Tuesday, July 21, 2020

ऑर्गनाइजर्स ने कहा- वॉशिंगटन टेनिस टूर्नामेंट रद्द होने का यूएस ओपन पर कोई असर नहीं, यह ग्रैंड स्लैम दर्शकों के बगैर होगा July 21, 2020 at 08:11PM

कोरोनावायरस के कारण टेनिस टूर्नामेंट वॉशिंगटन ओपन को रद्द कर दिया गया है। इस पर यूएस ओपन के ऑर्गनाइजर्स ने कहा कि इस टूर्नामेंट के टलने और कोरोना का ग्रैंड स्लैम पर कोई असर नहीं होगा। ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन इस साल 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। यह बगैर दर्शकों के ही होगा। जबकि वॉशिंगटन ओपन 13 अगस्त से होना था।

यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा, ‘‘इस फैसले (वॉशिंगटन ओपन रद्द) से यूएस ओपन या वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन पर कोई असर नहीं होगा। यूएसटीए ने खिलाड़ियों समेत सभी के लिए सुरक्षित और नियंत्रित माहौल तैयार किया है। इसमें किसी प्रकार का रिस्क नहीं होगा।’’

विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो चुका है। 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, 28 जून से होने वाला विंबलडन टल चुका है। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन रद्द किया गया है।

पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएस ओपन में पिछला वुमन सिंगल्स खिताब कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।

साक्षी ने धोनी के जन्मदिन की फोटो शेयर की, जीवा के साथ हार्दिक और कृणाल पंड्या भी नजर आए July 21, 2020 at 07:25PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसी साल 7 जुलाई को 39 साल के हो गए हैं। उन्होंने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ ही रांची के अपने फॉर्म हाउस पर जन्मदिन मनाया था। इसकी एक फोटो उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

इस फोटो में हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल भी नजर आ रहे हैं। पंड्या परिवार चार्टर प्लेन से रांची पहुंचा था। इनके साथ धोनी की बेटी जीवा और क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी भी नजर आ रही हैं। साक्षी ने पोस्ट में लिखा- मिसिंग द हैप्पी स्क्वायड!

जन्मदिन पर भी साक्षी ने कुछ फोटो शेयर की थीं
साक्षी ने धोनी के जन्मदिन पर भी कई फोटो शेयर की थी। ज्यादातर तस्वीरों में धोनी अपने पालतू कुत्तों के साथ खेलने नजर आ रहे हैं। साक्षी ने लिखा था- ‘‘जीवन का एक साल और बढ़ गया। इसी के साथ आप थोड़े और स्वीट एंड स्मार्ट हो गए हैं। आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो स्वीट विशेज और गिफ्ट से ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं। आइए, आपकी जीवन के एक और साल का जश्न मनाते हैं।’

##

धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में खेला था
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 190 मैच में 4432 रन हैं। धोनी एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी की पत्नी साक्षी ने पोस्ट में लिखा- मिसिंग द हैप्पी स्क्वायड! हालांकि, साक्षी इस फोटो में नजर नहीं आईं।

कोरोना पर टेनिस खिलाड़ी ने गाया रैप सॉन्ग, वायरल July 21, 2020 at 06:31PM

बेंगलुरु मास्क ऑन- जी हां, मौजूदा दौर में यही समय की मांग है। कोविड- 19 (Covid- 19) का घातक वायरस अभी भी दुनिया भर में अपना असर दिखा रहा है और इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क जरूरी है। जनहित के इस संदेश को बार-बार याद दिलाने के मकसद से भारत के एक युवा टेनिस खिलाड़ी () ने एक रैप सॉन्ग भी गाया है, जो इंटरनेट () पर खूब वायरल हो रहा है। आदिल का यह सॉन्ग लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है। कोविड- 19 के चलते दुनिया भर में शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से 20 वर्षीय इस टेनिस खिलाड़ी को इंटरनैशनल सर्किट से ब्रैक मिला तो इस खिलाड़ी ने इस मुश्किल दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को भोजन बांटना शुरू किया। हाल के कुछ दिनों में उन्होंने महसूस किया कि अब लोग मास्क पहनने को जरूरी नहीं समझ रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि कोविड- 19 को उन्होंने हरा दिया है तो अब आजाद घूमने में कोई समस्या नहीं है। इन्हीं बातों को लेकर 20 वर्षीय आदिल ने इंग्लिश में यह सॉन्ग तैयार किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस सॉन्ग में उन्होंने लिखा- हम में ज्यादातर अब बाहर जा रहे हैं, सोच रहे हैं कि अब यह (कोविड- 19) खत्म हो गया। दोस्तो से मिल रहे हैं और कोरोना को बाय कह रहे हैं, जबकि केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। अगर हम नहीं संभले तो हमें इसकी कीमत चुकानी होगी, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है। बता दें आदिल डबल्स टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं उनकी मौजूदा एटीपी रैंकिंग 624 है। इसी साल जनवरी में उन्होंने अभी तक के अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 591 हासिल की थी। कोविड से पहले आखिरी बार उन्होंने ट्यूनिशिया में आयोजित हुए एम15 मोनास्टिर टूर्नमेंट में भाग लिया था। आदिल ने हमारे सहयोगी बेंगलुरु मिरर को बताया, 'इस मुश्किल घड़ी में लोगों के हालात देखकर मुझे लगा कि जितना संभव हो सके मुझे लोगों की मदद करनी चाहिए।' इसी मुहिम के तहत उन्होंने यह रैप सॉन्ग भी तैयार किया है, जो लोगों को इस नकारात्मकता से बाहर निकाल सके। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेड नडाल की स्पेन में स्थित अकैडमी में ट्रेनिंग कर चुके आदिल ने बताया, 'लॉकडाउन के बाद बेंगलुरु आराम में दिख रहा था। मेरे पैरेंट्स, जो खुद डॉक्टर हैं, वे लगातार इस बीमारी की गंभीरता पर बात करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड- 19 की रोकथाम के लिए मास्क पहनना कितना जरूरी है, तो मैंने सोचा क्यों न इस पर एक रैप सॉन्ग तैयार किया जाए, जो लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक कर सके और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर सके। इसका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।'

मशहूर फुटबॉलर मेहताब बीजेपी में हुए शामिल July 21, 2020 at 06:35PM

कोलकातामशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ गए और उन्होंने देश की सेवा करने की इच्छा जतायी। मेहताब (34 वर्ष) देश के प्रमुख क्लबों से खेलते रहे हैं जिसमें ईस्ट बंगाल और मोहन बागान भी शामिल हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य मुख्यालय में सदस्यता सौंपी। मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले मेहताब ने राजनीति में आने के बाद कहा कि वह देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इन मुश्किल परिस्थितियों में देश की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैंने भाजपा से जुड़ने का फैसला किया।’ बता दें कि इस मौके पर मशहूर गायिका ऋद्धि बंद्योपाध्याय समेत कई लोग बीजेपी में शामिल हुए।

2004 में सौरव गांगुली ने कहा था- धोनी एक चाबुक बल्लेबाज है, यह भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनेगा: केकेआर टीम के पूर्व डायरेक्टर July 21, 2020 at 06:31PM

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कई युवाओं को भारतीय टीम में मौका दिया था, जो आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बने। इनमें महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है। इस पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने खुलासा किया। उन्होंने कहा कि गांगुली ने 2004 में ही कह दिया था कि धोनी जैसा चाबुक बल्लेबाज भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनेगा।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मुझे आज भी याद है, जब मैं टीम के साथ 2004 में बांग्लादेश की फ्लाइट में था। इसी दौरान गांगुली ने मुझसे कहा था कि हमारे पास एक नया चाबुक बल्लेबाज है। आपको उसे जरूर देखना चाहिए। एमएस धोनी भविष्य में एक बड़ा स्टार बनेगा।’’

गांगुली काबिलियत को देखकर पहचान लेते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा यही लगता है कि वे (गांगुली) शानदार थे। उनके पास प्रतिभाओं को परखने की नजर है। वे देखकर ही आपकी काबिलियत को समझ जाएंगे। यदि आपमें टैलेंट है, तो वे आपको जरूर सपोर्ट करेंगे। वे यह नहीं समझते हैं कि आपने रन नहीं बनाए, तो आप फेल हो गए हैं। वे काबिलियत को मौका देते हैं और उन्हें पता है कि जब दिन आपका होगा, तो आप जरूर बड़ा स्कोर करेंगे।’’

धोनी दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक- गांगुली
हाल ही में गांगुली ने मयंक अग्रवाल से चैटिंग करते हुए कहा था, ‘‘केवल एक फिनिशर के तौर पर नहीं, बल्कि धोनी दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। हर कोई इस बारे में बात करता है कि धोनी ने निचले क्रम में किस तरह से मैच को फिनिश किया। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि वो बहुत ही विध्वंसक बल्लेबाज है।’’

गांगुली ने अपनी जगह 3 नंबर पर भेजा था धोनी को
धोनी ने गांगुली की कप्तानी में ही डेब्यू किया था। धोनी ने पहला मैच 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। गांगुली ने अपनी जगह धोनी को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। हालांकि, धोनी इस सीरीज में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने तीन वनडे में सिर्फ 19 रन बनाए थे, लेकिन अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 123 बॉल पर 148 रन की यादगार पारी खेली थी। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 और 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं। उनके नाम 98 टी-20 में 1617 रन हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी जगह महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। धोनी की यह पहली सीरीज थी। -फाइल फोटो

तीन बार के ओलिंपियन जिम रयुन को मेडल ऑफ फ्रीडम, राष्ट्रपति ट्रम्प करेंगे सम्मानित; 56 साल पहले 1600 मी. स्कूल रेस रिकॉर्ड 4 मिनट में पूरी की थी July 21, 2020 at 05:44PM

अमेरिका के पूर्व धावक जिम रयुन (73) को देश के सर्वोच्च सम्मान मेडल ऑफ फ्रीडम मिला। उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। 3 बार के ओलिंपियन रयुन कांग्रेस की ओर से 10 साल सांसद भी रह चुके हैं। वे स्कूल समय में 1600 मीटर रेस के 3 मिनट और 59 सेकंड में पूरा करने वाले पहले रनर भी हैं।

रयुन ने 1964 में 17 साल की उम्र में 1600 मीटर रेस में रिकॉर्ड कायम किया था। 10 साल तक व्हाइट हाउस का प्रतिनिधित्व कर चुके रचुन ने 1968 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, यह गेम्स मैक्सिको सिटी में हुए थे।

रयुन अमेरिका के बेहतरीन रनर में से एक
व्हाइट हाउस ने कहा कि रयुन अमेरिका के सबसे बेहतरीन रनर में से एक हैं। यह मेडल ऑफ फ्रीडम सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिकी सुरक्षा, राष्ट्र हितों, विश्व शांति या राष्ट्रीय संस्कृति-सभ्यता के लिए बेहतरीन काम किया हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिम रयुन ने 1968 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, यह गेम्स मेक्सिको सिटी में हुए थे।

गांगुली और शाह का कार्यकाल का बढ़ेगा? फैसला आज July 21, 2020 at 05:41PM

गौरव गुप्ता, मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () प्रमुख () का कार्यकाल 27 जुलाई, जबकि सचिव () का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। क्या सौरभ गांगुली और जय शाह को 2025 तक बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव के रूप में अगला कार्यकाल मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला आज हो सकता है। इस मामले पर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबड़े और एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ आज सुनवाई करेगी। बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार राज्य संघ या बोर्ड में छह साल के कार्यकाल के बाद तीन साल की विराम अवधि पर जाना अनिवार्य है। गांगुली और शाह ने पिछले साल अक्टूबर में पदभार संभाला था और तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे। इस बीच बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर शाह और गांगुली के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी। दरअसल, बोर्ड की एजीएम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य प्रशासनिक सुधारों में ढिलाई देने का फैसला किया गया था। हालांकि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी की जरूरत है। बोर्ड चाहता है कि इन दोनों का कार्यकाल 2025 तक यानी 4 वर्ष तक के लिए बढ़ जाए। ये दोनों ही बोर्ड में बेहतर काम कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब बीसीसीआई में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की प्रतिनिधि अलका रेहनी भारद्वाज (भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी) ने जय शाह के 17 जुलाई को BCCI एपेक्स की बैठक में भाग लेने पर आपत्ति जताई। इसकी वजह थी उनका कार्यकाल नए BCCI संविधान के अनुसार होना। ऐसा है मौजूदा नियम मौजूदा संविधान के अनुसार अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई या राज्य संघ में मिलाकर तीन साल के दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं जो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा। गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले साल पद छोड़ना होगा लेकिन छूट दिए जाने के बाद वह 2025 तक पद पर बने रह सकते हैं।

आज थमी थी 'विकेटों के बादशाह' मुरली की फिरकी July 21, 2020 at 05:16PM

दुनिया में सर्वाधिक इंटरनैशनल विकेट अपने नाम करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने आज ही दिन लाल गेंद के फॉर्मेट से विदाई ली थी। जब मुरली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो बल्लेबाजों ने राहत की सांस ली थी।

श्रीलंका के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को खूब नचाया। 1992 में अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज करने वाले मुरली का 19 साल तक इंटरनैशनल क्रिकेट में गूंजा। तब दुनियाभर के बल्लेबाज उनसे खौफ खाते थे। इस गेंदबाज ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट (487 इंटरनैशनल मैच में कुल 1347) अपने नाम किए।

मुरलीधरन साल जुलाई 2010 में टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके थे। वह भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस सीरीज में मुरली ने पहले टेस्ट मैच के बाद ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। तब वह 800 विकेट की उपलब्धि से 8 विकेट ही दूर थे। लेकिन मुरली ने अपने अंतिम टेस्ट में ही अपने 8 विकेट निकाले और प्रज्ञान ओझा को अपना 800वां शिकार बनाया।

अगर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा उनकी मदद नहीं करते तो दुनिया के दिग्गज गेंदबाज का सफर 80 विकेट के बाद ही थम जाता। अंपायर डेरल हेयर ने 1995 में मेलबर्न के मैदान पर उनकी बोलिंग को नो-बॉल करार देना शुरू कर दिया था। तब रणतुंगा ने उनकी काफी मदद की और वह दुनिया के महान स्पिनरों में अपना नाम दर्ज करा सके।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिलीप मेंडिस ने एक बार इस दिग्गज की तारीफ करते हुए कहा था कि वह सीमेंट की पिच पर भी गेंद को स्पिन कराने की काबिलियत रखते हैं। मुरली अपनी कलाई को काफी जोर से घुमाते थे।

मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 67 बार टेस्ट की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं लाल गेंद के इस फॉर्मेट में उन्होंने 22 बार 10 या इससे अधिक विकेट (एक टेस्ट मैच में 10+ विकेट) अपने नाम किए हैं।

मुरली ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले और कुल 800 विकेट झटके। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक भी लगाया। वहीं, वनडे में उन्होंने 350 मैचों में कुल 534 विकेट अपने नाम किए। वनडे और टेस्ट में उनका सर्वाधिक विकेटों का वर्ल्ड रेकॉर्ड आज भी बरकरार है। टी20 इंटरनैशनल फॉर्मेट में भी उन्होंने 12 मैच भी खेले और 13 विकेट झटके।

सचिन के कंधे पर बॉल लगने के बावजूद डेरिल हार्पर ने आउट दिया था, 20 साल बाद कहा- मुझे बुरे सपने आने लगे थे July 21, 2020 at 04:59PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने 1999 में सचिन तेंदुलकर को कंधे पर बॉल लगने के बावजूद एलबीडब्लू दिया था। इस कारण हार्पर को भारत में हमेशा याद किया जाता है, लेकिन उन्हें इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। हार्पर ने कहा कि मैंने नियम के अनुसार ही फैसला लिया था। हालांकि, बाद में कई दिनों तक मुझे बुरे सपने आए। सचिन और ग्लेन मैक्ग्रा सपने में आते थे।

एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 285 रन से हराया था। इस सीरीज में सचिन ही कप्तानी कर रहे थे।

बगैर खाता खोले आउट हुए थे सचिन
सचिन ने टेस्ट की पहली पारी में 61 रन बनाए थे, जबकि दूसरी इनिंग में बगैर खाता खोले मैक्ग्रा की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे। मैक्ग्रा की शॉर्ट बॉल से बचने के लिए सचिन बैठ गए थे और गेंद उनके कंधे पर लगी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पर अपील की तो हार्पर ने आउट दिया था।

मुझे इस फैसले पर गर्व है: हार्पर
हार्पर ने एशियानेट न्यूजएबल से चैट में कहा, ‘‘मैं उस ‘तेंदुलकर फैसले’ को हर दिन देखता हूं। ऐसा नहीं था कि मैं सोया नहीं था। मुझे बुरे सपने आ रहे थे। मेरे दिमाग में रिप्ले चल रहा था। मुझे आते-जाते सचिन और मैक्ग्रा की पेंटिंग दिखाई देती थी। मैंने बगैर किसी से डरे मैच में नियमों को लागू किया था। इस कारण मुझे इस फैसले पर गर्व है। हो सकता है कि इस बात को जानकर आपको दुख हो।’’

सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921, 463 वनडे में 18426 रन हैं। उन्होंने एकमात्र टी-20 में 10 रन बनाए थे। आईपीएल के 78 मैच में सचिन ने 2334 रन बनाए हैं।

सचिन ने भी कहा था कि वे सचमें आउट ही हैं
पूर्व अंपायर ने कहा, ‘‘मैच के बाद आईसीसी अधिकारी ने मुझे बताया था कि उन्होंने एनालिसिस के लिए उनके फैसले को नोट नहीं किया है। मैं दिसंबर 2018 में तब के बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद से 20 साल बाद उसी खूबसूरत मैदान (एडिलेड) में मिला था। उन्होंने मुझे बताया था कि सचिन ने मैच के बाद कहा था कि वे सचमें आउट ही थे। तब प्रसाद ने भी कहा था कि मुझे भी लगा था कि वे आउट ही हैं। 1999 के मैच में विकेटकीपर प्रसाद अपना चौथा टेस्ट खेल रहे थे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1999 एडिलेड टेस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा की शॉर्ट बॉल से बचने के लिए सचिन तेंदुलकर बैठ गए थे और गेंद उनके कंधे पर लगी थी। इस पर अंपायर डेरिल हार्पर ने एलबीडब्ल्यू दिया था।

गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष रहेंगे या कूलिंग ऑफ पीरियड में जाएंगे, इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज July 21, 2020 at 03:51PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने और बोर्ड के संविधान में संशोधन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर आज फैसला आना है। पिछले साल अक्टूबर में पदभार संभालने वाले गांगुली का जुलाई और शाह का जून में कार्यकाल खत्म हो रहा है। दोनों को तीन साल के अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) पर जाना होगा।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा बीसीसीआई के सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि गांगुली और जय शाह के कूलिंग ऑफ पीरियड को हटाने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में उनका वकील विरोध नहीं करेगा। बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य 2013 फिक्सिंग मामले के याचिकाकर्ता हैं।

सीओए ने बनाया था कूलिंग ऑफ पीरियड का नियम
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने नियम बनाया था कि कोई भी व्यक्ति राज्य क्रिकेट संघ या बीसीसीआई में लगातार 6 साल किसी भी पद पर बना रहता है, तो उसे 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा। इसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दी थी।

9 महीने के लिए अध्यक्ष पद पर हैं गांगुली
गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इस लिहाज से उनके पास बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। जय शाह भी गुजरात क्रिकेट संघ में सचिव रह चुके हैं। अब कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में छूट के बाद गांगुली और शाह अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर सकें।

बीसीसीआई की एजीएम ने किया था संशोधन
सुप्रीम कोर्ट यह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा, ‘‘बीसीसीआई ने पिछले साल हुई वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में 9 अगस्त 2018 से लागू कूलिंग ऑफ पीरियड में जाने के नियम में संशोधन कर अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी थी।’’

बोर्ड के संशोधन के मुताबिक, गांगुली और शाह पर कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाने का नियम तभी लागू होगा, जब वे बीसीसीआई में लगातार 6 साल काम पूरा कर लेते हैं। राज्य क्रिकेट संघ में किए गए काम को बीसीसीआई अधिकारियों के काम में नहीं जोड़ा जाएगा।

सीओए के पास नहीं था क्रिकेट प्रशासन का अनुभव
बीसीसीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि मसौदा (संविधान) उन व्यक्तियों की ओर तैयार किया गया था, जिनके पास इस त्रि-स्तरीय संरचना के कामकाज का जमीनी स्तर का अनुभव नहीं था, न ही उन्हें क्रिकेट प्रशासन का अनुभव था। वहीं, अनुभवी लोगों को प्रशासन से दूर करने से कहीं न कहीं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से क्रिकेट को खामियाजा भुगतना पड़ता है।

सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने की अनिवार्यता खत्म हो
साथ ही यह भी तर्क दिया गया कि बीसीसीआई एक ऑटोनॉमस बॉडी है। इसके पास प्रशासनिक अधिकार होता है। इसके तहत वह अपने संविधान में बदलाव कर सकता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। ताकि वह संविधान में अपने सदस्यों की तीन चौथाई के मत से संविधान में संशोधन कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इस लिहाज से बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर उनका 9 महीने का कार्यकाल जुलाई में ही खत्म होगा। -फाइल फोटो

UAE में होगा IPL, बीसीसीआई ने मांगी परमिशन July 21, 2020 at 04:17AM

नई दिल्ली इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगन के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन करने की रणनीति पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। बीसीसीआई की योजना है कि देश में कोविड- 19 (Covid- 19) की स्थिति को देखते हुए इस लीग का आयोजन इस साल यूएई () में किया जाए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की परमिशन मांगी है। आईपीएल के चेयरमैन (Brijesh Patel) ने बताया, 'कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते स्थगित हुआ IPL 2020 अब यूएई में आयोजित होगा। हमने सरकार से इसकी मंजूरी मांगी है। हफ्ते-10 दिन में हम इस संबंध में गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुलाने वाले हैं। इस मीटिंग में आगे की प्लानिंग पर चर्चा करेंगे।' ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई इस लीग को पूरी तरह आयोजित करने के प्लान पर आगे बढ़ रहा है। कोविड- 19 महामारी के चलते आईसीसी ने वर्ल्ड कप टूर्नमेंट को स्थगित करने का फैसला किया। ऐसे में बीसीसीआई दर्शकों के बिना ही जैव-सुरक्षित माहौल में सितंबर से शुरू होकर नवंबर के पहले सप्ताह तक आईपीएल का आयोजन करने के लिए तैयार है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में टूर्नमेंट के शेड्यूल पर भी चर्चा होगी। अभी तक खबरें हैं कि लीग की सभी फ्रैंचाइजियां और बीसीसीआई इस लीग के सभी 60 मैच कराने को तैयार हैं। बृजेश पटेल ने कहा, 'इस बार इस लीग में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। तो ऐसे में इस बात के खास मायने नहीं है कि यह लीग भारत में आयोजित हो रही है या विदेश में।' बीसीसीआई ने सभी फैंचाइजियों को पहले ही इशारा कर दिया था कि आईसीसी वर्ल्ड कप स्थगित होने जा रहा है इसलिए वह आईपीएल को यूएई में कराने के लिए राजी है और फ्रैंचाइजियां इसी पर काम करना शुरू कर दें। फ्रैंचाइजियों ने पिछले सप्ताह से ही वहां लॉजिस्टिक और होटल ढूंढने शुरू कर दिए थे और बाकी योजनाओं पर भी काम चालू कर दिया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: बॉल स्विंग पर ब्रेट ली को है चिंता July 21, 2020 at 03:27AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली () ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे। लेकिन यह भी देखना होगा कि लार के इस्तेमाल के बिना (Saliva Ban in Cricket) कूकाबुरा गेंद (Kookaburra Ball) कितनी स्विंग करती है। पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजों की शानदार तिकड़ी हैं। कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण लार पर बैन के कारण दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली चाहते हैं कि आईसीसी बॉल पर 'कृत्रिम पदार्थ' के इस्तेमाल की इजाजत दे ताकि गेंद-बल्ले के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिले। ली ने एक खास इंटरव्यू में पीटीआई-भाषा से कहा, 'अपने देश में खेलने से जाहिर तौर पर आपको फायदा होगा, लेकिन भारत की सबसे मजबूज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी। मुझे अब भी विश्वास है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतना है तो हमारे गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।' कूकाबूरा गेंद की सिलाई टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होने वाली अन्य गेंदों ड्यूक्स या एसजी की तरह उभरी हुई नहीं होती है। लार पर प्रतिबंध के कारण दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए स्थिति ज्यादा मुश्किल होगी। टीम इंडिया को इस साल दिसंबर में 4 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। पहली बार टीम इंडिया यहां एक टेस्ट पिंक बॉल (डे-नाइट टेस्ट मैच) से भी खेलेगी। इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'यह निश्चितरूप से खेल के तरीके को बदल देगा। इसलिए हम गेंदबाजों के लिए इसे और भी कठिन नहीं बनाना चाहते हैं।' भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने पिछले 3 साल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके पास, विश्व क्रिकेट में किसी भी शीर्ष क्रम को पविलियन भेजने की क्षमता हैं। गेंद के कम स्विंग होने पर उनकी क्षमता कितनी रहेगी यह देखना होगा। ली ने कहा, 'भारत को कुछ बेहद अच्छे तेज गेंदबाज मिले हैं, जो किसी भी टॉप ऑर्डर को झकझोरने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि अलग-अलग परिस्थितियों (एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी) में उनका प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि गेंद कितनी स्विंग करेंगी।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अगर गेंद पर कोई कृत्रिम पदार्थ की अनुमति दी जाती है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'आपको नई गेंद को चमकदार और पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए लार की जरूरत होती है। आमतौर पर (तेज गेंदबाज) पुरानी गेंद की तुलना में नई गेंद पर कम लार का इस्तेमाल करते हैं।' टेस्ट में 310 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, 'हो सकता है कि उन्हें (ICC) कुछ कृत्रिम पदार्थों के इस्तेमाल की अनुमति देने की जरूरत हो।' ली से जब पूछा गया कि क्या टिम पेन (Tim Paine) को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी में कप्तान के तौर पर क्या वैसा सम्मान मिलता है जैसा पूर्ववर्ती कप्तानों को मिलता रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि टिम पेन ने शानदार काम किया हैं और जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है, उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।'

साक्षी ने शेयर की धोनी के बर्थडे की पहली फोटो July 21, 2020 at 02:58AM

नई दिल्ली लाइम लाइट से हमेशा दूर रहने वाले एमएस धोनी भले सोशल मीडिया पर ऐक्टिव न रहते हों। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर उनकी चर्चाएं हमेशा ऐक्टिव रहती हैं। इसी महीने 7 तारीख को कैप्टन कूल ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। धोनी ने अपने बर्थडे की तस्वीरें तो टि्वटर या इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की थीं लेकिन फैन्स ने उनका बर्थडे पूरे जोश के साथ मनाया था। उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने देर से ही सही लेकिन सोशल मीडिया पर आज उनके बर्थडे की पहली तस्वीर शेयर कर दी है। साक्षी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें धोनी के साथ हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी और धोनी के तीन दोस्त नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में धोनी की बेटी जीवा और माही के तीन दोस्त भी नजर आ रहे हैं। हालांकि खुद साक्षी इस फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए साक्षी ने कैप्शन में लिखा, 'मिसिंग द हैपी स्कायड।' बता दें पंड्या फैमली में दोनों पंड्या भाई और पंखुड़ी एक चार्टर्ड प्लेन से धोनी का बर्थडे मनाने रांची पहुंचे थे। फैन्स को धोनी के बर्थडे की तस्वीरें देखने का 7 जुलाई से ही इंतजार था। लेकिन उन्हें लग रहा था कि अब जब उनके बर्थडे को बीते करीब 2 सप्ताह हो चुके हैं तो धोनी या साक्षी इस बार उनकी ये तस्वीरें साझा नहीं करेंगी। लेकिन साक्षी ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए उनके जन्मदिन की पहली तस्वीर साझा कर दी है। बता दें धोनी बीते साल वर्ल्ड कप 2019 के बाद इस साल आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले थे। लेकिन 29 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नमेंट पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने ब्रेक लगा दिया और यह टूर्नमेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अब इस टूर्नमेंट के अक्टूबर नवंबर में एक बार फिर आयोजन होने की अटकलें हैं।

AUS दौरा- 14 दिन आइसोलेशन में होगी टीम इंडिया July 21, 2020 at 02:11AM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ( 2020) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि भारतीय टीम को यहां पहुंचने के बाद एडिलेड में दो सप्ताह तक पृथकवास (आइसोलेशन) में रहना होगा। हॉकले का बयान अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान के बिल्कुल विपरीत है, जिन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के दो सप्ताह के आइसोलेशन अवधि के पक्ष में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस साल के T20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक रूप से स्थगित होने के बाद, हॉकले ने कहा कि सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आइसोलेशन नियमों के तहत अभ्यास के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'दो सप्ताह का आइसोलेशन बहुत अच्छी तरह से परिभाषित है। हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि आइसोलेशन के दौरान खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं मिलें, जिससे मैच के लिए वे सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार हो सकें।' उन्होंने कहा, 'हम स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों का मार्गदर्शन लेंगे। खिलाड़ियों को होटल या मैदान की सुविधा या मैदान के करीब स्थित होटल में रुकने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। हमारी प्राथमिकता पूर्ण रूप से जैव-सुरक्षित (Bio-Secure) वातावरण बनाने की हैं।' वेबसाइट के मुताबिक सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि IPL से लौटे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भी अनिवार्य आइसोलेशन अवधि से गुजरना होगा। कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के दौरान इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी करने वाले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वर्तमान सीरीज के लिए टीमों को जैव-सुरक्षित वातावरण में रखा गया है। बता दें भारतीय टीम को इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। यहां उसे 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसमें पहली बार वह विदेश में जाकर डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी। हॉकले ने कहा, 'अगर हम ऐसा (जैव सुरक्षित माहौल) करने में असमर्थ हैं तो इससे हमारी साख को नुकसान होगा। एडिलेड ओवल में एक होटल है, यह ओल्ड ट्रैफर्ड या एजियास बाउल की तरह सुविधा प्रदान करता है, होटल स्टेडियम से जुड़ा हुआ है।' एडिलेड ओवल के पूर्वी किनारे पर नवनिर्मित होटल जैव-सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। हॉकले ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे यात्रा प्रतिबंध जारी है। ऐसे में यहां आने वाली टीमों को ऑस्ट्रेलियाई सरकार और आईसीसी द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई सितंबर-नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन यूएई में कर सकता है। हॉकले ने कहा, 'मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने किसी से कुछ छुपाया नहीं है कि उनके लिए आईपीएल के मायने हैं।'

स्टोक्स पहली बार नंबर-1 ऑलराउंडर बने; 18 महीने से पहले स्थान पर काबिज होल्डर को पीछे छोड़ा, टॉप-5 ऑलराउंडर्स में जडेजा समेत दो भारतीय July 21, 2020 at 01:00AM

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए। उनसे पहले विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर पहले पायदान पर थे। होल्डर पिछले 18 महीने से टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर थे। आईसीसी की टॉप-5 ऑलराउंडर्स की सूची में रविंद्र जडेजा तीसरे 397 अंक और रविचंद्रन अश्विन 281 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

विराट कोहली दूसरे स्थान पर

वहीं, बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 886 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं।वहीं, बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों के 827 रेटिंग पॉइंट्स हैं।भारत के चेतेश्वर पुजारा आठवें और अजिंक्य रहाणे 10वें स्थान पर हैं।

स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली

कोरोना के बाद जब से इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू हुआ है, तब से स्टोक्स शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट में 6 विकेट लेने के साथ ही 89 रन बनाए थे। वहीं, सोमवार को खत्म हुए मैनचेस्टर टेस्ट की दोनों पारियों में 176 और नाबाद 78 रन की पारी खेली थी।

##

मैनचेस्टर में स्टोक्स ने बतौर ओपनर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाई

मैनचेस्टर टेस्ट कीदूसरी पारी में, तो उन्होंने बतौर ओपनर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। स्टोक्स ने सिर्फ 36 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले, स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल 34 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।

स्टोक्स किसी टेस्ट में 250 रन और 2 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी

स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वे इंग्लैंड के लिए किसी एक टेस्ट में 250 से ज्यादा रन और दो विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। स्टोक्स 2006 में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद आईसीसी रैंकिंग में टॉप करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पहली बार बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने के साथ संयुक्त रूप से इस स्थान पर हैं। दोनों के 827 रेटिंग पॉइंट्स हैं। -फाइल

रोनाल्डो यह कारनामा करने वाले पहले फुटबॉलर July 21, 2020 at 12:21AM

तुरिनइटालियन क्लब जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सेरी-ए लीग में लाजियो के खिलाफ दो गोल दागने के बाद अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। सोमवार रात खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने दूसरे हॉफ में तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर जुवेंतस को लाजियो के खिलाफ 2-1 से जीत दिलान में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद जुवेंतस ने अपने लगातार नौवें सेरी-ए खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। जुवेंतस ने साथ ही दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर आठ अंक की बढ़त बना ली है जबकि अटलांटा से नौ और लाजियो से 11 अंक आगे है। अभी चार राउंड के मैच खेले जाने बाकी है। रोनाल्डो 2018-19 सीजन में जुवेंतस क्लब से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक वह क्लब के लिए 50 से अधिक गोल के आंकड़े को छू चुके हैं। इसके साथ ही रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सेरी-ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गए हैं। गॉल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा, ‘रिकॉर्ड हमेशा महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण चीज टीम का जीतना है। हम एक शानदार टीम हैं और हमने आज फिर से दिखाया। हालांकि हम इसमें हमेशा सुधार करना चाहते हैं।’

यहां भी होल्डर पर भारी पड़े स्टोक्स, बने नं-1 July 20, 2020 at 11:46PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को अपदस्थ कर आईसीसी की ताजा टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। स्टोक्स साथ ही बल्लेबाजों की सूची में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जोकि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स, विंडीज के कप्तान होल्डर से 54 रेटिंग अंक पीछे थे, लेकिन मैच की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 78 रन बनाने के बाद अब उन्होंने 38 अंकों की बढ़त बना ली है। स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी लिए थे। स्टोक्स ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड ने यह मैच 113 रनों से जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। होल्डर 18 महीने से नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर के स्थान पर जमे हुए थे, लेकिन अब स्टोक्स ने इस स्थान पर कब्जा जमा लिया है और वह मई 2006 में एंडयू फ्लिंटॉफ के बाद नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं। स्टोक्स के अब 497 रेटिंग अंक हो गए हैं , जो कि अप्रैल 2008 के बाद से किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं। उनसे पहले जैक कैलिस के 517 रेटिंग अंक थे। बल्लेबाजों की सूची में स्टोक्स अब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब लाबुशाने के हमवतन स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ही है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें नंबर पर है। गेंदबाजों की सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे मैच में तीन विकेट लेने की बदौलत टॉप 10 में लौट आए हैं जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।

बीसीसीआई 10 दिन में लीग का शेड्यूल तय कर सकती है, आईपीएल चेयरमैन बोले- सरकार से इजाजत के बाद ही देश या यूएई में टूर्नामेंट करने पर फैसला होगा July 20, 2020 at 10:48PM

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि अगले 7 से 10 दिन के भीतर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी, जिसमें लीग के शेड्यूल को तय किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लीग कराने के लिए सरकार से जरूरी मंजूरी के लिए जल्द बात करेगा। आईपीएल चेयरमैन का ये बयान उस वक्त आया है, जब सोमवार को आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप को 1 साल के लिए टाल दिया है।

कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद ही देशफाइनल होगा

पटेल ने कहा कि हम सितंबर तक कोरोनावायरस की स्थिति पर नजर रखेंगे। फिर हम यह तय करेंगे कि आईपीएल को भारत या फिर यूएई में कराया जाए। किसी भी सूरत में हमें टूर्नामेंट कराने के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होगी।

कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टला
आईसीसी ने कोरोना के कारण सोमवार को टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल टालने का ऐलान किया। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था। हालांकि, आईसीसी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि 2021 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप किस देश में होगा।

2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है और इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी यहीं होना है। विश्व कप के टलने के बाद से ही आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो गया है। पहले आईपीएल इस साल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था।

सितंबर-नवबंर में हो सकता है आईपीएल
वर्ल्ड कपटलने के बाद बीसीसीआई इस साल 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच आईपीएल कराने की तैयारी कर रहा।सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल के फाइनल के लिए 7 नवंबर का दिन इसलिए तय किया है, ताकि भारतीय खिलाड़ियों को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरा वक्त मिल जाए। टीम इंडिया को दिसंबर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वहां जाना है।

फ्रेंचाइजियों ने यूएई में होटल ढूंढने शुरू किए
इधर, फ्रेंचाइजियों ने अभी से ही यूएई जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन और वहां रहने के लिए होटल ढूंढने शुरू कर दिए हैं। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने अभी से ही ट्रैवलिंग, होटल और लॉजिस्टिक्स से जुड़े दूसरे काम शुरू कर दिए हैं। हमने टीम के लिए अबू धाबी में एक होटल भी देख लिया है। साथ ही टीम की ट्रेनिंग की प्लानिंग भी शुरू कर दी है।

यूएई में क्यों होगा आईपीएल?
यूएई आईपीएल की मेजबानी की रेस में इसलिए सबसे आगे है, क्योंकि यहां 2014 में भी आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके अलावा यूएई ट्रैवल हब माना जाता है। यह पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। मेडिकल फैसिलिटी के अलावा पहले 6 साल पहले आईपीएल की मेजबानी का अनुभव भी यूएई के पक्ष में नजर आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले आईपीएल इस साल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। अब 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच होने की संभावना है। -फाइल

कोरोना का असर, स्टार ऐथलीट फल बेचने को मजबूर July 20, 2020 at 10:52PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस की वजह से खेलों पर ब्रेक लगा हआ है। तमाम टूर्नमेंट स्थगित हो चुके हैं तो दूसरी ओर इसका असर अब ऐथलीटों पर भी दिखने लगा है। खासतौर पर उभरते हुए ऐथलीटों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। मेराज अली की एक स्टोरी सामने आई थी, जो एशियन यूथ मीट मे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके पिता की नौकरी चली गई है और अब वह फैमिली का खर्च उठाने को मजबूर हैं। इस क्रम में एक और ऐथलीट की कहानी सामने आ रही है, जो फैमिली का खर्च उठाने के लिए ठेले पर फल बेचने को मजबूर हैं। एशियन यूथ में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अली अंसारी का खेल में भविष्य उज्ज्वल हो सकता है, लेकिन वह फिलहाल फल का ठेला लगाने पर मजबूर हैं। दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले अली कहते हैं कि छोटे परिवारों के युवा खिलाड़ियों को अपने खेल को जारी रखना मुश्किल हो गया है। अली अंसारी कहते हैं, 'मेरा परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं है और लॉकडाउन ने हमारे जीवन को और अधिक कठिन बना दिया है। आजकल मैं अपने पिता की दुकान पर मदद करता हूं।' उन्होंने कहा- यहां मुझे लोग केला वाला बुलाते हैं, लेकिन क्या कर सकते हैं। फैमिली को सपॉर्ट करने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही होगा। बता दें कि देश में आउटडोर प्रैक्टिस की छूट दी गई है, लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।

मैच विनर स्टोक्स से खुश रूट, दिया यह नाम July 20, 2020 at 08:50PM

मैनचेस्टरकप्तान का मानना है कि इंग्लैंड की टीम में महान खिलाड़ी है और ‘’ के लिए कोई सीमा नहीं है। रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टोक्स के मैच विजयी प्रदर्शन से सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद यह बात कही। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 113 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस आलराउंडर ने पहली पारी में 176 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के अलावा दूसरी पारी में 57 गेंद में नाबाद 78 रन की तेजतर्रार पारी खेली। स्टोक्स ने तीन विकेट भी चटकाए जिससे उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। रूट ने मैच के बाद कहा, ‘सभी समझते हैं कि हम ऐसे खिलाड़ी को देख रहे हैं तो अपने खेल के शीर्ष पर है, विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर, जो लगातार योगदान दे रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इसे संजोकर रखना होगा, सराहना करनी होगी और हमें समझना होगा कि हमारे पास महान खिलाड़ी है और हम उसका अधिक दोहन नहीं करें।’ स्टोक्स की तुलना कार्टून सुपरहीरो ‘मिस्टर इनक्रेडिबल’ से करते हुए रूट ने कहा कि इस ऑलराउंडर की किसी भी स्थिति से सामंजस्य बैठाने की क्षमता उन्हें टीम के लिए बहूमूल्य बनाती है। उन्होंने कहा, ‘वह वास्तविक ऑलराउंडर हैं, जो आपको विश्व क्रिकेट में अधिक नहीं दिखते। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं।’ रूट ने कहा, ‘वह मिस्टर इनक्रेडिबल हैं। वह संभवत: थोड़ा कार्टून चरित्र की तरह भी है। उनकी काया इसी तरह की है, लेकिन संभवत: अब वह अधिक छरहरा हैं। बेन स्थिति के अनुसार खेल सकते हैं- यह दर्शाता है कि वह हमारी टीम के लिए कितना उपयोगी हैं।’

'महिला वनडे विश्व कप पर फैसला दो हफ्ते में' July 20, 2020 at 08:20PM

वेलिंगटनन्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा है कि 2021 महिला विश्व कप के भविष्य पर फैसला अगले दो हफ्ते में किया जाएगा। बार्कले का बयान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस टिप्पणी के बाद आया है कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बावजूद न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अभी बदलाव नहीं किया गया है। आईसीसी को हालांकि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप को स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा है। बार्कले ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, ‘यह फैसला (एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप पर) अगले दो हफ्ते में किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि अगर इस प्रतियोगिता को स्थगित करने की जरूरत है तो बेशक समय से पता चल जाए तो बेहतर है और इसी तरह अगर प्रतियोगिता का आयोजन होना है तो हमें अंतिम फैसला करने की जरूरत है जिससे कि हम फरवरी में शानदार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जरूरी संसाधन जुटा सकें।’ न्यूजीलैंड इस महामारी से सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल है लेकिन वहां और दुनिया भर में यात्रा पाबंदियां परेशानियां पैदा कर सकती हैं। बार्कले ने कहा, ‘टीमें दुनिया भर में यात्रा कैसे करेंगी, उन्हें अन्य देशों से होकर आना होगा और इसके नतीजे क्या होंगे?’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा उन्हें क्वॉरंटीन से जुड़ी पाबंदियों से गुजारना होगा और इन सभी चीजों पर खर्चा होता है और इसमें बजट से जुड़ी सीमाएं भी हैं।’

कोरोना के कारण टीम वहां नहीं जाएगी, पहले जून में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलने जाना था, लेकिन इसे सितंबर तक के लिए टाला गया था July 20, 2020 at 10:02PM

कोरोनावायरस के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएगी। पहले भारतीय टीम को जून में तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाना था, लेकिन दोनों देशों में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण इस दौरे को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। हालांकि, अब भारतीय टीम ने सितंबर में भी वहां जाने से इनकार कर दिया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि वह अभी भी भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से सम्पर्क में है, ताकि सितंबर में तीन देशों की ट्राई सीरीज कराई जा सके। हालांकि, जिस तरह भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड जाने की संभावना बहुत कम है।

दक्षिण अफ्रीकटूर का विस्तार हो सकता है
भारत के इंग्लैंड न जाने की वजह से ईसीबी अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से ज्यादा मैच खेलने की गुजारिश कर सकता है। पहले दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड दौरे पर 2 टी-20 और 4 वनडे खेलने थे। अब इसकी संख्या में इजाफा हो सकता है। हालांकि, अभी ईसीबी ने इस सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कोरोना के देखते हुए मैच डर्बी में खेले जाने की उम्मीद है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी में
न्यूजीलैंड में अगले साल फरवरी-मार्चमें वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। आईसीसी ने 2021 महिला वर्ल्ड कप के 31 मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले न्यूजीलैंड के 6 मैदानों पर खेले जाएंगे। इसमें ऑकलैंड, हैमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्चऔर डुनेडिन शामिल हैं।

वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 3 और 4 मार्च को होगा

महिला वर्ल्ड कप कासेमीफाइनल टौरंगा और हैमिल्टन में 3 और चार मार्च को होगा, जबकि फाइनल क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर 7 मार्च को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। चार टीमों ने सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए अपनी जगह बनाएंगी।

ऐसे में सभी टीमें यही चाहेंगी कि उन्हें इस टूर्नामेंट से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले।

न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा- हम दो हफ्ते में 2021 वनडे वर्ल्ड कप पर फैसला कर लेंगे

इधर, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस साल होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्डकप के 1 साल टलने के बाद कहा कि वह दो हफ्तों के भीतर महिला वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला कर लेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरपर्सन ग्रेग बार्कले ने कहा कि अगर टूर्नामेंट को रद्द करने की भी जरूरत है, तो देर करने से अच्छा हमें इस पर पहले ही फैसला कर लेना चाहिए। उसी तरह अगर टूर्नामेंट तय शेड्यूल के मुताबिक भी हो रहा है, तो भी हमें फाइनल निर्णय लेना होगा, ताकि हम अगले साल फरवरी में वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट कराने के लिए सभी जरूरी संसाधन जुटा लें।

इंग्लैंड की महिला टीम जून से कर रही है प्रैक्टिस
इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने समर सीजन के लिए पिछले महीने ही ट्रेनिंग शुरू की है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 24 खिलाड़ी अलग-अलग 6 स्थानों पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें लफबरो, हेडिंग्ले, ओवल, ब्रिस्टल, होव और चेस्टर बॉटन हॉल शामिल हैं। वहीं, ईसीबी ने पिछले महीने 20 नए घरेलू क्रिकेटरों के साथ नया करार भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड नहीं जाने की सूरत में ईसीबी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को विस्तार दे सकती है। पहले दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड दौरे पर 2 टी-20 और 4 वनडे खेलने थे। -फाइल

बीसीसीआई को यूं ही नहीं कहते क्रिकेट का किंग! July 20, 2020 at 09:11PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस () की वजह से पहले () स्थगित हुआ और अब टी-20 वर्ल्ड कप भी एक वर्ष के लिए टाल दिया गया है। इन दोनों टूर्नमेंटों के स्थगित होने के बाद एक बात तो तय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इस टूर्नमेंट को अब सितंबर-नवंबर का विंडो बेहद आसानी से मिल जाएगा। इन दोनों टूर्नमेंटों के स्थगित होने से एक बात और भी साफ हो गई है कि क्रिकेट का असली किंग तो भारत ही है। जब महामारी कोरोना वायरस शुरू हुई तो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र को रोकना पड़ा। 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था और पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शेड्यूल था। महामारी के आते ही ने इस टूर्नमेंट को अस्थाई रूप से स्थगित किया और कहा कि आने वाले महीनों में इसके आयोजन को लेकर बात की जाएगी। यह सारा कुछ निर्भर करेगा एशिया कप और ट-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर। अगर ये दोनों टूर्नमेंट नहीं होते हैं तो आईपीएल का रास्ता खुल सकता है। ठीक ऐसा ही हुआ। पढ़ें- गांगुली का यह ऐलान बहुत कुछ कहा गया ने एशिया कप के लिए खूब कोशिश की, लेकिन उसका पैंतरा सफल नहीं रहा। बीसीसीआई प्रमुख और पूर्व कप्तान ने तो एशिया कप के स्थगित होने का ऐलान एक मीटिंग में कर दिया था, जिसे पाकिस्तान ने खारिज भी कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने सौरभ गांगुली की बात को जब दोहराया तो पाकिस्तान मान गया। बता दें कि पाकिस्तान को इस बार एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को श्रीलंका में आयोजित किया जाना था। पढ़ें अब टी-20 वर्ल्ड कप हुआ स्थगितदूसरी ओर, बीसीसीआई प्रमुख और खुद टी-20 वर्ल्ड कप का मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी कहता रहा कि महामारी के दौरान वर्ल्ड कप का आयोजन संभव नहीं है। सौरभ गांगुली और उनकी टीम ने आईपीएल के नहीं होने पर कभी बयान नहीं दिया। बीसीसीआई की ओर से हमेशा कहा गया कि आईपीएल-2020 होगा। कब और कहां होगा यह समय बताएगा। खैर, अब समय आ गया है और बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान भी कर सकता है। पूरे मामले को दिखा जाए तो कहा जा सकता है कि क्रिकेट का असली बॉस तो बीसीसीआई ही है।