Saturday, August 28, 2021

भाविना ने तोक्यो पैरालिंपिक में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई August 28, 2021 at 05:47PM

नई दिल्ली भारतीय महिला टेबल टेनिस पैरा एथलीट भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) ने तोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में रविवार को भारत को पहला पदक दिलाया। मौजूदा पैरालिंपिक खेलों में भारत का यह पहला मेडल है। टेबल टेनिस क्लास 4 एकल मैच के फाइनल में भाविना को चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की। भाविना ने इसके साथ ही इतिहास भी रच दिया। वह पैरालिंपिक के इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। भाविना के इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने भारतीय स्टार एथलीट के प्रदर्शन की जमकर सराहना कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ' असाधारण भाविना पटेल ने रचा इतिहास! वह ऐतिहासिक सिल्वर मेडल घर लाईं। इसके लिए उन्हें बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करेगी।' सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने भाविना से फोन पर उन्हें बधाई दी। मोदी ने भाविना की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया। पीएम ने भारतीय एथलीट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को हराया था भाविना ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर भारतीय खेमे में भी सभी को चौंका दिया था। गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाने वाले हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। पटेल 2011 में दुनिया की दूसरेनंबर की खिलाड़ी भी बनी थीं। क

चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, जडेजा पहुंचे अस्पताल, जानें पूरी डिटेल August 28, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर (Ravindra Jadeja) को स्कैन के लिए शनिवार को लीड्स स्थित अस्पताल ले जाया गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी। हेडिंग्ले टेस्ट (India vs England Test) के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय जडेजा को यह चोट लगी थी। जडेजा ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसका कैप्शन लिखा, ' रहने के लिए अच्छी जगह नहीं।' खबरों की मानें तो जडेजा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और टीम मैनेजमेंट इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम 30 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होगी। स्‍कैन रिपोर्ट में यदि कुछ बड़ा खुलासा नहीं होता तो फिर जडेजा टीम के साथ ही जाएंगे। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट 2 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आखिरकार मौजूदा सीरीज में पहला मौका मिलेगा क्‍योंकि द ओवल की पिच में स्पिनरों के लिए मदद मौजूद है। टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने काउंटी मैच सरे के लिए खेला था। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे। चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में हो सकता है फेरबदल चौथे मुकाबले में एक पेसर को बिठाया जा सकता है। लीड्स टेस्ट की गेंदबाजी देखे तो ईशांत 'शर्मा की जगह खतरे में लगती है। शायद इसी फॉर्मूले से टीम को संतुलन दिया जा सकता है। ईशांत को हटाकर एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प का रास्ता बनता है। फिर चाहे वह शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाज बल्लेबाज का ऑप्शन हो या अश्विन के साथ स्पिन ऑप्शन। रविचंद्रन तो सातवें नंबर पर आ रहे शमी से अच्छा ही बल्ला चलाएंगे।

टोक्यो पैरालिंपिक्स में मिला पहला मेडल:भारत की भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया August 28, 2021 at 04:24PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:भारतीय पारी इतनी जल्दी सिमट जाएगी इसका अंदाजा नहीं था, इंग्लैंड के गेंदबाज लंबाई का फायदा उठा रहे हैं August 28, 2021 at 04:33PM

Bhavina Patel Tokyo Paralympics LIVE: इतिहास रचने उतरेंगी भाविना पटेल August 28, 2021 at 03:37PM

तोक्यो भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल तोक्यो पैरालिंपिक के फाइनल में खेलने उतरेंगी। फाइनल में उनका मुकाबला चीन की झोउ यिंग से है। वह पैरालिंपिक के फाइनल में जगह बनाने वालीं पहली भारतीय हैं। क्लास-4 के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की झैंग मियाओ को 3-2 से हराया था। भारतीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा था कि उन्होंने साबित कर दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है। क्योंकि चीनी खिलाड़ियों को इस इवेंट में हराना नामुमकिन समझा जाता था लेकिन उन्होंने साबित कर दिया ऐसा किया जा सकता है।

स्टिक से चिपक जाती थी बॉल, यूं ही नहीं हॉकी के जादूगर कहलाते हैं मेजर ध्यानचंद August 28, 2021 at 08:22AM

नई दिल्लीदेश में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में इतनी महारत हासिल की कि उनका नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए दर्ज हो गया। भारत में हॉकी के स्वर्णिम युग के साक्षी मेजर ध्यानचंद का नाम भी ऐसे ही लोगों में शुमार है। उन्होंने अपने खेल से भारत को ओलिंपिक खेलों की हॉकी स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता दिलाने के साथ ही परंपरागत एशियाई हॉकी का दबदबा कायम किया। जन्मदिन पर होता है राष्ट्रीय खेल दिवस विपक्षी खिलाड़ियों के कब्जे से गेंद छीनकर बिजली की तेजी से दौड़ने वाले ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था। उनके जन्मदिन को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है और खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार देकर अलंकृत किया जाता है। अब ध्यानचंद पर सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नामहाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक क्रांतिकारी फैसला लिया था। भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी की जगह मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया। जब ओलिंपिक में चार दशक बाद भारतीय हॉकी टीम ने मेडल लाया, उसके बाद ही यह क्रांतिकारी फैसला लिया गया था। हॉकी के जादूगर माने जाते हैं ध्यानचंदध्यानचंद को भारत में हॉकी का जादूगर कहा जाता है। 1926 से 1949 तक के करियर में 'दद्दा' ने देश को हॉकी में 1928, 1932 और 1936 का ओलिंपिक गोल्ड दिलाया। इलाहाबाद में पैदा होने वाले ध्यानचंद की कर्मस्थली झांसी रहा। विदेशी समझते थे कि उनकी हॉकी स्टिक से बॉल चिपक जाती है। जब वह बॉल लेकर आगे निकलते तो हॉकी में बॉल ऐसे चलती थी, जैसे चिपक गई हो, इसलिए उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था।

एंडरसन ने हेडिंग्ले टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज August 28, 2021 at 08:19AM

लीड्सइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज और हेडिंग्ले में पहली पारी में 3 टॉप बल्लेबाजों को आउट कर भारत की हार की नीव रखने वाले जेम्स एंडरसन ने शनिवार को इतिहास रचा। उन्होंने दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया। भारतीय टीम के उपकप्तान को आउट करने के साथ ही उन्होंने अपने घर में 400वां विकेट लिया। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज, जबकि ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अपने घर में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रेकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। इस महान स्पिनर ने अपने देश में 73 मैच खेले और सबसे अधिक 493 विकेट अपनी झोली में डाले। उनके बाद एंडरसन का नंबर आता है, जिनके नाम अब तक इंग्लिश मैदानों पर 94 मैच खेलकर 400 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 63 मैचों में 350 विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 85 मैचों में 341 विकेट अपने नाम किए हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर समेटते हुए पारी और 76 रनों की हार के लिए मजबूर कर दिया। उसकी जीत के हीरो रहे ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि ओवरटन ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी, जबकि इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के शानदार तीसरे 23वें टेस्ट शतक के दम पर 432 रन बनाते हुए 352 रनों का विशाल बढ़त ली थी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत को हेडिंग्ले में 1952, 1959 और 1967 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद उसे 1986 और 2002 में जीत मिली। लेकिन फिर टीम को हार मिली। अगला टेस्ट मैच द ओवल में होना है जहां पिच सूखी होती है।

Joe Root Statement: भारत को पारी की हार के लिए मजबूर करने वाले जो रूट ‘परफेक्ट स्टॉर्म’ से खुश August 28, 2021 at 07:59AM

लीड्सइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सीरीज स्तर के प्रदर्शन को ‘परफेक्ट स्टॉर्म’ करार दिया। रूट ने तीसरे टेस्ट में जीत के बाद कहा, ‘यह लगभग एकदम सही तूफान था, ऐसा लग रहा था कि सब कुछ हमारे रास्ते में गिर गया है। कीपर के लिए एकदम सही छोटी नोक ने हमें शानदार शुरुआत दी, यह एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन था। हमने विकेट पर अपनी लंबाई पाई और इसका वास्तव में अच्छा फायदा उठाया।’ इंग्लैंड ने एक पारी और 79 रन से जीतकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहला टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ था। 30 वर्षीय बल्लेबाज, जो इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने, जिन्होंने अपने देश को 27 जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि शुरुआती साझेदारी ने जीत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘चीजों को स्थापित करने के लिए (रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के बीच) शुरुआती साझेदारी मेरे लिए खेल में लगभग एक महत्वपूर्ण मोड़ थी।’ रूट ने कहा, ‘पहले विकेट की एक बड़ी साझेदारी असाधारण थी और उन दो लड़कों को श्रेय दिया गया। दबाव में, बाहर आने और उस तरह का प्रदर्शन करने और हमें 135-0 तक पहुंचाने के लिए शानदार था। इसने वास्तव में खेल को स्थापित किया और हममें से बाकी को मौका दिया। इंग्लैंड के कप्तान ने भी उनकी आक्रामक गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह एक नैदानिक प्रदर्शन था। हमने पहले दिन परिस्थितियों का फायदा उठाया, सोचा कि हमने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की।’ रूट ने इंग्लैंड को 27 टेस्ट जीत दिलाई, वॉन ने देश को 26 टेस्ट जीत दिलाई, उसके बाद एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक ने 24 जीत हासिल की। रूट ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड की कप्तानी करने के अपने बचपन के सपने को जी रहा हूं। जब मैं वास्तव में छोटा था, तब से मैंने कुछ ऐसा करने का सपना देखा था। हमारे पास खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह है, जो बहुत प्रतिभाशाली हैं और हर समय बेहतर बनने के लिए समर्पित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘माइकल वॉन को पछाड़ना अधिक गर्व की बात नहीं हो सकती है। लेकिन आप एक कप्तान के रूप में अपने दम पर ऐसा नहीं करते हैं। यह खिलाड़ियों के समूह और कोचिंग स्टाफ के लिए भी नीचे है। यह सब एक बड़ी बात है। आप निर्णय लेने वाले हैं, लेकिन वे बाहर जा रहे हैं। उन्होंने इस सप्ताह जिस तरह से किया है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।’

रोटेशन...प्लेइंग XI, टीम इंडिया में सर्जरी की जरूरत, हार से क्या-क्या बदलेगा August 28, 2021 at 06:28AM

लीड्सभारतीय खेमे में हार से हाहाकार मचा हुआ है। इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट गंवाने का कारण कप्तान कोहली भले ही स्कोरबोर्ड का दबाव बता रहे हो, लेकिन सच्चाई तो सभी को पता है। मध्यक्रम की फिर पोल खुल गई। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने होंगे। बड़े नाम चल नहीं रहे। बल्लेबाज एक सेट पैटर्न पर ही फंस रहे। प्लेइंग इलेवन और रोटेशन जैसी थ्योरिज अबूझ पहेली बन रही। कई दिग्गज भी टीम में बदलाव का झंडा बुलंद कर रहे। अतिरिक्त बल्लेबाज आएगा! अगला टेस्ट मैच दो सितंबर से ओवल में होना है। चौथे मुकाबले में एक पेसर को बिठाया जा सकता है। लीड्स टेस्ट की गेंदबाजी देखे तो ईशांत की जगह खतरे में लगती है। शायद इसी फॉर्मूले से टीम को संतुलन दिया जा सकता है। ईशांत को हटाकर एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प का रास्ता बनता है। फिर चाहे वह शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाज बल्लेबाज का ऑप्शन हो या अश्विन के साथ स्पिन ऑप्शन। रविचंद्रन तो सातवें नंबर पर आ रहे शमी से अच्छा ही बल्ला चलाएंगे। सूर्यकुमार को मिलेगा मौका?अगर भारत स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के साथ जाएगा तो इसे क्रांतिकारी कदम माना जाएगा। जिस मिडिल ऑर्डर पर सवाल उठ रहे हैं उसका एक सूरमा बेंच पर ही बैठा है। जी हां! हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की। चौथे टेस्ट के लिये छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर अगर इस मुंबईकर को शामिल किया जाएगा तो बाहर कौन होगा। पुजारा ने तो रन बना लिए। उपकप्तान रहाणे को क्या विराट हटा पाएंगे। ध्यान रहे कि अजिंक्य का हालिया रेकॉर्ड कम से कम कोहली से तो बेहतर ही है। ऑस्ट्रेलिया में मैच बनाने वाले हनुमा विहारी को भी अबतक मौका नहीं मिला है। दिग्गजों की क्या है राय?पूर्व मुख्य भारतीय चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय साफ है। दोनों दिग्गज एक जैसा सोचते हैं। वेंगसरकर बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत करने की वकालत करते हैं। वह कहते हैं एक गेंदबाज को बाहर कर छठे बल्लेबाज को खिलाना चाहिए। गावसकर ने भी छह बल्लेबाजों के साथ खेलने की बात का सपोर्ट किया है। वैसे यह पिच को देखकर ही पता लगेगा कि इस पर कितनी नमी है और फैसला इसी से होगा। वैसे कोहली कुछ और ही सोच रहे। स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वाले संतुलन पर वह विश्वास नहीं रखते।

फैंस ने लगाई ऋषभ पंत की लगाई क्लास, साहा बिना खेले ट्विटर पर करने लगे ट्रेंड August 28, 2021 at 07:09AM

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार के लिए मजबूर किया। इस मुकाबले में ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में दो रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में एक रन। मैच में शर्मनाक हार के बाद भड़के फैंस ने सीरीज में बुरी तरह असफल रहने वाले पंत को बाहर करने की मांग करते हुए ट्रोल किया। फैंस ने पंत से बेहतर ऋद्धिमान साह को बताया है। आइए जानें पंत पर फैंस ने क्या-क्या लिखकर गुस्सा उतारा है...

टीम इंडिया की हार हो और किसी खिलाड़ी पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा न फूटे, ऐसा केसे हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में मिली पारी और 76 रनों की हार के बाद ऋषभ पंत खासतौर पर फैंस के निशाने पर रहे।


खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास, ऋद्धिमान साहा बिना खेले ट्विटर पर करने लगे ट्रेंड

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार के लिए मजबूर किया। इस मुकाबले में ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में दो रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में एक रन। मैच में शर्मनाक हार के बाद भड़के फैंस ने सीरीज में बुरी तरह असफल रहने वाले पंत को बाहर करने की मांग करते हुए ट्रोल किया। फैंस ने पंत से बेहतर ऋद्धिमान साह को बताया है।

आइए जानें पंत पर फैंस ने क्या-क्या लिखकर गुस्सा उतारा है...



हार पर गावसकर ने दिया एक्स्ट्रा बल्लेबाज का सुझाव, कोहली का यह जवाब August 28, 2021 at 05:20AM

लीड्सभारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी हार के बावजूद पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ बने रहने का समर्थन करते हुए तेज गेंदबाजों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए चौथे मैच में बदलाव का संकेत दिया। कोहली ने मैच के बाद टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को रखने के विचार को खारिज कर दिया। महान बल्लेबाज सुनील गावसकर कॉमेंट्री के दौरान कई बार टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को रखने की वकालत करते सुने गए। कोहली से जब छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप विशेषज्ञ बल्लेबाज की बात कर रहे हैं? मैं उस संतुलन में विश्वास नहीं करता हूं और मैंने उस संतुलन पर कभी विश्वास नहीं किया क्योंकि या तो आप हार को बचाने की या फिर जीतने की कोशिश कर सकते हैं। हमने अतीत में इतने बल्लेबाजों के साथ कई मैच ड्रॉ किए है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आपके शीर्ष छह (विकेटकीपर सहित) काम नहीं कर पा रहे तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अतिरिक्त बल्लेबाज आपके लिए मैच बच ले। आपको जिम्मेदारी लेने और टीम के लिए काम करने पर गर्व करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता या संसाधन नहीं है, तो आप पहले से ही दो परिणामों के लिए खेल रहे हैं और यह हमारा खेलने का तरीका नहीं है।’ भारत दो सितंबर से ओवल में चौथा टेस्ट खेलेगी और ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में से कम से कम एक गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है। कोहली ने कहा, ‘ऐसा होना लगभग तय है क्योंकि यह एक तार्किक और समझदारी वाली बात है। हम गेंदबाजों पर काम का इतना दबाव नहीं डालना चाहते कि वह चोटिल हो जाए।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनसे साथ बातचीत करेंगे और आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि इतने कम समय में वे लगातार चार टेस्ट मैच खेले। इसलिए हम आकलन करेंगे कि किसे पांचवें मैच से पहले आराम की जरूरत है।’ यहां खेले गए तीसरे टेस्ट की गेंदबाजी देखे तो ईशांत शर्मा को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। कप्तान ने हालांकि अभी किसी का नाम नहीं लिया। कोहली से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ईशांत को रन-अप से परेशानी हो रही है, तो उन्होंने कहा, ‘मेरा ध्यान उनके रन-अप पर नहीं था क्योंकि मैं स्लिप में खड़ा था।’ टीम के साथ कोई समस्या नहीं थी। हम एक बल्लेबाजी समूह के रूप में पहली पारी में विफल रहे और दूसरी पारी में हमने काफी बेहतर काम किया। उन्होंने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि एक गेंदबाजी समूह के रूप में भी हम उतने प्रभावी नहीं थे।’

भारत की हार से बने पांच बड़े रेकॉर्ड, 45वीं बार पारी के अंतर से गंवाया मैच August 28, 2021 at 05:11AM

लीड्स टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार हुई। इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से पीट दिया। इस हार के साथ ही सीरीज में अब इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर आ गया। दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। लीड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद बने उन रेकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें इंडियन कैम्प कभी देखना नहीं चाहेगा।

पांच मैच की श्रृंखला अब सीरीज बराबरी पर आकर खड़ी हो चुकी है। दोनों ही टीम ने एक मैच जीता और एक गंवाया। अब 2 सितंबर से चौथा मैच ओवल में होगा।


भारत की हार से बने पांच बड़े रेकॉर्ड, 45वीं बार पारी के अंतर से गंवाया मैच

लीड्स टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार हुई। इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से पीट दिया। इस हार के साथ ही सीरीज में अब इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर आ गया। दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। लीड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद बने उन रेकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें इंडियन कैम्प कभी देखना नहीं चाहेगा।



​सबसे बड़े कप्तान बने रूट
​सबसे बड़े कप्तान बने रूट

27 जीत, जो रूट (55 टेस्ट)

26 माइकल वॉन (51 टेस्ट)

24 एंड्र्यू स्ट्रॉस (50 टेस्ट)

24 एलिस्टेयर कुक (59 टेस्ट)

20 पीटर मेय (41)



​विराट की कप्तानी में पारी की हार
​विराट की कप्तानी में पारी की हार

पारी और 159 रन vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2018

पारी और 76 रन vs इंग्लैंड, लीड्स, 2021



​विराट के टॉस जीतने के बाद भारत की हार
​विराट के टॉस जीतने के बाद भारत की हार

आठ विकेट vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020/21

पारी और 76 रन vs इंग्लैंड, लीड्स, 2021



​इंग्लैंड में एंडरसन के 400 विकेट
​इंग्लैंड में एंडरसन के 400 विकेट

महान पेसर ने 94 टेस्ट में यह कारनामा किया। अपने घर में 400 विकेट लेने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन ने सबसे पहले यह कमाल किया था। उनके नाम 73 टेस्ट में 493 विकेट हैं।



​सबसे ज्यादा बार पारी के अंतर से हारने वाली टीम
​सबसे ज्यादा बार पारी के अंतर से हारने वाली टीम

63 इंग्लैंड

39 न्यूजीलैंड

46 वेस्टइंडीज

45 भारत

44 ऑस्ट्रेलिया

43 बांग्लादेश



भारत को पारी से हरा जो रूट ने रचा इतिहास, बने इंग्लिश इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान August 28, 2021 at 05:03AM

लीड्सतेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। यह जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की 27वीं टेस्ट जीत रही। अब रूट इंग्लिश इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। सबसे अधिक मैचों में जीत के मामले में उन्होंने माइलक वॉन को पीछे छोड़ा। वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 51 टेस्ट खेले, जबकि 26 में जीत दर्ज की थी। रूट का यह कप्तान के तौर पर 55वां मैच था। स्ट्रॉस इस मामले में 24 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले टॉप-5 कप्तान...
  • 27 जीत: जो रूट
  • 26 जीत: माइकल वॉन
  • 24 जीत: एंड्रयू स्ट्रॉस
  • 24 जीत: एलिस्टर कुक
  • 20 जीत: पीटर मे
बता दें कि भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी की हार की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 189 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से सर्वाधिक 91 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से रॉबिंसन के अलावा क्रैग ओवरटन ने तीन विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, भारत ने आज दो विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और पुजारा ने 91 तथा कप्तान विराट कोहली ने 45 रन से आगे पारी बढ़ाई। लेकिन पुजारा शतक नहीं बना सके और दिन का खेल शुरू होने के साथ ही अपना विकेट गंवा बैठे। पुजारा के आउट होने के बाद कोहली ने किसी तरह अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह फिर ज्यादा देर अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके। कोहली 125 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के साथ ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कोहली के पवेलियन लौटने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर नाकाम साबित हुए और 25 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 10 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने जीता था। लेकिन इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच जीतकर हिसाब बराबर कर दिया।

हार पर बना टीम इंडिया का मजाक, इंटरनेट पर लोगे कैसे-कैसे मीम शेयर कर रहे August 28, 2021 at 04:11AM

लीड्सतेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को यहां हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। इस हार के झटके खिलाड़ी भले ही जल्दी उबर जाए, लेकिन फैंस का मूड जरूर खराब हो गया। कई प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फैंस भी समझ गए कोहली की कमजोरी! वीकेंड शॉपिंग की ओर कोहली गजब बेइज्जती है यार रहाणे को बनाया हार का जिम्मेदार सनडे पिकनिक का प्लान करते कप्तान-उपकप्तान

विराट हार पर कोहली की सफाई:भारतीय कप्तान ने कहा- इंग्लैंड में कंडीशन मुश्किल, पारी कभी भी ढह सकती है; इसी पिच पर इंग्लैंड के रूट ने शतक जड़ा August 28, 2021 at 04:33AM

राहुल से सिराज तक... हेडिंग्ले टेस्ट के 10 वीडियो, देखें किस तरह रणबांकुरों ने टेके घुटने August 28, 2021 at 03:40AM

भारतीय टीम इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गयी जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज कर बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम पहले ही दिन पहली पारी में महज 78 रन पर सिमट गयी थी, जिसका असर उसके पूरे खेल पर दिखा। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतना स्कोर नहीं बना पाया कि भारत लीड उतार सके और मैच में फाइट कर सके।

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को यहां हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।


केएल राहुल से सिराज तक... हेडिंग्ले टेस्ट के 10 वीडियो, देखें किस तरह रणबांकुरे हुए दूसरी पारी में आउट

भारतीय टीम इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गयी जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज कर बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम पहले ही दिन पहली पारी में महज 78 रन पर सिमट गयी थी, जिसका असर उसके पूरे खेल पर दिखा। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतना स्कोर नहीं बना पाया कि भारत लीड उतार सके और मैच में फाइट कर सके।



विराट को आउट करने का सिंपल प्लान:इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रॉबिन्सन बोले- भारतीय कप्तान को लगातार चौथे और 5वें स्टंप पर बॉल डाली, वे बल्ला अड़ा बैठे August 28, 2021 at 03:52AM

ENG Beat IND In 3rd Test: कप्तान विराट कोहली के एक फैसले से भारत की शर्मनाक हार, ये भी रहीं बड़ी वजहें August 28, 2021 at 02:50AM

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को यहां हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी की हार की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में पारी और 76 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने 432 रनों का स्कोर बनाते हुए 352 रनों का भारी भरकर बढ़त ले ली थी।


ENG Beat IND In 3rd Test: कप्तान विराट कोहली के एक फैसले से भारत की शर्मनाक हार, ये भी रहीं बड़ी वजहें

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को यहां हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी की हार की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।



टॉस का फैसला पड़ गया उल्टा
टॉस का फैसला पड़ गया उल्टा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हेडिंग्ले की तेज तर्रार पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। उनका यह दांव पूरी तरह से लल्टा पड़ गया। यहां तक कि विपक्षी टीम भी हैरान थी कि कोहली ने यह फैसला क्यों किया? नतीजा यह रहा कि जेम्स एंडरसन (6/3) की कहर बरपाती गेंदें भारतीय बल्लेबाज झेल नहीं पाए और टॉप-3 बल्लेबाज 21 रनों पर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम महज 78 रनों पर सिमट गई। यहीं से इंग्लैंड ने आधी बाजी मार ली थी। जब उसने जो रूट (121) के शानदार शतक के दम पर 432 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तो टीम इंडिया दबाव झेल नहीं पाई।



पूरी तरह से फ्लॉप रही बैटिंग
पूरी तरह से फ्लॉप रही बैटिंग

एक ओर जहां जो रूट के 121 रनों सहित इंग्लैंड के टॉप-4 ने पहली पारी में पचास से अधिक रनों का स्कोर किया तो भारत की ओर से दोनों पारियों में मिलाकर 3 फिफ्टी ही लग सकी। ऋषभ पंत और केएल राहुल तो दोनों पारियों में दहाई अंक तक छू नहीं पाए। पहली पारी में 18 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे एक और मौका गंवा बैठे तो पुजारा और विराट ने दूसरी पारी में कुछ हद तक फाइट की, लेकिन वे वैसी पारी नहीं खेल सके, जो मैच बचा सके। कुल मिलाकर टीम इंडिया की मजबूती ही उसकी कमजोरी साबित हुई। अगर बुमराह और शमी अच्छी बैटिंग नहीं करते तो दूसरे मैच का रिजल्ट भी कुछ ऐसा ही होता।



विराट कोहली की खराब रणनीति
विराट कोहली की खराब रणनीति

जिस मैदान पर भारत की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गइ थी वहां विराट ने इंग्लैंड की पारी का पहला ओवर ईशांत शर्मा को दिया। पहली दो गेंदें नोबॉल रहीं तो एक वाइड सहित कुल 9 रन बन गए। अग्रेसिव बोलिंग की जगह बुमराह के साथ शमी या सिराज को नहीं रखकर ईशांत को ही लगाए रखा। यहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मोमेंटम हासिल कर लिया। इसके बाद जो कुछ हुआ वह इतिहास है।



जो रूट बने सबसे बड़ी कमजोरी
जो रूट बने सबसे बड़ी कमजोरी

विपक्षी टीम के कप्तान जो रूट हमेशा से ही भारतीय टीम की कमजोरी रहे हैं। उन्होंने भारत दौरे पर एक दोहरा शतक ठोका था, जबकि अपने होम सीरीज में लगातार तीसरे मैच में 3 शतक ठोके। विराट कोहली और उनके गेंदबाज तमाम कोशिशों के बावजूद इंग्लिश रन मशीन का तोड़ नहीं निकाल सके। भारत के खिलाफ नागपुर में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले रूट की फॉर्म और भारत के खिलाफ धांसू रेकॉर्ड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2021 में 6 शतक ठोके हैं, जिसमें से 4 भारत के खिलाफ हैं।



​इंग्लैंड जैसी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे भारतीय​
​इंग्लैंड जैसी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे भारतीय​

पूरे मैच पर नजर डालेंगे तो भारत की सिर्फ बैटिंग ही नहीं गेंदबाजी भी इंग्लैंड के मुकाबले काफी कमजोर रही। जिस मैदान पर 40 वर्षीय जेम्स एंडरसन और इंग्लिश गेंदबाज स्विंग गेंदों में से भारतीयों का जीना हराम कर रखा था तो उसी पर उसके बल्लेबाजों ने जमकर रन ठोके। ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शमी 3 से अधिक की इकॉनोमी से रन खर्च किए, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव ही नहीं बना।



विराट-रोहित सहित धुरंधर फेल, टीम इंडिया की हेडिंग्ले में पारी से शर्मनाक हार, सीरीज बराबर August 28, 2021 at 01:52AM

लीड्सइंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर समेटते हुए पारी और 76 रनों की हार के लिए मजबूर कर दिया। उसकी जीत के हीरो रहे ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि ओवरटन ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी, जबकि इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के शानदार तीसरे 23वें टेस्ट शतक के दम पर 432 रन बनाते हुए 352 रनों का विशाल बढ़त ली थी। चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91) और विराट कोहली (नाबाद 45) पारी को आगे बढ़ाने उतरे थे, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी 99.3 ओवरों में 278 रनों पर सिमट गई। पुजारा स्कोर में एक भी रन जोड़ नहीं पाए और रॉबिन्सन की गेंद पर नर्वस नाइंटीज हुए। पुजारा का पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। पुजारा और कोहली तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इससे पहले पुजारा ने इससे पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा था। विराट कोहली चौथे दिन 125 गेंदों में 8 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट भी रॉबिन्सन के खाते में गया। इसके बाद तो भारतीय बल्लेबाजों की लाइन लग गई। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (10), ऋषभ पंत (1), दूसरे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी (6), ईशांत शर्मा (2) के विकेट लेने में इंग्लिश गेंदबाजों को कोई समस्या नहीं हुई। यहां हालांकि रविंद्र जडेजा ने जरूर कुछ फाइट की, लेकिन उनकी 30 रनों की पारी भारत को पारी की हार से नहीं बचा पाई। वह और सिराज ओवरटन के एक ही ओवर की लगातार दो गेंदों में आउट हुए।

ढही दीवार, पुजारा हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार, 968 दिन और 35 पारियों से रूठा है बल्ला August 28, 2021 at 12:48AM

लीड्सटीम इंडिया के नई दीवार माने जाने चेतेश्वर पुजारा का बल्ला एक बार फिर जवाब दे गया। वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 91 रनों के स्कोर पर रॉबिन्सन की गेंद का शिकार बने। वह अपने तीसरे दिन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर। यहां उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी जिससे भारतीय टीम 352 रनों के विशाल बढ़त के अंतर को खत्म कर सुरक्षित स्कोर तक पहुंच सके। शतक का इंतजार हुआ और लंबा पुजारा की यह पिछली 12 पारियों में पहली हाफ सेंचुरी है, लेकिन अब भी उन्हें 19वेंं टेस्ट शतक के लिए इंतजार करना पड़ेगा। पुजारा को टेस्ट शतक लगाए 968 दिन हो चुके हैं। उन्होंने अपना अंतिम शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इस दौरान पुजारा 35 पारी खेल चुके हैं। चौथे दिन कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन इंग्लैंड टीम ने मैदान पर उतरते ही नई गेंद ली। इसका नतीजा यह रहा कि भारत के तीसरे दिन के स्कोर में कोई इजाफा होता इससे पहले ही पुजारा का विकेट गिर गया। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 215 रन बना लिए थे। पुजारा 91 और कोहली 45 रन पर नाबाद थे। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा था।

तोक्यो ओलिंपिक वीरों की इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा August 27, 2021 at 11:09PM

तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय ऐथलीट्स को सम्मान देने का काम जारी है। देश के प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में उत्तरी दिल्ली नगर निगम का नाम भी जुड़ गया है। नगर निगम ने ग्रैफिटी बनाकर इन खिलाड़ियों को सम्मान दिया है।

तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में दिल्ली में ये ग्रैफिटी बनाई गई हैं। इन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।


तोक्यो ओलिंपिक वीरों की इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा

तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय ऐथलीट्स को सम्मान देने का काम जारी है। देश के प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में उत्तरी दिल्ली नगर निगम का नाम भी जुड़ गया है। नगर निगम ने ग्रैफिटी बनाकर इन खिलाड़ियों को सम्मान दिया है।



भारत का शानदार प्रदर्शन
भारत का शानदार प्रदर्शन

भारत ने तोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ ओलिंपिक प्रदर्शन किया था। भारत ने तोक्यो में सात पदक अपने नाम किए थे। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।



दिल्ली में बने है ये ग्रैफिटी
दिल्ली में बने है ये ग्रैफिटी

नगर निगम ने नीरज चोपड़ा, रवि दाहिया, मीराबाई चानू, लवलीना बोर्गोहेन, पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का ग्रैफिटी बनाई है। ये ग्रैफिटी प्रीतम पुरा मेट्रो स्टेशन के पास खंभों पर बनाई गई है।



भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास
भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। भारत ने 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक में मेडल जीता। 1980 में भारत ने मास्को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि उस ओलिंपिक में सिर्फ छह टीमों ने भाग लिया था।



देखिए पदकवीर
देखिए पदकवीर

भारत की ओर से नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में गोल्ड, रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर, बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ब्रॉन्ज, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज, लवलीना बार्गेहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज और पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।



बजरंग पूनिया ने किया नीरज का समर्थन:टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पूनिया ने कहा- नीरज के पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद को लेकर दिए गए बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है; खेल हमें एकजुट होना सिखाता है August 27, 2021 at 11:03PM

टीम इंडिया की बैटिंग का इम्तिहान:इंग्लैंड से अब भी 139 रन पीछे है भारतीय टीम, पुजारा के पास 35 पारियों के बाद शतक जमाने का मौका August 27, 2021 at 11:21PM