Thursday, October 1, 2020

बस 2 छक्के, फिर धोनी हो जाएंगे इस खास लिस्ट में शामिल October 01, 2020 at 07:26PM

दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में धोनी के पास टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।

तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मैच आज यानी शुक्रवार को खेला जाना है। इस मैच में सभी की नजरें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी जो एक खास उपलब्धि हासिल करने से मात्र 2 सिक्स दूर हैं।


बस 2 छक्के और.. फिर महेंद्र सिंह धोनी हो जाएंगे इस खास लिस्ट में शामिल

दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में धोनी के पास टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।



टी20 में 300 छक्के जड़ने से मात्र 2 कदम दूर धोनी
टी20 में 300 छक्के जड़ने से मात्र 2 कदम दूर धोनी

धोनी यदि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL-13 के 14वें मैच में दो छक्के लगाते हैं, तो टी20 क्रिकेट में उनके नाम 300 छक्के हो जाएंगे। भारत की ओर से वह ऐसा करने वाले महज तीसरे बल्लेबाज होंगे।



रोहित और रैना पहले ही लिस्ट में शामिल
रोहित और रैना पहले ही लिस्ट में शामिल

यदि धोनी 300 छक्के पूरे कर लेते हैं, तो भारत की ओर से वह ऐसा करने वाले महज तीसरे बल्लेबाज होंगे। रोहित शर्मा और सुरेश रैना पहले ही इस खास लिस्ट में शामिल हैं। धोनी के नाम फिलहाल 298 छक्के हैं। रोहित शर्मा के खाते में 371 जबकि रैना ने टी20 क्रिकेट में अब तक 311 छक्के लगाए हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Thala Dhoni&#39;s Helecopter Six ! <a href="https://twitter.com/hashtag/Csk?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Csk</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/WhistlePodu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WhistlePodu</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ipl2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ipl2020</a> <a href="https://t.co/vQPv08e6wo">pic.twitter.com/vQPv08e6wo</a></p>&mdash; CSK Fans Club (@CSKFansClub_) <a href="https://twitter.com/CSKFansClub_/status/1308600609470210049?ref_src=twsrc%5Etfw">September 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">That SIX from <a href="https://twitter.com/hashtag/Dhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dhoni</a> remembered everyone that still he&#39;s old dhoni 😎 <a href="https://twitter.com/hashtag/CSK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CSK</a> <a href="https://t.co/d5Wiv7B5t2">pic.twitter.com/d5Wiv7B5t2</a></p>&mdash; Rahul Nani (@rahul_thampula) <a href="https://twitter.com/rahul_thampula/status/1308467634271219712?ref_src=twsrc%5Etfw">September 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

लिस्ट में टॉप पर हैं क्रिस गेल
लिस्ट में टॉप पर हैं क्रिस गेल

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वालों की लिस्ट में धुरंधर क्रिस गेल टॉप पर हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 978 सिक्स हैं। उनके बाद कायरन पोलार्ड का नंबर आता है, जिनके 673 छक्के हैं।



जानें, क्यों मेरठ के प्रवीण को कहा जाता है स्विंग का जादूगर October 01, 2020 at 06:55PM

टीम इंडिया के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार आज यानी 2 अक्टूबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेरठ में जन्मे प्रवीण में गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की काबिलियत थी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूपी के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण ने करियर में 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनकी खासियत यह थी कि वह गेंद को दोनों दिशा में स्विंग करा सकते थे।


हैपी बर्थडे प्रवीण कुमार: पेसर जिसमें गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की थी काबिलियत

टीम इंडिया के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार आज यानी 2 अक्टूबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेरठ में जन्मे प्रवीण में गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की काबिलियत थी।



प्रवीण को कहा जाता है 'स्विंग का जादूगर'
प्रवीण को कहा जाता है 'स्विंग का जादूगर'

ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई गेंदबाज गेंद को दोनों दिशा में स्विंग करा सकता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में ऐसा पेसर रहा। प्रवीण कुमार में यह काबिलियत थी कि वह गेंद को दोनों दिशा में स्विंग करा सकते थे। इसी वजह से उन्हें 'स्विंग का जादूगर' कहा जाता है।



CB सीरीज के फाइनल में बने मैन ऑफ द मैच
CB सीरीज के फाइनल में बने मैन ऑफ द मैच

प्रवीण कुमार को सीबी सीरीज (कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज) के फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दूसरे फाइनल में 46 रन देकर 4 विकेट झटके और भारत की 9 रन से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई।



ऐसा रहा प्रवीण का करियर
ऐसा रहा प्रवीण का करियर

साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने करियर में 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 77 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 8 विकेट झटके।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Chill ve hai..<br />Fun ve hai...<br />Pyar vi hai....<a href="https://twitter.com/hashtag/GUN?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#GUN</a> vi hai....<a href="https://twitter.com/hashtag/motu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#motu</a> ❤️ <a href="https://twitter.com/hashtag/meerut?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#meerut</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ghar?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ghar</a> <a href="https://t.co/dUEhgBeVBh">pic.twitter.com/dUEhgBeVBh</a></p>&mdash; praveen kumar (@praveenkumar) <a href="https://twitter.com/praveenkumar/status/1201528715189993472?ref_src=twsrc%5Etfw">December 2, 2019</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

MI vs KXIP: अबु धाबी में पोलार्ड का कमाल, पंजाब के खिलाफ मचाया धमाल October 01, 2020 at 05:09PM

अबु धाबी रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर शानदार वापसी की। टूर्नमेंट में यह उसकी 4 मैचों में दूसरी जीत है, जिसकी बदौलत वह पॉइंट्स टेबल (रन रेट के आधार पर) में टॉप पर पहुंच चुकी है। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (70), (47*) और हार्दिक पंड्या (30*) की बदौलत 4 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पढ़ें, रोहित ने 45 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं, पोलार्ड ने 20 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगात हुए नाबाद 30 रन बनाए। पोलार्ड और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 67 रन जोड़े। पोलार्ड को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने जीत के बाद कहा, 'अच्छा लगता है। जाहिर है कि हम आखिरी गेम हार गए थे, इसलिए हम वापसी करना चाहते थे। 15 ओवर के बाद हम 100 रन बना चुके थे, इसलिए तब रनगति बढ़ाने की जरूरत थी।' उन्होंने कहा, 'खेल का विश्लेषण करने की कोशिश करें। हमें पता था कि हमारे पास स्पिनरों के कुछ ओवर हैं, और हम उनके खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं। अच्छा लगा हार्दिक पंड्या को बेहतरीन अंदाज में खेलते देखना। आप चाहते हैं कि वह बाहर आएं और हिट करें। अब शारजाह में बेहतर करने पर नजर है लेकिन हमें स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है ना कि मैदान।' कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद हार्दिक और पोलार्ड की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए थे, लेकिन हम जानते थे कि पंजाब टीम के खिलाफ बैक एंड पर काम करना होगा। हार्दिक और पोलार्ड ने ही उन रनों को हासिल किया, जो अंत में बने। उन्होंने ऐसा कई मौकों पर किया है। उनका फॉर्म में होना अच्छा है। कुल मिलाकर बल्लेबाजी के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।'

IPL: कब और कहां LIVE देखें चेन्नै और हैदराबाद के बीच मुकाबला October 01, 2020 at 06:17PM

नई दिल्लीतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2020 का 14वां मुकाबला दुबई में आज यानी शुक्रवार को खेला जाना है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै ने सीजन में विजयी आगाज किया और मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन फिर उसे अगले दोनों मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। हैदराबाद को भी 3 में से 2 मुकाबलों में हार मिली। अब चेन्नै और हैदराबाद आमने-सामने होंगे। हैदराबाद को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार मिली, फिर अबु धाबी में केकेआर से भी हारी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को उसने शिकस्त दी। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 14वां मैच?चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 14वां मैच शुक्रवार 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 14वां मैच कहां खेला जाएगा?चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 14वां मैच दुबई में खेला जाएगा। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 14वां मैच कितने बजे शुरू होगा?चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 14वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच सीरीज के दूसरे T20I मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

IPL में बायो-बबल तोड़ा तो टीम देगी 1 करोड़ रुपये, लीग से भी होंगे बाहर October 01, 2020 at 04:30PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग () के दौरान ‘’ से उल्लंघन पर खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ सकता है और उनकी टीमों के एक करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भरने के अलावा टेबल में पॉइंट भी काटे जा सकते हैं। बीसीसीआई ने भाग लेने वाली सभी आठ फ्रैंचाइजी टीमों को चेतावनी दी है कि ‘बायो-बबल’ से अनधिकृत रूप से बाहर जाने पर खिलाड़ी को छह दिन के क्वॉरंटीन में जाना होगा। अगर ऐसा दूसरी बार होता है तो एक मैच का बैन लगाया जाएगा और तीसरी बार उल्लघंन करने पर उस खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर कर दिया जाएगा और उसकी जगह टीम को कोई और खिलाड़ी भी नहीं मिलेगा। देखें, खिलाड़ियों को दैनिक स्वास्थ्य पासपोर्ट पूरा नहीं करने, जीपीएस ट्रैकर नहीं पहनने और निर्धारित कोरोना जांच समय पर नहीं करवाने पर 60 हजार रुपये के करीब का जुर्माना देना पड़ सकता है। यही नियम परिवार के सदस्यों और टीम अधिकारियों के लिए भी हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस साल आईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में खेला जा रहा है। बीसीसीआई ने सभी के लिए बायो-सिक्योर बबल तैयार किया है।

पारी के अंतिम चार ओवर में औसतन 11.94 के रनरेट से गेंदबाज रन दे रहे हैं, यह अब तक हुए किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा October 01, 2020 at 04:13PM

आईपीएल के 13वें सीजन के 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं।‌ सभी टीम को कम से कम एक-एक जीत और हार भी मिल चुकी है। ऐसे में किसी एक टीम का पलड़ा भारी है, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इस बार टीमें न्यूट्रल वेन्यू यानी देश के बाहर खेल रही हैं। किसी भी टीम को होम एडवांटेज नहीं मिल रहा है। इस बार सभी 8 टीम को कम से कम एक मैच जीतने में 11 मैच लगे। पिछले सीजन में 28 मैच के बाद ऐसा हो सका था। सबसे कम 10 मैच बाद सभी टीम को एक-एक जीत जीतने का रिकॉर्ड भी घर के बाहर ही बना था। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में लीग के मुकाबले खेले गए थे, तब ऐसा हुआ था। इतना ही नहीं अंतिम 4 ओवरों में 11.94 के रनरेट से गेंदबाज रन दे रहे हैं, जो अब तक खेले गए किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है

6 मैच में अंतिम 4 ओवर में 60 से अधिक रन बने मौजूदा सीजन के शुरुआती 12 मैच को देखें तो 6 मैच में अंतिम 4 ओवर में 60 से अधिक रन बने। ऐसा नहीं है कि गेंदबाजी कमजोर है। बुमराह और स्टेन के ओवर में भी 25 या उससे अधिक रन बने। पिछले पूरे सीजन में 6 बार एक ओवर में 25 या अधिक रन बने थे। इस बार अभी ही 6 बार ऐसा हो चुका। अंतिम 4 ओवर में औसतन 11.94 के रनरेट से रन बन रहे हैं। इस दौरान अब तक 70 छक्के और 74 चौके लग चुके हैं।

रणनीति में चूक: टाॅस जीत रहीं, पर मुकाबला नहीं जीत पा रही हैं टीमें

यूएई में दूसरी पारी में ओस को देखते हुए टीमें टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर रही हैंे। लेकिन यह फैसला भी सभी के लिए उल्टा ही साबित हुआ है। 11 बार टाॅस जीतने वाली टीमों ने गेंदबाजी का फैसला किया और सिर्फ दो ही मैच में उन्हें जीत मिल सकी है।

67 सबसे ज्यादा मौके बने कैच के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में। इसमें से लगभग 15 फीसदी यानी 10 कैच छूटे। तीनों मैदान में सबसे ज्यादा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 11 फीसदी कैच छूटे हैं।

11 फीसदी गेंद फेंकी है स्पिन गेंदबाजों ने पहले 12 मैचों के पावरप्ले में। पिछले चार सीजन में सबसे कम। 2018 में सबसे ज्यादा 33 फीसदी गेंद स्पिनर्स ने पावरप्ले में फेंकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

लगातार दो मैच हार चुकी चेन्नई के पास जीत का मौका, सनराइजर्स के खिलाफ पिछले 6 में से 5 मैच जीते; ब्रावो और रायडू की वापसी हो सकती हैं October 01, 2020 at 03:09PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। पिछले दोनों मैच हारने वाली एमएस धोनी की टीम के पास जीत की पटरी पर लौटने का मौका होगा। सनराइजर्स के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 6 मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 5 में जीत दर्ज की है। वहीं, टीम से बाहर चल रहे अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो को भी टीम में जगह मिल सकती है।

शुरुआती 2 मैच हारने के बाद हैदराबाद ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। ऐसे में हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 7वें और चेन्नई 8वें नंबर पर है।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

रायडू और ब्रावो खेल सकते हैं
चेन्नई की टीम पिछले 2 मैचों में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में फिट होने की स्थिति में अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हो सकती है। शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं बॉलिंग में दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला की भूमिका अहम हो सकती है।

हैदराबाद में वॉर्नर, बेयरस्टो और विलियमसन पर जिम्मेदारी
हैदराबाद की बैटिंग में लाइन-अप में केन विलियमसन के शामिल होने से गहराई आ गई है। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे टॉप में टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान और भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

हेड-टु-हेड
आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में धोनी की टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए। चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 3 जीते हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
चेन्नई ने लीग में अब तक 168 मैच खेले, जिसमें 101 जीते और 66 हारे हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 111 में से 59 मैच जीते और 52 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत का सक्सेस रेट 60.77% और हैदराबाद का 53.15% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CSK VS SRH Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad IPL Latest News

ओस और उमस से स्थिति चुनौतीपूर्ण, लेकिन लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल October 01, 2020 at 05:34AM

अबु धाबीभारतीय टीम के लेग स्पिनर ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ओस और उमस से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन यहां लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम है। विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि टीम ने मौजूदा सत्र में शानदार शुरुआत की है और खिताब जीतने को लेकर खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल हैं। चहल ने कहा, ‘यहां शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों को खास कर कलाई के स्पिनरों को थोड़ी परेशानी हो रही है। हम ने हालांकि पिछले दो वर्षों से इस पर काम किया लेकिन अधिक उमस के कारण समस्या और बढ़ जा रही है।’ चहल ने कहा कि उन्होंने अब तब जो मैच खेले है उनके मैदान टीम के बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम से बड़े है, ऐसे में यहां लेग स्पिनरों की भूमिका और अहम हो जाती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 25 रन देकर एक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘मौजूदा सत्र में लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी। आप रवि बिश्नोई और राहुल तेवतिया जैसे युवा गेंदबाजों को भी देखेंगे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किये हैं । लेग स्पिनरों के पास ज्यादा विविधता होती है। वह खेल के इस प्रारूप में ज्यादा सफल है।’ ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा के साथ गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, ‘हम किस तरह की गेंदबाजी करनी है इस पर चर्चा करते रहते है। पिछले मैच में (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) मैदान के एक तरफ की बाउड्री छोटी थी तो हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे उस छोर से कम से कम बनने दे।’ चहल हालांकि इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे चार ओवर में 48 रन देकर एक सफलता हासिल की थी। इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा छह-सात मैचों के बाद हुआ है, ऐसे में मैं इसे खराब प्रदर्शन नहीं मानता। अगर यही चीज हर दूसरे या तीसरे मैच में मेरे साथ होती तो मैं चिंता करता लेकिन इस प्रारूप में कभी-कभी ऐसा होता है।’ आईपीएल में अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, जिसे शनिवार को दोपहर बाद खेला जाएगा। चहल से जब इस मैच की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कम से कम मैं खुश हूं कि यह मैच रात में नहीं होगा। दिन रात्रि मैच की तुलना में इसमें सबसे बड़ा फर्क यह होगा कि यहां ओस की भूमिका ज्यादा नहीं होगी।’ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के इस खिलाड़ी ने कहा कि सत्र की अच्छी शुरुआत के बाद टीम में सकारात्मक माहौल है। कप्तान और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को भी लग रहा कि इस बार हम खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम शुरू के तीन में से दो मैच जीते है और टीम में काफी सकारात्मक माहौल है। एक अलग तरह की सोच है जहां हमें लग रहा कि इस बार खिताब जीत सकते हैं। कप्तान कोहली और एबी डि विलियर्स भी टीम में सकारात्मक ऊर्जा की बात कर रहे है। टीम में 2016 के बाद पहली बार ऐसी ऊर्जा है।’

शमी को चौका जड़ते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट-रैना की खास लिस्ट में शामिल October 01, 2020 at 04:12AM

अबु धाबीमुंबई इंडियंस के कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नया कीर्तिमान बना लिया है। वह आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज () बन गए हैं। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अबु धाबी में यह कीर्तिमान साहिल किया। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस आंकड़े से चूक गए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रोहित ने 8 रन की पारी खेली थी, जिससे वह 5000 के आंकड़े से महज दो रन दूर रह गए थे। अब अबु धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने पारी में अपनी पहली ही गेंद (पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद) पर मोहम्मद शमी को चौका जड़ते हुए आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि रोहित को इस मैच से पहले आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 90 रनों की जरूरत थी। विराट और रैना के बाद तीसरे बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ने 180 मैचों में 5430 रन के साथ सबसे ऊपर हैं। इसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स के सुरेश रैना का नंबर आता है। जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में रोहित के पास विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आने का मौका होगा। यह रेकॉर्ड भी है खास रोहित ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ के साथ की। वह पहले मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन ओपनिंग करने के बाद उनके रेकॉर्ड शानदार हो गए। इसके साथ ही रोहित ने इस पारी के दौरान आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इस लीग में 200 छक्के पूरे किए थे। धोनी ने 193 मुकाबलों में 212 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल IPL में सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डी विलियर्स ने 157 मैचों में 219 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

केएक्सआईपी vs एमआई LIVE स्कोर: किंग्स XI पंजाब ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला October 01, 2020 at 03:18AM

अबु धाबी आईपीएल का आज 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। पंजाब की टीम ने इस मैच में एक परिवर्तन किया है, आज मुरगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया है। मुंबई की टीम इस मैच में बिना किसी परिवर्तन के मैदान में उतरी है। टूर्नमेंट में दोनों ही टीमें बिल्कुल बराबरी पर खड़ी हैं। दोनों को ही अपने-अपने पहले और तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दोनों ही टीमों को अपने-अपने दूसरे मैच में जीत मिली थी। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना एक-एक मैच सुपरओवर हारकर गंवाया है। हेड टू हेड दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 13 में मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 मुकाबले पंजाब के नाम रहे हैं। हालांकि, इस सत्र में रेकॉर्ड बहुत अधिक मायने नहीं रखते। पॉइंट्स टेबल में कौन कहां? पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 5वें और मुंबई छठे स्थान पर है। दोनों टीमों ने 3 में से दो मैच गंवाए हैं। हालांकि बेहतर रनरेट के आधार पर अभी पंजाब ऊपर है। देखते हैं टीमें अबु धाबी में होने वाले मुकाबले में किस टीम के साथ उतर सकती हैं। आज के मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग XIमुंबई इंडियंसरोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह किंग्स XI पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम, सरफराज खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी

IPL LIVE: मुंबई इंडियंस vs किंग्स XI पंजाब @अबु धाबी, देखें स्कोरकार्ड October 01, 2020 at 03:01AM

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस, इन दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन, नतीजा दोनों ही टीमों के लिए एक जैसा ही रहा। दोनों को करीबी मुकाबलों में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। ऐसी हार जो कि रेकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गईं। आज ये दोनों टीमें टूर्नमेंट में पहली बार आमने-सामने हैं।

सीजन में दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस; शेन बॉन्ड बोले- राहुल को आउट करने के लिए हमारी खास तैयारी October 01, 2020 at 03:00AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अबु धाबी में थोड़ी देर में खेला जाएगा। सीजन में दोनों टीमें 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। दोनों 1-1 मैच जीती हैं, जबकि 2-2 मुकाबले हारीं हैं। ऐसे में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा सीजन में दूसरी जीत दर्ज कराने के इरादे से उतरेंगे।

वहीं मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि राहुल ने मुंबई के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। इसलिए हमनें उन्हें आउट करने के लिए खास तैयारी की है। उन्होंने कहा कि जो टीम हालात के मुताबिक खुद जल्दी ढाल सकेगी, वहीं टीम टॉप पर रहेगी।

रोहित आईपीएल में 5000 रन से 2 कदम दूर
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन बनाने से दो रन दूर हैं। वे 191 मैचों में 31.63 की औसत से 4998 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मुंबई में ईशान किशन और पोलार्ड से उम्मीद
पिछले मैच के हीरो मुंबई को ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड पर एक बार फिर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। रोहित के अलावा क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव भी बल्लेबाजी में की-प्लेयर होंगे। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज बॉलरों से काफी उम्मीदें होंगी।

पंजाब में गेल को मिल सकता है मौका
पंजाब में क्रिस गेल को मौका मिल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन में से किसी एक की जगह गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी के अलावा रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन पर अहम जिम्मेदारी होगी।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.63%, यह पंजाब से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 190 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 57.63% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.08% है। पंजाब ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, 83 जीते और 96 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 में अब तक 3 मैच खेले हैं। 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच में उसे जीत मिली। (फाइल फोटो)

युवराज सिंह ने 5 महीने बाद कराया हेयरकट, शेयर किया वीडियो October 01, 2020 at 02:37AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर () ने पांच महीने बाद अपना हेयरकट कराया है। एक वीडियो शेयर कर युवी ने यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण युवी भी सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर रहे थे और वह इस दौरान सैलून भी नहीं गए। आज अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस दिग्गज पूर्व ऑलराउंरर अपना हेयरकट कराते हुए यह वीडियो शेयर किया। युवी ने लिखा, 'साल 2020 सभी के लिए एक बुरा सपना है और बीते पांच महीने से मेरे बाल भी ऐसे ही हैं। लेकिन मेरे डायनासौर केप (हेयरकट कराने के लिए इस्तेमाल होने वाला कवर) के बारे में आपका क्या कहना है।' हालांकि इस स्टायलिश लेफ्टहैंडर ने अभी तक फैन्स के साथ अपना नया हेयरकट लुक शेयर नहीं किया है। शायद युवी ऐसा करने में अभी कुछ और टाइम लेंगे। इस बीच मशहूर हेयरस्टाइलिश आलिम हाकिम ने युवी के लंबे बालों वाले लुक को कहा है 'लव इट।'

चोटिल थे मावी-नागरकोटी, NCA में हुआ इलाज, बीसीसीआई ने खर्चे ₹1.5 करोड़ October 01, 2020 at 02:55AM

नई दिल्ली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने युवा खिलाड़ी () और () को चोटों से मुक्त करने में अहम भूमिका अदा की। एनसीए ने अपने शानदार काम से दो साल के भीतर उन्हें फिर से बेहतरीन गेंदबाजी के लिए तैयार कर दिया। इन खिलाड़ियों को फिर से फिट बनाने में बीसीसआई-एनसीए ने कम से कम 1.5 करोड़ रुपये उन पर खर्चे हैं। नागरकोटी और मावी ने 2018 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजों को अपनी गेंदों को भयभीत किया हुआ था और ऐसा लग रहा था कि भारत के तेज गेंदबाजों का अगला बैच दुनिया में खलबली मचाने को तैयार है। लेकिन इससे पहले कि वे ऐसा कर पाते, उन्हें चोटों ने परेशान कर दिया। तभी एनसीए ने सही समय पर उनकी चोटों को ठीक करने में अहम भूमिका अदा की। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनुबंध हासिल वाले दोनों खिलाड़ियों ने अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में फिर से वही शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। 20 साल के नागरकोटी करीब 30 महीने बाद आईपीएल में पहला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने और मावी (21) ने कोलकाता नाइट राइडर्स () के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) पर मिली जीत के दौरान मिलकर 4 विकेट हासिल किए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'वर्ल्ड कप के बाद कमलेश को पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया और उनके टखने पर भी 'स्ट्रेस' का असर पड़ा। बीसीसीआई ने ब्रिटेन में उन्हें ले जाकर कई विशेषज्ञों से उनकी चोट पर सलाह ली। वह करीब डेढ़ साल तक एनसीए में रहे।' अधिकारी ने कहा, 'वहीं दूसरी ओर शिवम 8 महीने तक एनसीए में रहे, पहले उन्हें एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) चोट लगी और फिर 'स्ट्रेस' का असर हुआ। हालांकि वह कमलेश की तुलना में जल्दी उबर गए लेकिन वह पिछले घरेलू सत्र के बाद फिर चोटिल हो गए।' अगर पिछले दो सत्र के दौरान उनके रिहैबिलिटेशन और चोट से उबरने के लिए हुए मोटा मोटी खर्चे पर भरोसा किया जाए तो बीसीसआई-एनसीए ने कम से कम 1.5 करोड़ रुपये उन पर खर्चे हैं। सूत्र ने कहा, 'बिल्कुल सही राशि बताना मुश्किल होगा लेकिन यह एक करोड़ रुपये से ज्यादा ही है और यह करीब 1.5 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है। एनसीए में मेडिकल चेक-अप, आउटसोर्स फिजियोथैरेपी सत्र, सभी का ध्यान ऐसे रखा जाता है जैसे बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए करता है। दो लोगों को इसका श्रेय जाता है और वो हैं एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मुख्य फिजियो आशीष कौशिक।' नागरकोटी ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन के लिए द्रविड़, अभिषेक नायर और अन्य का शुक्रिया भी अदा किया। मावी ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' से बातचीत के दौरान एनसीए की तारीफ करते हुए कहा, 'अमित त्यागी (फिजियो) और आशीष कौशिक (मुख्य फिजियो) ने मेरी चोटों का ध्यान रखा और मुझे पूरी तरह से लय में आने में चार महीने लगे।'

IPL: डि विलियर्स संग विराट कोहली का याराना, RCB कप्तान ने लिखा खास मेसेज October 01, 2020 at 01:44AM

दुबई () के कप्तान () ने () के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक खास मेसेज लिखा है। उन्होंने लिखा- खेल के बारे में सबसे खास बात यह है कि आप अपनी यात्रा के दौरान अपने साथियों के साथ साझा करते हैं। खेल सुंदर है। बता दें कि अक्सर विराट कोहली इस तरह का मेसेज अपने साथियों के लिए लिखते हैं। पढ़ें- यह तस्वीर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले की है, जिसका फैसला टाई होने के बाद सुपर ओवर से निकला था। विराट कोहली ने विजयी चौका जड़ा था। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। इसे कुछ ही घंटों में 14 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स बहुत ही क्लोज फ्रेंड माने जाते हैं। कई मामलों में दोनों न केवल एक-दूसरे की खुलकर सपॉर्ट करते हैं, बल्कि अक्सर कैमरे पर तारीफ भी किया करते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि डि विलियर्स को कोहली प्यार से बिस्किट बुलाते हैं। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और डि विलियर्स 2011 से बैंगलोर में साथ हैं। इसी वर्ष डि विलियर्स इस फ्रैंचाइजी से जड़े थे। अब वह टीम के सबसे अहम सदस्य हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी उनका इस टीम में कद कम नहीं हुआ है। इसी सत्र की बात करें तो उन्होंने हर मैच में धांसू प्रदर्शन किया है। उनके नाम अभी तक 3 मैचों में 134 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है।

फ्रेंच ओपन: पूर्व चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको तीसरे दौर में October 01, 2020 at 02:00AM

पैरिस पूर्व चैम्पियन (Jeļena Ostapenko) ने दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा () को 6-4, 6-2 से हराकर टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया। ओस्टापेंको ने 2017 में अपना एकमात्र मेजर खिताब यहीं जीता था। प्लिस्कोवा उस साल सेमीफाइनल में पहुंची थीं और सिमोना हालेप से हार गई थीं। गैर वरीयता प्राप्त लातिवियाई खिलाड़ी का सामना अब 29वीं वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पौला बडोसा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

ISL: एफसी गोवा ने फॉरवर्ड देवेंद्र मुरगांवकर से करार किया October 01, 2020 at 01:17AM

मुंबई इंडियन सुपर लीग (ISL) फ्रैंचाइजी ने गुरुवार को फॉरवर्ड () से अनुबंध करने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार गोवा का 21 साल का खिलाड़ी सलगांवकर से गोवा एफसी से जुड़ रहा है, हालांकि क्लबों ने 'ट्रांसफर' फीस का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने क्लब से तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। मुरगांवकर ने कहा, 'यह मेरे लिए सपने के साकार होने जैसा है। मैं इस समय अपने सपने को जी रहा हूं। मैं यह मौका मिलने के लिए धन्य महसूस कर रहा हूं और इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।'

क्या रायुडू और ब्रावो सुलझा पाएंगे धोनी की उलझन? सनराइजर्स से है सामना October 01, 2020 at 12:57AM

दुबईबल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाला चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) अंबाती रायुडू () और ड्वेन ब्रावो () के फिट होने से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगा। चेन्नै की आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए जबकि ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। रायुडू और ब्रावो करेंगे वापसी चेन्नै सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने गुरुवार को कहा, ‘रायुडू और ब्रावो दोनों चयन के लिए उपलब्ध हैं।’ चेन्नै और सनराइजर्स की टीमों को आईपीएल में शुरू से ही सबसे संतुलित माना जाता रहा है लेकिन इस बार दोनों टीमों को पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा और इसका मुख्य कारण उनके मध्यक्रम का संतुलित नहीं होना है। रायुडू के फिट होने का मतलब हैं उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे मुरली विजय की जगह लिया जा सकता है, लेकिन ब्रावो के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उनको अंतिम एकादश में लेने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को पूरे बल्लेबाजी क्रम में ही बदलाव करना पड़ेगा। यह बात दे रही CSK को टेंशनकेदार जाधव की खराब फॉर्म निश्चित तौर पर धोनी के लिए चिंता का विषय होगी, क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए टीम में कोई उचित विकल्प नजर नहीं आता है। ब्रावो की जगह सैम करन को लिया गया था और उन्होंने अभी तक चेन्नै की तरफ से पहले तीन मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। ब्रावो को टीम में रखने के लिए धोनी को शेन वॉटसन या जोश हेजलवुड में से किसी एक को बाहर रखना होगा। सनराइजर्स को चाहिए बिग हिटर दूसरी तरफ केन विलियमसन के आने से सनराइजर्स का मध्यक्रम मजबूत हुआ जिससे वह दो हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा। जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर भी योगदान दे रहे हैं और ऐसे में उसकी टीम किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहेगी। सनराइजर्स को अगर सफलता हासिल करनी है तो उसने मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है क्योंकि बेयरस्टो, वॉर्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है। इनसे होगी उम्मीदें कश्मीर के अब्दुल समद ने उम्मीदें जगायी हैं जबकि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो दोनों टीमों का गेंदबाजी विभाग एक जैसा लगता है। चेन्नै के दीपक चाहर, हेजलवुड, करेन, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला दुबई के धीमे विकेट पर उपयोगी साबित हो सकते हैं जबकि सनराइजर्स को डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में टी नटराजन मिला है जो विश्व में टी20 में नंबर एक गेंदबाज राशिद खान के अच्छे सहयोगी साबित हो सकते हैं। राशिद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। टीमें इस प्रकार हैं...चेन्नै सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

आरसीबी के 'मेंटरशिप' कार्यक्रम में कोहली-पडिक्कल, स्टेन-सैनी बने जोड़ीदार October 01, 2020 at 12:53AM

अबु धाबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने टीम में खिलाड़ियों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने के लिए एक अनोखा 'मेंटरशिप कार्यक्रम' शुरू किया है। इससे टीम के युवा क्रिकेटरों को उनकी तरह की सोच रखने वाले सीनियर से जोड़ा जा रहा है, जो उसके कौशल को निखार सकता है। आरसीबी के कोच माइक हेसन ने इस अनोखी पहल के बारे में बताया कि टीम के प्रत्येक क्रिकेटर को टीम के दूसरे खिलाड़ी के साथ जोड़ा गया है, जिसमें हर किसी को सीखने, संरक्षक बनने और अपना अनुभव साझा करने का मौका दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए युवा सलामी बल्लेबाज को कप्तान से, जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन से जोड़ा गया है। हेसन ने टीम के ट्विटर पेज पर जारी वीडियो में कहा, 'मेंटरशिप कार्यक्रम ऐसा है, जिसको लेकर साइमन कैटिच काफी उत्साहित हैं। कई खेलों में ऐसा हो रहा है। जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कि अपना अनुभव साझा करने के इच्छुक होते हैं तो यह अनुभव हासिल करने का का अच्छा मौका होता है। सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हैं और पुराने खिलाड़ी भी युवाओं से कुछ सीख लेते हैं।' उन्होंने कहा, 'इसलिए हम देखते हैं कि हम किसके साथ जोड़ी बना रहे हैं और किनके बारे में हम सोचते हैं कि वे अभ्यास से इतर कुछ समय साथ में बिता सकते हैं। एक दूसरे को समझकर खेल पर बात कर सकते हैं।' हेसन ने कहा, 'उदाहरण के लिए नवदीप सैनी को डेल स्टेन से जोड़ा है। स्टेन ने तेज गेंदबाजी में बहुत कुछ हासिल किया है और खेल को बारीकी से समझते हैं। नवदीप सैनी प्रतिभाशाली है और तेज गेंदबाजी करना चाहता है इसलिए इन दोनों का एक साथ बैठकर तेज गेंदबाजी पर बात करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।' उन्होंने कहा कि पडिक्कल के लिए कोहली से बेहतर मेंटर दूसरा कोई नहीं हो सकता। हेसन ने कहा, 'देवदत्त पडिक्कल की विराट कोहली के साथ जोड़ी है। एक युवा खिलाड़ी के लिये उनसे बेहतर मेंटर नहीं हो सकता है। वे महत्वाकांक्षी हैं और बल्लेबाजी क्रम में एक ही स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं।' उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों को आपस में एक दूसरे के करीब लाने का हिस्सा है। हेसन ने कहा, 'खिलाड़ी जितना एक दूसरे के करीब आते हैं तो इसके बाद जब वे मैदान पर होते हैं तो दबाव की परिस्थितियों में एक टीम के रूप में मिलकर काम करते हैं।' आरसीबी ने अब तक तीन मैचों में दो जीत दर्ज की है। उसका अगला मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा।

IPL 2020- विकेट धीमा था, सामंजस्य बिठाने के लिए थोड़ा समय लेना जरूरी : उथप्पा October 01, 2020 at 12:06AM

दुबईराजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि शारजाह की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर दो जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम दुबई के विकेट से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रही जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 37 रन से हार का प्रमुख कारण रहा। रॉयल्स के सामने 175 रन का लक्ष्य था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 88 रन था। टॉम कुरेन ने नाबाद 54 रन बनाकर हार का अंतर कम किया। उथप्पा ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैच में बाद में विकेट काफी धीमा हो गया था और गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। निश्चित तौर पर गेंदबाजों पर हावी होने के लिये हम सामंजस्य बिठाने के लिये थोड़ा समय ले सकते थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अलग तरह की क्रिकेट खेली है और आज भी बल्लेबाजी में हमने उसी तरह का रवैया अपनाया।’ रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद यह लचर प्रदर्शन किया। उथप्पा ने कहा, ‘हमने पिछले मैच में बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। उस मैच से हमारा काफी मनोबल बढ़ा। इसके अलावा हमें लगा कि विकेट अच्छा खेलेगा। हम विकेट की तेजी से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा और समय ले सकते थे और उसके बाद गेंदबाजों पर हावी हो सकते थे।’

IPL 2020 Orange Cap Holder: आईपीएल 2020 में इस बल्लेबाज के पास है ऑरैंज कैप September 30, 2020 at 11:52PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 2 पर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों का कब्जा है। अच्छे दोस्त और पंजाब के ये दो सलामी बल्लेबाजों ने अभी तक में शानदार प्रदर्सन किया है। दोनों ने आईपीएल 2020 में शतक लगाया है। केएल राहुल ने तीन मैचों में 1 बार नाबाद रहते हुए 222 रन बनाए हैं। राहुल इस सीजन के आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 156.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दूसरे पायदान पर मयंक अग्रवाल हैं। वह अपने कप्तान से महज एक रन पीछे हैं। अग्रवाल ने तीन मैच की पारियों में 221 रन बनाए हैं। उन्होंने भी एक शतक लगाया है। अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इसके अलावा हाफ सेंचुरी भी लगाई है। पंजाब की टीम ने अभी तक तीन में से दो मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। यह उनके मजबूत टॉप ऑर्डर के कारण ही संभव हो पाया है। इस सलामी जोड़ी ने पंजाब को मजबूत आधार दिया है। पंजाब को अगर टूर्नमेंट में आगे जाना है तो इन बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
रैंक बल्लेबाज टीम मैच रन 100s 50s बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट
1 लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 3 222 1 1 132* 111.00 156.33
2 मयंक अग्रवाल किंग्स इलेवन पंजाब 3 221 1 1 106 73.66 170.00
3 फाफ डु प्लेसिस चेन्नै सुपर किंग्स 3 173 0 2 72 86.50 149.13
4 संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स 3 167 0 2 85 55.66 201.20
5 एबी डि विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 134 0 2 55* 67.00 186.11

IPL 2020 Purple Cap Holder: आईपीएल 2020 में इस गेदबाज के पास है पर्पल कैप September 30, 2020 at 10:49PM

नई दिल्ली दिल्ली कैपटिल्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका के इस युवा तेज गेंदबाज के सिर पर इस समय है जो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज को दी जाती है। रबाडा ने तीन मैचों में 7 विकेट लिए हैं। हालांकि मोहम्मद शमी ने भी सात विकेट लिए हैं लेकिन गेंदबाजी औसत और इकॉनमी के मामले में रबाडा आगे हैं। रबाडा ने जहां 10.71 रन प्रति विकेट के हिसाब से गेंदबाजी की है वहीं शमी का औसत 11.71 का है। इतना ही नहीं रबाडा बेहद किफायती भी रहे हैं। उन्होंने 6.25 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है वहीं शमी ने 7.45 रन प्रति ओवर।
रैंक खिलाड़ी टीम मैच विकेट BBI इकॉनमी
1 कगिसो रबाडा दिल्ली केपिटल्स 3 7 3/26 6.25
2 मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 3 7 3/15 7.45
3 सैम करन चेन्नै सुपर किंग्स 3 5 3/33 7.33
4 युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 5 3/18 7.58
5 ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस 3 5 2/30 7.67
सैम करन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और शेल्डन कॉटरेल ने पांच-पांच विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में उनके बाद आते हैं। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा और ऐसे में शमी के पास रबाडा से आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा।

IPL 2020: KXIP vs MI- ये पांच खिलाड़ी दिखाएंगे दम तो बदल देंगे मैच का रुख September 30, 2020 at 09:55PM

रोहित और राहुल- भारतीय टीम के दो धुरंधर बल्लेबाज। आईपीएल में भी किया है शानदार प्रदर्शन। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में गुरुवार को मुकाबला है किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दोनों टीमों ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है। लेकिन उनके मैच काफी करीब रहे थे। गुरुवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और बल्लेबाजों का दम एक बार फिर दिखने की उम्मीद है।


IPL 2020: KXIP vs MI- ये पांच खिलाड़ी दिखाएंगे दम तो बदल देंगे मैच का रुख

रोहित और राहुल- भारतीय टीम के दो धुरंधर बल्लेबाज। आईपीएल में भी किया है शानदार प्रदर्शन। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में गुरुवार को मुकाबला है किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच।



रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित अब टूर्नमेंट के साथ रंग में आ रहे हैं। उन्हें आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत है। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर होंगे। हालांकि रोहित बेशक इससे ज्यादा रन बनाना चाहेंगे। मुंबई की टीम ने पहले मैच चेन्नै से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर 2 अंक जुटाए। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार का टीम को काफी दुख हुआ होगा। वह मुकाबला एक समय में मुंबई पूरी तरह से हार रही थी लेकिन इशान किशन और कायरन पोलार्ड ने मिलकर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। हालांकि मैच टाई रहा और सुपर ओवर में उसे हार मिली। (फोटो- BCCI/IPL)



ईशान किशन
ईशान किशन

ईशान किशन ने इस साल सिर्फ एक ही आईपीएल मुकाबला खेला है लेकिन उसी में उन्होंने कमाल कर दिया। 58 गेंद पर 99 रन की पारी खेली। किशन चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में उनकी पारी ने टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। उन्होंने कायरन पोलार्ड के साथ मिलकर बैंगलोर के गेंदबाजों को काफी परेशान किया था। (फोटो- BCCI/IPL)



केएल राहुल
केएल राहुल

केएल राहुल ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 223 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज की कोशिश अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखने की होगी। टीम ने अभी तक तीन में से एक मैच जीता है लेकिन वह दोनों करीबी मुकाबले हारी है। कप्तान के रूप में उनकी कोशिश टीम को दो अंक और दिलवाने की होगी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतकलगाया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 69 रन बनाए। मुंबई के खिलाफ भी राहुल की अहम भूमिका होगी। (फोटो- BCCI/IPL)



मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

केएल राहुल के इस सलामी जोड़ीदार ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। वह भी टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टूर्नमेंट की शुरुआत से ही अच्छी फॉर्म में रहा है। दिल्ली के खिलाफ 89 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी। हालांकि बैंगलोर के खिलाफ वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सेंचुरी लगाई। अगर वह और केएल राहुल ने एक बार फिर धमाका किया तो मुंबई के लिए मुश्किल हो सकती है। (फोटो- BCCI/IPL)



रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जहां कुल मिलाकर 450 रन बने। ज्यादातर गेंदबाजों ने 10 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन दे रहे थे तब बिश्नोई ने चार ओवरों में 34 रन दिए। अंडर-19 टीम के स्टार रहे इस स्पिनर ने अभी तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। (फोटो- BCCI/IPL)



राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की रफ्तार से परेशान हुई केकेआर; जोफ्रा ने शुरुआती 3 ओवर में महज 4 रन देकर गिल-कार्तिक के विकेट लिए September 30, 2020 at 08:36PM

आईपीएल-13 में बुधवार की रात को बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। लेकिन राजस्थान के पेसर जोफ्रा आर्चर का चार ओवर का स्पेल केकेआर के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हुआ। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 14 डॉट बॉल फेंकी। उनके पहले तीन ओवर में सिर्फ चार रन बने थे। आखिरी ओवर में आर्चर ने 14 रन दिए। इस दौरान शुभमन गिल (47) और दिनेश कार्तिक का विकेट लिया।

147-150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी

पिछले मैचों में आर्चर ने बॉल धीमी गति से की थी। उनकी गेंदों पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगे थे। लेकिन, कोलकाता के खिलाफ उन्होंने पहले ओवर से ही तेज रफ्तार से बॉलिंग की। ओवर की पहली गेंद ही 147 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी। उसके बाद आर्चर की गेंदों की रफ्तार 149.9, 147.8 और 150 किमी प्रति घंटे रही। इस ओवर में सिर्फ एक रन ही दिया।

दूसरे ओवर में गिल का विकेट मिला

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी आर्चर का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से किया। जिस गेंद पर आर्चर को गिल का विकेट मिला वो 140.5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार वाली थी। गिल ने फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन, वे स्ट्रोक को मैनेज नहीं कर पाए। गेंद ने बाहरी किनारा लिया और वापस आर्चर के हाथों में समा गई।

कार्तिक भी रफ्तार से मात खा गए

जोफ्रा ने तीसरे ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। इस गेंद की रफ्तार 147.3 किमी. प्रतिघंटा थी। कार्तिक के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। विकेट के पीछे जोस बटलर ने कोई गलती नहीं की।

मॉर्गन को मिली सबसे तेज गेंद

जोफ्रा ने इयोन मॉगर्न (9) को 152.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी। 3 ओवर में जोफ्रा 4 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे। मॉर्गन ने आर्चर के चौथे ओवर में बेहतर बल्लेबाजी। इस ओवर में 14 रन बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोफ्रा ने इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉगर्न (9) को 152.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी। 3 ओवर के बाद जोफ्रा 4 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे।