Monday, January 27, 2020

ब्रॉड और बटलर से भिड़ंत, जानें क्या बोले फाफ डु प्लेसिस January 27, 2020 at 08:46PM

जोहानिसबर्गदक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से जुड़ी घटना केवल विरोधी टीम के सामने पीछे नहीं हटने का मामला था। डु प्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए दिखे। यह घटना तब घटी जब डु प्लेसिस और रासी वान डर डुसेन ने 92 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को कुछ समय के लिए परेशानी में रखा था। इंग्लैंड ने यह मैच 191 रन से जीता। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी डु प्लेसिस की रक्षात्मक शॉट खेलने के बाद गेंद को उठाने की आदत से परेशान थे। सैम कुरेन का थ्रो उनके पैड पर लगने के बाद बहस हुई और डु प्लेसिस बटलर के पास जाते हुए दिखायी दे। डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा, ‘यह मेरी आदत का हिस्सा है। अगर आप पिछले मैचों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैं हमेशा मैच में किसी न किसी तरह से शामिल रहता हूं, टीम के अगुआ के तौर पर अपना जज्बा और यह दिखाने की कोशिश करता हूं कि आप विरोधी के सामने नहीं झुकते।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं लेकिन अगर मेरे साथ इस तरह की कुछ घटना होती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। इसलिए उसने (ब्रॉड) मेरे लिए कुछ कहा और मैंने उसका जवाब दिया। मुझे लगता है कि जोस या मुझे इसका पता नहीं है कि हमने एक दूसरे को स्पर्श किया था।’ डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह मेरे और ब्रॉड के बीच की बात थी और उसने हम दोनों के बीच पड़ने की कोशिश की। हमारी भावना दुर्भावनापूर्ण नहीं थी।’ इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि यह कोई मसला नहीं था और तब वह इस बात को लेकर चिंतित थे कि इससे डु प्लेसिस अधिक प्रतिबद्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि फाफ खुद को मजबूत बनाकर क्रीज पर बने रहने के लिए इसका उपयोग कर रहा है। मेरी चिंता यह थी कि यह उनके पक्ष में जा सकता है।’

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टरफाइनल थोड़ी देर में, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक नहीं हारी January 27, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को डरबन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। 2018 वर्ल्ड कप के लीग और फाइनल दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने |ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने तीनों लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते जबकि उसे विंडीज से हार मिली।

मैच में दोनों टीमों के लेग स्पिनर्स के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारत के रवि बिश्नाेई और ऑस्ट्रेलिया के तनवीर संगा दोनों ने 3-3 मैच में 10-10 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने दो मैच में 4-4 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 5 विकेट झटके हैं।

भारत के 4 और ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए
बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा सके हैं। यशस्वी जायसवाल ने दो अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 145 रन बनाए हैं। इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना, प्रियम गर्ग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत ने चार जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

दोनों टीमें

भारत अंडर-19: यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, शाश्वत रावत, कुमार कुशग्र।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: सैम फेनिंग, जैक फ्रेजर-मैकगुर्क, मैकेंजी हार्वे (कप्तान), लचलान हीअर्ने, ओलिवर डेविस, लियम स्कॉट, पैट्रिक रोव (विकेटकीपर), तनवीर सांगा, कॉनर सुली, टॉड मर्फी, ब्रैडली सिम्पसन, लियम मार्शल, कोरे केली, मैथ्यू विलियन्स, कूपर कोनोली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था।

अमेरिका की केनिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीं, बार्टी पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में January 27, 2020 at 08:16PM

खेल डेस्क. अमेरिका की सोफिया केनिन और दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। केनिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर को 6-4, 6-4 से हराया। केनिन ने ही 15 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ को पिछले मुकाबले में हराया था। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला बार्टी से होगा। बार्टी ने क्वार्टरफाइनल में पेत्रा क्वितोवा को हराया।

23 साल की बार्टी इस जीत के साथ ही पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। बार्टी ने चेक गणराज्य की क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराया। उन्होंने इस जीत के साथ ही क्वितोवा से पिछली बार क्वार्टरफाइनल में ही मिली हार का बदला ले लिया। बार्टी पिछले साल फ्रेंच ओपन जीती थीं।

बार्टी ने कहा- यह पूरी तरह अविश्वसनीय है
बार्टी ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह पूरी तरह अविश्वसनीय है। मुझे पता था कि पेत्रा के खिलाफ आज अपना सर्वश्रेष्ठ देना। पहला सेट निर्णायक था।’’ बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली महिला बनना चाहेंगी। पिछली बार क्रिस ओनील चैम्पियन बनी थीं।

##

बुधवार को हालेप और मुगुरुजा अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मैच में उतरेंगी
महिला सिंगल्स में बुधवार को तीसरे क्वार्टरफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप का मुकाबला एस्टोनिया की एनेट कोंतावेत से होगा। वहीं, चौथे क्वार्टरफाइनल में दो बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं स्पेन की गारबिन मुगुरुजा का मुकाबला रूस की अनस्तासिया पावलिउचेंकोवा से होगा। इससे पहले पिछले साल की चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका और 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले ही बाहर हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेमीफाइनल में सोफिया का मुकाबला बार्टी से होगा।

ऑस्ट्रेलिया ओपन: बार्टी का बदला पूरा, क्वितोवा को हराया January 27, 2020 at 06:40PM

मेलबर्नविश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी ने मंगलवार को यहां को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन से होगा। ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने पहले सेट में जूझने के बाद चेक गणराज्य की सातवीं वरीय क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर यहां पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस तरह से 23 साल की बार्टी ने दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा से पिछले साल क्वॉर्टर फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हालांकि पिछले 12 महीनों से बेहतरीन फार्म में हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता और पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची। बार्टी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अविश्वसनीय है। मैं जानती थी कि मुझे पेत्रा के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहला सेट महत्वपूर्ण था।’ बार्टी 1978 में क्रिस ओ नील की खिताबी जीत के बाद मेलबर्न में खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनने की कवायद में है। इस बीच सोफिया केनिन ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेर के विजय अभियान पर रोक लगाकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने गैरवरीयता प्राप्त जाबेर को 6-4, 6-4 से हराया। मॉस्को में जन्मी 21 वर्षीय केनिन ने पिछले दौर में अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ को हराया था। उन्होंने कहा कि वह बेहद उत्साहित हैं। बचपन में ही अपने परिवार के साथ न्यूयार्क में बसने वाली केनिन ने कहा, ‘यह कड़ा मैच था। उसने अच्छा खेल दिखाया।’

कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि, एनबीए में टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स और एलए क्लिपर्स के बीच मैच टला January 27, 2020 at 07:22PM

कैलिफोर्निया. नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में मंगलवार को लांस एंजेलिस लेकर्स और एलए लेकर्स के बीच होने वाला मुकाबला कोबी ब्रायन के निधन के बाद टाल दिया गया है। यह फैसला लेकर्स के लिए 20 साल खेलने वाले कोबी को श्रद्धांजलि दोने के लिए किया गया। एनबीए ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। लांस एंजेलिस लेकर्स ने कहा कि यह हमलोगों के लिए बेहद मुश्किल समय है। हम ब्रायन के परिवार का समर्थन जारी रखेंगे और अधिक जानकारी लोगों से शेयर करेंगे।

रविवार को दिग्गज खिलाड़ी कोबी और उनकी बेटी गियाना की कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। वे अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। उनके साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना और सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी हेलिकॉप्टर में सवार थे।

ब्रायन ने लॉस एंजेलिस लेकर्स को 5 बार चैम्पियन बनाया
ब्रायन ने बास्केटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के 20 साल लॉस एंजेलिस लेकर्स टीम के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने टीम को 5 बार चैम्पियन बनाया। वे खुद 2008 में एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) रहे। इसके अलावा दो बार फाइनल्स में एमवीपी चुने गए। ब्रायन ने अमेरिकी टीम को ओलिंपिक में दो बार चैम्पियन बनाया। ब्रायन का सबसे यादगार मैच 2006 में टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ था, जब उन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स की तरफ से 81 पॉइंट्स स्कोर किए थे। उन्होंने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट ले लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kobe Bryant Death | Los Angeles Lakers and LA Clippers Today Game Postponed After NBA Kobe Bryant Dead in Helicopter Crash

कैफ की कप्तानी में भारत ने आज ही रचा था इतिहास January 27, 2020 at 07:22PM

नई दिल्लीमौजूदा विजेता भारत आसानी से अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है जहां आज उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क पर खेला जाएगा। भारत 5वीं बार खिताब के लिए जोर लगा रहा है। आज जब वह क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा तो उससे मोहम्मद कैफ जैसे करिश्मे की उम्मीद होगी। यूं हुई थी खिताबी सफर की शुरुआतदरअसल, आज ही के दिन 20 वर्ष पहले की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का चैंपियन बनी थी। उसके बाद से वह अब तक 4 बार विश्व विजेता बन चुकी है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी साव (2018) की कप्तानी में भारत ने खिताब अपने नाम किए। इस तरह वह इस टूर्नमेंट को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम भी है। कैफ को याद आया वह दिनइस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस फॉर्मेट में पहली बार भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने खास मेसेज करते हुए मौजूदा टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- वाह..! इस जीत को 20 वर्ष हो गया, जब जब हमने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। कप्तान के तौर पर मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि मैंने विश्व विजेता टीम का नेतृत्व किया। मैं अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम अपने खिताब को करकरार रखेगी।' पढ़ें- ऐसा था फाइनलकोलंबो मैदान पर 28 जनवरी, 2000 को खेले गए फाइनल में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने सलभ श्रीवास्तव (33/3) की अगुआई में मेजबान टीम को 48.1 ओवरों में 178 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक जेहान मुबारक ने 108 गेंदों में 5 चौके की मदद से 58 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के लिए रतिंदर सोढ़ी ने नाबाद 39, नीरज पटेल ने नाबाद 34 और युवराज सिंह और मनीष शर्मा ने 27-27 रन बनाए थे। रतिंदर सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच और युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। पढ़ें-

पहली बार कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल नियम लागू होगा; 29 मार्च को पहला मैच होगा, 24 मई को मुंबई में फाइनल January 27, 2020 at 06:29PM

मुंबई. आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। फाइनल 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा। पहले खबरें थी कि फाइनल अहमदाबाद में होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले रात के मैच के 7.30 बजे से शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। पहली बार लीग में कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल का रूल लाया जा रहा है। अब मैच में गेंदबाज के पैर की नोबॉल फील्ड अंपायर की जगह थर्ड अंपायर देखेगा। भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भी इसका ट्रायल हुआ था।

बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रात के मैच 8 बजे से ही होंगे। इस बार सिर्फ पांच दिन दो-दो मैच होंगे।’ पिछले साल इंटरनेशनल में सिर पर चोट लगने के बाद दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के लिए कन्कशन नियम बनाया गया।

आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच होगा
बीसीसीआई आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच कराएगा। इसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर उतरेंगे। हालांकि अभी तक इस मैच का वेन्यू तय नहीं हुआ है। गांगुली ने कहा कि यह मैच भी अहमदाबाद में नहीं होगा क्योंकि अभी स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इस बीच गांगुली ने कहा कि मार्च में द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई सिलेक्शन कमेटी टीम चुनेगी। अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद इसकी रेस में सबसे आगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई सौरव गांगुली। (फाइल)

विडियो- सुपरफिट विराट कोहली का स्टंट देखा आपने? January 27, 2020 at 06:03PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के कप्तान फिटनेस के मामले में दुनियाभर के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के तीसरे मैच से ठीक पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है। जिम में वर्कआउट के दौरान शूट किए गए विडियो में वह एक स्टंट करते दिख रहे हैं। दरअसल, वह वर्कआउट के दौरान सामने रखे एक बॉक्स पर छलांग लगा रहे हैं। उनके इस स्टंट पर जहां फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है तो हरभजन सिंह ने भी तारीफ की है। 'टर्बनेटर' नाम से मशहूर भज्जी ने अपने पुराने साथी विराट कोहली की तारीफ में विडियो पर कॉमेंट किया- वाह...। इसके साथ उन्होंने इमोजी भी बनाई। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कोहली ने अपने वर्कआउट का विडियो शेयर किया है। इससे पहले भी वह तस्वीर और विडियो शेयर करते रहे हैं। पढ़ें- न्यू जीलैंड पर 2-0 की बढ़त उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम फिलहाल न्यू जीलैंड दौरे पर है। वहां उसे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया टी-20 सीरीज में फिलहाल 2-0 से आगे है। उसने ईडन पार्क में खेले गए दोनों मुकाबलों में मेजबान टीम को हराया था। बुधवार को है तीसरा मैचदौरे का तीसरा टी-20 मैच हैमिल्टन के सेडेन पार्क में बुधवार यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा। यहां विराट कोहली की टीम की कोशिश जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की होगी।

U-19: कैफ वाले करिश्मे की तरफ बढ़ेगा इंडिया? January 27, 2020 at 05:12PM

पोचेफस्ट्रम (साउथ अफ्रीका)मौजूदा विजेता भारत आसानी से के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है जहां मंगलवार को उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। सेनवेस पार्क पर खेले जाने वाले मैच में एक बात होना तय है। वो यह कि खिताब की दो प्रबल दावेदारों में से एक टीम विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो जाएगी। भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 विश्व कप को जीता है और उसके बाद कोई टीम है तो वह है ऑस्ट्रेलिया (3 बार)। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वॉर्टर फाइनल में आई है। उसे एक हार नसीब हो चुकी है, जबकि भारतीय टीम अजेय है। इससे भारत को आत्मविश्वास मिलेगा। अपने ग्रुप स्तर में भारत को सबसे प्रतिस्पर्धी टीम न्यू जीलैंड के रूप में मिली थी। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम से जीत हासिल की थी। इस मैच से एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के मजबूत होने की बानगी मिली थी। पढ़ें- कैफ वाले करिश्मे की उम्मीदटीम इंडिया से मजबूत टीम के खिलाफ मोहम्मद कैफ वाले करिश्मे की उम्मीद होगी। दरअसल, 20 वर्ष पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहम्मद कैप की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। यह वर्ल्ड कप 2000 में खेला गया था। यशस्वी और दिव्यांश को दिखाना होगा कमालसलामी बल्लेबजा यशस्वी जायसवाल ने 57 और दिव्यांश सक्सेना ने 52 रन बनाए थे। जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहल मैच में भी अर्धशतक जमाया था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार अपने कंधों पर लिए हुए हैं। दिव्यांश और कप्तान प्रियम गर्ग उनका साथ देने का माद्दा रखते हैं। निचले क्रम में टीम को संभालने का काम विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रूव जुरेल ने अच्छे से किया है। गेंदबाज हैं फॉर्म मेंगेंदबाजों की बात करें तो लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने जापान और न्यू जीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। बिश्नोई ने अब तक खेले गए तीन मैचों में 10 विकेट लिए हैं। उनकी कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करें और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाएं। इनमें न्यू जीलैंड के खिलाफ 30 रन देकर चार विकेट लेने का शानदार प्रदर्शन भी शामिल है। अर्थव अंकोलेकर ने कीवी टीम के खिलाफ उनका अच्छा साथ दिया था। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी भारतीय आक्रमण में मुख्य चेहरा हैं। ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कमजोरअगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो कप्तान मैकेंजी हार्वी को इस बड़े मैच में एक बार फिर अच्छा करना होगा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में 65 रन बनाए थे। जैक फ्रेसर मैक्गर्ग ने विंडीज के किलाफ पहले मैच में 84 रनों की पारी खेली। यह दोनों टीम के बल्लेबाजी आक्रमण की मुख्य कड़ी हैं। गेंदबाजी में तनवीर सांघा ने अभी तक शानदार काम किया है। वह तीन मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। भारतीय बल्लेबाजों के लिए उनकी लेग स्पिन चुनौती दे सकती है। टीमें (संभावित)... भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण। ऑस्ट्रेलिया: मैकेंजी हार्वी (कप्तान), कूपर कोनली, ओलिवर डेविस, सैम फैननिंग, जैक फ्रेसर मैक्गर्ग, लाचलान हियर्ने, कौरे कैली, लियम मार्शल, टॉड मर्फी, पैट्रिक रोवे, तनवीर सांघा, लियाम स्कॉट, ब्रैटली सिम्पसन, कोनोर सोली, मैथ्य विलियंस।

चहल ने बताया- टीम इंडिया की बस में धोनी की सीट पर कोई नहीं बैठता, छह महीने से खाली January 27, 2020 at 05:41PM

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही पिछले छह महीने से टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम की बस में उनकी सीट खाली ही रहती है। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें इस स्पिनर ने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें टीम इंडिया बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। चहल इस वीडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे। चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dhoni is not part of Team India for six months, his seat on the bus remains empty

2 पारी, 527 रन: सरफराज बोले- फिर जड़ूंगा 300 January 27, 2020 at 04:42PM

नई दिल्लीयूपी के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले एक बार फिर ट्रिपल सेंचुरी के करीब हैं। वह हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रोफी मुकाबले की पहली पारी में फिलहाल 213 गेंदों में 32 चौके और 4 छक्के की मदद से तूफानी 226 रन बनाकर नाबाद हैं और आज मंगलवार को दूसरे दिन जब वह मैदान पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य एक और तिहरा शतक लगाने का होगा। वह पिछली दो पारियों में 500 (527 रन) से अधिक रन बना चुके हैं। 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' से फोन पर हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगले दो दिन बारिश के आसार हैं, लेकिन अगर मुझे बैटिंग का मौका मिला तो तिहरा शतक लगाने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने धर्मशाला से फोन पर कहा, 'पिछले मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। एक बार फिर मेरे पास मौका है और टीम की जरूरत भी है। अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है। देखते हैं बल्लेबाजी का मौका मिलता भी है या नहीं। लेकिन अगर मिला तो तिहरा शतक लक्ष्य रहेगा।' बता दें कि सरफराज और शुभम रंजने (नाबाद 44) के बीच छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन खराब रोशनी के कारण खेल 75 ओवर के बाद ही रोक दिया गया। मुंबई का स्कोर फिलहाल 5 विकेट पर 372 रन है। पढ़ें- टीम की जरूरत थी, मेरी मेहनत काम आईउन्होंने बताया कि हमारे कुछ विकेट जल्दी गिर गए थे यहां टीम को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी तो मेरी मेहनत काम आई। फिलहाल टीम अच्छी स्थिति में है। उल्लेखनीय है कि सातवें राउंड के इलीट ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के बीच एचपीसीए मैदान पर यह मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान हिमाचल प्रदेश ने तेज गेंदबाजों ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी ले लिए थे। मुंबई का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 16 रन था। जय बिस्टा (12) और भूपेन लालवानी (1) के अलावा हार्दिक तामोर (2) भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद सरफराज ने सिद्धेश लाड (20) के साथ 55 रन और आदित्य तरे (62) के साथ 5वें विकेट के लिए 143 रन जोड़ते हुए टीम को संभाल लिया है। 199 गेंदों में दोहरा शतकएक वर्ष के कूलिंग पीरियड के बाद वापसी करने वाले 22 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, 'यूपी से लौटने के बाद एक वर्ष तक ठोकर खाने से काफी कुछ सीख गया हूं या यूं कहूं कि ठोकरों ने काफी कुछ सीखा दिया है। यह पारी उसी की वजह से है। मैंने जो एक वर्ष तक मेहनत किया है यह उसी का फल है। जो आप देख रहे हैं, वह पहले वाला सरफराज नहीं है। पहले मैं अपने विकेट आसानी से दे देता था, लेकिन अब अपनी पारी को बड़ी करना सीख गया हूं।' सरफराज की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होने दोहरा शतक महज 199 गेंदों में पूरा कर लिया। दूसरे दिन जब बैटिंग करने उतरेंगे तो सभी की निगाहें उनपर टिकी होंगी। पढ़ें: पिता ही हैं सबकुछ, जब-जब गिरा वह तारणहार बने आईपीएल में अपनी बैटिंग से विराट कोहली तक को आकर्षित कर चुके इस युवा बल्लेबाज ने अपनी धांसू कमबैक का श्रेय अपने पिता नौशाद खान को दिया। उन्होंने बताया, 'मैं जब-जब गिरा तो मेरे पिता साथ रहे। जगह-जगह साथ भटके और हमेशा सपॉर्ट किया। मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं। अगर उनका सपॉर्ट नहीं होता तो मैं ऐसी वापसी नहीं कर पाता।' बता दें कि सरफराज ने यूपी के खिलाफ 391 गेंदों में 30 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 301 रन बनाए थे।
  1. कौन हैं सरफराज खान?सरफराज खान मुंबई के क्रिकेटर हैं।
  2. सरफराज खान ने किस टीम के खिलाफ रणजी ट्रोफी में तिहरा शतक लगाया?सरफराज खान ने यूपी टीम के खिलाफ रणजी ट्रोफी में तिहरा शतक लगाया।
  3. सरफराज खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?सरफराज खान आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से खेलते हैं। इससे पहले वह आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं।

5 साल से वनडे-टी20 खेल रहे राहुल ने 13 महीने में करियर के 54% रन बनाए; चैट शो विवाद के बाद प्रदर्शन में सुधार January 27, 2020 at 04:02PM

खेल डेस्क. लोकेश राहुल इन दिनों भारतीय क्रिकेट में ‘मिस्टर रिस्पॉन्सिबल’ के तौर पर सामने आए हैं। ओपनिंग, वन डाउन और मिडिल ऑर्डरमें बैटिंग से लेकर विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। राहुल न्यूजीलैंड में जारी पांच टी-20 की सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। अब तक हुए दो मुकाबलों में उन्होंने 56 और नाबाद 57 रन की पारी खेली। दोनों मैच में टीम इंडिया को बढ़त मिली। राहुल ने अब तक 39 टी-20 और 29 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें दो शतकों की मदद से 1350 रन बनाए। उनका औसत 46.55 है। वहीं, वनडे में 43.12 की औसत से 1035 रन बनाए। इनमें तीन शतक शामिल हैं।

राहुल ने करियर के 54 फीसदी रन तो पिछले 13 महीने में बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 वनडे में 718 रन निकले। वहीं, 14 टी-20 में 568 रन बनाए। राहुल ने लगातार बेहतर खेलकर टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली। पिछले साल की शुरुआत उनके लिए बेहतर नहीं थी। करण जौहर के चैट शो विवाद के बाद माना जा रहा था कि उनका करियर समाप्त हो जाएगा, लेकिन राहुल और ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होकर सामने आए। वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार दिखे। उन्हें टीम में ‘मिस्टर रिस्पॉन्सिबल’ कहा जाने लगा।

राहुल करियर की शुरुआत में टेस्ट और आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए थे
राहुल के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2014 में हुई थी। उस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिला। उन्हें टेस्ट का स्पेशलिस्ट माना जा रहा था। आईपीएल 2013 से 2015 तक वे ज्यादा कामयाब नहीं हुए थे। 2013 में 5 मैच में 10, 2014 में 20.75 और 2015 में 28.40 की औसत से रन बनाए। 2015 तक उन्होंने सिर्फ पांच टेस्ट खेले थे। इस दौरान 256 रन बनाए।

आईपीएल 2016 में राहुल के करियर का टर्निंग पॉइंट कैसे हुआ?
राहुल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे थे। इस सीजन में उन्हें क्रिस गेल के साथ ऊपर बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने कप्तान कोहली के भरोसे को सही साबित किया। राहुल ने इस सीजन में 14 मैच में 44.11 की औसत 397 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.11 और स्ट्राइक रेट 146.49 रहा। राहुल के खेल में बदलाव के बारे में उनके कोच सैमुएल जयराज ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा था, ‘‘आईपीएल की शुरुआत में वह आसानी से विकेट दे देता था। फिर उसने विकेट को संभालना सीखा। उसने पिच पर ज्यादा समय देना शुरू किया।’’ राहुल के बदलाव के पीछे कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स का भी हाथ है। तीनों ने उन्हें बेहतर तरीके से स्ट्रोक खेलने के बारे में जानकारी दी।

धवन के चोटिल होने का फायदा राहुल को मिला
आईपीएल खत्म होने के बाद राहुल को वनडे और टी-20 टीम में भी जगह मिल गई। हालांकि, वे लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। तीसरे ओपनर के तौर पर उन्हें कई मैचों में बेंच पर ही बैठना पड़ा। उस समय रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी सीमित ओवरों में बेस्ट मानी जाती थी। पिछले साल 2019 में धवन लगातार चोटिल हुए। इसका फायदा राहुल को मिला। उन्होंने मौकों को भुनाना शुरू किया। राहुल ने पिछले 13 महीनों में वनडे में दो शतक लगा चुके हैं। इस दौरान 4 बार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, टी-20 में 7 अर्धशतक लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत के चोटिल होने के कारण उन्हें विकेटकीपिंग करनी पड़ी और वे इस रूप में भी कप्तान की पसंद बन गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KL Rahul Runs T20 ODI | KL Rahul In T20 ODI Runs Batting Performance Analysis In International Cricket; India Vs New Zealand T20 Series 2020 Latest News and Updates

अख्तर बोले, भारतीय टीम बेरहम बनती जा रही है January 27, 2020 at 01:53AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम धीरे-धीरे बेरहम बनती जा रही है और इस बात को उन्होंने एक बार फिर न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एकतरफा मात देकर साबित किया। भारत ने ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में मेजबान न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हराया और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। पूर्व पाकिस्तानी पेसर अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत बेरहम टीम बनती जा रही है, इसका सबूत न्यू जीलैंड को दूसरे टी20 मैच में दी गई हार से मिलता है। अगर आप (न्यू जीलैंड) इतने कम स्कोर पर आउट हो जाओगे तो आप भारत जैसी टीम के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करोगे जिसका बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है।’ पढ़ें, अख्तर ने कहा, ‘मैंने पहले ही बताया था कि और मार्टिन गप्टिल को लंबा चलना होगा (क्रीज पर देर तक टिकना होगा) नहीं तो भारतीय टीम को रोकना मुश्किल हो जाएगा।’ 44 वर्षीय अख्तर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है क्योंकि टीमें लड़ने की क्षमता नहीं दिखा रही हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इस समय भारत का पूरी दुनिया में दबदबा है, लेकिन दूसरी टीमों को क्या हो गया? जब ऑस्ट्रेलिया का विश्व क्रिकेट पर दबदबा था तो कम से कम भारत और पाकिस्तान तो उसे चुनौती देते थे। हम जो न्यू जीलैंड में देख रहे हैं उसमें तो मेजबान ने पूरी तरह से भारत के सामने सरेंडर कर दिया है।’ भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है और तीसरे टी20 में जीत दर्ज करते ही विराट कोहली की टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। (इनपुट एजेंसी से)

ASSIST द्वारा दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन January 27, 2020 at 01:34AM

ASSIST ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा कार्निवल 2020 में शनिवार 25 जनवरी 2020 को 3X3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। खेलों के माध्यम से समावेशीता को बढ़ावा देने के लिए, इनक्लूसिव जोन बास्केटबॉल के कुछ प्रदर्शनी मैच ASSIST टीम द्वारा भी खेले गए।

इस बार ASSIST ने स्कूल के छात्रों के लिए 3 X 3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए GNIDA के साथ सहयोग किया, जहां 22 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट की अपार सफलता के बाद ASSIST आने वाले अप्रैल 2020 के महीने में भारत की पहली समावेशी बास्केटबॉल लीग की मेजबानी करने की भी योजना बना रहा है।

लड़कों के वर्ग में टूर्नामेंट का अंतिम मैच डीपीएस एनटीपीसी और सेंट जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस एनटीपीसी 14-12 की अंतिम स्कोर लाइन के साथ विजेता के रूप में उभरा। वहीं लड़कियों के वर्ग में, जेपी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस एनटीपीसी को 6-1 के अंतिम स्कोर के साथ हराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेवर के विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने की, जो मुख्य अतिथि भी थे।

टूर्नामेंट को इंक्लूसिव जोन बास्केटबॉल मैचों के साथ इंटरप्रेट किया गया था, जिसमें अलग-अलग शारीरिक और मानसिक क्षमता वाले छात्र शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक साथ खेले थे।

इस तरह खेलों के माध्यम से विविधता में एकता फैलाने की अनूठी पहल के लिए, GNIDA ने ASSIST के संस्थापक और सह-संस्थापक कार्तिकेय गोयल और पार्थ सारथी को सम्मानित किया।

इस पूरे टूर्नामेंट की सफलता पर ASSIST के संस्थापक, कार्तिकेय गोयल ने कहा-
"शून्य भेदभाव की आवश्यकता पर आम जनता को संवेदनशील बनाना", ASSIST ने भी व्हीलचेयर के लिए बाध्य छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सेरेब्रल पाल्सी, आत्मकेंद्रित और बहरेपन से पीड़ित छात्रों को लगभग अलग कर दिया गया था, जो सामान्य छात्रों के साथ खेल रहे थे। खेल एक ऐसी गतिविधि है जो भारत को एकजुट करती है और यह बास्केटबॉल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया एक विशेष इशारा है, हम भारतीय समाज के सभी वर्गों को एकजुट करना चाहते हैं।ASSIST हाशिए के छात्रों के लिए नेतृत्व, जेंडर इक्विटी, चरित्र, टीमवर्क, और शैक्षिक सफलता के साथ संचार और उनके कक्षाओं, समुदायों और परिवारों में आशा पैदा करने के लिए एक वातावरण विकसित करना चाहता हौ जहां मुफ्त बास्केटबॉल प्रशिक्षण प्रदान की जाती है।

ASSIST - एक स्कूली छात्र, कार्तिकेय द्वारा स्थापित एक पहल और एक अन्य छात्र पार्थ सारथी द्वारा सहायता प्राप्त, एक समावेशी समाज बनाने के लिए एक माध्यम के रूप में खेल को बढ़ावा देता है जो लोगों को एकजुट करता है, बजाय कृत्रिम रूप से परिभाषित समूहों में विभाजित करने के।

जानिए ASSIST के सफल यात्रा के बारे में :

ASSIST ने लगभग 3 साल पहले संस्थापक - कार्तिकेय गोयल के घर से अपनी यात्रा शुरू की, जब उन्होंने अपने पड़ोस के कठोर कोने में बड़े हो रहे पांच कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का फैसला किया। कई महीनों के दौरान, कार्तिकेय यह देखकर चकित रह गए कि नियमित रूप से बास्केटबॉल खेलने से इन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार हुआ। वे अपने आंदोलनों और खेल के पढ़ने में तेज हो गए। बच्चों पर बास्केटबॉल खेलने के सकारात्मक प्रभाव से प्रेरित होकर, उन्होंने तब अपने दोस्त पार्थ को उससे जुड़ने के लिए मना लिया। ASSIST, बास्केटबॉल प्रशिक्षण के साथ वंचित और विशेष बच्चों को एक मंच प्रदान करता है, जबकि उन्हें जीवन कौशल में वृद्धि होती है जो खेल को सीखता है। अंतत: इसका उद्देश्य इन बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व और दृढ़ता जैसे जीवन कौशल सीखने में सक्षम बनाना है। वर्तमान में, ASSIST ने तीन स्कूल अध्याय - स्कूल ऑफ़ होप: तमन्ना फाउंडेशन, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल - ईस्ट ऑफ़ कैलाश (ईओके), और कॉर्नरस्टोन फाउंडेशन - ग्रेटर नोएडा में चलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ASSIST successfully organizes basketball tournament for differently abled students
ASSIST successfully organizes basketball tournament for differently abled students
ASSIST successfully organizes basketball tournament for differently abled students

समलैंगिकों के खिलाफ बयान देने पर मार्गरेट की आलोचना January 27, 2020 at 01:35AM

मेलबर्नमार्टिना नवरातिलोवा और जॉन मैकेनरो जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने दिग्गज महिला टेनिस प्लेयर के उस बयान की आलोचना कि जिसमें उन्होंने समलैंगिकता के खिलाफ विचार व्यक्त किए थे। कोर्ट ने 1970 में कैलेंडर वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए था जिसके 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्हें सम्मानित करने के लिए ‘मार्गरेट कोर्ट परिसर’ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली मार्गरेट को इस दौरान ऑस्ट्रेलियन ओपन की प्रतिकृति भेंट की गई। इस दौरान 77 साल की कोर्ट ने कहा, ‘मेरे में आप जैसा देखेंगे वैसा वापस पाएंगे।’ चर्च की पादरी बन चुकीं कोर्ट इससे पहले साउथ अफ्रीका की रंगभेद नीति का समर्थन कर चुकी हैं और,‘टेनिस समलैंगिकों से भरा है’ जैसे बयान देने के साथ उन्होंनें ट्रांसजेंडर के बच्चों को ‘शैतान की देन’ करार दिया। पढ़ें, नवरातिलोवा ने कहा कि उनकी इस तरह के विचारों से लोगों को दुख हुआ जबकि अमेरिकी दिग्गज मैकेनरो ने उनके लिए ‘क्रेजी आंटी (पागल चाची) जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। मैकेनरो ने कहा, ‘मार्गरेट कोर्ट की उपलब्धियों की सूची से सिर्फ एक चीज लंबी है और वह है समलैंगिकता के खिलाफ उनके बयान।’ सात बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, ‘मार्गरेट कोर्ट बाइबिल का गलत इस्तेमाल कर चीजों की अपने तरीके से पेश करती हैं।’ डब्ल्यूटीए के संस्थापक बिली जीन किंग ने कार्ट के नाम में मेलबर्न में बने मार्गरेट कोर्ट परिसर का नाम बदलने की मांग की जिसका नवरातिलोवा ने समर्थन किया। पढ़ें, चेक गणराज्य की 63 वर्षीया नवरातिलोवा ने कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यशाली है कि कोर्ट को इस बात का अंदेशा नहीं है कि वह अपने बयानों से कितने लोगों को दुख पहुंचा रही है।’

फटॉग्रफर बनकर ईडन गार्डन्स पहुंचे स्टीव वॉ January 27, 2020 at 01:18AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पहुंचे लेकिन इस बार क्रिकेटर या कमेंटेटर के तौर पर नहीं, बल्कि फटॉग्रफर बनकर। बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्रोफी मैच के दौरान सोमवार को वॉ पहले सेशन में नजर आए। अपनी आगामी किताब के सिलसिले में कोलकाता आए वॉ ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम के साथ यहां खेले जा रहे रणजी मैच की तस्वीरें भी लीं। ईडन गार्डन पर 2001 में खेले गए यादगार टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसमें दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने शानदार पारियां खेली थी। पढ़ें, क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने ट्विटर पर उनकी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। एक में वह कैमरा लिए फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। नीली टीशर्ट में नजर आ रहे 54 साल के वॉ पहले पुलिस एसी ग्राउंड पर और फिर कलकत्ता कस्टम्स पर गए। उन्हें अलग-अलग ऐंगल से तस्वीरें लेते देखा गया। वॉ ने रविवार को बैरकपुर में उदयन बाल भवन में भी समय बिताया। वह लंबे समय से इस चैरिटी से जुड़े हैं। करियर में 168 टेस्ट और 325 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले वॉ ने कोलकाता में 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम यहां एक शतक भी दर्ज है। वॉ ने टेस्ट में 10927 रन बनाने के अलावा 92 विकेट झटके, जबकि वनडे में 7569 रन के साथ 195 विकेट भी लिए। (एजेंसी से इनपुट)

NZ के बल्लेबाज बोले, बुमराह को खेलना मुश्किल January 26, 2020 at 10:50PM

हैमिल्टनन्यू जीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज की विविधतापूर्ण गेंदबाजी को समझना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम को अगर टी20 सीरीज में वापसी करनी है तो उसे भारत से सीखना होगा कि परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाया जाता है। भारत ने रविवार को ऑकलैंड में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। सिफर्ट ने कहा, ‘यहां तक कि पहले मैच में भी बुमराह ने धीमी गेंदे की। अमूमन डेथ ओवरों में गेंदबाज सीधी लाइन पर गेंद करता है। इसके अलावा यॉर्कर करता है। वह (बुमराह) अपनी गेंदों में काफी बदलाव करते हैं और उन्हें खेलना मुश्किल है।’ पढ़ें, ऑकलैंड टी20 मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘गेंद काफी रुककर आ रही थी जिससे मुश्किलें बढ़ीं। इसलिए एक बल्लेबाज के रूप में आपको कुछ अवसरों पर विकेटों से हटकर यह देखना होता कि क्या गेंद सीधी लाइन पर आ रही है। मैं विकेटों पर खड़ा रहने के बजाय कुछ अलग करने में विश्वास करता हूं।’ उन्होंने कहा कि न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाजों से सीखना चाहिए कि परिस्थितियों से जल्द से जल्द कैसे तालमेल बिठाया जाता है। सिफर्ट ने कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कि कैसे गेंद की लाइन में आकर सही टाइमिंग से उसे खेलना है। धीमे विकेट पर आपको इस तरह का खेल दिखाना होता है। उनकी (गेंदबाजों) लाइन बिगाड़ने की कोशिश करो, अच्छी गेंद पर भी शॉट लगाने के लिए सही स्थिति में आओ। टी20 क्रिकेट में यह महत्वपूर्ण होता है। भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा अच्छी तरह से किया।’ सिफर्ट ने कहा कि न्यू जीलैंड के गेंदबाजों ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज उन पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पहले मैच में उनका स्कोर एक विकेट पर 110 था और उनके पास विकेट बचे थे। हमने पहले मैच में खराब गेंदबाजी नहीं की थी। दूसरे मैच में हम केवल 130 रन ही बना पाए और ईडन पार्क पर इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था।’ जानें, सिफर्ट ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 170 रन तक पहुंचना था लेकिन जब केवल 130 रन बने तो ईडन पार्क पर एक मजबूत टीम के खिलाफ इसका बचाव करना मुश्किल हो गया। हमारे स्पिनरों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया पर अच्छी गेंदों पर चौके लगे।’ न्यू जीलैंड की टीम अब भी सीरीज में वापसी करने के प्रति आश्वस्त है। तीसरा मैच बुधवार को यहां खेला जाएगा जबकि अगले दो मैच वेलिंग्टन और माउंट मौनगानुई में होगा। सिफर्ट ने कहा कि उनकी टीम 2019 की सीरीज की दोहराना चाहेगी जब न्यू जीलैंड ने वापसी करके तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। उन्होंने कहा, ‘हमने दो मैच गंवा दिये लेकिन हम बुरा नहीं खेले। हमने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया लेकिन भारत बहुत अच्छा खेला। अगर हम बुधवार को सीरीज गंवा देते हैं तो यही सब कुछ समाप्त नहीं हो जाएगा। अगर हम वहां जीत दर्ज करते हैं तो फिर चीजों को आगे लेकर जा सकते हैं।’ सिफर्ट ने कहा, ‘हमने पिछली बार 2-1 से सीरीज जीती थी इसलिए हमें इसे तीन मैचों की सीरीज की तरह लेना होगा लेकिन हमें यह दिमाग में रखना होगा कि पहले दो मैच हर हाल में जीतने हैं।’

एफए कप में थर्ड डिवीजन की टीम शिउसबरी ने लिवरपूल को ड्रॉ पर रोका, रोनाल्डो के गोल के बावजूद युवेंटस हारा January 27, 2020 at 12:31AM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग की टॉप टीम लिवरपूल को एफए कप में थर्ड डिवीजन की टीम शिउसबरी ने 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। वहीं, मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ट्रेनमेरे क्लब को 6-0 से हरा दिया। मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 4-0 से शिकस्त दी। दूसरी ओर, इटैलियन लीग सीरी-ए में युवेंटस को हार का सामना करना पड़ा। उसे नेपोली ने 2-1 से शिकस्त दी। युवेंटस के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इकलौता गोल किया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। नेपोली के लिए जेलिंस्की और लोरेंजो इनसिनी ने गोल दागे।

लिवरपूल की टीम के कोच जॉर्गन क्लोप की नजर इस बार प्रीमियर लीग जीतने पर है। उनकी टीम 30 साल से चैम्पियन नहीं बनी है। उन्होंने पिछले मैच में वूल्व्स के खिलाफ खेलने वाले 11 मुख्य खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। क्लोप ने दो सप्ताह पहले ही अपने खिलाड़ियों को बता दिया था कि सर्दियों की छुट्टी होने वाली है।

रेफरी ने रोनाल्डो को यलो कार्ड दिखाया।


2-0 की बढ़त के बावजूद लिवरपूल नहीं जीता
मैच में लिवरपूल के कर्टिस जोनस ने 15वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 46वें मिनट में शिउसबरी के डोनाल्ड लव ने आत्मघाती गोल कर दिया। इससे लिवरपूल की टीम 2-0 से आगे हो गई। 65वें मिनट में पेनल्टी पर जेसन कमिंग्स ने शिउसबरी के लिए पहला गोल किया। उन्होंने 75वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने हाफटाइम से पहले 5 गोल दागे
दूसरी ओर, मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए ट्रेनमेरे क्लब के खिलाफ छह खिलाड़ियों ने गोल दागे। मैच का पहला गोल कप्तान हैरी मैगुआएर ने 10वें मिनट में किया। इसके बाद डिओगो डालोट ने 13वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। जेसी लिंगार्ड ने 16वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। हाफटाइम होने से पहले 41वें मिनट में फिल जोन्स और 45वें मिनट में एंथोनी मार्सियल ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। दूसरे हाफ में मेसन ग्रीनवुड ने 56वें मिनट में गोल कर स्कोर 6-0 से कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिउसबरी के लिए जेसन कमिंग्स ने दो गोल दागे।

मौजूदा दौर में बुमराह और विराट सर्वश्रेष्ठ: मैकग्रा January 26, 2020 at 11:15PM

दावोसऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने भारत के और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा को वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, जबकि और स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। मैक्ग्रा ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान विशेष कार्यक्रम में वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर यह जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘बुमराह खास तरह के गेंदबाज हैं। उनका कई तेज गेंदबाजों की तरह लंबा रन-अप नहीं है, लेकिन वह अच्छी तेजी से गेंदबाजी करते हैं। उनका अपनी गेंदों पर अविश्वसनीय नियंत्रण है और उनका रवैया सकारात्मक है।’ रबाडा के बारे में उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नहीं रख रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वे सभी शानदार हैं।’ बल्लेबाजों में मैकग्रा ने स्मिथ और कोहली को शीर्ष दो में रखा। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ थोड़ा हटकर हैं। वह आम बल्लेबाजों की तरह नहीं हैं लेकिन उनके हाथ और आंखों का समन्वय गजब का है। तकनीकी तौर पर वह किताबों में वर्णित बल्लेबाज की तरह नहीं हैं लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है वह लाजवाब है।’ मैकग्रा ने कहा, ‘दूसरी तरफ कोहली हैं। वह बेजोड़ खिलाड़ी हैं और तकनीकी तौर पर भी सही हैं। भारतीय कप्तान के रूप में वह थोड़ा असामान्य और काफी आक्रामक हैं लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’

LIVE स्कोर: जिम्बाब्वे vs श्रीलंका दूसरा टेस्ट, हरारे January 26, 2020 at 11:56PM

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट हरारे में खेला जा रहा है।

महिला हॉकी: भारतीय टीम पर भारी न्यू जीलैंड, 2-1 से हराया January 26, 2020 at 08:31PM

ऑकलैंडभारतीय को न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में सोमवार को यहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने दौरे के पहले मैच में 4-0 से जीत दर्ज की थी। न्यू जीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वॉर्टर के शुरू में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे मेगान हल ने तीसरे मिनट में गोल में बदला। युवा सलीमा टेटे ने पहले क्वॉर्टर के आखिरी क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बराबरी दिलायी। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम इस दौरान गोल नहीं कर पायी। आखिरी 15 मिनट में रक्षापंक्ति की ढिलायी भारत को भारी पड़ी। न्यू जीलैंड को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे मेगान हल ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सिमोना हालेप और थीम QF में January 26, 2020 at 06:30PM

मेलबर्नदो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप और ऑस्ट्रिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने सोमवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। चौथी वरीयता प्राप्त रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मार्टेन्स को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओर 2018 के फाइनल में कारोलिन वोज्नियाकी से हारने वाली हालेप ने मेलबर्न में इस साल अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। इस जीत से वह विश्व रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर भी पहुंच जाएगी। पुरुषों के वर्ग में थीम ने फ्रांस के दसवीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स को 6-2, 6-4, 6-4 से पराजित किया।

पहला मैच 4-0 से जीतने वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में हारी, न्यूजीलैंंड 2-1 से जीता January 26, 2020 at 09:56PM

ऑकलैंड. भारतीय महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर अपना दूसरा मुकाबला हार गई। उसे मेजबान न्यूजीलैंड ने सोमवार को 2-1 से हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था। महिला टीम को इस दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक मैच में खेलने हैं। न्यूजीलैंड के लिए मैच में मेगन हल ने दो गोल किए। वहीं, भारत के लिए एकमात्र गोल सलिमा टेटे ने किया।

मैच के शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम आक्रामक थी। उसने पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। उसके लिए पहला गोल मेगन हल ने किया। वहीं, पहले क्वार्टर के आखिरी समय में समिमा टेटे ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। मेगन हल ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में गोल कर न्यूजीलैंड को 2-1 से जीत दिला दी।

‘हमने गोल करने के बहुत मौके बनाए, लेकिन उसे सही से नहीं भुनाया’
भारतीय टीम के मुख्य कोच सोर्ड मरिने ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने गोल करने के बहुत मौके बनाए, लेकिन उसे सही से नहीं भुनाया। न्यूजीलैंड की टीम छोटे-छोटे मौकों पर सफल रही। हमने गोल करने के लिए आठ शॉट लगाए। चार पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। टीम आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी।’’ भारत बुधवार को दौरे के तीसरे मैच में फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत बुधवार को दौरे के तीसरे मैच में फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

वाइफ पक्का मार डालेगी... जानें क्यों डरे इशांत शर्मा January 26, 2020 at 10:56PM

नई दिल्लीसोशल मीडिया पर इन दिनों #DollyPartonChallenge (डॉली पार्टन चैलेंज) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस क्रम में भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी चार तस्वीरों को कोलाज करके इस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपने अलग-अलग वर्जन शेयर किए। उन्होंने अपने फेसबुक, लिंक्डइन इंस्टाग्राम और टिंडर के प्रफाइल का कोलाज बनाया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- इस चैलेंज के लिए यहां यह मेरा वर्जन है। मैं अपनी शादी से खुश हूं। अगर मेरी वाइफ प्रतिमा को पता चला कि मैं टिंडर पर हूं तो वह मुझे पक्का मार डालेगी। उल्लेखनीय है कि यह चैलेंज अमेरिकी सिंगर डॉली पार्टन के नाम पर शुरू हुआ है। पार्टन ने 22 जनवरी को अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 9 दिसंबर 2016 को प्रतिमा सिंह के संग शादी रचाई थी। प्रतिमा बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। क्या है डॉली पार्टन चैलेंज सोशल मीडिया के चल रहे इस डॉली पार्टन चैलेंज के अनुसार आपको अपनी अलग-अलग 4 तस्वीरों को सोशल मीडिया पोस्ट करना है। इसमें बताना है कि फेसबुक, लिंक्डइन, ट्विटर और इंस्टाग्राम और टिंडर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपकी किस तरह की तस्वीर बेस्ट है।

पद्म अवॉर्ड नहीं मिलने पर भड़की विनेश फोगाट January 26, 2020 at 10:08PM

नई दिल्लीस्टार पहलवान ने तीसरी बार अनदेखी होने के बाद रविवार को खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार देने के तरीके पर सवाल उठाते हुए पूरी प्रक्रिया को ‘अनुचित’ करार दिया। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और तोक्यो ओलिंपिक में भारत की पदक की उम्मीदों में से एक विनेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर ‘योग्य’ उम्मीदवारों को नहीं चुनने का आरोप लगाया। विनेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर स्क्रीनशॉट डाला जिसमें लिखा था, ‘हर साल हमारी सरकार कई खिलाड़ियों को पुरस्कार देती है। इन पुरस्कारों से खेल और खिलाड़ियों की अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हौसलाअफजाई होती है लेकिन यह भी देखा गया है कि कई बार इन पुरस्कारों के जरिये मौजूदा उपलब्धियों या खेल जगत में पिछले कुछ समय की सफलता को सम्मानित नहीं किया जाता।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि योग्य खिलाड़ी को हर बार छोड़ दिया जाता है। 2020 पुरस्कारों में भी ऐसा ही हुआ। कौन फैसला करता है कि किसे पुरस्कार मिलेगा? क्या ज्यूरी में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। यह काम भी कैसे करता है। अंत में यह सब कुछ थोड़ा अनुचित नजर आता है।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा- पंत जल्द ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होंगे January 26, 2020 at 09:25PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को विश्वास है कि ऋषभ पंत जल्द ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाएंगे। पंत फिलहाल भारतीय दल में तो शामिल हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो टी-20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी थी। इसके बाद से वे टीम में नहीं हैं। उनकी जगह लोकेश राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत एक बड़ी प्रतिभा वाले युवा हैं। मैं आईपीएल के दौरान उनके साथ फिर से काम करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि वह बाद में नहीं बल्कि जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे।’’ पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं। उन्होंने पिछले साल टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था। पंत ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी-20 खेले।

कपिलदेव ने कहा था- पंत को खुद ही अपने आलोचकों को गलत साबित करना होगा
इससे पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने शनिवार को कहा था कि पंत को खुद ही अपने आलोचकों को गलत साबित करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पंत प्रतिभाशाली हैं। वे किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना होगा। उसका एक ही रास्ता है कि वे रन बनाएं। वे ऐसा करके ही लोगों को गलत साबित कर सकते हैं। मुझे इस बारे में नहीं पता। इस पर फैसला करना टीम मैनेजमेंट का काम है। खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत। (फाइल फोटो)