Monday, February 21, 2022

Rahul Dravid: टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हमारी राय बिल्कुल साफ है: राहुल द्रविड़ February 20, 2022 at 09:34PM

कोलकाता: सही टीम कॉम्बिनेशन एक मुश्किल काम है। इसे तय करने का कोई फॉर्म्युला नहीं है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हालांकि यह मानते हैं कि वह और कप्तान रोहित शर्मा इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए (Indian Team for T20 WC) टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। यूएई में पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के ग्रुप चरण से बाहर होने के रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह कोच पद संभालने वाले पूर्व कप्तान द्रविड़ (Dravid) की पहली बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी। द्रविड़ ने कहा कि वह और रोहित जानते हैं कि विश्व कप में टीम कॉम्बिनेशन (Indian Team Combination) क्या होना चाहिए। द्रविड़ ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर 17 रन की जीत के बाद रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे और रोहित तथा चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है लेकिन हम (टी20 विश्व कप के लिए) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं।’ द्रविड़ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं।’ भारत के कुछ खिलाड़ी चोटिल होने तो कुछ विश्राम दिए जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए और द्रविड़ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सभी खिलाड़ियों (बैक अप) को तैयार रखने से जुड़ी है। उन्होंने कहा, ‘हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें यह आसान नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई समय सीमा है जब आप यह कह सको कि यह टीम तय है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘हम स्वयं को केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं करना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं जब तक हम विश्व कप खेलने के लिए जाएं हमारे कुछ खिलाड़ियों को कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव हो।’ उन्होंने कहा, ‘इससे रोहित को उनके साथ खेलने, उन्हें अपनी मनमाफिक स्थिति में गेंदबाजी सौंपने का मौका मिलेगा लेकिन संतुलन बनाए रखने के लिए हमें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में कुछ ‘बैक अप’ भी चाहिए।’ द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का पूरा समर्थन किया जो सीरीज में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, ‘इशान को उनकी क्षमता, प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। यहां तक कि रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर रहे हैं। वे इसलिए यहां हैं क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे।’ द्रविड़ को खुशी है कि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में वेंकटेश अय्यर को जो भूमिका सौंपी गई, उस पर वह खरा उतरे। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में अलग तरह की भूमिका (ओपनर) निभाता है लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं। हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी। हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया, उसमें सुधार दिखायी दिया जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा’ वेंकटेश ने तीन मैचों में 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए और छठे गेंदबाज के रूप में 13.50 की औसत से दो विकेट भी लिए।

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम घोषित:छह स्पिनर्स को मिली जगह, IPL ऑक्शन में 10.75 करोड़ कमाने वाले हसरंगा भी टीम में शामिल February 21, 2022 at 12:07AM

Avesh Khan debut: डेब्यू पर बोले आवेश खान, नर्वस तो था पर राहुल भाई और राहुल सर ने की मदद February 20, 2022 at 08:19PM

कोलकाता: तेज गेंदबाज (Avesh Khan) ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह पदार्पण (Avesh Khan International Debut) करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें सहज बनाए रखा। आवेश हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण पर प्रभावित नहीं कर पाए और उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे दिए। भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। आवेश ने बीसीसीआई.टीवी पर प्रसारित किए गए वीडियो में अपने साथी वेंकटेश अय्यर से कहा, ‘थोड़ी घबराहट होना तय है। जब मुझे पता चला कि मैं पदार्पण करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित भाई (रोहित शर्मा) ने मेरा समर्थन किया। राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे अपने पदार्पण मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिए कहा। यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया।’ अपना पहला लक्ष्य हासिल करने के बाद यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अब लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है। प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना आज (रविवार) पूरा हो गया। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता।’ आवेश ने कहा, ‘मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं।’

'द ग्रेट वॉल' सविता पूनिया बनी कैप्टन:भारतीय महिला हॉकी लीग में करेंगी लीड; टोक्यो ओलिंपिक में 8 पेनल्टी कॉर्नर बचाकर टीम को जिताया था February 21, 2022 at 12:31AM

'आंकड़े हमारी टीम के जुझारूपन को नहीं दिखाते', पोलार्ड बोले- हमें अपनामित महसूस होने की जरूरत नहीं February 20, 2022 at 10:49PM

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) वेस्टइंडीज को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 0-3 में करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम को अपमानित महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में स्कोर लाइन उनकी टीम के जुझारूपन का संकेत नहीं है।

सूर्यकुमार यादव की आक्रामक 65 रन की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 17 रनसे हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

पोलार्ड ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां हम 3-0 से हार गये लेकिन खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया। मुझे नहीं लगता हमें अपमानित महसूस करना चाहिए। हम हार से खुश नहीं हैं। हम मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं।’’

वेस्टइंडीज के पास दूसरे टी20 मैच में जीत का बहुत अच्छा मौका था जब रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने आक्रामक अर्धशतक जमाये थे। भारत ने हालांकि भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से वापसी की और आठ रन से जीत दर्ज की।

पोलार्ड ने कहा, ‘‘इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत और हार के बीच के मामूली अंतर का पता चलता है। इससे गेंदबाजी या बल्लेबाजी में गलतियों के अंतर का पता चलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना ऐसा क्षेत्र हैं जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। जहां तक पहले 15 ओवर की बात है तो हमें लगता है कि हम जैसा चाहते थे वैसा प्रदर्शन किया। ’’

वेस्टइंडीज के लिये सबसे सकारात्मक पहलू विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की फॉर्म में वापसी रही जिन्होंने तीन अर्धशतक जमाये तथा 61.33 की औसत से 184 रन बनाये।

पोलार्ड ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छी श्रृंखला रही। खिलाड़ियों ने जिम्मा संभाला। हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं और चीजों के व्यवस्थित होने में थोड़ा समय लगेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निकोलस ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। उसने निरंतरता दिखायी। वह युवा खिलाड़ी और हम चाहते हैं कि वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे। वह अब भी सीख रहा है। ’’

विंडीज के कप्तान ने मुंबई इंडियन्स के अपने साथी सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की।

पोलार्ड ने कहा, ‘‘सूर्य विश्वस्तरीय खिलाड़ी है। मुझे उसके साथ मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने का मौका मिला है। वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है। सभी बल्लेबाज उससे सीख ले सकते हैं।’’