Thursday, September 24, 2020

गावस्कर ने विराट और अनुष्का पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- एक महान क्रिकेटर की घटिया हरकत September 24, 2020 at 07:54PM

गुरुवार रात आईपीएल मैच में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसका विरोध किया। कुछ लोगों ने कहा कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के शब्दों और भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। गावस्कर ने विराट और अनुष्का पर कमेंट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान किया। गावस्कर के बयान को यहां लिखा नहीं जा सकता।

विराट फ्लॉप रहे थे
आरसीबी के कप्तान विराट किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सभी मोर्चों पर नाकाम रहे। फील्डिंग के दौरान उन्होंने लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े। राहुल ने 132 रन बना दिए। बाद में आरसीबी अकेले राहुल के बराबर भी स्कोर नहीं कर सकी। विराट की बैटिंग और कप्तानी पर भी सवाल उठे। उन्होंने जोश फिलिप जैसे युवा बल्लेबाज को खुद से ऊपर से बल्लेबाजी करने भेजा। फिलिप कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद बैटिंग करने आए कोहली पांच गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए।

विराट के फैन्स नाराज
गावस्कर की टिप्पणी विराट के फैन्स को नागवार गुजरी। वे इससे नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। कुछ फैन्स ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की।

एक फैन ने कहा- गावस्कर जैसे लीजेंड अगर कमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट के निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं तो यह घटिया हरकत है। एक अन्य फैन ने कहा- यह बेहद शर्मनाक है। एक खिलाड़ी के जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं। विराट के लिए गुरुवार का मैच अच्छा साबित नहीं हुआ।

गावस्कर के बयान के खिलाफ लोगों ने इस तरह गुस्सा जाहिर किया।

आप सम्मान खो चुके हैं
विराट के फैन्स ही क्यों कुछ सामान्य क्रिकेट प्रशंसकों ने भी गावस्कर के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा- गावस्कर साहब आप हमारी नजरों में गिर चुके हैं, सम्मान खो चुके हैं। यह बयान बयान आपकी मानसिकता का परिचय देने के लिए काफी है। एक अन्य यूजर ने कहा- गावस्कर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

कुछ फैन्स ने कहा कि उनके मन में अब गावस्कर के लिए सम्मान खत्म हो गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली कप्तानी, बैटिंग और फील्डिंग यानी तीनों मोर्चों पर नाकाम साबित हुए। (फाइल)

IPL 2020: चेन्नै सुपर किंग्स के सामने होंगे दिल्ली कैपिटल्स, जानें क्या हो सकती है संभावित एकादश September 24, 2020 at 07:46PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शुक्रवार को (Chennai Super Kings) का मुकाबला (Delhi Capitals) से होगा। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। दिल्ली ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर (DC vs KXIP Super Over) में हराया था वहीं चेन्नै ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) को हराने के बाद दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबला गंवाया था। चेन्नै के राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा रही वह महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni batted at 7) के बल्लेबाजी क्रम को लेकर। धोनी उस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इसे लेकर काफी सवाल भी उठे थे। हालांकि धोनी ने यह कहते हुए इसका जवाब दिया था कि वह टूर्नमेंट की शुरुआत में चीजें आजमाना चाहते हैं लेकिन आंकड़े बताते हैं कि धोनी का बल्लेबाजी क्रम चेन्नै सुपर किंग्स के लिए कितना अहम है। आंकड़े बताते हैं कि धोनी ने जब भी चेन्नै के लिए पांचवें या उससे ऊपर नंबर पर बल्लेबाजी की है तो उनकी टीम 57 फीसदी मैच जीती है और वहीं जब कभी भी वह नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरी है तब उनकी टीम सिर्फ 37 फीसदी मैच ही जीतती है। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके पास भारतीय खिलाड़ियों का मजबूत दल है। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उनका रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। दिल्ली की टीम फिर भी उम्मीद करेगी कि इस बार वह परिस्थितियों को बदल सके। 2013 से वह चेन्नै को सिर्फ दो बार ही हरा पाई है। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सैम करन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मोहित शर्मा

IPL 2020: KL Rahul ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड September 24, 2020 at 05:57PM

केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक लगाया। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के इस कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार 132 रन की पारी खेली। राहुल ने इस दौरान कई रेकॉर्ड भी बनाए।

केएल राहुल एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं। नैसर्गिक प्रतिभा के धनी। उनके खेल की तारीफ क्रिकेट के कई दिग्गज करते हैं। गुरुवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार शतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए।


IPL 2020: KL Rahul ने खेली शानदार शतकीय पारी, बनाए कई रेकॉर्ड

केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक लगाया। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के इस कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार 132 रन की पारी खेली। राहुल ने इस दौरान कई रेकॉर्ड भी बनाए।



राहुल ने बनाए कई रेकॉर्ड
राहुल ने बनाए कई रेकॉर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान कई रेकॉर्ड बनाए। उनकी पारी की मदद से पंजाब ने बैंगलोर को 97 रनों के भारी अंतर से हराया। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड
तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड

राहुल अपनी पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने सिर्फ 60 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड को तोड़ा। तेंडुलकर ने 63 पारियों में 2000 आईपीएल रन पूरे किए थे।



सिर्फ दो रन की थी जरूरत
सिर्फ दो रन की थी जरूरत

कुल मिलाकर देखें तो यह रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने 48 पारियों में ही आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए थे। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केएल राहुल को इस पारी की शुरुआत से पहले सिर्फ दो रन चाहिए थे। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय
सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय

राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और सात छक्के जड़े। अपनी पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ऋषभ पंत के नाम यह रेकॉर्ड था जिन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



कोहली ने छोड़े कैच
कोहली ने छोड़े कैच

इस मैच में KXIP को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। राहुल की पारी की मदद से पंजाब ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 206 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 109 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल को अपनी बल्लेबाजी के दौरान दो जीवनदान मिले। पहला 84 और दूसरा 89 के स्कोर पर। दोनों की बार बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा। बैंगलोर की टीम को पहले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ 10 रन से जीत मिली थी। वहीं किंग्स इलेवन की टीम सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



आरसीबी की हार के बाद कोहली बोले- लोकेश राहुल के कैच छोड़ना महंगा पड़ा, बेहतर होगा- गलती मानें और आगे बढ़ें September 24, 2020 at 06:42PM

आईपीएल- 13 के छठवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 97 रन से हरा दिया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 132 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी की टीम राहुल के स्कोर के पास भी नहीं पहुंच सकी और 17 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल को दो जीवनदान भी मिले। पहली बार 82 और दूसरी बार 89 पर कैच छूटे। दोनाें कैच विराट कोहली ने छोड़े। पहली बार गेंदबाज थे डेल स्टेन और दूसरी बार नवदीप सैनी।

मैच के बाद कोहली ने माना कि केएल राहुल का दोनों कैच छोड़ना महंगा पड़ा। कोहली ने कहा- राहुल के कैच छूटना ही हार का मुख्य कारण है। अगर ये कैच नहीं छूटते तो हम 30-35 रन कम कर सकते थे। पंजाब को 180 रन के आसपास रोक सकते थे।

कोहली ने माना कि गलती हुई
विराट ने कहा- हम ये बहुत अच्छे से जानते हैं कि हमसे गलती कहां हुई। मुझे यह कबूल करने में कोई दिक्कत नहीं कि मैंने दो मौके गंवा दिए। लेकिन, क्रिकेट में कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं। अच्छा है कि हम अपनी गलती मानें, उनसे सीखें और आगे बढ़ें।

कोहली ने आगे कहा- हैदराबाद के खिलाफ हम अच्छा खेले थे। पंजाब के खिलाफ ये नहीं हो सका। अब इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा। गलतियों से सीख लेनी होगी। जोश फिलिप को बैटिंग ऑर्डर पर खुद से ऊपर भेजने पर कहा- फिलिप ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग की है। उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी टॉप ऑर्डर में बैटिंग की है। इसलिए हमने उन्हें मौका दिया।

राहुल ने सीजन का पहला शतक बनाया

केएल राहुल ने मिले दो जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। सीजन का पहला शतक बनाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 132 रन की पारी के साथ वे लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली के लिए पंजाब के खिलाफ मैच अच्छा नहीं रहा। उन्होंने लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े। नतीजा ये हुआ कि अकेले राहुल ने 132 रन बना दिए। आरसीबी की पूरी टीम इतने रन नहीं बना सकी।

IPL 2020: कैच छोड़ने के बाद काफी निराश नजर विराट कोहली, बोले आज दिन अच्छा नहीं था September 24, 2020 at 05:07PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक शानदार फील्डर हैं। अपनी फील्डिंग से वह मैदान में एक स्टैंडर्ड सेट करते हैं। लेकिन गुरुवार को IPL 2020 के छठे मैच में (Kings XI Punjab) के खिलाफ मैदान पर उनका दिन अच्छा नहीं रहा। कोहली (Virat Kohli) ने किंग्स इलेवन (KXIP) के कप्तान (KL Rahul) को एक नहीं बल्कि दो-दो मौके दिए। कोहली (Virat Kohli) ने राहुल (KL Rahul) का पहला कैच तब छोड़ा जब वह 83 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरा मौका तब दिया जब राहुल 89 के स्कोर पर थे। राहुल ने भी इन दो मौकों का पूरा फायदा उठाया और 132 का स्कोर बनाया। राहुल के शतक की मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 206 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। फील्डिंग के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह सिर्फ 1 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) की गेंद पर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की पूरी टीम 17 ओवर में 109 के स्कोर पर आउट हो गई। KXIP ने 97 रनों से मैच जीतकर आईपीएल (IPL) 2020 में जीत का खाता खोला। मैदान पर अपने खराब दिन को लेकर कोहली खुद भी काफी हताश और निराश नजर आए। मैच के बाद कोहल ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'मुझे आगे बढ़कर इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी होगी, आज मैदान में अच्छा दिन नहीं था। अहम मौके पर केएल राहुल (KL Rahul) को दो कैच छोड़ने (Kohli Dropped KL Rahul) से हमें 35-40 रन का अतिरिक्त नुकसान हुआ। हम शायद उन्हें 180 के आसपास रोक लेते तो लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही हम पर दबाव नहीं होता। हमें पता है कि हमने क्या गलती की। और मुझे आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी और कहना होगा कि मुझे वे दो कैच लेने चाहिए थे।' राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और सात छक्के जड़े। अपनी पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ऋषभ पंत के नाम यह रेकॉर्ड था जिन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी। राहुल ने सिर्फ अपनी 60वीं पारी में 2000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। दाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज ने चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंडुलकर के 63 पारियों के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने कहा, 'आज अच्छा नहीं रहा। मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में हमने अच्छी वापसी की। किंग्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की और बाद के ओवरों में भी तेजी से रन बनाए।' कोहली ने आगे कहा, 'यह वह दिन था जब क्रिकेट के मैदान पर ऐसी चीजें होती हैं, ऐसा होता है और आपको उसे स्वीकार करना पड़ता है। हमने एक अच्छा मैच खेला और एक खराब मैच भी खेला। अब वक्त आगे बढ़ने का है। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा।' कोहली इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनके स्थान पर उन्होंने जोश फिलिप को इस स्थान पर बल्लेबाजी करने भेजा। कोहली से जब इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जोश वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इसके अलावा बीबीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। टूर्नमेंट की शुरुआत है तो हमने सोचा कि हम उनकी क्षमता का अच्छा इस्तेमाल करें और फिर देखें कि चीजें कहां जाती हैं। हमें लगा कि इससे हमारे मिडल ऑर्डर को थोड़ी मजबूती मिलेगी।'

विंडिज की टेलर महिला टी20 में 3 हजार रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी, अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है September 24, 2020 at 04:28PM

इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 में विंडीज को 47 रन से हराया। इसके साथ टीम ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस दौरान विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टी20 में 3 हजार रन पूरे किए।‌ अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है। आज दुनिया के बड़े बोर्ड पुरुष टी20 लीग पर ध्यान दें रहे हैं। सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिलाओं की बड़ी लीग का आयोजन कर रहा है। नतीजा, टीम ने अब तक हुए 7 में से 5 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इंग्लैंड और विंडीज की टीम ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया है।

wo

ग्लेन के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम को दूसरी मिली जीत
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ओपनर बीयूमोंट ने 21 और एनी जोंस ने 25 रन बनाए। जवाब में विंडीज का स्कोर एक समय एक विकेट पर 72 रन था। कप्तान टेलर (28) और डाॅटिन (38) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। टीम 8 विकेट पर 104 रन ही बना सकी। ग्लेन प्लेयर ऑफ द मैच बनी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टी20 में 3 हजार रन पूरे किए

हेवर्ट्ज की हैट्रिक से चेल्सी को मिली आसान जीत, बर्न्सले को 6-0 से हराया September 24, 2020 at 03:58PM

इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने काराबाओ कप में बर्न्सले पर 6-0 से बड़ी जीत दर्ज की है। टीम के लिए तीसरा ही मैच खेल रहे केई हेवर्ट्ज ने हैट्रिक लगाई। उन्होंने 28वें, 55वें और 65वें मिनट में गोल किया। हेवर्ट्ज 2020 में अभी तक 26 गोल में शामिल रहे हैं। जिसमें 18 गोल और 8 असिस्ट हैं। यूरोप के टॉप-5 लीग में रॉबर्ट लेवानडोस्की (35), लियोनल मेसी (32) और रोनाल्डो (31) ही उनसे आगे हैं।

उनके अलावा टैमी अब्राहम ने 19वें, रॉस बार्कले ने 49वें जबकि ओलिवियर गिराउड ने 83वें मिनट में गोल किया। जीत के साथ टीम चौथे राउंड में पहुंच गई है। वहीं एक अन्य मुकाबले में आर्सनल ने लिस्टर सिटी को 2-0 से हराया। इसके अलावा फुल्हम, ब्राइटन और एवर्टन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।
सुआरेज एटलेटिको मैड्रिड से जुड़े
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज स्पेन में ही रहेंगे। वे एटलेटिको मैड्रिड से जुड़ गए हैं। 2014 में बार्सिलोना से जुड़े सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए हैं। वहीं फ्रेंच क्लब पीएसजी के मिडफील्डर एंजेल डि मारिया पर 4 मैच का बैन लगा है। इसी महीने पीएसजी और मार्सेले के मैच के दौरान हुए विवाद की वजह से उन पर बैन लगा है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hewertz's hat-trick helped Chelsea win, defeating Burnsley 6-0

धोनी एंड टीम सीजन का तीसरा मैच खेलने उतरेगी, दिल्ली के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मैच जीते; दुबई में दोनों के बीच पहला मुकाबला September 24, 2020 at 02:24PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 7वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। चेन्नई का इस सीजन में तीसरा मैच है, जबकि दिल्ली के लिए यह दूसरा मैच होगा। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई ने 4 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दोनों के बीच खेले गए 3 मुकाबलों में चेन्नई ने दिल्ली को शिकस्त दी थी। दोनों टीमों के बीच दुबई में यह पहला मैच होगा।

धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर उठे थे सवाल
राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में धोनी के 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। धोनी से पहले सैम करेन, रविंद्र जडेजा और केदार जाधव को बल्लेबाजी करने भेजा गया था। मैच में चेन्नई को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बैटिंग ऑर्डर को लेकर धोनी को आलोचना झेलनी पड़ी थी।

रायडू और ब्रावो के खेलने पर संशय
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। रायडू हैम स्ट्रिंग की परेशानी की वजह से राजस्थान के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। वहीं ब्रावो इस सीजन के शुरुआती दोनों मैच से बाहर रहे थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के इस मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आने के लिए एमएस धोनी को 2 छक्कों की जरूरत है।
  • 100 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए शिखर धवन को 4, जबकि ऋषभ पंत को 6 छक्के की जरूरत है।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हेड-टु-हेड
आईपीएल में चेन्नई और दिल्ली के बीच धोनी की टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए। चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दिल्ली एक बार भी चेन्नई को नहीं हरा पाई थी।

यूएई में दिल्ली का खराब रिकॉर्ड, चेन्नई ने 5 में से 4 मैच जीते
लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 में साउथ अफ्रीका और 2014 सीजन के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे। वहीं चेन्नई ने यूएई में 5 में से 4 मैच जीते थे।

दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को हराया था
इस सीजन में दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला पंजाब के खिलाफ दुबई में ही खेला था। जिसका फैसला सुपर ओवर में निकला था। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को सिर्फ 3 रन पर ही रोक दिया था।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं।

सीएसके का आईपीएल में सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 76 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 167 में से 101 मैच जीते और 65 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.35% और सीएसके का सबसे ज्यादा 60.47% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CSK Super Kings VS DC Capitals Head To Head Record - IPL Dream Playing 11 and Match Preview | Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals IPL Latest News and Updates

ओलिंपिक से पहले उपलब्ध होंगे कोविड- 19 के टीके: थॉमस बाक September 24, 2020 at 03:54AM

तोक्यो अंतरराष्ट्रीय (IOC) के अध्यक्ष () ने गुरुवार को तोक्यो ओलिंपिक के संबंध में जापानी सरकार के अधिकारियों और स्थानीय आयोजकों के साथ बात की और कहा कि एक साल के लिए स्थगित किए गए खेलों से पहले कोविड-19 (Covid- 19) के टीके बड़ी संख्या में उपलब्ध हो सकते हैं। बाक स्विट्जरलैंड से जापान में अधिकारियों से बात कर रहे थे। यह तोक्यो खेलों के आयोजन को लेकर दो दिवसीय बैठक का शुरुआती दिन था। आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि टूर डि फ्रांस जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिताएं सीमित दर्शकों और टीके के बिना आयोजित की गईं, जबकि तोक्यो खेलों से पहले टीका या टीके तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'टीके को लेकर हमारे पास बहुत उत्साहजनक खबर है।' बाक ने कहा कि आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), अन्य विशेषज्ञों और कुछ फॉर्मास्यूटिकल कंपनियों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि उन सभी की सर्वसम्मत राय है कि अगले साल के शुरू तक टीका उपलब्ध हो जाएगा।

इस सीजन में पंजाब एक मैच हारी और बेंगलुरु एक जीत चुकी, किंग्स इलेवन के कोच कुंबले बोले- कोहली एंड टीम को रोकने की पूरी तैयारी September 24, 2020 at 03:01AM

आईपीएल के 13वें सीजन का छठवां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच खेला है, जिसमें बेंगलुरु को जीत जबकि पंजाब को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि पंजाब ने कोहली एंड टीम के खिलाफ पूरी तैयारी की है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

पिछले 4 मुकाबलों की बात करें, तो हर बार बेंगलुरु ने पंजाब को शिकस्त दी है। वहीं, दुबई में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें पंजाब को जीत मिली थी। इस सीजन में पंजाब ने पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेला, जिसे सुपर ओवर में दिल्ली ने जीता था। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पंजाब में गेल, राहुल और मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी
पंजाब टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। गेल ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 326 छक्के और सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे।

युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और रवि बिश्नोई पर रहेगी नजर
पिछले मैच में आरसीबी ने एरॉन फिंच के साथ युवा प्लेयर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया था। पडिक्कल ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई। वहीं पंजाब में फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई पर भी नजरें होंगी, जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया था।

इन दो रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे।
  • आरसीबी के डेल स्टेन 3 विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज होंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। हालांकि इस बार पंजाब और दिल्ली का मैच इसी मैदान पर खेला गया था। जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 47.75%, यह पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 47.75% है। उसने लीग में अब तक 182 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 87 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर पंजाब का पंजाब का सक्सेस रेट 46.04% है। पंजाब ने अब तक कुल 177 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 82 में जीत और 95 में हार मिली।

बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही खिताब नहीं जीत सके
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेंगलुरु ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की थी।

अलविदा डीन जोन्स.. हमेशा याद रहेगी मद्रास टेस्ट की आपकी वह महान पारी September 24, 2020 at 02:28AM

नई दिल्लीडीन मर्विन जोन्स अब हमारे बीच नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने गुरुवार को मुंबई में अंतिम सांस ली। डीन उस कॉमेंटरी टीम का हिस्सा थे, जो स्टार स्पोटर्स के लिए आईपीएल डगआउट कार्यक्रम पेश कर रही थी। डीन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। अपने करियर में डीन ने कई शानदार पारियां खेलीं लेकिन इनमें से एक पारी ऐसी थी, जिसके लिए क्रिकेट इतिहास में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा और वह सितम्बर 1986 में चेन्नै (मद्रास) में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी 210 रनों की पारी थी। उस पारी ने सर डॉन ब्रैडमैन के 334, मार्क टेलर के 334, मैथ्यू हेडन के 380 और जेसन गिलेस्पी के नाबाद 201 रनों की पारी को फीका कर दिया था और आज भी उसकी गिनती किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा खेली गई अब तक की सबसे महानतम पारी के रूप में होती है। टेस्ट क्रिकेट की हर एक बड़ी पारी में शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को अंतिम छोर तक दोहन होता है लेकिन डीन की वह पारी तमाम सीमाओं को लांघकर एक नई परिधि में पहुंच गई थी। वह एक ऐसी पारी है, जिसके बारे में टेस्ट बल्लेबाजों को आने वाले कई दशकों तक बताया जा सकता है। डीन की वह पारी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारियों में 45वें स्थान पर आती है लेकिन अगर इंसानी शरीर की क्षमता की पराकाष्ठा की बात की जाए तो वह सबसे ऊपर दिखाई देती है। 1986 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा कई मायने मे खास था। पहला, यह बॉब सिम्पसन का ऑस्ट्रेलिया से बाहर पहला टूर था और दूसरा डीन ने इस सीरीज के माध्यम से दो साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। साथ ही डीन को नम्बर-3 पर खेलने की अहम जिम्मेदारी मिली थी और इस सीरीज के माध्यम से वह इसे कई सालों तक अपने पास रखने वाले थे। जोन्स अपने टेस्ट करियर के तीसरे मैच के बाद टीम में वापसी कर रहे थे और इससे पहले उनके खाते में 48, 5, 1, 11 रनों की पारियां थीं। कप्तान एलन बॉर्डर के सामने एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि घर में हमेशा मजबूती से खेलने वाली भारतीय टीम के खिलाफ जोन्स जैसे नए खिलाड़ी को तीसरे नम्बर पर उतारना किसी जुए से कम नहीं था। बहरहाल, बॉर्डर ने मद्रास में टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। ज्यौफ मार्श और डेविड बून की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े और बून और जोन्स ने दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की। बून स्टम्प्स से ठीक पहले 122 रनों के निजी योग पर आउट हुए। जोन्स 56 पर नाबाद थे और दिन की समाप्ति तक उनके साथ थे नाइटवॉचमैन रे ब्राइट। दूसरा दिन बिल्कुल अलग था। गर्मी और उमस के बीच जोन्स ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और फिर बॉर्डर के साथ मिलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर से गए। गर्मी और उमस ने हालांकि उनकी हालत खराब कर दी थी। उनके शरीर में चारो ओर क्रैम्प उठ रहे थे। पहले हाथ, फिर पैर फिर दूसरे पैर और फिर पीठ में क्रैम्प उठने लगा। पढ़ें- तापमान 40 के करीब था और आद्रता 80 फीसदी से अधिक थी, खेल के लायक बिल्कुल माहौल नहीं रह गया था। मैदान किसी ओवन की तरह लग रहा था और ऐसा लग रहा था कि किसी ने गरमी के बीच कम्बल ओढ़ लिया हो। जोन्स ने सन 2000 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपना अंतिम 100 सिर्फ 66 गेंदों पर बनाया था, क्योंकि वह दौड़ नहीं पा रहे थे। ऐसे में जबकि शरीर से सारा पानी निचुड़ रहा था और इसकी ताकत खत्म होती जा रही थी, ऐसे में अपनी उर्जा बचाए रखने के लिए एक जगह खड़ा होकर ही रन बनाना समझदारी थी। डीन ने कहा था कि 170 रनों तक जाते-जाते उनका शरीर पूरी तरह जवाब देने लगा था और उन्हें उल्टियां शुरू हो गई थीं। इससे शरीर में पानी की कमी बढ़ती जा रही थी। वह मैदान से बाहर जाना चाहते थे लेकिन जा नहीं सकते थे क्योंकि वह टीम को मजबूत स्थिति में ले जाना चाहते थे और उन्हें खुद को भी साबित करना था। देखें- दूसरी ओर, कप्तान बॉर्डर भी स्थिति की गम्भीरता को समझ नहीं पा रहे थे। उन्हें लग रहा था कि यह फुड प्वाइजनिंग के कारण हो रहा है और एनर्जी ड्रिंक लेने से सही हो जाएगा लेकिन जब हालात काफी बिगड़ गया तो किसी ने उन्हें बाहर जाने की सलाह दी। 210 रनों पर जब वह अंतत: आउट हुए तो उन्हे ड्रेसिंग रूम में ले जाकर आईस बाथ दिया गया और फिर अस्पताल ले जाकर ड्रिप लगाई गई। जोन्स जल्द ही ठीक होकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के काबिल हो गए लेकिन बॉर्डर ने बाद में कहा था कि , 'हे भगवान..मैंने तो उसे मार ही दिया था।' आज जोन्स नहीं हैं और बॉर्डर यहीं हैं। ऐसे में बॉर्डर को जोन्स की वह पारी जरूर याद आई होगी, जिसे वह भी क्रिकेट इतिहास की महानतम पारियों में शामिल करते हैं।

अंकिता रैना फ्रेंच ओपन क्वॉलिफायर से बाहर September 24, 2020 at 02:24AM

पैरिस भारत की अंकिता रैना (Ankita Raina) गुरुवार को यहां दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ टूर्नमेंट क्वॉलिफायर से बाहर हो गईं। भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में 3-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अंकिता ने मैच के बाद कहा, 'मुकाबला बुरा नहीं था। मुझे अपनी सर्विस पर मौके मिले लेकिन आज उसने काफी अच्छा रिटर्न किया। अगर मैं उन गेम को जीतने में सफल रहती जो स्थिति अलग हो सकती थी। साथ ही आज काफी हवा भी चल रही थी।' अंकिता की हार का मतलब है कि कोई भी भारतीय एकल खिलाड़ी क्ले कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में हिस्सा नहीं लेगा। इससे पहले पुरुष एकल क्वॉलिफायर में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को हार का सामना करना पड़ा था। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने अपने साथियों के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।

मशहूर कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन, शोक में क्रिकेट जगत, दिग्गज बोले... September 24, 2020 at 01:23AM

डीन जोन्स (Dean Jones) यहां आईपीएल की कॉमेंट्री के लिए आए हुए थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से दुखी क्रिकेट हस्तियों ने शोक जताते हुए टि्वटर पर कहा....

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स का आज मुंबई में कार्डिक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 59 वर्ष के जोन्स ने मुंबई में आखिरी सांस ली।


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन, क्रिकेट जगत बोला.....

डीन जोन्स (Dean Jones) यहां आईपीएल की कॉमेंट्री के लिए आए हुए थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से दुखी क्रिकेट हस्तियों ने शोक जताते हुए टि्वटर पर कहा....



दुखी हूं, बहुत युवा उम्र में चले गए: रवि शास्त्री
दुखी हूं, बहुत युवा उम्र में चले गए: रवि शास्त्री

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'एक साथी और अपने प्रिय दोस्त डीन जोन्स को खोकर दुखी हूं। बहुत युवा उम्र ही चले गए। उनके परिवार को संवेदनाएं और ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'



इस दुखद खबर को सुनकर निशब्द हूं: टॉम मूडी
इस दुखद खबर को सुनकर निशब्द हूं: टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कोच टॉम मूडी ने दुख जताते हुए लिखा, 'मेरे महान दोस्त और प्यार क्रिकेट के निधन की खबर सुनकर निशब्द हूं। आपको निश्चित ही आपका क्रिकेट परिवार खूब मिस करेगा, जेने (जोन्स की पत्नी) और उनकी बेटियों के लिए संवेदनाएं।'



उनके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और विश्वास नहीं हो रहा: इरफान पठान
उनके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और विश्वास नहीं हो रहा: इरफान पठान

मैं बहुत हैरान और उदास हूं कि हमारे साथी कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन हो गया है। वह सुबह बिल्कुल ठीक थे। दो दिन पहले ही मैंने उनके बेटे से वीडियो कॉल पर बात की थी, सबकुछ सही था। सब सामान्य था। मैं इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं।



शब्द नहीं हैं, उन्हें कल देखा था: जैनब अब्बास
शब्द नहीं हैं, उन्हें कल देखा था: जैनब अब्बास

पाकिस्तान की क्रिकेट प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने लिखा, 'हैरान हूं, शब्द नहीं हैं, उन्हें बस कल ही देखा था, जब मुंबई और केकेआर के मैच में शानदार कॉमेंट्री कर रहे थे। यह साल 2020!!'



ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का हार्ट अटैक से निधन, आईपीएल की कमेंट्री के सिलसिले में मुंबई में थे September 24, 2020 at 12:56AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट डीन जोन्स का मुंबई के एक होटल में गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 59 साल के जोन्स इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के क्रिकेट कमेंट्री पैनल में थे। सेवन स्टार होटल में उन्हें बायो सिक्योर बबल के तहत ठहराया गया था।

जोन्स का जन्म मेलबर्न में हुआ था। उन्होंने 52 टेस्ट में 3631 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 46.55 रहा। 216 का बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने 11 शतक लगाए। एलन बॉर्डर की कप्तानी में उन्होंने ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीन जोन्स का 59 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।

IPL कॉमेंट्री के लिए मुंबई आए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन September 24, 2020 at 12:30AM

मुंबईक्रिकेट वर्ल्ड के लिए एक दुखी करने वाली खबर सामने आई है। महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोन्स (Dean Jones) का गुरुवर को कार्डियक अरेस्ट ( Cardiac Arrest) से निधन हो गया। उनकी उम्र 59 वर्ष थी। वह इंडियन प्रीमियर लीग () के मौजूदा सत्र को लेकर स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे और मुंबई में थे। ब्रॉडकास्टर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लीग का मौजूदा सत्र देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है। कॉमेंट्री के लिए मुंबई में थे रिटायरमेंट के बाद वह एक सफल कॉमेंटेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। इस बार वह आईपीएल में मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे थे। जोन्स इस बार आईपीएल कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा था, जिसमें ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान और स्कॉट स्टायरिस मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे हैं। आईपीएल का आज छठा मैच RCB और KXIP के बीच खेला जाना है और उससे पहले क्रिकेट फैन्स को यह दुखभरी खबर मिली है, जिससे फैन्स का मन काफी दुखी है। क्रिकेट करियर और रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स ने अपने इंटरनैशनल करियर में 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 46.55 के औसत से रन बनाए, जबकि वनडे में भी वह 44.61 के औसत से बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने टेस्ट में कुल 11 और वनडे में 7 शतक अपने नाम किए। डीन जोन्स ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा थे। 1987 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने नंबर 3 पर बैटिग करते हुए 33 रन का अहम योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताबी मैच 7 रन से अपने नाम किया था।

IPL में CSK vs DC, धोनी के बैटिंग क्रम पर चेन्नै का ध्यान, अश्विन की चोट से दिल्ली चिंतित September 24, 2020 at 12:53AM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) शुक्रवार को आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने तीसरे मुकाबले से पहले बल्लेबाजी क्रम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () के स्थान पर विचार करना चाहेगी। शारजाह की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली हार के लिए उनके स्पिनरों के खराब प्रदर्शन और निराशाजनक 20वें ओवर को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। लेकिन बल्लेबाज खुद को पूरी तरह से इससे दोषमुक्त नहीं कर सकते विशेषकर मुरली विजय, केदार जाधव और खुद कप्तान धोनी। धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने सैम करन, जाधव और रुतुराज गायकवाड़ को खुद से पहले बल्लेबाजी से भेजा लेकिन यह रणनीति उनके लिए बुरी तरह से विफल रही, जिससे फाफ डु प्लेसिस पर कम समय में काफी ज्यादा रन बनाने का दबाव बढ़ गया। धोनी के प्रशंसक उनके छक्के जड़ने की काबिलियत के अब भी मुरीद हैं। लेकिन करीब से देखा जाए तो वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से नहीं खेल पाए और जब मध्यम गति के गेंदबाज टॉम करन गेंदबाजी करने उतरे तो ही धोनी आक्रामक हो सके। और वह भी मैच में तब हुआ, जब मुकाबला ही खत्म हो चुका था। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शुरुआती मैच में जीत से उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है, हालांकि के कंधे की चोट के कारण अनुपस्थित होने की संभावना से उन्हें अपने गेंदबाजी लाइन अप में कुछ फेरबदल करना पड़ सकता है। अगर अश्विन नहीं खेल पाते हैं तो सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा को अक्षर पटेल के जोड़ीदार के तौर पर उतारने का विकल्प हो सकता है। बड़ी बाउंड्री से कलाई के स्पिनरों को गेंद को और अधिक उछालकर आक्रमण करने में मदद मिल सकती है। एक अन्य पहलू तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के प्रदर्शन का होगा। मोहित ने शुरू में लोकेश राहुल को आउट किया था लेकिन अंत में उनकी लूज गेंदों से कैपिटल्स के लिए चीजें मुश्किल हो गईं, हालांकि कगिसो रबाडा ने अंत में काफी कसी गेंदबाजी की। चेन्नै सुपर किंग्स जैसी टीम अंतिम 10 ओवरों में आक्रमण करना पंसद करती है तो कैपिटल्स हर्षल पटेल को आजमा सकते हैं जो किसी स्थान पर एक बल्लेबाज के तौर पर भी काम आ सकते हैं क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में पारी का आगाज कर चुके हैं। एनरिच नोर्ट्जे आईपीएल के अपने पहले मैच में इतने खराब नहीं रहे लेकिन बाएं हाथ के डेनियल सैम्स कुछ मुश्किल कोण में गेंदबाजी कर सकते हैं, जो बल्लेबाजों को नापसंद होता है। शिमरोन हेटमेयर को एक और मौका मिलने की संभावना है, अगर रिकी पॉन्टिंग एलेक्स कैरी के रूप में कुछ स्थिरता लाने के बारे में नहीं सोचते हैं। दिल्ली की टीम में पृथ्वी साव, शिखर धवन, ऋषभ पंत, कप्तान श्रेयस अय्यर और पिछले मैच के नायक मार्कस स्टोइनिस जैसे बिग हिटर हैं, जो पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा को चुनौती देना चाहेंगे।

18 साल के यशस्वी ने धोनी को नमस्ते किया, स्टीव स्मिथ हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस में जुटे; 13 साल पहले आज ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था September 24, 2020 at 12:22AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज कम नहीं हुआ। फैन्स हों या प्लेयर। धोनी का हर कोई मुरीद है। क्रिकेट सर्कल्स में उनको सम्मान से देखा जाता है। धोनी से जुड़ी तीन खबरों का जिक्र करते हैं। इनमें से दो आईपीएल की हैं।

शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले टॉस के वक्त स्टीव स्मिथ समेत कई खिलाड़ियों ने धोनी से हाथ मिलाया। इस दौरान पहली बार इस लीग में खेलने आए 18 साल के यशस्वी जयसवाल भी मौजूद थे। वे जैसे ही धोनी के करीब पहुंचे तो दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया। माही ने भी उनसे कुछ देर बातचीत की। यशस्वी के सीनियर के प्रति इस सम्मान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैन्स ने यशस्वी के इस व्यवहार की खुले दिल से तारीफ की।

यशस्वी मुंबई की टीम से रणजी खेलते हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा था

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा था। जायसवाल लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। यशस्वी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला मैच खेला। हालांकि इस मैच में वह केवल 6 रन ही बना पाए।

धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाना चाहते हैं स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ हेलिकॉप्टर शॉट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह धोनी का पसंदीदा शॉट है। जिसमें वे यॉर्कर को भी बाउंड्री के बाहर भेज सकते हैं। कुछ वक्त से हार्दिक पांड्या भी यह शॉट खेल रहे हैं।

2007 में आज ही के दिन टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था

भारत ने 2007 में आज ही के दिन धोनी की कप्तानी में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। यह दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। इस वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ नहीं खेले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच का है। यशस्वी जयसवाल का धोनी से आमना-सामना हुआ तो यशस्वी ने उन्हें भरपूर सम्मान दिया और दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया। यशस्वी का यह पहला आईपीएल मैच था। यहां वे सिर्फ 6 रन पर आउट हो गए।

कोहली बोले- फिटनेस के लिए छोले-भटूरे छोड़े; प्रधानमंत्री ने कहा- आपको और अनुष्का को आने वाली ‘शुभ घड़ी’ की शुभकामनाएं September 23, 2020 at 11:35PM

बुधवार यानी 24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट का एक साल पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कुछ सेलिब्रिटीज से वर्चुअली रूबरू हुए। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे। कोहली को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। मोदी ने विराट से उनकी फिटनेस पर रोचक बातचीत की। इस दौरान योयो टेस्ट का भी जिक्र हुआ।

योयो टेस्ट पर कोहली ने कहा- हम अपना फिटनेस लेवल बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए योयो टेस्ट जरूरी है। मैं भी इसमें फेल हुआ तो सिलेक्शन नहीं हो पाएगा।
बातचीत के आखिर में मोदी ने कहा- मैं आपको और अनुष्का को आने वाली शुभ घड़ी के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यहां हम आपको बता रहे हैं प्रधानमंत्री के सवाल और कोहली के जवाब।


मोदी- दुबई से समय निकालकर जुड़े। आपका तो नाम ही विराट है। फिटनेस पर क्या कहेंगे?
विराट-
मैं भी जिंदगी में ट्रांजिशन से गुजरा। मुझे एक्सपीरियंस मिला कि रुटीन सही नहीं था, क्योंकि खेल काफी आगे बढ़ चुका था। जो सेल्फ रियलाइजेशन की बात थी। मुझे भी लगा कि फिटनेस प्रायोरिटी होनी चाहिए। प्रैक्टिस मिस हो जाए तो खराब नहीं लगता। फिटनेस सेशन मिस हो जाए तो बहुत बुरा लगता है।

योयो टेस्ट की बात करें तो बाकी टीमों से हमारा फिटनेस लेवल कम है। आज टी-20 या वनडे हुआ तो ये तो एक दिन में खत्म हो जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट 5 दिन चलता है। इसके लिए ज्यादा फिटनेस जरूरी है। योयो टेस्ट के लिए सबसे पहले मैं ही भागता हूं। अगर इसमें मैं भी फेल हो जाता हूं तो मैं भी सिलेक्ट नहीं हो पाऊंगा।

मोदी- दिल्ली के छोले-भटूरे मिस करते हैं?
विराट-
जहां से आता हूं, वहां का खान-पान बहुत असर नहीं डालता। हालांकि, अब फिटनेस के लिए बहुत कुछ बदलना पड़ा। अगर हम फिटनेस को इम्प्रूव नहीं करेंगे तो खेल में पीछे छूटते चले जाएंगे। शरीर और दिमाग दोनों का स्वस्थ रहना जरूरी है। रात को मीठा खाकर बिना कोई एक्टिविटी किए सो गए, ये गलत होता है। दिमाग में ये क्लीयर होना जरूरी है कि आप किसके लिए फिट रहना चाहते हैं? खाने के बीच में समय देना बहुत जरूरी है। हम दिनभर खाते रहते हैं। पहले रात में 12.30 बजे तक डिनर लेता था। रात में मीठा खाकर सो जाता था। प्रायोरिटी तय करनी जरूरी है कि आपको करना क्या है।

फिटनेस के फायदे हमें रोजमर्रा की जिंदगी में दिखते हैं। आज शरीर कितना तंदुरुस्त है और दिमाग कितना तंदुरुस्त है, ये दोनों चीजें मायने रखती हैं। इसका ध्यान रखना जरूरी है कि मुझे क्या बदलना है अपने अंदर। मेरी नानी की हेल्थ हमेशा फिट रहीं, क्योंकि उन्होंने हमेशा घर का सिंपल खाना खाया।

मोदी- आप लगातार एक्टिविटीज करते हैं, थकते नहीं हैं?
विराट-
कोई भी एक्टीविटी करने पर थकना लाजिमी है। मैं भी थकता हूं। लेकिन थकने के बाद मैं एक मिनट में दोबारा तैयार हो जाता हूं तो यह बड़ी बात होती है। टेस्ट क्रिकेट थकाऊ होता है। तीन दिन में प्लेयर्स को थकान होने लगती है। अगर खिलाड़ी फिट है तो वह तीसरे-चौथे-पांचवें दिन भी एफर्ट डाल सकता है। हमारे पास पहले भी स्किल थी, यही हमारी ताकत है। लेकिन पहले खिलाड़ी थकने की वजह से एफर्ट नहीं डाल पाते थे, लिहाजा कई बार हमारी टीम हार जाती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 20 दिसंबर 2017 का है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद प्रधानमंत्री मोदी को रिसेप्शन का कार्ड देने पहुंचे थे।

IPL मैच में धोनी ने लगाई थी 'डांट', वॉटसन बोले- बुरा तो लगा था September 23, 2020 at 11:52PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान हमेशा फील्डिंग में खिलाड़ियों से शत प्रतिशत की मांग करते हैं। कई बार कोई फील्डर अगर गलती करता है तो उसे डांट भी देते हैं लेकिन शांति और संयम भरे अंदाज में। ऐसा हुआ भी आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान, जब अपनी फील्डिंग पॉजिशन से हट गए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच के बाद अपने वीडियो ब्लॉग में शेन वॉटसन ने कहा कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक गलती की थी, जिस पर धोनी ने उन्हें याद दिलाया कि उनकी पॉजिशन गलत हो गई है। पढ़ें, वॉटसन ने कहा, 'एक गेंद के दौरान मैं शॉर्ट थर्ड मैन पर अपनी (फील्डिंग) पॉजिशन से थोड़ा दूर खड़ा था। सैम करन की यह गेंद मेरे पास से निकल गई। एमएस धोनी ने अपने तरीके से, आक्रामक रूप से नहीं, कहा कि आपकी पॉजिशन वह नहीं थी।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, 'धोनी मैदान पर सभी की जवाबदेही सुनिश्चित करते हैं और वह इसे अच्छे तरीके से करते भी हैं। हां, मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि फिर पॉजिशन को लेकर गलती ना करूं।' शारजाह में चेन्नै सुपर किंग्स को आईपीएल के इस मुकाबले में 16 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। राजस्थान ने 7 विकेट पर 216 रन बनए जिसके बाद चेन्नै टीम 6 विकेट पर 200 रन ही बना सकी।

फाइनल मैच का अंतिम ओवर.. पाक को यूं हराकर भारत बना था T20 वर्ल्ड चैंपियन September 23, 2020 at 11:07PM

नई दिल्लीभारत और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 24 सितंबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन 13 साल पहले साउथ अफ्रीका में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था। साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भारत चैंपियन बना और उसने की कप्तानी में इस ट्रोफी पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में मात्र 5 रन से हराया था। इस टूर्नमेंट में सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज नहीं खेले थे और युवा टीम ने ट्रोफी जीती थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस जीत को याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने लिखा, 2007 में आज ही के दिन टीम इंडिया ने इतिहास रचा और पहली आईसीसी वर्ल्ड टी20 ट्रोफी उठाई। ऐसा रहा था मुकाबला टीम इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (75) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। 158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इरफान पठान मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। ऐसे मिली थी अंतिम ओवर में जीतजोहानिसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा था और भारत ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की थी। शोएब मलिक की अगुआई में खेल रही पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और उसका मात्र एक विकेट शेष था। क्रीज पर मिसबाह उल हक और मोहम्मद आसिफ थे लेकिन गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने मात्र 3 गेंदों में ही मिसबाह को आउट कर जीत और ट्रोफी पाकिस्तान से छीन ली।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनी पहली ऐसी विरोधी टीम,  मुंबई ने जिस अकेले खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 20 जीत दर्ज किया September 23, 2020 at 09:28PM

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल-13 के पांचवें मैच में कई रिकॉर्ड बने। कल मुंबई ने कोलकाता पर 20वीं जीत दर्ज की। इसी के साथ, मुंबई आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने किसी एक टीम के खिलाफ 20 जीत दर्ज किया है।

मुंबई किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर

टीम

विरोधी टीम

विरोधी टीम पर जीत

मुंबई इंडियंस

कोलकाता नाइटराइडर्स

20

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपरकिंग्स

17

कोलकाता नाइटराइडर्स

किंग्स इलेवन पंजाब

17

मुंबई इंडियंस

आरसीबी

16

चेन्नई सुपरकिंग्स

आरसीबी

15

मुंबई ने सबसे ज्यादा कोलकाता पर 20 दर्ज की है। कोलकाता के साथ दूसरे नंबर पर भी मुंबई है। मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 17 जीत दर्ज की है, वहीं कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ 17 जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर भी मुंबई है, मुंबई ने अबतक आरसीबी के खिलाफ 16 जीत दर्ज की है। चेन्नई चौथे नंबर पर है, चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ 15 जीत दर्ज की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई ने सबसे ज्यादा अब तक कोलकाता पर 20 दर्ज की है। (फोटो एजेंसी)

यो यो टेस्ट, फिटनेस, दिल्ली के छोले भटूरे.. पीएम मोदी के विराट कोहली से कई सवाल September 23, 2020 at 09:36PM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री ने गुरुवार को फिट इंडिया डायलॉग में टीम इंडिया के कप्तान से फिटनेस और उनके रूटीन को लेकर बात की। इस दौरान विराट कोहली ने दिल्ली के छोले भटूरे और यो-यो टेस्ट के बारे में भी बताया। यह कार्यक्रम दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया, जिसमें विराट दुबई से जुड़े। विराट आईपीएल-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए फिलहाल दुबई में हैं। पीएम मोदी ने पूछा- विराट का फिटनेस रूटीन पीएम मोदी ने फिटनेस रूटीन के बारे में पूछा तो विराट ने कहा, 'मुझे एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। जिस पीढ़ी में हम खेलना शुरू किए, उस दौर में फिटनेस को लेकर काफी चीजें बदलीं। हमें खुद से महसूस होना चाहिए कि क्या बदलना है। पहले खेल को अच्छा करने के लिए फिटनेस सेशन शुरू किए लेकिन अब प्रैक्टिस मिस हो जाए, बुरा नहीं लगता लेकिन फिटनेस सेशन मिस हो जाए तो बहुत बुरा लगता है।' पढ़ें, 'दिल्ली के छोले भटूरे ना खाना दुखता होगा' विराट से पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा कि दिल्ली के छोले-भटूरे ना खाना दुखता होगा। विराट ने कहा, 'मैंने अपनी नानी को देखा जो घर का खाना खाती थीं और स्वस्थ रहती थीं। इसके लिए पहले मैं जब प्रैक्टिस करता था, बाहर का काफी खाना खाता था। अब लेकिन काफी चीजें बदली हैं। मुझे बाद में लगा कि फिटनेस को लेकर काम करने की जरूरत है क्योंकि अगर आप फिट नहीं होंगे तो काफी कुछ चीजें नहीं कर पाएंगे।' पीएम ने पूछा, यो-यो टेस्ट कप्तान को करना पड़ता है? विराट ने कहा, 'वह एक फिटनेस लेवल का टेस्ट होता है। मैं सबसे पहले मैं ही भागता हूं और यह तय है कि अगर उस टेस्ट में मैं भी फेल हो जाउंगा तो टीम से बाहर होना पड़ेगा। एक टेस्ट गेंदबाज के लिए फिट रहना काफी जरूरी होता है। पहले हमारी फिटनेस अच्छी नहीं थी लेकिन आज की डेट में हमारी टीम काफी फिट है।' पीएम मोदी ने साथ ही विराट-अनुष्का के घर आने वाले नन्हे मेहमान के लिए भी शुभकामनाएं दीं। पीएम ने की दिग्गज हस्तियों से बातविराट के अलावा पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया से बात की। इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में विराट और झाझरिया के अलावा मॉडल, रनर और ऐक्टर मिलिंद सोमन, न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने भी हिस्सा लिया। सभी ने फिटनेस को लेकर अपनी यात्रा और प्रधानमंत्री के स्वस्थ जीवन के गुणों पर अपने विचार रखे और कुछ सुझाव भी दिए।