Sunday, August 2, 2020

5 दिन पहले रैना ने रोहित को बताया था टीम इंडिया का दूसरा धोनी, अब रोहित बोले- माही जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता, उनसे तुलना गलत August 02, 2020 at 08:17PM

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि महेंद्र धोनी जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता। उन्होंने धोनी के साथ अपनी तुलना किए जाने को सही नहीं ठहराया। हाल ही में सुरेश रैना ने रोहित की तुलना धोनी से की थी।

रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर रोहित ने फैंस के साथ ट्विटर पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था। इसमें एक फैन ने पूछा कि रैना ने हाल में आपकी तुलना धोनी से की थी, क्या आप बता सकते हैं कि आप बाकी कप्तानों से कैसे अलग हैं?

धोनी से मेरी तुलना नहीं की जा सकती: रोहित

इस पर रोहित ने जवाब में कहा कि हां, मैं सुरेश रैना का वो बयान सुन चुका हूं। एमएस धोनी अलग तरह के खिलाड़ी हैं और कोई भी उनके जैसा नहीं हो सकता है। मेरा मानना है कि ऐसी तुलना नहीं होनी चाहिए। हर व्यक्ति अलग है और उसकी मजबूती और कमजोरी भी अलग-अलग होती है।

रोहित टीम इंडिया के अगले धोनी हो सकते हैं: रैना
हाल ही में सुरेश रैना ने एक पॉड कास्ट में कहा था कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा धोनी की जगह ले सकते हैं। कप्तान के तौर पर रोहित में तमाम खूबियां हैं। वे शांत रहते हैं, दूसरे खिलाड़ियों को सुनना पसंद करते हैं और हमेशा उनका विश्वास बढ़ाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि बतौर कप्तान वे खुद आगे आकर नेतृत्व करते हैं। जब आपका कप्तान खुद आगे आकर चुनौतियां का सामना करता है और उसी समय ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा बनाकर रखता है, तो एक टीम के तौर पर आपके पास सबकुछ होता है।

'रोहित युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं'

रैना ने कहा था कि रोहित टीम के हर खिलाड़ी को कप्तान मानते हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है। मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं, तब हमने बांग्लादेश में एशिया कप जीता था। तब मैंने देखा है कि कैसे उन्होंने युवा खिलाड़ियों शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल का आत्मविश्वास बढ़ाया था।

रोहित की कप्तानी में मुंबई 4 बार आईपीएल जीती

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि धोनी की अगुआई में चेन्नई तीन बार चैंपियन बनी। पिछले साल ही आईपीएल के फाइनल में रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथा खिताब जीता था।

धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप जीता

रोहित ने 10 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें से आठ में जीत दर्ज की। इसके अलावा 20 टी-20 में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली है। इसमें से 16 में भारत को जीत मिली है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल जीता है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई तीन बार चैंपियन बनी है। -फाइल

IPL को बायो सुरक्षा देना चाहती है टाटा की कंपनी August 02, 2020 at 07:42PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई टाटा ग्रुप की स्वास्थ्य विंग, जो कोविड-19 (Covid- 19 in India) वैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है, ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी विशेषज्ञता का फायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मदद करने की पेशकश की है। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। आईपीएल के 13वें एडिशन को 'कोविड के बाद खेल की दुनिया में एक अहम मोड़' की तरह देखा जा रहा है। टाटा मेडिकल ऐंड डायग्नोस्टिक ने कहा है कि लीग को अत्यानुधिक तकनीक और माहौल मुहैया कराने की पेशकश की है। ऐसा करने के लिए टाटा ग्रुप ने प्रजेंटेशन भी पेश किया है, जिसमें पूरी तरह का बायो-सिक्योर बबल को बनाया और कायम रखना भी शामिल है ताकि अच्छी तरह से हो सके। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को इसकी डिटेल्स मिली हैं। आईपीएल की ज्यादातर फ्रैंचाइजियां और इस लीग से जुड़े कुछ अहम हिस्सेदारों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो यह हमारी लीग के लिए बहुत शानदार होगा कि एक प्रतिष्ठित भारतीय कंपनी इस प्रकार की सेवाएं देगी। इस कंपनी के जुड़ने से इस लीग की विश्वसनीयता और भी बढ़ेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई इस सप्ताह इस पर फैसला ले लेगी। इस ग्रुप ने इस लीग के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें इस पूरी लीग को सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से खास सिफारिशें दी गई हैं। इसमें टेस्टिंग का कॉम्बिनेशन, तकनीक और विशेषज्ञों की देखरेख जैसी चीजें खास हैं। यूएई और भारत की मेडिकल और डाइग्नोस्टिक टीम कोविड सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए बीसीसीआई, फ्रैंचाइजी, आईपीएल इवेंट मैनेजमेंट टीम और इमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (UAECB) से जुड़कर उसकी सहयोगी बनेगी। आईपीएल की जरूरत के हिसाब से बायो सिक्योर अप्रोच की गंभीरता को समझते हुए टेस्टिंग प्रोसेस को अपनाया जाएगा।

धोनी ने कहा, 'नहीं, यह टीम का माहौल खराब करेगा' August 02, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एन (N. Srinivasan) ने याद किया है कि कैसे () ने उन्हें 'एक शानदार खिलाड़ी' को () की टीम में लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह टीम की एकजुटता को तोड़ देगा। श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट (India Cements) के मालिक हैं और यह आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स की मालिक कंपनी है। श्रीनिवासन ने याद दिलाते हुए कहा कि कैसे धोनी ने उन्हें एक खिलाड़ी के बारे में कहा था, 'यह टीम को खराब' करेगा। हालांकि श्रीनिवासन ने यह नहीं बताया कि वह खिलाड़ी कौन सा था। एक वेबीनार में उन्होंने कहा, 'हमने एमएस () को एक खिलाड़ी का नाम सुझाया, उसने कहा, 'नहीं सर, वह टीम को बर्बाद कर देगा।' टीम में एकजुटता बहुत जरूरी है और आप अमेरिका को देखें, फ्रैंचाइजी-बेस्टड खेल वहां काफी लंबे अर्से से हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'भारत में हमने अभी शुरुआत की है। हमारे यहां यह अभी नई बात है। लेकिन इंडिया सीमेंट में हमें जूनियर लेवल पर टीमें चलाने का काफी अनुभव है।' सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है जो मुंबई इंडियंस से एक कम है और टीम 10 सत्र में इसका हिस्सा रही है और हर बार नाकआउट तक पहुंची है। श्रीनिवासन ने कहा कि जब डाटा को काफी अहमियत दी जाती है तब कैसे धोनी की सहजता और फैसलों ने टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने कहा, ‘हम डाटा पर निर्भर रहते हैं। आपको उदाहरण दूं तो काफी गेंदबाजी कोच हैं और टी20 मैच में वे हर बल्लेबाज की वीडियो चलाते हैं जिनके खिलाफ उन्हें खेलना होता है और वे देखते हैं कि वे कैसे आउट हुए, उसकी ताकत क्या है और उसकी कमजोरी क्या है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन एम एस धोनी इसमें हिस्सा नहीं लेता, वह पूरी तरह से सहज व्यक्ति है। गेंदबाजी कोच (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग इसमें होंगे और हर कोई इसमें होगा, हर कोई राय देगा लेकिन वह उठेगा और चला जाएगा।’

पूर्व गेंदबाज महमूद का खुलासा- सचिन के बल्ले से अफरीदी ने वनडे में लगाया था सबसे तेज शतक, इसी पारी से बतौर बल्लेबाज उनकी पहचान बनी August 02, 2020 at 07:19PM

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया था। तब उन्होंने 36 गेंद पर सेंचुरी पूरी की थी। उनकी इस पारी को लेकर पूर्व साथी खिलाड़ी अजहर महमूद ने दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने द 'ग्रेटेस्ट राइवलरी' पॉड कास्ट में बताया कि अफरीदी ने सबसे तेज शतक अपने बल्ले से नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के बैट से लगाया था। जो उन्हें वकार युनूस ने दिया था। दरअसल, सचिन ने युनूस को नया बैट बनवाने के लिए अपना यह पुराना बल्ला सैंपल के तौर पर दिया था।

अफरीदी का वनडे मेें सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 18 साल तक बरकरार रहा। 2014 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंद पर सेंचुरी लगाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

वसीम अकरम ने अफरीदी को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कराने का फैसला लिया था: महमूद

महमूद ने बताया कि अफरीदी को डेब्यू मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा गया था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसके बाद श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या और रोमेश कालूवितर्णा की बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट ने अफरीदी से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कराने का फैसला लिया। तब वसीम अकरम ने मुझे और अफरीदी को चुना और नेट्स पर लंबे-लंबे शॉट्स लगाने की प्रैक्टिस करने को कहा। नेट्स में अफरीदी ने स्पिनर्स की गेंदबाजी पर लंबे छक्के लगाए।

'सबसे तेज शतक लगाने के बाद अफरीदी की पहचान बल्लेबाज के रूप में बनीं'

पूर्व गेंदबाज महमूद ने पॉड कास्ट में आगे बताया कि श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में जब 60 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, तो टीम मैनेजमेंट ने अफरीदी को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगा डाला। इस पारी के बाद बतौर बल्लेबाज उनकी पहचान बनी। वैसे उन्हें टीम में ऐसे गेंदबाज के रूप में ही शामिल किया गया था, जो मौका पड़ने पर लंबे शॉट्स लगाने की काबिलियत रखता था। तब अफरीदी ने 40 गेंदों पर 104 रन बनाए थे।

इसके बाद अफरीदी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे चलकर वनडे में पाकिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ी बने। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ कप्तानी भी की।

अफरीदी ने वनडे में 8064 रन बनाए
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे और 27 टेस्ट खेले। इसमें उन्होंने 8064 और 1716 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 99 टी-20 में 150 की स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाए। उनके तीनों फॉर्मेट में 11 शतक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद पर सेंचुरी पूरी की थी। आउट होने से पहले उन्होंने 104 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे। -फाइल

एमएस धोनी जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता: रोहित शर्मा August 02, 2020 at 06:20PM

नई दिल्ली आईपीएल का बिगुल एक बार फिर से बज गया है। इस बीच कोविड- 19 के चलते खिलाड़ियों का ऑफ सेशन अभी भी जारी है और वह फैन्स से सोशल मीडिया के माध्यम से रू-ब-रू हो रहे हैं। रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर () ने भी टि्वटर पर अपने फैन्स के साथ एक खास अंदाज में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया। रोहित ने फैन्स के साथ सवाल जवाब का सेशन किया। इसमें वह फैन्स के सवाल चुनकर अपने टि्वटर अकाउंट पर वीडियो के द्वारा जवाब दे रहे थे। इस बीच रोहित से एक सवाल धोनी () की तुलना पर भी किया गया था, जिस पर रोहित ने कहा कि जैसा बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। थोड़े दिनों पहले टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना () ने रोहित की कप्तानी की तुलना धोनी से की थी। इस पर एक फैन ने सवाल पूछा था कि क्या आप बता सकते हैं कि आपके कप्तानी स्टाइल में खास क्या है और आप अन्य कप्तानों से अलग कैसे हैं? इसके जवाब में रोहित ने कहा, 'इस पर रोहित ने जवाब में कहा, 'हां, मैंने सुरेश (रैना) के इस कमेंट के बारे में सुना है। एमएस धोनी एक अलग ही खिलाड़ी हैं, उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता। मैं मानता हूं कि इस तरह की तुलना नहीं होनी चाहिए। हर एक व्यक्ति अलग है और उसकी मजबूती और कमजोरी अलग-अलग होती है।' बता दें रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 खिताब अपने नाम किए हैं। कप्तानी में रोहित के कूल स्टाइल की तुलना अक्सर एमएस धोनी से होती है। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

100 पेज का एसओपी जारी; ट्रेनिंग से पहले खिलाड़ियों को सहमति पत्र साइन करना होगा, 60 साल से ज्यादा उम्र के कोच ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे August 02, 2020 at 05:49PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को घरेलू क्रिकेट की बहाली के लिए स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिया। ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को कंसेंट फॉर्म (सहमति पत्र) पर साइन करना होगा। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा के ग्राउंड स्टाफ, अंपायर्स, ऑफिशियल्स और कोच को ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।

इस सहमति पत्र के पीछे बोर्ड का यही मकसद पर है कि दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को इससे जुड़े जोखिम के बारे में पता हो।

जिम, फिजियोथेरेपी और ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल तय

100 पेज के एसओपी में बीसीसीआई ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए दोबारा ट्रेनिंग के लिए जरूरी सभी बातों को शामिल किया। इसमें जिम, फिजियोथेरेपी और मेडिकल प्रोटोकॉल शामिल है। साथ ही मैदान पर लौटते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी भी है।

बीसीसीआई की एसओपी की जरूरी बातें

  • कैंप शुरू होने से पहले मेडिकल टीम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की बीते 2 हफ्ते की ट्रैवल और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी लेगी।
  • किसी भी खिलाड़ी और स्टाफ में अगर कोरोना के लक्षण नजर आते हैं, तो उन्हें पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए तीन दिन के भीतर 2 बार टेस्ट होगा।
  • दोनों टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को कैंप में शामिल किया जाएगा।
  • खिलाड़ियों को स्टेडियम में एन-95 मास्क पहनने होंगे। लेकिन इसमें रेस्पिरेटर नहीं होना चाहिए।
  • ट्रेनिंग के दौरान और सार्वजनिक स्थानों पर जाते वक्त खिलाड़ियों को चश्मे पहनने के लिए कहा है।
  • ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों के लिए वेबिनार रखा जाए। इसमें चीफ मेडिकल ऑफिसर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी दे।
  • स्टेडियम आने-जाने के लिए खिलाड़ियों को अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
  • आईसीसी द्वारा लार पर प्रतिबंध के बाद घरेलू क्रिकेट में भी इसके इस्तेमाल पर रोक रहेगी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा स्टेट एसोसिएशंस की जिम्मेदारी होगी

बोर्ड ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस से कहा कि देश में कोरोना की स्थिति के हिसाब से इस गाइडलाइन में बदलाव होता रहेगा। सभी एसोसिएशंस को इसका हर हाल में पालन करना है। किसी भी तरह की ट्रेनिंग या प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सभी क्रिकेट संघों को स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेना जरूरी होगा। खिलाड़ियों, स्टाफ और स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस की होगी।

आईपीएल में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे

इधर, बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए भी एसओपी तैयार कर लिया है। इस हफ्ते फ्रेंचाइजियों को जारी कर दिया जाएगा। इसमें 14 दिन में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स की संख्या नियंत्रित रखी जाएगी।

सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी, गर्लफ्रेंड और फ्रेंचाइजी ओनर को भी बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। किसी भी सूरत में इसे तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। एक बार बायो सिक्योर बबल में आने के बाद कोई भी इससे बाहर जाकर दोबारा फिर टीम में शामिल नहीं हो पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए भी एसओपी तैयार कर लिया है। इसे इस हफ्ते फ्रेंचाइजियों को सौंप दिया जाएगा। -फाइल

सुनील छेत्री का जन्मदिन- ऐसा रहा है फुटबॉल सफर August 02, 2020 at 05:27PM

नई दिल्लीआज भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान () का जन्मदिन है। भारतीय फुटबॉल के इस सितारे का जन्म आज ही एक सैनिक परिवार में सन 1984 को सिकंदराबाद में हुआ था। भारत के लिए सबसे ज्यादा फुटबॉल मैच (115) खेलने वाले छेत्री ने 72 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं, जो भारत के लिए सबसे ज्यादा हैं। क्लब और इंटरनैशनल मैचों को मिलाकर छेत्री ने कुल 388 मैचों में 206 गोल किए हैं। ऐक्टिव अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर्स की बात करें तो छेत्री पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे पायदान पर हैं। उनके पिता केबी छेत्री की टीम में खेलते थे वहीं उनकी मां सुशीला छेत्री अपनी जुड़वां बहन के साथ नेपाल की राष्ट्रीय टीम में खेलती थीं। छेत्री ने सोनम भट्टाचार्य से शादी की। सोनम उनके कोच की ही बेटी हैं, वह छेत्री को तब से पसंद करती थीं, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं और छेत्री 18 साल के थे और फुटबॉल में अभी अपनी मंजिल तलाश रहे थे। छेत्री ने अपने करियर में के अलावा मोहन बगान, बेंगलुरु एफसी, कंसास सिटी विजार्ड (Kansas City Wizards Sporting Clube de Portugal B के भी लिए खेला है।

... तो ग्लेन मैक्ग्रा का सामना करना पसंद करता: रोहित शर्मा August 02, 2020 at 05:07PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज () ने रविवार को कहा कि अगर उन्हें अतीत के किसी गेंदबाज का सामना करने का मौका मिलता तो वह () को चुनते। एक फैन ने जब रोहित से बीते दौर के किसी गेंदबाज को चुनने को कहा जिसका वह सामना करना पसंद करते तो रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दिग्गज का नाम लिया। रोहित ने टि्वटर पर एक वीडियो मेसेज में कहा, 'मैं ग्लेन मैक्ग्रा का सामना करना पसंद करता।' मैक्ग्रा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनके नाम 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं। मैक्ग्रा को उनकी लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता था। अपनी सटीकता के लिए मशहूर रहे मैक्ग्रा ने साल 2007 के वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 381 विकेट हैं। वहीं रोहित ने सभी प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में रोहित शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने उस वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाकर कुमार संगाकारा के एक वर्ल्ड कप में चार शतक के रेकॉर्ड को तोड़ा था। रोहित ने 224 वनडे इंटरनैशनल, 108 टी20 इंटरनैशनल और 32 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम सभी प्रारूपों में मिलाकर 14029 रन हैं। 33 साल के रोहित वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस प्रारूप में उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। 50 ओवरों के खेल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में 264 रनों की पारी खेली थी जो इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। बीसीसीआई ने रोहित को साल 2020 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है।

हार्दिक पंड्या ने मम्मी नताशा को दिया यह खूबसूरत गिफ्ट August 02, 2020 at 04:44PM

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने रविवार को अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) के साथ एक और प्यारी फोटो शेयर की है। यह कपल एक-दूसरे को हग कर रहा है और हार्दिक ने नताशा को गुलाब के फूलों का एक बुके भेंट किया है।

पंड्या ने यह तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'मेरे गुलाब के लिए गुलाब के फूल। मुझे बेहतरीन तोहफा देने के लिए शुक्रिया।'

हार्दिक की इस पोस्ट पर कॉमेंट करने में नताशा ने भी देर नहीं लगाई। उन्होंने भी इस तस्वीर पर दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा, 'लव यू।'

बीते गुरुवार को ही हार्दिक पंड्या पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही फैन्स को यह जानकारी दी थी। बाद में हार्दिक ने अपने बेटे की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

वैसे गुलाब के फूल तो हर किसी को पसंद आते हैं। लेकिन शायद नताशा स्टैनकोविच पंड्या को गुलाब के ये फूल कुछ ज्यादा ही पसंद हैं। तभी हार्दिक ने इससे पहले भी जब वह प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें गुलाब के गुलदस्तों का यह उपहार भेंट किया था।

देश में कोविड- 19 के चलते लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि समय-समय पर इस लॉकडाउन में सरकार ने ढील भी दी है। जैसे ही हार्दिक को मौका मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी के लिए फूलों का यह उपहार अपने घर पर मंगवा लिया।

ओलिंपिक की तैयारी कर रहे बॉक्सर एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकते, इसलिए शैडो ट्रेनिंग पर फोकस; अब कोच दूर से बताकर गलतियां सुधार रहे August 02, 2020 at 03:41PM

कोरोना के कारण न केवल आम लोगों की जिंदगी बदल गई है, बल्कि ओलिंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का तरीका भी बदला है। इसमें बॉक्सिंग, रेसलिंग जैसे कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स (एकदूसरे के सम्पर्क में आने वाले) शामिल हैं।

पटियाला के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में 27 जुलाई से बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। लेकिन इन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना पड़ रहा है। इसका असर ट्रेनिंग पर पड़ रहा है।

शैडो ट्रेनिंग पर जोर

बॉक्सर एक-दूसरे के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं, इसलिए शैडो ट्रेनिंग (अपनी परछाई के साथ ट्रेनिंग) पर जोर दिया जा रहा है। न्यू नॉर्मल के तहत कोच भी पहले की तरह खिलाड़ियों को हाथ पकड़कर नहीं, बल्कि दूर से बताकर गलतियां सुधार रहे हैं। बॉक्सरों का मानना है कि मौजूदा ट्रेनिंग के तहत उन्हें पुरानी लय हासिल करने में दो से तीन महीने का वक्त लग जाएगा।

कोरोना के कारण ट्रेनिंग का तरीका बदला

57 किलो वैट कैटेगरी में पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले कविंद्र बिष्ट ने बताया कि कोरोना के बीच शुरू हुई ट्रेनिंग के तौर-तरीकों में काफी बदलाव आया है। अब आप अकेले प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोच भी दूर से ही आपको गलतियां बताते हैं। अब खुद को इमेजिंग पार्टनर मानकर ट्रेनिंग करनी पड़ रही है।

किसी पंच की प्रैक्टिस करते वक्त यह सोचना होता है कि सामने वाले बॉक्सर का इस पर क्या जवाब होगा। उसके रिएक्शन को समझकर ही हम अपना अलग कदम तय कर रहे। हालांकि, यह तरीका मुश्किल है। लेकिन वक्त ऐसा है कि हमें इसी तरह ट्रेनिंग करनी पड़ रही है।

चार महीने बाद कैंप शुरू होने से होगा फायदा

कविंद्र ने कहा कि कैंप शुरू होने से पहले सभी मुक्केबाज घर में ही ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन उनको अपने खेल की कमियों के बारे में उतना नहीं पता था। लेकिन पटियाला में कोच की निगरानी में ट्रेनिंग चल रही है। ऐसे में टोक्यो गेम्स की तैयारी कर रहे सभी मुक्केबाजों को अपनी कमियों के बारे में पता चल रहा है।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी एक साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकते: साक्षी

57 किलो वैट कैटेगरी में ओलिंपिक क्वालिफाइंग की तैयारी कर रही पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैंपियन साक्षी चौधरी ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मुक्केबाज एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकते। सोशल डिस्टेंसिंग रूल को मानना सबके लिए जरूरी है, इसलिए कोच भी दूर से हमें गलतियां बताते हैं। इस वजह से कई बार उनकी बात समझने में दिक्कत होती है। पहले कोच पंच का एंगल गलत होने पर हाथ पकड़कर गलती ठीक कराते थे, लेकिन अभी वह ऐसा नहीं कर सकते।

पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैंपियन साक्षी चौधरी ओलिंपिक क्वालिफाइंग की तैयारी कर रही हैं।

एक रूम में एक मुक्केबाज को रखा गया

साक्षी ने बताया कि न्यू नॉर्मल के तहत एक रूम में केवल एक मुक्केबाज को ही रखा गया है, जबकि पहले दो-तीन बॉक्सर एक रूम में रहते थे। ऐसे में ट्रेनिंग के बाद एक दूसरे की कमियों पर बातचीत नहीं कर पाते हैं। क्योंकि एक-दूसरे के कमरे में जाने की इजाजत नहीं है।

9 बॉक्सर कर रहे है ट्रेनिंग

पटियाला में चल रहे बॉक्सिंग के नेशनल कैंप में अभी 9 मुक्केबाज प्रैक्टिस कर रहे। इसमें 6 बॉक्सर ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं, जबकि तीन क्वारैंटाइन हैं। कैंप में 57 किलो वैट कैटेगरी में कविंद्र के अलावा हासुमुद्दीन और गौरव सोलंकी शामिल हैं।

वहीं, 52 किलो वैट कैटेगरी में अमित पंघाल, 75 किलो में आशीष कुमार, 81 किलो में बृजेश यादव, 91 किलो में संजीत कुमार और 91 किलो+ में कृष्ण शर्मा शामिल हैं। अमित पंघाल और आशीष ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

भारतीय बॉक्सिंग टीम के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर सैंटियागो नियेवा (लाल टी-र्शट में) मुक्केबाजों और सपोर्ट स्टाफ के साथ।

पहली बार 9 बॉक्सरों ने ओंलिपिंक कोटा हासिल किया
पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के 9 मुक्केबाजों ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अमित पंघाल (52 किलो), एमसी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो), विकास कृष्णन (69 किलो), पूजा रानी (75 किलो), लवलीना (69 किलो), आशीष कुमार (75 किलो), मनीष कौशिक (63 किलो) और सतीश कुमार (+91 किलो) ने क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कोटा हासिल किया था।

इससे पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में 8 मुक्केबाजों ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के 9 मुक्केबाजों ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। इसमें लवलीना ने महिलाओं के 69 किलो वैट कैटेगरी में टोक्यो गेम्स के लिए कोटा हासिल किया है।

अमेरिकी रग्बी टीम 41,211 करोड़ रु. की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार 5वें साल टॉप पर, आईपीएल की सबसे महंगी मुंबई टीम से 5 गुना ज्यादा वैल्यू August 02, 2020 at 02:26PM

फोर्ब्स मैगजीन की मोस्ट वैल्यूएबल स्पोर्ट्स टीम की लिस्ट में अमेरिका की रग्बी टीम डलास काउब्यॉज लगातार 5वें साल टॉप पर बनी हुई है। उसकी 2020 में ब्रांड वैल्यू 5.5 बिलियन डॉलर (करीब 41,211 करोड़ रु.) आंकी गई है। डलास टीम की यह ब्रांड वैल्यू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस से 5 गुना ज्यादा है।

डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 809 करोड़ रुपए आंकी गई थी। वहीं, आईपीएल की कुल ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपए थी। यह भी अकेले डलास से सिर्फ 6289 करोड़ रुपए ज्यादा ही है।

रियाल मैड्रिड छठे और बार्सिलोना 8वें नंबर पर
फोर्ब्स की मोस्ट वैल्यूएबल स्पोर्ट्स टीम की लिस्ट में टॉप-5 में कोई फुटबॉल टीम नहीं है। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड 4.24 बिलियन डॉलर (करीब 31,771 करोड़ रु.) वैल्यू के साथ छठे नंबर पर है। जबकि लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना की ब्रांड वैल्यू 4.02 बिलियन डॉलर (करीब 30,121 करोड़ रु.) आंकी गई है। वह 8वें नंबर पर है। वहीं, टॉप-50 की इस लिस्ट में कोई भी क्रिकेट टीम शामिल नहीं है।

टॉप-5 लिस्ट में अमेरिकी टीमें, जिसमें बास्केटबॉल की 3 टीम

टीम खेल वैल्यू (रुपए में)
डलास काउबॉय रग्बी 41,211 करोड़
न्यूयॉर्क यांकीज बेसबॉल 37,464 करोड़
न्यूयॉर्क निक्स बास्केटबॉल 34,467 करोड़
लॉस एंजिल्स लेकर्स बास्केटबॉल 32,969 करोड़
गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बास्केटबॉल 32,219 करोड़

कोरोनाकाल में डलास टीम को कोई नुकसान नहीं
कोरोनावायरस जैसी महामारी ने दुनियाभर के खेल जगत को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में सिर्फ डलास काउबॉय टीम है, जिसे सबसे ज्यादा फायदा ही हुआ है। इस टीम ने 2018 में 420 मिलियन डॉलर (करीब 3147 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ था। यह खेल जगत में किसी स्पोर्ट्स टीम की एक साल में कमाई का रिकॉर्ड भी है।

फोर्ब्स की टॉप-50 लिस्ट में सबसे ज्यादा 27 रग्बी टीम
टॉप-50 में एक भी क्रिकेट टीम नहीं है। इस लिस्ट में अमेरिका की नेशनल फुटबॉल (रग्बी) लीग (एनएफएल) की 27 टीमें हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की 9 टीमें हैं। टॉप-5 में भी एनबीए की तीन टीमें शामिल हैं।

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पिछले साल 13.5% बढ़ी थी
ग्लोबल एडवाइजर कंपनी डफ एंड फेलप्स ने सितंबर 2019 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 2018 की तुलना में 2019 में 13.5% बढ़ गई थी। 2018 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 41 हजार 800 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में बढ़कर 47 हजार 500 करोड़ रुपए हो गई थी।

न सिर्फ आईपीएल, बल्कि इसमें खेलने वाली टीमों की ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा 809 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू मुंबई इंडियंस की है। उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स है। मुंबई की ब्रांड वैल्यू 2018 में 746 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 8.5% बढ़ गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Forbes Most Valuable Sports Team Dallas Cowboys IPL Team Value Mumbai Indians Chennai Super Kings News Updates

तोक्यो में 3-4 पदक जीतेंगे भारतीय पहलवान: बजरंग August 02, 2020 at 03:16AM

मुंबईएशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारतीय पहलवानों के बेहतर प्रदर्शन करने और पदक जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। स्टार पहलवान का मानना है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन ने दिखा दिया है कि वे अच्छी फॉर्म में हैं। पूनिया ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ ऑनलाइन लाइव चैट शो के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि तोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती में हम तीन से चार पदक जीत सकते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलिंपिक से भी ज्यादा मुश्किल थी, लेकिन हमने वहां शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय पहलवान टॉप फॉर्म में हैं, जोकि उन्हें तोक्यो में पदक का दावेदार बनाता है।’ पढ़ें, तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन इस साल होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पूनिया (कांस्य, 65 किग्रा) के अलावा दीपक पूनिया (रजत, 86 किग्रा), विनेश फोगाट (कांस्य, 53 किग्रा) और रवि कुमार दहिया (कांस्य, 57 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान में 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर तोक्यो के लिए क्वॉलिफाइ किया था। हरियाणा के 26 वर्षीय रेसलर पूनिया ने अपने मौजूदा 65 किग्रा भार वर्ग को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि 65 किग्रा, दुनिया में मुश्किल वर्ग है। कोई पहलवान नहीं है, जो विश्व चैंपियनशिप में खिताब या ओलिंपिक में पदक जीतने में सफल रहा है। हर एडिशन में हमेशा एक नया चैंपियन बनकर उभरता है। इस भारवर्ग में काफी मजबूत पहलवान हैं, जो अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकते हैं।’

आशीष नेहरा ने कहा- आईपीएल धोनी के लिए सेलेक्शन ट्रायल नहीं, इस टूर्नामेंट से माही को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला August 02, 2020 at 02:50AM

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) महेंद्र सिंह धोनी के लिए सेलेक्शन ट्रायल नहीं है। इस टूर्नामेंट से धोनी को कोई खास फर्क नहीं पडे़गा। उनके कद या ख्याति में कोई अंतर नहीं आएगा।

धोनी ने पिछला मैच 10 जुलाई को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब वे 14 महीने बाद आईपीएल से वापसी करने वाले हैं। धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं। आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगा।

‘धोनी के खेल में कोई कमी नहीं आई’
नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि धोनी के खेल कोई कमी नहीं आई है। वह जानता है कि टीम की अगुआई कैसे की जाती है और युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए। इन चीजों को मुझे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल से बतौर खिलाड़ी धोनी के कद या उनकी ख्याति पर कोई फर्क पड़ेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट धोनी के सेलेक्शन का ट्रायल होना चाहिए, यह सिर्फ बात करने का मुद्दा है। ’’ नेहरा ने कहा कि धोनी किसी के लिए भी कप्तान के तौर पर पहली पसंद बने रहेंगे, यदि वह खेल रहे हैं तो।’’

धोनी सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि गाइड और मेंटॉर भी: रैना
सुरेश रैना का एक वीडियो मैसेज चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर शेयर किया। इसमें रैना ने कहा, ‘‘इतनी खूबसूरत यादों को आपने हमारे लिए बनाया, इसके लिए चेन्नई टीम को शुक्रिया। धोनी भाई मेरे सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि गाइड, मेंटॉर और हमेशा मुश्किल वक्त में साथ देने वाले भी हैं। थैंक यू माही भाई। हैपी फ्रेंडशिप डे। जल्द मिलते हैं।’’

धोनी के इंटरनेशनल करियर का आईपीएल से कोई लेना-देना नहीं: नेहरा
नेहरा ने कहा, ‘‘जहां तक धोनी के इंटरनेशनल करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल का इससे कुछ लेना देना है। अगर आप चयनकर्ता, कप्तान या कोच हैं और धोनी खेलने के लिए तैयार हैं तो वे मेरी लिस्ट में पहले खिलाड़ी होंगे।’’

आईपीएल में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा
उन्होंने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा, ताकि पिछले महीने हुई इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर से जो गलती हुई वह टूर्नामेंट में न हो सके। आर्चर पहले टेस्ट के बाद बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ते हुए घर चले गए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से हटा दिया गया था।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज से ज्यादा चुनौती आईपीएल में होगी
नेहरा ने कहा कि आईपीएल में 8 टीमें हैं। ऐसे में उन्हें संभालना बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज में हम लोगों ने जोफ्रा आर्चरी की घटना को देखा है। वहां पर सिर्फ दो ही टीमें थे। ऐसी घटना न हो, इसलिए सभी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का समर्थन करना होगा। हालांकि एक अच्छी बात है कि किसी भी स्टेडियम में जाने के लिए हवाई यात्रा नहीं करना पड़ेगा। बल्कि एक ही होटल में रहकर सभी लोग स्टेडियम तक बस से जा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आशीष नेहरा ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी के खेल कोई कमी नहीं आई है। वह जानता है कि टीम की अगुआई कैसे की जाती है और युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाता है। -फाइल फोटो

अख्तर बोले, .. तो सहवाग को होटल तक पीटता August 02, 2020 at 02:38AM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार ने एक बार दावा किया कि पूर्व भारतीय ओपनर ने उनसे 'बाप-बेटा' जैसा कुछ नहीं कहा था। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सहवाग ने बाद में कहा था कि उन्होंने दिग्गज सचिन तेंडुलकर के चौका लगाने के बाद अख्तर से कहा था, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।' साल 2004 में मार्च-अप्रैल में इस टेस्ट मैच में सहवाग ने कहा था कि इस पारी के दौरान एक समय शोएब अख्तर उनसे परेशान होकर बार-बार छोटी गेंद फेंक रहे थे। अख्तर ने तब सहवाग को हुक शॉट खेलने को भी कहा था लेकिन तब भारतीय ओपनर ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर की तरफ इशारा कर दिया। सहवाग ने बाद में बताया था कि जैसे ही सचिन को अख्तर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, उन्होंने चौका लगा दिया और तब सहवाग ने उनसे कहा, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।' पढ़ें, अब करीब 16 साल बाद अख्तर ने इस दावे को झूठा बताया है। साथ ही कहा कि यदि सहवाग उनसे ऐसा कुछ कहते तो वह बच के कहां जाते। 'पाक पैशन' के एडिटर साज सादिक ने अख्तर के हवाले से लिखा, 'क्या वह (सहवाग) मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद बच पाते? क्या मैं उन्हें छोड़ देता। मैं उन्हें ग्राउंड पर पीटता और फिर टीम होटल में भी उन्हें नहीं छोड़ता।' इसके बाद अख्तर ने भी एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हां, यह पूरी तरह खुद से बनाई हुई कहानी है। मुझे यह बोलकर बचके जाना कहां था उन्होंने।' भारत और पाकिस्तान के बीच 28 मार्च 2004 से शुरू हुए उस टेस्ट मैच में सहवाग ने 309 रन बनाए थे, जबकि दिग्गज सचिन तेंडुलकर 194 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 675 रन बनाकर घोषित की। पाकिस्तान की पहली पारी 407 पर सिमटी और दूसरी पारी 216 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने इस मैच को पारी और 52 रन से जीता।

द्रविड़, श्रीनिवासन ने धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े August 02, 2020 at 01:10AM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाज ने चेन्नै सुपर किंग्स () की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सहजता, उनकी खेल समझ और इसके लिए पीछे किए गए बेहतरीन काम को दिया। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड () के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नै सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी के मालिक इंडिया सीमेंट्स के प्रमुख एन श्रीनिवासन भी इससे सहमत थे कि धोनी सहज प्रवृति के व्यक्ति हैं जो टीम बैठकों में हिस्सा लेने या डाटा देखने में भरोसा नहीं करते। दोनों ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एक वेबीनार में बोल रहे थे। द्रविड़ ने वेबीनार में कहा, ‘अगर आप चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) की सफलता देखोगे तो उनकी डाटा की पहुंच बहुत अच्छी है, उनके पास पीछे काम करने के लिए लोगों तक पहुंच बहुत अच्छी है और वे जूनियर स्तर पर क्रिकेट टीमें चलाते हैं।’ द्रविड़ ने कहा, ‘वे प्रतिभा को समझते हैं और इसलिए निश्चित रूप से उनके पास ‘स्काउटिंग प्रक्रिया’ बहुत अच्छी है। लेकिन उनके पास ऐसा कप्तान भी है जो उनकी प्रवृति को बेहद अच्छी तरह समझता है।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं धोनी को अच्छी तरह जानता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह बिलकुल नहीं बदला लेकिन मैं जानता हूं कि धोनी डाटा और आकंड़ों पर विश्वास नहीं करता।’ सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है जो मुंबई इंडियंस से एक कम है और टीम 10 सत्र में इसका हिस्सा रही है और हर बार नाकआउट तक पहुंची है। श्रीनिवासन ने कहा कि जब डाटा को काफी अहमियत दी जाती है तब कैसे धोनी की सहजता और फैसलों ने टीम को सफलता दिलायी। उन्होंने कहा, ‘हम डाटा पर निर्भर रहते हैं। आपको उदाहरण दूं तो काफी गेंदबाजी कोच हैं और टी20 मैच में वे हर बल्लेबाज की वीडियो चलाते हैं जिनके खिलाफ उन्हें खेलना होता है और वे देखते हैं कि वे कैसे आउट हुए, उसकी ताकत क्या है और उसकी कमजोरी क्या है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन एम एस धोनी इसमें हिस्सा नहीं लेता, वह पूरी तरह से सहज व्यक्ति है। गेंदबाजी कोच (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग इसमें होंगे और हर कोई इसमें होगा, हर कोई राय देगा लेकिन वह उठेगा और चला जाएगा।’ श्रीनिवासन ने कहा, ‘उसे यह ठीक लगता है कि वह मैदान पर बल्लेबाज या खिलाड़ी का आकलन कर लेगा। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के आकलन के लिए इतना डाटा मौजूद है। इसलिए डाटा और सहजता के बीच लाइन बनाना काफी मुश्किल है।’

यूनिस बने बैटिंग कोच, शोएब बोले- गलत फैसला हुआ August 02, 2020 at 01:27AM

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने () को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यूनिस को तो गलती से टीम का बैटिंग कोच चुन लिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) को बैटिंग कोच होना चाहिए था। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान के चैनल से बात करते हुए अख्तर ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘यूनिस खान को गलती से बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है, उनको राष्ट्रीय अकादमी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी थी और मोहम्मद युसूफ को पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच होना था।’ अपने मुखर रूप के लिए मशहूर अख्तर ने कहा है कि पीसीबी का प्रबंधन अच्छी तरह से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘पीसीबी का प्रबंधन गलत तरीके से किया जा रहा है। आप जितना अच्छे लोगों को दूर रखोगे क्रिकेट उतना नीचे आता जाएगा। अगर मुझे पीसीबी में काम करने का मौका मिला तो मैं विदेशी निवेश लेकर आऊंगा। मैं फ्री में काम करूंगा और इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि कोई मुझे फोन करके ये न कहे कि मेरे बच्चे का चयन कर लो।’ यह पहला मौका नहीं है जब () के फैसले पर उसके ही पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं। इससे पहले मिसबाह उल हक को दो जिम्मेदारी देने पर भी सीनियर क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे। पाकिस्तान टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच अगस्त से हो रही है। पाक टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और अभ्यासरत है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

सचिन को पहली बार गेंदबाजी करते वक्त शोएब अख्तर ने खुद से कहा था- यह खुदा है? आज इसकी खैर नहीं August 02, 2020 at 01:05AM

सचिन तेंदुलकर और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच मैदान पर कई बार दिलचस्प टक्कर देखने को मिली है। एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाय न्यूज को दिए इंटरव्यू में सचिन को पहली बार बॉलिंग करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि मेरा पहली बार तेंदुलकर से सामना 1999 के कोलकाता टेस्ट में हुआ था।

अख्तर ने कहा कि तब तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। मैंने सुना था कि वो गॉड हैं। उन्हें बॉलिंग करने से पहले मैंने खुद से कहा- यह खुदा है? इसकी खैरियत नहीं। वह मुझे नहीं और मैं उनको नहीं जानता था। वह अपने एटीट्यूड में थे और मैं अपने एटीट्यूड, लेकिन मैं उन्हें पहली ही गेंद पर आउट करना चाहता था और ऐसा ही हुआ।

अख्तर ने सचिन को कोलकाता टेस्ट में पहली गेंद पर बोल्ड किया

अख्तर ने कोलकाता टेस्ट में सचिन को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके अलावा उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद का विकेट भी हासिल किया। उन्होंने पहली पारी में 71 रन देकर चार विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए। पाकिस्तान ने यह टेस्ट 46 रन से जीता था।

अख्तर ने बीसीसीआई पर टी-20 वर्ल्ड कप रद्द करवाने का आरोप लगाया था

अख्तर अक्सर विवादित बयान देते हैं। 10 दिन पहले ही उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आरोप लगाया था कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द करवा दिया।

तब अख्तर ने कहा था कि आज ताकतवर इंसान और पावरफुल बोर्ड (बीसीसीआई) ही क्रिकेट को चला रहे हैं। इस साल एशिया कप हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेलने का अच्छा मौका भी था। टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता था, लेकिन में राशिद लतीफ से कह चुका था कि ये (बीसीसीआई) ताकतवर लोग इसे नहीं होने देंगे। बीसीसीआई के लिए आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए।

अख्तर ने हरभजन-साइमंड्स के बीच 2008 के ‘मंकीगेट’ विवाद को छेड़ा
इसके अलावा उन्होंने इस इंटरव्यू में 2008 के मंकीगेट विवाद को भी छेड़ा। अख्तर ने कहा कि कई बार कोई किसी को बंदर कह देता है और बच निकलता है। उसे कोई सजा नहीं होती। इसी बीच क्रिकेट बोर्ड सीरीज बीच में छोड़ने की धमकी भी दे देता है। मैं ऑस्ट्रेलिया वालों से पूछ रहा हूं कि आज एथिक्स कहां हैं?

दरअसल, 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा है। इस नस्लीय टिप्पणी के बाद मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंचा था। तब हरभजन के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके थे। इसी दौरान बीसीसीआई ने दौरे को बीच में खत्म करने की भी धमकी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने 1999 के कोलकाता टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को पहली पारी में पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद के विकेट भी हासिल किए थे। -फाइल

फ्रेंडशिप डे पर धोनी के लिए रैना का खास मेसेज August 02, 2020 at 12:15AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान के लिए क्रिकेटर ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर खास मेसेज शेयर किया है। आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स में साथ खेलने वाले धोनी और रैना को लेकर एक वीडियो इसी फ्रैंचाइजी ने रविवार यानी फ्रेंडशिप डे के मौके पर शेयर किया। इसी पर रिप्लाई करते हुए रैना ने धोनी को टैग करते हुए खास मेसेज लिखा। चेन्नै ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'फ्रेंड्स, पर्फेक्ट-10 के लिए हमेशा साथ।' इसमें अक्षरों में 7 और 3 लिखा गया है जिस नंबर की जर्सी धोनी और रैना पहनते हैं। धोनी और रैना टीम इंडिया के लिए भी क्रमश: 7 और 3 नंबर की जर्सी ही पहनते हैं। रैना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'चेन्नै टीम, शुक्रिया कि इतनी खूबसूरत यादों को आपने हमारे लिए बनाया। धोनी भाई मेरे दोस्त ही नहीं हैं, बल्कि वह मेरे गाइड, मेंटॉर और हमेशा मुश्किल वक्त में साथ देने वाले भी हैं। थैंक यू माही भाई। हैपी फ्रेंडशिप डे। जल्द मिलते हैं।' उन्होंने धोनी और आईपीएल टीम को टैग भी किया। 39 साल के धोनी पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया से नहीं खेले हैं। वह पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलते नजर आए थे। उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर को आईपीएल में मार्च में खेलते देखेंगे लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। अब आईपीएल यूएई में सितंबर से खेला जाना तय हुआ है, जिसमें धोनी और रैना खेलते नजर आएंगे। अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में वर्ल्ड टी20 जिताने वाले धोनी ने करियर में अब तक 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

काश! मिसबाह... याद आई भारत से मिली हार August 02, 2020 at 12:32AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर () ने कहा है कि भारत की (T20 World Cup 2007) के पहले संस्करण की जीत ने विश्व में टी-20 क्रिकेट को अपनाने तरीके को बदल दिया था। महेंद्र सिंह धोनी () की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच रनों से हरा पहले टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। महमूद ने कहा कि भारत की जीत से आईपीएल का जन्म हुआ। महमूद ने विजडन के द ग्रेटेस्ट राइवलरी पोडकास्ट में कहा, ‘टी-20 विश्व कप से पहले, भारत टी-20 को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं था। वह ज्यादा टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान दे रहा था। टी-20 विश्व कप जीतना भारत के लिए बहुत बड़ी बात रही, जिसके कारण आईपीएल का जन्म हुआ।’ महमूद ने उस विश्व कप के फाइनल में () के उस शॉट को याद किया जिसने पाकिस्तान को खिताबी जीत से महरूम रखा था। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर जोगिंदर शर्मा ने फेंका था। जोगिंदर ने पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद की गेंद खाली गई और अगली गेंद पर मिसबाह ने छक्का मार दिया। पाकिस्तान को अब चार गेंदों में छह रनों की जरूरत थी। मिसबाह ने जोगिंदर की गेंद पर स्कूप खेला जो शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े एस. श्रीसंथ के हाथों में गया और भारत के झोली में जीत आई। महमूद ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, पाकिस्तान हार गया। मिसबाह अंत तक शानदार खेल रहे थे, उन्होंने वह स्कूप शॉट, इसकी जगह जोगिंदर पर सामने छक्का मार सकते थे, लेकिन वह स्कूप के लिए गए। जब मैंने यह देखा तो मैं अपने सोफे पर कूद पड़ा लेकिन जब यह कैच हुआ तो मैंने कहा क्या हो रहा है।’ महमूद ने धोनी की भी तारीफ की और कहा, ‘वह क्रिकेट का शानदार मैच था, खासकर भारतीय क्रिकेट के लिए। वहां से एक महान कप्तान धोनी का उदय हुआ। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में मानसिकता के अलावा कई और चीजों को बदला, जिसका श्रेय उन्हें जाता है।’ खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

स्मिथ बोले, मीडिया में CSA की बातें लीक होने से ज्यादा समस्या August 02, 2020 at 12:47AM

जोहानिसबर्गपूर्व कप्तान और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट महानिदेशक ने कहा कि संगठन के अंदर ‘आंतरिक अजेंडा’ है जो ‘कैंसर’ बन गया है। स्मिथ ने संकेत किए कि वरिष्ठ पदों पर बैठे कुछ लोगों के काम ने संगठन को बदनाम किया और मीडिया में चीजों के ‘लीक’ होने से मौजूदा आंतरिक समस्याएं पैदा हुईं। ‘न्यूज24.कॉम’ ने स्मिथ के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से यह संगठन के अंदर कैंसर है और चीजों में सुधार नहीं हो रहा है। आप जानने का प्रयास करते हो कि इस संगठन में वरिष्ठ पदों पर बैठे कौन लोग ऐसा कर रहे हैं और क्यों? उनका लक्ष्य क्या है? क्या वे क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं? यह स्पष्ट है कि कोई हाई प्रोफाइल पद पर बैठा व्यक्ति, व्यावसायिक पक्ष से जुड़ा या बोर्ड से जुड़ा, ही ऐसा कर रहा है क्योंकि जो चीजें लीक हुईं,वे संगठन में उनके पास ही हो सकती थीं।’ पढ़ें, पूर्व सलामी बल्लेबाज स्मिथ सीईओ थबांग मोरोए को निलंबित किए जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में सीएसए से क्रिकेट महानिदेशक के रूप में जुड़े थे। वह तब से दो साल का अनुबंध कर चुके हैं जिसे तीसरे कार्यकाल के लिए बढ़ाए जाने का ऑप्शन है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 2002 से 2014 के बीच 117 टेस्ट में 9265 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा निश्चित तौर पर उन्हें लगता है कि शीर्ष पदों पर ऐसे लोग बैठे हैं जिनके उद्देश्य गलत हैं। इस खबर में सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी का भी हवाला दिया गया है जिन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया को सूचना लीक करने वाले कुछ लोगों की जानकारी है और पिछले लगभग 18 महीने से यह संगठन के अंदर समस्या बना हुआ है। नेनजानी ने कहा, ‘इसने काफी लोगों को प्रभावित किया है। इस मुद्दे पर मैं भी बोर्ड के साथ नाखुशी जाहिर कर चुका हूं।’ स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट महानिदेशक के रूप में उनकी और उनके स्टाफ की नियुक्ति जिसमें मुख्य कोच मार्क बाउचर भी शामिल हैं, अनुचित है। (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

हम महिला IPL का भी आयोजन कराएंगे: गांगुली August 01, 2020 at 11:52PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड () के अध्यक्ष () ने रविवार को कहा कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की पूरी योजना है, जिससे इन अटकलों पर विराम लगा है कि देश में क्रिकेट की संचालन संस्था के पास हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली टीम के लिए कोई योजना नहीं है। को चैलेंजर सीरीज के नाम से जाना जाता है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरुष आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 8 या 10 नवंबर (अंतिम तारीख अभी तय नहीं) के बीच यूएई में किया जाना है। प्रमुख के अनुसार महिला आईपीएल को भी कार्यक्रम में जगह दी जाएगी। रविवार को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले गांगुली ने कहा, 'मैं आपको पुष्टि कर सकता हूं कि महिला आईपीएल की पूरी योजना है और राष्ट्रीय टीम के लिए भी हमारे पास योजना है।' बीसीसीआई अध्यक्ष को पद पर बने रहने के लिए अनिवार्य ब्रेक से छूट मिलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। गांगुली ने महिला आईपीएल को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला चैलेंजर का आयोजन पिछले साल की तरह आईपीएल के अंतिम चरण में होगा। सूत्र ने कहा, 'महिला चैलेंजर सीरीज का आयोजन एक से 10 नवंबर के बीच किए जाने की योजना है और इससे पहले शिविर का आयोजन किया जा सकता है।' पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि केंद्रीय अनुबंधित महिला खिलाड़ियों के लिए शिविर का आयोजन होगा, जो फिलहाल देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए टल गया है। गांगुली ने कहा, 'हम अपने किसी भी क्रिकेट को स्वास्थ्य जोखिम में नहीं डालेंगे, फिर वह चाहे पुरुष हो या महिला क्रिकेटर। यह खतरनाक हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) भी बंद रहेगी। लेकिन हमारे पास योजना है और मैं आपसे कह सकता हूं कि महिला टीम के लिए शिविर का आयोजन होगा।' बीसीसीआई की क्रिकेट संचालन टीम कार्यक्रम तैयार कर रही है, जिसमें भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की दो पूर्ण सीरीज खेलने का मौका मिल सकता है। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

यह IPL धोनी के सिलेक्शन का ट्रायल नहीं: नेहरा August 02, 2020 at 12:15AM

नई दिल्ली पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि इस साल के () में () के बारे में चर्चा हो सकती है। लेकिन यह टूर्नमेंट पूर्व भारतीय कप्तान के लिए चयन ट्रायल नहीं हो सकता। धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेले हैं। उनकी वापसी और संन्यास को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही हैं। उनकी वापसी आगामी आईपीएल में चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के साथ होने की उम्मीद है, जिसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टिड' में कहा, 'मेरे लिए का खेल कभी भी नीचे नहीं आया था।' भारत के लिए 17 टेस्ट और 120 वनडे खेलने वाले 41 साल के नेहरा ने कहा, 'वह जानते हैं कि टीम की अगुआई कैसे की जाए, वह जानते हैं कि युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए और इन चीजों को मुझे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल से बतौर खिलाड़ी एमएस धोनी के कद या उनकी ख्याति में कोई अंतर पड़ेगा।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जैसा टूर्नमेंट एमएस धोनी के चयन का मापदंड होना चाहिए। यह शायद केवल बात करने का मुद्दा है।' नेहरा ने कहा कि धोनी किसी भी कप्तान के लिए पहली पसंद बने रहेंगे। अगर वह उपलब्ध होते हैं तो। उन्होंने कहा, 'जहां तक के अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल का इससे कुछ लेना देना है। अगर आप चयनकर्ता हैं, अगर आप कप्तान हैं, आप कोच हैं और एमएस धोनी अगर खेलने के लिए तैयार हैं तो वह सूची में मेरे लिए सबसे पहले खिलाड़ी होंगे।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

हार्दिक पंड्या किसी भी फॉर्मेट में टॉप 10 में नहीं: इरफान पठान August 01, 2020 at 11:32PM

नई दिल्ली के युवा ऑलराउंडर () को ऐसा खिलाड़ी माना जाता है, जो किसी भी खेल में किसी भी जगह से प्रभाव डाल सकते हैं। हार्दिक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ उम्दा फील्डिंग भी करते हैं और उनकी बोलिंग भी टीम को सपॉर्ट करती है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्विंग गेंदबाज () का मानना है कि पंड्या की परफॉर्मेंस में अभी वह चमक नहीं है, जो बेन स्टोक्स और जेसन होल्डर के परफॉर्मेंस में दिखती है। इरफान क्रिकेट.कॉम से पंड्या के ऑलरांउडर खेल पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बेन स्टोक्स नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। वह इंग्लैंड को किसी भी मोर्चे से मैच जिता रहे हैं। मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया के पास भी ऐसा ऑलराउंडर हो। पंड्या में काबिलियत है, लेकिन वह किसी भी फॉर्मेट में टॉप रैंक पर नहीं हैं। टेस्ट और वनडे में जो टॉप पर हैं वह रवींद्र जडेजा हैं।' इस पूर्व लेफ्टहैंडर ऑलरांडर ने कहा, 'दुर्भाग्य से हार्दिक आईसीसी की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में फिलहाल टॉप 10 में भी नहीं हैं। हालांकि उनमें क्षमताएं जरूर हैं। लेकिन मैं कह रहा हूं कि ऑलराउंडर में मैच जिताने की क्षमता जरूर होनी चाहिए।' बता दें टीम इंडिया कपिल देव की रटायरमेंट के बाद से ही एक फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रही है। लेकिन उसे अभी तक ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं मिल पाया है। कभी इरफान पठान में भी वह संभावनाएं तलाशी गई थीं लेकिन वह भी यहां खुद को स्थापित नहीं कर पाए। इरफान ने कहा, 'आज हमारे पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन ऑलराउंडर कोई भी नहीं।' इनफान ने टीम इंडिया की खूबियां गिनाते हुए कहा, 'हमारे पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं। बोलिंग में हमारे पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा हैं। स्पिन बोलिंग में हमारे पास अश्विन, जडेजा और दो कलाइयों के स्पिनर (कुलदीप और चहल) हैं। लेकिन एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं, जो पूरी तरह ऑलराउंडर हो।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

सीमित ओवरों की बेस्ट XI बनाने की है कोशिश: इयोन मॉर्गन August 01, 2020 at 11:00PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने आयरलैंड को दूसरे मैच में मात देने के बाद अपनी टीम की गहराई की तारीफ की है। इंग्लैंड ने शनिवार देर रात आयरलैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से मात दे तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम में एक भी वो खिलाड़ी नहीं है. जो हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा था। यह एक नई टीम है जिसमें कई युवा चेहरे हैं। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मोर्गन ने कहा, 'हमारे पास शीर्ष क्रम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बल्ले से मैच का परिणाम बदल सकते हैं, उनके पास काबिलियत है। यह खिलाड़ी विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने जा रहा था लेकिन फिर हमने रणनीति बदल दी। मैं युवा खिलाड़ियों को मौका देकर खुश हूं। दो बबल रहने के कारण यह मुश्किल है, जाहिर सी बात है कि टेस्ट मैच प्राथमिकता है। हम सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की कोशिश कर रहे हैं।' इंग्लैंड को जीत के लिए 213 रन बनाने थे। जॉनी बेयरस्टो तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन तीन लगातार विकेट गिरने से इंग्लैंड परेशानी में आ गई थी। 16वें से 20वें ओवर तक बेयरस्टो, मॉर्गन और मोइन अली पविलियन लौट गए थे और टीम का स्कोर छह विकेट पर 137 रन था। यहां से डेविड विले और सैम बिलिंग्स ने 7वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। बिलिंग्स ने 61 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए और विले ने 46 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। मोर्गन ने कहा, 'आज चुनौती थी लेकिन हम हमेशा जीत के इरादे के साथ खेलते हैं। हमने निश्चिततौर पर विकेट खो दिए थे लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी खेले, खासतौर पर बेयरस्टो और फिर इसके बाद बिलिंग्स और विले, यह बताते हैं कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। साथ ही मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया।' वहीं आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने माना कि मेहमान टीम बल्ले और गेंद से विपक्षी टीम के सामने कमजोर थी लेकिन उन्होंने कर्टिस कैम्पर के प्रयास की तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'हमारे रन कम थे और शुरुआत में जो चार-पांच विकेट गिरे थे उससे हमें परेशानी हो गई।' आयरिश कैप्टन ने कहा, 'कैम्पर आज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने हमें रास्ता दिखाया। अगर आप कम स्कोर के साथ खेल रहे हो तो आपको आक्रामक होना पड़ता है। हमें इसी चीज की जरूरत है। उन्होंने हमें मैच मे वापस ला दिया था। हमने पिछले दो मैचों में जिस तरह की बल्लेबाजी की है हमें उससे बेहतर करनी होगी।' कैम्पर ने इस मैच में 68 रनों की पारी खेली और पिछले मैच में जो उनका पदार्पण मैच था उसमें भी अर्धशतक बनाया था। गेंद से भी उन्होंने कमाल दिखाया और अहम समय पर दो विकेट ले इंग्लैंड को परेशानी में डाला था।

राहुल द्रविड़ की सलाह ने बदल दी थी मेरी बैटिंग: पीटरसन August 01, 2020 at 10:27PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने अपनी बल्लेबाजी पर राहुल द्रविड़ () के प्रभाव की सराहना करते हुए कहा है कि स्पिन को कैसे खेला जाए इसे लेकर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की सलाह ने उनके लिए नए रास्ते खोल दिए। पीटरसन ने कहा कि (IPL) के उनके अनुभव, द्रविड़ और जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें अपने शॉट में इजाफा करने में मदद मिली। पीटरसन पूर्ववर्ती डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की ओर से आईपीएल में खेले। इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल लिखा, स्पिन खेलने की कला के बारे में बताया और तब से मेरे सामने नई दुनिया थी।' वर्षों से वनडे बल्लेबाजी में आए बदलाव पर चर्चा के दौरान पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'सबसे अहम यह है कि गेंद को फेंके जाते ही हम उसकी लेंथ को देखें- स्पिन का इंतजार करें और अपना फैसला करें।' इंग्लैंड की ओर से 2004 से 2014 के बीच 10 साल के अपने करियर के दौरान पीटरसन दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। पीटरसन ने 104 टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए जबकि 136 वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन बटोरे। पीटरसन ने कहा कि उनके सुर्खियां बटोरने वाला ‘स्विच हिट’ शॉट में युवावस्था में घंटों स्क्वाश खेलने की भी भूमिका थी।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- सितंबर में आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 लीग होगी, 1 से 10 नवंबर के बीच हो सकते हैं मैच August 01, 2020 at 10:23PM

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि सितंबर में यूएई में होने वाले आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 लीग या चैलेंजर सीरीज होगी। उन्होंने इसके शेड्यूल का खुलासा तो नहीं किया। लेकिन बोर्ड से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल के लास्ट फेज में 1-10 नवंबर के बीच में वुमेंस चैलेंजर सीरीज होगी। इससे पहले महिला टीम का कैंप भी लग सकता है।

वुमेंस टी-20 चैलेंज पहली बार 2018 में खेला गया था। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेल ब्लेजर्स को हराया था। 2019 में भी बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान महिलाओं की तीन टीमों के बीच 4 टी-20 मैच कराए थे। तब तीसरी टीम के रूप में वेलोसिटी की एंट्री हुई थी। इस साल यूएई में आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच होगा। हालांकि, अभी शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है।

वुमेंस आईपीएल में हमारी टीम खेलेगी: गांगुली

गांगुली ने साफ कर दिया है कि महिलाओं का आईपीएल भी मेंस टी-20 लीग के शेड्यूल में फिट किया जाएगा। उन्होंने गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग से पहले कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि वुमेंस आईपीएल भी होगा, जिसमें हमारी नेशनल टीम भी खेलेगी।

मौजूदा स्थिति में हम खिलाड़ियों को खतरे में नहीं डाल सकते

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल महिला खिलाड़ियों के लिए भी एक कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसे देश में कोरोना के कारण पैदा हुए हालात की वजह से रद्द करना पड़ा था। गांगुली ने कहा कि हम अपने किसी भी क्रिकेटर की हेल्थ को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं। फिर चाहें वो मेल या फीमेल क्रिकेटर हो। ऐसा करना खतरनाक होगा।

गांगुली ने कहा- महिला टीम का कैंप जरूर लगेगा
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी बंद है। लेकिन हमारे पास प्लान है। हम जरूर महिला टीम का कैंप लगाएंगे। मैं आपको यह बता सकता हूं। बीसीसीआई की क्रिकेट ऑपरेशन्स टीम ऐसे शेड्यूल पर काम कर रही है, जिसमें महिला टीम को अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने का मौका मिल जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल वुमेंस टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत की अगुआई में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता था। -फाइल

फ्रेंडशिप डे: क्रिकेट में ये दोस्तियां हैं कुछ खास August 01, 2020 at 09:25PM

दुनिया में दोस्ती से बढ़कर शायद कुछ भी नहीं। और क्रिकेट जगत भी इससे अलग नहीं है। कुछ खिलाड़ियों की दोस्ती के किस्से तो बचपन से ही मशहूर हैं, जबकि कुछ दोस्त एक ही टीम में लगातार एकसाथ खेलने के दौरान बने। फ्रेंडशिप डे के मौके पर देखें दोस्ती की ये कुछ खास मिसालें।

क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के किस्से हों और उनमें उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली का जिक्र ना हो.... तो फिर कहानी पूरी नहीं होती। दोनों बल्लेबाजों ने सालों तक अपनी जुगलबंदी से क्रिकेट के मैदानों पर अपनी कई कहानियां लिखी। ये दोनों खिलाड़ी अपने स्कूल डेज से एक साथ खेले और फिर यह जुगलबंदी इंटरनैशनल क्रिकेट तक पहुंची। लेकिन धीरे-धीरे कांबली क्रिकेट से दूर हो गए। दोनों की दोस्ती में कुछ अनबन भी हुई लेकिन फिर दोनों ने अपने मतभेद भुलाकर एक-दूसरे का हाथ फिर थाम लिया।

ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी पिच पर अंगद की तरह पांव जमाने में माहिर थे। इन दोनों ने कई मौकों पर अपनी दोस्ती की बात की है। दोनों ही सुलझे हुए शांत स्वभाव वाले ये दिग्गज अपने खेल के दिनों विरोधी टीम के लिए घातक माने जाते थे। 22 गज की पिच पर इनकी दोस्ती का तालमेल इनका बल्ला बताता था, जब ये टेस्ट क्रिकेट में लंबी-लंबी साझेदारियां कर विरोधी टीम को तोड़ देते थे।

ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं मैदान के बाहर भी एक दूसरे घनिष्ठ दोस्त हैं। सचिन की कप्तानी में ही सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग शुरू की थी और फिर सौरभ गांगुली टीम के कप्तान बने। दोनों खिलाड़ी हमेशा ही एक-दूसरे को खूब सम्मान देते हैं।

श्रीलंका के ये दो दिग्गज खिलाड़ी दुनिया के लिए मिसाल हैं। इन दोनों दिग्गजों ने श्रीलंका की क्रिकेट को नए आयाम दिए। इन दोनों खिलाड़ियों को अकसर एक-दूसरे के लिए समर्पित देखा जाता है। जब संगाकारा की शादी हुई थी, तब जयवर्धने ही सब जरूरी चीजें मैनेज कर रहे थे और वहीं जब जयवर्धने ने शादी की, तो यह जिम्मेदारी संगाकारा ने निभाई।

दिल्ली के ये दोनों खिलाड़ी रणजी क्रिकेट के दौर से ही एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के व्यवहार और खेल की खूब सराहना करते हैं। सहवाग ने एक बार गंभीर के लिए कहा था, 'सुनील गावसकर के बाद टीम इंडिया के पास गौतम गंभीर से अच्छा कोई ओपनिंग बल्लेबाज नहीं हुआ।' जब सहवाग ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, तब गंभीर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे उनका एक हिस्सा सहवाग के साथ चला गया। सहवाग जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं होगा।'

क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी, अपने काउंटी क्रिकेट से ही एक-दूसरे के साथ रहते थे। समरसेट के लिए खेलने वाले ये दोनों दिग्गज तक एक ही घर साझा करते थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में इयन बॉथम कहते थे कि विव रिचर्ड्स उनके भाई की तरह हैं। विव रिचर्ड्स भी उन्हें खास बताते थे। दोनों बाद अपने-अपने देश के लिए क्रिकेट खेले और सालों पहले रिटायर भी हुए। लेकिन दोनों की गहरी दोस्ती आज भी कायम है।

रहाणे ने कहा- फैमिली की हेल्थ सबसे जरूरी, अगर बीसीसीआई परिवार को साथ ले जाने की मंजूरी नहीं देता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं August 01, 2020 at 09:15PM

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की नजर में उनका और परिवार का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। अगर ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल के लिए परिवार को यूएई ले जाने की मंजूरी नहीं देता, तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। रहाणे ने इंडिया टुडे के एक शो में यह बात कही।

रहाणे ने कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर आप कोरोना के हालात को किनारे रख अपने परिवार के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं। लेकिन मौजूदा स्थिति में पत्नी और बच्ची की सुरक्षा सबसे अहम है। वहीं, खिलाड़ियों की हेल्थ और सेफ्टी भी जरूरी है। अभी मुझे लगता है कि पहले स्वास्थ्य और फिर क्रिकेट महत्वपूर्ण है। हमने लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ 4-5 महीने अच्छे बिताए।

साथी खिलाड़ियों की हेल्थ और सेफ्टी सबसे जरूरी: रहाणे

इस बल्लेबाज ने कहा कि परिवारों को खिलाड़ियों के साथ यूएई जाने की मंजूरी देनी या नहीं, इसका फैसला बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी ओनर लेंगे। मैं पहले ही कह चुका हूं कि परिवार, प्लेयर और वहां जाने वाले हर व्यक्ति की सेफ्टी सबसे अहम है। इसलिए बोर्ड को ही इस पर फैसला लेने दें।

आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित

रहाणे आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के ओर से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पिछले साल इंग्लिश काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए खेलने के दौरान दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मेरे सामने यह ऑफर रखा था। मुझे लगा कि टी-20 में मेरे खेल को आगे ले जाने के लिए यह बड़ा मौका
है और इस टीम के साथ मुझे काफी सीखने को मिलेगा।

'मैं गांगुली और पोंटिंग के नीचे खेलना चाहता था'

इस बल्लेबाज ने कहा कि जाहिर है, दादा (सौरव गांगुली, जिन्होंने आईपीएल 2019 में इस टीम के मेंटर के रूप में काम किया था) इस बार नहीं हैं। उस समय मेरा फोकस यह था कि मैं दादा और रिकी पोंटिंग के नीचे खेल सकूं, तो मुझे काफी सीखने को मिलेगा। एक क्रिकेटर के नाते आप यही चाहते हैं।

रहाणे की कप्तानी में राजस्थान 2018 में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचा था

रहाणे ने आईपीएल में अब तक 140 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 3820 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच में 393 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 2018 में प्लेऑफ में पहुंचीं थी।

आईपीएल इस साल यूएई में 19 सितंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। हालांकि, अभी बीसीसीआई को सरकार से विदेश में टूर्नामेंट कराने की मंजूरी नहीं मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने कहा- खिलाड़ियों के साथ परिवार यूएई जा सकता है या नहीं, यह फैसला बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी ओनर लेंगे। -फाइल फोटो

सचिन से था पहली बार सामना, अख्तर बोले- आज इसकी खैर नहीं August 01, 2020 at 08:17PM

नई दिल्ली () की बैटिंग का जिक्र आता है, तो बात उस दौर से सुपर फास्ट बोलर (Shoaib Akthar) की उठ जाती है। फैन्स आज भी इन दोनों के खेल को लेकर रोमांचित हो उठते हैं। सचिन जिस दौर में बल्लेबाजी में अपना नाम कमा रहे थे, शोएब भी तब तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाज थे। सचिन ने उस दौर हर दिग्गज गेंदबाज का सामना किया, जिनमें शोएब अख्तर भी शुमार हैं। एक पाकिस्तानी चैनल पर जब शोएब अख्तर से उस लम्हे के बारे में पूछा गया, जब वह पहली बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के सामने थे, तो हाजिर जवाबी के लिए मशहूर शोएब अख्तर ने मजेदार जवाब दिया है। अख्तर ARY न्यूज से बात कर रहे थे। अख्तर से सवाल पूछा गया था कि जब वह पहली बार सचिन के सामने बोलिंग करने आए तो वह क्या सोच रहे थे। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'सचिन के सामने पहली बार बोलिंग करते हुए मेरे मन में कोई डर नहीं था। सचिन उस वक्त बैटिंग के हीरो थे, मैंने सुना था वह बैटिंग के गॉड हैं। मैंने खुद से कहा- यह गॉड है और इसकी आज खैरियत नहीं।' अख्तर ने बताया, 'तब वह मुझे नहीं जानते थे और मैं उन्हें नहीं जानता था। वह अपने ऐटीट्यूड में थे और मैं अपने ऐटीट्यूड में। लेकिन मैं उन्हें अपनी पहली ही गेंद पर आउट करना चाहता था और यही हुआ भी।' अख्तर ने 1999 में खेले गए कोलकाता टेस्ट में सचिन को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। यह सचिन और अख्तर की पहली ही भिड़ंत थी। इस मैच में शोएब ने सचिन के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद का भी विकेट लिया। भारत के खिलाफ अख्तर ने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान ने यह मैच 46 रन से अपने नाम किया। अपने इंटरनैशनल करियर में 444 विकेट हासिल करने वाले इस तेज गेंदबाज ने मास्टर ब्लास्टर का विकेट 8 बार अपने नाम किया है। उन्होंने वनडे में 5 बार और टेस्ट में 3 बार यह सफलता हासिल की है। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।