Wednesday, December 1, 2021

314 दिन से शतक नहीं, फॉर्म फेल.. क्या मंबई टेस्ट में मिलेगा रहाणे को मौका? December 01, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली ने लॉर्ड्स और मेलबर्न सहित दुनिया के कई ऐतिहासिक मैदानों पर शतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले यानी कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी भी की, लेकिन अब जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट होना है तो उनके प्लेइंग-11 में सिलेक्ट होने पर सवालिया निशान लगा हुआ है। रहाणे ने टेस्ट करियर में 79 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अब भी उस मैदान पर टेस्ट खेलने का इंतजार है, जहां उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा। जी हां, रहाणे को अगर मौका मिला तो वह होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार टेस्ट खेलते देखेंगे। अब सवाल उठ रहा है कि प्लेइंग-11 को लेकर सवाल कैसा तो बता दें कि रहाणे की फॉर्म अच्छी नहीं है और लगभग एक वर्ष से वह शतक भी नहीं बना पाए हैं। कानपुर टेस्ट में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने 35 और 4 रन की पारी खेली। इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है। उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में लगाया था, जबकि पिछले वर्ष 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शतक जड़ा था। उसके बाद से वह दो ही बार अर्धशतक पार कर सके हैं। कैलेंडर ईयर की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में महज 19.57 की औसत से 411 रन बनाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाएं, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है। यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है।’ मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली (Virat Kohli) की वापसी होगी। ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा या फिर चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल में से कोई बाहर होगा? श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। ऐसे में अगर उन्हें बाहर किया गया तो यह नाइंसाफी होगी। इस बारे में पूर्व सिलेक्टर संदीप पाटिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैं रहाणे या पुजारा को ड्रॉप करने के बारे में नहीं सोच रहा। दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान भी यही सोच रहे होंगे।'

इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI:ईशांत की जगह सिराज को मौका? रहाणे-पुजारा का क्या होगा? जानिए कोहली की एंट्री से कितनी बदल सकती है टीम December 01, 2021 at 07:19PM

अंजू को मिला वुमन ऑफ द ईयर का खिताब:स्पोर्ट्स में जेंडर इक्विलिटी की आवाज उठाने के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने दिया अवार्ड December 01, 2021 at 07:34PM

अंजू बॉबी जॉर्ज बनीं वूमेन ऑफ द ईयर, दिग्गज एथलीट ने कुछ यूं जताई खुशी December 01, 2021 at 07:10PM

नई दिल्ली दिग्गज भारतीय महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) को वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) ने ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली भारत की पहली और इकलौती एथलीट हैं। उन्होंने साल 2003 में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लॉन्ज जंप स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स संस्था ने अंजू को यह अवॉर्ड भारत में खेल को आगे बढ़ाने के प्रयासों के साथ महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया है। इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर उपाध्यक्ष अंजू ने साल 2016 में युवा लड़कियों के लिए ट्रेनिंग एकेडमी खोली थी, जिसने अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार किया। अंजू ने कहा कि वह यह सम्मान पाकर गौरवान्वित और अभिभूत हैं। उन्होंने ट्वीट किया ,‘सुबह उठकर खेल के लिए कुछ करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है।मेरे प्रयासों को सराहने के लिए धन्यवाद।’ एथेलेटिक्स फेडरेशन ने जताई खुशी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अंजू को सम्मानित किए जाने पर वर्ल्ड एथेलटिक्स को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, 'इंडियन एथलेटिक्स के लिए यह गर्व की बात है। वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड 2021 जीतने वाले सभी विजेताओं को बधाई।' एथेंस ओलिंपिक में छठे स्थान पर रही थीं अंंजू अंजू 2004 के एथेंस ओलिंपिक में छठे स्थान पर रही थीं। हालांकि बाद में अमेरिका की मरियन जोन्स को डोपिंग आरोपों के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत की इस पूर्व एथलीट को पांचवां स्थान दिया गया था। पेरिस में जीता था गोल्ड अंजू ने आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (पेरिस 2003) में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने मोनाको में 2005 में आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स में भी सोने का तमगा हासिल किया था।

IPL: पंजाब को लगा एक और झटका, केएल राहुल के बाद इस खास मेंबर ने छोड़ा साथ December 01, 2021 at 07:12PM

नई दिल्लीबॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। टीम के लिए दो सीजन कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने रिटेन होने से मना कर दिया था और अब टीम के असिस्टेंट कोच जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में किसी नयी टीम से जुड़ने की संभावना है। एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लैंड में कोच का काम करने वाले फ्लॉवर 2020 सत्र से पूर्व पंजाब किंग्स से जुड़े थे। यह पहला अवसर था, जबकि वह किसी आईपीएल टीम से जुड़े थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने हाल में टीम को अपना त्यागपत्र भेजा। इसे स्वीकार कर लिया गया है। इसकी पूरी संभावना है कि वह किसी नई टीम (लखनऊ या अहमदाबाद) से जुड़ेंगे।’ इसकी पूरी संभावना है कि अगले आईपीएल में इस 53 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फ्लॉवर पिछले दो वर्षों से मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि कयास लगाये जा रहे हैं पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे के एल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। पंजाब राहुल को टीम में बनाये रखना चाहता था लेकिन यह सलामी बल्लेबाजी किसी अन्य टीम से जुड़ना चाहता है। यह देखना होगा कि क्या फ्लॉवर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के कोच बने रहेंगे या नहीं। इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी उसी समूह के पास है जो पंजाब किंग्स का मालिक है। वसीम जाफर पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच और जोंटी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच थे। पंजाब ने जनवरी में होने वाली नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में बनाये रखा है। बता दें कि केएल राहुल पंजाब के सबसे बड़े खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले 4 में से 3 सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे। हालांकि, अपनी कप्तानी में वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए थे। दूसरी ओर, उनकी गैर मौजूदगी में मयंक अग्रवाल के कप्तान बनाए जाने की सबसे प्रबल संभावना है। (भाषा के इनपुट के साथ)

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में खेल बिगाड़ेगी बारिश? जानें कैसा है मुंबई के मौसम का हाल December 01, 2021 at 06:45PM

मुंबईमुंबई का बेमौसम का मानसून भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन के खेल में खलल डाल सकता है। यही नहीं, बारिश की वजह से वानखेड़े की पिच के गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है। बुधवार को पूरे दिन बारिश के कारण दोनों टीमों को अपने ट्रेनिंग सत्र रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। के अनुसार, आज भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है और आउटफील्ड गीली रहेगी। इसके अलावा टेस्ट मैच के दौरान भी बारिश की आशंका है। आज भारतीय टीम ऐसे में बांद्रा कुर्ला परिसर मैदान जाएगी जहां इंडोर अभ्यास की सुविधा है, जबकि वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा नहीं है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बिलकुल भी घास नजर नहीं आ रही है जिससे धीमे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि शुक्रवार से होने वाले टेस्ट में वानखेड़े की पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। लगातार बारिश के कारण पिच को ढककर रखा गया है जिसके कारण सतह के नीचे काफी नमी होगी। अतिरिक्त नमी से निश्चित तौर पर तेज गेंदबाजों को कानपुर से अधिक मदद मिलेगी लेकिन इस तरह के विकेट से स्पिनरों को भी काफी टर्न मिलेगा। शुक्रवार को बारिश की भविष्यवाणी है लेकिन दोनों टीमें विशेषकर भारत प्रार्थना करेगा कि दूसरे से पांचवें दिन मौसम का खलल नहीं हो। सभी की नजरें इस मैच के लिए भारतीय टीम के संयोजन पर भी टिकी हैं। अंतिम एकादश में कप्तान विराट कोहली की वापसी से मयंक अग्रवाल का बाहर होना लगभग तय है क्योंकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे सहित सहयोगी स्टाफ ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन किया है जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। गर्दन में जकड़न के कारण विकेटकीपर रिद्धिमान साहा बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह श्रीकर भरत को पदार्पण कर मौका मिल सकता है। वह शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात को देखते हुए मोहम्मद सिराज को ईशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है या फिर ये दोनों उमेश यादव के साथ तेज गेंदबाजी तिकड़ी बना सकते हैं और ऐसी स्थिति में अक्षर पटेल को बाहर बैठना होगा।

VIDEO: मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी... रिटेन होने के बाद क्या-क्या बोले कोहली December 01, 2021 at 06:03PM

नई दिल्लीआईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से रिटेन किए जाने के बाद ने आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कोहली ने एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि आरसीबी के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। बैंगलोर ने पूर्व कप्तान को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। RCB ने ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को भी रिटेन किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल और आत्मा आरसीबी के साथ है। टीम के साथ मेरी यात्रा जारी रहेगी। जब मुझसे संपर्क किया गया, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा, क्योंकि टीम के साथ सालों से मेरी एक अद्भुत यात्रा रही है। फ्रेंचाइजी के साथ तीन और साल यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरा मानना है कि टीम के लिए मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है और मुझे इस बात का विशेष अहसास है कि अगले सीजन में क्या होने वाला है।’ उधर, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अक्षर पटेल, पृथ्वी साव और एनरिक नॉर्त्जे ने फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने पर खुशी जताई है। अक्षर ने कहा, ‘मुझ पर इतना भरोसा और विश्वास दिखाने के लिए मैं डीसी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आगामी सीजन में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ साव ने कहा, ‘2018 से फ्रेंचाइजी के साथ मेरा एक अद्भुत सफर रहा है और उन्होंने मेरे हर उतार-चढ़ाव में समर्थन किया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद।’ नॉर्त्जे ने कहा, ‘दिल्ली के साथ मेरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मैंने टीम के सभी खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है। टीम का माहौल भी पिछले दो सीजन से शानदार रहा है। मैं फिर टीम की ओर से खेलने के लिए उत्साहित हूं।’

क्रिकेट ने बनाया बोल्ट को महानतम एथलीट:8 ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले जमैकन स्प्रिंटर ने कहा- क्रिकेट कोच ने भेजा था एथलेटिक्स में, फिर जो हुआ इतिहास है December 01, 2021 at 04:55PM

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकता है यह धाकड़ विकेटकीपर, जड़ चुका है तिहरा शतक December 01, 2021 at 04:56PM

मुंबईन्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहने के बावजूद केएस भरत (Kona Srikar Bharat) ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो शानदार कैच और एक खिलाड़ी को स्टंप्स आउट किया था। नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की गर्दन में अब भी जकड़न है और फिटनेस को लेकर मामला साफ नहीं हो सका है तो माना जा रहा है कि केएस भरत को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को रिद्धिमान साहा की उपलब्धता को लेकर कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के आसपास फैसला लेगा। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘फिजियो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली से लगातार संपर्क में है। मैच के पास आने पर उनकी स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में गले में जकड़न के कारण साहा पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनकी जगह के एस भरत ने विकेटकीपिंग की। साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था जबकि एक समय पांच विकेट 51 रन पर गिर गए थे। म्हाम्ब्रे ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनकी स्थिति को देखते हुए यह शानदार पारी थी। उन्हें दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खेलेंगे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर अच्छा लगा।’ बनेंगे 304वें टेस्ट खिलाड़ी!अगर भरत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलता है तो वह भारत के 304वें टेस्ट क्रिकेटर बनेंगे। कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था। वह भारत के 303वें टेस्ट क्रिकेटर थे। अय्यर ने महान सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप लेने के बाद पहली पारी में सेंचुरी, जबकि दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। जड़ चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी, कर सकते हैं ओपनिंगभरत को अगर मौका मिला तो वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग पार्टनर का विकल्प भी हो सकते हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 78 मैच खेलते हुए 4283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.24 और स्ट्राइकरेट 59.54 रहा है। उनके नाम 9 शतक और 23 अर्धशतक हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा भी किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 है। वीवीएस लक्ष्मण ने की तारीफ, द्रविड़ भी सराह चुके हैंभरत ने अचानक मिले इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विकेट के पीछे तीन शिकार किए। भरत के इस प्रदर्शन को देख सभी प्रभावित हुए। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भरत के खेल के बारे में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने काफी समय पहले बता दिया था। द्रविड़ ने कहा था, 'रिद्धिमान साहा के बाद केएस भरत ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर की कमान संभाल सकते हैं।' लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे अब भी याद है कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपर केएस भरत के विकेटकीपिंग के बारे में बताते थे। उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय टीम में रिद्धिमान साहा के बाद भरत के पास अच्छी कीपिंग करने का टैलेंट है।'

विराट की कप्तानी में भारत को हराना असंभव जैसा:भारतीय सरजमीं पर कोहली की कप्तानी में 7 साल में सिर्फ 2 हार, 23 मुकाबले जीते December 01, 2021 at 04:42PM

हरभजन सिंह ने चुनी अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन, वीरेंद्र सहवाग को बताया आधुनिक युग का विवियन रिचर्ड्स December 01, 2021 at 07:51AM

नई दिल्ली ने कई महान क्रिकेटर्स के साथ और खिलाफ खेला है। हरभजन ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन चुनी है। इसमें उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी चुना है। हरभजन ने सहवाग के बेखौफ अंदाज की तारीफ की। उन्होंने सहवाग को आधुनिक युग का विवियन रिचर्ड्स कहा। इसके साथ ही नंबर तीन पर हरभजन ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को चुना। नंबर चार पर उन्होंने जिस बल्लेबाज को चुना उस पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। हरभजन ने यहां सचिन तेंडुलकर को चुना। हरभजन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में अपनी टीम चुनी। नंबर पांच पर उन्होंने स्टीव वॉ को रखा। उन्होंने स्टीव को टीम का कप्तान भी चुना। छठे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस को रखा। हरभजन ने कहा कि कालिस के गेंदबाजी रिकॉर्ड जहीर खान के बराबर हैं और बल्लेबाजी रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के करीब हैं। हरभजन की टीम में विकेटकीपर के रूप में कुमार संगाकारा नजर आए। हालांकि उन्होंने कहा कि बैटिंग लाइनअप में वह काफी नीचे हैं लेकिन कुल मिलाकर टीम कॉम्बिनेश बना रखने के लिए ही उन्हें यहां रखा गया है। संगाकारा के बाद शेन वॉर्न, वसीम अकरम का नंबर आया। नंबर 10 पर ग्लेन मैक्ग्रा और 11वें पायदान पर जेम्स एंडरसन को रखा। हरभजन ने मुरलीधर को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा। हालांकि उन्होंने साफ किया कि एशियाई देशों में मुकाबलों में वह मुरली को प्लेइंग इलेवन में रखते और शेन वॉर्न को टीम में शामिल नहीं करते। हालांकि एशिया से बाहर होने वाले मैचों में वॉर्न प्लेइंग इलेवन में होते। हरभजन की टीम एलिस्टर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंडुलकर, स्टीव वॉ (कप्तान), जैक कालिस, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन (12वां खिलाड़ी)

बचेगी या जाएगी, विराट कोहली की ODI कप्तानी पर कुछ दिनों में होगा फैसला December 01, 2021 at 06:54AM

मुंबई के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इस सप्ताह हो जाएगा जब चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्वरूप पाए जाने के बावजूद अभी दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा हालांकि वे स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। वर्ष 2022 में अधिकतर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे। बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाए रखने का पक्षधर है तो दूसरा गुट टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके। माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे।

विश्व टूर फाइनल्स: भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी शुरुआत, सिंधु, श्रीकांत और लक्ष्य जीते December 01, 2021 at 06:08AM

बालीभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने अपने अपने मैच सीधे गेम में जीतकर बुधवार को यहां सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में शानदार शुरुआत की। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 21-14, 21-16 से हराया। इससे पहले श्रीकांत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को ग्रुप बी के मुकाबले में 42 मिनट के भीतर 21-14, 21-16 से पराजित किया। श्रीकांत अगले दौर में थाईलैंड के तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन कुनलावुत वितिदसार्न से भिड़ेंगे। यह टूर्नामेंट जीतने वाली एकमात्र भारतीय सिंधु का सामना अब जर्मनी की वोन्ने लि से होगा। सिंधु ने 2018 में यह खिताब जीता था। युवा लक्ष्य सेन ने भी ग्रुप ए में अपना पहला मैच जीता जब दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता पहले गेम में 1-1 के स्कोर पर चोटिल होने के कारण मुकाबले से हट गए। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को हालांकि जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा की जोड़ी ने 21-14, 21-18 से मात दी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स रासमुसेन ने आसानी से 21-16, 21-5 से शिकस्त दी। पुरुष एकल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी को हराया। पहला गेम शुरुआत में करीबी रहा लेकिन ब्रेक तक श्रीकांत ने 11-9 की बढत बना ली। इसके बाद लगातार पांच अंक लेकर स्कोर 16-10 किया और जल्दी यह यह गेम जीत लिया। दूसरे गेम में वह 1- 4 से पिछड़ रहे थे लेकिन जल्दी वापसी करते हुए ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बना ली। यह बढत जल्दी ही 14-9 की हो गई लेकिन फिर अंतर 19-14 का रह गया। टोमा के लॉन्ग शॉट से श्रीकांत को चार मैच अंक मिले और बेहतरीन नेट प्ले से उन्होंने मुकाबला जीत लिया। सिंधु ने शुरू में ही 5-2 की बढ़त बना ली लेकिन यह अंतर जल्दी ही घटकर 7-6 का हो गया। सिंधु ने इसके बाद लगातार दस अंक लेकर पहला गेम जीता। दूसरे गेम में लाइन ने बेहतर प्रदर्शन करके 4-2 की बढ़त बनाई। सिंधु ने ब्रेक के समय 11-10 की बढ़त ले ली थी। ब्रेक के बाद उसने बढ़त 17-13 की कर ली और फिर लाइन को कोई मौका नहीं दिया।

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप:बेल्जियम को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची, अब जर्मनी से होगा मुकाबला December 01, 2021 at 05:53AM

ऋद्धिमान साहा की उपलब्धता पर मैच के आसपास फैसला लेंगे : म्हाम्ब्रे November 30, 2021 at 11:35PM

मुंबई भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि टीम प्रबंधन ऋद्धिमान साहा की उपलब्धता को लेकर शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के आसपास फैसला लेगा। म्हाम्ब्रे ने आनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फिजियो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली से लगातार संपर्क में हैं। मैच के पास आने पर उसकी स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में गले में जकड़न के कारण साहा पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनकी जगह के एस भरत ने विकेटकीपिंग की। साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था जबकि एक समय पांच विकेट 51 रन पर गिर गए थे। म्हाम्ब्रे ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनकी स्थिति को देखते हुए यह शानदार पारी थी । उन्हें दर्द हो रहा था लेकिन उन्होंने कहा कि वह खेलेंगे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर अच्छा लगा।’

शाहीन अफरीदी का कमाल, पहली बार टॉप 5 में बनाई जगह December 01, 2021 at 04:26AM

दुबई पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में पहली बार टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि दो मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। 21 साल के तेज गेंदबाज, जिन्होंने चटगांव टेस्ट में सात विकेट अपने नाम किए, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के नील वैगनर को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी के साथी हसन अली भी मैच में सात विकेट अपने नाम किए, यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट शामिल था। हसन अब पांच स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पायदान पर पहुंच गए। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने भी रैंकिंग में काफी अच्छी बढ़त बनाई है। आबिद अली भले ही दूसरी पारी में शतक बनाने से चूक गए हों, लेकिन उनके 133 और 91 के स्कोर ने उन्हें 27 पायदानों का फायदा दिया, जिससे वह 20वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 52 और 73 के स्कोर के साथ रैंकिंग में 83वें स्थान पर बरकरार है। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 19वें तो लिटन दास 114 और 59 के स्कोर के साथ 26वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम दो स्थान की बढ़त के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के साथ मैच में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच मिला, जिसने उन्हें रैंकिंग में 74वें स्थान पर पहुंचने में मदद की, जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (छह स्थान ऊपर चढ़कर 66वें) और रिद्धिमान साहा (नौ स्थान ऊपर बढ़कर 99वें) स्थान पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा गेंदबाजों में दो पायदान के फायदे के साथ 19वें स्थान पर हैं और ऑलराउंडरों में वह दूसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर में तीसरे नंबर और बल्लेबाजों में 79वें स्थान पर हैं। वहीं, गेंदबाजी में वह दूसरे स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ टॉम लैथम की 95 और 52 रनों की पारी से वह वापस शीर्ष 10 में आ गए। इसी के साथ तेज गेंदबाज काइल जैमीसन गेंदबाजों में नौवें स्थान पर हैं और उनके साथी टिम साउदी तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

धोनी ने अपना ईगो एक ओर रखकर जडेजा को बढ़ाया आगे, आपको इसकी तारीफ करनी चाहिए: इरफान पठान December 01, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। पठान ने कहा कि धोनी ने अपनी ईगो को एकतरफ रखते हुए रिटेंशन में को चेन्नई सुपर किंग्स की पहली पसंद बनने दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रीटेन किया है। उसने जडेजा और धोनी के अलावा मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को भी रीटेन किया है। चूंकि जडेजा को पहली पसंद के तौर पर रखा गया है इसलिए उन्हें 16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं धोनी को 12 करोड़ रुपये मिलेंगे क्योंकि वह दूसरे नंबर पर पसंद किए गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों पर अपनी राय देते हुए पठान ने कहा कि धोनी ने यह टीम के हित में किया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'आप जब इतने बड़े खिलाड़ी होते हैं तो व्यावहारिक होना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है। हमने कई बार देखा है कि खिलाड़ी अपना अहं आगे रखते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना ईगो एक ओर रखकर कहा कि वह अपने खेल के पीक पर नहीं हैं।' चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे पठान ने कहा कि धोनी की इस बात के लिए तारीफ होनी चाहिए कि उन्होंने इस बात को माना कि जडेजा टीम के लिए अधिक उपयोगी हैं। पठान ने कहा, 'एक ओर जड़ेजा हैं जिन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और टीम को मैच जितवाए। गेंद और बल्ले दोनों से उनका खेल कमाल का रहा है, उन्हें नंबर वन दो और मैं नंबर दो पर रहूंगा। इस रवैये की तारीफ होनी चाहिए। मैदान के बाहर धोनी के इस रवैये की आपको तारीफ करनी चाहिए।' 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने टूर्नमेंट में सिर्फ 114 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत भी सिर्फ 16.28 का रहा था। हालांकि, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए क्वॉलिफायर में 6 गेंद पर 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई थी।

एजाज पटेल ने बताया कि क्या होगा मुंबई में न्यूजीलैंड की टीम का प्लान November 30, 2021 at 11:40PM

मुंबई भारत में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर (Ajaz Patel) ने बुधवार को कहा कि वह और उनके साथी स्पिनर पहले टेस्ट में सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत है। पटेल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पिन बोलिंग यूनिट के तौर पर हमने लंबे समय तक स्टंप पर गेंदबाजी नहीं की। साथ ही वे (भारतीय बल्लेबाज) स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमें अधिक मौके नहीं दिए।’ पटेल ने तीन विकेट चटकाए जबकि रचिन रविंद्र और विलियम समरविले के खाते में एक भी विकेट नहीं गया। इसके विपरीत अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने पहले टेस्ट में मिलकर 17 विकेट हासिल किए। पटेल ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करें। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी सबक लेंगे और अगले मैच में सामंजस्य बैठाएंगे लेकिन उसके लिए विकेट अलग होगा।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी के नजरिए से, हमारे बल्लेबाजों ने उनके जैसे क्षमतावान स्पिनरों के खिलाफ उस विकेट पर शानदार प्रदर्शन किया, यह सामंजस्य बैठाने और सीखने तथा हमारे सामने जो परिस्थितियां हैं उनके अनुसार खेलने से संबंधित है।’ पटेल ने कहा कि उनकी टीम उलटफेर करने में सक्षम हैं और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘यह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने से जुड़ा है और सभी को पिछले मैच की तरह योगदान देना होगा। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं, यह टीम प्रयास है। फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और सहज रहते हुए आगे भी ऐसा ही करना चाहते हैं।’ पटेल ने कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि वे किसी भी हालात में प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि वे अच्छे स्पिनर हैं लेकिन साथ ही हमें विश्वास है कि हमारे पास स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ी हैं।’ इस स्पिनर ने कहा, ‘हमने पिछले मैच में देखा, टॉम लैथम और विल यंग ने जिस तरह बल्लेबाजी की।’ पटेल और भारत में जन्में रचिन रविंद्र ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन नौ विकेट गिरने के बावजूद न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया। मुंबई में जन्में पटेल ने कहा कि उन दोनों के लिए अपने जन्मस्थल की टीम के खिलाफ संघर्ष करके मैच ड्रॉ कराना शानदार था। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए शानदार लम्हा था। मुझे लगता है कि विडंबना यह है कि भारतीय विरासत वाले दो लड़के जो न्यूजीलैंड में पले-बढ़े, वे सबसे बड़े क्रिकेट देशों में से एक के खिलाफ यहां खेल रहे थे और ड्रॉ के लिए संघर्ष कर रहे थे।’ पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अपने आप में शानदार कहानी है, हमारे लिए यहां आना विशेष था और मुझे लगता है कि यह शानदार रहा।’ तैंतीस साल के पटेल ने कहा कि उनके लिए उस शहर में खेलना भावनात्मक लम्हा है जहां उनका जन्म हुआ। उन्होंने कहा, ‘यह भावुक पल है। मैं इस बारे में सोच रहा था, कितनी बार मैं इस हवाई अड्डे से गया लेकिन इस बार मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं हवाई अड्डे पर पहुंचा तो मेरे जहन में पहली बार मुंबई से जाने और पहली बार वापस आन की यादें ताजा हो गई। यह मेरे लिए विशेष लम्हा था जिसे मैं भविष्य में सहेजकर रखूंगा।’

क्या टीम इंडिया को खतरे में डालेंगे गांगुली:कोरोना के बावजूद साउथ अफ्रीका दौरा जारी रखना चाहता है बोर्ड, अध्यक्ष बोले- विचार के लिए अभी काफी वक्त December 01, 2021 at 01:44AM

बोलिंग कोच ने किया ईशांत शर्मा का सपॉर्ट, बोले थोड़ा टाइम लगेगा November 30, 2021 at 10:20PM

मुंबई भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि ईशांत शर्मा की लय पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाने से असर पड़ा है और कुछ टेस्ट मैच खेलकर वह फिर चिर-परिचित फॉर्म में नजर आएंगे। मौजूदा भारतीय टीम में सौ टेस्ट खेल चुके एकमात्र खिलाड़ी ईशांत इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में भी एक भी विकेट नहीं ले सके। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘ईशांत ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। वह आईपीएल नहीं खेलते और ना ही टी20 विश्व कप खेला। इतने लंबे ब्रेक का असर पड़ा है।’ आईपीएल में नहीं मिला मौका ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109.2 ओवर डालकर सिर्फ आठ विकेट लिए हैं। आईपीएल के दूसरे चरण में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भी नहीं चुना गया था। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हम उसकी लय पर काम कर रहे हैं और हमें इसकी जानकारी है। मुझे यकीन है कि कुछ मैचों के बाद वह लय हासिल कर लेगा।’ अनुभव से सीख सकते हैं युवा पेसर तीन सौ से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके ईशांत का काम विरोधी टीम के विकेट लेना ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना भी है। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘उसके पास अपार अनुभव है और ड्रेसिंग रूम में उसके होने से काफी फर्क पड़ता है। युवा तेज गेंदबाज उससे तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख सकते हैं । इससे काफी मदद मिलेगी।’ उमेश यादव से खुश हैं बोलिंग कोच उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की पिच से मिलने वाले उछाल और बारिश के मौसम की नमी से मिलने वाली स्विंग के कारण क्या मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानपुर की सपाट पिच पर उमेश यादव के प्रदर्शन से वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी में उमेश के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। उसने एक स्पैल में केन विलियमसन को काफी परेशान किया । उस पर यह खास प्रदर्शन था और उसने अपनी ओर से पूरी कोशिश की।’ 'पिच पर होता थोड़ा उछाल तो अच्छा होता' भारतीय गेंदबाजों के पास न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल को तोड़ने के लिए 52 गेंद थीं लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। म्हाम्ब्रे ने उनका बचाव करते हुए कहा कि किसी और पिच पर थोड़ा और उछाल रहता तो आखिरी घंटे में सिली प्वाइंट और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग अहम हो जाते जहां यह सिर्फ एक गेंद की बात होती। उन्होंने कहा, ‘हम जीत नहीं सके लेकिन पिछले मैच में बहुत कुछ सकारात्मक रहा। उस पिच पर 19 विकेट लेना आसान नहीं था।’ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उनके पास अपार अनुभव है और उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि उन्हें लय में लौटने के लिये एक पारी की जरूरत है। हम सभी उनके साथ हैं।’

RCB के पूर्व कोच डेनियल विटोरी की राय, ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बना सकती है बैंगलोर की टीम December 01, 2021 at 12:59AM

नई दिल्लीडेनियल विटोरी का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान होंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर का मानना है कि मैक्सवेल कम से कम इस सीजन में बैंगलोर की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली ने बीते सीजन में यह ऐलान किया था कि वह बैंगलोर फ्रैंचाइजी की कप्तानी छोड़ रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी का मानना है कि मैक्सवेल के कप्तान बनने बैंगलोर को रीबिल्ड होने का वक्त मिल जाएगा। विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के यूएई लीग से पहले वर्कलोड का कारण देते हुए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रीटने करने का फैसला किया है। अगर कोई नया कप्तान नहीं शामिल नहीं करती है तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि मैक्सवेल को कप्तान बनाया जा सकता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में डेनियल विटोरी ने कहा कि मैक्सवेल को बिग बैश लीग में कप्तानी का अनुभव है। मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी की है। विटोरी ने आगे कहा कि लगभग हर फ्रैंचाइजी ने सेफ खेला है और कम से कम कप्तानी का एक विकल्प जरूर रीटेन किया है। उनका मानना है कि मैक्सवेल बैंगलोर के लिए यह भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'देखो, मुझे लगता है कि मैक्सवेल विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। उन्होंने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बैंगलोर के लिए कमाल के खिलाड़ी रहे हैं। उनके पास मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी का अनुभव है। हमने देखा कि ज्यादातर ने कप्तानी के विकल्प के खिलाड़ी को रीटेन किया है। ऐसा कई बार हो चुका है कि टीमों को पता होता है कि कौन उनका कप्तान होगा। वह ऑक्शन में कप्तान तलाशने से बचना चाहते हैं। क्योंकि वहां कई बार काफी परेशानी हो सकती है।' विटोरी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैक्सवेल को कप्तान बनाया जा सकता है। यह सिर्फ एक सीजन के लिए भी हो सकता है। सिर्फ यह देखने के लिए कि आगे कैसा चलता है। भविष्य के लिए टीम तैयार करने के लिए यह बहुत अच्छा ठहराव हो सकता है।' मैक्सवेल आईपीएल 2021 में बैंगलोर की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अगले सीजन में उनका खेलना तय माना जाना है। बिग बिश लीग में उन्होंने बहुत अच्छी कप्तानी की थी। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के साथ 62 में से 34 मुकाबले जीते थे। उनका जीत का औसत 57.14 का है। विटोरी ने आगे कहा कि कुछ अहम खिलाड़ियों को रीटेन नहीं करने के बाद भी आरसीबी अच्छी टीम दिख रही है। विटोरी को लगता है कि युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाना चाहते होंगे और इसी वजह से उन्हें शायद रीटेन नहीं किया गया। डेनियल विटोरी ने कहा, 'बेशक, आप सोचेंगे कि बेशक चहल ने रुकना चाहा होगा और बैंगलोर की टीम उन्हें अपने साथ रखना चाहती होगी लेकिन आपको यह भी सोचना चाहिए कि कई बार खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन में जाना चाहते हैं। वह भी तब जब दो नई टीमें आ रही हैं। हालांकि इसके बाद भी बैंगलोर ने काफी अच्छे खिलाड़ी चुने हैं। उनके पास टी20 क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और भारत का एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज भी है।'

पंजाब किंग्स का बड़ा बयान:कोच अनिल कुंबले बोले- पंजाब किंग्स केएल राहुल को रिटेन करना चाहता था; मयंक में नेतृत्व करने की क्षमता है November 30, 2021 at 11:58PM

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग:रवींद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर-2 ऑलराउंडर, शाहीन अफरीदी पहली बार टॉप-5 में; बुमराह एक स्थान खिसके December 01, 2021 at 12:51AM

भारत और न्यूजीलैंड टीमें वानखेड़े स्टेडियम में नहीं कर सकीं अभ्यास, जानें वजह November 30, 2021 at 10:44PM

मुंबईभारत और न्यूजीलैंड को बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है, क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।’ भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन दिसंबर से होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। मुंबई क्रिकेट संघ ने अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें शाम को चार्टर्ड विमान से कानपुर से यहां पहुंची। मुंबई में लगभग पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी। यहां पिछला टेस्ट 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। महाराष्ट्र सरकार ने मैच के लिए दर्शकों की सीमा को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत तक सीमित किया गया है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जब ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट की अटूट साझेदारी में 52 गेंदें खेलकर भारत को जीत से वंचित किया। (भाषा के इनपुट के साथ)

खाकपति से करोड़पति.. साइकल से चलने वाले अर्शदीप सिंह की यूं बदली किस्मत November 30, 2021 at 10:25PM

नई दिल्लीक्रिकेटरों को धनकुबेर बनाने वाली किकेट लीग 'IPL' ने एक और क्रिकेटर की किस्मत बदली है। वह हैं पंजाब के अर्शदीप सिंह। कभी क्रिकेट सीखने के लिए साइकल या बस से मीलों दूर की यात्रा करने वाले अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है। इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। रोचक बात यह है कि वह मयंक अग्रवाल के साथ रिटेन वाले वाले फ्रेंचाइजी के दूसरे ही खिलाड़ी हैं। अर्शदीप को पंजाब ने 2019 में महज 20 लाख रुपये में खरीदा था। इस होनहार खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया। अर्शदीप ने अपने पहले सीजन में 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट झटके। 2020 सीजन में उन्हें 8 मैचों में मौका मिला, जिसमें 9 विकेट चटकाए। 2021 में उन्होंने 12 मैच खेले और 18 विकेट झटके। अब रिजल्ट सबके सामने है। बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने इस युवा क्रिकेटर पर भरोसा जताया है। उनके रिटेंशन की घोषणा कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार की। बेटे के क्रिकेट सफर के बारे में बात करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से पिता दर्शन सिंह ने बताया, 'क्रिकेट खेलना अर्शदीप का जुनून रहा है। जब से उसने खेलना शुरू किया है मैंने हमेशा उसके सपने का समर्थन किया है। उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा अधिक अनुभवी खिलाड़ियों में से बनाए रखने के लिए अर्शदीप द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। जब मैं सीआईएसएफ में तैनात था, मेरी पत्नी बलजीत कौर अर्शदीप के साथ होती थी। वह कभी-कभी खरड़ से चंडीगढ़ तक बस या साइकल में यात्रा करते थे और जसवत राय सर के तहत प्रशिक्षण लेते थे। उन्होंने रिटेंशन राशि के बारे में कहा, 'इतनी बड़ी राशि चार करोड़ रुपये में बनाए रखना उसी मेहनत का इनाम है। उन्होंने यह खबर अपनी मां से साझा की, जो अपने बड़े भाई आकाशदीप सिंह से मिलने कनाडा गई हैं और यह उन दोनों के लिए एक भावुक क्षण था। वह इस पैसे से परिवार के लिए एक नया घर बनाने की योजना बना रहा है।' बता दें कि दर्शन सिंह, जो सीआईएसएफ से इंस्पेक्टर के रूप में सेवानिवृत्त हुए, अब इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ में ग्रोज़ बेकर्ट एशिया के साथ सुरक्षा प्रमुख के रूप में काम करते हैं।