Sunday, October 3, 2021

कश्मीर के ब्रेट ली उमर मलिक की बॉलिंग का VIDEO:भारत को मिला एक और तूफानी गेंदबाज, स्पीड 150 किमी प्रति घंटा October 03, 2021 at 04:11PM

POLL: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में किसकी होगी जीत? October 03, 2021 at 05:18PM

POLL: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में किसकी होगी जीत?

टीम के प्रदर्शन में आ रहा है सुधार, खुश हैं केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन October 03, 2021 at 08:03AM

दुबई सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हराने के बाद आईपीएल प्लेऑफ () का दावा पुख्ता करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान इयोन मोर्गन () ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच की तुलना में प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। जीत के लिए 116 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी केकेआर ने चार विकेट गंवा दिए और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज की। मोर्गन ने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। यह ढीला प्रदर्शन था। हमें विकेट के अनुरूप ढलने की आदत होनी चाहिए लेकिन पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अच्छी बल्लेबाजी की।’ | | वहीं सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि उनकी टीम काफी मेहनत कर रही है लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं जा रहा। उन्होंने कहा, ‘हमें 150 के करीब रन बनाने चाहिए थे। गेंदबाजों के लिए इतना कम स्कोर बचाना मुश्किल था। हम काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा। हमें इस मैच में कुछ अच्छी साझेदारियां बनानी चाहिए थी।’

प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ करके खुश हैं विराट कोहली, बताया क्या है अगला टारगेट October 03, 2021 at 05:43AM

शारजाह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली () ने शनिवार को कहा कि दो मैच बाकी रहते () में जगह बनाना अद्भुत है और अब उनका लक्ष्य टॉप दो में रहने का है। आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह रन से लगातार लगातार दूसरी बार आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह बनाई । कोहली (Kohli) ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छा लग रहा है। 2011 के बाद हम ऐसा नहीं कर सके। बारह मैचों में आठ जीतना अच्छा प्रदर्शन है। हमारे पास टॉप दो में रहने के दो मौके और है। इससे बेखौफ खेल दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।’ | | उन्होंने हालांकि कहा कि टीम के प्रदर्शन में और सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा, ‘इस मैदान पर 15-20 रन काफी अहम होते हैं। हमें उस पर मेहनत करनी होगी। हम जीते या हारे, हमें अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करना होगा।’ कोहली (Kohli) ने कहा, ‘हमें पता था कि विकेट धीमा होता जाएगा। केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमें पता था कि मैच में वापसी के लिए बस दो विकेट की जरूरत है।’ गेंदबाजों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद से सिराज (Mohammad Siraj) का आत्मविश्वास जबर्दस्त है। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने उम्दा गेंदबाजी की है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) भी प्रभावी रहे हैं।’ पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि ऑरेंज कैप पहनने की बजाय उन्हें ज्यादा खुशी होती जब उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऑरेंज कैप (Orange Cap) पहनकर अच्छा नहीं लग रहा लेकिन हम क्वॉलिफाइ कर लेते तो और अच्छा लगता। लेकिन जब ग्लेन मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज सामने हो तो आप कुछ नहीं कर सकते।’

IPL की गुमनाम कहानी:KKR को खिताब दिलाने वाले बिस्ला अब कोचिंग और कमेंट्री में हाथ आजमा रहे; जानिए 6 साल से कहां थे October 03, 2021 at 04:05PM

IPL फेज-2 दिल्ली Vs चेन्नई फैंटेसी 11 गाइड:धोनी के पास ऋतुराज-फाफ, पंत को अय्यर-आवेश दिलाते हैं मजबूती; जडेजा होंगे की-प्लेयर October 03, 2021 at 03:54PM

IPL में आज टॉपर्स की भिड़ंत:चेन्नई और दिल्ली के बीच फाइनल से पहले फाइनल जैसा मुकाबला, जीतने वाली टीम का टॉप-2 में आना तय October 03, 2021 at 03:53PM

IPL के 2 मैचों की 10 रोमांचक तस्वीरें:जैसे-जैसे मैच कोहली के कब्जे में आता गया, वो सामने वाली टीम को देखकर दहाड़ने लगे, नाचने लगे; नीतीश राणा ने तोड़ा कैमरा October 03, 2021 at 03:51PM

SRH ने कप्तानी छीनकर टीम से निकाला, अब स्टैंड्स पर बैठकर झंडा हिला रहे वॉर्नर October 03, 2021 at 10:59AM

दुबई जिस डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को फर्श से अर्श तक पहुंचाया। अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाया। अब वही टीम मैनेजमेंट की आंखों में इस कदर खटकने लगे हैं कि उन्हें डगआउट तक में बैठने के लायक नहीं समझा जा रहा। किन हालातों में उनसे कप्तानी छीनी गई और फिर टीम से भी बाहर कर दिया गया यह तो समझ से परे हैं, लेकिन इतना तो तय है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को जब टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो उनका भी दिल दुखा। सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में तो डगआउट तक में भी नजर नहीं आए थे। होटल के कमरे में टीवी पर मैच देख रहे थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ मैदान पर दोबारा दिखे तो टीम से दूर बैठे थे। वॉर्नर ने मैच का मजा लेते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। आईपीएल की ओर से भी वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह झंडा हिलाते हुए हैदराबाद की टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं। पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी SRH को रविवार रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने छह विकेट से आसान मात दी। नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने पहले तो हैदराबाद को महज 115 रन पर रोक दिया फिर दो गेंद पहले मुकाबला अपने नाम किया। रन मशीन थे वॉर्नर हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ही हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार कई सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। मगर साल 2021 उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सिर्फ आठ मुकाबलों में ही उन्हें खेलने का मौका मिला, जहां वह 107 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। यह उनके आईपीएल इतिहास का सबसे घटिया नंबर है।
साल रन
2014 528
2015 562
2016 848
2017 641
2019 692
2020 548
2021 195

IPL 2021: कोलकाता ने बढ़ाया प्लेऑफ के लिए मजबूती से कदम, हैदराबाद की हार से मुंबई की राह मुश्किल October 03, 2021 at 07:28AM

दुबईकोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर आईपीएल-2021 के प्लेऑफ के लिए मजबूती से कदम बढ़ा लिया है। हैदराबाद ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। इस तरह उसने प्लेऑफ के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है, जबकि हैदराबाद की हार से मुंबई की राह मुश्किल हो गई है। अब केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी तरह सिर्फ अगला मैच जीतना जरूरी है जबकि मुंबई चाहेगी कि राजस्थान, कोलकाता को हरा दे और वह अपने बचे दोनों मुकाबले अच्छे नेट रनरेट के साथ जीते। शुभमन गिल ने ठोकी सीजन की पहली फिफ्टी प्लेऑफ के लिहाज से बेहद अहम इस मुकाबले में शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच रहे। लो स्कोरिंग कॉन्टेस्ट में उन्होंने 51 गेंदों 57 रन बनाए। 10 चौके से सजी इस पारी के दौरान उन्होंने न सिर्फ संभलकर बल्लेबाजी की बल्कि सही समय पर गियर भी बदला। अच्छी फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर (14 गेंद में 8 रन) आज फेल रहे। पहला विकेट गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी (6 गेंद में 7 रन) रनगति बढ़ाने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए। फिर तीसरे विकेट के लिए गिल और नीतिश राणा के बीच 55 रन की अहम साझेदारी हुई। राणा (33 गेंद में 25 रन) और गिल दोनों अंत तक नहीं रुक पाए। कार्तिक (12 गेंद में 18 रन) और कप्तान मोर्गन (2 गेंद में 2 रन) नाबाद लौटे। स्पिनर्स ने दिलाई केकेआर को जीत इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। केकेआर के गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तथा सुनील नारायण के सामने कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स की शुरुआत बहुत खराब रही। ऋद्धिमान साहा साउदी की दूसरी ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए और वह खाता भी नहीं खोल सके थे। जैसन रॉय (10) चौथे ओवर में शिवम मावी की गेंद पर साउदी को कैच देकर लौटे। कप्तान केन विलियमसन ने 21 गेंद में 26 रन बनाये और वह क्रीज पर जमते नजर आ रहे थे लेकिन शाकिब अल हसन ने उन्हें पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को सबसे करारा झटका दिया। सनराइजर्स का स्कोर 6 . 5 ओवर के बाद तीन विकेट पर 38 रन था। निचले क्रम पर प्रियम गर्ग (21) और अब्दुल समद (25) ने साझेदारी बनाने की कोशिश की। गर्ग को चक्रवर्ती ने डीप मिडविकेट पर राहुल त्रिपाठी के हाथों लपकवाया जबकि जैसन होल्डर (दो) उनके अगले ओवर में आउट हुए। समद ने आखिरी पांच ओवरों में तीन छक्के लगाये लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में साउदी की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल सात सात रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिये बीच के ओवरों में शाकिब और नारायण ने किफायती गेंदबाजी की। नारायण ने चार ओवर में 12 ही रन दिये। वहीं शाकिब ने 20 रन देकर एक विकेट लिया। साउदी, मावी और चक्रवर्ती को दो दो विकेट मिले।

शेन बॉन्ड ने गिनाई मुंबई इंडियंस की गलतियां, बताया- कैसे मिल सकती है जीत October 03, 2021 at 06:35AM

शारजाहमुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट की हार के बाद पांच बार के चैंपियन खेमे में निराशा के बावजूद इसका सकारात्मक पक्ष दिख रहा है। शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में, दिल्ली कैपिटल्स ने 129 रन के लक्ष्य का पांच गेंद शेष रहते पीछा किया, जिससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को एक और झटका लगा, जो 10 अंकों के साथ चार्ट पर सातवें स्थान पर है। यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई इंडियंस आगामी मैच से पहले अपना गेम प्लान बदलेगी, बॉन्ड ने जवाब देते हुए कहा, 'हमारे पास कुछ ही ऐसी कमजोरी है जिसे सुधारने की आवश्यकता है।' बॉन्ड ने कहा, 'मुझे नहीं लगता की हमें योजना में बहुत बदलाव लाने की जरुरत है। मुझे नहीं लगता कि योजनाएं बहुत ज्यादा बदल जाएंगी। मुझे लगता है कि हमारी रन करने की क्षमता आप जानते हैं, किसी के लिए तीस को साठ में बदलना और मैच को समाप्त करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। अगर हमें अपनी योजनाओं को सरल रखनी है, खासकर जब बल्लेबाजी और स्कोर करना मुश्किल हो तो हमारे पास कुछ एसी जगह हैं जिन्हें हमें सुधार करने की आवश्यकता है।' प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के कठिन काम के बावजूद, बॉन्ड ने कहा कि 'टीम उम्मीद नहीं छोड़ेगी।' बॉन्ड ने कहा, 'हम जानते हैं कि हम अभी भी प्रतियोगिता में हैं। भले ही हम आज हार गए हैं। हम अगला गेम जीतने का अवसर देख रहे हैं और उम्मीद है कि यह हमारे लिए आखिरी गेम तक अवसर आएगा। हम ठीक खेल रहे हैं, हमें पता है कि हम लगभग अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल रहे हैं, लेकिन हम अभी भी प्रतियोगिता में हैं, भले ही हमने पांच जीत हासिल की हैं। हमारे लिए कुछ और जीत और परिणाम हमारे रास्ते में जा सकते हैं और चीजें बदल सकती हैं।'

IPL: कोहली की RCB की मौज, पंजाब पर रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ October 03, 2021 at 03:50AM

शारजाहशारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल का 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। बैंगलोर ने मैक्सवेल की तूफानी फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मिडल ऑर्डर एक बार फिर रायता फैला गया। इस तरह उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों ने लगभग दम तोड़ दिया है। ग्लेन मैक्सवेल (57) के शानदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को 165 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाए। पांजाब की ओर से मोहम्मद शमी और मोइसेस हेनरिक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले, आरसीबी ने अपने पारी की शानदार शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज कप्तान कोहली और देवदत्त पडिकल ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस साझेदारी को हेनरिक्स ने कोहली (25) को आउट कर तोड़ा। इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी करने आंए डेनियल क्रिश्चियन बिना खाता खोले हेनरिक्स का शिकार हो गए। नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने पडिकल के साथ पारी को आगे बढ़या पर पडिकल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उनका विकेट भी हेनरिक्स ने ही लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स ने मैक्सवेल का साथ दिया और दोनो के बीज चौथे विकेट के लिए महज 39 गेंदो में 73 रनों की साझेदारी की। सरफराज अहमद की जबरदस्त थ्रो ने डिविलियर्स (23) को रन आउट कर पवेलियन भेजा और इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 33 गेंदो में तीन चौकों और चार बेहतरीन छक्के कि मदद से 57 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई। शाहबाज अहमद (8) और जॉर्ज गार्टन बिना खाता खोले आउट हुए जबकि हर्षल पटेल (1) और श्रीकर भारत बिना खाता खोले नाबाद रहे।

KKR vs SRH LIVE: हैदराबाद की खराब शुरुआत, साहा के बाद जेसन रॉय भी आउट October 03, 2021 at 03:57AM

कोलकाता बनाम हैदराबाद, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

चतुर, चालाक चहल का UAE में चला जादू, 'बूम-बूम' बुुमराह के खास क्लब में बनाई जगह October 03, 2021 at 04:35AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरी टीम बन गई है। आरसीबी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के 48वें मैच में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई। आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में अनुभवी लेग स्पिनर (Yuzvendra Chahal) की भूमिका भी अहम रही है। चहल ने पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन देकर 3 विकेट निकाले जिनमें सेट हो चुके बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और सरफराज खान के विकेट शामिल थे। आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम से दरकिनार किए गए चहल ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। चहल ने बुमराह के इस रेकॉर्ड की बराबरी की चहल यूएई में आईपीएल (IPL) मैचों में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बराबरी की। चहल और बुमराह के एक समान 38-38 विकेट हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगिसो रबाडा जबकि चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। रबाडा ने यूएई में 35 जबकि शमी ने 33 विकेट लिए हैं। मौजूदा सीजन में 14 विकेट ले चुके हैं चहल चहल आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए 12 मैचों में अब तक 14 विकेट ले चुके हैं। वह इस सीजन आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में चहल के आरसीबी के साथी गेंदबाज हर्षल पटेल 26 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं। आरसीबी ने 16 अंक लेकर प्लेऑफ में बनाई जगह आरसीबी ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स के 12 मैचों से 18 और दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों से 18 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम से आगे है। नहीं मिली टी20 विश्व कप में जगह आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चहल को जगह नहीं मिली है। विश्व कप टीम में भारत ने 5 स्पिनर्स को जगह दी जिनमें राहुल चाहर, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन आदि शामिल हैं।

KKR Vs SRH IPL 2021 LIVE SCORE: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी October 03, 2021 at 03:20AM

दुबई आईपीएल के 14वें सीजन के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर। दो ऐसी टीम जिनका जीत का मकसद भी अलग है। एक प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करना चाह रही है तो दूसरी अपने सम्मान के लिए लड़ रही है। मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। केकेआर ने यूएई में 3 में से 2 मैच गंवाएदो बार के चैंपियन केकेआर ने यूएई चरण में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम ने तीन मैच जीते जबकि दो गंवाए हैं। केकेआर के लिए दूसरे चरण में बल्ले से वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि राहुल त्रिपाठी ने इस सत्र में टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं। बल्लेबाजी है सनराइजर्स की कमजोरीजॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में टीम की बैटिंग काफी कमजोर नजर आ रही है। इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने टीम के लिए डेब्यू करते हुए 60 रन बनाए थे। विलियमसन ने भी 51 रन जोड़े थे। तब टीम ने रॉयल्स को हराया था, लेकिन सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दोनों नाकाम रहे। सनराइजर्स को अगर सत्र का सकारात्मक अंत करना है तो प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे उसके भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आमने-सामने के मुकाबले में कौन भारी?हेड टू हेड में इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा काफी भारी है। सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इयोन मोर्गन की कोलकाता ने 13 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि हैदराबाद की टीम ने सिर्फ सात मैच जीते हैं।

T20 WC: भारत के 'खौफ' से कैसे उबरे पाकिस्तान? उमर गुल ने टीम को दिया ज्ञान October 03, 2021 at 03:16AM

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने कहा है कि आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरे रद्द होने के बाद देश के क्रिकेट को लेकर नकारात्मकता के मद्देनजर को रखते हुए पाकिस्तान के क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि (टी20 विश्व कप) टीम की घोषणा के बाद से काफी आलोचना हुई है। मुझे लगता है कि हमें टीम की आलोचना करनी चाहिए लेकिन खिलाड़ियों के नाम का जिक्र नहीं करना चाहिए क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पाकिस्तान के दौरे रद्द होने के बाद से हमारा क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यह खिलाड़ियों का मनोबल गिराने के बजाय उनका समर्थन करने का समय है।' पाकिस्तान 24 अक्टूबर को यूएई में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा। 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 37 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि क्रिकेटरों को भी आलोचना को दिल से नहीं लेना चाहिए और क्षमता से प्रदर्शन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों को भी दबाव में आने के बजाय इस आलोचना को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। मैंने भी ऐसा ही किया। जब मैंने अपने करियर के दौरान ऐसी स्थिति का सामना किया और मैदान पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की। चल रहे राष्ट्रीय टी 20 कप खिलाड़ियों के लिए अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने का भी अच्छा मौका है।' भारत के खिलाफ उच्च दबाव वाले मैच से पहले टीम पर अतिरिक्त दबाव पर गुल ने कहा, 'भारत मैच का अतिरिक्त दबाव है क्योंकि पूरा देश चाहता है कि आप उन्हें हराएं। मेरा सुझाव है कि खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए। खिलड़ियों को दबाव को अपने उपर नहीं हावी होने देना चाहिए क्योंकि यह एक हाई-वोल्टेज मैच है। मैं यह भी सलाह दूंगा कि दो से तीन दिन पहले खासकर भारत के मैच के दौरान, खिलाड़ियों को सोशल और पारंपरिक मीडिया से बचना चाहिए।'

Video: मैक्सवेल के कैसे-कैसे खतरनाक शॉट्स, दो बार स्टेडियम पार भेजी गेंद, हो सकता था हादसा October 03, 2021 at 02:36AM

शारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बारे में कहा जाता है कि अगर यह खिलाड़ी फॉर्म में है तो शॉट नहीं खेलता, बल्कि बल्ले से गेंद को रॉकेट की तरह लॉन्च करता है। कुछ ऐसा ही शारजाह के स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। मैक्सी ने 33 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए। इस दौरान दो बार तो गेंद को स्टेडियम से बाहर लॉन्च किया। गेंद गोली की रफ्तार से स्टेडियम के बाहर सड़क पर जाकर गिरी। वह हो अच्छा हुआ कि कोई मौजूद नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था। ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने घुटना टेकते हुए करारा शॉट खेला। पलक झपकते ही गेंद स्टेडियम पर सड़क पर जाकर गिरी। यह हरप्रीत बरार की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर लगाया गया 89 मीटर का सिक्सर रहा। इसके बाद उन्होंने 15वें ओवरी की दूसरी गेंद को स्टेडियम से बाहर सड़क पर भेजा। उन्होंने यह छक्का रवि बिश्नोई की गेंद पर लगाया था। यह छक्का डीप मिड विकेट पर लगाया गया 97 मीटर का सिक्स था। मैच की बात करें तो शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल की 57 रन की आतिशी पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट पर 164 रन बनाए। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच का असर मैक्सवेल के खेल पर नहीं दिखा। उन्होंने 33 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाने के अलावा एबी डिविलियर्स (23) के साथ सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की शानदार साझेदारी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की। पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए, जिसमें हेनरिक्स काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किय। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलायी थी।

रेगिस्तान में जमकर रन उगल रहा मैक्सवेल का बल्ला, लगाई सीजन की 5वीं फिफ्टी October 03, 2021 at 03:21AM

शारजाह ग्लेन मैक्सेवल के 57 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 48वें मैच में 164 का स्कोर बनाया। मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन की अपनी 5वीं फिफ्टी जड़ी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआती 6 ओवर में 55 रन जोड़ डाले। मैक्सवेल ने जिन परिस्थितियों में अर्धशतक जमाया वह काबिलेतारीफ है क्योंकि विकेट आसान नहीं था। उन्होंने आईपीएल करियर का अपना ओवरऑल 11वां अर्धशतक लगाया। दाएं हाथ के मैक्सेवल मौजूदा सीजन के 12 मैचों में 407 रन बना चुके हैं। मैक्सेवल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी कर आरसीबी का स्कोर 100 के पार ले गए। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कोहली और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। कोहली ने एडेन मार्कराम के खिलाफ पहले ओवर में चौका जड़कर पारी का आगाज किया। उन्हें हालांकि चौथे ओवर में जीवनदान मिला जब कप्तान लोकेश राहुल रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्हें स्टंप करने से चूक गए। इसके बाद पडिक्कल ने इस ओवर में दो चौके लगाए शुरुआती ओवरों में पडिक्कल कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने पारी के तीसरे और छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था। 8वें ओवर में तीसरे अंपायर के खराब फैसले का खामियाजा पंजाब की टीम को भुगतना पड़ा। रवि बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे पडिक्कल का कैच लेने की अपील की लेकिन फील्ड अंपायर से आउट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने डीआरएस लिया। टेलीविजन रीप्ले के दौरान 'अल्‍ट्रा ऐज' में 'स्‍पाइक' दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने आउट नहीं दिया। इससे पंजाब को रिव्यू का मौका भी गंवाना पड़ा। मोजेज हेनरिक्स ने आरसीबी की पारी के 10वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर कोहली और डेनियल क्रिस्टियन को पवेलियन भेजा। कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाए जबकि क्रिस्टियन खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हेनरिक्स ने पडिक्कल को भी कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई। पडिक्कल ने 38 गेंद में 40 रन बनाए। जल्दी-जल्दी विकेटों के पतन से बैंगलोर की रन गति थोड़ी प्रभावित हुई लेकिन शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने हरप्रीत बरार और बिश्नोई के खिलाफ दो-दो छक्के जड़ इसकी भरपाई कर दी। उन्होंने 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शमी का स्वागत चौके से किया। इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका और छक्का लगाया। मैक्सवेल ने 18वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाकर 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर सरफराज के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंद में 23 रन बनाए। शमी ने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के बाद लगातार दो गेंदों पर शाहबाज अहमद (06) और जॉर्ज गार्टन (00) को आउट किया। बेंगलोर की टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 55 रन जोड़े।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट ड्रॉ, खराब मौसम ने किया मजा किरकिरा October 03, 2021 at 01:53AM

गोल्डकोस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम ने पहली पारी 377/8 रन पर घोषित की थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर घोषित की। भारत ने चौथे और अंतिम दिन चाय के बाद दूसरी पारी तीन विकेट पर 135 रन पर घोषित कर दी, इससे उसने 32 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 271 लक्ष्य दिया, जिसने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने से पहले दो विकेट 32 रन बना लिए थे। शतक जमाने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।

दिल्ली-चेन्नई मुकाबले में धोनी-पंत पर होगी नजर, जानें कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 03, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल 2021 के 50वें मैच में सोमवार को दुबई में आमने सामने होंगी। दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं। इस मुकाबले से काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि कौन सी टीम शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ेगी। चेन्नई शीर्ष स्थान की इस जंग में पिछले मैच में मिली हार से उबरकर दिल्ली का सामना करेगी। दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाए रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है। यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब शीर्ष दो स्थान पर रहना है जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिले। पिछले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार पासा पलटा और वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। चेन्नई और दिल्ली के बीच कब खेला जाएगा मुकाबला? चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच सोमवार ( 4 अक्टूबर) को खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 50वां मैच कहां खेला जाएगा। सीएसके और डीसी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 50 वां मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके और डीसी के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा ? चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा ? सीएसके और डीसी के बीच मुकाबले में शाम 7: 00 बजे टॉस होगा। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ? डीसी और सीएसके मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटकवर्क पर देख सकते हैं। डीसी और सीएसके के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 50वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के 50वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लाइव अपडेट्स के लिए nbt डॉट कॉम पर लॉगिन कर सकते हैं।

IPL 2021: टॉप की दो टीम के बीच जंग, आमने-सामने चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स October 02, 2021 at 08:28PM

दुबईदोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को यहां होने वाला मैच बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि आईपीएल में कौन सी टीम शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ेगी। चेन्नई शीर्ष स्थान की इस जंग में पिछले मैच में मिली हार से उबरकर दिल्ली का सामना करेगा। इन दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाए रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है। यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब शीर्ष दो स्थान पर रहना है, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलें। पिछले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार पासा पलटा और वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को हालांकि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के शानदार प्रदर्शन के कारण हार झेलनी पड़ी। चेन्नई ने चार विकेट पर 189 रन बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की शानदार पारियों से वह इस मजबूत स्कोर का बचाव नहीं कर पाया। रॉयल्स ने 17.3 ओवर में जीत दर्ज कर दी। यह यूएई में उसकी पहली हार और 12 मैचों में कुल तीसरी पराजय है। उसके अब दिल्ली के समान 12 मैचों में 18 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन गति के कारण धोनी की टीम शीर्ष पर बनी हुई है। अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी शीर्ष दो में पहुंचने का मौका है और ऐसे में चेन्नई और दिल्ली इस मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेंगे। इस सत्र में चेन्नई की बल्लेबाजी शानदार रही है। रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके सर्वाधिक 508 रन बनाए हैं। रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। उनकी टीम भले ही मैच हार गई, लेकिन दिल्ली को गायकवाड़ से सतर्क रहने की जरूरत होगी। उनके अलावा फाफ डु प्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडु और रविंद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी फिर से पुराने रंग में लौटते हुए दिख रहे हैं। रॉयल्स के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो चेन्नई के गेंदबाजों– तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर तथा स्पिनर जडेजा और मोईन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉयल्स के खिलाफ हालांकि ठाकुर को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया। उसके गेंदबाज दिल्ली के खिलाफ ऐसी किसी ढिलायी से बचना चाहेंगे। ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम इस बार खिताब जीतने के लिये प्रतिबद्ध दिखती है। वह पिछली बार उप विजेता रही थी। कोलकाता नाइटराइडर्स से हार के बाद दिल्ली ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पर चार विकेट से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की थी। पिछले दो मैचों में हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। पिछले मैच में पंत और श्रेयस अय्यर की पारियों से टीम जीत दर्ज कर पाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देने की जरूरत है। दुबई में हालांकि स्ट्रोक खेलना आसान होगा और ऐसे में शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और पृथ्वी सॉव से अच्छी पारियों की उम्मीद की जा सकती है। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिसमें कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्किया और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं जो चेन्नई के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं:चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्किया, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट में शानदार कैच:ऑस्ट्रेलिया की गार्डनर ने डाइव मारकर पकड़ा स्मृति मंधाना का बेहतरीन कैच, भारत की ओपनिंग जोड़ी तोड़ी; देखिए VIDEO October 02, 2021 at 11:47PM

स्कोर RCB vs PBKS: बैंगलोर की पारी शुरू, कोहली और पडिक्कल की जोड़ी क्रीज पर October 02, 2021 at 11:23PM

स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला