Wednesday, March 24, 2021

चार महीने, 10 डेब्यू, टीम इंडिया में आ रहे हैं अब रेडीमेड स्टार March 24, 2021 at 07:33PM

एक वक्त था जब नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम जमाने में वक्त लगता था। पर लगता है कि अब वक्त बदल गया है। इसका श्रेय आप आईपीएल कों दें, बदले और निखरे हुए घरेलू क्रिकेट सिस्टम को दें, इंडिया ए के लगातार होते दौरों, ड्रेसिंग रूम के दोस्ताना माहौल को दें। टीम इंडिया ने बीते चार महीनों में 10 खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है और अलग-अलग फॉर्मेट में इन्होंने अपना रंग बिखेरा है।

भारतीय टीम को पिछले कुछ वक्त में काफी नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला है। और इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही अपनी धमक दिखाई है। इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट का सिस्टम इतना मजबूत है कि अंतरराष्ट्रीय टीम में आने से पहले ही वे क्रिकेटर पूरी तरह तैयार हैं।


चार महीने, 10 डेब्यू, टीम इंडिया में आ रहे हैं अब रेडीमेड स्टार

एक वक्त था जब नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम जमाने में वक्त लगता था। पर लगता है कि अब वक्त बदल गया है। इसका श्रेय आप आईपीएल कों दें, बदले और निखरे हुए घरेलू क्रिकेट सिस्टम को दें, इंडिया ए के लगातार होते दौरों, ड्रेसिंग रूम के दोस्ताना माहौल को दें। टीम इंडिया ने बीते चार महीनों में 10 खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है और अलग-अलग फॉर्मेट में इन्होंने अपना रंग बिखेरा है।



टी नटराजन (तीनों फॉर्मेट में डेब्यू)
टी नटराजन (तीनों फॉर्मेट में डेब्यू)

इंडियन प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद थंगारासु नटराजन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ बतौर नेट बोलर पहुंचे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वह एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू करने करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। बाएं हाथ के इस पेसर को लगातार सटीकता के साथ यॉर्कर फेंकने की काबिलियत के चलते 'यॉर्कर नटराजन' कहा जाता है। उन्होंने अपने पहले वनडे इंटरनैशनल में 70 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू करते हुए 78 रन देकर तीन विकेट लिए।

(एपी फोटो)



शुभमन गिल (टेस्ट डेब्यू)
शुभमन गिल (टेस्ट डेब्यू)

45 और 35* बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट, मेलबर्न, दिसंबर 2020)

खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव की जगह उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। बैकफुट पर अच्छा खेलने के चलते उन्हें तरजीह दी गई। उन्होंने गाबा में 91 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत आधार दिया



मोहम्मद सिराज (टेस्ट डेब्यू)
मोहम्मद सिराज (टेस्ट डेब्यू)

मैच में प्रदर्शन 5/77 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2 दूसरा टेस्ट, मेलबर्न 2020)

भारतीय टीम ऐडिलेड में पहला टेस्ट हार चुकी थी। दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद काफी दबाव था। इसके बाद मोहम्मद शमी को चोट लगने से वह सीरीज से बाहर हो गए थे। टीम के लिए मुश्किल वक्त था। हालांकि शमी की जगह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सिराज को डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने पहले मैच में पांच विकेट लिए (2-40 और 3-37) हासिल किए। उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही थे जब उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन उन्होंने टीम के साथ रहने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने गाबा में पारी में पांच विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की।

एएफपी फोटो



शार्दुल ठाकुर (तकनीकी रूप से डेब्यू, क्योंकि पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे)
शार्दुल ठाकुर (तकनीकी रूप से डेब्यू, क्योंकि पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे)

मैच में प्रदर्शन 7-155 और बल्ले से बनाए 67 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिसबेन टेस्ट), जनवरी 2021

ब्रिसबेन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन भी ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऐसे में मुंबई के पेसर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली। यूं तो ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में हैदराबाद में डेब्यू किया था लेकिन सिर्फ 10 गेंद फेंकने के बाद चोट के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उन्होंने ब्रिसबेन में मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 3-94, 4-61 विकेट लेने के साथ ही 67 रन भी बनाए। वॉशिंगटन सुंदर के साथ उनकी साझेदारी ने भारतीय पारी को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।

एएफपी फोटो



वॉशिंगटन सुंदर (टेस्ट डेब्यू)
वॉशिंगटन सुंदर (टेस्ट डेब्यू)

3-89 और 1-80, 62 और 22 बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट, ब्रिसबेन, जनवरी 2021)

टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अश्विन को टीम से बाहर होना पड़ा। 21 वर्षीय सुंदर जो टीम के साथ नेट बोलर के रूप में गए थे। उन्होंने स्टीव स्मिथ और दो अन्य विकेट लिए। बल्ले से उन्होंने 62 रन की पारी खेली। सातवें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ 123 रन की अहम साझेदारी की। दूसरी पारी में उन्होंने 29 गेंद पर 22 रन बनाए। भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था और सुंदर ने तेजी से रन बनाते हुए मोमेंटम बनाए रखा। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जीत में भी भूमिका निभाई।

एएफपी फोटो



अक्षर पटेल (टेस्ट डेब्यू)
अक्षर पटेल (टेस्ट डेब्यू)

मैच में प्रदर्शन 7-100 बनाम इंग्लैंड (दूसरा टेस्ट, चेन्नै, फरवरी 2021)

रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर थे। तब अक्षर पटेल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। अभी तक उन्हें वाइट बॉल स्पेशलिस्ट माना जाता था। चेन्नै की टर्न होती पिच पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उछाल और टर्न के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली पारी में दो और दूसरी में पांच विकेट लिए। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने इस जीत के साथ वापसी की। अपनी पहली टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले और 27 विकेट लिए।

रॉयटर्स फोटो



सूर्यकुमार यादव (टी20 डेब्यू)
सूर्यकुमार यादव (टी20 डेब्यू)

करियर की पहली पारी में बनाए 31 गेंद पर 57 रन। (चौथा टी20 इंटरनैशनल बनाम इंग्लैंड, मार्च 2021)

एक लंबे इंतजार के बाद आखिर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। ईशान किशन के चोट लगने के चलते उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। सूर्यकुमार के प्रदर्शन के बाद कोहली ने आखिरी टी20 में पारी की शुरुआत करने का फैसला ताकि वह तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकें।



ईशान किशन (टी20 डेब्यू)
ईशान किशन (टी20 डेब्यू)

32 गेंद पर 56 रन बनाम इग्लैंड, दूसरा टी20 इंटरनैसनल, मार्च 2021)

इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 30 छक्के लगाए। इसके बाद से ही उन्हें टीम में जगह बनाने का अहम दावेदार माना जा रहा था। आखिर उन्हें टीम में मौका मिला। झारखंड का यह खिलाड़ी जैसे इस मौके की तलाश में था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से भारत को 165 का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।



क्रुणाल पंड्या (वनडे डेब्यू)
क्रुणाल पंड्या (वनडे डेब्यू)

31 गेंद पर 58 रन बनाम इंग्लैंड (पहला वनडे, पुणे, मार्च 2021)

टीम से बाहर होने से पहले क्रुणाल पंड्या 18 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेल चुके थे। अपने पहले ही वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में वह पूरे शबाब में नजर आए। उन्होंने डेब्यू पर सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड बना दिया। केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने 57 गेंद पर 112 रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर स्कोर को 317 तक पहुंचाया। अपनी पारी में क्रुणाल ने सात चौके और दो छक्के लगाए।



प्रसिद्ध कृष्णा (वनडे डेब्यू)
प्रसिद्ध कृष्णा (वनडे डेब्यू)

4-54 बनाम इंग्लैंड (पहला वनडे, पुणे, मार्च 2021)

टीम प्रबंधन ने काफी समय से इस युवा गेंदबाज पर नजर रखी हुई थी। वह कृष्णा को आजमाना चाहते थे। और जब कृष्णा को मौका मिला तो उन्होंने निराश नहीं किया। 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने शुरुआत में जॉनी बेयरस्टो के करारे प्रहार से उबरकर शानदार वापसी की। जेसन रॉय को आउट कर उन्होंने भारत को पहली कामयाबी दिलाई। इसके बाद बेन स्टोक्स और इयॉन मॉर्गन के विकेट लिए।



भारत-पाकिस्तान 8 साल बाद खेलेंगे क्रिकेट सीरीज?:PCB 3 मैच की सीरीज की तैयारी में जुटा, अगले हफ्ते ICC की बैठक में लिया जा सकता है फैसला March 24, 2021 at 06:41PM

महेंद्र सिंह धोनी ने पेश की चेन्नै सुपर किंग्स की नई जर्सी, रविंद्र जडेजा ने किया मजेदार कॉमेंट March 24, 2021 at 05:35PM

नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार कॉमेंट किया है। CSK ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी टीम की नई जर्सी दिखा रहे थे, जिस पर जडेजा ने मजेदार कॉमेंट किया। चेन्नै की टीम ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- “Thala Dharisanam! #WearOnWhistleOn with the all new #Yellove! #WhistlePodu.” इसी पर जडेजा ने कॉमेंट किया 'मेरे लिए L साइज दिखाना।' भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है। धोनी टैरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं। साल 2008 के बाद पहली बार चेन्नै ने अपनी जर्सी रिडिजाइन की है। जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगो के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010,2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत के द्योतक हैं। इसके अलावा भारत की सशस्त्र सेना के सम्मानस्वरूप उसका ‘कैमॉफ्लॉज’भी डाला गया है। सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथ (KS Vishwanath) ने एक विज्ञप्ति में कहा , 'यह काफी समय से हम सोच रहे थे कि सशस्त्र सेना की अहम और निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरुकता कैसे जगाई जाए। यह ‘कैमॉफ्लॉज’उसी सेवा के प्रति हमारा सम्मान है। वे हमारे असली हीरो हैं।'

भारत vs ओमान फुटबॉल मैच आज:करीब 15 महीने बाद मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, 27 में से 13 खिलाड़ियों की उम्र 25 साल से कम March 24, 2021 at 05:08PM

शूटिंग वर्ल्डकप:एलावेनिल ने 5 खेलों में हाथ आजमाया, फिर शूटिंग को अपनाया March 24, 2021 at 04:48PM

पहले ही मैच में रेकॉर्ड बनाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, 'लाइन और लेंथ पर था मैक्ग्रा का बड़ा जोर' March 24, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपने डेब्यू मैच में कमाल कर दिया। डेब्यू मैच में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष गेंदबाज भी बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट ( Debut) लिए। पुणे में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में इसके साथ ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कृष्णा ने अपने करियर में ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) की भूमिका के बारे में बात की है. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने अपने टेस्ट करियर में 563 विकेट लिए। मैक्ग्रा ने पहली बार प्रसिद्ध कृष्णा को चेन्नई स्थित एमआरएफ पेस अकादमी () में देखा था। और वहीं उन्होंने कृष्णा के हुनर को निखारने का काम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के साथ खास तौर पर बात करते हुए कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने बताया कि मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने उन्हें सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करने की महत्ता के बारे में काफी बताया और तैयार किया। अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी से बात करते हुए कृष्णा ने कहा, 'उन्होंने (मैक्ग्रा) मुझे गेंदबाजी में शांत रहने के साथ ही अलग-अलग पिच पर सही लाइन और लेंथ पर टिके रहने का गुण दिया।' मैक्ग्रा से सबसे पहले सीखा वर्तमान में रहनाइंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में कृष्णा के चार विकेट इसलिए भी अधिक मायने रखते थे क्योंकि अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने उनकी गेंदबाजी पर काफी करारे आक्रमण किए थे। 25 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले तीन ओवरों में 37 रन दे दिए थे। लेकिन उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और भारत को मैच में वापसी करवाई। इंग्लैंड के ओपनर्स ने बेहद तेज शुरुआत की थी और कृष्णा ने रॉय को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। यह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ इंग्लैंड जिसका स्कोर 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 131 रन था वह 251 पर ऑल आउट हो गई। कृष्णा ने रॉय के बाद बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉम करन के विकेट लिए। मैच में अपनी दमदार वापसी का श्रेय कृष्णा अपने मेंटॉर को देते हैं। उन्होंने कहा कि मैक्ग्रा से सबसे पहले उन्होंने मौजूदा लम्हे में रहना सीखा। कृष्णा ने कहा, 'मैंने मैक्ग्रा से सबसे पहली चीज यह सीखी कि चाहे जो हो जाए आपको वर्तमान में रहना है। और जब आप खेल रहे होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए यह बहुत अहम बात होती है।' इससे पहले मैक्ग्रा ने भी अपने इस शार्गिद को इस शानदार डेब्यू के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मुबारकबाद दी थी।

धोनी की टीम की नई जर्सी लॉन्च:चेन्नई सुपर किंग्स तैयार की जर्सी सशस्त्र बलों को समर्पित, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया March 24, 2021 at 04:18PM

जुनून ने बदला जिंदगी:टीवी पर देख ठाना, परिवार से झगड़ा कर जालंधर गया; अब किसान का बेटा बना जिले का पहला रेसलर March 24, 2021 at 12:30PM

आज मिलिए नोहर तहसील के गांव किंकराळी के युवा राहुल चौधरी से, जो एचडब्ल्यूई से खेल रहे, दिल्ली में 20 मार्च को टैग मैच में हासिल की सफलता,जब खली ने कद-काठी देखकर कहा- तुम इस गेम में नहीं आ सकते, फिर फुर्ती देख शामिल किया, उन्हीं के ट्रेनिंग सेंटर में तीन साल सीखी रेसलिंग की टेक्नीक

टी20 रैंकिंग में विराट और रोहित को फायदा, पंत ने लगाई लंबी छलांग March 24, 2021 at 12:15AM

दुबई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर जबकि उप कप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पढ़ें : कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के लिए अंतिम मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए 52 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए और रोहित के साथ 94 रन की भागीदारी निभाई थी। वह लोकेश राहुल से एक स्थान आगे भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी बन गए हैं। पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अनुसार रोहित उस मैच में 34 गेंद में 64 रन की बदौलत साप्ताहिक अपडेट में तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए। यह अपडेट अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की श्रृंखला और भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के अंतिम दो मैचों के बाद हुआ है। श्रेयस करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर भी पांच पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान पर पहुंच गए जबकि सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अच्छी प्रगति की है। श्रृंखला के दूसरे टी20 के दौरान पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार यादव को कोई अंक नहीं मिला था क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। लेकिन अंतिम दो मैचों में 57 और 32 रन के स्कोर के बाद वह 66वें स्थान पर जबकि पंत 11 पायदान ऊपर चढ़कर 69वें नंबर पर पहुंच गए। हार्दिक पंड्या को फायदा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी गेंदबाजी रैंकिंग में 21 पायदान के फायदे से 24वें जबकि हार्दिक पंड्या 47 पायदान ऊपर 78वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने अंतिम मैच में 68 रन की पारी की बदौलत रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कब्जाया हुआ है जबकि जोस बटलर एक पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गये। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी फायदा मिला है। वनडे रैंकिंग में जॉनी बेयरस्टो मंगलवार को पुणे में भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में 94 रन की पारी खेलने से चार स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए। भुवी को भी फायदा भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 98 रन की मैच विजयी पारी से दो पायदान का लाभ मिला जिससे वह 15वें जबकि भुवनेश्वर पांच पायदान के फायदे से ताजा वनडे अपडेट में शीर्ष 20 रैंकिंग में पहुंच गए हैं।

पूरे IPL से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर:इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान कंधा डिसलोकेट हुआ था; फिट होने में 4 महीने लग सकते हैं March 24, 2021 at 02:02AM

टीम इंडिया को झटका, श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 2 वनडे से बाहर March 24, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर () चोट के कारण इंग्लैंड (India vs England ODI Series) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो वनडे से बाहर हो गए हैं। श्रेयस को पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, श्रेयस के कंधे में चोट है उनका आईपीएल के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए भी खेलना संदिग्ध है। श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। पढ़ें : श्रेयस को यह चोट ओपनर शिखर धवन के शॉट को रोकने के प्रयास में डाइव के दौरान लगा। उनका बांया कंधा चोटिल है। चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और स्कैन कराया गया। श्रेयस कराहते हुए मैदान से बाहर गए। चोट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया कि श्रेयस के कंधे की हड्डी खिसक गई है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा। भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रन से हराया था।

'इंडिया का अपना मंत्र'...IPL-14 के एंथम ने मचाया धमाल, विराट-रोहित के ठुमके March 24, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। इस टी20 लीग के लिए तैयारियों जोरों पर है। आईपीएल 2021 (IPL 14) का एंथन मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। भारत और इंग्लैंड (India vs Engalnd) के बीच मंगलवार को पुणे में खेले गए पहले वनडे मुकाबले से पहले इस एंथम को लीग के ऑफिशियल प्रसारणकर्ता ने रिलीज किया। ये अपना मंत्र है, इंडिया का अपना मंत्र' है हर बार की तरह इस बार भी एंथम ने अपनी ओर फैंस का ध्यान खींचा है। एक मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत टीचर के स्टूडेंट्स से सफलता के मंत्र पूछने से हो रही है। इसके बाद स्टूडेंट्स सब अपने मंत्रों को बताते हैं। लेकिन टीचर को ये सब पुराना लगता है। इसके बाद एक म्यूजिक वीडियो शुरू होता है जिसमें ' ये अपना मंत्र है, इंडिया का अपना मंत्र' गाना चलता है। रोहित और कोहली जमकर थिरके वीडियो के आखिर में आठों फ्रैंचाइजी के इंडियन क्रिकेटर्स को सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को दिखाया गया है। चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से नए बल्लेबाज के गौतम और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) व पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग भी हैं। कोहली और रोहित के साथ उपरोक्त सभी खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले मुकाबले में मुंबई का सामना बैंगलोर से होगा आईपीएल 2020 का आयोजन पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। हालांकि इस बार इसका आयोजन भारत के 6 अलग अलग शहरों में किया जाएगा। फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में रोहित की मुंबई इंडियंस और कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने सामने होगी।

इलेक्ट्रीशियन की बेटी ने जीता गोल्ड:भोपाल की शूटर चिंकी यादव ने कहा- पहला वर्ल्ड कप मेडल जीतकर खुश हूं, टॉप शूटर मनु और राही के होने से दबाव नहीं था March 24, 2021 at 01:04AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव संभालना आता है : शिखर धवन March 23, 2021 at 10:14PM

पुणे इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 98 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिर्फ दबाव से निपटने का ही खेल है और वह इसे संभालना जानते हैं। टी20 सीरीज के दौरान ज्यादातर समय धवन को बेंच पर ही बैठना पड़ा था जिससे उन पर वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में अच्छा खेलने का दबाव था। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव हमेशा होता है और अच्छी चीज यह है कि अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते मैं इस दबाव से अच्छी तरह निपटना जानता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘और दूसरी चीज यह है कि अनुभवी खिलाड़ी हूं तो मैं जानता हूं कि किस तरह के विकेट पर किस तरह का शॉट खेला जाये, हम विकेट को अच्छी तरह पढ़ सकते हैं और बल्लेबाजी इकाई में इसे अच्छी तरह से बता सकते हैं। हमने यही किया और यह हमारे लिये कारगर रहा।’ धवन ने कहा, ‘निश्चित रूप से, जब मैं क्रीज पर जम गया तो मेरे पास खेलने के लिए काफी शॉट थे जिससे मैं रन जुटा सकता था। ’ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद धवन को बेंच पर बिठा दिया गया तो इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जब चीजें उनके पक्ष में नहीं थी तो उन्होंने किस तरह से खुद को सकरात्मक बनाए रखा। धवन ने कहा, ‘जब मैं टी20 सीरीज में नहीं खेल रहा था तो मैंने खुद को सकारात्मक बनाए रखा। मैंने अपनी प्रकिया, फिटनेस, जिम में ट्रेनिंग पर ध्यान लगाये रखा और सकारात्मक बना रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हर परिस्थिति में खुद को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश करता हूं। मैं यही कर रहा था। मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा था। मैं जानता था कि अगर मौका मिला तो मैं इसका फायदा उठा लूंगा।’ धवन ने यह भी कहा कि मंगलवार को एमसीए स्टेडियम में विकेट तेज और स्विंग कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘अगर आप शुरू से ही आक्रामक होते और कुछ विकेट गंवा देते तो इसका कोई फायदा नहीं होता इसलिये हमारी योजना विकेट पर डटे रहने और अच्छी गेंदों का सम्मान करने की थी। ’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि हम दोनों (रोहित और मैं) ये रन बाद में बना सकते हैं और विकेट भी तब बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार होगा और अंत में हमने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।’

हार के बाद बोले मॉर्गन, हमारा खेलने का तरीका सही, बीते पांच साल से रहा है कारगर March 23, 2021 at 10:45PM

पुणे इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन को पिछले कुछ समय से इच्छा के अनुरूप नतीजे नहीं मिल रहे हैं लेकिन भारत के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में उन्हें अपनी टीम की खेल योजना में कोई खामी नहीं दिखती है जबकि उन पर विश्व रैंकिंग का शीर्ष स्थान विराट कोहली की टीम को गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है। दुनिया की दो शीर्ष टीमों के बीच मुकाबले में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड ने मंगलवार को 318 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर के अंदर बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे लेकिन टीम 251 रन पर सिमट गई। टीम में इसके बाद कोई भागीदारी नहीं बन सकी। मोर्गन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि आज हम जिस तरह से खेले, वह सही है क्योंकि यह हमारे लिये पिछले पांच वर्षों से कारगर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारे गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद दोनों सलामी बल्लेबाज जिस तरह से खेले और उन्होंने जिस तरह से खेल पर नियंत्रण बनाकर भागीदारी निभायी, वह काफी सकारात्मक चीज है।’ अब टीम के सामने शुक्रवार को दूसरा वनडे ‘करो या मरो’ मुकाबले की तरह होगा जबकि भारत अगर सीरीज में क्लीन स्वीप (3-0 से जीत) कर लेता है तो मॉर्गन की अगुआई वाली विश्व चैंपियन टीम अपना नंबर एक स्थान गंवा देगी। उन्होंने कहा, ‘हम ड्रेसिंग रूम में इसके बारे में बात नहीं करते। हर चीज विश्व कप में प्रतिस्पर्धी होने की योजना के अंतर्गत की जा रही है और हम इस दौरान अपने कौशल को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।’

इंग्लैंड को दूसरे वनडे से पहले लगा झटका, कप्तान मॉर्गन और बिलिंग्स का खेलना मुश्किल March 23, 2021 at 09:29PM

पुणे भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में चोट लगने से इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स का शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध लग रहा है जिससे टीम के लचर अभियान को एक नया झटका लगेगा। मेहमान टीम को पहले वनडे में 66 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसमें कप्तान मॉर्गन के अंगूठे और तर्जनी ऊंगली के बीच के हिस्से में चोट लग गयी थी जिसमें चार टांके लगाने पड़े। एक अन्य घटना में बिलिंग्स को बाउंड्री रोकने के लिए डाइव करने के दौरान ‘कॉलरबोन’ में चोट लग गई थी। मॉर्गन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें 48 घंटे और इंतजार करना होगा कि यह चोट कैसी रहती है। शुक्रवार को उपलब्ध रहने की उम्मीद के लिये इसे ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा।’ उन्होंने कहा कि चोटिल होने के कारण वह बल्लेबाजी में शत प्रतिशत नहीं दे पायेंगे जिससे उनके क्षेत्ररक्षण पर भी असर पड़ेगा। भारत के 318 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रन पर ही सिमट गई थी जिसमें मॉर्गन ने 22 और बिलिंग्स ने 18 रन बनाए थे। मॉर्गन ने कहा, ‘मैंने सैम से उसकी बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं की है इसलिए मैं उसके बारे में नहीं जानता। जहां तक मेरा सवाल है तो यह शत प्रतिशत ठीक नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं बल्ला नहीं पकड़ सकता। ’ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही इंग्लैंड के लिए शुक्रवार को दूसरा वनडे ‘करो या मरो’ का होगा, वर्ना टीम यह सीरीज भी गंवा देगी। मॉर्गन ने यह भी कहा कि वे अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को मौका देंगे जिसका मतलब है कि मैट पार्किंसन, रीस टॉप्ले और अनकैप खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन के लिए अंतिम एकादश में जगह बन सकती है।

सुबह हो रही थी उल्टी, कुछ देर बाद जीता गोल्ड:भोपाल के स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप बोले- नर्वस होने की वजह से हुई उल्टी, कोच ने कहा शुभ संकेत हैं, तुम जरूर मेडल जीतोगे March 23, 2021 at 10:39PM

चहल को टीम से बाहर करने पर नाराज सहवाग, बल्लेबाजों के लिए अलग पैमाना! March 23, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिए जाने से नाराज हैं। भारतीय टीम ने इस मैच में क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को पदार्पण का मौका दिया। वहीं कुलदीप यादव भी मंगलवार को प्लेइंग इलवे का हिस्सा बने। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संघर्ष करने वाले चहल को बाहर कर दिया गया। क्रिकबज के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा कि बल्लेबाज और गेंदबाज के चयन को लेकर शायद अलग तरह का पैमाना आजमाया जा रहा है। सहवाग ने कहा, 'आप गेंदबाज को एक खराब मैच के बाद ही बाहर कर देते हैं लेकिन आपने केएल राहुल को चार मौके दिए और फिर पांचवें मैच में बाहर बैठाया। तो अगर गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता तो आपको इतने मौके क्यों नहीं देते।' उन्होंने कहा, 'अगर वह जसप्रीत बुमराह होते और उनके चार मैच अच्छे नहीं जाते, तो क्या आप बुमराह को भी टीम से बाहर करने के बारे में सोचते? नहीं, आप कहते, 'वह अच्छे गेंदबाज हैं और वापसी करेंगे।'' सहवाग ने कहा, 'युजवेंद्र चहल आपके टॉप 20 बोलर हैं। वह आपको विकेट लेकर देते हैं और उन्होंने 2-3 खराब मैच खेले और अब वह टीम से बाहर हैं। एक आईसीसी रैंकिंग के चोटी के गेंदबाजों में शामिल है और एक बल्लेबाजों में, तो उन दोनों के बीच चयन को लेकर क्या पैमाना है। मुझे यह विचार समझ में नहीं आया।' उन्होंने आगे कहा, 'हां, अगर आप किन्हीं गेंदबाजों की जोड़ी की वजह से सीरीज हार जाते हैं कि वे विकेट नहीं ले पाए, जैसे रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन एक बार नहीं ले पाए थे।' उन्होंने कहा, 'हम उस टूर्नमेंट में चैंपियंस ट्रोफी फाइनल हार गए थे। हमारे गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट ले नहीं पाए थे। तो उसके बाद सोच में बदलाव हुआ और कलाई के स्पिनर्स को मौका दिया गया। तर्क यह है कि कलाई के स्पिनर्स बेहतर होते हैं। अब आपने कलाई के स्पिनर चहल को बाहर कर दिया और फिंगर स्पिनर को लेकर आए। मुझे लगता है कि इसके पीछे बल्लेबाजी को भी मजबूत करने की वजह है।'

India vs England: गावसकर ने की क्रुणाल पंड्या की तारीफ, बोले केएल राहुल को खुलकर खेलने का मौका मिला March 23, 2021 at 08:55PM

नई दिल्ली सुनील गावसकर ने मंगलवार को वनडे डेब्यू करने वाले क्रुणाल पंड्या की तारीफ की है। पंड्या ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि क्रुणाल पंड्या ने आक्रामक पारी खेलकर केएल राहुल से दबाव कम किया। क्रुणाल पंड्या ने भारत के लिए शानदार डेब्यू किया। उन्होने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में कई रेकॉर्ड्स बनाए। उन्होंने इसके साथ ही कुछ विकेट भी लिए। उन्होंने भारत को इंग्लैंड पर 66 रन से जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। सुनील गावसकर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में क्रुणाल पंड्या की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंड्या की पारी इसलिए और भी अधिक अहम हो जाती है क्योंकि उन्होंने संघर्ष कर रहे केएल राहुल को खुलकर खेलने का मौका दिया। गावसकर ने कहा, 'उस समय केएल राहुल गेंद को अच्छी तरह हिट नहीं कर रहे थे, किसी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी थी। क्रुणाल ने जिम्मेदारी उठाई और केएल राहुल के काम आसान किया। यह टीम स्प्रिरिट होती है- आप अपने साथी के खिलाड़ी की मदद करते हैं। इस वजह से उनकी बैटिंग और प्रभावी हो जाती है।' केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी 41वें ओवर में एक साथ आई। उस समय भारत का स्कोर 5 विकेट पर 205 रन था। पंड्या और राहुल ने मिलकर 112 रन जोड़े। उनकी साझेदारी की मदद से भारत ने 317 रन का स्कोर हासिल किया। सुनील गावसकर ने अपने पहले मैच में खुलकर खेलने के लिए क्रुणाल पंड्या की तारीफ की। गावसकर ने कहा, 'पंड्या को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। यह बात भी याद रखने की है कि वह अपना डेब्यू कर रहे थे। तो ऐसे में उनके लिए इस तरह खुलकर खेलना उनके लिए आसान नहीं था।'