Monday, October 11, 2021

पहले गेंद से लगाई आग फिर बल्ले से ढाया कहर, इस ओवर में सुनील नारायण ने RCB से दूर किया मैच October 11, 2021 at 09:22AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद ने इस सीजन भी रास्ते में दम तोड़ दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सोमवार को शारजाह में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उसे 4 विकेट से शिकस्त मिली। सात मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ दूसरे लेग में पहुंची कोलकाता की टीम का यह प्रदर्शन हैरान करने वाला रहा। अब कोलकाता का अगला सामना क्वॉलिफायर-2 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। उस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में खिताब के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। नारायण ने फिर मोड़ा रुख139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाते नजर आ रही थी। 11 ओवर में उसका स्कोर जरूर 79 रन था, लेकिन तीन विकेट भी गिर चुके थे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वेंकटेश अय्यर के आउट होते ही पांचवें नंबर पर सुनील बल्लेबाजी के लिए भेजे गए। 12वें ओवर का जिम्मा डेनियल क्रिश्चियन ने संभाला, लेकिन दबाव बनाने की बजाय वह जमकर पिट गए। 12वें ओवर में तीन छक्केइस ओवर में आए डेनियल क्रिश्चियन को सुनील ने तीन छक्के जड़ते हुए कुल 22 रन जोड़ कर कोलकाता का पलड़ा फिर भारी कर दिया। नारायण 18वें ओवर में 15 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसी ओवर में सिराज ने दिनेश कार्तिक (10) को भी चलता कर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज इयोन मोर्गन और शाकिब अल हसन ने नॉट आउट रहते हुए दो गेंद रहते टीम की जीत पक्की कर दी। गेंदबाजी में चटकाए चार विकेटटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को ओपनर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने सर्तक शुरुआत दिलाई। दोनों ने बिना जोखिम भरे शॉट्स खेले पांच ओवर में बोर्ड पर 49 टांग दिए थे। बाद में कोलकाता के स्पिन जाल में बैंगलोर के बैटर इस जाल में बुरी तरह से फंस गए और सात विकेट गंवाकर सिर्फ 138 रन तक ही पहुंच सके। कोलकाता की ओर से कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण ने सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट निकाले। इन चार विकेट में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के बेशकीमती विकेट भी शामिल रहे। बतौर कप्तान कोहली का आखिरी मैच विराट कोहली की आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह खिताब जीतने की उनकी अंतिम कोशिश थी। विराट ने यूएई लेग की शुरुआत के पहले ही घोषणा कर दी थी कि आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह उनका अंतिम सीजन होगा। इसके बाद वह कप्तानी पद से हट जाएंगे।

कोहली का खिताब जीतने का सपना टूटा, बोले- जब तक IPL खेल रहा हूं, RCB के लिए ही खेलूंगा October 11, 2021 at 08:10AM

शारजाह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बतौर कप्तान आईपीएल खिताब दिलाने का उनका सपना भले ही टूट गया हो लेकिन विराट कोहली का कहना है कि वह जब तक इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, इसी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को चार विकेट से हरा दिया। कोहली इस सत्र के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। विराट ने मैच के बाद कहा , 'मैंने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। मैंने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि मैंने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा।' उन्होंने कहा , 'अब अगले तीन साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने का समय है। मैं आरसीबी के लिए ही खेलूंगा। मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव आईपीएल में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा।' केकेआर के हाथों करीबी हार के बारे में उन्होंने कहा , 'बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने दबदबा बनाया और विकेट लेते रहे। हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। हमारी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी उम्दा गेंदबाजी का मामला था।' कोहली ने कहा , 'हमने आखिर तक कोशिश की लेकिन बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए और गेंदबाजी में कुछ बड़े ओवर से चूक गए। सुनील नारायण ने आज दिखा दिया कि वह आईपीएल में लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से क्यो हैं। नारायण, शाकिब और वरुण तीनों ने शानदार गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके।'

फील्डिंग के दौरान अंपायर पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, हुई जोरदार बहस October 11, 2021 at 08:03AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR Eliminator) के खिलाफ 4 विकेट से हार गई। इसके साथ ही कोहली की टीम का सफर यही पर खत्म हो गया जबकि केकेआर की टीम क्वालिफायर 2 में पहुंच गई। इस मैच में उस समय नाटकीय मोड़ आया जब आरसीबी की टीम फील्डिंग कर रही थी। केकेआर की पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने राहुल त्रिपाठी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। फील्ड अंपायर ने चहल की अपील को नकार दिया। इसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया। रिव्यू में चहल की गुगली मिडल स्टंप पर हिट कर रही थी। पहला रिप्ले देखने के बाद आरसीबी के फील्डर्स को यकीन था कि त्रिपाठी एलबीडब्ल्यू आउट हो चुके हैं। फील्ड अंपायर विरेंदर शर्मा को आखिरकार रिव्यू के बाद हवा में अंगुली उठानी पड़ी और त्रिपाठी पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में ये तीसरा मौका था जब फील्ड अंपायर विरेंदर शर्मा को अपना फैसला बदलना पड़ा। इससे पहले आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान भी उनके दो फैसले गलत साबित हुए। त्रिपाठी के आउट होने के बाद कोहली को अंपायर से बहस करते हुए देखा गया जो काफी तिलमिलाए हुए थे। हालांकि जब वह अंपायर से बात कर जा रहे थे तब उनके चेहरे पर स्माइल थी। कोहली और अंपायर के बीच तीखी बहस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोलकाता ने बैंगलोर को किया बाहर वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण के चार विकेट की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया। नारायण ने अपने पुराने फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद केकेआर की टीम ने 2 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के पास उनकी घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था । वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन ही दिये और उनकी गेंदों पर एक भी चौका नहीं लगा। वहीं शाकिब अल हसन ने 24 रन दिए।

16वें जन्मदिन पर रचा इतिहास, हंटर वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं October 11, 2021 at 07:35AM

हरारे जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिताली राज ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में वनडे शतक जड़ कीर्तिमान स्थापित किया था। अब 22 साल बाद उसी आयरलैंड की एक उभरती खिलाड़ी ने यह रेकॉर्ड तोड़कर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया है। दिलचस्प है कि एमी हंटर ने अपने 16वें जन्मदिन पर ही यह कमाल किया। तोड़ा मिताली राज का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ सोमवार को नाबाद 121 रन बनाते हुए अब एमी अब सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई। मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी। वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है और टेस्ट तथा एकदिवसीय में भारत की सर्वोच्च स्कोरर है। स्कूल में पढ़ती हैं एमीबेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा एकदिवसीय मैच है। उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की। हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। वह एकदिवसीय में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी है। पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रन की पारी खेली थी।

मोर्गन के नाइटराइडर्स की क्वालिफायर 2 में एंट्री, कोहली के चैलेंजर्स IPL 2021 से बाहर October 11, 2021 at 07:44AM

नई दिल्ली सुनील नारायण (4 विकेट, 26 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही केकेआर की टीम दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर गई है जबकि आरसीबी का सफर खत्म हो गया। आरसीबी की ओर से रखे गए 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए। केकेआर की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने सबसे अधिक 29 रन बनाए जबकि वेंकटेश अय्यर 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नीतीश राणा ने 23 रन का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने दो दो विके लिए। केकेआर ने आरसीबी को 138 रन पर रोका स्पिनर सुनील नारायण के 4 विकेट हॉल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट पर 138 रन पर रोक दिया था। धुरंधर विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के पास नारायण की घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था। स्पिन तिकड़ी के खिलाफ सिर्फ 4 चौके लगे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन ही रन दिए और उनकी गेंदों पर एक भी चौका नहीं लगा। केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने 12 ओवर में सिर्फ 65 रन दिए और उनकी गेंदों पर सिर्फ चार ही चौके लगे। देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंद में 21 रन बनाकर और कप्तान कोहली ने 33 गेंद में 39 रन बनाकर आरसीबी को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले पांच ओवर में 49 रन बनाए। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने शाकिब से गेंदबाजी की शुरुआत कराई। कोहली और पडिक्कल ने शिवम मावी की गेंदों की धुनाई करते हुए पांच चौके जड़े। फर्ग्युसन ने तोड़ी कोहली और पडिक्कल की साझेदारी लॉकी फर्ग्युसन ने पडिक्कल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। आरसीबी के पिछले लीग मैच के नायक भरत धीमी पिच पर चल नहीं सके और 15 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हो गए। नारायण ने उन्हें पहला शिकार बनाया और कैच डीप में वेंकटेश अय्यर ने लपका। अधिकांश मैचों में अच्छी शुरुआत करने वाले कोहली पावरप्ले के बाद फिर लय से भटक गए। नारायण की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए कोहली नारायण की फुल लेंग्थ गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। डिविलियर्स (11) ने आईपीएल के इस सत्र का अपना सबसे खराब शॉट खेला और नारायण की आफ ब्रेक पर आउट हो गए। वहीं फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (15) को नारायण ने अपना अगला शिकार बनाया।

पंजाब किंग्स छोड़ेगे केएल राहुल! टीम से हुआ मोहभंग, दूसरी IPL फ्रैंचाइजियों ने साधा संपर्क October 11, 2021 at 06:46AM

नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सीजन में भले ही केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला, लेकिन उनकी टीम एक बार फिर फ्लॉप ही रही। अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। नीचे से तीसरे यानी छठे नंबर पर खड़ी टीम को अब उसके कप्तान ने ही झटका दिया है। खबरों की माने तो कप्तान केएल राहुल अब पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं रहना चाहते। अगले साल मेगा ऑक्शन में वह खुद को नीलामी में शामिल करने की सोच रहे हैं। हमारे सहयोगी क्रिकबज के सूत्रों की माने तो खबर लगते ही कई दूसरी फ्रैंचाइजियों ने उनसे संपर्क साधना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि अगले साल फ्रैंचाइजी नए सिरे से अपनी टीम तैयार कर सकेगी। साथ ही साथ टूर्नामेंट में दो नई टीम भी आने वाली है, जिससे अब फ्रैंचाइजियों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो जाएगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI की ओर से हालांकि अभी तक खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। इतना तो तय है कि मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी। साथ ही राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी एक्शन में नजर आएगा। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने 14 में से छह मैच जीते तो आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला था। 13 मैच में तीन बार नॉट आउट रहते हुए उन्होंने 626 रन भी ठोके। 62.60 की बेहतरीन एवरेज के साथ ऑरेंज कैप फिलहाल केएल राहुल के ही पास हैं। आईपीएल में अपनी टीम का सफर खत्म होने के बाद अब राहुल टीम इंडिया के बायो-बबल में पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स के अधिकारियों से जब पूरे मामले पर सवाल किए गए तो वह कन्नी काटते नजर आए। इसी बीच क्रिकबज को वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया में होने वाले बदलावों की भी खबर लगी है। चयनकर्ता आईपीएल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले पेसर हर्षल पटेल, केकेआर के शानदार ओपनर वेंकटेश ओपनर और तूफानी पेसर शिवम मावी को टीम के साथ बतौर जोड़ना चाहती है। ताकि वह खिलाड़ियों को अभ्यास करवा सके।

आंद्रे रसेल के लंबे छक्कों का राज:स्टार ऑलराउंडर ने कहा- रोज लगाता हूं 30 पुशअप, इससे मुझे मिलती है छक्के जमाने की स्ट्रेंथ October 11, 2021 at 06:06AM

कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ये कारनामा करने वाले धवन के बाद दूसरे भारतीय बने October 11, 2021 at 06:21AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। विराट कोहली () के टी20 क्रिकेट में 900 चौके हो गए हैं। वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 900 या इससे अधिक चौके जड़ने वाले शिखर धवन के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 1105 चौके दर्ज हैं जबकि टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 986 चौकों के साथ दूसरे वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर 973 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में धवन के नाम है सबसे ज्यादा चौके आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रेकॉर्ड है। धवन ने 191 मैचों में कुल 653 चौके उड़ाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने 207 मैचों में 546 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए दर्शन कराए हैं। लगातार तीसरे सीजन 400 से अधिक रन विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने 400 रन भी पूरे किए। इस टी20 लीग में लगातार चौथी बार कोहली ने 400 या इससे अधिक रन बनाए हैं। कोहली के इस सीजन 15 मैचों में 405 रन हो गए हैं। आरसीबी ने 7 विकेट पर बनाए 138 रन आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 138 रन बनाए। केकेआर की ओर से स्पिनर सुनील नारायण ने 4 विकेट झटककर आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

World T20 के लिए ICC ने कसी कमर, एक्स्ट्रा टिकटों की बिक्री भी शुरू October 11, 2021 at 04:05AM

दुबईओमान और यूएई दोनों स्थानों पर बड़े पैमाने पर प्रवासी समुदाय की मौजूदगी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पुरुष टी-20 विश्व कप के सभी मैचों के अतिरिक्त टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। अतिरिक्त टिकटों की बिक्री सोमवार 11 अक्टूबर से शुरू हुई। आईसीसी और टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई और ओमान के अधिकारियों के साथ मिलकर सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि प्रशंसकों का सुरक्षित माहौल में स्वागत किया जाए। सभी स्थलों पर कोविड-19 से जुड़े नियम लागू होंगे। आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘हमें पता है कि ओमान और यूएई में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी 16 देशों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, इसलिए हमें खुशी है कि हम सभी मैचों के अधिक टिकट उपलब्ध करा पाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपने मेजबानों, आयोजन स्थलों और अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम किया है जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि जितना अधिक संभव हो उतने प्रशंसक इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएं।’ टेटली ने कहा, ‘इस क्षेत्र में प्रवासी समुदाय का अर्थ है कि प्रत्येक टीम को घरेलू समर्थन का आनंद मिल सकता है और टिकटों की कीमत सिर्फ 10 ओमानी रियाल और 30 अमीराती दिरहम से शुरू होने से हमें उम्मीद है कि अपनी टीमों की हौसलाअफजाई करने वाले जुनूनी क्रिकेट प्रशंसकों से स्टैंड भरे होंगे।’ टिकटों की बिक्री पिछले हफ्ते शुरू हुई थी जिसमें से हजारों टिकट रिकॉर्ड समय में बिक गए थे। अब अबु धाबी, दुबई, शारजाह और मस्कट सभी स्थलों पर होने वाले मैचों के टिकट उपलब्ध हैं।

16 साल की क्रिकेटर ने तोड़ा मिताली का रिकॉर्ड:आयरलैंड की एमी हंटर ने डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक जमाया, 22 साल से भारतीय खिलाड़ी के नाम था रिकॉर्ड October 11, 2021 at 03:39AM

टीम इंडिया के कोच पद पर है इस पूर्व कंगारु ऑलराउंडर की नजर, फिर करेंगे अप्लाई October 10, 2021 at 09:00PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के चौथी बार के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू की रिपोर्ट में कहा गया है, 'ऐसा समझा जाता है पूर्व विश्व कप विजेता और अब नामी कोच की निगाह भारतीय टीम के कोच पद पर टिकी हैं जो कि टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने पर खाली हो रहा है।' अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे 56 वर्षीय मूडी पूर्व में भारतीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2017 और 2019 सहित तीन बार भारतीय कोच पद के लिए आवेदन किया था लेकिन कभी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। शास्त्री का भारतीय मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल टी20 विश्व कप तक ही है तथा यह 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह सेवा विस्तार के लिए नहीं कहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब नये कोच की तलाश में है। मूडी 2013 से 2019 तक सनराइजर्स के मुख्य कोच रहे और इस बीच फ्रेंचाइजी ने 2016 में अपना एकमात्र खिताब भी जीता। तब मूडी के हमवतन डेविड वार्नर उसके कप्तान थे। उनकी जगह इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को सनराइजर्स का कोच बनाया गया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था। वह श्रीलंकाई टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार मूडी की भारतीय टीम का कोच बनने की आकांक्षा ने वार्नर को इस सत्र के शुरू में कप्तानी से हटाने और फिर उन्हें आखिर के कुछ मैचों से अंतिम एकादश से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई। इसमें कहा गया है, 'ऐसा समझा जाता है कि सनराइजर्स के मालिकों का बीसीसीआई में काफी प्रभाव है और वह वार्नर को पिछले कुछ मैचों से बाहर रखने और युवाओं को मौका देने के फैसले की व्याख्या कर सकते हैं।' रिपोर्ट में कहा गया है, 'वार्नर से भी कई अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया है जो इस धाकड़ बल्लेबाज को अंतिम एकादश से बाहर करने के फैसले से हैरान हैं।'

एलिमिनेटर से पहले ही आरसीबी का साथ छोड़ गए दो खिलाड़ी, IPL 2021 को कहा अलविदा October 10, 2021 at 11:50PM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने वाहिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र के दूसरे चरण के लिए ऑस्ट्रेलियाई एडम जंपा और डेनियल सैम्स की जगह टीम में रखा था। अब आरसीबी फ्रैंचाइजी ने सोमवार को ऑलराउंडर हसरंगा और चमीरा को अगले सप्ताह होने वाले टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए श्रीलंका टीम से जुड़ने के लिए टीम का बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) छोड़ने की अनुमति दे दी। हसरंगा ने जहां आईपीएल में दो मैच खेले वहीं चमीरा को एक मैच में भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। ये दोनों आरसीबी और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल एलिमिनेटर के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘वाहिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा ने आरसीबी का बायो बबल छोड़ दिया है क्योंकि उन्हें टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए श्रीलंकाई टीम से जुड़ना है। हम उन दोनों को शुभकामनाएं देते हैं और आईपीएल 2021 के दौरान उनके पेशेवरपन और कड़े परिश्रम के लिए आभार व्यक्त करते हैं।’ श्रीलंका को विश्व कप में ग्रुप ए में रखा गया और वह क्वालीफायर्स में अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को अबुधाबी में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।

RCB vs KKR Live Score: बैंगलोर बनाम कोलकाता, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर October 11, 2021 at 03:08AM

बैंगलेार बनाम कोलकाता, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

IPL 2021: बैंगलोर vs कोलकाता एलिमिनेटर, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 11, 2021 at 02:53AM

शारजाह विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में आज आमने सामने हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यही पर खत्म हो जाएगा। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। कोलकाता नाइटराइडर्स (प्लेइंग इलेवन) शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लोकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। कोहली के रणनीतिक कौशल और मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होने वाली है। इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके विराट की अगुआई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंची थी। मोर्गन के सामने केकेआर की खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है। कागजों पर यह दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जो समान रूप से मजबूत हैं लेकिन आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है। आमने-सामने कुल मैच: 28 आरसीबी जीती: 13 केकेआर जीती: 15 पिच व मौसम : पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच ने लगभग एक समान बर्ताव किया है। पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को ही विकेट निकालने के बराबर मौके मिले हैं। शारजाह का ग्राउंड छोटा है इसके बावजूद धीमी होती पिच पर पेसर्स पर रन बनाना मुश्किल हुआ है। पिछले दिनों के मुकाबले अबुधाबी में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है और इसके अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। संभावित प्लेइंग XI: आरसीबी विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैन क्रिस्टियन, शाहबाज खान, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। केकेआर शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

28वें बर्थडे पर बेटे संग पूल पार्टी करते दिखे हार्दिक पंड्या, एक्ट्रेस पत्नी के साथ काटा केक October 11, 2021 at 02:59AM

दुबई भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का आज जन्मदिन है। 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में पैदा हुए हार्दिक 28वां बर्थडे यूएई में मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं। हार्दिक की आईपीएल फ्रैंचाइजी ने खास पोस्ट के जरिए पंड्या को बधाई दी। 2015 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हैं। आईपीएल में उनकी असाधारण प्रतिभा के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट किया गया था। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। इसका एक कारण हार्दिक पंड्या का आउट ऑफ फॉर्म होना भी था। मिडिल ऑर्डर इस फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी ताकत थी, लेकिन यही कमजोरी साबित हुई। आईपीएल के ठीक बाद यूएई में ही वर्ल्ड टी-20 का आयोजन होना है। भारतीय स्क्वॉड में चुने गए हार्दिक इसी टूर्नामेंट की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में हैं। दूसरी ओर कुछ लोग उनकी खराब फिटनेस, फॉर्म और गेंदबाजी न कर पाने जैसे फैक्टर्स को आधार बनाते हुए टीम से बाहर करने की बात कह रहे हैं। याद हो कि टीम 15 अक्टूबर तक अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है।

क्रिकेटर PM का दर्द:इमरान बोले- इंग्लैंड ने जो हमारे साथ किया, दुनिया का कोई देश वो भारत के साथ नहीं कर सकता, BCCI सबसे अमीर बोर्ड October 11, 2021 at 02:28AM

महामुकाबले से पहले क्या बोले कोहली, अगर आज हारे तो बतौर RCB कप्तान होगा आखिरी मैच October 11, 2021 at 12:35AM

शारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि ‘क्वालीफायर्स और एलिमिनेटर्स’ जैसे शब्द अधिक दबाव बनाने के लिए गढ़े गए हैं और उनको पूरा विश्वास है कि उनकी टीम अगले दो मैच जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी। आरसीबी लीग चरण में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तीसरे स्थान पर रहा और वह सोमवार को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘इनसाइड आरसीबी’ में अपनी दिल की बात रखी। कोहली ने कहा, 'हमें अपनी टीम पर बहुत विश्वास है, यदि हम शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाए तो हमें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच और जीतने होंगे। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आप हर तरह की संभावनाओं के लिए तैयारी करते हैं और जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, क्वालीफायर्स और एलिमिनेटर्स केवल शब्द हैं जो इन मैचों में अधिक दबाव बनाने के लिए गढ़े गए हैं।’ कोहली ने कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते तो फिर जीत हासिल करते हो या फिर आपको हार मिलती है। इसलिए जब आपके पास दो विकल्प (जीत और हार) हों तो फिर मानसिकता नकारात्मक के पक्ष में जा सकती है।’

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने PM मोदी का उड़ाया मजाक, लोगों ने कुछ यूं दिया करारा जवाब October 11, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) का एक ट्वीट इस समय भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, नवरातिलोवा ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की प्रशंसा वाली खबर पर चुटकी ली है। अमित शाह ने संसद टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी तानाशाह नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा देश में लोकतांत्रिक नेता नहीं हुआ है और वह हर फैसला सलाह लेने और सभी की सुनने के बाद ही करते हैं। इसके बाद मार्टिना ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, ' और ये है मेरा अगला जोक।' इसके बाद पीएम के समर्थकों ने नवरातिलोवा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। नवरातिलोवा इस कॉमेंट के बाद भारत में ट्रोल होने लगीं। सोशल मीडिया पर हैशटैग #MaritnaNavratilova से वह ट्रेंड कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ' एक और ग्रैंड स्लैम।' दूसरे ने लिखा, ' अब मैं वह मैच नहीं देखूंगा जिसमें वह खेलेंगी।' इसके अलावा कुछ लोगों ने यहां तक लिखा कि जब आप टेनिस कोर्ट पर थीं, तब आपके प्रति सम्मान था। आप कोर्ट पर हमेशा चैंपियन रही हैं। लेकिन अब तो आप कोर्ट के बाहर भी चैंपियन हैं। 18 ग्रैंड स्लैम खिताब की मालकिन हैं नवरातिलोवा 18 अक्टूबर 1956 को चेक गणराज्य में जन्मी नवरातिलोवा ने अपने ग्रैंड स्लैम टेनिस करियर में 18 सिंगल्स खिताब जीते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब नवरातिलोवा को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर उनके बेबाक बयान को लेकर भी आलोचना होती रही है।

धोनी की पारी की इनसाइड स्टोरी:CSK के हेड कोच ने बताया क्यों जडेजा से पहले बैटिंग करने आए माही; पोंटिग ने कहा- मैं पहले से जानता था October 11, 2021 at 01:08AM

'मास्टरमाइंड' धोनी और विराट वर्ल्ड कप में करेंगे कमाल:BCCI के पूर्व सिलेक्टर ने कहा- टीम इंडिया के लिए माही से बेहतर कोई और मेंटर हो ही नहीं सकता October 11, 2021 at 01:09AM

मास्टरमाइंड हैं महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी वर्ल्ड कप में करेगी कमाल October 10, 2021 at 11:51PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप () के लिए () को मेंटॉर के रूप (Dhoni) में जोड़ना टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि यह टीम को मजबूती देगा और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी काफी जोश भरेगा। विराट (Virat Kohli), जो इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी से हटने का ऐलान कर चुके हैं, अभी तक कोई आईसीसी ट्रोफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा, 'बीसीसीआई ने अच्छा काम किया है। मैं सिलेक्टर्स, BCCI मैनेजमेंट और भारतीय टीम के इस फैसले का सम्मान करता हूं। धोनी (Dhoni) को भारतीय टीम का में मेंटॉर बनाना एक बहुत बड़ा और लाजवाब कदम है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मेंटॉर बनाने का फैसला सबने मिलजुल कर लिया। एक व्यक्ति जिसने 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले हों, एक व्यक्ति जिसने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जितवाया हो, एक इनसान जिसकी कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता हो, उसे इस बार मेंटॉर बनाना बहुत अच्छा फैसला है। मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं और इसे लेकर काफी खुश हूं। आप मेंटॉर के लिए धोनी से बेहतर किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकते थे।' प्रसाद ने कहा, 'बीसीसीआई (BCCI) ने यह बहुत अच्छा फैसला लिया है। विराट का धोनी और रवि शास्त्री के साथ हमेशा बहुत अच्छा संबंध रहा है। यह विराट, धोनी और शास्त्री के लिए शानदार टूर्नमेंट हो सकता है। विराट ने धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है। वह कोच शास्त्री के साथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।' प्रसाद ने कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना और ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया में दो बार हराना, भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग और विराट की कप्तानी में काफी कुछ हासिल किया है। इस भारतीय टीम ने दुनिया के क्रिकेट पर दबदबा कायम किया है। धोनी एक मास्टरमाइंड हैं और वह टीम इंडिया को मजबूती देंगे।' प्रसाद ने यह भी कहा कि धोनी का साथ विराट कोहली को पहली बार आईसीसी ट्रोफी जीतने में मदद करेगा। प्रसाद ने कहा जो दरवाजे के पीछे होता है वह काफी अहम होता है। रणनीति, होमवर्क, चर्चा और योजनाएं बनाना, यह सब ऐसे ही किया जाएगा जैसे क्लासवर्क किया जाता है। तो महेंद्र सिंह धोनी जैसे किसी खिलाड़ी का होमवर्क और रणनीति का हिस्सा होना जाहिर तौर पर टीम को बहुत फायदा पहुंचाएगा। जैसा कि मैने कहा कि वह मास्टरमाइंड हैं। वह और विराट टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कमाल करेंगे। भारत के लिए 6 टेस्ट मैच और 17 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले प्रसाद ने कहा कि इस तरह की कई परिस्थितियों का सामना किया है। सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी। सबसे जरूरी बात विराट महेंद्र सिंह धोनी का बहुत सम्मान करते हैं। तो, सभी चीजें बहुत अच्छी लग रही हैं। रवि, विराट और में भारत के लिए शानदार कॉम्बिनेशन है।

कप्तानी छोड़ने को लेकर कोहली ने तोड़ी चुप्पी:कहा- मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बेईमान नहीं हो सकता, मैं वो काम नहीं करता जिसमे मैं अपना 120 प्रतिशत ना दे पाऊं October 10, 2021 at 11:15PM

सुनील छेत्री ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की:भारत के स्टार फुटबॉलर ने इंटरनेशनल गोल के मामले में महानतम फुटबॉलर पेले के 77 गोल की बराबरी की, रोनाल्डो और मेसी उनसे आगे October 10, 2021 at 11:13PM