Monday, August 31, 2020

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने कहा- धोनी क्रिकेट में किसी योगी की तरह, वे खुद को नतीजों से अलग रखना जानते हैं August 31, 2020 at 07:53PM

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में किसी योगी की तरह हैं। वे खुद को नतीजों से अलग रखना जानते हैं। इसी खूबी के दम पर ही उन्होंने बतौर कप्तान कामयाबी हासिल की। श्रीनाथ ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से उनके यू-ट्यूब चैनल पर यह बातें कहीं।

श्रीनाथ ने आगे कहा कि धोनी जीत के बाद भी सबसे बेशकीमती ट्रॉफी भी किसी दूसरे खिलाड़ी को थमाकर अलग हो जाते हैं। ऐसी खूबी बहुत कम लोगों में होती है।

धोनी मैदान पर भावनाओं का इजहार नहीं करते: श्रीनाथ

उन्होंने आगे कहा कि धोनी अपनी भावनाओं का इजहार बहुत कम करते हैं। मैदान पर जब हालात टीम के पक्ष में नहीं होते हैं, फिर भी उनका बॉडी लेंग्वेज ऐसा होता है, जैसा कुछ हुआ ही नहीं है। किसी भी खिलाड़ी के लिए खेल में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका नतीजों से खुद को अलग रखना होता है और धोनी इसमें मास्टर है।

श्रीनाथ ने अश्विन से हुई बातचीत में धोनी से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मैं पहली बार 2003 में धोनी से मिला था। तब वे इंडिया-ए टीम के केन्या टूर पर थे। उस टूर पर भारत, पाकिस्तान और केन्या की टीमों के बीच ट्राई सीरीज हुई थी।

लीग स्टेज के तीनों मुकाबलों में धोनी ने अकेले अपने दम पर टीम को फाइनल पहुंचाया था। तब उन्होंने स्पिनर्स के साथ ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ इस तरह से बल्लेबाजी की थी, मानो वो स्कूल क्रिकेट खेल रहे हों।

'2003 में ही धोनी का फैन हो गया था'

श्रीनाथ ने आगे कहा कि मैं उनकी बल्लेबाजी देखकर इतना खुश हुआ कि उनसे मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया। मैंने उनसे कहा कि मैं आपका फैन हो गया हूं और आप बहुत जल्द ही आप भारत के लिए खेलने लगेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया और आज देख सकते हैं कि धोनी कहां खड़े हैं।

ग्रेग चैपल ने भी धोनी की तारीफ की थी

चार दिन पहले ही टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भी धोनी की तारीफ की थी। उन्होंने धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान और 50 साल के क्रिकेट इतिहास में उन्हें सबसे प्रेरणादायक लीडर बताया था।

धोनी की कप्तानी में भारत ने 178 मैच जीते

धोनी ने पिछले महीने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 332 मैच खेले हैं। इसमें 178 मैच में टीम को जीत मिली। उनकी कप्तानी में भारत ने 110 वनडे, 27 टेस्ट और 41 टी-20 जीते हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई लगातार दो साल आईपीएल जीती

धोनी 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। उनके कप्तान रहते टीम ने लगातार दो साल 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जवागल श्रीनाथ (दाएं) ने कहा कि मैं 2003 में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी से इंडिया-ए के केन्या टूर पर मिला था। तब उन्होंने अकेले अपने दम पर टीम को मैच जिताए थे। मैं उसी वक्त से उनका फैन हो गया था। -फाइल

मुंबई के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बदली अपनी जर्सी August 31, 2020 at 07:58PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली (RCB) की टीम इस बार नई जर्सी () में मैदान पर उतरेगी। बीते 12 साल से अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही टीम इस बार इस खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक बार फिर पूरा जोर लगाएगी। सोमवार को इस फ्रैंचाइजी ने अपनी नई लुक वाली जर्सी को फैन्स के सामने पेश किया है। आरसीबी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपने 5 स्टार खिलाड़ियों की नई जर्सी वाली इस तस्वीर को पोस्ट कर एक कविता लिखकर इसे शेयर किया है। नई जर्सी में आरसीबी के जो 5 स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं- उनमें सबसे आगे कप्तान विराट कोहली हैं फिर उनके पीछे दाएं-बाएं एबी डिविलियर्स और पार्थिव पटेल खड़े हैं, जबकि तीसरी पंक्ति में डिविलियर्स की पीछे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पार्थिव के पीछे तेज गेंदबाज उमेश यादव दिखाई दे रहे हैं। अपनी इस कविता में चैलेंजर्स ने लिखा, 'यह समय लाल और सुनहरा पहनने का है' चुनौतियों का सामना कर साहसिक खेल दिखाने का है जंग के इस मदान में हम कूदेंगे अपनी पूरी ताकत और पूरे गौरव के साथ! इसके साथ आरसीबी ने आग का गोला और दो तलवार वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। इस बार आरसीबी की जर्सी पर सभी स्पॉन्सर नए दिखाई दे रहे हैं। पिछले सीजन की बात करें तो यहां रॉन्ग (WROGN) आरसीबी की टीशर्ट पर मुख्य प्रायोजक था। लेकिन इस बार यहां फाइनैंस कंपनी मुथूट फिनकॉर्प नजर आ रही है। बीते साल जर्सी की दाईं ओर छाती की पॉजिशन पर वेल्वोलाइन का ऐड होता था, जिसे इस बार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मिंत्रा से बदला गया है। इस तरह आरसीबी इस बार जर्सी में कई बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने भी अपनी नई जर्सी का अनावरण सोशल मीडिया के माध्यम से किया था।

मिसबाह को बहुत अधिक जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं : मोहसिन खान August 31, 2020 at 07:19PM

कराची पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है जिससे मिसबाह-उल-हक (Misbah-ul- Haq) पर दबाव बढ़ गया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस पूर्व कप्तान को तीनों प्रारूपों में मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाए रखने की रणनीति पर दोबारा विचार कर सकता है। पाकिस्तान ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से गंवाई जबकि टी20 सीरीज में अभी वह 0-1 से पीछे चल रहा है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था जबकि दूसरा टी20 इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता था। पूर्व में टेस्ट कप्तान, मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता रहे () ने कहा, ‘तीसरे और अंतिम टी20 मैच का काफी महत्व है क्योंकि पहले ही यह आम राय बन रही है कि मुख्य कोच (Misbah Head Coach) और मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) की जिम्मेदारियां नहीं संभाल पा रहे हैं और वह भी तीनों प्रारूपों में।’ मिसबाह के रहते हुए पाकिस्तान पिछले साल अक्टूबर से केवल दो मैच जीत पाया है और वह भी उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीते। उसने श्रीलंका से तीनों मैच गंवाए, ऑस्ट्रेलिया ने उसे 2-0 से हराया और अब इंग्लैंड में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। मोहसिन ने कहा, ‘जब मैं मुख्य चयनकर्ता था तो बोर्ड ने मुझे 2011 में अंतरिम मुख्य कोच बनाया। मैंने तब चेयरमैन एजाज बट से कहा कि वह मुझे मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दें क्योंकि मैं दोनों भूमिकाएं नहीं निभा सकता।’

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच दूसरे राउंड में, इस साल सभी 24 मैच जीते; 16 साल की गॉफ 2 साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड से बाहर August 31, 2020 at 06:45PM

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने बोस्निया-हर्जेगोविना के दामिर जुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 और 6-1 से हराया। इस साल उन्होंने यह 24वां मैच जीता। इधर, 16 साल की पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 कोको गॉफ पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं। उन्हें लातविया की एनसतासिया सेवसतोवा ने 6-3, 5-7 और 6-4 से शिकस्त दी।

सेवसतोवा की यह इस साल की पहली जीत है। 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब गॉफ किसी ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारकर बाहर हुई हैं।

गॉफ सबसे कम उम्र में विंबलडन क्वालिफाई करने वाली महिला खिलाड़ी

गॉफ पिछले साल अपने पहले विंबलडन टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंचीं थी। वे सबसे कम उम्र में विंबलडन क्वालीफाई करने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं। उसी साल गॉफ यूएस ओपन के तीसरे दौर में भी पहुंचीं थी। तब उन्हें जापान की नाओमी ओसाका ने हराकर बाहर किया था। 2020 की शुरुआत में गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में भी जगह बनाई थी। तब उन्होंने तीसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर वन जापान की नाओमी ओसाका को हराया था। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उन्हें अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने मात दी थी।

जोकोविच ने पहला सेट 23 मिनट में जीता

जुमहुर के खिलाफ हुए मैच में जोकोविच ने पहला सेट सिर्फ 23 मिनट में ही जीत लिया। हालांकि, दूसरा सेट जीतने में उन्हें एक घंटे का वक्त लग गया। यह दोनों के बीच तीसरा मुकाबला था और तीनों ही मैच जोकोविच ने जीते हैं। दूसरे राउंड में जोकोविच का मुकाबला ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा। एडमंड ने एलेक्जेंडर बबलिक को हराकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। एडमंड के खिलाफ भी जोकोविच का रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों के बीच अब तक हुए 6 में से 5 मैच जोकोविच ही जीते हैं।

जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

इस बार सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल नहीं खेल रहे। ऐसा 21 साल में पहली बार होगा, जब यह दोनों दिग्गज टूर्नामेंट नहीं खेले रहे हैं।

फेडरर ने 2004 में पहली बार यूएस ओपन जीता था

उनकी गैरमौजूदगी में जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। फेडरर ने 1999 और नडाल ने 2003 में पहली बार यूएस ओपन खेला था। यूएस ओपन खिताब की बात करें, तो फेडरर ने पहला खिताब 2004 और नडाल ने 2010 में जीता था।

ज्वरेव भी दूसरे राउंड में

इधर, पांचवीं सीड एलेक्जेंडर ज्वरेव को 2017 के फाइनलिस्ट केवन एंडरसन के खिलाफ पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। जर्मनी के ज्वरेव ने पहला सेट टाइब्रेकर में 7-6 से जीता। हालांकि, दूसरा सेट दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंडरसन ने जीता। इसके बाद ज्वरेव ने खेल में वापसी की और अगले दोनों सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं, चौथी सीड स्टेफनोस सितसिपास बड़ी आसानी से दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने स्पेन के अलबर्ट रामोस को एक घंटे 38 मिनट चले मैच में 6-2, 6-1,6-1 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच का यूएस ओपन के दूसरे राउंड में ब्रिटेन के काइल एडमंड से मुकाबला होगा।

चेन्नै सुपरकिंग्स के खेमे में कोविड- 19 के मामले, चिंता में कंगारू खिलाड़ी August 31, 2020 at 06:41PM

शिलार्जे साहारॉय, चेन्नै आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हुई चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के 13 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए, जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि संक्रमति लोगों को टीम से अलग एक अलग होटल में शिफ्ट कर दिया गया है और वे सभी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। चेन्नै टीम में वायरस के इस संक्रमण ने इंग्लैंड दौरे पर गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मन में 'थोड़ी-बहुत चिंता' बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर (Jozsh Hazlewood), जिन्हें बीते साल दिसंबर में चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम ने ऑक्शन में अपने खेमे में चुना था, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि IPL में कोविड- 19 (Covid- 19) के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कंगारू खिलाड़ियों में डर बढ़ा है। हेजलवुड ने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यहां थोड़ी-बहुत चिंताएं बढ़ी हैं। बेहतर होता कि कोई केस नहीं निकलता। लेकिन अब सभी क्वारंटीन में हैं और उम्मीद करता हूं कि यह कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। अच्छी बात यह कि आईपीएल अभी भी 20 दिन दूर है। और हम इस पर तब सोचेंगे, जब यह टूर्नमेंट और करीब होगा।' इस समय इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों में 13 को आईपीएल में खेलने आना है। उम्मीद की जा रही है कि ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 16 सितंबर को खत्म होने वाली वनडे सीरीज के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ ही एक ही फ्लाइट में सवार होकर दुबई पहुंचेंगे। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर सो होगी। हेजलवुड ने कहा कि अभी कंगारू खिलाड़ियों ने आईपीएल में कोविड की स्थिति पर ज्यादा चर्चा नहीं की है। वे सभी अपने इस सफर पर तभी चर्चा करेंगे, जब वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने अभी तक इस मसले पर कोई खास बातचीत नहीं की है क्योंकि यह टूर्नमेंट अभी कुछ सप्ताह दूर है। लेकिन मैं मानता हूं कि अगर वहां टूर्नमेंट की तारीख करीब आने पर भी केस बढ़ते रहे तो फिर इन सवालों पर सोचना होगा।' इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'हम यूएई तभी उतरेंगे, जब एक बार हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सभी पहलुओं पर बात कर लेंगे। जब टूर्नमेंट की तारीख नजदीक होगी हम तभी इस पर कोई निर्णय लेंगे।

क्रिकेट में किसी योगी की तरह हैं महेंद्र सिंह धोनी: जवागल श्रीनाथ August 31, 2020 at 06:32PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर () ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट में एक योगी की तरह कहा है। श्रीनाथ का मानना है कि धोनी खुद को नतीजों से बिलकुल सही समय पर अलग कर सकते हैं और यही खूबी उन्हें किसी योगी ( Yogi of Cricket) की तरह बनाती है। धोनी अपनी भावनाओं का इजहार नहीं करते। वह चुपचाप अपना काम करते रहते हैं। और पूर्व भारतीय कप्तान की यही खूबी श्रीनाथ को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। जब चीजें प्लान के हिसाब से न हो रही हों तो दबाव में शांत रहने और धैर्य बनाए रखने की धोनी की खूबी के श्रीनाथ कायल हैं। वह मानते हैं कि धोनी एक उदाहरण तय करते हैं कि इनसान को जीत और हार दोनों में कैसा व्यवहार करना चाहिए और अपनी इसी खूबी के चलते वह लाखों हिंदुस्तानियों का सम्मान हासिल करते हैं। श्रीनाथ ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में कहा, 'एमएस धोनी क्रिकेट में एक योगी की तरह हैं। वह जिस तरह खेल को समझते हैं, किस तरह खुद को नतीजों से अलग रखते हैं। वह जीत के बाद वह खुद को कैसे पेश करते हैं, जिस तरीके से वह कप पकड़ते हैं, सबसे बेशकीमती ट्रोफी भी वह किसी दूसरे को थमाते हैं और अलग हो जाते हैं।'

सुरेश रैना के साथ खड़ी है CSK, मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला: श्रीनिवासन August 31, 2020 at 05:25PM

मुंबई चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज () यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल () टूर्नमेंट को छोड़कर देश लौट आए हैं। इस पर जब सोमवार को चेन्नै सुपरकिंग्स के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) का यह बयान सुर्खियों में छाया कि कामयाबी रैना के सिर चढ़कर बोल रही है और इसीलिए वह तुनकमिजाज हो गए हैं, तो रैना के फैन्स और जानकार हैरान हो गए। लेकिन श्रीनिवासन इस बात से नाराज हैं उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके इस बयान को गलत अर्थों में पेश किया है। श्रीनिवासन ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' इस पूरे मसले पर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा, 'चेन्नै सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी में रैना का योगदान किसी से भी नंबर 2 पर नहीं है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग बातों का गलत अर्थ निकाल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'सीएसके फ्रैंचाइजी में उनका (रैना) योगदान साल दर साल शानदार रहा है। मैं इस समय यह मानता हूं कि हमें समझना चाहिए कि रैना फिलहाल किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और अभी हमें उन्हें समय देना चाहिए।' रैना आईपीएल के शुरुआत से ही यानी 2008 से चेन्नै सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा है। वह 'चेन्नै बॉय' हैं, जिन्हें कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) या थाला के बाद 'चिन्नाथाला' (लीडरशिप में नंबर 2) नाम मिला है। रैना के नाम आईपीएल में 189 पारियों में, एक शतक और 38 हाफ सेंचुरी के साथ 5,368 रन शामिल हैं। इस दौरान रैना का स्ट्राइक रेट 137.14 रहा है, आईपीएल के 12 सीजन के बाद रैना इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भी नंबर एक खिलाड़ी हैं। रैना ने इस लीग में 193 मैच खेले हैं, जो धोनी (190) से भी 3 अधिक हैं। सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने कहा, 'ऐसा शानदार योगदान अमूल्य है। यह फ्रैंचाइजी हमेशा रैना के साथ खड़ी रहेगी और इन मुश्किल दिनों में भी उन्हें हमारा पूरा सहयोग रहेगा।' रैना दुबई में अपने होटल के कमरे में आइसोलेशन में जब बंद थे तो वह भयभीत होने लगे। दुबई पहुंचने के बाद सीएसके टीम यहां ताज होटल में रुकी है और सभी खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल के मुताबिक खुद को आइसोलेट कर लिया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी रैना के पास रूम में ही टहलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, जिसके बाद उनकी परेशानियां और बढ़ गईं। इसके बाद रैना ने आईपीएल का यह सत्र छोड़ने का फैसला कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने गए टेस्ट कप्तान जो रूट August 31, 2020 at 05:42PM

लंदन इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है लेकिन तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जो रूट () का चयन नहीं हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और मार्क वुड (Mark Wood) को शुक्रवार से रोज बाउल में शुरू हो रही सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया। रूट और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है जिसमें विश्व कप विजेता बटलर, आर्चर और वुड भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज सैम करन को भी इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली दोनों टीमों में जगह दी गई है। बेन स्टोक्स को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पिता की बीमारी के बाद न्यूजीलैंड गया था। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के कारण तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज की टीम में नहीं है लेकिन वह 11 सितंबर से शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते है। इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, ‘हम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए टीम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है।’ इंग्लैंड टी20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम कुरेन, जो डेनली, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड। इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

जल्द पिता बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिचर्ड्सन आईपीएल नहीं खेलेंगे; आरसीबी ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था August 31, 2020 at 04:55PM

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। वे जल्द पिता बनने वाले हैं। इसलिए उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया। उनकी जगह स्पिनर एडम जांपा को आरसीबी में शामिल किया गया है। उन्हें इस बार विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 करोड़ में खरीदा था।

वे पिछली बार 2016 में आईपीएल खेले थे। रिचर्ड्सन फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टी-20 औऱ वनडे सीरीज खेलने गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं।

रिचर्ड्सन के नहीं खेलने से तैयारियों पर असर पड़ेगा: हेसन

रिचर्ड्सन के हटने से आरसीबी टीम की तैयारियों को झटका लगेगा। टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि आप इस बात को लेकर निराश हैं कि आईपीएल के इस सीजन में टीम केन की स्किल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। वे अभी अपने खेल के टॉप पर हैं। वे पहली बार पिता बनने जा रहे हैं और इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे। हम उनके साथ हैं।

जांपा से हमारी स्पिन गेंदबाजी मजबूत होगी: आरसीबी के कोच

उन्होंने कहा कि जांपा के टीम से जुड़ने से हमारी स्पिन गेंदबाजी और मजबूत होगी। क्योंकि यूएई की कंडीशंस में स्पिन गेंदबाजों को आगे जाकर पिच से मदद मिलेगी।

हेजलवुड भी बढ़ते कोरोना मामलों से चिंतित

रिचर्ड्सन का फैसला ऐसे वक्त आया है, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपरकिंग्स में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल को लेकर चिंता जताई है। सीएसके टीम में 2 खिलाड़ियों समेत टोटल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आईपीएल के करीब आने पर कोई फैसला लू्ंगा: हेजलवुड

हेजलवुड ने कहा कि फिलहाल मेरा ध्यान इंग्लैंड से होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज पर है। लेकिन आईपीएल करीब आएगा, तो जरूर इसे लेकर कोई ठोस फैसला लेना होगा। सुरेश रैना पहले ही भारत लौट चुके हैं और टीम के एक और गेंदबाज हरभजन सिंह के खेलने पर भी संशय हैं। वे भी बढ़ते कोरोना मामलों से डरे हुए हैं।

आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी

इस साल आईपीएल में विदेशी टीमों में सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। इन 17 में से 11 इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में शामिल हैं। इनमें एडम जांपा, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, जोश फिलिप, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, एरॉन फिंच और पैट कमिंस हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ में बिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।

विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के

खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कीमत
पैट कमिंस कोलकाता 15.50 करोड़
स्टीव स्मिथ राजस्थान 12.50 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल पंजाब 10.75 करोड़
नाथन कूल्टर नाइल मुंबई 8 करोड़
मार्कस स्टोइनिस दिल्ली 4.80 करोड़
एरॉन फिंच बेंगलुरु 4.40 करोड़
केन रिचर्डसन बेंगलुरु 4 करोड़
एलेक्स केरी दिल्ली 2.40 करोड़
क्रिस लिन मुंबई 2 करोड़
मिशेल मार्श हैदराबाद 2 करोड़
जोश हेजलवुड चेन्नई 2 करोड़
एंड्रयू टाय राजस्थान 1 करोड़
क्रिस ग्रीन कोलकाता 20 लाख

जोशुआ फिलिप

बेंगलुरु 20 लाख
डेविड वॉर्नर हैदराबाद 12.50 करोड़
बिली स्टेनलेक हैदराबाद 50 लाख
शेन वॉटसन चेन्नई 4 करोड़

आईपीएल से दो दिन पहले यूएई पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज होनी है। यह 16 सितंबर को खत्म होगी। इसके तीन दिन बाद ही आईपीएल शुरू होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स 17 सितंबर को चार्टर फ्लाइट्स से रियाद पहुंच जाएंगे।

नियमों के तहत इन्हें 6 दिन क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। हालांकि, इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल से सीधे यूएई आने की वजह से इन्हें क्वारैंटाइन पीरियड में छूट मिल सकती है और इस सूरत में यह खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में भी खेल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन रिचर्ड्सन ने अब तक आईपीएल के 14 मैच में 18 विकेट लिए हैं। -फाइल

डेब्यू को याद कर बोले कुलदीप, रात को 3 बजे विराट भाई को जगाना चाहता था August 31, 2020 at 04:54PM

नई दिल्ली भारतीय स्पिनर () ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। 2017 में धर्मशाला में हुए इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। इस मैच में अपने ऑलराउंड खेल के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था वहीं कुलदीप ने भी पहली पारी में चार विकेट लेकर टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था। कुलदीप इस समय आईपीएल के लिए यूएई (IPL in UAE) में हैं। कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की वेबसाइट पर अपने उस पहले टेस्ट मैच के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'यह सम्मान की बात है। मैं पहले तीन मैचों में नहीं खेला था लेकिन अनिल (कुंबले) सर के साथ तैयारी कर रहा था। वह तब हमारी टीम के कोच थे। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। वह बिलकुल अच्छी तरह स्पिनर्स के माइंडसेट को समझते हैं। मुझे याद है कि मेरे डेब्यू से एक दिन पहले हम साथ लंच कर रहे थे।' उन्होंने मुझे बताया, 'तुम कल खेल रहे हो और मुझे तुमसे पांच विकेट चाहिए। मैं थोड़ा असहज था लेकिन मैं आत्मविश्वास के साथ कहा कि मैं पक्का लूंगा। मैं रात को 9 बजे सो गया और सुबह 3 बजे मेरी आंख खुल गई। मैं कन्फ्यूज और नर्वस था। मैं विराट भाई को उठाना चाहता था जो साथ वाले कमरे में थे। लेकिन मुझे पक्का पता था कि अगर ऐसा करूंगा तो वह मुझ पर गुस्सा होंगे। तो मैं दोबारा सोने चला गया और 6 बजे सोकर उठा।' 6 टेस्ट मैचों में 24 विकेट लेने वाले इस चाइनामैन बोलर ने कहा, 'मैंने किसी तरह एक घंटा बिताया, नाश्ता किया और ग्राउंड पर पहुंच गया। मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन जब टीम के साथी आ गए तो थोड़ा सहज हुआ। जब मुझे इंडिया कैप मिली तो मुझे कुछ नहीं सूझ रहा था। सभी युवा क्रिकेटरों का सपना होता है अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और मेरा सपना पूरा हो रहा था। मैं काफी भावुक था। मुझे याद है कि मैं स्क्वेअर लेग पर फील्डिंग कर रहा था और मैं तब भी नर्वस था। लेकिन तब मैंने किसी अन्य रणजी मैच की तरह ही सामान्य व्यवहार करने का फैसला किया।' कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के विकेट लिए थे। कुलदीप ने कहा कि उन्हें पहले दिन थोड़ा आत्मविश्वास हासिल करने में समय लगा। कुलदीप ने कहा, 'जब मैं गेंदबाजी करने आया तो स्टीव स्मिथ ने मेरे दूसरे ओवर में चौका लगा दिया। यह एक गुगली थी। तब मुझे अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तर के क्रिकेट के बीच का अंतर समझ आया।' उन्होंने कहा, 'लंच के बाद मैं मैंने थोड़ा रिलैक्स होकर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। मैंने अपने खेल को लेकर रणनीति बनाई और डेविड वॉर्नर को स्लो गेंद फेंकी इसके बाद एक फ्लिपर डाली। मैंने सोचा कि इस पर वह या तो बोल्ड हो जाएंगे या फिर LBW। उन्होंने इसे सीधा स्लिप के हाथों में कट खेला। यह मेरा पहला विकेट था। यह मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का लम्हा था। मैं काफी भावुक हो गया था। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैंने पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल का भी विकेट लिया।' उन्होंने मैच के पहले दिन के बाद अपनी भावनाओं के बारे में भी बताया। कुलदीप ने कहा, 'जब दिन का खेल खत्म हुआ तो मैंने सचिन सर से बात की। उन्होंने मुझे खेल को लेकर काफी बातें बताईं। मेरे पास कई मेसेज और फोन आए। जब मैं रात को सोने लगा तो मुझे अहसास हुआ कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कितनी मेहनत की है। उस समय मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे।'

इंग्लिश टीम के पास लगातार छठी सीरीज जीत का मौका, पाकिस्तान मैच हारा तो आईसीसी रैंकिंग में 5वें नंबर पर आ जाएगा August 31, 2020 at 03:18PM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लिश टीम लगातार छठी टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। यदि मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तब भी इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा कर लेगा, क्योंकि वह अभी 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड 5 विकेट से जीता था।

इंग्लैंड टीम इससे पहले जुलाई 2018 में टी-20 सीरीज हारा था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था। वहीं, इंग्लिश टीम ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 2-1 से हराया था। यह सीरीज इसी साल फरवरी में खेली गई थी।

आईसीसी रैंकिंग पर असर
यह मैच हारने या जीतने पर दोनों टीमों पर 2-2 पॉइंट्स का असर पड़ेगा। इंग्लैंड यह मैच जीतती है, तो पाकिस्तान को 2 पॉइंट्स का नुकसान होगा और वह चौथे से 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। जबकि इंग्लैंड 273 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार रहेगी। यदि पाकिस्तान यह मैच जीतता है, तो दोनों टीमें अपनी जगह बरकरार रहेंगी। फिलहाल, रैंकिंग में इंग्लैंड 271 पॉइंट के साथ दूसरे और पाकिस्तान 259 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

टी-20 रैंकिंग की टॉप-5 टीमें

रैंकिंग टीम पॉइंट
1 ऑस्ट्रेलिया 278
2 इंग्लैंड 271
3 इंडिया 266
4 पाकिस्तान 259
5 दक्षिण अफ्रीका 258

दोनों टीमों के बीच पहली बार 3 टी-20 की सीरीज
दोनों टीमें इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज खेल रही हैं। इससे पहले 2010 में 2 टी-20 की सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 17 टी-20 हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 11 और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 8 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 5 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड 7 में से 4 सीरीज जीता
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच अब तक 7 सीरीज खेली गईं। इसमें इंग्लिश टीम ने 4 जीती और 2 हारीं, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है। वहीं, अपने घर में इंग्लैंड का यह रिकॉर्ड बराबरी पर रहा है। पाकिस्तान ने मेजबान के खिलाफ 4 में से 2 सीरीज में जीतीं और 2 में हार झेलनी पड़ी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 10 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 9 टी-20 में 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है।

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल टी-20: 9
  • पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 1
  • पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 5
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 146
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 120

इंग्लैंड-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 टीमें
इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
England vs Pakistan 3rd T20 Live | Eng Vs PAK Manchester Third T20 ICC Ranking Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Babar Azam

ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू 22% की रफ्तार से बढ़ रहा; 2019 में इंडस्ट्री की वैल्यू 6200 करोड़ थी, 2024 तक 25 हजार करोड़ रु. हो जाएगी August 31, 2020 at 02:43PM

देश में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के मुताबिक, अभी देश में करीब 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं। रिपोर्ट्स के मानें तो 2022 तक इनकी संख्या 44 करोड़ तक पहुंच जाएगी। ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू भी 22% की रफ्तार से बढ़ रहा है।

गेमिंग का गणित

2023 तक रेवेन्यू 11 हजार 400 करोड़ रु. तक बढ़ने का अनुमान है। यह 2014 की तुलना में करीब 3 गुना है। तब रेवेन्यू 4400 करोड़ रु. था। दुनिया के गेमिंग मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हिस्सेदारी एशिया-पैसिफिक की है। दुनिया ने 2019 में 11.25 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। इसमें एशिया-पैसिफिक रीजन ने 5.34 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।

2024 तक 4 गुना बढ़ जाएगी वैल्यू

  • ऑनलाइन गेमिंग की वैल्यू 2024 तक 4 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह 2019 में 6200 थी जबकि 2024 तक 25 हजार 30 करोड़ तक हो सकती है।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाला देश अमेरिका है। उसने 2.7 लाख करोड़ रु. कमाई की। चीन (2.2 लाख करोड़) दूसरे पर है।
  • 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं देश में। 2022 तक 44 करोड़ हो जाएंगे।
  • 60% से ज्यादा ऑनलाइन गेमर 24 साल से कम उम्र के हैं अभी देश में।
  • 55 मिनट औसत टाइम स्पेंड करता है एक ऑनलाइन गेमर प्रतिदिन।
  • 800 एमबी डेटा खर्च कर देता है एक गेमर प्रतिदिन गेम खेलने के दौरान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन गेमिंग की वैल्यू 2024 तक 4 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह 2019 में 6200 थी जबकि 2024 तक 25 हजार 30 करोड़ तक हो सकती है। (प्रतीकात्मक)

रैना के हटने के बाद हरभजन के खेलने पर भी संशय, चेन्नई सुपरकिंग्स के जोश हेजलवुड भी हालात को लेकर फिक्रमंद August 31, 2020 at 02:43PM

चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ी परेशान हैं। सुरेश रैना पहले ही घर लौट चुके हैं। हरभजन सिंह के भी खेलने पर संशय है। वे मंगलवार को दुबई जाने वाले हैं। हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा- वे चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं या हट सकते हैं। इस बीच, सीएसके के ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चिंतित हैं। लीग के ब्रॉडकास्टर का एक क्रू मेंबर पॉजिटिव आया है।

हर फ्रेंचाइजी 46 करोड़ के नुकसान का मुआवजा मांग रही, बोर्ड का इनकार

कोरोना के कारण मैच बिना फैंस के खेले जाने हैं। स्पाॅन्सर से मिलने वाली राशि में भी कमी आई है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी बोर्ड से मुआवजा मांग रही हैं। हर टीम को लगभग 46 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। लेकिन, बोर्ड ने इससे इनकार किया है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘फ्रेंचाइजीज का मुआवजे के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण है। अगर लीग नहीं होती तो उन्हें कुछ नहीं मिलता। आयोजन के लिए विभिन्न एजेंसियों को पैसा कौन दे रहा है। मैच ऑपरेशन का खर्च कौन उठा रहा है।’

इस अफसर ने आगे कहा, ‘हमने साफ कर दिया है कि कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। टीमें दबाव बना रही हैं। क्या वे पैसे नहीं कमा रहीं। हर टीम लगभग 150 करोड़ कमाएगी। उनकी मांग ठीक नहीं है।’ राज्य संघ के एक सदस्य ने कहा, ‘इस तरह की बातें फ्रेंचाइजी से नहीं की जा रही हैं। बोर्ड का एक व्यक्ति निजी कारणों से इन बातों को उकसा रहा है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा- वे चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं या हट सकते हैं। (फाइल)

हैमिल्टन ने बेल्जियन ग्रां प्री जीती, अब शूमाकर के रेकॉर्ड से दो जीत पीछे August 31, 2020 at 01:45AM

स्पॉ फ्रैकोरचैम्प्सदिग्गज रेसर ने शुरू से आखिर तक बढ़त बनाए रखकर रविवार को यहां बेल्जियन ग्रां प्री जीती जो उनके करियर का 89वां खिताब है। अब वह माइकल शूमाकर के फॉर्म्युला-1 रेकॉर्ड से दो जीत पीछे हैं। वर्ल्ड चैंपियन हैमिल्टन ने पोल पॉजिशन से शुरुआत की और इसके बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने मर्सिडीज के अपने साथी वल्टारी बोटास को आठ सेकंड से जबकि रेड बुल्स के मैक्स वर्सटाप्पन को 15 सेकंड से पीछे छोड़ा। रेनॉ के डेनियल रिकॉर्डो ने चौथा स्थान हासिल किया और सबसे तेज लैप के कारण उन्हें अतिरिक्त अंक भी मिला। हैमिल्टन की सात रेस में यह पांचवीं जीत है और चैंपियनशिप में उन्होंने बोटास पर 47 अंक की बढ़त बना ली है।

'IPL में खेलते हो, पाक की लीग में नहीं?' कीवी क्रिकेटर ने कर दी बोलती बंद August 31, 2020 at 12:45AM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के ऑलराउंडर आज के दौर में क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम है। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं। सोशल मीडिया पर उनसे एक पाकिस्तानी फैन ने जब पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने जवाब से उसे शांत कर दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। वह इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक टूर्नमेंट पर अपनी छाप छोड़ना बाकी है। पढ़ें, एक पाकिस्तानी प्रशंसक, जो शायद नीशम के बारे में अनजान था, ने इस न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर सवाल किया- आईपीएल में खेलते हो लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में आज तक हिस्सा नहीं लिया। अली हैदर नाम के इस ट्विटर यूजर ने पूछा, 'IPL में खेलते हो, पीएसएल में क्यों नहीं? आईपीएल आपको अधिक पैसा और प्रसिद्धि देता है और आप पीएसएल से दूर हैं। बहुत दुखद।' इस पर नीशम ने व्यंग्य भरे अंदाज में लिखा, 'क्योंकि पीएसएल का आयोजन गर्मियों में होता है।' आईपीएल के आगामी सीजन में नीशम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अब तक अपने करियर में 12 टेस्ट, 63 वनडे और 18 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 709, वनडे में 1286 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 185 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम 14, वनडे में 61 और टी20 इंटरनैशनल में 13 विकेट भी हैं।

...तो क्या चेन्नै सुपरकिंग्स के साथ खत्म हो चुका है सुरेश रैना का सफर? August 30, 2020 at 11:51PM

नई दिल्ली () के बारे में कहा गया कि वह 'निजी कारणों' से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटे लेकिन लगता है कि चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रैंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है। चेन्नै की टीम दुबई में रह रही है। उसकी टीम में कोविड-19 (Covid- 19) के 13 मामले पाए गए, जिसमें टीम के दो अहम सदस्य दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी शामिल हैं। आईपीएल सूत्रों के अनुसार हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना के फैसले में इसने भी अहम भूमिका निभाई। लेकिन अब पता चला कि टीम प्रबंधन पृथकवास के दौरान इस 32 वर्षीय खिलाड़ी के व्यवहार से खुश नहीं था, जिससे सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भी नाराज थे। आईपीएल सूत्रों ने कहा, 'सीएसके के नियमों के अनुसार कोच, कप्तान और मैनेजर को होटल में रहने के लिए सूइट्स मिलते हैं लेकिन टीम जिस भी होटल में ठहरती है उसमें रैना को भी सुइट मिलता है। बात सिर्फ इतनी थी कि उनके कमरे में बालकनी नहीं थी।' उन्होंने कहा, 'यह मसला था लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वापसी (भारत लौटने) के लिए बड़ा कारण था। टीम में कोविड मामलों के बढ़ने से भी बड़ा कोई मसला हो सकता है।' उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए रैना अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले अगले आईपीएल से भी चेन्नै की टीम से बाहर हो सकते हैं। क्या रैना के इस सत्र में वापसी की संभावना है, जिससे हालात बदल सकते हैं। इस पर सूत्रों ने कहा, 'वह इस सत्र में उपलब्ध नहीं रहेंगे और सीएसके ने जो आधिकारिक बयान जारी किया है उसमें यह स्पष्ट है। कुछ ऐसी बातें हैं, जो शीर्ष अधिकारियों को नागवार गुजरी हैं।' उन्होंने कहा, 'इसकी बहुत कम संभावना है कि जो खिलाड़ी संन्यास ले चुका हो और संभवत: किसी तरह की क्रिकेट में नहीं खेलेगा वह सीएसके में वापसी करेगा। वह वापस नीलामी में शामिल होगा और कोई टीम उसे ले सकती है।' सीएसके ने रुतुराज पर बड़ी बोली लगाई थी उसे उम्मीद है कि पृथकवास से लौटने के बाद वह फिट होंगे और दो परीक्षण निगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में भाग ले पाएंगे। आईपीएल सूत्रों ने कहा, 'सीएसके ने अभी रैना के बदले किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है।' अटकलें लगाई जा रही हैं कि रैना ने जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था। इस मामले में रैना की माफी से खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम भविष्य के बारे में सोच रही है। सूत्रों ने कहा, 'मैं माफी मांगने के बारे में नहीं जानता लेकिन सीएसके अब रुतुराज को भविष्य के लिए तैयार करना चाहेगा तथा धोनी और (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाएंगे।' रैना ने सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम पर 5368 रन दर्ज हैं और वह इस टी20 टूर्नमेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने बताया, कौन खिलाड़ी तोड़ सकता है जेम्स एंडरसन का रेकॉर्ड August 30, 2020 at 11:16PM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की निगाहें बेहतर प्रदर्शन कर अपने नाम ऐसे रेकॉर्ड बनाने में होती हैं कि कोई खिलाड़ी जल्दी उनको पा न सके। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम ऐसे ही रेकॉर्ड हैं कि जल्दी कोई खिलाड़ी उनको पा नहीं सकता। कुछ दिनों पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson 600 Wicket) ने 600 टेस्ट विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब कोई गेंदबाज जल्दी इस आंकड़ें को नहीं छू सकता लेकिन वेस्टइंडीज के बेहद खतरनाक पूर्व महान खिलाड़ी () ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करके बताया कि कौन सा वो खिलाड़ी हो सकता है जो इस रेकॉर्ड को पा सकता है। जेम्स एंडरसन को दी बधाईदुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक Courtney Walsh ने इंटरव्यू में कहा, जेम्स एंडरसन ( की यह एक शानदार उपलब्धि है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए यह उतना ही शानदार प्रयास होता है जितना आपको 500 या 600 विकेट लेने की जरूरत होती है। यह सिर्फ उस कठिन परिश्रम और समर्पण को दिखाता है जो एंडरसन ने वर्षों में रखा था। उनका 700 विकेट के लिए लक्ष्य जबरदस्त है। Courtney Walsh से पूछा गया कि आप 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी थे, लेकिन अब काफी गेंदबाज यहां तक पहुंच रहे हैं। क्या ज्यादा से ज्यादा गेंदबाज 500 विकेट का आंकड़ा पार कर पाएंगे? उन्होंने कहा कि अब जितना क्रिकेट खेला जाएगा वह रिकॉर्ड टूट जाएगा। आपको 500-600 विकेट प्राप्त करने वाले बहुत अधिक गेंदबाज मिलेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं 1000 विकेट लेने वाले किसी व्यक्ति को देखने के लिए जीवित रह सकता हूं। मैं एक समय में भविष्यवाणी कर रहा था कि मुथैया मुरलीधरन इसे पार कर लेंगे, लेकिन वह 800 पर रिटायर हो गए। यह एक आसान रास्ता नहीं है, लेकिन यह संभव है। शानदार गेंदबाजउनसे जब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर पूछा गया तो उनहोंने जवाब दिया, 'उसके पास एंडरसन और ब्रॉड के पास पहुंचने की क्षमता है। वह बहुत कुशल गेंदबाज हैं। उसके पास एक मजेदार रन-अप है जिसे लोग बदलना चाहते हैं। लेकिन यह वही है जो उसके लिए सबसे अच्छा है। यदि वह फिट रहता है, तो वह सभी प्रारूपों में बड़े पैमाने पर अपनी पहचान बना सकता है। सफलता प्राप्त करने के लिए वह कितना भूखा है, बस इसके बारे में है।

ब्रॉडकास्टर स्टार टीवी टीम के सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव, कंपनी का प्लान बदला; 2 प्लेयर और 11 स्टाफ भी संक्रमित हो चुके August 30, 2020 at 11:20PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने में अब सिर्फ 19 दिन रह गए हैं, लेकिन मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। नया मामला आईपीएल की ब्रॉडकास्टिंग कंपनी स्टार प्रोडक्शन से जुड़ा है। उसके एक क्रू मेंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह टीम सोमवार को यूएई के लिए रवाना होने वाली थी। अब कपंनी ने यूएई की यात्रा को फिलहाल टाल दिया है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 2 खिलाड़ी और 11 स्पोर्ट स्टाफ का कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद टीम के सदस्य सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। आईपीएल का 13 वां सीजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

8 दिन में 1988 कोरोना टेस्ट हुए
बीसीसीआई ने शनिवार को कहा था कि 20 से 28 अगस्त के बीच कोरोना की जांच के लिए कुल 1988 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए। इसमें खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट, आईपीएल की ऑपरेशनल टीम के मेंबर्स शामिल हैं। इसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शनिवार को हुआ था कोरोना टेस्ट
ब्रॉडकास्टिंग कंपनी स्टार ने 31 अगस्त को अपनी पहली टीम यूएई भेजने प्लान बनाया था। इसको लेकर टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जाना जरूरी था। कंपनी के आदेश के बाद शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमें एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कंपनी ने फिलहाल यात्रा रोक दी है। वहीं, स्टार कंपनी की टीम को यूएई पहुंचने के बाद क्वारैंटाइन में जाना था।

टूर्नामेंट के पहले 20 मैच दुबई में हो सकते हैं
बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है। अबुधाबी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लीग के पहले 20 मुकाबले दुबई में कराए जा सकते हैं। 8 में से 6 टीमें दुबई में ही प्रैक्टिस कर रही हैं। केकेआर और मुंबई इंडियंस अबुधाबी में तैयारी कर रही हैं। वहीं, सौरव गांगुली कह चुके है कि टूर्नामेंट समय से शुरू होगा। क्लस्टर में भी मैच कराए जा सकते हैं।

टूर्नामेंट में हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा
इस बार बायो-सिक्योर माहौल में आईपीएल 53 दिन का होगा। 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो-सिक्योर माहौल तोड़ने पर सख्त सजा भी मिलेगी। टूर्नामेंट के दौरान सभी का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच होना तय माना जा रहा था, लेकिन सीएसके टीम में कोरोना केस मिलने के बाद यह शेड्यूल बदल सकता है। -फाइल फोटो

गौतम गंभीर मेरी कप्तानी में खेले, यह मेरे लिए यादगार अहसास: नितीश राणा August 30, 2020 at 10:10PM

अबुधाबी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नितीश राणा () ने कहा कि अपने प्रेरणादाई व्याख्यान के लिए मशहूर माइक होर्न (Mike Horn) की बातें सुनने के बाद उन्होंने असफलता को आत्मसात करना सीखा और तेज गेंदबाजों का सामना करने का डर दूर करने में सफल रहे। होर्न ने 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम और 2014 की वर्ल्ड कप विजेता जर्मन फुटबॉल टीम के साथ काम किया था। पिछले कुछ वर्षों से वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी नाइटराइडर्स से भी जुड़े रहे। राना ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, 'मैं केकेआर की टीम से जुड़ने से पहले ही इंस्टाग्राम पर माइक होर्न से जुड़ चुका था।' घरेलू स्तर पर दिल्ली की तरफ से खेलने वाले राणा 2018 में केकेआर से जुड़े थे। उसी वर्ष उनके आइडिअल () केकेआर को अपार सफलताएं दिलाने के बाद वापस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से जुड़ गए थे। राणा ने कहा, 'मैं जब उन्हें (होर्न) को देखता हूं तो हैरान होता हूं कि वे इतनी अधिक चीजों से कैसे तालमेल बिठाते हैं। जब मैं युवा था तो तेज गेंदबाजी का सामना करने से डरता था और मुझे संदेह था कि क्या मैं कभी 140 किमी की रफ्तार वाली गेंदबाजी का सामना कर पाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'जब मैं निजी तौर पर उनसे मिला और उनके व्याख्यान सुने तो तब मुझे अहसास हुआ कि वह असफलता से नहीं डरते। वह केवल इतना जानते हैं कि उनसे कैसे लाभ हासिल करना है।' राणा ने कहा, 'मैंने उनका यह गुण आत्मसात करने का प्रयास किया। अगर आप ऐसी मानसिकता से कुछ भी करते हो तो आपको कुछ नुकसान नहीं होगा। आपको फायदा ही होगा और आप बेहतर प्रदर्शन करोगे।' राणा की जिंदगी का वह यादगार क्षण था, जब उन्होंने दिल्ली में गंभीर की मौजूदगी वाली टीम की कप्तानी है क्योंकि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को देखते हुए ही आगे बढ़े थे। उन्होंने कहा, 'हर कोई कहता था कि मैं क्रिकेटरों के ऐक्शन की अच्छी नकल करता हूं। इसलिए सभी कहते थे कि दादा (सौरभ गांगुली) की तरह ऐक्शन करो। इसलिए मैं शुरू में उनकी तरह खेला करता था। लेकिन जब मैं क्रिकेट को गंभीरता से लेना लगा तो वह गौतम गंभीर थे क्योंकि मैंने उन्हें क्लब में करीब से बल्लेबाजी करते हुए देखा था। मैंने उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीखा।' दोनों दिल्ली में क्लब क्रिकेट में साथ में खेले और राणा ने दिल्ली की तरफ से जब पहला रणजी मैच खेला तो गंभीर उनके कप्तान थे। गंभीर ने 2018 में कप्तानी छोड़ी, जिसके बाद राणा दिल्ली के कप्तान बने थे। राणा ने कहा, 'अगर आप मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि कहोगे तो वह दिल्ली का कप्तान बनना थी। सबसे अच्छा अहसास यह था कि मैं कप्तान था और गंभीर (घरेलू क्रिकेट में) अपने आखिरी साल में खेल रहे थे। मैं अपना पहला साल उनकी कप्तानी में खेला और वह अपना आखिरी साल मेरी कप्तानी में खेले।' उन्होंने कहा, 'गंभीर ने कहा कि मैं दिल्ली की अगुवाई करने के लिए सही व्यक्ति हूं, जो व्यक्ति आपका आदर्श रहा हो यह उसका बयान था। यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था।'

CSK के खिलाड़ियों को कोरोना, सौरभ गांगुली ने दी यह प्रतिक्रिया August 30, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीसीसीआई की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष (Sourav Ganguly) ने इस मसले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएस के जो 13 सदस्य कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस की चपेट में आए हैं उमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaekwad) भी शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि वह फिलहाल सीएसके की मौजूदा स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की हालात पर पूरी नजर है और उसकी कोशिश है कि टूर्नमेंट अपने तय समय पर ही शुरू हो। दादा ने कहा, 'मैं सीएसके की स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। हम यह देखेंगे कि क्या वह तय शेड्यूल पर खेल शुरू कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल का आयोजन अच्छे से हो। टूर्नमेंट के लिए हमारे पास लंबा शेड्यूल है और मैं उम्मीद करता हूं कि सबकुछ बेहतर ढंग से होगा।' 19 सितंबर से शुरू होने जा रही इस लीग का पहला मैच चेन्नै सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेला जाने वाला था। लेकिन अब बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट को यह देखना होगा कि क्या चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम इन हालात में अपना पहला मैच टूर्नमेंट के पहले मैच के रूप में ही खेलने को तैयार है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस लीग का फुल शेड्यूल (IPL Schedule 2020) जारी नहीं किया है।

कोहली के बाद डिविलियर्स 5 महीने बाद मैदान में उतरे, कहा- कम रोशनी में मुश्किल विकेट पर प्रैक्टिस करना आसान नहीं था August 30, 2020 at 10:05PM

आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविवार को दुबई में पहली बार नेट प्रैक्टिस की। उन्होंने कहा कि मुश्किल पिच पर प्रैक्टिस काफी कठिन रही, लेकिन अपने मनपसंद शॉट खेलकर लय हासिल कर ली। डिविलियर्स लॉकडाउन के बाद करीब 5 महीने बाद मैदान में उतरे हैं।

इस बार आईपीएल कोरोनावायरस के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी नेट प्रैक्टिस की। उन्होंने कहा था कि वे मैदान में उतरने से पहले काफी डरे हुए थे।

डिविलियर्स प्रैक्टिस के बाद खुश नजर आए

आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल ‘बोल्ड डायरीज’ पर अपलोड वीडियो में देखा गया कि डिविलियर्स, पार्थिव पटेल और शिवम दुबे जैसे प्लेयर जबरदस्त तरीके से प्रैक्टिस में लगे हुए थे। नेट सेशन के बाद डिविलियर्स ने कहा कि एक बार फिर से बेटिंग करके काफी खुश हैं।

बल्लेबाजी करना आसान नहीं था
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘नेट में प्रैक्टिस करके काफी मजा आया। ये मेरे लिए काफी अच्छा सेशन रहा। रोशनी ज्यादा नहीं थी और विकेट भी थोड़ा मुश्किल था। यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। बेसिक का ख्याल रखते हुए मुझे गेंद को ध्यान से देखना था। आखिर में मैंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए जो काफी शानदार थे। जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो जज्बा चाहिए होता है और मैं उसी जज्बे के साथ प्रैक्टिस करता हूं।’’

कई दिनों के बाद प्रैक्टिस में कूदना नहीं चाहिए: कंडीशनिंग कोच
स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच शंकर बसु ने कहा, ‘‘तीन चीजें हैं, जिन्हें हमें ध्यान में रखना होगा। एक खिलाड़ी लंबे समय के बाद आ रहे हैं और वे ग्रुप में कूदना चाहेंगे। जिन्हें हमें रोकना होगा। नबंर दो- बहुत ज्यादा गर्मी है, इसलिए जिम में संतुलन बनाए रखना होगा। यही कारण है कि मैंने केवल स्किल में मदद करने वाली चीजों को ही शामिल किया।’’

कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की
इससे पहले फर्स्ट सेशन में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की स्पिन तिकड़ी ने प्रैक्टिस की थी। कोहली ने कहा था- मैं वापसी को लेकर डरा हुआ था। मैंने 5 महीने से बल्ला नहीं उठाया था, लेकिन मैंने जितनी उम्मीद की थी, सेशन उससे काफी बेहतर रहा।

डिविलियर्स इस आईपीएल में विकेटकीपिंग कर सकते हैं
पहले खबर आई थी कि डिविलियर्स इस सीजन में आरसीबी के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं। इसका खुलासा खुद टीम के कोच साइमन कैटिच ने किया था। उन्होंने कहा था कि डिविलियर्स की कीपिंग को लेकर टीम मीटिंग में चर्चा की जाएगी। साइमन कैटिच ने कहा था कि इस आईपीएल सीजन एबी डिविलियर्स को अहम भूमिका निभानी होगी। वो साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं, ऐसे में इस बार उनके नाम पर विचार किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और साथी प्लेयर एबी डिविलियर्स यूएई में आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं। -फाइल फोटो

मुश्किल विकेट पर पहला प्रैक्टिस सेशन चैलेंजिंग था: एबी डिविलियर्स August 30, 2020 at 09:18PM

दुबई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज () ने कहा कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग () से पहले अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (RCB) की तरफ से पहली बार मुश्किल विकेट पर अभ्यास करना चुनौतीपूर्ण था। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद अभ्यास किया और उन्होंने कहा कि पहला सत्र शानदार रहा और इस दौरान उन्होंने बेसिक्स पर ध्यान दिया। डिविलियर्स ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'यह बहुत अच्छा रहा। अभ्यास का पूरा आनंद उठाया। विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी। मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी। मैंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया।' नेट अभ्यास के दौरान डिविलियर्स ने विकेटकीपिंग भी की। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद डिविलियर्स 6 दिन तक क्वारंटीन पर रहे और कोविड-19 (Covid- 19) के तीन परीक्षणों में नेगेटिव आने के बाद ही वह नेट्स पर उतरे। इस सत्र में उमेश यादव, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह आदि ने भी हिस्सा लिया। आरसीबी ने पहली बार शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया था। पहले नेट सत्र में कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, स्पिनर युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम ने हिस्सा लिया था। कोहली ने बाद में कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो यह उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। मैं थोड़ा डरा हुआ था। मैंने 5 महीनों से बल्ला नहीं पकड़ा था, लेकिन हां, जैसा मैने सोचा था, यह उससे बेहतर रहा।' आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। यह यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल ट्रोफी नहीं जीती है लेकिन वह तीन बार उपविजेता रहा है।

CPL 2020: सेंट लूसिया जॉक्स लो स्कोरिंग मैच में बारबाडोस को 3 रन से हराया August 30, 2020 at 08:59PM

पोर्ट ऑफ स्पेन सेंट लूसिया जॉक्स (SLZ) ने अपने कम स्कोर का सफलतापूर्व बचाव करके बारबाडोस त्रिडेंट्स (BT) को 3 रन से हराया। जॉक्स की यह 7 मैचों में 5वीं जीत है। बारबाडोस त्रिडेंट्स ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी टीम को 18 ओवर में 92 रन पर आउट कर दिया। सेंट लूसिया की तरफ से तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। बारबाडोस के लिए हेडन वॉल्श ने 3 और रेमन रीफर ने 2 विकेट लिए। बारबाडोस के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के 42 गेंदों पर 39 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 89 रन ही बना पाई। सेंट लूसिया की तरफ से केसरिक विलियम्स और जावेल ग्लेन ने 2-2 विकेट लिए। आखिरी ओवर में बारबाडोस को 9 रन की जरूरत थी लेकिन रोस्टन चेज ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए। जावेल ग्लेन को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

4 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई टीम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ब्लू और गोल्ड कलर के साथ आला रे August 30, 2020 at 08:59PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2020 टूर्नामेंट के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है। यह टीम इस बार 5वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कोरोना के कारण इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने वाला है।

आईपीएल के लिए यूएई पहुंचकर क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी मुंबई इंडियंस ने नया वीडियो शेयर किया। इसके जरिए उसने टीम की नई जर्सी लॉन्च की। कैप्शन में लिखा- ‘‘ब्लू और गोल्ड कलर के साथ आला रे। इंतजार खत्म हुआ। नई आधिकारिक जर्सी में हमारी पलटन ड्रीम-11 आईपीएल के लिए तैयार।’’

रोहित ने नेट प्रैक्टिस की
यूएई में कोरोना टेस्ट और क्वारैंटाइन पीरियड के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर नेट प्रैक्टिस करने के लिए उतर चुके हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी जमकर पसीना बहाया है। उन्होंने नेट प्रैक्टिस के बाद कहा, ‘‘यहां होना अच्छा है। यहां बहुत ज्यादा गर्मी है। हम हालात और पिचों से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले कुछ दिन अच्छे और आसान रहेंगे।’’

मुंबई 4 बार खिताब जीतने वाली अकेली टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली इकलौती टीम है। मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल खिताब जीता है। पिछली बार मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से हराया था। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई तीन बार खिताब जीत चुकी है।

मुंबई की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान और दिग्विजय देशमुख।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस ने नई जर्सी लॉन्च करते हुए लिखा- ‘‘इंतजार खत्म हुआ। नई आधिकारिक जर्सी में हमारी पलटन ड्रीम-11 आईपीएल के लिए तैयार।’’

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने नया एसोसिएशन बनाया, भारत के सुमित नागल और रोहन बोपन्ना भी शामिल; फेडरर और नडाल का विरोध August 30, 2020 at 08:28PM

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के वासेक पॉस्पिसिल ने प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (पीटीपीए) का गठन किया है। यह संगठन 1972 में बने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (एटीपी) के खिलाफ तैयार हुआ है। इसमें भारत के सुमित नागल और रोहन बोपन्ना भी शामिल हैं।

हालांकि, सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और दूसरे 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने इसका विरोध किया है। यह दोनों प्लेयर यूएस ओपन में भी नहीं खेल रहे हैं।

न्यूयॉर्क में 60-70 खिलाड़ियों के साथ मीटिंग हुई
जोकोविच ने एटीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यूएस ओपन से पहले शनिवार को न्यूयार्क के बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 60 से 70 खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की। इसमें नए संगठन में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों ने साइन भी किए। मीटिंग की एक फोटो पॉस्पिसिल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।

खिलाड़ियों को अपनी बात रखने का नहीं मिलता है मौका: नागल
सुमित नागल ने मीडिया से कहा, ‘‘अभी के लिए मैं नए एसोसिएशन को पसंद करता हूं, जहां खिलाड़ियों को आवाज बुलंद करने का मौका मिलता है। मैंने यह बहुत पहले ही महसूस कर लिया था कि ज्यादातर खिलाड़ियों को अपने लिए कुछ भी कहने का मौका नहीं मिलता।’’

पीटीपीए खिलाड़ियों की नीतियों को बढ़ावा देगा: रोहन बोपन्ना
वहीं नागल का सपोर्ट करते हुए बोपन्ना ने कहा, ‘‘पीटीपीए खिलाड़ियों के हितों को बढ़ावा देने, सुरक्षा और प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। पीटीपीए में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इस संगठन में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार मिलता है।’’

2018 में जोकोविच ने एसोसिएशन के गठन की मांग रखी थी
जोकोविच ने सबसे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले खिलाड़ियों के लिए नया संगठन बनाने की बात रखी थी। तब खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम में ज्यादा रेवेन्यू की मांग कर रहे थे।

इस बार यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे डिफेंडिंग चैम्पियन
कोरोना के कारण 31 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन में मेन्स सिंगल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और वुमन्स में कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बियांका ने पिछली बार फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था। वहीं, नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था।

टूर्नामेंट में इन दिग्गजों पर नजर
नडाल और फेडरर के हटने के बाद जोकोविच को सिर्फ रूस के डेनिल मेदवेदेव, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और ग्रीस के स्टिफनोस सितसिपास से टक्कर मिल सकती है। वहीं, महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-9 सेरेना विलियम्स को नंबर-10 नाओमी ओसाका, नंबर-4 सोफिया केनिन और नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा कड़ी चुनौती देंगी। केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनाडा के टेनिस प्लेयर वासेक पॉस्पिसिल ने मीटिंग के बाद की फोटो ट्विटर पर शेयर की। इस दौरान करीब 60-70 खिलाड़ी मौजूद रहे थे।

CPL 2020: निकोलस पूरण का पहला शतक, वॉरियर्स को दिलाई जीत August 30, 2020 at 08:38PM

पोर्ट ऑफ स्पेन () ने अपने T20 करियर का पहला शतक जमाया, जिससे गयाना अमेजॉन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने खराब शुरुआत से उबरकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग () क्रिकेट टूर्नमेंट में सैंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स (St. Kitts and Nevis Patriots) को 21 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से हराया। वॉरियर्स ने 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट 25 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पूरण ने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने रॉस टेलर (27 गेंदों पर नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 11.5 ओवर में 128 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे वॉरियर्स 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रहा। इससे पहले पैट्रिओट्स से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर जोशुआ डासिल्वा के 59 रन और दिनेश रामदीन के नाबाद 37 रन की मदद से 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे। वॉरियर्स की 7 मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि पैट्रिओट्स को छठी हार का सामना करना पड़ा।