Sunday, March 1, 2020

कोरोना वायरस के कारण कतर मोटो जीपी रद्द March 01, 2020 at 09:30PM

दोहाकतर की राजधानी दोहा में आगामी आठ मार्च को होने वाली मोटो जीपी सीजन की पहली रेस के कारण रद्द कर दी गई है। इंटरनैशनल मोटरसाइक्लिंग फेडरेशन (आईएमएफ) ने एक बयान में कहा, ‘इटली, कतर सहित कई देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों के कारण लोसैल सर्किट पर होने वाली रेस आयोजित नहीं की जाएगी।’ आईएमएफ ने आगे कहा कि मोटो2 और मोटो3 वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी और इसके लिए सभी टीमों के राइडर्स पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। चीन से शुरू हुए इस घातक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक करीब 86,000 लोग प्रभावित हैं और अब तक संक्रमण के चलते करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मोटोजीपी का दूसरा राउंड थाइलैंड में 22 मार्च को आयोजित होना है।

इंग्लैंड लगातार 5वीं बार सेमीफाइनल में, भारतीय टीम से हो सकता है मुकाबला March 01, 2020 at 08:05PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 46 रन से और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रन से हराया। इंग्लैंड ने लगातार 5वीं बार जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 6 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-ए के मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का मैच न्यूजीलैंड से होना है। मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अंतिम टीम होगी। इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 143 रन बनाए। नतालिया सिवर ने 57 और डेनियल वॉट ने 29 रन बनाए। एमी जोंस 23 रन बनाकर नाबाद रहीं।

जवाब में विंडीज टीम 17.1 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान स्टेफनी टेलर 15 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुईं। सोफिया एक्लेस्टोन ने 7 रन देकर तीन विकेट लिए। ग्लेन को भी दो विकेट मिले। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पाक के खिलाफ 6 विकेट पर 136 रन बनाए। वोलवार्डट 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। जवाब में पाक टीम 5 विकेट पर 119 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ सकती है
इंग्लैंड के 4 मैच के बाद 4 पॉइंट जबकि द. अफ्रीका के 3 मैच के बाद छह पॉइंट हैं। रनरेट से इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका अंतिम लीग मैच में 3 मार्च को विंडीज से भिड़ेगी। यदि अफ्रीका की टीम मैच जीत लेती है तो ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसे में ग्रुप-ए की टॉप टीम भारत सेमीफाइनल में दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने लीग के सभी चार मुकाबले जीते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 5 मार्च के खेले जाएंगे।

आक्रामकता कम करने का सवाल, पत्रकार पर भड़के विराट कोहली March 01, 2020 at 07:28PM

क्राइस्टचर्चन्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हारने के बाद कप्तान सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय आपा खो बैठे। कोहली से पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें मैदान पर अपनी आक्रामकता कम करने की जरूरत है। कोहली को यह सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने पत्रकार पर नाराजगी जताई। रविवार को दूसरे दिन केन विलियमसन और टॉम लाथम के आउट होने के बाद कोहली आक्रामकता के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कप्तान दर्शकों की ओर इशारा कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह घटना तब हुई थी जब न्यूजीलैंड की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने टॉम लाथम को आउट किया था। एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि क्या उन्हें अपनी टीम के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाने की जरूरत है। इस पर कोहली थोड़ा नाराज हो गए। उन्होंने कहा, 'आपको क्या लगता है? मैं आपसे इसका जवाब पूछता हूं। आपको यह अच्छी तरह पता लगाना चाहिए कि वहां क्या हुआ था, उसके बाद एक बेहतर सवाल के साथ आना चाहिए। मैंने मैच रेफरी से बात कर ली है, आप आधी जानकारी के साथ यहां नहीं आ सकते। धन्यवाद।' कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म से गुजरे। पूरे दौरे पर वह सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए। टेस्ट सीरीज में तो कोहली 20 रन भी नहीं पाए। न्यूजीलैंड ने हेगली ओवल में सात विकेट से जीत हासिल की। इस जीते के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट सीरीज में सफाया कर दिया। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज से 120 अंक लिए और अब उसके कुल अंक 180 हो गए हैं। भारत 360 अंक से साथ अब भी टॉप पर है।

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली बोले- हार का कोई बहाना नहीं, बल्लेबाजों ने इतने रन ही नहीं बनाए कि गेंदबाज अटैक कर सकें March 01, 2020 at 07:29PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से निराश हैं। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने कहा- इस हार पर कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता। हमारे बल्लेबाजों ने इतना स्कोर ही नहीं बनाया कि गेंदबाज विपक्षी टीम पर आक्रमण कर सकें। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा- भारतीय टीम बेहद मजबूत है। उनके खिलाफ जीत हासिल करने के बाद हमारे हौसले बुलंद हैं। काइल जैमिसन दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे। तेज गेंदबाज टिम साउदी मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान एक सवाल पर खफा हो गए। यह सवाल मैदान पर उनके ज्यादा आक्रामक व्यवहार पर पूछा गया था।

बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक
मैच के बाद प्रजेंटेशन प्रोग्राम के दौरान कोहली ने कहा, “हार का कोई बहाना नहीं है। अगर हमें विदेश में जीतना है तो ये कमियां दूर करनी होंगी। गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना होगा। यहां हम नहीं खेल सके, जैसा खेलना चाहते थे।” पहली पारी में 242 रन बनाने और 7 रन की लीड हासिल करने के बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी बिखर गई। न्यूजीलैंड ने आसानी से 132 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली ने कहा, “बल्लेबाजों ने इतना स्कोर ही नहीं बनाया कि गेंदबाज अटैक कर सकें। क्राइस्टचर्च और वेलिंग्टन दोनों टेस्ट में गेंदबाजी अच्छी रही। फिर भी हम पूरे वक्त सही गेंदबाजी नहीं कर सके। न्यूजीलैंड ने काफी दबाव बना दिया था। वो अपने प्लान के मुताबिक, बिल्कुल सही खेले। हमें आगे बढ़ने के लिए चीजों को ठीक करना होगा। टॉस एक फैक्टर हो सकता है लेकिन इसकी आप शिकायत नहीं कर सकते। एक इंटरनेशनल टीम को इन चीजों से निपटना आना चाहिए।”

पंत को खिलाने के फैसले का बचाव
ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में खिलाने का कोहली ने बचाव किया। कहा, “हमने पंत को काफी मौके दिए हैं। आपको ये पता होना चाहिए कि कब और किसको खिलाना चाहिए। किसी को भी ये नहीं सोचना चाहिए कि वो हर मैच खेलेगा। पंत ने काफी मेहनत की है। इसलिए हमने उसे मौका दिया। लेकिन, हम एक यूनिट के तौर पर अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। कुछ मैचों में रन न बनाने का ये मतलब नहीं कि कोई प्लेयर खराब है।”

अपने बर्ताव पर पूछे गए सवाल पर नाराज हो गए कोहली
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर कोहली नाराज हो गए। दरअसल, पहली पारी में केन विलियम्सन और टॉम लेथम का विकेट योजना के हिसाब हासिल करने के बाद कोहली ने कुछ शब्द दर्शकों की तरफ देखकर कहे थे। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। एक पत्रकार ने विराट से पूछा- क्या आपको कुछ कम एग्रेसिव नहीं होना चाहिए? आप टीम के लिए भी अच्छी मिसाल पेश कर सकेंगे। सवाल पर कोहली खफा हो गए। उन्होंने कहा, “मैं आपसे ही पूछता हूं क्या आप तैयारी करके आए हैं। आपको अधूरी जानकारी है। मैंने मैच रेफरी से भी बात की थी।”

भारत को हराकर संतुष्टि
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा, “भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन है। उसके खिलाफ जीत हासिल करना बहुत संतुष्टि देता है। विकेट से हमें काफी मदद मिली। हालांकि, यह बाद में सपाट हो जाता है। 30 या 40 रन की साझेदारी भी यहां काफी अहम होती है। जेमिसन बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उसने दोनों टेस्ट में बल्ले से जो कमाल दिखाया, उससे जीत में बहुत मदद मिली।”

जेमिसन और साउदी ने क्या कहा?
सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे मैन ऑफ द मैच काइल जेमिसन ने कहा, “पिछले दो हफ्ते मेरे लिए यादगार रहे। विनिंग टीम का हिस्सा होना अच्छा लगता है। विकेट से हमें मदद मिली, इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता। मुझे अपनी बैटिंग में अभी और सुधार की जरूरत है। लोअर ऑर्डर में रन बनाने से टीम को काफी मदद मिलती है।” मैन ऑफ द सीरीज टिम साउदी ने कहा- टीम इंडिया बेहद मजबूत है। उनके खिलाफ जीत हासिल करना आपको आत्मविश्वास देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान क्राइस्टचर्च में विराट कोहली का मैदान पर एक अंदाज। मेजबान टेस्ट ने दूसरा टेस्ट कुछ देर बाद 7 विकेट से जीत लिया।
विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, खुद वो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में महज 38 रन बना सके।

3 साल पहले लकवे के कारण डॉक्टर ने कुश्ती छोड़ने को कहा था, अब ओलिंपिक क्वालिफायर में पहुंचीं सोनम March 01, 2020 at 06:46PM

खेल डेस्क. इरादे हों मजबूत तो कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं होता- रेसलिंग कोच अजमेर मलिक की ये बात उनकी ट्रेनी सोनम मलिक पर फिट बैठती है। 18 साल की युवा पहलवान सोनम ने ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए हुए ट्रायल में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को हराकर सभी को हैरान कर दिया। ये जीत इतनी बड़ी थी कि खुद सोनम ने कोच से पूछ लिया था कि क्या हो गया है कोच साहब। अजमेर इतने खुश थे कि उनके पास शिष्या को समझाने के लिए शब्द ही नहीं थे, उन्होंने उसे गले से लगा लिया। सोनम अब 62 किग्रा वेट कैटेगरी में टोक्यो ओलिंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी। यहां फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान को टोक्यो का टिकट मिलेगा।

रेसलर सोनम वेजिटेरियन हैं, रोजाना 6 घंटे अभ्यास करती हैं
सोनम के कोच अजमेर मलिक ने बताया, ‘2017 में अभ्यास के दौरान उसे चोट आई और वो शिकायत करने लगी कि उसका हाथ काम नहीं कर रहा है। हमने इलाज कराया, लेकिन वो काम नहीं आया। उसके कंधे की नस दब गई थी। जब डॉक्टर को दिखाया तो उसने कहा कि सोनम पैरालाइज हैं और अगर उन्हें फिर से मैट पर उतारा तो उसकी पूरी बॉडी भी पैरालाइज हो सकती हैं। कई महीने तक सोनम ने अभ्यास नहीं किया और 6 महीने के बाद उसने डॉक्टर को हैरान करते हुए कमबैक किया। वापसी के समय वे पूरी तरह से फिट थीं और डॉक्टर खुद उनकी रिकवरी को मिरेकल मानते हैं।’

सोनम के इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे

अजमेर ने कहा, ‘हमारे पास सोनम के इलाज के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे। उसके पिता एक मिल में काम करते हैं और इलाज काफी महंगा था। हमने सोनम के लिए देसी इलाज अपनाया और उससे सोनम को मदद भी मिली। 2018 में सोनम ने वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग में ब्रॉन्ज जीता और 2019 में वे इसी चैंपियनशिप से गोल्ड मेडल लेकर लौटीं। सोनम अभी युवा है और वे अपने बेस्ट दांव कभी नहीं छोड़ती और उसके दम पर किसी को भी पस्त कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘सोनम वेजिटेरियन है और सिर्फ दूध-घी के दम पर ही अभी तक यहां का सफर तय किया है।

वे सुबह और शाम दोनों सेशन में वो तीन-तीन घंटे तक अभ्यास करती है। इसमें उसे पावर, टेक्नीक, फाइट, एंड्यूरेंस का अभ्यास करते हुए अपनी फिटनेस व स्पीड पर भी फोकस करना होता है। उनकी ताकत दांव खेंच और अंटी है। इसमें वो पूरी ताकत के साथ रेसलर को अपनी ओर खींचती है, तब विपक्षी रेसलर कुछ समझ नहीं पाता। वो टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का दम रखती है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोच अजमेर मलिक के साथ सोनम। रेसलर ने 2018 और 2019 में वर्ल्ड कैडेट चैम्पियनशिप में मेडल जीते।

वाइटवॉश के बाद विराट कोहली किससे दिखे निराश March 01, 2020 at 05:17PM

क्राइस्टचर्चभारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दो मैचों की सीरीज में भारत को 0-2 से हार मिली। भारतीय कप्तान ने माना कि इस सीरीज में भारत का खेल स्तरीय नहीं रहा। कोहली बल्लेबाजों से खास तौर पर नाराज नजर आए और साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की तारीफ भी की। कोहली ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा, 'हमने पहले टेस्ट में जज्बा नहीं दिखाया और यहां भी हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद गलतियां दोहराईं। साथ ही न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने लगातार अच्छे एरिया में गेंदबाजी की।' कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों ने इतने रन नहीं बनाए जिससे गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिलती। कोहली ने कहा, 'कुल मिलाकर यह कई चीजों का मेल रहा। हमारे बल्लेबाजों ने गलतियां कीं और न्यूजीलैंड ने लगातार दबाव बनाए रखा।' कोहली अपनी टीम के बल्लेबाजों से निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हम पर दबाव बनाए रखा और हम उसमें फंसे रहे। भारतीय टीम को सीरीज के दोनों मैचों में टॉस हारना पड़ा। इसके बाद केन विलियमसन ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गेंदबाजों के लिए मददगार हालात पर कीवी टीम ने शानदार खेल दिखाया और भारत को बैकफुट पर रखा। इस पर कोहली ने कहा, 'टॉस एक कारण हो सकता है लेकिन हम उसके बारे में नहीं सोचते। यह आपके नियंत्रण में नहीं होता।' भारतीय कप्तान ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप इस पर विचार नहीं कर सकते। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ता है। इस बार हम अपना बेस्ट खेल नहीं दिखा पाए। हमें अब इस पर विचार करना होगा कि क्या गलत हुआ। वनडे में हमारी टीम में अच्छा खेल दिखाया हालांकि टेस्ट में एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। न्यूजीलैंड के सामने हम कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए। टेस्ट सीरीज में हमने गलतियां कीं और हम मानते हैं कि इस सीरीज में हम अच्छे नहीं थे और इस बात को स्वीकार करने में कोई गलती नहीं है।

टीम विराट को टेस्ट सीरीज में मिली हार, NZ ने किया सफाया March 01, 2020 at 04:54PM

क्राइस्टचर्चभारत के न्यूजीलैंड दौरे का निराशाजनक अंत हुआ। क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। भारतीय कप्तान खुद भी बोलिंग करने उतरे लेकिन उन्हें कोई कामयाबी मिली। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी जोड़ी टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। लाथम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 74 गेंद पर 52 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन भी पांच रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह की शॉर्ट बॉल पर रहाणे ने कैच किया। हालांकि स्कोर बहुत ज्यादा नहीं था और न ही कीवी टीम पर कोई प्रेशर था। टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर बुमराह ने भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई। भारत ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। इसी कारण वह दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। इससे पहले दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों से करने वाली भारतीय टीम 34 रन जोड़े कर पवेलियन लौट ली। 97 के कुल स्कोर पर हनुमा विहारी (9) को टिम साउदी ने अपना शिकारा बनाया तो वहीं इसी स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया। पंत ने चार रन बनाए। साउदी ने फिर मोहम्मद शमी को 109 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत का नौवां विकेट चटका दिया। बाउल्ट और कप्तान केन विलियम्सन की जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह को रन आउट कर मेहमान टीम की पारी समेट दी। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। दूसरे दिन आउट होने वाले पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए बाउल्ट ने चार विकेट लिए। साउदी ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

किंग कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड में रहा 'फ्लॉप' March 01, 2020 at 04:49PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है। क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीसरे दिन ही भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन लक्ष्य मिला था जिसे उसने टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल की मजबूत साझेदारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की एस हार के पीछे बल्लेबाजी की असफलता बड़ा कारण रही। खुद कप्तान विराट कोहली भी इस पूरे दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने सीरीज में खेली 11 पारियों में सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा पार किया। कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बहुत ही खराब रहा। कोहली के लिए इस दौरे की तुलना 2014 के उस इंग्लैंड दौरे के साथ की जा रही है। वह दौरा कोहली के लिए बहुत खराब रहा था। खास तौर पर जेम्स एंडरसन की गेंदों ने उन्हें बहुत परेशान किया था। कई लिहाज से यह दौरा उनके लिए इंग्लैंड के 2014 के दौरे से भी खराब रहा। इस दौरे की बात करें तो कोहली ने 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए। चार पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 रन का रहा। और औसत रहा 9.50। वहीं अगर इंग्लैंड के उस दौरे के बात करें तो पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में कोहली ने सिर्फ 134 रन बनाए थे और उनका औसत 13.40 का रहा था।
विपक्षी टीम सीरीज देश टेस्ट पारी रन सर्वाधिक औसत
ऑस्ट्रेलिया 2016-17 भारत 3 5 46 15 9.20
न्यूजीलैंड 2019-20 न्यूजीलैंड 2 4 38 19 9.50
इंग्लैंड 2014 इंग्लैंड 5 10 134 39 13.4
वेस्टइंडीज 2011 वेस्टइंडीज 3 5 76 30 15.20
कम से कम दो टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो कोहली के लिए यह दूसरी सबसे खराब सीरीज रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016-17 सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की पांच पारियों में 46 रन बनाए थे। उस सीरीज में कोहली का औसत 9.20 का रहा था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 76 रन बनाए थे। इसमें उनका औसत 15.20 का रहा था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दौरा (टी20 इंटरनैशनल/वनडे/टेस्ट)
विपक्षी टीम वर्ष देश मैच पारी रन सर्वोच्च औसत
न्यूजीलैंड 2020 न्यूजीलैंड 9 11 218 51 19.81
इंग्लैंड 2014 इंग्लैंड 10 15 254 66 18.14
न्यूजीलैंड के इस पूरे दौरे पर कोहली ने 9 मैच की 11 पारियों में 218 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 51 का रहा और पूरे दौरे पर औसत 19.81 का रहा जो उनके लिहाज से बहुत ज्यादा कम कहा जाएगा।

..जब हार थी करीब, कोहली बोलिंग को उतरे March 01, 2020 at 04:53PM

क्राइस्टचर्चन्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कैप्टन खुद गेंदबाजी को उतर आए। तब मेजबानों को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी। भारतीय कप्तान पारी का 35वां ओवर करने उतरे। पहली बॉल उन्होंने जब लाइन से थोड़ा बाहर फेंकी तो खुद जसप्रीत बुमराह उनके पास हंसते हुए पहुंच गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने चौका जड़ दिया। हालांकि कोहली ने अपने ओवर में 4 ही रन दिए। पढ़ें, कोहली अपने ओवर में हंसते-मुस्कुराते नजर आए। विकेट के पीछे से ऋषभ पंत 'विकेट-विकेट' भी आवाज लगाते सुनाई दे रहे थे। विराट ने इससे पहले 10 टेस्ट पारियों में बोलिंग की लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 ओवर फेंका था और 4 ही रन दिए थे। भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन हरा दिया और 2 मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए जिसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी 124 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को 132 रन का आसान सा टारगेट मिला जिसे उसने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

प्रीमियर लीग: 423 दिन बाद लिवरपूल को मिली हार March 01, 2020 at 05:11PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग में 423 दिन और 44 मैचों से चला आ रहा लिवरपूल के अजेय अभियान पर वॉटफोर्ड ने ब्रेक लगा दिया। वॉटफोर्ड ने लिवरपूल को 3-0 से हराया और इस जीत में इस्माइला सार के 2 और ट्रॉय डीनी के 1 गोल का अहम रोल रहा। प्रीमियर लीग में लिवरपूल को पिछली हार 3 जनवरी 2019 को मैनचेस्टर सिटी के हाथों 1-2 के रूप में मिली थी। इसके बाद से अब तक लिवरपूल ने 45 प्रीमियर लीग मैच खेले जिसमें से उसने 39 मैच जीते, 1 मैच हारा और 5 मैच ड्रॉ खेले हैं। देखें, लिवरपूल की इस सीजन के 28 प्रीमियर लीग मैचों में यह पहली हार है। हार के बावजूद लिवरपूल की टीम 79 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं, वॉटफोर्ड टीम 28 मैचों में 27 पॉइंट्स लेकर 17वें नंबर पर है। लिवरपूल ने अगर वॉटफोर्ड को हरा दिया होता तो वह लगातार 19 प्रीमियर लीग मैच जीतने के मैनचेस्टर सिटी टीम के रेकॉर्ड को तोड़ देता। सिटी टीम ने लगातार 18 मैच जीतने का रेकॉर्ड 2017-18 प्रीमियर लीग सीजन में बनाया था।

टेनिस स्टार मारिया शारापोवा अब आर्किटेक्चर की पढ़ाई करेंगी या अपना कैंडी बिजनेस बढ़ाएंगी; टेनिस कोचिंग नहीं देंगी March 01, 2020 at 04:15PM

न्यूयॉर्क(क्रिस्टोफर क्लेरे). पिछले हफ्ते मारिया शारापोवा का एग्जिट इंटरव्यू लेते समय मैंने उनसे पूछा कि क्या अब वे कोचिंग देंगी? 6 फीट 2 इंच लंबी शारापोवा कुछ देर के लिए रुकीं और कहा- नहीं। उन्होंने कमबैक के रास्ते भी बंद कर दिए हैं। आमतौर पर महिला टेनिस में खिलाड़ी अलविदा कहने के बाद वापसी कर लेती हैं। तीन बच्चों की मां 36 साल की किम क्लिस्टर्स ने हाल ही में कोर्ट पर वापसी की। वे 7 साल से ज्यादा समय से कोर्ट से दूर थीं।

23 ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स दो साल की बेटी की मां हैं और रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं। लेकिन शारापोवा का वापसी का कोई इरादा नहीं हैं। पूछने पर बताती हैं- नहीं, मैंने सभी को वादा किया है कि कमबैक नहीं करूंगी। रूस की शारापोवा ने 26 फरवरी को 32 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया था। वे संन्यास लेने वाली दूसरी युवा सुपरस्टार हैं।

  • कम बैक पर:शारापोवा कहती हैं, ‘हर खिलाड़ी के हालात अलग-अलग होते हैं। हर खिलाड़ी की जिंदगी में चीजें अलग-अलग तरह से चल रही होती हैं। खासतौर पर महिला खिलाड़ियों की जिंदगी में। सेरेना भी कुछ समय के लिए दूर हुईं थीं। लेकिन उनके कमबैक में परिवार ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। सिर्फ वही हैं जो 24 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।’ उनका कहना है, ‘मुझे नहीं पता कि मां बनने के बाद खिलाड़ी दोहरी जिम्मेदारी कैसे निभा लेते हैं। मैं कभी मां बनने के बाद खुद को खेलते हुए नहीं देख सकती। आपको बच्चों के लिए समय नहीं मिल पाता। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं अपनी मां येलेना से दो साल दूर रही हूं। जब मैं 6 साल की उम्र में पिता यूरी के साथ रूस से अमेरिका आई थी, तब वीसा संबंधी दिक्कतों के कारण मां हमारे साथ नहीं आ सकी थीं। मेरा मानना है कि भगवान ने सभी के लिए कुछ न कुछ अच्छा सोच रखा होता है। इसलिए हमें ज्यादा प्लानिंग नहीं करनी चाहिए। हम योजनाएं बनाते रहते हैं और भगवान हंस रहा होता है, क्योंकि वह तो हमारे लिए कुछ सोच चुका है।’
  • डोपिंग पर:डोपिंग के कारण शारापोवा पर दो साल का बैन लगा था। तब उन्हें ड्रग चीट और शाराडोपा तक कहा गया था। इस बारे में शारापोवा का कहना है, ‘वह समय काफी खराब था। लेकिन मैंने पूरी ईमानदारी से उस मामले में अपनी बात रखी थी। जब मैंने वापसी की, उस समय सभी ने वैसा ही प्यार बनाए रखा, जैसा पहले करते थे।’ शारापोवा 17 साल की उम्र में उस समय ग्लोबल स्टार बनी थीं, जब उन्होंने 2004 विंबलडन फाइनल में नंबर-1 सेरेना को हराया था। उसके बाद वे ब्रॉन्ड बन गई थीं। फोर्ब्स के अनुसार, वे लगातार 11 साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। 2015 में उनकी कमाई 30 मिलियन डॉलर (करीब 216 करोड़ रुपए) थी।

दो साल से डेट कर रही हैं
शारापोवा का कहना है, ‘मेरी जिंदगी में बिजनेस के साथ-साथ कई चीजें हैं, जो अब करूंगी।’ शारापोवा दो साल से ब्रिटेन के बिजनेसमैन एलेक्जेंडर गिलकेस को डेट कर रही हैं। एलेक्जेंडर ऑनलाइन ऑक्शन साइट के फाउंडर हैं। शारापोवा कहती हैं, ‘एलेक्जेंडर का मेरी लाइफ में पॉजिटिव प्रभाव पड़ा है। मैं खुश हूं कि वे मेरे साथ हैं। पहले वे मेरी व्यस्त जिंदगी को देखकर ‘हरिकेन मारिया’ कहते थे। लेकिन अब मैं उन्हें भी ज्यादा से ज्यादा समय दे सकूंगी।’

बड़ी कंपनियों से एंडोर्समेंट डील आगे भी जारी रहेगी
शारापोवा अपने एजेंट मैक्स एसिनबड से सलाह लेती हैं। मैक्स कहते हैं, ‘रिटायरमेंट के बाद भी शारापोवा की नाइकी, इवियन और पोर्शे से एंडोर्समेंट डील जारी रहेगी। उनकी रुचि आर्किटेक्चर की पढ़ाई में है। वे अपनी कैंडी कंपनी ‘शुगरपोवा’ को आगे बढ़ाने पर भी फोकस करेंगी। वे जल्द ही बिजनेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगी।
दैनिक भास्कर से विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शारापोवा ने कहा- कमबैक भी नहीं करूंगी, हर खिलाड़ी के हालात अलग-अलग होते हैं।

वीवीएस. लक्ष्मण बोले- कोहली पुरानी आदतों की वजह से फ्लॉप रहे, स्विंग बॉलिंग पर उनका बैट सीधा नहीं आता March 01, 2020 at 03:14PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और इसके बाद टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे। स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक पर सवाल उठने लगे हैं। टीम इंडिया के पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक, न्यूजीलैंड में कोहली के नाकाम रहने की वजह उनकी पुरानी आदत है। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए लक्ष्मण ने कहा- स्विंग होती गेंदों के सामने कोहली का बैट एंगल से नीचे आता है। यह परेशानी उन्हें इंग्लैंड में भी हुई थी।
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 38 रन बनाए। खराब फॉर्म कहें या तकनीकि दिक्कत लेकिन कोहली सभी फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में सिर्फ 204 रन बना पाए हैं।

एंडरसन ने भी तो परेशान किया था
लक्ष्मण ने एक टीवी प्रोग्राम में कोहली की बल्लेबाजी का तकनीकि विश्लेषण किया। उन्होंने कहा, “विराट की परेशानी की सबसे बड़ी वजह स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनके बल्ले का एंगल है। बाकी कहीं दिक्कत नहीं है। एलबीडब्लू या दूसरी बातों को ध्यान रखने की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड में भी हमने देखा कि वो किस तरह आउट हुए। खासकर जेम्स एंडरसन के खिलाफ। इस सीरीज में भी उनके आउट होने के तरीके को देखिए। दरअसल, गेंद पर उनका बैट एक खास एंगल से आता है। इसकी वजह से बैट और पैड्स के बीच गैप रह जाता है। इस स्थिति में उनके पास एडजस्टमेंट का वक्त नहीं होता। इस सीरीज, और खासकर दूसरे टेस्ट की दोनों इनिंग्स में यही समस्या दिखी।”

न्यूजीलैंड को श्रेय
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस भी लक्ष्मण की बातों से सहमत थे। उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो श्रेय न्यूजीलैंड टीम को देना होगा। उन्होंने कोहली के लिए एक योजना बनाई और उस पर पूरी तरह अमल किया। इसका फायदा भी उन्हें मिला। जिसने भी यह प्लानिंग की। उसकी तारीफ करनी होगी। कोहली के खिलाफ सिर्फ स्टंप्स को निशाना बनाया गया। दो गेंद बाहर की तरफ खिलाई गईं। वो सोच में पड़ गए। इसी दौरान एक गेंद अंदर आती और वो आउट हो जाते।”

कोहली ने 69 दिन से शतक नहीं लगाया
कोहली के क्रिकेट करियर में यह तीसरा मौका है, जब वे 69 दिन तक तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में एक भी शतक नहीं लगा सके। इस दौरान कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 22 पारियां खेलीं। पिछला शतक उन्होंने 22 दिसंबर को कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। इससे पहले कोहली 25 फरवरी से अक्टूबर 2014 के बीच करीब 210 दिन और 24 फरवरी से सितंबर 2011 तक करीब 180 दिन में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 14 रन पर आउट होकर पवैलियन लौटते विराट कोहली।

नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम इंडिया कर रही संघर्ष: चैपल March 01, 2020 at 05:26AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ने रविवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्कता और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाना होगा। चैपल की राय हालांकि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद की राय से उलट है, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि ज्यादा सतर्क होने या एहतियात बरतने से मदद मिलेगी क्योंकि इससे आप कुछ शॉट खेलना छोड़ सकते हो।' चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा, 'न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की तरह ही तेज विकेट होता है और जहां ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है।' उन्होंने कहा, 'जो भी कारण हो, बेसिन रिजर्व में नंबर 1 रैंकिंग टीम (भारत) की बल्लेबाजी काफी खराब थी, जो दोनों पारियों में 200 रन तक पहुंचने में विफल रही।' चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम को सही तरह से लगाना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'सही संतुलन बनाना अहम है और खिलाड़ी को उस स्थान पर उतारो जहां वह सहज हों जिससे सफलता की संभावना अधिक होती है।' चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'तीसरे नंबर के बल्लेबाज की आलोचना करना मुश्किल है क्योंकि 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में वह काफी अहम रहे थे। वह सामान्य तौर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के और कोहली से पहले बल्लेबाजी करते हैं। वह संतुलन बनाने के लिए तीसरे नंबर पर आदर्श खिलाड़ी हैं।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन March 01, 2020 at 04:56AM

नई दिल्ली पूर्व हॉकी खिलाड़ी का पंजाब में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। वह 1968 में ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके बेटे कमलबीर सिंह अमेरिका में बसे हैं, उन्होंने रविवार को बताया, 'मेरे पिता को मेरे साथ अमेरिका जाना था लेकिन अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और रविवार दोपहर को जालंधर जिले में संसारपुर में हमारे पैतृक निवास पर उनका निधन हो गया।' खुल्लर का दाह संस्कार सोमवार को किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा क्योंकि मेरा बेटा और उनका पोता अभी अमेरिका से आया है। मेरी बड़ी बहन कनाडा में रहती है और दूसरी अमेरिका में, वे भी रविवार को पहुंचे हैं।' पंजाब के जालंधर जिले के संसारपुर में जन्में बलबीर ने 1963 में फ्रांस के लियोन में भारत की ओर से पदार्पण किया। उन्होंने भारतीय टीम में 'इनसाइड फॉरवर्ड' के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की और बेल्जियम, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और पश्चिम जर्मनी जैसे देशों का दौरा किया। बलबीर 1966 में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण और 1968 में मैक्सिको में हुए ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। हॉकी इंडिया ने खुल्लर के निधन पर शोक व्यक्त किया जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके थे। हॉकी इंडिया ने ट्वीट किया, 'हमें अपने पूर्व हॉकी खिलाड़ी और ओलिंपिक पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह खुल्लर की मौत का दुख है।' उन्होंने कहा, 'हम उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। इस दुख की घड़ी में हॉकी इंडिया की ओर से हमारी प्रार्थनाएं बलबीर सिंह खुल्लर और उनके मित्रों के साथ हैं।'

टि्वटर पर आया नन्हा सचिन, तेंडुलकर भी हैरान March 01, 2020 at 03:59AM

नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज को क्रिकेट से संन्यास लिए भले एक जमाना हो गया हो। लेकिन आज भी लगता है जैसे यह कल की ही बात थी, जब अपने बल्ले के दम पर दुनिया जीतते थे। आज भी क्रिकेट पसंद करने वाले हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा भी सचिन बने। ऐसी ही प्रेरणा वाले एक ट्वीट को जब सचिन ने देखा, तो वह भी हैरान हो गए। दरअसल टि्वटर पर आनंद मेहता नाम के एक शख्स ने 10 महीने के अपने भतीजे की कुछ तस्वीरें सचिन को टैग करते हुए ट्वीट कीं। इन तस्वीरों में 10 महीने के श्रेष्ठ ने टीम इंडिया वाली नीली जर्सी पहनी हुई है, जिसके पीछे 10 नंबर लिखा है और उसके ऊपर लिखा है, तेंडुलकर। श्रेष्ठ की ये तस्वीरें क्रिकेट मैदान की हैं, जहां वो एक किट बैग के बैठे हुए हैं और एक तस्वीर में बल्ला थामे खड़े भी हैं। सचिन ने जब ये तस्वीरें देखीं तो उनका मन भी इन पर फिदा हो गया। मास्टर ब्लास्टर ने इस ट्वीट का जबाव देते हुए लिखा, 'इसके लिए (बैट और हंसी वाले के इमोजी के साथ) बहुत छोटा नहीं है। इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के लिए धन्यवाद। मैं 10 महीने के श्रेष्ठ और उसके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।' आनंद ने सचिन को श्रेष्ठ की ये तस्वीरें टैग तो कर दी थीं। लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि मास्चर ब्लास्टर इस पर अपना जवाब भी देंगे। जब आनंद ने सचिन का जवाब देखा और पाया कि अब श्रेष्ठ टि्वटर पर फेमस हो गया है, तो वह भी हैरान रह गए। उन्होंने सचिन को धन्यवाद देते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा दिल अभी भी इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा है..!! हां..! मिशन कंप्लीट। एक क्रेजी विचार था, जो सच में बदल गया। इसे शेयर करने और मेरे छोटे से भतीजे को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद सचिन सर। आप इस ग्रह (धरती) पर सबसे विनम्र व्यक्ति हैं। सचमुच सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

T20 WC: पाक को हराकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में March 01, 2020 at 03:24AM

सिडनी साउथ अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर यहां जारी आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए हालांकि आगे का सफर मुश्किल हो गया है। सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 136 रन बनाए। इसमें लाउरा वूल्वार्ड के सर्वाधिक 53 रन शामिल हैं। लाउरा ने इस वर्ल्ड कप में दूसरा अर्धशतक लगाया। इसके अलावा मेरीजेन काप ने 31 तथा मिगनॉन प्रीज ने 17 रन जोड़े। लाउरा की नाबाद पारी में 36 गेंदों पर आठ चौके शामिल हैं। लाउरा ने पारी के अंतिम 8 गेंदों पर चार चौके लगाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए, जबकि अनाम अमीन, अइमान अनवीर, सैयदा शाह और निदा डार ने 1-1 सफलता हासिल की। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान जावेरिया खान ने 31 और आलिया रियाज ने नाबाद 39 रन बनाए। खान की 34 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं, जबकि रियाज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इराम जावेद 17 रनों पर नाबाद रहीं। साउथ अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मियाबा, शैबनीम इस्माइल और कप्तान डेन निकेर्क ने एक-एक सफलता हासिल की। पाकिस्तान की दो बल्लेबाज रन आउट हुईं।

विराट कोहली पर दबाव, हम टारगेट में सफल हुए: बोल्ट March 01, 2020 at 02:17AM

क्राइस्टचर्च हेगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बार फिर दबाव में है। पहली पारी में 7 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय टीम की दूसरी एक बार फिर लड़खड़ा चुकी है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 90 रन जोड़ने तक 6 विकेट गंवा दिए हैं। इस दौरे पर कप्तान का बल्ला पूरी तरह खामोश ही रहा और अपनी आखिरी पारी में भी वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए। दूसरे दिन के खेल के बाद कीवी तेज गेंदबाज ने कहा कि हमारा टारगेट टीम इंडिया के कप्तान पर दबाव बनाए रखना था और हम इसमें कामयाब हुए। बोल्ट ने कहा, 'हमारे द्वारा बनाए गए दबाव के कारण विराट कोहली लगातार गलतियां करते रहे।' भारत के पास अब तक 97 रनों की लीड है। दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। हमने कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी पर पर्याप्त दबाव बनाने का लक्ष्य रखा था और हम इसमें सफल रहे। बोल्ट ने कहा, 'विराट कोहली ने अब तक चारों पारियों में गलतियां कीं। हम भाग्यशाली रहे कि उनका बल्ला नहीं चला।' बता दें टीम इंडिया के कप्तान और भारतीय रनमशीन विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 2, 19, 3 और 14 रन ही बनाए हैं। विराट इस दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जमा पाए। इस दौरे पर उनके नाम एक फिफ्टी रही, जो उन्होंने हेमिल्टन वनडे में अपने नाम की थी। जब बोल्ट से इस टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजो के संघर्ष पर सवाल किया गया तो इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च की पिचों पर पैर जमाने में काफी समय लिया। इस लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर ने कहा, 'भारतीय बल्लेबाज लो और स्लो पिचों पर खेलने के आदी हैं। ऐसे में उन्हें यहां दिक्कत हुई। साथ ही हमने उन पर शुरुआत से दबाव बनाए रखा। हमारे बल्लेबाजों के लिए भारत में खेलना बिल्कुल ऐसी ही स्थिति होती है। वे लो औ स्लो विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं।' इनपुट: एजेंसी

44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, वाटफोर्ड ने 3-0 से हराया; इस्माइला ने 6 मिनट में 2 गोल दागे March 01, 2020 at 01:37AM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में 17वें नंबर की वाटफोर्ड टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप पर काबिज लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया। ईपीएल में लिवरपूल की जनवरी 2019 से अब तक 44 मैच के बाद यह पहली हार है। मैच में वॉटफोर्ड के इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में 6 मिनट के अंदर 2 गोल दागे। यह गोल 54वें और 60वें मिनट में किए। एक अन्य गोल ट्रॉय डीनीने 72वें मिनट में किया।

लिवरपूल की इस सीजन में यह 28 मैच बाद पहली हार है। पिछले मैच में लिवरपूल ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने ईपीएल में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सिटी ने अगस्त से दिसंबर 2017 के बीच लगातार 18 मैच जीते थे।

लिवरपूल 79 पॉइंटके साथ अंक तालिका में शीर्ष पर

हार के बावजूद लिवरपूल प्रीमियर लीग में 79 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 28 में से 26 मुकाबले जीते, 1 हारा और 1 ड्रॉ रहा। अभी उसे प्रीमियर लीग में 11 मैच और खेलने हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी ने 27 मैच खेले हैं। लेकिन इसमें उसे 18 में जीत मिली, जबकि 6 हारे और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। उसके 57 अंक हैं। वहीं, वाटफोर्ड के 28 मैच में 27 अंक हैं। टीम ने 6 मैच जीते, 13 हारे और 9 ड्रॉ खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच हारने के बाद लिवरपूल के कप्तान मोहम्मद सालेह (बीच में)।

जडेजा ने 'ऑल टाइम बेस्ट' कैचों की दिलाई याद March 01, 2020 at 01:18AM

नई दिल्लीअपने ऑलराउंड खेल से हमेशा प्रभावित करने वाले रविंद्र जडेजा ने रविवार को क्राइस्टचर्च के मैदान पर एक बार फिर फिर वैसा ही किया। फाइन लेग पर खड़े ने यहां नील वेग्नर (21) का हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। जडेजा का यह सुपरमैन कैच देखकर सिर्फ दर्शक और कॉमेंटेटर ही नहीं मैदान पर खड़े उनके बाकी साथियों समेत आउट होने वाले नील वेग्नर भी हैरान रह गए। कई पूर्व क्रिकेटर जड्डू के इस उम्दा कैच वाले करतब को- पक्षी, फ्लाइट और सुपरमैन बता रहे हैं। उनके इस उम्दा कैच ने एक बार फिर क्रिकेट के ऑल टाइम बेस्ट कैचों का जिक्र छेड़ दिया है। जडेजा ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से चमात्कारिक कैच पकड़ा। उन्होंने हवा में ऊंची छलांग लगाई और अपने बाएं हाथ को गेंद की दिशा में ऊपर की ओर तान दिया। गेंद उनके हाथ से चिपक गई और इसके बाद जडेजा जमीन पर गिरे लेकिन तब तक बॉल उनके हाथ से चिपक चुकी थी और जडेजा अब इसे छोड़ने वाले नहीं थे। जडेजा के इस कैच के दौरान टीवी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन कॉमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने तुरंत ही इस कैच अतुलनीय करार देते हुए ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कैचों (सर्वकालिक महान कैच) में एक बताया। जडेजा के इस कैच ने क्रिकेट के कुछ यादगार कैचों की एक बार फिर याद दिला दी। यहां देखें ऐसे ही कुछ हैरतअंगेज कैचों की एक झलक... 1983 वर्ल्ड कप: फाइनल में कपिल देव ने पकड़ा सर विव रिचर्ड्स का कैच यह 1983 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को मात्र 184 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम खिताब से दूर जाती दिख रही थी लेकिन कप्तान कपिल देव ने यहां सर विव रिचर्ड्स (33) का उम्दा कैच पकड़कर मैच की पूरी कहानी ही पलट दी मदन लाल की बॉल पर विव रिचर्ड्स ने मिड विकेट बाउंड्री की ओर शॉट मारा। गेंद हवा में थी और इसके पीछे-पीछे कपिल दौड़ पड़े। उन्होंने शॉर्ट मिड विकेट से डीप मिड विकेट की ओर दौड़ते हुए यह शानदार कैच लपका। इसके बाद टीम इंडिया ने दिग्गजों से भरी पूरी वेस्ट इंडीज टीम को मात्र 140 रन पर ढेर कर दिया। आज भी जब 1983 वर्ल्ड कप को याद किया जाता है तो जानकार इस कैच पर चर्चा किए बिना नहीं रह पाते। एबी डिविलियर्स IPL में बने ' स्पाइडर मैन' आईपीएल 2018 के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एबी डिविलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एलेक्स हेल्स के एक शॉट को न सिर्फ 6 रन में बदलने से रोका, बल्कि शानदार तरीके से गेंद को लपका भी। इस कैच पर विराट ने डिविलियर्स को स्पाइडर मैन कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैंने आज स्पाइडर मैन को लाइव देखा। मोहम्मद कैफ ने अपनी तेजी से चौंकाया साल 2004 में भारत पाकिस्तान दौरे पर था। कराची में टीम इंडिया वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही थी, अंतिम पलों में मैच रोमांचक मोड़ पर था। 350 रन के टारगेट का पीछा कर रही पाक टीम को 8 बॉल में 10 रन की दरकार थी। ऐसे में शोएब मलिक (7) ने जहीर खान की बॉल पर बैक टू द बोलर शॉट खेलकर चौका मारना चाहा। लॉन्ग ऑन पर हेमंग बदानी और लॉन्ग ऑफ पर मोहम्मद कैफ तैनात थे। बॉल भले ही लॉन्ग ऑन क्षेत्र में थी और हेमंग बदानी गेंद की नीचे भी थे लेकिन उम्दा ऐथलीट कैफ ने तेजी के साथ ग्राउंड को कवर करते हुए हेमंग बदानी से पहले यह कैच लपककर पाकिस्तान को 340 के स्कोर पर 7वां झटका दे दिया। अंत में भारत ने यह मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने लपका जानदार कैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (जनवरी 2020) में खेले गए वनडे मैच में कप्तान कोहली ने मार्नस लाबुशाने का कैच पकड़ा। रविंद्र जडेजा की गेंद पर लाबुशाने ने कवर ड्राइव खेला। कोहली ने यहां तेजी से रिऐक्ट किया और उम्दा कैच लपका। कोहली ने कैच पकड़ने के बाद टोपी उतारकर दर्शकों का अभिवादन किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे फील्डिंग कोच एस. श्रीधर भी कोहली के कैच के बाद खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाए। कौशल सिल्वा का अद्भुत रिले कैच श्री लंकाई खिलाड़ी कौशल सिल्वा (2014 टेस्ट) का एक कैच क्रिकेट के इतिहास में अद्भुत माना जाता है। सिली पॉइंट पर खड़े सिल्वा ने पहले डाइव लगाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज युनिस खान के कैच को एक हाथ से लपका और फिर अपना संतुलन बनाते हुए तेजी से इसे कीपर की तरफ उछाल दिया। इसके बाद कीपर ने आराम से गेंद को लपक लिया।

जडेजा ने करीब 3 फीट उछलकर एक हाथ से कैच लपका, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- सुपरमैन की उड़ान March 01, 2020 at 12:40AM

खेल डेस्क. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ करीब 3 फीट उछलकर एक हाथ सेनील वैगनर का कैचलिया। वैगनर 21 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। जडेजा के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स समेत कई दिग्गज जडेजा की फिटनेस की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘सुपरमैन जैसी सर जडेजा की शानदार उड़ान, शानदार फिल्डर ने बेहतरीन कैच लिया हैं।’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली में 177 रन पर 8 विकेट हो गए थे। इसके बाद काइल जैमिसन (49) और वैगनर के बीच 51 रन की साझेदारी आगे बढ़ रही थी, तभी तेज गेंदबाज शमी पारी का 72वां ओवर लेकर आए। ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज वैगनर ने लेग साइड में हिट मारा। जिसे बाउंड्री पर जडेजा ने हवा में उछलकर कैच कर लिया।

भारत को पहली पारी में 7 रन की बढ़त

वैगनर आउट हुए तब न्यूजीलैंड का स्कोर 229 रन था। यह विकेट भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हुआ। न्यूजीलैंड 235 रन पर ऑलआउट हो गई। जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली। जडेजा ने बल्ले से टीम के लिए कुछ खास नहीं किया और 9 रन बनाकर आउट हो गए। पर उन्होंने गेंदबाजी से कमाल करते हुए 10 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर को कैच आउट किया।

भारत की खराब बैटिंग, बुमराह बोले- किसी पर दोष नहीं मढ़ना February 29, 2020 at 10:40PM

क्राइस्टचर्चभारतीय गेंदबाजों के दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकाम रहे लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ इसके लिए किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते। बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई लेकिन भारत ने भी इसके बाद दूसरी पारी में 90 रन तक छह विकेट गंवा दिए। भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उसकी बढ़त अभी सिर्फ 97 रन की है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए बुमराह ने कहा, ‘देखिए, हम किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते। हमारी टीम संस्कृति में हम किसी पर दोष डालने की कोशिश नहीं करते। किसी दिन अगर गेंदबाजी इकाई के रूप में हम विकेट हासिल नहीं करते तो यह बल्लेबाजों को हक नहीं देता कि वे हमारे बारे में बात करें, क्या ऐसा नहीं है?’ पढ़ें, पंत और विहारी पर भरोसा26 साल के बुमराह ने कहा कि उन्हें ऋषभ पंत और हनुमा विहारी की क्षमताओं पर भरोसा है कि वे विरोधी टीम को तीसरे दिन मुश्किल में डाल सकते हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर विहारी पांच जबकि पंत एक रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी में 62 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले बुमराह ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम कड़ी टक्कर देना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन स्थिति सभी के सामने है। हमारे दो बल्लेबाज बचे हैं और हम कल भी पारी को लंबा खींचने का प्रयास करेंगे। हम प्रयास कर सकते हैं और कड़ी मेहनत कर सकते हैं और जितना अधिक हो उतने रन बना सकते हैं और फिर देखते हैं क्या होता है।’ कड़ी मेहनत करती है टीमउन्होंने कहा, ‘एक इकाई के रूप में हम एक दूसरे के काफी करीब हैं और हम कड़ी मेहनत करते हैं। हमने उम्मीद से अधिक विकेट गंवाए लेकिन हम किसी को दोष नहीं देते और एकजुट रहने की कोशिश करते हैं।’ बुमराह को वनडे सीरीज और फिर पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें पता है कि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तब तक इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पढ़ें, निजी प्रदर्शन पर ध्यान नहींभारतीय पेसर बुमराह ने कहा, ‘मैं निजी प्रदर्शन पर ध्यान नहीं देता। आपका ध्यान प्रक्रिया को सही रखने पर होता है और आप अच्छी गेंदबाजी करने का प्रयास करते हो। आप दबाव बनाने की कोशिश करते हो। किसी दिन मुझे विकेट मिलते हैं तो किसी दिन किसी और को। मेरा ध्यान हमेशा इस पर रहता है कि मैं क्या कर सकता हूं।’ पिच पर बोले बुमराह, मिल रही मदद बुमराह ने कहा कि उन्हें सिर्फ इस चीज का फर्क पड़ता है कि उनकी मानसिकता सही है या नहीं। हेगले ओवल की पिच से मिल रही मदद पर बुमराह ने कहा, ‘पहले दिन पिच में नमी थी और इसके कारण जब उन्होंने (न्यूजीलैंड ने) गेंदबाजी की तो कुछ निशान पड़ गए। दोनों टीमों को सीम मूवमेंट मिल रही थी और गेंदबाजों के पास मौका रहा और अगर आप सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं तो आप दबाव बना सकते हैं।’ बुमराह को खुशी है कि वह और शमी लगातार मौके बनाने में सफल रहे।

T20 वर्ल्ड कप: पाक को हराकर SF में सा. अफ्रीका February 29, 2020 at 11:43PM

सिडनीसाउथ अफ्रीकी टीम ने रविवार को पाकिस्तान को यहां 17 रनों से हराकर आईसीसी महिला के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए हालांकि आगे का सफर मुश्किल हो गया है। सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 136 रन बनाए। इसमें लाउरा वूल्वार्ड के सर्वाधिक 53 रन शामिल रहे। इसके अलावा मेरीजेन कॉप ने 31 तथा मिगनॉन प्रीज ने 17 रन जोड़े। लाउरा की नाबाद पारी में 36 गेंदों पर आठ चौके शामिल हैं। पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए जबकि अनाम अमीन, अइमान अनवीर, सैयदा शाह और निदा डार ने एक-एक सफलता हासिल की। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान जावेरिया खान ने 31 और आलिया रियाज ने नाबाद 39 रन बनाए। खान की 34 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं जबकि रियाज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इराम जावेद 17 रनों पर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मियाबा, शैबनीम इस्माइल और कप्तान डेन निकेर्क ने एक-एक सफलता हासिल की। पाकिस्तान की दो बल्लेबाज रन आउट हुईं।

मुझे लगा ही नहीं कि वैग्नर का कैच लपक लिया: जडेजा February 29, 2020 at 08:50PM

क्राइस्टचर्चभारतीय ऑलराउंडर फील्डिंग भी कमाल करते हैं और रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैग्नर का शानदार कैच लपका। इसके बाद जडेजा ने कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। 31 साल के जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैग्ननर (21) का कैच लपका जिससे उनके और काइल जैमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएंगे। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।’ उन्होंने कहा, ‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।’ भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करके सात रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत की कुल बढ़त 97 रन की है। दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे।

नडाल ने तीसरी बार जीता मेक्सिको ओपन खिताब February 29, 2020 at 10:52PM

लॉस एंजिलिसदुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने शनिवार को यहां गैरवरीय टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराकर एटीपी मेक्सिको ओपन का खिताब जीत लिया जो 2020 का उनका पहला खिताब है। स्पेन के दिग्गज नडाल ने अमेरिका के फ्रिट्ज को 6-3, 6-2 से हराकर तीसरी बार मेक्सिको ओपन का खिताब जीता। इससे पहले वह 2013 और 2015 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं। नडाल के करियर का यह 85वां खिताब है। 33 साल के नडाल ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार के बाद पहला टूर्नमेंट खेला। उन्होंने टूर्नमेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। इस टूर्नमेंट में नडाल की यह 19वीं जीत है जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।