Friday, October 1, 2021

IPL में आज रॉयल्स के सामने सुपर किंग्स:CSK की नजरें टॉप 2 पर, RR को वापसी के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूरी October 01, 2021 at 05:48PM

हरलीन कौर ने स्मृति मंधाना की तारीफ में कहा- 'ओ, हसीन जुल्फों वाली', मिला मजेदार जवाब October 01, 2021 at 05:55PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। शुक्रवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वालीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने पहले दिन के स्कोर 80 से आगे बल्लेबाजी करनी शुरू की और चौके के साथ सैकड़े का आंकड़ा छुआ। वह 127 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 276/5 था। बाएं हाथ की इस बैटर ने जैसे ही शतक पूरा किया वह सोशल मीडिया पर छा गईं। उनकी तारीफ में कई ट्वीट किए गए। और उनमें से एक ऐसा था जिस पर कई नजरें ठहर गईं। यह ट्वीट उनकी साथी क्रिकेटर हरलीन कौर देओल ने किया था। एक ओर जहां ज्यादातर लोग मंधाना की बैटिंग की तारीफ कर रहे थे वहीं हरलीन ने कुछ मजाक करने का फैसला किया। देओल ने शतक के बाद जश्न मनाती हुईं स्मृति की तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'एलेक्सा प्लीज - 'ओ हसीना जुल्फों वाली!!!! गाना चला दो @mandhana_smriti'। मंधाना भी अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। उन्होंने हरलीन के ट्वीट पर रिप्लाई किया- 'एलेक्सा प्लीज @imharleenDeol को म्यूट कर दो।' भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मंधाना को 'ऑफ साइड की देवी' करार दिया। वहीं बीसीसीआई से लेकर आईसीसी ने भी मंधाना की फोटो शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की। स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। वह पिंक बॉल टेस्ट में भारत की ओर से अर्धशतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। मंधाना ने इस दौरान 11 चौके जड़े।

पंजाब की जीत ने बदला प्लेऑफ का गणित, जीत के बाद बोले राहुल- हमारी टीम के लिए बड़ा सबक October 01, 2021 at 08:48AM

दुबई पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान (KL Rahul) ने माना कि यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले चार मैचों से उनकी टीम को अच्छी सीख मिली, जिनमें से दो में उसे करीबी अंतर से जीत जबकि दो में हार मिली। राहुल ने पंजाब (Punjab Kings) की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘सभी जानते हैं कि हमारी टीम बहुत बेहतर है। स्वयं पर दबाव डालने से मदद नहीं मिल रही थी। यूएई में पिछले चार मैच शानदार उदाहरण हैं। यह हमारे जैसी युवा टीम के लिए अच्छा सबक हैं।’ | | उन्होंने कहा कि केकेआर (KKR) के खिलाफ उनकी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और वह जीत की हकदार थी। अपनी 67 रन की कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए राहुल (KL Rahul Man of The Match) ने कहा, ‘हमने बेहतरीन खेल दिखाया। हमें अहसास हो गया था कि यह अच्छा विकेट है। इसमें अधिक स्पिन नहीं थी। वास्तव में खुश हूं कि हम जीत दर्ज करके दो अंक हासिल करने में सफल रहे।’ केकेआर ने कई कैच टपकाए और उसके कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बाद में स्वीकार किया कि लचर क्षेत्ररक्षण का उनकी टीम को खमियाजा भुगतना पड़ा। मोर्गन ने कहा, ‘हमनी अच्छी फील्डिंग नहीं की और कैच टपकाए। स्वयं मैंने शुरू में कैच छोड़ा। इस विकेट पर हमारा स्कोर बराबरी का था। हमने संघर्ष किया और वापसी की लेकिन कैच छोड़ने का खामियाजा भुगता।’ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 19वें ओवर में केएल राहुल का कैच ले लिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। मोर्गन (Morgan) ने कहा, ‘मेरा मानना था कि त्रिपाठी का कैच सही था लेकिन करीब से देखने पर तीसरे अंपायर को इसका उलटा लगा। हम उनके फैसले से सहमत थे। उम्मीद है कि बाकी बचे दो मैचों में हम अच्छा खेल दिखाकर प्लेऑफ में जगह बनाएंगे।’

जायसवाल को कोहली से बातचीत के बाद अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की उम्मीद October 01, 2021 at 02:43AM

अबु धाबी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल () को उम्मीद है कि भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत के बाद उनका भाग्य बदल जाएगा। बुधवार को आरसीबी (RCB) के हाथों हार के बाद रॉयल्स (Royals) के कई युवा खिलाड़ियों ने कोहली से लंबी बातचीत की। इनमें जायसवाल (Jaiswal) भी शामिल थे। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जायसवाल (Jaiswal) ने कहा, ‘मैं जानना चाहता था कि बड़े स्कोर कैसे बनाने हैं। मैंने विराट भैया से इसी बारे में बात की जैसे कि मैं प्रभाव कैसे छोड़ूं और अपनी टीम की मदद कैसे कर सकता हूं।’ | | इस युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने बहुत अच्छी तरह से समझाया कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और अपने खेल में सुधार ला सकता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं कैसे सारे समय सकारात्मक बना रहूं।’ बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। उन्होंने आईपीएल में पिछले चार मैचों में 31, 36, पांच और 49 रन बनाए है। जायसवाल ने कहा, ‘मैं वैसा नहीं कर पा रहा हूं जैसा मैं चाहता हूं। यह अच्छा है कि मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं लेकिन मुझे फिर से जब भी मौका मिलता है मैं इन्हें बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं। मुझे यह जानना होगा कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं।’

धावक गोवर्धन मीणा की कहानी:पहली बार पुलिस में भर्ती होने के लिए दौड़े थे गोवर्धन, आर्थिक तंगहाली की वजह से 10 साल छोड़ा दौड़ना; अब लंदन में मेडल के लिए दौड़ेंगे गोवर्धन October 01, 2021 at 04:28PM

IPL फेज-2 फैंटेसी-11 गाइड:MI Vs DC मैच में पृथ्वी शॉ होंगे अहम, RR Vs CSK मुकाबले में ब्रावो मतलब जीत की गारंटी October 01, 2021 at 04:19PM

POLLS: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, किसकी होगी जीत? October 01, 2021 at 04:14PM

POLLS: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, किसकी होगी जीत?

IPL: केएल राहुल की कप्तानी पारी, पंजाब की कोलकाता पर धांसू जीत से प्लेऑफ का गेम रोमांचक October 01, 2021 at 08:02AM

दुबईकेएल राहुल () की कप्तानी पारी से पंजाब किंग्स (PBKS) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को नया जीवन दिया। पंजाब के सामने 166 रन का लक्ष्य था। राहुल (55 गेंदों पर 67 रन, चार चौके, दो छक्के) ने मयंक अग्रवाल (27 गेंदों पर 40, तीन चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। राहुल ने एक छोर संभाले रखा जबकि शाहरुख खान ने भाग्य के दम पर 9 गेंदों पर दो छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए जिससे पंजाब 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। पॉइंट्स टेबल की स्थितिकेकेआर ने खराब क्षेत्ररक्षण का भी खामियाजा भुगता। पंजाब की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं। वह अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता 12 मैचों में 10 अंक के साथ नेट रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है। इस तरह मुंबई, कोलकाता और पंजाब तीनों के 10-10 पॉइंट्स हो गए हैं। हालांकि, मुंबई ने एक मैच कम खेला है। राहुल और मयंक ने दी धांसू शुरुआतराहुल और अग्रवाल ने फिर से पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलायी। अग्रवाल का टिम साउदी की दूसरी गेंद पर ही इयान मोर्गन ने आसान कैच छोड़ा। उन्होंने इसका फायदा उठाकर साउदी, सुनील नारायण और अय्यर पर छक्के जमाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती (24 रन देकर दो) की गेंद पर जब उन्होंने फिर से मोर्गन की तरफ गेंद उछाली तो इस बार केकेआर के कप्तान ने गलती नहीं की। चक्रवर्ती ने इसके बाद नए बल्लेबाज निकोलस पूरन (12) को भी पवेलियन भेजा जिन्होंने इससे पहली वाली गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए भेजा था। राहुल ने मोर्चा संभाले रखाराहुल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले अय्यर और फिर साउदी पर छक्का जड़कर 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। एडेन मार्करम (18) ने नारायण पर छक्का लगाने के बाद इसी ओवर में सीमा रेखा पर कैच दिया। दीपक हुड्डा (तीन) ने आते ही शिवम मावी की धीमी गेंद पर लंबा शॉट खेलकर कैच दिया। अय्यर ने शाहरुख के शॉट को कैच में बदलने की नाकाम कोशिश की जो छक्का हो गया। पंजाब को आखिरी दो ओवरों में 15 रन चाहिए थे। राहुल का भाग्य ने साथ दिया जब तीसरे अंपायर ने कैच को सही नहीं माना। उन्होंने ओवर की पहली और अंतिम गेंद पर चौका लगाया लेकिन जब टीम को पांच गेंद पर चार रन चाहिए थे तब उन्होंने सीमा रेखा पर कैच थमा दिया। शाहरुख ने विजयी छक्का लगाया, लेकिन तब त्रिपाठी ने कैच छोड़ दिया था। वेंकटेश ने फिर बरसाए रनइससे पहले वेंकटेश अय्यर (49 गेंदों पर 67, नौ चौके, एक छक्का) ने राहुल त्रिपाठी (26 गेंदों पर 34 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। इन दोनों के अलावा नितीश राणा ने 18 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चले और केकेआर सात विकेट पर 165 रन ही बना पाया। कोलकाता की पारी का रोमांचइससे पहले केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 44 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। मोहम्मद शमी (23 रन देकर एक) और अर्शदीप सिंह (32 रन देकर तीन) ने अंतिम दो ओवर में केवल 14 रन दिए। बीच के ओवरों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (22 रन देकर दो) ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। शुभमन गिल (सात) फिर से केकेआर को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। अर्शदीप ने उन्हें तेजी से अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अय्यर ने हालांकि अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में कई अच्छे शॉट लगाए और पावरप्ले तक स्कोर 48 रन पर पहुंचाया। अय्यर और त्रिपाठी की धांसू बैटिंगअय्यर का प्रत्येक शॉट जानदार था तो त्रिपाठी भी जल्द टीम की रणनीति के अनुरूप आक्रामक हो गए। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर फैबियन एलेन पर पारी का पहला छक्का और फिर नाथन एलिस पर दो करारे चौके लगाए, लेकिन बिश्नोई की गुगली पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगाने के कारण लांग ऑन पर लपक लिए गए। अय्यर ने 39 गेंदों पर आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद एलेन की गेंद डीप मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने एलिस पर दो दर्शनीय चौके लगाए जिनमें ताकत और कौशल का अद्भुत मेल था। लेकिन बिश्नोई की गुगली पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में उन्होंने आसान कैच दे दिया। कप्तान इयोन मोर्गन (दो) की खराब फॉर्म जारी रही जबकि राणा ने एलिस और अर्शदीप पर छक्के जड़ने के बाद सीमा रेखा पर कैच थमाया। अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक (11) को आखिरी गेंद पर बोल्ड किया।

तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले रेलवे के खिलाड़ियों का सम्मान, मंत्री बोले- सुविधाएं और बेहतर होंगी October 01, 2021 at 07:44AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक में भारत ने ऐतिहिसिक प्रदर्शन किया था। एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य समेत कुल सात पदक जीते, इनमें से दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल रेलवे के खिलाड़ियों ने दिलाए थे। इन ऐथलीट्स को देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सम्मानित किया। रेलवे के खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधाएं देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस सम्मान समारोह में पहला पदक दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से लेकर सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार जैसे कई खिलाड़ी शरीक थे। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब खिलाड़ियों की जरूरत के हिसाब से उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी। सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में भी बदलाव किया जाएगा। 25 खिलाड़ी और छह कोच को ईनाम सम्मान समारोह में कुल 25 खिलाड़ी और छह कोचों को पुरस्कृत किया गया। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार को 2-2 करोड़ रुपये के चेक दिए गए। कांस्य पदकवीर रेसलर बजरंग पूनिया, हॉकी खिलाड़ी नीलकांता शर्मा, अमित रोहिदास को 1-1 करोड़ रुपये मिले।

IPL: फिर रन बरसा गए वेंकटेश अय्यर, 5 मैचों में जड़ी दूसरी फिफ्टी, यूं बचाई KKR की लाज October 01, 2021 at 06:37AM

दुबईसलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (67 रन) की धमाकेदार बैटिंग जारी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक और हाफ सेंचुरी जड़ी, जिसकी बदौलत धुरंधरों से भरी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की लाज बच सकी। केकेआर ने 7 विकेट पर विकेट पर 165 रन बनाए। उनकी यह 5 मैचों में दूसरी हाफ सेंचुरी है, जबकि यह तीसरा मौका था जब उन्होंने 40+ का स्कोर किया है। आईपीएल में 5 इनिंग के बाद सबसे अधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
  • 235 रन - रोहित शर्मा
  • 224 रन - गौतम गंभीर
  • 207 रन - वीरेंद्र सहवाग
  • 207 रन - पॉल वल्थाटी
  • 205 रन - पृथ्वी साव
  • 193 रन - वेंकटेश अय्यर
  • 188 रन - नीतीश राणा
  • 187 रन - संजू सैमसन
अय्यर (49 गेंदों पर 67, नौ चौके, एक छक्का) ने राहुल त्रिपाठी (26 गेंदों पर 34 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। इन दोनों के अलावा नीतीश राणा ने 18 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन का योगदान दिया। इन तीनों ने जो मंच तैयार किया केकेआर के बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए। केआर ने आखिरी पांच ओवर में 44 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। मोहम्मद शमी (23 रन देकर एक) और अर्शदीप सिंह (32 रन देकर तीन) ने अंतिम दो ओवर में केवल 14 रन दिए। बीच के ओवरों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (22 रन देकर दो) ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। शुभमन गिल (सात) फिर से केकेआर को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें तेजी से अंदर की तरफ आती गेंद पर बोल्ड किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अय्यर ने हालांकि अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में कई अच्छे शॉट लगाए और पावरप्ले तक स्कोर 48 रन पर पहुंचाया। अय्यर का प्रत्येक शॉट जानदार था तो त्रिपाठी भी जल्द टीम की रणनीति के अनुरूप आक्रामक हो गए। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर फैबियन एलेन पर पारी का पहला छक्का और फिर नाथन एलिस पर दो करारे चौके लगाए, लेकिन बिश्नोई की गुगली पर उनकी टाइमिंग सही नहीं थी। दीपक हुड्डा ने लॉन्ग ऑन पर हवा में लहराता कैच लेने में गलती नहीं की। अय्यर ने 39 गेंदों पर आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद एलेन की गेंद डीप मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने एलिस पर दो दर्शनीय चौके लगाए जिनमें ताकत और कौशल का अद्भुत मेल था। लेकिन बिश्नोई की गुगली पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में उन्होंने आसान कैच दे दिया। कप्तान इयोन मोर्गन (दो) की खराब फॉर्म जारी रही। राणा ने एलिस और अर्शदीप पर छक्के जड़ने के बाद सीमा रेखा पर कैच थमाया। अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक (11) को आखिरी गेंद पर बोल्ड किया।

Pink ball test: बारिश और बिजली से दूसरे दिन का खेल भी जल्दी खत्म, स्टंप तक भारत का स्कोर: 276/5 October 01, 2021 at 01:33AM

गोल्ड कोस्टबिजली चमकने और बारिश के कारण शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा, जिसमें भारतीय टीम ने स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए थे। शुरूआती दिन भी मौसम से प्रभावित रहा था। दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था। स्मृति मंधाना का शतकभारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाए, जिसमें कप्तान मिताली राज (30) और पदार्पण कर रही यास्तिका भाटिया (19) के विकेट शामिल थे। मिताली लंबी पारी खेलने के लिए अच्छी फार्म में दिख रही थीं, लेकिन वह कुछ खूबसूरत शॉट लगाने के बाद रन आउट हो गईं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रेकॉर्ड अपने नाम किए जबकि उनकी इस पारी की मदद से भारत ने दूसरे दिन पहले सत्र में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए थे। मंधाना ने लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी 25 वर्ष की स्मृति डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई। मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए, उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े जो ऑस्ट्रेलिया में रेकॉर्ड है, इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाए थे। फिर मौसम ने दिया दगा खराब मौसम के कारण एक सत्र से ज्यादा समय का खेल खराब हो गया। बिजली गरजने के साथ बारिश भी हुई जिससे आउटफील्ड गीली हो गई। कैरारा ओवल की शानदार निकासी व्यवस्था के बावजूद खेल शुरू नहीं हो सका क्योंकि आउटफील्ड को सूखने के लिए कुछ घंटों से ज्यादा समय की जरूरत थी। यहां तक कि मैदानकर्मियों ने सुपर-सॉपर भी लगाए। पहले दिन भी बारिश बनी थी विलेन अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार शाम को साढ़े आठ बजे मैदान का निरीक्षण किया और दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। गुरुवार को शुरुआती दिन के खेल के दौरान भी खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था। दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था। खेल रोके जाने के बाद पिच पर कवर लगा दिया गया और खिलाड़ी भी मैदान से चली गईं। अब मैच के अंतिम दो दिनों में प्रत्येक दिन 108 ओवर फेंके जाएंगे।

जब धोनी ने विकेट का जश्न मनाने पर अश्विन को लगाई थी फटकार, सहवाग का खुलासा October 01, 2021 at 05:25AM

मुंबईभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आर. अश्विन को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार आईपीएल में ही विकेट का बनावटी जश्न मनाने पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अश्विन को फटकारा था। तब वह CSK का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि मुझे याद है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को 2014 के आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स, जो कि तब पंजाब किंग्स इलेवन हुआ करती थी, के खिलाफ मैच में मैक्सवेल को आउट करने के बाद बनावटी तरीके से जश्न मनाने पर फटकार लगाई थी। क्रिकबज ने सहवाग के हवाले से कहा, ‘मैं भी उस मैच में खेल रहा था। अश्विन ने मैक्सवेल को आउट करने के बाद जश्न मनाने समय थोड़ी सी धूल ली और उसे उड़ा दिया जो कि मुझे भी पसंद नहीं आया। मैंने इस बात को किसी के सामने नहीं रखा और यह भी नहीं कहा की यह खेल भावना के विपरीत है। हालांकि धोनी इस बात से नाराज थे और बाद में उन्होंने अश्विन को फटकार भी लगाई थी।’ अश्विन ने गुरुवार को लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ पंत को लगी थी और अगर लगी भी थी फिर भी मैं रन लेता क्योंकि यह नियम के अंतरगत है। सहवाग को लगता है कि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मैदान पर हुए घटना को नहीं बताना चाहिए था। सहवाग ने कहा, ‘मेरे हिसाब से कार्तिक इस पूरे मामले के दोषी हैं। अगर वह नहीं कहते कि इयोन मोर्गन ने क्या कहा तो इतनी बात बढ़ती ही नहीं।’

PBKS vs KKR LIVE: कोलकाता को पहला झटका, अर्शदीप ने गिल को किया आउट October 01, 2021 at 03:23AM

कोलकाता और पंजाब में भिड़ंत, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

IPL 2021: कोलकाता vs पंजाब @दुबई, देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 01, 2021 at 03:27AM

दुबई आईपीएल के 14वें सीजन के 45वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर जारी है। टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अगर कोलकाता को अपनी चौथी पोजिशन बरकरार रखनी है तो यह मैच जीतना ही होगा। दूसरी ओर पंजाब किंग्स की हालत भी कुछ ऐसी ही है। अगर उसे प्लेऑफ के रेस में बरकरार रहना है तो केकेआर को हराना होगा। पंजाब ने टॉस जीता, दोनों टीम में कई बदलाव केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पंजाब में तीन बदलाव किए हैं। क्रिस गेल की जगह फेबियन एलेन, मंदीप सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और हरप्रीत बरार की जगह शाहरुख खान। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फेबियन ऐलन, रवि बिश्नोई, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, टिम सिफर्ट, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी

PBKS vs KKR: इस धुरंधर ने गेल को किया रिप्लेस, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI October 01, 2021 at 03:50AM

दुबईपंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 45वें मुकबाले कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब टीम में क्रिस गेल सहित 3 बड़े बदलाव हुए हैं, जबकि केकेआर ने भी दो अहम बदलाव किए हैं। थकान की वजह से बायो बबल से बाहर जाने वाले कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल की जगह पंजाब में फैबियन एलेन ने प्लेइंग इलेवन में ली है, जबकि मयंक अग्रवाल की मंदीप सिंह की जगह टीम में आए हैं। शाहरुख खान को हरप्रीत बरार की जगह मौका दिया गया है। दूसरी ओर, टिम सेफर्ट केकेआर के लिए डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें लॉकी फर्ग्युसन की जगह शामिल किया गया है, जबकि शिवम मावी ने संदीप वॉरियर को रिप्लेस किया है। दोनों के बीच 28 मैच हुए जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है, केकेआर ने 19 मैच जीते हैं जबकि पंजाब को नौ मैचों में जीत मिली है। केकेआर की टीम अंक तालिका में 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि पंजाब कि टीम इतने ही मैचों में चार जीत और सात हार के बाद छठे स्थान पर है। फिलहाल केकेआर के 10 अंक है और पंजाब के आठ। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। केकेआर की इस मैच को जीत कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश होगी जबकि पंजाब शीर्ष चार में जगह बनाने की पूरी करेगा। प्लेइंग इलेवनकोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, टिम सिफर्ट, टिम साउदी, वरुण चक्रावर्ती, शिवम मावी पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फेबियन ऐलन, रवि बिश्नोई, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

पपुआ न्यू गिनी बनाम ओमान वनडे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड October 01, 2021 at 03:28AM

पपुआ न्यू गिनी बनाम ओमान, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2021: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को दिल्ली के खिलाफ हर हाल में चाहिए जीत September 30, 2021 at 09:33PM

शारजाहपिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें आईपीएल में शनिवार को होने वाले मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस एक जीत के बाद लय बनाए रखने की फिराक में होगी । आठ जीत के बाद प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइटराइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था। दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली उपविजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सके। आईपीएल के यूएई चरण में पिछले मैच में दिल्ली को पहली पराजय झेलनी पड़ी। केकेआर के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए धीमी विकेट का पूरा फायदा उठाया। सितारों से सजी दिल्ली के बल्लेबाजों में से कोई भी 20 ओवरों में एक भी छक्का नहीं लगा सका। सुनील नरेन की फिरकी के सामने दिल्ली नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। चोटिल पृथ्वी साव की जगह खेल रहे स्टीव स्मिथ ने 34 गेंद में 39 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 36 गेंद में 39 रन जोड़े। निचले मध्यक्रम के बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले। अनुकूल पिच पर दिल्ली की स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ललित यादव छाप छोडने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर मुंबई ने आईपीएल के यूएई चरण में लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की। रेकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया । सूर्यकुमार यादव चार मैचों में 0, 8, 5 और 3 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटोन डिकॉक अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए, जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना। मुंबई के लिए अच्छी बात यह रही कि पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट से मिली जीत में सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पंड्या (40) फॉर्म में नजर आए। कीरोन पोलार्ड ने सात गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई। तिवारी अपनी शानदार पारी के दम पर टीम में बने रह सकते हैं और देखना यह है कि खराब फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को एक और मौका मिलता है या नहीं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन स्पिनर फ्लॉप रहे हैं । राहुल चाहर और कृणाल पंड्या पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। टीमें : मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट। दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

11 मैचों में सिर्फ 157 रन, फ्लॉप रैना के सपोर्ट में उतरे कोच फ्लेमिंग, दिया बड़ा बयान October 01, 2021 at 02:44AM

शारजाहचेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सुरेश रैना का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें यकीन है रैना आईपीएल 2021 के आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। चेन्नई की टीम पहली ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के 11 मैचों में 18 अंक हैं। टीम के लिए हालांकि रैना की फॉर्म चिंता का विषय है। रैना ने सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद से वह नौ पारियों में सिर्फ एक बार 20 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। ओवरऑल रैना ने 11 पारियों में 157 रन बनाए हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे लिए उनकी भूमिका साफ है। उनके पास समय है और यह सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वह मध्य में खेल सकते हैं। यह ऐसा विभाग है जहां हमें मजबूती चाहिए। रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा।’ मुख्य कोच ने कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ में जल्द ही पहुंचने से चेन्नई के पास खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है। लेकिन टीम में काफी परिवर्तन नहीं होने वाले हैं। फ्लेमिंग ने कहा, ‘गति उतनी ही तेज हो सकती है जितनी आपके पास है। हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है।’ महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई का सामना अब शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।

अपने काम से काम रखो...पीटरसन पर भड़के पेन, बोले- रूट आए या नहीं, एशेज तो होकर रहेगी October 01, 2021 at 02:14AM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अगर पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने कोविड-19 पाबंदियों के कारण एशेज के लिए दौरा करने से इनकार कर दिया, तब भी दोनों देशों के बीच यह टेस्ट श्रृंखला आयोजित की जाएगी। टिम पेन ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने काम से मतलब रखने और इस साल दिसंबर में होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को प्रभावित नहीं करने के लिए कहा है। पीटरसन पर भड़के पेन पेन ने साथ ही इंग्लैंड के पूर्व स्टार केविन पीटरसन से कहा कि खिलाड़ियों को अपना फैसला खुद करने दें कि वे एशेज में खेलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘पीटरसन हर चीज का विशेषज्ञ है, इसमें कोई शक नहीं है। यह फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दीजिए, उन्हें बोलने दीजिए। हमने एक भी इंग्लैंड के खिलाड़ी को यह कहते हुए नहीं सुना कि वे नहीं आ रहे हैं।’ पीटरसन ने क्या कहा था?हाल में ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के आइसोलेशन नियमों की आलोचना की थी और कहा था कि खिलाड़ी बायो-बबल में रहकर थक गए हैं और साथ ही उन्होंने एशेज से पहले नियमों को हटाने की बात भी की थी। एशेज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि टेस्ट कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में सख्त कोरोना पाबंदियों के बीच परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा करने पर चिंता व्यक्त की हैं। पेन बोले- एशेज सीरीज होकर रहेगीपेन ने ‘सेन होबार्ट’ से कहा, ‘एशेज आयोजित की जाएगी। पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होगा। भले ही रूट यहां आए या नहीं। वे सभी आना चाहते हैं, इसमें कोई शक नहीं है। उनके पास विकल्प है कि वे यहां आने के लिए फ्लाइट में बैठना चाहते हैं या नहीं। कोई भी किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यहां आने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। हम जिस दुनिया में रहते हैं, यह उसकी खूबसूरती है कि आपके पास विकल्प होता है। अगर आप नहीं आना चाहते तो मत आओ।’

दो दिन में तीन खिलाड़ियों का संन्यास: युवाओं को मौका देने की कवायद या हॉकी टीम में सब ठीक नहीं है? October 01, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही 14 वर्ष के उनके सुनहरे करियर पर भी विराम लग गया। इससे एक दिन पहले ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने संन्यास की घोषणा की थी। रूपिंदर और लाकड़ा तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे। कर्नाटक के 32 वर्ष के सुनील तोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। सुनील ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने की कवायद में उन्होंने यह फैसला लिया है। सुनील ने 264 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 72 गोल किए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘ब्रेक लेने का समय है। भारत के लिए खेलते हुए 14 साल से ज्यादा हो गए। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए उपलब्ध नहीं हूं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इन खिलाड़ियों को बता दिया गया था कि अगले सप्ताह से बेंगलुरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में उन्हें जगह नहीं मिलेगी। सुनील ने कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन उतना कठिन भी नहीं था, चूंकि मैं तोक्यो ओलिंपिक के लिए टीम में जगह नहीं पा सका था, इससे एक खिलाड़ी के तौर पर 11 खिलाड़ियों के प्रारूप में मेरे भविष्य पर भी सवाल उठ गए थे। पेरिस ओलिंपिक में तीन ही साल बचे हैं और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिए यह जरूरी है कि युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करूं और भविष्य के लिए विजयी टीम बनाने में मदद करूं।’ कुर्ग के रहने वाले इस अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी ने 2007 में एशिया कप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। दो बार ओलिंपिक खेल चुके सुनील भारत की फॉरवर्ड पंक्ति का अहम हिस्सा रहे। वह 2011 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण और 2012 में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। सुनील ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों और 2018 में जकार्ता में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। वह 2015 एफआईएच विश्व लीग फाइनल में कांस्य जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे और 2017 में भुवनेश्वर में इसी टूर्नामेंट में कांस्य जीतने वाली टीम में भी थे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने सुनील को बधाई देते हुए कहा, ‘एसवी सुनील युवा हॉकी खिलाड़ियों की पूरी पीढी के प्रेरणास्रोत हैं। खेल के लिए उनका समर्पण और अनुशासन अतुलनीय है । उन्होंने भारत के लिये यादगार प्रदर्शन किया है।’

IPL 2021: कब और कहां देखें राजस्थान बनाम चेन्नई मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 01, 2021 at 02:04AM

अबू धाबीआईपीएल-2021 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है जिसके बाद 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। कोलकाता नाइटराइडर्स के 10 अंक हैं। रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। यह उसके लिए करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच आईपीएल 2021 का 47वां मैच कहां खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच आईपीएल 2021 का 47वां मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच IPL 2021 का 47वां मैच कब खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मैच 2 अक्टूबर (शनिवार) को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मैच शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच आईपीएल 2021 का 47वां मैच कहां देखें?राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच आईपीएल 2021 का 47वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan vs Chennai) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें...चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

IPL: धोनी की धाकड़ CSK के तूफान को कैसे झेलेगा राजस्थान? सैमसन हारे तो सब खत्म September 30, 2021 at 10:13PM

अबू धाबीप्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के ग्रुप चरण में शीर्ष दो में जगह पक्की करनी चाहेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है जिसके बाद 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। कोलकाता नाइटराइडर्स के 10 अंक हैं। रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। यह उसके लिये करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो जायेंगी। उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे जो आसान नहीं है।सबसे पहले उसका सामना चेन्नई जैसी कठिन टीम से है जिसने उसे चेन्नई में पहले चरण में 38 रन से हराया था। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। उसने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराने के बाद आरसीबी को छह विकेट से और कोलकाता नाइटराइडर्स को दो विकेट से हराया। इसके बाद सनराइजर्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी ओर रॉयल्स के लिये इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, सनराइजर्स और आरसीबी ने सात सात विकेट से हराया। चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में काफी प्रभावित किया है। फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त तालमेल का प्रदर्शन किया जबकि मध्यक्रम में मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा और खुद धोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक 40, 38, नाबाद 88 और 45 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शारदुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है जबकि स्पिन की कमान जडेजा और ब्रावो के हाथ में है। रॉयल्स के लिये कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। हरफनमौला क्रिस मौरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं। गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी मौरिस ने निराश किया। टीमें...चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर। मैच का समय : शाम 7.30 से

इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया विमेन पिंक टेस्ट:80वें ओवर में गेंद पूनम के बल्ले से लगकर कीपर हीली के गल्व्स में गई, अंपायर के नॉट आउट देने के बाद भी वह पवेलियन चली गईं September 30, 2021 at 10:48PM