Monday, September 21, 2020

IPL: धोनी की चेन्नै सुपरकिंग्स से टक्कर लेगी स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स September 21, 2020 at 05:49PM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (MI) को मात देने वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) आज अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी। महेंद्र सिंह धोनी () की कप्तानी वाली सीएसके पूरी कोशिश करेगी कि वह दूसरे मैच में भी जीत हासिल करे। की कप्तानी वाली रॉयल्स का यह इस सीजन का पहला मैच है और वह भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। मुंबई के खिलाफ चेन्नै का प्रदर्शन देखते हुए रॉयल्स का टीम प्रबंधन निश्चिततौर पर अपने खिलाड़ियों से कुछ अतिरिक्त चाहेगी क्योंकि सीएसके ने अभी तक आईपीएल के हर सीजन में डोमिनेट किया है और इस बार भी उसको शानदार शुरुआत मिली है। चेन्नै के लिए अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 58) ने बेहतरीन पारियां खेलेत हुए टीम को जीत दिलाई थी। शुरुआती ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों द्वारा दिए गए झटकों के बाद भी रायुडू और डु प्लेसिस ने टीम को संभाला था और यूएई की कंडीशंस में मुंबई के गेंदबाजों को चलने नहीं दिया था। मुरली विजय और शेन वॉटसन ने मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए थे। सैम करन को धोनी ने प्रमोट किया था और करन ने 6 गेंदों पर 18 रन बना उसे जस्टीफाई भी किया। चेन्नै की बल्लेबाजी स्थिर लग रही है तो गेंदबाजों ने भी पहले मैच में निराश नहीं किया और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे थे। चेन्नै के गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया था कि मुंबई बड़ा स्कोर नहीं कर सके और जिसने चेन्नै की पांच विकेट से जीत में बड़ा रोल निभाया था। पीयूष चावला को चेन्नै की टीम में अहम नहीं माना जाता हो लेकिन 31 साल के इस लेग स्पिनर में अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए एक विकेट भी लिया। इसी तरह लुंगी गिडी, रवींद्र जडेजा और दीपक चहर ने भी जरूरत पड़ने पर अपना रोल निभाया, लेकिन चेन्नै का टीम प्रबंधन साफ तौर पर चाहेगा कि यह तीनों पहले मैच की तरह रन न लुटाएं। रॉयल्स की बात की जाए तो आईपीएल के पहले सीजन 2008 के अलावा उसने कभी भी ट्रोफी नहीं जीती है। 2020 सीजन को देखते हुए रॉयल्स अपनी टीम में T20 के कुछ बड़े खिलाड़ी लेकर आई है। रॉबिन उथप्पा, श्रेयस गोपाल और वरुण एरॉन के अलावा युवा यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और कार्तिक त्यागी के साथ रॉयल्स ने युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण बनाने की कोशिश की है। बेन स्टोक्स और स्मिथ के साथ रॉयल्स ने कुछ शीर्ष स्तर के खिलाड़ी अपने साथ जोड़े हैं। स्टोक्स का हालांकि पहले मैच में खेलना पक्का नहीं है। रॉयल्स उम्मीद करेगी कि ओपनर जोस बटलर 2019 आईपीएल के अपने फॉर्म को इस सीजन में भी जारी रखें। पिछले सीजन में बटलर ने आठ मैचों में 311 रन बनाए थे। बटलर को अगर संजू सैमसन का साथ मिलता है तो वह टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। रॉयल्स के टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चिंता स्टोक्स का न होना रहेगी जो इस समय अपने पिता के पास न्यूजीलैंड में हैं और वह कब आएंगे इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। टीम स्टोक्स पर काफी हद तक निर्भर रहेगी और वह जितनी जल्दी टीम के साथ जुड़ेंगे उतना ही उनके लिए अच्छा होगा। जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकत, वरुण एरॉन, अंकित राजपूत, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, ओशाने थॉमस और एंड्रयू टाय के रहते टीम के पास अच्छे गेंदबाजी विकल्प हैं। इस बात पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि यह लोग यूएई की स्थिति के साथ कितनी जल्दी अडजस्ट करते हैं। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैचों को देखा जाए तो चेन्नै का पलड़ा निश्चिततौर पर भारी रहा है। चेन्नै ने दोनों टीमों के बीच हुए कुल 21 में से 14 मैच जीते हैं, और बाकी के मैच रॉयल्स ने जीते हैं।

पहला मैच जीतने से आत्मविश्वास बढ़ा है और हम इसे राजस्थान के खिलाफ भी जारी रखेंगे September 21, 2020 at 05:19PM

सोमवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन हरा दिया। आईपीएल का चौथा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को शारजाह में खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया था। मंगलवार को मैच से पहले चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ हुई इससे उनके टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी उनकी टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से बातचीत में कहा “ आईपीएल की शुरुआत अच्छी हुई है और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। लायंस इस मोमैंटम को 22 सितंबर को राजस्थान के खिलाफ भी बराकर रखना चाहेंगे। “

मुंबई इंडियंस पर क्या बोले चेन्नई के कोच फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने कहा “पॉइंट मिलना शानदार रहा, मुंबई और चेन्नई के बीच मैच में सबसे ज्यादा यह मैटर करता है कि सबसे कम गलतियां कौन करेगा। जिस तरह से मुंबई ने हमारे खिलाफ अग्रेसिव शुरुआत की वह हमारे लिए मुश्किल साबित हो सकता था। हमारे साथ यह अच्छा रहा कि जैसे जैसे इनिंग आगे बढ़ती गई हमारे गेंदबाज अच्छा करते गए। “फ्लेमिंग ने कहा “जब हम बल्लेबाजी करने गए तो हमें मुंबई के अच्छी तेज गेंदबाजी के चलते सेटबैक मिला लेकिन हमारा अनुभव काम आया और हम मैच में वापस आए। “:

फाफ डु प्लेसिस पर क्या बोले कोच

कोच ने कहा “यह बस मौका भुनाने की बात है, जो कैच उन्होंने पकड़े थे और जिस समय पकड़े थे, उसने मैच का रुख बदल दिया, हम उन दोनों कैचों में से कोई भी कैच छोड़ना अफोर्ड नहीं कर सकते थे।

सैम करन पर बोलते हुए कोच फ्लेमिंग ने कहा “ ड्वेन ब्रावो का टीम में न होना एक बहुत बड़ा नुकसान है,लेकिन अच्छी बात यह है कि करन ने प्रभावित किया है, उनका एटीट्यूड शानदार था और सबसे जरूरी यह कि कैप्टन ने उनके ऑलराउंड स्किल्स पर भरोसा किया और उन्होंने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की। “

ब्रावो पर क्या बोले कोच

कोच ने कहा “ब्रावो ठीक हो रहे हैं और हम उनको सौ फीसदी फिट करने के लिए उनपर काम कर रहे हैं ,हमारे तीन मैच जल्दी जल्दी हैं हम उनको हर मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में मॉनिटर कर रहे हैं। “ कोच ने कहा “करन के शानदार परफॉर्मेंस ने हमें थोड़ा दबाव में ले आया है लेकिन ब्रावो दुनिया के सबसे शानदार आलराउंडर्स में से एक हैं। “



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लेमिंग ने कहा "ब्रावो को ट्रेनिंग सेशन हम मॉनिटर कर रहे हैं उनका टीम में न होना हमारे लिए बड़ा नुकसान है" (फाइल फोटो)

सनराइजर्स के खिलाफ कैसे किया करिश्मा, चहल ने खोला राज September 21, 2020 at 05:16PM

नई दिल्लीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ने मैच के बाद कहा कि मैच पलटने वाले 16वें ओवर में कैप्टन () और एबबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की सलाह ने यह मैच पलट दिया। दरअसल इस मैच में 164 रन के टारगेट का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 15 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 121 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया। चहल ने 4 ओवर के अपने कोटे में 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और आरसीबी को सीजन के पहले ही मैच में जीत दिलाई। इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस लेग स्पिनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद चहल ने कहा, 'जब मैंने अपना पहला ओवर फेंका तो मुझे अहसास हो गया कि मुझे स्टंप टू स्टंप बॉल करनी है और खुद भरोसा रखना है। मैच में वे शानदार बैटिंग कर रहे थे और मैं उनकी पहुंच से बाहर ललचाने वाली गेंदें फेंक रहा था, जिससे दबाव बनाने में मदद मिली।' उन्होंने कहा, 'जब मैं पांडे को बॉल कर रहा था तो फील्डिंग के साथ मैं उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर खिला रहा था, लेकिन जल्दी ही मैंने तय कर लिया कि स्टंप्स खिलाना सही रहेगा क्योंकि लेग साइड पर उनके लिए मारना आसान नहीं होगा।' चहल ने बताया, 'बेयरस्टो की बारी में मैंने गेंद को फुल लेंथ पर लेग स्टंप के बाहर रखा, जिससे लेग साइज पर टारगेट करने में उन्हें मुश्किल हो रही थी क्योंकि गेंद स्पिन होकर उनसे दूर जा रहा था। जब विजय बैटिंग पर आए तो विराट और एबी (डिविलियर्स) ने मुझे बताया कि गुगली फेंकना और इससे कामयाबी मिल गई। मैंने अपने हाथ पर पहले ही कुछ मिट्टी लगा ली थी ताकि ओस के कारण गेंद फिसले नहीं।'

धोनी के खिलाफ पिछले 5 में से एक ही मुकाबला जीत सकी रॉयल्स; रेग्युलर कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उतरेगी टीम, स्टोक्स और बटलर नहीं खेलेंगे September 21, 2020 at 02:32PM

आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रही महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके टीम को फेवरेट माना जा रहा है। उनके खिलाफ रॉयल्स पिछले 5 में से एक ही मुकाबला जीत सकी है। पिछले सीजन में चेन्नई ने रॉयल्स को दोनों मैच में हराया था।

वहीं, रॉयल्स का इस सीजन में यह पहला मैच है। इसमें टीम अपने रेग्युलर कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उतरेगी। इसी महीने स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर में बॉल लगने से चोटिल हो गए थे। इस कारण वे इंग्लैंड में वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

परिवार के साथ यूएई पहुंचे बटलर क्वारैंटाइन में
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के की-प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारैंटाइन में बिताएंगे। वहीं, स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है, इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च में हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके

तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

रितुराज ने कोरोना को हराया

चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ ने कोरोना का हराया। उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी के साथ प्लेयर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दरअसल, टूर्नामेंट से पहले चेन्नई के रितुराज और दीपक चाहर समेत 13 लोग संक्रमित पाए गए थे। रितुराज को छोड़कर सभी लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं। दीपक तो इस सीजन का पहला मैच भी खेल चुके हैं।

रॉयल्स टीम में स्मिथ, उथप्पा और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट और वरुण आरोन बड़े प्लेयर रहेंगे।

हेड-टु-हेड
दोनों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने 14 जबकि राजस्थान ने 8 मैच जीते हैं। यूएई में दोनों टीम के बीच एक ही मैच 23 अप्रैल 2014 को खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच में सीएसके 7 रन से जीती थी।

सीएसके का आईपीएल में 61.51% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 147 मैच खेले, जिसमें 75 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, इस सीजन का पहला मैच जीत चुकी सीएसके ने अब तक 166 में से 101 मैच जीते और 64 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.37% और सीएसके का सबसे ज्यादा 61.51% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan Royals (RR) vs Chennai Super Kings (CSK) Head to Head Records In IPL 2020; Playing 11, Squad, Pitch Report Details and Updates

शॉर्ट रन: किंग्स XI पंजाब बोली- हमें प्ले ऑफ से बाहर कर सकती है अंपायर की यह गलती September 21, 2020 at 02:31AM

नई दिल्ली रविवार को किंग्स XI पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुए रोमांचक मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर जीतकर यह मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन पंजाब की टीम अंपायर की एक गलती के कारण बेहद निराश है। किंग्स की टीम ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) को इसकी शिकायत की है और कहा कि इस गलत निर्णय के कारण ही हमारी टीम मैच हार गई। पंजाब की टीम ने कहा कि अंपायर की यह गलती हमें प्ले ऑफ से बाहर कर सकती है। दरअसल यह मैच अंपायर की गलती के चलते ही सुपर ओवर तक पहुंचा था, अन्यथा पंजाब की टीम यहां जीत दर्ज कर चुकी थी। मैच के 19वें ओवर में एक मौके पर मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन ने दो रन दौड़े थे, जिसे अंपायर ने शॉर्ट रन करार देते हुए एक रन काट लिया। यह मैच 20वें ओवर में बराबरी पर यानी टाइ पर खत्म हुआ और फिर मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें दिल्ली ने बाजी मार ली। हालांकि जॉर्डन के इस विवादित रन (शॉर्ट रन) को जब टीवी रीप्ले में देखा गया तो जॉर्डन का बल्ला पूरी तरह से क्रीज के पार था। पीटीआई के एक खबर के मुताबिक, किंग्स XI पंजाब की सीईओ सतीश मेनन ने कहा, ' की 'शॉर्ट रन' वाली गलती के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। इस गलती के कारण हम प्लेऑफ में अपनी जगह गंवा सकते हैं। हमने मैच रेफरी से इसकी शिकायत की है।' उन्होंने कहा, 'यह एक मानवीय भूल है, जो किसी से भी हो सकती है। हम यह समझते हैं। लेकिन आईपीएल जैसे वर्ल्ड क्लास टूर्नमेंट में मानवीय गलतियों के लिए जगह नहीं है। इस गलती के कारण हम मैच हारे हैं, जिसका एक ही मतलब है कि हम हारे हैं। यह सही नहीं है। उम्मीद करता हूं कि नियमों पर फिर से पुनर्विचार होगा और मानवीय गलतियों की गुंजाइश नहीं होगी।' मेनन ने क्रिकइन्फो से कहा, 'जब हमारे पास तकनीक उपलब्ध है तब ऐसी गलतियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।' इससे पहले किंग्स XI पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया टि्वटर पर देते हुए अपनी नाराजगी जताई थी। प्रीति ने टि्वटर पर लिखा, ‘मैंने इस महमारी के दौरान पूरे जोश के साथ यहां तक का सफर किया, छह दिन क्वारंटीन रही और पांच कोविड टेस्ट कराए वो भी मुस्कुराते हुए, लेकिन वो एक शॉर्ट रन ने मुझे काफी दर्द दिया। अगर तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता तो इसका फायदा क्या है? यह समय है जब बीसीसीआई को नए नियम लाने चाहिए। यह हर साल नहीं हो सकता।’ प्रीति ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं हार-जीत को विनम्रता से स्वीकार करने में विश्वास रखती हूं और खेल भावना को भी मानती हूं, लेकिन खेल को सुधार करने के लिए नीति में बदलाव करने की मांग करना भी जरूरी है। जो हुआ वो हो चुका और आगे बढ़ना जरूरी है। इसलिए मैं आगे बढ़ रही हूं और हमेशा की तरह सकारात्मक हूं।’

'यूनिवर्स बॉस' गेल का का 41वां बर्थडे, विराट और युवराज ने यूं दी बधाई September 21, 2020 at 01:34AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी क्रिस गेल (Chris Gayle) को जन्मदिन बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- क्रिस गेल आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका साल शानदार रहे। उनके अलावा युवराज सिंह, केविन पीटरसन समेत कई दिग्गजों ने भी गेल के लिए सोशल मीडिया पर मेसेज लिखा है। बता दे कि वेस्टइंडीज टीम के धुरंधर बल्लेबाज का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका के किंगस्टन में हुआ था।

Happy Birthday Chris Gayle: क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शामिल क्रिस गेल आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के कप्तान और आरसीबी में उनके पुराने साथ विराट कोहली, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह समेत कई दिग्गजों ने गेल को जन्मदिन की बधाई दी है।


Happy Birthday Chris Gayle: 41 के हुए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, विराट समेत दिग्गजों ने यूं दी बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी क्रिस गेल (Chris Gayle) को जन्मदिन बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- क्रिस गेल आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका साल शानदार रहे। उनके अलावा युवराज सिंह, केविन पीटरसन समेत कई दिग्गजों ने भी गेल के लिए सोशल मीडिया पर मेसेज लिखा है। बता दे कि वेस्टइंडीज टीम के धुरंधर बल्लेबाज का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका के किंगस्टन में हुआ था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing you a very Happy Birthday <a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a>. Have a great year ahead. ☺️</p>&mdash; Simranjeet Singh (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1307934114431905792?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birthday to the <a href="https://twitter.com/hashtag/UniverseBoss?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#UniverseBoss</a> <a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a>! A legend who lives by his own rules on the pitch and in life too! Have a phenomenal day kaka 👊🏻 🥂 wishing you a wonderful IPL! <a href="https://t.co/XJRRmc9kKc">pic.twitter.com/XJRRmc9kKc</a></p>&mdash; Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1307921249704620032?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birthday to the Universe Boss ⁦<a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a>⁩ - great batsman, great guy.. but not in my league on the dance-floor. 🕺 <a href="https://t.co/LBl0eEEmye">pic.twitter.com/LBl0eEEmye</a></p>&mdash; Piers Morgan (@piersmorgan) <a href="https://twitter.com/piersmorgan/status/1308001176051503105?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Gutted the Universe Boss didn’t play last night. But, very excited to wish you the most wonderful birthday. <br /><br />Have the best day brother, <a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a>. 💪🏽</p>&mdash; Kevin Pietersen🦏 (@KP24) <a href="https://twitter.com/KP24/status/1307994140379148289?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing one of the most destructive and entertaining T20 players, <a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a>, a very very Happy Birthday! 🤩<br /><br />Have a great day Universe BOSS! 😎<a href="https://twitter.com/hashtag/PlayBold?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PlayBold</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyBirthdayChrisGayle?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyBirthdayChrisGayle</a> <a href="https://t.co/OKJFqyYkAh">pic.twitter.com/OKJFqyYkAh</a></p>&mdash; Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) <a href="https://twitter.com/RCBTweets/status/1307946632130908162?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">World&#39;s oldest 🐐<a href="https://twitter.com/GWR?ref_src=twsrc%5Etfw">@GWR</a>, care to confirm? 😎<a href="https://twitter.com/hashtag/SaddaPunjab?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SaddaPunjab</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyBirthdayGOAT?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyBirthdayGOAT</a> <a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a> <a href="https://t.co/RW6iAEOMqv">pic.twitter.com/RW6iAEOMqv</a></p>&mdash; Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) <a href="https://twitter.com/lionsdenkxip/status/1307923978774671363?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">In Intl Cricket, Players to Score<br /><br />100 6s - 102 players<br />200 6s - 27 players<br />300 6s - 9 players<br />400 6s - 3 players<br />500 6s - Chris Gayle<br /><br />Happy Birthday my own boss<a href="https://twitter.com/henrygayle?ref_src=twsrc%5Etfw">@henrygayle</a> <a href="https://t.co/SqccEYz2kI">pic.twitter.com/SqccEYz2kI</a></p>&mdash; ezat AFG (@EB_Ezat) <a href="https://twitter.com/EB_Ezat/status/1308007280177184769?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इस साल हमारे पास एक बेहतरीन टीम: स्टीव स्मिथ September 21, 2020 at 01:32AM

शारजाह आईपीएल (IPL) की पूर्व चैंपियन (RR) के कप्तान () ने कहा है कि लीग के 13वें सीजन के लिए उनकी टीम बेहतर स्थिती में है क्योंकि इस साल उन्हें एक अच्छी टीम मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (MI) को मात देने वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) मंगलवार को अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली रॉयल्स का यह इस सीजन का पहला मैच है और वह भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। स्मिथ ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, 'पुरानी और नई रॉयल्स के साथ जुड़ना शानदार है। हम एक अच्छी स्थिती में हैं और इस साल वास्तव में हमें एक अच्छी टीम मिली है, जो काफी मजबूत है और हम लीग में उतरने के लिए तैयार हैं। खिलाड़ी करीब एक महीने से यहां हैं और उन्होंने अच्छे तरीके से अपनी ट्रेनिंग की है।' स्मिथ को इंग्लैंड सीरीज के दौरान अभ्यास के समय सिर पर गेंद लग गई थी और इसके कारण वह सीरीज के तीनों वनडे मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने कहा, 'हां, मैं इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों से बाहर रहा था। लेकिन अब मैं कई दिनों से दुबई में हूं और हमने ट्रेनिंग भी अच्छी की है। मैंने कल थोड़ा दौड़ना भी शुरू किया था, जो प्रोटोकॉल पास करने और फिर से खेलने का हिस्सा है। मैंने नेट्स पर अभ्यास भी किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं कल के मैच में खेलूंगा।' स्मिथ ने चेन्नै सुपर किंग्स के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर कहा, 'चेन्नै और मुंबई आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीम हैं। हमने पिछले मैच में उनका खेला देखा है। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने अंत में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अपने इस अभियान की सकातरात्मक शुरुआत करेंगे।' रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 के अलावा कभी भी ट्रोफी नहीं जीती है। 2020 सीजन को देखते हुए रॉयल्स अपनी टीम में टी-20 के कुछ बड़े खिलाड़ी लेकर आई है। रॉबिन उथप्पा, श्रेयस गोपाल और वरुण एरॉन के अलावा युवा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और कार्तिक त्यागी के साथ रॉयल्स ने युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण बनाने की कोशिश की है।

IPL 2020: विराट बने सिमरनजीत तो डि विलियर्स और चहल ने भी बदले नाम, जानिए क्यों September 21, 2020 at 12:37AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से पहले अपनी नई टीम जर्सी गुरुवार को पेश की थी, जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। टीम की जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा है। यही नहीं, विराट की कप्तानी वाली टीम के प्लयर्स ने कोरोना वॉरियर्स को अलग अंदाज में सम्मान देने का फैसला किया। इस क्रम में विराट समेत कई दिग्गज प्लेयर्स ने ट्विटर पर अपने नाम कोरोना वॉरियर्स के नाम पर बदल दिए हैं।

RCB Players Tribute Corona Warriors: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के प्लेयर्स ने कोरोना वॉरियर्स को अलग ही अंदाज में सम्मानित करने का फैसला किया है। पहले तो उनकी जर्सी पर माई कोविड हीरोज लिखने का ऐलान किया गया था अब प्लेयर्स ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट का नाम भी वॉरियर्स के नाम पर बदला है।


IPL 2020: विराट बने सिमरनजीत तो डि विलियर्स पारितोष, RCB के धुरंधरों का कोरोना वॉरियर्स को सलाम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से पहले अपनी नई टीम जर्सी गुरुवार को पेश की थी, जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। टीम की जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा है। यही नहीं, विराट की कप्तानी वाली टीम के प्लयर्स ने कोरोना वॉरियर्स को अलग अंदाज में सम्मान देने का फैसला किया। इस क्रम में विराट समेत कई दिग्गज प्लेयर्स ने ट्विटर पर अपने नाम कोरोना वॉरियर्स के नाम पर बदल दिए हैं।



विराट बने सिमरनजीत सिंह
विराट बने सिमरनजीत सिंह

बैगलोर के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपना नाम सिमरनजीत सिंह रखा है। न केवल ट्विटर पर बल्कि वह मैदान पर भी इसी जर्सी के साथ खेलने उतरेंगे। बाद में टीम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए इन सभी जर्सी को नीलाम करके फंड इकट्ठा किया जाएगा।



डि विविलियर्स बने पारितोष पंत
डि विविलियर्स बने पारितोष पंत

धुरंधर ओपनर एबी डि विलियर्स ने कोरोना वॉरियर्स पारितोष पंत का नाम अपनाया है।



क्रिस मौरिस ने अपनाया निलाचला का नाम
क्रिस मौरिस ने अपनाया निलाचला का नाम

इस क्रम में ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने निलाचला परिदा का नाम अपनाया है।



चहल बने डॉ. नायक
चहल बने डॉ. नायक

टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने डॉ. नायक का नाम अपनाया है।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">My Covid Heroes: Over the past few days we’ve been bringing stories of Real Challengers who’ve inspired us. To pay homage to every Covid Hero out there, RCB has decided to sport ‘My Covid Heroes’ jersey throughout the Dream 11 IPL<a href="https://twitter.com/hashtag/PlayBold?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PlayBold</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/WeAreChallengers?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WeAreChallengers</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11IPL</a> <a href="https://t.co/y7Xbs69cQ1">pic.twitter.com/y7Xbs69cQ1</a></p>&mdash; Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) <a href="https://twitter.com/RCBTweets/status/1307914957195862016?ref_src=twsrc%5Etfw">September 21, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

RRvsCSK, अपने 3 स्टार खिलाड़ियों के बिना सुपरकिंग्स के खिलाफ उतरेंगे रॉयल्स September 21, 2020 at 12:48AM

शारजाह (Ben Stokes) पहले चरण में टीम से बाहर हैं और कन्कशन चोट के शिकार () का खेलना संदिग्ध है। लिहाजा ऐसे में के लिए मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने पहले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से पार पाना काफी कठिन होगा। जोस बटलर (Jos Buttler) भी पहले मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से आए हैं और उन्हें दुबई में 36 घंटे अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा। पिछले सीजन की उपविजेता चेन्नै ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराया। तीन बार की विजेता का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी होगा चूंकि रॉयल्स के पास स्टोक्स नहीं है और सलामी बल्लेबाज बटलर भी पहले मैच से बाहर हैं। स्टोक्स अपने बीमार पिता की तीमारदारी के लिए न्यूजीलैंड में हैं। लीग के पहले चरण में उनकी गैर मौजूदगी से टीम का संतुलन बिगड़ा है। ऐसे में अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम स्मिथ को पहले मैच में खेलने की अनुमति नहीं देती तो रॉयल्स के लिये करारा झटका होगा। रॉयल्स के प्रदर्शन का दारोमदार काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर है। गेंदबाजी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय पर जिम्मेदारी होगी तो रन बनाने का जिम्मा साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर पर रहेगा। रॉयल्स के भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकत, वरुण एरॉन अपेक्षाओं पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं। दूसरी ओर पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से चेन्नै के हौसले बुलंद है। सैम करन ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करके ड्वेन ब्रावो की कमी नहीं खलने दी, जो चोट के कारण कुछ और मैचों में बाहर रहेंगे। अंबाती रायुडू और फाफ डु प्लेसिस ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। आईपीएल के सफल गेंदबाज पीयूष चावला ने उन्हें खरीदने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिखाया। अगर अगले मैच में दीपक चाहर नहीं खेल पाते हैं तो उनका विकल्प शार्दुल ठाकुर होंगे। टीमें: राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशाने थॉमस, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण एरॉन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय। चेन्नै सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी गिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का था मौका September 21, 2020 at 12:22AM

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान शिखर धवन खाता खोले बगैर आउट हो गए। इस तरह धवन ने सुरेश रैना से रिकॉर्ड बराबरी करने का पहला मौका गंवा दिया। धवन रैना से सिर्फ एक अर्धशतक पीछे हैं। अगर उनके बल्ले से पचास रन निकल जाते, तो वे रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

हालांकि, इस सीजन में रैना ने हिस्सा नहीं लिया है इसलिए धवन को उनके रिकॉर्ड तक पहुंचने और उसे तोड़ने के और मौके मिलेंगे।

किसके कितने अर्धशतक

धवन ने अभी तक आईपीएल में 159 मैचों में 37 अर्धशतक मारे हैं और उन्हें रैना के 38 अर्धशतक की बराबरी के लिए सिर्फ एक और अर्धशतक की जरूरत है। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

हालांकि, यह मैच दिल्ली का पहला मैच था जो रोमांच से भरपूर रहा।

दिल्ली ने मार्कस स्टोनिश के 21 गेंदों पर 53 रनों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब भी 20 ओवरों में इतने ही रन बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया।

सुपर ओवर में दिल्ली के रबाडा ने पंजाब को सिर्फ दो रन ही बनाने दिए। दिल्ली ने आसानी से तीन रन बना मैच अपने नाम किया।

धवन से बेहतर रैना का रिकॉर्ड

सुरेश रैना

शिखर धवन

मैच

193

160

रन

5,368

4,579

स्ट्राइक रेट

137.14

124.73

चौके

493

524

छक्के

194

96

अर्धशतक

38

37

शतक

1

0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में रैना की स्ट्राइक रेट 193 की, धवन की स्ट्राइक रेट 160 की (फाइल फोटो)

IPL 2020: धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो तीन विभागों में अच्छे हों : चाहर September 20, 2020 at 10:44PM

दुबईचेन्नै सुपर किंग्स () के तेज गेंदबाज (Deepak Chahar) ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह () उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल के सभी तीनों विभागों में अपना योगदान दे सके, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में। चेन्नै ने आईपीएल-13 (IPL -13) के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को था। चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के शो आकाशवाणी पर कहा, ‘धोनी उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं। वह उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान दे सके। गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन एक शानदार कैच लेकर या चौका-छक्का मार कर मैच जिता कर चीजों को बदल सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो सभी विभागों में अच्छे हैं। टी-20 ऐसा प्रारूप है जहां आपको सब कुछ करने की जरूरत होती है। आईपीएल (IPL) में कई ऐसी टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है या उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है, लेकिन वो कुछ खिलाडियों पर निर्भर रहती हैं। अगर वो अच्छा करते हैं तो टीम जीतेगी और नहीं करते हैं तो टीम संघर्ष करेगी।’

IPL 2020: शॉर्ट रन विवाद में अंपायरिंग पर फूटा प्रीति जिंटा का गुस्सा September 20, 2020 at 10:16PM

दुबई आईपीएल-13 (IPL 2020) में रविवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (KIngs XI Punjab) के बीच मैच में अंपायरिंग को लेकर विवाद हो गया और इस पर पंजाब टीम की मालकिन () का गुस्सा फूट पड़ा। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी ओवर में जॉर्डन द्वारा लिए गए रन को शॉर्ट रन (Short Run) दे दिया लेकिन रीप्ले में देखा गया तो जॉर्डन का बल्ला पूरी तरह से क्रीज के पार था। इस पर प्रीति ने ट्वीट कप भड़ास निकाली। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैंने इस महमारी के दौरान पूरे जोश के साथ यहां तक का सफर किया, छह दिन क्वारंटीन रही और पांच कोविड टेस्ट कराए वो भी मुस्कुराते हुए, लेकिन वो एक शॉर्ट रन ने मुझे काफी दर्द दिया। अगर तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता तो इसका फायदा क्या है? यह समय है जब बीसीसीआई को नए नियम लाने चाहिए। यह हर साल नहीं हो सकता।’ प्रीति ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं हार-जीत को विनम्रता से स्वीकार करने में विश्वास रखती हूं और खेल भावना को भी मानती हूं, लेकिन खेल को सुधार करने के लिए नीति में बदलाव करने की मांग करना भी जरूरी है। जो हुआ वो हो चुका और आगे बढ़ना जरूरी है। इसलिए मैं आगे बढ़ रही हूं और हमेशा की तरह सकारात्मक हूं।’

IPL 2020: वर्ल्ड कप के लिए न चुनना अंबाती रायुडू के साथ नाइंसाफी थी: हरभजन सिंह September 20, 2020 at 09:43PM

नई दिल्ली दिग्गज ऑफ स्पिनर () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें एडिशन के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले () की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रायुडू पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार की पोजीशन के हकदार थे। हालांकि चयनकर्ताओं ने रायुडू के स्थान पर विजय शंकर को टीम में शामिल किया था। IPL 2020 का पहला मैच और के बीच खेला गया था। रायुडू ने 48 गेंद पर 71 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 163 का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी। हरभजन ने कहा, 'रायुडू और डु प्लेसिस के बीच की साझेदारी ने चेन्नै सुपर किंग्स को जितवाने में अहम भूमिका निभाई। हमने एक अच्छी शुरुआत की है और उम्मीद की जानी चाहिए कि यह सफर यूं ही जारी रहेगा।' चेन्नै के स्पिनर ने स्पोर्टस तक के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे याद है कि जब हम दो साल पहले आईपीएल जीते थे तो हमने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को ही हराया था। तो यह एक अच्छा शगुन है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी हम विजेता बनेंगे।' रायुडू के प्रदर्शन पर सवाल पूछने पर हरभजन ने कहा कि उन्हें लगता है कि वर्ल्ड कप 2019 में रायुडू को न चुनना उनके साथ 'अन्याय' था। हरभजन ने कहा, 'रायुडू की जितनी तारीफ की जाए कम है। मुझे लगता है कि जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन हुआ तो रायुडू के साथ नाइंसाफी हुई। बेशक, उन्हें टीम में होना चाहिए था। लेकिन उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि उनमें कितनी क्षमता है। उम्र एक ओर है और प्रतिभा दूसरी ओर। और हमें टैलंट को ही देखने की जरूरत है।'

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बनाया रिकॉर्ड, चार गेंद पर लगातार चार विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी September 20, 2020 at 10:04PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रविवार को वैटलिटी टी20 क्रिकेट लीग में चार गेंद में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शाहीन अफरीदी टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले बॉलर बने। उन्होंने अकेले मिड्डलजेक्स के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करके अपनी टीम को एक हारा हुआ मैच जिता दिया।

लगातार चार परफेक्ट यॉर्कर

जॉन सिंपसन के शानदार 48 रन के पारी के बदौलत, मिड्डलजेक्स 142 रन का पीछा करते हुए जीत के काफी करीब पहुंच गया था। 18वें ओवर में मिड्डलजेक्स का स्कोर, छह विकेट पर 121 रन था। मिड्डलजेक्स को जीतने के लिए 15 गेंदों पर 27 रन चाहिए थे।

18वें ओवर के चौथी गेंद पर अफरीदी ने सिंपसन को एक सटीक यॉर्कर मारकर बोल्ड किया। उनके बाद आने वाले तीन और बल्लेबाजों को भी शाहीन ने बोल्ड कर दिया।

20 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने लगातार चार यॉर्कर मारकर लगातार चार विकेट लिए। पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास में अभी तक ऐसा किसी ने नहीं किया था। इस मैच में उन्होंने छह विकेट लेकर एक लगभग हारे हुए मैच को जीत में तब्दील कर दिया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहीन अफरीदी ने चार गेंद पर लगातार चार यॉर्कर मारकर चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया (फोटो- ट्विटर)

धोनी उस खिलाड़ी को पसंद करते हैं जो सबकुछ कर सकता है, हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी September 20, 2020 at 08:41PM

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना पसंद करते हैं जो सभी जगह अपना योगदान दे सकें। चाहर चेन्नई के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए अभी तक 17 मैच खेलकर 22 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.63 की रही है।

चाहर ने क्या कहा

चाहर ने कहा “ मुझे लगता है धोनी उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि “एक बॉलर के लिए कोई भी दिन खराब हो सकता है लेकिन वह एक अच्छा कैच पकड़ कर मैच बदल सकता है” चाहर ने यह बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के शो में कही है।

चाहर ने कहा की उनकी टीम में बहुत से ऐसे प्लेयर हैं जो हर जगह अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा “ टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आपको सबकुछ करना पड़ता है, आईपीएल में बहुत सी टीम हैं जिनके पास बहुत मजबूत बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर है लेकिन वे सारी टीमें हर विभाग में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर हैं, अगर वे चल गए तो वे आपको अकेले जीता देंगे अगर नहीं चले तो टीम परेशानी में आ सकती है।”

दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चाहर बोले - आईपीएल में बहुत सी मजबूत टीमें हैं, लेकिन वे  सारी टीमें  हर विभाग में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। (फाइल फोटो)

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, संभावित एकादश September 20, 2020 at 08:41PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लगभग हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम कागजों पर बेहद मजबूत नजर आती है लेकिन टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। उसके प्रशंसकों को हर बार उम्मीद होती है कि उनकी टीम आखिरी पड़ाव पार कर लेगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बहुत हल्ला नहीं होता लेकिन वह 2016 में चैंपियन बनी थी और 2018 में रनर्स-अप रही थी। बैंगलोर की टीम में विराट कोहली, एबी डि विलियर्स और आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी हैं वहीं हैदराबाद के पास भी डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। बैंगलोर की टीम के लिए विराट कोहली और एबी डि विलियर्स को ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करना होगा। हालांकि दोनों को लेग स्पिन गेंदबाजी के सामने कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स के पास राशिद खान जैसा गेंदबाज है जिसे इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर कहा जाता है। इनके बीच की जंग काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), मोईन अली, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल