Sunday, September 13, 2020

देखें, क्रिस वॉक्स की गेंद पर एरॉन फिंच ऐसे हुए बोल्ड, यहीं से बदला मैच September 13, 2020 at 07:23PM

नई दिल्ली रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया () के बीच मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया जीती बाजी हार गया। के घातक स्पेल के सामने कंगारू टीम मजबूत स्थिति में होने के बावजूद लड़खड़ा गई। इस दौरान 73 रन बनाकर खेल रहे कंगारू कप्तान भी वॉक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिंच का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और 232 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया (207/10) ने 24 रन से यह मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 33वां ओवर फेंकने के लिए वॉक्स आए थे। इस ओवर की पहली दो गेंद फिंच ने पहली दो गेंदें संभलकर खेल हुए डिफेंसिव ढंग से खेलीं। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद को पढ़ने में फिंच गलती कर गए। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे फिंच की पारी के यह 105वीं गेंद थी लेकिन इस पढ़ने में वह पूरी तरह गलती कर गए। वॉक्स की आगे फेंकी हुई यह गेंद शार्प ढंग से अंदर की ओर आई लेकिन फिंच इसे समझ ही नहीं पाए। उन्होंने इस गेंद पर बैट लगाने की कोशिश तो की लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए सीधे मिडल और ऑफ स्टंप्स से जा टकराई। फिंच के रूप में कंगारुओं ने यह अपना 5वां विकेट गंवाया था। वॉक्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। ये तीनों विकेट उन्होंने एक ही स्पेल में झटके। एक समय 144 रन पर 2 विकेट के साथ खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने 147 तक पहुंचते-पहुंचते अपने 4 अहम विकेट (147/6) गंवा दिए। इसके बाद मेजबान टीम ने उसके संभलने का मौका ही नहीं दिया।

हैपी बर्थडे: दो देशों के लिए टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज September 13, 2020 at 07:08PM

नई दिल्ली दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले कई खिलाड़ी हैं। लेकिन जो उपलब्धि इस बल्लेबाज ने हासिल की वह कोई दूसरा नहीं कर पाया। वह इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने दोनों टीमों के लिए न सिर्फ टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई और 1000 रन बनाए। बात हो रही है की। उनका जन्म आज ही के दिन सन 1957 में साउथ अफ्रीका के शहर ब्लूमफनटेन में हुआ। लेकिन उस समय साउथ अफ्रीका पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा था तो वेसेल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर की शुरुआत की। इंग्लैंड से खास लगाव वेसल्स ने दोनों देशों के लिए अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। और कमाल की बात दोनों बार पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया। 1982-83 में ब्रिसबेन में 163 रन। और इसके बाद 1994 में लॉर्ड्स में बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए साउथ अफ्रीका के लिए। 1965 के बाद इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार कोई टेस्ट मैच खेल रही थी। 1991-92 में जब साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तो वेसेल्स उसके कप्तान थे। साउथ अफ्रीका के पहले वर्ल्ड कप 1992 में वह टीम के कप्तान थे। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने चार और टेस्ट सेंचुरी अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाई थी।

मार्सेल ने 11 साल बाद डिफेंडिंग चैम्पियन पीएसजी को हराया, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई के बाद नेमार समेत 5 खिलाड़ियों को रेड कार्ड September 13, 2020 at 07:09PM

कोरोना से ठीक होने के बाद पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार की मैदान पर वापसी अच्छी नहीं रही। मार्सेल के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी अलवारो गोंजालेज को थप्पड़ मारने के कारण उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। हालांकि, उन्होंने गोंजालेज पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया। लेकिन रैफरी ने वीडियो रिव्यू के बाद उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।

इससे गुस्साए नेमार ने मैच के बाद ट्वीट किया कि मुझे बस इस बात का पछतावा है कि मैंने गोंजालेज को चेहरे पर क्यों नहीं थप्पड़ मारा। पीएसजी के कोच थॉमस तुशेल ने कहा कि नेमार ने मुझे बताया था कि विरोधी टीम ने खिलाड़ी ने मेरे खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। वहीं, मार्सेल के कोच आंद्रे विलास ने कहा कि फुटबॉल में नस्लभेद की कोई जगह नहीं है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के बीच विवाद की यह वजह नहीं है।

यह है पूरा विवाद
दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में मार्सेल के दारियो बेनेडेट्टो और लियांड्रो पेरेडेस के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान नेमार ने मार्सेल के डिफेंडर अलवारो गोंजालेज को थप्पड़ मार दिया। उसी दौरान पीएसजी के लयविन कुरजावा और जॉर्डन अवामी के बीच भी धक्कामुक्की शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों टीमें इसमें शामिल हो गईं। इसके बाद रैफरी जेरोम ब्रिसर्ड ने जैसे-तैसे विवाद को शांत कराया और पीएसजी के तीन खिलाड़ियों नेमार, कुरजावा और पेरेडस को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया।

##

90 मिनट के खेल में 36 फाउल हुए

इसके अलावा रैफरी ने मार्सेल के भी दो खिलाड़ियों को यही सजा दी। अंतिम कुछ मिनटों में पीएसजी 8, तो मार्सेल 9 खिलाड़ियों के साथ खेली। 90 मिनट के खेल में 36 फाउल हुए और 12 खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाए गए।

मार्सेल की पीएसजी पर 20 मैच में पहली जीत

मार्सेल ने यह मैच 1-0 से जीता। टीम के लिए इकलौता गोल फ्लोरियन थोविन ने किया। मार्सेल की बीते एक दशक में पीएसजी के खिलाफ 20 मैच में यह पहली जीत है। पीएसजी के लिए फ्रेंच लीग-1 के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पिछले महीने चैम्पियंस लीग के फाइनल में बार्यन म्यूनिख से हारने के बाद पीएसजी लीग के दो शुरुआती मैच गंवा चुकी है। 1978-79 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीम बिना गोल किए दो मैच हारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएसजी के नेमार (दाएं) और मार्सेल के अलवारो गोंजालेज के बीच मैच के दौरान विवाद हो गया था। इसके बाद रैफरी ने नेमार को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया।

भारत-चीन तकरार का बैडमिंटन पर असर, खिलाड़ियों को नहीं मिल रही शटल्स September 13, 2020 at 06:36PM

बेंगलुरु लॉकडाउन के बाद देश में खेलों ने धीरे-धीरे पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है। लेकिन भारतीय बैडमिंटन के लिए राह आसान नहीं दिख रही है। कोविड- 19 के बीच पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर संबंध तल्ख () हो गए हैं और ऐसे में केंद्र सरकार ने लगा दिया है। बैडमिंटन के लिए शटल्स की आपूर्ति भी चीन से ही होती थी लेकिन अब इस बैन के चलते देश में शटल्स के स्टॉक में भारी कमी हो गई है। देश भर के बैडमिंटन खिलाड़ी यहां तक की नैशनल कैंप में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी भी योनिक्स शटल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन देश भर के ज्यादातर डीलरों का कहना है शटल्स का उनका स्टॉक खत्म होने की ओर है क्योंकि जून के बाद चीन से नया स्टॉक नहीं आया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, दुनिया भर में 90 फीसदी शटल्स की आपूर्ति चीनी कंपनियां ही करती हैं। शटल के लिए जरूरी कच्चे सामान जैसे कि बत्तख के पंख का इंतजाम चीन में आसानी से हो जाता है। शटल के बिजनस पर चीन का एकाधिकार है। लेकिन फिलहाल सरकार ने सभी फेदर (पंख) उत्पादों के चीन से आयात पर बैन लगा दिया है ऐसे में शटल की आपूर्ति संभव नहीं दिख रही है। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने स्वीकार किया है नैशनल कैंप में शटल की कमी हो रही है और अगर समय पर इंतजाम नहीं हो पाया तो खिलाड़ियों के प्रैक्टिस बुरी तरह से प्रभावित होगी। राष्ट्रीय कोच ने कहा, 'हमें थॉमस ऐंड उबेर कप की तैयारी के लिए शटल्स नहीं मिली हैं। अगर हमें यह जल्दी ही नहीं मिली तो इससे हमारी ट्रेनिंग प्रभावित होगी।' इस समय देश भर में अकैडमी और ट्रेनिंग सेंटर अपने पुराने स्टॉक का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ज्यादा नहीं बचा है।

आरसीबी के गेंदबाजों की यॉर्कर बॉल फेंकने की काबिलियत से कप्तान कोहली खुश, ट्रेनिंग सेशन में मैदान पर कूदने लगे September 13, 2020 at 05:31PM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन कई मौकों पर दुनिया के सामने उनका मजाकिया अंदाज भी सामने आया है। ऐसा ही एक वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शेयर किया है। इसमें कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए। यह वीडियो टीम के प्रैक्टिस सेशन का है।
इसमें आरसीबी के बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ ने गेंदबाजों के लिए फन बॉलिंग चैलेंज रखा था। गेंदबाजों को यॉर्कर बॉल फेंकनी थी। हर गेंदबाज को 10-10 गेंद फेंकनी थी। अपने गेंदबाजों की यॉर्कर फेंकने की काबिलियत देखकर कप्तान कोहली भी खुशी के मारे मैदान पर कूदने लगे। यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

कोहली के साथ युजवेंद्र चहल, एबी डीविलियर्स और तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और वे कप्तान के साथ मस्ती करते नजर आए।

कोहली टीम की तैयारियों से खुश

कोहली टीम की आईपीएल की तैयारियों को लेकर खुश हैं। उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, तो शुरू में परेशानी हुई। लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है। महीनों बाद जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके, तो कंधों में थोड़ा दर्द और खिंचाव हो रहा था। लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है।

हमने खिलाड़ियों को पूरा वक्त दिया: विराट

उन्होंने आगे कहा कि हम संतुलित तरीके से आगे बढ़े हैं। हम 6 दिनों में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और अगले कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी ऐसा ही करेंगे। कोहली ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 177 मैच में 5412 रन बनाए हैं। वे किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे। तब आऱसीबी के कप्तान ने 4 शतक भी लगाए थे। इस सीजन में आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी के फनी बॉलिंग चैलेंज में गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए विराट कोहली (बीच में) खुद मौजूद थे।

2016 के चैम्पियन लीस्टर सिटी ने जीत से शुरुआत की, वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया; वार्डी 5 साल बाद अवे मैच में पेनल्टी पर दो गोल करने वाले पहले खिलाड़ी September 13, 2020 at 04:25PM

इंग्लैंड की फुटबॉल लीग ‘प्रीमियर लीग’ का नया सीजन शनिवार से शुरू हो गया। 2016 के चैंपियन लीस्टर सिटी ने जीत के साथ शुरुआत की। उसने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया। उसकी ओर से टिमोथी केसेटने ने 56वें और जैमी वार्डी ने 74वें मिनट और 84वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। वार्डी अवे मैच में दो पेनल्टी पर गोल करने वाले दिसंबर 2015 के बाद पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, लीस्टर के रियाद मेहरेज ने एवर्टन के खिलाफ ऐसा किया था।
इससे पहले, डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल ने लीड्स यूनाइटेड को 4-3 से हराया। लिवरपूल की ओर से मो. सालाह ने चौथे मिनट में पेनल्टी पर, 33वें मिनट और 88वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। उनके अलावा वर्जिल वान डिक ने 20वें मिनट मेंं गोल किया।

सालाह ने लगातार चौथे सीजन में ओपनिंग मैच में गोल किया। वे ऐसा करने वाले लिवरपूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लिवरपूल घरेलू मैदान पर 60 मैच से हारा नहीं है। उसने 49 मैच जीते, जबकि 11 ड्रॉ खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लीस्टर सिटी के जैमी वार्डी ने 74वें और 84वें मिनट में टीम के लिए पेनल्टी पर 2 गोल किए।

US Open 2020: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम बने चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में ज्वेरेव को हराया September 13, 2020 at 03:10PM

न्यू यॉर्क ऑस्ट्रिया के 27 साल के टेनिस स्टार डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। बेहद रोमांचक और मैराथन खिताबी मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से मात दी। यूएस ओपन में 71 साल बाद हुआ ऐसा टाइब्रेक के जरिए विजेता का फैसला हो पाया। 71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह करिश्मा किया था। दो बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूके थे थीम दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने सेमी फाइनल में पिछले साल के उपविजेता दानिल मेदवेदेव को 6-2, 7-6 , 7-6 से हराया। थीम दो साल पहले फ्रेंच ओपन फाइनल में रफेल नडाल से हारे थे जबकि इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच ने मात दी थी। ज्वेरेव ने दी कड़ी टक्कर 23 साल के ज्वेरेव पिछले 10 साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में उन्होंने बस्टा को 3-6, 2-6, 6-3 , 6-4, 6-3 से हराया था। नौ साल पहले रोजर फेडरर के हाथों दो सेट गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने इसी तरह वापसी की थी। उसके बाद से यह कमाल करने वाले ज्वेरेव पहले खिलाड़ी रहे।

ENG vs AUS 2nd ODI LIVE Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला September 13, 2020 at 01:42AM

मैनचेस्टरइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया () के बीच आज मैनचेस्टर के मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पहले मैच में मेजबान टीम 19 रन से हार गई थी और तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह फिलहाल 0-1 से पीछे है। टी20I सीरीज में 1-2 से हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया आज यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। पिछले मैच में स्टीव स्मिथ के कंक्शन टेस्ट के बाद सावधानी के तौर पर नहीं खेले थे। हालांकि वह फिट घोषित हो गए थे, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। पहले वनडे से पहले अभ्यास के दौरान स्मिथ के सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उनका कन्कशन टेस्ट कराया गया था। स्मिथ का यह टेस्ट नॉरमल आया है और अब खतरे की कोई बात नहीं है। कोविड- 19 के बीच इन दिनों खेली जा रही क्रिकेट बायो सिक्योर बबल माहौल में ही खेली जा रही है। इंग्लैंड वेस्ट इंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद चौथे देश के खिलाफ बायो सिक्योर माहौल में यह सीरीज खेल रहा है। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं।

सहवाग की कॉमेंट्री का वीडियो, बताया- उम्र में धोखाधड़ी क्यों करते हैं खिलाड़ी September 12, 2020 at 11:54PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज ओपनरों में शुमार पूर्व भारतीय क्रिकेटर () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह कई बार फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, जो काफी वायरल होते हैं। उन्होंने रविवार को ऐसा ही एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें वह दिग्गज भारतीय टेस्ट बल्लेबाज के साथ मजाकिया अंदाज में कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है, वह थोड़ा पुराना है, जब वह कॉमेंट्री बॉक्स में लक्ष्मण के साथ कॉमेंट्री करते थे। सहवाग ने इस वीडियो में दो अलग-अलग मैचों के वीडियो को मर्ज किया है। पहली क्लिप टेस्ट मैच की है, जिसमें वह कॉमेंट्री कर रहे हैं और फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे एक वनडे मैच की है। इस दौरान वीरू अपनी कॉमेंट्री में वीवीएस लक्ष्मण, आकाश चोपड़ा और दीपदास गुप्ता हो खूब हंसा रहे हैं। अपनी कॉमेंट्री के दौरान बातों ही बातों में सहवाग ने इस बात को माना है कि पहले क्रिकेटर अपनी उम्र को कम कराते थे, ताकि वह अंडर- 19 क्रिकेट में फिट हो सकें और फिर उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सके। सहवाग इस बारे में अमित मिश्रा की उम्र के बारे में भी बात करते हैं। वह बताते हैं कि कई लोग अपनी उम्र भी दस्तावेजों में कम लिखाते हैं। हालांकि वह बाद में अपनी बात पर सफाई देते हैं। यहां वीरू हंसते-हंसते अमित मिश्रा (Amit Mishra) के बारे में बताते हैं, कि वह ऑन पेपर भले 33 साल के होंगे लेकिन शायद रियल में वह 35 से कम नहीं होंगे। चुटीले अंदाज वाले सहवाग ने यहां यह भी माना कि उन्होंने भी शायद अपनी उम्र में दो साल की हेरा फेरी की ही होगी। करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सहवाग इस वीडियो में लक्ष्मण के दोहरे शतक के बारे में बताते दिख रहे हैं। घातक कोरोना वायरस के कारण भारत में खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है, ऐसे में सहवाग समेत कई दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घरों पर फैमिली संग वक्त बिता रही हैं।

बिलिंग्स बोले, स्टोक्स की वापसी के बाद टीम में अपनी जगह बचाना मुश्किल September 12, 2020 at 11:23PM

मैनचेस्टरआयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला ने स्वीकार किया कि स्टार खिलाड़ी की वापसी के बाद वनडे टीम में उनके बने रहने की संभावना नहीं है। केंट काउंटी टीम के 29 साल के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को 118 रन की पारी खेली। उनकी पहली शतकीय पारी हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। पिछले महीने जो डेनली के चोटिल होने के बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया था। तब उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए थे जो उस समय उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स अभी न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ हैं। वह इयोन मॉर्गन की टीम में वापसी के लिए तैयार है। देखें, बिलिंग्स ने कहा कि उनके आने के बाद वह प्लेइंग-XI में अपनी जगह गंवा सकते हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘टीम में जगह पक्की करने के मामले में यह इस समय दुनिया की सबसे मुश्किल टीमों में से एक है।’ इंग्लैंड के लिए 2015 में पदार्पण करने के बाद 19 वनडे और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘बेन स्टोक्स यहां नहीं हैं और कितने भी रन बनाने के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जगह बरकरार रखूंगा।’ बिलिंग्स हालांकि भविष्य में किसी भी मौके के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘जब तक आप अपने आप को तैयार रखते है, तब तक आपको कभी नहीं पता होता है कि कब मौका मिल जाए।’

IPL से भारत-ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा 'चैलेंजिंग' अभ्यास का मौका: इयान चैपल September 12, 2020 at 11:09PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () का मानना है कि कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के समय क्रिकेट खेलना अतीत के अनुभव से काफी अलग होगा लेकिन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग () से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में होने वाली सीरीज से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों को 'चुनौतीपूर्ण' माहौल में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। के 10 नवंबर को खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहीं से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से होने की उम्मीद है, जिसके बाद टेस्ट और फिर एकदिवसीय सीरीज खेली जाएंगी। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस बार का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, जिसका आगाज 19 सितंबर को आबुधाबी में होगा। चैपल ने कहा कि चाकचौंध से भरी यह टी20 लीग भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए आपदा में अवसर की तरह है, क्योंकि महामारी के कारण मार्च के बाद से क्रिकेट की ज्यादा सीरीज नहीं हुई हैं। चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो.कॉम के अपने कॉलम में लिखा, 'एक बात तय है कि जहां चाह, वहां राह है, और बेहतर खिलाड़ी समाधान खोजने के लिए समर्पित रहते हैं।' उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों और कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो दिसंबर में होने वाली सीरीज से पहले उनके पास आईपीएल में चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलने का मौका होगा।' उन्होंने माना कि आईपीएल से शायद टेस्ट मैचों के लिए बेहतर तैयारी नहीं हो सके लेकिन रवि बोपारा के 2009 के प्रदर्शन का उदाहरण देकर समझाया कि इंग्लैंड का यह बल्लेबाज इसके बाद टेस्ट में अच्छा खेला था। उन्होंने कहा, 'आईपीएल खेलने के बाद बोपारा को इंग्लैंड वापस बुलाया गया और जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे टेस्ट मैच की तैयारी संभव है तो उन्होंने कहा कि आपको हर मौके पर रन बनाने के लिए लय में होना चाहिए। उन्होंने इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर खुद को सही साबित किया था।' इस 76 साल के दिग्गज ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के साथ कोविड-19 युग में घरेलू टीमों पर हावी होना विदेशी टीमों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, 'जैव सुरक्षित स्थल, पृथकवास नियम, सामाजिक दूरी और खेल के तरीकों में कई बदलाव के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का ढलना चुनौतीपूर्ण होगा। यह टीम के अंदर भी जीवन को मुश्किल और अलग बनाता है।' पूर्व कप्तान ने कहा, 'शारीरिक तैयारी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी लेकिन यह देखना होगा कि आप क्रिकेट की मानसिकता में कैसे बने रहते हो।' चैपल ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे से जुड़ी अपनी साख को अच्छी तरह से समझती है और वे सीरीज की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और उनके व्यक्तिगत गौरव से जोड़ कर देखेंगे।'

विराट कोहली ने फैन्स से 'करियर' पर पूछा सवाल, बोले- जवाब यहां दीजिए September 12, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली टीम इंडिया और आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान () ने अपने फैन्स से करियर पर एक क्विज पूछी है। टि्वटर पर पूछे गए इस सवाल में विराट ने लिखा कि रचनात्मक होकर इसका उत्तर दें। विराट ने आज अपने टि्वटर फैन्स से 'रिक्त स्थान भरिए' वाली पहेली खेली है। यहां उन्होंने एक वाक्य लिखा है, जिसमें से एक अहम शब्द को छिपा लिया है। इस रिक्त स्थान (खाली स्थान) में फैन्स को ऐसा जवाब भरना है, जो विराट के मन को भा जाए और उनके वाक्य में बिल्कुल सटीक बैठता हो। विराट ने यहां लिखा, 'करियर में आगे बढ़ने के लिए _________ चाहिए होता है। रिक्त स्थान में भरो, और क्रिएटिव (रचनात्मक) होकर करना।' इस वाक्य के साथ विराट ने एक खुशमिजाज वाला स्माइली इस्तेमाल किया है और हैश टैग में विराट ऑन करियर लिखा है। बता दें विराट कोहली इन दिनों अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के साथ यूएई में हैं। 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आपीएल के 13वें संस्करण में विराट एक बार फिर अपने नेतृत्व में आरसीबी को उसका पहला आईपीएल खिताब जिताने के लिए कोशिश करेंगे।

देखिए, कैसे शेन वॉर्न ने फेंकी थी असाधारण 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' September 12, 2020 at 10:39PM

नई दिल्लीदुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर आज (13 सितंबर 2020) अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्न के नाम वैसे तो कई रेकॉर्ड हैं, लेकिन उन्होंने 27 साल पहले एक बेहद खास गेंद फेंकी थी, जिसे '' कहा गया। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वॉर्न के इस फॉर्मेट में 708 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने साल 1993 में एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल ऑफ द सेंचुरी () फेंकी थी। तब ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इंग्‍लैंड दौरे पर थी, जहां मैनचेस्‍टर में वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी थी, जिसे असाधारण कहा गया। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 289 रन बना सकी। इंग्लैंड की पहली पारी में चार रन के निजी स्कोर पर खेल रहे गेटिंग उस बॉल ऑफ द सेंचुरी का शिकार बने। वॉर्न की गेंद लेग स्‍टंप के बाहर पिच हुई, गेटिंग को लगा गेंद उनके पीछे से निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेंद इतना ज्यादा टर्न हुई कि उसने पिच होने के बाद गेटिंग का लेग स्‍टंप ही उड़ा दिया। 1992 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्न ने अपने इंटरनैशनल करियर में 1001 विकेट लिए। उनके नाम वनडे में 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न ने इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी थी।

स्पॉट फिक्सिंग बैन खत्म होने के बाद श्रीसंत बोले, अब मैं आजाद September 12, 2020 at 10:16PM

नई दिल्ली भारतीय तेज गेंदबाज (S. ) पर कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए लगा सात साल का बैन रविवार को खत्म हो गया। इस तेज गेंदबाज को शुरुआत में आजीवन प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी। 37 साल के श्रीसंत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बैन खत्म होने पर उनका कम से कम घरेलू करियर को दोबारा शुरू करने का इरादा है और उनके घरेलू राज्य केरल ने वादा किया है कि अगर यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित कर दे तो वे उसके नाम पर विचार करेंगे। श्रीसंत ने प्रतिबंध समाप्त होने से कुछ दिन पहले शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं अब किसी भी तरह के आरोपों से पूरी तरह मुक्त हूं और अब उस खेल का प्रतिनिधित्व करूंगा जो मुझे सबसे अधिक पसंद है। मैं प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा फिर चाहे यह अभ्यास ही क्यों ना हो।' उन्होंने कहा, 'मेरे पास अधिकतम पांच से सात साल का समय बचा है और मैं जिस भी टीम की ओर से खेलूंगा उसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।' कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय घरेलू सत्र स्थगित होने के कारण यह देखना होगा कि अगर केरल उन्हें मौका देने का फैसला करता है तो वह कब वापसी कर पाएंगे। भारत का घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन कोविड- 19 महामारी के कारण पूरा कार्यक्रम अस्त व्यस्त हो गया है। आईपीएल के 2013 सत्र में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था लेकिन पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था।

हैपी बर्थडे शेन वॉर्न: इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी में फंसाए 1001 शिकार September 12, 2020 at 09:05PM

महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंदबाजी की परिभाषा नए सिरे से लिखी। वॉर्न के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें...

'किंग ऑफ स्पिन' शेन वॉर्न (Shane Warne) का आज 47वां जन्मदिन है। 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में इस दिग्गज का जन्म हुआ था। इस मौके पर जानिए उनके करियर की खास बातें..


हैपी बर्थडे शेन वॉर्न: इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी में फंसाए 1001 शिकार

महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंदबाजी की परिभाषा नए सिरे से लिखी। वॉर्न के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें...



टेस्ट में सबसे पहले छुआ 700 विकेट का मुकाम
टेस्ट में सबसे पहले छुआ 700 विकेट का मुकाम

टेस्ट क्रिकेट में 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वॉर्न पहले गेंदबाज थे। इस क्लब में आज तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज (वॉर्न के अलावा मुरलीधरन) शामिल हैं।



सर्वाधिक टेस्ट विकेट- नंबर 2 पर हैं वॉर्न
सर्वाधिक टेस्ट विकेट- नंबर 2 पर हैं वॉर्न

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात हो तो शेन वॉर्न (708 विकेट) यहां दूसरे नंबर पर हैं। वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) से पीछे हैं।



टेस्ट में 37 बार झटके 5 विकेट
टेस्ट में 37 बार झटके 5 विकेट

इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले। उनका बेस्ट रहा 71 रन देकर आठ विकेट। एक टेस्ट पारी में उन्होंने 37 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। टेस्ट मैच में 10 बार 10 विकेट या उससे ज्यादा वॉर्न के नाम रहे।



भारत के खिलाफ डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ करियर किया खत्म
भारत के खिलाफ डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ करियर किया खत्म

वॉर्न ने 1992 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में उन्होंने अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी।



वनडे में झटके 293 विकेट
वनडे में झटके 293 विकेट

जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है तो वॉर्न के नाम 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर 5 विकेट है। वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने बस एक ही बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस तरह टेस्ट और वनडे में मिलाकर उन्होंने कुल (708+293) 1001 विकेट अपने नाम किए।



फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 1300 से ज्यादा विकेट
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 1300 से ज्यादा विकेट

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शेन वॉर्न का रेकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कुल 301 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 1319 विकेट लिए। इसमें 69 बार पारी में पांच विकेट और 12 बार मैच में 10 विकेट शामिल हैं।



IPL का पहला खिताब जीतने वाले कप्तान भी हैं शेन वॉर्न
IPL का पहला खिताब जीतने वाले कप्तान भी हैं शेन वॉर्न

शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी और कोचिंग में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) को चैंपियन बनाया था। क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद वॉर्न ने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी अलग पहचान बनाई है।



सिमन केलन से की शादी, 10 साल बाद तलाक
सिमन केलन से की शादी, 10 साल बाद तलाक

वॉर्न ने साल 1995 में सिमोन केलन से शादी की थी। वॉर्न के तीन बच्चे जैक्सन, समर और ब्रूकी हैं। वॉर्न और केलन 10 साल के लंबे रिश्ते को खत्म कर साल 2005 में अलग-अलग हो गए थे।



ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से भी रहा रिश्ता
ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से भी रहा रिश्ता

इसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम ब्रिटिश अदाकारा लिज हर्ले से जुड़ा। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। इतना ही नहीं लॉन्जरी ब्रा टायकून मिशेल मोन तक के साथ उनके अफेयर की खबरें आती रही हैं।



शेन वॉर्न को बर्थडे विश कर ICC ने बताया- सर्वकालिक महानतम गेंदबाज September 12, 2020 at 09:45PM

नई दिल्लीदिग्गज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर आज यानी 13 सितंबर 2020 को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्न को इस मौके पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बधाई दी। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने भी ट्विटर पर शेन वॉर्न को बर्थडे विश किया। 1992 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्न ने अपने इंटरनैशनल करियर में 1001 विकेट लिए। उनके नाम वनडे में 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। ने वॉर्न की टेस्ट जर्सी में तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, '708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट, 1999 विश्व कप विजेता, 1993 में बॉल ऑफ द सेंचुरी, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल.. ऑलटाइम ग्रेटेस्ट बोलरों (सर्वकालिक महानतम गेंदबाज) में शुमार शेन वॉर्न को जन्मदिन मुबारक।' वॉर्न ने इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी थी। टेस्ट क्रिकेट में 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वॉर्न पहले गेंदबाज थे। इस क्लब में आज तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज (वॉर्न के अलावा मुरलीधरन) शामिल हैं।

तेज गेंदबाज श्रीसंत पर लगा 7 साल का बैन आज खत्म, कहा- मैं हर तरह के आरोपों से मुक्त, खेलने का मौका मिला तो हर गेंद पर बेस्ट देने की कोशिश करूंगा September 12, 2020 at 08:58PM

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगा 7 साल का बैन आज खत्म हो गया। वे सोमवार से क्रिकेट खेलने के लिए आजाद हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब हर तरह के आरोपों से मुक्त हो चुका हूं और अब दोबारा खेल सकता हूं। अब मैदान पर जब भी मौका मिलेगा, तो हर गेंद पर बेस्ट देने की कोशिश करूंगा, फिर चाहें प्रैक्टिस ही क्यों न कर रहा हूं।

37 साल के इस गेंदबाज ने कहा मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए 5 से 7 साल का और वक्त बचा है और मैं जिस भी टीम से खेलूंगा उसे अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करूंगा। श्रीसंत अगर अपनी फिटनेस साबित करते हैं, तो अगले घरेलू सीजन में केरल की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।

घरेलू सीजन टलने से श्रीसंत की वापसी में देरी हो सकती है

उन्हें केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी मौका देने का भरोसा दिया है। हालांकि, कोरोना के कारण इस साल घरेलू क्रिकेट सीजन को टाल दिया गया। ऐसे में उनकी वापसी में देरी हो सकती है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि हालात ठीक होने पर ही डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू होगा।

2015 में स्पेशल कोर्ट ने उन्हें बरी किया था

7 साल पहले दिल्ली पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो साथी खिलाड़ियों अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, इसके खिलाफ श्रीसंत ने लंबी लड़ाई और 2015 में स्पेशल कोर्ट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया।

2 साल पहले हाई कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म किया था
इसके बाद 2018 में केरल हाई कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म किया था। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके अपराध को बरकरार रखा। मगर बीसीसीआई को श्रीसंत की सजा कम करने को कहा। बाद में बोर्ड ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जिसकी मियाद रविवार को पूरी हुई।

श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए थे

श्रीसंत ने बैन से पहले 27 टेस्ट में 87 और वनडे में 75 विकेट लिए थे। वह 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे। बैन के दौरान उन्होंने एक्टिंग और राजनीति दोनों में हाथ आजमाया था। पिछले विधानसभा चुनाव में वह तिरुवनंतपुरम से भाजपा के उम्मीदवार थे और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी वी. एस शिवकुमार ने हरा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीसंत ने बैन से पहले भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 और वनडे में 75 विकेट लिए थे। वह 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे। -फाइल

कब और कहां LIVE देखें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच September 12, 2020 at 08:01PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया () के बीच आज मैनचेस्टर के मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। पहले मैच में मेजबान टीम 19 रन से हार गई थी और तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह फिलहाल 0-1 से पीछे है। टी20I सीरीज में 1-2 से हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया आज यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। पिछले मैच में स्टीव स्मिथ के कंक्शन टेस्ट के बाद सावधानी के तौर पर नहीं खेले थे। लेकिन आज उनकी वापसी संभव है, जिससे कंगारुओं को मिडल ऑर्डर में मजबूती मिलेगी। पहले वनडे से पहले अभ्यास के दौरान स्मिथ के सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उनका कन्कशन टेस्ट कराया गया था। स्मिथ का यह टेस्ट नॉरमल आया है और अब खतरे की कोई बात नहीं है। कोविड- 19 के बीच इन दिनों खेली जा रही क्रिकेट बायो सिक्योर बबल माहौल में ही खेली जा रही है। इंग्लैंड वेस्ट इंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद चौथे देश के खिलाफ बायो सिक्योर माहौल में यह सीरीज खेल रहा है। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच? इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का दूसरा ODI इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 13 सितंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच कहां खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS)के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच कितने बजे शुरू होगा?इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के दूसरे ODI मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के दूसरे ODI मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं। इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के दूसरे ODI मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं?दर्शक इस मैच का लुत्फ सोनी नेटवर्क के अलावा एयरटेल टीवी और जियो टीवी पर भी इस मैच को सीधा प्रसारण देख सकते हैं।