Thursday, December 10, 2020

कुंबले बोले- फर्स्ट टेस्ट जीतो; द्रविड़ ने कहा- किसी एक बल्लेबाज को सीरीज में 500+रन बनाना बेहद जरूरी December 10, 2020 at 08:57PM

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के लिए इंडिया को एडिलेड में खेले जाने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच में बेहतर शुरुआत करनी होगी। अगर वे पहले टेस्ट में बेहतर शुरुआत कर सकेंगे तो वह एक बार फिर सीरीज जीतने का कारनामा कर सकेंगे। इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाली पहली एशियन कंट्री बनी थी। कुंबले और द्रविड़ ने वेबिनार पर आयोजित कार्यक्रम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज को लेकर बातचीत की और टीम इंडिया को जीतने के लिए क्या करना होगा उसके बारे में बताया।

द्रविड़ का मानना है कि उन्हें ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो 500 से ज्यादा रन सीरीज में बना सके। द्रविड़ ने कहा”हमारा”पुजारा कौन होगा’जो इस टारगेट को पूरा सके। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पुजारा ने पिछली बार 2018-19 में 500 से ज्यादा रन(521) बनाए थे। और हमें इस बार भी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी। पुजारा या अन्य किसी बल्लेबाज को ऐसा करना होगा। क्योंकि कोहली ऐसा नहीं कर सकते हैं। वे तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। मेरे विचार से ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो चार टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा रन बना सके। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 20 से ज्यादा विकेट ले सकते हैं।"

पिंक बॉल से टीम इंडिया के लिए चुनौती

कुंबले ने कहा,’टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज की शुरुआत पिंक बॉल से करनी होगी। जो टीम के लिए चुनौती होगी। अगर इंडिया पहले टेस्ट में बढ़त ले लेती है, तो टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीतने का मौका होगा। हालांकि इस बार हालात पिछले दौरे से अलग है। पिछली बार बॉल टेम्परिंग की वजह से प्रतिबंध लगने के कारण स्मिथ (स्टीव) और वॉर्नर (डेविड) नहीं खेल रहे थे। लेकिन इस बार वे दोनों टीम में शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली तीन टेस्ट मैचों में नहीं होंगे। जिसका प्रभाव टीम पर पड़ेगा। उसके बावजूद भी टीम इंडिया अच्छी बॉलिंग और बैटिंग करने में सक्षम है। और सीरीज को भी जीतने की काबिलियत रखती है। ”

ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल से खेलने में माहिर

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया के लिए पहला टेस्ट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल और रेड कूकाबूरा बॉल से खेलने में माहिर है। वहीं टीम इंडिया अपनी धरती के बाहर पहला डे नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया की तरह गेंदबाजी और बैटिंग में सामान हैं। हालांकि पहले टेस्ट के बाद विराट के बिना इंडिया के लिए थोड़ी चुनौती होगी।

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 मैच खेले हैं। इनमें से 14 मैचों में उसे जीत मिली है। हालांकि 2003 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। द्रविड़ ने इस मैच की पहली पारी में 233 और दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे। वहीं 2018-19 में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंडिया को 31 रन से हराया था।

'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल क्रिकेट अकेडमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ ने वेबिनार पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर अपने विचार रखे। (फाइल)

पूर्व कप्तान बोले- किसी नए कप्तान की जरूरत नहीं, पेन की गैरमौजूदगी में कमिंस में है कप्तानी करने की क्षमता December 10, 2020 at 08:51PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस में कप्तान बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि वे मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन के न रहने पर टीम ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उप-कप्तानी का पद देकर अच्छा किया।

कमिंस के उपकप्तान बनने से खुश हूं

क्लार्क ने कहा, 'कमिंस इस रोल को निभाने के लिए तैयार हैं। मुझे बेहद खुशी है कि उन्हें फुल-टाइम उपकप्तान बनाया गया। मुझे उम्मीद है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया या ऑस्ट्रेलिया-A के कुछ मैच में कप्तानी करने को मिले। अगर उन्हें लीड करने का मौका मिलता है, तो वे अपने दायित्व से पीछे नहीं हटेंगे।'

बैट्समैन-बॉलर की बजाय सही इंसान को कप्तान बनाना जरूरी

क्लार्क ने कहा कि ये धारणा गलत है कि बैट्समैन कप्तानी करने में बॉलर्स से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने कहा, 'वर्तमान क्रिकेट में बैट्समैन और बॉलर दोनों चोटिल होते हैं। इसके बाद उन्हें रेस्ट दिया जाता है। मेरे लिए इस पद के लिए बैट्समैन-बॉलर की बजाय सही इंसान चुनना ज्यादा जरूरी है।'

स्मिथ को दुबारा कप्तान बनाने की मांग

बता दें कि 36 साल के टिम पेन अपने करियर के अंतिम कुछ साल खेल रहे हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया में नए कप्तान को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं। कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने स्टीव स्मिथ को दुबारा कप्तान बनाने की मांग की थी। जिसपर कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि उन्हें कप्तान बनाने को लेकर कुछ प्रोसेस हैं, जिसे पूरा किया जाना जरूरी है।

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ-वॉर्नर को हटाया गया था

स्मिथ ने 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं वॉर्नर ने भी उप-कप्तानी पद छोड़ दिया था। स्मिथ-वॉर्नर पर 1 साल का बैन भी लगाया गया था। इसके बाद टिम पेन को टेस्ट और एरॉन फिंच को लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी सौंपी गई थी। वहीं, कमिंस को सभी फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया था।

फिंच और पेन से कमिंस बहुत कुछ सीख सकते हैं

क्लार्क ने कहा कि फिंच और पेन फिलहाल बखूबी अपना रोल निभा रहे हैं। इससे कमिंस को उनसे सीखने का भी मौका मिल रहा है। साथ ही उन्हें इस रोल के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखने का भी मौका मिल रहा है।

2018 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने थे टिम पेन

पेन ने 2018 से अब तक 19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। इसमें से 10 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेन (बाएं) ने 19 टेस्ट में कप्तानी की है। इसमें से 10 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। (फाइल फोटो)

ड्रेसिंग रूम से इशारों में सिग्नल, गावसकर और लक्ष्मण नाराज December 10, 2020 at 08:24PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के कप्तान के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेकार्ड्स से इशारों में बात करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ने नाराजगी जाहिर की है। मॉर्गन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मैच में टीम एनालिस्ट नाथन लीमोन ने प्लेकार्ड्स के जरिए इशारों में संदेश दिए थे। गावसकर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मैच रेफरी ने मॉर्गन को ऐसा करने कीअनुमति देने से पहले आईसीसी से चर्चा की थी। उन्होंने एक टीवी शो में कहा, ‘मैं जानना चाहूंगा कि क्या मैच रेफरी ने आईसीसी से इसकी पुष्टि की थी? क्या उन्होंने मॉर्गन को अनुमति देने से पहले आईसीसी से पूछा था? क्या आईसीसी की क्रिकेट समिति ने इसे मंजूरी दे दी, हमें अभी तक इसकी जानकारी नहीं है।’ देखें, मॉर्गन ने मैच के बाद कहा था कि उन्होंने मैच रेफरी से इसकी अनुमति ली थी। गावसकर ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है। हमें बताया गया था कि इस प्रकार की रणनीति का उपयोग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान भी किया गया था और शायद यह वही व्यक्ति था, जिसने इस तकनीक का इस्तेमाल किया था, जो वहां एक विश्लेषक था। मेरा मानना है कि क्रिकेट में ऐसा नहीं होना चाहिए।’ गावसकर ने कहा कि अगर ड्रेसिंग रूम मैदान पर अपने कप्तान को कोई संदेश भेजना चाहती है तो वह 12वें खिलाड़ी का इस्तेमाल कर सकती है। लक्ष्मण भी किसी मैच के दौरान टीम के सदस्यों की ओर से ड्रेसिंग रूम के साथ कोड में बातचीत के खिलाफ हैं। लक्ष्मण ने कहा, ‘आमतौर पर टी20 क्रिकेट में अगर कप्तान को निर्णय लेने की आवश्यकता होती है, तो वह कोच या सपॉर्ट स्टाफ या एक सीनियर खिलाड़ी के साथ इस पर चर्चा करता है और फिर उसके बाद एक कप्तान आमतौर पर निर्णय लेता है।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘... लेकिन अगर यह बातचीत (प्लेकार्ड्स का उपयोग) नियम का एक हिस्सा है, तो मेरा मानना है कि यह सही बात नहीं है, क्योंकि आप चाहते हैं कि कप्तान अपनी भूमिका निभाएं, अन्यथा आपको कप्तान की आवश्यकता नहीं है। ना तो टीम को उसी तरह से चलाया जा सकता है, जैसा कि फुटबॉल में मैनेजर बाहर से टीम चलाता है।’

16 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में एक ही गाना 5 दिन सुना, फिर 241 रन की नाबाद टेस्ट पारी खेली December 10, 2020 at 07:51PM

क्रिकेटर्स में अंधविश्वास और लकी चार्म जैसी बातों को मानना आम बात है। वे खराब फॉर्म से निकलने के लिए कई तरह के काम करते दिखते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सचिन तेंदुलकर से जुड़ा है, जिसका खुलासा उन्होंने ही किया है। सचिन ने बताया कि 2004 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने एक ही गाना 5 दिन तक सुना था। इसके बाद 241 रन की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती तीन टेस्ट में सचिन ने 88 रन बनाए थे। वे 3 पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे, जबकि दो बार वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।

सचिन मैदान के अंदर और बाहर हर जगह एक ही गाना सुनते थे

सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘2004 के सिडनी टेस्ट में मैंने नाबाद 241 रन बनाए थे, तब 5 दिन तक एक ही गाना गाया था। वह मुझे आज भी याद है। यह गाना ‘ब्रायन एडम्स का 69 का समर’ था। मैं ‘यात्रा करते समय, ड्रेसिंग रूम, लंच, टी टाइम, मैच से पहले और बाद में’ हर समय यही गाना गुनगुनाया करता था और कुछ नहीं सुनता था।’’

2003 वर्ल्ड कप में ‘सुर’ एल्बम के गाने सुनते थे सचिन
सचिन ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे। इसको लेकर भी सचिन ने खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है साउथ अफ्रीका में हुए 2003 वर्ल्ड कप में मैं लकी अली की ‘सुर’ एल्बम के ही गाने सुनता था। इसके बाद मुझे अपने खेल में काफी सुधार देखने को मिला था।’’

सचिन ने 2013 में संन्यास लिया
सचिन ने करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2011 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। यह खिताब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।

सचिन 100 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन 100 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने एक इंटरनेशनल टी-20 में 10 रन बनाए। IPL में सचिन ने 78 मैच खेले, जिसमें एक शतक के साथ 2334 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती तीन टेस्ट में सचिन ने 88 रन बनाए थे। वे 3 पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे, जबकि दो बार वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। -फाइल फोटो

माथे पर टीका, हाथ में प्याली.. सहवाग का चाय पर 'ज्ञान' December 10, 2020 at 07:42PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय धुरंधर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह माथे पर टीका लगाए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में चाय की कांच की प्याली भी है। 42 वर्षीय सहवाग ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'तीन चीजें बड़ी मायने रखती हैं। चाय, चाय का रंग और चाय का स्वाद।' देखें, करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सहवाग को चाय का शौकीन बताया जाता है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मेंटॉर सहवाग अकसर सोशल मीडिया पर भी अपनी राय रखते हैं। वह हाजिरजवाबी के लिए भी मशहूर हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हिंदी में कॉमेंट्री करने वाले सहवाग ने हाल में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैक्सवेल आईपीएल में सिर्फ मजे लेने के लिए खेलने आते हैं। वह इसको लेकर सीरियस नहीं रहते।

कोहली ने अनुष्का के साथ फोटो शेयर की, लिखा- 3 साल और जीवनभर का एक साथ December 10, 2020 at 07:13PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के आज 3 साल पूरे हो गए हैं। विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

कोहली ने मैरिज एनिवर्सरी को लेकर सोशल मीडिया पर पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर की। भारतीय कप्तान ने लिखा- तीन साल और जीवनभर का एक साथ।

पैरेंट्स बनने की खबर 2020 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट बनी
27 अगस्त को विराट ने अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अनुष्का जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दे देंगी। इस पोस्ट को अब तक 6.44 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। विराट की यही पोस्ट 2020 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट बन गई है। ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर वापस आएंगे कोहली
भारतीय कप्तान कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वनडे और टी-20 सीरीज के बाद विराट पहला टेस्ट मैच खेलकर भारत वापस आ जाएंगे। पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद विराट पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। BCCI ने विराट की लीव भी अप्रूव कर दी है।

हाल ही में अनुष्का ने की थी योगा की पोस्ट
पिछले हफ्ते ही अनुष्का ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की थी। फोटो में अनुष्का शीर्षासन करती नजर आ रही हैं और इसे सफल बनाने में उनके पति विराट कोहली मदद कर रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

विराट के बाद अनुष्का ने शेयर की तस्वीर, लिखा- 3 साल पूरे, हम जल्द होंगे '3' December 10, 2020 at 06:31PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज यानी 11 दिसंबर 2020 को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन सा दिया। अनुष्का ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वह विराट कोहली की पीठ पर चढ़ी हैं। उन्होंने साथ ही लिखा, 'हमारे साथ के 3 दिन, और बहुत जल्द हम 3 होने वाले हैं। मिस यू।' इससे पहले विराट कोहली ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो उनकी शादी के वक्त की है। दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का से शादी की थी। इटली में हुई शादी में काफी करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। अब दोनों के लिए यह वक्त और भी खास है क्योंकि अगले साल जनवरी में ही अनुष्का बच्चे को जन्म देने वाली हैं। विराट फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और 17 दिसंबर से खेले जाने पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद वह स्वदेश लौट आएंगे। वह पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी फिल्मों से काफी वक्त से ब्रेक ले रखा है।

कभी टूटने की कगार पर पहुंच गया था विराट-अनुष्का का रिश्ता, फिर संभले और कर ली शादी December 10, 2020 at 05:55PM

विराट और अनुष्का शर्मा बेहद सफल कपल माने जाते हैं। दोनों ने ही अपने-अपने फील्ड में सफलता हासिल की है। इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी करने वाले इस कपल के भी रिश्ते में एक दौर ऐसा आया था, जब रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की गिनती दुनिया के धुरंधर क्रिकेटरों में की जाती है। विराट के लिए 11 दिसंबर का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन साल 2017 में उन्होंने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी। एक वक्त ऐसी भी खबरें आई थीं कि विराट और अनुष्का के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ब्रेकअप कर सकते हैं लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों ने शादी कर ली।


कभी टूटने की कगार पर पहुंच गया था विराट-अनुष्का का रिश्ता, फिर संभले और कर ली शादी

विराट और अनुष्का शर्मा बेहद सफल कपल माने जाते हैं। दोनों ने ही अपने-अपने फील्ड में सफलता हासिल की है। इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी करने वाले इस कपल के भी रिश्ते में एक दौर ऐसा आया था, जब रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था।



बेहद सफल कपल हैं विराट-अनुष्का, एक वक्त रिश्ता टूटने की आई थी खबरें
बेहद सफल कपल हैं विराट-अनुष्का, एक वक्त रिश्ता टूटने की आई थी खबरें

दुनिया के धुरंधर क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए 11 दिसंबर का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन साल 2017 में दोनों ने शादी की थी। एक वक्त ऐसी भी खबरें आई थीं कि विराट और अनुष्का के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ब्रेकअप कर सकते हैं।



इंग्लैंड दौरे पर विराट की खराब फॉर्म के लिए अनुष्का को ठहराया जिम्मेदार
इंग्लैंड दौरे पर विराट की खराब फॉर्म के लिए अनुष्का को ठहराया जिम्मेदार

साल 2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तब अनुष्का टीम को सपॉर्ट करने पहुंचीं। विराट तब फॉर्म में नहीं थे और सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद विराट और अनुष्का को आलोचना का सामना करना पड़ा था। ऐसा कई बार हुआ कि विराट को सपॉर्ट करने स्टेडियम में अनुष्का पहुंची हों और वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि विराट ने इन आलोचकों को कई बार करार जवाब भी दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'Shame' लिखते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया था।



2016 में बिगड़े थे रिश्ते!
2016 में बिगड़े थे रिश्ते!

यह साल 2016 की शुरुआत का वक्त था, जब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'Heartbroken'। थोड़ी देर बाद ही उन्होंने यह फोटो डिलीट कर दी। इसके बाद उन्होंने फिर वही तस्वीर पोस्ट की और साथ ही लोगों से माफी भी मांगी। तब ऐसी खबरें भी आई थीं कि विराट और अनुष्का के बीच रिश्ते में कुछ खटास पड़ गई है लेकिन थोड़े समय बाद ही दोनों साथ नजर आए।



विराट-अनुष्का ने 2017 में की शादी
विराट-अनुष्का ने 2017 में की शादी

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। इटली में हुई शादी में काफी करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। अब दोनों के लिए यह वक्त और भी खास है क्योंकि अगले साल जनवरी में ही अनुष्का बच्चे को जन्म देने वाली हैं।



IPL की पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के लिए करेंगे टैलेंट सर्च December 10, 2020 at 05:45PM

इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटारमेंट के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत IPL की पांच बार विजेता टीम मुंबई इंडियंस के साथ करेंगे। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि पटेल अब टीम के कोचिंग स्टाफ और स्काउट ग्रुप के साथ मिलकर काम करेंगे। वह 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और दोनों बार टीम ने खिताब जीते थे।
पटेल ने कहा, "मैंने मुंबई इंडियंस के लिए अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाया था, जो तीन साल चैंपियन टीम के साथ मेरी यादों के रूप में जुड़ी हुई है। अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करूं। इस अवसर के लिए मैं मुंबई इंडियंस प्रबंधन का आभारी हूं।"
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा, "हमारे पास मुंबई इंडियंस में खेलने के दौरान उनके क्रिकेटिंग दिमाग को चुनने का अवसर था। अपने स्काउटिंग सिस्टम को बढ़ाने के लिए मैं उनके योगदान को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। पार्थिव हमारी विचारधारा को समझते हैं।"

पटेल IPL के छह टीमों के लिए खेल चुके हैं
पटेल IPL में कुल छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं। वह तीन बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2010 में और मुंबई इंडियंस के साथ 2015, 2017 में उन्होंने खिताब जीते हैं।

IPL के 139 मैचों में 22.60 की औसत से 2848 रन बनाए
पटेल ने IPLमें खेले 139 मैचों में 22.60 की औसत से 2848 रन बनाए हैं। जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वे 2020 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

17 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था

पटेल ने 2002 में इंग्लैंड में 17 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। वह आखिरी बार जोहान्सबर्ग में 2018 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। भारत ने जब 2018-19 में आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी तब भी वह टीम का हिस्सा थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पार्थिव पटेल 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। अब वे कोचिंग स्टाफ और स्काउट ग्रुप के साथ मिलकर काम करेंगे।

एससी ईस्ट बंगाल और जमेशपुर एफसी के बीच मैच ड्रा; बंगाल को टूर्नामेंट में मिला पहला पॉइंट December 10, 2020 at 04:59PM

इंडियन सुपर लीग(ISL) के सातवें सीजन में शुक्रवार रात को एससी ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा। इसके साथ ही ईस्ट बंगाल को टूर्नामेंट में पहला अंक मिला। अब तक खेले चार मैचों में से उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 11 वें स्थान पर है। दूसरी ओर, जमशेदपुर के पांच मैचों से छह अंक हो गए हैं। यह इस सीजन का उसका तीसरा ड्रॉ है। वह पांचवें स्थान पर है।

ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी फाउल के कारण बाहर

मैच का पहला हाफ में दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। लेकिन जमशेदपुर के लिहाज से यह हाफ उपयोगी रहा,क्योंकि उसने कई अच्छे हमले किए। यह अलग बात है कि उसे सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर, ईस्ट बंगाल के लिए यह हाफ निराशजनक रहा, क्योंकि 25वें मिनट से ही वह 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर थी।

ईस्ट बंगाल के युगेंसेन लिंगदोह को 21वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया था और इसके बाद 25वें मिनट में फाउल के लिए उन्हें दूसरा पीला कार्ड मिला, जो लाल कार्ड में परिवर्तित हो गया। जिसके कारण लिंगदोह को बाहर जाना पड़ा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने किए एक- एक बदलाव

दूसरे हाफ की शुरुआत दोनों टीमों ने एक- एक बदलाव किए।जमशेदपुर ने अनिकेत जाधव को बाहर कर इस्साक वैनमालसावमा को अंदर लिया, जबकि ईस्ट बंगाल ने जेजे लालपेखलुआ को बाहर कर वाहेंगबाम लुवांग को अंदर लिया। मैच के 58वें मिनट में जमशेदपुर के लालडिनलियाना रेनथेलेई को पीला कार्ड मिला।

ईस्ट बंगाल के गोलकीपर चोटिल हुए

61वें मिनट में ईस्ट बंगाल को हैमस्ट्रींग के कारण अपने चोटिल गोलकीपर शंकर रॉय को मैदान से बाहर भेजना पड़ा। देबजीत मजूमदार ने उनका स्थान लिया।

69 में मिनट में जमशेदपुर को मिला फ्री किक

69वें मिनट में बॉक्स के बाहर से जमशेदपुर को फ्री किक मिला। एलेक्सजेंडर लीमा ने किक लेते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद क्राबार से टकराकर बाहर चली गई।

इंजरी टाइम में जमशेदपुर के खिलाड़ी को मिला लाल कार्ड

ईस्ट बंगाल ने 83वें मिनट में बॉक्स में पहुंचकर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन जमशेदपुर के कप्तान पीटर हार्टले ने उसे नाकाम कर दिया। इंजरी टाइम में रेनथेलेई को दूसरा येलो कार्ड मिला। िजसके कारण रेनथेलेई को बाहर जाना पड़ा। दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। और दोनों को अंक बांटना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग के शुक्रवार रात को खेले गए मैच के दौरान जमशेदपुर एफसी और एससी ईस्टबंगाल के खिलाड़ी बॉल को लेने का प्रयास करते हुए।

विराट- अनुष्का की मैरिज एनिवर्सरी, शेयर की शादी के जोड़े में तस्वीर December 10, 2020 at 04:26PM

नई दिल्ली और अनुष्का शर्मा आज यानी 11 दिसंबर 2020 को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। विराट ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत पुरानी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में अनुष्का शादी के जोड़े में उनको देखकर मुस्कुरा रही हैं। विराट ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का से शादी की थी। इटली में हुई शादी में काफी करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। अब दोनों के लिए यह वक्त और भी खास है क्योंकि अगले साल जनवरी में ही अनुष्का अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। देखें, फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा, 'तीन साल और जिंदगी भर के साथ की राह में..' टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आएंगे। वह फिर पैटरनिटी लीव पर रहेंगे।

बिग बैश में 9 हफ्ते में मिलेंगे 74 लाख रु.; टी10 में 10 दिन में 59 लाख रु. मिलते हैं December 10, 2020 at 02:40PM

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश का 10वां सीजन गुरुवार से शुरू हुआ। 59 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 61 मुकाबले खेले जाएंगे। देश के बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को कोरोना के कारण 11 दिन तक क्वारैंटाइन भी रहना होगा। मौजूदा सीजन में विदेशी खिलाड़ियों को अधिकतम 74 लाख रुपए मिलेंगे।

इसके लिए उन्हें 9 हफ्ते तक खेलना पड़ेगा। वहीं यूएई में होने वाले टी10 लीग को देखें तो वहां खिलाड़ी सिर्फ 10 दिन खेलकर 59 लाख रुपए कमा लेते हैं। टी20 रैंकिंग में मौजूदा समय पर टॉप पर काबिज इंग्लैंड के डेविड मलान भी पिछले साल टी10 लीग में उतरे। 8 टीमों के बीच 10 दिन में 29 मुकाबले खेले गए।

बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं

इसके अलावा इंग्लैंड लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन, विंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे खिलाड़ी भी उतरे। टी10 लीग के अब तक तीन सीजन हो चुके हैं। यह हर साल नवंबर में खेला जाता है।

बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 2014 से अब तक स्टीव स्मिथ ने सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक भी मैच नहीं खेला है। टी20 के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पिछले 9 सीजन में सिर्फ तीन मुकाबला ही खेला है।

पिछले सीजन में बिग बैश के हर मैच में 12 हजार फैंस कम आए

बिग बैश लीग की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बड़ी लोकप्रियता थी। लेकिन अब लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है। 2011-12 में हुए पहले सीजन में 8 टीमों के बीच 31 मुकाबले हुए थे। आज मैच की संख्या 61 है, इससे भी परेशानी बढ़ी। 2016-17 में हर मैच में औसतन 30 हजार फैंस आए। पिछले सीजन में यह 18 हजार ही रह गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी10 लीग के अब तक तीन सीजन हो चुके हैं। यह हर साल नवंबर में खेला जाता है।

चहल की मंगेतर धनश्री का CutiePie पर डांस, शेयर किया वीडियो December 10, 2020 at 05:38AM

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं और अकसर अपने वीडियो क्लिप पोस्ट करती हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के 'Cutiepie' गाने पर डांस कर रही हैं।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जो कई बार वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो क्लिप उन्होंने पोस्ट किया जिसे अब तक करीब 6.5 लाख लोगों ने लाइक किया है।


Cutiepie पर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री का डांस वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं और अकसर अपने वीडियो क्लिप पोस्ट करती हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के 'Cutiepie' गाने पर डांस कर रही हैं।



धनश्री वर्मा का 'Cutiepie' पर डांस
धनश्री वर्मा का 'Cutiepie' पर डांस

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा अकसर अपने वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। उन्होंने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के 'Cutiepie' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।



कई IPL मैचों में आईं थी नजर
कई IPL मैचों में आईं थी नजर

धनश्री वर्मा यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कई मैचों में नजर आई थीं।



कोरियाग्राफी क्लास भी देती हैं धनश्री
कोरियाग्राफी क्लास भी देती हैं धनश्री

धनश्री वर्मा कोरियाग्राफी की क्लास भी देती हैं। उन्होंने कई बार ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें वह कुछ डांसर्स को स्टेप्स सिखाते नजर आ रही हैं।



बेटी सारा संग सचिन ले रहे छुट्टियों के मजे, शेयर की तस्वीर December 10, 2020 at 04:34AM

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने इसमें #Vacation लिखा है जिससे साफ है कि अपने बिजी शेड्यूल में से वह वक्त निकालकर छुट्टियों के मजे ले रहे हैं।

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को अपनी बेटी सारा संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की।


सचिन तेंडुलकर ले रहे छुट्टियों का लुत्फ, बेटी सारा संग शेयर की तस्वीर

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने इसमें #Vacation लिखा है जिससे साफ है कि अपने बिजी शेड्यूल में से वह वक्त निकालकर छुट्टियों के मजे ले रहे हैं।



सारा ने पूछा सवाल, बाबा हम खो गए?
सारा ने पूछा सवाल, बाबा हम खो गए?

कई क्रिकेट रेकॉर्ड के बादशाह सचिन तेंडुलकर फिलहाल बेटी सारा संग छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। सचिन ने एक तस्वीर के साथ मजाकिया अंदाज में बताया कि सारा ने उनसे पूछा- बाबा हम समुद्र में कहीं खो गए हैं क्या?



AUS vs IND: पिक बॉल से प्रैक्टिस मैच, पहले टेस्ट का 'ड्रेस रिहर्सल' December 10, 2020 at 04:09AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच में भारत की नजरें स्पिनर कुलदीप यादव या अतिरिक्त बल्लेबाज हनुमा विहारी पर रहेंगी। एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट के पहले टेस्ट के लिए यह मैच ‘ड्रेस रिहर्सल’ की तरह होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला डे-नाइट का यह मैच पहले टेस्ट की तैयारी के लिए अच्छा मौका होगा। वैसे एससीजी की सपाट पिच एडिलेड ओवल की पिच से एकदम अलग है। इयान चैपल के अनुसार एडिलेड में पिच पर घास जमी होगी। इस मैच में विराट कोहली शायद नहीं खेलेंगे जिन्होंने संकेत दिया है कि टेस्ट सीरीज के लिए वह अपनी तैयारी अलग से करेंगे। यह रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है ताकि ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में उनकी तैयारी की भनक नहीं लग सके। पढ़ें, कोहली का खेलना मुश्किलकोहली ने टी20 सीरीज खत्म होने के बाद कहा था, ‘मैं पूरा मैच खेलने में विश्वास रखता हूं। मैं फिजियो से बात करूंगा और अपनी तैयारी के बारे में फैसला लूंगा।’ ऑस्ट्रेलिया के नए उभरते खिलाड़ी कैमरन ग्रीन के पास टीम प्रबंधन को प्रभावित करने का एक और मौका होगा। वहीं मिशेल स्वेप्सन उम्मीद कर रहे होंगे कि अगले साल एससीजी पर होने वाले तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिले। टीम संयोजन तय करने का आखिरी मौकापहले अभ्यास मैच में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में और ऋद्धिमान साहा दूसरी पारी में अच्छा खेले लेकिन उनके अलावा बल्लेबाजों ने निराश ही किया। यह भारत के लिए टीम संयोजन तय करने का आखिरी मौका है। राहुल को मिलेगा मौका?देखना यह है कि 36 टेस्ट खेल चुके केएल राहुल को तरजीह मिलती है या नहीं चूंकि मयंक अग्रवाल का सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना तय है। अच्छी सीम और स्विंग गेंदबाजी के सामने पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की कलई खुल जाती है। वहीं, शुभमन गिल शीर्ष स्तर पर खुद को स्थापित नहीं कर सकें हैं। पढ़ें, कुलदीप को पिंक बॉल से खेलने का अनुभवऐसे में कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री अनुभव को प्राथमिकता दे सकते हैं। एक सवाल यह भी है कि क्या भारतीय टीम टेस्ट में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को लेकर उतरेगी जिसमें कुलदीप अतिरिक्त स्पिनर होंगे। कुलदीप को गुलाबी गेंद से खेलने का अधिक अनुभव है और वह गुलाबी कूकाबूरा गेंदों से दूधिया रोशनी में खेल रहे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। पंत पर नजरेंभारत के घरेलू बल्लेबाजों ने ग्रेटर नोएडा में 2016-17 में दलीप ट्रोफी में डे-नाइट के पहले मैच में कुलदीप का वह फॉर्म देखी है। साहा और ऋषभ पंत में से भी छठे नंबर पर कौन उतरेगा, यह देखना होगा। शास्त्री ने न्यूजीलैंड में कहा था कि विदेश में पंत की बल्लेबाजी पर उनकी नजर है लेकिन उसके बाद से पंत लगातार खराब फॉर्म में रहे। 4 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारतचार गेंदबाजों को लेकर उतरने पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन का खेलना तय है। ऐसे में हनुमा विहारी पर भरोसा किया जा सकता है जो अनियमित ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। टीमेंभारत : विराह कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, पृथ्वी साव, शुभमन गिल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा। ऑस्ट्रेलिया ए : जो बर्न्स, एलेक्स कारी (कप्तान), हैरी कोंवे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, निक मेडिंसन, बेन मैकडरमोट, मार्क स्टीकेटी , विल सदरलैंड, मिशेल स्वेपसन, जैक विल्डरमथ और सीन एबॉट

चोटिल ऑलराउंडर हेनरिक्स भारत के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच से बाहर December 10, 2020 at 03:52AM

सिडनीहैमस्ट्रिंग खिंचाव से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरा प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकेंगे। 33 वर्ष के हेनरिक्स को 12 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुना गया था, हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह प्रैक्टिस मैच डे-नाइट फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया’ की रिपोर्ट के अनुसार,‘हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।’ पढ़ें, क्वींसलैंड के हरफनमौला जैक विल्डरमथ को उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की को सिर में चोट लगी है जबकि जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को भी मामूली चोटें हैं।

वन-डे रैंकिंग में कोहली टॉप और रोहित सेकंड पोजिशन पर, गेंदबाजों में बुमराह तीसरे पायदान पर लुढ़के December 10, 2020 at 02:30AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे सीरीज खत्म होने और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द होने के बाद गुरुवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम रखा है। कोहली 870 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर कायम हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन बनाए थे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान कोहली ने 3 मैच में 57.67 की औसत से 173 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई थी। हालांकि, रोहित शर्मा ने कोविड-19 के आने के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है। इससे उनको 13 पॉइंट का नुकसान हुआ, लेकिन रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 837 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (791) 5वें पायदान पर हैं। फिंच भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 3 मैच में 83.00 की औसत से 249 रन बनाए थे।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 विराट कोहली भारत 870
2 रोहित शर्मा भारत 842
3 बाबर आजम पाकिस्तान 837
4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 791
6 फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 790
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 773
8 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
9 क्विंटन डि कॉक दक्षिण अफ्रीका 755
10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 754

बुमराह को एक स्थान का नुकसान

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म में नहीं दिखे थे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में से किसी भी मैच में पावर-प्ले में विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे। उन्होंने 3 मैच में 48.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, उनकी इकोनॉमी रेट 6.61 की रही थी।

बोल्ट पहले और मुजीब दूसरे पोजिशन पर

ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बॉलर्स की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर बने हुए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 701 पॉइंट्स के साथ दूसरे और बुमराह 700 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को एक स्थान का फायदा मिला है और वे 660 पॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722
2 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
2 जसप्रीत बुमराह भारत 700
4 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 675
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665
6 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 660
7 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 647
8 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 646
9 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
10 जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 637

आलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब टॉप पर, जडेजा को फायदा

वन-डे में आलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 पॉइंट्स और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 281 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पाकिस्तान के इमाद वसीम 5वें स्थान पर हैं। भारत के रविंद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ और वे 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 आलराउंडर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 373
2 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 301
3 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 281
4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 276
5 इमाद वसीम पाकिस्तान 271
6 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 265
7 राशिद खान अफगानिस्तान 253
8 रविंद्र जडेजा भारत 253
9 मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड 251
10 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 238

टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर

टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर 2 रेटिंग का नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि इससे उनके रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों का फायदा हुआ। हालांकि वे चौथे स्थान पर हैं।

रैंक देश रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 123 5405
2 भारत 117 5819
3 न्यूजीलैंड 116 3716
4 ऑस्ट्रेलिया 111 3941
5 दक्षिण अफ्रीका 108 3345
6 पाकिस्तान 103 3590
7 बांग्लादेश 88 2989
8 श्रीलंका 85 3297
9 वेस्टइंडीज 76 3285
10 अफगानिस्तान 55 1549


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर 2 रेटिंग का नुकसान झेलना पड़ा। (फाइल फोटो)

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में हर दिन आ सकेंगे 30,000 दर्शक December 10, 2020 at 02:08AM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में हर दिन 30,000 दर्शक मैच देखने आ सकेंगे। यह टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम एमसीजी में कई सारे दर्शकों का स्वागत करने को तैयार हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तादाद को बढ़ाकर 30,000 दर्शक प्रति दिन कर दिया गया है।’ इससे पहले कोविड-19 के कारण सीए ने एमसीजी में दर्शकों की सीमा 25,000 प्रति दिन तय की थी। पढ़ें, एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में स्टेडियम में कुल तादाद के 50 फीसदी दर्शकों को प्रति दिन स्टेडियम में मैच देखने आने की मंजूरी होगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में भी 50 फीसदी दर्शक आने की अनुमति है। यह मैच तीन से सात जनवरी-2021 में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में प्रति दिन 30,000 दर्शकों को आने की अनुमति होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज भी खेली गई। वनडे सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की जबकि मेहमान टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

फरवरी से भारत-इंग्लैंड सीरीज, दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट December 10, 2020 at 01:19AM

मुंबईगुजरात के अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल भारत के दूसरे मैच की मेजबानी करेगा। भारत इस स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ 24 से 28 फरवरी के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगा। यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। मोटेरा स्टेडियम तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के अलावा दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज की भी मेजबानी करेगा। पढ़ें, सरदार पटेल स्टेडियम की क्षमता 1 लाख दर्शकों की है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। पहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नै में खेला जाएगा। चेन्नै का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। तीसरा और चौथा टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी20 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए बायो बबल का काम करेगा। इसी तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। महामारी के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था।

इंग्लैंड के भारत दौरे का ऐलान, 5 फरवरी से टेस्ट, 12 मार्च से टी-20 और 23 मार्च से वनडे सीरीज होगी December 10, 2020 at 01:11AM

इंग्लैंड के भारत दौरे का ऐलान हो गया है। BCCI ने बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच के शेड्यूल का ऐलान किया। 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं, पिंक बॉल टेस्ट समेत अंतिम दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में खेला जाएंगे। वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी।

कोरोना की वजह से 10 महीने बाद कोई टीम भारत दौरे पर आ रही है। इससे पहले मार्च में साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था। दोनों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज कोरोना की वजह से रद्द करनी पड़ी थी।

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 स्टेडियम में होंगे मैच

BCCI ने कोरोना को ध्यान में रखकर इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए सिर्फ 3 वेन्यू को फाइनल किया। पहले 2 टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी 2 टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद 12 मार्च से 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, 23 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। 28 मार्च को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।

सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड सीरीज के दौरान दोनों टीमों की सुरक्षा और हेल्थ का पूरा ध्यान रखेगा। साथ ही BCCI और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर बनी सहमती का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस सीरीज के साथ ही क्रिकेट की भारत में वापसी भी होगी। जो कि फैंस के लिए खुशखबरी है।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू
5 से 9 फरवरी पहला टेस्ट चेन्नई
13 से 17 फरवरी दूसरा टेस्ट चेन्नई
24 से 28 फरवरी तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) अहमदाबाद
4 से 8 मार्च चौथा टेस्ट अहमदाबाद

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू
12 मार्च पहला टी-20 अहमदाबाद
14 मार्च दूसरा टी-20 अहमदाबाद
16 मार्च तीसरा टी-29 अहमदाबाद
18 मार्च चौथा टी-20 अहमदाबाद
20 मार्च पांचवां टी-20 अहमदाबाद

वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू
23 मार्च पहला वनडे पुणे
26 मार्च दूसरा वनडे पुणे
28 मार्च तीसरा वनडे पुणे

साउथ अफ्रीका ने किया था आखिरी दौरा

कोरोना की वजह से भारत में क्रिकेट पूरी तरह से बंद था। आखिरी बार मार्च 2020 में साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था। 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद कोरोना के वजह से अफ्रीकी टीम के दौरे को रद्द करना पड़ा था।

आईपीएल भी यूएई में हुआ

कोरोना की वजह से देश में आईपीएल का आयोजन भी नहीं किया जा सका। बाद में BCCI ने इसे संयुक्त अरब अमीरात में कराया। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5वीं बार चैम्पियनशिप अपने नाम की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। (फाइल फोटो)