Sunday, March 8, 2020

टीम इंडिया में वापसी को बेकरार धोनी, बहा रहे पसीना March 08, 2020 at 07:05PM

द्वैपायन दत्ता, चेन्नै नीली जर्सी पहने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर को सोंचे तो वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल का वह लम्हा याद आता है, जिसमें मार्टिन गप्टिल का एक थ्रो बल्लेबाजी वाले छोर पर स्टंप्स को लगता है और की पारी और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मिशन दोनों का अंत कर देता है। इंग्लैंड में आयोजित हुए इस वर्ल्ड कप के बाद कयास यही थे कि अब पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने इंटरनैशनल करियर को अलविदा कह देंगे। भले ही वह आईपीएल में खेलते दिख जाएं लेकिन टीम इंडिया की नीली जर्सी में अब नहीं दिखेंगे। अपने संन्यास की अटकलों को धोनी ने और हवा तब लगने दी, जब उन्होंने इस वर्ल्ड कप के बाद अगले 8 महीने से अधिक समय तक खुद को क्रिकेट से दूर रखा। लेकिन हर ओर से एक बात साफ थी कि फिलहाल चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते जरूर दिखेंगे। धोनी ने न तो इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और न ही वह टीम इंडिया में दोबारा खेलते दिखे। लेकिन हमेशा यह सवाल बना रहा कि क्या मिस्टर कूल दोबारा टीम इंडिया में दिखाई देंगे। यहां तक कि दो चयनकर्ताओं की खोज के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति ने जब 5 आवेदकों के इंटरव्यू लिए तो भी यह यक्ष प्रश्न इंटरव्यू देने आए सभी उम्मीदवारों से किया गया कि वे धोनी के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं? हालांकि बीसीसीआई के अधिकारियों में ऐसे भी कई नाम हैं, जो यह मानते हैं कि धोनी को अब टीम इंडिया में खेलने का दावेदार नहीं माना जा सकता क्योंकि बीते 8 महीने से वह क्रिकेट से दूर जो हैं। लेकिन ऐसे भी जानकारों की कमी नहीं है, जो यह मानते हैं कि अगर आईपीएल के इस सीजन में धोनी का वही जादू देखने को मिला, जिसके लिए वह जाने जाते रहे हैं तो फिर मामला पलटने में देर नहीं लगेगी। अगर धोनी अपनी बैटिंग के बूते सीएसके को कुछ मैच जिता लेंगे, तो फिर माहौल बदल जाएगा और टी20 क्रिकेट में धोनी की मांग फिर से जोर पकड़ने लगेगी। सीएसके के साथ धोनी का ट्रैक रेकॉर्ड देखें तो फिर यह मुश्किल भी नहीं दिखता है। सीएसके 11 सीजन के इतिहास में धोनी हमेशा लाजवाब रहे हैं। इस बीच सीएसके मैनेजमेंट के साथ उनका नाता मजबूत होता रहा है। 2008 में इस सबकी शुरुआत हुई थी, जहां धोनी ने अपने धैर्य और परिपक्वता के दम पर दो-तीन साल में एक मजबूत टीम खड़ी की और फिर 2011-13 सभी ने सीएसके को टॉप पर देखा। धोनी सीएसके पर बैन लगने के चलते दो साल पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले तो भी सीएसके लिए उन्होंने अपनी दीवानगी किसी से छिपने नहीं दी। लेकिन 2020 धोनी के लिहाज से कुछ अलग है। इस बार धोनी आईपीएल में दुनिया को यह दिखाने उतरेंगे कि उनमें अभी भी इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने का वही माद्दा बचा है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कई जानकार यह कहते हैं धोनी अपनी प्रतिष्ठा के दम पर नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी का इरादा रखते हैं। ऐसे में आईपीएल का यह टूर्नमेंट उनके लिए बेहद खास होगा। अपनी वापसी को लेकर धोनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। हां, वह भले ही बीते 8 महीने से इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन जनवरी से ही वह रांची में कड़े अभ्यास में जुट गए हैं। मार्च की शुरुआत से ही वह चेन्नै में टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले आईपीएल के पिछले संस्करण तक धोनी टूर्नमेंट की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही टीम के साथ जुड़ते थे लेकिन इस बार माही का जोश थोड़ा अलग है। टीम के बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी कहते हैं, 'धोनी सुपरफिट हैं और वह अभ्यास में कोई गलती नहीं कर रहे हैं। वह पूर्व रूप से टूर्नमेंट के प्री सीजन में हिस्सा ले रहे हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं।' मतलब साफ है धोनी इतनी मेहनत कर रहे हैं तो उनके फोकस में टीम इंडिया की नीली जर्सी और ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा टी20 वर्ल्ड कप ही होगा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 60 साल बाद प्रीमियर लीग के एक सीजन में चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी को हराया March 08, 2020 at 07:31PM

खेल डेस्क.इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रविवार देर रात मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से शिकस्त दी। यूनाइटेड ने 60 साल (1960-61) बाद एक सीजन में सिटी और चेल्सी को हराया है। 18 फरवरी को ही यूनाइटेड ने चेल्सी के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। सिटी के खिलाफ एंथोनी मार्शल ने 30वें मिनट में पहला गोल किया। जबकि दूसरा और विजयी गोल स्कॉट मैक्टोमिने ने इंजरी टाइम (90+6 वें मिनट) में गोल किया।

यूनाइटेड इस सीजन के सभी टूर्नामेंट में 10 मैच से हारी नहीं है। टीम के मैनेजर ओले गुनर सोल्सजियर ने दिंसबर 2018 में पद संभाला था। तब से टीम की यह लगातार सबसे ज्यादा मैच में जीत है।

अंक तालिका में यूनाइटेड 5वें नंबर पर

इस जीत के साथ यूनाइटेड 29 मैच में 45 अंक के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गया है। टीम ने 12 मैच में जीत दर्ज की है। 8 मुकाबले हारे और 9 ड्रॉ खेले हैं। वहीं, हार के बावजूत मैनचेस्टर सिटी 57 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है। टीम ने 28 में से 18 मैच जीते हैं। 7 हारे और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। प्रीमियर लीग की अंक तालिका लिवरपूल 82 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।

ला लिगा में रियाल मैड्रिड दूसरे नंबर पर खिसका, रियाल बेटिस ने हराया

वहीं, स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में रियाल मैड्रिड को रियाल बेटिस ने 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ रियाल मैड्रिड शीर्ष से दूसरे नंबर पर खिसक गई। उसने पिछले ही महीने एल-क्लासिको मैच में बार्सिलोना को हराकर नंबर-1 स्थान हासिल किया था। मैच में पहला गोल बेटिस के सिदनेई ने 40वें मिनट में किया था। इसके 5 मिनट बाद मैड्रिड के करीम बेंजेमा ने गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया था। मैच के खत्म होने से पहले बेटिस के क्रिस्टियन टेलो ने 82वें मिनट में गोल करते हुए टीम को विजयी बढ़त दिलाई।

हार के बाद रियाल मैड्रिड अंक तालिका में 56 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। बार्सिलोना फिर से 58 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। मैड्रिड ने 27 में से 16 मैच जीते, 3 हारे और 8 ड्रॉ खेले हैं। रियाल बेटिस 33 अंक के साथ 12वें नंबर पर है। टीम ने 27 में से 8 मैच जीते, 10 हारे और 9 ड्रॉ खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्कॉट मैक्टोमिने (बाएं) ने इंजरी टाइम में गोल किया।

इटली में अब तक 366 की मौत, खेल मंत्री ने फुटबॉल लीग सीरी-ए रद्द करने को कहा; अमेरिका में भी पहला टूर्नामेंट कैंसिल March 08, 2020 at 06:50PM

खेल डेस्क. चीन के बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, खेल मंत्री विनसेन्जो स्पाडाफोरा ने रविवार को फुटबॉल लीग सीरी-ए रद्द करने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, इटेलियन फुटबॉल फेडरेशन (एफआईसीजी) को तत्काल सीरी-ए लीग को रोक देना चाहिए। एक तरफ हम खिलाड़ियों, रैफरी और कोचिंग स्टाफ को इस वायरस से बचाने के लिए लोगों पर पाबंदियां लगा रहे हैं। ऐसे में फिलहाल इस लीग का कोई औचित्य नहीं है।

फुटबॉल खिलाड़ियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष डेमियानो टोमासी ने भी ट्वीट कर देश में फुटबॉल प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने की बात कही। इसी बुधवार को सरकार ने लीग के आयोजकों को 3 अप्रैल तक बंद स्टेडियम में मुकाबले कराने के निर्देश दिए थे।

लोम्बार्डी को लॉकडाउन किया, यहां 1 करोड़ लोग रहते हैं

उत्तरी इटली कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सरकार ने लोम्बार्डी इलाके को लॉकडाउन कर दिया है। यहां करीब एक करोड़ लोग रहते हैं। इसके अलावा सरकार नेएहतियातन वेनेटो में भी लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। यहां के नाइट क्लब, जिम औरस्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले दो हफ्ते में देश में 5800 से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने का पता चला है।

इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट कैंसिल
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 3 बाद दिन शुरू होने वालेइंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट को भीकोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। देश में वायरस के कारण पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसे कैंसिल किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को जानकरी दी कि उन्होंने कैलिफोर्निया के रिवरसाइड काउंटी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बाद टूर्नामेंट रद्द करने का फैसला किया। इस इलाके में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टूर्नामेंट डायरेक्टर टॉमी हास ने कहा- हम टूर्नामेंट को रद्द करने से निराश हैं। लेकिन स्थानीय लोगों, फैन्स, खिलाड़ियों औरस्पॉन्सर्स की स्वास्थ्य और सुरक्षा अहम है। देश में अब तक कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 545 मामलों की पुष्टि हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार को तुरिन शहर में युवेंटस और इंटर मिलान का मैच खाली स्टेडियम में हुआ।
मैच में गोल दागने के बाद युवेंटस के एरॉन रैमसे खुशी मनाते हुए ।
युवेंटस के लिए पाउलो दायबला ने दूसरा गोल दागा।

T20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया मालामाल, भारत भी पीछे नहीं March 08, 2020 at 06:01PM

नई दिल्ली रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने यह खिताब 85 रन से गंवा दिया और भारतीय टीम को यहां टूर्नमेंट की उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करीब 90 हजार दर्शकों के बीच ऑस्ट्रेलिया और भारत के इस मैच में सब कुछ कंगारू टीम के प्लान के मुताबिक ही होता दिखा। उसने टॉस भी जीता, खेल भी और मैच भी। भारतीय टीम उसके कद्दावर खेल के सामने खेल के किसी भी हिस्से में यह किसी भी मौके पर उससे ऊपर नहीं दिखी। शानदार खेल दिखाने वाली कंगारू टीम पर इनाम भी मोटा बरसा है लेकिन टीम इंडिया भी इस कड़ी में पीछे नहीं है। कंगारू टीम को मिले 10 लाख डॉलर 5वीं बार वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया ने यहां ट्रोफी के साथ-साथ भारी भरकम इनामी राशि भी अपने कब्जे में की है। आईसीसी ने जीतने वाली टीम के लिए इस बार 10 लाख डॉलर (करीब 7.40 करोड़ रुपये) की राशि रखी थी। वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन (2018) से इसकी तुलना की जाए तो यह इस बार यह 320 प्रतिशत अधिक थी। पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बैठक में आईसीसी ने महिला क्रिकेट के बढ़ते वर्चस्व के चलते यह रकम बढ़ाने का फैसला किया था। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले मिली आधी रकम अगर ऑस्ट्रेलिया ने यहां एक मिलियन डॉलर की राशि अपने नाम की है तो उपविजेता बनने वाली टीम इंडिया भी यहां पीछे नहीं है। बीते तीन आईसीसी टूर्नमेंट्स में दो बार उपविजेता बनने वाली टीम इंडिया को यहां 5 लाख डॉलर (करीब 3.70 करोड़) की राशि मिली है। इस टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता बनने से पहले टीम इंडिया 2017 वर्ल्ड कप में भी उपविजेता बनी थी। बता दें रविवार को एमसीजी पर खेले गए खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। इस मैच में एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (78*) की शानदार पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने भारत के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया यहां 99 रन ही बना पाई और उसने 85 रन के अंतर से यह मैच और अपना पहला टी20 खिताब गंवा दिया।

'IPL का इनाम कम हुआ तो बढ़ेंगी मुश्किलें' March 08, 2020 at 04:57PM

विजय टैगोर, मुंबई करीब एक सप्ताह पहले ही हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर में यह खबर छपी थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इनामी राशि को 50% कम कर दिया है। इस टूर्नमेंट की आठों फ्रैंचाइजियां बोर्ड के इस निर्णय से नाराज हैं और सभी फ्रैंचाइजियों ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल को एक लेटर लिखकर साफ-साफ यह कहा है कि इस निर्णय से 'वित्तीय उलझने' बढ़ेंगी। पटेल को यह पत्र शुक्रवार को भेजा गया, जिसमें शाहरुख खान (कोलकाता नाइट राइडर्स), प्रीति जिंटा (किंग्स XI पंजाब), निखिल मेस्वानी (मुंबई इंडियंस), पार्थ जिंदल (दिल्ली कैपिटल्स), काव्या मरान (सनराइजर्स हैदराबाद), संजीव चूरीवाला (रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर), केएस विश्वनाथन (चेन्नै सुपर किंग्स) और रणजीत बरठाकुर (राजस्थान रॉयल्स) के हस्ताक्षर हैं। पिछले सप्ताह बीसीसीआई की ओर से आईपीएल फ्रैंचाइजियों को यह पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि आर्थिक मंदी के चलते इस सत्र में प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ करने वाली चार टीमों को इस बार 50 करोड़ रुपये की जगह 25 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। बीसीसीआई ने इस पत्र में इनाम का जो ब्रेक-अप दिया है, उसके मुताबिक का खिताब जीतने वाली टीम को 10 करोड़ रुपये, उपविजेता टीम को 6.25 करोड़, और तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 4.37 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। इससे पहले साल 2019 की बात करें तो तब विजेता को 20 करोड़, उपविजेता को 12.5 करोड़, और तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली दोनों टीमों को 8.75 रुपये मिले थे। टीम मालिकों द्वारा भेजे गए इस पत्र में यह भी कहा गया है कि उन्हें इन बदलावों के बारे में तब बताया जा रहा है, जब आईपीएल शुरू होने में सिर्फ 4 सप्ताह का समय बचा है। पत्र में टीम मालिकों की ओर से कहा गया है, 'यह हमारे लिए बहुत देरी है कि हम फिर से अपने वित्तीय मॉडल का हिसाब-किताब बैठाएं और साथ इस प्रस्ताव में जिन बातों को जिक्र है इससे कई महत्वपूर्ण और अप्रत्याशित वित्तीय उलझनें बढ़ेंगी।' इस पत्र की एक कॉपी मुंबई मिरर के पास भी है। टीम मालिकों ने यह भी लिखा, 'प्ले ऑफ की राशि टीमों को एक मजबूत इन्सेंटिव की तरह हुआ करती है, जिसके लिए टीमें अपनी परफॉर्मेंस से लगातार सुधार लाने में लगी रहती हैं। हम सभी यह मानते हैं खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में होने वाली प्रगति से भारतीय क्रिकेट को भी फायदा हुआ है। हम सभी एकमत होकर यह भी मानते हैं कि प्राइज मनी कट करने का मतलब है आईपीएल की प्रगति में एक कदम पीछे खींचना है।' इसके अलावा टीम मालिकों ने बोर्ड के इस फैसले पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें उन पर राज्य संघ को मैच की मेजबानी करने के लिए 20 लाख रुपये का अतिरिक्त भार डाला गया है। इससे पहले फ्रैंचाइजियां इसके लिए सिर्फ 30 लाख रुपये प्रति मैच का ही भुगतान करती थीं, लेकिन अब वे 50 रुपये प्रति मैच देने की बात कह रहे हैं। मुंबई मिरर ने इस संदर्भ में बीसीसीआई अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी इस कोई कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। आईपीएल चेयरमैन पटेल ने मिरर के किसी भी कॉल या मैसेज का उत्तर नहीं दिया। लेकिन मुंबई मिरर को बीसीसीआई सूत्रों से पता चला है, 'सभी फैंचाइजियां केंद्रीय राजस्व से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं और ऐसे में उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचने पर इनाम के रूप में इतनी ज्यादा रकम देने की कोई जरूरत नहीं है।'

हार में जीत: महिला क्रिकेट की नई मंजिल March 08, 2020 at 05:21PM

महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल नतीजे भले मनमाफिक न आए हों, लेकिन इससे भारतीय टीम की उपलब्धि कम नहीं होती। पूरे टूर्नमेंट में अजेय रही और पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी भारतीय टीम जब रविवार को फाइनल मुकाबले में उसके खिलाफ मैदान में उतरी तो टिक नहीं सकी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 185 रन के विशाल टारगेट के जवाब में वह 99 रन ही बना सकी। बहरहाल, यह तथ्य तो समय की शिला पर अंकित हो ही चुका है कि हमारी टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली एशियाई टीम है। वर्ल्ड चैंपियनशिप भले ही हाथ न आ सकी हो, पर देश में को मजबूती जरूर मिली है। यह वक्त है एक बार फिर इस सवाल से टकराने का कि हम अपनी महिला क्रिकेटरों को कितना ऊंचा दर्जा देते हैं/ क्या उन्हें वे सुविधाएं मिलती हैं, जो चैंपियन बनने लायक मनःस्थिति तैयार करने के लिए जरूरी हैं/ ये सवाल सिर्फ हमारे देश तक सीमित नहीं हैं, लेकिन दूसरे कई देश इनका जवाब तलाशने में हमसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया की जिन महिला क्रिकेटरों ने चैंपियनशिप जीती है, उन्हें भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर भुगतान की सहूलियत 2017 में ही मिली और इसके लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। हमारे यहां बराबर भुगतान तो अभी दूर की कौड़ी है, अलबत्ता 2017 में बीसीसीआई ने इनके लिए नया कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम लाने की घोषणा जरूर की। नतीजा यह कि इसके बाद न केवल इन महिला खिलाड़ियों की कमाई बढ़ी बल्कि टीम को बाकायदा एक सपोर्ट यूनिट भी मिला, जिसका मतलब फिजियोथेरैपिस्ट और न्यूट्रीशनिस्ट की सेवाएं उपलब्ध होना था। अगर टीम ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हमें गर्व करने लायक इतने सारे पल दिए हैं तो इसके पीछे इन सहूलियतों और इसके चलते टीम के बढ़े हुए मनोबल का भी हाथ है। 16 साल की बैटिंग सनसनी शेफाली वर्मा पर हम चाहे जितना गर्व कर लें, पर इस हकीकत का क्या करेंगे कि महिला क्रिकेट में अंडर 16 टूर्नमेंट तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा जैसे दक्षिणी राज्यों में ही होते हैं। अगर महिलाओं के लिए आईपीएल जैसा कोई आयोजन होता तो दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद ज्यादा ठोस रूप ले सकती थी। इन तमाम सुविधाओं का सीधा संबंध खेल की लोकप्रियता और इसके लिए मिलने वाले स्पॉन्सरों से है। लेकिन यह सब तभी होगा जब इसके लिए खुले दिलो-दिमाग से कोशिश की जाएगी। ब्रिटेन में हंड्रेड के रूप में क्रिकेट के नए फॉरमैट पर बात हो रही है, जिसमें 100-100 बॉल का खेल होने और महिला व पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव है। ऐसे नए प्रयोगों की दिशा में हमें भी कदम बढ़ाना चाहिए। टी 20 महिला वर्ल्ड कप में हमारी लड़कियों का प्रदर्शन अगर इस दिशा में हमारी सोच को खोलता है तो यह खुद में कोई कम बड़ी उपलब्धि नहीं होगी।

भारतीय महिला टीम ने पहली बार फेड कप के वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में जगह बनाई, भारत 6 टीम के ग्रुप में दूसरे नंबर पर March 08, 2020 at 04:54PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टेनिस टीम ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहली बार फेड कप के वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में जगह बनाई। भारत ने दुबई में हुए एशिया-ओसियाना ग्रुप-1 टूर्नामेंट में इंडोनेशिया को 2-1 से हराया। अंकिता रैना ने सिंगल्स और डबल्स दोनों मुकाबले अपने नाम कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की रुतुजा भोसले को 16 साल की प्रिस्का मेडेलिन नुगरोहो ने 6-3, 0-6, 6-3 से हराया। रुतुजा को आईटीएफ जूनियर सर्किट में 15वें नंबर की प्रिस्का ने एक घंटे 43 मिनट में मात दी।

इसके बाद अंकिता ने एलडिला सुतजियादी के खिलाफ दूसरा सिंगल्स मैच जीतकर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी।पिछले दो सिंगल्स मुकाबले जीतने वाली अंकिता ने एलडिला को 6-3, 6-3 से हराया।

सानिया मिर्जा ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई

निर्णायकडबल्स मुकाबले में अंकिता और सानिया मिर्जा की जोड़ी ने एलडिला-प्रिस्का की जोड़ी को 7-6, 6-0 से मात देकर भारत को प्लेऑफ में पहुंचाया।अब अप्रैल में प्लेऑफ में भारत का सामना लात्विया या नीदरलैंड से हो सकता है। भारत 6 टीम के ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहा। भारत ने चीन के खिलाफ पहला मुकाबला हारा था। उसके बाद लगातार चार मैच जीते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडोनेशिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय महिला टेनिस टीम।

63 साल की शैलजा की कोचिंग में ईरान की टीम एशियन चैम्पियन बनीं थी, अब आदिवासी लड़कियों को गुर सिखा रहीं March 08, 2020 at 04:50PM

एकनाथ पाठक. औरंगाबाद.ईरान की महिला कबड्‌डी टीम को एशियन चैंपियन बना चुकीं महाराष्ट्र की शैलजा जैन अब ग्रामीण और आदिवासी इलाके में इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर तलाश रही हैं। 63 साल की शैलजा नासिक से 150 किमी दूर गुही इलाके में लड़कियों को कबड्‌डी की ट्रेनिंग दे रही हैं। इसी इलाके की मिट्‌टी ने देश को ओलिंपियन मैराथनर कविता राऊत, मोनिका आथरे और ताई बामणे जैसी खिलाड़ी दी हैं।

शैलजा ने एक साल पहले ट्रेनिंग देना शुरू किया था। उन्होंनेखुद गुही गांव जाकर बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया। उनके माता-पिता को भी मोटिवेट किया। कुछ अभिभावक अपनी लड़कियों को खेलने नहीं भेजना चाहते थे तो शैलजा ने उन्हें समझाया। इसके बाद जिन खिलाड़ियों में टैलेंट दिखा, उन्हें अपनी एकेडमी में लाकर ट्रेनिंग देना शुरू किया। वे खिलाड़ियों को सभी जरूरी सामान्य उपलब्ध कराती हैं। किट से लेकर डाइट तक की सुविधा देती हैं।

शैलजा 5 साल खेलीं, 1983 से कोचिंग करिअर की शुरुआत की
शैलजा 5 साल तक विदर्भ टीम, नागपुर यूनिवर्सिटी और नेशनल टीम से खेलीं। इसके बाद 1983 से कोचिंग करिअर शुरू किया। इस दौरानवे भारतीय महिला कबड्‌डी टीम, नेपाल और ईरान की टीम को भी ट्रेनिंग दे चुकी हैं। शैलजा 40 खिलाड़ियों को लगातार ट्रेनिंग दे रही हैं। उन्होंने इन आदिवासी बच्चियों के लिए मैदान भी बनवाया है, ताकि उनकी ट्रेनिंग में किसी तरह की रुकावट न आए। उन्हें वनवासी कल्याण आश्रम की मदद भी मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदिवासी बच्चियों को ट्रेनिंग देतीं कबड्डी कोच शैलजा जैन।

लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचीं सौराष्ट्र और बंगाल के बीच मैच आज से; पुजारा-साहा मैदान पर उतरेंगे March 08, 2020 at 04:13PM

खेल डेस्क. रणजी ट्रॉफी 2019-20 का फाइनल आज से राजकोट में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा। 2006-07 सीजन के बाद पश्चिम बंगाल पहली बार फाइनल में पहुंचीं है। वहीं, सौराष्ट्र ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमें मजबूत हैं। बंगाल के पास अगर मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है तो सौराष्ट्र के पास घरेलू मैदान और मजबूत बल्लेबाजी का साथ है। न्यूजीलैंड दौरे से लौटे चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा मैदान पर नजर आएंगे।

बंगाल के तेज गेंदबाजों ने कर्नाटक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल जीता। इस टीम में लोकेश राहुल और मनीष पांडे जैसे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज थे। ईशान पोरेल ने पहली पारी में तो मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में कर्नाटक की बल्लेबाजी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पोरेल ने पहली पारी में 5 तो मुकेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। कर्नाटक के सामने 352 रन का लक्ष्य था। लेकिन, उनके बल्लेबाज बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के सामने टिक नहीं सके। मुकेश ने 21 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले पोरेल ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। आकाश दीप को भी 2 विकेट मिले थे।

शमी और जडेजा नहीं खेलेंगे
मोहम्मद शमी बंगाल की तरफ से रणजी खेलते हैं। लेकिन, वे फाइनल नहीं खेलेंगे। दूसरी तरफ, सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा मैदान पर नहीं होंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें खिलाने की मंजूरी मांगी थी। लेकिन, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दो टूक कह दिया कि देश पहले है। ऐसे में जडेजा भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

उनादकट एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

बंगाल की बल्लेबाजी मनोज तिवारी और अनुस्तुप मजुमदार पर निर्भर करेगी। हालांकि, अब साहा भी टीम में हैं। दूसरी तरफ, सौराष्ट्र के लिए पुजारा का साथ होना मनोबल बढ़ाने वाला है। कप्तान जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की गेंदबाजी के ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। वे इस सीजन में अब तक 65 विकेट ले चुके हैं। उनादकट रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेमीफाइनल में गुजरात को हराने के बाद जीत की खुशी मनाती सौराष्ट्र टीम।

महिला टीम का विराट कोहली कहलाती हैं 'ब्यूटी विद टैलेंट' के नाम से प्रसिद्ध स्मृति मंधाना March 07, 2020 at 07:49AM

सांगली. रविवार को विश्व महिला दिवस पर भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जरूर खेली, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई। इस मैच में वह महज 11 रन बनाने वालीभारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना महाराष्ट्र के छोटे शहर सांगली की रहने वाली हैं। 'ब्यूटी विद टैलेंट' के नाम से प्रसिद्ध 23 साल की स्मृति को बेहतरीन बैटिंग के साथ उनकी स्माइल और लुक्स की वजह से उन्हें विराट कोहली से कम्पेयर किया जाता है।

पिता और भाई भी हैं क्रिकेटर
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ। वे जब 2 साल की थीं तब उनका परिवार मुंबई से सांगली शिफ्ट हो गया और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके पिता श्रीनिवास मंधाना और भाई श्रवण मंधाना दोनों डिस्ट्रिक्ट लेवल के अच्छे क्रिकेटर हैं। उन्हीं को देख मंधाना ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। फाइनल को लेकर पूरी फैमिली स्मृति की अच्छी परफॉर्मेंस कि दुआएं कर रही है। उनके पिता ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उनकी देर रात स्मृति से फोन पर बात हुई। वे फाइनल को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। अगर भारत जीतता है तो घर पर जश्न की तैयारियां की गई हैं।

ऐसे हुआ क्रिकेट से जुड़ाव
स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने बताया कि स्मृति 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। वे जब भी प्रैक्टिस के लिए जाते तो स्मृति भी उनके साथ जाती थीं। उन्हें खेलता देख अक्सर बैटिंग की जिद करती। स्मृति ने जब बैट थामा तो उनके स्टाइल को देख श्रवण को लगा कि वह अच्छा क्रिकेट खेल सकती हैं और इस तरह स्मृति को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सेमीफाइनल जितने के बाद खुशी से रोने लगी स्मृति
स्मृति 2017 में हुए महिला वर्ल्डकप का हिस्सा भी रह चुकी हैं। टीम इंडिया ने भले ही यह कप अपने नाम नहीं किया लेकिन स्मृति ने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी। वर्ल्डकप से ठीक पहले 2017 जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए स्मृति को बड़ी इंजरी हो गई थी। जिसके चलते उन्हें काफी दिनों तक व्हील चेयर पर पर रहना पड़ा था। उनके पिता ने बताया, 'पूरी परिवार बेहद डर गया था। लेकिन, मंधाना ने हिम्मत नहीं हारी और आज वे टीम की एक स्टार प्लेयर हैं।' रिकवर करने के बाद मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में 90 और नॉटआउट 106 रनों की पारी खेल सभी को हैरत में डाल दिया था।

9 साल की उम्र में हुआ सिलेक्शन
9 साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम के लिए चुना गया। जब वो 11 साल की हुईं तब उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम के लिए चुन लिया गया। साल 2013 में वेस्ट जोन अंडर-19 टूर्नामेंट में स्मृति ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचाई थी। स्मृति ने 150 बॉल पर 224 रन बनाए थे। मंधाना ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में पहली पारी में 22 और दूसरी में 51 रन बनाया था।

पढ़ाई में भी होनहार हैं स्मृति
क्रिकेट के साथ-साथ स्मृति पढ़ाई में भी होनहार रही हैं। दसवीं क्लास में उन्हें 85% मार्क्स मिले थे। उन्होंने चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रैजुएशन किया है।

पंजाबी गानों की दीवानी हैं स्मृति
स्मृति को कार ड्राइविंग काफी पसंद है। विराट कोहली, ए बी डिविलियर्स और सचिन तेंदुलकर उनके रोल मॉडल हैं। उन्हें पंजाबी गाने सुनना पसंद है। वे क्लासिक हिन्दी फिल्मों की भी दीवानी हैं। ट्रैवलिंग की शौकीन मंधाना के लिए महाबलेश्वर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। स्मृति को ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस की जगह जींस और टी शर्ट पसंद हैं। स्मृति को कभी मिरर के आगे खड़ा होना पसंद नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History
Smriti Mandhana | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS W T20, World Cup Opener Smriti Mandhana Success Story and Life-History

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा हॉकी भी खेलती हैं, गिटार बजाने और डांस की भी शौकीन हैं March 07, 2020 at 07:27AM

मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोडरिग्स टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाईं। जेमिमा जितनी अच्छी क्रिकेटर हैं, उनती ही अच्छी हॉकी भी खेलती हैं। खेल के साथ उन्हें गिटार बजाने और डांस करने का भी शौक है।


भाइयों के साथ खेलना शुरू किया क्रिकेट
जेमिमा एक क्रिकेट फैमिली से आती हैं। उनके पिता इवान क्लब से क्रिकेट खेलते रहे हैं। अब वो क्रिकेट कोच और ट्रेनर बन चुके हैं। जेमिमा के दो बड़े भाई हैं। इवान कभी दोनों बेटों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। भाइयों को क्रिकेट खेलता देखकर जेमिमा ने भी बैट थाम लिया। सिर्फ 2 साल की उम्र में वो प्लास्टिक के बैट-बॉल से खेलती थीं। वे 4 साल की उम्र से लगातार क्रिकेट खेल रही हैं। जिन भाइयों को देखकर जेमिमा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, अब वे उन्हीं को पछाड़करभारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुकी हैं।

लगा चुकी हैं डबल सेन्चुरी
17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा बनी जेमिमा ने नवंबर 2017 में अंडर-19 टीम से खेलते हुए मुंबई के लिए डबल सेन्चुरी लगाई थी। 50 ओवर के फर्स्ट क्लास मैच में डबल सेन्चुरी लगाने वाली जेमिमा दूसरी इंडियन वुमन क्रिकेटर हैं। इसी इनिंग के बाद वो लाइमलाइट में आई थीं और जनवरी में टीम में उनका सिलेक्शन हो गया था।

सचिन ने घर पर बुलाया था
साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले जेमिमा को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने घर पर बुलाया था। सचिन उनकी बैटिंग के वीडियो देखकर इम्प्रेस हुए थे। करीब 1 घंटे की मीटिंग में सचिन ने जेमिमा को अफ्रीका में खेलने के टिप्स दिए थे।

10वीं की परीक्षा में आए थे 80% मार्क्स
बल्ले से चौके-छक्के लगाने वाली जेमिमा को गिटार बजाने का भी शौक है। वह पढ़ाई में भी होशियार हैं। 10वीं क्लास में उनके 80% मार्क्स आए थे। बचपन में हॉकी में जेमिमा कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और वुमन टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज उनकी रोल मॉडल हैं।

वायरल हुआ था डांस वीडियो
28 फरवरी को टी-20 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत की खुशी में जेमिमा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इसमें वे एक महिला सिक्यूरिटी गार्ड के साथ होटल की लॉबी में लव आजकल के गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो में जेमिमा जैसे-जैसे डांस मूव्स कर रही हैं, महिला सिक्योरिटी गार्ड हूबहू उनके डांस मूव्स की कॉपी करती नजर आ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History
Jemimah Rodrigues Batting | Women Day Mahila Diwas 2020 Special, IND W AUS WT20 World Cup Allrounder, Jemimah Rodrigues Success Story Life-History

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का खिताबी सपना, 5वीं बार चैंपियन March 08, 2020 at 12:05AM

मेलबर्न भारतीय महिला टीम का पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2020 खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने चूर-चूर कर दिया। मेजबान टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से शिकस्त दी। मैच को मूनी (नाबाद 78) और हीली (75) की बैटिंग ने काफी हद तक एकतरफा बना दिया था। दोनों की फिफ्टी की बदौलत मेजबान ने 4 विकेट पर 184 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय टीम 99 रनों पर रोकते हुए उसके खिताबी सपने को चकनाचूर कर दिया। यह 5वां मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नमेंट का खिताब अपने नाम किया। कब-कब ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताबऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस टूर्नमें का खिताब पहली बार 2010 में जीता था। इसके बाद उसने 2012, 2014, 2018 और फिर 2020 में खिताबी पंच जड़ दिया। उसके नाम सबसे अधिक खिताब जीतने का रेकॉर्ड है। पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पारी का रोमांचसलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। मूनी (नाबाद 78 रन) शीर्ष स्कोरर रहीं, लेकिन हीली ने 75 रन की पारी खेलकर सुर्खियों बटोरीं, जिनका कैच शेफाली वर्मा ने पारी की पांचवीं गेंद (दीप्ति शर्मा के ओवर) पर छोड़ दिया था। इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर मैदान के चारों ओर रन जुटाए। उन्होंने 39 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के जमाए। यूं की आक्रामक शुरुआतहीली और मूनी ने 11.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत कराई, जिसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हीली की तरह मूनी ने भी कैच छूटने से मिले मौके का फायदा उठाया। चौथे ओवर में राजेश्वरी गायवकाड़ ने अपनी गेंद पर उनका कैच लेने का मौका गंवा दिया जिससे वह 41 गेंद में अपने अर्धशतक पर पहुंची। मूनी ने अपनी 54 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 10 बाउंड्री लगाई। मूनी ने पहुंचाया 150 के बारमेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम ने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और हीली ने पहली ही गेंद से भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ायीं। हीली की शानदार पारी का अंत 12वें ओवर में हुआ जब वह बायीं हाथ की स्पिनर राधा यादव की गेंद पर लांग आन बाउंड्री लगाने के चक्कर में वेदा कृष्णमूर्ति को कैच दे बैठीं। हीली के आउट होने के बाद मूनी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए कप्तान लैनिंग के साथ 39 रन जोड़े। इसके बाद दीप्ति के 17वें ओवर में दो विकेट चटकाने से थोड़ी देर के लिए भारत ने दबाव बनाया। पढ़ें- लैनिंग (6) को दूसरी गेंद पर शिखा पांडे ने कैच लेकर आउट किया जबकि तीन गेंद के बाद एशले गार्डनर को तानिया भाटिया ने स्टंप आउट किया। राशेल हेनेस (04) 19वें ओवर में पूनम यादव की गेंद पर बोल्ड हुई। मूनी ने जिम्मेदारी से खेलना जारी रखा और निकोला कारे (नाबाद 05) के साथ नाबाद रहीं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को 190 रन के करीब पहुंचाया। भारत की स्पिनर दीप्ति (38 रन देकर दो विकेट), राधा यादव (34 रन देकर एक विकेट) और पूनम यादव (30 रन देकर एक विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के अंदर रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया। बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरीं भारतीय बल्लेबाज185 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रन पर उसके 3 अहम विकेट गिर गए। बेजोड़ फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा का खराब शॉट खेलकर पहले ही ओवर में चतली बनीं। उन्हें 2 रनों के निजी स्कोर पर मेगन स्कट ने एलिसा हिली के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच हेल्मेट पर गेंद लगने की वजह से तानिया भाटिया को रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (0) बगैर खाता खोले चलती बनीं। भारत को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। वह 11 रन बनाकर मोलिनिक्स का शिकार बनीं। कप्तान फिर रहीं फ्लॉप3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उम्मीद थी कि टूर्नमेंट में फीका प्रदर्शन करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बर्थडे पर कुछ खास करेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बड़े लक्ष्य के दबाव में वह भी एक चौका लगाने के बाद हवाई शॉट खेल बैठीं। जॉनसेन की गेंद पर उन्हें ग्रांडर ने कैच किया। वह 7 गेंदों में 4 रन बना सकीं। इसके बाद भारतीय उम्मीदों ने ढलान लेना शुरू कर दिया। फिर यूं फिसलता गया मैचइसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और 9.4 ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए। लेकिन यह साझेदारी बहुत देर तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट से दूर नहीं रख सकी। किमिंस ने वेदा कृष्णमूर्ति को 19 रनों के निजी स्कोर पर जॉनसन के हाथों कैच आउट करा दिया। इस जोड़ी ने 28 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैरी की गेंद पर आउट हुईं। उन्होंने 34 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इसके बाद शिखा पांडे (1), राधा यादव (1) का विकेट गिरने में दूरी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कट ने सबसे अधिक 4, जबकि जॉनसन ने 3 विकेट झटके।

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी March 07, 2020 at 11:47PM

मुंबई साउध अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है। पंड्या ने डीवाई पाटील टी20 टूर्नमेंट में शानदार खेल दिखाया था। इसके साथ ही शिखर धवन भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह मिली है। रोहित शर्मा अभी फिट नहीं हो पाए हैं इसलिए वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाले केदार जाधव और मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- टल सकता है आईपीएल, गांगुली ने कहा था- तय वक्त पर होगी इंडियन प्रीमियर लीग March 07, 2020 at 09:31PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 पर कोरोनावायरस का खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि एक जगह बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने से संक्रमण बढ़ने का खतरा है। लिहाजा, आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती हैं। बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इसमें मेजबान मुंबई का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
कुछ दिनों पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल तय वक्त पर ही खेला जाएगा।

तीन हफ्ते बाकी
आईपीएल 2020 शुरू होने में करीब तीन हफ्ते का वक्त है। सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच कोरोनावायरस का खतरा सामने आया। जब इस बारे में गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया की टूर्नामेंट न तो रद्द किया जाएगा और न ही इसकी तारीखों में बदलाव का कोई प्रस्ताव है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने ये भी भरोसा दिलाया था कि कोरोनावायरस के मद्देनजर तमाम ऐहतियात बरते जाएंगे।

पहला मैच मुंबई में
आईपीएल का ओपनिंग मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जब कोरोनावायरस के खतरे और आईपीएल के बारे में महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “एक जगह भीड़ जुटती है तो इस तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इस तरह के आयोजन (आईपीएल) बाद में भी किए जा सकते हैं।” केंद्र की तरह महाराष्ट्र सरकार भी कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रही है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों के जरिए लोगों को सावधानियां बरतने के तरीके सुझाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।

सुपर बाइक पर यूं फाइनल देखने पहुंचीं मिताली March 07, 2020 at 10:51PM

मेलबर्नभारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पहुंचीं। उन्होंने मैच से ठीक पहले एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बाइक की सवारी करती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा- जब मेलबर्न में हमारी लड़कियों और मेजबान टीम के बीच जोरदार मैच हो तो उसे देखने के लिए स्टाइल में पहुंचें...। भारतीय महिला टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं, जहां उसका उसकी भिड़ंत मेजबान ऑस्ट्रेलिया से हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 184 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया है। महिला दिवस के दिन हो रहे इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। उसके लिए ओपनर एलिसा हिली ने 39 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 75 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 78 रनों की पारी खेली। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके, जबकि पूनम यादव और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। दखें- बता दें कि भारतीय महिला टीम 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। यह पहला मौका है, जबकि वह फाइनल खेल रही है। इस मैच को देखने के लिए 85 हजार से अधिक दर्शक मेलबर्न स्टेडियम पहुंचे हैं।

शेफाली 16 साल 40 दिन में वर्ल्ड कप फाइनल खेलीं, दोनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी March 07, 2020 at 10:38PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम की सदस्य शेफाली वर्मा किसी भी फॉर्मेट(टी-20 और वनडे) में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। फाइनल खेल रही शेफाली की उम्र 16 साल 40 दिन है। इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं। उन्होंने 2013 में17 साल 45 दिन की उम्र में वनडे वर्ल्ड कपका फाइनल में खेला था।

शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेली। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गईं। इस प्रदर्शन का उन्हें टी-20 रैंकिंग में फायदा मिला और वे इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बनीं। उन्होंने सबसे कम 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस भारतीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसकाया था। उनकी इन पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेफाली वर्मा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय हैं। (फाइल)