Saturday, January 30, 2021

बार्सिलोना के साथ 49,11,22,92, 035 का है लियोनल मेसी का कॉन्ट्रैक्ट January 30, 2021 at 08:39PM

बार्सिलोनादिग्गज फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ चार सीजन के लिए वर्तमान अनुबंध 55 करोड़ 50 लाख यूरो (करीब 49 अरब रुपये) का है। अल मुंडो समाचार पत्र ने रविवार को यह जानकारी देते हुए एक रिपोर्ट में कहा कि में 33 साल के मेसी (Lionel ) का इस फुटबॉल क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट 67 करोड़ 30 लाख डॉलर का है। स्पेनिश दैनिक ने कहा कि उसके पास वे दस्तावेज हैं जिन पर मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ हस्ताक्षर किए थे। इसमें निर्धारित वेतन और वैरिएबल भुगतान शामिल है जो प्रति सत्र 13 करोड़ 80 लाख यूरो तक पहुंच सकता है। अखबार ने कहा कि यह किसी खिलाड़ी के साथ सबसे महंगा अनुबंध है। अर्जेंटीना के मेसी को इस राशि का लगभग आधा हिस्सा स्पेन में करों (टैक्स के तौर पर) में देना होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 33 वर्षीय खिलाड़ी कुल अनुबंध का 51 करोड़ यूरो पहले ही हासिल कर चुका है। समाचार पत्र ने यह भी बताया है कि मेसी बार्सिलोना के लिए कितना फायदेमंद रहे हैं। उनके रहते हुए इस क्लब ने 30 से अधिक खिताब जीते।

वाइड बॉल पर मार्श OUT? अंपायरिंग पर भड़के स्टोक्स और ब्रॉड January 30, 2021 at 07:18PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नमेंट बिग बैश लीग में शनिवार को खराब अंपायरिंग देखने को मिली। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबले में एक बॉल पर को अंपायर ने आउट करार दे दिया, जो वाइड नजर आ रही थी। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बिग बैश लीग () के मौजूदा सीजन के क्वॉलिफायर मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई। पर्थ 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिडनी की टीम ने जेम्स विंस की 98 रनों की नाबाद पारी के दम पर 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पढ़ें, पर्थ के मिचेल मार्श () खराब अंपायरिंग का शिकार हो गए। मार्श को अंपायर ने वाइड गेंद पर आउट दे दिया। खराब अंपायरिंग के बाद मार्श तो नाराज दिखे ही, साथ ही धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी निराशा जाहिर की। जब मार्श क्रीज पर थे, पारी के 13वें ओवर में स्टीव ओ कीफ ने लेग साइड पर बेहद वाइड गेंद फेंकी। मार्श ने बल्ला तो चलाया लेकिन गेंद उनके बैट से दूर थी। इसके बावजूद गेंदबाज और विकेटकीपर ने अपील की और अंपायर ने भी आनन-फानन में आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से मार्श दंग रह गए और वह जोर से 'NO' चिल्लाते नजर आए। मार्श मात्र दो रन ही बना सके। इसके बाद खराब अंपायरिंग पर बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड भड़क गए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी लीग में डीआरएस का इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है। स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डीआरएस अंपायरों को गलत साबित करने के लिए नहीं है। धरती पर आखिर डीआरएस का इस्तेमाल हो ही क्यों रहा है। इस तरह की चीजों को होते देखना बेहद निराशाजनक है, जबकि इसका आसान इलाज आपके पास है।' ब्रॉड ने ट्वीट किया, 'वहां वह पागल है। अपने बेस्ट खिलाड़ियों को इस तरह खोना बुरा लगता है। क्या हमें सभी मुकाबलों में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?'

वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले ब्राजील के स्टेडियम में लगी आग January 30, 2021 at 06:36PM

ब्रासीलियासाल 2014 में के मैचों की मेजबानी करने वाले ब्राजील के एक स्टेडियम में शनिवार को आग लग गई। आग का धुआं सांस के साथ अंदर जाने से कुछ लोग बीमार भी पड़ गए। दमकल विभाग के अनुसार, ब्राजील के पूर्वात्तर शहर फोर्टालेजा के कास्टेलाओ एरेना में आग संभवत: ब्रॉडकास्ट क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल विभाग के प्रवक्ता कर्नल आस्कर नेटो ने हालांकि कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। पढ़ें, टीवी फुटेज में स्टेडियम के ऊपर से काफी धुआं उड़ता नजर आया। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि कितने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सेंचुरी, मैन ऑफ द मैच... फिर क्यों चेन्नै में फूट-फूटकर रोने लगे थे सचिन January 30, 2021 at 05:11PM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाजों में शुमार और उनके फैंस के लिए 31 जनवरी का दिन खुशी और गम दोनों से भरा है। आज से 22 साल पहले 1999 में चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम में सचिन तेंडुलकर () ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था, लेकिन भारत को इस बेहद रोमांचक मैच में 12 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। सचिन बने मैन ऑफ द मैच1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच तब 9 साल के अंतराल में पहला टेस्ट मैच चेन्नै में खेला गया। तीन मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को 12 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। 28 जनवरी से शुरू हुए इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच तो सचिन तेंडुलकर बने लेकिन इस बात की खुशी कम थी क्योंकि उनकी टीम हार गई। 12 रन से हारा था भारतवसीम अकरम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने पहली पारी में 238 रन बनाए, जिसमें मोईन खान और मोहम्मद यूसुफ ने अर्धशतक जड़े। अनिल कुंबले ने 6 विकेट झटके फिर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में भारत ने सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ की फिफ्टी की बदौलत 254 रन बनाए। दूसरी पारी में शाहिद अफरीदी ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए 191 गेंदों पर 141 रन बनाए और इंजमाम उल हक के साथ 97 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान ने 286 रन बनाकर भारत को 271 रन का टारगेट दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सचिन ने 136 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाक के लिए सकलैन मुश्ताक ने पांच, शाहिद अफरीदी ने तीन जबकि कप्तान वसीम अकरम ने दो विकेट झटके। भारत को थी 17 रन की जरूरत और सचिन OUTलक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 5 विकेट 82 रन तक गिर गए थे, ऐसा भी लगने लगा था कि मेजबान टीम मैच बचाने के लिए खेल सकती है लेकिन सचिन और नयन मोंगिया ने शतकीय साझेदारी की और उम्मीदें बढ़ने लगीं। दोनों ने छठे विकेट लिए 136 रन जोड़े। जब मोंगिया (52) को वसीम अकरम ने पविलियन भेजा, तब भारत का स्कोर 218 रन पर पहुंच गया था। टीम इंडिया जीत से सिर्फ 53 रन दूर थी और उसके चार विकेट शेष थे। पीठ के दर्द के बावजूद सचिन क्रीज पर टिके हुए थे। फिर सुनील जोशी और सचिन ने सातवें विकेट लिए 36 रन जोड़े। जब भारत जीत से मात्र 17 रन दूर था, तब सचिन को सकलैन ने अकरम के हाथों कैच करा दिया और देखते ही देखते 258 पर पूरी भारतीय पारी को रोक दिया। हार के बाद सचिन हुए भावुकजब सचिन की साहसिक पारी के बावजूद भारत जीत नहीं पाया तो वह रोने लगे। उस समय भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी राज सिंह डूंगरपुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सचिन जैसे ही आउट हुए, तो वह ड्रेसिंग रूम में आकर रोने लगे। डूंगरपुर और टीम इंडिया के तत्कालीन कोच अंशुमान गायकवाड़ के समझाने के बाद भी सचिन खुद को हार का जिम्मेदार मान रहे थे और वह काफी देर तक रोते रहे।

बटलर बोले, 2012 की टीम इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक, मौजूदा टीम उसके करीब January 30, 2021 at 05:30PM

चेन्नैस्टार बल्लेबाज का मानना है कि एलिस्टर कुक की अगुआई वाली 2012 की टीम इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होगी और जो रूट की कप्तानी में मौजूदा टीम उसके करीब पहुंच रही है। मौजूदा कप्तान रूट ने 2012 सीरीज के नागपुर में हुए अंतिम टेस्ट में पदार्पण किया था। बटलर () ने शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जो रूट ने उस दौरे पर पदार्पण किया था और उसकी अच्छी यादें और सीख हैं जिसने हमें सफल बनाया। वह इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक थी, काफी शानदार खिलाड़ी।’ पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, ‘यह टीम सफर के मामले में अलग चरण पर है लेकिन निश्चित तौर पर उस पॉइंट की ओर बढ़ रही है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर चुनौती को स्वीकार करने का रोमांचक समय।’ वर्ष 2012 की सीरीज को ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की गेंदबाजी और मुंबई में केविन पीटरसन की 186 रन की शानदार पारी के लिए जाना जाता है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में पहली पारी में 350 रन के स्कोर को अच्छा माना जाता है लेकिन बटलर ने कहा कि कुछ युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली उनकी टीम को समझना होगा कि भारत में अच्छा स्कोर 600 से भी अधिक हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह हालात से सामंजस्य बैठाना और उसके अनुसार खेलना है। इंग्लैंड के गेंद सीम और स्विंग करती है। उदाहरण के लिए पहली पारी में 300 रन का स्कोर बड़ा हो सकता है और अगर आप भारत में खेल रहे हो तो हम पहले दो दिन शानदार बल्लेबाजी विकेट पर खेलते हैं, अच्छा स्कोर 600-650 तक हो सकता है।' बटलर का मानना है कि टीम के हर सदस्य को श्रीलंका में रूट की चली राह पर चलना चाहिए जहां उन्होंने दिखाया कि बड़ी पारी कैसे बनाते हैं। बटलर ने कहा, ‘जो रूट इसके उदाहरण हैं और उन्होंने हमारे लिए श्रीलंका में ऐसा किया, दोहरा शतक जड़ा और 180 रन की पारी खेली। उन्होंने दर्शाया कि हमें हालात का फायदा उठाना होगा और बड़ा स्कोर बनाना होगा।’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने याद किया कि भारत ने 2016 सीरीज में पहली पारी में अच्छे स्कोर की बदौलत कैसे बाजी मारी। उन्होंने कहा, ‘जब हम चार-पांच साल पहले यहां चेन्नै में खेले थे तो हमने 470 रन बनाए थे और भारत ने करूण नायर के 300 रन की बदौलत 700 रन बनाए। इसलिए यह शानदार शिक्षा है कि भारत में बड़ी पहली पारी क्या है और इसके लिए कैसी मानसिकता होनी चाहिए।’ पढ़ें, भारत अब टेस्ट क्रिकेट की मजबूत टीम है लेकिन बटलर ने कहा कि अगर विकल्प मिला तो वह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली कमजोर टीम की जगह भारत की शीर्ष टीम से भिड़ना चाहेंगे। आगामी सीरीज में हालांकि इंग्लैंड का प्रदर्शन इस पर निर्भर करेगा कि रूट स्पिनरों के खिलाफ कैसी रणनीति बनाते हैं। बटलर ने कहा, ‘श्रीलंका में जो रूट शानदार फॉर्म में थे, स्पिन गेंदबाजी को खेलते हुए उनका खेल हमेशा शानदार रहा है। वह स्वीप शॉट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और शानदार तरीके से लेंथ को भांप लेते हैं जो उनका मजबूत पक्ष है।’ बटलर ने कहा कि रूट के खेल का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा उनकी स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता है। विकेटकीपर के रूप में बटलर का मानना है कि पांच दिन में पिच के लगातार टूटने के कारण टीम हमेशा मैच में बनी रहती है। उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह की पिचों पर खेलने के आदी हैं उन्हें देखते हुए विकेटकीपिंग के लिए हालात काफी अलग हैं। पांच दिन में जिस तरह पिच बदलती और टूटती है उसके देखते हुए विकेटकीपिंग चुनौतीपूर्ण होती है।’

ISL: नॉर्थईस्ट ने रोका मुंबई का विजय रथ, टॉप-4 में बनाई जगह January 30, 2021 at 05:38PM

बेम्बोलिम (गोवा) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर फुटबॉल के मौजूदा टूर्नमेंट में इस टीम के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की।शनिवार को खेले गए आईएसएल () के इस मुकाबले में नॉर्थईस्ट की ओर से डेशोर्न ब्राउन ने पहले हाफ में दो गोल किए जबकि मुंबई की ओर से एकमात्र गोल दूसरे हाफ में एडम डि फोंड्रे ने दागा। इस हार के साथ मुंबई ने लगातार 13वें मैच में अजेय रहकर इतिहास रचने का मौका भी गंवा दिया। नॉर्थईस्ट टीम अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे मुंबई सिटी को मौजूदा सत्र में हराने वाली एकमात्र टीम है। इस जीत से नॉर्थईस्ट टीम 21 अंक के साथ टॉप-4 में पहुंच गई है। पढ़ें, ब्राउन के दो गोलों की मदद से हाईलैंडर्स ने पहले हाफ की समाप्ति 2-0 की लीड के साथ की। दूसरे हाफ में एक तरफ जहां हाईलैंडर्स अपना स्कोर बचाए रखना चाहते थे और आईलैंडर्स नाम से मशहूर मुंबई गोल करते हुए बराबरी करना चाहती थी, लिहाजा मैदान पर फाउल हुए और एक के बाद एक तीन बुकिंग हुई। इसके बाद बदलावों का दौर चला। मुंबई ने 66वें मिनट में दो और 67वें मिनट में एक बदलाव किया जबकि हाईलैंडर्स ने भी 67वें मिनट में एक बदलाव किया। हालांकि हाईलैंडर्स ने यह बदलाव मजबूरी में किया क्योंकि सुधीर वाई. को चोट लग गई थी। 85वें मिनट में हालांकि किस्मत मुंबई पर मेहरबान हुई और सुपर सब एडम लेफोंड्रे ने बार्थोलोमेव ओग्बेचे की मदद से गोल करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और नॉर्थईस्ट ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Abu Dhabi T10: बांग्ला टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को हराया, ऐसा रहा मैच का रोमांच January 30, 2021 at 06:36AM

अबु धाबीबांग्ला टाइगर्स ने शनिवार को यहां अबु धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नमेंट में गत चैंपियन मराठा अरेबियंस को छह विकेट से हरा दिया। अरेबियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाने के बावजूद 10 ओवर में 103 रन ही बना सकी। मोहम्मद हफीज ने 30 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए। अब्दुल शकूर ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। इसके जवाब में टाइगर्स की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन तेजी से रन बनाते हुए आठ ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।

कौन हैं 'दंगल' की नई सनसनी सोनम? जिसने ओलिंपिक मेडल विनर साक्षी को किया चित January 30, 2021 at 05:47AM

नई दिल्ली हरियाणा की युवा पहलवान सोनम मलिक () ने शनिवार को महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 2016 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 7-5 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। दो बार की कैडेट विश्व चैंपियन सोनम की साक्षी पर यह लगातार तीसरी जीत है। सोनम ने पिछले साल फरवरी में एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर और पिछले साल जनवरी में एशियाई चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में साक्षी को हराया था। इस नई सनसनी के बारे में जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रोहतक के मदीना गांव के राजेंद्र मलिक कभी पहलवानी किया करते थे। इसमें बहुत बड़ा नाम नहीं बना सके। फिर एक चीनी मिल में नौकरी करने लगे। उनकी बेटी सोनम जब 12 साल की थी तब खेल-खेल में ही एक दिन एक अखाड़े पहुंच गई। वहां कोच सूबेदार अजमेर मलिक ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे सपॉर्ट किया। पढ़ें- सोनम के घरवालों को उसे अकैडमी भेजने के लिए राजी कर लिया। यहीं से सोनम की प्रतिभा को नई दिशा मिली। कुछ ही दिनों की ट्रेनिंग के बाद ही वह जिला, राज्य के बाद देश और विदेश तक में अपने आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में धाक जमा ली। आज सोनम शायद ही किसी टूर्नमेंट से खाली हाथ लौटती हैं। प्रोफाइल
  • उम्र: 19 साल
  • कॉलेज: जाट कॉलेज, रोहतक
  • रोल मॉडल: सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक
कैसे बनीं पहलवान? सोनम ने अपने सफर के बारे में बताया था- मेरे पापा खुद पहलवान रहे हैं। मुझे अपने गांव और आसपास भी रेसलिंग का ही माहौल मिला। मेरा चचेरा भाई दंगल लड़ता था। मैं उसके साथ दंगल देखने जाया करती थी। यहीं से मेरे अंदर रेसलिंग करने की इच्छा जागी। इस खेल के अलावा किसी दूसरे खेल के बारे में कभी सोचा ही नहीं। साक्षी मलिक को ओलिंपिक में मेडल जीतते देखा तो मेरा मनोबल और बढ़ गया। अब मैं भी देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतना चाहती हूं। महत्वपूर्ण उपलब्धियां
  • 2016 में थाईलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
  • 2017 क्रोएशिया में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
  • 2017 एथेंस में आयोजित कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • 2017 वर्ल्ड स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल
  • 2018 अर्जेंटीना में आयोजित वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
  • 2019 कजाखस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
  • 2019 बुल्गारिया में आयोजित कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

कुंबले नहीं, जसप्रीत बुमराह हैं ये, इनकी लेग स्पिन देख जंबो भी रह जाएंगे हैरान! January 30, 2021 at 04:49AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज को दिग्गज बल्लेबाजों के हौसले पस्त करने वाली यॉर्कर गेंद करते हुए तो आपने देखा होगा, लेकिन अब उनका जो रूप देखने को मिला है वह उनके चाहने वालों को हैरान कर देगा। हैरान होने वालों में सिर्फ फैन नहीं, बल्कि लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान का नाम भी हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में ऐसा ही कुछ है। अब आप सोच रहे हैं कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या है, जिससे कुंबले भी हैरान होंगे तो बता दें कि यह यॉर्कर किंग लेग स्पिन करता दिख रहा है। रोचक बात यह है कि उनकी गेंदबाजी बिल्कुल सटीक लग रही है। कतई ऐसा नहीं लग रहा है कि वह तेज गेंदबाज हैं और लेग स्पिनर के ऐक्शन को कॉपी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने बुमराह का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'हमने जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर और तेज बाउंसर देखी। यहां हम पेश कर रहे हैं तेज गेंदबाज का अनोखा रूप। जसप्रीत बुमराह महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक्शन की नकल उतार रहे हैं और उन्होंने इसे शानदार तरीके से किया।' उल्लेखनीय है कि भारतीय कोच रहे अनिल कुंबले फैंस के बीच जंबो नाम से मशहूर हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी हैं। उनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं और एक पारी में 10 विकेट लेने का खास रेकॉर्ड भी उनके नाम है।

एशियाई क्रिकेट परिषद में जय शाह को मिली नई जिम्मेदारी, बने अध्यक्ष January 30, 2021 at 04:59AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को शनिवार को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया। शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया। धूमल ने लिखा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि एसीसी आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां छुएगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ एसीसी के पास एशिया कप टूर्नमेंट के आयोजन की जिम्मेदारी होती है। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में होने वाले एशिया कप को इस साल जून के लिए स्थगित कर दिया गया। पाकिस्तान को शुरुआत में टूर्नमेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन अब इसका आयोजन श्रीलंका या बांग्लादेश में हो सकता है।

BBL Final: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा बिग बैश लीग का फाइनल January 30, 2021 at 05:35AM

सिडनीसिडनी सिक्सर्स ने शनिवार शाम को क्वॉलिफायर में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराने के साथ 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले (बीबीएल) के फाइनल की मेजबानी हासिल कर ली है। स्कॉर्चर्स को हालांकि फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा। उसे 4 फरवरी को ऑप्थस स्टेडियम( पर्थ) में चैलेंजर की मेजबानी करनी है। वह सिडनी थंडर या ब्रिस्बेन हीट में से किसी एक से भिड़ेगा, जो रविवार रात को मनुका ओवल में आमने-सामने होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, 'हम दूसरे लगातार बीबीएल फाइनल की मेजबानी के अधिकार को अर्जित करने के लिए सिडनी सिक्सर्स को बधाई देना चाहते हैं।' शेष बीबीएल फाइनल सीरीज मैच इस प्रकार हैं...
  • 31 जनवरी: नॉकआउट, सिडनी थंडर बनाम ब्रिस्बेन हीट, मनुका ओवल, कैनबरा
  • 4 फरवरी: चैलेंजर, पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम नॉकआउट का विजेता, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
  • 6 फरवरी: फाइनल, सिडनी सिक्सर्स बनाम चैलेंजर का विजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

कुंबले नहीं जसप्रीत बुमराह हैं यह, उनकी लेग स्पिन देख जंबो भी रह जाएंगे हैरान! January 30, 2021 at 04:49AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज को दिग्गज बल्लेबाजों के हौसले पस्त करने वाली यॉर्कर गेंद करते हुए तो आपने देखा होगा, लेकिन अब उनका जो रूप देखने को मिला है वह उनके चाहने वालों को हैरान कर देगा। हैरान होने वालों में सिर्फ फैन नहीं, बल्कि लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान का नाम भी हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में ऐसा ही कुछ है। अब आप सोच रहे हैं कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या है, जिससे कुंबले भी हैरान होंगे तो बता दें कि यह यॉर्कर किंग लेग स्पिन करता दिख रहा है। रोचक बात यह है कि उनकी गेंदबाजी बिल्कुल सटीक लग रही है। कतई ऐसा नहीं लग रहा है कि वह तेज गेंदबाज हैं और लेग स्पिनर के ऐक्शन को कॉपी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने बुमराह का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'हमने जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर और तेज बाउंसर देखी। यहां हम पेश कर रहे हैं तेज गेंदबाज का अनोखा रूप। जसप्रीत बुमराह महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक्शन की नकल उतार रहे हैं और उन्होंने इसे शानदार तरीके से किया।' उल्लेखनीय है कि भारतीय कोच रहे अनिल कुंबले फैंस के बीच जंबो नाम से मशहूर हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी हैं। उनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं और एक पारी में 10 विकेट लेने का खास रेकॉर्ड भी उनके नाम है।

भारत में ही होगा IPL 2021? बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष धूमल का बड़ा बयान January 30, 2021 at 03:21AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बाद हालात अब बेहतर हो रहे हैं और ऐसे में अगले आईपीएल के लिए विदेशी मेजबान का विकल्प रखने की कोई जरूरत नहीं लग रही। आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा कि बोर्ड को यकीन है कि 2021 आईपीएल भारत में ही हो सकेगा। आईपीएल का पिछला सत्र यूएई में कराना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे। हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।’ धूमल ने कहा, ‘इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है। उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे।’ यूएई में जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, वहीं भारत में इसमें गिरावट आई है। यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल शुरू होने के समय एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के औसत 770 मामले थे जो अब बढकर 3743 हो गए हैं। वहीं भारत में अधिक आबादी और क्षेत्रफल के बावजूद अब एक दिन में 15000 से कम मामले आ रहे हैं जो सितंबर में 90000 प्रतिदिन थे। बीसीसीआई को इस साल रणजी ट्रोफी नहीं कराने का भी कठिन फैसला लेना पड़ा जबकि विजय हजारे ट्रोफी, अंडर 19 वनडे और महिला वनडे टूर्नमेंट होंगे। धूमल ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों, चयन समिति, राज्य संघों से फीडबैक मांगा। यह महसूस किया गया कि 2020 बीत चुका है और एक साल में दो सत्र कराने की बजाय सीमित ओवरों का क्रिकेट कराना बेहतर है।’ घरेलू क्रिकेट भी बायो बबल में खेला जा रहा है और धूमल ने कहा कि यह आयोजकों और खिलाड़ियों के लिए कठिन है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का होने तक यह करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘यह कठिन है लेकिन कम से कम खेल तो हो रहा है। हम खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन की दिशा में काम कर रहे हैं।सरकारी निर्देशों के अनुसार मोर्चे पर काम कर रहे लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को पहले टीके लगेंगे। हम सरकार के संपर्क में हैं ताकि खिलाड़ियों को टीके लग सकें।’ भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में दर्शकों के मैदान पर लौटने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम नियमित आधार पर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलकर काम करना होगा। हम चाहते हैं कि दर्शक मैदान पर लौटें।सौ फीसदी तो संभव नहीं लेकिन 25 से 50 प्रतिशत के बीच।’

जानें, बटलर ने क्यों कहा- अब से हर सीरीज में नहीं दिखेंगे सभी स्टार खिलाड़ी January 30, 2021 at 02:06AM

चेन्नैइंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के बीच अपने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर हर सीरीज में नजर नहीं आएंगे। बटलर ने कहा, ‘आप हर समय सबसे मजबूत टीम लेकर उतरना चाहते हैं लेकिन वह इस समय संभव नहीं है।’ इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में जॉनी बेयरस्टॉ को आराम दिया है। बटलर ने श्रीलंका और भारत के दोहरे दौरे पर इस रोटेशन प्रणाली का समर्थन किया। बटलर का पूरा फोकस आगामी सीरीज पर है। वह आखिरी दो मैचों से बाहर रहकर सीमित ओवरों के चरण के लिए वापसी कर सकते हैं चूंकि बेयरस्टॉ तीसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे। बटलर ने कहा, ‘यह वाकई चुनौती है लेकिन दुनिया भर में लोग कठिन हालात से जूझ रहे हैं। महामारी में लोगों की दुनिया पलट गई। हम किस्मतवाले हैं कि क्रिकेट खेल पा रहे हैं। वह काम कर रहे हैं जिससे हमें प्यार है।’ उन्होंने कहा, ‘अपने परिवार से दूर रहना , क्वारंटीन में रहना और होटलों में बंद रहना कठिन है। ईसीबी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए रोटेशन नीति अपनाई है।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार झुंझलाहट भी होती है क्योंकि आप हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं लेकिन बायो बबल में इतना लंबा समय बिता पाना संभव नहीं है।’ बटलर ने स्वीकार किया कि इस समय वह अल्पकालिन लक्ष्य लेकर ही चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आपको अपना पूरा ख्याल रखना होगा। अल्पकालिन लक्ष्य अहम है क्योंकि भविष्य में काफी अनिश्चितताएं हैं।’ उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर निजी तौर पर उनके लिए आईपीएल तैयारी का अच्छा मंच होगा। उन्होंने कहा कि मार्च में होने वाले पांच टी20 मैचों से भी टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से पिचों को समझने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें अधिकांश क्रिकेटर खेलते हैं तो उनके खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अनुभव मिल जाता है। मसलन अगर आपने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को पहले नहीं खेला हो तो दिक्कत हो सकती है क्योंकि उसका एक्शन काफी अलग है।’

19 वर्षीय पहलवान का ऐसा दांव, ओलिंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक चित January 30, 2021 at 02:05AM

नई दिल्लीभारत की उभरती हुई महिला पहलवानों में शामिल सोनम मलिक ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया, जब उनके दांव पर रियो ओलिंपिक-2016 की ब्रॉन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक चित हो गईं। सोनम ने महिलाओं की सीनियर नैशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के 62 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी को 7-5 से हरा दिया। यह फाइट आगरा में हुई। यह तीसरा मौका है जब युवा पहलवान सोनम ने साक्षी को हराया है। इस फाइट की बात करें तो रेलवे के लिए खेलने वाली साक्षी ने पिछली हारों से सीख लेते हुए आक्रामक शुरुआत की थी, लेकिन सोनम के आगे उनकी एक न चली। शुरुआत में साक्षी ने पॉइंट्स लिए, लेकिन कुछ ही देर में सोनम ने बढ़त 5-4 कर लिया। दोबार जब दोनों मैट पर उतरे तो सोनम ने 7-5 की निर्णायक बढ़त लेते हुए फाइट अपने नाम कर ली। बता दें कि सोनम सुशील कुमार को अपना आइडल मानने वाली यह पहलवान भी हरियाणा से है।

विराट कोहली से मिला ऐसा 'तोहफा', ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद भी खुश है वॉर्नर की बेटी January 30, 2021 at 01:01AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी विस्फोटक बैटिंग के अलावा अपने फन के लिए मशहूर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी बेटी उनसे कहीं अधिक की बैटिंग की प्रशंसक है। वॉर्नर ने अब एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो विराट कोहली के चाहने वालों का दिल जीत लेगी। उन्होंने बेटी इंडी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मैं जानता हूं कि हम सीरीज हार गए हैं, लेकिन हमारे पास एक खुश लड़की है। जर्सी तोहफे के रूप में देने के लिए धन्यवाद विराट कोहली। इंडी इसे बहुत पसंद कर रही है। वह पापा और फिंच से अधिक विराट कोहली की फैन है। बता दें भारत ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई को उसी के मैदान पर बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया था। विराट कोहली ने अपनी इस छोटी-सी फैन को ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की है। इससे पहल वॉर्नर ने खुलासा किया था कि इंडी को अपने पिता डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे कप्तान आरोन फिंच से कहीं अधिक विराट कोहली की बैटिंग की फैन है।

सैयद मुश्ताक अली: T20 का किंग कौन? दिनेश कार्तिक की टीम को बड़ौदा की चुनौती January 30, 2021 at 01:21AM

अहमदाबादअनुभवी खिलाड़ियों से भरी तमिलनाडु की टीम का सामना सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नमेंट के फाइनल में रविवार को बड़ौदा से होगा जिसने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। ग्रुप चरण से अब तक उसने कई बड़ी जीत दर्ज की है और टीम में कोई परेशानी नजर नहीं आई। दूसरी ओर केदार देवधर की कप्तानी में बड़ौदा ने कई एकतरफा मैच जीते। इसके अलावा हरियाणा को रोमांचक क्वॉर्टर फाइनल में हराया जिसमें विष्णु सोलंकी ने आखिरी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर जीत दिलाई थी। बड़ौदा का प्रदर्शन इसलिए भी अधिक प्रशंसनीय है क्योंकि उसके शीर्ष बल्लेबाज दीपक हुड्डा कप्तान क्रुणाल पंड्या से मतभेदों के कारण टीम छोड़कर चले गए थे। बाद में अपने पिता के निधन के कारण क्रुणाल को भी जाना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु भी संकट में थी लेकिन शाहरुख खान की शानदार बल्लेबाजी और बाबा अपराजित की संयमित पारी ने उसे जीत दिलाई। अनुभवी के बी अरुण कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ 89 रन की उम्दा पारी खेली। सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (350 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, उनके जोड़ीदार सी हरि निशांत अच्छी शुरुआत के बाद लय खो बैठे। कप्तान कार्तिक ने भी बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है। दूसरी ओर शाहरुख अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखकर अगले महीने आईपीएल के लिए नीलामी से पहले टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे। गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर आर साइ किशोर, लेग स्पिनर एम अश्विन और अपराजित पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बड़ौदा अगर खिताब जीतती है तो छोटे प्रारूप में उसकी यह तीसरी राष्ट्रीय ट्रॉफी होगी। इसके लिए देवधर को अच्छी पारी खेलनी होीग जो अब तक 333 रन बना चुके हैं। उनके अलावा सोलंकी से भी बड़ी उम्मीदें रहेंगी जो सेमीफाइनल में नाकाम रहे थे। कार्तिक काकाडे के फॉर्म में लौटने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है।गेंदबाजी में अतीत शेठ और लुकमान मेरीवाला ने प्रभावित किया है। बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट , निनाद राठवा और आफ स्पिनर कार्तिक काकाडे से भी उम्मीदें रहेंगी। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली से आगे निकला यह कंगारू, पुजारा और रहाणे को मिला फायदा January 30, 2021 at 12:36AM

दुबई चौथे स्थान के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शनिवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली (862 अंक) और पुजारा (760 अंक) के अलावा टेस्ट उपकप्तान भी आठवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं। पढ़ें- पुजारा एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार सलामी बल्लेबाज क्रमश: 13वें और 18वें स्थान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (919 अंक) बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं जबकि उनके बाद स्टीव स्मिथ (891 अंक) और मार्नस लाबुशेन (878 अंक) की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का नंबर आता है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (760 अंक) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (757 अंक) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) शीर्ष पर कायम हैं जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (839 अंक) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (835 अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा (419 अंक) और अश्विन (281 अंक) ऑलराउंडरों की सूची में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (427 अंक) ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं।

हारे कप्तान पेन को इस दिग्गज का सपॉर्ट, बताया भारत से मिली हार से उबरने का 'महामंत्र' January 30, 2021 at 12:29AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि मौजूदा कप्तान को मैदान पर मदद की जरूरत है। क्लार्क ने साथ ही सवाल करते हुए कहा कि क्या चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज पेन के समक्ष सामने आने वाली चुनौतियों का सही से आकलन किया है। भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान कप्तान पेन की रणनीति सवालों के घेरे में थी और उन्होंने खुद भी स्वीकार किया था कि विकेट के पीछे उनके ऊपर दबाव था। क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह कितने बेहतर हुए हैं? वह कितने सुधार के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे? ऐसा लगता है कि यहां कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें उन्हें मदद की जरूरत है, चाहे वह मैदान पर कप्तानी की हो या उनके आसपास के अतिरिक्त लोग, जो उन्हें बेहतर फैसले लेने में मदद करें। अगर आप वही काम करते रहेंगे तो आपको वही परिणाम मिलते रहेंगे।’ भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी 1-2 से गंवाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पेन की कप्तानी से छुटटी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी पेन को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया को 2015 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान क्लार्क ने साथ ही कहा कि वह एक कप्तान के रूप में पेन के साथ बने रहने का समर्थन करते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन को इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज से पहले एक प्रणाली बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘पेन के बारे में मैं उन्हें कप्तान से जाने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं उन्हें कप्तान बनाए रखने का समर्थन करता हूं। मुझे उनकी कप्तानी अच्छी लगती है। लेकिन उनकी मदद कीजिए। उन्हें उन क्षेत्रों में बेहतर होने दें, जहां उन्हें बेहतर होने की जरूरत है।’

छोटी चीजों पर बेवजह दबाव, मूड बदलना... ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को रास नहीं आ रही लैंगर की कोचिंग January 29, 2021 at 11:16PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच की कोचिंग शैली खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही और भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में हार के बाद तो असंतोष के स्वर फूटने लगे हैं। कोच लैंगर ने कहा है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी और इतिहास रच दिया। यह इसलिए भी खास थी क्योंकि टीम इंडिया अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी। पढ़ें, बार-बार बदलता है मूडअपने प्रमुख खिलाड़ियों ने बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ खिलाड़ी लैंगर की प्रबंधन शैली से खुश नहीं हैं क्योंकि वह छोटी-छोटी चीजों पर बेवजह दबाव बनाते हैं और उनका मूड बार-बार बदलता रहता है। तीनों फॉर्मेट में संभाल नहीं पा रहे कोचिंग सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि लैंगर तीनों फॉर्मेट में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल नहीं पा रहे। रिपोर्ट में कहा गया, ‘ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने कहा कि इतने महीनों से बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही। वे छोटी-छोटी चीजें पकड़ने के उनके स्वभाव और मूड में पल-पल बदलाव से तंग आ चुके हैं।’ चौथे टेस्ट में थमा दिए थे निर्देशइसमें कहा गया, ‘कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि लैंगर जरूरत से ज्यादा मीनमेख निकालते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में लंच ब्रेक पर गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश थमा दिए कि कहां गेंदबाजी करनी है।’ लैंगर ने किया खंडनलैंगर ने इन खबरों का खंडन किया कि उनके और खिलाड़ियों के रिश्तों में खटास आ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘यह गलत है। कोचिंग कोई लोकप्रियता की प्रतिस्पर्धा नहीं है। खिलाड़ी अगर चाहते हैं कि कोई हर समय उन्हें हंसाता रहे तो यह संभव नहीं है। मैं तो गेंदबाजों से कभी आंकड़ों के बारे में बात भी नहीं करता। मैं गेंदबाजों की बैठकों में भी नहीं जाता। वह गेंदबाजी कोच का काम है।’ असिस्टेंट कोच हैं बेहतर! लैंगर ने कहा, ‘मैं यह सब भी नहीं करता। इस तरह की बात भी गेंदबाजों से नहीं करता। अब पिछले कुछ महीने के अनुभव से लगता है कि इस पर ध्यान देना चाहिए।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा खिलाड़ियों को सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड बेहतर लगते हैं।

इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट पास, स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स की प्रैक्टिस शुरू January 29, 2021 at 10:19PM

चेन्नै, 30 जनवरी (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं और खिलाड़ियों का लगातार टेस्ट हो रहा है। इस बीच शनिवार को ऑलराउंडर , तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े आइसोलेशन के बाद चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी निगेटिव पाए गए। ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। स्टोक्स और आर्चर को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आराम दिया गया था जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे। तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए और तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा, ‘खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया। ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव रहा है।’ इंग्लैंड टीम दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पांच फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

87 साल में पहली बार नहीं खेला जाएगा रणजी ट्रोफी टूर्नमेंट, हजारे ट्रोफी का होगा आयोजन January 29, 2021 at 08:57PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने पुष्टि कर दी है कि 87 साल में पहली बार देश का प्रमुख प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नमेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई ने कहा कि विजय हजारे ट्रोफी खेली जाएगी क्योंकि प्रदेश इकाइयां इसका आयोजन चाहती हैं। बीसीसीआई पहली बार अंडर-19 राष्ट्रीय वनडे टूर्नमेंट वीनू मांकड़ ट्रोफी और महिला राष्ट्रीय वनडे टूर्नमेंट का भी आयोजन करेगा। बोर्ड सचिव ने प्रदेश इकाइयों को लिखे पत्र में यह जानकारी दी। पढ़ें, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव शाह रणजी ट्रोफी का आयोजन चाहते थे क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को अधिकतम मैच फीस (प्रति मैच करीब डेढ़ लाख रुपये) मिलती है, लेकिन कोरोना महामारी के बीच दो चरण में इसके आयोजन के लिए दो महीने का बायो बबल बनाना संभव नहीं था। शाह ने पत्र में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हम सीनियर महिला वनडे टूर्नमेंट, विजय हजारे ट्रोफी और अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रोफी का आयोजन कर रहे हैं। घरेलू सत्र 2020-21 को लेकर आपका फीडबैक मिलने के बाद यह फैसला लिया गया।’ जय शाह ने यह भी बताया कि कोरोना काल में घरेलू कैलेंडर तैयार करना कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘हम पहले ही काफी समय गंवा चुके हैं और सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखकर क्रिकेट कैलेंडर तैयार करना काफी कठिन था।’ बीसीसीआई ने अपनी एजीएम में तय किया था कि सत्र छोटा होने पर खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति की जाएगी। समझा जाता है कि बोर्ड इस दिशा में कोई उपाय करेगा ताकि घरेलू क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति पर असर नहीं पड़े। शाह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट के आयोजन के लिए प्रदेश इकाइयों को धन्यवाद भी दिया।

बाबर आजम बोले, ​ न्यूजीलैंड में सीरीज हार के बाद कराची टेस्ट जीतना बहुत जरुरी था January 29, 2021 at 09:57PM

कराचीपाकिस्तान के कप्तान ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत मुश्किल विदेशी सीजन के बाद टीम के लिए बेहद जरूरी थी। पाकिस्तान ने कराची में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। पाक टीम को हालांकि इससे पहले के न्यूजीलैंड दौरे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार मिली थी। पहला टेस्ट वह 101 रनों से हारी थी और दूसरे में उसे पारी की हार मिली थी। पढ़ें, बाबर आजम () ने कराची टेस्ट में अपनी जीत के बाद कहा, 'यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। न्यूजीलैंड में बीती सीरीज बहुत अच्छी नहीं रही। हां, यह घरेलू परिस्थितियों में मिली जीत है।' उन्होंने कहा, '...लेकिन दक्षिण अफ्रीका एक शीर्ष टेस्ट टीम है। हमारे तेज गेंदबाजों, फील्डरों, स्पिनरों और बल्लेबाजों में से हर किसी ने योगदान दिया और इसी कारण हम घर में जीत सके।’