Tuesday, March 10, 2020

इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया; सचिन-सहवाग जल्दी आउट हुए, इरफान पठान ने अर्धशतक ठोका March 10, 2020 at 07:11PM

खेल डेस्क. अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के एक मैच में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए इरफान पठान ने सबसे ज्यादा नाबाद 57 और मोहम्मद कैफ ने 46 रन की पारी खेली। पठान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। शुरुआती 3 विकेट 19 रन पर ही गिर गए थे। ओपनर वीरेंद्र सहवाग (3) और सचिन तेंदुलकर (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को कैफ और पठान ने संभाला और मैच जिताया। वहीं, श्रीलंका की ओर से चामिंडा वास ने 2 विकेट लिए, जबकि रंगना हैराथ और सचित्र सेनानायके को 1-1 सफलता मिली।

दिलशान और कापुगेदेरा ने 23-23 रन की पारी खेली
श्रीलंका को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और रोमेश कलुवितरना ने 46 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी थी। टीम के लिए दिलशान और चमारा कापुगेदेरा ने सबसे ज्यादा 23-23 रन की पारी खेली। कलुवितरना ने 21 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए मुनाफ पटेल सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जाहिर खान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी और संजय बांगर ने 1-1 विकेट लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान पठान ने मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट भी लिया।

द. अफ्रीका 4 साल बाद वनडे के लिए भारत दौरे पर, टीम इंडिया के पास साल की तीसरी और आखिरी सीरीज जीतने का मौका March 10, 2020 at 06:50PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है। यहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया के पास साल की तीसरी और आखिरी सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले टीम इंडिया ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था, जबकि फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 3-0 से हार मिली थी। इस साल भारत को मार्च के बाद कोई वनडे सीरीज नहीं खेलनी है। अप्रैल में आईपीएल के बाद सितंबर में एशिया कप (टी-20 फॉर्मेट में) प्रस्तावित है। इसके 1 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप है।

फॉर्म में साउथ अफ्रीकी टीम
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 12 मार्च को धर्मशाला में है, जबकि दूसरा 15 मार्च को लखनऊ में है। सीरीज का आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच पिछले 10 साल में 5 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 तो टीम इंडिया ने 2 जीतीं। दोनों देशों के बीच 2015 में हुई पिछली सीरीज मेहमान टीम जीती थी। तब उसने टीम इंडिया को 3-2 से हराया था। दोनों देश भारत में अब तक 6 सीरीज खेल चुके हैं। इसमें टीम इंडिया ने 4 जीतीं, एक में उसे हार मिली जबकि 1 ड्रॉ रही। दक्षिण अफ्रीकी टीम का मौजूदा प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने इसी महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप किया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज बराबर रही।

8 महीने बाद हार्दिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे
भारतीय टीम इस साल की शुरुआत से ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। टीम के 4 अहम खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से टीम से बाहर रहे। टीम को न्यूजीलैंड में इसका खामियाजा उठाना पड़ा। टीम इंडिया 6 साल बाद मेजबान के घर में वनडे सीरीज हारी। पिछली बार जनवरी 2014 में कीवी टीम ने अपने घर में 4-0 सीरीज जीती थी। हालांकि, भारतीय टीम के लिए राहत की बात है कि पंड्या, धवन और भुवनेश्वर कुमार चोट से उबर चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर रहे हैं।

पंड्या पिछले अक्टूबर में हुई पीठ की सर्जरी के 8 महीने बाद मैदान पर लौटेंगे। सीरीज से पहले पंड्या ने डी.वाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में 4 दिन के भीतर 2 शतक लगाकर खुद को साबित किया है। धवन 2 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी। जबकि भुवनेश्वर कुमार 4 महीने बाद मैदान पर लौटेंगे।

द.अफ्रीका के खिलाफ घर में भारत का 53 फीसदी सक्सेस रेट
भारत और द.अफ्रीकाके बीच अब तक 84 वनडे खेले गए हैं। इसमें भारत ने 35 तो मेहमान टीम ने 46 जीते हैं, जबकि 3 टाई रहे। इस लिहाज से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीब 42 फीसदी सक्सेस रेट है। भारत में यह दोनों टीमें 51 बार भिड़ी हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार झेलनी पड़ी। घर में भारत का सक्सेस रेट 53 फीसदी रहा है।

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली, शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक, तेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसिस, बेयूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगीडी, एनरिक, एंडिल फेहलुकवायो, लूथो सिपाम्ला, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डूसेन, काइली वेरेने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs South Africa ODI Series 2020 Preview | IND VS SA Cricket Match Schedule, India South Africa Team Squads Full List Updated

कोरोनावायरस के कारण 7 भारतीय शटलर ने नाम वापस लिया; साइना, किदांबी के पास ओलिंपिक में क्वालिफाई करने मौका March 10, 2020 at 06:32PM

खेल डेस्क. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज आज से शुरू हो रही है। यह टूर्नामेंट 15 मार्च तक चलेगा। कोरोनावायरस के कारण कई बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं। ऐसे में टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पास बहुत कम मौके बचे हैं। ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली साइना नेहवाल और पूर्व वर्ल्डनंबर-1 किदांबी श्रीकांत अभी तक टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। पीवी सिंधु, साईं प्रणीत और सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।

सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट अहम
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम हो जाती है। अगर वेयहां फाइनल तक पहुंचती हैं तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता है। सिंधु ने कहा है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर वो इस टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करेंगी।

भारत के 7 प्लेयर्स ने नाम वापस लिए
कोरोनावायरस की वजह से 7 भारतीय शटलर्स ने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है। इनमें एचएसप्रणय, वर्ल्ड नंबर 10 चिराग शेट्टी और एस, रंकीरेड्डी शामिल हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन प्लेयर्स के अलावा मनु अत्री, बी. सुमित रेड्डी, समीर वर्मा और सौरव वर्मा भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे। साइना नेहवाल, पीवीसिंधु,किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, एनएसरेड्डी और प्रणव चोपड़ा शिरकत करेंगे।

ये टूर्नामेंट रद्द हुए
कोरोनावायरस की वजह से बैडमिंटन के 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट स्थगित हो चुके हैं। ये हैं- लिंगशुई चाइना मास्टर्स (25 फरवरी-1 मार्च), वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज ( 24-29 मार्च), जर्मन ओपन( 3-8 मार्च) और पोलिश ओपन (26- 29 मार्च)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीवी सिंधु अगर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतती हैं तो टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना आसान हो जाएगा। (फाइल)

डिविलियर्स की वापसी से कुछ क्रिकेटर्स को दिक्कत: जॉन्टी रोड्स March 10, 2020 at 06:57PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने भी अपना समर्थन दिया है। जॉन्टी ने कहा कि अगर डिविलियर्स की वापसी से साउथ अफ्रीका टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के चांस बढ़ते हैं तो फिर उनकी वापसी जरूर होनी चाहिए। हालांकि जॉन्टी ने यह भी कहा कि संन्यास के बाद डिविलियर्स की वापसी से कुछ क्रिकेटरों को परेशानी भी होगी। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में कोच पद की कमान संभालने के बाद मार्क बाउचर कई बार यह साफ कर चुके हैं कि वह चाहते हैं एबी डिविलियर्स टीम में वापसी करें। अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फोकस कर रही है, जो इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। बाउचर ने डिविलियर्स को यह साफ कर दिया है कि वह इस बार होने वाले आईपीएल के बाद अपनी वापसी पर अपना फैसला साफ कर दें। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'एबी डिविलियर्स की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर मैं तो बेहद उत्साहित हूं, लेकिन उनके इस फैसले से कुछ मौजूदा क्रिकेटरों को निराशा हो सकती है। क्योंकि डिविलियर्स की वापसी का मतलब होगा कि वे क्रिकेटर जो अभी प्लेइंग XI का हिस्सा हैं, डिविलियर्स के आने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बेंच पर बैठना होगा।' रोड्स ने कहा, 'डिविलियर्स की वापसी का फैसला बेहद रोचक होने वाला है क्योंकि यह एक मुश्किल फैसला है। आप चाहते हैं कि आपकी बेस्ट टीम खेले... लेकिन यह उस खिलाड़ी के लिए तब मुश्किल होगा, जिसे डिविलियर्स के आने से बाहर बैठना पड़ेगा। आप जानते हैं कि एबी (डिविलियर्स) बेहद खास खिलाड़ी हैं, तो आप उनके लिए एक उदाहरण रखना चाहते हैं कि उनके जैसा खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के लिए फिलहाल नहीं खेल रहा है... मेरा मतबल हैं कि फिर आप उन्हें क्यों चुन रहे हैं।' इसमें कोई संदेह नहीं कि इस बार बहुत से लोगों की निगाह उन पर होगी कि वह आईपीएल में कैसा खेल रहे हैं। लेकिन मैंने उन्हें बिग बैश में भी खेलते देखा है, वह सचमुच क्लास खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं इस उदाहरण को लेकर श्योर नहीं हूं, जो उनकी वापसी से सेट होगा। अगर आप टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो आप कुछ भी कर लेंगे। ऐसा करके आप कोई नियम नहीं तोड़ रहे लेकिन आप एक उदाहरण रख रहे हैं और आपके इस फैसले से उन खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा, जो डिविलियर्स की वापसी के चलते टीम से अपना स्थान गंवाएंगे।' जॉन्टी रोड्स ने आगे कहा, 'हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि जब वर्ल्ड कप में वह खेलेंगे तो उन्हें खेलते देख शानदार महसूस होगा।'

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल रद्द करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर, संतोष ट्रॉफी का फाइनल टला March 10, 2020 at 05:42PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। एडवोकेट जी एलेक्स बेंजिगर ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आईपीएल रद्द करने की मांग की है। एडवोकेट ने याचिका में अपील की है कि हाईकोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दे कि वह बीसीसीआई को आईपीएल नहीं कराने का आदेश जारी करे। इस बार टूर्नामेंट 29 मार्च से 24 मई तक होना है। वहीं, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (आईएफएफ) ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में होने वाले हीरो संतोष ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल राउंड को टाल दिया है। यह मैच 14 से 27 अप्रैल को होना था।

मामले को लेकर जस्टिस एमएम सुंद्रेश और कृष्णन रामास्वामी की बेंच 12 मार्च को सुनवाई करेगी। भारत में बुधवार तक कोरोनावायरस के कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और हेल्थ एजेंसियां इसके संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं। मंगलवार को देशभर में 14 नए मामले सामने आए। इनमें केरल के आठ, पुणे और कर्नाटक के 3-3 केस हैं।

याचिकाकर्ता की दलील- इटली में भी सभी खेल खाली स्टेडियम में हो रहे
याचिकाकर्ता ने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोनावायरस की अब तक कोई दवा नहीं बनी और न ही इसे रोकने का कोई साधन है। यह दुनियाभर में बड़ी आपदा बनकर उभरा और तेजी से फैलता जा रहा है। इटली फेडरेशन लीग, जो देश का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है, वह भी कोरोनावायरस से प्रभावित है। यहां सरकार ने अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है। हमें भी आईपीएल को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए।’’

गांगुली ने आईपीएल रद्द करने या टालने से इनकार किया
याचिकाकर्ता के मुताबिक, उसने पहले संबंधित विभाग को भी पत्र लिखकर आईपीएल नहीं कराने की अपील की थी। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद एडवोकेट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल को रद्द करने या टालने की बात को नकार चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस का आईपीएल पर कोई असर नहीं है। यह तय समय पर ही होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मार्च को खेला जाएगा।

कोरोना: युजवेंद्र चहल ने फ्लाइट में पहना मास्क March 10, 2020 at 05:49PM

नई दिल्ली दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ने के साथ-साथ उसकी दहशत भी लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वे इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए भीड़ के संपर्क में आने से पहले मुंह पर मास्क पहने। मंगलवार को टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर भी कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह सावधानी अपनाते हुए दिखाई दिए। चहल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में इस लेग स्पिनर ने सिर्फ इमोजी इस्तेमाल किए हैं। इन इमोजी में दो बार मास्क पहने हुए स्माइली है और साथ ही फ्लाइट वाला इमोजी भी है। मतलब साफ है कि चहल का यह फोटो विमान के अंदर खिंचा हुआ है और वह धर्मशाला की यात्रा पर हैं। टीम इंडिया को गुरुवार (12 मार्च) को यहीं से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करना है। युजवेंद्र चहल 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। कोरोना वायरस के चलते साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसके खिलाड़ी और सपॉर्टिंग स्टाफ इस दौरान हाथ मिलाने से परहेज करेंगे। वह अभिवादन के लिए बिना छूने वाले दूसरे तरीकों को अपनाएंगे। साउथ अफ्रीका से रवाना होने से पहले टीम के कोच मार्क बाउचर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस तरह अपनी टीम को सुरक्षित रख पाएंगे। यहां आने से पहले भारत में आने वाले सभी खिलाड़ियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई थी। भारतीय फैन्स को इस बार टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का भी मौका नहीं मिलेगा। क्विंटन डि कॉक और फॉफ डु प्लेसिस को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित उपायों की जानकारी दी गई है जिसमें 'दर्शकों से बातचीत' और 'सेल्फी लेने' पर पांबदी शामिल है। इस टूर से पहले अफ्रीकी टीम सितंबर 2019 में भारत का दौरा किया था। उस समय टीम ने 3 T20 और तीन टेस्ट मैचों की दो सीरीज यहां खेली थीं।

रणजी ट्रोफी में शतक- पुजारा के पापा से सीखी बैटिंग March 10, 2020 at 04:53PM

राजकोट मैच के दूसरे दिन सौराष्ट्र की टीम ने और अपने स्टार बल्लेबाज की शानदार पारियों की बदौलत मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मंगलवार (मैच के दूसरे दिन) को दोनों खिलाड़ियों ने 5 घंटे तक पिच पर जमकर बैटिंग की और 380 बॉल का सामना करने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने 142 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सौराष्ट्र के सेमीफाइनल जीत के स्टार अर्पित ने फाइनल मैच में भी शतक जड़कर अपनी टीम को ड्राइविंग जोन में ला दिया है। अर्पित के अलावा दूसरे छोर पर खड़े उनके साथी पुजारा ने भी 66 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस साझेदारी की एक और सबसे खासबात यह रही कि दोनों खिलाड़ी बचपन से एक साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और दोनों के बैटिंग कोच भी एक ही शख्स रहे हैं, वह हैं चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा। फाइनल मैच में 287 गेंदों पर 106 रन बनाने वाले अर्पित लगातार दो शतक जड़कर शानदार महसूस कर रहे हैं। इस शतकीय पारी के बाद इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, 'हम दोनों लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं। मैच के पहले दिन पुजारा की तबीयत ठीक नहीं थी तो यह बात मेरे दिमाग में थी कि वह आज बैटिंग करने उतरेंगे। मैं यही चाहता था कि मैं थकू न और उनके साथ खेलता रहूं।' मैच के पहले दिन पुजारा को डिहाइड्रेशन और गले में कुछ दिक्कत के चलते आराम करना पड़ा था। दूसरे दिन जब वह बैटिंग पर उतरे तो एक छोर को उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जकड़े रखा। पुजारा ने 237 बॉल का सामना करके इस मुश्किल भरी पिच पर शानदार 66 रन बनाए। शतक जड़ने वाले वसावाड़ा ने कहा कि पुजारा के साथ बैटिंग करने से उन्हें बहुत फायदा हुआ। वह लगातार बता रहे थे कि मैं पिच पर क्या करूं और कौन सी बॉल से सावधान रहूं। बैटिंग के दौरान हमारा टारगेट यही था कि हम डिफेंसिव क्रिकेट खेलें और बंगाल के गेंदबाजों को थकाने का काम करें। वसावाड़ा ने कहा, 'हमने अच्छी बैटिंग की, यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं है। अब हमारे पास बोर्ड पर रन हैं तो हम मजबूत स्थिति में हैं।' 31 वर्षीय इस बल्लेबाज से जब पूछा गया कि मैच के दूसरे दिन उनकी कोई खास रणनीति थी तो उन्होंने बताया, 'हम सिर्फ ज्यादा से ज्यादा बैटिंग करना चाहते थे। इतनी अधिक जितना संभव हो। यहां मामला पिच पर टिके रहने का था। मैंने पुजारा के पिताजी से बैटिंग सीखी है।' इस बल्लेबाज का यह फर्स्ट क्लास सीजन शानदार रहा है। अर्पित ने इस सीजन चार शतक अपने नाम कर लिए हैं।

भारतीय टीम पहले वनडे के लिए धर्मशाला पहुंची; कोरोनावायरस के कारण चहल ने मास्क पहना, सभी खिलाड़ी किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे March 10, 2020 at 04:56PM

खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहले मैच 12 मार्च को धर्मशाला में होगा। भारत में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस का असर इस सीरीज पर भी पड़ने की आशंका है। मंगलवार को धर्मशाला जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल मास्क पहने नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर की। वहीं, दक्षिण अफ्रीका समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कह दिया है कि वे किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे और न ही फैंन्स से साथ सेल्फी लेंगे।

भारत में बुधवार तक कोरोनावायरस के कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और हेल्थ एजेंसियां इसके संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं। मंगलवार को देशभर में 14 नए मामले सामने आए। इनमें केरल के आठ, पुणे और कर्नाटक के 3-3 केस हैं। वहीं, सरकार ने वायरस के खतरे को देखते हुए फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

लखनऊ में दूसरा और तीसरा वनडे कोलकाता में

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 15 को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि कोरोनावायरस का दौरे पर कोई असर नहीं है। सभी मैच तय समय पर ही होंगे। वहीं, अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “हमने अपनी टीम को विदेश में खेलते वक्त सावधानियां बरतने को कहा है। खास तौर पर फैन्स से मेलजोल, सेल्फी और फोटो लेते वक्त उन्हें ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है।” दोनों टीम ने धर्मशाला में प्रैक्टिश शुरू कर दी।

##

कोरोना का आईपीएल पर भी असर की आशंका
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है। हालांकि गांगुली इसके बारे में भी कह चुके हैं कि यह रद्द नहीं होगा। बीसीसीआई ने इस बारे में कोई हेल्थ एडवाइजरी भी जारी नहीं की है। आईपीएल के साथ दिक्कत ये है कि इस लीग में खिलाड़ियों का फैन्स से मेलजोल ज्यादा होता है। बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर समेत कई जगहों पर मैच खेले जाते हैं। इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की आशंका रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मास्क पहनकर फोटो शेयर की।

रोड सेफ्टी सीरीज: सचिन की टीम से हारा श्रीलंका March 10, 2020 at 08:06AM

मुंबई इंडिया लेजंड्स ने श्रीलंका की टीम को मंगलवार को टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका की ओर से दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को भारत ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की टीम की इस जीत में और मोहम्मद कैफ ने अहम रोल निभाया। इरफान ने 31 बॉल में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। वहीं, कैफ ने 45 बॉल में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। पूर्व कोच संजय बांगर ने 18 रन बनाए। मनप्रीत गोनी 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। पढ़ें, दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बल्ला इस मैच में नहीं चला। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी मैच में कुछ खास नहीं कर सकी। सहवाग जहां 3 रन बना पाए, वहीं सचिन अपना खाता भी नहीं खोल सके। मुनाफ की दिखी धार इससे पहले इंडिया लेजंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। तिलकरत्ने दिलशान (23 रन) और रोमेश कालुवितरना (21 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद कोई भी बैट्समैन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं ठहर सका। चामरा कपुगेदरा (23 रन) और सचित्रा सेनानायके (19 रन) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन ये भी श्रीलंका का स्कोर ज्यादा दूर नहीं पहुंचा पाए। भारत के तेज गेंदबाज नियमित अंतराल पर श्रीलंका के खिलाड़ियों को पविलियन भेजते रहे। ने चार ओवर की बॉलिंग में 4 प्लेयर को आउट किया। वहीं, पूर्व पेसर जहीर खान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी औैर संजय बांगर के खाते में एक-एक विकेट रहा। प्रज्ञान ओझा को कोई सफलता नहीं मिली। इससे पहले 7 मार्च को खेले गए मुकाबले में भारत की इसी टीम ने वेस्टइंडीज की लेजंड टीम को 7 विकेट से हराया था।

ओलिंपिक क्वॉलिफायर: मेरीकॉम, पंघल को ब्रॉन्ज March 10, 2020 at 09:39AM

अम्मान छह बार की विश्व चैंपियन एमसी को एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर में से संतोष करना पड़ा है। में उन्हें चीन की युआन चांग ने हराया। इससे पहले मेरी कॉम ने सोमवार को महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में 28 साल की फिलीपींस की आइरिश मेगनो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर दूसरी बार ओलिंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया। सेमीफाइनल में मेरी कॉम का सामना चीन की युआन चांग से हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनकी गोल्ड की उम्मीदें भी टूट गईं। मेरी कॉम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर में लवलीना बोरबोहेन को 69 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में अमित पंघल को 52 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भी ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से हुआ। विकास कृष्ण ने फाइनल में की एंट्री 69 किलोग्राम वर्ग में विकास कृष्ण और 60 किलोग्राम वर्ग में सिमरनजीत कौर ने एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विकास कृष्ण ने चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और कजाखस्तान के जुसुपोव अब्लाईखान को मात दी। इससे पहले मेरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल समेत अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर में जीत दर्ज करके आगामी तोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 2012 के लंदन ओलम्पिक में भारत के आठ मुक्केबाजों ने भाग लिया था।

कोरोना का असर: मास्क पहने दिखे युजवेद्र चहल March 10, 2020 at 05:00AM

नई दिल्ली के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय लेग स्पिनर की मास्क पहने हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए जाते समय चहल मास्क पहने हुए दिखाई दिए। उन्होंने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट किया है, जिसमें वह धर्मशाला जाते समय नई दिल्ली हवाईअड्डे पर मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। चहल ने ट्वीट की अपनी मास्क पहनी हुई तस्वीर दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए युजवेंद्र चहल ने यह मास्क पहना है। उन्होंने अपनी ये भारत में अब तक कोरोना वायरस के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर कहा था कि कोरोनावायरस के डर के कारण उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे। हम इस तरह अपनी टीम को सुरक्षित रख पाएंगे। यहां आने से पहले सभी खिलाड़ियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई थी। पढ़ें:- कोरोना का असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर मास्क पहने आए नजर दक्षिण अफ्रीका को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होगा। मुकाबले से पहले मंगलवार को भारतीय टीम ने धर्मशाला में जमकर प्रैक्टिस किया। इस दौरान कप्तान विराट कोहली के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दिए। भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है। इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नहीं मिलाएंगे हाथ कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भारतीय फैन्स को इस बार टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का भी मौका नहीं मिलेगा। क्विंटन डि कॉक और फॉफ डु प्लेसिस को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित उपायों की जानकारी दी गई है जिसमें 'दर्शकों से बातचीत' और 'सेल्फी लेने' पर पाबंदी शामिल है। माना जा रहा है कि 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा जिसमें प्रशंसकों के समूहों के खिलाड़ियों से बात करने, हाथ मिलाने की कोशिश करने या फिर सेल्फी लेने के लिए करीब आने पर रोक लगी होगी।

रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन अर्पित का शतक; बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र का पहली पारी में स्कोर 384/8 March 10, 2020 at 01:41AM

खेल डेस्क. राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। खेल खत्म होने तक मेजबान सौराष्ट्र ने 8 विकेट पर 384 रन बनाए। चिराग जानी और धर्मेंद्र जडेजा 13-13 रन पर खेल रहे थे। उनके दो बल्लेबाज अब भी शेष हैं। उनके मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अर्पित वसावड़ा ने शानदार 106 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड से वापस लौटे पुजारा ने सोमवार को रिटायर होने के बाद आज बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। बंगाल की तरफ से आकाशदीप ने 3 और मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए।

अर्पित की जिम्मेदार पारी
सौराष्ट्र ने पहले 5 विकेट पर 206 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पुजारा कल तबियत खराब होने के कारण रिटायर होकर पवैलियन लौट गए थे। मंगलवार को मैदान पर उतरे। दूसरी तरफ अर्पित ने मोर्चा संभाला। अर्पित ने शतक तो पुजारा ने अर्धशतक लगाया। अर्पित 106 के स्कोर पर शहबाज अहमद का दूसरा शिकार बने। ऋद्धिमान साहा ने उन्हें स्टंप किया। पुजारा को मुकेश कुमार ने 66 रन पर एलबीडब्लू किया।

मैच के दौरान अंपायर घायल
लंच के पहले मैदान पर मौजूद अंपायर सी. शम्सउद्दीन घायल हुो गए। बल्लेबाज द्वारा खेला गया एक शॉट उनके पेट के निचले हिस्से पर लगा। दर्द की वजह से वो बाहर चले गए। कुछ देर तक ऑनफील्ड अंपायर अनंत पद्मनाभन एक लोकल अंपायर के साथ अंपायरिंग का जिम्मा निभाते दिखे। पूरे वक्त वो स्ट्राइकिंग एंड पर ही थे। बुधवार को यशवंत बार्डे और अनंत ऑनफील्ड अंपायर होंगे। शम्सउद्दीन तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बंगाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद सौराष्ट्र के अर्पित वसावड़ा।

INDvsSA: कोरोना के कारण हाथ नहीं मिलाएंगे खिलाड़ी March 09, 2020 at 11:18PM

नई दिल्ली के प्रकोप के बीच साउथ अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है। सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण हमारी टीम इस दौरे पर हाथ मिलाने से परहेज कर सकती है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका से रवाना होने से पहले मार्क बाउचर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस तरह अपनी टीम को सुरक्षित रख पाएंगे। यहां आने से पहले भारत में आने वाले सभी खिलाड़ियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई थी। 12 मार्च को दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला धर्मशाला में होगा। दोनों देशों के बीच यह तीन मैचों की सीरीज है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर 2019 में भारत का दौरा किया था। उस समय टीम ने तीन टी20 मैच और तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। इसके अलावा भारतीय फैन्स को इस बार टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का भी मौका नहीं मिलेगा। क्विंटन डि कॉक और फॉफ डु प्लेसिस को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित उपायों की जानकारी दी गई है जिसमें 'दर्शकों से बातचीत' और 'सेल्फी लेने' पर पांबदी शामिल है। माना जा रहा है कि 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भी स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा जिसमें प्रशंसकों के समूहों के खिलाड़ियों से बात करने, हाथ मिलाने की कोशिश करने या फिर सेल्फी लेने के लिए करीब आने पर रोक लगी होगी।

कोरोना: संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का फाइनल स्थगित March 09, 2020 at 07:55PM

नई दिल्ली मिजोरम की राजधानी आइजोल में आयोजित होने वाले हीरो संतोष ट्रोफी 2019-20 के फाइनल राउंड को के प्रकोप के मद्देनजर टाल दिया गया है। सरकार द्वारा के संबंध में परामर्श जारी होने के बाद यह निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने चैंपियनशिप के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी राज्य संघों को इस निर्णय की जानकारी दी है। इससे पहले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नमेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया। आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा। कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं। इस वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की जान गई है और 1.14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस का असर इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 20वें संस्करण और लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक (एलएमआईएफडब्ल्यू) पर भी पड़ा है और इन्हें फिलहाल स्थगित करना पड़ा है। आईफा के आयोजकों ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम की तारीख बदलने का निर्णय किया है जो इंदौर में 27 से 29 मार्च तक होना था।