Tuesday, December 22, 2020

पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी नेDDCA की सदस्यता छोड़ी; कोटला में अपने नाम के स्टैंड को हटाने की मांग की December 22, 2020 at 08:16PM

भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने फिरोजशाह कोटला (अरूण जेटली स्टेडियम) में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली की प्रतिमा लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। वर्तमान क्रिकेट बॉडी ने स्टेडियम में जेटली की 6 फुट ऊंची ऊंची प्रतिमा लगाने का फैसला किया है।
जेटली का कुछ साल पहले बीमारी की वजह से देहांत हो गया था। वे बीजेपी के नेता थे और केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद पिछले साल स्टेडियम नाम बदलकर उनके सम्मान में अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था। जेटली 14 साल तक DDCA के अध्यक्ष रहे थे। वे 1999 से 2013 तक अध्यक्ष थे। कुछ महीने पहले पत्रकार रजत शर्मा के DDCA के अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद अरूण जेटली के बेटे रोहन जेटली को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था।
बेदी ने अरुण जेटली के पुत्र और DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली को पत्र लिखकर अपने नाम की स्टैंड को हटाने की मांग की है। साथ उन्होंने DDCA की सदस्यता से भी त्यागपत्र देने की घोषणा की है। साल 2017 में कोटला का एक स्टैंड का नाम बेदी के सम्मान में बिशन सिंह बेदी स्टैंड कर दिया गया था।

उन्होंने पत्र में लिखा है," मैं धैर्यवान और सहनशील व्यक्ति हूं। मुझे इस पर गर्व है। लेकिन DDCA अभी जो कुछ चल रहा है, उससे मैं डरा हूं और मैं मजबूर होकर ये कदम उठा रहा हूं। इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे नाम के स्टैंड को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। और मेरा सदस्यता समाप्त कर दी जाए।"
बेदी ने आगे लिखा- मैने यह फैसला काफी सोच समझकर लिया है। मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मुझे दिए गए सम्मान की अवहेलना की जा रही है। लेकिन सम्मान के साथ दायित्व भी बढ़ जाती है। मैं उनके प्रति आभारी हूं कि जिन्होंने मुझे खेलने के दौरान सम्मान दिया। जिसकी वजह से मैं खेल सका। अब मैं यह सम्मान वापस कर रहा हूं, क्योंकि मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि रिटायरमेंट के चार दशक बाद भी मेरे अंदर वैल्यू बचे हुए हैं।
टेस्ट में ले चुके हैं 266 विकेट
बेदी ने इंडिया के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले हैं। 67 टेस्ट मैचों में बेदी ने 266 विकेट और 10 वनडे में 7 विकेट ले चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिशन सिंह बेदी इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट ले चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया को झटका, डेविड वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर December 22, 2020 at 07:47PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने चोट के उपचार के लिए बायोबबल छोड़ दिया है जो उन्हें किसी भी हाल में बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं देगा। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिछले हफ्ते खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वॉर्नर उस मैच का भी हिस्सा नहीं थे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उनके फिट होने की उम्मीद थी। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर समेट दी थी। वॉर्नर और एबॉट सिडनी में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बाद राज्य की सीमा बंद होने से पहले मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे और अब तीसरे टेस्ट से वह टीम में शामिल हो जाएंगे। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से होना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, 'वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लगी थी, जिससे वह पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। दूसरे टेस्ट के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे।' सीए ने बताया कि एबॉट भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिससे वह पूरी तरह उबर चुके हैं। (एजेंसी से इनपुट)

कभी सुधारी थी विराट की तकनीक, अब राजपूत का पृथ्वी को 'ऑफर' December 22, 2020 at 07:02PM

गौरव गुप्ता, मुंबईभारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने युवा को उनकी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार की मदद की पेशकश की है। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने हाल ही में राजपूत को भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद तकनीक सुधारने में मदद का श्रेय दिया था। एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए पृथ्वी साव पहली पारी में तो खाता ही नहीं खोल सके जबकि दूसरी पारी में 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इससे उनकी एक बड़ी तकनीकी कमजोरी भी सामने आ गई। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी में उन्हें कोचिंग देते हुए शॉ की कमजोरी को देखा था। वहीं, राजपूत कहते हैं कि उन्होंने 21 वर्षीय बल्लेबाज की कमी को कुछ समय पहले ही देखा। राजपूत ने हरारे से हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'पृथ्वी को एक बड़ी समस्या है कि वह अपने बल्ले और पैड के बीच थोड़ा सा अंतर छोड़ देते हैं। मैं न्यूजीलैंड में भी उनके साथ यह देख सकता था। उनका बल्ला लगभग गली क्षेत्र से आगे आता है, और जब वह अपना बैट नीचे करते हैं तो वह एक अंतर बना देता है।' जिम्बाब्वे के मौजूदा नैशनल कोच राजपूत ने कहा, 'आसान तरीका यही है कि उनका बैकलिफ्ट सीधा रहना चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी दाहिनी कोहनी पेट से छूते हुए रहे। ऐसा करने से उसका बल्ला सीधा हो जाएगा, और इस तरह वह गैप भी नहीं रहेगा। वह उस गेंद का सामना कर सकते हैं जो अंदर आती है। मुझे यकीन है कि अगर वह कुछ दिनों के लिए मेरे साथ (नेट्स में) रहते हैं, तो मैं उनकी मदद कर सकता हूं।' 2007 में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे राजपूत इससे पहले अफगानिस्तान और कई घरेलू टीमों को भी कोचिंग दे चुके हैं। मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आश्चर्य जताया कि साव की इस कमी पर अभी तक उनके किसी कोच ने भी काम क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा, 'हर कोई कह रहा है कि वह बल्ले और पैड के बीच एक बड़ा अंतर छोड़ देता है, लेकिन कोई इस पर काम क्यों नहीं कर रहा है? वह एक अच्छे स्ट्रोक प्लेयर हैं। केवल एक चीज यह है कि जब आप अच्छे फॉर्म में होते हैं तो आप कमियों को नहीं देखते हैं। हालांकि, जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हैं तो समस्या सामने आती है, जहां विपक्षी गेंदबाज, खासकर अगर वे थोड़े तेज होते हैं, तो आप को परेशान करते हैं।' पढ़ें, भारत के पूर्व कोच चैपल ने कोहली के 2014 के खराब दौरे के बाद उनकी प्रतिभा को जल्दी पहचानने का श्रेय राजपूत को दिया था। राजपूत ने कहा, 'विराट को इंग्लैंड में समस्या थी क्योंकि वह शुरुआत में जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे या पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी करते हुए उन्हें परेशान किया, जहां वह केवल रन बनाने के बाद ही कैच आउट हुए। जब वह मुंबई (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शरद पवार इंडोर अकैडमी में) आए, तो उन्होंने मेरे साथ कुछ वक्त बिताया।' उन्होंने कहा, 'सबसे पहली और अहम बात यही थी कि वह अपने सिर को उठाकर खेलते थे, उन्हें लगता था कि गेंद उनके करीब रहेगी। हालांकि वह चौथे या पांचवें स्टंप पर गेंद खेल रहे थे। जब वह अकैडमी में आए तो उन्हें पहले सिर को स्थिर रखने की कोशिश कराई गई। जो आइडिया था, यही था कि वह गेंद की लाइन में रहें जहां गेंद पड़ रही है।'

सिंधु को पाबंदियों के बावजूद ब्रिटेन से थाइलैंड की यात्रा करने की उम्मीद December 22, 2020 at 06:24PM

नई दिल्लीइंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रहीं वर्ल्ड चैंपियन शटलर ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर अन्य देशों के बढ़ते प्रतिबंध के बावजूद वह जनवरी में टूर्नमेंट के लिए थाइलैंड की यात्रा कर पाएंगी। ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते स्थिति बदतर हो गई है। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकीं सिंधु पिछले दो महीने से लंदन में ट्रेनिंग कर रही हैं। कोरोना वायरस ब्रेक के बाद उन्हें अपना पहला टूर्नमेंट थाइलैंड में खेलना है। दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं (12 से 17 जनवरी और 19 से 24 जनवरी) में हिस्सा लेने के लिए सिंधु को तीन जनवरी तक बैंकॉक पहुंचना होगा। सिंधु ने कहा, ‘मैंने जनवरी के पहले हफ्ते में यात्रा की योजना बनाई है। थाइलैंड में ब्रिटेन से आने वालों के लिए यात्रा प्रतिबंध नहीं है, इसलिए मैं दोहा से यात्रा कर सकती हूं। मैं खाड़ी के देशों के रास्ते थाइलैंड जाने की योजना बना रही हूं।’ पढ़ें, भारत सहित दुनिया भर के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। इंग्लैंड के कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रमित प्रकार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सिंधु अक्टूबर में लंदन गईं थी और वह ब्रिटेन के बैडमिंटन खिलाड़ियों टोबी पेंटी और राजीव ओसेफ के साथ राष्ट्रीय ट्रेनिंग केंद्र में ट्रेनिंग कर रही हैं। सिंधु ने कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग काफी अच्छी चल रही है। नैशनल सेंटर बंद नहीं हैं। इसे जैविक रूप से सुरक्षित केंद्र के रूप में चलाया जा रहा है, इसलिए मैं थाइलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से पहले अभ्यास कर पा रही हूं।’ थाइलैंड चरण के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की वापसी होगी लेकिन देश में लोकतंत्र समर्थक विरोध अभियान का सामना करना पड़ा है और हाल में वहां कोविड-19 मामलों में भी इजाफा हुआ है। खेल मंत्रालय ने हाल में सिंधु के आग्रह को स्वीकार किया था कि जनवरी में तीन टूर्नमेंट के लिए उनका निजी फिजियो और फिटनेस ट्रेनर उनके साथ जाए। 25 साल की सिंधु ने पिछली बार मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण सभी प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित कर दी गईं। अक्टूबर में सिंधु डेनमार्क ओपन से हट गईं थी जो मार्च से आयोजित होने वाले दो टूर्नमेंटों में से एक था। इसके अलावा जर्मनी में सारलोरलक्स ओपन सुपर-100 टूर्नमेंट का आयोजन किया है।

ISL : जीत का खाता नहीं खोल सका ओडिशा, नॉर्थईस्ट से मुकाबला ड्रॉ December 22, 2020 at 06:06PM

बम्बोलिमओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग () के सातवें सत्र के अपने सातवें मैच में भी जीत का खाता नहीं खोल सका और टीम को मंगलवार को जीएमसी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। नॉर्थईस्ट को आठ मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 11 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं ओडिशा एफसी को सात मैचों में दूसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम दो अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। ओडिशा के लिए डिएगो मॉरिसियो ने 23वें और कोले एलेक्जेंडर ने 67वें मिनट में गोल किया। वहीं, नॉर्थईस्ट टीम के लिए कप्तान बेंजामिन लाम्बोट ने 45वें और क्वेसी अपियाह ने 67वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट टीम ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ मिनटों में तीन बार अपना खाता खोलने से चूक गई। पढ़ें, इसके बाद 17वें मिनट में नॉर्थईस्ट के डायलन फॉक्स और इसके दो मिनट बाद ही ओडिशा के डिएगो मॉरिसियो को येलो कार्ड दिखाया गया। मॉरिसियो ने इस कार्ड के बावजूद गोल करने के मौके जारी रखे, जिसमें उसे सफलता भी हाथ लगी। मॉरिसियो ने 23वें मिनट में हेंड्री एंटॉनी के असिस्ट पर बॉक्स के बाहर से शानदार गोल करते हुए ओडिशा एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के बाद ओडिशा के खिलाड़ी जश्न में डूबे थे कि तभी असिस्टेंट ने इसे ऑफसाइड करार दे दिया। खिलाड़ियों ने रेफरी से बातचीत की और फिर इसे गोल करार दिया गया।

वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे; शमी को 6 हफ्ते आराम की सलाह December 22, 2020 at 06:15PM

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था। टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी को डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। वे पहले टेस्ट के दौरान बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को कहा- वॉर्नर और एबॉट तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जाएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट नहीं दिया गया है। दोनों सिडनी में बायो- सिक्योर माहौल में रिकवर हो रहे थे। बाद में उन्हें मेलबर्न बुला लिया गया। वॉर्नर टीम इंडिया के साथ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी जबकि चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होना है।

मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में घायल हुए मोहम्मद शमी इस सीरीज से तो बाहर हो ही चुके हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे। उनकी कलाई में फ्रेक्चर है और उन्हें 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई के एक अफसर ने कहा, “उनका पहले टेस्ट में खेलना संभव नहीं लगता। रिकवर होने में शमी को छह हफ्ते लगेंगे। प्लास्टर हटने के बाद वे एनसीए जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में होगा।

कोहली की जगह लेने वाले कई प्लेयर
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कोहली की गैरमौजूदगी में उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं। कोहली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर देश लौट आए हैं। टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट की पहली पारी में लीड होने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में केवल 36 रन ही बना सकी थी और ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त ले चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। (फाइल)

गंभीर की सलाह, विराट नहीं तो अब नंबर-4 पर उतरें रहाणे, 5 गेंदबाजों को दें मौका December 22, 2020 at 05:55PM

नई दिल्लीपूर्व धुरंधर ओपनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहिए। उन्होंने साथ ही सलाह दी कि कार्यवाहक कप्तान को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। भारतीय टीम को चार मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट में तीन दिनों के अंदर आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया टेस्ट के अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद अब रहाणे अगुआई करेंगे। पढ़ें, गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मैं रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। वह अभी कप्तान हैं तो उन्हें आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना होगा। ऐसे में रहाणे को विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर खेलना चाहिए।’ दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने (26 दिसंबर से मेलबर्न में) में लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग-XI में शामिल करने की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘राहुल को पांचवें जबकि पंत को छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना चाहिए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नंबर आएगा। मैं चाहता हूं कि टीम में पांच गेंदबाज रहें।’ उन्होंने पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को मौका देने का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं चाहता था कि पहले टेस्ट में साव खेलें क्योकि अगर किसी खिलाड़ी ने चार टेस्ट मैच में एक शतक लगाया और दो अर्धशतक लगाए तो आप उससे सीरीज शुरु करना चाहेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड में मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक लगाया था। इसमें हालांकि कोई शक नहीं कि वह लय में नहीं है। उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करें और पुजारा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आएं।’

लियोनल मेसी ने पेले का रिकॉर्ड तोड़ा, एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा 644 गोल करने वाले प्लेयर बने December 22, 2020 at 05:05PM

दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार लियोनल मेसी ने लीजेंड पेले को भी पीछे छोड़ दिया। मेसी ने मंगलवार को बार्सिलोना के लिए अपना 644वां गोल किया। इस तरह वो किसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बने। मेसी ने बार्सिलोना के लिए कुल 749 मैच में 644 गोल किए हैं। पेले ने ब्राजीलियन क्लब सांतोस के लिए 656 मैच खेले और 643 गोल किए थे।

मेसी ने यह रिकॉर्ड बार्सिलोना वर्सेस रियल वेलाडोलिड मैच में बनाया।

यह भी शानदार गोल
33 साल के मेसी ने इस रिकॉर्ड गोल को करने में बेहद फुर्ती दिखाइ। पेड्री बेखील के एक पास को वे छकाते हुए गोल तक ले गए। गोलकीपर जोर्डी मेसिप बिल्कुल सामने थे, लेकिन वे अर्जेंटीना के इस नायाब सितारे को रोक नहीं पाए। मेसी ने अपने बाएं पैर को हल्का सा मोड़ते हुए बॉल नेट्स में डाल दी। इंजरी टाइम में भी उन्होंने एक बार गोल को हिट किया।

पेले ने 19 सीजन खेले
पेले ने 643 गोल करने में 19 सीजन लिए। वे 1956 से 1974 के बीच सांतोस के लिए खेले। मेसी ने 2004 में बार्सिलोना से करार किया था। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेसी का यह बार्सिलोना के लिए आखिरी सीजन है, क्योंकि वे कुछ दूसरे क्लब्स के संपर्क में हैं।

मेसी ने जब पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तो इस ब्राजीलियन फुटबॉलर ने उन्हें बधाई दी थी। पेले ने कहा था- मैं भी अर्जेंटीना के इस स्टार का बहुत बड़ा फैन हूं।

बार्सिलोना को मेसी ने 34 खिताब जिताए
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 UEFA चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म होगा।

700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी
मेसी 30 जून को ही 700 से ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें अपने देश अर्जेंटीना के लिए किए गए 70 गोल भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को रियल वेलाडोलिड के खिलाफ गोल करने के बाद मेसी। इस गोल के लिए उन्हें पास देने वाले पेड्री भी फोटो में नजर आ रहे हैं।

बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में गेंदबाजी ही निर्णायक भूमिका निभाएगी: आगरकर December 22, 2020 at 04:35PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम अब नए कप्तान के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर इसे अजिंक्य रहाणे के लिए एक अच्छा मौका मानते हैं। साथ ही बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में गेंदबाजी ही निर्णायक भूमिका निभाएगी। फैंस मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को 26 दिसंबर से सुबह-5 बजे से सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं। आगरकर के साथ बातचीत के अंश...

कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को कमान संभालनी है। आप इसे कैसे देखते हैं?

रहाणे उप-कप्तान रहे हैं। ये साफ है कि आप कोहली जैसे खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकते। वे टीम के साथ नहीं होंगे तो ये भारत की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। लेकिन रहाणे के लिए यह एक मौका है। कप्तानी की जिम्मेदारी उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकती है। रहाणे इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे।ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हमेशा कठिन रही है।

आप भारतीय गेंदबाजी को किस तरह से रेट करते हैं?

ऑस्ट्रेलियाई पिचों में हमेशा अच्छी उछाल और गति होती है, इसलिए मुझे लगता है कि सीरीज में गेंदबाजी निर्णायक भूमिका निभाएगी। इसलिए गेंदबाजों को विरोधी को कम स्कोर पर रोकने का प्रयास करना होगा। मुझे लगता है कि भारत 2 से 3 सीमर का विकल्प चुनेगा। लेकिन जीतने के लिए संयोजन और रोटेशन की जरूरत होगी।

अब वॉर्नर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौट आए हैं। क्या ये सीरीज में एक्स फैक्टर होगा?

वे एक्स फैक्टर साबित होंगे। उनके खिलाफ रणनीति बनानी कठिन होती है। कई बार आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन आपको विकेट नहीं मिलता। आपको ऐसे समय में उनके गलती करने का इंतजार करना होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजीत अगरकर (फाइल)

दो नई टीमों को 2022 से मिल सकता है मौका, अगले सीजन में 8 ही टीमें खेल सकती हैं; फरवरी में मिन ऑक्शन December 22, 2020 at 04:29PM

24 दिसंबर को मोटेरा स्टेडियम में होनी है बीसीसीआई की एजीएम, फैसला इसी बैठक में बीसीसीआई की 24 दिसंबर को एजीएम होने जा रही है। बैठक का मुख्य मुद्दा आईपीएल की दो नई टीमों का फैसला है। उम्मीद है कि लीग में दो टीमें शामिल कर ली जाएंगी। लेकिन दोनों टीमें 2022 से ही खेलने उतर सकेंगी। 2021 में सिर्फ 8 टीमों के बीच ही मुकाबले कराए जाएंगे। इतना ही नहीं मौजूदा सीजन में बड़ा ऑक्शन भी नहीं होगा।

31 जनवरी को टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म होगी

31 जनवरी को टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म होगी। इसके बाद फरवरी में मिनी ऑक्शन होगा। लीग की शुरुआत अप्रैल के दूसरे हफ्ते से होगी, क्योंकि इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज मार्च के अंतिम हफ्ते तक चलेगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘नई टीम को शामिल करने के लिए कम समय बचा है। टेंडर, खिलाड़ियों का ऑक्शन और सभी स्टेकहोल्डर्स को एक जगह पर लाने के लिए समय की कमी है। इस कारण नई टीम को सिर्फ 2022 में ही शामिल किया जा सकता है।’

स्टार के साथ ब्रॉडकास्ट डील 2021 तक की है

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि स्टार के साथ ब्रॉडकास्ट डील 2021 तक की है। इस कारण डील खत्म होने के बाद नई टीम पर फैसला होगा। क्योंकि ब्रॉडकास्ट डील के अलावा अन्य कॉमर्शियल चीजों की वैल्यू में बढ़ोतरी करनी होगी। हालांकि फाइनल निर्णय बैठक में ही होगा। लेकिन मेरे मुताबिक इस साल टीमों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होगी।

लीग में यदि 10 टीमें उतरती हैं तो होम और अवे के आधार पर कुल 94 मैच कराने होंगे। ऐसे में आयोजन के लिए बड़े विंडो की जरूरत होगी, जो मौजूदा सीजन में मुश्किल है। पिछले साल कोरोना के कारण पहले ही कई टूर्नामेंट और सीरीज स्थगित हो चुकी हैं, जिनका आयोजन इस साल होना है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी देश में किया जाना है।

नई एडवाइजरी कमेटी तीन सेलेक्टर्स का इंटरव्यू लेगी

बीसीसीआई की एजीएम में नई क्रिकेट एडवाइजरी (सीएसी) का गठन होगा। यह कमेटी फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले तीन नए सेलेक्टर्स को चुनेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘पिछली सीएसी में शामिल मदनलाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को सिर्फ एक बैठक के लिए नियुक्त किया गया था। उन्होंने सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को चुना था।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल IPL कोरोना की वजह से यूएई में आयोजित की गई। मुंबई इंडियंस पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।

हमारे यहां प्लानिंग की कमी, इंग्लैंड दौरे की तैयारी अभी से शुरू हो December 22, 2020 at 03:59PM

भारतीय क्रिकेट टीम का जुलाई 2011 के बाद से SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में लगातार फेल होना प्लानिंग में कमी दिखाता है। वर्ल्ड कप 2011 जीतने के बाद से हमने सेना देशों की टेस्ट सीरीज के लिए रणनीति पर ध्यान ही नहीं दिया। 36 पर ऑलआउट होने के बावजूद नाराजगी क्यों नहीं है, क्योंकि हमने ऐसे सिस्टम को पनपने दिया है। हमें लोगों को जवाबदेह बनाने की जरूरत है। जब आईपीएल चल रहा होता है तो सभी उसमें व्यस्त होते हैं। कोई भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में नहीं सोचता। ऐसा क्यों है? प्लानिंग क्यों रुक जाती है?

2011 के इंग्लैंड दौरे से शुरू करते हैं। हम वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड पहुंचे। लेकिन टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार मिली। इसके बाद भी निराशा नहीं हुई। क्यों? क्योंकि हमने वर्ल्ड कप जीता था। 2014 के दौरे पर सीरीज में 1-0 की लीड लेने के बाद हम 1-3 से हार गए। लेकिन कोई पछतावा नहीं था। केवल एक चीज हुई। रवि शास्त्री को टीम डायरेक्टर बना दिया गया। 2018 में आईपीएल की थकावट के बाद टीम एक बार फिर इंग्लैंड पहुंची। इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले से बेहतर रहा, लेकिन फिर भी 1-4 से हार मिली। हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए।

2000 के दशक में हमारी टीम घर में और बाहर दोनों जगह टेस्ट मैचों में इंग्लैंड पर भारी थी। अब आईपीएल 2021 के बाद टीम को फिर से इंग्लैंड दौरा करना है। क्या इंग्लैंड में प्रदर्शन सुधारने का प्लान है? यहां एक बार फिर पिछले तीन दौरे का दाेहराव देखने को मिल सकता है। हमारे थके हुए खिलाड़ी 5 टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड जाएंगे। इसमें कुछ चोटिल भी होंगे। क्या आईपीएल के बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए कोई प्लानिंग कर रहा है?

अगर टीम को पिछले तीन दौरे से बेहतर करना है तो अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। हम इंग्लैंड का ही उदाहरण ले सकते हैं। ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने नवंबर 2021 में होने वाले एशेज सीरीज की प्लानिंग शुरू कर दी है। वे प्रमुख खिलाड़ियों का वर्क लोड भी मैनेज कर रहे। लेकिन भारत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है। फैंस को भी नतीजों की मांग करनी चाहिए। इस तरह हम क्रिकेट के सबसे बड़े देश नहीं हो सकते, सामान्य देश ही रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We lack planning, preparations for England tour should start now

धोनी और रैना जैसे बड़े क्रिकेटर्स ने संन्यास लिया; टी-20 वर्ल्ड कप टला, लेकिन IPL हुआ December 22, 2020 at 03:44PM

2020 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। कोरोना की वजह से सभी खेलों को बहुत नुकसान पहुंचा। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड को भी 2022 तक टाल दिया गया। हालांकि, क्रिकेट ने वापसी की और कोरोनाकाल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन हुआ, लेकिन खिलाड़ियों को दर्शकों की कमी खली।

कोरोनाकाल में ज्यादातर मैच बिना दर्शकों के खेले गए। खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना पड़ा। हालांकि, धीरे-धीरे दर्शकों की वापसी हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी-20 सीरीज में पहली बार 100% दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत मिली। इसके अलावा 2020 में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

IPL के दौरान खाली पड़े स्टेडियम।

सबसे पहले इरफान पठान ने संन्यास लिया

2020 की शुरुआत भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार इरफान पठान के संन्यास के साथ हुई। उन्होंने 4 जनवरी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इसके बाद आया 'पोस्ट धोनी एरा' यानी धोनी के बाद का समय। वर्ल्ड के बेस्ट मैच फिनिशर धोनी ने इस साल अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया।

धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी। वे ICC के सभी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं।

धोनी के इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स :

  • ICC के 3 टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान।
  • धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैच (200 वनडे, 60 टेस्ट, 72 टी-20) में भारत की कप्तानी की, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 324 मैच में कप्तानी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
  • धोनी मल्टी-नेशन वनडे टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने भारत को 6 मल्टी-नेशन वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। इसमें से 4 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की।
  • धोनी 84 वनडे में नॉट आउट रहे, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके बाद दूसरा नंबर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक (72 नॉट आउट) का है।
  • 84 नॉट आउट में से 51 बार धोनी चेज करते हुए नॉट आउट रहे। इसमें से 47 बार भारत ने मैच जीता, 2 मैच टाई रहे और 2 में टीम को हार मिली।
  • धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 350 मैचों में 123 स्टंपिंग की। वे इंटरनेशनल मैच में 100 स्टंपिंग करने वाले एकमात्र प्लेयर हैं।

रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

उनके साथ ही भारतीय लोअर मिडल ऑर्डर की जान रहे सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं, सबसे कम उम्र में बतौर विकेटकीपर टेस्ट में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हाल ही में इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर के बैट्समैन इयान बेल और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

क्रिकेट में खली फैंस की कमी

2020 में क्रिकेट ने जो चीज सबसे ज्यादा मिस की, वह है फैन्स। मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बिना दर्शकों के खेला गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को दर्शकों की कमी इतनी खली कि उन्होंने अगले कुछ महीनों (मार्च से जून) के लिए क्रिकेट मैच नहीं कराने का ऐलान किया। कोरोना की वजह से BCCI ने IPL को भी आगे बढ़ा दिया।

जुलाई में एकबार फिर क्रिकेट की वापसी हुई और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली गई। हालांकि, कोरोना ने ऑस्ट्रेलिया में सितंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जरूर छीन लिया। ICC ने इस टूर्नामेंट को स्थगित कर 2022 में कराने की घोषणा की। BCCI ने भारतीय दर्शकों को खुशी का मौका देते हुए सितंबर में यूएई में IPL कराने की घोषणा की। हालांकि, यह टूर्नामेंट भी बिना दर्शकों के खेला गया।

IPL 2020 मैच में खाली पड़ा दुबई स्टेडियम।

IPL पर कोरोना का साया

IPL शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव जरूर आए, लेकिन बाद में यह पहला ऐसा सफल आयोजन साबित हुआ, जिसमें देश-विदेश के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान वुमन्स टी-20 चैलेंज का भी आयोजन हुआ।

एक चीज जो 2020 में पहली बार हुई, वह है धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का 13 सीजन में पहली बार लीग राउंड से ही बाहर होना और प्लेऑफ में नहीं पहुंचना। बायो-बबल की वजह से भी टीमों और खिलाड़ियों को दिक्कत हुई, लेकिन कुल मिलाकर टूर्नामेंट सफल रहा।

मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5वीं बार IPL खिताब अपने नाम किया

टीम कितनी खिताब जीते साल
मुंबई इंडियंस 5 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
चेन्नई सुपरकिंग्स 3 2010, 2011, 2018
कोलकाता नाइटराइडर्स 2 2012, 2014
सनराइजर्स हैदराबाद 2 2009, 2016
राजस्थान रॉयल्स 1 2008

WTC के नियम बदलने पड़े

कोरोना की वजह से 2019 में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पहले संस्करण का शेड्यूल बिगड़ गया। मार्च से जून तक किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेले जाने की वजह से ICC ने कई टूर्नामेंट्स शिफ्ट कर दिए। WTC में टेस्ट खेलने वाले 9 देशों को 2019 से मार्च, 2021 तक 6-6 सीरीज खेलनी थी, लेकिन कई सीरीज रद्द करनी पड़ी। इसके बाद ICC ने WTC के फाइनलिस्ट तय करने के लिए पॉइंट्स परसेंटेज का नया नियम लागू किया।

पॉइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर कौन सी टीम अभी किस नंबर पर है?

पॉइंट्स पर्सेंटेज की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया 83.5% के साथ पहले, भारत 70.5% के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 62.5% के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है।

रैंक टीम सीरीज खेले पॉइंट्स पर्सेंटेज
1 ऑस्ट्रेलिया 4* 326 83.5
2 भारत 5* 360 70.5
3 न्यूजीलैंड 4 300 62.5
4 इंग्लैंड 4 292 60.8
5 पाकिस्तान 3.5 166 39.5
6 श्रीलंका 2 80 33.3
7 वेस्टइंडीज 3 40 11.1
8 साउथ अफ्रीका 2 24 10.0
9 बांग्लादेश 1.5 0 0.00
नोट: * मौजूद सीरीज को बता रही है

कोरोना ने रद्द की इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका सीरीज

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज होनी थी। पहले वनडे मैच से कुछ घंटे पहले ही साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं, 2 होटल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गए। इसके बाद इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द कर दिया गया। वहीं, न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम के 10 खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में हुई चेकिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए।

इस साल टीम इंडिया ने अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया

2020 जाते-जाते टीम इंडिया ने भी एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया ने विदेश में अपने पहले और कुल दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर सिमट गई। यह भारत के टेस्ट इतिहास का एक पारी में सबसे कम स्कोर रहा।

ऑस्ट्रेलिया vs भारत एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर कितना समय बिताया

बैट्समैन पहली पारी दूसरी पारी
पृथ्वी शॉ 4 मिनट 15 मिनट
मयंक अग्रवाल 40 मिनट 57 मिनट
चेतेश्वर पुजारा 218 मिनट 17 मिनट
विराट कोहली 245 मिनट 18 मिनट
अजिंक्य रहाणे 130 मिनट 4 मिनट
हनुमा विहारी 31 मिनट 44 मिनट
ऋद्धिमान साहा 49 मिनट 27 मिनट

भारतीय टीम और खिलाड़ियों द्वारा 2020 में बनाए गए रिकॉर्ड :

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सभी फॉर्मेट मिलाकर 11,208 रन पूरे किए। यह किसी भी भारतीय कप्तान और बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी (11,207 रन) के नाम था।
  • कोहली ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। सचिन ने 309 मैच खेले थे। वहीं, कोहली ने 251 वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया।
  • कोहली 100 या इससे अधिक इंटरनेशनल फिफ्टी लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बने। उन्होंने सबसे तेज 236वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (145), कुमार संगकारा (118), रिकी पोंटिंग (112) और जैक कैलिस (103) का नाम भी शुमार है।
  • वनडे में रन चेज करते हुए कोहली ने 7000 रन भी पूरे किए। उन्होंने सबसे तेज 133 पारी में ये मुकाम हासिल किया। हालांकि, रन के मामले में इस लिस्ट में सचिन का नाम आता है। सचिन ने रन चेज करते हुए 232 पारी में 8720 रन बनाए। कोहली के फिलहाल 7018 रन हैं।
  • वनडे कप्तान के रूप में कोहली ने भारत में 4865 रन बनाए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा (4724 रन) को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में सचिन, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस ही सिर्फ उनसे आगे हैं।
  • कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने।
  • रोहित शर्मा सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MS Dhoni Retirement, IPL UAE To T20 World Cup Postponed Cricket Year-Ender 2020 Latest News Update

खिलाड़ियों से मिले, टीम का हौसला बढ़ाया, फिर विराट कोहली स्वदेश रवाना December 22, 2020 at 02:39AM

एडिलेडभारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम की हौसलाअफजाई करने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत के लिए रवाना हो गए। कोहली के पहले बच्चे का जन्म जनवरी में होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरने से पहले कोहली ने टीम के साथियों से मुलाकात की और सीरीज के बाकी बचे मैचों में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभालेंगे। पढ़ें, भारतीय टीम एडिलेड में आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से काफी समय पहले ही पैटरनिटी लीव मिल गई थी। कोहली के साथ टीम की बातचीत का आयोजन करने का मकसद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना था ताकि वे मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर से) टेस्ट मैच के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान में उतरे। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच तीन के अंदर हार गई थी, जिस दौरान उसकी दूसरी पारी महज 36 रन पर सिमट गई थी। टेस्ट इतिहास में यह इस टीम का न्यूनतम स्कोर है। इस टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने रन आउट होने से पहले 74 रन बनाए थे। वह टॉप भारतीय स्कोरर थे।

वॉ बोले, टेस्ट सीरीज में भारत की वापसी की अब कोई उम्मीद नहीं December 22, 2020 at 03:53AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है। भारत को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन 8 विकेट से हराया। उस मैच में मेजबान टीम ने भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेट दिया था। देखें, यह पूछने पर कि क्या भारत की वापसी की उम्मीद दिख रही है, उन्होंने कहा, ‘कोई उम्मीद नहीं। कोई उम्मीद नहीं है। एडिलेड टेस्ट में वे जीत सकते थे। विराट कोहली भी मौजूदा सीरीज में एकमात्र टेस्ट मैच ही खेल रहे थे। मुझे लगा था कि वहां के हालात भी उनके अनुकूल थे।’ उन्होंने कहा, ‘अब नहीं लगता कि वे वापसी कर पाएंगे। पहला टेस्ट तीन दिन में हारने के बाद तो बिल्कुल नहीं। ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भी कहा कि पहला टेस्ट भारत के लिए जीतने का सुनहरा मौका था और अब वापसी करना असंभव है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

वॉ बोले, टेस्ट सीरीज में भारत की वापसी की अब कोई उम्मीद नहीं December 22, 2020 at 03:53AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है। भारत को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन 8 विकेट से हराया। उस मैच में मेजबान टीम ने भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेट दिया था। देखें, यह पूछने पर कि क्या भारत की वापसी की उम्मीद दिख रही है, उन्होंने कहा, ‘कोई उम्मीद नहीं। कोई उम्मीद नहीं है। एडिलेड टेस्ट में वे जीत सकते थे। विराट कोहली भी मौजूदा सीरीज में एकमात्र टेस्ट मैच ही खेल रहे थे। मुझे लगा था कि वहां के हालात भी उनके अनुकूल थे।’ उन्होंने कहा, ‘अब नहीं लगता कि वे वापसी कर पाएंगे। पहला टेस्ट तीन दिन में हारने के बाद तो बिल्कुल नहीं। ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भी कहा कि पहला टेस्ट भारत के लिए जीतने का सुनहरा मौका था और अब वापसी करना असंभव है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

पार्टी, रेड और हिरासत.. रैना की सफाई, बोले- प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी December 22, 2020 at 01:15AM

मुंबईनाइट कर्फ्यू और कोरोना वायरस के कारण नई पाबंदियों के बावजूद पार्टी करने के चलते पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मुंबई के एक पॉश क्लब से हिरासत में लिया। बाद में उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया। अब रैना की मैनेजमेंट टीम ने एक बयान जारी कर सफाई दी है। मुंबई के एक पॉश क्लब में क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, रैपर बादशाह और ऐक्ट्रेस सुजैन खान बाकायदा पार्टी कर रहे थे। मुंबई पुलिस ने सूचना मिलने पर क्लब पर छापा मारा, तो रैना और रंधावा तो हाथ आ गए, लेकिन बाकी सितारे भाग निकले। रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी में करीब 34 लोग थे, जिसमें से कुछ मुंबई के बाहर से भी आए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। रैना और रंधावा को पुलिस ने बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया। पढ़ें, रैना की मैनेजमेंट टीम ने एक बयान में कहा, 'सुरेश रैना मुंबई में एक शूट के चलते गए थे जो काफी रात तल चला। इसके बाद उनके एक दोस्त में डिनर के लिए बुलाया, क्योंकि उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। उन्हें स्थानीय प्रोटोकॉल और टाइमिंग (कर्फ्यू) के बारे में जानकारी नहीं थी।' बयान में आगे कहा गया है, 'जैसे ही पता चला तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन की बात मानी और इस घटना के लिए खेद जताया, जो किसी भी तरह जानकर नहीं की गई। वह हमेशा निर्धारित नियमों से चलते हैं और कानून का पालन करते हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करना जारी रखेंगे।' जानकारी के मुताबिक, यह पार्टी मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल मैरिएट के ड्रैगन फ्लाइ क्लब में चल रही थी। इसे मायानगरी के पॉश क्लब में शुमार किया जाता है। नाइट कर्फ्यू के बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रफाइल पार्टी चल रही थी। इसमें रैना के साथ-साथ बॉलिवुड के जाने-माने चेहरे भी शामिल थे। हालांकि, सभी के नाम उजागर नहीं किए गए हैं। हिरासत में लिए गए 34 में 7 होटल स्टाफ के लोग भी शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया।

तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया; सेईफर्ट मैन ऑफ द सीरीज December 22, 2020 at 01:02AM

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में व्हाइटवॉश से बच गई है। तीसरे और आखिरी मैच में उसने मेजबान न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन का टारगेट पाकिस्तान के समक्ष रखा।

पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 89 रन की मदद से 2 गेंद शेष रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया। वहीं तीन टी-20 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड 2-1 से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने पहले दो मैचों में पाकिस्तान को हराकर 2-0 की बढ़त ले ली थी।
टिम सिफर्ट ने 35 और ग्लेन फिलिप ने 31 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से टिम सिफर्ट ने 20 गेंदों पर 35 और ग्लेन फिलिप ने 20 गेंदों पर 31 रन का योगदान टीम के स्कोर में दिया। पाकिस्तान की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि हरीश राउफ और शाहीन अफरीदी 2-2 विकेट लिए। राउफ ने 44 और अफरीदी ने 43 रन खर्च किए।

ओपनर ने हैदर अली और रिजवान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को ओपनर हैदर अली और रिजवान अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 40 रन की पार्टनरशिप हुई। पाकिस्तान ने पहला विकेट 5.2 ओवर में 40 रन पर गंवाया।

हफीज और रिजवान के बीच 72 रन की पार्टनरशिप

हैदरअली के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज और रिजवान के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई। हफीज ने 41 रन बनाए। हफीज के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी ही खो दिए। खुशदील शाह(13), फहीम अशरफ (2) कैप्टन शादाब खान (0) पर आउट हो गए। उसके बाद इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला और नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया रिजवान ने 59 गेंद पर 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और रिजवान के बीच 72 रन की पार्टनशिप हुई। सीरीज की आखिरी मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया।

विरोधी खिलाड़ी पर थूकने के कारण थुरम पर लगा बैन, 35 लाख का जुर्माना December 22, 2020 at 12:16AM

बर्लिनबोरूसिया मोनशेनग्लाबाख के स्ट्राइकर को बुंडेसलीगा फुटबॉल टूर्नमेंट के एक मुकाबले के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर थूकने के चलते बैन कर दिया गया है। मैच के दौरान थुरम ने होफेनहीम टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर थूक फेंक दिया जिसके कारण उन पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। जर्मन फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को कहा कि यह प्रतिबंध जर्मन कप और बुंडेसलीगा में लागू होगा। थुरम पर एक मैच का निलंबित प्रतिबंध भी रहेगा जो 21 दिसंबर 2021 तक अच्छे बर्ताव की शर्त पर निर्भर करेगा। पढ़ें, बाद में थुरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी और अपने किए के लिए माफी भी मांगी। टैकल को लेकर बहस के बाद थुरम ने डिफेंडर स्टीफन पोश के चेहरे पर थूक दिया था। मैच रेफरी फ्रेंक विलेनबर्ग ने वीडियो देखने के बाद थुरम को मैदान से बाहर भेज दिया और पोश को पीला कार्ड दिखाया। होफेनहीम ने शनिवार को हुआ यह मुकाबला 2-1 से जीता। फेडरेशन ने सोमवार को थुरम पर 40 हजार यूरो (करीब 35 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया। बोरूसिया की टीम पहले ही फ्रांस के थुरम पर एक महीने के वेतन का जुर्माना लगा चुकी है जिसे सामाजिक कार्यों के लिए दान किया जाएगा।

काेहली  भारत रवाना; खिलाड़ियों से बोले- खुद  पर भरोसा रखें और आगे बेहतर प्रदर्शन करें December 21, 2020 at 11:55PM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हो गए। उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। इसलिए कोहली चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत वापस आ रहे हैं। बाकी के तीन टेस्ट मैचों में उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि विराट ने मंगलवार सुबह भारत रवाना होने से पहले टीम के साथियों के साथ मीटिंग की और टीम के साथियों का हौसला अफजाई की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे पिछले मैच को भूलकर अपना ध्यान आने वाले मैचों पर केंद्रित करें और खुद पर भरोसा रखें। वे आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने रवाना होने से पहले अधिकारिक रूप से टीम की कप्तानी रहाणे को सौंपी।
टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था
टीम इंडिया को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से बढ़त लेने के बावजूद टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी थी। जिसके बाद टीम को पूर्व खिलाड़ियों और फैन्स की आलोचना का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे
वहीं रोहित शर्मा दूसरे मैच के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित फिलहाल सिडनी में क्वारैंटाइन पर हैं। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी स्पष्ट किया है,कि रोहित में सिडनी में ही क्वारैंटाइन पीरियड में रहेंगे। टीम मैनेजमेंट उनके साथ लगातार संपर्क में है। वे बायो- सिक्योर माहौल में है और वे सुरक्षित हैं। अगर उन्हें लगता है कि सिडनी में उन्हें परेशानी हो रही है और उन्हें बदलाव की जरूरत है तो उन्हें वहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा। सिडनी में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
स्मिथ ने कहा- कोहली को मिस करेंगे
स्मिथ ने कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा- मैं समझ सकता हूं कि वे किस मानसिक स्थिति से गुजर रहें होंगे। हम चाहते हैं कि वे पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी और परिवार के लोगों के साथ रहें। हालांकि बाकी के मैचों में हम उन्हें मिस करेंगे।"
कोहली ने पहले टेस्ट में 74 रन बनाए थे। जबकि स्मिथ 1 रन पर आउट हो गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर पहले टेस्ट के बाद भारत लौट रहे हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज की बाकी तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।

मेसी बोले- दर्शकों के बिना खेलना भयानक और बुरा, मैच में मोटिवेशन नहीं मिलने से होती है परेशानी December 21, 2020 at 11:47PM

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने कहा है कि इस साल फैन्स के बिना खेलना बेहद मुश्किल और भयानक रहा। उन्होंने कहा, 'फैन्स के बिना मैच खेलने का एक्सपीरियंस बुरा रहा। स्टेडियम में किसी को न देखना एक ट्रेनिंग सेशन की तरह था। किसी भी मैच से पहले स्टेडियम में जाने में परेशानी होती थी। फैन्स से मोटिवेशन न मिलने से दिक्कत होती थी।'

दर्शकों के बिना मैच जीतना मुश्किल

मेसी ने कहा, 'हम इस साल हर मैच में बराबरी की टक्कर देख रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दर्शक मैच देखने नहीं आ रहे। ऐसे में किसी भी टीम के खिलाफ मैच जीतना बेहद मुश्किल है। कोरोना ने फुटबॉल में काफी बदलाव लाए हैं। यह सभी बदलाव बुरे हैं। मैं आशा करता हूं कि यह जल्दी खत्म होगा और फैन्स स्टेडियम पहुंच सकेंगे।'

पिचिचि अवॉर्ड से नवाजे गए मेसी

मेसी को सोमवार को ला लीगा के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए पिचिचि अवॉर्ड से नवाजा गया। कोरोना की वजह से इस साल UEFA चैम्पियंस लीग और ला लीगा समेत किसी भी फुटबॉल लीग में फैन्स को स्टेडियम में जाने की अनुमित नहीं मिली। बार्सिलोना की टीम ला लीगा के पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। कोरोना की वजह से मैच पोस्टपोन होने तक बार्सिलोना के 11 मैच बचे थे।

बार्सिलोना के लिए 2020 बेहद खराब रहा

वहीं, इसके बाद UEFA और ला लीगा ने खाली स्टेडियम में मैच कराने का निर्णय लिया। लीग दोबारा शुरु होने के बाद रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को पीछे छोड़ते हुए ला लीगा टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद अगस्त में चैम्पियंस लीग में भी बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया था।

इस सीजन में भी बार्सिलोना की खराब शुरुआत

ला लीग के इस सीजन में बार्सिलोना ने पिछले 33 साल में सबसे खराब शुरुआत की। पॉइंट्स टेबल में बार्सिलोना फिलहाल 5वें नंबर पर है। वहीं, चैम्पियंस लीग में भी टीम ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर रही। 2006 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज में बार्सिलोना दूसरे नंबर पर रहा।

अगले साल 4 अप्रैल से स्टेडियम में पहुंच सकते हैं दर्शक

स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल अप्रैल से दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैक्सिन आने के बाद दर्शकों को इजाजत मिलेगी। अगले साल 4 अप्रैल को होने वाले रियाल सोसिदाद और एथलेटिक बिल्बाओ के बीच कोपा डेल रे फाइनल ला लीगा में दर्शकों के साथ पहला मैच (कोरोनाकाल में) हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lionel Messi said playing without fans horrible and ugly barcelona la liga uefa champions league

पैटरनिटी लीव को लेकर कोहली के सपॉर्ट में उतरे स्मिथ, दिया विरोधियों को कड़ा जवाब December 21, 2020 at 08:27PM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने मंगलवार को कहा कि को अपने बच्चे के जन्म को क्रिकेट पर प्राथमिकता देने का श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि भारतीय कप्तान पर पूरी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुकने का काफी दबाव था। एडिलेड में पहले टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। कोहली मंगलवार को स्वदेश रवाना होंगे जिससे कि अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी अभिनेत्री पत्नी के साथ रह सकें। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘बेशक यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वह बाकी सीरीज में नहीं खेलेगा। हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेले। यह गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले टेस्ट के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे, उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा। अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए।’ स्मिथ ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उन पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा लेकिन कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उन्हें श्रेय जाता है। वह निश्चित तौर पर इसका गवाह बनना चाहते हैं।’ कोहली ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे जो दोनों टीमों की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। स्मिथ सिर्फ एक रन बना पाए थे। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के नजरिये से भी सहमत नहीं हैं कि सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं चाहूंगा कि लाल गेंद का क्रिकेट जिंदा रहे। मुझे लगता है कि एक सीरीज काफी है। जैसा कि हमने एडिलेड में देखा, इसने शानदार काम किया, यह दर्शनीय था। हमने काफी अच्छे दिन-रात्रि मैच खेले हैं।’ स्मिथ ने कहा, ‘लेकिन कुल मिलाकर निजी तौर पर मैं लाल गेंद का काफी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।’

बाउंसर विवाद पर बोले स्टीव स्मिथ- इयान चैपल प्रत्येक मैच के बाद विचित्र बयान देते हैं December 21, 2020 at 09:42PM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने पुछल्ले बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों से बचाने की वकालत करने के पूर्व कप्तान के बयान को ‘विचित्र’ करार देते हुए कहा कि शॉर्ट गेंदें खेल का हिस्सा हैं। खेल के लोकप्रिय विशेषज्ञों में शामिल चैपल ने बाउंसर पर प्रतिबंध को खारिज किया था लेकिन सिर में चोट और चक्कर आने जैसी स्थिति के बढ़ते मामलों को देखते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों को बचाने के लिए उन्होंने नियमों को कड़ा करने की बात की। स्मिथ हालांकि इस सुझाव से सहमत नहीं हैं। स्मिथ ने ‘एसईएन मोर्निंग्स’ से कहा, ‘ऐसा लगता है कि इस समय इयान चैपल प्रत्येक मैच के बाद विचित्र बयान दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे नजरिए से शॉर्ट गेंद खेल का हिस्सा हैं। हमने वर्षों से देखा है कि काफी अच्छा संघर्ष देखने को मिला है और मुझे नहीं लगता कि इन्हें अवैध घोषित किया जा सकता है।’ स्मिथ ने जोर देते हुए कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजों के निचले क्रम के बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट और चक्कर आने जैसी स्थिति के काफी मामले सामने आए जिसके बाद तेज गेंदबाजों के बाउंसर का इस्तेमाल करने को लेकर बहस तेज हो गई।

डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप 340,000 डॉलर में बिकी, क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे महंगी नीलामी December 21, 2020 at 07:07PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर) में खरीदा जो क्रिकेट की यादगार वस्तु के लिए दूसरी सर्वाधिक कीमत है। रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन के 1928 में टेस्ट पदार्पण के दौरान पहनी गई इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है। नीलामी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार क्रिकेट से जुड़ी किसी वस्तु के लिए सबसे अधिक धनराशि का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप के नाम है जो इसी साल 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (सात लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर) में बिकी थी। ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले और उन्हें दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाए। फ्रीडमैन ने मंगलवार को कहा, ‘सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी हैं। वह खेल के मैदान पर हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक होने के अलावा सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई जज्बे और लचीलेपन की परिभाषा हैं।’ ब्रैडमैन को यह टेस्ट कैप इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1928 में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण से पहले दी गई थी। ब्रैडमैन ने यह कैप अपने पारिवारिक मित्र पीटर डनहैम को 1959 में तोहफे के रूप में दी थी।

फेडरर लगातार 18वें साल फैन्स के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी, नडाल को चौथी बार खेल भावना पुरस्कार मिला December 21, 2020 at 10:28PM

एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, वासेक पोस्पिसिल, आंद्रे रुबलेव और फ्रांसेस टियाफो इस साल के टॉप ATP अवॉर्ड्स जीतने वाले खिलाड़ी रहे। रोजर फेडरर को सिंगल्स कैटेगरी में 'फैन्स फेवरेट अवॉर्ड' से नवाजा गया। वहीं, नडाल को लगातार तीसरे साल और कुल चौथी बार 'स्टीफन एडबर्ग स्पोर्ट्समैन-शिप अवॉर्ड' (खेल भावना पुरस्कार) से सम्मानित किया गया।

आंद्रे रुबलेव 'मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर'

रूस के रुबलेव ने 2020 में 5 ATP टाइटल्स समेत 41 मैच जीते। इसकी बदौलत उन्होंने करियर हाईएस्ट 8वीं रैंक हासिल की। रुबलेव को 'मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, उनके कोच फर्नांडो विसेंट को 'कोच ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया।

##

फेडरर ने लगातार 18वें साल जीता अवॉर्ड

फेडरर सिंगल्स कैटेगरी में प्रशंसकों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रहे। उन्हें लगातार 18वें साल फैन्स फेवरेट अवॉर्ड के लिए चुना गया। वहीं, 2020 में अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब और कुल 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल को स्पोर्ट्समैन-शिप अवॉर्ड दिया गया। उन्हें लगातार तीसरे साल और कुल चौथी बार खेल भावना पुरस्कार मिला।

##

अल्काराज 'न्यूकमर ऑफ द ईयर' बने

17 साल के स्पेन के टेनिस प्लेयर कार्लोस अल्काराज को 'न्यूकमर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्लोस ने इस साल रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए करियर हाईएस्ट 136वीं रैंक हासिल की। साथ ही उन्होंने 3 ATP चैलेंजर टूर ट्रॉफी भी जीती।

##

पोस्पिसिल 'कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर' बने

वहीं, 2019 में बैक सर्जरी कराने वाले 25 साल के वासेक पोस्पिसिल को 'कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया। कनाडा के इस खिलाड़ी ने सर्जरी से रिकवरी के बाद इस साल कमबैक करते हुए 2 ATP फाइनल्स में पहुंचे। वे 2019 में 150वीं रैंक पर थे। जबकि इस साल के खत्म होने तक 61वें रैंक पर रहे।

##

टियाफो ने नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाई

टियाफो को 'आर्थर एश ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से नवाजा गया। टियाफो ने कोविड-19 से राहत बचाव कार्य के लिए काफी योगदान दिया। साथ ही नस्लवाद के खिलाफ भी आवाज उठाए। उन्होंने अमेरिका में जॉर्ज फ्लोएड की हत्या के बाद ब्लैक टेनिस कम्यूनिटी को एकजुट करने के लिए रैकेट डाउन, हैंड्स अप वीडियो भी लॉन्च किया था।

##

जोकोविच सिंगल्स में नंबर-1 और पाविच-ब्रूनो डबल्स में नंबर-1 रहे

जोकोविच ने पीट सैम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 6वीं बार साल का अंत नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में किया। उन्होंने 2020 में रिकॉर्ड 8वें आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब सहित कुल 4 खिताब जीते। वहीं, अमेरिकी ओपन चैंपियन मेट पाविच और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी मेन्स डबल्स में नंबर-1 रही। बॉब ब्रेट को 'टिम गुलिक्सन करियर कोच अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ATP अवॉर्ड्स 2020 की ट्रॉफी के साथ नडाल (दाएं), रुबलेव (बीच में) और फर्नांडो विसेंट (दाएं)।

टीम इंडिया के काम की है स्टीव स्मिथ की यह खास सलाह, जानिए क्या कहा है December 21, 2020 at 07:52PM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज के पास शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भारत के बदले की योजना के बारे में सोचने का समय नहीं है लेकिन उन्होंने पहले टेस्ट में हार झेलने वाली मेहमान टीम को सलाह दी है कि हार को भूलकर आगे बढ़ें। , और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी ने हाल के समय के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी प्रदर्शन में से एक करते हुए यहां पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत को 36 रन के उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता और अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘देखिए, उस दिन हमने बेहतरीन तेज गेंदबाजी देखी थी। यह शायद पिछले लगभग पांच साल में हमारे गेंदबाजों का सामूहिक रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।’ उन्होंने कहा, ‘वे शानदार लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे। कभी कभी जब ऐसा होता है तो आपको अच्छी गेंद मिलती है और यह आपके बल्ले का किनारा लेती है और क्षेत्ररक्षक कैच लपक लेता है.... आपको इसे भूलकर आगे बढ़ना होता है और स्वयं को सकारात्मक मानसिकता में रखना होता है।’ करारी हार के बाद वह भारतीय टीम की मानसिकता के बारे में क्या सोचते हैं इस बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी अलग होता है, वे अपने आउट होने के तरीके को कैसे देखते हैं, मैच खत्म होने के बाद वे इसके बारे में क्या सोचते हैं यह अलग होता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ें, खिलाड़ी अपने आप को व्यक्तिगत रूप से देखें, देखें कि वे क्या बेहतर कर सकते हैं।’ स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कलाई में फ्रेक्चर से भारत को दोहरा झटका लगा है क्योंकि कप्तान विराट कोहली भी पितृत्व अवकाश के कारण अंतिम तीन टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। स्मिथ ने कहा, ‘भारत के बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं और इस बारे में भी नहीं कि वे कैसे वापसी करेंगे। हमारे लिए यह सिर्फ इतनी बात है कि हमें क्या सही करने की जरूरत है।’ स्मिथ ने कहा कि शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत के पास नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के रूप में अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे दो स्तरीय गेंदबाज हैं जिनका टेस्ट करियर अच्छा हो सकता है। बेशक उन्हें इशांत शर्मा की कमी भी खल रही है जो अनुभव के लिहाज से उनके लिए बड़ा नुकसान है।’ स्मिथ पहले टेस्ट में एक रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने और इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने सबक सीख लिया है।