Saturday, January 2, 2021

इयान चैपल बोले- अजिंक्य रहाणे बहादुर और स्मार्ट, वे जन्म से ही टीम इंडिया की कप्तानी के लिए बने हैं January 02, 2021 at 08:54PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने मौजूदा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की। उन्होंने रहाणे को बहादुर और स्मार्ट बताते हुए कहा कि वे जन्म से ही क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए बने हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले मैच के बाद रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रहाणे ही टीम की कमान संभाल रहे हैं।

पहला टेस्ट हारने के बाद रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच की बड़ी बात यह रही कि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी नहीं थे। मैच में रहाणे ने 112 रन की कप्तानी पारी भी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है।

रहाणे की शानदार कप्तानी चौंकाने वाली नहीं
चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए कॉलम में लिखा- अजिंक्य रहाणे ने MCG में शानदार कप्तानी की थी। यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। जिस भी व्यक्ति ने उन्हें 2017 के धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी करते देखा होगा, वह यह समझ गया होगा कि वह (रहाणे) का जन्म ही क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए हुआ है। उस 2017 के मैच में और मेलबर्न टेस्ट में काफी समानताएं थीं। मैच में नीचे आकर रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। जरूरत पड़ने पर रहाणे ने भी तेजी से रन बटौरे।

रहाणे की स्मार्ट और बहादुरी भरी चाल ने धर्मशाला मैच जिताया था
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिखा, ‘‘धर्मशाला के एक वाकये ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा। वह यह है कि मैच की पहली पारी में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शतकीय साझेदारी कर मजबूती से टिके हुए थे, तभी कप्तान रहाणे ने डेब्यू मैच खेल रहे स्पिनर कुलदीप यादव को बॉलिंग पर लगाया। उनका यह दाव काफी बहादुरी भरा था। उनकी इस स्मार्ट मूव (चाल) ने काम भी किया और कुलदीप ने वॉर्नर को आउट कर भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिला दिया। यह कैच भी फर्स्ट स्लिप पर रहाणे ने ही लिया था। कुलदीप ने पारी में 4 विकेट लिए थे। यही एक सफल कप्तान की पहचान भी है।’’

टीम के साथी भी रहाणे की काफी रिस्पेक्ट करते हैं
चैपल ने कहा, ‘‘रहाणे मैदान पर शांत रहकर कप्तानी करते हैं और टीम को जिताते हैं। टीम के सभी साथी भी उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं। अच्छे कप्तानी की यह भी एक बड़ी पहचान होती है। टीम को जब भी जरूरत होती है वे रन भी बनाते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया धर्मशाला टेस्ट 8 विकेट से हारा था
धर्मशाला टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। रहाणे ने इस मैच की पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन की पारी खेली थी। रविंद्र जडेजा ने 63 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने मैच में 4 विकेट भी झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की कप्तानी पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

बारिश के कारण टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर सकी; ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम  सोमवार को सिडनी पहुंचेगी January 02, 2021 at 07:43PM

टीम इंडिया बारिश के कारण रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ट्रेनिंग नहीं कर सकी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभ्यास किया। दोनों टीमें सोमवार को मेलबर्न से सिडनी पहुंचेगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के मुताबिक रविवार को बारिश की वजह से भारतीय टीम की ट्रेनिंग सेशन को कैंसिल कर दिया गया। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया। दोनों टीमों ने शनिवार और रविवार को मेलबर्न में ही ट्रेनिंग का प्लान किया था। उन्हें सोमवार को सिडनी पहुंचना है। सिडनी में चार टेस्ट मैचों की तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है।

अभी दोनों टीमें एक- एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
भारतीय खिलाड़ियों के बायो-बबल तोड़ने का मामला सामने आया
वहीं रोहित शर्मा सहित पांच भारतीय खिलाड़ियों के बायो-बबल प्रोटोकोल तोड़कर बाहर जाकर खाना खाने का मामला सामने के बाद BCCI की ओर से जांच की जा रही है। पांचों खिलाड़ी आइसोलेट हो गए हैं। वे टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ट्रेनिंग नहीं कर सकेंगे। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप दीप सैनी के रेस्टोरेंट में जाकर खाने का एक विडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद BCCIऔर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त रूप से जांच कमेटी का गठन किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया से जुड़ने के बाद रोहित शर्मा ने ट्रेनिंग शुरु की थी। रविवार को बारिश के कारण टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर सकी। (फाइल)

रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाया बीफ? सोशल मीडिया पर बिल वायरल January 02, 2021 at 06:08PM

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फिलहाल टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया की मुश्किलें मैदान के बाहर तो कम नहीं हो रही हैं। रोहित के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में रेस्तरां में खाना खाने के बाद विवादों में फंसे टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को लेकर कथित बिल काफी वायरल हो रहा है। टीम से जुड़ने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।


रोहित शर्मा और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाया बीफ? सोशल मीडिया पर कथित बिल वायरल

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फिलहाल टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया की मुश्किलें मैदान के बाहर तो कम नहीं हो रही हैं। रोहित के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।



बीफ और पोर्क का बिल हो रहा वायरल
बीफ और पोर्क का बिल हो रहा वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस रेस्तरां में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाना खाया, उसका बिल उनके एक फैन ने चुकाया था। बिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें बीफ और पोर्क (Beef and Pork) भी खाने में शामिल थे। हालांकि इस बिल की सत्यता की पुष्टि नवभारत टाइम्स नहीं करता है।



'बीफ खाने में बिजी हैं रोहित'
'बीफ खाने में बिजी हैं रोहित'

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बिल को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रोहित को लेकर तो यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल करने के लिए अफरातफरी मची थी लेकिन वह तो ऑस्ट्रेलिया में बीफ और पोर्क खाने में बिजी हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="nl" dir="ltr">Beef 🤔🤔 <a href="https://t.co/KwXh6WUzTk">pic.twitter.com/KwXh6WUzTk</a></p>&mdash; 🤡 (@vigil_nte) <a href="https://twitter.com/vigil_nte/status/1345347589101809664?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/IndianCricketTeam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IndianCricketTeam</a> eating hehehe <a href="https://twitter.com/hashtag/Beef?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Beef</a> 🥩 under the watchful eyes of Jay Shah and Dada 😬 <a href="https://twitter.com/hashtag/releasemunawarfaruqui?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#releasemunawarfaruqui</a> <a href="https://t.co/drxrAQcV7d">pic.twitter.com/drxrAQcV7d</a></p>&mdash; चे geura🇮🇳 (@Andhbhaktdilse) <a href="https://twitter.com/Andhbhaktdilse/status/1345562979501150208?ref_src=twsrc%5Etfw">January 3, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Sharma ji ka ladka bhi beef khata hai 🙆‍♂️</p>&mdash; सनकी v3.0 (@snkii__) <a href="https://twitter.com/snkii__/status/1345351852376772608?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Mujhe log galiya de rae h.. dekho gaaliyo ka farak nai padta mujhe hum punjabi h 400-500 gaaliyan dosto ke saath bethe to apas main de dete h.. but i am really sad that i am against my country people at the moment. I am really sorry people and i just hope ke sab thik ho jaaye 😭</p>&mdash; Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) <a href="https://twitter.com/NavalGeekSingh/status/1345335567433699329?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rohit Sharma is a vegetarian and doesn&#39;t consume meat but will unnecessarily get dragged.<br /><br />Unreal hate for <a href="https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a> on this app😔</p>&mdash; Shubham (@RohitianShubham) <a href="https://twitter.com/RohitianShubham/status/1345369806866763776?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

रहाणे संभाल रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी
रहाणे संभाल रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है और सीरीज बराबरी पर है। विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने से अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।



नटराजन को टेस्ट टीम में मौका, कहां हैं 'स्विंग के किंग' भुवनेश्वर ? January 02, 2021 at 07:39PM

नई दिल्लीभारतीय पेसर की जगह युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा जिसमें नटराजन का टेस्ट डेब्यू पक्का माना जा रहा है। अब कुछ लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि 'स्विंग के बादशाह' फिलहाल कहां हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल क्यों नहीं किया गया। 33 साल के पेसर उमेश यादव मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। हाल में उनके घर में बिटिया का जन्म हुआ है। पढ़ें, आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले 'यॉर्करमैन' नटराजन ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया और एक वनडे और तीन टी20 मैच खेले। 29 साल के इस गेंदबाज ने 8 विकेट झटके। 'स्विंग के बादशाह' भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण टीम से बाहर रहने के बाद अब वापसी करने को तैयार हैं लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से बाहर हुए भुवनेश्वर को साल के पहले टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए यूपी टीम में जगह मिली है। वह प्रियम गर्ग की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। टीम को 10 जनवरी को पहले मुकाबले में पंजाब के साथ खेलना है। लंबे समय से चोट से परेशान भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को यदि ऑस्ट्रेलिया भेजा भी जाता तो उन्हें 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहना पड़ता। ऐसे में टेस्ट सीरीज में वह फिर भी नहीं खेल पाते। पिछले साल 21 दिसंबर को चुनी गई यूपी टीम में भुवी का नाम 26 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं था, बाद में उनका नाम भी लिस्ट में जोड़ा गया। चोटिल होने के बाद से ही रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे भुवी को एनसीए से फिटनेस पर क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद ही उनका चयन यूपी टीम में किया गया।

न्यू ईयर पर 500 मेहमानों के साथ पार्टी? नेमार ने खबरों को नकारा January 02, 2021 at 07:08PM

रियो डि जनेरियोफ्रांस के फुटबॉल क्लब पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार खिलाड़ी ने नए साल की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर करीब 500 लोगों के साथ पार्टी करने की खबरों को खारिज किया है। ब्राजील के 28 वर्षीय फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए थे, जिसमें वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी की तैयारी करते हुए दिखाई दिए थे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नेमार के हवाले से कहा, ‘सोशल डिस्टैंसिंग के साथ घर में एक छोटी से डिनर पार्टी। यह 500 लोगों के साथ नहीं है।’ इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आई थी कि नेमार ने ब्राजील की राजधानी रियो के पास में किराए की एक हवेली में इस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 100 लोग शामिल हुए थे। पिछले महीने ही नेमार का टखना चोटिल हो गया था और फिर इसके बाद उन्हें वापस घर जाने की इजाजत दे दी गई थी। नेमार फ्रांस फुटबॉल लीग में लियोन के खिलाफ 13 दिसंबर को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। थियोगो मेंडेस से हुई टक्कर के कारण नेमार के टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद ब्राजीलियाई स्टार को स्ट्रेचर पर ले जाया गया थाा और मेंडेस को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाया था। लियोन ने उस मैच में पीएसजी को 1-0 से हराया था। नेमार अब अगले सप्ताह पीएसजी में अपने क्लब साथियों के साथ जुड़ सकते हैं।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पिंक कलर में खेलेंगी यह टेस्ट, मैक्ग्रा और उनकी पत्नी से जुड़ा ने इसका नाता January 02, 2021 at 07:18PM

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में टेस्ट मैच होना है। दोनों टीमें इस मैच में पिंक कलर में रंगी नजर आएंगी। दरअसल, 2009 से सिडनी में खेला जाने वाला पहला टेस्ट पिंक मैच कहलाता है। यह डे-नाइट नहीं होता है, बल्कि इसमें टीमें गुलाबी रंग के साथ मैदान में उतरती हैं।

2019 का पिंक टेस्ट भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली पिंक ग्लव्ज और बैट पर पिंक ग्रिप चढ़ाकर मैदान में उतरे थे। पिछली बार टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी।

पिंक नहीं, रेड बॉल से ही होता है मैच
इस टेस्ट का मतलब पिंक बॉल से कराना नहीं होता है, बल्कि यह मुकाबला रेड बॉल से ही खेला जाता है। पिंक बॉल का इस्तेमाल सिर्फ डे-नाइट टेस्ट में होता है। हालांकि, पिंक टेस्ट में स्टंप से लेकर खिलाड़ियों के ग्लव्स, बैट ग्रिप, ब्रांड लोगो, होर्डिंग, कैप और दर्शकों का पहनावा सब कुछ पिंक-पिंक ही नजर आता है।

क्यों कराया जाता है पिंक टेस्ट
दरअसल, पिंक टेस्ट का नाता ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ग्लेन मैक्ग्रा और उनकी पत्नी जेन से जुड़ा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन को 'जेन मैक्ग्रा डे' के नाम से जाना जाता है। जेन का 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हुआ था। इसके बाद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए सिडनी में पिंक टेस्ट कराया जाने लगा। यह ग्लेन मैक्ग्रा का होम ग्राउंड है।

मैच में होने वाला फायदा मैक्ग्रा फाउंडेशन को मिलता है
इस मैच से जो भी फायदा होता है, वह पूरा मैक्ग्रा के फाउंडेशन को दान कर दिया जाता है। 2005 में ग्लैन और उनकी पत्नी जेन ने फाउंडेशन की स्थापना की थी, लेकिन इसके 3 साल बाद जेन का निधन हो गया। इस जागरुकता अभियान को सपोर्ट करने के लिए फैंस गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं। मैक्ग्रा फाउंडेशन एक चैरिटी संस्था है, जो ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की सहायता करती है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा 11वां पिंक टेस्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला पिंक टेस्ट 2009 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 103 रन से जीता था। उस टेस्ट में 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 8.77 करोड़ रुपए) फंड इकट्ठा हुआ था। तब से अब तक 10 सालों से सिडनी में साल का पहला टेस्ट पिंक मैच के तौर पर खेला जा रहा है। 11वां पिंक टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी को खेला जाएगा।

सिडनी में मैच होने पर मैक्ग्रा ने खुशी जताई
हाल ही में कोरोना और उसके सख्त नियमों के कारण सिडनी मैच को मेलबर्न में ही शिफ्ट करने की बात चल रही थी। हालांकि इन अटकलों पर अब विराम लग गया है और मैच अब सिडनी में अपनी तारीख पर होगा। इसको लेकर मैक्ग्रा ने कहा था- हमें खुशी है कि यह पिंक टेस्ट SCG में ही होगा। सिडनी पिंक टेस्ट का घर है। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर साल फैंस के जज्बे और जुनून ने इस मैच को नया आयाम दिया है।

4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सिडनी मैच के बाद दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में डे-नाइट खेला गया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था। इसके बाद मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग-डे टेस्ट भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Australia Sydney Pink Test history and Records glenn mcgrath wife jane cancer awareness pink test

ISL : साल के पहले मुकाबले में मुंबई ने ब्लास्टर्स को दी मात, टॉप पर पहुंची January 02, 2021 at 05:50PM

बैंबोलिम (गोवा)मुंबई सिटी एफसी ने नए साल के पहले मुकाबले में शनिवार को केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हरा दिया, जिससे () के सातवें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस सीजन में मुंबई की आठ मैचो में छठी जीत है। उसके खाते में 19 अंक हो गए हैं और वह बीते साल ब्रेक से पहले ड्रॉ खेलकर शीर्ष पर पहुंचे एटीके मोहन बागान (17) को पीछे छोड़ चुका है। 14 अंकों के साथ एफसी गोवा तीसरे स्थान पर है। ब्लास्टर्स को आठ मैचों में चौथी हार मिली है और वे अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। नए साल के ब्रेक के बाद खेले जा रहे पहले मुकाबले में मुंबई को ड्रीम शुरुआत मिली। उसने पहले ही हाफ में दो गोल करते हुए 2-0 की लीड ले ली। दोनों गोल शुरुआती 15 मिनट में हुए। पढ़ें, पहला गोल दूसरे मिनट में हासिल पेनल्टी पर हुआ जबकि दूसरा गोल 11वें मिनट में हुआ। दोनों गोल में हुगो बोमोस की भूमिका रही, जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे। मैच का पहला गोल हालांकि एडम लेफोंड्रे ने तीसरे मिनट में किया लेकिन यह पेनल्टी बोमोस ने हासिल की। दूसरे मिनट में बोमोस को ही बॉक्स में कोस्टा नामोनेसू ने गिराया था। ब्लास्टर्स के गोलकीपर अल्बीनो गोम्स ने अच्छा प्रयास करते हुए इस पेनल्टी को लगभग बेकार कर दिया था लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बावजूद गेंद उनके पैरों से टकराकर नेट में चली गई। लेफोंड्रे ने इस सीजन का अपना छठा गोल किया। दूसरा गोल बोमोस के नाम रहा लेकिन इसमें एसिस्ट अहमद जाहो का रहा। बोमोस ने बड़ी चालाकी से गोम्स को छकाते हुए यह गोल किया और अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 0-2 से पिछड़ने के बावजूद ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में कई अच्छे मौके बनाए लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया क्योंकि मोतार्दा फाल के नेतृत्व में मुंबई के डिफेंडर सावधान थे। गोल की चाह में ब्लास्टर्स ने लालथाथांगा खाओलरिंगको बाहर कर राहुल केपी को अंदर लिया। 66वें मिनट में ब्लास्टर्स ने एक बड़ा मौका बनाया लेकिन उसके खिलाड़ी इसका फायदा नही उठा सके। मुंबई के गोलस्कोरर बोमोस 68वें मिनट में रेफरी की बैड बुक में शामिल हुए। इसके दो मिनट बाद ब्लास्टर्स के डिफेंडर संदीप सिंह बॉक्स में बोमोस को गिराने के फिराक में बुक किए गए और रेफरी ने साथ ही साथ ब्लास्टर्स के खिलाफ दूसरा पेनल्टी भी दे दिया। इस बार बोमोस ने पेनल्टी किक लिया लेकिन गोल नहीं कर पाए। ब्लास्टर्स ने 80वें मिनट में सहल समद को बाहर कर सत्यसेन सिंह को अंदर लिया। आते ही सिंह ने एक अच्छा हमला बोला लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। 85वें मिनट नें मुंबई के हेर्नान सांटाना को पीला कार्ड मिला। इसके बाद बदलावों का दौर चला लेकिन किसी टीम को गोल करने का मौका नहीं मिला। इस तरह मुंबई ने अपने पहले हाफ के स्कोर को बनाए रखते हुए यह मैच जीतकर तीन अंक हासिल किए और एक बार फिर से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट मैच @ क्राइस्टचर्च, LIVE स्कोर January 02, 2021 at 05:37PM

Live Score NZ vs PAK 2nd Test: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया।

NZ vs PAK: चोटिल आजम दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, रिजवान ने ही संभाली कप्तानी January 02, 2021 at 05:30PM

क्राइस्टचर्चपाकिस्तान के नियमित कप्तान () अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलने नहीं उतरे। मोहम्मद रिजवान ने ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली। न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आजम को टी20 सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके कारण वह टी20 सीरीज और फिर शुरुआती टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, ‘बाबर की चोट में सुधार हुआ है, लेकिन वह अभी तक इससे पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। वह हमारे कप्तान हैं और हमारी बल्लेबाजी क्रम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं, इसलिए हम कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं। मेडिकल टीम उनकी चोट की समीक्षा कर रही है। उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ पीसीबी ने कहा कि आजम ने शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया, लेकिन उन्हें दर्द महसूस हुआ और फिर टीम प्रबंधन ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया। प्लेइंग-XI, पाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, हारिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), फहीम अशरफ, जफर गोहर, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह (एजेंसी से इनपुट)

ऑस्ट्रेलियाई रेस्टोरेंट का बिल दिखाकर सोशल मीडिया यूजर्स बोले- शर्मा जी का लड़का भी बीफ खाता है January 02, 2021 at 05:20PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ी के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया है। इस दौरान एक नवलदीप नाम के फैन ने सभी खिलाड़ियों का बिल भी चुकाया था, जिसकी फोटो उसने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह फोटो अब काफी वायरल हो रही है, जिसको लेकर सभी खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है।

जिस बिल की फोटो वायरल हो रही है, उस पर बीफ और पोर्क ऑर्डर किया दिख है। इस पर यूजर्स सभी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शर्मा जी का लड़का भी बीफ खाता है।

बिल को आधा क्यों छिपाया
नवलदीप ने सभी खिलाड़ियों का बिल चुकाने के बाद जिस फोटो को शेयर किया था, उसमें बिल की आधी कॉपी पर अपना हाथ रखा हुआ था। इस पर एक यूजर ने लिखा- अच्छा तो इसलिए बिल को आधा अपने हाथ से छिपा लिया था। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- आपका वडा पाव किंग अब बीफ खा रहा है?

##

सभी खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलना है। इससे पहले रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) दोनों इन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप की जांच कर रहे हैं।

तीसरे टेस्ट में भारत के लिए मुश्किलें
अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन पांचों खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी मानता है तो भारत के लिए तीसरे टेस्ट की राह मुश्किल हो जाएगी। दरअसल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का अगला टेस्ट खेलना लगभग पक्का था। दोषी पाए जाने पर इन्हें 14 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसा हुआ तो ये तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। चौथा टेस्ट 15 जनवरी से है। उसी में इनके खेलने की संभावना बनेगी।

टीम के तीन खिलाड़ी ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव पहले ही चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा अपने 4 साथी खिलाड़ियों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाता हुए। साइड में रेस्टोरेंट की बिल की कॉपी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

योग बना खेल तो कई नए संघ तैयार, करीब 50 संघ-संस्थाएं रजिस्टर्ड हो चुके January 02, 2021 at 04:13PM

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 17 दिसंबर को योग को खेल की मान्यता दे दी थी। फिर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया। मान्यता मिलने के साथ ही योग में संघ विवाद शुरू हो गया है। मंत्रालय ने नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन को मान्यता दी है। यह फेडरेशन पिछले साल ही बना है। जबकि 45 साल पुराने योग फेडरेशन ऑफ इंडिया को इससे दूर रखा है। ऐसे में योग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। मामला काेर्ट में है।

योग को पांच साल पहले भी खेल का दर्जा मिला था। अब तक नेशनल व स्टेट के करीब 50 से अधिक योग संघ और संस्थाएं रजिस्टर्ड हो चुकी हैं। वहीं, इंटरनेशनल लेवल पर 4 से अधिक फेडरेशन काम कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि विदेशाें में याेग से आमदनी बहुत ज्यादा है। इसलिए इस क्षेत्र में काम करने वाले लाेगाें ने वहां इंस्टीट्यूट खाेले और इंटरनेशनल एसाेसिएशन बना लिए। अब इसे मान्यता मिलने के बाद खेल संघ बन गए। सब खुद को सही बता रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के सामने कन्फ्यूजन है कि मान्य संघ कौन सा है और कहां से खेलें।

सीनियर भारतीय टीम की खिलाड़ी सरिता विडोरिया कहती हैं, ‘खेल में संघ विवाद की समस्या काफी लंबे समय से है। मैंने अलग-अलग सेंटर में ट्रेनिंग की क्योंकि मुझे पता नहीं था कि रजिस्टर्ड कौन सा है। भोपाल जिला योग स्पोर्ट्स से जुड़ने के बाद थाईलैंड में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सीनियर टीम में चुनी गई थी।’

पिछली बार जिस संघ को मान्यता मिली थी, इस बार दरकिनार किया

पांच साल पहले योग फेडरेशन ऑफ इंडिया को ही मान्यता मिली थी। यह संस्था पिछले 45 साल से रजिस्टर्ड है। इसे 2011 तक नॉन ओलिंपिक खेलों के तहत भारतीय ओलिंपिक संघ से भी मान्यता मिली थी। यह एशियन योग फेडरेशन और इंटरनेशनल योग फेडरेशन से संबंधित है। इसके अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया, ‘सरकार ने पिछले साल नई फेडरेशन का गठन किया और उसे मान्यता दे दी है। उसने एक भी प्रतियोगिता नहीं कराई है। हमारे प्रयास से ही स्कूल, यूनिवर्सिटी गेम्स में कॉम्पिटीशन होते हैं। एनआईएस पटियाला के डिप्लोमा कोर्स में भी हमारी प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट ही मान्य है। पिछले 28 सालाें से इंटरनेशनल योग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंटरनेशनल योगा फेडरेशन ओलिंपिक कमेटी से मान्यता लेने के लिए प्रक्रिया पूरी कर रही है।’

बाबा रामदेव से जुड़े नेशनल योगासन फेडरेशन को है मान्यता
खेल मंत्रालय ने फिलहाल नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन को मान्यता दी है। इसका गठन साल 2021 में हुआ है। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. ईश्वर वी. बसवारेड्डी हैं। जबकि सचिव पतंजलि योगपीठ के जयदीप आर्या हैं।

योग फेडरेशन बोर्ड के डायरेक्टर इसके सेक्रेटरी हैं। इस संस्था ने इंटरनेशनल याेगासन स्पाेर्ट्स फेडरेशन (नई दिल्ली) से मान्यता ली है, जिसके अध्यक्ष स्वामी रामदेव हैं जबकि महासचिव जयदीप आर्य हैं। इस संस्था से पीएम नरेंद्र माेदी के याेग गुरु एचआर नागेंद्र भी जुड़े हुए हैं। हालांकि अब इस संस्था का नाम बदलकर वर्ल्ड योगासन स्पाेर्ट्स फेडरेशन किया जा रहा है क्याेंकि इंटरनेशनल याेगासन स्पाेर्ट्स फेडरेशन के नाम पहले ही एक संस्था रजिस्टर्ड हाे चुकी है।

चार इंटरनेशनल बॉडी, आईओसी से मान्यता किसी को नहीं
योग की 4 से अधिक इंटरनेशनल बॉडी हैं। सभी ने अलग-अलग नेशनल एसोसिएशन को मान्यता दे रखी है। लेकिन इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) से मान्यता किसी को नहीं मिली है। ये बाॅडी हैं- इंटरनेशनल योग कमेटी, इंटरनेशनल योग फेडरेशन, इंटरनेशनल योगासन स्पाेर्ट्स फेडरेशन (दिल्ली) और इंटरनेशनल याेगासन स्पाेर्ट्स फेडरेशन (सिंगापुर)।

संस्थाएं लखनऊ -कोलकाता से लेकर सिंगापुर तक
नेशनल योग फेडरेशन ऑफ इंडिया 2017 में बना, जिसका ऑफिस लखनऊ में है। एक संस्था ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स फेडरेशन सिंगापुर में है। सिंगापुर के देव कपिल अध्यक्ष और कनाडा के अल्वर्ट रैपिंग महासचिव हैं। इसका गठन 2019 में हुआ था। मप्र के पूर्व मंत्री दीपक जोशी इसके अध्यक्ष हैंं। काेलकाता से संचालित इंडिया योग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण पुराेहित हैं। इसने करीब 20-30 राज्य संघाें काे एफिलेशन दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
45 साल पुराने योग फेडरेशन ऑफ इंडिया की बजाय नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन को मान्यता मिली है।

रेस्टोरेंट का वीडियो पड़ेगा भारी? रोहित समेत 5 खिलाड़ी क्वारंटीन, CA कर रही प्रोटोकॉल तोड़ने की जांच January 02, 2021 at 01:55AM

मेलबर्नभारत के पांच क्रिकेटरों- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी साव के रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही इन सभी पांचों क्रिकेटरों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। रेस्टोरेंट के अंदर जाना सीए के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई और सीए ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखा है जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव और नवदीप सैनी मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन रेस्टोरेंट के अंदर दिखाई दे रहे हैं। बयान के मुताबिक, ‘बीसीसीआई और सीए मामले की जांच कर रहे हैं और देख रहे हैं कि खिलाड़ियों का यह कदम बायोसिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन है या नहीं।’ बयान में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारतीय मेडिकल टीम की सलाह पर इन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसमें खिलाड़ियों को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम से अलग करना शामिल है।’ पांचों क्रिकेटर मेलबर्न में एक बीबीक्यू रेस्टोरेंट के सिक्रेट किचन में दिखाई दे रहे हैं जबकि इजाजत सिर्फ बाहर बैठकर खाने की है। खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत है, लेकिन वह रेस्टोरेंट के बाहर ही रह सकते हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज से रेस्टोरेंट के स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट का दौरा किया और अंदर बैठे। बयान में कहा गया है, ‘खिलाड़ियों को सख्त प्रोटोकॉल्स में ट्रेनिंग करने की इजाजत होगी।’ नवदीप सिंह नाम के एक भारतीय प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का 118.69 डालर के बिल का भुगतान किया। उन्होंने खिलाड़ियों की शॉपिंग की भी पिक्चर पोस्ट की हैं। रेस्टोरेंट में किए गए इस उल्लंघन को काफी गंभीर माना जा रहा क्योंकि हाल ही में विक्टोरिया में, जहां मेलबर्न है और सिडनी में जहां सात जनवरी से टेस्ट मैच खेला जाना है वहां कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।

सूर्यकुमार की कप्तानी में खेलेंगे सचिन के बेटे अर्जुन, इस टूर्नमेंट के लिए मुंबई टीम में चयन January 02, 2021 at 01:07AM

मुंबईबाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन को पहली बार शनिवार को मुंबई की सीनियर टीम में शामिल किया गया और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की। अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में रखा गया है। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘इससे पहले बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन बाद में कहा कि 22 सदस्य चुने जा सकते हैं।’ अर्जुन को पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है। इससे पहले वह मुंबई के लिएं विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नमेंट खेलते रहे हैं। वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे। मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नमेंट में मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं।

बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली खतरे से बाहर, हार्ट अटैक के बाद हुए थे अस्पताल में भर्ती January 02, 2021 at 12:50AM

कोलकाताबीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को शनिवार को सीने में दर्द के कारण यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि गांगुली की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। सूत्र के मुताबिक, गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया। सूत्र ने बताया कि अस्पताल लाने के बाद उनका ईसीजी टेस्ट किया गया। वह अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ सकती है। देखें: ट्रोपोनिन टी टेस्ट भी उनका किया जाएगा जिससे सीने में उठे दर्द का कारण पता चलेगा। डॉक्टर सरोज मंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं और वही उनकी देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने भी गांगुली के खतरे से बाहर होने की पुष्टि की है। डॉ. सरोज मंडल ने कहा, ‘उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है। उनके कई परीक्षण करने की जरूरत है। हम देख रहे हैं कि एंजियोप्लास्टी की जरूरत है या नहीं। साथ ही हमें देखना होगा कि गांगुली को स्टेंट लगाने की जरूरत है या नहीं।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है, ‘सौरभ गांगुली की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।’ पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘दादा के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दादा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। जल्दी ठीक होइए दादा।’ उल्लेखनीय है कि गांगुली ने करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम वनडे में 11363 और टेस्ट करियर में कुल 7212 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं जिसमें 2 बार 5 विकेट भी शामिल हैं।

होटल में टीम इंडिया के खाने पर विवाद, BCCI का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब January 02, 2021 at 12:32AM

मेलबर्नभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को मीडिया में आई इन खबरों को बकवास करार दिया कि यहां एक रेस्टोरेंट में बाहर जाकर खाना खाने के लिए वे कुछ भारतीय क्रिकेटरों के कोविड-19 नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक समूह का दुर्भावनापूर्ण प्रयास करार दिया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेहमान टीम कोविड-19 नियमों से अच्छी तरह वाकिफ है और उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘नहीं, जैविक रूप से सुरक्षित नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। टीम से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति नियमों से अच्छी तरह वाकिफ है।’ इन सब चीजों की शुरुआत उस समय हुई जब नवलदीप सिंह नाम के एक प्रशंसक ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और शुभमन गिल की एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए तस्वीर और वीडियो ट्वीट किया। रेस्टारेंट में खिलाड़ियों के समीप बैठने का दावा करने वाले प्रशंसक ने बाद में भ्रम पैदा करने के लिए माफी मांगी। प्रशंसक ने दावा किया था कि खिलाड़ियों के खाने के बिल का भुगतान करने के बाद पंत ने उन्हें गले लगाया था। नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को बाहर खाने की इजाजत है बशर्ते वे जरूरी एहतियात बरतें। उन्होंने कहा, ‘हम इसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक समूह का दुर्भावनापूर्ण कार्य ही कह सकते हैं और इसकी शुरुआत उनकी शर्मनाक हार के बाद हुई।’ भारत ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया जिससे एडीलेड में करारी हार के बाद भारत ने जोरदार वापसी की। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने रेस्टोरेंट में जाने को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े नियमों का उल्लंघन करार दिया था लेकिन उनकी खबर में बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या भारतीय टीम प्रबंधन से जुड़े किसी व्यक्ति का कोई बयान नहीं था। सिडनी में तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू होगा।

'सौरभ दादा, जल्दी ठीक होने का..' गांगुली के लिए दुआ मांग रहे लोग January 01, 2021 at 11:06PM

जानकारी के मुताबिक, सौरभ गांगुली शनिवार सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे कि उन्हें चक्कर आए। इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly Heart Attack) को शनिवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में जानकारी मिली कि उनको दिल का दौरा पड़ा है।


Sourav Ganguly News: सौरभ गांगुली को दिल का दौरा, लोग कर रहे जल्द स्वस्थ होने की दुआएं

जानकारी के मुताबिक, सौरभ गांगुली शनिवार सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे कि उन्हें चक्कर आए। इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।



गांगुली कोलकाता के अस्पताल में भर्ती
गांगुली कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, सौरभ गांगुली की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांगुली को सीने में तकलीफ हुई थी। गांगुली को एंजियोप्लास्टी की जरूरत है।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Sad to hear that <a href="https://twitter.com/SGanguly99?ref_src=twsrc%5Etfw">@SGanguly99</a> suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.<br /><br />Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!</p>&mdash; Mamata Banerjee (@MamataOfficial) <a href="https://twitter.com/MamataOfficial/status/1345289600898514944?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Dada , jaldi se theek hone ka.<br />Praying for your quick and speedy recovery <a href="https://twitter.com/SGanguly99?ref_src=twsrc%5Etfw">@SGanguly99</a> .</p>&mdash; Virender Sehwag (@virendersehwag) <a href="https://twitter.com/virendersehwag/status/1345293483922182144?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing Sourav a speedy recovery. Take care, best wishes <a href="https://twitter.com/SGanguly99?ref_src=twsrc%5Etfw">@SGanguly99</a> <a href="https://t.co/y27XDI42nw">https://t.co/y27XDI42nw</a></p>&mdash; Anjum Chopra (@chopraanjum) <a href="https://twitter.com/chopraanjum/status/1345296658284699649?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wish <a href="https://twitter.com/SGanguly99?ref_src=twsrc%5Etfw">@SGanguly99</a> a speedy recover, praying that he feels better quickly</p>&mdash; Kiran More (@JockMore) <a href="https://twitter.com/JockMore/status/1345296801755140099?ref_src=twsrc%5Etfw">January 2, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

AUS vs IND: डेविड वॉर्नर ने बताया- सिडनी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं! January 01, 2021 at 11:45PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने कहा है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलना उनकी बल्लेबाजी पर नहीं बल्कि फील्डिंग पर निर्भर करता है। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि वह 100 फीसदी फिट नहीं भी होते हैं तो भी खेलने की कोशिश करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 मार्च से खेला जाएगा। शुरुआती दोनों टेस्ट मैच से बाहर रहे वॉर्नर ने कहा कि अगर वह कैच लेते समय स्ट्रेच कर पाने और विकेट के बीच दौड़ने में सहज रहते हैं तो वह खेलेंगे। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व उप-कप्तान को 29 नवंबर को सिडनी में ही खेले गए दूसरे वनडे में ग्रोइन में चोट लग गई थी। वार्नर ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘क्या मैं 100 फीसदी फिट हो जाऊंगा? इसमें काफी संदेह है, लेकिन में पूरी कोशिश करूंगा। अगर मैं पूरी तरह से फिट नहीं हुआ तो भी मैं मैदान पर जाकर खेलने की कोशिश करूंगा। मैं चाहूंगा कि चयनकर्ता मुझे खेलने के लिए हरी झंडी दें।’ वॉर्नर ने कहा कि शनिवार और रविवार को होने वाले अभ्यास सत्र में उनको पता चल जाएगा कि वह कितने फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें अभी दो दिन ट्रेनिंग करनी है। मैं आपको और ज्यादा संकेत नहीं दे सकता कि मेरी फिटनेस कैसी है। मैंने बीते कुछ दिन से रनिंग नहीं की है, लेकिन अब दो दिन में मुझे पता चल जाएगा कि मैं कहां हूं।’ 34 वर्षीय वॉर्नर ने कहा कि वह वह अपने शॉट्स तो खेल पा रहे हैं लेकिन विकेटों के बीच दौड़ने में और कैच लेने में दाईं-बाईं तरफ जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘नेट्स में बल्लेबाजी करने से मुझे मदद मिली क्योंकि मैं अपने एरिया में गेंद के आने का इंतजार कर रहा था। मुझे अपने हाथ फेंकने नहीं पड़ रहे हैं इसी कारण मैं अच्छे से खेल पा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह विकेटों के बीच तेजी से दौड़ने की बात है, यही मायने रखता है। यह मायने नहीं रखता कि मैं कौन से शॉट्स खेल पा रहा हूं और कौन से नहीं। यह खेल कर तुरंत भागने की बात है और दूसरे छोर पर खड़े खिलाड़ी की मदद करने की। मैं इन चीजों पर काम कर रहा हूं। इस चीज में मैं 100 प्रतिशत फिट रहना चाहता हूं। मैं नेट्स में इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए काफी अच्छा रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘जानता हूं कि मैं शॉट्स लगा सकता हूं। बात यह है कि मैं बाएं और दाएं तरफ कैच पकड़ पाता हूं या नहीं। मैं पहली स्लिप पर या लेग स्लिप पर फील्डिंग करूंगा तो वहां पर खड़ा होने के लिए मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं फुर्तीला रहूं। मैं कैच छोड़ना नहीं चाहता।’

कहा-भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं तोड़े प्रोटोकॉल, दूसरे टेस्ट में मिली हार से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बौखलाई January 01, 2021 at 11:04PM

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर मेलबर्न के रेस्टोरेंट में खाना महंगा पड़ गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों पर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है।

जबकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि भारतीय प्लेयर्स ने कोई सिक्योरिटी ब्रीच नहीं किया है। BCCI ने कहा कि दूसरे टेस्ट में मिली हार से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वाले बौखला गए हैं। यह बस भारतीय खिलाड़ियों को बदनाम करने की साजिश मात्र है।

सिडनी हेराल्ड और द एज ने छापी रिपोर्ट
नवलदीप सिंह नाम के एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें रोहित, पंत, गिल, सैनी और शॉ मेलबर्न के सिक्रेट किचन और बार्बीक्यू में रेस्टोरेंट के अंदर बैठे दिखे थे। द एज और सिडनी हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटोकॉल में खिलाड़ियों को सिर्फ रेस्टोरेंट के बाहर खाने की परमिशन है।

सिडनी हेराल्ड ने लिखा कि रेस्टोरेंट और उसके स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियाई अखबारों को इस बारे में पुष्टि की। BCCI मामले की जांच कर रहा है।

BCCI ने आरोपों को बताया गलत
वहीं, BCCI BCCI ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए इसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की साजिश बताया। उन्होंने हम कोई जांच नहीं कर रहे। BCCI के एक अधिकारी ने एजेंसी से कहा कि खिलाड़ियों को उनके प्रोटोकॉल के बारे में साफ पता है।

BCCI अधिकारी ने कहा, भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नए पैंतरे आजमा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कभी कभी अपनी टीम को बचाने के लिए ऐसे काम भी करता है।

##

नवलदीप ने माफी मांगी
नवलदीप सिंह ने भी बाद में ट्वीट कर माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऋषभ पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था। एक्साइटमेंट में उन्होंने यह बात बोली। नवलदीप ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रोटोकॉल के दायरे में ही रहकर खाना खाया।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल शुक्रवार को नवलदीप सिंह नाम के क्रिकेट फैन ने मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में अपने फेवरिट इंडियन क्रिकेटर्स को देखा और उन्हें सिर्फ देखते रहने के लिए ही खाना ऑर्डर कर दिया। इसके बाद उसने खिलाड़ियों को बिना बताए उनका 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 7000 रुपए) का बिल भी पे किया। नवलदीप सिंह नाम के इस फैन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी की फोटोज और वीडियो भी शेयर की थी।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BCCI says no breach of COVID-19 protocols, rubbishes Australian media reports

सीने में दर्द के बाद BCCI प्रेसिडेंट गांगुली हॉस्पिटल में एडमिट, जिम में चक्कर आने से गिर गए थे January 01, 2021 at 11:02PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (48) को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है। गांगुली को शनिवार सुबह घर के जिम में एक्सरसाइज करते वक्त सीने में दर्द हुआ। वे वहीं बैठ गए। कुछ देर बाद परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया। हॉस्पिटल के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया- गांगुली की तबीयत फिलहाल स्टेबल यानी स्थिर है। हम यह पता लगाने के लिए टेस्ट कर रहे हैं कि उन्हें कोई कॉर्डियक प्रॉब्लम तो नहीं है। हो सकता है उनकी एंजियोप्लास्टी की जाए। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

बुधवार को ईडन गार्डन्स गए थे
गांगुली बुधवार को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स गए थे। यहां उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया भी दादा के साथ थे। पिछले हफ्ते वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मिलने गए थे। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि सौरव जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, खुद गांगुली ने इस मुलाकात पर कहा था- अगर राज्यपाल मुझसे मिलना चाहते हैं तो मुझे मुलाकात करनी चाहिए। इससे ज्यादा इसके मायने न निकालें।

ममता ने जल्द ठीक होने की कामना की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोशल मीडिया पर कहा- सौरव गांगुली को दिल के दौरे की खबर सुनकर दुख हुआ। वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।

यह खबर अपडेट हो रही है.....



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली (फाइल)

BCCI चीफ सौरभ गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती January 01, 2021 at 10:38PM

कोलकाता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष आया है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्विटर पर उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। पढ़ें, वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक, गांगुली को शनिवार सुबह कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने लिखा, 'वह जिम में थे कि उन्हें चक्कर आए। इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।' जब जानकारी मिली कि गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या है तो अस्पताल ने तुरंत तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया जो उनकी निगरानी कर रहा है। जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगने लगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। गांगुली ने करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम वनडे में 11363 और टेस्ट करियर में कुल 7212 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं जिसमें 2 बार 5 विकेट भी शामिल हैं।

रावलपिंडी एक्सप्रेस बोले- जसप्रीत रन अप से बल्लेबाजों पैदा कर सकते हैं खौफ; वे बल्लेबाजों को फंसाने में है माहिर January 01, 2021 at 09:46PM

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। अख्तर ने कहा कि बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हो गए हैं। वे बल्लेबाजों को चकमा देने की कला सीख चुके हैं। वे 5 सेकेंड में रन अप से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर सकते हैं। यही नहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरह पिच पर घास देखकर यह समझने लगे हैं कि हवा किस दिशा में है और उसकी गति क्या है।
अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर कहा -बुमराह इंडिया के पहले गेंदबाज है, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों के सफल होने के राज को समझने लगे हैं। मेरे सहित वसीम और वकार ही हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे, किस छोर से गेंदबाजी करने से हम रिवर्स स्विंग कर सकते हैं।

अब ये बुमराह अपना रहे हैं। वे मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बाद सबसे स्मार्ट गेंदबाज है। वे फिट रहते हैं, तो उनका करियर काफी लंबा है। बुमराह ने अपनी काबिलियत से बॉलिंग एक्शन की आलोचना करने वालों को भी गलत साबित कर दिया है। वे बॉलिंग एक्शन पर आलोचना करने वालों को सिर्फ इतना ही कहते थे, कि मैं देखता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं।

अख्तर ने बुमराह के सफल होने के कई कारणों को इंगित करते हुए बताया है
- बुमराह ने अपने 7 स्टेप के रन अप से बल्लेबाजों में 5 सेकेंड में खौफ पैदा कर सकते हैं। साथ ही वे ये भी सोच लेते हैं कि किस तरह से विकेट मिल सकता है।
- वे हवा में बॉल को स्विंग करवाते हैं। जिसकी वजह से बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत होती है।

- वे बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने की कला को जानते हैं। वे जहां पर तय कर लेते हैं, वहीं पर गेंद को पिच कराते हैं। वे इस तरह से एक ही जगह पर दिन भर गेंद कर सकते हैं।

- वे क्रीज का इस्तेमाल कर बेहतर ओवर द विकेट गेंदबाजी कर सकते हैं। गेंद को स्टंप के आस-पास खते हैं। उनकी गेंदबाजी में वेरिएशन है। जरूरत के हिसाब इसे बदल सकते हैं। हालांकि वे जगह तय करते हैं, उससे बाहर गेंदबाजी नहीं करते हैं।

- लेफ्टहैंडर बैट्समैन के लिए बाहर जाती हुई गेंद करते हैं। बल्लेबाज को लगता है कि गेंद अंदर आएगी लेकिन बॉल बाहर की ओर जाती है। जिससे बल्लेबाज को खेलने में परेशानी होती है। ओर जरा सी गलती से वह विकेट गवां सकता है।

- वे ऐसे इकलौते फास्ट बॉलर हैं, जो पिच की कंडीशन को समझते हुए गेंदबाजी करके विकेट ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं। शोएब अख्तर ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की है।

32 साल पहले आज के ही दिन तीन टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने January 01, 2021 at 09:37PM

भारत के लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 2 जनवरी, 1979 को एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वे 32 साल पहले आज के दिन तीन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके बाद सिर्फ 2 बैट्समैन ही यह रिकॉर्ड बना पाए हैं।

1971 में विंडीज के खिलाफ दोनों पारी में शतक
गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों पारी में शतक बनाया था। मैच में दूसरी पारी में शतक उन्होंने 2 जनवरी को लगाया था। गावस्कर ने पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। यह भारत और विंडीज के बीच सीरीज का 5वां मैच था। मैच ड्रॉ हुआ, लेकिन भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इस सीरीज में 4 टेस्टों में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे।

कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारी में शतक
गावस्कर ने इसके बाद 1978 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ आज के दिन दोनों पारियों में 2 शतक लगाए थे। पहली पारी में उन्होंने 111 रन और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे। इसके बाद 1978-79 में उन्होंने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों पारी में शतक जड़े थे।

विंडीज के खिलाफ दोनों पारी में दूसरा शतक
कोलकाता में विंडीज के खिलाफ पहली पारी में 107 रन बनाने के बाद आज के दिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा था। उन्होंने 182 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह भारत और विंडीज के बीच सीरीज का तीसरा मैच था। यह मैच भी ड्रॉ रहा था। गावस्कर ने इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्टों में 91.50 के औसत से 732 रन बनाए थे। 6 मैच की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था।

पोंटिंग और वॉर्नर ने भी बनाए रिकॉर्ड
गावस्कर यह अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने भी आज के ही दिन यह रिकॉर्ड बनाया। पोंटिंग ने 2005, 2006, 2006-07 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, वॉर्नर ने 2014, 2014-15 और 2015-16 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

पोंटिंग ने आज के दिन तीन टेस्ट में दोनों पारी में शतक लगाया था।

पहली पारी दूसरी पारी खिलाफ साल
140 रन 104 रन

वेस्टइंडीज

2005
120 रन 143 रन साउथ अफ्रीका 2006
103 रन 116 रन साउथ अफ्रीका 2006-07

डेविड ने भी आज के ही दिन तीन टेस्ट में दोनों पारी में शतक लगाया था।

पहली पारी दूसरी पारी खिलाफ साल
135 145 साउथ अफ्रीका 2014
145 102 भारत 2014-15
163 116 न्यूजीलैंड 2015-16

दो बार 700 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 और 1978-79 में खेली गई सीरीज में गावस्कर ने 4-4 शतक ठोके थे। भारतीय टेस्ट इतिहास में गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Gavaskar records Players scoring two Hundreds 3 Times in Tests

टीम इंडिया ने तोड़ा बायो-सिक्योर बबल प्रोटोकॉल? BCCI कर रही जांच January 01, 2021 at 09:50PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर बायो-सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इसकी जांच में भी लग गई है। उप-कप्तान , युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, ऋषभ पंत और पेसर नवदीप सैनी समेत कुछ भारतीय क्रिकेटर एक रेस्तरां में शुक्रवार को खाना खाते नजर आए थे। इसके बाद एक भारतीय फैन ने यहां तक दावा किया कि उसने बिल भरा और ऋषभ पंत को गले लगाया। बाद में हालांकि वह अपने दावे से मुकर गया। पढ़ें, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, 'खिलाड़ी केवल खाना खाने रेस्तरां में गए ते। उन्होंने तमाम जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया। उनका बॉडी टैंपरेचर चेक किया गया, सैनिटाइज किया गया जिसके बाद ही वे टेबल पर बैठे। इसे किसी भी तरह तूल देने की जरूरत नहीं है। यह कोई मुद्दा ही नहीं है।' सूत्रों ने आगे कहा, 'जहां तक सवाल है कि पंत ने एक भारतीय फैन को गले लगाया, तो बाद में उसने खुद ही बता दिया कि ऐसा उसने उत्साह में लिख दिया था। पंत ने किसी को गले नहीं लगाया।' भारतीय टीम फिलहाल मेलबर्न में है और ट्रेनिंग कर रही है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ी सोमवार को रवाना होंगे। रोहित शर्मा बुधवार को ही टीम इंडिया से जुड़े। हालांकि वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे लेकिन 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहे। वह मौजूदा दौरे पर शेष दोनों मैचों में टीम इंडिया की उप-कप्तानी संभालेंगे।