Wednesday, September 9, 2020

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- विराट इस वक्त वनडे के सबसे बेहतर बल्लेबाज, केएल राहुल भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे September 09, 2020 at 07:58PM

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर एक दूसरे के कड़े काम्पिटिटर हैं। इसके बावजूद दोनों एकदूसरे की बहुत कद्र करते हैं। उनकी नजर में कोहली इस वक्त दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने केएल राहुल को टैलेंटेड खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ हुए सवाल-जवाब सेशन में यह बातें कहीं।

31 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से एक फैन ने सवाल पूछा कि इस वक्त दुनिया में वनडे का बेस्ट बल्लेबाज कौन है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान कोहली को मौजूदा दौर में वनडे का बेस्ट बल्लेबाज बताया। विराट के आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं। विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 248 मैच में 11867 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उनके 463 मैच में 18426 रन हैं।

विराट के वनडे में 43 शतक

इस लिस्ट में कुमार संगकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704), सनथ जयसूर्या( 13430) रन के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली अब तक वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं और सचिन के सबसे ज्यादा 50 शतकों से सिर्फ 7 शतक पीछे हैं।

विराट के 43 शतकों के मुकाबले स्मिथ के 9 शतक

स्टीव स्मिथ वनडे में कोहली से बहुत पीछे हैं। स्मिथ ने अब तक 125 मैच में 42.46 की औसत से 4162 रन बनाए हैं। वहीं, शतक बनाने के मामले में भी वे विराट के आस-पास भी नहीं है। विराट के 43 शतकों के मुकाबले स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 9 शतक लगाए हैं।

विराट ने एक साल में स्मिथ से ज्यादा की औसत से रन बनाए
विराट ने पिछले एक साल में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 28 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52.62 की औसत से 1263 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 2 शतक लगाए हैं। जबकि इसी दौरान स्मिथ ने तीनों फॉर्मेट में 25 मैच में 47.14 की औसत से 990 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया।

केएल राहुल भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे: स्मिथ

फैंस से सवाल-जवाब के इसी सेशन के दौरान स्मिथ ने दो और भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन को भी टैलेंटेड खिलाड़ी बताया। स्मिथ ने कहा कि राहुल का खेलने का अंदाज बेहद खास है। वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। राहुल ने अब तक 32 वनडे और 36 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 1239 और 2006 रन बनाए हैं। वे दोनों फॉर्मेट में कुल 9 शतक लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने पिछले एक साल में 28 इंटरनेशनल मैच में 52.62 की औसत से 1263 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने इसी दौरान तीनों फॉर्मेट में 25 मैच में 47.14 की औसत से 990 रन बनाए। -फाइल

IPL देखकर अपना वक्त बर्बाद नहीं करता: बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य September 09, 2020 at 07:03PM

दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लीग में अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेला था। ब्रैंडन मैकलम ने पहले ही मैच में ऐसी पारी खेली जो आज तक याद की जाती है। इसमें दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने को बेताब रहते हैं।

सेरेना लगातार 11वीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में, 3 साल में पहला टूर्नामेंट खेल रहीं पिरोनकोवा को हराया; 2019 के रनरअप मेदवेदव एक भी सेट गंवाए बिना अंतिम 4 में पहुंचे September 09, 2020 at 06:51PM

वर्ल्ड नंबर-8 अमेरिका की सेरेना विलियम्स लगातार 11वीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की स्वेतलाना पिरोनकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। यह पिरोनकोवा का तीन साल में पहला टूर्नामेंट था। उधर, रूस के डेनिल मेदवेदव भी यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुंच गए। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हमवतन आंद्रे रूबलेव को 7-6 (6), 6-3, 7-6 (5) से शिकस्त दी।

मेदवेदव एक भी सेट गंवाए बिना सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 1960 में नील फ्रेजर ने यूएस ओपन जीता था। तब वे एक भी सेट नहीं हारे थे।

सेरेना का सेमीफाइनल में अजारेंका से मुकाबला

सेरेना का सेमीफाइनल में मुकाबला पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विक्टोरिया अजारेंका से होगा। अजारेंका 7 साल बाद यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में एलिसे मर्टन्स को 6-1, 6-0 से हराया। सेरेना और अजारेंका के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए हैं। इसमें सेरेना ने 18 और अजारेंका ने 4 मैच जीते हैं। सेरेना ने इससे पहले अजारेंका को 2012 और 2013 के यूएस ओपन के फाइनल में हराया था।

पिरोनकोवा की वापसी बताती है कि मॉम्स मजबूत होती हैं: सेरेना

पिरोनकोवा के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद सेरेना ने कहा कि मैं शुरुआत में पैरों में खिंचाव महसूस कर रही थी। लेकिन धीरे-धीरे लय हासिल की और फिर मैच अपने नाम किया। उन्होंने मां बनने के बाद तीन साल बाद कोर्ट पर लौटीं पिरोनकोवा की तारीफ की। सेरेना ने कहा कि पिरोनकोवा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में भी नहीं थी। लेकिन जिस तरह उन्होंने कोर्ट पर वापसी की। वो वाकई हैरान करने वाला है। इससे पता चलता है कि मॉम्स कितनी मजबूत होती हैं।

उन्होंने अपने सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि मैं बैक टू बैक मैच खेलने की आदी हूं। पहले भी कई टूर्नामेंट में ऐसा हो चुका है। लेकिन अगले मुकाबले में मुझे तेज शुरुआत करनी होगी। मैं लड़ती रहती हूं और कभी हार नहीं मानती।

ज्वेरेव के सामने पाब्लो होंगे

जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी यूएस ओपन के अंतिम-चार में पहुंचे। उन्होंने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को तीन घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 7-6, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी। वह पिछले 25 साल में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मनी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1995 में बोरिस बेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

ज्वेरेव का सामना अब पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा। पाब्लो चार घंटे से भी अधिक समय तक चले मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 3-6, 7-6, 7-6, 0-6, 6-3 हराकर दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

थिएम भी सेमीफाइनल में पहुंचे

सेकेंड सीड डोमिनिक थिएम भी यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने एलेक्स डी मिनौर को 6-1, 6-2 और 6-4 से हराया। वे यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मेदवेदेव से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा कि अगर मुझे आगे अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना है, तो मैच में तेज शुरुआत करने पर जोर देना होगा।

आज का दिन- भारतीय क्रिकेट के पितामह रणजीत सिंहजी का जन्मदिन September 09, 2020 at 06:26PM

नई दिल्ली आज भारतीय क्रिकेट के पितामह कहे जाने वाले रणजीत सिंहजी (Ranjitsinji) का जन्मदिन है। आज ही के दिन साल 1872 को उनका जन्म हुआ था। उनके लिए 'एगजॉटिक', 'प्रिंसली' और 'पूर्व का जादू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था। रणजीत सिंह का संबंध शाही घराने से था। रणजीत सिंह ऐसे राजकुमार रहे जिनकी बल्लेबाजी में टाइमिंग थी, ग्रेस था और फ्लेक्सिबिलिटी थी। उनका लेग ग्लांस कमाल था। मार्क वॉ का लेग ग्लांस कमाल होता था लेकिन जानकार कहते हैं कि वह भी कभी रणजीतसिंहजी के करीब नहीं पहुंच पाए। साल 1889 में जब महात्मा गांधी पढ़ने के लिए इंग्लैंड गए तो उनके पास तीन लोगों का रेफरेंस था। इनमें से एक नाम रणजीत सिंह के नाम भी था। दुनिया के क्रिकेट के इतिहास में का नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है। भारत में घरेलू क्रिकेट में उनके नाम से ट्रोफी खेली जाती है। इंग्लैंड के लिए डेब्यू करते हुए उन्हें 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 62 और 154 नॉट आउट रन बनाए। उन्होंने 10 सेंचुरी बनाईं और सीजन में नैशनल ऐवरेज से ज्यादा रन बनाए। साल 1897-98 में उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सेंचुरी भी बनाई। उन्होंने 175 रन बनाए जो उस समय इंग्लैंड की ओर से बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। इंग्लिश काउंटी ससेक्स के साथ उनकी साझेदारी बहुत शानदार रही। उन्होंने लगातार 10 सीजन तक 1000 रन बनाए।। 1915 में यॉर्कशायर में रणजी दुर्घटना के शिाकर हो गए। इससे उनकी दाईं आंख की रोशनी चली गई। इस एक्सीडेंट ने उनका फर्स्ट क्लास करियर समाप्त कर दिया। रणजी ने इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले और 44.95 की औसत से 989 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। उन्हें 1897 में ‘विज्‌डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ भी चुना गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 307 मैचों की 500 पारियों में 24692 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत रहा 56.37 का। उन्होंने यहां 72 शतक और 109 अर्धशतक भी जमाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 285 रन रहा। उनके भतीजे दलीप सिंह जी भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेले।

'इस बार IPL में कम लगेंगे चौके-छक्के, पंड्या-पोलार्ड को भी होगी मुश्किल' September 09, 2020 at 06:42PM

नई दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने में अब करीब एक सप्ताह का समय ही बाकी है। इस बार कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस के चलते यह लीग बायो सिक्योर माहौल में यूएई में आयोजित हो रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस लीग पर अभी से अपनी भविष्यवाणियां शुरू कर दी हैं कि इस बार खेल का रोमांच कैसा रहेगा और इस लीग में इस बार बैटिंग हावी रहेगी या फिर बोलिंग। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने भी इस पर अपनी राय रखी है। रमीज राजा ने कहा कि इस बार वे टीम टीमें इस लीग में कामयाब होती दिखेंगी, जिनका स्पिन बोलिंग विभाग मजबूत है। उन्होंने कहा कि यूएई की धीमी पिचों पर उन बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मुश्किलें पेश आएंगी, जो लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। रमीज राजा ने यहां पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल), पोलार्ड (कायरन) और क्रिस लिन जैसे हिटर्स का नाम लिया। रमीज राजा पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सवेरा पाशा के यूट्यूब चैनल क्रिक कास्ट पर चर्चा कर रहे थे। रमीज ने कहा कि बायो सिक्योर माहौल में अपने घर से दूर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। बिना दर्शकों के इस टी20 लीग का रोमांच काफी हल्का दिखाई देगा, क्योंकि कोलकाता, बैंगलोर और मुंबई जैसी टीमों के लिए उनका होम क्राउड मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे हिसाब से इस सीजन टीम सिलेक्शन काफी अलग होगा। तेज गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी और इसी वजह से काफी विविधताएं प्लेइंग XI में देखने को मिल सकती हैं।' बता दें रमीज राजा 6 सीजन तक आईपीएल में कॉमेंट्री कर चुके हैं।

IPL 2020: देखें, रोहित शर्मा ने मारा ऐसा सिक्स स्टेडियम से बाहर चलती बस से टकराया September 09, 2020 at 05:02PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस () के कप्तान (), इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से पहले बहुत पसीना बहा रहे हैं। मुंबई को अपना पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स (MI vs CSK) के खिलाफ 19 सितंबर को खेलना है। मुंबई इंडियंस (MI) ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रोहित (Rohit) गेंद को मैदान के बाहर हिट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित आगे बढ़कर गेंद को सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से मार रहे हैं। इसमें हैरानी की बात यह है कि रोहित के बल्ले से निकला शॉट स्टेडियम के बाहर से गुजर रही एक बस को जा लगा। मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा, 'बल्लेबाज छक्के मारते हैं। लीजैंड स्टेडियम पार करते हैं, हिटमैन सिक्स मारता है + स्टेडियम पार करता है + एक चलती हुई बस को मारता है।' रोहित इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा था। हालांकि कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट सहित सभी खेल गतिविधियों पर ब्रेक लग गया। इससे पहले, रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ चार T20I में 140 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर रहा था। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया। टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। इन दोनों के बीच ही बीते सीजन का फाइनल मुकाबला हुआ था। बोर्ड ने हालांकि अभी तक सिर्फ लीग स्टेज के मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है। प्लेऑफ का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड ने इस बार आईपीएल को भारत से बाहर करवाने का फैसला किया है। आईपीएल के सभी मैच शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे।

IPL 2020: क्रिकेट एक्सपर्ट्स बोले- इस साल क्रिस लिन को नहीं मिलेगा मौका September 09, 2020 at 05:19PM

नई दिल्ली टी20 क्रिकेट में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज की हर टीम को जरूरत होती है। अगर बल्लेबाज का नाम () हो तो फिर कहने ही क्या। आईपीएल में सभी ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खूब चौके-छक्के बरसाते देखा है। लिन इस बार (MI) का हिस्सा हैं और क्रिकेट एक्सपर्ट () और () का मानना है कि इस बार इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल में शायद कोई चांस नहीं मिलेगा। लिन हाल ही में सीपीएल (CPL 2020) में खेल रहे थे और यहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यह बल्लेबाज इस सीजन सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेला, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लिन के फॉर्म पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने यही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस बार इस खिलाड़ी आईपीएल में कोई मैच खेलने को मिलेगा। नेहरा ने कहा, 'कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2020 में क्रिस लिन की फॉर्म अच्छी नहीं रही है, जिसकी वजह से उनको आइपीएल में शायद ही ज्यादा मौके मिलें।' इस पूर्व लेफ्टआर्म फास्ट बोलर ने कहा, 'पहली बात यह है कि सिर्फ इसलिए कि उनका सीपीएल अच्छी नहीं गया है, यह जरूरी नहीं है कि उसका आइपीएल भी खराब ही होगा। लेकिन अगर सीपीएल अच्छा होता, तो उनका आत्मविश्वास ऊंचा होता और उनको ज्यादा मौके मिलते।' पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिस लिन को शायद मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच नहीं मिलेगा, क्योंकि उनके पास टीम में क्विंटन डी कॉक और इशान किशन हैं।'

सीएसके के ओपनिंग मैच से 10 दिन पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, टीम के साथ जुड़े September 09, 2020 at 04:29PM

आईपीएल के ओपनिंग मैच से 10 दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर कोरोनावायरस से पूरी तरह ठीक हो गए। बुधवार को उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद वे टीम होटल में लौट आए हैं। लेकिन उन्होंने अभी ट्रेनिंग नहीं शुरू की है। वहीं, टीम के दूसरे संक्रमित खिलाड़ी रितुराज गायकवाड़ अभी भी क्वारैंटाइन में हैं।

सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं और वह टीम के बायो सिक्योर बबल में लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा, जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा। उसके बाद उनका एक और कोरोना टेस्ट होगा, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। वहीं, गायकवाड़ का क्वारैंटाइन पीरियड 12 सितंबर को पूरा होगा।

रैना और हरभजन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की

सीएसके आईपीएल के ओपनिंग मैच में 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। ऐसे में टीम के अहम गेंदबाज का ठीक होना टीम के लिए राहत भरी खबर है। हालांकि, टीम ने अब तक सुरेश रैना और हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पारिवारिक वजहों का हवाला देकर इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है।

सीएसके के 13 मेंबर्स संक्रमित पाए गए थे

बीते महीने चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के 13 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सभी को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया था। क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद सभी के 2 कोरोना टेस्ट किए गए और रिपोर्ट निगेटिव आने के ज्यादातर लोग टीम के साथ जुड़ गए हैं। इस बीच, टीम के बाकी खिलाड़ियों ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

चाहर का आईपीएल रिकॉर्ड

चाहर ने आईपीएल में 34 मैच में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैच में 22 विकेट लिए थे। यह किसी एक सीजन में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन था।

चेन्नई टीम का शेड्यूल

तीन बार की चैम्पियन टीम चेन्नई 19 सितंबर को आईपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। मुकाबला अबु धाबी में होगा। सीएसके अपने 14 में से 7 लीग मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम ने इसी शहर को अपना बेस बनाएगा। सीएसके अपने सभी 10 सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है और 8 बार लीग का फाइनल भी खेला है। पिछले सीजन में टीम रनरअप रही थी। तब उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस ने एक रन से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपक चाहर ने आईपीएल में 34 मैच में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैच में 22 विकेट लिए थे। यह किसी एक सीजन में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन था।

शोएब अख्तर ने साधा मिसबाह-उल-हक पर निशाना, बोले मैं होता तो कहता कि मेरी गलती है September 09, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली पूर्व तेज गेंदबाज पाकिस्तान में क्रिकेट की हालात को लेकर हमेशा खुलकर बोलते रहे हैं। ने पहले भी पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक के खिलाफ बोलते रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर मिसबाह पर निशाना साधा है। अख्तर ने मिसबाह के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसी टी20 टीम मिली जिसके प्रदर्शन में गिरावट आ रही थी। मिसबाह की कोचिंग में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। बीते 12 महीने में पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैच जीते और तीन हारे हैं। वनडे मैचों में तीन में दो जीते हैं (एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया) और 12 में से तीन टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। हाल ही में उसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा और टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही है। अख्तर ने बेबाकी से अपनी बात रखी और कहा कि मिसबाह को बहाने नहीं बनाने चाहिए और खुलकर नतीजों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अख्तर ने पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी से बातचीत में कहा, 'ईमानदार और मजबूत इनसान शिकायत नहीं करते बल्कि अपने फैसले लेते हैं। अगर मैं उनकी जगह होता तो कहता कि यह मेरी गलती है, मैं इसे ठीक करूंगा। यह सीधी बात है। उन्हें कहना चाहिए था जो हो गया, सो हो गया मैं अब चीजें सुधारूंगा।' उन्होंने कहा, 'घुमा फिराकर बात करना शायद मिसबाह करते होंगे लेकिन मैं नहीं। मैं इस तरह का इनसान नहीं हू। जो हुआ वह आपके वहां रहते हुआ। आपको विश्वास के साथ कहना चाहिए आप अब चीजें ठीक करने करेंगे।' जब मिसबाह को पिछले साल हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाया गया, पाकिस्तान नंबर वन टी20 टीम थी। अब हम फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली दुबई के लिए रवाना, कहा- 6 महीने में मेरी पहली फ्लाइट, जीवन में नाटकीय बदलाव हुए September 08, 2020 at 11:39PM

आईपीएल की तैयारियों का जायजा के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई के लिए रवाना हो गए है। यह 6 महीने में उनकी पहली फ्लाइट है। गांगुली ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि जीवन में नाटकीय ढंग से बदलाव हुए हैं।

इस बार आईपीएल 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल अपने अहम अधिकारियों के साथ पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं।

गांगुली मास्क और फेस शील्ड पहने नजर आए
गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की। इसमें वे मास्क ओर फेस शील्ड पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 6 महीने में मेरी पहली यह मेरी पहली फ्लाइट है। आईपीएल के लिए दुबई जा रहा हूं। जीवन में नाटकीय ढंग के बदलाव आए हैं।

सभी 60 मैच तीन ही स्टेडियम में खेले जाएंगे
आईपीएल में फाइनल समेत सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। आईपीएल में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर की है। वे आईपीएल के लिए दुबई के लिए रवाना हुए हैं।

T20I रैंकिंग में डेविड मलान ने बाबर आजम को पहले स्थान से हटाया September 08, 2020 at 11:52PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज () ने ICC टी20 इंटरनैशनल रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को संपन्न हुई टी20 सीरीज में मलान का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसका उन्हें शानदार इनाम मिला है। मलान ने पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तानी बल्लेबाज () को हटाकर यहां अपनी जगह बनाई है। इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को ताजा जारी रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ। मलान ने बीते सप्ताह (3 सितंबर) ही अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उन्हें आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर थोड़ा लेट ही सही लेकिन सबसे खूबसूरत गिफ्ट मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की इस सीरीज में मलान के बल्ले से शानदार 129 रन निकले, जिसमें एक मैच में वह 66 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज में 125 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपना तीसरा स्थान कायम रखा है। यह पहला मौका है, जब मलान ने टी20 रैंकिंग्स में पहले स्थान हासिल किया है। इससे पहले उनका पिछली करियर बेस्ट रैंकिंग नंबर 2 रही थी, जो उन्होंने बीते साल नवंबर में हासिल की थी। भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल, जो करीब बीते 6 महीने से कोविड- 19 महामारी के चलते इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हैं, उन्हें इस बार 2 पायदान का नुकसान हुआ है और अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मलान के अलावा उनके साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को भी रैंकिंग में लाभ हुआ है। बेयरस्टो को 3 पायदान का फायदा पहुंचा है, जिससे वह पहली बार टॉप 19वें रैंक पर पहुंच गए हैं। वहीं 2 मैच में 121 रन बनाने वाले बटलर भी 40 वें पायदान से उछलकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर अपनी इन दो पारियों की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।

उम्मीद है, एक दिन रानी रामपाल जैसी बनूंगी: लालरेमसियामी September 08, 2020 at 11:28PM

बेंगलुरु टीम की अनुभवी फॉरवर्ड ने कहा है कि 2017 का एशिया कप उनके करियर का टनिंर्ग पॉइंट था। 20 साल की लालरेमसियामी भारत के लिए अब तक 64 मैच खेल चुकी हैं। वह एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स और पिछले साल एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर में भारतीय टीम की जीत का हिस्सा रह चुकी हैं। लालरेमसियामी ने कहा, 'एशिया कप 2017 मेरे लिए पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में से एक था और इसलिए टूर्नमेंट में प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। प्रतियोगिता में अच्छा खेलने के बाद मेरे खेल में मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा। हमने उस टूर्नमेंट को भी जीतने के बाद 2018 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ किया, इसलिए एशिया कप 2017 मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।' कप्तान का लालरेमसियामी पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है। जब वह 2017 में पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुई थी, तो उन्हें नहीं पता था कि उन्हें हिंदी में कैसे बोलना है। रानी, जो लालरेमसियामी की रूममेट थी, उन्होंने उन्हें हिंदी सिखाई। रानी साथ ही मिजोरम की लालरेमसियामी को उनके खेल में मदद करने के लिए हमेशा वहां थी। लालरेमसियामी ने कहा, 'मैं भारतीय टीम में शामिल होने से पहले रानी दीदी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टीवी पर देखती थी। इसलिए, रानी जैसे खिलाड़ी के साथ खेलना शानदार है। वह मेरी पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद कि एक मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनूंगी। वह हमेशा मेरे साथ रही हैं।'

यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन आपके पास सिर्फ एक भारतीय हेड कोच है: अनिल कुंबले September 08, 2020 at 11:36PM

दुबई () फिलहाल अपनी पंजाबी लहजे (Kumble Learning Punjabi) पर काम कर रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच कुंबले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन से पहले पंजाबी भाषा सीखने में जुटे हैं। (Kings XI Punjab) के मुख्य कोच कुंबले ने कहा, 'पंजाबी लड़कों के साथ जितना हो सके पंजाबी लहजे में बात करने की कोशिश करता हूं।' यह 19 सितंबर को टूर्नमेंट शुरू होने से पहले टीम के लड़कों के साथ तालमेल बैठाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। कुंबले खुशकिस्मत हैं कि आईपीएल (IPL) में ऐसी चीजें कर सकते हैं। वह आठ टीमों की इस लीग में इकलौते भारतीय कोच हैं। बाकी अन्य सातों टीमों के मुख्य कोच विदेशी हैं। कुंबले (Anil Kumble) इस हालात के विरोधाभास पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वह कहते हैं, 'मेरे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है कि अन्य टीमों के पास कोई भारतीय मुख्य कोच क्यों नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह भारत में मौजूद संसाधनों की क्वॉलिटी की सही तस्वीर पेश करता है। यह एक तरह का विरोधाभास है, सही बात है न?' कुंबले ने कहा, 'यह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है और आपके पास सिर्फ एक भारतीय हेड कोच है। मुझे उम्मीद है कि टीमों के पास और भारतीय कोच भी होंगे।' अन्य सात टीमों के हेड कोच विदेशी हैं- स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नै सुपर किंग्स), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइट राइडर्स), ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऐंड्रू मैकडॉनल्ड (राजस्थान रॉयल्स) और रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली कैपिटल्स) के पास टीमों की जिम्मेदारी है। कुंबले से पहले लालचंद राजपूत (मुंबई इंडियंस), रॉबिन सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद) और वेंकटेश प्रसाद (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) जैसे भारतीय खिलाड़ी टीमों के मुख्य कोच रहे हैं। कुंबले ने कहा, 'मैंने किंग्स इलेवन पंजाब की इस जिम्मेदारी को इसलिए संभाला क्योंकि यह बहुत अच्छी टीम है जो खिताब जीत सकती है। मेरी यही भूमिका है और अपनी टीम को इसके लिए तैयार करना है। यह पहली बार है जब मैं टीम से मिला। कोविड के कारण हमें टीम के साथ लंबा वक्त मिला है। वरना आप टूर्नमेंट से सिर्फ एक हफ्ता पहले ही टीम से मिल पाते हैं।'

पिरोनकोवा बोलीं, मैं जानती हूं मेरे बेटे को मुझ पर गर्व होगा September 08, 2020 at 10:36PM

न्यू यॉर्क 'मैंने दो सप्ताह से अपने बेटे को नहीं देखा है। और यह काफी मुश्किल है। दिन ब दिन यह मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन मैं जानती हूं कि वह मुझे देख रहा है। मैं जानती हूं कि उसे मुझ पर गर्व होगा।' य़ह कहते हुए भावुक हो गईं। मास्क ने उनके मुंह को ढंका हुआ था लेकिन उनकी लड़खड़ाती आवाज बता रही थीं कि भावनाएं हावी हो रही हैं। आंखें डबडबाने लगी थीं। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा खेलते देख उनके बेटे को गर्व होगा तो यह दूरी सही जा सकती है। बुल्गारिया की त्स्वेताना पिरोनकोवा के ये शब्द अहसास दिलाने के लिए काफी हैं कि एक मां के लिए अपने दो साल के बच्चे से दूर रहना कितना मुश्किल है। और पिरोनकोवा ने जब तीन साल बाद कोर्ट पर लौटने का फैसला किया तो वे इस चुनौती से वाकिफ होंगी। उन्होंने कहा कि वह वाकिफ थीं कि वापसी इतनी आसान नहीं होगी। चुनौतियां होंगी। लेकिन उन्होंने काफी सोच-समझकर यह फैसला किया है। पिरोनकोवा ने मंगलवार को उन्होंने यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं। त्स्वेताना पिरोनकोवा तीन साल बाद टेनिस कोर्ट पर उतरीं। मां बनने के बाद यह पहला मौका था जब बुल्गारिया की इस खिलाड़ी ने किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट में भाग ले रही हैं। यूएस ओपन में उनका अभी तक का सफर किसी परीकथा जैसा है। तीन साल का वक्त कम नहीं होता। इस दौरान उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से कई बदलावों को देखा। लेकिन पिरोनकोवा के इरादे बुलंद हैं। वह अपने चौथे ग्रैंड स्लैम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची हैं। उनके सामने चुनौती बड़ी है। लेकिन 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को इसका आभास है। टेलीविजन स्क्रीन पर जिन भी लोगों ने उन्हें खेलते हुए देखा वे हैरान रह गए। टेनिस जैसा खेल जो शारीरिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है उसमें पिरोनकोवा की वापसी कैसी होगी यह एक बड़ा सवाल था। लेकिन अभी तक उनका खेल बकमाल रहा है। दसवीं वरीयता प्राप्त गैबरिन मुगुरुजा को उन्होंने सीधे सेटों में हराया तो सभी के मुंह खुले रह गए। प्री-क्वॉर्टर फाइनल हालांकि कठिन रहा लेकिन उन्होंने रणनीति बनाकर काम किया और अगले दौर में जगह बनाई। पिरोनकोवा अब यूएस ओपन महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अंतिम 16 के मुकाबले में उन्होंने फ्रांस की एलिज कॉर्नेट को हराया। तीन सेट चले मुकाबले में उन्होंने 6-4. 7-6. 6-3 से जीत हासिल की। अब क्वॉर्टर फाइनल में बुधवार को उनका मुकाबला छह बार की यूएस ओपन चैंपियन और एक मॉम सेरेना विलियम्स के साथ होगा। प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला उनके लिए काफी थकाने वाला रहा। उन्होंने कहा, 'मैं काफी थक गई थी लेकिन मैंने आखिर तक कोशिश करती रही। दूसरे सेट में मेरे पास मौका था और तीसरे सेट में मैं फ्रेश नहीं थी। तीसरे सेट में मैंने अपनी रणनीति बदली और जल्दी से पॉइंट हासिल करने की कोशिश की। यह रणनीति काम कर गई।' क्वॉर्टर फाइनल में उनके सामने एक और मॉम सेरेना विलियम्स होंगी। सेरेना के खिलाफ अपने मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, 'जी, यह एक मुश्किल मुकाबला होने वाला है। मैंने सेरेना के खिलाफ कुछ मुकाबले खेले हैं। मैं जीत नहीं पाई हूं। इस चैंपियन खिलाड़ी के खिलाफ खेलना गर्व की बात है। मैं इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं। जी, यह बहुत खास होने वाला है। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी।' पहली बार तीन माएं क्वॉर्टर फाइनल में यूएस ओपन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब क्वॉर्टर फाइनल में तीन मॉम पहुंची हैं। सेरेना 2017 में एक बेटी की मां बनी थी। उनकी बेटी का नाम ओलिंपिया है। सेरेना ने रेडिट के फाउंडर एलिक्स ओहानियन से 2017 में शादी की थी। अजारेंका के बेटे का नाम लियो है। उनके बॉयफ्रेंड बिली मैककीग ने उनके संबंध खराब रहे और दो साल तक तक बेटे की कस्टडी के लिए उन्होंने जंग लड़ी। पिरोनकोवा ने बुल्गारिया के पूर्व फुटबॉलर मिहाइल मिरचेव से 2016 में शादी की थी और 2018 में उनके बेटे एलेक्जेंडर का जन्म हुआ।

जब वनडे टीम से बाहर हुए थे द्रविड़ तो MBA पर निकाला गुस्सा: प्रसाद September 08, 2020 at 10:33PM

नई दिल्ली के पूर्व कप्तान () को कभी टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था। तब द्रविड़ पर निशाना साधा गया था कि वह तेज से रन नहीं बनाते। द्रविड़ इस बात से बहुत दुखी हुए थे और इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर फिर से टीम इंडिया में वापस आने की ठानी। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता () ने द्रविड़ के उस मुश्किल दौर को याद किया है कि कैसे उन्होंने टीम इंडिया से बाहर होने का अपना गुस्सा अपनी पढ़ाई पर निकाला और फिर शानदार अंदाज में टीम इंडिया में वापसी भी की। हाल ही भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद एक न्यूज वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे राहुल द्रविड़ पर सवाल किया गया तो उन्होंने द्रविड़ के इस दौर को याद किया। उस दौर में प्रसाद और द्रविड़ एक ही अपार्टमेंट में रहते थे। ये दोनों खिलाड़ी अंडर 15 के दौर से एक साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसलिए वह द्रविड़ को बेहतर जानते हैं। प्रसाद ने बताया, 'वह तब एमबीए कर रहे थे और तब इंटरनैशनल क्रिकेट में आने की वजह से एमबीएक के एग्जाम पूरा नहीं कर पा रहे थे। वनडे टीम से बाहर होने के बाद उन्हें करीब 6 महीने का ब्रेक मिला। वह इस दौरान वापस लौटे और उन्होंने अपने 13 पेपरों को कंप्लीट किया।' भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेल चुके इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'एक ही फ्लैट में रहने के चलते मुझे अच्छे से याद है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ रोज सुबह कड़ी मेहनत करते थे... मैं उनके इस दर्द का समझ सकता था। उन्होंने अपना सारा गुस्सा वहां (अपने एग्जाम) निकाल दिया। उन्होंने अपना एमबीए 75 या 80 फीसदी मार्क्स के साथ कंप्लीट किया और इसके बाद ही उन्होंने टीम इंडिया में वापस अपनी जगह बना ली और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1999 वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।' द्रविड़ ने 1999 वर्ल्ड कप में 8 मैच खेलकर 65.85 के औसत से सर्वाधिक 461 रन बनाए थे, जिनमें 2 शतक और 3 हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सुपर सिक्स तक ही चल पाया था।

इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा- अभी विराट कोहली के साथ तुलना ठीक नहीं, 50 मैच के बाद उनके आसपास आ सकता हूं September 08, 2020 at 09:38PM

इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मालन (33) ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी तुलना करना ठीक नहीं है। वे कोहली के आसपास भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 50 मैच खेलने के बाद हो सकता है कि वे कोहली के आसपास पहुंच सकते हैं। मालन इंग्लैंड के लिए तीसरे नंबर बल्लेबाजी करते हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 टी-20 में 48.71 की औसत से 682 रन बनाए हैं। इसमें 101 रन की पारी भी शामिल है। मलान ने 1 वनडे मैच खेला है। जबकि 15 टेस्ट मैच में 27.85 की औसत से 724 रन बनाए हैं।

3 साल पहले डेब्यू किया था
मलान ने इंग्लैंड के लिए जून 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 से डेब्यू किया था। उनको जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की गैरहाजिरी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नियमित रूप से खेलने का मौका मिला।

50 गेम खेलने के बाद तुलना करना सही
मलान ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे यह जानना पसंद है कि मैं टीम के लिए कहां खड़ा हूं। यही कारण है कि मैंने कहा कि जब आप सीरीज में खेलते हैं तो आपको पता होता है कि आप क्या करने जा रहे हैं।’’

स्थायी रूप से जगह बना पाना अपने हाथ में नहीं
मलान ने कहा कि टीम में स्थायी रूप से जगह बना पाना, उनके हाथ में नहीं है। वे अभी ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। पिछले 4-5 सालों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनका मानना है कि कोई भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इंग्लैंड के लिए लगातार खेलना और जीतना होगा।

जेसन रॉय और बेन स्टोक्स कभी भी वापस आ सकते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे स्पष्ट रूप से पता है कि जेसन और स्टोक्स जैसे लोग किसी भी समय वापस आ सकते हैं। मेरा काम यह है कि जितने भी मौके हैं, उनका फायदा उठाते हुए इयोन मोर्गन और सिलेक्टर्स पर दबाव बनाऊं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मालन ने कहा- मौजूदा समय में विराट कोहली के आसपास भी नहीं हूं। -फाइल फोटो

सौरभ गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दुबई रवाना September 08, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष () 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दुबई के लिए रवाना हुए। भारत में बढ़ते कोविड-19 (Covid- 19) मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नमेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जा रहा है, जिसके शुरुआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, 'छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा...जिंदगी बदल जाती है।' गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे, जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं, जो पहले ही दुबई जा चुके हैं।

ब्लॉगः मैच से पहले खिलाड़ियों को आउट कर रहा कोरोना फियर September 08, 2020 at 09:21PM

कोरोना संकट के बीच जहां कहीं भी खेल गतिविधियां शुरू हुई हैं या शुरू होने वाली हैं, शुभ संकेत नहीं मिल रहे हैं। खिलाड़ी के साथ ही आयोजकों के लिए भी इस माहौल में खुद को तैयार करना मुश्किल हो रहा है। खिलाड़ी जहां कोरोना के डर से मैदान पर उतरने से कतरा रहे हैं, वहीं आयोजकों के लिए भी सुरक्षित माहौल में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रख पाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

मदर ऑफ ग्रैंड स्लैम- इतिहास में पहली बार क्वॉर्टर फाइनल में मां बनने के बाद तीन महिला खिलाड़ी September 08, 2020 at 09:28PM

न्यू यॉर्क (), विक्टोरिया अजारेंका (Victoria ) और (Tsvetana ) ने मंगलवार 8 सितंबर को इतिहास रच दिया। किसी ग्रैंड स्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वालीं यह मॉम की पहली तिकड़ी है। ग्रैंड स्लैम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन महिला टेनिस खिलाड़ी एक साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची हों। विलियम्स, अजारेंका और पिरोनकोवा ने यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। यूएस ओपन ने ट्वीट किया, 'ग्रैंड स्लैम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन मॉम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची हैं। 1. सेरेना विलियम्स 2. विक्टोरिया अजारेंका 3. त्सेवाताना पिरोनकोवा।' एक अन्य ट्वीट में यूएस ओपन ने लिखा, 'क्या हम इसे मदर ऑफ ग्रैंड स्लैम कह सकते हैं?' सोमवार को विलियम्स ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी। जब उन्होंने मारिया साकरी को हराया था। उन्होंने 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 6-3, 6-7(6), 6-3 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। सेरेना को जीत हासिल करने में दो घंटे 29 मिनट का वक्त लगा था। संयोग की बात है कि उनका मुकाबला दूसरी मॉम पिरोनकोवा से होगा। इतना ही नहीं यह विलियम्स की 100वीं जीत थी और 53वीं बार वह ग्रैड स्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी। पिरोनकोवा तीन साल बाद अपना WTA इवेंट में खेल रही हैं। उन्होंने एलिज कॉर्नट को हराकर टूर्नमेंट के अगले दौर में जगह बनाई। अजारेंका ने इतिहास को पूरा किया जब उन्होंने चौथे राउंड में कारोलिना मुचोवा को हराया। ओपन एरा में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने मां बनने के बाद ग्रैंड स्लैम जीता है- किम क्लिसटर्स, इवान गूलागॉन्ग कॉउली और मार्गेट कोर्ट शामिल हैं। अगर इनमें से एक भी महिला खिलाड़ी यह खिताब जीतती है तो इसका नाम इस लिस्ट में जुड़ जाएगा। सेरेना 2017 में एक बेटी की मां बनी थी। उनकी बेटी का नाम ओलिंपिया है। सेरेना ने रेडिट के फाउंडर एलिक्स ओहानियन से 2017 में शादी की थी। अजारेंका के बेटे का नाम लियो है। उनके बॉयफ्रेंड बिली मैककीग ने उनके संबंध खराब रहे और दो साल तक तक बेटे की कस्टडी के लिए उन्होंने जंग लड़ी। पिरोनकोवा ने बुल्गारिया के पूर्व फुटबॉलर मिहाइल मिरचेव से 2016 में शादी की थी और 2018 में उनके बेटे एलेक्जेंडर का जन्म हुआ। विलियम्स 38 साल की हैं और वह इन तीनों में उम्र में सबसे बड़ी हैं। अजरेंका और पिरोनकोवा की उम्र क्रमश: 31 और 32 साल है।

2 ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका दूसरी बार सेमीफाइनल में, अमेरिकी जेनिफर ने पहली बार जगह बनाई September 08, 2020 at 08:46PM

दो ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका ने टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में वुमन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में दूसरी बार जगह बनाई है। इनके अलावा अमेरिकी जेनिफर ब्रेडी पहली बार सुपर-4 में पहुंच गईं। यह ग्रैंड स्लैम कोरोनावायरस के बीच बायो-सिक्योर माहौल में 13 सितंबर तक खेला जाएगा।

वर्ल्ड नंबर-9 ओसाका ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराया है। वहीं, जेनिफर ने कजाखस्तान की यूलिया पुतिंत्सेवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

ज्वेरेव पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में
वहीं, वर्ल्ड नंबर-7 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। यह उनका किसी भी ग्रैंड स्लैम का पहला सेमीफाइनल होगा। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच को 1-6, 7-6, 7-6, 6-3 से हराया। ज्वेरेव अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके हैं।

ओसाका 2018 में यूएस ओपन जीत चुकीं
दुनिया की नंबर-9 ओसाका दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने 2018 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन ही जीता था। इसके बाद अगले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन पर कब्जा जमाया था। यह उनका किसी भी ग्रैंड स्लैम का तीसरा सेमीफाइनल होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाओमी ओसाका ने 2018 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन ही जीता था। इसके बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में चैम्पियन बनीं।

MSK प्रसाद ने बताए अपने करियर के 3 मुश्किल फैसले September 08, 2020 at 08:16PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति के पूर्व मुख्य चयनकर्ता () को अपने कई फैसलों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने बतौर चीफ सिलेक्टर अपने तीन सबसे मुश्किल फैसलों का जिक्र किया है। प्रसाद ने बताया कि आखिर अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे कौन से फैसले से थे जिन्हें लेने में उन्हें खासी मुश्किलें पेश आईं। इसमें से एक 2019 विश्व कप में अंबाती रायूडू को नहीं शामिल करना भी एक रहा। प्रसाद ने उन फैसलों का जिक्र किया जिनके लिए उनकी काफी आलोचना हुई। रायूडू को वर्ल्ड कप टीम में न चुनना, करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में तिहरा शतक लगाने के बाद भी पर्याप्त मौके न देना और महेंद्र सिंह धोनी को एक फेयरवेल मैच न दे पाना उनके करियर के सबसे कठिन फैसले कहे जाते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए प्रसाद ने बताया कि आखिर क्यों नायर टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।, 'करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था। इसके बाद वह तीन चार टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद अगले एक साल तक भारत ए के अगले एक-दो दौरों पर भी वह असफल रहे। इसके बाद भी हमने उन्हें 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भेजा लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 2018-19 का उनका रणजी सीजन भी अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से वह दौड़ में पिछड़ गए।' अंबाती रायूडू को विश्व कप 2019 के लिए टीम में शामिल न करने पर भी प्रसाद ने अपनी राय रखी। हालांकि उन्होंने कोई एक निश्चित कारण नहीं बताया पर कहा कि किसी के मन में रायूडू के खिलाफ कोई बात नहीं थी। प्रसाद के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी। भारतीय टीम टूर्नमेंट में नंबर चार पर बिना किसी स्थायी बल्लेबाज के उतरी थी। एमएसके प्रसाद ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने रायुडू को इस पोजीशन (नंबर चार) के लिए तैयार किया था और आखिर में उनके स्थान पर भेजा गया। इससे मुझे भी थोड़ा दुख हुआ। लेकिन इसके पीछे एक कारण था... इसमें कोई भी निजी नहीं था। सब कुछ टीम और टीम के हित में लिया गया फैसला था।' एमएसके प्रसाद ही टीम के मुख्य चयनकर्ता थे जब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को सीमित ओवरों की टीम से बाहर किया था। भारतीय टीम जब 2017 के चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारी थी इसके बाद इन दोनों को सीमित ओवरों की टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि जडेजा ने अपनी जगह वापस बना ली है लेकिन अश्विन ने जुलाई 2017 के बाद से भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में नहीं खेला है। प्रसाद ने कहा, 'चैंपियंस ट्रोफी के बाद हमने अश्विन और जडेजा को ब्रेक देने का फैसला किया। हमने सोचा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया और उन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। उस समय अश्विन और जडेजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 और नंबर की पायदान पर थे। हम उनके साथ ही आगे बढ़ने का विचार कर रहे थे। यह विश्व कप से पहले एक तैयारी के तौर पर आजमाया गया था।' नतीजा यह हुआ कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सीमित ओवरों के प्रारूप में स्थायी हो गए। एमएसके प्रसाद ने बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन के तौर पर सितंबर 2016 से मार्च 2020 तक काम किया। उनके स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के पदभार संभाला।

डेविड मलान बोले- फिलहाल मैं विराट कोहली के आसपास भी नहीं September 08, 2020 at 08:08PM

साउथम्पटन, नौ सितंबर (भाषा) इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 50 के औसत से रन बनाने के बावजूद टीम में जगह पक्की नहीं है और उन्होंने कहा कि जब वह कम से कम 50 मैच खेल लें तब उनकी विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से तुलना की जा सकती है। बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरने वाले मालन ने अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.71 की औसत से 682 रन बनाये हैं। इसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज को जैसन रॉय और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ नियमित तौर पर खेलने का मौका मिला। मालन ने कहा, ‘‘मैं जिस तरह का खिलाड़ी हूं, मुझे यह जानना पसंद है कि टीम में मेरी स्थिति क्या है इसलिए मैंने कहा था कि जब आप शृंखला में खेलते हो तो आपको पता होता है कि आपको क्या करना है। ’’ ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘भले ही आंकड़े कुछ कहते हों लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली या अन्य खिलाड़ियों के करीब भी हूं। जब मैं 50 मैच खेल लूं तो उनसे मेरी तुलना कुछ हद तक की जा सकती है। ’’ टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होती है लेकिन मालन ने कहा कि वह वही कर सकते हैं जो उनके नियंत्रण में है और यह है मौका मिलने पर ढेर सारे रन बनाना। मालन ने कहा, ‘‘यह कड़ी स्थिति है। हम सभी जानते हैं कि इन बल्लेबाजी क्रम पर खेलने वाले खिलाड़ी कितने अच्छे हैं। पिछले चार-पांच वर्षों में उनका रिकार्ड शानदार है। किसी को भी टीम में जगह बनाने के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इंग्लैंड के लिये मैच जीतने होंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि जैसन और स्टोक्सी वापसी करेंगे और ऐसे में मेरा काम है कि मौका मिलने पर अधिक से अधिक रन बनाना। मुझे उन पर, कप्तान इयोन मोर्गन और चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना होगा। ’’