Wednesday, May 5, 2021

सऊदी अरब में हो सकती है PSL:शोएब अख्तर ने कहा- IPL की तरह पाकिस्तान क्रिकेट लीग भी सस्पेंड हो, फिलहाल जान से बढ़कर कुछ नहीं May 05, 2021 at 07:44PM

धोनी के घर आया चेतक:कैप्टन कूल की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा- वेलकम होम चेतक May 05, 2021 at 07:43PM

वाकई धोनी तो धोनी हैं... CSK के हर खिलाड़ी को घर भेजने के बाद छोड़ेंगे होटल May 05, 2021 at 07:39PM

नई दिल्ली कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 () को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। अब खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौटने लगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ियों के सामने बड़ी मिसाल पेश की है। धोनी () ने फैसला लिया है कि जब तक वह सीएसके के सभी खिलाड़ियों को उनके घर के लिए रवाना नहीं कर देते तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे। मतलब साफ है कि वह होटल छोड़ने वाले आखिर शख्स होंगे। सीएसके टीम में फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। माही का कहना है कि सबसे पहले विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर भेजना प्राथमिकता है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को घर भेजेंगे। 39 वर्षीय धोनी इस समय दिल्ली के होटल में टीम के साथ हैं। सीएसके टीम के एक सदस्य ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, ' माही भाई ने कहा है कि वह होटल छोड़ने वाले आखिरी शख्स होंगे। वह विदेशी खिलाड़ियों को पहले घर पहुंचाना चाहते हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को। वह कल आखिरी फ्लाइट लेंगे जब सभी अपने घर पर सुरक्षित घर पहुंच जाएंगे।' सीएसके ने 10 सीट वाली चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की जिससे खिलाड़ियों को दिल्ली से राजकोट और मुंबई शिफ्ट किया जा सके। अन्य चार्टर्ड विमान से खिलाड़ियों को चेन्नई से बैंगलोर भेजा गया। धोनी आज रांची के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी ब्रिटेन पहुंचे इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी 10 दिन तक क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद वह अपनी फैमिली से मिल सकेंगे।

कोरोना संक्रमित साहा की बेटी ने स्केच बनाकर 'बाबा' को भेजा भावुक मेसेज May 05, 2021 at 06:51PM

नई दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को हाल में कोरोना से संक्रमित पाया गया था। साहा इस समय आइसोलेशन में हैं। इस भारतीय विकेटकीपर को फैंस जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। साहा की हैदराबाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं राह। सनराइजर्स को सिर्फ एक मैच में जीत मिली और वह आठ टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर रही। मौजूदा आईपीएल में साहा को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ा। साहा की बीटिया ने अपने 'बाबा' के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। इसके लिए बंगाल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की बेटी मिया ने एक ड्राइंग तैयार की है जिसमें उन्होंने सुपरमैन बना रखी जो कोरोनावायरस से लड़ रहा है। साहा ने इस फोटो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ' इस समय यही मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है। मिया अपनी दुआएं भेज रही है। मैं आप सबकों दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सबके प्रति आभार।' मिया का ये स्केच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बायो बबल में हुए संक्रमित इससे पहले कड़े बायो बबल में दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर भी कोविड-19 पॉजिटव पाए गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी और बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोरोना से संक्रमित हैं। 2000 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है लीग के स्थगित होने से बीसीसीआई को प्रसारण और प्रायोजक राशि में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस सत्र को बीच में स्थगित करने से 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आईपीएल 2021 का समापन 30 मई को होना था इस 52 दिन चलने वाले 60 मैचों के टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में होना था। हालांकि सिर्फ 24 दिन क्रिकेट खेला गया और इस दौरान 29 मैचों के आयोजन के बाद कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।

आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद कैप्टन कोहली ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी जंग May 05, 2021 at 05:59PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई में अपने घर लौट आए हैं। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने समय न जाया करते हुए अब कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जंग छेड़ दी है। हालांकि इससे पहले भी विराट ने मुश्किल वक्त में देश के लोगों की मदद की है और जब कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है तो उन्होंने आगे आकर मदद करने का फैसला लिया है। कोहली ने इसके लिए मंगलवार को युवा सेना से हाथ मिलाया। उन्हें युवा सेना के मेंबर राहुल एन कनाल के साथ बात करते और कोरोना से मुकाबले की रणनीतियां तैयार करते देखा गया। राहुल एन कनाल ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विराट के साथ खुद की तस्वीरें शेयर की। इससे पता चलता है कि कोहली आईपीएल टलने के बाद कोरोना से जंग में जुट गए हैं। राहुल ने जो तस्वीरें शेयर की उसका कैप्शन लिखा, ' अपने कप्तान से मिला। कोविड के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे देख उनके लिए सम्मान और प्यार बढ़ गया है। हम उनकी कोशिश के लिए दुआ करते हैं कि वो रंग लाए।' सामाजिक दूरी का रखा ध्यान फोटो में विराट को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। वह कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। आरसीबी पहली बार लगातार 4 मैच जीतने में सफल रही कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार 4 मैच जीतने में सफल रही। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जब इस टी20 लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया उस समय आरसीबी टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी।

विदेशी खिलाड़ियों की घर वापसी:इंग्लैंड दौरे के लिए कीवी टीम में शामिल खिलाड़ी 10 मई तक भारत में रुकेंगे; कोच फ्लेमिंग और बाकी खिलाड़ी चार्टर प्लेन से न्यूजीलैंड लौटेंगे May 05, 2021 at 05:32PM

ICC Ranking: पंत ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर May 05, 2021 at 03:11AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद बल्लेबाजों की टॉप-10 सूची देखने को मिला। जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है, जो कीवी कप्तान से महज 28 रेटिंग पॉइंट ही पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को तीसरे स्थान पर बरकरार है। चौथे पायदान पर इंग्लिश कप्तान जो रूट काबिज हैं। टॉप-10 में तीन भारतीयपांचवें क्रम पर विराट कोहली का नाम आता है, जिनके पास 814 रेटिंग पॉइंट हैं। भारतीय कप्तान से ठीक नीचे यानी छठे नंबर पर तीन खिलाड़ियों का संयुक्त रूप से कब्जा है। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स और रोहित शर्मा 747 अंकों के साथ एक ही स्थान आपस में बांट रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान और वन-डे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम तीन स्थानों के नुकसान के साथ नौवें नंबर पर फिसल गए। डेविड वॉर्नर 724 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर हैं। ऋषभ पंत ने रचा इतिहास23 वर्षीय ऋषभ पंत ने टेस्ट रैंकिंग में छठा स्थान हासिल कर अपने छोटे से करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज ने वह कर दिखाया जो एमएस धोनी, सैयद किरमानी जैसे दिग्गज धुरंधर नहीं कर पाए। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी विकेटकीपर ने बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में अपनी जगह पक्की की हो। टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे 14वें और 15वें स्थान पर हैं। पैट कमिंस नंबर एक गेंदबाजऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बादशाहत बरकरार है। वह अब भी दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर हैं जबकि भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसे स्थान पर काबिज हैं। अश्विन के अलावा और कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल नहीं है। वहीं ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा तीसरे और रवि अश्विन चौथे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर हैं। दूसरा स्थान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का है।

चार्टर्ड विमान से मालदीव जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, 15 मई तक करना होगा इंतजार May 05, 2021 at 02:18AM

कोलकाता, पांच मई (भाषा) आईपीएल में भाग लेने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे जहां वे आस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे ।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी । आस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिये 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

आस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं जो अब मालदीव में इंतजार करेंगे ।

केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ सभी आस्ट्रेलियाई आज से दिल्ली में जुटना शुरू हो गए हैं और वे चार्टर्ड विमानों से मालदीव रवाना होंगे ।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी को भारत में रूकना होगा जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं । क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर पहले ही मालदीव पहुंच गए हैं ।

आईपीएल आयोजकों ने चार भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंगलवार को लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी ।

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुए झगड़े में एक की मौत, कई घायल May 05, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ऐसा लग रहा कि पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें कुछ चोटिल हैं और एक की मौत हुई है। घायल हुए पहलवानों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले पहलवान की उम्र 24 साल थी। इस लड़ाई के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही। दो बार के ओलिपिंक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने झगड़े के बारे में एएनआई को बताया, ‘वे हमारे पहलवान नहीं थे। यह घटना 4 मई को रात में हुई। हमने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग कूदकर अंदर आए और झगड़ा करने लगे। इस घटना से स्टेडियम का कोई कनेक्शन नहीं है।’ छत्रसाल स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

IPL 2021 में सट्टेबाजी: गर्लफ्रेंड से बात करने का बनाया बहाना, तब खुली मैदान के सफाई कर्मचारी की पोल May 04, 2021 at 10:48PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख शब्बीर हुसैन शेखदम खंडवावाला ने आशंका जताई कि हाल ही में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान यहां फिरोज शाह कोटला मैदान में खेले गए मैचों में कथित सटोरियो को एक सफाई कर्मचारी ‘पिच-सिडिंग’ के जरिए मदद कर रहा था। पिच-सिडिंग की मदद से गेंद-दर-गेंद सट्टेबाजी की जाती है। इसमें मैच और टेलीविजन पर उसके प्रसारण के बीच लगने वाले समय का सट्टेबाज फायदा उठाते है। मैदान में मौजूद व्यक्ति सट्टेबाजों को टेलीविजन पर प्रसारण से कुछ पल पहले ही अगली गेंद के नतीजे की जानकारी दे देता है। गुजरात पुलिस के इस पूर्व महानिदेशक ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा, 'एसीयू के एक अधिकारी ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसका विवरण दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। वह संदिग्ध अपराधी हालांकि अपने दोनों मोबाइल फोन को छोड़कर भागने में कामयाब रहा। एसीयू ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।' दिल्ली पुलिस ने दो मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान नकली पहचान पत्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। शब्बीर हुसैन ने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस के शुक्रगुजार हैं कि एसीयू की जानकारी पर उन्होंने एक अन्य मामले में कोटला से दो लोगों को गिरफ्तार किया। दो अलग-अलग दिनों में ये लोग कोटला पहुंचने में कामयाब रहे। जो वहां से भागने में सफल रहा वह सफाई कर्मचारी बनकर आया था। हमारे पास हालांकि उसका सारा विवरण है, क्योंकि वह टूर्नामेंट के लिए काम कर रहा था, उसका आधार कार्ड विवरण दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।' एसीयू प्रमुख ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि एक-दो दिन में उसे भी दबोच लिया जाएगा। वह सौ या कुछ हजार रुपये के लिए काम करने वाला छोटा मोहरा होगा। हुसैन हालांकि इस बात से सहमत थे कि निचले स्तर के कर्मचारियों का उपयोग बड़े गिरोह के द्वारा किया जा सकता है, क्योंकि कोविड-19 के कारण लागू जैव-सुरक्षित उपायों को देखते हुए बाहर के किसी व्यक्ति की होटलों तक कोई पहुंच नहीं थी। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से परिस्थितियां बदलती है, उसी तरह से अपराध के तौर-तरीके भी बदल जाते हैं। लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।' हुसैन से जब पूछा गया कि सफाईकर्मी पर एसीयू को कैसे संदेह हुआ तो उन्होंने कहा, 'वह ( के अंदर) एकांत क्षेत्र में अकेले खड़ा था, ऐसे में हमारे एक अधिकारी ने उससे संपर्क किया और पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो? उसने कहा, 'मैं अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा हूं’। मेरे अधिकारी ने उसे नंबर डायल कर फोन देने के लिए कहा। अधिकारी उसके फोन को देख रहे थे तब वह वहां से भाग गया।' दिलचस्प बात यह है कि उसके पास आईपील एक्रीडिटेशन कार्ड (स्टेडियम के अंदर जाने के लिए जरूरी पहचान कार्ड) था जो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दिया गया था। इसमें टूर्नामेंट से जुड़े बस चालक सफाई कर्मचारी और पोर्टर जैसे कर्मी शामिल है। उन्होंने कहा, 'उसने आई-कार्ड लगाया था और उसके पास दो मोबाइल फोन थे, इसलिए उस पर शक हुआ। हो सकता है वह किसी प्रभावशाली सट्टेबाज को जानकारी दे रहा हो इसलिए हमने मामले को दिल्ली पुलिस को सूचित करना जरूरी समझा। दिल्ली पुलिस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।' हुसैन ने पुष्टि की कि आईपीएल के 29 मैचों के दौरान टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों या सहायक कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के लिए संपर्क की कोई शिकायत नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में मैचों के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिस होटल में ठहरी थी, उसमें संदिग्ध रिकॉर्ड वाले तीन लोग थे। उनके नाम एसीयू की सूची में भी है। वे हालांकि खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आ सके। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमने मुंबई पुलिस से संपर्क किया। मुंबई के पुलिस आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस ने उन तीनों को पकड़ लिया’

बटलर और बेयरस्टो सहित इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी स्वदेश लौटे, 10 दिन रहेंगे क्वारंटीन May 05, 2021 at 12:48AM

लंदन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (आईपीएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गए। इनमें राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी की ओर से शिरकत करने वाले जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी ब्रिटेन लौटे भारत के चार खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आयोजकों को मंगलवार को आईपीएल को निलंबित करना पड़ा। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोईन अली और जेसन रॉय ब्रिटेन में वापस आ गए हैं। 10 दिन क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लिश खिलाड़ी इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मोर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से निकलने की संभावना है। ब्रिटने ने इस महामारी के कारण भारत को ‘रेड लिस्ट (खतरे की सूची)’ में रखा है और ऐसे में इन क्रिकेटरों को 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित सुविधा में क्वारंटीन में रहना होगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका जा सकते हैं आईपीएल ने सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित स्वदेश वापसी का भरोसा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कम से कम 15 मई तक भारत से आने वाले पर प्रतिबंध लगाया है ऐसे में वहां के क्रिकेटर घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका में रूक सकते है।

IPL पर भड़के नासिर हुसैन, बोले इसे बंद करने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं था May 05, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई के पास आईपीएल को फौरन अनिश्चित काल के लिए टालने के सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं था। भारत में बीते लगातार 10 दिन से रोजाना 3.50 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। वायरस आईपीएल के सुरक्षित कहे जाने वाले बायो-बबल में भी पहुंच गया। यह चार टीमों के खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ तक पहुंचा। हुसैन ने कहा कि देश में जो हो रहा है कि खिलाड़ी उससे आंखें नहीं मूंद सकते। हां, वे अपना सहयोग और दान दे रहे थे लेकिन जो परिस्थिति थी उसमें आईपीएल 2021 को टालना ही एकमात्र रास्ता था। हुसैन ने डेलीमेल के अपने कॉलम में लिखा, 'इंडियन प्रीमियर लीग को बंद करने के सिवाय कोई और रास्ता नहीं था। वह भी तब जब कई जगह बायो-बबल में सेंध लग चुकी थी। बस बहुत हुआ। यह क्रिकेट के खेल से काफी बड़ा हो गया है।' उन्होंने लिखा, 'खिलाड़ी मूर्ख या असंवेदनशील नहीं हैं। भारत में क्या हो रहा है, इस बात की उन्हें पूरी जानकारी है। वे अपने टीवी पर देखते हैं कि लोग हस्पताल में पलंग और ऑक्सिजन की गुहार लगा रहे हैं। वे देख रहे हैं कि बिना यूज की गईं ऐम्बुलेंस उनके क्रिकेट मैदान के बाहर इंतजार कर रही हैं। ऐसे में वे सोच रहे हैं कि क्या इस माहौल में क्रिकेट खेलते रहना सही है। वे इन हालात में काफी असहज थे।' हुसैन ने कहा, 'यह बहुत अजीब सा वक्त था जब सड़क की दूसरी ओर लोग मर रहे हों और आप क्रिकेट खेल रहे हों। मैं खिलाड़ी की आलोचना नहीं कर रहा लेकिन इसे बंद होना ही चाहिए था।' हुसैन को लगता है कि 2020 की तरह आईपीएल को यूएई में करवाना सबसे अच्छा विकल्प होता। बीसीसीआई ने बीते साल, अबू धाबी, दुबई और शारजाह में आईपीएल का आयोजन करवाया था। हालांकि वहां भी कोविड के मामले सामने आए थे लेकिन सभी चीजें आराम से चलती रहीं। हुसैन ने भारत में आईपीएल करवाने को गलती करार दिया। उन्होंने लिखा, 'सबसे पहले भारत में टूर्नमेंट का आयोजन करवाना ही बड़ी गलती थी। छह महीने पहले यूनाइटेड अरब अमीरात में आईपीएल का आयोजन करवाया गया। यह सब बहुत आराम से हुआ। कोविड की दर कम थी और बायो-बबल से कोई समझौता नहीं हुआ था। वे वहीं इसका आयोजन करवा सकते थे।'

IPL के बायो-बबल में कहां हुई चूक?:करंट लोकेशन की बजाय पिछले शहर की डिटेल बता रहा था ट्रैकिंग डिवाइस; कोरोना ऑफिसर भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करा सके May 05, 2021 at 12:26AM

IPL 2021: अब विदेशी खिलाड़ी कैसे पहुंचेंगे स्वदेश, सबसे बड़ा सवाल May 04, 2021 at 10:28PM

मुंबई अब जब आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है अब बीसीसीआई के सामने सवाल यह है कि विदेशी खिलाड़ियों को कैसे उनके घर पहुंचाया जाए। घरेलू क्रिकेटर जो फिलहाल दिल्ली और अहमदाबाद में सेटल हैं, को उनके घर पहुंचाना कम परेशानी की बात है चूंकि बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी भी फिलहाल देश के भीतर लॉजिस्टिक पहुंचाने में जुटे हैं। बोर्ड और फ्रैंचाइजी के सामने विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की बड़ी चिंता है, जिस पर वे काम कर रहे हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि जिन देशों में भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध अभी नहीं लगा है उन्होंने बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी से अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। उदाहरण के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (क्रिकेट साउथ अफ्रीका) ने बयान जारी कर कहा है कि उसने सभी संबंधित फ्रैंचाइजी से बात करके अपने खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी करने को कहा है। जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है जिसने भारत से यात्रा पर 15 मई तक का प्रतिबंध लगा रखा है, ऐसे में खिलाड़ी मालदीव या श्रीलंका के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाने पर विचार कर रहे हैं। वे कहां 14 दिन तक क्वॉरनटीन में रहेंगे और उसके बाद अपने देश जाएंगे। एक सूत्र ने कहा, 'एक ही देश के कई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रैंचाइजी टीमों के लिए खेलते हैं। ऐसे में वे सब मिलकर भी किसी योजना पर काम कर सकते हैं। जब हम इस पर बात कर रहे हैं तो कई फ्रैंचाइजी ऐसा कर भी रहे हैं।'

आईपीएल के सभी मैच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित : केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया May 04, 2021 at 10:47PM

नई दिल्ली केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट को बुधवार को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी मैचों को टाल दिया गया है और इसलिए राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित खेलों को रोकने संबंधी याचिका में अब कुछ बचता नहीं है। आईपीएल मैचों के स्थगन की जानकारी सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ को दी। अदालत ने याचिकाकर्ता की ओर से किसी के पेश नहीं होने के कारण मामले को 19 मई तक के लिए स्थगित कर दिया। यह याचिका, वकील, करण एस ठकराल ने दायर की है जिन्होंने दलील दी कि दिल्ली में ऐसे वक्त में आईपीएल मैच कराना जब शहर ऑक्सीजन, बिस्तरों और आवश्यक दवाओं की कमी से जूझ रहा है और लोग अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, 'अनुचित एवं अन्यायपूर्ण' है। उन्होंने अपील की थी कि मौजूदा परिस्थितियों में आईपीएल खेलों को दिल्ली में रद्द कर दिया जाए और स्टेडियम को कोविड देखभाल केंद्र के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। आईपीएल का एक मैच पहले ही 28 अप्रैल को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में हो चुका है और आखिरी मैच आठ मई को होना था। याचिका में कहा गया, 'एक तरफ, लोग अस्पतालों में बिस्तरों की कमी की वजह से मर रहे हैं और अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए कतार में प्रतीक्षा करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ, संसाधनों केआई सर्वोत्कृष्ट प्रयोग की बजाय, प्रतिवादियों ने आईपीएल के आयोजन को उचित ठहराया है।'

IPL सस्पेंशन के पीछे वजह और भी:TRP में 14% की गिरावट, कोरोना से जूझ रहे देश को मनोरंजन देने में भी नाकाम; विज्ञापनों से इनकम घटने की भी थी आशंका May 04, 2021 at 08:25PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मैकगिल का हुआ था अपहरण: रिपोर्ट May 04, 2021 at 09:26PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल का पिछले महीने सिडनी में उनके घर से कथित तौर पर अपहरण किया गया था लेकिन एक घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने 14 अप्रैल को हुए इस कथित अपहरण के पीड़ित का जिक्र 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में किया है। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन और न्यूज कोर्प के समाचार पत्रों सहित मीडिया रिपोर्ट में पीड़ित की पहचान मैकगिल के रूप में की गई है। मीडिया ने कहा कि सिडनी के उत्तरी हिस्से में सड़क पर एक व्यक्ति ने मैकगिल को रोका और फिर इसके बाद दो और व्यक्ति आए और उन्होंने जबरन इस पूर्व क्रिकेटर को कार में डाल दिया। मैकगिल ने उनके भाई की हालिया पार्टनर मारिया ओ'मीगर के भाई मारिनो सोतिरोपोलोस पर आरोप लगाया था। मैकगिल को कथित तौर पर सिडनी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में ले जाया गया और कथित तौर पर मारपीट के बाद उन्हें दूसरी जगह ले जाया गया और फिर बाद में छोड़ दिया गया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने विज्ञप्ति में कहा कि उन्हें 20 अप्रैल को एक घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने बयान में कहा कि लूट और गंभीर अपराध विभाग ने इसके बाद जांच की और चार व्यक्तियों को बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार छह बजे गिरफ्तार किया गया जिनकी उम्र 27, 29, 42 और 46 बरस है। गिरफ्तार लोगों को स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया और उनके खिलाफ आरोप लगाए जाएंगे। गिरफ्तार व्यक्तिों के नामों का तुरंत खुलासा नहीं किया गया है। पूर्व लेग स्पिनर मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 2008 के बीच 44 टेस्ट खेले और इस दौरान 208 विकेट चटकाए।

चक्रवर्ती से लेकर वॉरियर और मिश्रा तक- सामने आई आईपीएल में कोरोना फैलने की पूरी कहानी May 04, 2021 at 08:06PM

मुंबईवरुण चक्रवर्ती से लेकर संदीप वॉरियर और अमित मिश्रा तक कोविड-19 वायरस आईपीएल कैंप में प्रवेश कर गया। सोशल डिस्टेंसिंग पर बीसीसीआई के प्रोटोकॉल का कुछ हद तक उल्लंघन हुआ, जिसका नतीजा सामने है। फ्रैंचाइजी ने जीपीएस ट्रैंकिंग में खराबी बताई ऐसे में टीम और बोर्ड अब मैनुअली यह जांच करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर आईपीएल के बबल में कोरोना की सेंध लगी कैसे। चक्रवर्ती को पिछले सप्ताह हस्पताल ले जाना पड़ा था। हालांकि आधिकारिक जानकारी यही कहती है कि उन्हें कंधे की जांच करवाने के लिए ले जाया गया था लेकिन मामले को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि गेंदबाज के पेट में सूजन थी, इसके बाद अहमदाबाद में वापस आकर टीम होटल में उन्होंने संदीप वॉरियर के साथ 1 मई को खाना खाया। दोनों खिलाड़ी के इसके बाद बाकी टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए गए जहां चक्रवर्ती ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। उन्हें वहां एक कमरे में आईसोलेट कर दिया गया और वॉरियर प्रैक्टिस के लिए गए। वहां दिल्ली कैपिटल्स का सेशन भी चल रहा था। बीसीसीआई का मानना है कि यहीं बबल में सेंध लगी। दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर का प्रैक्टिस सेशन एक ही समय पर हो गया। वॉरियर ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा से मुलाकात की और दोनों के बीच बात भी हुई। इसके बाद वे अपने-अपने होटल चले गए। मिश्रा टीम प्रैक्टिस के बाद टीम होटल में आए और उन्होंने तबीयत ठीक नहीं होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें भी आइसोलेशन में डाल दिया गया। और बाद में उनकी जांच की गई। फ्रैंचाइजी ने इसके बाद रोजाना जांच करने का कार्यक्रम शुरू किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या टीम में और केस भी आ रहे हैं। हालांकि कैंप के बाकी सदस्यों के टेस्ट नेगेटिव ही आए।