Wednesday, January 27, 2021

स्मिथ को किया काबू, अब रूट पर चलेगा टीम इंडिया की बोलिंग का जादू! January 27, 2021 at 08:30PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई (Steve Smith) को तो काबू कर लिया अब () हैं अगला शिकार। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया फतेह कर चुकी है और अपने घरेलू मैदान पर उसका सामना इंग्लैंड (India vs England) से होगा। श्रीलंका (Sri Lanka vs England) के खिलाफ रूट ने शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय टीम की रणनीति होगी कि रूट वह प्रदर्शन न दोहरा पाएं। रूट (Joe Root) ने श्रीलंका में हाल ही में समाप्त हुई सीरीज की चार पारियों में उन्होने 106.50 के औसत से 426 रन बनाए। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, 'रूट जिस तरह की फॉर्म में हैं इंग्लैंड के लिए इससे बेहतर परिस्थिति नहीं हो सकती थी।' अरुण ने कहा, 'यह एक कड़ा मुकाबला होगा चूंकि हम घर पर खेल रहे हैं और हमारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में गुजारे वक्त के मुकाबले कहीं बेहतर स्थिति में होंगे।' भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ के खिलाफ खास रणनीति बनाई थी जो कारगर साबित हुई। इस बार टीम ने रूट को नियंत्रित करने के लिए प्लान तैयार किया है। पिछले साल जुलाई में अरुण को रवि शास्त्री का कॉल आया था। कोरोना वायरस के बीच वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में सीरीज खेलने पहुंची थी। शास्त्री को अहसास हुआ कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना पड़ सकता है। अरुण ने कहा, शास्त्री ने मुझे कहा- 'यह एक लंबी चर्चा थी लेकिन इसका खुलासा इतना ही था। 'ऑस्ट्रेलिया में गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर ही रखना है। मैं चाहता हूं कि आप पूरे गेंदबाजी आक्रमण के लिए योजना और उसके लिए फील्ड प्लान तैयार करें।' अरुण ने कहा, 'हमारा प्लान था कि रनों पर जितना हो सके उतनी लगाम लगाई जा सके। और इसकी शुरआत स्टीव स्मिथ को निशाना बनाकर की जाए। वह आखिरकार उनके सबसे अहम बल्लेबाज हैं- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।' स्मिथ ने सीरीज में 313 रन बनाए। इसमें से 131 रन तो एक ही पारी में बनाए थे। बाकी सात पारियों में उन्होंने 182 रन ही बनाए। अरुण ने कहा कि 2019 में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने काफी परेशानियों का सामना किया था। यह बात उनके दिमाग में थी। उन्होंने कहा, 'मैं स्मिथ का बैटिंग ग्राफ और डाटा शेयर किया। सभी स्कोरिंग चार्ट, कहां वह सबसे ज्यादा रन बनाते हैं। हमने बहुत बारीकी से जांच की। वह जब ऑन साइड में खेलते हैं तो गेंद कहां सबसे ज्यादा हवा में जाती है।' इसी आधार पर रणनीति बनाई गई। उन्होंने आगे कहा, 'डेटा में साफ हुआ कि स्मिथ के 70 फीसदी रन ऑफ साइड में बनते हैं। अगर हम इसे रोक दें तो फिर उन्हें ऑन साइड पर अधिक खेलना होगा। ऐसे में उन्हें शॉट खेलते हुए गेंद को कंट्रोल करना मुश्किल होगा।' टेस्ट सीरीज में प्लान के बाद अगर स्मिथ ने सीरीज में शतक लगाया भी तो उसके लिए उन्होंने 200 से ज्यादा गेंदों का सामना किया और गेंदबाज उन पर नियंत्रण रख सके।

बीबीएल की बेस्ट इलेवन टीम में मैक्सवेल को मिली जगह January 27, 2021 at 07:34PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में इस समय घरेलू बिग बैश लीग () के 10वें एडिशन का आयोजन हो रहा है। इस टी20 लीग में भारत को छोड़ अन्य कई देशों के क्रिकेट खिलाड़ी खेल रहे हैं। प्लेऑफ के लाइनअप तय हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने लीग के बीच में गुरुवार को टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया। हेल्स और फिलिप को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी मौजूदा लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज () और जोश फिलिप (Josh Philippe) को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। हेल्स ने अभी तक 535 रन बना लिए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 110 रन रहा है। दूसरी ओर सिडनी सिक्सर्स की ओर से पहला शतक जड़ने से चूकने वाले फिलिप के नाम 454 रन दर्ज है। हेल्स की सिडनी थंडर (Sydney Thunder) और फिलिप की सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) टीम बीबीएल के प्लेऑफ ( playoffs) में पहुंच चुकी हैं। बेन मैक्डरमोट को तीसरे नंबर पर जगह मिली है जो होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेल रहे हैं। हरिकेंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई है। भी जगह बनाने में सफल रहे पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेल रहे कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को चौथा स्थान मिला है जिन्होंने 34.25 की औसत से कुल 411 रन बनाए हैं। बेशक मेलबर्न स्टार्स प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई हो बावजूद इसके कप्तान ग्लेन मैक्सवेल () बेस्ट इंलेवन टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मैक्सवेल ने 379 रन बनाने के साथ कुल 7 विकेट भी लिए। सिक्सर्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन (Dan Christian) भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जिन्होंने 186.66 की स्ट्राइक रेट से कुल 252 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इंटरनैशनल प्रतिबद्धताओं के कारण अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद (Rashid Khan) खान इस समय टीम के साथ भले ही ना हों लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में उनका बड़ा रोल रहा है। उन्हें भी इस टीम में जगह मिली है। मुजीब उर रहमान को नहीं मिली जगह स्पिनर्स में राशिद के अलावा एडम जांपा (Adam Zampa) और एगर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों में झाए रिचडर्सन और मार्क स्टेकेटे जगह बनाने में सफल रहे। झाए ने 14 मैचों में 27 जबकि ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलने वाले स्टेकेटे ने 22 विकेट चटकाए हैं। होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 5 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में जगह नहीं मिली है। (Big Bash League) की बेस्ट इलेवन टीम इस प्रकार है : जोश फिलिप, एलेक्स हेल्स, बेन मैक्डरमोट, कॉलिन इंग्राम, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, राशिद खान, झाए रिचडर्सन, मार्क स्टेकेटे, एडम जांपा, वेस एगर।

वॉशिंगटन सुंदर के पिता को यकीन , बेटा बनेगा कपिल देव जैसा ऑलराउंडर January 27, 2021 at 07:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी () के पिता एम. सुंदर का मानना है कि उनका बेटा एक दिन कपिल देव (Kapil Dev) जैसा ऑलराउंडर बनेगा। वॉशिगटन सुंदर (Washington Sundar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन (Australia vs India) में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। पहले गेंद से कमाल करते हुए उन्होंने तीन विकेट लिए और उसके बाद 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 62 रन की पारी खेलते हुए भारत को मुश्किल से निकाला। इसके बाद दूसरी पारी में भी 22 रन की आक्रामक पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए एम सुंदर (M. Sundar) ने कहा कि वॉशिंगटन (Washington) पांच साल की उम्र से ही अपने क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर थे। उनके पिता ने कहा, 'उसने पांच साल की उम्र से ही अपने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। यहां तक कि टेनिस बॉल से भी खेलते हुए वह काफी गंभीरता से खेलता था।' उन्होंने आगे कहा, 'सोचिए 17 साल की उम्र में वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करता था और वह भी मैच के पहले ही ओवर में। उस उम्र में भी उनकी मानसिक दृढ़ता का सबूत है। यह सब ईश्वर का आशीर्वाद है।' एम सुंदर (M. Sundar) ने आगे बताया कि वह अकसर अपने बेटे को 'सदी में एक बार पैदा होने वाला क्रिकेटर' कहते हैं। वह उनकी तुलना महान कपिल देव से करते हैं। एम सुंदर ने कहा, 'वॉशिंगटन (Washington) अब सभी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और हम इसे लेकर काफी खुश हैं। मैं हमेशा उसे यही कहता हूं कि उस जैसा क्रिकेटर कभी-कभार ही आता है। वह कपिल देव की तरह बहुत अच्छे ऑलराउंडर बन सकते हैं।' वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए वनडे डेब्यू 18 साल की उम्र में वर्ष 2017 में किया। हालांकि 50 ओवर के फॉर्मेट में यह उनका एकलौता मुकाबला रहा है। इस ऑफ स्पिनर ने 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और वह विराट कोहली की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स होप ब्रदर्स को हुआ कोरोना, टीम से हुए बाहर January 27, 2021 at 06:17PM

ब्रिजटाउन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर () और उनके भाई काइल () () से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों भाई () रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घरेलू टूर्नामेंट रीजनल सुपर 50 कप () से बाहर हो गए हैं। शाई और को बारबाडोस टीम की ओर से खेलना था। बारबाडोस क्रिकेट असोसिएशन ने बयान में कहा, ' होप ब्रदर्श शाई और काइल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह एंटीगा में 7 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) सीजी एंश्योरेंस सुपर50 कप से बाहर हो गए हैं।' बारबाडोस टीम से हुए बाहर एंटीगा में अगले सप्ताह शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले दोनों खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट रविवार को हुआ था। बारबाडोस टीम ने शाई और काइल की जगह पर विकेटकीपर टेवेन वालकट (Tevyn Walcott) और टॉप ऑर्डर बैट्समैन जाचरी मैकासकी (Zachary McCaskie) को अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। आइसोलेशन में गए दोनों भाई बयान के मुताबिक, ' शाई और काइल होप बारबाडोस सरकार के प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में चले गए हैं।' दो साल पहले शाई होप को बेहतरीन बल्लेबाजत आंका गया था लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड दौरे से ड्रॉप कर दिया गया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह विंडीज टीम इस समय बांग्लादेश में है। इस दौरे के लिए भी शाई को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। शाई होप ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल सितंबर में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (Caribbean Premier League) में खेला था। शाई होप ने वेस्टइंडीज की ओर से 34 टेस्ट, 78 वनडे और 13 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जबकि काइल ने 5 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं।

T10 League Abu Dhabi: एक्सपायर्ड डॉक्यूमेंट्स के साथ अबू धाबी पहुंचे शाहिद अफरीदी, एयरपोर्ट से ही वापस लौटाया January 27, 2021 at 06:09PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () दुनियाभर में फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं। अब वह अबू धाबी में टी10 लीग (Abu Dhabi T10 Leauge) खेलने पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां एक छोटी सी समस्या का सामना करना पड़ा। अफरीदी ने वहां कलंदर की टीम को जॉइन करना था लेकिन वह वीजा परेशानी में फंस गए। रिपोर्ट के मुताबिक अफरीदी का यूएई का वीजा एक्सपायर हो गया था लेकिन उन्होंने वहां पहुंचने से पहले इस पर ध्यान ही नहीं दिया। नहीं मिली प्रवेश की इजाजत जब वीजा अधिकारियों ने इसे नोटिस किया तो उन्होंने अफरीदी को देश में एंट्री की इजाजत नहीं दी और अफरीदी को अपना वीजा रीन्यू करवाने के लिए लौटना पड़ा। अफरीदी फिर कराची पहुंचकर वीजा प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूएई में कलंदर की टीम के साथ जुड़ेंगे। पिछले कुछ साल से यूएई की टी10 लीग काफी ध्यान खींच रही है। इसमें दुनिया के कई चोटी के रिटायर्ड क्रिकेटर भाग लेते हैं। अफरीदी की टीम का पहला मैच 29 जनवरी को पुणे डेविल्स के खिलाफ होना है। कैसा है फॉर्मेटमैच में दोनों टीमें 10-10 ओवर खेलती हैं जिसका समय 90 मिनट निर्धारित है। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रोबिन फॉर्मेट (round-robin format) में होगा जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। एक मैच में गेंदबाज को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा। तीन ओवर का पावर प्ले होगा जिसमें दो फील्डर 30 यार्ड सर्कल के बाहर रहेंगे । तीन ओवर के बाद अधिकतम 5 प्लेयर्स को आउटसाइड सर्कल के बाहर रहने की अनुमति होगी। पहले दिन 3 मैच खेले जाएंगे। कितने मुकाबलेसुपरलीग में पहुंचने से पहले सभी आठ टीमें लीग ग्रुप में 3 मैच खेलेंगी। सुपरलीग 1 फरवरी खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज और सुपर लीग स्टेज पर 12-12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबले 5 फरवरी से होंगे। टॉप की दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वॉलिफायर में आमने सामने होंगी जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर 1 में 5 फरवरी को भिड़ेंगी। इसके बाद क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर 1 की विजेता से एलिमिनेटर 2 में फाइनल का टिकट कटाने के लिए भिड़ेगी। यह मुकाबला भी 5 फरवरी को ही खेला जाएगा।

क्वारंटीन के पहले दिन बेटी के साथ मस्ती करते नजर आए रहाणे, वीडियो वायरल January 27, 2021 at 05:28PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम 5 फरवरी से इंग्लैंड () के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। मेहमान इंग्लैंड की टीम बुधवार (27 जनवरी) को चेन्नै पहुंच गई। दोनों टीमें बायो बबल (bio bubble) में प्रवेश कर चुकी हैं और क्वारंटीन में समय गुजार रही हैं। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले कप्तान () क्वारंटीन के पहले दिन चेन्नै में अपनी बेटी के साथ खेलते हुए नजर आए। रहाणे का ये वीडियो उनकी पत्नी राधिका () ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। राधिका ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' क्वारंटीन में मेरा मनोरंजन।' उप कप्तान की भूमिका में होंगे रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रहाणे उप कप्तान की भूमिका में होंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान () की वापसी हो रही है जो ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। हार्दिक पंड्या और इशांत की होगी वापसी भारतीय टीम के खिलाफ बुधवार से ही चेन्नई में पहुंचना शुरू हो गए थे। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और चेतेश्वर पुजारा (Mohammed Siraj) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या () और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की भी वापसी हो रही है। इशांत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल हो गए थे। जो रूट हैं शानदार फॉर्म में इंग्लैंड की टीम ने हाल में श्रीलंका को उसके घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। इस सीरीज में कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी। अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्पिनर डॉम बेस व जैक लीच का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जाएंगे वहीं बाकी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा ग्राउंड (Motera Ground) पर आयोजित होंगे।

England के स्पिनर्स का कैसे करें सामना, वसीम जाफर ने कोड में दिया जवाब January 27, 2021 at 05:28PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेट वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अपने कॉमेंट्स के कारण खूब चर्चा में रहते हैं। वह अकसर अपने ट्वीट्स में कोड्स ( Twitter) का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें डीकोड करना फैंस के लिए मजेदार चुनौती की तरह होता है। भारत और इंग्लैंड सीरीज पर भी जाफर ने एक ट्वीट किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत (India vs England Series) पहुंच चुकी है। पांच फरवरी से दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नै में खेले जाएंगे। दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं और फिलहाल क्वॉरनटीन में हैं। छह दिन के कड़े क्वॉरनटीन के बाद ही टीमें प्रैक्टिस करेंगी। वैसे, इस सीरीज पर इंग्लैंड टीम में (Moeen Ali), डॉम बेस और जैक लीच जैसे स्पिनर्स हैं। एक यूजर जाफर से पूछा है कि आखिर भारतीय बल्लेबाजों को कैसे इंग्लिश स्पिनर्स का सामना करना चाहिए। जाफर (Jaffer) ने इसका सीधा जवाब न दे कर कोड में उत्तर दिया। इस कोड को समझना फैंस के लिए आसान नहीं रहा। बाद में उन्होंने इशारों में समझाने का प्रयास किया कि आखिर वह क्या कहना चाहते हैं। यूजर के सवाल पर जाफर ने '02:00' लिखी एक तस्वीर साझा की। फैंस को यह समझना मुश्किल हो गया। इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर सीरीज की एक तस्वीर जिस पर- 'आपसे बेहतर की उम्मीद किए थे हम' लिखा था शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- किसी ने अभी तक इसे डीकोड नहीं किया है, चलिए मै आपको हिंट देता हूं। इस पिक्चर को हिंदी में पढ़ें। जाफर के इस ट्वीट के बाद एक फैन ने इसे डीकोड कर लिया। उसने लिखा- 'इस तस्वीर को हिंदी में पढ़ें यानी 2 मिनट जो डॉमिनेट जैसा लग रहा है। सर, आप चाहते हैं कि भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक होकर खेलें?' इस पर जाफर ने जवाब दिया- हमें विजेता मिल गया है। शाबाश इंग्लैंड की टीम हाल ही में श्रीलंका को 2-0 से हराकर आई है। इस दौरे पर इंग्लैंड के स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

फवाद आलम का धांसू शतक, पीसीबी पर बरसे शोएब अख्तर January 27, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के बल्लेबाज () ने दक्षिण अफ्रीका () के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोक दिया है। फवाद की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तानी मेहमान मेहमान टीम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने में सफल हो गई है। फवाद जब बैटिंग के लिए क्रीज पर आए उस समय पाकिस्तान टीम 27 रन के कुल स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद फवाद ने अजहर अली (Azhar Ali), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) के साथ साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। फवाद ने खेली 109 रन की पारी 35 वर्षीय फवाद ने 245 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। फवाद ने अजहर अली (51) के साथ 5वें विकेट पर 94 रन जोड़े वहीं मोहम्मद रिजवान (33) के बीच उनकी साझेदारी 55 रन की रही। इसके बाद फहीम अशरफ (64) के साथ उन्होंने 102 रन जोड़े। अख्तर के निशाने पर पीसीबी फवाद के शतक ठोकते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () को आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए लिखा, ' फवाद आलम ने एक और शतक लगा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक उन्हें टीम से बाहर रखने का जिम्मेदार कौन है?' पाकिस्तान ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 308 रन बनाए पाकिस्तान ने कराची टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 308 रन बना लिए थे। मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए गए 220 रन से 88 रन आगे निकल गई है। पिछले एक महीने में फवाद के बल्ले से निकला ये दूसरा शतक है फवाद का पिछले एक महीने में ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। साल 2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद ने अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं। फवाद के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक है। फवाद की लगभग 11 साल बाद टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए से भिड़ेगी विराट कोहली की टीम January 27, 2021 at 04:34PM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नाटिंगमशर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से नाटिंगम में खेला जाएगा। नाटिंगमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा, ‘इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। तब हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे। ’ दूसरा टेस्ट (12 से 16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (दो से छह सितंबर) लंदन में जबकि तीसरा टेस्ट (25 से 29 अगस्त) लीड्स और पांचवां टेस्ट (10 से 14 सितंबर) मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत ए डर्बीशर और एसेक्स काउंटी के खिलाफ भी खेलेगा। यह उनके इंग्लैंड टूर का खास कार्यक्रम है। इसके अलावा 12 जुलाई को 'फर्स्ट क्लास काउंटीज सिलेक्ट इलेवन' के खिलाफ भी उसका मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होगा। हालांकि इस मैच के कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं है। ऐसा माना जा रहा है इस मैच के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम को चुना जा सकता है। भारत और भारत ए मैच की टिकटें मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

नवदीप सैनी ने किया खुलासा, ऋषभ पंत ने विनिंग चौका जड़ने से पहले क्या कहा था January 27, 2021 at 04:32AM

अमित कुमार, नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। उन्होंने गाबा में नाबाद 89 रनों की धांसू पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। उनकी इस पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं। इस बारे में उनके साथ बैटिंग करने वाले नवदीप सैनी ने खुलासा किया है कि किस तरह पंत ने उन्हें इस बात का विश्वास दिलाया था कि वह सबकुछ संभाल लेंगे। TimesofIndia.com को दिए इंटरव्यू में नवदीप सैनी ने कहा- मैं पहली बार ऋषभ पंत के साथ बैटिंग कर रहा था। यह जोरदार था। मैं जानता था कि वह भारत को जीत दिलाएंगे। जब मैं क्रीज पर गया तो मैंने उनसे पूछा क्या करना है? इस बार पंत ने कहा- कुछ नहीं करना। जब बोलूंगा तो बस तेज भागना। रिस्की रन मत लेना। वह अपनी क्रीज में गए और फिर वापस मेरे पास आए उन्होंने मुझसे कहा- डॉन्ट वरी मैं देख लूंगा। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद मैदान पर जब सैनी आए तो टीम को जीत के लिए अधिक रन नहीं चाहिए थे। एक और बात सैनी उस वक्त ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे और वह क्रीज पर अधिक समय के लिए नहीं रुके। वह लगभग 3 मिनट तक के लिए क्रीज पर थे और बिना गेंद खेले लौटे थे। पंत ने दूसरे छोर पर जोश हेजलवुड को चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी थी। उन्होंने 138 गेंदों का सामना किया था और 9 चौके व 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। उल्लेखनीय है कि इस मैच में विनिंग पारी के लिए ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। भारत ने बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी।

वीडियो: धोनी के अंदाज में लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, टीम को दिलाई हैरान करने वाली जीत January 27, 2021 at 03:30AM

अहमदाबादमध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में बुधवार को हरियाणा पर 8 विकेट से रोमांचक जीत दिलायी। हरियाणा ने सात विकेट पर 148 रन बनाए थे। वह अपने इस स्कोर का बचाव करने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन वह विष्णु सोलंकी थे जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दरअसल, बड़ौदा को आखिरी दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे। कप्तान मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में केवल पांच रन दिए। अब बड़ौदा को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन बनाए, जिसके बाद उसे अंतिम तीन गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी। ऐसे में सोलंकी ने तेज गेंदबाज सुमित कुमार को चौथी गेंद पर छक्का और फिर 5वीं गेंद पर चौका जमाया। देखें- बड़ौदा अब लक्ष्य से पांच रन दूर था और सोलंकी ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जमाकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचा दिया। यह छक्का पूर्व भारतीय कप्तान के अंदाज में, यानी हेलिकॉप्टर शॉट से, लगाया गया था। सोलंकी ने 46 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए जिसमें चार चौके और 5 छक्के शामिल हैं। यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों को उनका यह सिक्स महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला रहा है।

PAK vs SA: फवाद आलम का धांसू शतक, सा. अफ्रीका के खिलाफ पाक की स्थिति मजबूत January 27, 2021 at 02:56AM

कराचीफवाद आलम के करियर के तीसरे शतक की मदद से पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 220 रन के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 308 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी पारी के नायक 35 वर्षीय फवाद रहे। उन्होंने 245 गेंदों पर 109 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केशव महाराज पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद लुंगी एंगिडी (55 रन देकर दो) की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे। फवाद ने मंगलवार की शाम को तब क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम का स्कोर चार विकेट पर 27 रन था। इसके बाद उन्होंने अनुभवी अजहर अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 94, मोहम्मद रिजवान (33) के साथ छठे विकेट के लिए 55 और फहीम अशरफ (64) के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन की उपयोगी साझेदारियां की। पाकिस्तान में पिछले 13 वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा दक्षिण अफ्रीका दूसरे दिन केवल चार विकेट हासिल कर पाया जबकि पहले दिन 14 विकेट गिरे थे। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (45 रन देकर दो) दूसरे दिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने दूसरे दिन चार विकेट के एवज में 275 रन जोड़े। अपना 84वां टेस्ट मैच खेल रहे अजहर ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (71 रन देकर दो) की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच दिया। मोहम्मद रिजवान ने चाय के विश्राम से ठीक पहले एंगिडी की गेंद पर पवेलियन लौटे। फाफ डुप्लेसिस ने स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच लपका। फवादा ने 2009 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की लेकिन इसके बाद 10 साल तक उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाया था और फिर से टीम में अपनी काबिलियत साबित की। फहीम अशरफ ने उनका अच्छा साथ दिया। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे (84 रन देकर दो) ने उन्हें यार्कर पर बोल्ड किया। स्टंप उखड़ने के समय हसन अली 11 और नौमान अली छह रन पर खेल रहे थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे रैंकिंग में जलवा कायम, देखें कौन कहां है January 27, 2021 at 01:16AM

दुबईभारतीय कप्तान और सीनियर बल्लेबाज ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा है। गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम दो वनडे में 89 और 63 रन बनाए थे, उनके 870 अंक हैं। रोहित चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाए थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (837) से पांच अंक ऊपर दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (818) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (791) बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच के अन्य खिलाड़ी हैं। आयरलैंड के ऑल राउंडर पॉल स्टर्लिंग को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच में शतकों की बदौलत 285 रन बनाकर आठ पायदान का फायदा हुआ जिससे वह 20वें स्थान पर पहुंच गए। अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान और जावेद अहमदी को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। गेंदबाजों की सूची में बुमराह सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं, वह 700 अंक से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (722) और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (701) शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज को नौ पायदान का फायदा हुआ और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह हाल में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, उन्होंने सात विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी 19वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए। ताजा रैंकिंग में बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ियों को भी लाभ हुआ है जिसमें शाकिब अल हसन और मुश्फिकर रहीम शामिल हैं। शाकिब गेंदबाजों में 15 पायदान की उछाल से 13वें स्थान पर जबकि रहीम बल्लेबाजों में एक पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए।

6, 4, 6: आखिरी 3 गेंदों में लगातार 3 बाउंड्री, बड़ौदा की जीत में छाया यह बल्लेबाज January 27, 2021 at 01:14AM

अहमदाबादमध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी () ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में बुधवार को यहां हरियाणा पर आठ विकेट से रोमांचक जीत दिलायी। हरियाणा ने सात विकेट पर 148 रन बनाए थे। वह अपने इस स्कोर का बचाव करने की स्थिति में दिख रहा था। ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच बड़ौदा को अंतिम दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे। कप्तान मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में केवल पांच रन दिए। इस तरह से बड़ौदा को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन बनाए जिसके बाद उसे अंतिम तीन गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी। ऐसे में सोलंकी ने तेज गेंदबाज सुमित कुमार पर पहले छक्का और फिर चौका जमाया। बड़ौदा अब लक्ष्य से पांच रन दूर था और सोलंकी ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जमाकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया। सोलंकी की धांसू पारी सोलंकी ने 46 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल हैं। कप्तान केदार देवधर ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए जबकि स्मित पटेल ने 21 और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी तरफ से हिमांशु राणा ने 49 और शिवम चौहान ने 35 रन का योगदान दिया। बड़ौदा के लिए कार्तिक काकड़े ने दो जबकि अतित सेठ और बाबाशफी पठान ने एक – एक विकेट लिया।

भारत से खेलने के लिए चेन्नै पहुंची इंग्लिश टीम, अब कड़े प्रोटोकॉल में गुजरेंगे 7 दिन January 27, 2021 at 01:43AM

चेन्नै की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बुधवार को भारत पहुंची। सभी इंग्लिश प्लेयर्स चेन्नै में बायो बबल में रहेंगे और कड़े प्रोटोकॉल को फॉलो करेंगे। बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले ही चेन्नै पहुंच गए थे। पांच फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन (2019 एकदिवसीय विश्व कप) बनाने वाले स्टोक्स उन खिलाड़ियों के साथ पहुंचे, जो श्रीलंका सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम की। चेन्नै पहुंचकर बायो बबल में प्रवेश करने के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी सात दिनों के क्वारंटीन में चले जाएंगे। दोनों टीमों को एक ही होटल में ठहराया गया है, जो चेपक स्टेडियम के पास ही है। इंग्लैंड ने 107 साल में पहली बार विदेश में जीते लगातार 5 टेस्टइंग्लैंड ने 107 साल बाद पहली बार विदेशी धरती पर लगातार पांच टेस्ट मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने गॉल इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पिछली बार लगातार पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच 1911 से 1914 के बीच जीते थे। इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने से पहले 2020 की शुरुआत में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे। पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीमजो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जेक क्रॉवले, बेन फॉक्स, डेन लेक्रेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर नेट बोलर: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यू ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल

मोहम्मद शमी का पिता के लिए भावुक पोस्ट, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें January 27, 2021 at 12:59AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने अपने दिवंगत पिता तौसीफ अली के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। पिता की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि मोहम्मद शमी को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने काफी मेहनत की थी। शमी को उनका हमेशा सपॉर्ट रहा। शमी ने अपने पोस्ट में ये सारी बातें लिखी भी हैं। उन्होंने पिता की हॉस्पिटल वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आपको गुजरे 4 वर्ष हो गए, लेकिन मेरी चाहत है कि मैं आपको एक बार फिर देख पाऊं। टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने लिखा- मुझे पता है यह संभव नहीं है। मैं जानता हूं आप मेरे आसूंओं को फील कर सकते हैं और आप नहीं चाहेंगे कि मैं रोऊं। मैं आपको मिस करता हूं और सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरे पिता हैं। बहुत अधिक मिस करता हूं आपको। ढेर सारा प्यार। उल्लेखनीय है कि शमी के पिता की हार्ट अटैक की वजह से साल 2017 में मौत हो गई थी। उन्होंने अपने पिता के संघर्ष और सपॉर्ट के बारे में कई बार कहा भी है। एक बार उन्होंने बताया कि था कि उनकी जिंदगी में 3 बार ऐसा मौका आया, जब उन्होंने खुदखुशी की कोशिश की। अगर परिवार का साथ नहीं मिलता तो यहां तक नहीं पहुंचते। शमी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने भारत के लिए 50 में 180 विकेट, 79 वनडे में 148 विकेट और 12 टी-20 में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

World Tour Finals: सिंधु पहले ही ग्रुप मैच में हारीं, अगला मुकाबला इंतानोन से January 27, 2021 at 01:13AM

बैंकॉकमौजूदा विश्व चैम्पियन और भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को बुधवार से यहां शुरू हुई में महिला एकल के पहले ग्रुप चरण मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग के खिलाफ 21-19, 12-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 25 वर्षीय सिंधु अब अपने अगले मुकाबले में थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेगी। सिंधु को पिछले सप्ताह ही थाइलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिंधु को राउंड रोबिन के आधार पर कम से कम दो मैच जीतने होंगे। ग्रुप बी में सिंधु, ताइ जु यिंग और रत्ननाचोक के अलावा पोर्नपावी चोचुवोंग भी है। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं। सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत चुकी है और वह यह खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

IND vs ENG: अहमदाबाद में इंग्लैंड से कभी नहीं हारा है भारत, ऐसा है धांसू रेकॉर्ड January 27, 2021 at 12:35AM

नई दिल्लीअहमदाबाद के बाहरी इलाके मोटेरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से कभी नहीं हारी है। हालांकि मेजबान टीम ने इस स्थान पर अब तक इंग्लैंड से केवल दो मैच खेले हैं। भारत ने एक मैच जीता है और दूसरा ड्रॉ में समाप्त हुआ है। नए सिरे से तैयार इस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट की मेजबानी भारत को करनी है। तीसरा मैच दिन-रात का होगा। यह मैच 24 फरवरी को शुरू होगा जबकि चौथा मैच 4 मार्च से शुरू होगा। 2012 में दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत में भारत ने एलिस्टर कुक के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी कर कर रही भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 206 रनों की शानदार पारी खेली थी और वीरेंदर सहवाग ने शानदार 117 रनों की पारी खेली थी, जिससे भारत ने 521/8 विकेट पर अपनी पारी घोषित की थी। जवाब में इंग्लैंड केवल 191 रन पर आउट हो गया क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने पांच विकेट लेने का रेकॉर्ड बनाया जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके बाद, इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान कुक ने 199 रनों की पारी खेली जबकि विकेटकीपर मैट प्रायर से 91 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 406 रन बनाने में सफल रही ओझा ने फिर से चार विकेट झटके जबकि उमेश ने तीन विकेट लिए। भारत ने सहवाग का विकेट खोते हुए 77 रनों के लक्ष्य का को आसानी से हासिल कर लिया। पुजारा और विराट कोहली क्रमश: 41 और 14 रन बनाकर नाबाद रहे। कुल मिलाकर, भारत ने अहमदाबाद में सभी टीमों के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, और चार जीत दर्ज की हैं, दो मैच हारे हैं और छह ड्रॉ हुए हैं। भारत ने 1983 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ और 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच हारे हैं। 1982 में बना अहमदाबाद का सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी क्षमता एक लाख 10 हजार हो चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी से होगा। दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सौरभ गांगुली दोबारा अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत January 26, 2021 at 11:25PM

कोलकाता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हाल ही में गांगुली को सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी थी। तब उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ था। गांगुली को तब हल्का हार्ट अटैक हुआ था। पूर्व भारतीय कप्तान को 2 जनवरी को अपने घर पर वर्कआउट करते समय यह परेशानी हुई थी। गांगुली को तब पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। गांगुली की एंजियोप्लास्टी कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में की गई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सौरभ गांगुली ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया था। उन्होने कहा था, 'अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मैं इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।' More to Follow...

आ गई IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख, जानें January 26, 2021 at 11:22PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नै में होगी। इसकी जानकारी आईपीएल की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बुधवार को दी गई। पिछले सप्ताह रिेटेन और रिलीज खिलाड़ियों की हुई थी घोषणा पिछले सप्ताह आठों फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) , कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) , राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिटेंड और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। दूसरे टेस्ट के अगले दिन होगी नीलामी खिलाड़ियों की नीलामी उसी जगह होगी जहां भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट सीरीज खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नै में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट भी यहीं पर 13 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा। दूसरे टेस्ट के अगले दिन खिलाड़ियों की नीलामी होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से पहले मेहमान टीम के खिलाफ 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। आईपीएल 2021 () का आयोजन देश में होगा या विदेश में इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 13 का आयोजन यूएई में हुआ था। खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का जो विंडो था वह बुधवार को बंद हो गया। ट्रेडिंग विंडो के लिए 4 फरवरी तक का समय है। आठों फ्रेंचाइजी की ओर से रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:- मुंबई इंडियंस रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट रिलीज प्लेयर्स: मिशेल मैक्लनघन, जेम्स पैटिंसन, लसिथ मलिंगा, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह चेन्नै सुपर किंग्स रिटेन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी गिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, सैम करन। रिलीज प्लेयर्स: केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय। दिल्ली कैपिटल्स रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स रिलीज प्लेयर्स: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय। राजस्थान रॉयल्स रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिपे, पवन देशपांडे, शाहबाज नदीम, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, इसुरू उदाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और पार्थिव पटेल कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन प्लेयर्स: दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सीफर्ट रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन। सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन प्लेयर्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह। रिलीज प्लेयर्स: संजय यादव, बी. संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन ऐलन, यार्रा पृथ्वीराज। किंग्स इलेवन पंजाब रिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इशान पोरेल रिलीज प्लेयर्स: ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह।

ऋषभ पंत और रविचंद्नन अश्विन आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकित January 26, 2021 at 10:11PM

दुबईभारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अश्विन और पंत के अलावा भारत के मोहम्मद सिराज और टी नटराजन भी पुरस्कार की दौड़ में हैं। इन सभी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आईसीसी ने कहा कि पूरे वर्ष हर प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष क्रिकेटरों को यह पुरस्कार दिया जाएगा। जनवरी महीने के लिये इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, दक्षिण अफ्रीका के मरिजाने काप और नादिन डे क्लेर्क और पाकिस्तान की निदा डार भी दौड़ में हैं। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रशंसकों को हर महीने ऑनलाइन वोटिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होंगे। आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस ने कहा,‘आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के जरिए प्रशंसकों से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा जो अपने पसंदीदा क्रिकेटर के प्रदर्शन की इस रूप में सराहना कर सकेंगे।’ हर वर्ग के लिए तीन नामांकन आईसीसी की पुरस्कार नामांकन समिति तय करेगी। वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90 प्रतिशत होगा। महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल सकेंगे जो कुल वोट का दस प्रतिशत होगा। विजेता की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को की जाएगी।

रूट की कप्तानी में चेन्नै पहुंची इंग्लैंड टीम, 6 दिन रहेगी क्वारंटीन January 26, 2021 at 09:16PM

चेन्नै श्रीलंका को क्लीनस्वीप करने के बाद इंग्लैंड (England cricket players arrive in Chennai) की टीम बुधवार को भारत पहुंच गई। भारत और इंग्लैंड ( Test Series) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाएगा। की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम और सपोर्ट स्टाफ सुबह चेन्नै पहुंचे। चेन्नै पहुंचते ही इंग्लैंड की टीम हुई क्वारंटीन भारत पहुंचने के बाद इंग्लैंड की टीम सीधे होटल चली गई जहां दोनों टीमों के लिए बायो बबल बनाया गया है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह पहुंचे। टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) मुंबई से यहां पहुंचे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम के चेन्नै पहुंचने की वीडियो शेयर की है। आज शाम को पहुंचेंगे कप्तान विराट कोहली () बुधवार की शाम को पहुंचेंगे। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक क्वारंटीन में रहने के बाद 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी। टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट डे नाइट होगा। सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के हौसले बुलंद भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में उसी की सरजमीं पर 2-1 से पटखनी दी थी वहीं इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराकर भारत पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं।

'गूंगा पहलवान' जिसकी जुबां नहीं कामयाबी करती है बात... January 26, 2021 at 09:56PM

रेसलर जिन्हें '' भी कहते हैं- को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पद्मश्री मिला है साबी हुसैन, नई दिल्लीतीन बार के डेफलिंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट विरेंदर का नाम सोमवार को पद्म पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट में शामिल था। वह बोलने में असमर्थ कम्युनिटी के पहले ऐथलीट हैं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया। यह उनकी प्रतिभा और मेहनत को पहचान देने की बात है। यह दिव्यांग समुदाय के लिए भी एक गर्व की बात है। विरेंदर की जब हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ मुलाकात हुई तो वह परेशान दिख रहे थे। 35 वर्षीय इस पहलवान के साथ रामबीर डागर थे। रामबीर 25 साल से विरेंदर के साथ हैं। विरेंदर की अपनी (संकेत) भाषा में कहें तो रामबीर उनके भाई की ही तरह हैं। डागर से जब विरेंदर की परेशानी की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनका एक महीने का बेटा काफी बीमार है। उनकी पत्नी अंजिल सिंह, जो स्वयं बोलने व सुनने में असर्मथ हैं, सुबह से कई बार वॉट्सऐप कॉल कर चुकी हैं। जवाब में विरेंदर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही घर वापस लौटेंगे। अपने परिवार की स्थिति के बावजूद विरेंदर अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में बात करने के लिए तैयार हो गए थे। विरेंदर से साइन लैंग्वेज में बात करने के बाद डागर ने बताया, 'वह अपने बेटे की सेहत के बारे में फिक्रमंद हैं। लेकिन विरेंदर एक मजबूत इनसान हैं। वह एक फाइटर हैं। वह पद्म अवॉर्ड पाकर काफी खुश हैं। काफी लंबे समय से इस अवॉर्ड का इंतजार था। यह उन्हें मई में तुर्की में होने वाली डीफ वर्ल्ड चैंपियनशिप और इस साल दिसंबर में ब्राजील में होने वाले डीफलिंपिक्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। उनकी बस एक ख्वाहिश बाकी है- राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड जीताना। उम्मीद है कि इन दो इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीतकर वह अगले साल के दावेदार बनेंगे।' डागर ने कहा कि विरेंदर का करियर शादी के बाद बदला। अंजलि को नागपुर में उनके अंकल ने पाला था। दोनों की शादी 30 जनवरी 2020 को हुई। डागर ने बताया, 'शादी के एक महीने बाद ही, विरेंदर को खबर मिली कि केंद्र सरकार ने डेफलिंपिक्स को मान्यता दे दी है और इसमें भाग लेने वाले ऐथलीटों को ओलिंपिक और पैरालिंपिक्स के समान ही माना जाएगा। इससे वह सरकारी नकद इनाम के हकदार हो गए। अब उन्हें बच्चे के जन्म के एक महीने बाद पद्म श्री के लिए चुना गया है। यह उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय है।' विरेंदर का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। साल 2013 में स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री गूंगा पहलवान में उनके जीवन और संघर्ष को बयां किया गया है। वह जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकते थे। लेकिन उनके पिता अजीत सिंह (रिटायर्ड CISF अधिकारी), जिनकी उम्र अब 62 साल है और चाचा सुरेंदर सिंह (CISF में इंस्पेक्टर) ने उन्हें रेसलिंग के साथ जोड़ा। दोनों रेसलिंग से जुड़े रहे और उन्होंने देशभर में कई दंगल में भाग लिया है। विरेंदर ने मर्जी से नहीं बल्कि मजबूरी में रेसलिंग का हाथ थामा। वह हरियाणा के झज्जर इलाके के ससरोली गांव में पैदा हुए। विरेंदर जब सिर्फ आठ साल के थे तो पैर में चोट लग गई। पिता इलाज के लिए दिल्ली लेकर आए। इसी समय अजीत का भी ऐक्सीडेंट हो गया और वह कई महीनों तक बिस्तर पर ही पड़े रहे। वह अब बेटे की देखभाल नहीं कर सकते थे ऐसे में उन्होंने विरेंदर को दिल्ली के सदर बाजार इलाके स्थित पुल मिठाई पर रहने वाले उनके चाचा के पास भेज दिया। चूंकि सुरेंदर को CISF की अपनी ड्यूटी पर जाना था इसलिए उन्होंने विरेंदर को इसी इलाके में बाल व्यायामशाला अखाड़ा में भेज दिया गया जहां कुश्ती से उनकी पहली मुलाकात हुई। जल्द ही सुरेंदर ने उन्हें पर्सनल कोचिंग देनी शुरू की। 'गूंगा पहलवान' दिल्ली के मोरी गेट इलाके में दंगल में भाग लेने लगा। विरेंदर ने अपना पहला बड़ा टाइटल 'नौशेरवां' खिताब जीता। यहां उन्हें 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। दंगल से मैट कुश्ती भी ऐसी ही रही। उन्होंने 2002 में हरिद्वार में कैडेट नैशनल्स में 76 किलोग्राम भारवर्ग में जीत हासिल की। इसके बाद उन्हें उनके पहले इंटरनैशनल कॉम्पीटिशन के लिए चुना गया। हालांकि बाद में उनकी जगह पर दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को चुना गया। हालांकि विरेंदर को यह बात बुरी लगी कि उनकी शारीरिक कमजोरी के चलते उन्हें नजरअंदाज किया गया। इससे उनका दिल टूट गया और वह जीवनयापन करने के लिए दंगल में लौट गए। साल 2005 में उन्होंने वह हासिल किया जो कोई अन्य बोलने में असमर्थ पहलवान नहीं कर पाया था। उनके पिता और अंकल को डेफलिंपिक्स के बारे में पता चला। उन्होंने विरेंदर के सफर के लिए 70 हजार रुपये का बंदोबस्त किया। उन्होंने वहां मेलबर्न में गोल्ड मेडल जीता। हालांकि इस जीत ने न उन्हें कोई पहचान दिलाई और न ही कोई आर्थिक लाभ ही पहुंचाया। तब से विरेंदर दंगल और डेफलिंपिक्स व वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के बीच झूल रहे हैं। पद्म अवॉर्ड से पहले उन्हें एकमात्र पहचान साल 2016 में अर्जुन अवॉर्ड का मिलना था। डेफलिंपिक्स क्या हैं डेफलिंपिक्स अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक्स कमिटी द्वारा अनुमति प्राप्त एक इवेंट है जिसमें डीफ ऐथलीट उच्च स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आईओसी के अन्य इवेंट्स के उलट इसमें ऐथलीट्स को आवाज के जरिए निर्देशित नहीं किया जा सकता। इन खेलों का आयोजन इंटरनैशनल कमिटी ऑफ स्पोर्ट्स फॉर दे डीफ द्वारा 1924 से किया जा रहा है। और इसका आयोजन हर चार साल में किया जाता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना भारतीय क्रिकेटर्स के साथ हुई नस्लीय टिप्पणी , पर मैदान से निकाले गए दर्शकों को क्लीन चिट January 26, 2021 at 10:52PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पुष्टि की कि सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज () पर नस्लवादी टिप्पणी (Racist Comment in Australia) की गई थी लेकिन उन छह दर्शकों को ‘क्लीन चिट’ दे दी जिन्हें उस घटना के बाद मैदान से बाहर निकाला गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) को उस घटना के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट दी है। सीए के ‘इंटीग्रिटी और सिक्योरिटी’ प्रमुख सीन कारोल ने कहा, ‘सीए इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी। इस मामले में सीए की जांच जारी है जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, टिकटों के आंकड़े देख रहे हैं और दर्शकों से पूछताछ जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘जांच से पता चला है कि मीडिया ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन 86वें ओवर में दीर्घा में जिन दर्शकों की तस्वीरें ली थी, उन्होंने नस्लीय टिप्पणियां नहीं की थी।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस घटना के लिए एक बार फिर भारतीय टीम से माफी मांगी है। इसने कहा,‘घटना के समय भी हमने कहा था कि इस तरह के रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी के मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस से जांच खत्म होने की पुष्टि का इंतजार है। वह मिलने तक कोई और बयान जारी नहीं किया जाएगा।’ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी जिसके बाद खेल कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। पुलिस ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था। बीसीसीआई ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

भारतीय क्रिकेटरों पर हुई थी नस्लीय टिप्पणी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि January 26, 2021 at 09:24PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों को का सामना करना पड़ा। ग्राउंड के अंदर दर्शकों ने भद्दे कॉमेंट से उन्हें काफी परेशान किया। इसके बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फोकस पूरी तरह खेल पर रहा और टीम इंडिया मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में उन्हीं की धरती पर 2-1 से पटखनी देकर बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी लगातार दूसरी बार अपने पास रखने में सफल रही। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बुधवार को पुष्टि की कि सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज () पर नस्लवादी टिप्पणी की गई थी। सीए ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को उस घटना के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट दी है। सीए के ‘इंटीग्रिटी और सिक्योरिटी' प्रमुख सीन कारोल (Sean Carroll) ने कहा, 'सीए इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी इस मामले में सीए की जांच जारी है जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, टिकटों के आंकड़े देख रहे हैं और दर्शकों से पूछताछ जारी है।' कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा था 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी जिसके बाद खेल कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। पुलिस ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था। कारोल के मुताबिक, 'जांच से पता चला है कि मीडिया ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन 86वें ओवर में दीर्घा में जिन दर्शकों की तस्वीरें ली थी, उन्होंने नस्लीय टिप्पणियां नहीं की थी। सीए ने उस घटना के लिए एक बार फिर भारतीय टीम से माफी मांगी है।' बीसीसीआई ने दर्ज कराई थी शिकायत बीसीसीआई (BCCI) ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सीए ने कहा, ' घटना के समय भी हमने कहा था कि इस तरह के रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से माफी मांगते हैं। सीए (CA) को न्यू साउथवेल्स पुलिस से जांच खत्म होने की पुष्टि का इंतजार है। वह मिलने तक कोई और बयान जारी नहीं किया जाएगा।'