Sunday, August 22, 2021

नेपाल के तेज गेंदबाज गुलशन झा की इस गेंद को देखकर शोएब अख्तर को भी कहेंगे वाह! August 22, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली नेपाल क्रिकेट में एक गेंदबाज धमाल मचा रहा है। नाम है गुलशन झा। झा के खेल से सिलेक्टर्स इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने सिर्फ दो मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में चुन लिया है। उन्हें ओमान और अमेरिका के खिलाफ होने वाली ट्राएंगुलर सीरीज के लिए चुन लिया गया है। यह सीरीज 14 से 20 सितंबर के बीच खेली जाएगी। यह ओमान में होगी। झा ने नेपाल पुलिस क्लब की टीम से खेलते हुए कमाल का खेल दिखाया और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। नेपाल पुलिस क्लब की ओर से खेलते हुए झा ने अपनी रफ्तार से आर्म्ड पुलिस फोर्स क्लब के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। पुलिस फोर्स क्लब के बल्लेबाजों को कुछ समझ ही नहीं आया। उन्होंने सात ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी की मदद से टीम को 8 विकेट से जीत मिली। कई बार एक पारी या एक गेंद ही आपकी अलग छवि बना देती है। की एक गेंद ऐसी थी जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें झा काठमांडू मेयर्स XI के खड़क बोहोरा को फेंकी थी। यह गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उछली और बल्लेबाज के हेलमेट के पास से गुजर गई। बल्लेबाज को इस गेंद के बारे में कुछ समझ नहीं आया।

विक्रम राठौड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कोच, ले सकते हैं रवि शास्त्री की जगह August 22, 2021 at 07:28PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के अगले मुख्य कोचबन सकते हैं। बीसीसीआई के करीबी सूत्रों ने बताया कि राठौड़ रवि शास्त्री का उत्तराधिकारी बनने के प्रबल दावेदार हैं। शास्त्री का कार्यकाल इस साल दुबई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। राठौड़ फिलहाल टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। वरिष्ठ पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ने ट्वीट कर कहा है कि राठौड़ मुख्य कोच बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। इस बीच कुछ और नाम भी सामने आ रहे हैं लेकिन राठौड़ का पलड़ा सबसे भारी बताया जा रहा है। राठौड़ के मौजूदा मुख्यो कोच रवि शास्त्री से काफी करीबी संबंध हैं और ही कप्तान विराट कोहली से भी उनका रिश्ता मजबूत है। राठौड़ बीते कुछ समय से टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। ऋषब पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने भी अपने हुनर को मांजने के लिए राठौड़ के साथ काम किया। इंग्लैंड में भी राठौड़ रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ करीबी से काम कर रहे हैं। सीरीज में जिस तरह से ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए हैं उसके बाद राठौड़ उनकी तकनीक पर काम कर रहे हैं। राठौड़ ने साल 1996-97 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। राठौड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार रन बनाते रहे। उन्होंने 146 मैचों में 49.66 के औसत से 11473 रन बनाए। वहीं लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मुकाबलों में 3000 के करीब रन बनाए।

डीआरएस को लेकर मस्ती करते दिखे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी:बारिश की वजह पाकिस्तान के साथ दूसरे दिन का खेल धुला;वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में खेलते नजर आए August 22, 2021 at 06:35PM

जसप्रीत बुमराह ने अपने गुस्से का खूब उठाया फायदा, जहीर खान ने दी यह 'काम की' सलाह August 22, 2021 at 06:04PM

नई दिल्ली भारत ने आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी। तेज गेंदबाज जहीर खान ने तीन टेस्ट मैचों में 20 विकेट लिए थे। नॉटिंगम में जैली बीन घटना के बाद जहीर ने अपनी ऊर्जा को केंद्रित किया और बाएं हाथ के इस पेसर ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर भारत की शानदार जीत की पटकथा लिखी। जब पहली पारी के दौरान जहीर खान बल्लेबाजी कर रहे थे तब स्लिप में खड़े केविन पीटरसन ने उन पर जैली बीन फेंकी थी। इससे जहीर को काफी गुस्सा आ गया था। कुछ इसी तरह की घटना इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के साथ हुई। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उन पर लगातार बाउंसर्स फेंके। लेकिन बुमराह ने शानदार अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह अपने गुस्से को केंद्रित किया उसे देखकर जहीर खान काफी खुश हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि बुमराह ने आपा नहीं खोया। जहीर ने क्रिकबज से कहा, 'अगर गुस्सा होकर वह खुद को इस तरह संभाल सकते हैं और ऐसा प्रदर्शन कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें कई बार खुद विपक्षी टीम को छेड़ना चाहिए। देखिए, वह कितने अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन पहली पारी में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया। मुझे लगता है कि वह इस बात को लेकर काफी फिक्रमंद रहे होंगे।' इस पूरी घटना की शुरुआत इंग्लैंड की पारी से हुई। यहां जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी करने उतरे जेम्स एंडरसन को कुछ बाउंसर्स फेंके। इंग्लैंड के महान खिलाड़ी को यह बात पसंद नहीं आई। जहीर ने आगे कहा, 'इसके बाद घटना ने नया मोड़ लिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भी बुमराह को शॉर्ट पिच बोलिंग की। इस सभी से बुमराह को काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने फौरन अपने गुस्से को केंद्रित किया। जिस जज्बे के साथ उन्होंने गेंदबाजी की उसकी तारीफ तो बनती है।' जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। तब ओली रॉबिनसन और जोस बटलर मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच को बचाकर ले जाएगा। ऐसे वक्त पर बुमराह ने एक शानदार स्लो बॉल फेंकी जिस पर रॉबिनसन चूक गए। वह विकेट के सामने पकड़े गए और LBW हो गए। जहीर ने आगे कहा, 'स्लो बॉल फेंकना एक चुनौतीपूर्ण काम है। लेकिन इसे राउंड द विकेट फेंकना और इस ऐंगल से बल्लेबाज को LBW करने के लिए आपको विकेट के काफी करीब से गेंदबाजी करनी होती है, जो कभी आसान नहीं होता। बुमराह ने एक काफी मुश्किल काम को अंजाम दिया।'

टोक्यो पैरालिंपिक में मेडल की उम्मीद:रियो पैरालिंपिक के 4 मेडल के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उरतेंगे 54 एथलीट; देवेंद्र झाझरिया से जेवलिन में तीसरे गोल्ड की उम्मीद August 22, 2021 at 05:12PM

रक्षाबंधन पर अर्जुन तेंडुलकर ने की बहन से बात, सारा ने दिलाया याद पिछले साल भी नहीं दिया था गिफ्ट August 22, 2021 at 04:48PM

नई दिल्ली रविवार को रक्षाबंधन का दिन था। इस मौके पर मुंबई इंडियंस ने क्रिकेटर अर्जुन तेंडुलकर का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपनी बहन सारा से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। रविवार को मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें अर्जुन और कुछ अन्य क्रिकेटर अपनी बहनों के साथ बात कर रहे थे। सारा ने बातचीत के दौरान याद दिलाया कि अर्जुन ने पिछले साल भी रक्षाबंधन का तोहफा नहीं दिया था। इसके बाद कुछ हंसी की आवाजें बैकग्राउंड में सुनाई देने लगीं। अर्जुन ने हंसते हुए जवाब दिया, 'ठीक है, तो इस बार मैं तुम्हें दो तोहफे दूंगा।' अर्जुन के अलावा अनमोलप्रीत सिंह, गेंदबाज युद्धवीर सिंह और विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी अपनी बहनों से बात की। मुंबई इंडियंस की टीम ने हाल ही में यूएई में अपना क्वॉरंटीन पूरा किया है और वह शुक्रवार से अगले सीजन के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देगी। आईपीएल की बात करें तो बीते साल की चैंपियन मुंबई ने भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात में से चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है। हालांकि मुंबई की टीम हमेशा स्लो-स्टार्टर मानी जाती है। वह टूर्नमेंट के साथ-साथ रफ्तार पकड़ती है। आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा और मुंबई ने 2020 का सीजन वहीं जीता था। IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आईपीएल के पांच खिताब जीते हैं। वह आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है।

अंडर-20 वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप: मां दर्जी, बेटी ने 'चांदी की छलांग' लगाकर रचा इतिहास August 22, 2021 at 06:38AM

नैरोबी लंबी कूद की प्रतिभाशाली खिलाड़ी शैली सिंह रविवार को यहां अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ इतिहास रचने से एक सेंटीमीटर से चूक गईं लेकिन उन्होंने रजत पदक हासिल किया। सत्रह साल की इस भारतीय खिलाड़ी ने 6.59 मीटर की कूद के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। स्वीडन की मौजूदा यूरोपीय जूनियर चैम्पियन माजा अस्काग ने 6.60 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिग्गज लंबी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज की शिष्या शैली प्रतियोगिता के आखिरी दिन तीसरे दौर के बाद तालिका में शीर्ष पर थी लेकिन स्वीडन की 18 साल की खिलाड़ी ने चौथे दौर में उनसे एक सेंटीमीटर का बेहतर प्रदर्शन किया, जो निर्णायक साबित हुआ। यूक्रेन की मारिया होरिएलोवा ने 6.50 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता। शैली स्पर्धा के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उन्होंने नम आंखों के साथ कहा, ‘ मैं 6.59 मीटर से भी बेहतर कूद सकती थी और स्वर्ण जीत सकती थी। मेरी मां ने मुझे स्वर्ण पदक के बाद स्टेडियम में गाए जाने वाले राष्ट्रगान के बारे में बताया था (लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी)।’ उन्होंने कहा, ‘मैं 17 साल की हूं, मैं अगली अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप (काली, कोलंबिया) में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं। अगले साल एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होना है और मैं उन प्रतियोगिताओं में अच्छा करना चाहती हूं।’ उनके कोच बॉबी जॉर्ज कहा कि छलांग लगाने के बाद नीचे आते समय उससे मामूली तकनीकी चूक हो गयी , नहीं तो वह स्वर्ण जीत सकती थीं। उन्होंने कहा, ‘वह स्पर्धा के बाद रो रही थी, उसे पता था कि वह स्वर्ण जीत सकती थी। छलांग से नीचे आते समय कुछ तकनीकी समस्या हो गयी नहीं तो वह 6.65 से 6.70 मीटर की दूरी तय कर सकती थी।’ उन्होंने कहा, ‘यह किसी प्रतियोगिता में पहली बार है जब उसने स्वर्ण नहीं जीता है। वह रजत पदक को पसंद नहीं करती है और नीरज चोपड़ा के बाद एथलेटिक्स में वह देश की अगली बड़ी खिलाड़ी बन सकती है।’ पदकों की संख्या के मामले में इन खेलों में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जहां उसने दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। इससे पहले हालांकि ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (2016) और फर्राटा धाविका हिमा दास (2018) ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। मौजूदा सत्र में इससे पहले मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने बुधवार को कांस्य पदक जीता जबकि पैदल चाल खिलाड़ी अमित खत्री ने 10,000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था। शैली ने रविवार को अपने पहले प्रयास में 6.34 मीटर की छलांग लगाई। उन्होंने दूसरे प्रयास में भी इसी प्रदर्शन को दोहराया लेकिन उनका तीसरा प्रयास सर्वश्रेष्ठ रहा। उनके अगले दोनों प्रयास अवैध रहे। शैली को भारतीय एथलेटिक्स में उभरते सितारों में से एक माना जाता है। उन्होंने शुक्रवार को क्वॉलिफिकेशन दौर में 6.40 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। झांसी में जन्मी इस एथलीट की मां दर्जी का काम करती है। शैली फिलहाल बेंगलुरु में अंजू बॉबी जॉर्ज की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। जहां अंजू के पति बॉबी जॉर्ज उनके कोच है। उन्होंने जून में राष्ट्रीय (सीनियर) अंतर-राज्य चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 6.48 मीटर के प्रयास से जीत हासिल की थी, जो उनका पिछला व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह वर्तमान अंडर-18 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि अंडर 20 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड उनके नाम है। रविवार को अन्य स्पर्धाओं में त्रिकूद में डोनाल्ड माकिमैराज तीन सेंटीमीटर से कांस्य पदक से चूक गए। उन्होंने 15.82 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन चौथे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में स्वीडन के गैब्रियल वॉलमार्क (16.43 मीटर) ने स्वर्ण और जमैका के जायडॉन हिब्बर्ट (16.05 मीटर) ने रजत जबकि और फ्रांस के सिमोन गोर (15.85 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किए।

कपड़े सिलकर मां ने शैली को बनाया चैंपियन:झांसी की रहने वाली शैली के पास बचपन में नहीं थे अच्छे जूते, स्टार एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के पति ने पहचाना था टैलेंट August 22, 2021 at 03:44PM

एक्शन में तालिबान: तख्तापलट होते ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फेरबदल August 22, 2021 at 04:48AM

काबुलपूर्व प्रमुख अजीजुल्लाह फाजली को रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया, जो तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में इस खेल की संचालन संस्था में पहली नई नियुक्ति है। फाजली ने इससे पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक एसीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। एसीबी ने ट्वीट किया, ‘एसीबी के पूर्व अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली को बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए एसीबी का नेतृत्व करने के साथ बोर्ड की कार्रवाई की देखरेख करेंगे।’ एसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हामिद शिनवारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट गतिविधियां हमेशा की तरह चलती रहेंगी क्योंकि तालिबान खेल का समर्थन करता है। यह देखा जाना बाकी है कि फाजली और उनकी टीम काबुल हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों के निलंबन रहने की स्थिति में टीम को किस तरह से श्रीलंका पहुंचाती है जहां उसका अगला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है।

मौजूदा टीम का कोई भी खिलाड़ी हैडिंग्ले में पहले नहीं खेला, प्रैक्टिस सेशन में लगा रहे जोर August 22, 2021 at 06:39AM

लीड्सभारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पूर्व रविवार को हैडिंग्ले के नेट्स पर ट्रेनिंग शुरू की जिसमें सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के लिए लीड्स पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू किया। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की जीत के साथ भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ीने नेट्स पर पसीना बहाया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कोहली की नजरें लीड्स टेस्ट में जीत के साथ श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर टिकी हैं। भारत ने हैडिंग्ले में पिछला टेस्ट 2002 में खेला था और मौजूदा टीम के किसी खिलाड़ी को इस मैदान पर टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है। तीसरा टेस्ट बुधवार से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के यहां पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में आपका स्वागत है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट का आयोजन स्थल। #भारत बनाम इंग्लैंड।’

कप्तान कोहली की आक्रामकता पर फिदा हुआ यह दिग्गज, एक सलाह भी दे डाली August 22, 2021 at 07:23AM

लंदन भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की, लेकिन उनका मानना है कि कोहली की आक्रमकता सीमा के भीतर होनी चाहिए। कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नोंक-झोक हुई थी। इस मुकाबले को भारत ने 151 रनों से जीता था। इंजीनियर ने स्पोटर्स तक से चर्चा के दौरान कहा, ‘‘मैं कोहली का प्रशंसक हूं। वह एक आक्रमक कप्तान हैं। यह अच्छा है लेकिन इसकी सीमा होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो मैच रेफरी और अंपायर हस्तक्षेप करेंगे।’ फारूख की माने तो, ‘कई बार विराट काफी आक्रमक हो जाते हैं, लेकिन मुझे उनकी आक्रमकता पसंद है। कोहली एक बहुत अच्छे कप्तान हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।’ 83 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जो 89 रनों की साझेदारी की वो बेहतरीन थी। अपने करियर के दिनों में स्लेजिंग को लेकर उन्होंने कहा कि वह विपक्षी टीम को अपने मैदानी प्रदर्शन के जरिए जवाब देने पर ध्यान केंद्रित करते थे। फारूख इंजीनियर ने कहा, ‘वे हमें ब्लडी इंडियंस कहते थे। उन्होंने हमारे उच्चारण का उपहास किया, लेकिन मैंने उन्हें जवाब दिया। मैंने उन्हें रन और विकेटकीपिंग और वह सब करके पिच पर वापस जवाब दिया।'

राहुल द्रविड़ की देखरेख में बढ़ रहा भारतीय क्रिकेट, बदल दिया कोचिंग का तरीका August 22, 2021 at 03:29AM

नई दिल्लीपूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने कोचिंग कार्यक्रम (पाठ्यक्रम) को नया रूप दिया है, जिसमें अब विभिन्न क्षेत्रों से होने वाले चयन दबाव सहित मैदान के बाहर के मुद्दों से निपटने के लिए भविष्य के कोचों के लिए ‘कॉर्पोरेट कक्षाओं’ का आयोजन हो रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल चुके कुछ बड़े खिलाड़ियों ने हाल ही में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के लेवल-दो कोचिंग पाठ्यक्रम में भाग लिया। ये सभी सैद्धांतिक और व्यावहारिक (थ्योरी और प्रैक्टिकल) परीक्षा में भी शामिल हुए। कोचिंग की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसके पाठ्यक्रम में बदलाव किए गए है, जिसमें ‘कॉर्पोरेट समस्या समाधान कक्षा’ को जगह मिलना आश्चर्यचकित करता है, इसमें पाठ्यक्रम में शामिल लोगों को मैदान के बाहर के विभिन्न मुद्दों और उससे जुड़े हितधारकों से निपटने के तरीके को खोजने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम का हिस्सा रहे प्रथम श्रेणी के एक पूर्व क्रिकेटर ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, 'इस पाठ्यक्रम को मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज शेमल (वेनगांवकर) द्वारा तैयार किया गया है, जो एमबीए है और उन्हें कॉर्पोरेट जगत में काम करने का अनुभव है। मैंने कभी इस तरह की कक्षा में भाग नहीं लिया, लेकिन यह बहुत ही अनोखा था और इसने मुझे अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में मदद की।’ उन्होंने बताया कि इसमें ‘सौदेबाजी’ और ‘सुलह’ के अंतर को समझाया गया, इसमें बताया गया कि हमें समस्या का समाधान ढूंढने के साथ यह भी देखना होगा कि उसे हल करने का कौन-कौन सा तरीका है। इसमें कोच के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं का जिक्र था। इसमें यह बताया गया कि कैसे चयनकर्ता कोच से अपनी बात मनवाने की कोशिश करता है। क्या कोच चयनकर्ता को प्रशासकों से मदद लेने के लिए मना सकता है?’ इस पाठ्यक्रम के दौरान द्रविड़ ने किसी कक्षा का संचालन नहीं किया, लेकिन वह छात्र की तरह कोचिंग का प्रशिक्षण लेने वालों के साथ बैठे थे। द्रविड़ के खिलाफ खेल चुके प्रथम श्रेणी के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘वास्तव में जब हमें खिलाड़ियों के वीडियो दिखाए जाते थे और समाधान के बारे में बताने के लिए कहा जाता था, तो राहुल भाई भी हमारे साथ जुड़ जाते थे और समस्या का पता लगाने की कोशिश करते थे। वह हमें बताते थे कि वह अभी भी एक छात्र की तरह महसूस करते है और जिस दिन वह सीखना बंद कर देगा, वह दिन इस क्षेत्र में उनका आखिरी दिन होगा।’

भारत की एक और एथलीट ने किया कमाल:लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीता, सिर्फ 1 सेंटीमीटर के फासले से गोल्ड चूकीं August 22, 2021 at 05:44AM

भारत की बेटी शैली सिंह की 'चांदी', पहली बार लंबी कूद में देश आएगा मेडल August 22, 2021 at 05:18AM

नैरोबी वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की शैली सिंह ने कमाल कर दिया। लंबी कूद प्रतियोगिता में उन्होंने अपने दमदार खेल से सिल्वर मेडल जीता। शैली गोल्ड जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन महज एक सेंटी मीटर से झांसी की यह बेटी फर्स्ट पोजिशन से चूक गईं। शैली, भारत की दिग्गज ऐथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज की बेंगलुरु स्थित अकादमी में ट्रेनिंग करती हैं। नए नेशनल रेकॉर्ड 6.59 के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। दूसरी ओर स्वीडन की 18 वर्षीय माजा ने 6.60 मीटर के साथ पोडियम फिनिश किया। नैरोबी में जारी इस चैंपियनशिप में शैली पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। शैली सिंह एक वक्त गोल्ड मेडलिस्ट ऐथलीट से आगे चल रही थी। जूनियर यूरोपियन चैंपियन ने अपने चौथे प्रयास में 6.60 की दूरी तय की।

10 ओलिंपिक हॉकी खिलाड़ियों के नाम पर रखे गए सरकारी स्कूल, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला August 22, 2021 at 02:43AM

चंडीगढ़ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता था जो देश का ओलिंपिक में 41 साल के बाद हॉकी में पहला पदक था। पंजाब सरकार ने दिया सबसे अनोखा उपहार स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने 10 स्कूलों का नाम राज्य के ओलिंपिक पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों के नाम पर रखा है। सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्कूलों का नाम बदलने को स्वीकृति दे दी है। मंत्री ने कहा कि जालंधर के मीठापुर का गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) का नाम हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है। स्कूल का नाम अब ओलंपियन मनप्रीत सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीठापुर होगा। इन खिलाड़ियों के नाम पर होंगे स्कूल सिंगला ने कहा कि अमृतसर के तिमोवाल के जीएसएसएस का नाम उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है जिन्होंने ओलिंपिक में भारत की ओर से सर्वाधिक छह गोल दागे। स्कूल को अब ओलंपियन हरमनप्रीत सिंह जीएसएसएस, तिमोवाल के नाम से जाना जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार मीठापुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम ओलिंपिक मनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है। अमृतसर के अटारी के जीएसएसएस को अब ओलिंपियन शमशेर सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम से जाना जाएगा। हार्दिक-रूपिंदर के नाम पर भी स्कूल सिंगला ने बताया कि फरीदकोट के राजकीय माध्यमिक विद्यालय (बालिका) को ओलिंपियन रूपिंदर पाल सिंह राजकीय माध्यमिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा। जालंधर के खुसरोपुर के राजकीय माध्यमिक स्कूल का नाम ओलिंपियन हार्दिक सिंह, अमृतसर के खलाइहारा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम ओलिंपियन गुरजंत सिंह, गुरदास के चहल कलां राजकीय उच्च विद्यालय का नाम ओलिंपियन सिमरनजीत सिंह के नाम पर रखा गया है।

अब द्रविड़ तैयार कर रहे स्टार कोच की फौज:नेशनल क्रिकेट एकेडमी में देश के प्रतिभाशाली कोच की हो रही ट्रेनिंग, यहां वे दबाव की स्थिति में निर्णय लेना सीखते हैं August 22, 2021 at 03:57AM

कोहली के किस्से: शास्त्री ने अपनी नई किताब में ऐसा क्या लिखा जो सभी को पढ़ना चाहिए August 22, 2021 at 04:08AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की नई किताब आई है। नाम है 'स्टारगेजिंग: प्लेयर्स इन माइ लाइफ'... किताब में कई मजेदार घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में इस किताब के कुछ किस्सों को प्रकाशित किया गया है। शास्त्री के जावेद मियांदाद के पीछे पीछे जूता लेकर भागने की कहानी हमने आपको बता ही दी। अब विराट कोहली पर चलते हैं। जी हां! रवि भाई अपने फेवरेट और टीम के मौजूदा कप्तान कोहली का जिक्र करना नहीं भूले, उन्होंने चीकू के बारे में क्या लिखा, आइए आपको आगे बताते हैं। जूनुनी हैं कोहलीबकौल शास्त्री, 'विराट कोहली का जूनुन उन्हें दूसरे क्रिकेटर्स से अलग बनाता है। बीते चार दशक में मैंने किसी भारतीय खिलाड़ी को इस कदर मेहनत करते नहीं देखा। उनकी ट्रेनिंग, डाइट ने पूरे ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला है। मगर ये सिर्फ एक हिस्सा है। विराट इतनी ही डेडिकेशन से नेट्स भी करता है। वह लगातार सुधार करना चाहता है।' बेस्ट के बीच बेस्ट होने की जंग'नेट्स पर घंटों गुजारता है। किसी टीम या गेंदबाज के खिलाफ स्टांस, बैकलिफ्ट जैसी छोटी-मोटी गलतियों को भी सुधारने में पूरी ताकत लगा देता है। वह सिर्फ टीम में बेस्ट नहीं बनना चाहता बल्कि दुनिया के बेस्ट के बीच भी बेस्ट होना चाहता है। उसे अब लड़ने की आदत हो चुकी है। यह कोहली के साथ-साथ पूरी टीम के लिए भी अब अच्छा है। दूसरे शब्दों में वह रेस्टलेस है।' फेल होने से नहीं डरता'वह हमेशा नया करना चाहता है, जो हमेशा नई चीजों की तलाश में होता है। नए प्रयोग करता है, कुछ पास होते हैं कुछ फेल। असफलताओं को विराट सबक की तरह लेता है। वह हमेशा जोश में होता है, कुछ मैदान पर इसे क्रिकेट की तमीज के खिलाफ समझते हैं, लेकिन यही उसका नेचुरल स्वभाव है। यही उसे मैदान पर अपने विरोधी के सामने एक मजबूत योद्धा बनाता है।'

POLL: क्या सूर्यकुमार यादव को तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए? August 22, 2021 at 01:30AM

क्या सूर्यकुमार यादव को तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

भारतीय टीम को कहा था बेईमान, मियांदाद के पीछे जूता लेकर भागे थे रवि शास्त्री August 22, 2021 at 12:34AM

नई दिल्ली जावेद मियांदाद के भारतीय टीम के साथ कई यादगार किस्से रहे हैं। फिर चाहे वह 1992 के वर्ल्ड कप में किरण मोरे के साथ हुआ विवाद हो या फिर शारजाह में चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की बात हो। मियांदाद कई बार मैदान पर और बाहर भी ऐसी हरकतें करते थे जो सुर्खियां बटोर लेती थीं। ऐसी ही एक घटना का जिक्र भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने किया है। शास्त्री ने अपनी किताब में इस घटना के बारे में बताया है। शास्त्री ने अपनी किताब 'स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माय लाइफ' में कई मजेदार घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में इस किताब के कुछ किस्सों को प्रकाशित किया गया है। जावेद मियांदाद से जुड़ी घटना 1987 की है। पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर थी। शास्त्री ने लिखा है, 'जब पाकिस्तानी टीम 1987 में भारत के दौरे पर थी तो हैदराबाद वनडे जीतने के बाद मेरा मियांदाद से टकराव हो गया था। यह काफी कड़ा मैच हुआ था और अगर आखिरी गेंद पर अब्दुल कादिर रन लेने के लिए नहीं दौड़ते तो मुकाबला टाई रहता क्योंकि स्कोर बराबर था। पाकिस्तान ने उस मैच में सात विकेट खोए थे और हमने छह। और उस समय के नियमों के अनुसार कम विकेट खोने के कारण हमें जीता घोषित कर दिया गया।' शास्त्री ने बताया कि यह बात पाकिस्तान के मियांदाद को पसंद नहीं आई। वह इससे काफी नाराज हो गए। उन्होंने आगे लिखा है, 'मियांदाद को यह फैसला काफी नापसंद आया। मैच के बाद वह हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और कहा कि हम बेईमानी से जीते हैं। उस समय हमारा जोश बढ़ा हुआ था। मियांदाद की इस बात पर मुझे काफी गुस्सा आया, मैंने जूता उठाया और पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम तक उनके पीछे भागा। वहां इमरान खान ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।' हालांकि इसके बाद दोनों के बीच कोई मन-मुटाव देखने को नहीं मिला। शास्त्री ने लिखा है, 'इस घटना को हम फौरन भूल गए। हालांकि, जब टीमें अगले मैच के लिए जा रही थीं तो हमने फ्लाइट में काफी समय साथ ही बिताया। इस बात का जिक्र न उस वक्त हुआ और न उसके बाद। '

सूर्यकुमार यादव के फैन हुए फारुख इंजीनियर, कहा रहाणे या पुजारा की जगह उसे टीम में शामिल करो वह ट्रंप कार्ड है August 22, 2021 at 01:14AM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आमतौर पर जीती हुई टीम में बदलाव नहीं किया जाता है। लेकिन फिर भी, भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर का मानना है कि टीम को अगले मैच में एक बदलाव करना चाहिए। पुजारा-रहाणे हैं आलोचकों के निशाने पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन काफी समय से आलोचकों के निशाने पर है। उनका हालिया खेल बहुत अच्छा नहीं रहा है। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में इन दोनों ने भारत को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मुश्किल समय में शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी करने से रोकने में मदद की। फारुख इंजीनियर का हालांकि मानना है कि सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि प्लेइंग इलेवन में इन दोनों में से किसी एक के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जान चाहिए। इंजीनियर ने यादव को मैच विनर बताया और कहा कि उनके आने से टीम को काफी फायदा होगा। 'मैं यादव का बड़ा फैन हूं' इंजीनियर ने कहा, 'सबसे पहले मैं बताना चाहता हूं कि मैं सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वह क्लास प्लेयर है। मैं बेशकर पुजारा या रहाणे के स्थान पर उसे टीम में देखना चाहूंगा। वह क्लास खिलाड़ी हैं, बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव मैच-विनर हैं।' तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं यादव इंजीनियर ने स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में कहा, 'श्रेयर अय्यर चोट के कारण टीम से बाहर हैं, लेकिन मुझे सूर्युकमार बेशक टीम में होने चाहिए। वह एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, वह आपके लिए तेजी से शतक बना सकते हैं, तेजी से 70-80 रन बना सकते हैं। वह कमाल का बल्लेबाज है, कमाल का फील्डर है और एक बहुत अच्छा इनसान भी है।' सूर्यकुमार यादव एक ट्रंप कार्ड हैं: इंजीनियर सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वे दोनों श्रीलंका में शिखर धवन के नेतृत्व में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रहे थे। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर जब भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए तो इन्हें बैकअप के तौर पर बुलाया गया। यादव की तारीफ करते हुए इंजीनियर आगे कहते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है और दुनिया को अपनी प्रतिभा का रंग दिखाया है। इंजीनियर ने दावा किया कि हेडिंग्ले की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है और यादव के पास टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू करने का मौका होगा। इंजीनियर ने आगे कहा, 'आमतौर पर लोग जीत हासिल हुई टीम में बदलाव करने से बचते हैं। लेकिन जैसाकि कहते हैं, 'मौके के हिसाब से टीम होनी चाहिए।' यह हेडिंग्ले की विकेट पर निर्भर करता है। मुझे इसमें कोई खास फर्क नजर नहीं आता। हेडिंग्ले की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी होने वाली है। इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेट में गिना जाता है। तो, मैं सूर्यकुमार यादव को टीम में देखना चाहूंगा। वह मेरे लिए ट्रंप कार्ड है।'

रक्षाबंधन के मौके पर विराट कोहली की बहन भावना का भाइयों के लिए प्यारा सा मेसेज August 21, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली रविवार को देशभर में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भावना ने भी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में विराट के साथ उनके बड़े भाई विकास भी हैं। विराट की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में एक प्यारा सा मेसेज भी लिखा है। भावना ने लिखा है, 'आप दोनों मेरी दुनिया हैं और आपको पता है कि मैं हमेशा आपके साथ रही हूं।' कोहली की कप्तानी में इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने अभी तक के दो मैचों में 1-0 की बढ़त बना ली है। नॉटिंगम टेस्ट में तो बारिश ने इंग्लैंड को बचा लिया था लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड को 151 रन से मात दी थी। राहुल द्रविड़ की फैन हैं भावना भावना ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब में बताया था कि राहुल द्रविड़ उनके फेवरिट क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने कहा था, 'बेशक विराट हैं लेकिन मैं राहुल द्रविड़ की बड़ी फैन रही हूं।' विराट और अनुष्का की बेटी वामिका के बारे में भावना ने कहा था कि वह एंजेल यानी परी की तरह दिखती हैं।