Friday, January 31, 2020

दानिश कनेरिया का महिला प्रशंसक को जवाब- कई लोगों ने मेरा मजहब बदलने की कोशिश की, वो नाकाम हो गए January 31, 2020 at 08:40PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया एक बार फिर चर्चा में हैं। दानिश को एक महिला मुस्लिम फैन ने सोशल मीडिया पर इस्लाम अपनाने की सलाह दी। इस पर कनेरिया ने करारा जवाब दिया। उन्होंने इस महिला फैन से कहा- आपसे पहले कई लोगों ने मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की। वो कभी कामयाब नहीं हो पाए। बता दें कि करीब दो महीने पहले शोएब अख्तर ने नेशनल टीवी पर खुलासा किया था कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से कई खिलाड़ी उनसे भेदभाव करते थे। शोएब के इस बयान पर भारत में भी काफी बवाल मचा था।

ट्विटर यूजर ने क्या कहा?
बीते दिनों दानिश कनेरिया ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके ज्यादातर फैन्स चाहते थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दानिश कनेरिया की मदद करे। दानिश पर मैच फिक्सिंग के आरोप हैं। ये आरोप मोहम्मद आमिर समेत कई खिलाड़ियों पर लगे थे। ये सभी खिलाड़ी बैन के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं लेकिन पीसीबी ने दानिश को इसकी मंजूरी नहीं दी। आमना गुल नाम की फैन ने अपने ट्वीट में कहा, “दानिश, कृपया इस्लाम स्वीकार कर लें। इस्लाम गोल्ड यानी सोना है। इस्लाम के बिना जिंदगी कुछ भी नहीं है। आपकी जिंदगी मौत के समान है। इसलिए, इस गोल्ड को अपनाएं।

और दानिश का जवाब
कनेरिया को आमना गुल की यह सलाह नागवार गुजरी। उन्होंने कहा, “आप जैसे कई लोग पहले भी मेरा मजहब बदलवाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन, उन्हें अपने मंसूबों में कभी कामयाबी नहीं मिली।” बता दें दानिश ने पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट लिए हैं। वो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के चौथे सबसे कामयाब बॉलर हैं। शोएब अख्तर ने दो महीने पहले कहा था कि पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी दानिश के साथ लंच करना इसलिए पसंद नहीं करते थे क्योंकि वो हिंदू था। इसके बाद दानिश ने कहा था कि वो जल्द ही उन प्लेयर्स के नामों का खुलासा करेंगे जिन्होंने उनके साथ मजहबी आधार पर भेदभाव किया था। हालांकि, इस लेग स्पिनर ने कभी इन नामों को उजागर नहीं किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट लिए हैं। (फाइल)

शाहिद अफरीदी बोले- एशिया कप कहीं भी हो, उसमें भारत-पाकिस्तान दोनों को जरूर होना चाहिए January 31, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनोंटीमों कोहोनाचाहिए। शाहिद ने कहा, “इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। मुझे बहुत खुशी होगी अगर टीम इंडिया यहां आकर खेले। क्योंकि, अगर इनमें से एक टीम भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलती तो टूर्नामेंट का कोई औचित्य नहीं रह जाता।” भारत का एशिया कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी वजह दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंध हैं।

मुद्दे सुलझाने के लिए किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं
‘गल्फ न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। एशिया कप के बारे में पूछे गए एक सवाल पर अफरीदी ने कहा, “एशिया कप तभी आयोजित किया जाना चाहिए, जब इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें हिस्सा लें। इनके बिना टूर्नामेंट का कोई औचित्य नहीं। ये दोनों नहीं खेलेंगे तो रोमांच भी नहीं रहेगा। फिर चाहे ये कहीं भी आयोजित किया जाए। दोनों देशों को आपसी विवाद बिना किसी तीसरे देश की मदद के बातचीत से सुलझाना चाहिए।”

पाकिस्तान अब सुरक्षित
शाहिद ने कहा, “हाल ही में श्रीलंका और फिर बांग्लादेश की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया। बांग्लादेश यहां टेस्ट खेलने के लिए भी तैयार हो गई है। इस बार पूरा पीएसएल भी हम पाकिस्तान में ही आयोजित कर रहे हैं। मैं ये कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अब सुरक्षित देश है। यहां प्लेयर्स को कोई खतरा नहीं। मुझे उस वक्त का इंतजार है जब भारतीय टीम पाकिस्तान आकर सीरीज खेलेगी।”

13 साल से दोनों देशों की सीरीज नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज 2007 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान टीम ने भारत में तीन टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे। 2012 में भी पाकिस्तान टीम भारत आई थी। तब तीन वनडे और दो टी20 खेले गए थे। अगर इन दो अवसरों को छोड़ दिया जाए तो दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप या फिर आईसीसी के टूर्नामेंट में साथ खेली हैं। टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछला एशिया कप यूएई में खेला गया था और टीम इंडिया ने इसे जीता था। (फाइल)

वेलिंग्टन T20 में धोनी के फैंस, लिखा- वी मिस यू January 31, 2020 at 08:18PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भले ही क्रिकेट से दूर हैं लेकिन फैंस के दिलों में उनकी चाहत कम नहीं हुई है। ऐसा ही एक नजारा न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 में देखने को मिला जब धोनी के फैंस ने एक पोस्टर पर लिखा- वी मिस यू धोनी। भारत ने वेलिंग्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की और बढ़त को 4-0 पहुंचा दिया। इसी मैच में धोनी के फैंस ने पोस्टर दिखाया। धोनी भले ही मैदान पर नहीं थे, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें याद किया। देखें, मौजूदा सीरीज के शुरुआती चारों मैचों में धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बजाय ने विकेटकीपिंग की है। लोकेश राहुल अपने नए रोल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और कैप्टन विराट कोहली ने भी पहले कहा था कि इससे एक अतिरिक्त बल्लेबाज की टीम में जगह बनी है। हालांकि राहुल आईपीएल में विकेटकीपिंग संभालते हैं। धोनी ने जुलाई-2019 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। हाल में उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था। धोनी इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर अपनी फैमिली के संग समय बिता रहे हैं। वह हाल में दिल्ली में थे जिसके बाद मध्यप्रदेश के कान्हा पार्क घूमने गए थे। भारत को अपनी कप्तानी में 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच अब तक खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4876 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके नाम 10773 और टी20 इंटरनैशनल में 1617 रन दर्ज हैं।

चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टला, अब तक 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर असर January 31, 2020 at 07:40PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है। यह जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को दी। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था। अगले 3 महीने के अंदर चीन में होने वाले 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है।चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।

कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ था। कई खिलाड़ियों ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। इसी कारण टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी जल्दी शेयर की जाएगी।’’

फॉर्मूला वन ग्रांड प्रिक्स टल सकता है
शंघाई में सबसे बड़ा इवेंट फॉर्मूला वन ग्रांड प्रिक्स 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले प्रैक्टिस और क्वालिफायर मुकाबले भी होने हैं। इस इवेंट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

अन्य खेलों पर असर

  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के क्वालिफायर मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। यह टूर्नामेंट 3 से 9 फरवरी के बीच होगा
  • ओलिंपिक गेम्सके लिए बॉक्सिंग क्वालियर को जॉर्डन में कराया जाएगा। यह मुकाबले 3 से 11 मार्च तक होंगे
  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए महिला बास्केटबॉल क्वालिफायर अब सर्बिया में होंगे। यह मुकाबले 6 से 9 फरवरी के बीच होंगे
  • नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा
  • 2022 बीजिंग ओलिंपिक में अल्पाइन स्कीइंग के लिए 15 फरवरी से परीक्षण के तौर पर रेस होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया
  • इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने चीन में इसी महीने होने वाली प्रो हॉकी लीग गेम्स को टाल दिया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग (बाएं) ने कोरोनावायरस के प्रति जागरुकता के लिए लोगों से बात की।

स्मिथ 'हवा' से हुए OUT? विडियो से हुआ साफ January 31, 2020 at 07:34PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान फिलहाल उनके देश में होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं। शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबले में उन्हें अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा, जब विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनके हिट विकेट होने का जश्न मनाने लगे। हालांकि बाद में पता चला कि वह नॉट आउट हैं। पाकिस्तान के पेसर हारिस राउफ और मेलबर्न स्टार्स टीम के उनके साथी खिलाड़ी सिडनी टीम के लिए खेल रहे स्मिथ के हिट विकेट आउट होने का जश्न मना रहे थे कि थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। रीप्ले में नजर आ रहा था कि हवा के कारण बेल्स गिरे ना कि स्मिथ का बल्ला या शरीरा कोई हिस्सा उनसे टकराया। देखें, बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना का विडियो शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है- हिट विकेट, आपको नहीं लगता। हवा सने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया था। स्मिथ हालांकि इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में मोसेस हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने 43 रन से जीत दर्ज की। सिडनी टीम ने 7 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद सीन एबॉट (23 रन देकर 3 विकेट), स्टीव ओ कीफ (22 रन देकर 2 विकेट) और जोश हेजलवुड (14 रन देकर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेलबर्न टीम को 18 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट कर दिया।

विडियो: U19 WC में अश्विन की तरह मांकडिंग OUT January 31, 2020 at 06:50PM

नई दिल्लीअंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मांकडिंग रन आउट देखने को मिला जब अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद लकनवाल ने टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद हुरैरा को पविलियन भेजा। यह घटना शुक्रवार को हुई जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच क्वॉर्टर फाइनल मैच खेला गया। पाकिस्तानी टीम के ओपनर मोहम्मद हुरैरा को लकनवाल ने मांकडिंग आउट किया, हालांकि इससे विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई। पाकिस्तान की पारी के 28वें ओवर में नूर अहमद ने हुरैरा को आउट करने के लिए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर लगी बेल्स को गिरा दिया। तब हुरैरा क्रीज से बाहर खड़े थे। पढ़ें, हुरैरा फिर भी मैन ऑफ द मैचगेंदबाज ने इस पर जोरदार अपील की, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायरों ने इसे अंतिम कॉल के लिए थर्ड अंपायर के पास भेजने का फैसला किया। खेल के नियमों को मानते हुए, थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को रन आउट करार दिया। हुरैरा ने 76 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 64 रन बनाए। वह मैन ऑफ द मैच भी रहे। भारत-पाक में सेमीफाइनलपाकिस्तान ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान की टीम 189 रन पर ऑलआउट हुई जिसके बाद पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने 4 विकेट खोकर 41.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अब सेमीफाइनल में भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। क्या है मांकडिंग मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज, गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकले, तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है। 13 दिसंबर 1947 को वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इस तरह आउट किया था। रन आउट के इस तरीके को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है। देखें, आईपीएल में अश्विन ने किया था मांकडिंगआईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग आउट करने पर रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आए थे। अश्विन तब किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी कर रहे थे।

ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा नहीं, सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक होगा: जापान January 31, 2020 at 06:25PM

खेल डेस्क. जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा। सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। यह जानकारी जापान के ओलिंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने शुक्रवार को दी। ओलिंपिक गेम्स24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। दरअसल, चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, जापान में कोरोनावायरस से प्रभावित 17 लोगों की पहचान हुई। शुक्रवार को भी एक नया मामला सामने आया है।

कैबिनेट बैठक के बाद हाशीमोटो ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन यह टोक्यो गेम्स हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के टच में हैं। ओलिंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं।’’

ओलिंपिक में जरूरी सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं रहेंगी
आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जल्द ही कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इससे संबंधित अन्य संगठनों से बात की जाएगी। ओलिंपिक के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से प्रभावित एक नए मरीज की पहचान हुई।

साइना OLY क्वॉलिफिकेशन में जगह बना सकती हैं: पारुपल्ली January 31, 2020 at 06:13PM

नई दिल्लीभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के मामले में मुश्किल स्थिति में हैं लेकिन उनके पति और मेंटर का मानना है कि आगामी सप्ताहों में कुछ अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह इस दौड़ में शामिल हो जाएंगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट (2015) साइना लगतार चौथी बार ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। बीडब्ल्यूएफ के नियमों के मुताबिक, 28 अप्रैल को शीर्ष 16 रैंकिंग में रहने वाले खिलाड़ी ओलिंपिक टिकट पाने के हकदार होंगे। एकल वर्ग में एक देश के अधिकतम दो खिलाड़ियों को ही ओलिंपिक में खेलने का मौका मिलेगा। कश्यप ने शुक्रवार को कहा, ‘यह मुश्किल होता जा रहा। स्पेन मास्टर्स (18 से 23 फरवरी) शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय है। यह काफी अहम है। उन्हें अपना आत्मविश्वास हासिल करना होगा। मुझे लगता है कि दो-तीन सप्ताह में अच्छे प्रदर्शन से वह इस दौड में शामिल हो सकती हैं। उनके शरीर को उनके साथ की जरूरत होगी।’ पढ़ें, लंदन ओलिंपिक (2012) की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने जनवरी 2019 में खेले गए इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद कोई खिताब नहीं जीता। दस दौरान 14 टूर्नमेंटों में वह सिर्फ छह में पहले दौर की बाधा पार कर सकीं। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 18वें पायदान जबकि ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन रैंकिंग में 22वें स्थान पर खिसक गईं। कश्यप ने कहा कि उनकी पत्नी के नाम अभी 49000 अंक है जबकि उन्हें क्वॉलिफिकेशन हासिल करने लिए लगभग 53000 अंक तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा, ‘साइना को ऑल इंग्लैंड के साथ दूसरे टूर्नमेंटों में अंक हासिल करने होंगे। अगर वह चार टूर्नमेंटों के क्वॉर्टर फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं तो यह संभव है। आने वाले टूर्नमेंटों में बेहतर खेल कर वह इसे हासिल कर सकती हैं।’

फिट हुईं दीपा कर्मकार, लेकिन आगे राह मुश्किल January 31, 2020 at 06:04PM

नई दिल्लीपिछली बार रियो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन से देश भर में सुर्खियां बटोर चुकीं जिम्नैस्ट चोट से तो उबर गई हैं, लेकिन उनके लिए इसी साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना मुश्किल लग रहा है। दीपा के कोच बिश्वेसर नंदी ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में स्वीकार किया कि दीपा के लिए अब चीजें आसान नहीं होंगी, लेकिन उन्होंने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। नंदी ने स्वीकार किया कि दीपा को ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करनी होगी। बकौल कोच, 'प्रैक्टिस शुरू करने के तीन-चार हफ्ते बाद हम फैसला कर लेंगे कि आगे क्या करना है। हमें इस दौरान पता चल जाएगा कि हम जरूरी प्रैक्टिस कर पाएंगे कि नहीं। मैच फिट होने के लिए उन्हें एक-डेढ़ महीने लग सकते हैं।' पढ़ें, कोच ने कहा, 'वर्ल्ड कप इसी महीने की आखिर से शुरू हो रहे हैं। ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए दीपा को सभी तीनों वर्ल्ड कप में मेडल जीतने होंगे। सच बताऊं तो यह आसान नहीं लग रहा है लेकिन हमने उम्मीद भी नहीं छोड़ी है।' बुधवार से करेंगी प्रैक्टिसदीपा को 2018 में एशियन गेम्स के दौरान चोट लग गई थी। पिछले साल मार्च में बाकू में आयोजित आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक के दौरान उनकी यह चोट गंभीर हो गई और तभी से वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रही हैं। कोच नंदी ने कहा कि दीपा अब फिट हो चुकी हैं और बुधवार से प्रैक्टिस शुरू करेंगी। उन्होंने कहा, 'डॉक्टर और फिजियो ने दीपा को प्रैक्टिस शुरू करने के लिए कह दिया है। पांच फरवरी से वह त्रिपुरा में प्रैक्टिस शुरू करेगी। उम्मीदों पर दुनिया कायम है और मुझे पूरा उम्मीद है कि दीपा एक बार फिर ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।'

'BJP ने न्यू जीलैंड को हराया' ऐंकर ने पढ़ दिया January 31, 2020 at 05:03PM

नई दिल्लीभारत ने वेलिंग्टन में सीरीज के चौथे टी20 में न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। इससे पहले तीसरे टी20 में भी टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ही जीत दर्ज की थी। इस बीच एक टीवी चैनल का विडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीवी ऐंकर भारत की इस जीत को गलती से बीजेपी की जीत बता देती है। यह विडियो हालांकि हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 के बाद का है। इसमें टीवी चैनल की ऐंकर ब्रेकिंग न्यूज पढ़ रही होती हैं। तब ही अचानक वह पढ़ जाती हैं- भारतीय जनता पार्टी की न्यू जीलैंड पर जीत। पढ़ें, यह विडियो लगातार वायरल हो रहा है। एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'बीजेपी ने लास्ट बॉल पर सिक्स लगाकर न्यू जीलैंड को हराया।' बता दें कि हैमिल्टन में न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में हराकर भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा जमाया। भारत ने इसके बाद शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेले गए टी20 मैच में भी सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। ऐसा पहली बार है कि उसने न्यू जीलैंड में पहली बार टी20 इंटरनैशनल सीरीज पर कब्जा किया।

रेसलर रविंदर डोप टेस्ट में नाकाम, 4 साल का बैन January 31, 2020 at 05:46PM

नई दिल्लीपहलवान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण शुक्रवार को चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन इस पूरे मामले में उस वक्त भ्रम की स्थिति पैदा हो गई जब नाडा ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता बताया, जबकि ऐसा नहीं था। नाडा के सोशल मीडिया पेज में कहा गया कि डोपिंग में नाकाम रहने वाले पहलवान ने पिछले वर्ष अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है, लेकिन बाद में यह जानकारी गलत पाई गई क्योंकि रविंदर ने ऐसा कोई पदक नहीं जीता है। दरअसल, पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रविंदर दहिया ने रजत पदक जीता था। रविंदर दहिया ने कहा कि नाडा ने उनका परीक्षण नहीं किया है। यह भ्रम एक जैसे नाम की वजह से फैला। पढ़ें, रविंदर दहिया ने कहा, ‘मैं वो रविंदर नहीं हूं जिसकर जिक्र नाडा कर रहा है। नाडा ने मेरा परीक्षण नहीं किया है। मैंने वायु सेना में काम किया है, पुलिस के साथ नहीं।’ रविंदर का नमूना पिछले साल फरवरी मार्च में जयपुर में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था। नाडा ने उन्हें पिछले साल 14 मई को अस्थायी रूप से निलंबित किया था।

क्रिकेट एक्सपर्ट आजीविका, नहीं छोड़ सकता: मदन लाल January 31, 2020 at 05:37PM

नई दिल्ली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) विवादों में रही है। इसके सदस्यों पर हितों के टकराव के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि इससे जुड़े पूर्व दिग्गजों, जिनमें सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और मौजूदा बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली शामिल हैं, को सीएसी से हटना पड़ा था। क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को नई सीएसी का ऐलान किया। इसमें वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे बीसीसीआई की सीएसी के सदस्य बनाए गए हैं। उनके साथ पूर्व इंटरनैशनल क्रिकेटर आरपी सिंह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर रह चुकीं सुलक्षणा नाइक को भी कमिटी में रखी गई हैं। कमिटी एक साल के लिए बनाई गई है। पढ़ें, नई सीएसी के आधिकारिक ऐलान के बाद मदन ने नवभारत टाइम्स से कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें मौका दिया गया। इस कमेटी का मुख्य काम तो नैशनल सिलेक्टर्स को चुनना है लेकिन बाकी जिम्मेदारियों के बारे में उन्हें अभी पता नहीं। हालांकि, जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें टीवी पर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर अपनी भूमिका छोड़नी पड़ेगी, इस पर मदन ने कहा कि वह अपना काम नहीं छोड़ सकते क्योंकि यह उनकी आजीविका है। पहले भी जो पूर्व क्रिकेटर्स सीएसी में रहे हैं उन पर हितों के टकराव का मामला उठा है। सीएसी के सदस्यों को वेतन के तौर पर कुछ मिलेगा, इस पर मदन ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं कि सेवा के लिए क्या शर्तें होंगी। उल्लेखनीय है कि सौरभी गांगुली सीएसी को वेतन देने से मना कर चुके हैं।

साक्षी ने धोनी का वीडियो बनाया, पूर्व कप्तान बोले- यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं January 31, 2020 at 05:20PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक होटल के रूम में साक्षी वीडियो बना रहीं, जिसमें धोनी कह रहे हैं कि ‘‘साक्षी यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं।’’ यह वीडियो धोनी के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर शेयर किया।दरअसल, धोनी इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। वे कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए मध्यप्रदेश भी गए थे।

वीडियो में साक्षी ने धोनी से कहा, ‘‘मैं यह सब करती हूं, ताकि तुम्हारे फॉलोअर्स मुझसे भी ऐसे ही प्यार करें। वैसे भी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई यही सवाल करता है कि धोनी कहां हैं।’’ इससे पहले साक्षी ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे धोनी को स्वीटी-स्वीटी कहकर चिढ़ा रही थीं।

बीसीसीआई ने धोनी को अनुबंध सूची से बाहर किया

धोनी ने पिछला मैच 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह वनडे भारतीय टीम हार गई थी। इसके बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया है। अब वे सीधे आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भी सस्पेंस बरकरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया।

वेलिंग्टन T20 में शार्दुल ने बखूबी निभाया शमी वाला 'रोल' January 31, 2020 at 11:05AM

नई दिल्ली न्यू जीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन का वेस्ट पेक स्टेडियम। भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला। न्यू जीलैंड के सामने लक्ष्य 166 रन। और बोर्ड पर टंग चुके थे तीन विकेट पर 160 रन। यानी जीत सिर्फ सात रन दूर खड़ी थी। पलड़ा न्यू जीलैंड के पक्ष में झुका हुआ था लेकिन क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता। खास तौर पर दो दिन पहले हैमिल्टन में जिस तरह न्यू जीलैंड के हाथों से जीत फिसली उसे देखते हुए कुछ भी कहना जरा रिस्की हो जाता। आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली को। जसप्रीत बुमराह के ओवर समाप्त हो चुके थे और पिछले मैच में लगभग असंभव के विरुद्ध जाकर मैच टाई करवाने वाले मोहम्मद शमी इस मैच में थे नहीं। अपना 14वां टी20 इंटरनैशनल मुकाबला खेल रहे ठाकुर के लिए यह बड़ा मौका था। सात विकेट हाथ में और छह गेंदों पर सात रन, कोई भी बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही फेविरट बताएगा। पढ़ें, ठाकुर ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहली ही गेंद पर रॉस टेलर को आउट किया। टेलर एक बार फिर टीम को जीत के द्वार तक ही छोड़कर चले गए। पार नहीं ले जा पाए। ठाकुर ने बताया कि उन्हें अहसास था कि पहली ही गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करता है और इसी वजह से उन्होंने स्लो बॉल फेंकी थी। टेलर उस जाल में फंस गए। इसके बाद अगली पांच गेंदों पर छह रन बने और विकेट गिरे तीन। न्यू जीलैंड हड़बड़ी में इतनी गड़बड़ी कर गया कि उसके दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए। इसके बाद ठाकुर की संयम और धैर्य की तारीफ होने लगी। इस युवा गेंदबाज ने आखिरी ओवर में जिस हुनर के साथ गेंदबाजी की वह काबिले-तारीफ है। शार्दुल की गेंदबाजी देखकर लोगों को पिछले मैच के शमी याद आ गए। शमी, जिनके पास लंबा अनुभव है और जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। बीते साल वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट शमी ने ही लिए थे। और शार्दुल अभी युवा हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी के हुनर को निखार रहे हैं। गेंद के अलावा वह बल्ले से भी उपयोगी प्रदर्शन करते हैं। पहले भी अच्छी पारियां खेल चुके शार्दुल ने शुक्रवार को भी 20 रनों की उपयोगी पारी खेली और भारत को 160 के स्कोर के पार पहुंचाने में मदद की। शार्दुल मैन ऑफ द मैच रहे और उन्होंने कहा कि उन्हें बल्ले के प्रदर्शन से खुशी है लेकिन वह कुछ और समय बल्लेबाजी करते तो अच्छा रहता। उन्होंने कहा कि वह टीम को जीत दिलाकर वह खुश महसूस कर रहे हैं, पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए। ठाकुर की यह बात बिलकुल सही मालूम होती है। पढ़ें, मैच के बाद शमी और शार्दुल ने चहल टीवी पर बात की। इसमें दोनों गेंदबाजों ने बताया कि वह आखिरी ओवर फेंकते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था। शमी ने जहां पहली गेंद पर छक्का लगने के बाद प्रयोग के तौर पर बाउंसर फेंके और यह काम कर गया। वहीं ठाकुर ने कहा कि वह शुरुआत में ही बल्लेबाज पर लगाम लगाना चाहते थे और रॉस टेलर को आउट कर उन्होंने ऐसा ही किया। अपनी फेवरिट नकल बॉल के बारे में उन्होंने कहा, 'बचपन में हम घी निकालने के लिए उंगली टेढ़ी किया करते थे।'

विडियो: धोनी ने लगाया पत्नी साक्षी पर 'चोरी' का आरोप January 31, 2020 at 04:35PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर, अपनी फैमिली के संग समय बिता रहे हैं। वह हाल में दिल्ली में थे जिसके बाद मध्यप्रदेश के कान्हा पार्क घूमने गए थे। धोनी भले ही सोशल मीडिया पर काफी कम ऐक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी साक्षी उनके फैंस के लिए फोटो पोस्ट करती रहती हैं। साक्षी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है जिसमें धोनी उनके बारे में कह रहे हैं कि वह जानबूझकर उनके विडियो बनाती हैं। धोनी विडियो में कहते हैं, 'तुम यह सब इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये सब (विडियो) करती हो, यह चोरी है।' पढ़ें, इस पर साक्षी कहती हैं, 'मैं यह सब करती हूं ताकि आपके फॉलोअर मुझसे भी ऐसे ही प्यार करें। मैं भी तो आपका हिस्सा हूं। मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर यही सवाल सब पूछते हैं कि धोनी कहां हैं, थाला कहां हैं।' हालांकि साक्षी यह सब कहते हुए मुस्कुराती रहती हैं। साक्षी ने इससे पहले भी एक और विडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने पति धोनी को 'स्वीटी-क्यूटी' कहते हुए नजर आ रही थीं। बता दें कि धोनी जुलाई-2019 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं। हालांकि क्रिकेट मैदान से दूर होने के बावजूद भी उनके फैंस कम नहीं हुए हैं। इस बीच उनके संन्यास को लेकर भी लगातार बातें होती रहती हैं। हाल में उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया।

आईएसएल: नॉर्थईस्ट को हराकर टॉप-4 में मुंबई सिटी January 31, 2020 at 04:11PM

मुंबईडिएगो कार्लोस के गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में शुक्रवार को नार्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया और प्लेऑफ में जगह पक्की करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए टॉप-4 में पहुंच गया। मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए मुकाबले के 44वें मिनट में डिएगो कार्लोस के शानदार गोल की मदद से मुबई ने 1-0 की बढ़त बना ली। कार्लोस का सत्र का यह दूसरा गोल है। दोनों टीमें जब पिछली बार जब एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी तो उन्हें 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। मुंबई की 15 मैचों में यह छठी जीत है और अब उसके 23 अंक हो गए हैं। मुंबई की टीम आईएसएल की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। नॉर्थईस्ट की 13 मैचों में लगातार चौथी और सत्र की यह छठी हार है। वह नौवें नंबर पर है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में टक्कर होगी, 4 फरवरी को मैच January 31, 2020 at 04:27PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम अब 4 फरवरी को भारत से भिड़ेगी। पाक ने क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान फरहान जाखिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पाक ने 41.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ओपनर मोहम्मद हुरारा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। पाक ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप में भारत और पाक के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने चार जबकि पाक ने 5 मैच जीते हैं। लेकिन अंतिम तीनों मुकाबले भारत ने जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 9 में से 4 मुकाबलों में हराया। -फाइल

34 साल के रोनाल्डो का शरीर 23 साल जैसा, फिटनेस के लिए रोज 5 बार में 8 घंटे की नींद और 6 बार भोजन; माइनस 130 डिग्री में थैरेपी January 31, 2020 at 02:24PM

इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते शख्स हैं। वे जितने बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं, उतनी ही अच्छी उनकी फिटनेस भी है। 34 साल की उम्र में उनकी बायोलॉजिकल उम्र महज 23 साल है। वे आगे रहने के लिए खुल को हर पल कैसे री-इंवेंट कर रहे हैं। इस पर नॉलेज रिपोर्ट....

खुद को पॉजिटिव रखने के परिवार के साथ समय बिताते हैं

नींद: कोख में बच्चे जैसीपोजिशन में सोते हैंं
रोनाल्डो आम लोगों की तरह आठ घंटे की नींद लेने की जगह दिनभर में 90-90 मिनट की पांच नींद लेते हैं। साथ ही वे गर्भ में स्थित भ्रूण की स्थिति में सोते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दिमाग फ्रेश रहता है। एकाग्रता बढ़ती है।

डाइट: दो बार नाश्ता, दो बार लंच और दो बार डिनर

दिनभर में छह बार में खाना खाते हैं। इसमें दो लंच, दो डिनर होते हैं। इसमें सलाद, फल, सब्जियां, मोटा अनाज, अंडा और चिकन होता है। ऐसी प्रोटीन वाली डाइट से ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड मिलते हैं। ये एंटी एजिंग का काम करता है।

एक्सरसाइज: हर मैच के बाद 30 मिनट स्विमिंग करते हैं
रोनाल्डो मानसिक सेहत पर भी ध्यान देते हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ रहना पसंद करते हैं। जिम में कार्डियो एक्सरसाइज जैसे रनिंग, रोइंग और वेटलिफ्टिंग पर फोकस करते हैं। मैच के बाद वे 30 मिनट स्विमिंग जरूर करते हैं।

माइनस 130 डिग्री में थैरेपी

रोनाल्डो विशेष चैंबर में क्रायोथैरेपी लेते हैं। चैंबर का तापमान -130 डिग्री तक किया जाता है। इसमें रोनाल्डो 3 मिनट तक रुकते हैं। इससे मांसपेशी की चोटों की रिकवरी जल्दी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इनके शरीर पर सिर्फ 7% फैट है, जो पेशेवर खिलाड़ियों से 3% कम है।

महिला क्रिकेट: इंग्लैंड पर भारत की दमदार जीत, हरमनप्रीत छाईं January 30, 2020 at 11:35PM

कैनबराकप्तान की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए त्रिकोणीय टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने 148 रनों का पीछा करते हुए 19.3 ओवरों में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। हरमनप्रीत के अलावा 16 साल की ओपनर शेफाली वर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 रन जोड़े। इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम ने कप्तान हीदर नाइट के शानदार 67 रनों की बदौलत सात विकेट पर 147 रन बनाए। नाइट ने 44 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडेय ने 33 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 30 रन देकर दो विकेट लिए। इस सीरीज की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है और इसे टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

एशिया टीम चैंपियनशिप: साइना, सिंधु नहीं खेलेंगी January 30, 2020 at 11:11PM

नई दिल्लीहाल में बीजेपी में शामिल होने वालीं शटलर और रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट फिलीपींस की राजधानी मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को 11 से 16 फरवरी तक होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। पुरुष खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 किदाम्बी श्रीकांत बड़ा नाम हैं जबकि महिला टीम में अश्मिता चाहिला, मालविका बासोंद और नैशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद को मौका मिला है। इसके अलावा पुरुष खिलाड़ियों में एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे और लक्ष्य सेन को भी टीम में जगह मिली है। यह टूर्नमेंट ओलिंपिक क्वॉलिफायर है। महिला खिलाड़ियों में आकर्षी कश्यप को भी मौका मिला है। भारत की पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नमेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टीमें : पुरुष : बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन। महिला : अश्मिता चाहिला, आकर्षी कश्यप, मालविका बासोंद, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट्ट, शिखा गौतम, ऋतुपर्णा और के मनीषा (इनपुट एजेंसी से)

21 साल के ताईक्वांडो खिलाड़ी ने हवा में उछलकर 14 फीट ऊंचाई पर किक लगाई, वीडियो वायरल January 30, 2020 at 09:57PM

खेल डेस्क. दक्षिण कोरिया के एक ताइक्वांडो छात्र वोनजिन किम कावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह हवा में उछलकर करीब 14 फीट की ऊंचाई पर टारगेट को किक लगाते नजर आ रहे हैं।इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

किम ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया,‘‘मैं बचपन से ही इस तरह की किक की प्रैक्टिस करता आ रहा हूं। इसलिए मुझे यह याद नहीं है कि मैंने यह किक कब सीखी थी।’’रॉयटर्सने एकसप्ताह पहले अपने इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो शेयर किया था, जहां इसे 2.50 लाखव्यू मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वोनजिन किम ने बताया कि यह किक कब सीखी याद नहीं है।