Wednesday, August 19, 2020

बायो सिक्योर बबल से दो खिलाड़ी क्वारैंटाइन में भेजे गए, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे, वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे August 19, 2020 at 08:00PM

यूएस ओपन के बायो सिक्योर बबल से दो खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में भेजा गया है। यह दोनों खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। अब यह दोनों वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने क्वारैंटाइन में भेजे गए दोनों खिलाड़ियों के नाम, तो नहीं बताए। लेकिन अर्जेंटीना के गुइडो पेला और बोलिविया के ह्यूगो डेलियन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से बाहर होने की जानकारी दी।

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

वर्ल्ड नंबर-35 पेला ने बताया कि मेरे पर्सनल ट्रेनर जुआन मैनुअल गलवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुझे टूर्नामेंट से बाहर किया गया। गलवान की 2 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

पेला के कोच जोस एकासुसो भी ट्रेनर के संपर्क में थे। इसके बाद दोनों के दो कोरोना टेस्ट कराए गए, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि, इसके बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें वेस्टर्न ओपन से बाहर कर दिया।

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को वेस्टर्न ओपन से हटाया गया

टूर्नामेंट के ऑफिशियल्स ने बताया कि क्वारैंटाइन में भेजे गए दोनों खिलाड़ियों में से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। लेकिन यूएस ओपन की मेडिकल टीम और न्यूयॉर्क सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट की सलाह के बाद हमने इन्हें वेस्टर्न ओपन से हटाने का फैसला लिया।

आमतौर पर यह टूर्नामेंट सिनसिनाटी में होता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण यूएस ओपन की तैयारी के लिहाज से इसे न्यूयॉर्क में कराया जा रहा है।

यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा

यूएस ओपन इस साल 31 अगस्त से 13 सितंबर तक बिना दर्शकों के खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में मेंस और वुमेंस दोनों वर्ग के डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और बियांका एंद्रेस्कू नाम वापस ले चुके हैं।

फेडरर और बार्टी यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे

महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी भी यूएस ओपन नहीं खेलेंगी, जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच इस साल यूएस ओपन खेलेंगे।

वे अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते चुके हैं। फेडरर और नडाल की गैरमौजूदगी में उनके पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने क्वारैंटाइन में भेजे गए खिलाड़ियों के नाम, तो नहीं बताए, लेकिन अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने टूर्नामेंट से हटने की जानकारी दी है। -फाइल

चेन्नै सुपर किंग्स टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे हरभजन सिंह August 19, 2020 at 07:09PM

एस. सहारॉय, चेन्नै () () के साथ शुक्रवार को दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे। हरभजन निजी कारणों से बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। खबरों के अनुसार हरभजन ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि उनकी मां बीमार हैं और इस वजह से वह टीम के साथ नहीं जा सकेंगे। उम्मीद है कि यह ऑफ स्पिनर दो हफ्ते बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। () 19 सितंबर से यूएई में खेली जाएगी। 53 दिन चलने वाली लीग का फाइनल 10 नवंबर को होगा। 40 वर्षीय ऑफ स्पिनर चेन्नै सुपर किंग्स () के पांच दिन के कैंप (CSK Camp in Chennai) का हिस्सा नहीं थे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की थी। ठाकुर बुधवार को टीम के साथ जुड़ गए थे वहीं जडेजा गुरुवार को टीम के साथ आ सकते हैं। चेन्नै सुपर किंग्स का कैंप गुरुवार को समाप्त हो रहा है। खबर है कि कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम की तैयारियों से काफी संतुष्ट नजर आए। तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन (TNCA) ने टीम और धोनी () के लिए दो पिचें तैयार करवाई थीं- पहली लाल मिट्टी की और दूसरी क्ले की। खबर है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी और टीम विकेट से काफी प्रभावित नजर आए। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ी नेगेटिव इस बीच चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का का टेस्ट नेगेटिव (CSK Players Covid-19 Test Negative) आया है। यह टेस्ट मंगलवार को किया गया था। शुक्रवार को टीम यूएई के लिए रवाना होगी उससे पहले यह खिलाड़ियों का दूसरे लेवल का टेस्ट था।

प्राग चैलेंजर: क्वॉर्टर फाइनल में वावरिंका से भिड़ेंगे सुमित नागल August 19, 2020 at 07:57PM

प्राग (चेक गणराज्य) भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी () ने अपने से नीचे की रैंकिंग वाले स्थानीय खिलाड़ी जिरी लेहेच्का को हराकर प्राग चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 1 लाख 37 हजार 560 यूरो (एक करोड़ 22 लाख रुपये) की इनामी राशि के क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे इस टूर्नमेंट के दूसरे दौर में नागल ने दो घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में लेहेच्का को 5-7, 7-6(4), 6-3 से मात दी। क्वॉर्टर फाइनल में नागल का सामना स्विटजरलैंड के से होगा। वॉवरिंका ने एक घंटा 54 मिनट चले अपना मुकाबला 3-6, 7-5, 6-1 से जीता। टूर्नामेंट में अन्य भारतीयों में दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी भी भाग ले रहे है , जो युगल मुकाबलों में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। नागल पिछले साल अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ खेले थे। उन्होंने स्विस खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट जीता भी था।

डैरेन सैमी ने इशांत शर्मा से बात की, कहा- उनके खिलाफ कोई नाराजगी नहीं, अब भी उन्हें भाई मानता हूं August 19, 2020 at 07:04PM

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने नस्लीय कॉमेंट मामले में अपनी पुरानी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज इशांत शर्मा से बात की है। उन्होंने कहा कि वे इशांत से नाराज नहीं है और उन्हें अब भी भाई की तरह मानते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे सैमी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।

सैमी ने कहा कि वे इशांत के मामले में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन अगर कोई इस शब्द का दोबारा इस्तेमाल करता है, तो वे इस पर सवाल पूछना नहीं छोड़ेंगे। मैंने पहले भी ऐसा ही किया था। मेरे आवाज उठाने के बाद इस मामले पर क्रिकेट जगत में बातचीत शुरू हुई। मुझे इस बारे में बात करने में कोई पछतावा नहीं।

मैं भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा: सैमी

सैमी नस्लवाद के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी मां ने मुझे इसी सीख के साथ बड़ा किया है। आप जिन चीजों पर भरोसा करते हो, उनके खिलाफ आपको खड़ा होना चाहिए। भले ही आपके खिलाफ अन्याय किया जा रहा हो या फिर साथियों के खिलाफ। सैमी ने कहा कि सालों से हमारे रंग के आधार पर हमारे साथ नस्लीय रूप से भेदभाव किया जा रहा है।

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद रंगभेद का विवाद गरमाया

अमेरिका के मिनेपोलिस में 25 मई को एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद दुनियाभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। सैमी ने भी इसके बाद क्रिकेट में रंगभेद का मुद्दा उठाया था और आईसीसी से इस पर रोक लगाने की मांग की थी।

सैमी ने 4 महीने पहले नस्लभेद के आरोप लगाए थे

सैमी ने 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया था कि उन्हें आईपीएल टीम सनराइजर्स के साथी खिलाड़ी कालू कहकर पुकारते थे। इसका मतलब उन्हें हाल ही में पता चला। तब उन्होंने कहा था कि मेरे अलावा थिसारा परेरा को भी खिलाड़ी इसी नाम से पुकारते थे। मैं सोचता था कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा होता है, लेकिन अब जाकर मुझे इसका मतलब पता चला।

इशांत के इंस्टाग्राम की तस्वीर से विवाद ने तूल पकड़ा

इससे जुड़ी 6 साल पुरानी तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें सनराइजर्स में उनके साथी खिलाड़ी सैमी को 'कालू' बुलाते नजर आए थे। इशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि 'मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स'। तस्वीर में इशांत के साथ भुवनेश्वर कुमार, डैरेन सैमी और डेल स्टेन थे।

##

सैमी ने खिलाड़ियों से माफी मांगने को कहा था

यह सभी साल 2013 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते थे। तब इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। इसी तस्वीर के सामने आने के बाद नाराज सैमी ने पहले खिलाड़ियों से माफी की मांग की, लेकिन बाद में नरमी बरतते हुए बातचीत की पेशकश की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डैरेन सैमी (बाएं) और इशांत शर्मा 2013 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। तब इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। -फाइल

जब धोनी को रैना पर आया था गुस्सा, आरपी सिंह ने सुनाया किस्सा August 19, 2020 at 06:40PM

नई दिल्ली 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर () को गुस्से में आपने शायद ही कभी देखा होगा। मैदान पर किसी भी परिस्थिति में कूल रहने के चलते उन्हें कैप्टन कूल का नाम मिला है। लेकिन उनके करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व फास्ट बोलर आरपीसिंह (RP Singh)ने बताया कि कैप्टन कूल को भी कभी-कभी गुस्सा आता था। क्रिकेट जगत में धोनी और आरपी की दोस्ती काफी गहरी मानी जाती है। टीम इंडिया के इस पूर्व मीडियम पेसर ने क्रिकेट.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एमएस धोनी को श्रीलंका दौरे पर एक बार उन्होंने () पर गुस्सा होते हुए देखा था। आरपी ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा, 'हम श्रीलंका में थे। एक मैच के दौरान रैना (सुरेश) कवर्स पर फील्डिंग करते हुए बार-बार आगे आ रहे थे। धोनी ने उन्हें चेताया कि वह आगे न आएं। लेकिन रैना भूल गए और धीरे-धीरे फिर आगे आ गए और उनसे एक गेंद पर मिसफील्ड हो गया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने रैना को थोड़ा सख्त लहजे में निर्देश देते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। वह भी सख्त और गुस्सा होते थे। हालांकि वह बहुत बोलने और चिल्लाने वाले खिलाड़ी नहीं थे लेकिन वह भी गुस्से में आ जाते थे।' ने अपनी ज्यादातर क्रिकेट एमएस धोनी की कप्तानी में ही खेली है। धोनी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया वह इस खिलाड़ी से देवधर ट्रोफी में मिले थे। तब आरपी धोनी के बारे में जानने लगे थे और धोनी ने तब अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया, 'फिर, हम बेंगलुरु में एक कैंप के दौरान मिले। लेकिन मैं उन्हें पहले से जानता था, क्योंकि यूपी और बिहार में बहुत सारे अनौपचारिक टूर्नमेंट हुआ करते थे और जब हम पहली बार ग्वालियर में मिले थे तो वह पहले से ही एक बड़ा नाम थे।'

जब बल्लेबाज को लगी बाउंसर और शोएब अख्तर को लगा वह मर गया August 19, 2020 at 06:14PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज () खेल के दौरान अपनी रफ्तार और खेल के बाद अपने बयान के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक यूट्यूब शो के दौरान अख्तर ने बताया कि जब उनकी तेज गेंद किसी बल्लेबाज को लगती थी () तो वह कैसा महसूस करते थे। अख्तर ने कहा, 'फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मैं इंग्लिश काउंटी वॉस्टरशर (Worcestershire) के लिए खेलता था, तब मैंने कुछ बल्लेबाजों को हिट किया। और तब मुझे लगता था 'अल्लाह, मैंने कुछ गलत किया है।' मैं कभी समझ नहीं आया कि मैं इतना मतलबी क्यों था।' इसे भी पढ़ें- अख्तर ने एक घटना को याद करते हुए कहा, 'एक घटना मुझे याद आती है। ग्लेमरगॉन का एक बल्लेबाज था मैथ्यू मेनार्ड। शाम हो चुकी थी और लाइ अच्छी नहीं थी। मैंने उससे कहा, 'चलो मैदान से बाहर चलते हैं क्योंकि इस रोशनी में मेरी रफ्तार को खेलना आसान नहीं है। तो अगर तुम चाहो तो हम बाहर चल सकते हैं।'' अख्तर ने आगे बताया, 'पर उसने कहा, 'मैं तुम्हें खेलूंगा।' तो मैं राउंड द विकेट गया और एक तेज बाउंसर फेंका। बहुत ज्यादा अंधेरा नहीं था लेकिन मुझे लगता था कि मेरी पेस को खेलना आसान नहीं होगा। गेंद उसके चेहरे पर लगी और वह गिर गिया। मुझे लगा 'यह बंदा मर गया।'' अख्तर ने कहा, 'वह विकेट पर गिरा और आउट हो गया। उसे काफी दर्द हो रहा था। तो हां, जब भी मेरी गेंद किसी को हिट करती थी तो मुझे बुरा लगता था।' अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे इंटरनैशनल और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर 400 से ज्यादा विकेट लिए।

IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना ड्रीम11, 2021-22 में कौन होगा? August 19, 2020 at 05:02PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को ड्रीम11 को के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर घोषित कर दिया। ड्रीम11 ने यह स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए 222 करोड़ की बोली लगाकर इस रेस में मौजूद बाकी कंपनियों को पछाड़ा। आईपीएल के साथ इस डील के मुताबिक अब इस स्पोर्ट्स कंपनी के पास 31 दिसंबर तक आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के ये अधिकार रहेंगे। इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) ने भारत और चीन के संबंधों में आई तल्खी के बाद इस एडिशन के लिए खुद को आईपीएल से अलग कर लिया था। IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए वीवो ने 5 साल (2018-2022) का करार किया था। अब अगर अगले सत्र के लिए वीवो आईपीएल में नहीं लौटता है, तो या तो बोर्ड ड्रीम11 के साथ बाकी दो एडिशन के लिए भी तोलमोल करेगा या एक बार फिर नए टेंडर जारी करेगा। वैसे बाकी के बचे दो सालों के लिए भई ड्रीम11 ने इस पर अपनी रुचि दिखाई है, अगर वीवो नहीं लौटता है तो। इसके लिए उसने 222 करोड़ से अलग 240 करोड़ सालाना की अलग से बिड जमा की है। हालांकि बीसीसीआई ने फिलहाल यह साफ कर दिया है कि वह इस पर अगले साल जनवरी में ही फैसला लेगा। ड्रीम11 के सहसंस्थापक हर्ष जैन ने बताया, '2008 में आईपीएल की शुरुआत से हमें ड्रीम11 बनाने का आइडिया मिला। हम बीसीसीआई और आईपीएल के साथ लगातार जारी अपनी इस साझेदारी से खुश हैं।' वर्तमान में ड्रीम11 देश-विदेश की कुल क19 स्पोर्ट्स लीग से जुड़ी है, जिसमें आईपीएल की 6 फ्रैंचाइजियां भी शामिल हैं।

वीडियो: राशिद खान के इस शॉट पर क्यों फिदा हुईं डेनियल वायट August 19, 2020 at 05:34PM

नई दिल्ली बारबेडोस ट्रिडेंट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) में अपना सफर जीत के साथ शुरू किया। उसने ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोउबा (त्रिनिदाद) में सैंट कीट्स और नेविस पैट्रिऑट्स को छह रन से हराया। इस मैच के दौरान अफगानिस्तानी स्टार ने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी खूब चर्चा हो रही है। यहां तक कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार डेनियल वायट ने भी उस पर टिप्पणी की है। वायट ने ट्वीट किया- 'क्या शॉट था @rashidkhan19 आधा हेलिकॉप्टर शॉट।' राशिद ने इस मैच में 20 गेंद पर 26 रन बनाए और उनकी पारी की मदद से बारबोडेस त्रिडेंट्स ने 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया। राशिद ने हालांकि अपनी पारी में सिर्फ एक ही छक्का लगाया लेकिन यह चर्चा का विषय बन गया। यह सैंट कीट्स और नेविस पेटरिऑट्स के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की हाफ वॉली पर यह शॉट खेला। राशिद ने हेलिकॉप्टर फ्लिक किया और गेंद को स्क्वेअर लेग के ऊपर से बाउंड्री के पार खेला। कॉमेंटेटर्स भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाए। वे भी हैरान रह गए।

बायर्न म्यूनिख 7 साल बाद फाइनल में; सेमीफाइनल में लियोन को 3-0 से हराया, जर्मन क्लब 11वीं बार खिताबी मुकाबला खेलेगा August 19, 2020 at 05:13PM

पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख 11वीं बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मुकाबले में बायर्न ने फ्रेंच क्लब लियोन को 3-0 से हराया। अब फाइनल में उसका सामना पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा। पीएसजी ने पहले सेमीफाइनल में जर्मन क्लब आरबी लिपजिग को 3-0 से हराया था।

लीग के इतिहास में रियाल मैड्रिड सबसे ज्यादा 16 बार फाइनल में पहुंची है और 13 बार खिताब जीता है। बायर्न म्यूनिख ने पिछला खिताब 2013 में जीता था। तब उसने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को फाइनल में हराया था।

बायर्न म्यूनिख की इस सीजन में लगातार दसवीं जीत

बायर्न म्यूनिख की इस सीजन में यह लगातार दसवीं जीत है। इसके साथ ही उसने लीग के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रियाल मैड्रिड के पांच साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।

सर्ज नाबरी सेमीफाइनल में दो गोल करने वाले दूसरे जर्मन खिलाड़ी बने

लियोन के खिलाफ मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बनाया हुआ था। टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया। सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया। इसके साथ ही वे चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में 2 गोल करने वाले दूसरे जर्मन खिलाड़ी बने।

##

थॉमस मूलर भी सेमीफाइनल में दो गोल कर चुके हैं

उनसे पहले 2012-13 में उनकी टीम के ही साथी थॉमस मूलर ने बार्सिलोना के खिलाफ सेमीफाइनल में दो गोल दागे थे। नाबरी इस सीजन में अब तक 9 गोल कर चुके हैं। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।

बायर्न के लेवेंडोस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी

दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली और लियोन के खिलाफ गोल करने के कई मौके बनाए। 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में बर्थ पक्की कर दी। लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा। वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2013-14 में 17, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए हैं।

##

लेवेंडोस्की लीग के लगातार 9 मैच में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी

लेवेंडोस्की क्लब के इतिहास में लगातार 9 मैच में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले 2003 में रूड वेन निस्टरलूई ने 9 और 2018 में रोनाल्डो ने लगातार 11 मैच में गोल किया था।

बायर्न म्यूनिख एक सीजन में 40 गोल करने वाली चौथी टीम

इस जीत के साथ ही बायर्न म्यूनिख चैम्पियंस लीग के इतिहास में किसी एक सीजन में 40 या उससे ज्यादा गोल करने वाली चौथी टीम बन गई। इस सीजन में जर्मन क्लब के 42 गोल हो चुके हैं। इससे पहले बार्सिलोना ने 1999-2000 सीजन में 45, रियाल मैड्रिड ने 2013-14 में 41 और 2017-18 में लिवरपूल ने भी इतने ही गोल किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवेंडोस्की इस सीजन में 15 गोल कर चुके हैं। वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2013-14 में 17 गोल किए थे।

उनका कहना है- उन खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए जो खेलते नहीं, पर जीत का माहौल बनाते हैं August 19, 2020 at 03:08PM

करिअर के सबसे बड़े मैच के पहले पेर मेर्टसेकर को जर्मनी के ट्रेनिंग सेंटर के एक कमरे में बुलाया गया और कहा गया कि आप यह मैच नहीं खेलेंगे। मैनेजर जोआकिम लोव ने कहा- फ्रांस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में मैं कुछ बदलाव कर रहा हूं। मेर्टसेकर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे। वे 2014 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल के पहले पूरे समय मैदान पर रहे थे। वे चौंक गए।

इसके बाद लोव ने अपने असिस्टेंट हेंसी फ्लिक को मेर्टसेकर से बात करने भेजा। फ्लिक ने मेर्टसेकर को समझाया। जर्मनी ने फ्रांस को 1-0 से हराया। सेमीफाइनल में ब्राजील को 7-1 और फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना था। यह पहला वाकया था, जब फ्लिक लाइमलाइट में आए। पिछले साल नवंबर में फ्लिक जर्मनी के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के मैनेजर बने।

बायर्न ने शुक्रवार रात बार्सिलोना को 8-2 से हराया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कोच की मेहनत साफ नजर आ रही थी। मेर्टसेकर बताते हैं- फ्लिक ने लोव से हमेशा सब्सटिट्यूट की प्रशंसा करने के लिए कहा। वे कहते थे कि फर्स्ट टीम की हमेशा तारीफ नहीं करनी चाहिए। उनकी तारीफ करनी चाहिए जो नहीं खेलते, लेकिन पूरे हफ्ते मेहनत करते हैं और खेलकर जीतने का माहौल बनाते हैं।

54 साल की उम्र में वापसी
फ्लिक 80 के दशक में बायर्न की ओर से खेलते थे। उनके पुराने साथी ओलेफ थॉन बताते हैं- फ्लिक बायर्न के खेल के कल्चर से वाकिफ थे। 2000 में संन्यास के बाद कोचिंग करिअर शुरू किया। जोआकिम लोव के साथ जर्मन टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में 8 साल तक रहे। हालांकि, वे 54 साल की उम्र में बायर्न वापस लौटे थे। उन्होंने 14 साल से किसी टीम को मैनेज नहीं किया था।

बायर्न म्यूनिख ने सभी 8 मैच जीते
फ्लिक ने घरेलू सीजन पूरी तरह बदली हुई टीम के साथ खत्म किया। बायर्न ने बुंदेसलिगा और जर्मन कप अपने नाम किया। चैंपियंस लीग की सबसे सफल टीम रही। नॉकआउट के पहले सभी 8 मैच जीते। फिर बार्सिलोना और चेल्सी को 8-2, 7-1 से हराया। फ्लिक इस बात पर जोर देते हैं कि खिलाड़ी गेंद के साथ क्या कर सकते हैं। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को मानसिक रूप से सपोर्ट करते हैं
पेर्टसेकर कहते हैं- वे व्यक्ति को अपने लॉजिक और भावनाओं से आसानी से समझा सकते हैं। वे बहुत अच्छे कम्युनिकेटर हैं। वे खिलाड़ियों के साथ समय बिताते हैं। मानसिक रूप से सपोर्ट भी करते हैं। वे बहुत विश्वसनीय हैं। बायर्न जैसे क्लब में किसी कोच के लिए ऐसी स्किल होना बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि क्लब हाई-प्रोफाइल और हाई-अर्निंग पाने वाले स्टार खिलाड़ियों से भरा है।

- न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लिक इस बात पर जोर देते हैं कि खिलाड़ी गेंद के साथ क्या कर सकते हैं। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। (फाइल फोटो)

रोहित को खेल रत्न की घोषणा के बाद बॉक्सर अमित ने कहा- क्रिकेटर्स के आगे 100 देशों से भिड़ने वाले ओलिंपियंस हमेशा नजरअंदाज होते हैं August 19, 2020 at 02:07PM

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है। इस बार खेल रत्न के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा और महिला रेसलर विनेश फोगाट समेत 5 नाम तय किए हैं। खेल के सबसे बड़े सम्मान के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले अमित पंघाल की अनदेखी की गई है। ऐसे में उन्होंने भास्कर से बात करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की

पंघाल ने कहा कि 10-12 देश में खेले जाने वाले क्रिकेट के लिए 80 से 100 देशों से लड़कर देश के लिए मेडल जीतने वाले ओलिंपियंस को हमेशा ही नजरअंदाज किया जाता रहा है। इससे पहले अमित का दो बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए भी नाम भेजा गया था। तब भी वे खाली हाथ ही रहे।

पंघाल के कोच को भी द्रोणाचार्य सम्मान नहीं मिला

इस बार अमित का नाम खेल रत्न और उनके कोच अनिल धनवड़ का नाम द्रोणाचार्य सम्मान के लिए भेजा था, लेकिन दोनों ही नजरअंदाज रहे। वहीं, क्रिकेट में रोहित के अलावा ईशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इनके साथ 27 और दिग्गजों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया। क्रिकेटर्स के सेलेक्शन के लिए कोई पॉइंट सिस्टम नहीं होता है। उन्हें कमेटी में बहुमत के आधार पर चुना जाता है। इन सभी मुद्दों पर अमित पंघाल ने भास्कर से बात की...

  • आपका और आपके कोच अनिल धनकड़ के नाम की सिफारिश अवॉर्ड के लिए नहीं की गई है, इस पर क्या कहना है?

खेल रत्न अवॉर्ड हो या द्रोणाचार्य अवॉर्ड, सभी में ऐसे लोगों के नामों की सिफारिश की गई है, जो पॉइंट सिस्टम के हिसाब से कहीं भी नहीं आते हैं। खेल रत्न में मुझसे कम पॉइंट वाले खिलाड़ी के नाम की सिफारिश की गई है। उसी तरह द्रोणाचार्य सम्मान के लिए भी मेरे कोच अनिल धनकड़ इसके हकदार थे, लेकिन उनके नाम की भी अनदेखी की गई है। मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि खेल नीति में बदलाव की जरूरत है। खेल अवॉर्ड में पारदर्शिता लाने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो, कि इस अवॉर्ड का महत्व ही खत्म हो जाए।

  • आपने खेल मंत्रालय को पत्र लिखा था। क्या उसका जवाब आया?

जब अवॉर्ड प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब से ही मैं खेल नीति में बदलाव की मांग कर रहा था। मैंने खेल मंत्री किरण रिजिजू को भी खेल नीति में बदलाव करने और सेल्फ नॉमिनेशन की प्रोसेस को खत्म करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मैं शुरू से कह रहा हूं कि अवॉर्ड में पारदर्शिता लाने की जरूरत है। ताकि इस अवॉर्ड की गरिमा बनी रहे और खिलाड़ियों का इस अवॉर्ड से मोह-भंग न हो। सही मायने में जो हकदार हो, उसे ही अवॉर्ड मिलना चाहिए।

  • पहली बार ऐसा हुआ कि खेल रत्न से सम्मानित खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है? इसे आप किस नजरिए से देखते हैं?

खेल रत्न स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। जब आप किसी को बड़े अवॉर्ड दे चुके हैं, तो उसे छोटे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं। छोटे अवॉर्ड के बाद बड़ा अवॉर्ड दिया जाना तो समझ में आता है, लेकिन बड़े अवॉर्ड के बाद छोटे अवॉर्ड देना सही नहीं है। उसकी बजाए आपको ऐसे युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करना चाहिए, जिसे कोई भी अवॉर्ड नहीं मिला हो। वे इससे प्रेरित होते हैं और आगे बड़े अवॉर्ड पाने के लिए मेहनत करते हैं।

  • क्रिकेटर्स को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड मिला है, इस पर क्या कहना है?

हर बार क्रिकेटर्स को अर्जुन या खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाता है। जबकि क्रिकेट सिर्फ 10- 12 देश ही खेलते हैं। नियम के अनुसार पॉइंट न होने के बाद भी क्रिकेट को हर साल कोई न कोई अवॉर्ड दिया जाता है। इसकी वजह से इंडिविजुअल गेम के वे खिलाड़ी पिछड़ जाते हैं, जो 80 से 100 देशों के खिलाड़ियों से मुकाबला करके देश के लिए मेडल जीतते हैं। मंत्रालय को क्रिकेट की जगह पर इन खेलों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उनका हक नहीं मारना चाहिए। मंत्रालय ऐसा करता है, तो मैं भी उसका शुक्रिया अदा करूंगा।

  • क्या डोपिंग में फंसे होने के कारण आपके नाम विचार नहीं किया जा रहा है?

मैं जाने-अनजाने में डोपिंग में फंसा था, लेकिन उस एक गलती की सजा कब तक मिलती रहेगी। उस गलती को भुलाकर मैं लगातार बेहतर कर रहा हूं। उसके बाद भी मुझे सम्मानित नहीं किया जा रहा है।

  • अवॉर्ड के लिए अपने नाम की अनदेखी के लिए कोर्ट में जाएंगे?

मैं कोर्ट में नहीं जाऊंगा, लेकिन मेरे कोच अनिल धनखड़ की अनदेखी की गई है, उनके लिए जाना पड़े तो मैं जरूर कोर्ट जाऊंगा। मुझे पता है कि मैं अपने नाम की अनदेखी के लिए कोर्ट में जाऊंगा, तो मुझे अवॉर्ड मिल जाएगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि यह अवॉर्ड मुझे खेल मंत्रालय पूरे सम्मान के साथ दे।

  • तीसरी बार आपके नाम की अनदेखी की गई है, क्या आप अवॉर्ड के लिए अप्लाई करते रहेंगे?

पहले दो बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए और इस बार बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने खेल रत्न के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी। हर बार मेरे नाम की अनदेखी की गई है। मैं तब तक इस अवॉर्ड के लिए अप्लाई करता रहूंगा, जब तक मुझे मिल नहीं जाता। मैं इस अवॉर्ड का हकदार हूं। फिलहाल मैं अपने लक्ष्य पर फोकस कर रहा हूं। अभी मेरा लक्ष्य ओलिंपिक है, मुझे भरोसा है वह दिन भी आएगा, जब मुझे अवॉर्ड मिलेगा।

  • अवॉर्ड नहीं मिलने से ओलिंपिक तैयारी पर कोई फर्क पड़ेगा?

जी बिल्कुल, कहीं न कहीं इस अवॉर्ड के नहीं मिलने से मेरा मनोबल गिरा है। अवॉर्ड मिलता तो मुझे मोटिवेशन मिलता है। मुझे लगता है कि हर वह खिलाड़ी निराश होगा, जो हकदार था। बल्कि यह सम्मान ऐसे लोगों को दिया गया, जो इसके लिए डिजर्व नहीं करता था। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ओलिंपिक तक भी नहीं पहुंच सकते, लेकिन उन्हें अवॉर्ड देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉक्सर अमित पंघाल ने कहा- अवॉर्ड के लिए मैं कोर्ट नहीं जाऊंगा। मुझे पता है कि मैं कोर्ट गया तो अवॉर्ड मिल जाएगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि खेल रत्न अवॉर्ड मुझे सम्मान के साथ मिले। -फाइल फोटो

लंबे ब्रैक के बाद मैदान पर लौटे हार्दिक पंड्या, नताशा ने किया कॉमेंट August 19, 2020 at 12:00AM

नई दिल्ली हाल ही पिता बनने वाले () अब क्रिकेट से लंबे ब्रैक के बाद मैदान पर लौट आए हैं। पंड्या अपनी IPL फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए सितंबर में शुरू होने वाली टी20 लीग के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इस साल मार्च में इस लीग का आयोजन होना था, जिसे कोविड- 19 (Covid- 19) के वैश्विक संक्रमण के कारण तब स्थगित करना पड़ा था। बुधवार को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रनिंग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पंड्या ने कोई टीशर्ट नहीं पहनी हुई है और वह सिर्फ हाफ पेंट और रनिंग शूज पहने हुए हैं। छरहरे बदन वाले पंड्या इस तस्वीर में दौड़ते हुए बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। ब्रैक के इन दिनों में पंड्या ने विशेषज्ञों की राय मानते हुए अपना कुछ वजन बढ़ाया है। बीते साल वह बैक इंजरी से जूझ रहे थे। वह बीते साल सितंबर से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं और इस बार आईपीएल से एक बार फिर वह मैदान पर वापसी करेंगे। पंड्या की यह तस्वीर उनके फैन्स को खूब पसंद आ रही है। इसे लाइक करने वालों में उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच भी हैं। उन्होंने अपने ही अंदाज में इस तस्वीर पर कुछ इमोजी बनाकर हार्दिक को मैसेज दिया है। नताशा ने अपने कॉमेंट में पावर दर्शाने वाले 3 इमोजी बनाने के बाद दो आग वाले और दो दिल वाले इमोजी बनाए हैं। मानों वह कह रही हों, जैसे हार्दिक ने मैदान पर उतरकर आग लगा दी हो, आग।

बीसीसीआई ने कहा- माही अगर मानें तो उनके लिए आईपीएल के बाद फेयरवेल मैच रखा जा सकता है August 19, 2020 at 12:08AM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस की शाम को अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वे पिछले एक साल से टीम से बाहर थे। इस फैसले के बाद खेल जगत के कई दिग्गज और माही के फैंस लेजेंड के लिए एक फेयरवेल मैच की मांग कर रहे हैं। इस पर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बोर्ड धोनी के लिए फेयरवेल मैच कराने की तैयार कर रहा है। इसके लिए उनसे बात की जा रही है।

धोनी के साथ एक घंटे बाद ही उनके करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

माही के लिए फेयरवेल मैच कराना चाहते थे
बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘अभी भारतीय टीम की कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है। आईपीएल के बाद हम कुछ कर सकते हैं, क्योंकि धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वे हर एक सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा से ही धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच कराना चाहते थे, लेकिन धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि वे ऐसा फैसला इतनी जल्दी लेंगे।’’

धोनी के लिए सम्मान समारोह जरूर होगा
सीनियर अधिकारी के मुताबिक, ‘‘अभी तक धोनी ने किसी अधिकारी से कोई बात की है? इस सवाल पर अधिकारी ने कहा, नहीं, लेकिन यह पक्का है कि हम आईपीएल के दौरान उनसे बात जरूर करेंगे। उनकी सहमति के बाद सही जगह पर एक मैच या सीरीज जरूर कराएंगे। चाहे वे मानें या नहीं, हम उनके लिए एक सम्मान समारोह कराएंगे। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।’’

महान खिलाड़ी को ऐसे ही नहीं जाने दे सकते: मदन लाल
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदल लाल ने भी लेजेंड विकेटकीपर के लिए सम्मान समारोह कराए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘‘यदि बीसीसीआई धोनी के लिए फेयरवेल मैच कराती है, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। वह एक महान खिलाड़ी है। उसे आप ऐसे ही नहीं जाने दे सकते हैं। माही के फैंस उन्हें फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं।’’

झारखंड के मुख्यमंत्री भी रांची में फेयरवेल मैच की मांग कर चुके
धोनी के संन्यास पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उनके लिए फेयरवेल मैच की मांग की थी। उन्होंने बीसीसीआई से अपील की थी कि धोनी का विदाई मैच उनके घर यानि रांची में कराया जाना चाहिए। यह उनके लिए सही सम्मान होगा।

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था। धोनी आईपीएल में खेलते रहेंगे। इस बार टूर्नामेंट 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

माही ने 2 वर्ल्ड कप जिताए, एक बार चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती
धोनी ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 200 वनडे में कप्तानी की। इसमें भारत को 110 में जीत मिली। वे दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई है। दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

जय-वीरू जैसा ही है,थाला और चिन्ना थाला: सुरेश रैना August 18, 2020 at 10:54PM

नई दिल्ली (MS Dhoni) और (Suresh Raina) का साथ बहुत पुराना है। दोनों चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम का अहम हिस्सा हैं। धोनी को जहां चेन्नै में सम्मान से थाला (Thala) यानी मुखिया या अगुआई करने वाला कहा जाता है वहीं सुरेश रैना (Raina) को () यानी छोटा मुखिया कहा जाता है। इन संबोधन पर रैना ने अपनी राय रखी है। क्रिकबज के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी के साथ उनकी पहचान बहुत पुरानी है। 2003 के आसपास से वह बैंगलोर में एक-दूसरे से कैंप में मिले थे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दोनों का आगाज लगभग एक ही समय रहा। हर्षा भोगले ने रैना से चेन्नै के लोगों द्वारा उन्हें और धोनी को दिए गए नामों- थाला और चिन्ना थाला- के बारे में पूछा। भोगले ने कहा, 'मैंने 2018 या 2019 के आईपीएल के दौरान धोनी से पूछा था कि चेन्नै के लोगों द्वारा दिए गए इस नाम के बारे में उनकी क्या राय है। इस पर धोनी बहुत भावुक हो गए थे। मैंने धोनी को बहुत कम भावुक होते देखा है।' इस पर रैना ने कहा, 'यह चेन्नै के लोगों का प्यार है जो उन्हें इन नामों से बुलाते हैं। यह ऐसा है जो आप उम्रभर याद रखते हैं। उन्होंने कहा कि थाला और चिन्ना थाला ऐसा ही है जैसे शोले के जय और वीरू। यह सिर्फ प्यार और दुआएं हैं। और इन्हीं वजह से हम खेल जज्बे से खेल पाते हैं।' रैना ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। वह मैच को पढ़ते हैं और उसी हिसाब से रिऐक्ट करते हैं। शायद यही वजह है कि वह संयमित रहते हैं। रैना ने कहा कि धोनी ने अपने क्रिकेटीय सफर में काफी कुछ सीखा और आगे बढ़ते गए। उन्होंने कहा कि विश्व कप 2007 की हार से उन्होंने काफी कुछ सीखा। रैना ने कहा, 'जब आप जीतते हैं तो अच्छी बात है लेकिन हार आपको काफी कुछ सिखाती है। इससे पता चलता है कि वह अपनी कप्तानी को लेकर कितना सीरियस हैं।'

बीसीसीई ने कहा- वीवो ने अगले साल आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए 440 करोड़ रु. दिए, तो हम 240 करोड़ में सेटल क्यों करेंगे? August 18, 2020 at 10:27PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर तीन साल के लिए फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को चुना गया है। हालांकि, इस ऐलान के अगले दिन बीसीसीआई की एक शर्त ड्रीम-11 का यह सपना तोड़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चाइनीज कंपनी वीवो के साथ अगले 3 साल का करार खत्म नहीं हुआ है। यह वह फिर से सालाना 440 करोड़ रुपए देगी तो ड्रीम-11 के साथ 240 करोड़ का करार खत्म माना जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि यदि ज्यादा रकम नहीं मिलती है, तो बीसीसीआई ड्रीम-11 के साथ कॉन्ट्रैक्ट जारी रख सकेगी। टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर ड्रीम-11 बीसीसीआई को इस बार 222 करोड़ रुपए देगी। जबकि 2021-22 के लिए कंपनी हर साल 240 करोड़ रुपए देना होगा।

ड्रीम-11 के साथ आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट नहीं हुआ
भारत और चीन के बीच विवाद के कारण देश में चीनी सामान और कंपनियों का बायकॉट किया जा रहा है। इसी के चलते बीसीसीआई ने सालाना 440 करोड़ रुपए देने वाली चाइनीज कंपनी वीवो से आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार तोड़ लिया था। इसके बाद ड्रीम-11 से कॉन्ट्रैक्ट हुआ। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने फैंटेसी फर्म के साथ 2021-2022 के लिए आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है।

स्पॉन्सरशिप के लिए आधिकारिक आदेश नहीं आया
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘यह जरूरी नहीं था कि ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी को ही स्पॉन्सरशिप मिलेगी। यह बात पहले से ही स्पष्ट कर दिया गया था। यह सिर्फ बोर्ड के इंटरेस्ट पर निर्भर था। हालांकि, ड्रीम-11 ने सबसे ज्यादा बोली लगाई और उसे ही स्पॉन्सरशिप के लिए चुना गया है। हालांकि, अभी आधिकारिक आदेश आने से पहले और भी कई पहलूओं पर विचार किया जा रहा है।’’

वीवो के साथ बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट अब भी बरकरार
बीसीसीआई ड्रीम-11 के साथ अगले दो साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए पैसे बढ़ाने को लेकर बात कर रही है। अधिकारी के मुताबिक, ‘‘वह (ड्रीम-11) सिर्फ 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सर रहेगा। इसके लिए वह 222 करोड़ रुपए देगा। तीन साल के करार के लिए बोर्ड की ओर से एक सशर्त करार किया गया है। हमारी वीवो के साथ अब भी डील बरकरार है।’’

बोर्ड को अब भी वीवो के 440 करोड़ रुपए का इंतजार
अधिकारी ने सवालिया लहजे में पूछा, ‘‘हमने इसे (वीवो के साथ करार) खत्म नहीं किया है, सिर्फ रोका है। यदि हमें 440 करोड़ रुपए मिलेंगे, तो फिर हम क्यों 240 करोड़ रुपए में सेटल करेंगे?’’ इन सबको देखने के बाद अब ड्रीम-11 के पास सिर्फ दो ही ऑप्शन नजर आ रहे हैं। पहला है कि वह 222 करोड़ रुपए के साथ इस साल 4 महीने और 13 दिन की डील पर ही संतोष कर ले। या फिर बोर्ड की सशर्त के हिसाब से राशि बढ़ाकर अगले 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर ले।

ड्रीम-11 में भी चीनी कंपनी के 720 करोड़ रुपए निवेश
ड्रीम-11 के साथ नया करार करने के बावजूद बीसीसीआई की आलोचना हो रही है, क्योंकि ड्रीम-11 में भी चाइनीज और हांगकांग की 1-1 कंपनी का पैसा लगा है। चीन की टेक कंपनी टेन्सेंट ने 2018 में ड्रीम-11 में 10 करोड़ डॉलर ( उस वक्त के हिसाब से 720 करोड़ रुपए या मौजूदा हिसाब से 746 करो़ड़ रुपए) का निवेश किया था। चीनी नियंत्रण वाले हांगकांग की कंपनी स्टेडव्यू कैपिटल ने भी 2019 में 6 करोड़ डॉलर(448 करोड़ रुपए) निवेश किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। - फाइल फोटो

धोनी हमेशा नतीजों से भावनात्मक रूप से अलग रहते थे: लक्ष्मण August 18, 2020 at 09:43PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण () का मानना है कि नतीजों से भावनात्मक रूप से अलग रहने ने (MS Dhoni) की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई। धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बड़ी विरासत छोड़ते हुए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (MS Dhoni Retirement) से संन्यास ले लिया। मैदान पर अपने धैर्य के लिए पहचाने जाने वाले धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सभी ट्रोफियां (Dhoni won All ICC Trophies) जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर बेहद संक्षिप्त शब्दों में संन्यास लेने की घोषणा की। लक्ष्मण ने शानदार सफलता के लिए भारतीय टीम के अपने पूर्व साथी को बधाई दी। लक्ष्मण (Laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘मुझे हमेशा से लगता है कि भारत की कप्तानी करना संभवत: किसी के लिए भी सबसे कड़ी चुनौती है क्योंकि दुनिया भर में सभी की आपसे इतनी अधिक उम्मीदें होती हैं। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी कभी नतीजों से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘उसने खेल प्रशंसकों को ही नहीं बल्कि लाखों भारतीयों को प्रेरित किया और बताया कि किस तरह का आचरण करना चाहिए और कैसे अपने देश का दूत बनना चाहिए, सार्वजनिक जीवन में खुद को कैसे रखना चाहिए। और यही कारण है कि वह इतना सम्मानित है।’ लक्ष्मण ने कहा कि इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज (Dhoni Wicket keeper Batsman) ने अपने आचरण और खेल के प्रति योगदान से भविष्य की पीढ़ियों के लिए उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट प्रशंसकों का प्यार आपकी क्रिकेट उपलब्धियों के लिए मिलता है लेकिन सम्मान इस चीज से मिलता है कि आपका आचरण कैसा रहा।’ लक्ष्मण ने कहा, ‘अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट देखें तो सिर्फ पूर्व खिलाड़ियों या क्रिकेट प्रशंसकों ने ही टिप्पणी नहीं की बल्कि सभी भारतीयों ने की जिसमें फिल्मी सितारे, जाने माने उद्योगपति, राजनेता शामिल रहे।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों, क्रिकेट जगत ने भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में योगदान के लिए महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया कहा।’

CPL: कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पहले दिन नरेन और राशिद चमके August 18, 2020 at 09:05PM

तारोबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो) और के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीमों ने यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग () के पहले दिन जीत के साथ शुरुआत की। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17 ओवर के मुकाबले में ग्याना एमेजन वारियर्स को चार विकेट से हराकर उसके लगातार 11 जीत के क्रम को तोड़ा जबकि बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मंगलवार को यहां ब्रायन लारा अकादमी में सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को छह रन से हराया। पहले मैच में नरेन ने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के अलावा चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके बाद ब्रावो बंधुओं डेरेन (30) और ड्वेन (नाबाद छह) ने ग्याना के खिलाफ दो गेंद शेष रहते त्रिनबागो को जीत दिलाई। वॉरियर्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 44 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली। बारिश के कारण 17 ओवर के मैच में कीरोन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पिछले साल के सीपीएल के शीर्ष स्कोरर ब्रेंडन किंग खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए। नाइट राइडर्स के स्पिनर इसके बाद हावी रहे। रोस टेलर (33) ने सातवें ओवर में टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा। टेलर और हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। नरेन ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। हेटमायर, निकोलस पूरण (18) और कीमो पॉल (नाबाद 15) की अंतिम ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम पांच विकेट पर 144 रन बनाने में सफल रही। वॉरियर्स के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की जिससे नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नरेन और लेंडल सिमंस पहले तीन ओवर में नौ रन ही बना सके। सिमंस जल्द ही पवेलियन लौट गए जबकि कोलिन मुनरो भी 17 रन ही बना पाए। डेरेन ब्रावो और नरेन ने इसके बाद स्कोर 100 रन तक पहुंचाया जिसके बाद टीम को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई। दिन के दूसरे मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मिशेल सेंटनर (20 रन और 18 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (26 और 27 रन पर दो विकेट) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को हराया। ट्राइडेंट्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहली 15 गेंद पर ही आठ रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान जेसन होल्डर (38) और काइल मेयर्स (37) ने 61 रन जोड़कर पारी को संभाला लेकिन इसके बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 69 रन हो गया। सेंटनर और राशिद ने हालांकि टीम का स्कोर नौ विकेट पर 153 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में सेंट किंट्स एवं नेविस की टीम पांच विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सीपीएल का आयोजन इस साल खाली स्टेडियम में हो रहा है और कोरोना वायरस महामारी के बीच यह पहली बड़ी टी20 लीग है जो खेली जा रही है।

कोविड ब्रेक से तरोताजा हुए फिंच, 2023 वर्ल्ड कप तक खेलने का प्लान August 18, 2020 at 09:36PM

मेलबर्न कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मिले ब्रेक ने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान () को अपने करियर का पुन: आकलन करने का समय दिया और अब उनका लक्ष्य अपने करियर को भारत में 2023 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप तक आगे बढ़ाना है। फिंच ने कहा कि वह 2023 में विश्व कप के फाइनल में खेलकर अपने करियर का शानदार अंत करने का लक्ष्य बना रहे हैं। एसईएन रेडियो नेटवर्क ने फिंच के हवाले से कहा, 'इस समय मेरे करियर खत्म करने की तारीख भारत में 2023 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल के साथ है। यह मेरा लक्ष्य है और मैं इस पर कायम हूं।' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ समय से मैंने इसे ही लक्ष्य बनाया है। मैं तब तक 36 साल का हो जाऊंगा, बेशक फॉर्म, चोटों और अन्य चीजों की भी इसमें भूमिका रहेगी।' दाएं हाथ के 33 साल के बल्लेबाज फिंच ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक ने उन्हें तरोताजा कर दिया है और अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की अगली तीन बड़ी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करना है, जो 2021 और 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और 2023 में होने वाला एकदिवसीय वर्ल्ड कप है। फिंच ने कहा, 'साल में 10 या 11 महीने यात्रा करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह ब्रेक मानसिक रूप से तरोताजा होने की तरह था, जिसकी संभवत: लोगों को जरूरत थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे थे।' उन्होंने कहा, 'अगर मैं तब तक खेलने के बारे में सोच रहा था तो इस ब्रेक ने पुष्टि की है कि मैं तब तक खेलने के लिए तैयार हूं।' फिंच और ऑस्ट्रेलिया 6 महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे, जबकि टीम अगले महीने 3- टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से साउथैम्पटन में होगी। फिंच ने स्वीकार किया कि कोविड-19 लॉकडाउन से उन्होंने महसूस किया कि उन्हें खेल की कितनी कमी खल रही है।

चहल की मंगेतर धनाश्री का एक और डांस वीडियो हुआ वायरल August 18, 2020 at 08:57PM

नई दिल्ली (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर () का इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो धमाल मचा रहा है। इस धनाश्री ने सुखविंदर के गाए गाने 'पैरों में घुंघरू की बिजुरिया' पर अपने डांस का जलवा दिखाया है। दरअसल धनाश्री ने इस डांस के जरिए अपनी आगामी ऑनलाइन डांस क्लास के लिए कोरियोग्राफी का डेमो फेश किया है। पेशे से डॉक्टर धनाश्री एक प्रफेशनल यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। वह इन दिनों लॉकडाउन में डांस की ऑनलाइनल क्लासेज प्रोवाइड कर रही हैं। इस डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्हें वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'रविवार 23 अगस्त को होने वाली कोरियोग्राफी वर्कशॉप के लिए छोटी से झलक।' जूम ऐप के जरिए धनाश्री यह ऑनलाइन क्लास देंगी, जिसके लिए इसे जॉइन करने वालों को 399 रुपये पे करने होंगे। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनाश्री ने यह भी बताया है कि इस बार अपनी क्लास में वह इसी सॉन्ग पर डान्स सिखाएंगी। इससे पहले हाल ही उन्होंने एक पंजाबी सॉन्ग 'दारू बदनाम करदी' पर अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

ENG vs PAK: T20 सीरीज के लिए अजहर महमूद इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल August 18, 2020 at 09:26PM

लंदन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर (Azhar Mahmood) को इंग्लैंड ने पाकिस्तान () के खिलाफ 28 अगस्त से शुरू हो रही 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को कहा कि 45 साल के महमूद ओल्ड ट्रैफर्ड में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होने वाली सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जॉन लुईस का सहयोग करेंगे। अब ब्रिटिश नागरिक महमूद पिछले साल तक मिकी ऑर्थर के नेतृत्व में पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प तीन मैचों की सीरीज में क्रिस सिल्वरवुड की जगह मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें ब्रेक दिया गया है। सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड उनका सहयोग करेंगे। मार्कस ट्रेस्कॉथिक को बल्लेबाजी कोच, जबकि एसेक्स के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फॉस्टर को सीरीज के लिए विकेटकीपर कोच की भूमिका दी गई है। इस बीच इंग्लैंड ने सीरीज के लिए इयोन मोर्गन की अगुआई में 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। आयरलैंड के खिलाफ लचर प्रदर्शन करने वाले जेम्स विन्स की जगह डेविड मालन को टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 30 अगस्त और 1 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली। रिजर्व: पैट ब्राउन, लियाम लिविंगस्टोन और रीस टोप्ले।

शोएब अख्तर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी को धोनी से संन्यास तोड़ने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए August 18, 2020 at 09:05PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अपना संन्यास वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोनी से संन्यास वापस लेने और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए। यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में ही होना है।

धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

संन्यास से वापस आने का धोनी का निजी फैसला
अख्तर ने यूट्यूब शो बोल वसीम में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह (धोनी) अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकता था। यदि कोरोना नहीं आता तो शायद वह ऐसा ही करता, लेकिन उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया। जिस तरह से भारत में स्टार्स को पसंद किया जाता है, उस लिहाज से मुझे लगता है कि लोग धोनी से लोग टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। हालांकि, यह उनका निजी फैसला है।’’

प्रधानमंत्री की अपील को कोई इनकार नहीं कर सकता
उन्होंने कहा, ‘‘रांची से निकलकर उसने पूरे भारत में नाम कमाया है। उसने सभी बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं, जिसके कारण आखिरी दिन तक पूरी दुनिया उन्हें याद करेगी। आप नहीं जानते कि हो सकता है प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भी उनसे संन्यास वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। यह बिल्कुल हो सकता है और आप प्रधानमंत्री को मना नहीं कर सकते। 1987 में संन्यास के बाद पाकिस्तान के जनरल जिया उल हक ने भी इमरान खान से ऐसी ही अपील की थी और वह खेला भी था।’’

धोनी को फेयरवेल मैच खिलाया जा सकता है
अख्तर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री को उससे (धोनी) अपील करना चाहिए कि वे वापस आएं और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करें। आप मुझ पर विश्वास करें, भारत में धोनी को फेयरवेल मैच भी खिलाया जा सकता है। यदि वे यह सब नहीं चाहते, यह बात अलग है, लेकिन भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।’’

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था। धोनी आईपीएल में खेलते रहेंगे। इस बार टूर्नामेंट 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

स्पोर्ट्स की यह दूसरी खबरें भी पढ़ें...

चहल ने कहा- उनके संन्यास की बड़ी वजह कोरोना महामारी से बदला माहौल है, वरना वे टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे

एक साथ संन्यास लेने वाले धोनी और रैना की शुरुआत भी एक जैसी थी, 1-1 बॉल खेलकर शून्य पर आउट हुए थे

सचिन ने कहा- धोनी में मुझे भारतीय टीम के लिए लंबी पारी खेलने का स्पार्क दिखता था, उसने वैसा किया भी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट वनडे के बाद मुलाकात की थी। -फाइल फोटो

पीएम मोदी के कहने पर फिर टीम इंडिया में लौटेंगे धोनी: शोएब अख्तर August 18, 2020 at 08:07PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी () ने भले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लगता है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), पूर्व भारतीय कप्तान से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुरोध कर सकते हैं। धोनी आईसीसी की तीनों ट्रोफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 जीता था। इसके बाद 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। इसके साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी भारत ने धोनी की कप्तानी में जीता था। 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 350 वनडे इंटरनैशनल, 90 टेस्ट और 98 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं। धोनी के नाम तीनों प्रारूपों में मिलाकर 17,266 रन हैं। एक यूट्यूब चैनल बोल वसीम पर अख्तर ने कहा कि 2021 का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला एक खिलाड़ी का अपना होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (धोनी) टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते थे। जिस तरह भारत अपने सितारों का सम्मान करता है, उन्हें पहचान देता है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वे धोनी को टी20 में जरूर खिलाते। लेकिन यह खिलाड़ी की अपनी पसंद होती है।' अख्तर ने आगे कहा, 'लेकिन फिर वही बात, धोनी सब कुछ जीत चुके हैं। रांची से आए एक खिलाड़ी ने सारे भारत को झूमने पर मजूबर कर दिया और क्या चाहिए। आखिर में यह मायने रखता है कि दुनिया आपको याद करे। और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा।' अख्तर ने कहा कि धोनी भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'आप कुछ कह नहीं सकते, प्रधानमंत्री उन्हें फोन करके टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुरोध कर दें। यह भी हो सकता है। इमरान खान को जनरल जिया-उल-हक ने 1987 के बाद क्रिकेट न छोड़ने को कहा था, और वह खेले।' रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'आप प्रधानमंत्री को न नहीं कह सकते।' अख्तर को यह भी लगता है कि धोनी को एक शानदार फेयरवेल मिलना चाहिए था। 45 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'भारत धोनी को एक फेयरवेल मैच देने के लिए तैयार हो जाएगा, मेरा यकीन करें। अगर वह खुद नहीं चाहते तो अलग बात है लेकिन भारत तैयार होगा। उनके आखिरी एक-दो टी20 मैचों को देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा होगा।' धोनी ने भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह सितंबर से आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।