Sunday, March 22, 2020

कोरोना पर बोले अख्तर, भारत से सीखें पाकिस्तानी March 22, 2020 at 08:27PM

नई दिल्ली पाकिस्तान में कोरोना वायरस कोविड- 19 महामारी के प्रकोप ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां अब तक 799 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग इस घातक वायरस के इतना गंभीर रूप लेने के बाद भी चौकन्ने नहीं हैं और वे बेधड़क झुंड बनाकर कहीं भी आ-जा रहे हैं। लोगों को संभलना चाहिए और खुद को लॉकडाउन करना चाहिए। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि इस मामले में हमें इंडिया से सीख लेने की जरूरत है। वहां कर्फ्यू लगा है लोगों ने खुद को अपनी मर्जी से लॉकडाउन किया हुआ है। बांग्लादेश और रवांडा जैसे मुल्क भी इस घातक बीमारी पर अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के लोगों में डर ही नहीं है। यहां एक-एक बाइक पर चार-चार लोग बैठकर घूम रहे हैं। लोग पहाड़ों पर पिक्निक मनाने जा रहे हैं। अख्तर ने कहा कि पंजाब (पाकिस्तान प्रांत) सरकार को यहां हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाना चाहिए। यहां रेस्तरां रात 10-10 बजे तक खुल रहे हैं। लोग एक-दूसरे के घर में दावतों के लिए जा रहे हैं। अख्तर ने लोगों से अपील की वे वक्त की नजाकत को समझें और दो सप्ताह के लिए सबसे मिलना-जुलना बंद करें ताकि इस वायरस को प्रभावहीन किया जा सके। इस तेज गेंदबाज ने बताया कि लोगों को समझना चाहिए कि इस बीमारी के 90 फीसदी मामले लोगों के संपर्क में आने से ही सामने आए हैं। ऐसे में लोगों को संपर्क में आने से बचना चाहिए और दो सप्ताह घर में रहने की आदत डालनी चाहिए। देखें शोएब अख्तर का यह पूरा विडियो-

71 साल के डीडी साहू ने 54 साल पहले कबड्‌डी क्लब खोला, महिला खिलाड़ियों को घर पर रखकर ट्रेनिंग दे रहे हैं March 22, 2020 at 08:23PM

रायपुर (शेखर झा). 71 साल के डीडी साहू को कबड्‌डी से बेहद लगाव है। इस कारण 1966 में क्लब खोला। रिटायर्ड शिक्षक ने अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी तैयार किए हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से साई ने कबड्‌डी का सेंटर गुजरात के गांधी नगर में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डीडी साहू ने सेंटर की 9 महिला खिलाड़ियों को जुलाई 2019 से घर में रहकर ट्रेनिंग देनी शुरू की। इन लड़कियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंडर-21 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अभी छाया चंद्रवंशी सीनियर इंडिया कैंप जबकि सरस्वती निर्मलकर जूनियर इंडिया कैंप में हैं।

डीडी साहू ने बताया कि बचपन से खेल का शौक था। क्लब खोलने के बाद गांव के युवाओं को इससे जोड़ने लगे। 1972 में शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई। इसके बाद काम पर फोकस किया। इस बीच राजनांदगांव में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) का ट्रेनिंग सेंटर शुरू हुआ। इसमें कबड्‌डी को भी शामिल किया गया। प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली। पिछले साल कबड्‌डी को शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद सेंटर में रहने वाले बच्चे बाहर हो गए। इसके बाद साहू ने सेंटर की महिला खिलाड़ियाें को घर पर रखने का निर्णय लिया।

  • परिवार में कबड्‌डी के 7 नेशनल खिलाड़ी, एक अंपायर
  • रिटायर्ड शिक्षक डीडी साहू और उनके तीन भाई नेशनल खेल चुके हैं
  • तीन भतीजे भी नेशनल टूर्नामेंट में उतर चुके हैं

सेंटर की इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे
1. छाया, राजनांदगांव
2. सरस्वती, बालोद
3. संगीता, राजनांदगांव
4. कांता, राजनांदगांव
5. पूनम, राजनांदगांव
6. मैनो, दंतेवाड़ा
7. दिव्या, राजनांदगांव
8. संतोषी, राजनांदगांव
9. सुमन, भिलाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीडी साहू खेलो इंडिया की मेडलिस्ट खिलाड़ियों के साथ।

ओलिंपिक स्थगित करने पर IOC कर रहा विचार March 22, 2020 at 07:33PM

लुसाने आईओसी तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने पर 4 सप्ताह के भीतर फैसला लेगी, जबकि कनाडा ने साफ कह दिया है कि वह इन खेलों में अपना दल नहीं भेजेगा। आईओसी जापान सरकार, वैश्विक खेल अधिकारियों, प्रसारकों और प्रायोजकों से बात करके फैसला लेगा। ओलिंपिक 24 जुलाई से शुरू होने हैं। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने खिलाड़ियों को पत्र लिखकर बताया है कि इस फैसले में इतना समय क्यों लग रहा है। उन्होंने लिखा, 'मैं जानता हूं कि इस अभूतपूर्व स्थिति में आपके जेहन में कई सवाल होंगे। मैं जानता हूं कि इस जज्बाती समय में इस तरह का व्यवहारिक रवैया आपको सही नहीं लगेगा।' इस बीच विश्व ऐथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने बाक को पत्र लिखकर कहा है कि जुलाई में ओलिंपिक करना ना तो संभव है और ना ही उचित। कू ने कहा, 'कोई भी नहीं चाहता कि ओलिंपिक स्थगित हों लेकिन हम खिलाड़ियों की सुरक्षा की कीमत पर खेल नहीं करा सकते।' कनाडा ओलिंपिक समिति ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को इस साल ओलिंपिक में नहीं भेजेगी और खेल कम से कम एक साल के लिए टलने चाहिए। इसने एक बयान में कहा, 'ओलिंपिक पर फैसला तुरंत आना चाहिए। ऐसे समय में खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना भी सुरक्षित नहीं है।' जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी आईओसी से इस पर तुरंत फैसला लेने को कहा है। आईओसी अब तक लगातार कहती आई है कि खेल 24 जुलाई से शुरू होंगे हालांकि कोविड 19 के चलते दुनिया भर में टूर्नमेंट रद्द हो गए हैं। चारों ओर से हो रही निंदा के बाद आईओसी ने आखिरकार स्वीकार किया कि ओलिंपिक स्थगित करने की संभावना पर विचार हो सकता है। ब्राजील और स्लोवेनिया की ओलिंपिक समिति ने भी कहा है कि इन हालात में वे अपने खिलाड़ियों को ओलिंपिक के लिए नही भेज सकते।

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव March 22, 2020 at 06:17PM

टोक्यो, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलंपिक खेल स्थगित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कानाडा सहित कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वह अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया मानकर चल रहा है कि इस साल ओलंपिक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार इस पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि, ''अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता तो टोक्यो ओलंपिक का आयोजन स्थगित हो जाएगा।'' अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी पूरी स्थिति का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। सभी खेल जापान के टोक्यो में होना तय है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ''मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। आज खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे और भारत का रूख स्पष्ट करेंगे।'' मेहता ने आगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के रूख की जानकारी होने की बात भी कही।

आगे बोले, जल्द फैसला ले आईओसी
आबे ने कहा, "अगर (खेलों) को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, तो स्थगित करना ही उचित होगा। हमें लगता है कि एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" आबे ने कहा कि अगर खेलों को स्थगित होना है तो उन्हें उम्मीद है कि आईओसी जल्द ही कोई निर्णय लेगा।

जापान में अबतक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ओलंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से मशाल वापस जापान पहुंच चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है। अब कोरोना के चलते इस पर संकट मंडराने लगा है।

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव March 22, 2020 at 06:17PM

टोक्यो, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलंपिक खेल स्थगित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कानाडा सहित कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वह अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया मानकर चल रहा है कि इस साल ओलंपिक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार इस पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि, ''अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता तो टोक्यो ओलंपिक का आयोजन स्थगित हो जाएगा।'' अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी पूरी स्थिति का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। सभी खेल जापान के टोक्यो में होना तय है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ''मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। आज खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे और भारत का रूख स्पष्ट करेंगे।'' मेहता ने आगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के रूख की जानकारी होने की बात भी कही।

आगे बोले, जल्द फैसला ले आईओसी
आबे ने कहा, "अगर (खेलों) को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, तो स्थगित करना ही उचित होगा। हमें लगता है कि एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" आबे ने कहा कि अगर खेलों को स्थगित होना है तो उन्हें उम्मीद है कि आईओसी जल्द ही कोई निर्णय लेगा।

जापान में अबतक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ओलंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से मशाल वापस जापान पहुंच चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है। अब कोरोना के चलते इस पर संकट मंडराने लगा है।

आज: 17 साल पहले भारत चूका, AUS मना रहा जश्न March 22, 2020 at 06:41PM

नई दिल्ली अगर आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया पेज फेसबुक और टि्वटर को देखें तो आज ही के दिन (23 मार्च) वे 2003 में मिली वर्ल्ड कप जीत का जश्न मना रहे हैं। कंगारू टीम का यह जश्न भारत को आज भी एक टीस देता है क्योंकि फाइनल में टीम इंडिया को हराकर ही उसने यह वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। पांच बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी वर्ल्ड कप जीत थी। 20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहा था भारत सौरभ गांगुली की कप्तानी वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया उस दौरान शानदार लय में थी लेकिन भारतीय टीम वर्ल्ड कप चूमने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई। साल 2003 में वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहा था। टीम इंडिया इस विश्व कप के खिताबी मुकाबले में दुनिया की सभी टीमों को मात देकर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने उतरी थी। भारतीय टीम और उसके फैन्स को उम्मीद थी कि सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत एक बार फिर इतिहास रचेगा। 20 साल बाद भारत दूसरा विश्व कप खिताब जीतेगा। भारत के पक्ष में गिरा था सिक्काजोहानिसबर्ग में वांन्डर्स मैदान पर मैच शुरू होने को था तब सब कुछ भारत की उम्मीद के मुताबिक ही हो रहा था। सौरभ गांगुली और कंगारू कप्तान रिकी पॉन्टिंग टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे और सिक्का भी भारत के पक्ष में ही गिरा। इस वर्ल्ड कप तक दादा अपनी इस टीम को चेज मास्टर बना चुके थे और टीम इंडिया किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में माहिर दिख रही थी। इसी लय को देखते हुए दादा ने इस मैच में पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टॉस जीत टीम इंडिया ने चुनी थी फील्डिंगटॉस जीतकर दादा ने बताया कि मैदान पर पहले आधे घंटे जो स्विंग मौजूद है, टीम इंडिया उसका लाभ लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेलना चाहेगी और रन चेजिंग में उनकी टीम खुद को सहज महसूस करती है, तो ऐसे में वह पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेंगे। कंगारू भी चाहते थे पहले बैटिंग उधर कंगारू कप्तान ने भी बताया कि वह टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ही पसंद करते। अब खेल शुरू हुआ और पूरे जोश के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतरी। दर्शकों का भारी समर्थन टीम इंडिया के लिए मौजूद था। पहला ओवर जहीर खान फेंक रहे थे। जहीर ने की गिलक्रिस्ट की स्लेजिंगजहीर स्विंग लेती शुरुआती गेंद पर एडम गिलक्रिस्ट थोड़ा असहज दिखे तो जहीर ने इस बल्लेबाज को कुछ शब्द बोलकर उकसा दिया। फिर क्या था। कंगारू टीम ने कभी स्लेजिंग बर्दाश्त ही नहीं की और गिलक्रिस्ट ने अब अगली गेंद से ही प्रहार जमाना शुरू कर दिया। जहीर ने पहले ओवर में कुल 15 रन खर्च किए। शुरुआती 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने ठोके 100 रनदूसरे छोर से भारत के अनुभवी गेंदबाज श्री नाथ ने एक बार फिर भारत की मैच में वापसी की कोशिश की और हेडन के सामने संभली हुई बोलिंग की। इस ओवर में उन्होंने 2 रन खर्च किए। लेकिन गिलक्रिस्ट का गुस्सा थमने का नाम नहीं लिया। गिलक्रिस्ट ने दूसरे छोर से रन बरसाने जारी रखे और देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया 14वें ओवर में 100 का स्कोर पार कर गई। भज्जी ने कंगारुओं को दिए दो झटकेभज्जी ने यहां भारत को पहली सफलता दिलाई और खतरनाक हो रहे एडम गिलक्रिस्ट (57) को आउट किया। इसके 20 रन बाद मैथ्यू हेडन (37) को भज्जी ने अपना दूसरा शिकार बनाया। लेकिन अब डेमिन मार्टिन और रिकी पोन्टिंग की जोड़ी ने मैच में अपना कंट्रोल बना लिया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अंतिम 30 ओवरों में भारत की पिटाईअगले 30 ओवर भारतीय गेंदबाज सिर्फ पिटाई खाते रहे और मार्टिन पोंटिंग की जोड़ी ने 234 रन की साझेदारी कर 50 ओवर में 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पोंटिंग ने 8 छक्के और 4 चौके बरसाकर 140 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं मार्टिन ने भी 84 बॉल में 88 रन की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 360 रन का विशाल लक्ष्य और सचिन-गांगुली आउटअब भारत के सामने 360 रन का विशाल लक्ष्य था। भारत पर इस टारगेट का दबाव दिख रहा था और पहले ही ओवर में सचिन तेंडुलकर 4 रन बनाकर ग्लेन मैक्ग्रा की बॉल पर आउट हो गए। 10वें ओवर में भारत का स्कोर 58 रन था और अब कप्तान सौरभ गांगुली (24) भी आउट हो गए। सहवाग रन आउट और रही-सही उम्मीदें भी टूटींइसके बाद राहुल द्रविड़ (47) और वीरेंदर सहवाग (82) ने चौथे विकेट 88 रन जोड़कर कुछ उम्मीदें जरूर बंधाई, लेकिन सहवाग के रन आउट होते ही भारत की रही-सही उम्मीदें भी टूट गई। अब टीम इंडिया निरंतर अंतराल पर विकेट गंवा रही थी और 234 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत यहां दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गया। नोट: बाद में भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता।

कोरोना: कनाडा का ऐलान- ओलिंपिक में नहीं लेगा भाग March 22, 2020 at 05:25PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के चलते तोक्यो ओलिंपिक पर स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है। इंटरनैशनल ओलिंपिक संघ (IOC) भले यह कह रहा हो कि वह सही समय पर सही फैसला लेगा। लेकिन उससे पहले कनाडा ने इन खेलों से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। कनाडा ने रविवार को ऐलान कर दिया कि वह तोक्यो में हिस्सा नहीं लेगा। कनाडियन ओलिंपिक कमिटी (COC) और कनाडियन पैरालिंपिक कमिटी (CPC) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वह ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेगा। कनाडा के अलावा बीते 48 घंटे में कई और देशों के खेल संघ और ओलिंपिक कमिटियां भी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ पर यह दबाव डाल रहे हैं कि जुलाई से शुरू होने वाले इन खेलों को स्थगित किया जाए। ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने का प्रस्ताव मुख्य रूप से यूएस ट्रैक ऐंड फील्ड और यूके ऐथलेटिक्स समेत कई ओलिंपिक कमिटियां भी दे चुकी हैं। इस महामारी के चलते वैश्विक रूप से अब तक 13,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। दुनिया भर के कई देशों में कंप्लीट लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में ओलिंपिक खेलों का समय पर आयोजन होना कई जानकारों को मुश्किल ही दिख रहा है। इस घोषणा के साथ कनाडियन ओलिंपिक कमिटी (COC) और पैरालिंपिक कमिटी (CPC) ने जारी एक वक्तव्य में IOC और इंटरनैशनल पैरालिंपिक कमिटी (IPC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को तुरंत इन खेलों को एक साल स्थगित करने पर निर्णय लेने को भी कहा है। सीओसी और सीपीसी ने कहा कि अगर आईओसी यह (स्थगित करने का) निर्णय लेता है तो हमारा उसे पूर्ण समर्थन होगा। सीओसी और सीपीसी ने इन खेलों के बहिष्कार को स्थगित करने की अपनी मांग पर कहा, 'हमें लगता है कि मौजूदा हालात में इन खेलों को स्थगित करना ही बेहतर है, ऐथलीट्स और विश्व समुदाय की सेहत और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।'

शिखर धवन ने गाया रैप, 'कोरोना को यूं देंगे चीर' March 22, 2020 at 04:55PM

नई दिल्ली रविवार को पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 'जनता कर्फ्यू' था। 14 घंटे लंबे सेहत के इस कर्फ्यू को सभी ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान कई सिलेब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए अपने घर पर रहने की तस्वीरें और विडियो पोस्ट करते हुए लोगों का हौसला बढ़ाते दिखे। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धनव ने तो रैप गाकर कोरोना को चीर कर रख देने की बात कही है। 34 वर्षीय इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने अपने टि्वटर अकाउंट पर 17 सेकंड का एक विडियो पोस्ट किया। इस विडियो में धवन अपने घर पर बैठे हैं और कोरोना के खिलाफ 4 लाइन का एक रैप गा रहे हैं। धवन ने गाते हुए बताया, 'कोरोना को कर देंगे हम चीर बंदे। हिंदुस्तानियों को यह पूरा यकीन बंदे। बैठ जाओ तुम भी घर पर सभी के साथ। फैला देंगे फिर से हम खुशियों के राज।' बता दें इस बीच 'जनता कर्फ्यू' के बाद अब दिल्ली एनसीआर समेत देश के 17 राज्यों में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यहां सिर्फ जरूरी सामान के अलावा किसी को भी खुले में बेवजह घूमने पर पाबंदी लगाई गई है। इन राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

जनता कर्फ्यू पर सपॉर्ट देख बोले रैना, गर्व है March 22, 2020 at 03:07AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस से बचाव की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आज शाम 5 बजे 5 मिनट ताली-थाली बजाने के अभियान का भारतीय क्रिकेटर ने भी सपॉर्ट किया। रैना ने सोशल मीडिया पर एक विडियो क्लिप शेयर किया। उन्होंने साथ ही लिखा, 'बहुत गर्व हुआ देखकर कि पूरा देश जनता कर्फ्यू को लेकर अडवाइजरी का पालन कर रहा है। सभी डॉक्टर, नर्सों, सशस्त्र सेना बलों, सपॉर्ट स्टाफ, एयरपोर्ट स्टाफ और उनका शुक्रिया जो इस मुश्किल घड़ी में काम कर रहे हैं।' पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सभी लोगों के सम्मान में आज 5 बजे 5 मिनट तक ताली या थाली बजाने का आह्वान किया था, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भी निरंतर काम कर रहे हैं। चीन से फैले कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है। इस वायरस से अब तक भारत में भी 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7 लोगों की जान जा चुकी है।

महिला खिलाड़ियों को समान भुगतान के पक्ष में भारतीय: रिसर्च March 22, 2020 at 03:18AM

नई दिल्लीअधिकतर भारतीयों का मानना है कि महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के समान ही भुगतान मिलना चाहिए लेकिन 38 प्रतिशत का कहना है कि जिन खेलों में महिलाएं शामिल होती हैं, वे पुरुषों वाले खेलों की तुलना में अधिक मनोरंजक नहीं होते हैं। बीबीसी की एक रिसर्च में यह नतीजा निकला है। इस रिसर्च में 14 भारतीय राज्यों के 10181 लोगों के जवाब शामिल किये गये हैं जिनमें से तीन चौथाई लोगों का कहना था कि उनके जीवन में खेल महत्वपूर्ण हैं लेकिन केवल 36 प्रतिशत ही किसी तरह के खेल या शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। इसमें इसके साथ ही कहा गया हैकि 42 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि उन्होंने खेलों में हिस्सा लिया है जबकि ऐसी महिलाओं की संख्या केवल 29 प्रतिशत ही है। पढ़ें, जो लोग 15 से 24 साल के हैं वे अधिकतर खेल खेलते हैं। शोध से पता चला है कि जो अविवाहित हैं उनके खेलों में भाग लेने की अधिक संभावना होती है। अविवाहितों में 54 प्रतिशत खेलों में हिस्सा लेते हैं जबकि ऐसे विवाहित या तलाकशुदा लोगों की संख्या 30 फीसदी है। इसमें कहा गया है कि 41 प्रतिशत का मानना है कि महिला खिलाड़ी भी पुरुष खिलाड़ियों के समान ही बेहतर हैं। हालांकि सर्वे में भाग लेने वाले तीसरे भारतीय का लगता है कि महिला खिलाड़ी पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में अच्छी नहीं होती है।

कोरोना पॉजिटिव होने से पहले सिंगर कनिका लखनऊ के उसी होटल में रुकी थीं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ठहरी थी March 22, 2020 at 03:08AM

खेल डेस्क. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की भी परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि यह सिंगर लखनऊ के उसी फाइव स्टार होटल में थीं, जिसमें अफ्रीकी टीम दूसरे वनडे के लिए ठहरी थी। हालांकि, कोविड-19 के कारण वनडे सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गई और मेहमान टीम अपने देश लौट गई। जहां सभी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारैंटाइन (अलग-थलग) में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका 14 से 16 मार्च के बीच होटल में रुकीं थीं। इस दौरान उन्होंने होटल की लॉबी में डिनर भी किया था और कई मेहमानों से मिलीं थीं। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्ड के हिसाब से उन लोगों की पहचान कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कनिका के घर के करीब रहने वाले करीब 22 हजार लोगों को भी स्कैन किया है।

कनिका जिस पार्टी में थीं, उसमें शामिल 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। उसके बाद वे लखनऊ के महानगर स्थित एक अपार्टमेंट में रुकीं। जहां 700 परिवार रहते हैं। कनिका ताज होटल में रखी गई पार्टी में शामिल हुईं। 15 मार्च को यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी। इस पार्टी में उनके साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप समेत कई लोग मौजूद थे। इनमें से 45 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनिका और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ के एक ही फाइव स्टार होटल में ठहरी थी।

क्रिकेटर का पुराना ट्वीट वायरल, लोग बोले- भगवान March 22, 2020 at 01:47AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पेसर का एक ट्वीट इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और इसका कारण कोरोना वायरस है। चीन से फैले इस घातक वायरस के बढ़ते प्रकोप से कई देश और वहां के लोग परेशान हैं। इसी में आर्चर का छह साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है। 24 वर्षीय आर्चर ने साल 2014 में 20 अगस्त को एक ट्वीट किया था, 'एक दिन आएगा, जब भागने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।' अब उनके इस ट्वीट को कोरोना वायरस को लेकर की गई भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि वह भविष्य देख सकते हैं। आर्चर को कुछ 'भगवान' तक बता रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भी आर्चर के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आर्चर ने बारिश और सुपर ओवर को लेकर 2014 में ही कुछ ट्वीट किए थे। आर्चर इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट, 14 वनडे और 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं।

रोहित ने ICC से लिए मजे, फैंस बोले- पुल शॉट मास्टर March 22, 2020 at 12:59AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर और सीमित ओवरों के क्रिकेट में उप-कप्तान ने रविवार को अपने एक ट्वीट से आईसीसी से मजे लिए। आईसीसी ने चार बल्लेबाजों के फोटो का एक कोलाज शेयर किया। इसमें वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स नजर आ रहे हैं। जानें, आईसीसी ने साथ ही लिखा, 'आपके विचार से कौन सा बल्लेबाज, पूर्व या वर्तमान, सबसे अच्छा पुल शॉट खेलता है?' रोहित ने इसके रिप्लाई में लिखा, 'कोई मिस नहीं कर रहा? घर से काम करना इतना आसान नहीं है, मुझे नहीं लगता।' हालांकि यह साफ नहीं है कि वह किसकी तरफ इशारा कर रहे थे लेकिन उनके फैंस ने उन्हीं की तस्वीरों और विडियो क्लिप से जवाब दिया। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा ने भी रोहित की तारीफ की । फैंस ने इस पर रिप्लाई से दिखाया कि रोहित भी इस लिस्ट में शामिल हैं और वह बहुत शानदार पुल शॉट खेलते हैं।

कोरोना पर सहवाग क्यों बोले, ट्रक का पालन करें March 22, 2020 at 12:07AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर ओपनर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के दिन घातक कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक ट्वीट किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सहवाग ने ट्रक का फोटो ट्वीट किया जिसमें पीछे लिखा था- कीप डिस्टैंस, ओके। देखें, 41 साल के सहवाग ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रक का पालन कीजिए।' उन्होंने साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल किया। इससे पहले भी उन्होंने एक फनी विडियो क्लिप पोस्ट कर 'कोरोना मुक्त आसन' दिखाया। वीरू के फैन्स को उनका यह अंदाज काफी पंसद आया जिसे अब तक करीब 4 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर कोहराम मचा रहा है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। कई क्रिकेटर भी उनका सपॉर्ट करते हुए इसी तरह की अपील कर रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर पर महिला उत्पीड़न का आरोप, निलंबित March 21, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन (BCA) ने महिला टीम के कोच को निलंबित कर दिया है। महिला खिलाड़ियों ने कोच अतुल पर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए थे। बीसीए के सूत्रों ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों ने पिछले महीने ही फरवरी में हिमाचल प्रदेश में महिला सीनियर वनडे टूर्नमेंट के दौरान कोच अतुल के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीए की शीर्ष समिति ने कोच के उपर लगे आरोपों की जांच करने के लिए एक जांच समिति गठित करने का फैसला किया है। अतुल ने हालांकि अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों से हैरान हैं। 53 साल के पूर्व बल्लेबाज अतुल ने भारत के लिए 1994 में 13 वनडे मैच खेले थे और उनके एक अर्धशतक दर्ज है।

स्टार फुटबॉलर और उनकी गर्लफ्रेंड को कोरोना March 21, 2020 at 11:26PM

तुरिन इटालियन क्लब जुवेंटस के स्टार फुटबॉलर और उनकी गर्लफ्रेंड से संक्रमित पाए गए हैं। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड डायबाला जुवेंटस क्लब के तीसरे खिलाड़ी हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दुनिया भर में फैले कोरोना का सबसे ज्यादा शिकार इटली हुआ है। इटली में शनिवार तक कोरोना के 53578 मामले सामने आ चुके हैं और करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। डायबाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई हैं। सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और मॉडल हैं। डायबाला ने टिवटर पर लिखा, 'हाय एवरीवन, मैं बस आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि मैं और ओरियाना कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सौभाग्य से हम अच्छी स्थिति में हैं। आपके संदेशों के लिए धन्यवाद।' इस बीच, जुवेंटस क्लब ने एक बयान में कहा कि डायबाला 11 मार्च से ही खुद को घर में आइसोलेट किए हुए हैं। इटली में सभी फुटबॉल गतिविधियां 13 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं।

हमारी ओलिंपिक तैयारियों पर कोरोना का असर नहीं: हॉकी कोच March 21, 2020 at 11:07PM

नई दिल्ली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण उनका अभ्यास कार्यक्रम अन्य देशों की तरह प्रभावित नहीं हुआ है। जहां तक तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों का सवाल है तो 8 बार का चैंपियन भारत अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। भारत के लिए यह निश्चित तौर पर निराशाजनक है कि कोविड-19 महामारी के कारण उसकी टीम एफआईएच प्रो लीग मैचों को खेलने के लिए जर्मनी और इंग्लैंड का दौरा नहीं कर पाई लेकिन इस मुश्किल घड़ी में रीड इसके सकारात्मक पक्षों पर गौर करते हैं। प्रो लीग को अभी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे के बावजूद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और हॉकी इंडिया द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। रीड ने बेंगलुरू में साइ के दक्षिण भारत के केंद्र से कहा, 'संबंधित विभागों ने जल्दी से कार्रवाई की और साई केंद्र को अलग थलग कर दिया। हम अलग थलग जरूर हैं लेकिन हम अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार चल रहे हैं। चीजें बड़ी सहजता से हो रही हैं। हम वायरस पर नियंत्रण नहीं कर सकते लेकिन हम अपने वातावरण पर नियंत्रण कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'चीजें हर दिन बदल रही हैं लेकिन एक अच्छी बात यह है कि हम लगातार अभ्यास जारी रखे हुए हैं, जबकि अन्य देशों के साथ ऐसा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ हैं और पर्थ में अभ्यास कर रहे हैं। अर्जेंटीना का केंद्रीकृत कार्यक्रम है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे अभी हमारी तरह अभ्यास कर पा रहे हैं। हमारी पूरी टीम साथ में है।' रीड ने कहा, 'यहां हमारे साथ शिविर में 32 खिलाड़ी हैं और हम एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धी हॉकी खेल सकते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय मानसिकता के साथ आपस में मैच खेल रहे हैं। हम हर दिन भिन्न शैली की हॉकी खेल रहे हैं। एक दिन हम जर्मनी जैसी तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरह हॉकी खेल रहे हैं।' भारत को 25 और 26 अप्रैल को होने वाले मैचों के लिए जर्मनी और दो और तीन मई को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए लंदन जाना था लेकिन अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रो लीग को 17 मई तक स्थगित कर दिया है, जिससे ये मैच रद्द हो गए हैं। रीड ने कहा, 'हम अब भी लगातार वह कर रहे हैं जो अपनी तरफ से कर सकते हैं मतलब बंद और सुरक्षित माहौल में हॉकी खेलना। इस गंभीर संकट के मामले में हम हॉकी इंडिया और भारत सरकार की सिफारिशों का इंतजार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर हमें ओलिंपिक तैयारियों के अपने कार्यक्रम को फिर से तैयार करना होगा।' रीड ने कहा कि महामारी को देखते हुए तोक्यो ओलिंपिक के स्थगित होने की संभावना है लेकिन उम्मीद जताई कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि ओलिंपिक होने चाहिए या उन्हें स्थगित कर देना चाहिए। यह फैसला आईओसी और तोक्यो खेल के आयोजकों को करना है। लेकिन ओलंपिक खास होते हैं और प्रत्येक खिलाड़ी इसका हिस्सा बनने का सपना देखता है।'

शार्जील की वापसी पर हफीज ने उठाए सवाल, PCB ने लताड़ा March 21, 2020 at 10:49PM

कराची () ने दागी की वापसी पर सवाल उठाने वाले को लताड़ लगाई है। ने कहा कि यह सीनियर ऑलराउंडर अपने साथी खिलाड़ियों की आलोचना करने और पीसीबी की राजनीति पर टिप्पणी करने के बजाए अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करे। हफीज ने शनिवार को शार्जील को स्पॉट फिक्सिंग के कारण ढाई साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का एक और मौका देने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी। इससे दागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की पीसीबी की नीति को लेकर चर्चा छिड़ गई। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार पीसीबी सीईओ ने कहा, 'वर्तमान खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों की आलोचना करने या क्रिकेट बोर्ड की नीतियों के बारे में बात करने के लिये सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'वे विश्व क्रिकेट या क्रिकेट की विभिन्न चीजों को लेकर अपनी राय रख सकते हैं लेकिन वे खिलाड़ियों और बोर्ड के सही और गलत के बारे में बात नहीं कर सकते। उन्हें यह क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ देना चाहिए।' शार्जील पर 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार में अपनी भूमिका के कारण 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन बाद में पीसीबी ने उसकी सजा कम कर दी थी। हफीज ने कुछ साल पहले मोहम्मद आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी पर भी सवाल उठाए थे। वसीम ने कहा कि हफीज को अन्य खिलाड़ियों के गलत और अच्छे पर बात करने के बजाए अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं निजी तौर पर मोहम्मद हफीज से बात करूंगा। मेरे विचार में उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। वह क्रिकेट के बारे में अपनी राय रख सकते हैं लेकिन अन्य खिलाड़ियों के बारे में निजी राय नहीं दे सकते।'

जनता कर्फ्यू पर बोले अश्विन- जैसे पिन ड्रॉप साइलेंस March 21, 2020 at 10:14PM

नई दिल्ली घातक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में आज रविवार को का आह्वान किया था। पीएम की इस मुहिम में पूरा देश एक साथ खड़ा दिखाई दे रहा है और देश भर में सड़कें सूनी और गलियां खामोश नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के स्पिनर और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) के डायरेक्टर ने देश की सेहत को लेकर किए गए लॉकडाउन की तारीफ की है। अश्विन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'जनता कर्फ्यू की अविश्वसनीय शुरुआत, जैसा स्कूल में कहा जाता था 'पिन ड्रॉप साइलेंस' (सुई की नोंक की भी आवाज नहीं)। उम्मीद करता हूं कि यह इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।' अश्विन ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया। अश्विन की ही तरह आरसीबी के डायरेक्टर ने मुंबई के अपने होटल से सीलिंक का एक विडियो शेयर किया। हेसन ने लिखा, 'बीते कई सालों में अपने होटल के कमरे से कई बार इसे देखा है लेकिन इस पर कभी भी 1000 कारों से कम नहीं होतीं। भारत में आज कोविड-19 के खिलाफ 14 घंटे का कर्फ्यू है। ऐसा लग रहा है, जैसे इसे माना जा रहा है।'

कनिका को कोरोना, साउथ अफ्रीकी टीम भी टेंशन में March 21, 2020 at 09:36PM

लखनऊ बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है। कनिका शहर के जिस होटल में ठहरी थीं, उसी फाइव स्टार होटल में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भी रुकी थी। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ उन लोगों की तलाश में जुटा है, जो लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस सिंगर के संपर्क में आए थे। कनिका कपूर 11 मार्च को लंदन से लौटकर लखनऊ के इस नामी होटल में रुकी थीं। रिपोर्ट है कि कनिका ने होटल की लॉबी में बफे डिनर भी किया था, जहां वह ढेर सारे मेहमानों से भी मिली थीं। वह इस होटल में तब रुकी हुई थीं, जब साउथ अफ्रीकी टीम भी यहां ठहरी थी। अफ्रीकी टीम को लखनऊ में भारत के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलना था, जिसे बाद (पूरी सीरीज) में कोरोना वायरस के चलते ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अफ्रीकी टीम कोलकाता से स्वदेश लौट गई, जहां उसके क्रिकेट खिलाड़ियों को सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। शनिवार को यूपी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कनिका के घर के करीब रहने वाले करीब 22,000 लोगों को स्कैन किया है। अन्य एक्सपर्ट टीमें अब इस फाइव स्टार होटल की विडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्ड की छानबीन भी कर रही हैं, जहां कनिका 14 से 16 मार्च के बीच रुकी थीं। खबरें यह भी हैं कि कनिका ने एक न्यूज चैनल का वार्षिक कॉन्क्लेव भी अटेंड किया था। कनिका के संपर्क में आए लोगों की छानबीन कर रही सर्वेलांस टीम के एक अधिकारी ने कहा, 'इसीलिए कनिका से जुड़ी उन तमाम सीसीटीवी फुटेज और विडियो रिकॉर्डिंग्स को खंगालने की जरूरत है ताकि सही-सही रूप से यह पता चल सके कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आई हैं।' लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, जिन्होंने कनिका के खिलाफ स्वास्थ्य प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते एफआईआर भी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, 'कनिका ने घर में आइसोलेशन के निर्देशों का उल्लंघन किया है, जबकि वह कोविड- 19 का संभावित केस हो सकती थीं... लेकिन घर पर रुकने के बजाए वह सामाजिक कार्यक्रमों हिस्सा ले रही थीं, अब जब उनको कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है, तो उन्होंने हर किसी को जोखिम में डाल दिया है, जो-जो उनके संपर्क में आया था।'

बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर 9 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की, धोनी के नहीं होने पर फैन्स ने लिखा- उनके बिना टीम कुछ नहीं March 21, 2020 at 08:32PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन क्रिकेट टीम पर 13 मिलियन फॉलोअर (1 करोड़ तीस लाख) होने पर शनिवार को एक तस्वीर शेयर की।इसमें महिला और पुरुष टीम के 9 खिलाड़ियों के तो फोटो लगाए हैं, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी। इस पर कुछ फैन्स ने अपनी नाराजगी जता दी। एक यूजर ने लिखा- ओय, धोनी कहां हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- धोनी के बिना टीम इंडिया कुछ भी नहीं। जिन 9 खिलाड़ियों को इस तस्वीर में जगह मिली है, उसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव हैं।

धोनी को पहले ही बीसीसीआई अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर चुकी है। इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, उन्होंने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी करेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के भविष्य को लेकर कहा था कि उनकी टीम में वापसी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगी। लीग में दूसरे विकेटकीपर के मुकाबलेधोनी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसे आंकने के बाद ही उनपर कोई फैसला होगा।

सहवाग ने कहा था धोनी की टीम में वापसी मुश्किल
4 दिन पहले ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धोनी की टीम में वापसी मुश्किल है। सहवाग के मुताबिक, पहली बात तो यह समझ जाना चाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वह (धोनी) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी देते हैं, तो भी टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभवहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला मैच 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। (फाइल)

रियल मेड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज की कोरोना से मौत March 21, 2020 at 08:52PM

मैड्रिड फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रियल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे।' तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है।