Sunday, February 7, 2021

सुंदर ने लगाई शानदार हाफ सेंचुरी, गांगुली-रैनी की लिस्ट में बनाई जगह February 07, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन शानदार हाफ सेंचुरी बनाई। उन्होंने डॉमिनिक बेस (Dom Bess) की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। सुंदर ने इसके साथ ही एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली। वह सौरभ गांगुली, सुरेश रैना और अरुण लाल व अन्य खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। सुंदर अब आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों मैदानों पर अपनी पहली ही टेस्ट पारी में 50+ स्कोर बनाया हो। इस लिस्ट में रूसी मोदी, सुरेंद्र अमरनाथ, अरुण लाल, सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly), सुरेश रैना (Suresh Raina), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शामिल हैं। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में 62 रन बनाकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जब सुंदर क्रीज पर आए तब भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन था। उन्होंने ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारत को संभाला। सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाए। हालांकि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर आउट हो गई और इंग्लैंड (578) से 241 रन से पिछड़ गई। इंग्लैंड ने हालांकि फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। भारत ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत छह विकेट पर 257 से शुरू की। पंत (91) और चेतेश्वर पुजारा (72) ने भारत के लिए अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर बेस ने चार विकेट लिए।

इस नेक काम को आगे आए ऋषभ पंत, मैच फीस देने का किया ऐलान February 07, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत () ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने () से हुई तबाही पर शोक जताया है। पंत ने पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के चमौली जिले के तपोवन इलाके में रविवार सुबह ग्लेशियर फटने से 150 के करीब लोग लापता हैं। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पंत ने ट्वीट किया- 'उत्तराखंड में हुई जनहानि से काफी दुखी हूं। बचाव कार्य के लिए मैं अपनी मैच फीस देने का ऐलान करता हूं। साथ ही लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह करता हूं।' पंत शतक से चूके बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन शतक से चूक गए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 91 रन की पारी खेली। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (73) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 119 रन भी जोड़े। रविवार को तपोवन-रेनी इलाके में ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा और अलकनंदा नदी में भारी बाढ़ आ गई। इससे घरों और ऋषिगंगा पावर प्रॉजेक्ट को काफी नुकसान हुआ। आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने कहा, 'अनुमान है कि पावर प्रोजेक्ट पर करीब 100 लोग काम कर रहे थे, 9-10 शव बरामद हो चुके हैं।' चमौली के एसपी यशवंत चौहान ने बताया, 'बचाव कार्य को अचानक रोकना पड़ा क्योंकि धोली गंगा में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया था।' इस बीच, तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक, पावर डैम, जिसे ऋषिगंगा प्रॉजेक्ट भी कहा जाता है, पूरी तरह से बह गया है। एयरफोर्स की शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। चेन्नै में जारी पहले टेस्ट मैच (India vs England) में भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। भारत की ओर से चौथे दिन के खेल में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने नाबाद 85 रन बनाए।

भारत vs इंग्लैड पहला टेस्ट, चौथा दिन, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर February 07, 2021 at 06:00PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। तीसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 257 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली थी वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 33 और रविचंद्रन अश्विन 8 रन पर नाबाद लौटे थे। आज इसी स्कोर से आगे भारत खेलना शुरू करेगा। देखना दिलचस्प होगा कि आज भारतीय पुछल्ले बल्लेबाज कुल स्कोर में और कितना रन जोड़ पाते हैं। पढ़ें- अश्विन 31 रन बनाकर हुए आउट चौथे दिन आर अश्विन के रूप में भारत ने अपना सातवां विकेट गंवाया। अश्विन को 31 रन के निजी स्कोर पर जैक लीच ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपकवाया। अश्विन और पंत के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। सुंदर ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत में आक्रामक तेवर अपनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 82 गेंदों पर 9 चौके लगाए। सुंदर और आर अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 50 रन से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले 21 वर्षीय सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 62 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पंत और पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के बीच पांचवें विकेट पर 119 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने वापसी की। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 257 रन के साथ तीसरे दिन का खेल समाप्त किया। स्टंप्स के समय वॉशिंगटन सुंदर 68 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। आर अश्विन ने 54 गेंदों पर 8 रन पर नाबाद हैं।

PAK vs SA: मैदान पर आई बिल्ली, मोहम्मद रिजवान का मजेदार कॉमेंट हुआ वायरल February 07, 2021 at 07:00PM

रावलपिंडी पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का विकेट के पीछे से किया गया मजेदार कॉमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान अपनी विकेटकीपिंग के लिए तो मशहूर हैं ही साथ ही उनके वनलाइनर्स भी चर्चा में रहते हैं। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन भी रिजवान ने एक मजाकिया कॉमेंट किया। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 22वें ओवर के दौरान आ गई। टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली ने बिल्ली को मैदान से बाहर निकालने की कोशिश की। वह उसके पीछे दौड़ने लगे। इसी वक्त रिजवान ने यह मजाकिया कॉमेंट किया। जब अजहर बिल्ली के पीछे भाग रहे थे तो रिजवान ने कहा, 'अज्जू भाई टेस्ट नहीं किया, बबल में नहीं है यह।' मैच की परिस्थिति जहां तक मैच की बात है तो यह काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका के सामने दूसरी पारी में 370 रन का टारगेट है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उसने एक विकेट पर 127 रन बना लिए थे। एडम मार्करम 29 और रोसी वेन डर दुसां 48 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की की टीम दूसरी पारी में 298 रन पर ऑल आउट हो गई थी। रिजवान ने बल्ले से शानदार सेंचुरी भी बनाई थी।

IND vs ENG चेन्नई टेस्ट का चौथा दिन LIVE:सुंदर की लगातार दूसरे टेस्ट में फिफ्टी, भारत 280 पार; फॉलोऑन से बचने के लिए 90+ रन की जरूरत February 07, 2021 at 05:53PM

Azharuddin Birthday: 58 साल के हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, जानें उनकी खास बातें February 07, 2021 at 05:55PM

नई दिल्ली आज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का 58वां जन्मदिन है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहरुद्दीन आज ही के दिन 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में हुआ था। अजहर ने क्रिकेट के मैदान से संसद (Azhar MP) तक का सफर तय किया। अजहर की जिंदगी में कई बदलाव में आए। 'वंडर बॉय ऑफ क्रिकेट'- जब इस खिलाड़ी ने खेलना शुरू किया तो इसी नाम से पहचान बनाई। कलाई का जादूगर। सीधी गेंद को मिड-विकेट पर मारना हो या फिर ओवर पिच गेंद को ऑफ साइड पर बाउंड्री लाइन के बाहर भेजना, मोहम्मद अजहरुद्दीन इस सबमें माहिर थे। अजहर जब अपने पूरे फ्लो में बल्लेबाजी कर रहे होते तो उन्हें देखना आंखों को सुकून देने वाला होता। अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाकर अजहर ने रेकॉर्ड बना दिया। ऐसा रेकॉर्ड जो अभी तक कायम है। अजहरुद्दीन ने भारत के 334 वनडे में 36.92 से ज्यादा के औसत से 9378 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 सेंचुरी और 58 हाफ सेंचुरी लगाईं। वहीं 99 टेस्ट में उनके बल्ले से 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए। अजहर ने 22 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी लगाईं। मैच-फिक्सिंग का आरोप अजहरुद्दीन का नाम साल 2000 में मैच फिक्सिंग में आया। इसके बाद उन पर लाइफ टाइम पर बैन लगा दिया गया। हालांकि साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने इस बैन को खारिज कर दिया। हालांकि तब तक उनका करियर समाप्त हो चुका था।

उत्तराखंड त्रासदी:पंत ने राहत कार्य के लिए मैच फीस देने की घोषणा, लोगों से बचाव कार्य के लिए दान करने की अपील February 07, 2021 at 05:00PM

BAN vs WI: कभी तूफान में फंसे थे वेस्टइंडीज की नैया पार लगाने वाले काइल मेयर्स, पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाकर दिलाई टीम को जीत February 07, 2021 at 04:23PM

चिटगांव काइल मेयर्स (Kyle Mayers) सात फरवरी से पहले अनजाना सा नाम थे लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया उन्हें अच्छी तरह जानती है। बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव (Chattogram) में उन्होंने जिस तरह की पारी खेली वह इतिहास में दर्ज हो गई। अपने ही पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक (नाबाद 210) रन बनाकर अपनी टीम को 395 रन का रेकॉर्ड (Highest Run Chase in Asia) लक्ष्य हासिल करने में मदद की। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य था। यह एशिया में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा टारगेट भी था। मेयर्स कामयाबी से लक्ष्य हासिल करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी (Double Hundred Kyle Mayers) हैं। साल 2012 में वह वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम (West Indies U-19 Team) का हिस्सा थे। उस टीम में मौजूदा टेस्ट कप्तान क्रेग ब्राथवेट के साथ खेले थे। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2009 में अंडर-15 टीम का हिस्सा थे जो पाकिस्तान और मलेशिया के दौरे पर गई थी। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कैरेबियन द्वीप बारबेडोस की कई टीमों के लिए खेले इसके बाद नवंबर 2015 में उन्होंने विंडवर्ड आइलैंड के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। तीन साल पहले जब वह विंडवर्ड आइलैंड फ्रैंचाइजी के साथ डॉमिनिका आईलैंड पर ट्रेनिंग कैंप के लिए गए थे तब वह मारिया तूफान में फंस गए थे। जिस अपार्टमेंट में वह रुके थे उसकी छत भी तूफान के चलते नीचे गिर गई थी। मेयर्स अगले दिन भोजन और पानी की तलाश में भटकते रहे। बाद में स्थानीय पुलिस और टीम अधिकारियों ने उनकी मदद की। मेयर्स ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नवंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल से की। अभी तक उन्होंने एक टेस्ट, 2 टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं। बारबेडोस के इस क्रिकेटर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के 9 मैचों में 112 के औसत से 222 रन बनाकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस टूर्नमेंट में वह बारबेडोस ट्रिडेंट्स की ओर से खेले थे। मेयर्स ने डेब्यू में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। वह एशिया में चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज रन बनाम कब बनाया मैदान
टिप फॉस्टर (इंग्लैंड) 287 ऑस्ट्रेलिया 11 दिसंबर, 1903 सिडनी
लॉरेंस रोव (वेस्टइंडीज) 214 न्यूजीलैंड 16 फरवरी, 1972 किंग्सटन
ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) 201* न्यूजीलैंड 16 अप्रैल, 1987 कोलंबो (CCC)
मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड) 214 वेस्टइंडीज 26 दिसंबर, 1999 वेलिंग्टन
जैक रूडॉफ (सा. अफ्रीका) 222 बांग्लादेश 24 अप्रैल, 2003 चिट्टगांव
काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) 210* बांग्लादेश 7 फरवरी, 2021 चिट्टगांव

भास्कर EXPLAINER:अमेरिका के सुपर बॉल के बारे में जानिए- एनएफएल का फाइनल है सुपर बॉल, शकीरा और लोपेज कर चुकीं परफॉर्म February 07, 2021 at 03:50PM

India-England Chennai Test : मोहम्मद सिराज ने पकड़ लिया कुलदीप का कॉलर, वायरल वीडियो पर फैन्स की मांग- BCCI दे सफाई February 07, 2021 at 02:52PM

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन स्कोरकार्ड से ज्यादा चर्चा में एक वीडियो है। ये वायरल हो गया है। वीडियो ऐसा है जो पिच पर टीम इंडिया की पतली हालत को मैदान के बाहर और शर्मनाक बना रहा है। जो रूट की मार और हिमालय जैसे स्कोर के आगे बौने बने इंडियन बैट्समैन जब पैवेलियन लौट रहे थे तभी किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसमें हालिया हीरो मोहम्मद सिराज और लगभग स्थायी तौर पर बाउंड्री के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कुलदीप यादव के बीच जो हुआ वो हैरान करने वाला है। वीडियो में मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में लौट रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। एक-एक खिलाड़ी अंदर जा रहे हैं और सिराज उनी पीठ थपथपा रहे हैं। तभी कुलदीप यादव का नंबर आता है और उसे देखते ही मानो सिराज आग बबूला हो जाते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिराज ने कुलदीप की कॉलर या गर्दन पकड़ा और जोर से अपने नजदीक खींच लिया। गुस्से से लाल सिराज कुछ फट पड़ते हैं पर क्या कह रहे हैं ये वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा। इंग्लैंड के 578 रनों का पीछा करती हुई भारतीय टीम के छह विकेट 257 के स्कोर पर गिर चुके हैं। अपनी ही सरजमीं पर फॉलो-ऑन बचाने की चुनौती है। ऐसे में वीडियो ने नई चुनौती दे दी है। अब टीम इंडिया के फैन्स बीसीसीआई से मांग कर रहे हैं कि इस वीडियो की सच्चाई सार्वजनिक की जाए। वीडियो में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनकी आंखों के सामने ये घटना नहीं होती है। वो सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर पंकज यादव पूछते हैं, ये क्या हो रहा है.. सिराज ने कुलदीप से क्या कहा.. इसी तरह मेहुल कोठारी लिखते हैं.. बीसीसीआई को ट्वीट के जरिेए इसका जवाब देना चाहिए। आखिर दोनों के बीच हुआ क्या है। उम्मीद करता हूं सब ठीक ठाक है। इस घटना पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि खेल के चौथे दिन यानी सोमवार को टीम की तरफ से कोई सफाई दे। मैच की कमेंट्री में भी वीडियो का मुद्दा उठ सकता है और हो सकता है किसी प्लेयर से इस मसले पर बात की जाए। ट्विटर यूजर गौरांग गुंदानिया ने पूछा है कि सिराज और कुलदीप के बीच जो हुआ वो फ्रेंडली है या कुछ और.. ये जानना जरूरी है।