Saturday, August 21, 2021

इंग्लैंड को मिला पूर्व कप्तान का साथ, कहा- मेजबान टीम अभी भी कर सकती है पलटवार August 21, 2021 at 07:07PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में चोट से जूझ रही मेजबान टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जो रूट और जेम्स एंडरसन पर डाल दी है। भारत ने पहले दो टेस्ट में अपना दबदबा बनाया है। दूसरा टेस्ट शानदार अंदाज में जीता है क्योंकि इंग्लैंड अपने शीर्ष तेज गेंदबाजों और हरफनमौला बेन स्टोक्स की चोटों से परेशान है और उच्च स्तर का प्रदर्शन करने में विफल रहा है। केवल कप्तान जो रूट और 39 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। रूट टेस्ट सीरीज में 386 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जबकि एंडरसन ने नौ विकेट लिए हैं। टेलीग्राफ में अपने कॉलम में आथर्टन ने लिखा है, 'शुरुआती दो मैचों में, इंग्लैंड ने लड़ाई लड़ी है और वह भी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, और क्रिस वोक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर। साथ ही यह भी याद रखना होगा कि स्टुअर्ट ब्रॉड भी बाहर हो गए हैं।' बकौल आथर्टन, 'इंग्लैंड को जेम्स एंडरसन और जो रूट के रूप में अपने दो सबसे महान क्रिकेटरों का लाभ मिल रहा है, और टेस्ट क्रिकेट में, महान खिलाड़ी सीमाओं से परे जाकर हालात अपने अनुकूल कर सकते हैं। इसीलिए मेरा मानना है कि इंग्लैंड के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है।' भारतीय टीम के जज्बे और जीतने की इच्छाशक्ति की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि मेहमान टीम को अब तक 2-0 से आगे हो जाना चाहिए था।

एक पतलू के हीरो बनने की कहानी:जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले अमित इतने दुबले थे कि दोस्त चिढ़ाते थे, फिटनेस ठीक करने के लिए शुरू की रेस वॉक August 21, 2021 at 06:01PM

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:माइक आर्थटन ने कहा- नॉटिंघम में अगर बारिश न होती तो भारत 2-0 से आगे होता, इंग्लैंड ने दिखाया मूर्खतापूर्ण खेल August 21, 2021 at 05:53PM

पॉल स्टर्लिंग और विटली की तूफानी पारी से साउदर्न ब्रेव ने जीता 'द हंड्रेड' खिताब August 21, 2021 at 04:28PM

नई दिल्ली (Paul Stirling) के अर्धशतक और रॉस विटली की 19 गेंदों पर खेली गई 44 रन की नाबाद तूफानी पारी के दम पर साउदर्न ब्रेव ने फाइनल मैच में बर्मिंघम फीनिक्स को 32 रन से हराकर 'द हंड्रेड' () टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत लिया। साउदर्न की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोइन अली (Moeeen Ali) की कप्तानी वाली बर्मिंघम टीम 5 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। उसकी ओर से लिवाम लिविंगस्टोन ने 19 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली जबकि मोइन अली ने 30 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। क्रिस बेंजामिन 25 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं बेनी हॉवेल 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउदर्न की ओर से जॉर्ज गार्टन, क्रेग ओवर्टन, टाइमल मिल्स और जेक लिंटोट ने एक एक विकेट चटकाया। स्टर्लिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि लिविंग्स्टोन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इससे पहले बर्मिंघम फोनिक्स ने टॉस जीतकर जेम्स विंस की कप्तानी वाली साउदर्न को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। साउदर्न ब्रेव की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर क्विंटन डी कॉक 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रेव ने एक समय 35 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। स्टर्लिंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 छक्के लगाए इसके बाद स्टर्लिंग और एलेक्स डेविस ने पारी को संभाला। दोनों कुल स्कोर को 85 रन तक ले गए। स्टर्लिंग 36 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिल्ने ने 2 विकेट निकाले विटली ने अपनी आक्रामक पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। ब्रेव ने 5 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। फीनिक्स की ओर से एडम मिल्ने ने सबसे अधिक दो विकेट निकाले।

बटलर की जगह राजस्थान ने इस धाकड़ बल्लेबाज से किया करार, 'रॉयल्स' के लिए बन सकते हैं तारणहार August 21, 2021 at 05:06PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 in UAE) के दूसरे लेग से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपना नाम वापस ले लिया। बटलर की पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इसकी घोषणा की। राजस्थान ने बटलर की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को टीम में शामिल किया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं बटलर जोस बटलर इस समय भारत के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। ऑकलैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप्स आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलेंगे। फिलिप्स घरेलू क्रिकेट ऑकलैंड की ओर से खेलते हैं 24 साल के फिलिप्स घरेलू क्रिकेट मे ऑकलैंड की ओर से खेलेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना इंटरनैशनल डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में टी20 सीरीज में की थी। 25 टी20 में 506 रन बना चुके हैं ग्लेन फिलिप्स टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 25 टी20 में कुल 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.70 रहा है। इसके अलावा फिलिप्स वर्ल्ड में कई क्रिकेट लीग खेलते हैं। वह हाल में द हंड्रेड लीग का हिस्सा थे। राजस्थान फ्रैंचाइजी ने बटलर को लेकर कही ये बात RR के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,' जोस बटलर IPL 2021 के शेष भाग का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह और उनकी पत्नी लुईस अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। हम उनहें शुभकामना देते हैं।'

RCB के हेड कोच ने दिया इस्तीफा:IPL फेज-2 से पहले विराट कोहली की टीम में हुए बड़े बदलाव, कैटिच की जगह माइक हेसन को बनाया गया टीम का नया कोच August 21, 2021 at 04:30PM

टीम इंडिया से खेलते थे पिता, बेटे को नहीं मिला मौका तो लिया बड़ा फैसला August 21, 2021 at 08:34AM

नई दिल्ली 80 के आखिरी दशक में अजय शर्मा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर उन्हें पहले वनडे और फिर टेस्ट टीम में भी एंट्री मिली। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त करने वाले अजय शर्मा का करियर मैच फिक्सिंग केस में आने के बाद खत्म हो गया। पिता का अधूरा सपना बेटा पूरा करना चाहता था। विराट कोहली, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने वाले मनन शर्मा भी अब हिम्मत हार चुके हैं। 30 साल की उम्र में लिया संन्यासदिल्ली रणजी टीम में खेल चुके ऑलराउंडर मनन शर्मा महज 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया। मनन अपने लिए विदेश में बेहतर मौके देखते हैं इसलिए उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया जाने का फैसला किया है। साल 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के सदस्य रहे मनन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के स्क्वॉड का हिस्सा थे। 2016 में उन्हें केकेआर ने 10 लाख रुपये में खरीदा था। अमेरिका जाने वाले तीसरे भारतीय मनन ने साल 2017 में दिल्ली से डेब्यू किया था। 35 फर्स्ट क्लास मैच में 27.35 की साधारण औसत से 1208 रन बनाए। बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक भी निकले। वैसे मनन कोई पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के लिए देश छोड़कर अमेरिका जाने का फैसला किया हो, उनसे पहले समित पटेल और उन्मुक्त चंद भी ऐसा कर चुके हैं।

..तो इसलिए युवी से पहले आए थे धोनी, 2011 विश्व कप के फाइनलिस्ट मुरलीधरन का खुलासा August 21, 2021 at 08:11AM

नई दिल्ली 2011 में वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम ने अपेन 28 साल का सूखा खत्म किया था। फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ गौतम गंभीर जीत के असल शिल्पकार थे, जबकि धोनी ने भी विपरित हालातों में आकर बेहतरीन पारी खेली थी। माही ने खुद को प्रमोट करते हुए युवराज सिंह से पहले पिच पर कदम रखा था। पूर्व भारतीय कप्तान के इस फैसले पर आजतक बहस होती है। अब महान स्पिनर और फाइनल में श्रीलंका टीम के हिस्सा रहे मुथैया मुरलीधरन ने इसी मामले पर बड़ा बयान दिया है। बकौल मुरलीधरन धोनी उनकी की सबसे घातक बॉल यानी दूसरा समझ चुके थे। मुरलीधरन ने कहा कि आईपीएल में एक ही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलने की वजह से धोनी मेरा दूसरा समझ चुके थे। जबकि युवराज को मुझे खेलने में काफी दिक्कत होती थी। 2011 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन की माने तो सिर्फ कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ही दूसरा समझ पाते थे। मुरलीधरन दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वनडे में उनके नाम 534 विकेट हैं तो टेस्ट में 800 का आंकाड़ा टच कर चुके हैं। बकौल मुरलीधरन, 'सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर के पास उनकी दूसरा का तोड़ था। वीरेंद्र सहवाग के बारे में वह श्योर नहीं। बताते चलें कि जब मुरलीधरन दूसरा फेंकते थे तब वह सीम का इस्तेमाल ही नहीं करते थे इसलिए बल्लेबाजों को गेंद पढ़ने में मुश्किल होती थी। जब तक आप मुरलीधरन की कलाई नहीं देखेंगे तो दूसरा बॉल नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2021: हवाई फायर को तैयार ईशान, धोनी की CSK से मुंबई की पहली टक्कर August 21, 2021 at 07:39AM

अबू धाबी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने छठे और लगातार तीसरे टाइटल के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। तभी तो यूएई में होने जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की तैयारियां में जुट चुकी है। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में टीम की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। मुंबई फ्रैंचाइजी के सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं और रोशनी के नीचे स्टाफ प्रशिक्षण का समर्थन किया। टीम के भारतीय सदस्य 13 अगस्त को अबू धाबी पहुंचे और अपना एक सप्ताह का क्वारंटीन पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन स्कूप शॉट का अभ्यास करते दिखे। फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट के साथ क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान की एक तस्वीर दिखाई दे रही थी। फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अपने प्रशिक्षण का सारांश देते हुए कैप्शन दिया, '55 सेकेंड में काम का पहला दिन! अपनी नोटीफिकेशन चालू करें और हमारे साथ बने रहें।' इससे पहले, टीम को एक वीडियो में भी देखा गया था, जो अपनी क्वारंटीन अवधि की समाप्ति के बाद पूल वॉलीबॉल खेल रही थी। इस वीडिया का शीर्षक था 'क्वारंटीन से निकलते ही सीधे पूल वॉलीबॉल के लिए गोता लगाना।' किशन के अलावा, क्लिप में पीयूष चावला, आदित्य तारे और धवल कुलकर्णी भी थे। यूएई स्थित आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुंबई सात मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

लंबे छक्के उड़ाता है साढ़े छह फीट लंबा यह क्रिकेटर, IPL में पहली बार दिखेगा सिंगापुर पावर August 21, 2021 at 04:03AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुनिया भर की लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र के दूसरे चरण में पहली बार सिंगापुर का कोई क्रिकेटर इसका हिस्सा बनेगा। ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं डेविडआईसीसी ने अपने सभी 106 सदस्य देशों को टी-20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है। छह फुट पांच इंच के कद के डेविड ने 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 558 रन बनाए है, उन्होंने कुल मिलाकर 49 टी20 मैच खेले है जिसमें बीबीएल (ऑस्ट्रेलिया) और पीएसएल (पाकिस्तान) में प्रतिनिधित्व भी शामिल है। उन्होंने इस दौरान 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1171 रन बनाए है। डैड भी सिंगापुर के लिए खेल चुके क्रिकेट बीबीएल में वह होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने हाल ही में सरे के लिए रॉयल लंदन कप में दो लिस्ट ए शतक बनाए थे, जिसमें वार्विकशर के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी भी शामिल है। 25 साल के डेविड के पिता रॉड डेविड भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उन्होंने 1997 के आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में देश का प्रतिनिधित्व किया था। सिक्सर किंग हैं टिम डेविड डेविड सिंगापुर के नागरिक है, लेकिन उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया चला गया और वह पर्थ में बड़े हुए है। आरसीबी की टीम में एबी डिविलियर्स और काइल जैमीसन की जगह अंतिम 11 में लगभग तय है जबकि डैन क्रिस्चियन भी इसमें जगह बनाने के दावेदार है। टीम के कप्तान विराट कोहली हालांकि इस बात को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे कि डेविड पहले ही टी-20 और लिस्ट ए के सीनियर स्तर के प्रतिस्पर्धी 64 मैचों में 77 छक्के लगा चुके हैं। डेविड इस तरह के अकेले खिलाड़ी नहीं डेविड आईसीसी के किसी सहयोगी (एसोसिएटेड) देश से आईपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। उनसे पहले नीदरलैंड के रेयान टेन डोएशेट और डिर्क नानेस (जो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेले हैं) आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल-14 के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे।

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका:जोस बटलर IPL-2021 का फेज-2 नहीं खेलेंगे, दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इंग्लैंड के स्टार August 21, 2021 at 06:08AM

ओलिंपिक से लौटते ही हुआ था जानलेवा हमला, सर्जरी के बाद चेहरे पहचानना मुश्किल August 21, 2021 at 05:52AM

डबलिन 14 अगस्त की देर रात अस्पताल में एक लड़के को भर्ती किया गया। उसे इतनी बुरी तरह से मारा गया था कि तुरंत सर्जरी की दरकार थी। चेहरे से भारी मात्रा में खून निकल रहा था। यह घायल कोई आम शख्स नहीं बल्कि ओलिंपिक खिलाड़ी जैक वूली थे। वही जैक वूली जो ओलिंपिक में आयरलैंड की ओर से ताइक्वांडो खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी की मां ने बताया कि मेरे बेटे ने हमेशा यही सीखा है कि कभी अपनी मार्शल आर्ट कला को इस तरह रोड फाइट में इस्तेमाल नहीं करना। ताइक्वांडो खिलाड़ी की ऊपरी होंठ की सर्जरी करनी पड़ी, जहां गंभीर चोट आईं थीं। सोशल मीडिया एकाउंट पर जैक वूली ने बताया कि लिफी नदी के किनारे टहलने के दौरान 10-12 लड़के-लड़कियों ने मिलकर उन्हें पीट दिया। वो लोग कौन थे ये मैं नहीं जानता। जमकर धुनाई करने के बाद हमलवार ये कहकर भाग गए कि उन्होंने गलत व्यक्ति की पिटाई कर दी। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केली हैरिंग्टन ने वूली से अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की। सभी ने एक के बाद एक वूली के चेहरे पर पंच मारा था। मारपीट के बाद आयरिश ओलिंपियन ने जैसे-तैसे अपने मोबाईल से एम्बुलेंस को कॉल किया। दोस्तों ने भी उनकी काफी मदद की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। सेंट जेम्‍स अस्‍पताल में सर्जरी के बाद जैक ने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। सामान्य जिंदगी जिएंगे और जल्द से जल्द ट्रेनिंग पर वापस लौटेंगे। तोक्‍यो ओलिंपिक में राउंड-16 तक पहुंचने वाले इस एथलीट को लुकास गुजमान ने हार कर बाहर कर दिया था।

IPL 2021: राजस्थान को करारा झटका, आर्चर के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी बाहर August 21, 2021 at 05:16AM

नई दिल्ली19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे स्टेज से पहले राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर यूएई में टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शनिवार को इसकी जानकारी दी गई। RR के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,' जोस बटलर IPL 2021 के शेष भाग का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह और लुईस अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं। ...और भी हुए कई बदलाव यूएई में ऐसा है राजस्थान का शेड्यूल

एक-दूसरे से करती थीं प्यार, दो साल पहले की शादी, अब मां बनीं ये लेस्बियन क्रिकेटर्स August 21, 2021 at 04:22AM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मेगन शट के घर एक बच्ची का आगमन हुआ है। मेगन ने शनिवार को खुलासा किया कि उनकी पार्टनर पत्नी जेस ने 17 अगस्त को एक आपातकालीन सी-सेक्शन के जरिए बेटी रेली को जन्म दिया। मेगन ने एक ट्विटर थ्रेड में लिखा, 'राइल लुईस शट का जन्म 28 सप्ताह की गर्भावस्था के बाद मंगलवार शाम को हुआ था, जिसका वजन 858 ग्राम था।' पोस्ट के साथ खुश जोड़े की उनके नवजात के साथ तस्वीरों की एक सीरीज थी। मेगन ने कहा, 'हमारा छोटा मेहमान 24 सप्ताह से आपातकालीन सी-सेक्शन के माध्यम से पैदा हुआ। हमें बताया गया था कि हमारी जटिलताओं का मतलब है कि उसे कभी भी दुनिया में आना हो सकता है।' मेगन ने मार्च 2019 में अपने लंबे समय के साथी महिला क्रिकेटर जेस होलोएक से शादी की थी। मई 2021 में उन्होंने घोषणा की कि जेस नवंबर की शुरुआत में नियत तारीख के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थीं। मेगन के संदेश का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई, वह सुंदर है!' न्यूजीलैंड के कप्तान एमी सैटरथवेट ने टिप्पणी की, 'आप दोनों को बधाई! ऐसा विशेष समय। वह बहुत खूबसूरत है।' एमी के साथी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने लिखा, 'बधाई हो तुम दोनों!' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर ने लिखा, 'बधाई दोस्तों। आप दोनों के लिए बहुत खुशी है।' मेगन ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह 65 वनडे में 99 और 73 टी-20 मैचों में 96 विकेट ले चुकी हैं। भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए मेगन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए खुद के चयन के लिए विचार नहीं करने का अनुरोध किया था।

खेल गांव के भीतर निकल रहे कोरोना केस, दो दिन बाद पैरालिंपिक ओपनिंग सेरेमनी August 21, 2021 at 02:07AM

तोक्योपैरालिंपिक खेलों की आयोजन समिति ने शनिवार को एथलीटों के गांव में कोविड-19 के पहले दो मामलों के सामने आने की पुष्टि की है। उद्घाटन समारोह में दो दिनों का समय रह गया है और आयोजन समिति ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कुल 15 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक किसी भी एथलीट की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, क्योंकि गांव के अंदर से जो दो मामले सामने आए हैं, वे स्टाफ से संबंधित हैं। हालांकि बड़ी संख्या में प्रतिभागी तोक्यो पहुंच चुके हैं और कुछ अभी भी क्वारंटीन में हैं। शनिवार को पुष्टि किए गए 15 मामलों में पांच 'खेल संबंधित व्यक्तिं' शामल हैं। इसमें अंतराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति, राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के प्रतिनिधि शामिल हैं। बाकी 10 मामले पैरालिंपिक खेलों के ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों में से सामने आए हैं। पॉजिटिव आने वालों को अलग कर दिया गया है। 12 अगस्त से अब तक पैरालिंपिक खेलों के संबंध में कोविड -19 के 101 पुष्ट मामले सामने आए हैं। पैरालिंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे और 5 सितंबर तक जारी रहेंगे। 8 अगस्त को समाप्त हुए तोक्यो ओलिंपिक खेलों में 1 जुलाई से अब तक किए गए 63,000 से अधिक टेस्ट में से कुल 167 मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली का किला बचाने UAE पहुंचे खिलाड़ी, IPL 2021 की तैयारी, दोबारा श्रेयस अय्यर की बारी! August 21, 2021 at 01:39AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दुबई के लिए रवाना हो गई। टीम के अधिकारियों के साथ टीम के घरेलू खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना होने वालों में शामिल हैं। फ्रैंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ दुबई के लिए अपने प्रस्थान की पुष्टि की। नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों को दिखाते हुए कैप्शन के साथ 'फिर से उड़ चला 2.0, हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं।' लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर 'एनरूट दुबई' कैप्शन के साथ पोस्ट की थी। श्रेयस अय्यर पहले ही पहुंच गएदिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले ही सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच चुके थे। फ्रेंचाइजी ने आईसीसी अकादमी में उनका बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं। क्या पंत की जगह फिर अय्यर होंगे कप्तान8 अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी और उसी के लिए उनका गहन पुनर्वास किया गया था। अभी यह तय नहीं हुआ है कि अय्यर की कप्तानी में वापसी होगी या ऋषभ पंत ही कप्तान बने रहते हैं। पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने हालांकि अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पॉइंट्स टेबल पर टॉप है दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 22 सितंबर को दुबई में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इससे पहले, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। चार मई को बीच में रुक गया था IPL2021नई दिल्ली और अहमदाबाद में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बायो बबल में सेंध लगी थी और इसी कारण मई में आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था। दूसरा चरण 19 सितंबर से दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा।

IPL खेलेगा टीम इंडिया को हराने वाला खिलाड़ी, कोहली के बुलावे पर आ रहा भारत August 21, 2021 at 12:35AM

नई दिल्ली वैसे तो सभी हार चुभती है, लेकिन कुछ बुरी यादें बन जाती है। ऐसा ही कुछ जुलाई 2021 में हुआ था। यंगिस्तान वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची। धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज जीते। टी-20 भी जीतने वाले थे, लेकिन फाइनल में जो हुआ वो भुलाए नहीं भूलता। भारतीय खेमे में रनों का आकाल पड़ गया। खिलाड़ी आते गए और जाते गए। पिच पर ऐसा जादू चल रहा था कि कोई टिक नहीं पाया। कोई एक दो, कोई तीन तो कोई पहली पर ही चलते बना। महज 81 रन पर भारतीय शेर ढेर हो गए। तीन तो खाता भी नहीं खोल पाए। राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली इस टीम का यह बुरा हाल हसरंगा ने किया था। अब वही वानिंदु हसरंगा IPL में आ रहे हैं। इंग्लैंड से मैच पर नजर रख रहे विराट कोहली ने बुलावा भिजवाया है। वैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बड़ा झटका भी है। टीम के हेड कोच और अपने समय के शानदार ओपनर साइमन कैटिस ने इस्तीफा दे दिया है। निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने आरसीबी का दामन छोड़ा। अब धुरंधर कीवी कोच माइक हेसन के पास यह अतिरिक्त जिम्मेदारी आई है, क्योंकि वह टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के युवा लेगी एडम जंपा इस बार नहीं खेलेंगे, हसरंगा उन्हीं की जगह पर आए हैं। जो खतरनाक लेग ब्रेकर हैं। साथ ही धुआंधार बल्लेबाजी भी करना जानते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के डेनियल सैम्स की जगह श्रीलंका के ही पेसर दशमांता चमीरा भी आरसीबी आए हैं। टिम डेविड, फिन एलन का स्थान लेंगे। एलन के साथ स्कॉट कुग्लैन (Scott Kuggeleign) वापस अपने देश न्यूजीलैंड की ओर से खेलने जा रहे। ऑस्ट्रेलिया वाले केन रिचर्डसन भी इस बार टीम के साथ नहीं रहेंगे। इस साल का आईपीएल आधा होकर खुद के खत्म होने के इंतजार में है। कोरोना वायरस के अचानक बढ़ने की वजह से चार मई को बीच में ही रोक दिया गया था। अब 19 सितंबर से यूएई में दोबारा शुरू होगा। आरसीबी सात में से पांच मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप-3 में है। दिल्ली कैपिटल्स नंबर वन तो दूसरे पर चेन्नई सुपरकिंग्स है।

RCB को मिला एडम जम्पा का रिप्लेसमेंट:वानिंदु हसरंगा हुए कोहली की टीम में शामिल, भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों में चटकाए थे 7 विकेट August 21, 2021 at 12:21AM

हॉकी ओलंपियनों का सम्मान:टोक्यो ओलंपिक में चंडीगढ़ से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा के राज्यपाल ने सम्मानित किया, 5-5 लाख का इनाम दिया गया August 21, 2021 at 12:40AM

ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से आरजे ने मांगी जादू की झप्पी, लोगों ने कर दिया ट्रोल August 21, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक के जैवलीन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों सम्मान समारोह और इंटरव्यू देने में काफी व्यस्त हैं। नीरज का हाल में एक रेडियो चैनल को दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो मुंबई के रेड एफएम ऑफिस का है, जहां (RJ Malishka) लैपटॉप के आगे कुछ अन्य लड़कियों के साथ डांस करती हुई नजर आती हैं। दूसरी ओर जूम के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़े नीरज चुपचाप इन लड़कियों का डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहे हैं। शो की शुरुआत 'उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी, कवारियों का दिल मचले, और जिंद मेरिए...' से होती है। इसके बाद मलिष्का कहती हैं कि सॉरी, हमने ज्यादा तो नहीं छेड़ा ना आपको।' इस पर नीरज सिर्फ इतना कहते हैं 'थैंक्यू, थैंक्यू सो मच।' मलिष्का दूसरे वीडियो में इंटरव्यू के दौरान नीरज को जादू की झप्पी देने की बात करती हैं। वह कहती हैं मैं जादू की झप्पी देना चाहूंगी, चलेगा क्या? इसपर नीरज शरमा जाते हैं और कहते हैं 'थैंक्यू, नमस्ते ऐसे दूर से ही।' इन वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग काफी भड़के हुए हैं। फैंस का कहना है कि मलिष्का को शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ' मलिष्का हमारे गोल्डन बॉय को असहज क्यों कर रही हैं? इस स्तर की यातना झेलने के लिए मेरी उनके प्रति सहानुभूति है।' 13 साल बाद भारत को ओलिपिंक में गोल्ड मेडल नीरज ने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) भारत को पहला गोल्ड दिलाया। इससे 13 साल पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में शूटर अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक मेडल है। नीरज ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया।

दो पैरालिंपिक, दोनों बार गोल्ड- 40 की उम्र में भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीतना चाहते हैं देवेंद्र झाझरिया August 20, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली देवेंद्र झाझरिया ने दो बार पैरालिंपिक में भाग लिया है। और दोनों ही बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। भारत के पहले पैरालिंपियन हैं झाझरिया जिन्होंने पीला मेडल अपने नाम किया है। देवेंद्र झाझरिया के उम्र के साथ-साथ अनुभव भी हासिल किया है। जब वह 2004 में एथेंस ओलिंपिक में गए थे तब उनकी उम्र 23 साल थी और अब वह 40 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी झाझरिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारत के लिए तोक्यो में जैवलिन थ्रो के इवेंट में पदक के मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में माना कि न तो एथेंस आसान था और न ही रियो और तोक्यो भी आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'लेकिन बीते कुछ वर्षों में मेरी सोच में एक बदलाव आया है। यह बदलाव अनुभव और कामयाबी के साथ आता है। इस बात में कोई शक नहीं कि मैं काफी शांत हो गया हूं और मेरी ट्रेनिंग भी ठीक चल रही है।' अपनी ट्रेनिंग के लिए झाझरिया अपने कोच को काफी श्रेय देते हैं। वह कहते हैं, 'मेरे कोच सुनील, स्ट्रैंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच लक्ष्य बत्रा और फिजियोथेरेपिस्ट बिरेन शाह ने काफी मेहनत की और यह सुनिश्चित किया कि मैं तोक्यो के लिए क्वॉलिफाइ करूं और मेडल का दावेदार बना रहूं।' एक अन्य समाचार पत्र ने उन्होंने कहा था कि वह कैंसर से जूझ रहे अपने पिता के लिए तोक्यो में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं। भारतीय एथलेटिक्स में देवेंद्र झाझरिया एक बड़ा नाम हैं। वह इस इवेंट के मौजूदा चैंपियन हैं। उन्होंने 2016 में रियो में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले 2004 में एथेंस में भी उन्होंने सोने का तमगा हासिल किया था। इस बीच के 12 साल में एफ-46 जैवलिन पैरालिंपिक का हिस्सा नहीं था। भारत के सर्वश्रेष्ठ पैरालिंपियन माने जाने वाले झाझरिया ने रियो में रेकॉर्ड 63.97 मीटर का भाला फेंका था। इसके बाद जुलाई 2021 में 65.71 मीटर भाला फेंककर उन्होंने तोक्यो के लिए क्वॉलिफाइ किया था। वहीं एथेंस में उन्होंने 62.15 मीटर भाला फेंककर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। 40 साल के झाझरिया को 2021 में पद्मश्री दिया गया। वह यह सम्मान हासिल करने वाले पहले पैरा एथलीट हैं। इससे पहले उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड 2017 में और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हो सकता है कि यह उनका आखिरी पैरालिंपिक हो। झाझरिया इसे यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। वह भारत के लिए मेडल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

विनेश की माफी का फेडरेशन पर नहीं पड़ा कोई असर:WFI अध्यक्ष ने दी चेतावनी कहा- स्पॉन्सर से ली मदद तो नहीं मिलेगा किसी भी ईवेंट में खेलने का मौका August 20, 2021 at 11:35PM

वतन लौटे पहलवान दीपक नेहरा:रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता; मां ने चूरमा खिलाया, पिता बोले- अब ओलिंपिक मेडल जीतो August 20, 2021 at 04:51PM