Tuesday, November 17, 2020

IOC के अध्यक्ष ने बढ़ाया एथलीट्स का मनोबल, कहा-वैक्सीन आई ताे सभी को लगेगी November 17, 2020 at 08:51PM

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने अगले साल होने वाली ओलिंपिक गेम्स से पूर्व टोक्यो का दौरा कर ओलिंपिक की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ओलिंपिक से पहले अगर वैक्सीन आती है, तो वैक्सीन लगाने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। लेकिन आईओसी इसे अनिवार्य नहीं करेगा।

उन्होंने ओलिंपिक गांव का दौरा करने के बाद कहा,“ओलिंपिक विलेज में वैक्सीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन एथलीटों में इसे बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। क्योंकि यह बेहतर स्वास्थ्य लिए है। अगर वैक्सीन उपलब्ध है, तो ज्यादा से ज्यादा एथलीट को लगाया जाना चाहिए। लेकिन यह पूरी तरह से एथलीट पर निर्भर रहेगा कि वह लगाए या नहीं”।

ओलिंपिक के दौरान ओलिंपिक रिंग वाले मास्क पहने खिलाड़ी

उन्होंने सुझाव दिया कि एथलीटों को ओलिंपिक विलेज में सफेद मास्क पहना चाहिए। जिसके दाहिने साइड पर ओलिंपिक रिंग हो। लेकिन यह खिलाड़ियों की मर्जी पर है कि वह इसे पहनें या नहीं।

कोरोना की वजह से एक साल के लिए टला

ओलिंपिक को कोरोना की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया था। ओलिंपिक इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।

20 हजार से ज्यादा लोग करेंगे जापान का दौरा

ओलिंपिक में भाग लेने के लिए करीब 11 हजार एथलीट जापान का दौरा करेंगे। इसके अलावा करीब 10 हजार ऑफिशियल जज, वीआईपी, मीडिया और ब्रॉडकास्टर से संबंधित कर्मचारी जापान का दौरा करेंगे।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।

ओलिंपिक कमिटी ने बजट में16%की बढ़ोतरी की

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने कोरोना की वजह से 2021 से 2024 के बजट में16%की बढ़ोतरी की है। साथ ही ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विभिन्न देशों की दी जाने वाली राशि में भी 24%की बढ़ोतरी की गई है। एथलीटों के सपोर्ट प्रोग्राम के बजट को भी 25% बढ़ाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने टोक्यो में ओलिंपिक विलेज का दौरा किया। उन्होंने सुझाव दिया कि ओलिंपिक गेम्स के दौरान खिलाड़ी सफेद मास्क पहनें, जिसके दायें ओर ओलिंपिक रिंग हो।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नए नियमों को हथकंडा बताया, बोले- यह टी-20 इवेंट को सफल बनाने का गलत तरीका November 17, 2020 at 08:45PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग (BBL) के नए नियमों को लेकर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड पर जमकर निशाना साधा। वॉटसन ने इन नए नियमों को हथकंडा और टी-20 इवेंट को सफल बनाने का गलत तरीका बताया।

बोर्ड ने हाल ही में लीग के 10वें संस्करण के लिए 3 नए नियमों को इंट्रोड्यूस किया है। इनमें पावर सर्ज, X फैक्टर और बैश बूस्ट शामिल हैं। BBL की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है।

वॉटसन बोले- यह ठीक नहीं
वॉटसन ने कहा कि मैंने आज पढ़ा कि BBL टूर्नामेंट के लिए कुछ नए हथकंडे अपना रहा है। यह ठीक नहीं है। यह टूर्नामेंट को फिर से खड़ा करने का गलत तरीका है। अपनी टी-20 वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा कि जब व्हील को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, तो क्यों कुछ लोग व्हील को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था
वॉटसन इसी साल IPL के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था। वहीं, वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 59 टेस्ट में 3731 और 190 वनडे में 5757 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1462 रन दर्ज हैं। वॉटसन ने टेस्ट में 75, वनडे में 168 और 48 विकेट लिए हैं।

नीशम ने भी ली चुटकी
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भी इन नए नियमों को लेकर चुटकी ली। उन्होंने नए नियम X फैक्टर को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि खिलाड़ी में कितना X फैक्टर होना चाहिए कि टीम के प्लेइंग इलेवन में न होने के बाद भी उसे खेलने का मौका मिल सके।

##

क्या हैं नए नियम

  1. X फैक्टर - इस नियम के अनुसार टीम के 12वें और 13वें खिलाड़ी को भी मैच में खेलने का मौका मिलेगा। मैच में 10 ओवर के बाद अगर किसी गेंदबाज ने एक ओवर भी नहीं डाला और किसी बल्लेबाज ने बल्लेबाजी नहीं की, तो उनकी जगह 12वें व 13वें खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकेगा।
  2. पावर सर्ज - इस नियम के तहत पॉवरप्ले ओवर की संख्या घटा कर 6 से 4 कर दी गई है। बचे हुए 2 ओवर बल्लेबाज 11वें ओवर से कभी भी इस्तेमाल में ला सकता है और इस दौरान दो फील्डर ही 30 यार्ड सर्किल के बाहर रह सकते हैं।
  3. बैश बूस्ट - इसके मुताबिक, यदि टारगेट का पीछा कर रही टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की तरफ से 10 ओवर में बनाए गए स्कोर से ज्यादा रन बना लेती है, तो उस टीम हारने के बाद भी एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे ही चेज करने वाली टीम 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 ओवर में बनाए गए स्कोर से कम रन बनाती है, तो फील्डिंग टीम को एक अधिक पॉइंट दिया जाएगा। इस बार मैच जीतने वाली टीम को अब 3 अंक मिलेंगे। ऐसे में 3 अंक मैच जीतने पर एक और अंक नए नियम के तहत मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन इसी साल IPL के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था। (फाइल फोटो)

जब कपिल देव ने 8 विकेट लेकर तोड़ दी थी ऑस्ट्रेलिया की कमर, ऐडिलेड में मचाया था तहलका November 17, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia Test Serise) के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत काफी दिलचस्प होती है और सभी की इस सीरीज पर खास नजर होती है। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच हुए मैच की कुछ सुनहरी यादें हैं। ऐसा ही एक मैच जो कि एडिलेट में खेला गया था। वो मैच आज भी लोगों के जेहन से नहीं निकल पाया था। एडिलेड में का तहलकासाल 1985 के दिसंबर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर कपिल देव ने आठ विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 381 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ थे। बाद में ये मैच ड्रॉ हो गया था और शानदार गेंदबाजी करने वाले कपिल देव को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था। सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नामऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नाम हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा 51 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 108 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में शुरू होगा। दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज में भारतीय टीम अब तक जीत के तरस रही है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 11 टेस्ट सीरीज में से टीम इंडिया के एक में जीत नसीब नहीं हुई है।

रवि शास्त्री बोले- काम पर लौटकर अच्छा लग रहा; रिचर्डसन की जगह टाई को वन-डे, टी-20 में मौका November 17, 2020 at 08:16PM

कोरोना के बीच टीम इंडिया अपने पहले विदेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम फिलहाल सिडनी में क्वारैंटाइन है। कोरोना के बीच क्रिकेट शुरू होने पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि काम पर लौटकर अच्छा लग रहा है।

वहीं, लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में केन रिचर्डसन की जगह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को शामिल किया है। रिचर्डसन ने अपनी पत्नी और न्यू बॉर्न बेबी के साथ समय बिताने के लिए टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।

हार्दिक, धवन के साथ नजर आए शास्त्री
टीम इंडिया इन दिनों तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में रवि शास्त्री में प्रैक्टिस सेशन की फोटोज ट्विटर पर शेयर कीं। फोटोज में उनके साथ हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर और शिखर धवन नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का आगाज 27 नवंबर से एकदिवसीय मुकाबलों से होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि की
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रिचर्डसन के नाम वापस लेने की पुष्टि की। नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने बुधवार को कहा कि टीम से नाम वापस लेना केन के लिए एक मुश्किल फैसला था। उन्हें सेलेक्स्टर्स और पूरी टीम का पूरा समर्थन है। केन अपने परिवार के साथ एडिलेड में ही रुकना चाहते हैं और हम हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।

इससे पहले टाई इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 7 वन-डे और 26 टी-20 मैच खेले हैं। वन-डे में उनके नाम 12 और टी-20 में 37 विकेट दर्ज हैं।

कोहली ने टेस्ट की तैयारियां शुरू की
मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस से प्यार है' (लव टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस)। वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविंद्र जडेजा, कोहली को रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस कराते दिख रहे थे।

बच्चे के जन्म के लिए दौरा बीच में छोड़ेंगे विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। कोहली ने अगस्त में ट्वीट किया था- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर शार्दूल ठाकुर, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस सेशन की फोटो शेयर कीं।

कोहली की इतनी तारीफ क्यों कर रहे ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या है उनका गेम प्लान November 17, 2020 at 07:42PM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। () की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर तैयारियों में जुटी हुई है और पहला वनडै 27 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज से पहले हमेशा की तरह पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर विराट कोहली को साधने में लगे हुए हैं। कोच जस्टिन लैंगर से लेकर पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और मार्क टेलर तक ने भरतीय कप्तान की तारीफ की है और उन्हें दुनिया का सबसे मजबूत बल्लेबाज बताया है। गेम प्लान का हिस्सा होता है 'तारीफ'यही नहीं, इन सभी में जो कॉमन बात है वह यह है कि सभी इस बात से निराश हैं कि कोहली टेस्ट सीरीज पूरी नहीं खेल पाएंगे। बयानों के दौर को देखा जाए तो पाएंगे कि यह पहला मौका नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने विरोधी कप्तान या टीम की बात करते दिख रहे हैं। दरअसल, वह अक्सर अपनी टीम के किसी भी सीरीज या दौरे से पहले ऐसा करते हुए आसानी से करते नजर आते हैं। ऐसा करना उनका गेम प्लान का हिस्सा होता है। पहले करते हैं तारीफ, फिर...ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीरीज के शुरुआत में बड़े खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं और उन्हें 'चने की झाड़' पर चढ़ाते हैं, लेकिन जैसे ही एकाध मैच में वह खिलाड़ी स्कोर नहीं कर पाता तो यही तारीफ करने वाले खिलाड़ी आक्रामक आलोचक बन जाते हैं। यह कहीं न कहीं से उनका गेम प्लान का हिस्सा होता है। वह अपने बयानों से खिलाड़ी पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और कई बार वह कामयाब भी होते हैं। साथ ही वह यह भी दिखाने कोशिश करते हैं कि टीम में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी ही हैं, जो फाइट करेंगे। मार्क टेलर और लैंगर ने यह कहा थामार्क टेलर ने कहा था कोहली खेल के सबसे मजबूत शख्स हैं और कहा कि यह खिताब उनके ऊपर एकदम सही है। मुझे लगता है कि वह इस जिम्मेदारी को सम्मान देते हैं। जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो वह काफी हद तक खुद में खोए हुए नजर आते हैं। मैंने जब भी उनसे बात ही तो मैंने पाया है कि वह खेल का, जो इस खेल को खेल रहे हैं या खेल चुके हैं उसका काफी सम्मान करते हैं। दूसरी ओर, लैंगर ने भी कोहली की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखें हैं उनमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं। इस बार नहीं हो रही स्लेजिंग की चर्चाअक्सर किसी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आक्रामक क्रिकेट और स्लेजिंग की बात करते हैं, लेकिन जब से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बॉल टेम्परिंग करने की वजह से दो प्लेयर्स को बैन झेलना पड़ा है, तब से वह इस पर बात नहीं करते हैं। तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खुद को साफ-पाक रखने की कोशिश की है। यहीं से स्लेजिंग जैसे मुद्दे भी दब गए हैं। इसलिए भारत लौटेंगे विराटकोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रहना चाहते हैं।

​​​​​​​टॉरेस की हैट्रिक से जीता स्पेन, जर्मनी को 6-0 से हराकर सेमी फाइनल में; फ्रांस भी क्वालिफाई November 17, 2020 at 07:05PM

नेशंस लीग में मंगलवार को फेरन टॉरेस की शानदार हैट्रिक की बदौलत स्पेन ने जर्मनी को 6-0 से हरा दिया। पिछले 89 साल में जर्मनी की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1931 में उसे ऑस्ट्रिया के खिलाफ 6-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ स्पेन ने UEFA नेशंस लीग के सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर, फ्रांस ने स्वीडन को 4-2 से हराकर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया।

जर्मनी पर शुरू से हावी रहा स्पेन
मैच में शुरू से ही स्पेन हावी रहा। एलवारो मोराटा ने 17वें मिनट में गोल कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 33वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी स्टार टॉरेस ने लीछ को 2-0 कर दिया। पहले हाफ के पूरा होने से पहले रोड्री ने स्पेन 3-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद टॉरेस ने 55वें और 71वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 5-0 से आगे कर दिया। इसके बाद ओयरजबल ने 89वें मिनट में गोल कर टीम को 6-0 से शानदार जीत दिलाई।

##

जर्मनी के कोच बोले- यह हमारे लिए काला दिन
जर्मनी की इस हार ने टीम के कोच जोआचिम लोइयू पर कई सवाल खड़े किए हैं। हार के बाद जोओचिम ने कहा कि यह हमारे लिए काले दिन की तरह है। वहीं, स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने कहा कि यह हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में एक हैं। स्पेनिश नेशनल टीम ने इस मैच में कम्पलीट परफॉर्मेंस करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।

##

फ्रांस ने स्वीडन को हराया
वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस ने ग्रुप-3 के लीग-ए में अपने अभियान को जीत के साथ समाप्त किया। विक्टर क्लासेन ने मैच के चौथे ही मिनट में गोल कर स्वीडन को बढ़त दिला दी, लेकिन यह लीड ज्यादा देर टिक नहीं पाई और गिराउंड और बेंजामिन पावर्ड ने 16वें और 36वें मिनट में गोल कर फ्रांस को 2-1 से आगे कर दिया।

##

इसके बाद 59वें मिनट में गिराउंड ने एक और गोल कर फ्रांस को 3-1 से आगे कर दिया। स्वीडन के रॉबिन क्वाइसन ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर लीड को कम करने की कोशिश की। वहीं, किंग्सले कोमन ने मैच एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर अपनी टीम को 4-2 की रोमांचक जीत दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी स्टार फेरन टॉरेस ने मैच के 33वें, 55वें और 71वें मिनट में गोल कर स्पेन को शानदार जीत दिलाई।

विराट कोहली बेजोड़ बल्लेबाज, भारतीय टीम उनकी लीडरशिप करेगी मिस: जॉन बुकानन November 17, 2020 at 06:11PM

चेन्नैभारतीय टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border Gavaskar Trophy 2020) में 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस फिर अपना ताज बरकरार रखने के लिए विराट कोहली की कप्तानी () वाली टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। हालांकि, पिछली बार तरह इस बार कप्तान कोहली पूरे दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे। वह टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेंगे और स्वदेश लौट आएंगे। इस बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन () का मानना है कि कोहली बेजोड़ बल्लेबाज हैं और उन्हें टीम मिस करेगी। उन्होंने मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड की रन मशीन कहे जाने वाले कोहली के दौरा छोड़ने के बारे में कहा, 'यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा, क्योंकि कोहली पिछली टेस्ट सीरीज में उन दो टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। बेशक, चेतेश्वर पुजारा सीरीज के स्टार थे, लेकिन बीच में कोहली की उपस्थिति भारत में उस सीरीज को जीतने का एक बड़ा कारण थी। मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी को भारतीय टीम मिस करेगी।' उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे। जनवरी में विराट पिता बनने वाले हैं और इस मौके पर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं। 17 दिसंबर से पहला टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। दूसरी ओर, उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बारे में बुकानन ने कहा- तब और अब की टीम पर नजर डालें तो बड़ा बदलाव पाएंगे। वॉर्नर और स्मिथ अनुभवी हैं और उनके आने से टीम मजबूत होगी। मार्नस लाबुशाने के होने से प्रभाव पड़ता है, लेकिन वॉर्नर और स्मिथ टीम को मजबूती देते हैं। बता दें कि पिछली बार ये दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज गेंद से छेड़छाड की वजह से लगे बैन के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

PSL 2020: बाबर आजम ने लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी, मिले इतने अवॉर्ड्स November 17, 2020 at 06:42PM

नई दिल्ली (PSL 2020) के फाइनल मुकाबले में धाकड़ पारी खेलने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज () की चर्चा हर तरफ हो रही है। पीएसल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को कराची में खेला गया। इस मैच में कराची किंग्स ने बाजी मार पाकिस्तान सुपर लीग का अपना पहला खिताब अपने नाम किया। इसी मुकाबले में बाबर आजम ने 49 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ बाबर आजम के नाम कई रेकॉर्ड्स भी जुड़ गए हैं। बाबर का कमाल लीग (PSL 2020) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। PSL 2020 में बाबर ने 12 मैचों में 473 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.14 का रहा। इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने क्वालीफायर मैच में कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार 53 गेंद पर 65 रन की पारी खेली थी और अपनी पारी में आजम ने 5 चौके और 2 छक्के जमाए थे। इस मैच के लिए आजम को Military medal Player से नवाजा गया था। इसके साथ ही बाबर आजम को प्लेयर ऑफ टूर्नमेंट का खिताब भी दिया गया। Babar Azam in PSL2020 Matches- 12 Runs- 473 Highest score- 78 Average- 59.12 Strike Rate- 124.14 Fifty- 5 Fours- 55 Sixes- 5 - Most runs - Most fifty - Most fours - Fifty in Qualifier 1 & Final Most Runs in single edition of PSL: 473 by Babar Azam in 2020 435 By Luke Ronchi in 2018 430 by Shane Watson in 2019 353 by Kamran Akmal in 2017 335 by Umar Akmal in 2016 फाइनल मैच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 134 रन बनाए। जवाब में उतरी कराची किंग्स टीम ने बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के दम पर लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से मात देकर खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया।

इरफान पठान और मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स टीम से खेलेंगे, पाकिस्तानी सरफराज टूर्नामेंट से हटे November 17, 2020 at 06:03PM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी श्रीलंका पहुंच गए हैं। वे लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलेंगे। दोनों भारतीय कैंडी टस्कर्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद टूर्नामेंट से हट गए हैं।

लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसके तहत 5 टीमों के बीच फाइनल समेत 23 मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना के चलते सभी मैच हंबनटोटा शहर में खेले जाएंगे। फाइनल 16 दिसंबर को होगा।

सरफराज न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे
वहीं, सरफराज टूर्नामेंट में गाले ग्लाडिएटर टीम के कप्तान थे। उनका सेलेक्शन न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ है। इस कारण वे पाकिस्तान टीम को जॉइन करेंगे। यह जानकारी गाले टीम के कोच और पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर मोइन खान ने दी है।

LPL टीमों के नाम IPL जैसे
शुरुआत से पहले ही लंका प्रीमियर लीग ट्रोलर्स के निशाने है, क्योंकि टीमों के नाम आईपीएल जैसे रखे गए हैं। मसलन कोलंबो सुपर किंग्स, जाफना सनराइजर्स। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि नए नाम नहीं रख सकते थे, ये आईपीएल की बी टीमें लग रही हैं। इससे पहले श्रीलंकाई बोर्ड ने बताया कि लीग में 5 टीमें कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान और मुनाफ पटेल दोनों कैंडी टस्कर्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। -फाइल फोटो

मुंबई की जर्सी में ली थी पाकिस्तान में एंट्री, PSL मैच में पहना ग्लव्स, कराची टीम ट्रोल November 17, 2020 at 05:43PM

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की ओर से खेलते समय आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहने हुए देखे गए। इससे पहले, उन्हें कराची एयरपोर्ट पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में भी देखा गया था। कराची किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए रदरफोर्ड का फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था।

यूएस ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम ने राफेल नडाल को सीधे सेटों में शिकस्त दी November 17, 2020 at 05:17PM

कोरोना के बीच लंदन में जारी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में मंगलवार को बड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें यूएस ओपन चैम्पियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने 20 ग्लैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।

वर्ल्ड नंबर-2 नडाल और दुनिया के नंबर-3 थिएम के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 25 मिनट तक चला। इस जीत के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में थिएम 2-0 के साथ आगे हैं। उनके पास लगातार दूसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। अब उनका अगला मुकाबला रूस के एंड्री रुब्लेव से होगा।

मेदवेदेव का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच से
वहीं, रूस के डेनिल मेदवेदेव ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अब उनका अगला मैच वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होना है। मेदवेदेव पहले रूसी प्लेयर हैं, जो निकोले दिव्यदेंको के बाद लगातार एटीपी फाइनल्स में खेल रहे हैं। निकोले ने 2005 से 2009 तक टूर्नामेंट खेला था।

थिएम ने पहली बार यूएस ओपन जीता
वर्ल्ड नंबर-3 थिएम ने सितंबर में ही अपने करियर का पहला यूएस ओपन खिताब जीता था। वे यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा। उन्होंने रोमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराया था। 71 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था। पहली बार विजेता का फैसला टाइब्रेकर के जरिए हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने स्पेन के राफेल नडाल को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 2 घंटे 25 मिनट तक चला।

भारत में फरवरी-मार्च में होना था टूर्नामेंट, अब 2022 की मेजबानी मिली November 17, 2020 at 04:41PM

भारतीय फुटबॉल को कोरोना के कारण एक और बड़ा झटका लगा है। भारत में अगले साल होने वाला फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप कैंसिल हो गया है। फीफा काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग में भारत को अब 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई है।

इसके अलावा कोस्टा रिका में होने वाला अंडर-20 महिला वर्ल्ड कप भी कैंसिल कर दिया गया। अब यह 2022 में कोस्टा रिका में ही होगा।

अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप नवंबर में होना था
पहले यह टूर्नामेंट इसी साल 2 से 21 नवंबर तक होना था, जिसे कोरोना के कारण आगे बढ़ा दिया गया था। फिर यह वर्ल्ड कप 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच शेड्यूल किया गया। अब इसे कैंसिल ही कर दिया गया।

फाइनल मुंबई में होना तय
महिला वर्ल्ड कप में भारत समेत 16 टीमें शामिल होंगी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधी एंट्री मिली। यह टूर्नामेंट देश में 5 जगह कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेला जाना तय है। फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा।

महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा
अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट है। इससे पहले देश को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। अब महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधे एंट्री मिली है। -फाइल फोटो

PSL Final: धांसू पारी खेल छाए बाबर, लोग कर रहे विराट कोहली से तुलना November 17, 2020 at 04:47PM

कराची किंग्स ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अपना पहला खिताब अपने नाम किया। उसने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराया। उसकी इस जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (63*)। लाहौर कलंदर्स ने 7 विकेट पर 134 रन बनाए थे। जवाब में बाबर के धांसू पचासे की बदौलत कराची किंग्स ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर ही मैच जीत लिया। इस धाकड़ पारी के बाद बाबर आजम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, लोग उनकी तुलना विराट से कर रहे हैं....

Babar Azam Trending On Twitter लाहौर के रहने वाले बाबर आजम की पारी मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर को भारी पड़ गई। उनकी 49 गेंदों में खेली गई नाबाद 63 रनों की बदौलत कराची किंग्स ने 5 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की है। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।


PSL Final: विनिंग पारी खेल छाए बाबर आजम, लोग कर रहे विराट कोहली से तुलना

कराची किंग्स ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अपना पहला खिताब अपने नाम किया। उसने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराया। उसकी इस जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (63*)। लाहौर कलंदर्स ने 7 विकेट पर 134 रन बनाए थे। जवाब में बाबर के धांसू पचासे की बदौलत कराची किंग्स ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर ही मैच जीत लिया।

इस धाकड़ पारी के बाद बाबर आजम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, लोग उनकी तुलना विराट से कर रहे हैं....



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">You&#39;re not the second virat kohli<br />You&#39;re The first Babar Azam ✨❤<br />Back to back fifties bobby was not coming slow in this PSL 😀♥♥<br /><br /> <a href="https://twitter.com/hashtag/PSLClasico?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSLClasico</a> <a href="https://t.co/d8S6UmZ1G4">pic.twitter.com/d8S6UmZ1G4</a></p>&mdash; Mycricketcorner (@mycricketcorner) <a href="https://twitter.com/mycricketcorner/status/1328888700852465664?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Based on the facts and recent form.. I guess Babar azam should replace Joe root in <a href="https://twitter.com/hashtag/Fab4?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Fab4</a> <a href="https://twitter.com/ICC?ref_src=twsrc%5Etfw">@ICC</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PSL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSL2020</a> Joe root really need to prove himself. I hope he will ❤️</p>&mdash; PONSINGH J (@ponsingh_jp) <a href="https://twitter.com/ponsingh_jp/status/1328880291822194690?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Congratulations <a href="https://twitter.com/hashtag/KarachiKings?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KarachiKings</a><br />Welldon Babar Azam what a brilliant player.<br />Based on numbers, Babar clearly has a better player and record than Kohli. <a href="https://t.co/qqkulRddMy">pic.twitter.com/qqkulRddMy</a></p>&mdash; John Albert (@iJohnAlbert) <a href="https://twitter.com/iJohnAlbert/status/1328777193506344962?ref_src=twsrc%5Etfw">November 17, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Babar Azam in <a href="https://twitter.com/hashtag/PSL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSL2020</a> :<br /><br />Matches - 12<br />Runs - 473<br />Highest score - 78<br />Average - 59.12<br />Strike Rate - 124.14<br />Fifty - 5<br />Fours - 55<br />Sixes - 5<br /><br />- Most runs<br />- Most fifty<br />- Most fours<br />- Fifty in Qualifier 1 &amp; Final<br /><br />Pakistan is truly living in Babar Azam Generation. <a href="https://t.co/A0vV9lBE45">pic.twitter.com/A0vV9lBE45</a></p>&mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) <a href="https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1328769263851630592?ref_src=twsrc%5Etfw">November 17, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Most Runs in single edition of PSL:<br /><br />473 by Babar Azam in 2020 💙<br />435 By Luke Ronchi in 2018<br />430 by Shane Watson in 2019<br />353 by Kamran Akmal in 2017<br />335 by Umar Akmal in 2016<br /><br />King Breaks Another Record 🙌🏻👑<a href="https://twitter.com/hashtag/KarachiKings?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KarachiKings</a> <a href="https://t.co/HdbbJTm43F">pic.twitter.com/HdbbJTm43F</a></p>&mdash; Zeshan Ch (@HeadMSMSpunjab) <a href="https://twitter.com/HeadMSMSpunjab/status/1328785432801402883?ref_src=twsrc%5Etfw">November 17, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="in" dir="ltr">Congratulations Karachi Kings well played 👏 AJ Lahore ka Babar Azam Karachi ko jitwa gia <a href="https://twitter.com/hashtag/KarachiKings?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KarachiKings</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PSLFinal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSLFinal</a> <a href="https://t.co/DNvqzOKjHr">pic.twitter.com/DNvqzOKjHr</a></p>&mdash; Mishi Baloch (@Zidi_mishi) <a href="https://twitter.com/Zidi_mishi/status/1328882137995620353?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">So next time when you compare Babar Azam with Virat Kohli, remember that Babar Azam has won a PSL trophy whereas Virat Kohli is yet to win an IPL! 😂💙<a href="https://twitter.com/hashtag/YehHaiKarachi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#YehHaiKarachi</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HBLPSLV?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HBLPSLV</a></p>&mdash; Musaf Hanif (@the_terrific_m) <a href="https://twitter.com/the_terrific_m/status/1328795815977103366?ref_src=twsrc%5Etfw">November 17, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Babar Azam has now scored 50+ in his last six innings for Karachi Kings and Pakistan . <a href="https://twitter.com/hashtag/PSLFinal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSLFinal</a> Mr.Consistent and Classy player 👌👌 <a href="https://t.co/RmBnqYNLou">pic.twitter.com/RmBnqYNLou</a></p>&mdash; iBala Ganesh  (@BalaGanesh7825) <a href="https://twitter.com/BalaGanesh7825/status/1328876931966664704?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Sir asli jeet Lahore ki hai kyu k Babar Azam Lahore ka hai 😅😅😅</p>&mdash; Hamza Jutt (@HamzaJu34476623) <a href="https://twitter.com/HamzaJu34476623/status/1328876959833722880?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="tl" dir="ltr">Lahori to Babar Azam:<br />Hmay tw apno ne luta gairon may kya dum tha. 💔 <a href="https://twitter.com/hashtag/KKvLQ?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KKvLQ</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PSL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSL2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/babarazam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#babarazam</a> <a href="https://t.co/hyOnS8oesi">pic.twitter.com/hyOnS8oesi</a></p>&mdash; Shamroz Khan (@Memes_by_jojo) <a href="https://twitter.com/Memes_by_jojo/status/1328884625574424583?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

हमारे खिलाड़ी 2021 में 43 टी20 खेलेंगे, 2019 में 30 मैच खेले थे November 17, 2020 at 02:43PM

कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी 8 महीने तक इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल सके थे। लेकिन 2021-22 का टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा। टीम को इस दौरान द्विपक्षीय सीरीज में 14 टेस्ट, 13 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेलने हैं। यानी कुल 47 मैच। चार सीरीज देश के बाहर होंगी।

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में कम से कम 4, टी20 एशिया कप में कम से कम 5 और आईपीएल में कम से कम 14 टी20 मुकाबले भी हमारे खिलाड़ी खेलेंगे। यानी कुल 43 टी20 मैच। एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका में होने हैं। 2019 में टीम ने ओवरऑल 30 टी20 मुकाबले खेले थे।

व्यस्त कार्यक्रम को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए कठिन रहने वाला है। इस कारण खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल बनाएंगे। इससे किसी एक खिलाड़ी पर भार नहीं पड़ेगा और उन्हें आसानी से रोटेट किया जा सकेगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल भी 2021 में होना है: टीम इंडिया अभी औसत पॉइंट के हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है। ऐसे में टीम को जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेलना पड़ेगा। आईसीसी की ओर से टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पास तैयारी का मौका रहेगा

अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका से 5 मैचों की टी20 सीरीज घर में खेलनी है। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज है। इसके अलावा टीम को श्रीलंका में भी पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

आईपीएल और इंग्लैंड सीरीज के वेन्यू पर फैसला बाकी

आईपीएल के अलावा इंग्लैंड सीरीज के मुकाबले देश में होंगे या यूएई में, इस पर फैसला होना बाकी हैं। हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि दोनों के मुकाबले देश में कराए जाएंगे। लेकिन कोरोना की वजह से वेन्यू में बदलाव भी किया जा सकता है। यूएई को बैकअप वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा है।

3 साल में तीन वर्ल्ड कप होने हैं, 2 एशिया में

2021 में देश में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद 2022 में ऑस्ट्रेलिया में भी टी20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित है। इसके अलावा 2023 में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। यानी तीन साल में तीन वर्ल्ड कप प्रस्तावित हैं। दो टूर्नामेंट एशिया में होने हैं। एशियाई टीमों के पास अच्छे प्रदर्शन का मौका रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली इन दिनों सिडनी के होटल में क्वारेंटाइन में हैं। उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत है।

ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी बोले- विराट कोहली के वापस जाने पर ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा फायदा भारत का, अन्य खिलाड़ी को आजमा सकती है टीम इंडिया November 17, 2020 at 02:42PM

टीम इंडिया आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दौरे का पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस सोनी टेन-3 पर हिंदी में मैच को देख सकेंगे। दोनों टीमें यहां पर बेहतर करने की तैयारी कर रही हैं और ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी जूम मीटिंग पर टीम के साथ स्ट्रेटजी बनाने में लगे हैं।

वे अगले हफ्ते से मैदान पर ट्रेनिंग शुरू करेंगे। ये सीरीज भी बायो-बबल में खेली जाएगी। उनका मानना है कि भारतीय बॉलिंग अटैक के साथ-साथ बैटिंग अटैक बेहद मजबूत है और सीरीज में उनका टारगेट क्वालिटी क्रिकेट खेलने का होगा। उनसे बातचीत के अंश...

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मुश्किल सीरीज मानी जाती है। आप खुद को कैसे तैयार कर रहे हैं?

जूम पर स्ट्रेटजी और अप्रोच के बारे में मीटिंग की जा रही है। अभी हम सिडनी स्थित एक होटल में हैं, क्योंकि दुबई से आए सभी खिलाड़ियों को यहां पर रखा गया है। हम वनडे के पहले मिलेंगे। टीम के सेशन जूम मीटिंग पर ही हो रहे हैं। अगले हफ्ते से हार्ड इंटेंसिटी ट्रेनिंग सेशन होगा ताकि सीरीज की तैयारी बेहतर तरीके से हो सके।

मौजूदा सीरीज में किस गेंदबाज से कड़ी चुनौती मिल सकती है?

अगर आप भारतीय टीम की बॉलिंग लाइन-अप को देखेंगे तो कई अच्छे इंटरनेशनल गेंदबाज दिखेंगे। बुमराह का नाम आना कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि हर कोई उनकी क्वालिटी के बारे में जानता है। इसमें दूसरा नाम है शमी का। ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति उन्हें बहुत रास आती हैं। वहीं चहल और जडेजा भी हैं, जिन्हें हमने पहचाना है।

कोहली पहले टेस्ट के लिए ही होंगे। क्या आपको लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक सुनहरा मौका है?

ये सीरीज को प्रभावित करेगा। विराट कोहली जैसे क्वालिटी और क्लास प्लेयर का चार में से तीन टेस्ट में न होना भारत के लिए बड़ी बात है। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलेगा और हम पहले की तरह ही अन्य तीन टेस्ट मैचों की भी तैयारी करेंगे। यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा मौका होगा, जब वह एक अन्य प्लेयर को परख सके। शायद वे रोहित शर्मा हो सकते हैं। वे एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं, लेकिन वे टेस्ट में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसा हो सकता है कि विराट कोहली जब घर जाएं तो रोहित को मौका मिले। भारत के पास अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल जैसे क्वालिटी प्लेयर भी मौजूद हैं।

बायो बबल में खेलना बड़ी चुनाैती है। आपका क्या अनुभव रहा। क्या यह शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है?

मेरा अभी तक का अनुभव सच में काफी मजेदार रहा। बबल में मैंने पहली बार समय इंग्लैंड में बिताया और यहां से हम आईपीएल बबल में दुबई शिफ्ट हुए। मेरे लिए सच में ये सुखद अनुभव था। अगर आप सफल हैं, खुश है और अच्छा महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आपके आस-पास कई ऐसे जाने पहचाने चेहरे हैं जो आपको इस मुकाम तक ले जाते हैं। वे आपको खुशहाल माहौल में रहने में मदद करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वापस आना और समर ऑफ क्रिकेट की शुरुआत करना भी मेरे लिए रोमांचक रहा। हम सभी आगामी सीरीज के लिए उत्साहित हैं और भारत के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलने को लेकर उत्सुक हैं। हमारा पूरा ग्रुप इस सीरीज के लिए तैयारी उत्साह के साथ शुरू करेगा और दस दिन के बाद सीरीज में अच्छा मुकाबला करेगा।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में आप अभी भी नंबर-2 विकेटकीपर हैं क्योंकि टिम पेन टीम में हैं। क्या आपको लगता है कि आपको टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है?

मैं सीमित ओवर क्रिकेट में नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुश हूं। लेकिन मेरे अंदर टेस्ट टीम में भी जगह बनाने की महत्वाकांक्षा है। मैं जब भी क्रिकेट खेलने के लिए बाहर जाता हूं तो अपने गेम के बारे में कुछ नया सीखता हूं। फिर वो चाहे रेड बॉल क्रिकेट हो या फिर वाइट बॉल क्रिकेट। एक क्रिकेटर के रूप में मैं अब 28 साल का हो गया हूं। मैं अपने बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूं और जैसे जैसे आप परिपक्व होते हैं, आप खुद पर काम करना शुरू कर देते हैं। अगर मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट खेलता हूं तो भी मैं बहुत खुश हूं। मैं खेलना जारी रखूंगा, सीखूंगा और इतना अच्छा करूंगा कि टेस्ट कैप हासिल करूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट मैच खेलना सपना होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India will benefit more than Australia if Virat Kohli goes back, Team India may try another player: Carrie

IPL में प्रदर्शन के आधार पर 5 दावेदार, 4 को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मिली जगह, एक को है इंतजार November 17, 2020 at 02:33PM

पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में उनके जैसे खिलाड़ी की तलाश है। टेस्ट क्रिकेट में ऋद्धिमान साहा ने जरूर अपने प्रदर्शन से उनकी कमी पूरी करने की कोशिश की, लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

हाल ही में खत्म हुए IPL-13 में लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने जरूर उम्मीद जगाई है। IPL में भारतीयों को विकेटकीपिंग का कम मौका मिला, लेकिन उन्होंने बतौर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी उपयोगिता साबित कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया।

IPL में प्रदर्शन के आधार पर 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों ने इंडिया टीम के लिए दावेदारी पेश की है। इसमें चार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट की सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। जबकि एक को अब भी डेब्यू का इंतजार है। इन 5 दावेंदारों में लोकेश राहुल टॉप पर हैं। इनके अलावा ऋद्धिमान साहा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की है।

ईशान किशन को छोड़कर सभी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिली है। संजू सैमसन को वन-डे और टी-20 में शामिल किया गया है। लोकेश राहुल को तीनों फॉर्मेट में जगह दी गई है। वहीं, ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। आइए इन 5 दावेदारों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं...

लोकेश राहुल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लोकेश राहुल को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में जगह दी गई है। पिछले कुछ मैचों से राहुल भारत की वन-डे और टी-20 टीम में बतौर विकेटकीपर खेल भी रहे हैं। राहुल अब तक 32 वन-डे खेल चुके हैं। उन्होंने 47.65 की औसत से 1239 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 7 अर्धशतक है। राहुल ने 42 टी-20 में 2 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1461 रन बनाए हैं।

वहीं, 36 टेस्ट मैचों में राहुल के नाम 34.58 की औसत से 2006 रन बनाए हैं। इनमें 5 शतक और 11 अर्धशतक है। IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने इस सीजन के 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 कैच भी पकड़े हैं।

ऋद्धिमान साहा
भारतीय टेस्ट टीम में ऋद्धमान साहा की जगह पक्की है, लेकिन IPL के इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सीमित ओवर के क्रिकेट में मौका दिया जा सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए साहा ने 4 मैचों में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए थे। अपनी पारी में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।

साहा ने टीम इंडिया के लिए 37 टेस्ट मैचों में 30.2 की औसत से 1238 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। विकेट के पीछे रहते हुए साहा ने 52 कैच और 11 स्टंप किए हैं। इसके अलावा 9 वन-डे मैचों में उन्होंने 13.66 की औसत से 41 रन बनाए और विकेट के पीछे रहते हुए 17 कैच और 1 स्टंप किए हैं।

ऋषभ पंत
धोनी के बाद भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद ऋषभ पंत ही थे, लेकिन पंत इस मौके का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके। पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जड़कर टेस्ट में अपनी जगह तो बचा ली, लेकिन वहां साहा टीम के फ्रंट लाइन कीपर हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पंत को टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 31.18 की औसत से 343 रन बनाए हैं।

पंत ने 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विकेट के पीछे रहते हुए 59 कैच और 2 स्टंप किए हैं। वन-डे क्रिकेट की बात करें, तो 16 मैचों में पंत ने 26.71 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतक शामिल है और विकेट के पीछे रहते हुए 8 कैच और 1 स्टंप किए हैं। वहीं, 28 टी-20 में उन्होंने 20.50 की औसत से 410 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक और विकेट के पीछे रहते हुए 7 कैच और 2 स्टंप शामिल हैं।

संजू सैमसन
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वन-डे और 3 टी-20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 14 मैच में 28.34 की औसत से 3 अर्धशतक समेत 375 रन बनाए। इसके अलावा विकेट के पीछे रहते हुए उन्होंने 9 कैच और 2 स्टंप किए।

वहीं, टीम इंडिया के लिए सैमसन ने 4 टी-20 मैचों में 8.75 की औसत से 35 रन बनाए है और विकेट के पीछे रहते हुए 2 कैच और एक स्टंप किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो सैमसन ने 55 मैचों में 37.64 की औसत से 3162 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं और विकेट के पीछे रहते हुए 73 कैच और 7 स्टंप किए हैं।

ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अब भी देश के लिए खेलने का इंतजार है। मुंबई इंडियंस को 5वीं बार चैम्पियन बनाने में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान था। IPL के इस सीजन में किशन को विकेटकीपिंग करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन बतौर बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 57.33 की औसत से 516 रन बनाए, इनमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

धोनी के राज्य झारखंड से खेलने वाले ईशान किशन ने 72 लिस्ट-A मैचों में 36.46 की औसत से 2334 रन बनाए हैं। जिसमें 12 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। इसके अलावा विकेट के पीछे रहते हुए 80 कैच और 7 स्टंप किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, Most Sixes in IPL, Ms Dhoni, Ms Dhoni CSK, Chennai Super Kings, team india wicket keeper, KL Rahul, Sanju Samsan, Rishabh Pant, Ishan Kishan, Best Performer in IPL 2020

'थालापति' विजय से मिले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, शेयर की तस्वीर November 17, 2020 at 04:19AM

नई दिल्लीआईपीएल के 13वें सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 'मिस्ट्री स्पिनर' ने मंगलवार को तमिल सिनेमा के मशहूर ऐक्टर विजय से मुलाकात की। 'थालापति' से मशहूर विजय इस क्रिकेटर के पसंदीदा कलाकार हैं। 29 वर्षीय स्पिनर वरुण ने विजय के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में दोनों ही मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। खास बात यह रही कि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद वरुण चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगे। वरुण ने कुछ वक्त पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह विजय के बड़े फैन हैं और उनसे एक दिन मिलना चाहते हैं। विजय की तमिल फिल्म 'मास्टर' का हाल में टीजर लॉन्च किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया और 2 दिन में ही उसे 2.3 करोड़ लोगों ने देखा था। वरुण ने आईपीएल के 13वें सीजन में 13 मैचों में कुल 17 विकेट झटके। इस सीजन में वरुण ने सभी को हैरान करते हुए दो बार चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड किया। इसके बाद हालांकि वरुण का एक फोटो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह धोनी से सलाह करते नजर आए थे।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एयरलिफ्ट कर सिडनी शिफ्ट किए गए, ताकि कोरोना के चलते सीरीज न खराब हो November 17, 2020 at 02:47AM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को अपने खिलाड़ियों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है। CA ने भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और क्वींसलैंड से निकालकर सिडनी शिफ्ट कर दिया है। CA ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा है कि ये फैसला भारत के खिलाफ सीरीज में किसी भी तरह की रुकावट को दूर करने के लिए लिया गया है।

टिम पेन और मैथ्यू वेड समेत कई खिलाड़ियों को एयर लिफ्ट किया गया

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, जो बर्न्स, माइकल नेसेर, मिशेल स्वेप्सन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को एयर लिफ्ट किया गया। इन सभी खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स शिफ्ट किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर शिफ्ट किया गया

साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और क्वींसलैंड ने सोमवार को अपने-अपने बॉर्डर सील कर दिए थे। CA ने बिग बैश लीग की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों के प्लेयर्स को भी न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर में शिफ्ट किया। 10 दिसंबर से शुरू हो रहे BBL के शुरुआती मैच तस्मानिया, न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में खेले जाएंगे। जबकि, एडिलेड में 28 दिसंबर से पहले कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा।

CA के CEO ने प्लेयर्स और स्टाफ को दिया धन्यवाद

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम CEO निक हॉक्ले ने कहा, 'हमने प्रो-एक्टिव अप्रोच लेते हुए पिछले 24 घंटे में कई लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। हम नहीं चाहते कि हमारे घरेलू और इंटरनेशनल शेड्यूल डिस्टर्ब हों। मैं खिलाड़ियों और स्टाफ को मौजूदा हालात को समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को सफल बनाने में योगदान के लिए उनका शुक्रिया।'

किसी भी खिलाड़ी ने हॉट स्पॉट्स का दौरा नहीं किया

निक ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेने के लिए भी धन्यवाद दिया। CA ने यह भी पुष्टि की है कि पिछले हफ्ते एडिलेड में शेफिल्ड शील्ड के दौरान किसी भी डोमेस्टिक प्लेयर ने साउथ ऑस्ट्रेलियन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचाने गए "हॉट स्पॉट" का दौरा नहीं किया। हालांकि, बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों से कोविड टेस्ट कराने के निर्देश भी दिए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट कराने को लेकर प्रतिबद्ध

इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि वे एडिलेड में भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। 17 दिसंबर को होने वाला ये मैच भारत का तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। CA ने कहा था कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया एक सुरक्षित सीरीज की मेजबानी करेगा।

एडिलेड में कोरोना वायरस का बढ़ा प्रकोप

एडिलेड में कोरोना की वजह से वेस्ट ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और नॉर्दर्न टेरिटरी जैसे कई राज्यों ने अपनी-अपनी सीमाओं को सील कर दिया। साथ ही सोमवार से एडिलेड से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने का भी आदेश जारी किया था। एडिलेड में रविवार को कोरोना के 4 मामले सामने आए थे। वहीं, सोमवार को ये आंकड़ा बढ़कर 17 तक पहुंच गया था। जबकि, मंगलवार को सिर्फ 5 मामले सामने आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, जो बर्न्स समेत कई खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट किया गया।

भारत सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में बढ़ा कोरोना, अब CA बना रहा यह प्लान November 17, 2020 at 02:56AM

सिडनीघातक के मामले बढ़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बड़े पैमाने पर खिलाड़ी की जगह बदलने की योजना बना रहा है। साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत के खिलाफ अहम सीरीज की मेजबानी को बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार को साउथ ऑस्ट्रेलिया से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया। क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों और टेस्ट मैच की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को सिडनी (एनएसडब्ल्यू की राजधानी) लाने के रास्ते तलाश रहा है जिससे वह भारी वित्तीय नुकसान से बच सके। देखें, क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों को हवाई मार्ग से लाया जा सकता है जिससे खेल प्रशासक, खिलाड़ी और कोच असुरक्षित माहौल से बच सके।’ सीए ने कहा कि सीरीज के आयोजन को सुरक्षित तरीके से करने के लिए सभी संभव उपायों को तलाशा जाएगा। सीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘हमारा जैव-सुरक्षा एवं संचालन दल स्थिति पर नजर रखे हुए है। वे आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों, कोचों और और सहयोगी दल के सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे है।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में 27 नवंबर को खेला जाना है। इसके बाद 29 नवंबर और 2 दिसंबर को सीरीज के बाकी वनडे मैच खेले जाएंगे। फिर 4, 6 और 8 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी जिसका चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा। (एजेंसी से इनपुट)

MPL स्पोर्ट्स बना टीम इंडिया का आधिकारिक किट स्पॉन्सर, नाइकी की लेगा जगह November 17, 2020 at 02:43AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को औपचारिक घोषणा की कि अपैरल ऐंड एक्सेसरीज भारत की राष्ट्रीय महिला, पुरूष और अंडर 19 क्रिकेट टीमों का आधिकारिक किट और साजो सामान प्रायोजक होगा जो नाइकी की जगह लेगा। बोर्ड की शीर्ष परिषद ने दो नवंबर को इस करार को मंजूरी दी। नाइकी का पांच साल का करार था जिसके उसने 2016 से 2020 के लिए 370 करोड़ रुपये दिए थे। एमपीएल स्पोर्ट्स एक ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जो खेल और क्रिकेट का सामान, मास्क, कलाई बैंड, जूते और हेडगियर बेचता है। पढ़ें, एमपीएल ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के लिये करार किया है। इसकी शुरुआत भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हो गई है जहां टीम इंडिया नयी जर्सी पहनेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, ‘टीम की किट को लेकर एमपीएल स्पोटर्स के साथ करार नए अध्याय की शुरुआत है। इसके जरिये करोड़ों प्रशंसकों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।’ एमपीएल टीम इंडिया की जर्सी के अलावा उससे जुड़े साजो सामान भी क्रिकेट प्रेमियों को उपलब्ध कराएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘इस साझेदारी के तहत क्रिकेटप्रेमियों को भारतीय टीम की जर्सी और साजो सामान देश में ही नहीं विदेश में भी आसानी से उपलब्ध होंगे।’ एमपीएल फिलहाल आईपीएल की दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ा है।

इंग्लैंड टीम का पाकिस्तान दौरा स्थगित होना तय, जानिए क्या है वजह November 17, 2020 at 02:38AM

कराचीइंग्लैंड क्रिकेट टीम का अगले साल की शुरुआत में एक छोटी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा अक्टूबर तक स्थगित होना तय है। इसका कारण शीर्ष खिलाड़ियों की उपलब्धता और लागत से जुड़े मसले बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी-फरवरी में होने वाला यह दौरा अब अक्टूबर में हो सकता है जिसके बाद भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम को श्रीलंका और भारत में सीरीज खेलनी है। इसके अलावा कुछ टी20 विशेषज्ञ बिग बैश लीग में व्यस्त होंगे। इसके साथी ही लागत से जुड़े मसले भी हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘यह महज तीन मैचों की सीरीज होगी और शायद सारे मैच कराची में ही हों। इंग्लैंड टीम को चार्टर्ड विमान से लाना और दुबई में प्रैक्टिस कैंप कराना इंग्लैंड बोर्ड के लिये काफी महंगा साबित होगा।’ उन्होंने कहा कि दोनों बोर्ड ने मिलकर सीरीज अक्टूबर तक स्थगित करने का फैसला लिया ताकि भारत जाने से पहले इंग्लैंड टी20 टीम पाकिस्तान में खेल सके। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान में खेला था।

सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव, EPL में भी 16 वायरस की चपेट में November 17, 2020 at 02:27AM

मोंटेवीडियो (उरूग्वे)उरूग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज और गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। उरूग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय टीम के स्टाफर मटियास फाराल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी ब्राजील के खिलाफ मंगलवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वॉलिफायर नहीं खेल सकेंगे। उरूग्वे फुटबॉल संघ ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘तीनों स्वस्थ हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।’ सुआरेज स्पेनिश लीग में अटलेटिको मैड्रिड के लिये बार्सिलोना के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे। पढ़ें, वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। जून में फुटबॉल बहाल होने के बाद से एक सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। लीग ने कहा कि नौ से 15 नवंबर के बीच 1207 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच की गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम नहीं बताया गया लेकिन वे दस दिन आइसोलेशन में रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया यूं कर रही तैयारी, BCCI ने शेयर किया वीडियो November 17, 2020 at 01:30AM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 27 नवंबर से शुरू होनी है। इसके लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें पेसर और सिराज नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर रहे हैं। बोर्ड ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शमी और सिराज गेंदबाजी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही गेंदबाजी सटीक लाइन और लेंथ पर बोलिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में 27 नवंबर को खेला जाना है। इसके बाद 29 नवंबर और 2 दिसंबर को सीरीज के बाकी वनडे मैच खेले जाएंगे। फिर 4, 6 और 8 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी जिसका चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंडया, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन। टेस्ट सीरीज के लिएभ भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुबमन गिल, ऋद्धिमान साहा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज।

विलियम्सन और बोल्ट को टी-20 से आराम, मुनरो टीम से बाहर; कॉनवे और जेमीसन को मिला मौका November 17, 2020 at 12:33AM

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया। केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया। वहीं, कोलिन मुनरो को टीम में शामिल नहीं किया गया। वेलिंगटन के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया। न्यूजीलैंड को विंडीज के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलना है।

भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जेमीसन को मिला मौका

2020 की शुरुआत में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी टी-20 में शामिल किया गया। जेमीसन ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। वहीं 2 वनडे में 3 विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज टिम साउदी टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स की भी न्यूजीलैंड में वापसी हुई। ग्लेन ने कैरिबियन प्रीमियर लीग के 10 मैच में 127.41 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए थे।

विलियम्सन और बोल्ट का टेस्ट मैच पर फोकस है

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हम डेवोन कॉनवे का नेशनल टीम में स्वागत करते हैं। उम्मीद है कि वे अपने एक्सपीरियंस का इस्तेमाल विंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने विलियम्सन और बोल्ट को टेस्ट मैच में फ्रेश रखने के लिए यह निर्णय लिया। हमारी नजर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है। भारत के खिलाफ साल की शुरुआत में 2-0 की जीत के बाद हम चाहते हैं कि विलियम्सन और बोल्ट टेस्ट के लिए फिट रहें।'

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:

टी-20 टीम- टिम साउदी (कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर

टेस्ट टीम- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बी.जे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग

माउंट मॉन्गनुई में खेले जाएंगे 2 टी-20 मैच

सीरीज की शुरुआत 3 टी-20 मैच से होगी। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को ऑकलैंड में, दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 29 और 30 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच हैमिल्टन और 11 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वे विलियम्सन और बोल्ट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए फिट रखना चाहते हैं।- फाइल फोटो

तेंदुलकर ने लारा-गेल का गिफ्ट शेयर किया, युवराज बोले- आप हमारे दिल से कभी रिटायर नहीं होंगे November 17, 2020 at 12:24AM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के संन्यास का आखिरी दिन को याद किया। युवी ने कहा कि आप क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन हमारे दिल से कभी रिटायर नहीं होंगे। सचिन ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

दरअसल, सचिन ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे एक स्टील के ड्रम के साथ नजर आ रहे हैं। सचिन ने बताया कि यह उनके संन्यास के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल ने गिफ्ट दिया था।

आइकॉनिक डे कोई नहीं भूल सकता
युवराज ने इसी पर रिट्वीट किया- यह आइकॉनिक डे कोई नहीं भूल सकता। आप मैदान से जरूर रिटायर हो सकते हैं, लेकिन आप हमारे दिल से कभी रिटायर नहीं होंगे। आप हमेशा महान मास्टर ब्लास्टर रहेंगे।

सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था
सचिन ने 200वां टेस्ट खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के घरेलू मैदान पर ही खेला था। इस मैच में उन्होंने 74 रन की पारी खेली थी। सचिन ने आखिरी बार 2011 वनडे वर्ल्ड खेला था। इसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। युवराज भी 10 जून 2019 को संन्यास ले लिया। -फाइल फोटो

शाकिब ने काली पूजा को लेकर मांगी माफी, बोले- फिर ऐसा नहीं होगा November 17, 2020 at 12:42AM

नई दिल्लीबांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने कोलकाता में काली माता की पूजा करने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने यूट्यूब पर अपने चैनल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पिछले सप्ताह पूजा करने को लेकर माफी मांगी है। बांग्लादेश के ही एक व्यक्ति ने उन्हें फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी थी। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विरोध के चलते शाकिब दबाव में थे और उन्होंने मंगलवार को माफी मांग ली। उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। पढ़ें, फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेल चुके शाकिब पिछले सप्ताह गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे, जहां बेलीघाट में उन्होंने मां काली की पूजा की थी। शाकिब के बांग्लादेश लौटने के बाद सिलहट शहर के मोहसिन तालुकदार ने फेसबुक लाइव में कहा कि इस क्रिकेटर ने मुस्लिमों का अपमान किया। उसने साथ ही कहा कि अगर शाकिब को मारने के लिए उसे सिलहट से ढाका आना पड़े, तो वह आएगा। शाकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘मैं फिर से उस जगह (कोलकाता) नहीं जाना चाहूंगा। यदि आपको लगता है कि यह आपके खिलाफ है, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि यह दोबारा नहीं हो। सोशल मीडिया पर खबरें चल रहीं हैं कि मैं समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने कोई पूजा भी नहीं की। एक जागरुक मुस्लिम होने के नाते मैं ऐसा नहीं करूंगा। अगर मुझसे कोई गलती हुई, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।’

विंडीज के रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर कराची पहुंचे, पाकिस्तानी लीग में ग्लव्स पहनकर मैच खेला November 16, 2020 at 11:06PM

IPL के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज के बैट्समैन शेरफेन रदरफोर्ड को खूब ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के क्वालिफायर-1 मैच के दौरान कराची किंग्स से खेल रहे रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस की ग्लव्स में दिखे। जिसके बाद फैंस ने कराची फ्रेंचाइजी और PSL का जमकर मजाक उड़ाया।

इससे पहले IPL में हिस्सा लेकर यूएई से पाकिस्तान के पहुंचे रदरफोर्ड कराची एयरपोर्ट पर भी मुंबई इंडियंस की किट में नजर आए थे। कोरोना की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग के प्ले-ऑफ मुकाबले कराची में कराए जा रहे हैं।

##

पाकिस्तानी लीग में पहना मुंबई इंडियंस के ग्लव्स

PSL का पहला क्वालिफायर कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। IPL के 13वें सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके रदरफोर्ड कराची किंग्स के प्लेइंग इलेवन में शामिल थे। रदरफोर्ड जर्सी तो कराची की पहनकर उतरे, लेकिन ग्लव्स मुंबई इंडियंस के पहने। फैंस ने जल्दी ही ग्लव्स को पहचान लिया और रदरफोर्ड और कराची किंग्स को ट्रोल कर दिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कराची किंग्स और PSL को किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा रदरफोर्ड कराची किंग्स से खेलते हैं पर ग्लव्स मुंबई का यूज करते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा PSL वाले अपने इक्विपमेंट से एक लीग तक नहीं चला सकते और कहते हैं कि PSL IPL से बड़ी लीग है।

##

मुंबई इंडियंस की किट में पाकिस्तान पहुंचे थे रदरफोर्ड

इससे पहले रदरफोर्ड एक बार और ट्रोल हो चुके हैं। पिछले हफ्ते जब रदरफोर्ड पाकिस्तान पहुंचे थे, तो उन्होंने मुंबई इंडियंस का मास्क और जैकेट पहन रखी थी। कराची किंग्स ने रदरफोर्ड की फोटो भी शेयर की थी। इसके बाद भी कराची किंग्स और PSL को काफी ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने कराची किंग्स से अपने खिलाड़ी को जर्सी देने का सुझाव दिया था।

##

रदरफोर्ड ने कराची को PSL के फाइनल में पहुंचाया

पहले क्वालिफायर में रदरफोर्ड ने कराची किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। ये मैच सुपर ओवर में पहुंचा था। मुल्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी।

सुपर ओवर में 11 रन बनाकर कराची को जिताया

सुपर ओवर में पहुंचे मैच में रदरफोर्ड कराची किंग्स की ओर से बैटिंग करने उतरे। रदरफोर्ड ने 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए। इसकी बदौलत कराची ने मुल्तान को 6 बॉल पर 14 रन का टारगेट दिया। हालांकि, मुल्तान सुल्तांस की टीम 8 रन ही बना सकी। 17 नवंबर को होने वाले PSL के फाइनल में कराची का मुकाबला लाहौर कलंदर्स से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुपर ओवर में कराची किंग्स के रदरफोर्ड ने 11 रन बनाए। कराची ने मुल्तान को 14 रन का टारगेट दिया। हालांकि, मुल्तान सुल्तांस की टीम 8 रन ही बना सकी।

सचिन ने बताया, ब्रायन लारा ने रिटायरमेंट पर दिया था क्या खास गिफ्ट November 16, 2020 at 10:26PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आखिरी दिन को याद किया है। सचिन ने बताया कि उनके आखिरी टेस्ट मैच के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और उनके खास दोस्त ब्रायन लारा ने उन्हें तोहफा दिया था। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 16 नवंबर 2013 को संन्यास लिया था। सचिन के 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन ने कई रेकॉर्ड बनाए। जब सचिन ने अपनी फेयरवेल स्पीच पढ़ी थी तो सारी दुनिया ठहर सी गई थी। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले। उनका आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में था। हालिया ट्वीट में तेंडुलकर ने एक ट्वीट कर बताया कि आखिर वेस्टइंडीज से तोहफा हासिल कर वह कैसा महसूस कर रहे थे। सचिन ने लारा से मिले गिफ्ट का भी जिक्र किया। सचिन ने स्टील ड्राम के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत की तारीफ की और प्यार और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिन ने वीडियो ट्वीट किया, 'इसी दिन सात साल पहले @windiescricket और मेरे दोस्त @BrianLara और @Henrygayle ने मुझे यह प्यारा सा स्टील ड्रम गिफ्ट किया था। मैं इस शानदार गिफ्ट के लिए हमेशा आभारी रहूंगा और मैं उन्हें उनके प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। शुक्रिया, एक बार फिर...' सचिन ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 74 रन बनाए थे। उन्हें नरसिंह डियोनरेन की गेंद पर डैरेन सैमी ने कैच किया था। इस बाद सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम में स्पीच दी थी जिसे सुनकर आज भी क्रिकेट फैंस भावुक हो जाते हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- CSK माही को मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड से खरीदे, इससे 15 करोड़ रु. बचेंगे November 16, 2020 at 09:26PM

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अगले मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर 2021 में IPL के लिए मेगा ऑक्शन होता है, तो CSK को दूसरे प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढूंढना चाहिए। अगर टीम धोनी को चुनती है, तो वे 15 करोड़ रुपए गंवा देंगे। धोनी को राइट टू मैच कार्ड से टीम धोनी को वापस ले सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी को रिलीज करना चाहिए

आकाश चोपड़ा ने कहा की चेन्नई फ्रेंचाइजी को धोनी को रिलीज करना चाहिए और वापस ऑक्शन के पूल में डालना चाहिए। उन्होंने कहा, 'CSK मेगा ऑक्शन में धोनी को डाले। अगर मेगा ऑक्शन होता है, तो आपको उस खिलाड़ी के साथ 3 साल रहना होगा, पर क्या धोनी 3 साल खेल सकेंगे? मैं ये नहीं कह रहा कि आप धोनी को टीम में न रखें। वे जरूर अगला IPL खेलेंगे, लेकिन रिटेन करने से आपको उन्हें 15 करोड़ रुपए देने होंगे।'

मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ रुपए का सही खिलाड़ी ढूंढ़े CSK

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर धोनी सिर्फ 2021 का सीजन खेलते हैं और 2022 नहीं खेल पाते हैं, तो फ्रेंचाइजी को 15 करोड़ रुपए वापस मिल जाएंगे। लेकिन टीम को 15 करोड़ की कीमत का सही प्लेयर तो नहीं मिल पाएगा। मेगा ऑक्शन का यही फायदा है कि अगर आपके पास पैसे हैं, तो आप एक अच्छी टीम बना सकते हो।'

राइट टू मैच कार्ड से धोनी को टीम में शामिल करे CSK

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप धोनी को मेगा ऑक्शन में डालते हैं, तो उन्हें आप राइट टू मैच कार्ड से वापस से टीम से जोड़ सकते हैं और आपको पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वहीं बचे पैसों से आप सही खिलाड़ी खरीद पाएंगे। मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी को उन्हें रिलीज कर दोबारा खरीदना ही सही फैसला होगा।'

चेन्नई को मेगा ऑक्शन की सबसे ज्यादा जरूरत

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मौजूदा 8 टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसको मेगा ऑक्शन की सबसे ज्यादा जरूरत है। उनके पास मौजूदा समय में कोई ऐसा प्लेयर नहीं है, जिनको वे रिटेन कर सकें। अगर आपको फिर से टीम बनानी है, तो क्या आप फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे खर्च करना चाहेंगे? मुझे नहीं लगता कि टीम अब सुरेश रैना और हरभजन सिंह को अपनी नई टीम के चुनना चाहेगी।

क्या है RTM (राइट टू मैच) कार्ड

  • IPL खेलने वाली टीमें दो तरीकों से अपने पास कुल 5 प्लेयर्स रिटेन कर सकती हैं। इनमें से पहला तरीका है- डायरेक्ट रिटेनिंग और दूसरा 'राइट टू मैच' कार्ड के जरिए।
  • 'राइट-टू-मैच' कार्ड का इस्तेमाल ऑक्शन के दौरान होता है। इसके जरिए टीमें अपने उन प्लेयर्स को खरीद सकती हैं, जिन्हें उन्होंने रिटेन नहीं किया था। मान लीजिए मुंबई की टीम ने जिस प्लेयर को रिटेन नहीं किया है, अगर उस प्लेयर के लिए कोई दूसरी टीम सबसे ज्यादा बोली लगाकर उसे 2 करोड़ रुपए में खरीद लेती है, तो ऐसे में मुंबई की टीम उसे यही रकम देकर 'राइट टू मैच' कार्ड ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकती है।
  • दूसरी टीम हाइएस्ट बिडर होने के बाद भी उस प्लेयर को नहीं खरीद पाएगी और ये प्लेयर दोबारा मुंबई के पास चला जाएगा।

13वें सीजन में धोनी की टीम ने किया खराब प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 13वें सीजन में लीग के इतिहास का सबसे बुरा प्रदर्शन किया। टीम 14 मैच में से 6 जीती और 8 हारी और 12 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर रही। सुरेश रैना और हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम को जॉइन नहीं कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि CSK को अगले मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए।- फाइल फोटो