Thursday, February 20, 2020

T20 वर्ल्ड कप: कुछ ही पलों में भारत-ऑस्ट्रेलिया करेंगे आगाज February 20, 2020 at 09:21PM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब से कुछ देर बार 7वें महिला वर्ल्ड कप का आगज करने उतरेंगी। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नमेंट में अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेगा, जबकि टीम इंडिया को अभी भी अपने पहले आईसीसी खिताब का इंतजार है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस टर्नमेंट में उतरने वाली टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से सजी है और इस बार इतिहास रचने की पुरजोर कोशिश करेगी। इस टूर्नमेंट में भारतीय खिलाड़ियों की औसत उम्र 23 वर्ष है। उसके पास जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राधा यादव के रूप में ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 19 वर्ष या इससे कम हैं। भारतीय टीम की टी20 रैंकिंग नंबर 4 है और इससे पहले वह टी20 टूर्नमेंट में तीन बार (2009, 2010 और 2018 में) सेमीफाइनल तक पहुंची है। लेकिन अब तक टीम इंडिया क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में फाइनल में कदम नहीं रखा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच थोड़ी देर में, टीम इंडिया पिछले दोनों वर्ल्ड कप में ओपनिंग मैच जीती थी February 20, 2020 at 08:46PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी में आमने-सामने होंगी।अब तक6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुकेहैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। वह मौजूदा चैम्पियन भी है। पिछली बार उसने फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।इस बार टीम के पास खिताब जीतने का मौका है।

भारत का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन देखें हैं तो उसने अब तक 26 मैच खेले हैं। इसमें से 13 में उसे जीत तो इतने ही मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी। इस लिहाज से भारत का विश्व कप में 50% सक्सेस रेट है।

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का कमजोरप्रदर्शन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप में तीन मैच हुए हैं।भारत 2018 में एकमात्र मैचजीता है, जबकि2010 और 2012 मेंउसे हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन मुकाबलों में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन देशों की टी-20 सीरीज के फाइनल में मेजबान टीम ने भारत को 11 रन से हराया था। इसके अलावा लीग मैच में भी भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले ब्रिस्बेन में हुए अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2 रन सेहराया है।

युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा करने का मौका : हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि हम एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। अगर वर्ल्ड कप में टीम को अच्छा करना है तो सभीको योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसी युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम की बड़ी ताकत है। मौजूदा भारतीय टीम की औसत उम्र 22.8 है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से ही बड़ी उम्मीदें हैं।

भारत को ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलने हैं
भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है। लीग स्टेज में उसे चार मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसके बाद भारत को 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड, 29 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ना है।

ऑस्ट्रेलिया के पास 5वां खिताब जीतने का मौका
मेजबान टीम की निगाह अपने पांचवें खिताब पर है। मौजूदा टीम में साल की श्रेष्ठ क्रिकेटर आंकी गई एलिसे पेरी, श्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी बनीं एलिसा हिली और धाकड़ बल्लेबाज मेग लैनिंग है। उनके पास अच्छे युवा गेंदबाज हैं लेकिन स्पिनर जेस जोनासन पर खास दारोमदार रहेगा। भारत के अलावा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में उन्होंने पांच विकेट लिए थे।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिएऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड को हराना होगा
टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले, न्यूजीलैंड तीसरे और भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में ग्रुप से दो टीम को जगह मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी एक को हराना जरूरी है। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो जबकि भारत ने एक जीता है। न्यूजीलैंड से भी हम तीन बार भिड़े हैं। एक में जीत मिली जबकि दो हारे हैं। भारत को श्रीलंका से तीन बार जीत मिली है। एक बार हारे हैं। टीम ने वर्ल्ड कप में दोनों बार बांग्लादेश को हराया है। 2018 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम : मेग लैनिंग(कप्तान), रशेल हेन्स, एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलीनियोक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शूट, मॉली स्ट्रेनो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वैरेहम, टायला लेमिंक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग।

लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने संन्यास लिया; सचिन तेंडुलकर के आखिरी टेस्ट में 10 विकेट लिए थे February 20, 2020 at 07:04PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ओझा ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसका ऐलान किया। 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में ओझा ने आखिरी टेस्ट खेला था। यह सचिन तेंडुलकर का भी आखिरी टेस्ट मैच था। इस मैच में ओझा ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे। 33 साल के ओझा फिलहाल कमेंट्री और क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्त हैं।
प्रज्ञान ने 2009 में टेस्ट डेब्यू किया। कुल 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 खेले। उन्हें भारत के सबसे बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में से एक माना जाता है।

हरभजन की कमी पूरी की
ओझा 2009 में उस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा बने जब हरभजन सिंह धार खो रहे थे। ओझा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ टीम इंडिया के स्पिन अटैक को नई दिशा दी। 2012 में भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से हारा था। उस सीरीज में भी ओझा ने 20 विकेट लिए थे। हालांकि, इसके अगले साल यानी 2013 में रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में आए और ओझा बाहर हो गए। इसके बाद वो कभी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने।

कॅरियर रिकॉर्ड
ओझा ने 24 टेस्ट में 113, 18 वनडे में 21 और 6 टी-20 में 10 विकेट लिए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल 424 विकेट दर्ज हैं। इसके लिए उन्होंने 108 मैच खेले। 2018 में उन्होंने अपना अंतिम फर्स्ट क्लास मैच बिहार के लिए उत्तराखंड के खिलाफ खेला। आईपीएल में वो डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले। हालांकि, 2015 से वो आईपीएल की किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल में उन्होंने कुल 92 मैच खेले और 89 विकेट हासिल किए।

सचिन और अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाया
यह संयोग ही है कि प्रज्ञान और सचिन तेंडुलकर ने एक साथ अंतिम टेस्ट खेला। सचिन तो पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे। लेकिन, ओझा इसके बाद कभी टीम इंडिया के लिए टेस्ट नहीं खेला। 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्रज्ञान ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। उन्होंने दोनों पारियों मे 5-5 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रज्ञान ओझा ने 2009 से 2013 के बीच कुल 24 टेस्ट मैच खेले। 113 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। (फाइल)

INDvsNZ: वेलिंग्टन में भारत को थर्राने वाले कौन हैं जेमिसन February 20, 2020 at 08:26PM

वेलिंग्टन दो टेस्ट मैच की सीरीज का से आज आगाज हो गया है। पहले दिन का खेल टीम इंडिया के लिहाज से सही नही रहा। टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम मेजबान टीम के सामने संघर्ष करती दिख रही है। भारतीय टीम ने टिम साउदी और ट्रेंड बोल्ट जैसे कद्दावर कीवी गेंदबाजों को 14-14 ओवर फेंकने के बावजूद 1-1 विकेट ही दिया लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइली जेमिसन ने इतने ही ओवर फेंककर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे जेमिसन ने तीन विकेट अपने नाम किए, जिनमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बड़े विकेट भी शामिल हैं। आखिर कौन हैं ये काइली जेमिसन? घरेलू क्रिकेट में है जेमिसन का खौफ 25 वर्षीय यह तेज गेंदबाज भले इंटरनैशनल क्रिकेट में अभी नया नाम हो लेकिन कीवीलैंड की घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजों में उनके नाक का खौफ पलने लगा है। ऑकलैंड के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अभी 25 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं, जिनमें उनके नाम 72 विकेट हैं यानी हर मैच में औसतन तीन विकेट। वहीं 26 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 25 विकेट हैं। उनके साथी उन्हें प्यार से काइला कहते हैं। वनडे सीरीज से बनाया टेस्ट का रास्ता फर्स्ट क्लास मैचों में वह अब तक तीन बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ बोलिंग 8/74 है। वनडे सीरीज में जब कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी, तो चयनकर्ताओं ने जेमिसन को मौका दिया और भारत के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया। भारत A के खिलाफ दिखाया दम भारत A के खिलाफ न्यूजीलैंड A की ओर से खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए। एक मुकाबले में उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनकी इसी हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया और फिर टेस्ट टीम में भी उन्हें मौका मिल गया। न्यू जीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर हैं जैमिसन दाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज का कद 6 फीट 8 इंच है। वह इस समय न्यू जीलैंड में सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। उनकी लंबाई के चलते यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर उन्हें स्विंग के साथ अतिरिक्त उछाल मिलती है, जो बल्लेबाजों को हमेशा परेशानी में डाले रखते हैं। बाउंसर नहीं फुल लेंथ पर झटके तीनों विकेट लंबे कद के इस गेंदबाज के बारे मेंं बताया जा रहा था कि उन्हें कीवीलैंड की तेज पिचों पर अतिरिक्त उछाल मिलता है, जो बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखते हैं। लेकिन आज के तीनों ही विकेट उन्होंने फुल लेंथ गेंदों पर हासिल किए। जिनमें पुजारा और विहारी का कैच विकेटकीपर के पास गया, तो वहीं कप्तान कोहली का कैच पहली स्लिप पर खड़े रॉस टेलर ने लपका। जेमिसन ने दिए टीम इंडिया को झटके टॉस हारकर पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली टीम इंडिया ने पृथ्वी साव (16) के रूप में अपना पहला जल्दी ही गंवा दिया। लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लेकिन जेमिसन ने पारी के 16वें ओवर में पहले पुजारा (11) और फिर अपने अगले ओवर में कप्तान विराट कोहली (2) को आउट कर दिया। पहले दिन के खेल पर दिखी जेमिसन की छाप टीम इंडिया यहां बैकफुट पर आ गई और पहले सत्र में कुल 3 विकेट गंवाकर उसने 43 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांगे। दूसरे सत्र में मयंक और रहाणे पारी को संभालते ही दिख रहे थे बोल्ट ने मयंक (34) को आउट कर कीवी टीम के खाते में चौथा विकेट डाल दिया और फिर कुछ देर बाद दूसरे छोर से हनुमा विहारी (7) को जेमिसन ने अपना तीसरा शिकार बनाकर टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया। पहले दिन का अंतिम सत्र बारिश ने पूरी तरह धो दिया और दो सत्र के खेल में टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 122 रन ही बनाए।

डोमिनिक थिएम रियो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, स्पेन के मुनार को तीन सेटों तक चले मुकाबले में हराया February 20, 2020 at 08:19PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम रियो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने स्पेन के जाउमे मुनार को 6-7 (5), 6-4, 6-4 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनट तक चला। अगले राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त थिएम का मुकाबला इटली के गिआनलुका मगेर से होगा। इस जीत के साथ ही थिएम एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

थिएम इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। वहां उन्हें सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हराया था। थिएम ने मैच के बाद कहा, ‘"मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस नहीं खेला, लेकिन यह पर्याप्त था।’’ थिएम बुधवार को चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। हालांकि, इस मैच में वे पूरी तरह फिट दिखे।

दूसरी वरीयता प्राप्त डुसन लाजोविच बाहर
दूसरी ओर, मगेर ने पुर्तगाल के जोआओ डोमिनगुएस को 6-3, 7-6 (5) से हराया। वहीं, दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के डुसन लाजोविच को इटली के लोरेंजो सोनेगो ने हराया। सोनेगो ने लाजोविच को 7-6 (5), 7-6 (5) से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से होगा। कोरिच ने ब्राजील के थिआओ सिबोथ को 6-3, 1-6, 7-6 (5) से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थिएम ने मुनार को 2 घंटे 41 मिनट में हराया।

India vs New Zealand: बारिश ने धोया आखिरी सेशन, टीम इंडिया मुश्किल में February 20, 2020 at 06:55PM

वेलिंग्टन को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज बेसिन रिजर्व की तेज उछालभरी पिच पर टिक नहीं सका और पहले टेस्ट के शुरूआती दिन की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट 122 रन पर गंवा दिए। बारिश के कारण आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइल जैमीसन ने 14 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। पहले दिन की नम विकेट पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि दूसरे सत्र में सिर्फ 43 रन बने। रहाणे ने 122 गेंद में चार चौकों की मदद से 38 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने 84 गेंद में 34 रन बनाए जो लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट को पुल शाट खेलने के प्रयास में आउट हुए। वहीं हनुमा विहारी (सात) जैमीसन का तीसरा शिकार बने। देखें स्कोरकार्ड- सुबह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का दुरुस्त फैसला लिया। पृथ्वी साव (18 गेंद में 16 रन) , चेतेश्वर पुजारा (42 गेंद में 11 रन) और कप्तान कोहली (सात गेंद में दो रन) क्रीज पर टिक ही नहीं सके। युवा बल्लेबाज साव ने दो चौके लगाए लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। साउदी की गेंद उनके पैड से टकराकर ऑफ स्टम्प पर जा लगी। पुजारा ने काफी संयम के साथ ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों का सामना किया। दूसरे बदलाव के तौर पर आए जैमीसन ने हालांकि उनका संयम तोड़ दिया। जैमीसन की उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथ में गई। इसी तरह से उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया। कोहली ने अपना सौवां टेस्ट खेल रहे रॉस टेलर को पहली स्लिप में कैच थमाया।

रॉस टेलर को गिफ्ट में मिलीं शराब की 100 बोतलें February 20, 2020 at 06:59PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज वेलिंग्टन में आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। टेलर दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हों। 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले टेलर को इस उपलब्धि के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से शराब (वाइन) का खास तोहफा भी दिया गया। इस मौके पर उन्हें 100 शराब की बोतले भेंट की गई हैं। टेलर ने एक टीवी चैनल को दिए छोटे से इंटरव्यू में शराब के इस तोहफे के बारे में भी बताया। शराब की इन 100 बोतलों की एक खासियत यह भी है कि इन सभी बोतलों में शराब का अलग-अलग स्वाद है। जब टेलर से पूछा गया कि इन बोतलों का वह क्या करने वाले हैं तो उन्होंने कहा, 'निश्चिततौर पर मुझे इन्हें पीने के लिए किसी का साथ चाहिए होगा।' इसके अलावा टेलर ने बताया कि 100वां टेस्ट खेलने का शानदार अहसास है। उन्होंने कहा, 'टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मेरे लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मुझे एक मोमेंटो दिया गया।' बता दें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की यह परंपरा है कि वह अपने किसी खिलाड़ी के 100वां टेस्ट खेलने पर उन्हें वाइन गिफ्ट करता है। यह परंपरा स्टीफन फ्लेमिंग के शौक के कारण शुरू हुई थी। स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्हें वाइन पीना खूब पसंद था इसलिए तब उन्हें 100वां टेस्ट खेलने के लिए उपहार में शराब की 100 बोतलें दी गई थीं। इसके बाद जब डेनियल विटोरी और ब्रेंडन मैककुलम ने भी अपने-अपने 100 टेस्ट पूरे किए तो कीवी बोर्ड ने उन्हें भी यही उपहार दिया और यह परंपरा बन गई। 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले रॉस टेलर चौथे कीवी खिलाड़ी हैं।

आज से T20 वर्ल्ड कप: इंडिया चाहे पहला खिताब February 20, 2020 at 05:38PM

सिडनी आज से ऑस्ट्रेलिया में 7वां आईसीसी शुरू होने जा रहा है। मेजबान और डिफेन्डिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2012, 2014 और 2018) जीता है। आज उसका पहले मुकाबले में सामना भारत से है, जो आज तक एक भी दफा महिला का खिताब नहीं जीत पाया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। थाइलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। उसने और बांग्लादेश ने क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट कटाया। भारत के हौसले बुलंद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम बेहद युवा है। उसके खिलाड़ियों की औसत उम्र 23 वर्ष है। उसके पास जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राधा यादव के रूप में ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 19 वर्ष या इससे कम हैं। वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को हराया वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम और इंग्लैंड टीम के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली और फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली भारतीय टीम ने टूर्नमेंट में मेजबान देश और इंग्लैंड को 1-1 बार हराया। मंधाना-गायकवाड़ पर नजरें इसमें स्मृति मंधाना (5 मैचों में 216 रन) और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (5 मैचों में 10 विकेट) का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय टीम युवा शक्ति के बूते अपने खिताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। इतिहास रचने के करीबतीन खिलाड़ी ऐसी हैं, जो टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। ये हैं न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, वेस्ट इंडीज की स्टेफानी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग।

टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, रोहित शर्मा और शोएब मलिक रिकॉर्ड से बहुत दूर February 20, 2020 at 05:26PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की। उनसे पीछे सिर्फ भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। इन दोनों ने वनडे और टी-20 में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि शोएब ने 35 और रोहित ने सिर्फ 32 ही टेस्ट खेले हैं। इस लिहाज से यह अभी इस रिकार्ड से अभी काफी दूर हैं।

टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं। कीवी बल्लेबाज ने अपना 100वां टी-20 भी भारत के ही खिलाफ 2 फरवरी को माउंट माउनगुई में खेला था।

कीवी बल्लेबाज ने 2006 में डेब्यू किया था

टेलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं। मैं इससे खुश हूं।’’ 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट पदार्पण किया था।’’ वे टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेलर टी-20 में पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम और मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं।

रोहित ने 32 और शोएब ने 35 टेस्ट खेले

रोहित ने 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 46.54 की औसत से 2141, वनडे में 49.27 की औसत से 9115 और टी-20 में 32.65 की औसत से 2773 रन बनाए हैं। वहीं, मलिक ने 35 टेस्ट, 287 वनडे और सबसे ज्यादा 113 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 35.14 की औसत से 1898, वनडे में 34.55 की औसत से 7534 और टी-20 में 31.36 की औसत से 2321 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100वें टेस्ट में रॉस टेलर अपने बेटे जॉन्टी और बेटी मैकेंजी के साथ।

सिंधु लगातार तीसरी बार फीमेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर; सौरभ को 2 अवॉर्ड- मेल स्पोर्ट्सपर्सन और टीम ऑफ द ईयर February 20, 2020 at 04:34PM

खेल डेस्क.बैडमिंटन की वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने ईएसपीएन स्पोर्ट्स अवॉर्ड में हैट्रिक बनाई। सिंधु लगातार तीसरे साल फीमेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर बनीं। वहीं, उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा पर जीत को मूमेंट ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने रानी रामपाल और एमसी मेरीकॉम को पीछे छोड़ा।

सौरभ चौधरी को दो अवॉर्ड

पिछले साल बेस्ट एमर्जिंग एथलीट रहे युवा शूटर सौरभ चौधरी को दो अवॉर्ड मिले। उन्हें मेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के अलावा मनु भाकर के साथ टीम ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला। सौरभ ने बजरंग पूनिया और अमित पंघाल को हराया। विजेताओं को 2019 के प्रदर्शन के आधार पर 16 सदस्यीय पैनल ने चुना। सौरभ ने पिछले साल वर्ल्ड कप में 5 गोल्ड मेडल जीते थे। उन्होंने एक सिल्वर भी जीता।

स्प्रिंटर दूती चंद ‘द करेज अवॉर्ड’ पाने वाली पहली विजेता

स्प्रिंटर दूती चंद ‘द करेज अवॉर्ड’ पाने वाली पहली विजेता बनीं। उन्होंने ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड गजब का साहस दिखाया। दूती ने जेंडर से जुड़े नियमों को लेकर वर्ल्ड एथलेटिक्स बॉडी से लड़ाई जीती और ट्रैक पर वापसी की। उन्होंने समलैंगिक रिश्ते में होने की बात भी स्वीकारी।

वर्ल्ड चैंपियन हंपी ने रुपिंदरपाल और रितु फोगाट को पीछे छोड़ा
शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने वापसी करते हुए दिसंबर में वर्ल्ड रैपिड टाइटल जीता था। उन्हें कमबैक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड की रेस में हंपी ने हॉकी खिलाड़ी रुपिंदरपाल सिंह और एमएमए फाइटर रितु फोगाट को पीछे छोड़ा। वहीं, वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान दीपक पूनिया एमर्जिंग स्पोर्ट्सपर्सन चुने गए। दीपक ने शूटर एलावेनिल वलारिवान और गोल्फर दीक्षा डागर को हराया।

अवॉर्ड्स

  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड:बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
  • स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर (महिला):पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
  • स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर (पुरुष): सौरभ चौधरी (शूटिंग)
  • कमबैक ऑफ द ईयर: हंपी (शतरंज)
  • एमर्जिंग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर:दीपक पूनिया (कुश्ती)
  • कोच ऑफ द ईयर:पुलेला गोपीचंद
  • टीम ऑफ द ईयर:मनु भाकर और सौरभ चौधरी (शूटिंग)
  • दिव्यांग एथलीट ऑफ द ईयर:मानसी जोशी (बैडमिंटन)
  • द करेज अवॉर्ड:दूती चंद


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन की वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने ईएसपीएन स्पोर्ट्स अवॉर्ड में हैट्रिक बनाई।

हम 1 या 2 खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते, सभी को खेलना होगा: कप्तान हरमनप्रीत February 20, 2020 at 04:17PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते। सभी को मिलकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले टूर्नामेंट से हमने यह सीख ली है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए आपको मिलकर खेलना होगा। शेफाली और जेमिमा जैसे युवा खिलाड़ी बिना दबाव के खेलेंगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दोनों वर्ल्ड कप के अपने-अपने ओपनिंग मुकाबले जीते थे। इस महीने दोनों टीमों के बीच यह चौथी भिड़ंत है। ऑस्ट्रेलिया ने दो जबकि भारत ने एक मैच जीता। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। वहीं भारतीय टीम कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। टीम ने तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शामिल हो रही हैं। फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो जबकि भारत ने एक मैच जीता है। ओवरऑल दोनों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 5, ऑस्ट्रेलिया ने 13 मैच जीते हैं।

मेग लेनिंग के नाम सबसे ज्यादा 414 रन
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा 414 रन बनाए हैं। बेथ मूनी ने 308 और एलिसा हीली ने 230 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 11 विकेट लिए हैं। जोनासेन अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं। ऐसे में वे टीम की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। तेज गेंदबाज मेगन स्कट को भी 9 विकेट मिले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजेश्वरी के सबसे ज्यादा 9 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 17 पारियों मे 415 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना ने 9 पारियों में 374 रन बनाए। 4 अर्धशतक भी हैं। शेफाली ने 3 पारियों में 64 रन बनाए हैं। ट्राई सीरीज के एक मैच में अोपनर शेफाली ने 49 रन की आक्रामक पारी भी खेली थी। गेंदबाजी की बात की जाए तो बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9 विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 8 और लेग स्पिनर पूनम ने 7 विकेट लिए।

सबसे बड़ा अंतर: ऑस्ट्रेलिया हमसे हर ओवर में एक रन ज्यादा बनाती है
टी20 के पिछले चार साल के आंकड़े देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने हर ओवर में 8 की औसत से रन बनाए हैं जबकि भारतीय टीम ने 7 के। टी20 में स्ट्राइक रेट काफी मायने रखता है। ऐसे में भारतीय टीम को ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। दोनों खिलाड़ी तेज रन बनाती हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो दोनों टीम को हर 19वीं गेंद पर एक विकेट मिलता है। चार साल में टीम इंडिया ने 62 में से 36 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 50 में से 35 टी20 जीते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (दाएं से दूसरी) टीम की अन्य खिलाड़ियों के साथ। -फाइल

भारत का मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से मैच आज, टीम इंडिया के पास पहला खिताब जीतने का मौका February 20, 2020 at 02:58PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सिडनी में आमने-सामने होंगी।अब तक6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुकेहैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। वह मौजूदा चैम्पियन भी है। पिछली बार उसने फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।इस बार टीम के पास खिताब जीतने का मौका है।

भारत का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन देखें हैं तो उसने अब तक 26 मैच खेले हैं। इसमें से 13 में उसे जीत तो इतने ही मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी। इस लिहाज से भारत का विश्व कप में 50% सक्सेस रेट है।

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का कमजोरप्रदर्शन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप में तीन मैच हुए हैं।भारत 2018 में एकमात्र मैचजीता है, जबकि2010 और 2012 मेंउसे हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन मुकाबलों में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन देशों की टी-20 सीरीज के फाइनल में मेजबान टीम ने भारत को 11 रन से हराया था। इसके अलावा लीग मैच में भी भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले ब्रिस्बेन में हुए अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2 रन सेहराया है।

युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा करने का मौका : हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि हम एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। अगर वर्ल्ड कप में टीम को अच्छा करना है तो सभीको योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसी युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम की बड़ी ताकत है। मौजूदा भारतीय टीम की औसत उम्र 22.8 है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से ही बड़ी उम्मीदें हैं।

भारत को ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलने हैं
भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है। लीग स्टेज में उसे चार मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसके बाद भारत को 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड, 29 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ना है।

ऑस्ट्रेलिया के पास 5वां खिताब जीतने का मौका
मेजबान टीम की निगाह अपने पांचवें खिताब पर है। मौजूदा टीम में साल की श्रेष्ठ क्रिकेटर आंकी गई एलिसे पेरी, श्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी बनीं एलिसा हिली और धाकड़ बल्लेबाज मेग लैनिंग है। उनके पास अच्छे युवा गेंदबाज हैं लेकिन स्पिनर जेस जोनासन पर खास दारोमदार रहेगा। भारत के अलावा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में उन्होंने पांच विकेट लिए थे।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिएऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड को हराना होगा
टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले, न्यूजीलैंड तीसरे और भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में ग्रुप से दो टीम को जगह मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी एक को हराना जरूरी है। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो जबकि भारत ने एक जीता है। न्यूजीलैंड से भी हम तीन बार भिड़े हैं। एक में जीत मिली जबकि दो हारे हैं। भारत को श्रीलंका से तीन बार जीत मिली है। एक बार हारे हैं। टीम ने वर्ल्ड कप में दोनों बार बांग्लादेश को हराया है। 2018 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम : मेग लैनिंग(कप्तान), रशेल हेन्स, एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलीनियोक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शूट, मॉली स्ट्रेनो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वैरेहम, टायला लेमिंक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia W vs India W Head to Head Records; ICC Women T20 World Cup 2020 Sydney Match Preview IND W vs AUS W; Where to Watch 1st ODI Match on Live TV Online

विलियमसन ने की विराट की तारीफ, कही ये बातें February 19, 2020 at 08:20PM

वेलिंग्टनमैदान पर उनकी शख्सियत में भले ही जमीन आसमान का फर्क हो लेकिन स्वभाव में अंतर के बावजूद और एक दूसरे के मुरीद हैं। आक्रामक कोहली और शांतचित्त विलियमसन मैदान के भीतर और बाहर एक दूसरे के प्रशंसक हैं। कोहली ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित डिनर में कहा, ‘यदि मुझे नंबर एक का स्थान बांटना पड़े तो मैं न्यूजीलैंड के साथ बांटना चाहूंगा।’ उन्होंने कहा था, ‘हर टीम हमें हराना चाहती है लेकिन ऐसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है और यही वजह है कि मैं मैच के बीच में विलियमसन के साथ बैठकर क्रिकेट पर नहीं बल्कि जीवन पर बात कर रहा था।’ विलियमसन ओर कोहली हाल ही में एक टी20 मैच के दौरान सीमारेखा के पास बैठकर एक दूसरे से बात कर रहे थे। विलियमसन ने कहा, ‘हमने कई विषयों पर बात की और खूब मजा आया। खेल के बारे में हमारे विचार मिलते जुलते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा तरीका अलग है लेकिन एक ऐसे कप्तान की सोच जानना प्रेरणास्पद था जो अपने प्रतिस्पर्धी रवैये के साथ अगुवाई करता है।’ विलियमसन और कोहली अंडर 19 दौर से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। जूनियर विश्व कप 2008 में भी सेमीफाइनल में वे एक दूसरे के सामने थे जो कोहली की टीम ने जीता। इसके 11 साल बाद सीनियर विश्व कप सेमीफाइनल में जीत विलियमसन के नाम रही। विलियमसन ने कहा, ‘मैं हमेशा से विराट का कायल रहा हूं जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।’

एक- दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते: हरमनप्रीत February 19, 2020 at 10:25PM

सिडनी की कप्तान ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप में एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत अब तक छह बार हुए इस टूर्नमेंट में फाइनल तक नहीं पहुंच सका है। दो साल पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘एक टीम के रूप में अच्छा खेलने के लिए आपको तालमेल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले टूर्नमेंटों से हमने सीखा है कि एक या दो खिलाड़ियों पर ही जीत के लिए निर्भर नहीं रहा जा सकता।’ भारतीय टीम रन बनाने के लिए हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना पर निर्भर रही है जिसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी देखने को मिली। कप्तान ने कहा, ‘विश्व कप जैसे बड़े टूर्नमेंट जीतने के लिए एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है और हम वही करेंगे।’ उन्होंने कहा कि जेमिमा रौद्रिगेज और शेफाली वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम मानसिक रूप से काफी तरोताजा है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें पता नहीं है कि किस तरह का दबाव होगा। उन्हें खेलना पसंद है और अपने खेल का वे पूरा मजा ले रही हैं। महिला क्रिकेटर होने के नाते इन पलों का हम पूरा मजा ले रहे हैं। पहले कवरेज नहीं होती थी लिहाजा अब बड़ा आनंद आ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में खेलने पर अधिक दबाव होता है। ऑस्ट्रेलिया पर वह दबाव होगा लेकिन उनकी टीम बहुत अच्छी है। हमें यकीन है कि यहां भारतीय प्रशंसक भी हमारी हौसलाअफजाई के लिए आएंगे।’

संयम से करेंगे भारतीय पेस बैटरी का सामना: विलियमसन February 19, 2020 at 08:45PM

वेलिंगटनन्यूजीलैंड के कप्तान ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का स्वागत ‘जांचे और परखे ’ संयम के साथ करेगी। विलियमसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से यह बिल्कुल अलग होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया। उसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने कीवी बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया। विलियमसन ने कहा, ‘यहां हालात बिल्कुल अलग हैं। भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम निश्चित तौर पर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं। हमने उस सीरीज से सबक लिया है लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे।’ बेसिन रिजर्व की पिच के बारे में उन्होंने कहा, ‘यहां शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिये भी यह आसान हो जाएगी। इसमें संतुलन है और सभी को मौका मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट अहम है लेकिन उनकी टीम सिर्फ उन्हीं पर फोकस नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे नहीं है । हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते।’

विश्व कप: भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से February 19, 2020 at 09:50PM

सिडनीपहली आईसीसी ट्रोफी जीतने के सपने संजोने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करेगी। लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना भारत की कमजोरी रही है। ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम फाइनल तक पहुंची थी। भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच गंवाया और एक जीता और फाइनल में मेजबान से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह बार हुए टी20 विश्व कप में चार बार जीत दर्ज की है। भारतीय मध्यक्रम और निचले क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया जा सके। टीम प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा कि मध्यक्रम बार बार विफल साबित नहीं होने पाए। सोलह बरस की से भारत को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वहीं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में पदार्पण करने वालीं 16 वर्ष की ऋचा घोष को लगातार मौका मिलता है या नहीं , यह देखना होगा। गेंदबाजी में भारतीय टीम स्पिनरों पर काफी निर्भर है और उसके पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज भी नहीं हैं। आम तौर पर अंतिम एकादश में अकेली स्पिनर रहने वाली शिखा पांडे पर शुरुआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। पांडे ने कहा, ‘नई गेंद संभालने के कारण निश्चित तौर पर मैं शुरूआती कामयाबी के बारे में सोच रही हूं। हम पहले छह ओवर में विकेट लेना चाहेंगे क्योंकि बल्लेबाज उसी दौरान दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।’ भारतीय टीम से पिछली बार की तरह सेमीफाइनल में पहुंचने की तो उम्मीद है ही लेकिन अगर उससे आगे कुछ होता है तो भारत में महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत होगी। कोच डब्ल्यू वी रमन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘2018 टी20 विश्व कप से अब तक हालात बहुत बदले हैं। हमारे प्रदर्शन और बल्लेबाजी के रवैये में बदलाव आया है।’ भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है जिसने हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला जीती है। टूर्नमेंट के पहले मैच से पूर्व ही उसे करारा झटका लगा जब उनकी प्रमुख तेज गेंदबाज तायला व्लाएमिंक पैर की चोट के कारण बाहर हो गईं। ऑफ स्पिनर मोली स्ट्रानो को उसकी जगह टीम में शामिल किया गया है। टीमें : भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव । ऑस्ट्रेलिया :मेग लानिंग (कप्तान) एरिन बर्न्स, निकोला कारे, एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, सोफी एम, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अन्नाबेल सदरलैंड, मोली स्ट्रानो, जार्जिया वेयरहैम।

राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या February 19, 2020 at 11:06PM

चंडीगढ़राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी और उनके दोस्त की यहां बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के गृहनगर पटियाला में दोस्त द्वारा ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ितों की पहचान अमरिक सिंह और सिमरनजीत सिंह के रूप में की गई है जो पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लीमिटेड में पदस्थ थे। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों की मनोज कुमार और उनके बेटे से दुश्मनी थी और दोनों ने मनोज तथा उनके बेटे को मारा भी था। इसके बाद मनोज अपनी राइफल लेकर उनके घर गया और अमरिक तथा सिमरनजीत को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में भारतीय दंड़ संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रवि शास्त्री को याद आया 39 वर्ष पुराना खास लम्हा February 19, 2020 at 09:57PM

वेलिंग्टनटीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन बसीन रिजर्व क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी यानी शुक्रवार से खेलना है। भारतीय टीम के कोच जब यहां पहुंचे तो इमोशनल हो गए। उन्होंने ट्वीट करके इसके पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने बताया कि यह वही मैदान, वही टीम और वही शहर है जहां 1981 में टेस्ट करियर का आगाज किया था। बताई डेब्यू की कहानी इसमें एक रोचक बात और भी है। उन्होंने बताया कि सीरीज का पहला मैच 21 से 25 फरवरी तक खेला जाना है, यही टाइमिंग उस मैच की भी थी। बीसीसीआई टीवी के लिए उनका इंटरव्यू मिडल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरव्यू लिया। इस दौरान कोच ने बताया, 'मैं 1981 में मैच से एक दिन पहले रात में यहां आया था। टीम उच्चायोग के इवेंट में गई थी और मैं सीधे होटल पहुंच गया था।' मैच में लिए थे 6 विकेट उन्होंने बताया, 'जब होटल पहुंचा तो मेरे रूम पार्टनर दिलीप वेंगसरकर थे, जो इवेंट में गए थे तो मैं सो गया। दूसरे दिन सुबह मैच में कप्तान सुनील गावसकर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।' बता दें कि इस मैच की पहली पारी में 54 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जबकि पारी में महज 9 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा था। हालांकि, मेजबान टीम ने यह 62 रनों से जीता था। उल्लेखनीय है कि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट खेले और 11 शतक सहित 3830 रन बनाए, जबकि वनडे में 150 मैच खेलते हुए 4 शतक समेत 3108 रन बनाए। शास्त्री क्रिकेटर और कोच के अलावा कॉमेंटेटर भी रह चुके हैं। ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन न्यूजीलैंड- जॉन राइट, ब्रूस एगर, जॉन रेड, जॉफ हावर्थ (कप्तान), जेर्मी कॉनेय, जॉक एडवर्ड्स, इयान स्मिथ, रिचर्ड हेडली, लांस केर्न्स, मार्टिन सडेन, गैरी ट्रूप। भारत- सुनील गावसकर (कप्तान), चेतन चौहरान, दिलिप वेंगसरकर, संदीप पाटील, कीर्ति आजाद, कपिल देव, सैयद किरमानी, रोजर बिन्नी, रवि शास्त्री और योगराज सिंह।

सैकड़े की 'तिकड़ी', पहले खिलाड़ी होंगे रॉस टेलर February 19, 2020 at 09:33PM

नई दिल्ली शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा। T20I और ODI के बाद दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की और उसके बाद न्यूजीलैंड ने 3-0 से वनडे सीरीज जीतकर 'बदला' ले लिया। इससे टेस्ट सीरीज रोमांचक हो गई है। टेस्ट सीरीज में अब दोनों टीमें एक बार फिर अपनी क्षमताओं को परखेंगी। न्यूजीलैंड जहां होम सीरीज का अडवांटेज उठाना चाहेगी वहीं भारत की कोशिश हाई नोट पर दौरे का अंत करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज जीत में उनके अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की अहम भूमिका रही। उन्होंने तीन मैचों में 194 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। कमाल की बात यह रही कि इस दौरान वह सिर्फ एक ही बार आउट हुए। वैसे, सीरीज का पहला मैच टेलर के लिए भी खास होगा। यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा। इसके साथ ही टेलर तीनों प्रारूपों में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। टेलर ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दौरान ही अपना 100वां मैच खेला था। 100 T20I में उन्होंने 1909 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 122.68 का रहा है। वहीं 231 वनडे इंटरनैशनल मुकाबलों में उन्होंने 8570 रन बनाए हैं। टेलर ने अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने का रेकॉर्ड भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। वहीं रोहित शर्मा ने 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

सानिया और कैरोलिन की जोड़ी महिला डबल्स के दूसरे राउंड में बाहर, शाइशाई-बारबोरा ने हराया February 19, 2020 at 09:10PM

खेल डेस्क. सानिया मिर्जा और फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया की जोड़ी दुबई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई। उन्हें 5वीं सीड चीन की शाइशाई झेंग और चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजीकोवा ने 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। सानिया-गार्सिया ने पहले राउंड में रूस की एला कुदर्यावेत्सेवा और स्लोवानिया की कैटेरिना श्रेबोत्निक को 6-4, 4-6, 10-8 से हराया था।

टेनिस कोर्ट पर 2 साल बाद लौटीं सानिया ने पिछले ही महीने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीता था। सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ चीन की जैंग और पैंग शुआई को फाइनल में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी थी। सानिया के करियर का यह 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब था।

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाईं
सानिया चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं थीं। वे 23 जनवरी को डबल्स के अपने पहले मैच में यूक्रेन की अपनी जोड़ीदार नादिया किचेनॉक के साथ कोर्ट पर उतरीं थी। उनका मुकाबला शिनयून हैन और लिन जू की चाइनीज जोड़ी से था। मैच के दौरान ही सानिया की पिंडली की चोट उभर आई, इसलिए उन्होंने मुकाबला बीच में छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स से हटने का फैसला किया था। उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ उतरना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा और फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया की जोड़ी 2-6, 4-6 से हारकर दुबई ओपन से बाहर हुई।