Monday, October 5, 2020

रविचंद्रन अश्विन ने नहीं किया फिंच को 'मांकडिंग', दी साल की पहली और आखिरी वॉर्निंग! October 05, 2020 at 07:38PM

दुबई रविचंद्रन अश्विन ने चोट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार वापसी की। 34 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर को कैपिटल्स के पहले मैच में ही चोट लग गई थी और इसके बाद वह कुछ मैच नहीं खेल पाए। सोमवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया। दिल्ली ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 59 रन से हराया। इस मैच में एक बार फिर अश्विन के साथ 'मांकड़िंग' विवाद आया। गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने देखा कि गेंद फेंकने से पहले आरोन फिंच नॉन-स्ट्राइकर छोर की क्रीज छोड़ चुके हैं। लेकिन 'मांकड़िंग' आउट दोहराने के बजाय अश्विन ने इस बार बल्लेबाज को सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। साल 2019 में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था। इस बात पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि अश्विन सिर्फ मैदान पर वॉर्निंग देकर ही नहीं रुके उन्होंने टि्वटर पर भी इसे साझा किया और लिखा कि यह साल 2020 की ऐसे आउट न करने को लेकर आखिरी वॉर्निंग है। अश्विन ने टि्वटर पर लिखा, 'मैं इसे साफ कर दूं!! यह साल 2020 की पहली और आखिरी वॉर्निंग है। मैं इसे आधिकारिक कर रहा हूं और मुझे बाद में इसे लेकर दोषी मत ठहराना। @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 और मैं वैसे अच्छे दोस्त हैं।' मैच के बाद अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स की ताकत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की इस टीम की यह खूबसूरती है, जब मेरा कंधा उतर गया था अमित (मिश्रा) टीम में आए और अपनी भूमिका निभाई, अब वह चोटिल हुए तो अक्षर पटेल टीम में आ गए। यह हमारी बेंच स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है और जब आईपीएल की बात है तो हमारी बेंच स्ट्रेंथ इतनी अच्छी है कि एक और मजबूत आईपीएल टीम बन सकती है।'

अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई का सड़क दुर्घटना के बाद निधन October 05, 2020 at 06:45PM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के क्रिकेटर मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गए। कार दुघर्टना के बाद नजीब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। 29 साल के ताराकई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वह कोमा में चले गए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भूतपूर्व मीडिया मैनेजर एम. इब्राहिम मोमंद ने यह खबर दी है। शुक्रवार को उन्हें एक कार ने तब टक्कर मार दी, जब वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। उन्हें तुरंत ही नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयापूर्व मीडिया मैनेजर ने 3 अक्टूबर को ट्वीट किया था कि गंभीर चोट के बाद नजीब बीते 22 घंटे से हिला-डुला नहीं है। ताराकई का जलालाबाद शहर में ऐक्सीडेंट हुआ था और उन्हें अस्पताल में गहन निगरानी में रखा गया था। एसीबी ने नजीब के निधन पर शोक जताया इस बीच एसीबी ने ताराकई के निधन पर शोक व्यक्त किया है। क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बड़ी क्षति पर दुख जताया है। एसीबी ने ट्वीट किया, 'एसीबी और क्रिकेट को प्यार करने वाले अफगानिस्तान राष्ट्र अपने आक्रामक सलामी बल्लेबाज और बेहद अच्छे इनसान नजीब ताराकई (29) के निधन की दिल तोड़ने वाली और अपूर्णनीय क्षति से काफी दुखी है। हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह उस पर दया करे।' ताराकई ने अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2014 में डेब्यू किया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। यहां से उन्होंने 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले और 21.50 के औसत और 122.85 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रहा जो उन्होंने मार्च 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में बनाए। नजीब ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में खेला था। यह ट्राएंगुलर सीरीज थी जिसमें जिम्बाब्वे भी शामिल था।

दिल्ली से हार के बाद कोहली बोले- आसान कैच छोड़ना भारी पड़ा, प्रोफेश्नल अप्रोच अपनानी होगी; श्रेयस अय्यर ने कहा- युवाओं ने शानदार खेल दिखाया October 05, 2020 at 07:13PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली आईपीएल-13 में अपनी टीम की खराब फील्डिंग से नाखुश हैं। सोमवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 59 रन से बड़ी शिकस्त दी। कोहली ने मैच के बाद कहा- साथ तौर पर हमारी हार की वजह खराब फील्डिंग और खराब कैचिंग है। इस स्तर की क्रिकेट में आपको प्रोफेशनल अप्रोच रखने की जरूरत है। वहीं, जीत से खुश नजर आ रहे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- युवाओं को जो काम दिया गया है, वे उसे बेहतर तरीके से कर रहे हैं।

स्टोइनिस की पारी भारी पड़ी
दिल्ली से हार के बाद विराट कोहली मायूस और खफा नजर आए। आईपीएल में 59 रन से हार बड़ी हार कही जा सकती है। विराट ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग और कैचिंग पर फोड़ा। मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए 26 गेंद पर 53 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। जब वे 30 रन पर थे, युजवेंद्र चहल ने उनका कैच गिराया। दिल्ली ने 196 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, खुद कोहली भी अच्छी फील्डिंग नहीं कर पा रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने दो कैच गिराए थे। बाद में राहुल ने शतक लगाया था।

कोहली ने क्या कहा
मैच के बाद कोहली ने कहा- मैच में हमें कई मौके मिले। ये मैच का रुख बदल सकते थे। और ऐसा भी नहीं है कि हमने मुश्किल कैच छोड़े हों। कुछ बेहद आसान थे, सीधे हाथ में आए चांस थे। लेकिन, हमने ये कैच भी गिरा दिए। जाहिर है, इसके बाद जीतना मुश्किल होता है। हमने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन, बाद में स्टोइनिस ने पासा पलट दिया। उन्हें एक जीवनदान मिला और इसके बाद वे मैच को हमसे बहुत दूर ले गए।

शॉ और धवन की बेहतरीन शुरुआत
दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत की। 68 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। हालांकि, इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा। लेकिन, खराब कैचिंग ने खेल बिगाड़ दिया। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रदर्शन को बेहतर बताया। कहा- हमने बेखौफ होकर खेलने का फैसला किया था। मेरी टीम में कई युवा और टैलेंटेड प्लेयर्स हैं। हमने अपने प्लान को सही तरीके से लागू किया। हम जीत का यह सिलसिला जारी रखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार रात दुबई में टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली। यह मैच दिल्ली ने 59 रन से जीता।

इस सीजन में आगे नहीं खेल सकेंगे भुवनेश्वर कुमार, पुरानी चोट के फिर उबरने की वजह से बाहर हुए October 05, 2020 at 06:09PM

खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2020 में एक और बुरी खबर मिली है। उनके सबसे अच्छे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हिप इंजरी के चलते आईपीएल सीजन 13 से बाहर हो गए हैं। भुवी को चार दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान यह परेशानी हुई थी। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे। टीम इंडिया का यह पेसर दो साल से फिटनेस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहा है।

आगे नहीं खेल पाएंगे
सोमवार रात न्यूज एजेंसी से बातचीत में सनराइजर्स हैदराबाद के एक सूत्र ने कहा- हम ये कह सकते हैं कि भुवी कम से कम इस आईपीएल सीजन में तो आगे नहीं खेल पाएंगे। उनको हिप इंजरी हुई है। इसको ठीक होने में वक्त लगता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि भुवी के बाहर होने से टीम की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है। वो हमारे टीम प्लान का अहम हिस्सा थे। उनके न होने से बॉलिंग अटैक पर असर होना लाजिमी है।

फिजियो ने गेंदबाजी न करने को कहा
चेन्नई के खिलाफ दो ओवर करने के बाद ही भुवी को दिक्कत होने लगी थी। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने ओवर करने की कोशिश की। रनअप पर दो कदम लेने के बाद ही वो रुक गए थे। बाद में टीम फिजियो मैदान में आए। उन्होंने भुवी को गेंदबाजी न करने को कहा। इसके बाद भुवी बाहर चले गए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था- फिलहाल, भुवी की चोट के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। टीम फिजियो से बात करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

फिटनेस की दिक्कत
दो साल से भुवी फिटनेस संबंधी दिक्कतें झेल रहे हैं। उनकी पीठ की चोट लगातार उन्हें परेशान कर रही है। भारत को आगे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भुवी टीम इंडिया के प्लान का अहम हिस्सा हैं। उनकी गैरमौजूदगी विदेशी जमीन पर टीम इंडिया के पेस अटैक को कमजोर कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट और उसके बाद वनडे सीरीज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भुवी को पिछले हफ्ते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान दिक्कत हुई थी। अब ये तय हो गया है कि वे आईपीएल के इस सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे। (फाइल)

IPL 2020: आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला- हेड-टू-हेड और रेकॉर्ड October 05, 2020 at 05:29PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मंगलवार 6 अक्टूबर को और के बीच मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस लीग का दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को होगा। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था वहीं मुंबई की टीम चार बार की चैंपियन है। दोनों टीमें इस सीजन में अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मुकाबले से पहले आंकड़ों की नजर से देखते हैं कुल मिलाकर कौन सी टीम किस पर भारी है- हेड टू हेड मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्य के बीच मुकाबला कांटे का रहा है। दोनों टीमों ने कुल 21 मैच खेले हैं और 10-10 जीते हैं। 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में उनका एक मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था। बीते पांच मुकाबलेराजस्थान रॉयल्स का पलड़ा यहां रोहित की टीम पर भारी नजर आता है। रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ बीते पांच में से चार मैच जीते हैं। पिछले 5 मैचों का रेकॉर्ड
  • राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से जीता
  • राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता
  • राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीता
  • राजस्थान रॉयल्स 3 विकेट से जीता
  • मुंबई इंडियंस 8 रन से जीता
पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबले मं पांच विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 161 का स्कोर बनाया था। इस मैच में क्विंटन डि कॉक ने 65 रन की पारी खेली थी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने पांच गें बाकी रहते मैच जीत लिया था। लेग स्पिनर राहुल चाहर ने तीन विकेट लिए लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। स्टीव स्मिथ ने 59 और रियान पराग ने 43 रन बनाए थे। बल्लेबाजी का रेकॉर्ड दोनों टीमों के बीच हुए आपसी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात रहें तो मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे चोटी पर हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 409 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 431 रनों का योगदान दिया है। गेंदबाजी का रेकॉर्ड गेंदबाजी की बात करें तो धवन कुलकर्णी मुंबई के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 17 विकेट लिए हैं वही शेन वॉटसन ने मुंबई के खिलाफ 13 विकेट लिए हैं। संभावित एकादशराजस्थान रॉयल्स जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत/अंकित राजपूत मुंबई इंडियंस क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

धोनी, रैना सब छूटे पीछे, कोहली के नाम दर्ज हुआ यह वर्ल्ड रेकॉर्ड October 05, 2020 at 04:18PM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने एक रेकॉर्ड बना दिया। दुबई में सोमवार को कोहली जब मैदान पर उतरे तो वह एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 197वां मैच था, जो किसी भी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच हैं। कोहली ने जेम्स हिलड्रेथ का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने समरसेट के लिए 196 टी20 मैच खेले हैं। इंग्लैंड के समित पटेल तीसरे और महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर हैं। पटेल ने नॉटिगमशर के लिए 191 और धोनी ने चेन्नै सुपर किंग्स के लिए 189 टी20 मुकाबले खेले हैं। | | कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 43 रन की पारी खेली हालांकि वह अपनी टीम को 59 रन की बड़ी हार से नहीं बचा पाए। कोहली ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट पर 196 का स्कोर बनाया। स्टॉयनिस ने 26 गेंद पर 53 रन बनाकर अपनी टीम को यहां तक पहुंचाया। जवाब में बैंगलोर की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। कोहली अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
बल्लेबाज टीम मैच रन विकेट गेंदबाजी औसत
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 197 5969 4 115.75
जेम्स हिलड्रेथ समरसेट 196 3694 10 24.7
समित पटेल नॉटिंगमशर 191 3602 165 26.76
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नै सुपर किंगस् 189 4398 0 -
सुरेश रैना चेन्नै सुपर किंग्स 188 5369 36 30.36
बैंगलोर की टीम पांच मैचों में से तीन जीतकर छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और वह टेबल में टॉप पर है। मुंबई बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरे पायदान पर है। उसने भी तीन मैच जीते हैं।

पंजाब ने यूएई में 2014 में पांचों मैच जीते थे, इस बार 5 में से 4 हारी; कप्तान राहुल सबसे ज्यादा रन के मामले में टाॅप पर, लेकिन पावरप्ले में स्ट्राइक रेट सबसे कम October 05, 2020 at 04:06PM

रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया। यह पंजाब की मौजूदा सीजन के 5 मैचों में चौथी हार है। इस बार लीग के मुकाबले यूएई में खेले जा रहे हैं। 2014 में भी लीग के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे, तब पंजाब ने सभी 5 मुकाबले जीते थे।

वहीं, मुंबई इंडियंस को 2014 में सभी 5 मैच में हार मिली थी। लेकिन इस सीजन में टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टाॅप पर है। पंजाब की 4 हार के साथ उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम हो गई है। पंजाब कभी भी लीग का खिताब नहीं जीत सका है।

राहुल 2018 में 100 गेंद पर 158 रन बनाते थे, अब 120 रन

  • पंजाब के कप्तान राहुल 302 रन के साथ टॉप पर है। लेकिन पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ है।
  • शुरुआती 6 ओवर में उनके स्ट्राइक रेट में 2018 की तुलना में 38 रन की कमी आई है। यह तीन सीजन में सबसे कम है।
  • राहुल 120 की स्ट्राइक रेट यानी 100 गेंद पर 120 रन बना रहे हैं। 2018 में वे 158 रन बनाते थे।

पंजाब के गेंदबाज डेथ ओवर में 15 से अधिक की इकोनॉमी से रन दे रहे
डेथ ओवर यानी 16 से 20 ओवर के बीच पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन सबसे खराब है। उसके गेंदबाज हर ओवर में औसतन 15 से अधिक रन दे रहे हैं। वहीं, चेन्नई का डेथ ओवर में प्रदर्शन सबसे अच्छा है। चेन्नई ने इन ओवरों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।
चेन्नई टीम ने पावरप्ले की रणनीति बदली
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई के बल्लेबाज पावरप्ले में औसतन 40 रन बना रहे थे। यह सबसे कम था। पंजाब के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों ने 60 रन बनाए। पावरप्ले में प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 117 का था, जो पंजाब के खिलाफ 190 का हो गया।

दुबई में पहली बार चेज करते हुए जीत मिली

चेन्नई ने दुबई में पंजाब के खिलाफ चेज करते हुए जीत दर्ज की। मैदान पर पहली बार किसी टीम ने चेज करते हुए जीत दर्ज की। इसके पहले हुए सभी 7 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली थी। इसमें दो मैच सुपर ओवर में भी गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब के कप्तान राहुल 302 रन के साथ टॉप पर है। लेकिन पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ है।

पिछले 2 सीजन में मुंबई इंडियंस से एक भी मैच नहीं हारी राजस्थान रॉयल्स; यशस्वी जायसवाल और वरुण एरॉन को मिल सकता है मौका October 05, 2020 at 02:34PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछले 2 सीजन में 4 मैच खेले गए, जिसमें हर बार राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। मुंबई ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली है।

राजस्थान ने सीजन में अपने दोनों मुकाबले शारजाह में ही जीते हैं। पिछले दो मैच हार चुकी राजस्थान टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा एंड टीम शानदार फॉर्म में
कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है। उसने अपने 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं। रोहित भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड भी लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी रन बनाए थे। ऐसे में इस बार राजस्थान के लिए मुंबई को हराना आसान नहीं होगा।

मुंबई की गेंदबाजी भी जबरदस्त
मुंबई की गेंदबाजी भी पुराने रंग में लौट आई है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन टीम के लिए विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं। वहीं, राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया है।

राजस्थान की बल्लेबाजी बटलर-सैमसन पर निर्भर
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है। राहुल तेवतिया और महिपाल लोमरोर ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन मुंबई के खिलाफ जीतने के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाना होंगे।

गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर जिम्मेदारी
राजस्थान की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर पर निर्भर हैं। मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाजों को रोकने के लिए दूसरे गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। ऐसे में श्रेयस गोपाल और टॉम करन का रोल अहम होगा। वरुण एरॉन की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो सकती है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।

मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं। इसमें उसने 112 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.07% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 51.34% है। राजस्थान ने अब तक कुल 151 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 77 जीते और 72 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MI Vs RR Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Mumbai Indians v Rajasthan Royals IPL Latest News

भारतीय ऐथलीट ही नहीं, कोच भी रहेंगे सुपर फिट, साई का खास आदेश October 05, 2020 at 03:06AM

नई दिल्लीभारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए अपने सभी प्रशिक्षकों से साल में दो बार फिटनेस परीक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं। साई ने प्रशिक्षकों से अपने फिटनेस परीक्षण के रिकॉर्ड की निजी फाइल तैयार करने को भी कहा है। साई ने बयान में कहा, ‘फिटनेस परीक्षण आयु से जुड़े फिटनेस प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों पर निर्धारित किया जाएगा जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को ‘फिट इंडिया डायलॉग’ के दौरान की थी और जो भारत में उम्र में जुड़ा पहला फिटनेस परीक्षण है।’ फिटनेस प्रोटोकॉल के तहत सभी प्रशिक्षकों को शारीरिक संरचना परीक्षण (बीएमआई), संतुलन परीक्षण – फ्लेमिंगो बैलेंस और वृक्षासन, मांसपेशियों की मजबूती से जुड़ा परीक्षण, नौकासन आदि के साथ 2.4 किमी पैदल चाल या दौड़ में भी शामिल होना होगा। बयान में कहा गया है, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण अपने प्रशिक्षकों के जरिए खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए जिम्मेदार है। प्रशिक्षक मैदान पर सही प्रशिक्षण दे सकें इसके लिए उनकी फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण है।’ इसमें कहा गया है, ‘प्रशिक्षकों को फिटनेस का निश्चित स्तर बरकरार रखना होगा ताकि वे खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश कर सकें। इसलिए प्रशिक्षकों को साल में दो बार प्रोटोकॉल के अनुसार शारीरिक फिटनेस परीक्षण कराने की सलाह दी गयी है।’

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा लीग से बाहर, भुवी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी मुश्किल October 05, 2020 at 03:09AM

कोरोना के बीच यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-13 में खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थाई मसल इंज्युरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा भी फिंगर इंज्युरी के कारण लीग से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई की मानें तो चोट के चलते भुवनेश्वर का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी मुश्किल है। भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है।

चेन्नई के खिलाफ मैच में चोटिल हुए भुवनेश्वर
आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मैच में भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोटिल हुए थे। वे अपने चौथे और पारी के 18वें ओवर की सिर्फ एक ही बॉल कर सके थे और चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनके ओवर की 5 बॉल गेंदबाज खलील अहमद ने फेंकी थी। मैच में भुवनेश्वर ने 3.1 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया था।

अमित मिश्रा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे।

अमित मिश्रा लीग के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चोटिल हुए थे। नीतीश राणा का कैच लेने की कोशिश में अमित की फिंगर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे ओवर नहीं फेंक सके थे। मैच में उन्होंने 2 ओवर किए और 14 रन देकर 1 विकेट लिया था।

भुवी और अमित ने इस सीजन में 3-3 विकेट लिए
आईपीएल के मौजूदा सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने 4 और अमित मिश्रा ने 3 मैच खेले हैं। इसमें दोनों ने बराबर 3-3 विकेट लिए। इस दौरान भुवी ने 14.1 ओवर में 99 और अमित ने 10 ओवर में 72 रन दिए।

भुवनेश्वर को ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लग सकते हैं
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘भुवनेश्वर थाई मसल इंज्युरी के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उन्हें 2 या 3 ग्रेड की चोट लगी है। उन्हें ठीक होने में करीब 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है। आशंका है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो सकते हैं।’’

मिशेल मार्श भी बाहर हो चुके
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी एंकल इंज्युरी के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उनकी जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ली।

आईपीएल की यह खबरें भी पढ़ें...

स्लो ओवर रेट पर जुर्माने की जगह ओवर में कटौती हो, तभी टीमें सुधरेंगी; IPL में कोहली और अय्यर पर जुर्माना लग चुका

IPL में चोटिल हो रहे प्लेयर: हैदराबाद के मिशेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर, जेसन होल्डर लेगें उनकी जगह; अश्विन भी चोटिल हो चुके



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भुवनेश्वर कुमार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे। वे अपने चौथे और पारी के 18वें ओवर की सिर्फ एक ही बॉल कर सके थे।

नई जर्सी के साथ उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स; विराट कोहली और शिखर धवन के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका October 05, 2020 at 02:58AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। मैच में दिल्ली टीम नई जर्सी के साथ उतरेगी। टीम के ओपनर शिखर धवन और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है। धवन 50 रन बनाते ही लीग में सबसे ज्यादा 38 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे। वहीं, कोहली 10 रन बनाते ही ओवरऑल टी-20 में 9 हजार रन बनाने पहले भारतीय बन जाएंगे।

मैच जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंचेगी
बेंगलुरु के पास सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। जो टीम यह मैच जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। पिछले 17 मैच की बात करें, तो दिल्ली सिर्फ 3 बार ही बेंगलुरु को हरा पाई है। उसमें से दिल्ली ने 2 मैच तो पिछले सीजन में ही जीते हैं।

दोनों टीमों ने सीजन में 3-3 मैच जीते
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और बेंगलुरु ने 4 में से 3-3 मैच जीते हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और बेंगलुरु ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

सीजन में दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला और जीता
सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ने 1-1 सुपर ओवर खेला और जीता है। दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब और बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया था। दोनों ही सुपर ओवर दुबई में ही खेले गए थे।

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स

आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

कोहली, डिविलियर्स और पडिक्कल पर जिम्मेदारी

आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल शानदार फॉर्म हैं। सीजन में अब तक वे 3 फिफ्टी लगा चुके हैं। एबी डिविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने भी पिछले मैच शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इस मैच में भी इन्हीं तीनों पर टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा होगा।

दिल्ली में पृथ्वी, ऋषभ और अय्यर अच्छी फॉर्म में

दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं। ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस ने अय्यर ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ 88 रन की पारी खेली थी। अगर तीनों का बल्ला चला, तो दिल्ली के लिए जीत आसान हो सकती है।

पिच रिपोर्ट

दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु को भी खिताब का इंतजार

दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट दिल्ली से बेहतर

लीग में आरसीबी का सक्सेस रेट (47.79%) दिल्ली (44.41%) से बेहतर है। बेंगलुरु ने अब तक कुल 185 मैच खेले हैं। 87 में उसे जीत मिली, जबकि 94 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, दिल्ली ने अब तक कुल 181 मैच खेले हैं। 80 में उसे जीत मिली और 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 10 रन बनाते ही ओवरऑल टी-20 में 9 हजार रन बनाने पहले भारतीय बन जाएंगे। -फाइल फोटो

IPL: प्रचंड फॉर्म में मुंबई को राजस्थान की चुनौती, जानें शाही भिड़ंत में कौन भारी October 05, 2020 at 02:20AM

अबु धाबीशानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए काफी कठिन चुनौती होगी और अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिए वह अंतिम एकादश में बदलाव कर सकती है। शारजाह में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर शानदार शुरुआत करने के बाद दुबई और अबु धाबी में रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले दो मैच वाले फॉर्म को वे दोहरा नहीं सके। पढ़ें- दूसरी ओर मुंबई ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और छह अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर रन औसत के आधार पर वे अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार के बाद गत चैम्पियन टीम ने शानदार वापसी करके किंग्स इलेवन पंजाब को 48 और सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। मुंबई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और उसके सभी खिलाड़ियों ने समय पर योगदान दिया। कप्तान भी जबर्दस्त फॉर्म में हैं जबकि क्विंटोन डिकॉक ने फॉर्म में वापसी की। कीरोन पोलार्ड अच्छा खेल रहे हैं जबकि ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी मैच विनर साबित हो रहे हैं।पिछले मैच में कृणाल पंड्या ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड ने उम्दा खेल दिखाया है। दूसरी ओर रॉयल्स को इंग्लैंड के हरफनमौला की कमी बुरी तरह खली है जो क्वारंटीन पूरा करने के बाद 11 अक्टूबर के बाद ही उपलब्ध होंगे। जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकत (चार मैचों में एक विकेट) का खराब फॉर्म टीम को बुरी तरह खला है। युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं। ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में उनादकत पावरप्ले या डैथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं जिससे टाम कुरेन और जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ़ गया है। स्मिथ इन हालात में वरुण आरोन या कार्तिक त्यागी को उतार सकते हैं। टीमें...मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर।

MI vs RR: रॉयल्स टीम में होगा बदलाव? कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया इशारा October 05, 2020 at 02:25AM

अबु धाबीइंडियन प्रीमियर लीग में शानदार आगाज करने के बाद लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलने वाले के कप्तान ने सोमवार को कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच के लिए उनकी टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘टूर्नमेंट में अच्छी शुरुआत के बाद पिछले दो मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे। मुझे हालांकि लगता है कि टी20 क्रिकेट कभी-कभी ऐसा होता है। हमें दोनों मौकों पर विपक्षी टीमों ने चौंका दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं कल (मंगलवार) के मैच में कुछ रन बनाऊंगा। मैं पिछले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहा।' जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकत (चार मैचों में एक विकेट) की खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ी है। युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं। ऐसे में स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। पढ़ें, अगर ऐसा हुआ तो स्मिथ खुद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरेंगे जिससे टीम को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि कल के मैच के लिए कौन से खिलाड़ी हमारी योजनाओं के मुताबिक होगें। मुंबई को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे।’ गेंदबाजी में उनादकट पावरप्ले या डेथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं जिससे टॉम करन और जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ़ गया है। स्मिथ इन हालात में वरुण आरोन या कार्तिक त्यागी को उतार सकते हैं।

IPL: दिल्ली और हैदराबाद को बड़ा झटका, दोनों टीमों के मैच विनर गेंदबाज हुए बाहर October 05, 2020 at 01:23AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र को जीतने के इरादे से उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों फ्रैंचाइजियों के एक-एक मैच विनर गेंदबाज टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद के () जहां हिप इंजरी के चलते नहीं खेल पाएंगे तो () की उंगली फ्रैक्चर है। दिल्ली को आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरना था, लेकिन मैच से ठीक पहले उसके लिए दुखद खबर आई है। करिश्माई स्पिनर अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। अमित मिश्रा को यह चोट शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी। अमित आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 160 विकेट हैं, जबकि सिर्फ लसिथ मलिंगा (170) ही उनसे आगे हैं। अगर वह यह टूर्नमेंट पूरा खेलते तो शायद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते थे। सीएसके के खिलाफ घायल हुए थे भुवी दूसरी ओर, भुवनेश्वर कुमार को सीएसके के खिलाफ अपना आखिरी ओवर करते हुए चोट लगी थी। इस वजह से वह ओवर पूरा नहीं कर पाए थे। उनकी जगह खलील अहमद ने 19वें ओवर को पूरा किया, जबकि अब्दुल ने पारी का आखिरी ओवर डाला था। भुवी का चोटिल होकर टूर्नमेंट से बाहर होना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है। यह तेज गेंदबाज फ्रैंचाइजी की सफलता में अहम भूमिका निभाते आ रहा है।

वॉशिंगटन सुंदर को बर्थडे पर सचिन, विराट ने किया विश October 05, 2020 at 01:40AM

चेन्नै में जन्मे स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को उनके 21वें जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने विश किया, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी शामिल रहे।

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर आज यानी 5 अक्टूबर 2020 को अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर विश किया।


हैपी बर्थडे वॉशिंगटन सुंदर: सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली ने किया विश

चेन्नै में जन्मे स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को उनके 21वें जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने विश किया, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी शामिल रहे।



बर्थडे पर वॉशिंगटन को किया दिग्गजों ने विश
बर्थडे पर वॉशिंगटन को किया दिग्गजों ने विश

वॉशिंगटन सुंदर को उनके 21वें जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने विश किया, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी शामिल रहे।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing you a wonderful year <a href="https://twitter.com/Sundarwashi5?ref_src=twsrc%5Etfw">@Sundarwashi5</a>!<br /><br />Have enjoyed the way you have bowled in this IPL. Keep working hard.</p>&mdash; Sachin Tendulkar (@sachin_rt) <a href="https://twitter.com/sachin_rt/status/1313022450599329792?ref_src=twsrc%5Etfw">October 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Many Happy Returns of the Day <a href="https://twitter.com/Sundarwashi5?ref_src=twsrc%5Etfw">@Sundarwashi5</a> 🎂. Have a great year ahead ☺️</p>&mdash; Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1312992692318601221?ref_src=twsrc%5Etfw">October 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wish you a very Happy Birthday <a href="https://twitter.com/Sundarwashi5?ref_src=twsrc%5Etfw">@Sundarwashi5</a> 🎂 stay blessed.</p>&mdash; Navdeep Saini (@navdeepsaini96) <a href="https://twitter.com/navdeepsaini96/status/1312995026314563584?ref_src=twsrc%5Etfw">October 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

IPL: बैंगलोर के खिलाफ मैच में नई जर्सी पहन कर उतरेगी दिल्ली, ऐसा है स्वैग October 05, 2020 at 01:07AM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल-13 में आज शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ब्रैंड की नई जर्सी पहन कर उतरेगी। जेएसडब्ल्यू पेंट्स जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है, जो दिल्ली कैपिटल्स की साझेदार है। दिल्ली और बेंगलोर का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के सीईए धीरज मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, 'बीते कुछ वर्षों में जेएसडब्ल्यू ने भारतीय खेल को आगे ले जाने में अहम योगदान निभाया है। हमारी टीम बेंगलोर के साथ होने वाले मैच में गर्व से जेएसडब्ल्यू पेंटस की जर्सी पहनेगी, न सिर्फ इसलिए की इस ग्रुप ने भारतीय खेलों में शानदार योगदान दिया है बल्कि एकता का संदेश देने के लिए भी।' दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है। उसने अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और इस समय वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, कोहली की टीम चार में तीन मुकाबले जीत चुकी है और टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी। बैंगलोर के फैंस के लिए यह काफी राहत की बात होगी।

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, देखें संभावित एकादश October 05, 2020 at 12:17AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सोमवार को का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। बैंगलोर के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही काफी शांत नजर आ रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले पार्थिव पटेल ने कहा था कि उन्होंने कोहली को पहले कभी इतना मुस्कुराते हुए नहीं देखा। कोहली की टीम चार में तीन मुकाबले जीत चुकी है। और टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी। बैंगलोर के फैंस के लिए यह काफी राहत की बात होगी। अपने प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के चलते कोहली की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल एक खोज की तरह रहे हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के पहले चार मैचों में से तीन में हाफ सेंचुरी लगाई है। वहीं वॉशिंग्टन सुंदर ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं एबी डि विलियर्स, आरोन फिंच और विराट कोहली हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने गेंदबाजी में बैंगलोर को कई कामयाबियां दिलाई हैं। क्रिस मॉरिस भी फिट हो गए हैं ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। मॉरिस गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेल सकते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम काफी संतुलित है। उनके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। कोलकाता के खिलाफ उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 88 रन बनाए थे। पृथ्वी साव के नाम दो हाफ सेंचुरी हैं और धवन ने भी अच्छी लय में होने के संकेत दिए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे और अमित मिश्रा ने विकेट भी लिए हैं और विपक्षी टीम पर लगाम भी लगाकर रखी है। रविचंद्रन अश्विन के लौट आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदेवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, शिवम दूबे, इसुरू उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिज नॉर्त्जे

हिजाब पहनने के कारण US में नहीं खेलने दी वॉलीबॉल October 05, 2020 at 12:54AM

न्यू यॉर्कअमेरिका में एक हाई स्कूल वॉलीबाल मैच में पहनने के कारण एक खिलाड़ी को मुकाबले में उतरने नहीं दिया गया। उस लड़की को हिजाब उतारने को कहा गया लेकिन उसने मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नजाह अकील नाम की यह महिला खिलाड़ी 15 सितंबर को मैच से पहले वॉर्म-अप कर रही थीं, तभी उनके कोच ने उन्हें बताया कि रेफरी ने उन्हें हिजाब के साथ खेलने से मना कर दिया है। पढ़ें, नियमों का हवाला देते हुए रेफरी ने कहा कि नजाह को हिजाब पहनने से पहले टेनेसी सेकेंड्री स्कूल ऐथलेटिक संघ से मंजूरी लेनी होगी। नजाह के पास दो विकल्प थे। या तो वो हिजाब उतार कर मैच खेले या फिर बाहर बैठे। उन्होंने दूसरा विकल्प ही चुना और बाहर बैठने का फैसला किया। सीएनएन ने नजाह के हवाले से लिखा है, ‘मैं काफी गुस्सा थी और दुख भी था। मुझे बेहद हैरानी हुई क्योंकि मैंने पहले कभी इस नियम के बारे में नहीं सुना था। यह नियम नहीं है। मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपना हिजाब पहनने के लिए मंजूरी की जरूरत क्यों है। यह मेरे धर्म का हिस्सा है।’ अमेरिका में हाई स्कूल खेलों में नियम बनाने वाले संस्था राज्य हाई स्कूल संघ की राष्ट्रीय महासंघ के कार्यकारी निदेशक कारिसा नेईहोफ के मुताबिक यूनिफार्म संबंधी नियम ज्यादा सख्त नहीं हैं और इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं। नेइहोफ ने कहा कि वह इस बात को जानकर दुखी हैं कि एक लड़की को हिजाब पहनने के कारण मैच नहीं खेलने दिया। (एजेंसी से इनपुट)

पूरी तरह से फिट हूं, डेनमार्क ओपन में दमखम से खेलूंगा: लक्ष्य सेन October 05, 2020 at 12:33AM

नई दिल्लीभारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए कोविड-19 महामारी के कारण खेलों पर ब्रेक लगने के चलते लय खोना निराशाजनक रहा है लेकिन वह 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेनमार्क ओपन के साथ बहाल हो रहे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में पूरे दमखम के साथ खेलने का इंतजार कर रहे हैं। इस 19 साल के खिलाड़ी के लिए 2019 शानदार रहा था, जब उन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर 100 के दो खिताब सहित पांच टूर्नमेंटों में जीत का परचम लहराया था। इस शानदार प्रदर्शन से वह विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन फिर महामारी के कारण मार्च में खेल गतिविधियां रुक गई थीं। पढ़ें, विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर पहुंच चुके लक्ष्य ने कहा, ‘यह निराशाजनक रहा क्योंकि वायरस के कारण कोई टूर्नमेंट नहीं हो रहा था। यह हालांकि सभी के लिए एक जैसा है। अब डेनमार्क ओपन हो रहा है ऐसे में मुझे उम्मीद है कि हमें खेलने को मिलेगा।’ उत्तराखंड के इस खिलाड़ी ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जोनाथन क्रिस्टी को भी हराया था और उन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर एक्सलसेन को कड़ी टक्कर दी। लक्ष्य सात महीने बाद डेनमार्क ओपन से वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा, ‘मुझे खेल के लिए सामान्य होने में दो सप्ताह लग गए। अब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और जो भी होगा उसका सामना करने के लिए तैयार हूं। यह सभी के लिए पहली प्रतियोगिता है, इसलिए मैं कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकता हूं।’ फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने इस मामले में बहुत सुधार किया है और मैं पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थिति में हूं। मैंने 2019 में कई टूर्नमेंटों में भाग लिया था, ऐसे में यह उसे बरकरार रखने और खेल जारी रखने के बारे में था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने खेल के बारे मे तभी पता चलेगा, जब टूर्नमेंट शुरू होगा। यहां से मिली प्रतिक्रिया से मैं पिछले साल के अपने स्तर से तुलना कर सकूंगा। इसलिए मैं अपने खेल का परीक्षण करने के लिए डेनमार्क ओपन का इंतजार कर रहा हूं।’ लक्ष्य अपने अभियान की शुरुआत फ्रांस के क्रिटो पोपोव के खिलाफ करेंगे, जिन्होंने पिछले साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप में अपने देश के लिए पहला पदक जीता था। लक्ष्य ने कहा, ‘यह अच्छा ड्रॉ है लेकिन कई शीर्ष खिलाड़ी नहीं खेल रहे है। मुझे पोपोव के खिलाफ खेलने का अनुभव है। उसके खिलाफ मेरा रेकॉर्ड 2-1 का है। अभी मैं सिर्फ एक मैच के बारे में सोच रहा हूं।' इसके बाद लक्ष्य सारलोरलक्स ओपन में भी खेलेंगे जो जर्मनी में 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक खेला जाएगा। वह इस टूर्नमेंट के गत विजेता हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सारलोरलक्स में पहली बार सुपर-100 खिताब का बचाव करूंगा। इसलिए काफी उत्साहित हूं। इसमें कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। टूर्नमेंट का इंतजार कर रहा हूं।’

IPL 2020-हम अपने खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ते : सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग October 04, 2020 at 11:02PM

दुबई (CSK) के मुख्य कोच () ने कहा कि खराब नतीजों के बावजूद उनकी टीम ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन () का फॉर्म इसका उदाहरण है कि उनका फैसला सही था। सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंद में 83 रन बनाए जिसकी मदद से चेन्नै ने हार की हैटट्रिक के बाद रविवार को को दस विकेट से हराया। फ्लेमिंग ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रतिक्रिया में कहा ,‘इससे मदद मिलती है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें और मौके मिलेंगे। हम टीम में बदलाव की बजाय अपनी कमियों को ठीक करने में भरोसा करते हैं। आपको यह भी पता नहीं होता कि बदलाव कारगर होगा भी या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सुधार की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी सही होने पर हम उनका दूर तक साथ देते हैं।’ यह पूछने पर कि वॉटसन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या किया, फ्लेमिंग ने कहा, ‘कुछ नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘अनुभवी खिलाड़ी की यही ताकत होती है। अगर वह नेट्स पर खराब फॉर्म में होते तो समस्या थी लेकिन वह अच्छा खेल रहे थे। यह समय की बात होती है। उनका फॉर्म हमारे लिए बहुत अहम है।’ दस विकेट से जीत के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन से बहुत कुछ ढक जाता है लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। फाफ अच्छा खेल रहे थे और अब वॉटसन भी फॉर्म में लौटे हैं।’

विराट टी-20 में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं, आज कैपिटल्स के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाने का मौका October 04, 2020 at 10:04PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली सोमवार को दिल्ली के खिलाफ आईपीएल मैच में 10 रन बनाते ही टी-20 में 9 हजार पूरा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हो जाएंगे। उन्होंने अब तक 285 टी-20 मैचों में 8990 रन बना चुके हैं। विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 81 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2794 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल के 181 मैचों में 5502 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दिल्ली के लिए 23 मैचों में 686 रन बनाए हैं।

विराट टी-20 में 3 टीमों का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

2007 में टी-20 में डेब्यु करने वाले कोहली ने तीन टीमों से खेला है। उन्होंने टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली का भी प्रतिनिधित्व किया है। कोहली के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय हैं। जिन्होंने टी-20 के 333 मैचों में 8392 रन बनाए हैं। जबकि उसके बाद सुरेश रैना ने 8392 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर

वहीं टी-20 में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने 404 मैचों में 13296 रन बनाए हैं। गेल ने टी-20 में 15 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इनके बाद किरोन पोलार्ड ने 10370 रन बनाए हैं। जबकि शोएब मलिक के 9926 रन, ब्रेंडन मैकुलम ने 9922 रन, डेविड वॉर्नर ने 9451 रन और एरोन फिंच ने 9148 रन बनाकर कोहली से आगे हैं।

t



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 81 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2794 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल के 181 मैचों में 5502 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं

पाकिस्तान का लक्ष्य भारत के साथ खेले बिना आत्मनिर्भर बनना : पीसीबी सीईओ October 04, 2020 at 09:19PM

लाहौर () के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट को इस बात की चिंता नहीं है कि वह भारत के साथ कब खेलेगा बल्कि इसके अलावा उसके पास ध्यान देने के लिए काफी सारी चीजें हैं। खान ने पाकपैशन डॉट नेट से कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों को मेरा संदेश है कि हमने अभी तक काफी कुछ हासिल किया है और इसमें काफी मेहनत लगी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट को भारत के साथ दिवपक्षीय सीरीज खेलने की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास इसके अलावा करने के लिए काफी कुछ है।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ खेलने से पहले भारतीय सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है और यह सच है। इसिलए इस आधार पर और इस समय जो लोग सत्ता में आसीन हैं, उनका जिंदगी जीने का तरीका, कुछ मामलों पर उनके विचार, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है, उसे देखते हुए इसकी संभावना बहुत कम है कि वह निकट भविष्य में भारत के साथ खेलें।’ खान ने कहा कि पीसीबी भारत के साथ खेले बिना अपने आप को सक्षम बनाने की तरफ ध्यान दे रही है और इस ओर पीटीवी के साथ किया गया करार काफी अहम रहेगा। खान ने कहा, ‘हमने पीटीवी और केवल ऑपरेटर्स के साथ करार किया है जिससे हम अगले तीन साल में 200 मिलियन डालर की आय पाएंगे और यह हमारे लिए जरूरी है कि एक बोर्ड के तौर पर हम आत्म निर्भर बनें और यह ऐसी चीज है जिस पर हम काम कर रहे हैं ताकि पीसीबी इस स्थिति में रहे, वह सही जगह निवेश कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन दिवपक्षीय सीरीज की मुझे नहीं लगता कि यह जल्दी हो पाएगी।’

मेन्स सिंगल्स में नडाल और थिएम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे; क्वार्टर फाइनल में नडाल 19 साल के जैनिक सिनर से भिड़ेंगे October 04, 2020 at 08:11PM

फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स में राफेल नडाल और डोमनिक थिएम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। रविवार को चौथे दौर में नडाल ने सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया। जबकि डोमिनिक थिएम ने ह्यूगो गैस्टन को 6-4,6-4, 5-7, 3-6, 6-3 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डिएगो श्वार्ट्जमैन के साथ होगा।

नडाल की 97 वीं जीत

12 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके नडाल का यह 97 वीं जीत है। साल 2005 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच ओपन जीता और फिर लगातार 4 बार (2006, 2007, 2008) खिताब जीते। फिर उन्होंने 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में लगातार ट्रॉफी जीतीं। इसके बाद फिर सफर शुरू हुआ और 2017, 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन जीता।

नडाल का क्वार्टर फाइनल में 19 साल के जैनिक सिनर से मुकाबला

नडाल का क्वार्टर फाइनल में 19 साल के जैनिक सिनर से होगा। सिनर का यह पहला फ्रेंच ओपन है। जँनिक टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में के खिलाड़ी हैं, जोे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले नोवाक जोकोविच 2006 में, फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले खिलाड़ी थे।

इगा स्वीटेक ने सिमोना हालेप को हराकर टूर्नामेंट का उलटफेर किया

दुनिया में 29वें रैंक पोलैंड की टेनिस प्लेयर इगा स्वीटेक ने, 45 मिनट के खेल में सिमोना हालपे को सीधे सेटों में मात दी। इगा ने इस मैच को एक तरफा जीत लिया, पहले सेट में सिमोना के नाम एक पॉइंट तो आया भी लेकिन दूसरे सेट में वे खाता भी नहीं खोल सकीं। इगा ने सिमोना को 6-1, 6-0 से सीधे सेटों हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में इगा स्वीटेक का सामना इटली की मार्टिना ट्रेविसन से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार को चौथे दौर में नडाल ने सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया

IPL 2020: रवि बिश्नोई का अनोखा गेंदबाजी ऐक्शन, सब हुए हैरान October 04, 2020 at 08:38PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स ने को रविवार को हुए मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में किंग्स इलेवन के खिलाड़ी मैदान पर पूरी तरह पस्त नजर आए। इस बीच किंग्स इलेवन के युवा लेग स्पिनर ने कुछ अलग करने की सोची। ओवर की शुरू की पांच गेंदों तक तो ऐसा लगा जैसे यह काम कर रहा है लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वॉटसन ने शानदार चौका लगा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दुबई में हुए इस मुकाबले में टीम में पंजाब ने चार विकेट पर 178 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने शानदार 63 रन बनाए। चेन्नै की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए व रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला को एक-एक कामयाबी मिली। विकेट थोड़ा धीमा था और ऐसा लग रहा था कि इस पर रन बनाना आसान नहीं होगा। पर चेन्नै के बल्लेबाजों ने अलग ही रंग दिखाया। शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने विकेट पर जमकर बल्लेबाजी की। इस दोनों ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और पंजाब के गेंदबाजों को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगने दी। वॉटसन ने 53 गेंद पर 83 और डु प्लेसिस ने 53 गेंद पर नाबाद 87 रन की पार्टनरशिप की। चेन्नै ने 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।