Thursday, November 18, 2021

शेफील्ड शील्ड पर कोरोना का साया:ऑल राउंडर विल सदरलैंड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव; न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच मैच स्थगित November 18, 2021 at 06:33PM

भारत vs न्यूजीलैंड दूसरा T-20I आज:सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी रोहित एंड कंपनी, कीवी टीम के लिए 'करो या मरो' की जंग November 18, 2021 at 03:28PM

रोहित के पास इतिहास रचने का मौका:एक छक्का लगाते ही बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई भारतीय नहीं बना पाया November 18, 2021 at 03:31PM

टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI:जीत के बाद भी दो बदलाव कर सकते हैं रोहित; लोकल बॉय ईशान को मिल सकता है मौका November 18, 2021 at 03:26PM

IND vs NZ दूसरा टी-20 फैंटेसी 11 गाइड:रोहित के पास अश्विन-सूर्या, साउदी को बोल्ट-गुप्टिल पर भरोसा; भुवी हो सकते हैं की-प्लेयर November 18, 2021 at 03:24PM

ओलिंपिक चैंपियन एक्सेलसेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रणय, सिंधु और श्रीकांत की भी जीत November 18, 2021 at 03:19AM

बालीभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को यहां अपनी-अपनी स्पर्धाओं में जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। दिन की सबसे बड़ी जीत प्रणय के नाम रही, जिन्होंने तोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एक्सेलसेन को हराकर बड़ा उलटफेर किया, उन्होंने पुरुष एकल के दूसरे दौर के एक घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले को 14-21, 21-19, 21-16 से अपने नाम किया। पहला गेम गंवाने के बाद प्रणय ने विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार वापसी कर यादगार जीत दर्ज की। एक्सेलसेन के खिलाफ छह मैचों में प्रणय की यह पहली जीत है। विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज प्रणय मार्च के बाद पूर्ण मैच में डेनमार्क के इस खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय है। महिला वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधू ने 47वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी के खिलाफ एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 17-21 21-7 21-12 से जीत दर्ज की। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी तुर्की की नेस्लिहान यिगित से भिड़ेंगी। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु ने तुर्की की खिलाड़ी के खिलाफ अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-15 से जीत दर्ज की। गैरवरीय श्रीकांत का क्वार्टर फाइनल में प्रणय से सामना होगा। हालांकि युवा लक्ष्य सेन को पुरुष एकल जबकि ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मिश्रित युगल में शिकस्त झेलनी पड़ी। हाल में हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और डच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य को शीर्ष वरीय और दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंतो मोमोता के खिलाफ 46 मिनट में 13-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। कपिला और सिक्की को मिश्रित युगल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में सुपाक जोमकोह और सुपिसारा पेवसाम्प्रान की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 15-21 23-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी। इस भारतीय जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त जोंगकोलफान कितिथारकुल और राविंदा प्राजोंगजई की जोड़ी ने सीधे गेमों में 18-21 12-21 से हराया।

सुपर ओवर से आया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नतीजा, मनीष पांडे ने छक्का मारकर कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाया November 18, 2021 at 02:39AM

नई दिल्लीमनीष पांडे ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार रन आउट करने के बाद सुपर ओवर में छक्का लगाकर गुरुवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ कर्नाटक को रोमांचक जीत दिलाई। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम भी 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में बंगाल की टीम ने चार गेंद में पांच रन पर दोनों विकेट गंवा दिए। कर्नाटक ने पांडे के छक्के से सुपर ओवर में चार गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कर्नाटक के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। रोहन कदम (29 गेंद में 30 रन) और पांडे (34 गेंद में 29 रन) तेजी से रन बनाने में जूझते दिखे। करुण नायर (29 गेंद में नाबाद 55) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें अभिनव मनोहर (नौ गेंद में 19 रन) और अनिरुद्ध जोशी (10 गेंद में 16 रन) का अच्छा साथ मिला, जिन्होने तेजी से रन जुटाए। नायर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। बंगाल के लिए मुकेश कुमार, आकाश दीप, स्यान घोष, ऋतिक चटर्जी और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिए। जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम को श्रीवत्स गोस्वामी में 10 गेंद में 22 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलायी लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक दास खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। ऋतिक चटर्जी ने 40 गेंद में 51 और ऋतिक रॉय चौधरी ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। बंगाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी। भारत के पूर्व अंडर-25 हरफनमौला ऋतिक रॉय चौधरी विद्याधर पाटिल (47 रन पर एक विकेट) की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का जड़ने के बाद एक रन लेकर आकाश दीप (तीन गेंद में छह रन) को स्ट्राइक दी। आकाश दीप ने पहले चौका और फिर दो रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी गेंद पर बंगाल को एक रन जरूरत थी लेकिन दूसरे छोर पर पांडे के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हो गए। कर्नाटक के लिए एमबी दर्शन ने तीन और जगदीश सुचित ने दो विकेट लिए।

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकट ब्रिकी शुरू:बुक माई शो पर होगी बुकिंग, शहर व आस-पास जिलों की ब्रांच में भी मिलेगी टिकट, ग्रीन पार्क में भी लगेगा स्टॉल November 18, 2021 at 07:28AM

पोंटिंग को बनाया जा रहा था टीम इंडिया का हेड कोच, द्रविड़ की हामी पर हैरान November 18, 2021 at 07:30AM

नई दिल्ली जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में पांच विकेट की जीत ने भारतीय सीनियर टीम के साथ द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस बात से हैरान है कि द्रविड़ ने कोच बनने के लिए हामी कैसे भर दी। पोंटिंग ने गुरुवार को खुलासा किया है कि उन्हें टीम इंडिया के कोच पद के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्हें इसके लिए मना करना पड़ा क्योंकि उनके पास समय का अभाव था। पोंटिंग ने ग्रेड क्रिकेटर्स पॉडकास्ट पर कहा कि उन्होंने आईपीएल के दौरान इस बारे में कुछ लोगों से बातचीत की थी। वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग के मुताबिक, ‘मैंने जिन लोगों से बात की, वे मेरे साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं इतना समय नहीं दे सकता। मेरे परिवार में सात साल का बेटा है और मैं उसे साल में कम से कम 300 दिन देना चाहता हूं। आईपीएल के साथ यह पूरी तरह से संभव है।’ पोंटिंग ने यह भी कहा कि इन्हीं कारणों से वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ कोचिंग की नौकरी नहीं कर पाएंगे। साथ ही साथ वह इस बात से हैरान हैं कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बने। पोंटिंग के अनुसार, ‘मैं बहुत हैरान हूं कि द्रविड़ ने यह काम अपने हाथ में लिया है। मैं उनके पारिवारिक जीवन के बारे में नहीं जानता, लेकिन मुझे पता है कि उनके छोटे बच्चे हैं। इसलिए वह कोच बनने को तैयार हो गए। जैसा की मैंने कहा।’

हेडन का पाकिस्तान प्रेम:टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मैथ्यू, उर्दू में लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' November 18, 2021 at 05:59AM

ग्रीन पार्क टेस्ट में 75 फीसद रहेगी दर्शक क्षमता:कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी November 18, 2021 at 06:53AM

पुजारा पर करता था नस्लभेदी टिप्पणी, अब इंग्लैंड के इस आरोपी पेसर ने मांगी माफी November 18, 2021 at 03:54AM

लंदनसमरसेट के तेज गेंदबाज जैक ब्रूक्स ने यॉर्कशर काउंटी टीम के प्रतिनिधित्व के दौरान को चेतेश्वर पुजारा को ‘स्टीव’ नाम से बुलाने पर माफी मांगी है। अजीम रफीक के यॉर्कशर के खिलाफ संस्थागत नस्लवाद के आरोपों और उसकी जांच से इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट विवादों में घिरा है। ब्रुक्स 2018 में समरसेट टीम से जुड़े। उन्होंने 2012 में किए गए अपने नस्लवादी ट्वीट के लिए भी माफी मांगी। ब्रुक्स पर आरोप है कि उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और ऑक्सफोर्डशर के लिए कम समय के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले स्टीवर्ट लॉडैट के खिलाफ नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल किया है। समरसेट इन आरोपों की जांच कर रहा है। समरसेट क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में ब्रुक्स ने कहा, ‘अजीम रफीक के इस सप्ताह सांसदों को दिए गए बयान में मेरे नाम के संदर्भ में मैं कहना चाहूंगा कि ‘स्टीव’ नाम का उपयोग कुछ ऐसे लोगों से संबंधित है जिनके नाम उच्चारण करने में मुश्किल होती हैं। यह अतीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल का हिस्सा रहा है। इसका किसी पंथ या नस्ल से कोई लेना देना नहीं है । इस तरह का उपनाम देना आम बात थी।’ उन्होंने कहा, 'मैं इसका इस्तेमाल करने की बात स्वीकार करता हूं और अब मानता हूं कि ऐसा करना अपमानजनक और गलत था। मैंने चेतेश्वर से संपर्क किया है और उनके या उनके परिवार के किसी भी अपमान के लिए माफी मांगी है । उस समय मैं इसे नस्लवादी व्यवहार के रूप में नहीं लेता था, लेकिन अब मैं समझ सकता हूँ कि यह स्वीकार्य नहीं था।' पुजारा ने 2015 और 2018 में यॉर्कशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। ब्रूक्स ने यह भी स्वीकार किया कि 2012 में उनके द्वारा किए गए दो ट्वीट्स में इस्तेमाल की गई भाषा 'अस्वीकार्य' थी। उन्होंने कहा, 'मुझे इसका उपयोग करने पर गहरा खेद है। इन ट्वीट को देखने वाले किसी भी व्यक्ति से किसी भी अपराध के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। जिन दो खिलाड़ियों को मैंने ट्वीट भेजे थे, वे मेरे दोस्त हैं और निश्चित रूप से मेरा इरादा उन्हें या उसे पढ़ने वाले को नीचा दिखाने का नहीं था।'

शांत हो गई भारतीय फुटबॉल की आवाज, नोवी कपाड़िया का लंबी बीमारी के बाद निधन November 18, 2021 at 04:49AM

नई दिल्लीभारतीय फुटबॉल का ‘एनसाइक्लोपीडिया’ कहे जाने वाले मशहूर कमेंटेटर और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर नोवी कपाड़िया का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को यहां निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। कपाड़िया अविवाहित थे और उनकी बहन की मृत्यु के बाद उनके परिवार में कोई नहीं था। नोवी को हुआ क्या था? नौ फीफा विश्व कप कवर कर चुके कपाड़िया पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर थे, उन्हें ‘मोटर न्यूरोन ’ बीमारी थी, जिसमें रीढ की नसें और दिमाग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है, इसकी वजह से वह पिछले दो साल से अपने घर में ही बंद थे। सरकार ने इलाज में दिए थे पैसे लंबे समय से बिस्तर पर ही रहने को मजबूर कपाड़िया हाल ही में पेंशन संबंधी मसले के कारण चर्चा में आए थे जब पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने मामले में दखल देकर उन्हें चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई थी। कपाड़िया पिछले कई दशक से ओलंपिक, एशियाई खेल,राष्ट्रमंडल खेल की कमेंट्री करते आए हैं। कई किताबें लिख चुके थे नोवी अशोक क्लब के संस्थापक कपाड़िया ने स्थानीय लीग में फुटबॉल खेला। उन्होंने ‘बेयरफुट टू बूट्स: द मेनी लाइव्स आफ इंडियन फुटबॉल’ किताब भी लिखी। इसके अलावा फुटबॉल प्रेमियों के लिए गाइड भी 2014 में लिखी। वह एसजीटीबी खालसा कॉलेज में पूर्व प्रोफेसर भी थे। खेल जगत में शोक की लहर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘मशहूर पत्रकार, कमेंटेटर और फुटबॉल पंडित नोवी कपाड़िया के निधन पर दुखी हैं। भारतीय फुटबॉल की उनकी कवरेज के जरिये उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी।’ बेंगलुरू एफसी, एटीके मोहन बागान, केरला ब्लास्टर्स जैसे शीर्ष क्लबों ने भी उनके निधन पर शोक जताया। फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा, ‘दिल्ली फुटबॉल में नोवी कपाड़िया का योगदान अतुल्य है। वह जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिल्ली प्रदेश टीम में रहे और कई साल दिल्ली लीग खेली। फुटबॉल को लेकर उनका समर्पण और जुनून शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, उन्होंने फुटबॉल को ही जीवन संगिनी बना लिया था, उनके जैसा समर्पित और सम्मानित व्यक्ति मैने नहीं देखा।’

पुजारा से हुआ था नस्लीय भेदभाव:6 साल बाद इंग्लिश क्रिकेटर ने चेतेश्वर के पूरे परिवार से मांगी माफी, स्टीव नाम से पुकारकर उड़ाते थे मजाक November 18, 2021 at 04:01AM

हर हाल में जीतना होगा टॉस, रांची टी-20 में आसमां से गिरेगी 'आफत' November 18, 2021 at 04:11AM

रांची भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान भारी ओस गिरने की आशंका जताई जा रही है। झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार से सौ फीसदी दर्शकों के प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद उन्हें स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है। ओस बढ़ाएगी टेंशनस्टेडियम के मुख्य क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शाम साढ़े सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है, जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी। आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है, जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी-20 टूर्नामेंट के लिए हुआ था। स्टेडियम में एंट्री पाने की जरूरी शर्तेंराज्य सरकार ने स्टेडियम में सौ फीसदी उपस्थिति की अनुमति दी है। मैच को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। सिर्फ उन्हीं लोगों को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हो। आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना भी जरूरी होगा। स्टैंड्स में खाने पीने का सामान भी मिलेगा। खचाखच भरा होगा स्टेडियमकरीब 39 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम के टिकट 900 रूपये से लेकर 9000 रूपये के बीच है और ऑनलाइन बिक चुके हैं। आपत कोटा के लिए 80 टिकटें बचाकर रखी गई हैं, उनकी बिक्री नहीं होगी। क्या धोनी भी पहुंचेंगे स्टेडियमरांची के दुलारे और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शहर में हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘धोनी यहीं है और आज ही कोर्ट पर टेनिस भी खेले। हम कह नहीं सकते कि वह मैच देखने आएंगे या नहीं।’ रांची में टीम इंडिया नहीं हारी कोई मैचझारखंड स्टेड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का रेकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। भारतीय टीम ने यहां हुए दोनों ही टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की है। यहां पहला टी-20 मैच 12 फरवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें 69 रन से जीत मिली थी। दूसरा टी-20 मैच सात अक्तूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें कंगारू टीम को नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

धोनी के शहर में धांसू है टीम इंडिया का रेकॉर्ड, आज तक नहीं हारी कोई T-20 November 18, 2021 at 03:34AM

रांचीजयपुर टी-20 में कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें शुक्रवार को रांची में होने वाले दूसरे मैच पर होगी। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला जीतकर रोहित के रणबांकुरे तीन मैच की टी-20 सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे। रांची में टीम इंडिया नहीं हारी कोई मैचझारखंड स्टेड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का रेकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। भारतीय टीम ने यहां हुए दोनों ही टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की है। यहां पहला टी-20 मैच 12 फरवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें 69 रन से जीत मिली थी। दूसरा टी-20 मैच सात अक्तूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें कंगारू टीम को नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। गुड न्यूज लेकर आ रहा भारत जयपुर में मेजबान टीम पहले मैच से कई अच्छी चीजें ले सकती है। जैसे रोहित शर्मा के स्ट्रोक से भरे 48 रन, रविचंद्रन अश्विन के दो महत्वपूर्ण विकेट के अलावा, सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 62 रन बनाकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के अवसर का भरपूर फायदा उठाया। साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड को निराश होने की जरूरत नहीं भारत को पिछले मैच में अंतिम चार ओवरों में 23 रनों की जरूरत थी, जिससे भारत के जल्द जीतने की उम्मीद की जा सकती थी। लेकिन कप्तान टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन की न्यूजीलैंड की तेज तिकड़ी ने 17वें, 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 13 रन देकर अंतिम ओवर में मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि मार्टिन गुप्टिल (42 गेंदों में 70 रन) और मार्क चैपमैन (50 गेंदों में 63 रन) की शानदार पारी के अलावा न्यूजीलैंड अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होगा। भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।

न्यूजीलैंड के लिए खेला भारतीय मूल का खिलाड़ी:इंडिया से है खास कनेक्शन, सचिन-द्रविड़ से मिलकर बना है नाम; खेल चुके हैं दो वर्ल्ड कप November 18, 2021 at 02:08AM

IND Vs NZ T-20 मैच:मैच रद्द कराने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर, दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर बढ़ा विवाद November 18, 2021 at 01:25AM

INDvNZ: कोर्ट पहुंचा कल होने वाला दूसरा मैच, रांची T-20 पर मंडराए 'संकट के बादल' November 17, 2021 at 11:09PM

रांचीभारत-न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे मैच को स्थगित करने या सिर्फ स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की अनुमति देने की मांग के साथ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले श्रृंखला के दूसरे टी-20 मैच में शत प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है। अधिवक्ता ने शत प्रतिशत क्षमता के साथ क्रिकेट मैच के आयोजन की छूट दिये जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब राज्य के मंदिर, सभी अदालतों सहित अन्य कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो किस नियम के तहत राज्य सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उपयोग करने की छूट दी है? याचिका में कल के मैच को स्थगित करने अथवा शत प्रतिशत क्षमता से स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है। अधिवक्ता ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेष आग्रह भी किया है जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो और इस मामले में राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई जा सके। महत्वपूर्ण यह है कि दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम की 50 प्रतिशत सीट ही बुक करने की अनुमति दी थी, लेकिन फिर इस निर्णय को वापस ले लिया और आयोजकों को मैच के लिए स्टेडियम की सभी सीटें बुक करने की छूट दे दी।

पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश जाकर गाड़ा था अपना झंडा, अब कहा- हमारे लिए कोई नई बात नहीं November 18, 2021 at 12:19AM

कराचीपाकिस्तान टीम प्रबंधन ने गुरुवार को कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान देश का झंडा फहराने में उनके लिए कुछ नया नहीं है और इसकी शुरुआत सकलेन मुश्ताक के टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से हुई है। तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया था और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है। बांग्लादेश में पाकिस्तान टीम के मीडिया प्रबंधन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह हमारे लिए कोई नयी बात नहीं है। यह सकलेन मुश्ताक के टीम से जुड़ने के बाद कोचिंग का हिस्सा है। उनका मानना है कि झंडा लगाकर अभ्यास करने से खिलाड़ियों को अधिक प्रेरणा मिलती है।’ इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। इस मौके पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश में उनकी टीम को काफी समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा, ‘वे अपनी टीम के साथ हमारी टीम का समर्थन करते हैं। हम जब भी अभ्यास के लिए बाहर जाते हैं तो लोग बस में हमें देखकर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं। ऐसे में टी-20 श्रृंखला के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने का फैसला अच्छा है।’

बल्लेबाजी क्रम पर सूर्यकुमार ने कहा, भारतीय टीम के लिए लचीलापन दिखाने को तैयार November 17, 2021 at 08:24PM

जयपुर ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपने पसंदीदा तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस किया लेकिन उन्हें अच्छी तरह पता है कि अगले टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम की जरूरतों को देखते हुए आगामी दिनों में उन्हें लचीलापन दिखाना होगा। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भविष्य के स्टार माने जा रहे सूर्यकुमार ने पहले टी20 में 40 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर भारत की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई का यह बल्लेबाज विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा। कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। सूर्यकुमार ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित किया। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने पारी का आगाज करने से लेकर सातवें स्थान तक बल्लेबाजी की है। बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैं काफी लचीलापन दिखाता हूं। मैं अपनी फ्रेंचाइजी (आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स) के लिए पिछले तीन साल से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं इसलिए मैंने अधिक अंतर महसूस नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उसी तरह बल्लेबाजी की जैसे मैं नेट पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने सभी वही शॉट खेले। मैं कुछ भी अलग करने का प्रयास नहीं करता। टी20 क्रिकेट लुत्फ उठाने के लिए है और मैं अपनी बल्लेबाजी से यही करने का प्रयास करता हूं।’ सूर्यकुमार हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में छाप नहीं छोड़ पाए क्योंकि भारत ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया। कोहली ने नामीबिया के खिलाफ अंतिम मैच में अनुभव के लिए सूर्यकुमार को अपने से ऊपर तीसरे नंबर पर भेजा और उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए। सूर्यकुमार ने कहा, ‘जब मैं पीठ में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाया तो काफी निराश था। मैं विश्व कप में छाप छोड़ना चाहता था जो नहीं कर पाया। उनका (कोहली) आभारी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने पदार्पण किया था तो उसने अपनी जगह का बलिदान करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुझे तीसरे नंबर पर भेजा था और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। (विश्व कप के दौरान) उसने मेरे से पूछा कि क्या मैं बल्लेबाजी के लिए जाना चाहता हूं तो मैंने कहा क्यों नहीं। उस मैच में नाबाद लौटने का लुत्फ उठाया।’ पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर ने 20वें ओवर में महत्वपूर्ण चौका जड़ा लेकिन मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। सूर्यकुमार ने कहा कि अय्यर को जल्द ही गेंदबाजी करते देखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘वह नेट सत्र में कड़ी मेहनत कर रहा है। पिछले दो सत्र में बल्लेबाजी से पहले उसने पारस सर के साथ काफी गेंदबाजी की थी और उसने रोहित से भी बात की।’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘आप निश्चित तौर पर मैचों में उसे गेंदबाजी करते हुए देखोगे। आज रात उसके गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि रोहित ने अपने सभी गेंदबाजों का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया।’

शी जिनिपंग की तानाशाही खेल तक पहुंची:महिला टेनिस खिलाड़ी ने सरकारी अधिकारी पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप, अब दबाव में बयान बदला November 17, 2021 at 11:30PM

चाहर की बहन का VIDEO वायरल:मैच के दौरान 'दीपक-दीपक' चिल्लाने लगी मालती, तेज गेंदबाज ने भी पलटकर दिया जवाब November 17, 2021 at 11:53PM