Tuesday, September 7, 2021

दिव्यांग खिलाड़ी बता रहे, कैसे बरसेंगे और मेडल September 07, 2021 at 05:17PM

पैरालिंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पूरा देश उनके जज्बे से गदगद है। लेकिन क्या आगे भी इसी तरह से हमारे खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन करेंगे और पदकों की संख्या को बढ़ाएंगे? इसके लिए सरकारों को क्या करना चाहिए। अभी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दिल्ली में किस तरह की सुविधाएं हैं और दिव्यांग खिलाड़ी यहां की सरकार, समाज से क्या उम्मीदें लगा रहे हैं? ये खिलाड़ी क्या सोचते हैं कि ऐसे क्या सुधार किए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी भी प्रोत्साहित होकर नए कीर्तिमान स्थापित करे। यह जानने के लिए एनबीटी रिपोर्टर प्रशांत सोनी और पूनम गौड़ ने दिल्ली के ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों से बात की ...

पैरालिंपिक में भारत ने 19 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। यह इस टूर्नमेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि सवाल यह है कि क्या भारत में पैरा खेलों का ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। और सरकारों को इसके लिए क्या करना चाहिए।


दिव्यांग खिलाड़ी बता रहे, कैसे बरसेंगे और मेडल

पैरालिंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पूरा देश उनके जज्बे से गदगद है। लेकिन क्या आगे भी इसी तरह से हमारे खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन करेंगे और पदकों की संख्या को बढ़ाएंगे? इसके लिए सरकारों को क्या करना चाहिए। अभी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दिल्ली में किस तरह की सुविधाएं हैं और दिव्यांग खिलाड़ी यहां की सरकार, समाज से क्या उम्मीदें लगा रहे हैं? ये खिलाड़ी क्या सोचते हैं कि ऐसे क्या सुधार किए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी भी प्रोत्साहित होकर नए कीर्तिमान स्थापित करे। यह जानने के लिए एनबीटी रिपोर्टर प्रशांत सोनी और पूनम गौड़ ने दिल्ली के ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों से बात की ...



मिशन एक्सिलेंस से उम्मीद, लेकिन शुरुआत में ही मिले मदद : श्वेता शर्मा
मिशन एक्सिलेंस से उम्मीद, लेकिन शुरुआत में ही मिले मदद : श्वेता शर्मा

जब 2016 में मैंने शुरुआत की थी तो काफी समस्याएं थीं। कदम-कदम पर संघर्ष था। गेम्स में मेडल जीतने के बावजूद पैरा प्लेयर्स को जॉब सिक्योरिटी नहीं मिली है। मेरे पास भी जॉब सिक्योरिटी नहीं थी। ऐसे में मेरा संघर्ष समझा जा सकता है। 2018 में मिशन एक्सिलेंस स्कीम शुरू की गई जो 2019 में शुरू हुई। इस स्कीम से उम्मीद बढ़ी है, लेकिन अभी भी सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्तर के प्लेयर्स को मदद मिल रही है। शुरुआती स्तर पर कोई मदद नहीं दी जा रही है। एक प्लेयर को आगे बढ़ने के लिए शुरुआत में ही इस तरह की मदद चाहिए होती है, इससे उसकी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। पहले पैरा प्लेयर और गेम्स को लेकर अवेयरनेस नहीं थी। अब चीजें थोड़ा बहुत बदली हैं, लेकिन इन प्लेयर्स को आगे बढ़ने के लिए काफी सपोर्ट की जरूरत है।

(शाहदरा की श्वेता शर्मा शॉटपुट और जेवलिन थ्रो में कई राष्ट्रीय मेडल जीत चुकी हैं। श्वेता सिंगल मदर हैं और दोनों बेटे उनके साथ रहते हैं।)



जॉब सिक्योरिटी मिले, तो टैलंट निकलकर आएगा : डॉली गोला
जॉब सिक्योरिटी मिले, तो टैलंट निकलकर आएगा : डॉली गोला

पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई और कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन दिल्ली में मेरे जैसे दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक प्रोत्साहन नहीं मिलता। दूसरे राज्यों की तरह ही अगर दिल्ली में भी दिव्यांग खिलाड़ियों को जॉब सिक्योरिटी मिले, तो कई छिपी प्रतिभाएं सामने आ पाएंगी। अभी सरकार की ओर से जो भी स्कॉलरशिप या मदद मिलती है, वह तब मिलती है, जब खिलाड़ी अपनी अचिवमेंट सरकार को दिखाए। उससे पहले तो खिलाड़ी को खुद ही अपने खर्च पर संघर्ष करना पड़ता है। अगर उसे चोट लग जाए तो उसका खर्च भी खुद ही उठाना पड़ता है। स्कूल और कॉलेज स्तर पर ही प्रतिभाओं को बढ़ावा देने से ही हम नई प्रतिभाओं को आगे ला सकते हैं।

(राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकीं भजनपुरा में रहने वाली पैरा खिलाड़ी डॉली गोला (डिस्कस थ्रो) ने इसी साल मार्च में 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है।)



​​जब नीतियां बनें, तो उसमें दिव्यांग खिलाड़ी भी हों शामिल : नीरज यादव
​​जब नीतियां बनें, तो उसमें दिव्यांग खिलाड़ी भी हों शामिल : नीरज यादव

दिल्ली में स्टेडियमों के स्तर पर तो दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है। स्कूल और कॉलेजों में भी काफी सुधार हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बनने वाली नीतियों में दिव्यांग खिलाड़ी शामिल किए जाने चाहिए। इसकी वजह यह है कि दिव्यांग ही दिव्यांग की समस्या, उसकी मनोस्थिति को समझता है।

मैं यह भी मानता हूं कि दिव्यांग खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए भी दिव्यांग कोच नियुक्त होने चाहिए। इससे दिव्यांग खिलाड़ी में विश्वास बढ़ता है। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण वक्त वो होता है जब वह ट्रेनिंग की शुरुआत कर रहा होता है। अगर उस वक्त उसका मनोबल टूट जाए तो वह आगे नहीं बढ़ सकता। ऐसे में जरूरी है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को शुरुआत में ऐसा माहौल और कोच मिलें, जो उन्हें मोटिवेट कर सकें और जिन्हें देखकर खिलाड़ी भी मोटिवेट हो। अभी कॉलेज स्तर पर भी दिव्यांग कोच की काफी कमी है।

इसके अलावा दिव्यांगों के लिए वित्तीय मदद महत्वपूर्ण होती है। सामान्य खिलाड़ियों के मुकाबले उन्हें अधिक खर्च करना पड़ता है। कई मौकों पर देखा जाता है कि वित्तीय मदद में दिव्यांगों के साथ भेदभाव किया जाता है। ये नहीं होना चाहिए। अगर हम चाहते हैं कि दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें तो दिव्यांगों के लिए आजीविका का भी इंतजाम होना चाहिए।

(दिल्ली के खानपुर इलाके में रहने वाले और 2018 एशियन गेम्स में जकार्ता में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज यादव के नाम तीन नैशनल रेकॉर्ड भी हैं और वे आने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं।)



एशियन गेम्स में सिल्वर जीतकर भी जॉब के लिए भटक रहा : विजय कुमार
एशियन गेम्स में सिल्वर जीतकर भी जॉब के लिए भटक रहा : विजय कुमार

मुझे लगता है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को मुकाम पर पहुंचने के लिए सामान्य लोगों से अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार देखने में आता है कि दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ भेदभाव होता है। अगर समाज यह चाहता है कि दिव्यांग खिलाड़ी सामने आएं और खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करें तो दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ भेदभाव खत्म होना चाहिए।

खिलाड़ी तो एक दूसरे के साथ भेदभाव नहीं करते लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कई बार यह होता है। उदाहरण के तौर पर कई बार स्टेडियम पहुंचने पर पता चलता है कि दूसरे खिलाड़ियों की प्रैक्टिस चल रही है तो उन्हें और उनके साथियों को गार्ड ही स्टेडियम के बाहर रोक देता है। अब यह प्रशासन को समझना चाहिए कि अगर पूर्वी दिल्ली से मैं प्रैक्टिस के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडयिम या त्यागराज स्टेडियम जाता हूं तो किस तरह से ट्रांसपोर्ट की दिक्कतों के बीच वहां तक मैं पहुंचता हूं। आखिर खिलाड़ी तो खिलाड़ी ही होता है, चाहे वह सामान्य हो या दिव्यांग। वह देश के सम्मान के लिए ही मैदान में उतरता है।

2018 में एशियन गेम्स में जब लॉग जंप का सिल्वर मेडल जीत कर आया तो मेरे होर्डिंग लगाए गए, बधाइयां दी गईं लेकिन उसके बाद अब ढाई साल से रोजगार के लिए भटक रहा हूं। जब सामान्य खिलाड़ी जीत कर आते हैं तो उन पर पुरस्कारों की बौछार होती है। कई सरकारें तो जॉब देती हैं लेकिन हमको आजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अगर दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है तो इन समस्याओं की ओर ध्यान देना होगा। पहले तो हमें कैश अवॉर्ड लगभग न के बराबर मिलता था।

डाइट और प्रैक्टिस मिलाकर ही हर महीने हमारे 40-50 हजार रुपये खर्च हो जाते थे। अब केंद्र व राज्य सरकार की कई स्कीमों के जरिए बड़े खिलाड़ियों को तो ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के लिए कुछ पैसा मिल जाता है, लेकिन नए खिलाड़ियों को तो आज भी अपनी जेब से पैसे खर्च करके शुरुआत करनी पड़ती है। इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रैक्टिस से जुड़ी अन्य सुविधाओं का अभाव भी झेलना पड़ता है। मेडल जीतने वाले अच्छे खिलाड़ी चाहिए, तो सरकारों को प्रैक्टिस व ट्रेनिंग के लिए सुविधाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए।

(पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले पैरा एथलीट और अपनी कैटिगरी में वर्ल्ड नंबर-2 विजय कुमार पिछले 13-14 साल से स्पोर्ट्स फील्ड में सक्रिय हैं और अब तक नैशनल व इंटरनैशनल लेवल पर 35-40 मेडल जीत चुके हैं।)



दिव्यांगों के लिए खास इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करे सरकार : विकास डागर
दिव्यांगों के लिए खास इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करे सरकार : विकास डागर

2019 से पहले दिल्ली में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बहुत अधिक नहीं थीं। 2019 में मिशन एक्सिलेंस योजना शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। इस स्कीम के तहत सरकार पैरा एथलीट्स को ट्रेनिंग के लिए 12 लाख रुपये तक की सहायता मुहैया कराती है, ताकि खिलाड़ी देश-विदेश में ट्रेनिंग ले सकें। हालांकि कोविड की वजह से डेढ़ साल से ये योजना रुकी हुई है। दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए बड़े स्टेडियमों में आने में परेशानी होती है।

सरकार को सुझाव है कि अगर वह स्थानीय स्तर पर छोटे स्टेडियम बनाती है, तो इससे दिव्यांग खिलाड़ी घरों के पास प्रैक्टिस कर सकते हैं। अभी दिल्ली में बड़े ही स्टेडियम हैं। वहां तक जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है। दिव्यांग खिलाड़ियों को एक सहयोगी अपने साथ रखना पड़ता है। ऐसे में आने-जाने का खर्च डबल हो जाता है। शुरुआत में मैंने खुद अपने पैसे खर्च करके कोलंबिया, दुबई और ट्यूनिशिया में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। ऐसा नहीं करता तो आज मुझे कोई नहीं जानता। अभी सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों की मदद कर रही है लेकिन इसे और बढ़ाना चाहिए, ताकि स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग भी खेलों में आगे आएं।

(नजफगढ़ के पैरा एथलीट विकास डागर 2013 से लांग जंप और एक सौ मीटर की दौड़ में 22 इंटरनैशनल और 12 नैशनल मेडल जीत चुके हैं। 2014 व 2018 के एशियन गेम्स में अपना जलवा दिखा चुके डागर दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा स्टेट स्पोर्ट्स अवार्ड भी जीत चुके हैं। इन दिनों वे साउथ एमसीडी के एक स्कूल में नौकरी करते हैं और नजफगढ़ के ककरौला स्थित स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।)



टी-20 वर्ल्डकप:बेन स्टोक्स टी-20 वर्ल्ड से हो सकते हैं बाहर; चीफ कोच सिल्वरवुड बोले-स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जितना समय चाहिए उतना उन्हें दिया जाएगा September 07, 2021 at 05:20PM

यूएस ओपन:कई खिलाड़ियों से ज्यादा धाक है सेरेना के कोच पैट्रिक की; उनका कोचिंग साम्राज्य फ्रांस से यूएई तक, 50 से ज्यादा कोच उनके अधीन, वे कमेंटेटर भी हैं September 07, 2021 at 04:39PM

क्या बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे World T20, कोच सिल्वरवुड का बड़ा बयान September 07, 2021 at 05:40AM

लंदन इंग्लैंड के दिग्गज 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड टी-20 से बाहर रह सकते हैं। फिलहाल वह अनिश्चिकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बेन स्टोक्स पर कोई दबाव नहीं बना रहे, उनके लिए बेन का मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा मायने रखता है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और अपने बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली की चोट को उभरने से रोकने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है। स्टोक्स ने पिछला प्रतिस्पर्धी मुकाबला जुलाई में द हंड्रेड प्रतियोगिता में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेला था। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम बुधवार या गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने अभी तक स्टोक्स से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की है। वर्ल्ड टी-20 में इंग्लैंड का कार्यक्रम
  • 23 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
  • 27 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम B2, दुबई
  • 30 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई
  • 1 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम A1, शारजाह
  • 6 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह

दो बच्चों की मां थी आयशा, भज्जी ने करवाई थी शिखर से दोस्ती, 9 साल बाद टूटा साथ September 07, 2021 at 08:25AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर शिखर धवन और पत्नी आयशा मुखर्जी (Shikhar Dhawan) अलग हो गए हैं। दोनों के बीच 9 साल बाद तलाक की खबरें सामने आईं। हालांकि शिखर धवन ने अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। लेकिन आयशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। धवन और आयशा साल 2012 में सिख रिति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों का 9 साल का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर (Zoravar) है। आयशा की मां बंगाली हैं जबकि पिता ऑस्ट्रेलियन थे। आयशा के पैरेंट्स भारत में ही मिले थे लेकिन बाद में वे ऑस्ट्रेलिया चले गए। आयशा का जन्म भारत में हुआ है। फेसबुक के जरिए मिले धवन और आयशा धवन और आयशा फेसबुक के जरिए मिले। दोनों को मिलवाने में भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का अहम रोल रहा जिन्होंने टर्बनेटर के फेसबुक अकाउंट पर ही आयशा की फोटो देख उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। इसके बाद दोनों एक दूसरे से चैट करने लगे और बेहद करीब आए। मामला शादी तक पहुंच गया। बॉक्सर रह चुकी हैं आयशा आयशा मेलबर्न में बॉक्सर रह चुकी हैं। धवन से शादी करने से पहले आयशा की दो बेटियां थीं। धवन को आखिरी बार फील्ड पर श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में देखा गया था। धवन ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुआई की थी जहां भारत ने वनडे सीरीजी 2-1 से जीती थी वहीं टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। धवन की नजर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर धवन ( divorced) की नजरें इस समय आगामी टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) के लिए टीम में जगह बनाने पर है। दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धवन इस समय यूएई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के कैंप में हैं जहां वह आगामी आईपीएल 2021 (IPL 2020 UAE) के दूसरे हाफ की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

'साल 2000 की ऑस्ट्रेलिया जैसी है विराट कोहली की टीम इंडिया' September 07, 2021 at 08:14AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भारतीय टीम की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया वर्ष 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जीतते हुए 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। ओवल में 50 साल बाद मिली इस जीत के बाद हर तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफों में कसीदे गढ़े जा रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो ‘मैच डे’ कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद रहे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हार्मिसन ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘दबाव वाले हालातों में भारत विपक्षी टीम से कहीं आगे है, खास तौर से पांचवें दिन यह टीम कुछ अलग ही खेलती है। यह टीम कुछ-कुछ उस तरह की है जैसे 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम हुआ करती थी जो किसी भी टीम को नेस्तनाबूद कर दिया करती थी। मैं और वीवीएस लक्ष्मण भी उस टीम के खिलाफ खेल चुके हैं। यह भारतीय टीम भी उस ऑस्ट्रेलियाई टीम की ही तरह विपरित हालातों से भी वापसी करते हुए मैच जीतने की ताकत रखती है।’ पिछले तीन सालों में अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस दौरान भारत ने 29 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्हें 18 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि आठ में हार का सामना करना पड़ा और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस दौरान ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज भी जीती है। इसी कार्यक्रम में पूर्व भारतीय दिग्गज लक्ष्मण भी मौजूद थे। उन्होंने भी हार्मिसन की बात पर हामी भरी और साथ ही लक्ष्मण ने इस टीम की ताकत के पीछे बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ को बताया। लक्ष्मण ने कहा, ‘इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो फिलहाल बेंच पर बैठे हैं, लेकिन उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। यही कारण है कि कोई खिलाड़ी किसी वजह से नहीं खेलता तो भी इस टीम के पास उसका बेहतरीन रिप्लेसमेंट मौजूद रहता है।’

शादी के नौ साल बाद पत्नी से अलग हुए शिखर धवन, आयशा मुखर्जी का दूसरा तलाक September 07, 2021 at 06:50AM

नई दिल्ली साल 2012 में शादी करने वाले भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन का तलाक हो गया। सोशल मीडिया पोस्ट की माने तो आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी भी टूट गई। बीते लंबे समय से दोनों के बीच खटपट की खबरें समय-समय पर आती रहती थी। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। अब इन अफवाहों पर आयशा की उस पोस्ट ने मुहर लगा दी, जो उन्होंने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की। दोनों का सात साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। पहले पति से आयशा की दो बेटियां हैं। आयशा ने बताए 'दो तलाक' के मायने शिखर से 10 साल बड़ी थी आयशाऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी आयशा मुखर्जी की मां बंगाली हैं और पिता ऑस्ट्रेलियन, लेकिन उनका जन्म भारत में हुआ था। खेलों में गहरी रूचि रखने वाली आयशा खुद बॉक्सर रह चुकी हैं। शिखर धवन के घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। एक तलाकशुदा 10 साल बड़ी औरत, जिसकी दो बेटियां हो भारतीय परिवार में उसे अपनाना थोड़ा असहज तो होता ही, लेकिन दोनों ने सभी को मना लिया। साल 2012 में सिख परंपरा से शादी हुई। बरात में विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स जमकर नाचे थे।

श्रीलंका ने 18 महीने बाद जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया September 07, 2021 at 07:02AM

कोलंबो डेब्यूटेंट महीश थिकशना की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका (Sri Lanka vs South Africa 3rd ODI) को 78 रन से हरा दिया। इसके साथ मेजबान मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पिछले 18 महीनों में श्रीलंका की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले मेजबान टीम ने अंतिम वनडे सीरीज फरवरी 2020 में जीती थी। श्रीलंका की ओर से रखे गए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी अीम 30 ओवर में ही 125 रन पर ढेर हो गई। मेहमान प्रोटियाज टीम की ओर से विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने सबसे अधिक 22 रन की पारी खेली जबकि ओपनर जानेमन मलान और जॉर्ज लिंडे ने 18-18 रन का योगदान दिया। कप्तान केशव महाराज 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से थिकशना ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए वहीं दुष्मांथा चमीरा और वानिंडू हसारंगा ने दो दो खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। श्रीलंका की ओर से चरित असालंका ने 47 रन बनाए वहीं धनंजय डी सिल्वा 31 रन बनाकर आउट हुए। चमीरा ने 29 रन का योगदान दिया। कामिंडू मेंडिस और चमिका करुणारत्ने ने 16-16 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन वहीं जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी ने दो दो विकेट लिए। चमीरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं चरित असालंका मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। पहला वनडे श्रीलंका ने 14 रन से जीता था जबकि दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 67 रन से जीत दर्ज कर शानदा वापसी की थी।

इन स्पिनर्स के बीच सीधी टक्कर, किसे मिलेगी वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया में जगह September 07, 2021 at 06:16AM

नई दिल्ली अब से कुछ ही घंटों में का ऐलान हो जाएगा। पता लग जाएगा कि वो कौन से खिलाड़ी हैं, जिनपर दूसरा टी-20 वर्ल्ड जिताने की जिम्मेदारी है। सूत्रों की माने तो चयनकर्ताओं ने टीम चुन ली है, सिर्फ उसकी घोषणा बाकी है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मीटिंग करेगी तो कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से ऑनलाइन जुड़ेंगे। टीम में एक-एक पोजिशन के लिए कम से कम दो-दो उम्मीदवार हैं। खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है। कौन होगा दूसरा स्पिनरटीम में स्पिनरों के लिए युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का है। अतिरिक्त स्पिनर के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर के बीच सीधी टक्कर है। रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती छह अलग-अलग गेंदें फेंक सकते हैं। दूसरी ओर तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर ने श्रीलंका दौरे पर हर किसी को प्रभावित किया था। वाशिंगटन और अक्षर को क्या होगावाशिंगटन सुंदर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हैं, जो किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट भी लगा सकते थे। ऐसे में अगर उनका चयन होता भी है तो वह बिना किसी मैच प्रैक्टिस के होगा। अक्षर पटेल पर क्या फैसला होता है ये भी देखना होगा। आईपीएल में वह भी बैट और बॉल दोनों से अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। ये बड़े स्पिनर भी बाहर ही रहेंगे!कुलदीप यादव को शायद ही वर्ल्ड स्क्वॉड में जगह मिल पाए। लंबे समय से वह टीम के साथ जरूर हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते। जब अंतिम 11 में मौका मिलता है तो उसे भुना नहीं पाते। दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन भले ही आईपीएल के हर मुकाबले खेलते हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें काफी पहले ही वाइट बॉल फॉर्मेट से खारिज कर चुका है। संभावित टीम: चयन लगभग पक्का (14): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज: शिखर धवन/पृथ्वी साव रिजर्व कीपर: ईशान किशन/संजू सैमसन अतिरिक्त स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज: चेतन सकारिया/टी नटराजन फिटनेस पर निर्भर: वाशिंगटन सुंदर। जडेजा के लिए रिजर्व (विकल्प): अक्षर पटेल/कृणाल पंड्या।

केकेआर को कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, दिनेश कार्तिक ने बताया फॉर्मूला September 07, 2021 at 04:35AM

नई दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की राह आसान नहीं होने वाली लेकिन टीम के को भरोसा है कि उनकी टीम बाकी बचे सात में से छह मैच जीतकर आईपीएल प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। दो बार की पूर्व चैंपियन केकेआर के लिए का पहला चरण अच्छा नहीं रहा और टीम सात मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज कर पाई। केकेआर की टीम अंक तालिका के निचले हिस्से में है। आईपीएल का बाकी सत्र यूएई में अगले कुछ दिन में शुरू होगा। कार्तिक ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, 'हम सात में से छह मैच जीतना चाहते हैं (क्वॉलीफाई करने के लिए)। यह सामान्य सी बात है। एक टीम के रूप में यही हमारा लक्ष्य है। एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाएंगे लेकिन अगले सात में से छह मैच जीतने की कोशिश करेंगे।' इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम आईपीएल 2021 में अपने अभियान को दोबारा 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शुरू करेगी। आईपीएल 2020 में केकेआर की टीम खराब नेट रन रेट के कारण नॉक आउट में जगह बनाने में नाकाम रही थी। बकौल कार्तिक, 'पिछले साल जब हम यूएई में खेले थे तो कम मामूली अंतर से चूक (प्ले ऑफ में क्वॉलीफाई करने से) गए थे। हमने क्वॉलीफाई करने वाली आखिरी टीम के बराबर मैच जीते लेकिन इसके बावजूद नॉकआउट में जगह नहीं बना सके। लगातार दो साल हम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे। यह अब भी मुझे कष्ट देता है।' ब्रिटेन में कमेंटेटर के रूप में सफल रहने के बाद केकेआर के साथ लौटे कार्तिक ने जोर देते हुए कहा कि टीम सकारात्मक पक्षों पर ध्यान देगी और आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी।

IND vs ENG 5th Test: फाइनल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बदलाव September 07, 2021 at 05:28AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 157 रन से हरा दिया। इसके साथ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर () के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। भारतीय टीम यदि आखिरी टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी वहीं हारने की स्थिति में सीरीज बराबर हो जाएगी। कोहली एंड कंपनी में अंतिम टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं। आइए डालते हैं नजर: - रहाणे को आराम देकर हनुमा विहारी को मिल सकता है मौका उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए मौजूदा इंग्लैंड दौरान कुछ खास नहीं रहा है। वह शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में फाइनल टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो उनकी जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को मौका मिल सकता है। वर्तमान सीरीज में हनुमा को अभी तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। हनुमा ने 12 टेस्ट मैचों में लगभग 33 की औसत से कुल 624 रन बनाए हैं। जडेजा की जगह अश्विन को मिलेगा मौका? ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से उम्मीद की जा रही थी इस सीरीज में वह बल्ले से टीम को अतिरिक्त योगदान देंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। जडेजा विकेट के लिए जूझते नजर आए। बाएं हाथ के गेंदबाज जडेजा ने अब तक 4 टेस्ट में 6 विकेट लिए हैं जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 160 रन बनाए हैं। वर्तमान सीरीज में समय समय पर मांग उठतीरही कि जडेजा की जगह आर अश्विन को क्यों नहीं मौका दिया जा रहा है। अश्विन गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने का माद्दा रखते हैं। ऐसा संभव है कि मैनचेस्टर में जडेजा की जगह अश्विन को खेलते हुए देखा जा सकता है। बुमराह की जगह शमी (Mohammed Shami niggle) हल्के चोट की वजह से चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। यदि वह पूरी तरह फिट होते हैं तो उन्हें बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह उतारा जा सकता है। बुमराह ने शुरुआती चारों टेस्ट मैच खेले हैं। वर्कलोड को देखते हुए संभवत: बुमराह को आराम देकर शमी को मौका दिया जा सकता है।

भारत की जीत के बाद डिविलियर्स ने फैंस से कहा- टीम चयन और बाकी चीजों को भूलकर खेल का लुत्फ उठाओ September 06, 2021 at 08:20PM

दुबई टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे टीम चयन और बाकी बकवास को भूलकर खेल की प्रशंसा करें। भारत ने चार तेज गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति लगातार चौथे टेस्ट में अपनाई। रविंद्र जडेजा को अनुभी स्पिनर आर अश्विन पर तरजीह देने के लिए कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना हुई। कोहली का फैसला हालांकि सही साबित हुआ और भारत ने चौथा टेस्ट 157 रन से जीतकर श्रृंखला में 2 . 1 से बढ़त बना ली। डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट के दर्शकों की तरह टीम चयन और अन्य बकवास के बारे में सोचना बंद करके प्रतिस्पर्धा , जुनून, कौशल और देशभक्ति की प्रशंसा करो जो आपकी आंखों के सामने है। आप एक अच्छे मैच से चूक रहे हैं।' उन्होंने कहा , 'शानदार प्रदर्शन भारत। शानदार कप्तानी विराट कोहली और कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। जो रूट ने भी इंग्लैंड के लिए अच्छा खेला। क्रिकेट का अच्छा प्रचार। फाइनल के लिए रोमाांचित हूं।' रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले डिविलियर्स आईपीएल के दूसरे चरण के लिये यूएई पहुंच गए हैं। उन्होंने आरसीबी द्वारा जारी वीडियो में कहा , 'वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। फिर से सबसे मिलूंगा। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं लेकिन जल्दी ही आएंगे। हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और वह लय कायम रखेंगे। मैं किसी बच्चे की तरह रोमांचित महसूस कर रहा हूं।' आरसीबी फिलहाल सात मैचों में दस अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।आरसीबी का सामना 20 सितंबर को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया, हुसैन ने किस भारतीय खिलाड़ी के लिए कहा ऐसा September 07, 2021 at 03:19AM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली ने मैच के अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया। हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया। ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है, लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए।’ भारतीय टीम के लिए यह जीत शानदार है क्योंकि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और उसने इंग्लैंड को सिर्फ 99 रनों की बढ़त ही लेने दी थी। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा। हुसैन ने कहा, ‘हर गेंदबाजी परिवर्तन ने काम किया। जब कोहली ने टी के बाद दूसरी नई गेंद ली तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रैग ओवरटोन का विकेट लिया। यह कोहली का मिडास टेस्ट था और वह जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी। भारत अब प्रसिद्ध सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है।’ हुसैन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के स्पिनर अश्विन का चयन न होना भी अप्रासंगिक हो गया। लोगों ने कहा कि भारत उन्हें याद करेगा। कोहली ने कहा कि नहीं, हम नहीं करेंगे। मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं और वह सही थे। जेम्स एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था।’

VIDEO: भारत जीता तो 'नागिन डांस' करने लगे कैफ, पूरी की भाइयों की फरमाइश September 07, 2021 at 03:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मोहम्मद कैफ () इन दिनों कॉमेंट्री में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कैफ ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह 'नागिन' डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कैफ का डांस वाला यह वीडियो कुछ देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों को अपने चहेते पूर्व क्रिकेटर का नया अंदाज खूब पसंद आ रहा है। हालांकि दाएं हाथ के इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि उन्होंने लोगों की फरमाइश पर यह डांस किया है। कैफ ने सांप और हंसते हुए इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ' भाई लोगों आपकी फ़रमाइश पे…।' एक फैन ने लिखा, ' कैफ भाई आग लगा दी आग।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' कॉमेंट्री पर बोला था, वादा निभाया।' भारत और इंग्लैंड (India vs England 4th Test) के बीच खेले गए ओवल टेस्ट के दौरान कैफ जब साथी कॉमेंटेटर विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे तो उस दौरान एक दर्शक ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने श्रीलंका और भारत के बीच हुई सीरीज के दौरान एक वादा किया था। कैफ ने कहा था कि यदि टीम इंडिया इंग्लैंड में जीतती है तो वह नागिन डांस () करेंगे। सहवाग ने फरमाइश को पूरा करने को कहा सहवाग ने मजे लेते हुए कैफ से वादा पूरा करने को कहा। फिर कैफ ने कहा था कि यदि टीम इंडिया ओवल टेस्ट में जीत जाती है तो वह पक्का नागिन डांस करेंगे। भारत ने ओवल में इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम दिन 157 रन से पराजित कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। 5वां टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में जोस बटलर की वापसी हुई है वहीं एक अतिरिक्त स्पिनर जैक लीच को भी जोड़ा गया है।

पति-पत्नी और क्रिकेट: बुमराह ने दिखाया ऐसा खेल, संजना गणेशन ने बताया शेर! September 07, 2021 at 02:14AM

नई दिल्ली ओवल में 50 साल बाद टीम इंडिया को मिली जीत में (Jasprit Bumrah) की भूमिका भी अहम रही। बुमराह ने दूसरी पारी में ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। नतीजतन टीम इंडिया ने इस टेस्ट को 157 रन से अपने नाम कर लिया। जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से कहा कि उन्हें गेंदबाजी करने दें। इसका खुलासा खुद कोहली ने मैच के बाद किया। यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर बुमराह ने इस दौरान अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। अपने पति की धारदार गेंदबाजी को देख बुमराह की पत्नी (Sanjana Ganesan) भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं। संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक शेर का इमोजी पोस्ट करने के साथ साथ बुमराह की विकेट झटकने वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'आप पर हर रोज गर्व होता है।' बुमराह ने ओली पोप (Ollie Pope) को बोल्ड कर टेस्ट में अपना 100वां शिकार किया। वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। बुमराह ने इस दौरान दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रेकॉर्ड ध्वस्त किया। कोहली ने कही ये बात विराट ने मैच के बाद पुरस्करर समारोह में कहा, 'बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो। बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को जल्दी-जल्दी क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी तरफ मोड़ दिया। उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया। जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दो।' 5 मैचों टेस्ट सीरीज में टीम 2-1 से आगे भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।

ICC T20I Rankings: शेफाली वर्मा टॉप पर बरकरार, स्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर September 07, 2021 at 12:45AM

दुबई भारत की युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में महिला टी20 बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडर्स की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। शेफाली 759 रैंकिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे जबकि भारतीय टी20 टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना (716) तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 709 अंक के साथ चौथे जबकि सोफी एक स्थान के फायदे से 689 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। सोफी ने होव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत वह ऑलराउंडर्स की सूची में भी एक स्थान के फायदे से इंग्लैंड की नताली स्किवर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं।ऑलराउंडर्स की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट दो स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा भी छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि पूनम यादव आठवें स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली हेली मैथ्यूज सात स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच गई हैं।

इंग्लैंड टीम में बटलर और लीच की वापसी:भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, पिता बनने के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे बटलर September 07, 2021 at 02:52AM

पलटवार को बेकरार इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इस चैंपियन खिलाड़ी की हुई वापसी September 07, 2021 at 01:26AM

लंदन इंग्लैंड ने भारत (India vs England 5th Test) के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी हुई है। इंग्लैंड ने अपनी स्क्वॉड में एक अतिरिक्त (Jack Leach) को भी जोड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। बटलर चौथे टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे। बेटी के जन्म से पहले वह वापस घर लौट गए थे। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है इंग्लैंड मेजबान इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी के अंतर से हराया था जबकि मेहमान टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 151 रन से रौंदा था। बढ़त के बावजूद ओवल टेस्ट गंवाने पर मजबूर हुई इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 99 रन की बढ़त बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम दूसरी पारी में 210 रन पर ढेर हो गई। 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन , जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

ओवल में ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में सराबोर टीम इंडिया, देखें ड्रेसिंगरूम का Video September 07, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड (India vs England) को 157 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। ओवल में 50 साल बाद मिली जीत से टीम इंडिया खिलाड़ी बेहद खुश हैं। भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ ने शानदार तरीके से मनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा, पेसर उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने रिएक्शन दिया है। ड्रेसिंग रूम में बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ से लेकर अन्य सपोर्ट स्टाफ एक दूसरे के गले लगकर बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा, ' द ओवल में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के अनदेखे दृश्य और प्रतिक्रियाएं।' वीडियो में उमेश कहते हैं, ' हम जानते थे कि विकेट थोड़ा फ्लैट हो चुका है और विकेट के लिए हमें थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा। हमने अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और रन रोकने की कोशिश की क्योंकि हमें पता था कि विकेट जरूर मिलेंगे।' मौजूदा दौरे पर उमेश को ओवल टेस्ट के तहत पहला मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। उमेश को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। दूसरी ओर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाने वाले शार्दुल ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने इस मैच में अच्छा करना चाहता था और अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था।' मौजूदा टेस्ट सीरीज में शार्दुल ने 3 पारियों में दो अर्धशतक के साथ 117 रन बनाए हैं। इसके अलावा शार्दुल के खाते में 7 विकेट दर्ज है।

VIDEO में देखें भारत की जीत कहानी:सिर्फ 41 रनों के अंदर 5 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव, कैप्टन कोहली ने अपने फैसलों से जीता दिल September 06, 2021 at 11:57PM

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे लाइव स्कोरकार्ड September 06, 2021 at 11:46PM

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे लाइव स्कोरकार्ड

भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन September 06, 2021 at 11:30PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर कर दिया है। भारत ने यहां द ओवल में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वॉन ने द टेलेग्राफ के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘इंग्लैंड टेस्ट टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां इस सप्ताह उजागर हुई। उनका मुकाबला ऐसी टीम से था जिन्हें जीतने के महत्वपूर्ण पलों का अंदाजा है। एक बार फिर यह साबित हुआ है कि इंग्लैंड को मददगार माहौल की जरूरत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज या मिस्ट्री स्पिनर की कमी है।’ वॉन ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड की फील्डिंग में सुधार क्यों नहीं आया। वॉन ने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड की फील्डिंग में सुधार क्यों नहीं आया। ये लगातार मौके छोड़ रहे हैं। इन्हें भारत को पहली पारी में 125 रनों पर ऑलआउट कर देना चाहिए था। इसके बाद वह अगर 290 रन बनाने तो सही होता। वे सपाट पिच होने पर ज्यादा रन नहीं बना पाते हैं।’

भारतीय हॉकी के स्टार खिलाड़ी:फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने भारतीय हॉकी टीम के दो धुरंधर खिलाड़ियों की खेल संबंधी चोटों का इलाज किया था September 06, 2021 at 11:51PM