Thursday, March 18, 2021

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:​​​​​​​सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार भारतीय टीम में मौका, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी टीम में March 18, 2021 at 07:41PM

इंग्लैंड से वनडे सीरीज: टीम इंडिया में सूर्यकुमार, क्रुणाल और कृष्णा को मौका March 18, 2021 at 07:28PM

अहमदाबादइंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने शुक्रवार को कर दिया। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। उनके अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, पेसर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली। टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से जूझने वाले शुभमन गिल को भी टीम में रखा गया है। भारत को इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा।

पीसीबी को 2023-एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे की उम्मीद March 18, 2021 at 07:06PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उम्मीद जताई है कि 2023 की मेजबानी करने पर भारत मेजबान पाकिस्तान का दौरा करेगा। पीसीबी के चेयरमैन अहसान मनी ने कहा कि भारत का दौरा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा ब्रेक होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि एशिया कप के 2021 एडिशन को खत्म कर दिया गया है, क्योंकि दोनों देशों के पास इस टूर्नमेंट के लिए विंडो नहीं है। पाकिस्तान के एक अखबार ने मनी के हवाले से लिखा, 'इस साल एशिया कप (श्रीलंका में) आयोजित करना संभव नहीं है। जून में एक छोटी सी विंडी थी लेकिन हम पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच खेल रहे हैं और भारत भी उस दौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रहा होगा। फाइनल खेलने से पहले भारत को इंग्लैंड में दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना है।’ पढ़ें, मनी ने उम्मीद जताई कि 2023 में भारत की पाकिस्तान यात्रा उसके देश के लिए एक बड़ी सफलता होगी जो पिछले एक दशक से शीर्ष टीमों की मेजबानी के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान 2023 में एशिया कप की मेजबानी करेगा। टूर्नमेंट में भारत की भागीदारी पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी सफलता होगी। मुझे उम्मीद है कि तब तक राजनीतिक संबंध भी मजबूत होगा।’ मनी ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि टूर्नमेंट भारत के चिरप्रतिद्वंद्वी के बिना नहीं हो सकता है। भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान के बिना टी 20 विश्व कप आयोजित नहीं किया जा सकता। ग्रेग बार्कले के साथ चार बार बात की गई है।’

वेस्टइंडीज पहुंचा कोरोना वैक्सीन:विवियन रिचर्ड्स और सरवन के बाद क्रिस गेल ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की; बोले-भारत सरकार और भारत की जनता को धन्यवाद March 18, 2021 at 07:03PM

भारत ने जमैका भेजीं कोविड-19 वैक्सीन, गेल ने पीएम मोदी को बोला - थैंक्स March 18, 2021 at 06:24PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार (Chris Gayle) ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन देने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने एक वीडियो मेसेज में पीएम मोदी और भारत के लोगों का धन्यवाद दिया। क्रिकेट जगत में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन देने के लिए मैं भारत सरकार, पीएम मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हम इस फैसले की सराहना करते हैं।' पढ़ें, कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में भारत अहम भूमिका निभा रहा है और कैरेबियाई देशों को बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की खुराक मुफ्त में मुहैया करा रहा है। ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन भारत सरकार दूसरे देशों को मुहैया कराने में जुटी है। जमैका से पहले भारत और भी कई देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज डोनेट कर चुका है। इसमें भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, कनाडा और श्रीलंका शामिल हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने भी कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया था।

माइकल वॉन ने फिर किया मुंबई इंडियंस का जिक्र, जाफर ने कहा आप अपनी ही टीम को ट्रोल कर रहे हैं March 18, 2021 at 05:52PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर निशाना साधा है। दरअसल, माइकल वॉन ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम का जिक्र किया। वॉन ने अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स के प्रभाव का जिक्र किया। गुरुवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा- थे जो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। वॉन ने ट्वीट किया, 'सिर्फ एक बात कह रहा हूं- सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियन... हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियन... रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं, मुंबई इंडियन!!! @mipaltan, #JustSaying #INDvENG.' वॉन ने नौवें ओवर में जेसन रॉय के आउट होने के फौरन बाद यह ट्वीट किया। रॉय 40 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए। वॉन इस सीरीज में लगातार मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स के प्रभाव का जिक्र कर रहे हैं। वह यहां तक कह चुके हैं कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भारतीय टीम से बेहतर टी20 टीम है। जाफर ने इसके बाद किसी का नाम लिए बिना जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'जब आप कहते हैं कि आपकी टीम को किसी राष्ट्रीय टीम ने नहीं बल्कि एक फ्रैंचाइजी टीम ने हराया है तो असल में आप विपक्षी टीम को नहीं बल्कि अपनी खुद की टीम को ही निशाना बना रहे होते हैं।' भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (57), श्रेयस अय्यर (37) और ऋषभ पंत (30) की मदद से 8 विकेट पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। पांच मैचों की सीरीज अब 2-2 से बराबर है। सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।

SKY ने अपनी पहली टी20 इंटरनैशनल पारी में बिखेरी चमक, बोले- इन पलों के लिए कई बार प्रार्थना की March 18, 2021 at 05:25PM

अहमदाबादमुंबई के बल्लेबाज (Suryakumar Yadav) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सीरीज के चौथे टी20 में 57 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और उन्होंने आते ही आतिशी अंदाज दिखाया। सूर्य ने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों से सजी 57 रन की कमाल की पारी खेली। उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए। उन्हें इससे पहले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भी प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। पढ़ें, चौथे टी20 के बाद सूर्य ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने मैच की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'मैंने इन लम्हों के लिए कई बार प्रार्थना की है। क्या शानदार अहसास है।' भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज भी 2-2 से बराबर कर दी। सूर्यकुमार यादव (57) की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 185 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहले बेन स्टोक्स (46) और फिर कप्तान इयोन मॉर्गन (4) को लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। अब सीरीज का 5वां और अंतिम मैच शनिवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट:वर्ल्ड नंबर -10 बी साई प्रणीत को प्री क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन ने हराया ; समीर वर्मा भी दूसरे दौर में बाहर March 18, 2021 at 05:24PM

सूर्यकुमार को OUT देने पर विवाद, क्या अंपायर बदल सकते थे सॉफ्ट सिग्नल का फैसला? March 18, 2021 at 04:44PM

अहमदाबाद भारतीय बल्लेबाज (Suryakumar Yadav) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में कमाल दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सीरीज के चौथे टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उनकी पहली ही इंटरनैशनल पारी के बाद आउट होना विवादों में छा गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों से सजी 57 रन की कमाल की पारी खेली। उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट भी लगाए। उन्हें इससे पहले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भी प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था और भारत ने 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। पढ़ें, चौथे टी20 में तो सूर्यकुमार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को जो फाइन लेग पर छक्का जड़ा, उससे ही उनके आत्मविश्वास का पता चल रहा था। अगली गेंद पर डेविड मलान ने बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपका जिसमें रीप्ले से लग रहा था कि गेंद ने जमीन को छुआ है। कई बार रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बरकरार रहने दिया। यह सब हुआ सॉफ्ट सिग्नल के चलते। आइए समझते हैं कि आखिर सॉफ्ट सिग्नल होता क्या है? जब किसी कैच के लिए फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर का रुख करता है तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के तौर पर अपना फैसला भी बताना होता है। यही हुआ सूर्यकुमार के मामले में। आखिरकार, मुंबई के इस बल्लेबाज को मन मारकर पविलियन लौटना पड़ा। वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था। इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जब आदिल राशिद ने कैच लपका तो उनक दायां पैर बाउंड्री लाइन को छू गया। अंपायरिंग यहां भी फ्लॉप रही और सुंदर को 4 रन के निजी स्कोर पर लौटना पड़ा। सूर्यकुमार वाले फैसले पर पूर्व धुरंधर वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने कड़ी आलोचना की। लक्ष्मण ने तो यहां तक कह दिया कि आईसीसी को नियम बदलने की जरूरत है। जब फील्ड अंपायर क्लोज कैच की सलाह लेने के लिए थर्ड अंपायर का रुख करता है उसे सॉफ्ट सिग्नल भी बताना होता है। फील्ड अंपायर अपना फैसला बताता है और थर्ड अंपायर से यह सुनिश्चित करने को कहता है कि वह गलत नहीं है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सॉफ्ट सिग्नल को पलटा भी जा सकता है लेकिन इसके पूरे सबूत हों कि सिग्नल गलत था। पढ़ें, आज के इस तकनीक पसंद दौर में किसी भी क्रिकेट मैच में मैदान पर छोटी से छोटी चीज को कैच किया जा सकता है। मैदान पर ढेरों हाई क्वॉलिटी कैमरे लगे होते हैं। घास के तिनके तक को कैच करने सक्षम हैं। इस पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भी कहा अंपायर के लिए 'आई डोंट नो' (मुझे नहीं पता) का विकल्प होना चाहिए ताकि थर्ड अंपायर को ही फैसला करने दिया जाए। मशहूर कमेंटेंटर हर्षा भोगले ने भी इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने ट्वीट किया- अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल देने का कारण डॉक्यूमेंटेड है। रीप्ले पर, यहां तक कि क्लीन कैच भी नहीं दिखते, क्योंकि यह 3डी इवेंट की 2 डी इमेज है। इसलिए, अंपायर यह देखते हैं कि उंगलियां गेंद के नीचे हैं या नहीं। यह एक ग्रे क्षेत्र है लेकिन तकनीक का अब कोई जवाब नहीं है। 3डी कैमरों की आवश्यकता है? सूर्यकुमार के मामले में फील्ड अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल आउट था और ऐसे में उन्हें 'बेनिफिट ऑफ डाउट' का फायदा नहीं मिल सका। अगर थर्ड अंपायर को पूरी तरह से भरोसा होता कि गेंद जमीन को छू गई है तो वह नॉट आउट दे सकते थे।

ठाकुर की वे दो गेंदें जिन्होंने पलटा चौथे मैच का रुख, स्टोक्स और मॉर्गन को बनाया शिकार March 18, 2021 at 04:57PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के गुरुवार को खेले गए टी20 इंटरनैशनल सीरीज के चौथे मैच में भारत ने 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 185 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम इतने ही वकेट खोकर 177 रन बना सकी। हालांकि मैच में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली लेकिन एक ओवर ऐसा रहा जिसने मैच का रुख बदल दिया। और वह इंग्लैड की पारी का 17वां ओवर था जिसमें शार्दुल ठाकुर ने भारत को बढ़त दिला दी। आइए जानते हैं उस ओवर के बारे में- इंग्लैंड को अंतिम चार ओवरों में 46 रन चाहिए थे। मैच किसी भी ओर जा सकता था। हालांकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड कुछ उलटफेर कर सकता है। स्टोक्स 22 गेंद पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। भारतीय गेंदबाज इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि स्टोक्स क्या कर सकते हैं। ऐसे में ओवर फेंकने आए ठाकुर ने बेन स्टोक्स को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। ठाकुर ने कटर फेंकी ऑफ स्टंप से बाहर और स्टोक्स की रेंज से दूर जाती हुई। उन्होंने गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। गेंद बल्ले के बीच में नहीं लगी और लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव ने एक आसान का कैच लपका। ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी। अगली गेंद पर ठाकुर ने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन को आउट किया। एक बार फिर ऑफ कटर। मॉर्गन ने गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने की कोशिस की लेकिन गेंद में कोई रफ्तार नहीं थी और बाउंड्री पर वॉशिंगटन सुंदर ने कैच किया। इंग्लिश कप्तान ने सिर्फ चार रन बनाए। इन दो गेंदों ने इंग्लैंड के रन-चेज को पटरी से उतार दिया। ठाकुर ने इस ओवर में 7 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इसके बाद आखिरी ओवर में भी संयम रखा और भारत को जीत दिलाने में भूमिका अदा की। ठाकुर ने चार ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट लिए।

भास्कर EXPLAINER:फेंसिंग में ‘टच’ की स्कोरिंग आपरेटस मशीन से; तीन फाॅर्मेट, तीनों की तलवार भी अलग March 18, 2021 at 04:13PM

सूर्यकुमार यादव विवादित तरीके से हुए आउट, जानिए आखिर क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल March 18, 2021 at 08:28AM

अहमदाबादसूर्यकुमार यादव फॉर्म में थे और उनका 14वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को फाइन लेग पर लगाया गया छक्का उनके आत्मविश्वास का प्रतीक था लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया। अगली गेंद पर डेविड मलान ने सीमा रेखा पर उनका कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया। यहां समझना होगा कि आखिर सॉफ्ट सिग्नल होता क्या है? दरअसल, जब भी किसी कैच के लिए फील्ड अंपायर तीसरे अंपायर का रुख करता है तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के रूप में अपना फैसला भी बताना होता है। यही हुआ था सूर्यकुमार के मामले में। आखिरकार, इंटरनैशनल क्रिकेट में पहली बार बैटिंग कर रहे इस बल्लेबाज को मन मारकर पवेलियन लौटना पड़ा। कुछ ऐसा ही हुआ था वॉशिंगटन सुंदर के साथ। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जब आदिल रशीद ने कैच लपका तो उनक दांया पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था। अंपायरिंग यहां भी फ्लॉप रही। सुंदर 4 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार वाले फैसले पर वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने कड़ी निंदा की। लक्ष्मण ने तो यहां तक कह दिया कि आईसीसी को नियम बदलने की जरूरत है। बात भी सही है। सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ही नहीं, दुनिया के तमाम क्रिकेट खेलने वाले देश तकनीकी रूप से दक्ष हैं। मैदान पर ढेरों हाई क्वॉलिटी कैमरे लगे हुए हैं। घास के तिनके को भी ढूंढने में सक्षम हैं। अगर ऐसी तकनीक होने के बावजूद ऐसा फैसला लिया जा रहा है तो वह वाकई में हैरान करने वाली बात है। वह भी तब जबकि थर्ड अंपायर खुद श्योर नहीं हैं कि कैच साफ-पाक है या नहीं। हालांकि, रीप्ले में गेंद जमीन को छूती नजर आ रही है। ऐसे में सॉफ्ट सिग्नल के साथ कैसे जाया जा सकता है? सवाल यह भी है कि अगर फील्ड मैदान के दूसरी छोर पर बाउंड्री के पास कैच लपक रहा है तो बीच मैदान से अंपायर सॉफ्ट सिग्नल कैसे दे सकता है? वह 60-70 मीटर दूर घास से चिपकते हाथों पर कैसे निगाह बनाए रख सकता है? यह वाकई आईसीसी के लिए सोचने वाली बात है। हालाकं, इस पर हर्षा भोगले ने सटीक बात लिखी है। उन्होंने ट्वीट किया- अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल देने का कारण डॉक्यूमेंटेड है। रीप्ले पर, यहां तक कि क्लीन कैच भी नहीं दिखते, क्योंकि यह 3डी इवेंट की 2 डी इमेज है। इसलिए, अंपायर यह देखते हैं कि उंगलियां गेंद के नीचे हैं या नहीं। यह एक ग्रे क्षेत्र है लेकिन तकनीक का अब कोई जवाब नहीं है। 3डी कैमरों की आवश्यकता है?

भारत vs इंग्लैंड टी-20 में रिकॉर्ड्स:सूर्यकुमार करियर की पहली बॉल पर सिक्स लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज; विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज बने रशीद March 18, 2021 at 03:16PM

टीम इंडिया की जीत का एनालिसिस:रोहित शर्मा की ‘कप्तानी’ ने किया कमाल, भारत ने इंग्लैंड के साथ-साथ टॉस और ओस को भी हराया March 18, 2021 at 03:15PM

सचिन के इस 'मंत्र' ने दी इरफान पठान को हिम्मत, टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री March 17, 2021 at 11:32PM

रायपुर महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और टीम इंडिया के पूर्व मीडियम पेसर (Irfan Pathan) फिलहाल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक ही टीम से खेल रहे हैं। सचिन इंडिया लेजेंड्स के कप्तान हैं तो इरफान उनकी टीम के अहम सदस्य। इंडिया लेजेंड्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को विंडीज लेजेंड्स को हराकर इस सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद इरफान ने बताया कि कैसे सचिन ने उन्हें एक 'मंत्र' दिया था जिससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली। इंडिया लेजेंड्स ने रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 12 रनों से हराया और फाइनल में जगह बना ली। कैप्टन सचिन (65) की शानदार पारी के दम पर इंडिया टीम ने 3 विकेट पर 218 रन बनाए जिसके बाद वेस्टइंडीज लेजेंड्स टीम 6 विकेट पर 206 रन ही बना सकी। देखें, सचिन ने इस मैच में इरफान पठान को पहले ओवर के लिए गेंद थमाई लेकिन वह कुछ दिशा से भटके से नजर आए और पांच वाइड समेत कुल 19 रन इस ओवर में बने। विलियम पर्किन्स ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया जिसके बाद इरफान ने चौथी और 5वीं गेंद डालने में ही 5 वाइड फेंक दी। इरफान ने इसे अपने करियर का सबसे खराब ओवर बताया। इसके बाद सचिन ने उन्हें एक बात कही जिसे इरफान ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इरफान ने लिखा, 'सिर्फ एक खराब ओवर की वजह से आप पर मेरा भरोसा खत्म नहीं हो सकता। आप हमारे लिए मैच जीतोगे..' सचिन तेंडुलकर के ये शब्द थे मेरे करियर के सबसे खराब ओवर के बाद। फिर शानदार जीत।' इरफान इस मैच में काफी महंगे साबित हो रहे थे लेकिन सचिन ने अंतिम ओवर करने के लिए भी इस मीडियम पेसर को गेंद थमाई। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन इरफान के इस ओवर में केवल 4 रन गए और नरसिंह (59) रन आउट भी हुए। इरफान ने इस मैच में 48 रन दिए और एक विकेट झटका। सचिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऑल इंग्लैंड: साइना नेहवाल रिटायर, चार भारतीय पुरुष एकल के दूसरे राउंड में March 17, 2021 at 11:41PM

बर्मिंगम भारत के चार पुरुष शटलरों ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में जगह बना ली जबकि पूर्व नंबर-1 (Saina Nehwal) को चोट के कारण अपने शुरुआती महिला एकल मैच से रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा। साइना को दाईं जांघ में परेशानी हो रही थी जिससे उन्होंने बुधवार की रात को डेनमार्क की सातवीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ शुरुआती दौर के मैच में रिटायर होने का फैसला किया, तब वह 8-21 4-10 से पिछड़ रही थीं। पुरुष एकल में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 21-18 22-20 से शिकस्त दी जबकि एच एस प्रणॉय ने मलेशिया के डेरेन लियू की चुनौती 21-10 21-10 से समाप्त की। पढ़ें, समीर वर्मा ने ब्राजील के यगोर कोल्हो को 21-11 21-19 से पराजित किया और युवा लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-18 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणॉय और प्रणीत को हालांकि अब दूसरे दौर में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिन्हें गुरूवार को क्रमश: दुनिया के नंबर एक केंटो मोमोटा और दुनिया के दूसरे नंबर के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ना है। समीर का सामना डेनमार्क के तीसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा और यह भारतीय खिलाड़ी जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन में मिली करीबी हार का बदला चुकता करना चाहेगा। वर्ष 2019 में पांच खिताब जीतने वाले लक्ष्य की भिड़ंत फ्रांस के थामस रोक्सेल से होगी। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को शुरूआती दौर में डेनमार्क के रास्मस एस्पर्सन और क्रिस्टिन बुश की जोड़ी से 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी दूसरे दौर में डेनमार्क की एल क्रिस्टोफरसेन से भिड़ेंगी।

गावसकर बोले, 'विराट टीम' के पास भारत की सर्वकालिक महान टीम बनने का मौका March 17, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास सर्वकालिक महान भारतीय टीम (India Cricket Team) बनने का मौका होगा। गावसकर (Gavaskar) ने कहा कि अगर भारतीय टीम इंग्लैंड () और साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज जीत लेती है तो वह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम होगी। पूर्व कप्तान ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया क्योंकि इस देश में भारत ने कोई सीरीज नहीं जीती है। भारत ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है। यहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। अगर भारत न्यूजीलैंड (New Zealand) को हरा देता है तो वह मौजूदा वक्त मे टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम होने का रुतबा हासिल कर लेगा। गावसकर (Gavaskar) के मुताबिक इस भारतीय टीम में बल्ले और गेंद दोनों से मैच विनर मौजूद हैं और यही खूबी उन्हें अतीत की टीमों से अलग करती है। गावसकर ने टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, 'एक पुरानी कहावत है कि कप्तान और कोच उतने ही अच्छे होते हैं जितनी अच्छी उनकी टीम होती है और यह बात बिलकुल सच है। .भारतीय टीम के पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसा अतीत की बहुत कम भारतीय टीमों के साथ हुआ है। उनके पास बड़ा मौका है कि वह इंग्लैंड और खास तौर पर साउथ अफ्रीका में जीत हासिल कर सर्वकालिक महान भारतीय टीम होने का रुतबा हासिल करे।' पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के लिए SENA देशों में सिर्फ साउथ अफ्रीका ही बाकी है जहां उसने जीत हासिल नहीं की। भारत फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड को हराकर उसने यह मुकाम हासिल किया है।

T20 वर्ल्ड कप-2022 के तीन रीजनल क्वॉलिफायर कोविड-19 के कारण स्थगित : ICC March 17, 2021 at 10:51PM

दुबईइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने गुरुवार को जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया में 2022 पुरुष के लिए अफ्रीका और एशिया में तीन क्वॉलिफायर कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। एशिया-ए क्वॉलिफायर का आयाोजन तीन से नौ अप्रैल को होना था जिसमें बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब को खेलना था लेकिन अब ये कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। यह फैसला कई प्रतिभागी देशों की ओर से लगाई गई नई पाबंदियों के कारण लिया गया है जिन्होंने कोविड-19 के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया है। देखें, दौरा करने वाली टीमों को अपने संबंधित देशों में लौटने के लिये पृथकवास की जरूरत भी एक अन्य कारण रही। पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका ए और बी क्वॉलिफायर दक्षिण अफ्रीका में इस साल अप्रैल में होने थे जिन्हें अब 25 से 31 अक्टूबर को कराया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में क्रिकेटर्स की केक वाली होली:ड्रेसिंग रूम में युवराज को प्रज्ञान ओझा ने दौड़ाया तो कैफ ने पकड़ा, फिर एक दूसरे के चेहरे पर लगाया केक March 17, 2021 at 09:24PM

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में खिलाड़ियों की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल,सचिन के 100 शतक पूरे होने के दिन 16 मार्च को इंडिया के खिलाड़ियों ने खेली केक की होली

विराट के होटल रूम के बाहर लगी वमिका की नेम-प्लेट,'घर वाली फील' देने की कोशिश March 17, 2021 at 09:55PM

अहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त है। इसी वजह से क्रिकेटर अहमदाबाद में प्रोटोकॉल के तहत बायो-सिक्योर बबल में रह रहे हैं। कुछ खिलाड़ी तो करीब छह महीने से बायो-बबल में हैं क्योंकि वे लगातार यात्रा कर रहे हैं और एक बबल से दूसरे बबल में ट्रांसफर हो जाते हैं। पहले यूएई में आईपीएल के लिए, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया बिजी है। इसी के चलते अहमदबाद में टीम होटल और उसके कर्मियों ने अपने घरों से दूर होने के बावजूद क्रिकेटरों और उनके परिवारों को घर पर महसूस कराने की कोशिश की। होटल में कार्यरत लोगों ने उनके रूम के बाहर लगाने को क्रिकेटरों के लिए विशेष नेम-प्लेट की व्यवस्था की है। पढ़ें, होटल में खिलाड़ियों को एक रूम नंबर देने के बजाय उनके साथ परिवार के सदस्यों के नाम लिखे गए हैं। उदाहरण के लिए कप्तान के कमरे के बाहर, तीन नेम प्लेट लगी हैं। इसमें विराट, उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अलावा उनकी दो महीने की बेटी, वामिका का नाम भी लिखा गया है। सिर्फ नेम-प्लेट्स ही नहीं, कमरों में अलग-अलग पर्सनलाइज्ड कुशन तक रखे गए हैं। इसमें राज्य के स्थानीय डिजाइन बनाए गए हैं। सिर्फ कोहली ही नहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविच और बेटे अगस्त्य के साथ यात्रा कर चुके हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ यात्रा कर रहे हैं। सीरीज की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए यह मैच 'करो या मरो' की तरह है, क्योंकि वह सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। इंग्लैंड ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दूसरा मैच जीता। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम अब चौथा टी20 हार जाती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी।

कजिन की आत्महत्या के बाद बोलीं गीता फोगाट- हार-जीत जीवन का हिस्सा March 17, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने एक कुश्ती टूर्नामेंट में मैच हारने के बाद आत्महत्या कर ली है। उनके इस कदम से राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट बेहद दुखी हैं और उन्होंने कहा है कि हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है और किसी भी खिलाड़ी को ऐसे कदम नहीं उठाना चाहिए। गीता फोगाट ने टिवटर पर लिखा, ‘भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे। मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है। रितिका बहुत ही होनहार पहलवान थी। पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया। हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिये।’ 17 साल की रितिका ने राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित स्टेट लेवल सब जूनियर टूनार्मेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गईं थी और इस हार से निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खबरों के मुताबिक, रितिका ने बुधवार रात करीब 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने फूफा और द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी। महाबीर भी फाइनल के दिन मुकाबले के समय मौजूद थे। रितु फोगाट ने रितिका की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने टिवटर पर लिखा, ‘छोटी बहन रितिका की आत्मा को भगवान शांति दे। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके साथ क्या हुआ। आप हमेशा हमें याद आएंगी।’

केएल राहुल की फॉर्म लौटाने के लिए आकाश चोपड़ा ने सुझाया यह उपाय, कहा बैटिंग ऑर्डर में करो बदलाव March 17, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए हैं। ऐसे में राहुल (Rahul) की टीम में जगह पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि कप्तान विराट कोहली ओर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने राहुल का समर्थन किया और उन्हें चैंपियन खिलाड़ी बताया। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हालांकि इसके लिए एक उपाय बताया है। चोपड़ा ने राहुल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की सलाह दी है। चोपड़ा ने कहा है कि राहुल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'ऐसा नहीं लगता कि भारत नियमित पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा। तो ऐसे में रोहित और ईशान के साथ पारी की शुरुआत करवाने पर क्या विचार है... कोहली नंबर तीन पर आएं और रहुल चार नंबर पर? जब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में खराब दौर से गुजरे थे तो उसके बाद धोनी ने भी उन्हें बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा नीचे भेजा था। कई बार थोड़े से बदलाव से भी आपको फॉर्म हासिल करने में मदद मिलती है।' पहले मैच में गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर विकेटों से टकराई थी। इसके बाद दूसरी पारी में वह विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे और तीसरे मुकाबले में वह मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। कोच और कप्तान ने किया था समर्थन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि राहुल का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि वह राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। और साथ ही उन्होंने राहुल को टॉप ऑर्डर पर पसंदीदा खिलाड़ी बताया था। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी कहा था कि राहुल तीन खराब पारियों से खराब खिलाड़ी नहीं हो जाते। उन्होंने कहा था कि बस चंद गेंदों की बात है और राहुल फॉर्म में लौट आएंगे।