Tuesday, February 16, 2021

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया February 16, 2021 at 08:06PM

जोहांसबर्ग जसाउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 36 वर्षीय इस बल्लेबाज ने बुधवार (17 फरवरी) को इसकी घोषणा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डु प्लेसिस ने इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'मैं स्पष्ट हूं और यह वक्त आ गया है कि मैं जीवन में नए अध्याय की शुरुआत करूं।' डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच की चौथी पारी में 212 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में हार से बचाया था। डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेले। डु प्लेसिस ने आगे लिखा, 'अगर 15 साल पहले मुझे कोई कहता कि मैं साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेलूंगा और टीम की कप्तानी करूंगा तो मैं उन पर यकीन नहीं करता। टेस्ट करियर में मुझे जो दुआएं मिलीं हैं उनका मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।' डु प्लेसिस ने 2016 में अपने बचपन के बेस्ट फ्रेंड एबी डि विलियर्स से कप्तानी संभाली। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की। इसके बाद पिछले साल जनवरी में इंग्लैड के हाथों घरेलू सीरीज में हार के बाद उन्होंने इस पद से हटने का फैसला किया। अपने भविष्य के बारे में चल रहीं अटकलों के बारे में डु प्लेसिस ने बल्ले से जवाब दिया। श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में उन्होंने 199 रन की पारी खेलकर आलोचकों को शांत कर दिया। डु प्लेसिस ने अपने टेस्ट करियर में 4163 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 40.63 का रहा। उन्होंने 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए। दिग्गज क्रिकेटर अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर ही फोकस कर रहे हैं। उनका प्राथमिकता भी अदब टी20 ही है। दो टी20 वर्ल्ड कप होने वाले हैं और डु प्लेसिस इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'अगले दो साल में दो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने हैं। इस वजह से, मेरा ध्यान इस फॉर्मेट पर है और मैं चाहता हूं कि दुनियाभर में इस प्रारूप को खेलूं ताकि मैं जितना हो सके बेहतर खिलाड़ी बन सकूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि इस प्रारूप में मैं साउथ अफ्रीका को काफी कुछ दे सकता हूं। ऐसा नहीं है कि वनडे क्रिकेट मेरे प्लान में नहीं है। थोड़े वक्त के लिए मैं टी20 फॉर्मेट को अपनी प्राथमिकता बना रहा हूं।'

IND vs ENG: मोटेरा की पर पिच पर घास से इंग्लैंड को आस पर ओस कम हो जाएगी स्विंग February 16, 2021 at 07:40PM

अहमदाबाद भारतीय टीम चेन्नै में थी। लेकिन टीम ने अगले टेस्ट मैच के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी थी। 24 फरवरी से मोटेरा में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी भी अलग करने की जरूरत होती है। मैच के बाद हार्दिक पंड्या और चेतेश्वर पुजारा गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। यानी भले ही मैच में अभी करीब एक सप्ताह का वक्त बाकी हो लेकिन टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मोटेरा के नए बने स्टेडियम में परिस्थितियां चेन्नै से अलग होंगी। पिच पर घास होगी जो पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए बेहद जरूरी है। अहमदाबाद इस बड़े टेस्ट मैच के लिए तैयार हो रहा है। गुजरात के क्रिकेटर समित गोहेल ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्स्प्रेस को बताया, 'इस मैदान पर दो तरह की पिच है। रेड सॉइल और क्ले वाली पिच। गुलाबी गेंद को घास की जरूरत होती है और पिचें अभी फ्रेश हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में पिचें अच्छा खेलीं। हालांकि वह वॉइट बॉल टूर्नमेंट था लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी।' गोहेल हालांकि मानते हैं कि फरवरी में ओस एक बड़ा फैक्टर हो सकती है। उन्होंने कहा, 'जब ओस बहुत ज्यादा होती है तो गेंद गीली होकर भारी हो जाती है और यह स्विंग होना बंद हो जाती है। न तो परंपरागत स्विंग होती है और न ही रिवर्स। स्पिनर्स को भी ग्रिप नहीं मिलती। इस समय मौसम गर्म है लेकिन शाम को ठंडा हो जाता है। ऐसे में ओस का असर देखने को मिल सकता है।' तीसरे टेस्ट में काफी कुछ दांव पर लगा है। भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह सीरीज 2-1 से जीतना जरूरी है। क्या भारत ऐसा कर पाएगा इसके लिए सीरीज का तीसरा मैच काफी मायने रखता है। टीम प्रबंधन इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है। मोटेरा की परिस्थितियों के हिसाब से टीम चुनना भी प्रबंधन के सामने बड़ा सवाल है। जहां तक इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की बात है तो मददगार परिस्थितियों में वह काफी कारगर हो सकता है। जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर का प्लेइंग इलेवन में आना लगभग तया है। स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन ने भी प्रभावित किया है। इंग्लैंड को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे 3-1 से यह सीरीज जीतनी होगी जो फिलहाल काफी चुनौतीपूर्ण नजर आता है।

डु प्लेसिस ने टेस्ट को अलविदा कहा:साउथ अफ्रीका के तीसरे सबसे सफल कप्तान का रिटायरमेंट, देश के 10वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज February 16, 2021 at 08:07PM

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-27 मुचोवा ने नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया, पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची February 16, 2021 at 07:40PM

फुटबॉल स्टेडियम के बीच से गुजरती ट्रेन, वीडियो देख आप भी कहेंगे - वाह February 16, 2021 at 07:30PM

नई दिल्लीकोविड-19 महामारी महामारी के बाद से खेल की दुनिया में कई अजीब चीजें देखने को मिली हैं। कभी खाली स्टेडियम में मैच तो खिलाड़ियों का सोशल डिस्टैंसिंग से जश्न मनाना, तो कभी कार्डबोर्ड स्टैंड.. ये सभी कुछ इस महामारी के दौरान देखने को मिले। अब, एक स्टीम ट्रेन के बारे में चर्चा हो रही है। माना जाता है कि फुटबॉल स्टेडियम के बीच से होकर गुजरने वाली दुनिया की यह एकमात्र रेलवे लाइन है। देखें, स्लोवाकिया के तातरान सिर्नी बालोग (Tatran Cierny Balog) का एक मुख्य स्टैंड है, जिसे सिर्नी ह्रोन रेलवे लाइन स्टेडियम से गुजरती है। कभी-कभी एक पुराने जमाने की भाप ट्रेन गुजरती है और समर्थकों का जश्न भी रुक जाता है। यह स्टीम ट्रेन हालांकि COVID-19 महामारी के बाद से नहीं गुजर रही है, यह तो ऐतिहासिक है। साल 1909 में सिर्नी ह्रोन रेलवे स्टेशन को फॉरेस्ट रेलवे के रूप में बनाया गया था। फिर साल 1927 में इस रेलवे पर पैसेंजर्स को अनुमति मिली जो सिर्नी बालोग और ह्रोनेक के बीच के लिए था। साल 1982 में इस रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था, लेकिन दस साल बाद यानी 1992 में इसकी मरम्मत की गई और फिर इसे पर्यटकों के लिए विरासत रेलवे के रूप में खोला गया।

IPL नीलामी में ऑलराउंडर्स पर नजरें:गंभीर ने कहा- दूसरे रसेल हो सकते हैं जेमिसन, फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटा सकती हैं February 16, 2021 at 07:00PM

सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को किया ट्रोल, मोटेरा की पिच की गारंटी नहीं! February 16, 2021 at 06:13PM

नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उसके पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) पर चेन्नै की पिच (Chennai) की आलोचना को लेकर कॉमेंट किया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram) की पिच को लेकर काफी कुछ कहा गया। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस पिच की क्वॉलिटी से खुश नहीं थे। माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने चेन्नै की पिच को 'बीच' यानी समुद्र का किनारा कहा था वहीं एक अन्य पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी चेपॉक स्टेडियम की पिच को लेकर आलोचनात्मक रुख ही रखते थे। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली और सेंचुरी लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन के अलावा क्रिकेट के अन्य जानकारों ने इंग्लिश आलोचनाओं को गैर-जरूरी बताया। कोहली और अश्विन दोनों ने पिच को लेकर की जा रहीं आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दिया। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग (Virender Sehwag) ने भी दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के क्रिकेटरों को करारा जवाब दिया। सहवाग ने टि्वटर पर मीम शेयर कर इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा। सहवाग ने ऐक्टर जॉनी लीवर का एक फोटो शेयर किया। इस तस्वीर के जरिए वीरू ने माइकल वॉन ऐंड कंपनी को ट्रोल कर दिया। सहवाग का यह ट्वीट मंगलवार को भारत की इंग्लैंड पर 317 रन की बड़ी जीत के बाद आया। भारत ने मैच के चौथे दिन ही सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बराबरी कर ली। इसी चेन्नै के मैदान पर इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था। इससे पहले सहवाग ने अश्विन को रूट की टीम को चेन्नै की टर्न लेती पिच पर बल्लेबाजी की कला सिखाने की भी तारीफ की। अश्विन ने दूसरे टेस्ट में न सिर्फ 8 विकेट लिए बल्कि दूसरी पारी में 106 रन बनाकर बल्ले से भी कमाल किया।

एबी डि विलियर्स : साउथ अफ्रीका का 'सुपरमैन', जिसने बनाए क्रिकेट में कई कीर्तिमान February 16, 2021 at 06:14PM

नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार (AB De Villiers) आज यानी 17 फरवरी 2021 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी तेजी, फुर्ती और आतिशी पारियों के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका का सुपरमैन तक कहा जाता है। 17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एबी ने यूं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेला लेकिन वह दुनिया की और कई टी20 लीग में भी टीमों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। के अच्छे दोस्त कहे जाने वाले एबी आईपीएल में भी उनकी टीम आरसीबी से खेलते हैं। उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पढ़ें, टेनिस, गोल्फ और रग्बी तक खेले एबी एबी ने जूनियर लेवल पर गोल्फ, टेनिस और रग्बी भी खेला है लेकिन क्रिकेट को शायद उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि इस महान खेल में उनके कुछ रेकॉर्ड आज भी बरकरार हैं। मात्र 21 साल की उम्र में ही एबी को साउथ अफ्रीका क्रिकेट का 'फ्यूचर' कहा जाने लगा था। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरीएबी ने करियर में दो डबल सेंचुरी लगाई हैं, जिसमें से एक पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरी भारत के खिलाफ जड़ी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2010 में नाबाद 278 रन बनाए जो किसी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर है। इससे पहले अप्रैल 2008 में उन्होंने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ नाबाद 217 रन बनाए थे। सबसे तेज शतक का रेकॉर्डएबी के नाम वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रेकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने मात्र 31 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी और उस मैच में 149 रन बनाए थे। उनके नाम वनडे में 16 गेंदों में अर्धशतक का रेकॉर्ड भी है। वह तीन बार आईसीसी के वनडे प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। ऐसा रहा करियरएबी ने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतकों की मदद से कुल 8765 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 278 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में ठोका था। वनडे में उन्होंने कुल 9577 रन बनाए जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनैशनल में 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1672 रन बनाए। उन्होंने इंटरनैशनल करियर में 9 विकेट भी झटके। टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं हिस्सा?साल 2018 में अपने अचानक संन्यास से सभी को हैरान कर देने वाले एबी डि विलियर्स के बारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वापसी करते हुए इस साल टी-20 विश्‍व कप में हिस्‍सा ले सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कुछ आधिकारिक नहीं है लेकिन यदि मैनेजमेंट और एबी चाहें तो यह संभव भी हो सकता है। एबी खुद इसके लिए इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

कब और कहां होगी आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की बोली, कितने प्लेयर्स होंगे शामिल February 16, 2021 at 05:05PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार 18 फरवरी को चेन्नै में होगी। इस नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियो ने रजिस्टर्ड किया था। 14 सीजन के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। अब इन 292 खिलाड़ियों के लिए ही 8 फ्रैंचाइजी बोली लगाएंगी। काफी अहम होती है। फ्रैंचाइजी अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि किसी तरह अपने लिए बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाए। इसके लिए ऑक्शन में वह पूरी शिद्दत से भाग लेते हैं। हालांकि हर फ्रैंचाइजी की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती लेकिन कोशिश तो जारी रहती है। नीलामी से पहले टीमें उन खिलाड़ियों को रिलीज कर देती हैं जिनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं होता है। इससे टीमों के पास नीलामी में खर्च करने के लिए काफी पर्स जमा हो जाता है। इससे अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने की उनकी क्षमता में इजाफा होता है। कब होगी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी? इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार 18 फरवरी को होगी। कहां होगी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नै में होगी। कितने खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए लगेगी बोली? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए 292 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। कितने बजे शुरू होगी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली दोपहर तीन बजे शुरू होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली का सीधा प्रसारण कहां देख सकते हैं? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। कहां देख सकते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली का अपडेट? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली का अपडेट आप NBT.in पर देख सकते हैं।

बॉक्सिंग: वर्ल्ड क्वॉलिफायर्स रद्द होने से भारत को 9 से ज्यादा कोटे मिलने की संभावना कम February 16, 2021 at 05:29PM

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की ओर से तोक्यो ओलिंपिक के लिए मुक्केबाजी के एक वैश्विक क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट को रद्द करने के बाद इन खेलों में भारत के लिए कोटा हासिल कर चुके 9 खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना काफी कम है। मुक्केबाजों को जून में पेरिस में एक टूर्नमेंट खेलना था जिससे 53 कोटा स्थानों का निर्धारण होना था। अब ये स्थान 2017 से विश्व रैंकिंग के आधार पर उपमहाद्वीपों में बराबर बांटे जाएंगे। भारत के लिए अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने क्वॉलिफाइ कर लिया है। मौजूदा रैंकिंग में जो खिलाड़ी बेहतर स्थिति में हैं, उन्होंने ही ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया है। अमित पंघाल अपने भार वर्ग में शीर्ष पर है। जिन भार वर्गों में भारतीय खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं है उनमें पुरुषों में 57 किग्रा, 81 किग्रा और 91 किग्रा के साथ महिलाओं में 57 किग्रा है। दिग्गज मैरीकॉम ने आईओसी के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह कुछ खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक भी है। आईओसी से जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘मुझे उन ऐथलीटों के लिए बुरा लग रहा है, जिन्हें आखिरी विश्व क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करने का मौका नहीं मिलेगा। सभी ऐथलीटों के सर्वोत्तम हितों को देखते हुए तोक्यो 2020 के लिए क्वॉलिफिकेशन तरीके को फिर से तय करने के लिए मैं मुक्केबाजी कार्यसमिति का 100 प्रतिशत समर्थन करती हूं।’

इंग्लैंड vs इंडिया तीसरा टेस्ट:इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की; बेयरस्टो-मार्क वुड को जगह, मोइन अली बाहर February 16, 2021 at 04:42PM

ये टीम इंडिया डरती नहीं, लड़ती है:साल 2000 से अब तक 99 टेस्ट जीत चुका भारत; 21वीं सदी में 100 टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने का मौका February 16, 2021 at 02:33PM

इंग्लैंड ने डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, बेयरस्टो की वापसी February 16, 2021 at 12:42AM

नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत (India vs England Day Night Test) के खिलाफ जारी 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। मेहमान टीम ने अहमदाबाद के नए मोटेरा क्रिकेट (Motera Stadium, Ahmedabad) स्टेडियम में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट (Day-Night Test) मैच के लिए अपनी स्क्वॉड में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और पेसर मार्क वुड (Mark Wood) को शामिल किया है।जॉनी बेयरस्टो शुरुआती दोनों टेस्ट में नहीं खेल सके थे। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया भारत ने चेन्नै (India vs England 2nd Test) में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे ही दिन लंच के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर समेट दी और 317 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली। अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुकाबले में ऑलराउंड खेल दिखाया और पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद शानदार शतक भी जड़ा। फिर इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट भी झटके। इस तरह अश्विन ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए। एंडरसन, आर्चर की वापसी, मोईन अली बाहर सीरीज के पहले टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 38 साल के पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी हुई है जिन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। आर्चर को पूरी तरह फिट होने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम करने वाले ऑलराउंडर मोईन अली को बाहर रखा गया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन 53 रन पर 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 63 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। कप्तान जो रूट भी लंच से ठीक पहले पविलियन लौट जाते लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कुलदीप की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया। रूट तब 31 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले स्थानीय खिलाड़ी अश्विन ने दिन की अपनी पहली गेंद पर ही डैन लॉरेन्स (26) को पवेलियन की राह दिखाई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ी खूबसूरती से उन्हें स्टंप आउट किया। अमूमन आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। उन्होंने अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले 51 गेंदों पर आठ रन बनाये। अत्याधिक रक्षात्मक रवैया अपनाने के कारण अश्विन की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर हवा में उछल गयी और विराट कोहली (Virat Kohli dive) ने आगे डाइव लगाकर उसे कैच कर दिया। ओली पोप (12) ने पटेल की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके इशांत शर्मा को कैच का अभ्यास कराया। फॉक्स ने लंच से ठीक पहले कुलदीप की गेंद पर गलत टाइमिंग से स्वीप शॉट खेला जिसे पटेल ने आसानी से कैच में बदला। इंग्लैंड की तीसरे टेस्ट के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

धांसू जीत के बाद भारत ने यहां इंग्लैंड को पछाड़ा, रोमांचक हुई 'WTC फाइनल' की रेस February 16, 2021 at 12:24AM

चेन्नैचेन्नै में मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराने के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत अब डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल जून में लॉर्डस में खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम में मिली जीत के बाद भारत के अब 69.7 प्रतिशत अंक हो गए हैं और वह डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक 10 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि चार हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में टॉप पर मौजूद है और वह पहले ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। आूस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड अब चौथे नंबर पर खिसक गया है और उसके 67.0 अंक है। इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत अब अगर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से या 3-1 से हरा देती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंच जाएगी। इंग्लैंड अगर भारत को 3-1 से हरा देती है तो इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि इंग्लैंड अगर भारत को 2-1 से भी हरा देती है तो आूस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी। पढ़ें- लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 या 2-2 से ड्रॉ होती है, तो आूस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी।

ऐसा होगा राउलकेला का अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, देखकर आप कहेंगे वाह! February 16, 2021 at 12:24AM

हॉकी इंडिया ने बिरसा मुंडा इंटरनैशनल हॉकी स्टेडियम, राउलकेला की प्रस्तावित तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में यह स्टेडियम इतना खूबसूरत नजर आ रहा है कि आप इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

साल 2023 में भारत में पुरुष हॉकी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संसाधनों का निर्माण किया जा रहा है। हॉकी इंडिया ने राउरकेला में बनने वाले एक स्टेडियम की तस्वीरें पोस्ट की हैं। यह स्टेडियम देखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।


ऐसा होगा राउरकेला का अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, देखकर आप कहेंगे वाह!

हॉकी इंडिया ने बिरसा मुंडा इंटरनैशनल हॉकी स्टेडियम, राउलकेला की प्रस्तावित तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में यह स्टेडियम इतना खूबसूरत नजर आ रहा है कि आप इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।



2023 में होना है हॉकी वर्ल्ड कप
2023 में होना है हॉकी वर्ल्ड कप

यह बिरसा मुंडा इंटरनैशनल हॉकी स्टेडियम, राउरकेला में है। यह एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप इंडिया 2023 के मेजबान स्टेडियमों में से एक है।



20 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की होगी जगह
20 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की होगी जगह

यह स्टेडियम बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेकनॉलजी के कैंपस में है। इसके साथ ही यह राउरकेला की हवाई पट्टी के भी करीब है। जहां से जल्द ही कर्मशल उड़ानें भी शुरू होंगी। इस स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। यह भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम होगा।



अलग होगा मैच देखने का अनुभव
अलग होगा मैच देखने का अनुभव

हर सीट की बनावट ऐसी है कि दर्शक दुनिया के किसी भी स्टेडियम के मुकाबले पिच के ज्यादा करीब होंगे। यानी मैच देखने का रोमांच किसी भी स्टेडियम से ज्यादा होगा।



वर्ल्ड क्लास होंगी सुविधाएं
वर्ल्ड क्लास होंगी सुविधाएं

स्टेडियम को तकनीकी और ऑपेशनल रूप से वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों को मिलें विश्व स्तरीय सुविधाएं।

सभी तस्वीरें हॉकी इंडिया का टि्वटर अकाउंट



क्या दूसरे टेस्ट की पिच खराब थी:दलजीत बोले-होम टीम को पसंद की पिच बनवाने का हक, अतुल वासन ने इसे अखाड़ा करार दिया February 16, 2021 at 12:11AM

धोनी को डांस कराना चाहती थीं साक्षी, सीट से ही नहीं उठे , Video वायरल February 15, 2021 at 11:48PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान संन्यास के बाद अपनी फैमिली को पूरा वक्त दे रहे हैं। उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। धोनी और साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है जिसमें धोनी और साक्षी इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। दावा है कि यह वीडियो सोमवार शाम का है जब धोनी और साक्षी मुंबई में एक शादी के दौरान इंजॉय कर रहे थे। वीडियो में साक्षी और धोनी की कुछ फ्रेंड्स की नजर आ रही हैं। वह एक गाने पर डांस कर रही हैं जबकि धोनी एक सीट पर बैठे हैं। वह मुस्कुरा रहे हैं जबकि साक्षी उनके साथ डांस की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें साक्षी अपने पति धोनी के साथ खड़ी थीं। तस्वीरें एक वेडिंग रिसेप्शन की थीं और धोनी ने कुर्ता-पाजामा पर जैकेट पहना हुआ था।

टेस्ट चैम्पियनशिप में दावेदारी बरकरार:भारत को फाइनल में पहुंचना है तो अगले 2 टेस्ट में कम से कम एक जीत और एक ड्रॉ जरूरी February 15, 2021 at 10:36PM

Virat Kohli is like Sachin: सचिन, कोहली और फेडरर के साथ क्या है खास... सुनील गावसकर से जानिए February 15, 2021 at 10:49PM

चेन्नै भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कई साल से बल्ले से खूब रन बनाए हैं। वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो दर्शक उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद करते हैं। इस मामले में उनकी तुलना सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) या टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) से की जा सकती है। ऐसा मानना है महान बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) कहते हैं कोहली की बात करें तो उन्हें देखकर सचिन (Sachin) की याद आती है। इसके साथ ही उन्होंने महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Federer) से भी उनकी समानता की बात की। गावसकर ने कहा, 'हर आदमी चाहता है कि फेडरर को फाइनल जीतना चाहिए या सचिन को सेंचुरी बनानी चाहिए। 70-80 से कोई खुश नहीं होता।' मैदान पर अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। बल्लेबाजी की बात हो या फील्डिंग की कोहली लगातार ऐक्टिव रहते हैं। वह मैदान पर दर्शकों को भी अपने साथ लेकर चलते हैं। चेन्नै टेस्ट में वह दर्शकों को सीटी बजाने के इशारे कर रहे थे। कोहली दर्शकों को टीम की हौसला अफजाई करने के लिए प्रेरित करते हैं। गावसकर भी कोहली की इस बात की बहुत तारीफ करते हैं। गावसकर कहते हैं कि कोहली दर्शकों को कनेक्ट करते हैं। उन्हें खेल में जोड़े रखते हैं। उन्होंने कहा, 'विराट का सीटी बजाना, दर्शकों से कनेक्ट करना, यह सब एनर्जी बढ़ाने वाली बात है। कोहली हमेशा टीम की स्पिरिट बढ़ाने की बात करते हैं।'

India vs England- अश्विन बोले, बल्लेबाजों के माइंडसेट से मिल रहे थे विकेट February 15, 2021 at 09:59PM

चेन्नै रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए चेन्नै टेस्ट मैच बहुत यादगार रहा। अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट लेने के साथ-साथ शानदार सैकड़ा भी बनाया। अश्विन की फिरकी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब छकाया। चेन्नै टेस्ट मैच की विकेट को लेकर काफी चर्चा रही जिस पर अश्विन ने कहा कि दूसरे टेस्ट की विकेट पहले से काफी अलग थी। अश्विन ने कहा कि पहले टेस्ट में क्ले विकेट था जबकि इसमें रेड सॉइल था। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए बाहर से अंदाजा लगाना अलग होता है। उन्होंने कहा, 'जो गेंदें साथ घूम रही थीं उन पर विकेट नहीं मिल रहा था। हमें बल्लेबाजों के माइंडसेट से विकेट मिल रहा था।' चेन्नै अश्विन का होम ग्राउंड भी है। इस विकेट के बारे में अश्विन ने कहा कि मैं यहां वर्षों से खेल रहा हूं और जानता हूं कि यहां स्पीड काफी मायने रखती है। अश्विन ने भारत की दूसरी पारी में शानदार सेंचुरी लगाई। उन्होंने 106 रन बनाए। उनकी पारी ने भारत को मुश्किल ने निकालने का काम किया। उन्होंने कहा, ' मैंने रोहित शर्मा और बैटिंग कोच से बात की। हमने बोलर पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम किया। खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा।' अश्विन ने एक बार फिर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'विक्रम राठौड़ ने मदद की। पर मैंने खुद भी सोचा। टैक्टिकल प्रैक्टिस ज्यादा जरूरी है। मैं दो तीन साल से इस पर काम कर रहा हूं। इन सबका रोल रहा है। इस इनिंग ने मुझे बहुत खुशी दी है। और चेन्नई में सेंचुरी खास तो है ही।' अश्विन ने अपने बोलिंग ऐक्शन में बदलाव के बारे में कहा कि यह पिच के रिएक्शन पर डिपेंड करता है। रन अप स्पीड, ड्रिफ्ट सबका ध्यान रखना होता है। इसी हिसाब से हम एक्शन बदलते हैं। .. अश्विन तमिल में बोलने लगे तो दर्शकों ने जबर्दस्त चीयर किया। ये मैच दर्शकों की जीत है।

भारत की रिकॉर्ड जीत का एनालिसिस:रोहित गेमचेंजर और अश्विन ट्रम्प कार्ड साबित हुए, 90+ की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले अक्षर को नहीं खेल पाए इंग्लैंड के बल्लेबाज February 15, 2021 at 09:36PM

चेन्नै में जीत के बाद बोले विराट, हमने भी तो 600 रन बनाए, फिर पिच का क्या दोष? February 15, 2021 at 09:52PM

चेन्नैभारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया के कैप्टन (Virat Kohli) ने जीत के बाद कहा कि चेन्नै में खेले गए इस टेस्ट मैच में टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ा। भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 134 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाए और इंग्लैंड को 482 रन का बड़ा टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 164 रन ही बना सकी और उसे 317 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। विराट ने कहा, 'पहले टेस्ट में जब दर्शक मैदान पर नहीं थे, तो एनर्जी कम लग रही थी। पर इसके बाद हम धीरे-धीरे दोबारा जुटे। रणनीति बदली। इस मैच में दर्शकों को भरपूर प्यार मिला। चेन्नै के दर्शक बेहद इंटेलिजेंट हैं। मुझे भी मोटिवेट होने के लिए दर्शकों की जरूरत होती है और यहां वह मिला।' परिस्थितियों और टॉस के बारे में कोहली ने कहा, 'हमने इस पिच पर दोनों पारियों में 600 रन बनाए। हम घबराए नहीं। चेन्नै की इस पिच जहां तक टॉस की बात है तो इस पिच पर इससे फर्क नहीं पड़ता है। हमने तीसरे दिन भी बैटिंग की और बढ़िया बल्लेबाजी की। यह कहना गलत होगा कि टॉस से फर्क पड़ता है। चाहे पिच पर घास हो या नहीं, दोनों टीमों को समान मौका मिला। ऋषभ पंत ने शानदार कीपिंग की। उन्होंने वजन भी घटाया है। उनकी टीम इंडिया में काफी वैल्यू है।' उन्होंने आगे कहा, 'कई बार गेंदबाजों का प्रोत्साहन की जरूरत होती है। इसलिए मैं दर्शकों को भी उत्साहित करता रहता हूं। हमने मैदान पर अच्छा रवैया दिखाया। इस पिच पर हमारी बैटिंग शानदार रही। हम पैनिक नहीं हुए। टर्न और बाउंस से हम प्रभावित नहीं हुए। दोनों इनिंग में 600 रन बनाए तो पता था हमारे बोलर बाकी काम कर देंगे।' कोहली ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले अक्षर पटेल की तारीफ की। उन्होंने कहा वह अगर फिट होते तो पहले टेस्ट मैच में ही खेलते। विराट कोहली पहली पारी में कोई रन नहीं बना पाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 62 रन का योगदान दिया। अपनी बल्लेबाजी पर कोहली ने कहा, 'दूसरी इनिंग में मेरी बैटिंग बहुत बदली हुई थी। मुझे पता था कि आश्विन के साथ पार्टनरशिप बढ़ानी है। मैंने अपने डिफेंस पर विश्वास रखा। काम कर गई तरकीब। अहमादाबाद में चैलेंजिंग होगा। इंग्लैंड के पास क्वालिटी प्लेयर्स हैं। हमें अपने एनर्जी को बनाए रखना होगा।'

IND vs ENG: भारत ने चेन्नै में ही लिया 'बदला', 317 रनों से इंग्लैंड को दी मात February 15, 2021 at 09:16PM

चेन्नै भारतीय टीम ने चेन्नै में पिछली हार का बदला ले लिया और एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम ने मुकाबले के चौथे ही दिन मंगलवार को लंच के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर समेट दी और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली। ने मुकाबले में ऑलराउंड खेल दिखाया और पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद शानदार शतक भी जड़ा। फिर इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट भी झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 134 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाए और इंग्लैंड को 482 रन का बड़ा टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 164 रन ही बना सकी और उसे 317 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी पारी में स्पिनरों का जलवा रहा और ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। बाएं हाथ के कलाई के गेंदबाज कुलदीप यादव ने लंच से ठीक पहले बेन फॉक्स (दो) को आउट किया और फिर मोईन अली (43) को पंत ने उनकी गेंद पर स्टंप आउट किया जिससे इंग्लैंड की पारी भी सिमट गई। लंच के बाद भारत ने जो रूट को आउट कर बड़ी कामयाबी हासिल की। रूट 33 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद पटेल ने ओली स्टोन को आउट कर नौवीं कामयाबी हासिल की। इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 63 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। रूट भी लंच से ठीक पहले पविलियन लौट जाते लेकिन मोहम्मद सिराज ने कुलदीप की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया। रूट तब 31 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले स्थानीय खिलाड़ी अश्विन ने दिन की अपनी पहली गेंद पर ही डैन लॉरेन्स (26) को पवेलियन की राह दिखाई। ऋषभ पंत ने बड़ी खूबसूरती से उन्हें स्टंप आउट किया। अमूमन आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। उन्होंने अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले 51 गेंदों पर आठ रन बनाये। अत्याधिक रक्षात्मक रवैया अपनाने के कारण अश्विन की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर हवा में उछल गयी और विराट कोहली ने आगे डाइव लगाकर उसे कैच कर दिया। ओली पोप (12) ने पटेल की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके इशांत शर्मा को कैच का अभ्यास कराया। फॉक्स ने लंच से ठीक पहले कुलदीप की गेंद पर गलत टाइमिंग से स्वीप शॉट खेला जिसे पटेल ने आसानी से कैच में बदला।