Sunday, May 3, 2020

देखें, 57 की उम्र में भी जमकर जिम कर रहे अजहर May 03, 2020 at 08:25PM

नई दिल्ली के पूर्व कप्तान को क्रिकेट छोड़े भले 20 साल हो गए हैं लेकिन फिटनेस के प्रति अजहर का जुनून आज भी कम नहीं हुआ है। अजहर नियमित रूप से अपने निजी जिम में जाकर रोजाना कसरत करते हैं। रविवार को इस पूर्व कप्तान ने अपने जिम सेशन का एक वीडियो ट्वीट कर अपने फैन्स को भी एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित किया है। 57 वर्षीय अजहर ने 1 मिनट 15 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक घंटे का वर्कआउट हमारे पूरे दिन का सिर्फ 4 फीसदी ही है। कोई बहाना न बनाएं।' इस वीडियो में अजहर डंबर, रॉड, प्लेट्स से बॉडी के अलग-अलग एरिया के लिए जरूरी वर्क आउट कर रेह हैं। उन्होंने कोर एरिया से लेकर बाइसेप्स, शॉल्डर, थाई और विंग्स की एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया है। अजहर इन दिनों हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। लॉकडाउन के चलते इन दिनों देश भर के सभी जिम और फिटनेस सेंटर्स बंद हैं लेकिन अजहर लोगों को सलाह दी है कि वे बहाने छोड़कर वर्कआउट शुरू करें। पूर्व कप्तान ने ऐसी एक्सरसाइज दिखाई हैं, जिन्हें घर पर ही आराम से किया जा सकता है। क्रिकेट को अलविदा कह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन इन दिनों हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। अपने इंटरनैशनल करियर में इस पूर्व दिग्गज कप्तान ने 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं। अजहर के नाम कुल 29 इंटरनैशनल (22 टेस्ट और 7 वनडे) शतक हैं।

तैयारी के लिए समय नहीं होने पर स्थगित कर देना चाहिए टी20 विश्व कप: जेसन रॉय May 03, 2020 at 07:40PM

लंदन फिर से बच्चे की तरह महसूस कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज (Jason Roy) क्रिकेट के मैदान पर लौटने को बेताब हैं लेकिन उन्होंने कहा कि तैयारी का समय नहीं होने पर अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) स्थगित कर देना चाहिए । कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सभी खेल ठप हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20I World Cup in doubt) को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। रॉय ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘यदि खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पाते हैं और हम ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं तो इसे स्थगित करना ही ठीक होगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन विश्व कप होता है तो हमारा काम क्रिकेट खेलना है । अगर कहा जाता है कि तैयारी के लिये तीन ही हफ्ते हैं तो घर पर तैयारी करके भी हम खेलेंगे।’ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी एक जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगा दी है । रॉय खेलने के लिये बेकरार हैं लेकिन कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ईसीबी पर पूरा भरोसा है । वे सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और हमें उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए। मैं इयोन मोर्गन से बात करूंगा और देखूंगा कि वह क्या सोचते हैं।’ उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना खेलने में भी उन्हें ऐतराज नहीं है । उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं । दोबारा मैदान पर लौटने का अहसास अद्भुत होगा । मैं फिर एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं ।’
  1. कब होना है टी20 इंटरनैशनल वर्ल्ड कप?साल 2020 का अक्टूबर 18 से शुरू होन है।
  2. इस बार कहां खेला जाना है टी20 वर्ल्ड कप?इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना तय हुआ है।
  3. कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नमेंट पर क्या असर पड़ सकता है?कोरोना वायरस का असर अगर खत्म न हुआ तो इस टूर्नमेंट को टालने पर विचार किया जा सकता है।

भारत के नहीं आने से पीसीबी को ब्रॉडकास्टिंग में कितना नुकसान May 03, 2020 at 06:55PM

कराचीअगले चार साल के लिए मीडिया प्रसारण अधिकार अच्छे दाम पर बेचने की कवायद में () ने एक सलाहकार कंपनी की सेवाएं लेने का फैसला किया है । पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने हाल ही में चेताया था कि बोर्ड को 2020 से 2023 के लिये अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया प्रसारण अधिकार बेचने में दिक्कत आ सकती है । बोर्ड ने सलाहकार फर्म के लिए विज्ञापन दिया था। टेंडर भेजने की आखिरी तारीख 14 मई है। पीटीवी स्पोटर्स और टेन स्पोटर्स के साथ पिछले करार में पीसीबी को चार साल के लिए 149000 लाख डॉलर मिले थे लेकिन उसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज शामिल थीं। भारतीय टीम के नहीं आने से इसमें से 90000 डॉलर काट दिए गए।

खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- मुक्केबाजों के दम पर भारत 2024 ओलिंपिक में टॉप-10 में आ सकता है May 03, 2020 at 07:30PM

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने रविवार को कहा कि मुक्केबाजों के दम पर भारत ओलिंपिक में टॉप-10 में आ सकता है। उन्होंने मुक्केबाजों के साथ वीडियो चैट के दौरान यह बात कही। रिजिजू ने कहा कि 2024 ओलिंपिक में देश को शीर्ष 10 में लाने में मुक्केबाजों की भूमिका अहम हो सकती है।
इस ऑनलाइन सेशन में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं एमसी मैरीकॉम, अमित पंघल, पूजा रानी, सिमरनजीत कौर, लवलीना समेत 160 बॉक्सर और कोचों ने हिस्सा लिया। हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर सांतियागो निएवा भी इस ऑनलाइन सेशन में शामिल हुए थे।

खेल मंत्रालय ने मिशन 2024 में बॉक्सिंग को शामिल किया
खेल मंत्रालय ने भी ओलिंपिक मिशन 2024 और 2028 को लेकर टॉप-15 खेलों की लिस्ट तैयार की है। इसमें बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है। रिजिजू ने कहा कि भारत को स्पोर्टिंग पावर हाउस बनाने में बॉक्सरमहत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक के बॉक्सिंग इवेंट में पुरूषों और महिलाओं को मिलाकर 13 वेट कैटेगरी हैं।
इसमें भारत को मेडल की उम्मीद है।
जून के पहले हफ्ते से खिलाड़ीदोबारा अभ्यासकर सकेंगे
खेल मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही भारतीय बॉक्सर अपना ट्रेनिंग प्रोग्राम दोबारा शुरू कर पाएंगे। इसके लिए कोशिशें जारी है। सबसे पहले वह एथलीट्स अपनीट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे, जो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसके अलावा उन खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग का मौका दिया जाएगा, जिन्हें ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेना है।
9 मुक्केबाज टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके
भारत के 9 बॉक्सर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें 5 पुरूष और 4 महिला मुक्केबाज हैं। ओलिंपिक में पुरुष मुक्केबाजों के लिए 8 वेट कैटेगरी है, जबकि महिला वर्ग में मुक्केबाज पांच अलग-अलग वेट कैटेगरी में जोर आजमाइश करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मंत्रालय ने ओलिंपिक मिशन 2024 और 2028 को लेकर टॉप-15 खेलों की लिस्ट तैयार की है। इसमें बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है। (फाइल)

पीसीबी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 25 और अंपायरों को 15 हजार रु. देगी, मदद पाने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी May 03, 2020 at 05:35PM

कोरोनावायरस के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों और अंपायरों की मदद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगे आया है। पीसीबी ने इनकी मदद करने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत क्रिकेटरों को 25 हजार, मैच ऑफिशियल को 15 हजार और ग्राउंड स्टाफ को 10 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। हालांकि, यह सहायता राशि सिर्फ एक बार ही दी जाएगी।

पीसीबी ईद की छुट्टियों से पहले यह राशि संबंधित खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल के खातों में ट्रांसफर कर देगा और मदद पाने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस वन-टाइम पैकेज के जरिए कितने लोगों कोफायदा पहुंचाया गया है, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी।

पीसीबी चेयरमैन ने लोगों की मदद करने वालेखिलाड़ियों की तारीफ की
पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए शाहिद अफरीदी, सरफऱाज अहमद और अजहर अली की तारीफ की। उन्होंने कहा- यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई मेंलोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। मुझे पता है कि कई खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। यह खिलाड़ी शानदार काम कर रहे हैं। इन्हें बधाई।

पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
पीसीबी पहले ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री फंड में 1 करोड़ रुपए दान कर चुका है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 450 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले पंजाब प्रांत में ही संक्रिमतों की संख्या 7 हजार से ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने लोगों की मदद करने के लिए शाहिद अफरीदी, सरफराज अहमद और अजहर अली की तारीफ की। (फाइल)

कोरोना से जंग- फिर आगे आए विराट, बांटेंगे खाना May 03, 2020 at 06:12PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () से जुड़े हुए वन8 कम्यून ने कोविड-19 (Covid- 19) वायरस के मुश्किल वक्त में 30 हजार खाने के पैकेट पहुंचाने का फैसला किया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी साझा की इसमें वह वर्कर्स के साथ खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं। इन पैकेट्स को उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जो इस मुश्किल वक्त में भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इससे पहले और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के उनके साथी खिलाड़ी एबी डि विलियर्स ने आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान इस्तेमाल किए गए अपने खेल उपकरण नीलामी के लिए रखे थे। इससे होने वाली कमाई को उन्होंने वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल करने का फैसला किया था। डि विलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने ऑटोग्राफ वाले उपकरणों की तस्वीर साझा की थी। और घोषणा की थी कि इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे दोनों देशों की लड़ाई में योगदान दिया जाएगा। इस जोड़ी ने साल 2016 में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। साल 2016 के आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों ने 229 रनों की पार्टनरशिप की थी। दोनों ने बल्लेबाजों ने इसमें शतक लगाया था।

कोहली ने हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा- ऐसे वीर सपूतों का बलिदान कभी भूलना नहीं चाहिए May 03, 2020 at 05:30PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोली ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आंतकियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों और अफसरों को श्रद्धांजलि दी। कोहली ने ट्वीटर पर इन वीर सपूतों के लिए लिखा- जो लोग किसी भी परिस्थिति में अपनी ड्यूटी नहीं भूलते हैं, वही सच्चे हीरो होते हैं। ऐसे लोगों का बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए। मैं हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मी के सम्मान में सिर झुकाता हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। शहीदों के परिवार को शांति मिले। जय हिंद।

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को असली हीरो करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'असली हीरो कौन है? एक्टर, खिलाड़ी या फिर नेता? नहीं, सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है। हमेशा और हर बार। उन वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम।

##

हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए
बता दें कि हंदवाड़ा में आतंकियों ने घर के लोगों को बंधकर बनाकर रखा था। उन्हीं को बचाने के लिए शनिवार दोपहर सेना और पुलिस की टीम गई थी। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स(आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। एनकाउंटर के दौरान सेना ने भी दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- हंदवाड़ा के शहीदों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। परिवार को शांति मिले।

आइसलैंड के पावरलिफ्टर जॉर्नसन ने 501 किलो वजन उठाकर डेडलिफ्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, 2 साल पहले स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का अवॉर्ड जीते थे May 03, 2020 at 04:11PM

आइसलैंड के पावरलिफ्टर हेफथॉर जॉर्नसन ने डेडलिफ्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने गृहनगर में अपने थॉर पावर जिम में 501 किग्रा वजन उठाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले, ब्रिटेन के एडी हाल ने 2016 में 500 किग्रा वजन उठाया था।

31 साल के जॉर्नसन एचबीओ पर टेलीकास्ट होने वाली वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में ग्रेगर ‘द माउंटेन’ क्लेगन की भूमिका निभा चुके हैं। 6 फीट 9 इंच लंबे जॉर्नसन ने 501 किग्रा वजनी बारबेल को कमर तक उठाया और फिर उसे दो सेकंड तक पकड़े रहे। फिर जमीन पर रखा। जॉर्नसन 2018 में वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का अवॉर्ड जीत चुके हैं। जॉर्नसन ने कहा कि कई लोगों को लगता था कि मैं ऐसा नहीं कर सकूंगा, लेकिन मैंने करके दिखा दिया। यह मेरी जिंदगी के अहम दिनाें में से एक है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेफथॉर जॉर्नसन ने कहा कि कई लोगों को लगता था कि मैं ऐसा नहीं कर सकूंगा, लेकिन मैंने करके दिखा दिया। यह मेरी जिंदगी के सबसे अहम दिनों में से एक।

अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे पिच कमरे में 8 हजार किमी साइक्लिंग कर राशि जुटा रहे, हेल्थ वर्कर्स की मदद करेंगे May 03, 2020 at 03:49PM

फ्रांस के 56 साल के अल्ट्रा-ट्राएथलीट पास्कल पिच, अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में खिलाड़ी को 3.8 किमी स्वीमिंग, 180 किमी साइक्लिंग और एक मैराथन पूरी करनी होती है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान वे एक दूसरे मिशन पर हैं। वे अपने 14 x 14 के छोटे से कमरे में स्टेशनरी बाइक पर साइक्लिंग कर रहे हैं। वे 8 हजार किमी साइक्लिंग करेंगे।

उनका उद्देश्य देश के हेल्थ वर्कर्स की जिंदगी को आसान बनाना है। वे इन्हीं की मदद करने के लिए राशि जुटा रहे हैं।

पिच सोशल मीडिया के जरिए मदद की राशि इकठ्ठा कर रहे
पिच ने एक बार टूर डि फ्रांस के रूट पर 8 दिन और 8 रात साइक्लिंग की थी। टूर डि फ्रांस 3500 किमी की साइकल रेस है। पिच हर दिन साइक्लिंग के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव होते हैं। उन्हें जितने लाइक्स मिलते हैं, उसी के अनुसार स्पॉन्सर से उन्हें राशि मिलेगी। इस फंड से वे हेल्थ-केयर वर्कर के लिए इक्विपमेंट, कॉफी मशीन, माइक्रोवेव, टेबल-टेनिस टेबल आदि खरीदेंगे।

लोग क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: पिच

पिच कहते हैं- सौ मशीनें 28 अलग-अलग अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को दी जा चुकी हैं। सभी अपने-अपने हिसाब से मदद कर रहे थे। मैं वो कर रहा हूं, जो करना चाहता हूं। लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इसकी मुझे परवाह नहीं।
एक हफ्ते की रिकवरी की थी
पिच 8 हजार किमी में से 3471 किमी साइक्लिंग कर चुके हैं। उन्होंने रिकवरी के लिए एक हफ्ते का ब्रेक लिया था। अब फिर से स्टेशनरी बाइक पर साइक्लिंग शुरू कर दी है। वे 6 दिन में 54 किमी साइक्लिंग और कर चुके हैं। अब वे 8 घंटे साइक्लिंग कर 8 घंटे रिकवरी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 7 दिन में 88 किमी साइक्लिंग करना है। वे 8 घंटे के अपने सेशन में 250 से 320 किमी कवर करेंगे। उनके सामने एक टाइमर, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन है, जिसपर वे फिल्में देखते रहते हैं। पिच स्टेशनरी बाइक पर 3165 किमी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पास्कल पिच हर दिन साइक्लिंग के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव होते हैं। उन्हें जितने लाइक्स मिलते हैं, उसी के अनुसार स्पॉन्सर से उन्हें राशि मिलेगी।

नहीं भूलेंगे यह बलिदान... हंदवाड़ा के शहीदों को विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि May 03, 2020 at 11:02AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को नमन किया है। विराट ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को भूला नहीं जाना चाहिए। बता दें कि आतंकवादियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। विराट ने लिखा, 'जो लोग किसी भी हालात में अपने कर्तव्य को नहीं भूलते हैं, वही सच्चे हीरो होते हैं। उनका बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए। मैं हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मी को नमन करते हुए उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। शहीदों के परिवार को शांति मिले। जय हिंद।' इसके साथ ही बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को असली हीरो करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'असली हीरो कौन है? ऐक्टर, खिलाड़ी या फिर नेता? नहीं सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है। हमेशा के लिए। उन वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम।' जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी घर में छिपकर फायरिंग कर रहे थे। आतंकियों ने घर में कई लोगों को बंधक बना रखा था। सेना को जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश घर में घुसे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शकील काजी भी थे। आंतकियों से चली लंबी मुठभेड़ में कर्नल समेत सभी जवान शहीद हो गए। इस दौरान 2 आतंकवादी भी मारे गए।

6 देशों का ऑनलाइन नेशंस कप कल से, 10 मई को फाइनल; विश्वनाथन आनंद भी भारत के लिए खेलेंगे May 03, 2020 at 03:48PM

कोरोनावायरसके बीच अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉमऑनलाइन नेशंस कप कराने जा रहा है। यह टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा और फाइनल10 मई को खेला जाएगा। इसमें 6 देश भारत, रूस, अमेरिका, चीन, यूरोप और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड (बाकी दुनिया) टीमें शामिल होंगी। इनके बीच 9 मई तक राउंड रॉबिन में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच 10 मई को फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियनविश्वनाथन आनंद भी खेलेंगे।

कोरोना महामारी के कारण जून-जुलाई तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट टाले या रद्द किए जा चुके हैं। खेल के सबसे बड़े इवेंट टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। वहीं, क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगितकिया गया है। ऐसे में यह ऑनलाइन टूर्नामेंट खेल प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर की तरह है।

व्लादिमीर होंगे भारत के कप्तान

इस टूर्नामेंट की ईनाम राशि 1 लाख 80 हजार डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है। संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्परोव और व्लादिमीर क्रेमनिक भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। जो क्रमशः यूरोप और भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इन सभी टीमों में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे,जबकि मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियनमैग्नस कार्ल्सन इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।

हर टीम में एक महिला खिलाड़ी होना जरूरी

सभी 6 टीमों में कप्तान समेत 7-7 खिलाड़ी होंगे, जिनमें एक महिला का होना जरूरी है। भारत की ओर से कप्तान व्लादिमीर के अलावा विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पेंतला हरिकृष्णा, कोनेरू हम्पी, अधिबन भास्करन और हरिका द्रोणावल्ली टीम में शामिल हैं। हर टीम से सिर्फ चार खिलाड़ी (तीन पुरुष और एक महिला) ही मुकाबले में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों का चयन कप्तान ही करेगा। बाकी रिजर्व में रहेंगे।

हर चाल के लिए खिलाड़ी को 25 मिनट मिलेंगे
खेल में हर चाल के बाद खिलाड़ी को 25 मिनट और एक्स्ट्रा टाइम के तौर पर 10 सेकंड दिए जाएंगे। राउंड रॉबिन के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होगा। यह 10 राउंड तक चलेगा। फाइनल टाई होने की स्थिति में उस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा, जिसने राउंड रॉबिन में सबसे पहले क्वालिफाई किया था। सभी मैच 4 बोर्ड पर खेले जाएंगे और हर दिन दो राउंड में मुकाबले होंगे।

मुकाबलों के दौरान कड़ी निगरानी होगी

मुकाबलों के दौरान अनुचित तरीकों का तो इस्तेमाल नहीं हो रहा, इसे देखने के लिए खिलाड़ीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेगा। साथ ही चेस.कॉम और फिडे के द्वारा सीसीटीवी, डेस्क स्कैन, रूम स्कैन, स्क्रीन शेयर, मॉनिटर चेक समेत अन्य प्रकार से निगरानी रखी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और नार्वे के मैग्नस कार्ल्सन टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट के एक मुकाबले से पहले हाथ मिलाते हुए। 10वें राउंड का यह मुकाबला पिछले साल 23 जनवरी को नीदरलैंड में खेला गया था।

स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा- डेढ़ महीने से प्रैक्टिस छूटी, ओलिंपिक के लिए लय हासिल करने में 6 महीने लगेंगे May 03, 2020 at 02:23PM

स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण डेढ़ महीने से खिलाड़ी प्रैक्टिस से दूर हैं। ऐसे में ओलिंपिक के लिएफिर से लय हासिल करने के लिए लगभग छह महीने लगेंगे। हालांकि अभी भी लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। जानकारी के बाद ही वे ओलिंपिक की तैयारी के लिए प्लान कर सकेंगी।

कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब गेम्स 2021 में जुलाई-अगस्त में होंगे। दुती क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर क्वालिफाई करने उतरेंगी। वे 2016 रियाे ओलिंपिक गेम्स में भी उतर चुकी हैं। हालांकि वे तब कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं।

दुती ने कहा-स्प्रिंट में कम ही खिलाड़ी हैं
दुती ने कहा कि 100 और 200 मीटर रेस पर सरकार का फोकस नहीं है। लॉन्ग डिस्टेंस रेस में कई धावक मिल जाएंगे, लेकिन स्प्रिंट में कम ही खिलाड़ी हैं। ओलिंपिक स्थगित होने के कारण नुकसान हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि मैं ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकूंगी।

दुती ने 100 और 200 मीटर दोनों में सिल्वर मेडल जीता था

2018 एशियन गेम्स में दुती ने 100 और 200 मीटर दोनों में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा 2019 में एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन ने 30 नवंबर तक ओलिंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट को स्थगित कर दिया है।

5 दिन ट्रेनिंग करना छोड़ दे तो शून्य पर आ जातेहैं: दुती

मूलत: ओडिशा की रहने वाली 24 साल की दुती ने कहा कि एथलीट लगातार पांच दिन ट्रेनिंग करना छोड़ दे तो वह फिर से शून्य पर आ जाता है। आपघर पर सिर्फ खुद को सिर्फ फिट रख सकते हैं। मेडल जीतने के लिए मैदान पर प्रैक्टिस करना जरूरी है। साल के अंत तक विदेश में भी ट्रेनिंग पर रोक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मूलत: ओडिशा की रहने वाली 24 साल की दुती ने कहा कि एथलीट लगातार पांच दिन ट्रेनिंग करना छोड़ दे तो वह फिर से शून्य पर आ जाता है।

रोहित vs विराट: गंभीर ने बताया कौन ज्यादा खतरनाक May 03, 2020 at 01:02AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम () गंभीर मानना है कि सीमित ओवरों के प्रारूपों में भारतीय कप्तान () की तुलना में () अधिक प्रभाव डालने में सफल रहे हैं। गंभीर ने हालांकि यह भी माना कि कोहली इन प्रारूपों में रोहित से ज्यादा रन बनायेंगे। एक इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में इसका ज्यादा महत्व होता है कि कौन अधिक प्रभाव डालता है। कोहली, रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे, वह मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ हैं।' साथ ही गंभीर ने कहा, ‘मैच में प्रभाव डालने के मामले में रोहित उनसे आगे हैं। मुझे लगता है कि वह (रोहित) सीमित ओवर के प्रारूप में अभी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं हैं, लेकिन मौजूदा समय में सीमित ओवरों के प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने एकदिवसीय में तीन दोहरे शतक लगाने के अलावा एक ही विश्व कप में पांच शतकीय पारी खेली हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर शतक बना लेते है तो लोग कहते है कि दोहरा शतक से चूक गए।’ पढ़ें- शतक के बाद लोग कहते हैं दोहरा शतक चूक गएभारत की टी20 विश्व कप (2007) और एकदिवसीय विश्व कप (2011) विजेता टीम के हिस्सा रहे गंभीर ने कहा, ‘दोनों बल्लेबाजों की तुलना करना मुश्किल है। विराट अविश्वसनीय हैं। उनके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं, लेकिन अगर आपकी छवि ऐसी बन जाए कि जब आप शतक बनाए तो लोग कहें की आप दोहरे शतक से चूक गए तो इससे आपके प्रभाव का पता चलता है।’ पढ़ें- दोनों का करियर33 साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 29 शतक और 49.27 के औसत से 9115 रन बनाएं हैं। उनका स्ट्राइक रेट 88.92 है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 108 मैच में उन्होंने 2273 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 32.62 और स्ट्राइक रेट 138.78 है। कोहली ने 248 एकदिवसीय में 59.33 के औसत से 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान 31 साल के इस खिलाड़ी ने 43 शतकीय पारी खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 93.25 का रहा है। टी20 में भी उन्होंने 82 मैचों में 50.80 की औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से 2794 रन बनाए हैं। धोनी का जाता है श्रेयगंभीर ने रोहित के करियर की सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दिया। उन्होंने कहा, ‘रोहित आज जहां हैं, वह एमएस धोनी की वजह से हैं। एमएस के बारे में एक अच्छी बात यह थी कि वह हमेशा रोहित को बातचीत का हिस्सा बनाकर रखते थे। रोहित जब टीम का हिस्सा नहीं थे तब भी वह बातचीत का हिस्सा होते थे। धोनी ने उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं किया।’ गंभीर ने कहा, ‘कप्तान का समर्थन किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाता है।’

ब्रेट ली के बाद इस बोलर ने उड़ाई रोहित की नींद May 03, 2020 at 12:29AM

नई दिल्ली () की तूफानी गेंदबाजी का सामना करने के विचार से ही एक समय () की नींद उड़ जाती थी लेकिन वर्तमान गेंदबाजों में जोश हेजलवुड () वह तेज गेंदबाज हैं जिनका यह भारतीय सलामी बल्लेबाज टेस्ट मैचों में सामना नहीं करना चाहता है। रोहित ने कहा कि (COVID-19) महामारी से राहत मिलने पर भारत जब इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा तो उन्हें हेजलवुड का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना होगा। ब्रेट ली ने उड़ा दी थी नींद रोहित से पूछा गया कि उन्हें अब तक किस तेज गेंदबाज का सामना करने में सबसे मुश्किल आई, उन्होंने कहा, ‘वह गेंदबाज ब्रेट ली हैं क्योंकि 2007 में ऑस्ट्रेलिया के मेरे पहले दौरे में उसके कारण मैं सो नहीं पाया था क्योंकि मैं सोच रहा था कि 150 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज का कैसे सामना करूं।’ उन्होंने एक चैट में कहा, ‘ब्रेट ली 2007 में अपने चरम पर था। मैं उस पर करीबी नजर रखता था और मैंने पाया कि वह लगातार 150-155 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। इस तरह की तूफानी गेंदबाजी का सामना करने के विचार से ही मुझ जैसे युवा खिलाड़ी की नींद उड़ गई।’ इसलिए नहीं करना चाहते हेजलवुड का सामना रोहित ने 2007 में पदार्पण किया और इसके बाद कई यादगार पारियां खेली। सीमित ओवरों की क्रिकेट में तो उन्होंने अपनी विशेष छाप छोड़ी। उन्होंने अब तक वनडे में 29 और टेस्ट मैचों में छह शतक लगाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान समय में जिस गेंदबाज का मैं टेस्ट मैचों में सामना नहीं करना चाहता हूं वह जोश हेजलवुड हैं, क्योंकि वह बेहद अनुशासित गेंदबाज है और अपनी लेंथ से टस से मस नहीं होते। वह आपको ढीली गेंद नहीं देते हैं।’ डेल स्टेन भी खतरनाकरोहित ने इसके साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी उनको काफी परेशान किया क्योंकि वह अच्छी गति से गेंद को स्विंग कराने में माहिर थे। उन्होंने कहा, ‘संन्यास ले चुके गेंदबाजों में मेरे दो पसंदीदा गेंदबाज हैं। एक तो ब्रेट ली है और दूसरा डेल स्टेन है। मैं कभी स्टेन का सामना नहीं करना चाहते थे, क्योंकि एक साथ तेज और स्विंग लेती गेंद का सामना करना दुस्वप्न जैसा था।’ रोहित ने कहा कि वर्तमान समय के तेज गेंदबाजों में हेजलवुड सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे समझने के लिए उसकी गेंदबाजी को काफी देखा है। मैं जानता हूं कि अगर मैं इस साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलने के लिए जाता हूं तो मुझे जोश का सामना करते हुए अनुशासित बने रहने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा।’

वर्ल्ड कप के बाद खुद खेलना नहीं चाहते थे धोनी: प्रसाद May 03, 2020 at 12:11AM

नई दिल्ली वर्ल्ड कप 2019 के बाद से फैन्स की निगाहें लगातार अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को फिर से मैदान पर देखने की हैं। धोनी ने इस बार फैन्स की इस ख्वाइश को पूरा करने की पूरी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने आईपीएल (IPL) टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया। इस महामारी के चलते अब धोनी का खेल देखने की फैन्स की इस चाहत का इंतजार और बढ़ गया। इस बीच पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता () ने साफ किया है वर्ल्ड कप के बाद का न होना उनका खुद का फैसला था। उन्होंने कहा कि हमने धोनी से इस विषय में बात की थी और इसके बाद ऋषभ पंत को मौका दिया। एमएसके प्रसाद ने फैनकोड पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने वर्ल्ड कप के बाद धोनी से बात की थी। उन्होंने साफतौर पर यह कहा था कि उन्हें कुछ समय के लिए फिलहाल ब्रेक चाहिए। इसके बाद हमने ऋषभ पंत को मौका दिया और आगे बढ़ गए।' नैशनल सिलेक्शन कमिटी के चीफ रहे एमएसके प्रसाद का यह कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने उनकी जगह ली है। 45 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा, 'अगर आईपीएल समय पर शुरू होता तो हम सभी धोनी की झलक देख पाते।' वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जाती रही हैं लेकिन एमएस धोनी की ओर इस पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर धोनी एक बार फिर के लिए टीम इंडिया में वापसी करते और इसके बाद वह इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेते। लेकिन कोरोना के संक्रमण ने आईपीएल को पहले ही स्थगित कर दिया है और टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी की राह मुश्किल हो चुकी है क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद अभी तक किसी भी स्तर पर कोई क्रिकेट नहीं खेला है। धोनी न ही घरेलू क्रिकेट में दिखाई दिए और न ही टीम इंडिया की जर्सी पहने। इससे पहले सीनियर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि अब धोनी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे।

स्कॉट मैकलॉगलिन ने दूसरी वर्चुअल रेस भी जीती May 02, 2020 at 11:41PM

चार्लोट (अमेरिका) न्यूजीलैंड के ड्राइवर को इंडिकार रेसिंग में पदार्पण करने के लिए इस महीने इंडियानापोलिस रवाना होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ी खेल गतिविधियों के बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बैठकर ही इस रेस में भाग लिया और बाकायदा जीत भी दर्ज की। वी8 सुपरकार में दो बार के चैंपियन मैकलागलिन ने शनिवार को इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे पर आयोजित में जीत हासिल की। यह इंडिकार रेसिंग सीरीज की वर्चुअल रेस में उनकी दूसरी जीत है। मैकलॉगलिन ने बाद में कहा, 'यह अविश्वसनीय है। आखिर में सभी आगे बढ़ना चाहते थे। मुझे लगा कि हम तीसरे स्थान पर आएंगे लेकिन इसके बाद तीन कारें बाहर हो गयी और हम जीत गए।' इस रेस में फार्मूला वन ड्राइवर लैंडो नोरिस ने भी हिस्सा लिया।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने अमेरिकी महिला टीम से कहा- समान वेतन की लड़ाई जारी रखो, प्रेसिडेंट बनता हूं तो मांग पूरी करूंगा May 02, 2020 at 10:13PM

अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम को पुरुषों के समान वेतन का समर्थन डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंट पद के प्रस्तावित उम्मीदवार जो बिडेन ने भी किया है। उन्होंने कहा है कि वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो टीम की मांग पूरी करेंगे। इससे पहले कोर्ट ने यूनाइटेड स्टेट वुमन सॉकर टीम की समान वेतन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने यात्रा, आवास और स्वास्थ्य के मुद्दे पर महिला खिलाड़ियों से भेदभाव के खिलाफ सुनवाई की अनुमति दे दी थी। इस पर 16 जून को सुनवाई होगी।

जो बिडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपनी लड़ाई को मत छोड़ो। इसे जारी रखो। मैं प्रेसीडेंट बनता हूं तो समान वेतन मिलेगा या फिर वर्ल्ड कप फंड के लिए महिला टीम कहीं भी खेलने जा सकेगी।’’ इससे पहले महिला टीम ने समान वेतन कानून के तहत 498 (66 मिलियन डॉलर) करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की थी। जिस पर सेंट्रल कैलिफोर्निया की जिला अदालत के जज गैरी क्लूजनर ने याचिका खारिज करते हुए 32 पेज का फैसला दिया था।

खिलाड़ी मायूस, कहा-लड़ाई जारी रहेगी
फैसले से महिला फुटबॉल टीम मायूस है। स्टार खिलाड़ी मेगन रेपिनो ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद भी हम हार नहीं मानेंगे। समान वेतन की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- फैसला हमारे पक्ष में नहीं है। लेकिन, हम नहीं रुकेंगे। बल्कि संघर्ष जारी रहेगा। टीम की प्रवक्ता मॉली लेविन्सन ने कहा- कोर्ट के फैसले से निराश हैं। लेकिन, लड़कियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

महिला टीम 4 बार वर्ल्ड कप जीती
महिला फुटबॉल टीम ने चार बार वर्ल्ड कप जीता है। पुरुष टीम एक बार भी चैम्पियन नहीं बन पाई है। महिला टीम ने 1991 में पहली बार फुटबॉल वर्ल़्ड कप जीता था। इसके बाद 1999, 2015 और 2019 में भी टीम विश्व चैम्पियन बनी।

2019 में वर्ल्ड कप जीतने पर 45 करोड़ रुपए मिले
अमेरिका की महिला टीम को 2019 में वर्ल्ड कप जीतने पर इनाम के तौर पर 45 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की पुरुष टीम को 286 करोड़ रूपए और 2014 में विश्व चैम्पियन बनने वाले जर्मनी को 262 करोड़ रुपए मिले थे। जो अमेरिका की महिला टीम को मिली इनामी राशि से करीब 6 गुना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम ने चार बार वर्ल्ड कप जीता है। पुरुष टीम एक बार भी चैम्पियन नहीं बन पाई है। -फाइल फोटो

जर्मन मंत्री ने बुंडेसलीगा शुरू करने का सपॉर्ट किया May 02, 2020 at 11:23PM

बर्लिनजर्मनी के गृह और खेल मंत्री हार्स्ट सीहोफर ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इस महीने देश में फुटबॉल सीजन को फिर से शुरू करने का समर्थन करते हैं। लीग के क्लब एफसी कोलोन () के स्टाफ में तीन लोग टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और तीनों को फिलहाल 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है। सीहोफर ने ‘बिल्ड’ समाचार पत्र से कहा, ‘मुझे जर्मन लीग का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रशंसनीय लगा। मैं मई में इसको फिर से शुरुआत का समर्थन करता हूं।’ पढ़ें, जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने मई के मध्य से दर्शकों के बिना लीग शुरू करने की योजना बनाई है। अगर ऐसा होता है तो वह मैचों को बहाल करने वाली पहली प्रमुख यूरोपीय चैंपियनशिप बन जाएगी। कई महत्वपूर्ण पद संभालने वाले सीहोफर ने हालांकि कहा कि टीमों और खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी टीम या उसके प्रबंधन में कोरोना वायरस का मामला आता है तो उस टीम को और जिस टीम के खिलाफ उसने आखिरी मैच खेला था उस टीम को दो सप्ताह के लिये पृथक रहना होगा। ’

मई के अंत से नैशनल कैंप फिर से शुरू करेंगे: खेल मंत्री May 02, 2020 at 11:06PM

नई दिल्ली किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि उनका मंत्रालय ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविरों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना बना रहा है। रिजिजू ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उनका मंत्रालय भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्रों में ट्रेनिंग शिविर शुरू नहीं कर पाया। पहले लॉकडाउन तीन मई तक था, जिसे अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। रिजिजू ने फिक्की के वेबिनार 'कोराना एवं खेल: द चैम्पियंस स्पीक' में कहा, 'शिविर चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगे। पहले हम एनआईएस पटियाला और बेंगलुरु के साइ में ट्रेनिंग शुरू करेंगे, जहां इस समय ऐथलीट ठहरे हुए हैं। इस महीने के अंत से बेंगलुरू और पटियाला में ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा, 'शिविर उन खेलों के लिए होंगे, जिसमें हमने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है या उन खेलों के लिए होंगे जिसके भविष्य में ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन हैं।' राष्ट्रीय शिविर मार्च के मध्य में निलंबित कर दिए थे जब कोविड-19 महामारी के मामले देश में बढ़ने शुरू हुए थे।

गांगुली ने कहा- मौजूदा हालात खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसे, बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइस बहुत कम है May 02, 2020 at 09:20PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोनावायरस (कोविड-19) को कठिन टेस्ट मैच बताया है। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने रेडियो स्टेशन फीवर नेटवर्क के ‘100 घंटे 100 स्टार्स’ प्रोग्राम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसी है। यहां बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। गांगुली ने लोगों से बगैर विकेट गंवाए यह टेस्ट जीतने की अपील की है।

गांगुली ने कहा, ‘‘यह स्थिति बहुत खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने की तरह है। यहां बॉल सीम हो रही है। स्पिन भी कर रही है। इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। इसी खतरे के साथ बल्लेबाज को यहां रन भी बनाने हैं और विकेट भी सुरक्षित रखना है। यह बहुत मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि साथ मिलकर हम यह मैच जीत लेंगे।’’

‘अचानक आई महामारी को अब तक कोई नहीं समझ सका’
पूर्व क्रिकेटर गांगुली ने कहा, ‘‘लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इससे पहले मैंने इतना समय परिवार को कभी नहीं दिया। रोज यात्राएं करना ही मेरा शेड्यूल रहा है, लेकिन 30-32 दिन से पत्नी, बेटी, मां और भाई के साथ ही समय बिता रहा हूं। मैं इस समय को एंजॉय कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखकर काफी दुखी हूं। इस महामारी को अब तक कोई समझ नहीं सका है। यह अचानक आई है। कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। हजारों लोग मर चुके हैं। कई संक्रमित हैं। मैं चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो जाए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- मैं काफी दुखी हूं। इस महामारी को अब तक कोई समझ नहीं सका है। यह अचानक आई है। कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। हजारों लोग मर चुके हैं। -फाइल फोटो

उमर के डर से टीम छोड़कर भागना पड़ा था: जुल्करनैन May 02, 2020 at 07:50PM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 की वनडे सीरीज के दौरान अचानक लापता होने के लिए को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि मैच गंवाने के लिए तैयार नहीं होने पर इस दागी खिलाड़ी ने उन्हें धमकी दी थी। जुल्करनैन ने दावा किया कि उन्हें दुबई में टीम होटल छोड़कर रहस्यमय परिस्थितियों में लंदन जाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उन्हें तब अपने साथी उमर और कुछ अन्य से उस सीरीज के तीसरे वनडे में खराब प्रदर्शन करने से इन्कार करने के कारण धमकी भरे संदेश मिल रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने उससे कहा कि वह अपना काम करता रहे और ड्रिंक्स ले जाने की भूमिका निभाता रहे लेकिन बाद में उसने (उमर) और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने मुझे सीधे तौर पर धमकी देनी शुरू कर दी। उन्होंने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया। मैं डरने लगा था और ऐसे में किसी को बताए बिना लंदन चला गया।’ पढ़ें, नवंबर 2010 में घटी इस घटना के बाद जुल्करनैन का करियर भी समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि उमर पर स्पॉट फिक्सिंग के संपर्कों का खुलासा नहीं करने के कारण लगाया गया तीन साल का प्रतिबंध बहुत कम है। 34 वर्षीय जुल्करनैन ने कहा, ‘वह संदेहास्पद गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। यहां तक कि उसकी संपत्ति भी जब्त कर देनी चाहिए।’ उन्होंने दुबई में टीम प्रबंधन को बताए बिना होटल छोड़ने के बाद लंदन में शरण ली थी। उन्होंने केवल एक टेस्ट मैच खेला जिसमें 88 रन बनाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दावा किया कि उन्होंने उमर का उन्हें खराब प्रदर्शन करने के लिए कहने की जानकारी टीम प्रबंधन को दी थी। उन्होंने कहा, ‘लेकिन धमकी और दबाव को सहना मेरे लिए मुश्किल था और इसलिए मैं वहां से चुपचाप निकल गया। मुझे कुछ अज्ञात व्यक्तियों से भी खराब प्रदर्शन करने के लिए धमकी मिल रही थी।’

पूर्व चीफ सिलेक्टर प्रसाद ने कहा- धोनी खुद नहीं खेलना चाहते थे, इसलिए हमने पंत को मौका दिया May 02, 2020 at 08:55PM

विश्व कप 2019 के बाद से महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नजर नहीं आए हैं। उनके भविष्य को लेकर आए दिन कयास लगाए जाते हैं। अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि माही खुद कुछ वक्त तक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे, इसीलिए उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया गया।
बता दें कि धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। अनिश्चितकाल के लिए यह टूर्नामेंट रद्द किए जाने से पहले धोनी फ्रेंचाइजी के होम ग्राउंड पर पहुंचे थे। कुछ दिन प्रैक्टिस भी की थी।

धोनी नहीं थे, इसलिए पंत को मौका दिया
फेनकोड वेबसाइट को दिए वीडियो इंटरव्यू में प्रसाद ने धोनी के टीम से बाहर रहने पर नई जानकारी दी। कहा, “मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं। पहले भी की है। हमने माही से खेलने के बारे में बातचीत की थी। लेकिन, वो खुद कुछ वक्त तक नहीं खेलना चाहते थे। लिहाजा, उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया। हम उनका पूरा समर्थन भी कर रहे हैं।”

रिटायरमेंट पर रिएक्शन नहीं
बीसीसीआई ने कुछ महीने पहले जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी एमएस को नहीं रखा था। इसके बाद कयास लगने शुरू हुए कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, माही ने अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की। प्रसाद ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा।

सवाल इसलिए भी
केएल राहुल न सिर्फ आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के कई मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज की दोहरी भूमिका रहे हैं। पंत नहीं चले तो राहुल ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। यानी इन दो भूमिकाओं में धोनी के दो परखे हुए विकल्प टीम इंडिया के पास मौजूद हैं। प्रसाद ने कहा, “न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के दौरान राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया। अगर आईपीएल होता है तो हमारे पास धोनी का पुराना रंग देखने का मौका होगा। लेकिन, स्थितियां अभी जटिल हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमएसके प्रसाद के सथ धोनी। प्रसाद के मुताबिक, धोनी ने उन्हें बताया था कि वो कुछ वक्त तक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। (फाइल)

लॉकडाउन में डोपिंग के बारे में सोचना भी मूर्खतापूर्ण: वाडा May 02, 2020 at 09:15PM

नई दिल्ली () ने चेताया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जब दुनिया के कई देश लॉकडाउन (Lockdown) को मजबूर हैं तब अगर कोई खिलाड़ी इस समय को डोपिंग के मौके के तौर पर देखता है तो ऐसा करना मूर्खतापूर्ण होगा। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोविड-19 (Covid- 19) महामारी से दुनिया भर में 32 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि दो लाख 25 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। भारत में भी इस घातक बीमारी के 37 हजार से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं, जबकि 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस महामारी के कारण दुनिया भर में लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। अधिकतर पेशेवर खेल लीगों को स्थगित या रद्द किया गया है। कोविड-19 के कारण दुनिया के कुछ हिस्सों में डोप परीक्षण काफी कम हो गए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर निलंबित भी किए गए हैं लेकिन के मीडिया रिलेशन एवं कम्यूनिकेशन के सीनियर मैनजर जेम्स फिट्जगेराल्ड ने चेतावनी दी है कि खिलाड़ी इसे निषिद्ध पदार्थ लेने के मौके के तौर पर नहीं देखें। फिट्जगेराल्ड ने को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वाडा की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। जाहिर है, जब लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हो तो खेलों को सबसे आगे नहीं रखा जा सकता। अनिवार्य रूप से दुनिया भर में कुछ जगह परीक्षण कार्यक्रम काफी कम हो जाएंगे और यहां तक कि अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'हालांकि बेईमान खिलाड़ी या समूह इसे धोखा देने के अवसर के रूप में देखता है तो ऐसा करना बहुत ही मूर्खतापूर्ण होगा। खिलाड़ी इस समय भी परीक्षण के दायरे में हैं और उन्हें सामान्य तरीके से रहने के स्थान संबंधी जानकारी मुहैया कराते रहना होगा जिसके कि वे प्रतियोगिता के इतर नमूने देने के लिए उपलब्ध रहें।' लॉकडाउन के समय अधिकारियों की नजरों से बचकर डोपिंग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में इजाफे की आशंका के बारे में पूछे जाने पर फिट्जगेराल्ड ने कहा कि खिलाड़ियों को इस समय शक्तिवर्धक दवाओं का अधिक फायदा नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा, 'आम तौर पर प्रतिबंधित पदार्थ सही तरह के गहन प्रशिक्षण के साथ मिलकर काम करते हैं। कई ऐथलीट इस समय उचित प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते हैं और इसलिए उन पदार्थों को लेने से उन्हें बहुत मदद नहीं मिलेगी।' फिट्जगेराल्ड ने हालांकि कहा कि डोपिंग रोधी संगठनों (ADO) और खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वाडा सुनिश्चित कर रहा है कि दुनिया में डोपिंग रोधी परीक्षण की अहमियत बनी रहे। उन्होंने कहा, 'वाडा वैश्विक डोपिंग रोधी नियामक है, परीक्षण प्राधिकरण नहीं। डोपिंग रोधी संगठनों (एडीओ) और खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारियां पता है। हमने हाल में एडीओ और खिलाड़ियों को अपडेट दिशानिर्देश भेजे थे जिससे कि उन्हें पता रहे कि इस समय क्या चल रहा है। हमारी वेबसाइट पर भी ये दिशानिर्देश उपलब्ध हैं।' इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और विश्व रग्बी में भी मीडिया के जुड़े मामलों के प्रमुख रहे फिट्जगेराल्ड ने कहा, 'इस बीच वाडा निगरानी कर रहा है कि इस महामारी के प्रकोप के बीच दुनिया भर में डोपिंग रोधी परीक्षणों अहमियत बनी रहे। यह एक लगातार बदलती स्थिति है और वाडा इसमें हो रहे बदलाव के साथ सामंजस्य बैठा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण यह सुनिश्चित करना है कि इस महामारी के बाद जितना जल्दी संभव हो सारी प्रणाली फिर से पहले की तरह मजबूत हो जाए और व्यवस्था से जुड़े संभावित कमजोर बिंदुओं को एक बार फिर मजबूत किया जाए।' फिट्जरगेराल्ड ने कहा कि वैश्विक डोपिंग रोधी प्रणाली सिर्फ खिलाड़ी के परीक्षण से नहीं जुड़ी बल्कि यह उनका जैविक पासपोर्ट है जो उनके दीर्घकालीन प्रोफाइल का विश्लेषण करने के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा, 'वैश्विक डोपिंग रोधी प्रणाली सिर्फ खिलाड़ी के परीक्षण से नहीं जुड़ी। उदाहरण के लिए खिलाड़ी जैविक पासपोर्ट प्रत्येक खिलाड़ी के दीर्घकालिक प्रोफाइल का आकलन करने के लिए एक उपयोगी उपकरण है। कई नमूने लंबे समय तक संग्रहित रहते हैं। हम अपने व्हिसलब्लोअर कार्यक्रम के माध्यम से खुफिया जानकारी प्राप्त करना जारी रखते हैं जिससे लक्ष्य परीक्षण (टारगेट टेस्टिंग) या जांच शुरू हो सकती है। इसलिए हमारे पास ऐसे उपकरण हैं जिनका उपयोग हम प्रणाली की अहमियत को बनाए रखने के लिए कर सकते हैं।' फिट्जगेराल्ड ने बताया कि इस समय वाडा का अधिकतर स्टाफ भी घर से ही काम कर रहा है और वे स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक हमारे कर्मचारियों का सवाल है तो कई स्थानों की तरह हर कोई वर्तमान में घर से काम कर रहा है और हम स्वास्थ्य अधिकारियों की नवीनतम सलाह का पालन कर रहे हैं।'

मुश्किल पिच पर टेस्ट जैसा है कोविड 19: सौरभ गांगुली May 02, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान () () ने () () की स्थिति को किसी मुश्किल पिच पर फंसे हुए टेस्ट मैच की तरह करार दिया है। गांगुली ने कहा कि मैं मौजूदा हालात से बहुत दुखी हूं क्योंकि लोग तकलीफ उठा रहे हैं। दादा गांगुली ने क्रिकेट की भाषा में इन हालात को समझाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अभी एक गलत फुटवर्क लोगों को आउट कर सकता है और फिर दोबारा मौका नहीं मिलेगा ऐसे में सभी को संभलकर रहने की जरूरत है। सौरभ गांगुली एक एफएम चैनल पर मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने इस दौरान देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के हालात और इन दिनों अपनी दिनचर्या पर भी चर्चा की। गांगुली ने कोविड- 19 की इस स्थिति को क्रिकेटिया भाषा में कुछ इस प्रकार समझाया। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा मुश्किल टेस्ट है, जहां गेंद सीम भी कर रहा है और स्पिन भी। बल्लेबाजों के पास गलती करने की गुंजाइश नहीं हैं और उन्हें रन भी बनाने हैं और अपना विकेट भी सुरक्षित रखना है। तभी यहां जीत संभव होगी। भले यह मुश्किल टेस्ट मैच है लेकिन हम साथ मिलकर जीत लेंगे।' इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान से पूछा गया कि इन दिनों लॉकडाउन में वह कैसे अपना वक्त बिता रहे हैं? इसके जवाब में गांगुली ने कहा, 'एक महीने से अधिक समय हो गया है और मैं लगातार घर पर ही हूं। इससे पहले मैंने कभी भी एक साथ इतना लंबा समय नहीं बिताया है। रोजाना यात्राएं मेरी जीवनशैली का हिस्सा रही हैं लेकिन बीते 30-32 दिनों से मैं अपनी फैमिली के साथ हूं। बेटी, पत्नी, मां और भाई के साथ समय बिता रहा हूं। मैं इसका भी आनंद ले रहा हूं।' गांगुली ने कहा, 'मैं मौजूदा हालात से दुखी भी हूं क्योंकि लोग तकलीफ उठा रहे हैं। हम इस महामारी को अब तक समझ नहीं पाए हैं। लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं हजारों लोग मर चुके हैं। मैं भी भयभीत हूं और चाहता हूं कि यह जल्दी खत्म हों।'