Saturday, June 19, 2021

भारत आर्मी ने कप्तान विराट कोहली को खास अंदाज में किया चीयर, वीडियो हो रहा वायरल June 19, 2021 at 07:17AM

साउथम्पटनटीम इंडिया खेल रही हो और उसे चीयर करने के लिए भारत आर्मी स्टेडियम में नहीं हो, ऐसा कैसे हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी सपोर्टर साउथम्पटन में भी उपस्थित है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है। भारत आर्मी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय कप्तान विराट कोहली को चीयर कर रहे हैं। वीडियो में एक भारत आर्मी का मेंबर कोहली के लिए रैप करता दिखाई दे रहा है। भारत आर्मी के इंस्टा पेज पर शेयर इस वीडियो को अब तक लगभग 50 हजार से अधिक बार देखा गया है। खराब रौशनी के कारण मैच रोके जाने तक विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ दे रहे हैं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे। रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने 64.4 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बनाए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला साउथम्पटन में चल रहा है। मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था, जबकि दूसरे दिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला लिया।

INDW vs ENGW: स्नेह और तानिया की रेकॉर्डतोड़ साझेदारी, भारत ने इंग्लैंड से टेस्ट ड्रॉ कराया June 19, 2021 at 07:44AM

ब्रिस्टलअपना पहला टेस्ट खेल रही ऑलराउंडर स्नेह राणा (नाबाद 80 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिए 104 रन की रेकॉर्ड साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ कराया। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया। शीर्ष क्रम ने फिर भारत को अच्छी शुरुआत करायी, पर मध्यक्रम फिर चरमरा गया। इसके बावजूद भारत ने निचले क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराया। भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट पदार्पण किया जिसमें स्नेह, तानिया, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अपने प्रदर्शन से सभी को लुभाने में सफल रहीं। स्नेह और तानिया ने इस तरह भारत की नौंवे विकेट के लिए 90 रन की रेकॉर्ड साझेदारी को पीछे छोड़ दिया जो शुभांगी कुलकर्णी और मणिमाला सिंघल के बीच 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ बनी थी। स्नेह ने अपनी पारी में 154 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जमाए जबकि तानिया ने छह चौके लगाए। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने दोनों पारियों में चार चार विकेट हासिल किए जबकि हीथर नाइट और नैट स्किवर ने दोनों पारियों में कुल तीन तीन विकेट झटके। भारत ने एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलते हुए लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बना लिए थे जिसमें दीप्ति शर्मा ने 54 रन की संयमित पारी खेली। दीप्ति ने पूनम राउत (83 गेंद में 39 रन) के साथ 72 रन की भागीदारी की लेकिन लंच से पहले आउट हो गयीं। भारत ने लंच के बाद चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे और इस दौरान केवल 28 रन जुड़े। लेकिन पदार्पण कर रही स्नेह और शिखा पांडे (18 रन) ने आठवें विकेट के लिए 41 रन की अहम साझेदारी निभा मेहमान टीम को मैच में ड्रॉ की ओर बनाए रखा। इन दोनों ने 17 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसके बाद शिखा 91वें ओवर में नैट स्किवर की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हो गयीं। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने कप्तान मिताली राज (04) को सस्ते में आउट कर दिया और फिर राउत का विकेट झटका जिससे स्कोर पांच विकेट पर 175 रन हो गया। कप्तान मिताली इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (मैच में कुल आठ विकेट) की गेंद को नहीं पढ़ सकीं जिससे उनके स्टंप उखड़ गए जबकि अच्छी लय में दिख रही राउत स्क्वायर लेग पर सीधा कैच देकर आउट हुईं। पूजा वस्त्राकर (12) ने फिर 68वें ओवर में एक्लेस्टोन पर तीन बाउंड्री लगायी पर 71वें ओवर में हीथर नाइट ने उनका विकेट झटक लिया। पहली पारी में महज चार रन बनाने वाली उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं और स्लॉग स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बनीं। शिखा और स्नेह ने मिलकर आठ चौके लगाकर कुछ रन जोड़े। इससे पहले भारत ने सुबह सलामी बल्लेबाज शेफाली का विकेट गंवाया जो 30वें ओवर में एक्लेस्टोन का शिकार बनी। वह अपने रात के 55 रन के स्कोर में आठ रन ही जोड़ सकीं और टीम का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया। एक्लेस्टोन के ओवर की पहली गेंद को सीधे छक्के के लिए भेजने के बाद शेफाली अंतिम गेंद पर आउट हुईं जिनका कैच लांग आन पर कैथरीन ब्रंट ने लपका। इसके बाद दीप्ति और राउत काफी संयमित होकर खेलीं और इन दोनों ने टीम को लंच तक छह रन की बढ़त दिला दी। तब भारत के सात विकेट बचे थे। दीप्ति ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए जिसमें आन्या श्रबसोल पर एक ड्राइव और स्वीप शॉट शामिल था। राउत ने भी कुछ गेंदों को सीमा तक पहुंचाया लेकिन इस दौरान वह पगबाधा की दो अपील से भी बचीं और दोनों बार डीआरएस ने उन्हें बचा लिया। दीप्ति 55वें ओवर में नटाली स्किवर की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन तक पहुंची। एक्लेस्टोन की गेंद पर दीप्ति का ध्यान भंग हुआ और वह गेंद को स्लॉग करने की कोशिश में लेग स्टंप पर लगा बैठी। यह लंच से पहले 58वें ओवर की अंतिम गेंद थी।

WTC फाइनल: मौसम की आंख-मिचौली के बीच दूसरे दिन भी पूरा नहीं हो पाया खेल June 19, 2021 at 07:17AM

साउथम्पटनभारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को यहां खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक तीन विकेट पर 146 रन बनाए। अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब कप्तान विराट कोहली 44 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन पर खेल रहे थे। कोहली का मास्टर क्लास परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए मुफीद नहीं थीं। पिच पर नमी थी। हवा गेंद को घुमा रही थी। न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाज उसका पूरा फायदा उठा रहे थे। बल्लेबाजों के लिए रन बनाने चुनौतीपूर्ण था और विकेट पर टिकना उससे भी ज्यादा। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। कोहली ने खुद को परिस्थिति के हिसाब से ढाला। 124 गेंद खेलकर 44 रन बनाना यह कोहली का स्वाभाविक खेल नहीं लेकिन टेस्ट क्रिकेट की परिस्थितियों को समझते हुए कोहली इसी अंदाज में खेल रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे। जिन्होंने 79 गेंद का सामना किया है और 29 रन बनाए हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58 रन जुड़ चुके हैं। मुश्किल परिस्थितियों में यह मजबूत साझेदारी है। रोहित-शुभमन ने दी थी अच्छी शुरुआतइससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अनुशासित बल्लेबाजी करके न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिल रही स्विंग का शुरू में डटकर सामना किया लेकिन वे लंबी पारियां खेलने में नाकाम रहे। ये दोनों बल्लेबाज लंच से ठीक पहले आउट हुए। इंग्लैंड में पहली पारी टेस्ट मैचों में पारी का आगाज करने वाले रोहित (68 गेंदों पर 34 रन) और गिल (64 गेंदों पर 28 रन) स्पष्ट रणनीति के साथ क्रीज पर उतरे थे और उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के सामने इसे अच्छी तरह से लागू भी किया। रोहित और गिल की खास रणनीतिरोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट की इनस्विंगर से निबटने के लिए खुले स्टान्स के साथ खेल रहे थे जबकि गिल ने साउदी की आउटस्विंगर से पार पाने के लिए अपनी क्रीज से थोड़ा बाहर खड़े थे। गिल ने बोल्ट की गेंद पुल करके भारत की तरफ से पहला चौका लगाया। जिसके बाद रोहित ने साउदी पर दो चौके जमाए। जैमीसन की शॉर्ट पिच गेंद गिल के हेलमेट की ग्रिल पर भी लगी। यूं गिरे तीनों विकेटइसी तेज गेंदबाज ने आखिर में रोहित को आउट करके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलायी। साउदी ने तीसरी स्लिप में उनका शानदार कैच लिया। रोहित शॉट खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति में आ गए थे जिसका फायदा गेंदबाज और कीवी टीम को मिला। नील वैगनर ने अपने पहले ओवर में कोण लेती गेंद पर गिल को विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा। वह 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर LBW आउट हुए। कीवी टीम के पक्ष में रहा था टॉसइससे पहले पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद हैंपशर बाउल में सर्द मौसम और बादलों से भरे आसमान को देखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखायी। भारत ने दो दिन पहले जो टीम चुनी थी उसमें कोई बदलाव नहीं किया जबकि न्यूजीलैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा। उसके पास पांचवां तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम हैं। मतलब न्यूजीलैंड ने किसी स्पिनर को अंतिम एकादश में नहीं रखा।

आंखों में गुस्सा, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ अंपायर पर भड़के कोहली फिर वीरू ने लिए मजे June 19, 2021 at 06:50AM

नई दिल्ली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब बिना न्यूजीलैंड के रिव्यू लिए ही अंपायर्स ने आउट, नॉटआउट की तहकीकात शुरू कर दी। तब भड़के कोहली का चेहरा देखते ही बनता था, लेकिन फिर बाद में मुस्कुराहट के साथ उन्होंने अंपायर्स से बात की। हालांकि थर्ड अंपायर ने भी फैसला उन्हीं के पक्ष में सुनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अंपायरिंग की जमकर चर्चा भी होने लगी। क्या है पूरा मामला आइए आगे बताते हैं। बोल्ट की अपील को अंपायर ने ठुकरायाबारिश की वजह से खिताबी मुकाबले का पहला दिन बिना टॉस के ही पूरी तरह धुल गया था। शनिवार को टॉस गंवाकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद कोहली अपने उपकप्तान के साथ पारी को संभालने में जुटे थे। तभी 41वें ओवर में पेसर ट्रेंट बोल्ट की जोरदार अपील को अंपायर ने सिरे से नकार दिया। बोलर को पूरा भरोसा था कि लेग साइड की ओर जा रही गेंद बल्ले का बाहरी किनारा, लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समाई है, इससे पहले केन विलियमसन रिव्यू ले पाते टाइम आउट भी हो गया। मगर तभी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने स्क्वैयर लेग पर खड़े अपने सहयोगी माइकल गॉफ से सलाह मशवरा कर रिव्यू ले लिया। अचानक लिया रिव्यूपूरे मामले में उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब कोहली ने अंपायर्स के फैसले पर सवाल उठाए। कोहली को यही लग रहा था कि जब न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया ही नहीं तो फिर थर्ड अंपायर कहां से आ गया। हालांकि रिप्ले में साफ नजर आया कि बल्ले का गेंद से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था। विराट तो बच गए, लेकिन इसके बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत कई यूजर्स ने ट्विटर पर अंपायर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीरू ने तो अंपायरिंग को मजाक तक बता दिया। क्या कहते हैं नियम?नियमों के अनुसार, ऑन-फील्ड अंपायर कैच के बारे में संदेह होने पर ही थर्ड अंपायर से पूछ सकते हैं। हालांकि, वाटलिंग ने गेंद को स्पष्ट रूप से इकट्ठा किया था, एकमात्र संदेह यह था कि क्या कोहली ने इसे निक किया था या नहीं। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, जिसके कारण न्यूजीलैंड ने रिव्यू नहीं लिया और अंपायर ने खुद कॉल लेते हुए टीवी अंपायर से सलाह मांगी। खराब रोशनी की वजह से दिन का खेल जल्दी खत्म रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अनुशासित बल्लेबाजी करके न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिल रही स्विंग का शुरू में डटकर सामना किया, लेकिन वे लंबी पारियां खेलने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा ने (68 गेंदों पर 34 रन) और शुभमन गिल (64 गेंदों पर 28 रन) स्पष्ट रणनीति के साथ क्रीज पर उतरे थे, लेकिन पहले सत्र के खत्म होते-होते दोनों पवेलियन लौट गए। पुजारा भी 54 गेंद में 8 रन बनाकर चलते बने। कप्तान कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं। खराब रोशनी की वजह से दूसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली 44 और उपकप्तान रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यूरो कप में पुर्तगाल V/S जर्मनी LIVE:पुर्तगाल के 2 आत्मघाती गोल से जर्मनी की वापसी, हाफ टाइम तक 2-1 से आगे; रोनाल्डो ने भी गोल दागा June 19, 2021 at 06:00AM

स्पिनर न होने से मुश्किल में पड़ेगा न्यूजीलैंड:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न बोले-भारत अगर 275-300 रन बना लिए तो न्यूजीलैंड के लिए मैच ओवर June 19, 2021 at 05:04AM

वीडियो: शुभमन गिल के बाद पुजारा को लगी खतरनाक बाउंसर, टूटा हेलमेट का गार्ड June 19, 2021 at 04:33AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन दो ऐसे मौके आए जब खिलाड़ी चोटिल होते-होते बचे। पहले युवा ओपनर शुभमन गिल को काइल जैमिसन की गेंद लगी तो उसके बाद नील वैगनर की एक रफ्तार भरी बाउंसर चेतेश्वर पुजारा के हेलमेट से जा टकराई। सुखद बात यह रही कि इन दोनों मामलों में भारतीय खिलाड़ियों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। पुजारा को जो गेंद लगी थी उसकी रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हेलमेट का गार्ड टूटकर अलग हो गया। यह घटना 37वें ओवर की है। तेज गेंदबाज नील वैगनर की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा पुल शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन रफ्तार से चूके और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। गेंद के लगते ही हेलमेट का गार्ड टूटकर मैदान पर बिखर गया। तत्काल फिजियो मैदान पर पहुंचे और पुजारा की जांच की। हेलमेट बदलने के बाद मैच को शुरू कर दिया गया। हालांकि, पुजारा ने फैंस को निराश किया और वह महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया। इससे पहले पारी के 17वें ओवर में काइल जैमिसन की पांचवीं गेंद शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी थी। अतिरिक्त उछाल को गिल पूरी तरह समझ पाते इससे पहले ही गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। उल्लेखनीय है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है।

प्रियंका को प्रपोज करने के लिए टीम को छोड़ गए थे रैना, अनसुनी कर दी थी धोनी की बात June 19, 2021 at 04:35AM

नई दिल्‍ली इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुरेश रैना अब अपनी किताब के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें उन्होंने जिंदगी से लेकर क्रिकेट करियर तक की कई अनसुनी बातों का जिक्र किया है। चिन्ना थाला के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर ने लव लाइफ पर भी बेबाकी से बात की है। एक मीडिया समूह से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह धोनी को अनसुना करते हुए वह अपनी पत्नी प्रियंका को प्रपोप करने ऑस्‍ट्रेलिया से इंग्‍लैंड पहुंच गए। माही ने तब इतना लंबा सफर तय करने के लिए रैना को मना भी किया था। दरअसल, उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। खिलाड़ियों को आराम करने के लिए 7-8 दिन का समय मिला था। इस मौका का फायदा उठाते हुए सुरेश अपनी बचपन की मोहम्मद प्रियंका से खास मुलाकात करने इंग्‍लैंड पहुंच गए। बकौल रैना, 'माही भाई ने बोला था कि तुम ऑस्‍ट्रेलिया छोड़कर इंग्‍लैंड जा रहे हो, देख लो बाद में कोई और भी मिल जाएगी। रैना यह कहने से भी नहीं चूके कि खेलने से ज्यादा किसी लड़की को प्रपोज करना मुश्किल है, क्योंकि यहां आपके पास कोई प्लान बी नहीं होता। तब खब्बू बल्लेबाज ने यूके का वीजा लेकर बीसीसीआई से अनुमति मांगी। पर्थ से 16 घंटे का सफर तय कर दुबई पहुंचे फिर वहां से अगले 12 घंटे की इंग्लैंड यात्रा। दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे। बाद में जब प्रियंका का परिवार पंजाब शिफ्ट हो गया तब दोनों के बीच संपर्क भी टूट गया। बाद में 2008 के दौरान दोनों की एयरपोर्ट पर पांच मिनट की मुलाकात हुई। तब रैना आईपीएल के लिए बैंगलोर जा रहे थे और प्रियंका हॉलैंड। बाद में एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद इस कपल ने 2015 में शादी की। आज दोनों ग्रेसिया और रियो दो बच्‍चों के मां-बाप हैं।

क्या अंपायर दे रहे न्यूजीलैंड का साथ?:विराट के खिलाफ कैच की अपील पर अंपायर इलिंगवर्थ ने लिया रिव्यू, लक्ष्मण ने कमेंट्री के दौरान फैसले पर सवाल उठाया June 19, 2021 at 03:47AM

फुटबॉलर से फोटोग्राफर बने रोनाल्डो:यूरो कप के दौरान पेपे की फोटो खींचते नजर आए पुर्तगाली कप्तान, कैमरामैन को चिढ़ाते हुए कहा- मैं तुमसे बेहतर हूं; देखें VIDEO June 19, 2021 at 03:04AM

Shubman Gill Hit On Helmet: शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी काइल जैमिसन की घातक बाउंसर, बाल-बाल बचे June 19, 2021 at 03:43AM

साउथम्पटनक्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब न्यूजीलैंड के फास्ट बोलर काइल जैमिसन की एक बाउंसर भारतीय युवा ओपनर शुभमल गिल के हेलमेट से जा टकराई। हालांकि, सुखद बात यह रही कि गिल को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। कुछ ही देर के बाद मैच फिर शुरू हो गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सब हुआ पारी के 17वें ओवर में। काइल जैमिसन को पांचवीं गेंद पर अतिरिक्त उछाल मिली, जिसे गिल पूरी तरह समझ पाते इससे पहले ही गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद नियम के अनुसार, फिजियो मैदान पर पहुंचे और जांच की कि गिल को किसी तरह की चोट तो नहीं आई। फिर कुछ ही देर बाद मैच शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आगाज किया। गिल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर नील वैगनर ने उन्हें वाटलिंग के हाथों कैच कराते हुए चलता कर दिया। उन्होंने 64 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली।

मिल्खा सिंह का ऐसा मुरीद जिसने उन्हीं का रेकॉर्ड तोड़ा, अपने रोल मॉडल को यूं किया याद June 19, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को अपना आदर्श मानने वाले परमजीत सिंह ने उन्हीं से प्रेरणा लेकर 38 साल बाद उन्हीं का राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने अपने आदर्श के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह हमेशा उनके साथ बिताए समय को संजोकर रखेंगे। परमजीत ने मिल्खा सिंह का 400 मीटर का राष्ट्रीय रिकार्ड 38 साल बाद 1998 में तोड़ा था। मिल्खा सिंह ने 38 साल पहले रोम ओलिंपिक में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था जिसमें वह 45.6 सेकेंड के समय से ब्रॉन्ज मेडल से 0.1 सेकेंड से चूक गए थे। 91 साल के मिल्खा सिंह का शुक्रवार रात को चंडीगढ़ के अस्पताल में निधन हो गया। परमजीत ने शनिवार को पीटीआई से कहा, ‘मिल्खा जी इतने उदार थे कि जब मैंने उनका राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा था तो मुझे चंडीगढ़ में उनके घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। वह काफी अनुशासित थे और कड़ी मेहनत करते थे।’ परमजीत सिंह ने याद किया, ‘मैं उनसे पहली बार मिला था और मैं उनसे बहुत ही प्रभावित हुआ था। मैं अपने कोच के साथ था। मिल्खा सिंह जी ने कहा कि वह मरने से पहले किसी भारतीय को ओलिंपिक पदक जीतते हुए देखना चाहते हैं।’

भारत Vs न्यूजीलैंड WTC फाइनल: टॉस उछलते ही कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रेकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे June 19, 2021 at 02:07AM

नई दिल्ली भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रेकॉर्ड दर्ज हो गया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच की कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं। धोनी का रेकॉर्ड तोड़ाइससे पहले मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच विराट कोहली ने धोनी के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली (Kohli) का बतौर कप्तान यह 60वां टेस्ट मैच था और आज कोहली 61वें टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं। धोनी ने भी भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज रेकॉर्डअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रेकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने साउथ अफ्रीका/आईसीसी की कुल 109 मैचों में कप्तानी की है। वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान हैं। स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80) का नंबर आता है। रिकी पॉन्टिंग 77 मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) ने 74 मैचों में कप्तानी की है। एशिया के बाहर कैसे हैं कप्तान विराट?कप्तान के रूप में भारत के नंबर-3 बल्लेबाज के रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 की टेस्ट सीरीज जीत के साथ सजाया गया था। यह एक ऐसी उपलब्धि थी जिसने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम को 2020-21 में यह उपलब्धि दोहराने का विश्वास दिया था। कोहली ने वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीते हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो मैच जीते हैं। और इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है। वह हालांकि न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट हार चुके हैं। सीमित ओवर्स में मास्टर हैं धोनीइसकी तुलना में, धोनी ने भारत को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट में जीत दिलाई। इससे भी बदतर, वह उस समय शीर्ष पर थे जब भारत को 2011 में इंग्लैंड ने और 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 0-4 से हरा दिया गया था। हालांकि, जब सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात आती है, तो धोनी की बराबरी नहीं की जा सकती। उन्होंने 50 ओवर का विश्व कप, टी-20 विश्व कप और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के साथ-साथ चैंपियंस लीग टी-20 खिताब भी जिताया है।

मिल्खा सिंह पंच तत्व में विलीन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे खेल मंत्री सहित कई बड़े नेता June 19, 2021 at 02:38AM

महान धावक मिल्खा सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 91 वर्षीय मिल्खा का निधन शुक्रवार रात चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल हो गया था। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पूर्व एथलीट, जिसे ‘फ्लाइंग सिख’ नाम से भी माना जाता था, को एक सप्ताह तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद 3 जून को पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था।

ओलिंपियन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन शुक्रवार रात निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में मटका चौक पर स्थित श्मशान में किया गया। इस दौरान कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


Milkha Singh Cremation: मिल्खा सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे खेल मंत्री सहित कई बड़े नेता

महान धावक मिल्खा सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 91 वर्षीय मिल्खा का निधन शुक्रवार रात चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल हो गया था। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पूर्व एथलीट, जिसे ‘फ्लाइंग सिख’ नाम से भी माना जाता था, को एक सप्ताह तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद 3 जून को पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था।



रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक ने यूं कर दिया ट्रोल June 19, 2021 at 02:12AM

कॉमेंट्री बॉक्स में खुशनुमा महौल होता है। कॉमेंटेटर फैमिलियर होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वे पहले से परिचित होते हैं। हालांकि, हंसी ठिठोली के बीच वे एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से चूकते नहीं हैं। ऐसा ही कुछ ही कुछ हुआ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ। वह दिनेश कार्तिक से चर्चा में बता रहे थे कि रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने वाले दुनिया के सबसे माहिर बल्लेबाजों में हैं। तभी दिनेश कार्तिक ने यह कहते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया कि हां, बिल्कुल आपसे उलट। अब इस पर फैंस नासिर हुसैन को ट्रोल कर रहे हैं।

WTC फाइनल के दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को उस वक्त ट्रोल कर दिया, जब वह रोहित की तारीफ कर कर रहे थे। अब इसपर फैंस नासिर की चुटकी ले रहे हैं।


Dinesh Karthik sledges Nasser Hussain: रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक ने कर दिया ट्रोल

कॉमेंट्री बॉक्स में खुशनुमा महौल होता है। कॉमेंटेटर फैमिलियर होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वे पहले से परिचित होते हैं। हालांकि, हंसी ठिठोली के बीच वे एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से चूकते नहीं हैं। ऐसा ही कुछ ही कुछ हुआ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ। वह दिनेश कार्तिक से चर्चा में बता रहे थे कि रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने वाले दुनिया के सबसे माहिर बल्लेबाजों में हैं। तभी दिनेश कार्तिक ने यह कहते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया कि हां, बिल्कुल आपसे उलट। अब इस पर फैंस नासिर हुसैन को ट्रोल कर रहे हैं।



टीम इंडिया का मिल्खा सिंह को सलाम, WTC फाइनल में काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी June 19, 2021 at 12:09AM

साउथम्पटनभारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दूसरे दिन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के प्रति सम्मान स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है। मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ में निधन हो गया। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री समेत शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने ट्विटर पर शोक संदेश पोस्ट किया है, इसके अलावा पूरी भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है। ओलिंपिक खेल के किसी महान खिलाड़ी की याद में भारतीय क्रिकेट टीम के बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने का यह दुर्लभ मौका है। बीसीसीआई की मीडिया सेल ने पोस्ट किया, 'भारतीय क्रिकेट टीम मिल्खा सिंह जी की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है।’ इससे पहले कोहली ने ट्वीट किया, 'उन्होंने पूरे देश को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कभी हार नहीं मानने और अपने सपने पूरे करने के लिये कोशिश करने की प्रेरणा दी । रेस्ट इन पीस मिल्खा सिंह जी । आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।’

विराट ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड:सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बने, WTC फाइनल उनकी अगुवाई में 61वां मैच June 19, 2021 at 01:51AM

फ्लाइंग सिख को अनोखी श्रद्धांजलि:चंडीगढ़ के आर्टिस्ट वरुण ने पंख पर बनाई मिल्खा की तस्वीर, कहा- आजादी के बाद उन्होंने ही भारत का नाम रोशन किया था June 19, 2021 at 01:13AM

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का वह बड़ा सपना, जो आज तक नहीं हो सका पूरा June 19, 2021 at 01:09AM

नई दिल्लीमहान धावक मिल्खा सिंह 60 साल पहले ओलिंपिक पदक जीतने से मात्र कुछ इंचों से दूर रह गए थे। ओलिंपिक में एथलेटिक्स में किसी भारतीय को पदक जीतते देखना उनका सपना था। हालांकि उनका यह सपना अधूरा ही गया और शुक्रवार रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मिल्खा सिंह का 400 मीटर का रिकॉर्ड 38 साल तक जबकि 400 मीटर एशियन रिकॉर्ड 26 साल तक कायम था। सिंह के परिवार में तीन बेटियां डॉ मोना सिंह, अलीजा ग्रोवर, सोनिया सांवल्का और बेटा जीव मिल्खा सिंह हैं। गोल्फर जीव, जो 14 बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता हैं, भी अपने पिता की तरह पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम पांच बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिल्खा को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। पूर्व एथलीट, जिसे ‘फ्लाइंग सिख’ नाम से भी माना जाता था, को एक सप्ताह तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के बाद ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद 3 जून को पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था। मिल्खा ने एक बार युवा एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मरने से पहले मिल्खा सिंह का एक सपना है-हिंदुस्तान को ओलिंपिक में पदक मिले। मैं मरने से पहले, किसी भारतीय एथलीट को ओलिंपिक में पदक जीतते देखना चाहता हूं।’ भारत के पास ओलिंपिक में एथलेटिक्स में अब एक भी ओलिंपिक पदक नहीं है। मिल्खा तब लोकप्रिय हुए जब उन्होंने 1960 के रोम ओलिंपिक खेलों में 45.6 सेकंड का समय निकालकर चौथा स्थान हासिल किया। उस समय तक, यह एक व्यक्तिगत ओलिंपिक पदक जीतने के लिए एक भारतीय एथलीट के सबसे करीब था। बाद में, निश्चित रूप से, पी.टी. ऊषा 1984 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक खेलों में 400 मीटर दौड़ में एक कांस्य पदक से चूक गईं। उसने 55.42 सेकंड का समय निकाला और केवल 0.01 सेकंड से कांस्य पदक से चूक गई। सेक्टर 7 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भीतर चंडीगढ़ का सात लेन का सिंडर ट्रैक अभी भी इच्छुक और अनुभवी एथलीटों का घर है। एथलेटिक्स कोच शिव कुमार जोशी ने चंडीगढ़ से कहा, ‘वह सप्ताह में एक या दो बार स्टेडियम का दौरा करते थे और अक्सर कोचों के साथ प्रशिक्षण विधियों पर चर्चा करते थे। उनका घर खेल परिसर के करीब था। हम भी उनसे मिलने गए थे क्योंकि वह 1978 से 1999 तक चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के अध्यक्ष थे।’ मिल्खा नियमित रूप से युवाओं को जोश से भर देते थे। उन्होंने एथलीटों से कहा था, ‘मैंने रोम ओलिंपिक के लिए बहुत कठिन प्रशिक्षण लिया था। मैंने अक्सर कठिन प्रशिक्षण सत्रों के बाद खून की उल्टी की। मुझे पदक जीतने का भरोसा था। लेकिन यह मेरा दिन नहीं था। मैं अपने जीवन में जो हासिल करने में असफल रहा, वह आपको भारत के लिए गौरव हासिल करने के प्रयास करने चाहिए।’

पंजाब सीएम व मंत्रियों ने दुख व्यक्त किया:उड़नसिख मिल्खा सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए खेलमंत्री और गवर्नर भी पहुंच रहे क्रिमिनेशन ग्राउंड में June 19, 2021 at 12:52AM

शहर के सेक्टर- 8 से इसी वाहन पर उड़नसिख की निकलेगी अंतिम यात्रा

WTC Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट लाइव स्कोरकार्ड June 18, 2021 at 10:50PM

WTC Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट लाइव स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड की रफ्तार चलेगी या कोहली का दांव, जानें WTC फाइनल में कैसी हैं दोनों टीमें June 18, 2021 at 11:19PM

साउथम्पटन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। कीवी टीम ने इस मैच के लिए पेस बोलिंग अटैक पर भरोसा जताया है। वहीं विराट कोहली की टीम ने उसी घोषित एकादश के साथ मैच में उतरने काा फैसला किया है। टॉस के बाद कोहली ने कहा कि वह भी पहले बोलिंग करना चाहते। लेकिन बोर्ड पर रन बनाना उनकी टीम की ताकत है। कोहली ने कहा, 'हमारी टीम का संतुलन अच्चा है और हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हम टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।' कोहली ने कहा कि यह हमारे लिए एक अन्य टेस्ट मैच की ही तरह है और हमें इसे पूरी तैयारी के साथ खेलना है। टीम भारत रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड टीम टॉम लाथम, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉल्टिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइली जैमिसन, नील वेग्नर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

WI v SA 2nd Test : एल्गर और डि कॉक के अर्धशतकों से संभला दक्षिण अफ्रीका June 18, 2021 at 09:04PM

ग्रोस आइलेट डीन एल्गर के 77 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 218 रन बनाए। एल्गर ने क्विंटन डि कॉक के साथ 79 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को संकट से निकाला। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट 37 रन पर गिर गए थे। पहले टेस्ट में नाबाद 141 रन बनाने वाले डि कॉक ने नाबाद 58 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। उस समय वियान मूल्डर दूसरे छोर पर दो रन बनाकर खेल रहे थे। एल्गर ने बतौर कप्तान अपना पहला अर्धशतक 147 गेंद में पूरा किया। उन्हें काइल मायर्सेने ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बोल्ड किया। दूसरी ओर डि कॉक ने अपना 22वां टेस्ट अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। इससे पहले मेजबान विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। प्रोटियाज ओपनर एडेन मार्करम खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्हें पेसर शैनन गैब्रिएल ने रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया। दक्षिण अफ्रीका का जब पहला विकेट गिरा उस समय उसका कुल स्कोर एक रन था। कीगन पीटरसन को जयडेन सिल्स ने होल्डर के हाथों कैच कराया। सिल्स 25 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। रासी वान डर डुसन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 4 गेंद पर रोच की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। विंडीज की ओर से गैब्रियल ने दो जबकि रोच, सिल्स और मायेर्स ने एक एक विकेट लिया।