Tuesday, February 8, 2022

जानें, क्यों सिराज को मिली थी क्रिकेट छोड़ ऑटो चलाने की सलाह, फिर कैसे धोनी ने बचाया करियर February 08, 2022 at 12:01AM

नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज () ने कहा कि 2019 में आईपीएल (IPL) के खराब सत्र के दौरान उन्हें ‘क्रिकेट छोड़ने और अपने पिता के साथ ऑटो चलाने‘ के लिए कहा गया था लेकिन राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की हौसला अफजाई ने उनके करियर को ब्रेक लगने से बचा लिया। सिराज ने उस दौरान नौ मैचों में लगभग 10 की इकॉनोमी रेट के साथ सिर्फ सात विकेट लिए थे। उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीरबी) को भी उठाना पड़ा था। उस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अपने शुरुआती छह मैचों में एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। टीम सत्र की तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। इसी सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ उन्होंने 2.2 ओवर में पांच छक्कों के साथ 36 रन लुटाए थे और दो बार बीमर गेंद (बिना टप्पा खाए बल्लेबाज के कमर से ऊंची गेंद) डालने के कारण कप्तान विराट कोहली को उन्हें आक्रमण से हटाने के लिए विवश होना पड़ा। सिराज ने ‘आरसीबी पोडकास्ट’ से कहा, ‘जब मैंने केकेआर के खिलाफ दो बीमर गेंद फेंके तो लोगों ने कहा 'क्रिकेट छोड़ो और वापस जाओ और अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ’।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आयी। लोग इन सबके पीछे के संघर्ष को नहीं देखते। लेकिन मुझे याद है कि जब मैं पहली बार (राष्ट्रीय टीम के लिए) चुना गया था तो कैसे माही भाई (धोनी) ने मुझसे कहा था कि लोगों मेरे बारे में जो कुछ भी कह रहे है उसे नजरअंदाज करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे समझाया था। आप आज अच्छा करते हैं और वे आपकी प्रशंसा करेंगे और जब बेहतर नहीं करेंगे तो लोग आपके लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे। इसलिए इसे कभी भी ऐसी प्रतिक्रिया को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए’। और हां, वही लोग जिन्होंने मुझे बार-बार ट्रोल किया और फिर बाद में कह रहे थे कि 'तुम सबसे अच्छे गेंदबाज हो भाई'। तो मुझे किसी की प्रतिक्रिया से अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। मैं आज भी वही सिराज हूं जो उस समय था।’ इस 27 वर्षीय ने तब से एक लंबा सफर तय किया है और फ्रैंचाइजी के द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक है। आईपीएल 2020 में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में जगह बनायी और पदार्पण के बाद ऐतिहासिक गाबा टेस्ट में शानदार पांच विकेट लेकर टीम में अपनी जगह पक्की की। इस दौरे के शुरू होने के बाद अपने पिता का निधन हो गया था लेकिन कोविड-19 के दौरान पृथकवास और बायो-बबल की जटिलताओं के कारण उन्होंने स्वदेश लौटने की जगह टीम के साथ बने रहने का फैसला किया। सिराज ने कहा, ‘मेरे पिता की तबीयत 2020 से ही लगातार खराब रह रही थी। मैं जब भी उनसे बात करता था तो फोन पर हमेशा भावुक होकर रोने लगते थे। इसलिए मैंने उससे ज्यादा बात नहीं की क्योंकि उन्हें रोता देखकर मै बहुत असहाय महसूस करता था।’ उन्होंने बताया, ‘जब आईपीएल खत्म हुआ, तो मुझे किसी ने नहीं बताया कि मेरे पिता इतने गंभीर रूप से बीमार हैं। जब भी मैंने फोन करता था तो वे कहते थे कि वह सो रहे है या आराम कर रहे है। ऐसे में मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता था। जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो मुझे पता चला कि पापा की हालत काफी गंभीर है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पूरे परिवार के साथ लड़ने लगा । अगर मुझे पहले इसका अंदाजा होता तो शायद दौरे पर जाने से पहले उनसे मिल लेता। लेकिन मेरा परिवार चाहता था कि मेरा करियर प्रभावित ना हो। उन्होंने मुझे देश के लिए खेलने के अपने तथा पापा के सपने को पूरा करने का सुझाव दिया।’ उन्होंने बताया, ‘मेरे अच्छे प्रदर्शन बाद अगर अखबार में मेरी तस्वीर छपती थी तो मेरे पिता अखबारों से उसे काट कर सहेज कर रखते थे। जब मैं वहां खड़े होकर (टेस्ट पदार्पण पर) राष्ट्रगान गा रहा था तब यही सोच रहा था कि अगर उन्होंने मुझे भारतीय टीम की जर्सी में देखा होता तो उन्हें कितना गर्व होता। उनके शब्द मेरे कानों में हमेशा गूंजते रहते है।’

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई इस टीम में एंट्री, पृथ्वी साव की कप्तानी में खेलेंगे February 08, 2022 at 12:53AM

मुंबई: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर भारतीय बल्लेबाज (Ajinkya Rahane) को आगामी रणजी सत्र के लिए मंगलवार को मुंबई की रणजी टीम () में शामिल किया गया। रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है। टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी। अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाईऔर आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है। यह उम्मीद थी कि फॉर्म हासिल करने की कवायद के तहत रहाणे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। मुंबई के चयनकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे ऑलराउंडर (Arjun Tendulkar) को भी टीम में शामिल किया है। टीम की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई। सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है। टीम इस प्रकार है: पृथ्वी साव (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर।

इस खिलाड़ी के लिए खजाना खोल देगा मुंबई इंडियंस... आकाश चोपड़ा ने किया दावा February 08, 2022 at 01:42AM

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भविष्यवाणी की है कि () 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग () मेगा नीलामी में () को टीम में वापस लाने के लिए पूरी कोशिश करेगी। चोपड़ा ने कहा, ‘एमआई ईशान किशन को वापस पाने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करेगी और इसके लिए उन्हें भारी भरकम पैसा भी चुकाना पड़ेगा, लेकिन हां उन्हें आईपीएल नीलामी में सफलता के लिए एक अलग योजना पर काम करना होगा।’ चोपड़ा ने कहा कि एमआई को आईपीएल 2022 में सफलता के लिए एक अलग योजना की तलाश करनी होगी, यह देखते हुए कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद (Ahmedabad IPL Team) के पास गए थे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) और ईशान किशन को अन्य टीमों द्वारा बोली में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि शुरुआत करने के लिए कोई राइट-टू-मैच कार्ड नहीं है और दूसरी बात, उनकी सफलता का पूरा फॉर्मूला जो उन्हें अंतत: मिला, वह लगभग दो कुशल खिलाड़ी थे और उनकी टीम में हार्दिक, क्रुणाल और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी थे। उनका विकेटकीपर हमेशा एक अभूतपूर्व बल्लेबाज रहा है, उनको क्विंटन डि कॉक या ईशान किशन को एक साथ लाना असंभव होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक चीज है जो मुझे लगता है कि इस बार एमआई में बदल सकती है। नीलामी में, वे शायद ही कभी एक खिलाड़ी पर 10 करोड़ से अधिक खर्च करते हैं, लेकिन इस बार हमें इसके विपरीत भी देखने को मिल सकता है।’ एमआई किशन को मेगा ऑक्शन से पहले छोड़ते हुए रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया। मार्की सेट का हिस्सा न होते हुए किशन ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है।

धरती पर सबसे मशहूर है यह शख्स...! इंस्टाग्राम पर छूआ 40 करोड़ फॉलोअर्स का जादूई आंकड़ा February 08, 2022 at 01:09AM

नई दिल्ली: सोशल मीडिया अगर पॉपुलैरिटी मापने का पैमाना है तो यकीन मानिए धरती पर सबसे मशहूर इंसान (Cristiano Ronaldo) हैं। पुर्तगाल के स्टार ( Followers) इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन (40 करोड़) फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि रोनाल्डो जनवरी 2020 में 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे, यह आंकड़ा दो वर्षों में दोगुना हो गया है। रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Birthday) के पोस्ट ज्यादातर फैमिली, फुटबॉल और उनके लेबल CR7 के प्रमोशन के बारे में होते हैं। रोनाल्डो ने शनिवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया और एक तस्वीर पोस्ट की जिसे लगभग 14 मिलियन लाइक्स मिले। पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता ने अपने प्रशंसकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और लिख- जीवन एक रोलर कोस्टर है। कड़ी मेहनत, हाई स्पीड, तत्काल गोल, उम्मीदों का बोझ। लेकिन अंत में यह सब परिवार, प्यार, ईमानदारी, दोस्ती, मूल्यों के लिए आता है जो इसे इसके लायक बनाते हैं। सभी संदेशों के लिए धन्यवाद! 37 और गिनती जारी है! फीफा प्रतियोगिताओं के इतिहास में 115 गोल के साथ टॉप गोल स्कोरर बनने के बाद पूर्व रियल मैड्रिड फॉरवर्ड को पिछले महीने फीफा द बेस्ट अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया था। लियोनेल मेस्सी इंस्टाग्राम की सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली सूची में दूसरे फुटबॉलर हैं और हाल ही में उनके 300 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं। पेरिस सेंट-जर्मेन फॉरवर्ड और अर्जेंटीना के कप्तान शीर्ष 10 सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले लोग
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo): पुर्तगाल अंतरराष्ट्रीय और मैनचेस्टर यूनाइटेड खिलाड़ी - 400 मिलियन
  • काइली जेनर (Kylie Jenner): अमेरिकी मॉडल, बिजनेसवुमन - 309 मिलियन फॉलोअर्स।
  • लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi): अर्जेंटीना और पीएसजी खिलाड़ी - 306 मिलियन फॉलोअर्स।
  • ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन (Dwayne The Rock Johnson): अभिनेता - 295 मिलियन फॉलोअर्स
  • सेलेना गोमेज (Selena Gomez): अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री - 295 मिलियन फॉलोअर्स
  • एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande): अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री - 294 मिलियन फॉलोअर्स
  • किम कार्दशियन (Kim Kardashian): अमेरिकी मॉडल, बिजनेसवुमन - 284 मिलियन फॉलोअर्स
  • बेयॉन्से नोल्स (Beyonce Knowles): अमेरिकी गायक - 237 मिलियन फॉलोअर्स
  • जस्टिन बीबर (Justin Bieber): अमेरिकी गायक - 219 मिलियन फॉलोअर्स
  • ख्लो कार्दशियन (Khloe Kardashian): अमेरिकी मॉडल, व्यवसायी महिला - 219 मिलियन अनुयायी

दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी:शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने कोरोना को दी मात, बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध February 07, 2022 at 11:48PM