Saturday, March 28, 2020

आधा समय बेटी की देखभाल में गुजर जाता है: पुजारा March 28, 2020 at 08:06PM

राजकोट भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उनका आधा समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है। कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है और इस दौरान पुजारा सहित सभी क्रिकेटर अपने अपने तरीके से घर पर वक्त बिता रहे हैं। पुजारा ने स्पोर्टस्टार से कहा, ‘मेरे लिए यह बदलाव स्वागत योग्य है। मैं इन दिनों खुद के साथ समय बिता रहा हूं। जब भी मैं अकेला होता हूं तो किताब पढ़ने और टीवी देखना पसंद करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास एक बेटी है जो हमेशा ही खेलने के लिए काफी उत्साह से भरी रहती है। मेरा अधिकतर समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है। मैं रोज के काम में पत्नी का हाथ भी बटा रहा हूं।’ पुजारा ने सभी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि उन्हें किसी से भी हाथ नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ना केवल हमारे देश के लिए बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए एक मुश्किल समय है। हम केवल घर में रहकर ही बीमारी से लड़ सकते हैं।’

रोनाल्डो समेत साथी फुटबॉलर्स ने वेतन के 753 करोड़ रु. दिए, क्रिकेटर गंभीर और खेल मंत्री रिजिजू का 1-1 करोड़ रु. डोनेशन March 28, 2020 at 07:55PM

खेल डेस्क. दुनियाभर के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस से बचाव के लिए खेल जगत के दिग्गजों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोच मॉरिजियो सारी और अन्य खिलाड़ियों ने क्लब की मदद के लिए 100 मिलियन यूरो ( करीब 753 करोड़ रुपए) छोड़ दिए हैं। वहीं, भारत में बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और सुरेश रैना के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 1-1 करोड़ रुपए दान दिए हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपए की मदद की है।

दुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण रविवार सुबह तक 30,873 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। यूरोप में मौतौं का आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, भारत में संक्रमण के 1029 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 24 लोग जान गंवा चुके हैं।

गंभीर गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रहे
भाजपा सांसद गंभीर ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री फंड में जमा कराए हैं। साथ ही अपने एक महीने का वेतन भी दान दिया है। गंभीर की सामाजिक संस्था गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रही है। खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री फंड में सांसद निधि से एक करोड़ रुपए दान के जमा करा रहा हूं। प्रधानमंत्री ने सभी भाजपा सांसदों से 1-1 करोड़ रुपए देने के लिए अपील की है।

कोरोना में इटली में 10 से ज्यादा की मौत
रोनाल्डो ने अकेले ही अगले तीन महीने का वेतन 10 मिलियन यूरो (करीब 84 करोड़ रु.) क्लब के लिए छोड़ दिया है। हाल ही में डेनीले रुगानी, ब्लेज मतूदी और पाओलो दिबाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल, दिबाला ठीक हो गए हैं, जबकि अन्य दो खिलाड़ी क्वारैंटाइन हैं। इटली में करीब 1 लाख लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाजपा सांसद गौतम गंभीर और खेल मंत्री किरण रिजिजू (दाएं)।

न्यूजीलैंड में संघर्ष करने वाले कोहली इकलौते नहीं : हेसन March 28, 2020 at 06:53PM

बेंगलुरु न्यूजीलैंड के पूर्व कोच को लगता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे अच्छी टीम थी। हेसन ने कहा कि बेशक भारत 2-0 से हार गया हो लेकिन फिर भी भारत इस उस जमीन का दौरा करने वाली मजबूत टीम थी। हेसन को लगता है कि भारत के लिए स्थितियां काफी मुश्किल थीं। हेसन ने मुंबई मिरर से कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत, न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे काबिल टीम थी, लेकिन परिस्थतियां काफी मुश्किल थीं। टीम किसी भी सूरत में बुरी नहीं थी। दोनों मैचों में वे काफी चुनौतीपूर्ण थे।’ भारत ने दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी की थी और हेसन को लगता है कि यह उन स्थितियों में काफी अहम था क्योंकि वहां आगे के दिनों में स्थितियां बदलती हैं। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की परिस्थतियां हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं, खासकर पहली पारी में। बाद में चीजें आसान नहीं होती।’ इस दौरे पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका था और कप्तान विराट कोहली भी अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके थे। हेसन ने कहा कि कोहली और बाकी बल्लेबाजों को स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘गेंद जब सीम करती है तो तालमेल बिठाने का समय नहीं मिलता। आपको अपनी तकनीक को बदलना पड़ता है। कोहली निश्चित तौर पर पहले ऐसे बल्लेबाज नहीं थे जिन्होंने न्यूजीलैंड में संघर्ष किया। साथ ही कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लान भी शानदार था। न्यूजीलैंड के पास लंबे समय से बेहतरीन आक्रमण है। और इसने भारतीयों को चुनौती दी।’

भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोगिंदर अब लोगों को महामारी से बचा रहे, आईसीसी ने बताया असली हीरो March 28, 2020 at 06:49PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। वे हरियाणा पुलिस में हिसार शहर के डीएसपी हैं। इस समय जोगिंदर लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनके इस काम की तारीफ की और ट्विटर पर जोगिंदर की फोटो शेयर कर उन्हें असली हीरो बताया।

आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो, 2020 में दुनिया के असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं।’’

जोगिंदर ने वीडियो शेयर कर लोगों से घर में रहने की अपील की

इससे पहले जोगिंदर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लोगों से घर में ही रहने का आग्रह कर रहे हैं।तेज गेंदबाज जोगिंदर ने देश के लिए 4 वनडे और इतने ही टी-20 खेले हैं।

##

195 देशमें कोरोना से 30,873 की मौत
दुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण रविवार सुबह तक 30,873 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। यूरोप में मौतौं का आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, भारत में संक्रमण के 1029 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 24 लोग जान गंवा चुके हैं।

वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर ने आखिरी ओवर में जिताया
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर जोगिंदर ने ही डाला था। इस ओवर में पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे और उसके 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। जोगिंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन देकर आखिरी विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। मैच में जोगिंदर ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 19.3 ओवर में 152 रन ही बना सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने देश के लिए 4 वनडे और इतने ही टी-20 खेले हैं।

लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिए यूं पसीना बहा रहे हैं लोकेश राहुल March 28, 2020 at 05:55PM

नई दिल्लीकोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को बाहर जाना मना है और ऐसी स्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लोकेश राहुल घर में रहकर ही अपने आप को फिट बनाए रखने में लगे हुए हैं। राहुल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 41 सेकंड का विडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन उन्होंने ‘एनजाइसिंग (इंडोर)’ दिया है। वीडियो में राहुल अपने घर की छत पर एक्सरसाइज करते हुए पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। राहुल इस समय शानदार फॉर में हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन लीग के इस सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। भारतीय टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच निक वेब ने फिजियो नितिन पटेल ने टीम के लिए घर में रहकर ही फिट रहने के लिए कार्यक्रम बनाकर दिए हैं। उदाहरण के तौर पर गेंदबाज को वो एक्सरसाइज दी गई है, जिससे उनकी कोर और लोअर बॉडी मजबूत होगी। इसी तरह बल्लेबाज को वो एक्सरसाइज दी गई हैं, जिससे उसके कंधे और कलाई मजबूत होंगी।

आईपीएल पर कोरोनावायरस का खतरा, टूर्नामेंट रद्द हुआ तो धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल: भोगले March 28, 2020 at 05:23PM

खेल डेस्क. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया। उनका मानना है कि धोनी के लिए टीम में वापसी करना बेहत मुश्किल है। पूर्व कप्तान ने जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी मैच खेला था। इस मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इसके बाद से ही धोनी टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी साल बीसीसीआई ने भी धोनी को अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया। तभी से धोनी के संन्यास की अटकलों को लेकर भी चर्चाएं चल रहीं हैं। वहीं, कोरोनावायरस के कारण धोनी की वापसी का एकमात्र जरिया माना जा रहे आईपीएल पर भी संकट गहराने लगा है।

भोगले ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम में शामिल किया जाएगा।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते रहेंगे और वह टीम में शामिल होंगे।

चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे धोनी

भोगले ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलना चाहते हैं। पिछले साल लीग चरण के अंत में मुझे कुछ मैचों में पुरस्कार वितरण करने का मौका मिला था। उस दौरान धोनी रुकने का नाम नहीं लेते थे और बातचीत 8-9 मिनट तक चली थी, जबकि अकसर यह तीन-चार मिनट तक चलती थी।’’

टीम में वापसी के लिए धोनी के पास आईपीएल ही मौका
दरअसल, कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी, पूर्व कप्तान कपिल देव और भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी की टीम में वापसी का फैसला आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। इस पर अब भी संकट मंडरा रहा है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप मेंं सेमीफाइनल खेला था।

आईसीसी क्यों कर रही है इस पुलिसवाले को सैल्यूट March 28, 2020 at 05:20PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे को कोरोना वायरस के दौरान अपनी ड्यूटी करने पर सैल्यूट किया है। क्रिकेट करियर के बाद जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद हैं। शर्मा भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आगे बढ़कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। आईसीसी ने टि्वटर पर लिखा- 2007 #T20WorldCup हीरो 2020: असली दुनिया का हीरो क्रिकेट के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल है जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं। शर्मा ने 2007 के वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था। भारत ने वह मैच पांच रन से जीता था जब शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद पर मिसबाह उल हक को आउट किया था। इस वैश्विक महामारी के चलते कई खेल आयोजन यह तो रद्द हो चुके हैं या उन्हें टालना पड़ा है। फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को 11 मार्च को एक वैश्विक महामारी घोषित किया।

जब सहवाग के आगे पस्त नजर आया था पाकिस्तान March 28, 2020 at 04:44PM

नई दिल्ली दोनों हाथ ऊपर उठाए वीरेंदर सहवाग की इस तस्वीर को देखिए। यूं तो टेस्ट क्रिकेट में सहवाग की यह तस्वीर आपने कुछ 23 बार देखी होगी। जब वह हेलमेट उतारकर दोनों हाथ उठा लेते हैं। लेकिन इस तस्वीर की बात अलग है। और साथ ही अलग है इसके पीछे की कहानी भी। तो आखिर वह क्या बात है जो इस लम्हे को बाकी से जुदा करती है। आज ही का दिन था। और साल था 2004। भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। जी, पाकिस्तान की धरती पर भारत का इतिहास दौरा। मुल्तान का मैदान था। टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का स्कोर दो विकेट पर 356 रन था। वीरेंदर सहवाग 228 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उनके जेहन में अगले दिन का खाका खिंचने लगा। सहवाग को लगने लगा था कि अगर वह क्रीज पर कुछ देर टिक गए तो वह इतिहास रच सकते हैं। और उन्होंने ऐसा किया भी। वह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। और इसके साथ ही उनके साथ एक टाइटल हमेशा के लिए जुड़ गया। मुलतान का सुलतान। जब-जब सहवाग का जिक्र आएगा इस नाम और इस पारी को जरूर याद किया जाएगा। नजफगढ़, दिल्ली का वह इलाका जहां के वह रहने वाले थे, के नवाब तो वह पहले से थे ही। यह एक ऐसा मुकाम था जो उनसे पहले कोई भारतीय हासिल नहीं कर पाया था। वह जब 294 पर थे तो गेंदबाजी करने सकलैन मुश्ताक आए। वही सकलैन मुश्ताक जिन्हें 'दूसरा' ईजाद करने वाला कहा जाता है। क्रिकेट के जानकार जानते हैं कि दूसरा वह गेंद होती है जो सामान्य ऑफ स्पिन की तरह दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए टप्पा खाकर अंदर आने के बजाय बाहर निकल जाती है। बल्लेबाज इस फिरकी को समझ नहीं पाता और अकसर उसके झांसे में आ जाता। तो जब सकलैन गेंदबाजी करने आए तो सहवाग ने आगे निकलकर गेंद को ऑन साइड बाउंड्री के ऊपर से सीमा-रेखा के बाहर भेजा। कौन सा बल्लेबाज होगा जो 294 के स्कोर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर्स में शुमार गेंदबाज पर यह रिस्क लेना चाहेगा। पर सहवाग तो सहवाग ठहरे। वह कब कहां किसी की सुनते हैं। उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेजा। उन्होंने 364 गेंद पर 38 चौकों और छठे छक्के के साथ यह मुकाम हासिल किया। बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया भी था, 'मैंने पाजी (सचिन तेंडुलकर) से कहा भी था कि अगर सकलैन आया तो मैं छक्का मारूंगा।' हालांकि सचिन ने उन्हें सलाह दी थी कि वह इतिहास बनाने के करीब हैं इसलिए ऐसे रिस्क से बचना चाहिए। लेकिन जो रिस्क न ले वह वीरेंदर सहवाग ही कैसा। उन्होंने अपने पूरे करियर में अपने ही अंदाज में क्रिकेट खेला। उन्होंने इस मैच में शतक भी छक्के के साथ ही पूरा किया था। सहवाग सुनील गावसकर के 236, सचिन तेंडुलकर के 241 और वीवीएस लक्ष्मण के 281 के पार गए थे। वह हालांकि मैथ्यू हेडन का तब का टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर 380 नहीं तोड़ पाए। वह मोहम्मद शमी की गेंद पर 309 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 539 मिनट क्रीज पर बिताए। 39 चौके और छह छक्के लगाए। भारत ने अपनी पारी 5 विकेट पर 675 रन पर घोषित की। हालांकि इस डिक्लेयरेशन को अब भी याद किया जाता है। इस मैच में कप्तानी कर रहे राहुल द्रविड़ ने जब पारी घोषित की तो सचिन तेंडुलकर 194 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 6 रन दूर थे। खैर, भारत ने यह टेस्ट मैच पारी और 52 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी। सहवाग ने इसके बाद 2008 में एक और तिहरा शतक लगाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नै में। वह दुनिया में दो टेस्ट तिहरे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा ही ऐसा कर पाए थे। और अगर श्रीलंका के खिलाफ वह 293 पर आउट नहीं होते तो टेस्ट में तीन तिहरे तक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज होते। भारत की ओर से टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था।

रोनाल्डो ने 80 करोड़ की बुगाटी ऑर्डर की, दुनिया में ऐसी 10 कार March 28, 2020 at 04:37PM

खेल डेस्क. युवेंटस के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय अपने गृहनगर मेडेरा (पुर्तगाल) में परिवार के साथ सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुगाटी की लग्जरी चेंतिडिओची कार ऑर्डर की है। इस कार की कीमत 79.2 करोड़ रुपए है। यह बुगाटी का लिमिटेड एडिशन हैं। ये कार दुनिया में सिर्फ 10 हैं। रोनाल्डो के कार कलेक्शन में पहले से दो बुगाटी हैं। उनके पास 20 करोड़ रुपए की बुगाटी शिरोन और लगभग 15 करोड़ की बुगाटी वेरोन ग्रैंड स्पोर्ट विटेस हैं। यह उनकी सबसे महंगी कार होगी। यह कार सिर्फ 2.4 सेकंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भी रोनाल्डो आगे आए हैं। उन्होंने अपने शहर के अस्पताल को वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है।

अस्पताल बने होटल में लोगों का फ्री इलाज
स्पेनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, यहां वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ का रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहले से दो बुगाटी कार हैं।

कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति March 28, 2020 at 04:27PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के सभी इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। यूरोप की 5 प्रमुख फुटबॉल लीग स्थगित हैं। चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग भी पोस्टपोन हैं। लेकिन बेलारूस की बेलारुसियन प्रीमियर लीग के मैच जारी हैं। 19 मार्च को इस लीग की शुरुआत हुई थी। बिना कोई मुकाबला रद्द हुए 14 मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार को भी 4 मैच खेले गए। दर्शकों को भी मैदान में आने की अनुमति है। लेकिन गिने-चुने दर्शक ही मैच देखने पहुंच रहे हैं।

देश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको कोरोना महामारी को "मनोविकृति'' बोलकर खारिज कर चुके हैं। बेलारूस यूईएफए के 55 देशों में से एकमात्र देश है, जहां फुटबॉल खेली जा रही है।

मेसी और रोनाल्डो भी खेलने यहां आ सकते हैं: अलेक्जेंडर
बार्सिलोना के लिए खेल चुके अलेक्जेंडर ह्येब ने मजाक में कहा,‘‘हो सकता है मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेल जारी रखने के लिए बेलारूस की लीग में आएं।’’ वहीं,मार्च से बेलारूस प्रीमियर लीग के फुटबॉल सीजन की शुरुआत हुई है। 21 मार्च को इस्लोच और नेमान के बीच सीजन का छठा मैच खेला गया। इसमें नेमान को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेलारूस प्रीमियर लीग में 21 मार्च को इस्लोच (नीली जर्सी मेंं) और नेमान के बीच फुटबॉल मैच खेला गया।

कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित March 28, 2020 at 03:28PM

आखिरकार जापान ने कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक को एक साल के स्थगित करने का फैसला किया। खिलाड़ियों और कई फेडरेशन की ओर से पहले ही ओलिंपिक को स्थगित करने की मांग की जा रही थी। लेकिन आयोजक हालात सुधरने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि प्रधानमंत्री शिंजो आबे और आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था। इसके पहले तीन बार वर्ल्ड वार के कारण ओलिंपिक को कैंसिल किया जा चुका है।

1980 में मास्को में हुए ओलिंपिक का अमेरिका सहित कई देशों ने बहिष्कार किया। इसके अलावा 1984 में लॉस एंजिलिस में हुए गेम्स में रूस सहित कई देश नहीं उतरे। लेकिन गेम्स को स्थगित नहीं किया गया। 1988 मंे आईओसी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सभी देशों को गेम्स में उतरने के लिए तैयार किया। अब ओलिंपिक अगले साल जुलाई या अगस्त के अंत में कराया जा सकता है। कोरोनावायरस का असर ओलिंपिक के अलावा अन्य खेलों पर भी पड़ा है।

आईपीएल रद्द होता है, तो धोनी का क्या होगा
मई तक सब कुछ स्थगित है। चीजें कब तक सुधरेंगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। आईपीएल, एनबीए, एनएफएल जैसे बड़े इवेंट भी प्रभावित हुए हैं। इवेंट नहीं होने से सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ है। फेडरर, सेरेना बिना ग्रैंडस्लैम के क्या करेंगे। क्या एक साल बाद ओलिंपिक में मेरीकॉम का यह प्रदर्शन बरकरार रहेगा। वहीं धोनी जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना चाहते थे, उनका क्या होगा? अब हम बस जल्द सबकुछ अच्छा होने की उम्मीद ही कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण कई टूर्नामेंट्स को खाली स्टेडियम में भी कराया गया। -फाइल फोटो

कोच रवि शास्त्री ने कहा- भारतीय क्रिकेट के बॉस हैं कोहली, उनका बोझ कम करने के लिए है सपोर्ट स्टाफ March 28, 2020 at 05:20AM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का असली बॉस बताया। शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन से यह बात कही। उन्होंने कहा- कप्तान टीम की अगुआई करता है, जबकि सपोर्ट स्टाफ का काम यह होता है कि वह बाकी खिलाड़ियों को इस तरह तैयार करे कि वह मैदान पर बेखौफ होकर खेलें।

उन्होंने आगे कहा कि हम कप्तान का बोझ कम करते हैं, लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बाकी खिलाड़ियों की मदद करता है।3 साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा- जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो शुरुआत ऊपर से होती है और वहां विराट हैं। भारतीय कप्तान का मानना है कि अगर उन्हें खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना होगा और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। इसलिए वह फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं।

विराट अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैं

हेड कोच के मुताबिक, सिर्फ प्रैक्टिस की ही बात नहीं, बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी त्याग करते हैं। एक दिन आकर विराट मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलतीहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेड कोच रवि शास्त्री (बाएं) और भारतीय कप्तान विराट कोहली।

भारतीय क्रिकेट के ‘बॉस’ हैं विराट कोहली: कोच शास्त्री March 28, 2020 at 03:46AM

नई दिल्लीमुख्य कोच ने टीम इंडिया के कैप्टन को भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’ बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टाफ कप्तान का बोझ कम करने के लिए है। शास्त्री ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है। कोचिंग स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक और बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करना है।’ 57 वर्षीय शास्त्री स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘कप्तान मोर्चे से अगुआई करता है। हम उनका बोझ कम करते हैं लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बनाये रखने में मदद करता है।’ देखें, तीन साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से होता है और वहां विराट हैं। उनका मानना है कि अगर उन्हें खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना है और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वह फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अभ्यास की ही बात नहीं है बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी बलिदान देते हैं। एक दिन आकर विराट मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलती ही है।’

धोनी की भारत से खेलने की इच्छा अब पूरी हो चुकी' March 28, 2020 at 03:24AM

नई दिल्लीचीन से फैले के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित है और इसी वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की संभावनाएं धूमिल होती जा रही हैं। आईपीएल 29 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन 15 अप्रैल तक इसे स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान की भावी योजनाओं को भी झटका लग सकता है जो पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आए हैं। पढ़ें, उम्मीद है कि धोनी एक बार फिर आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस लीग का आयोजन ही मुश्किल में पड़ गया है। जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'धोनी क्या सोच रहे हैं, यह जानना बिल्कुल असंभव है। यह तो धोनी की परछाई को भी नहीं पता होता कि वह क्या सोच रहे हैं। वह अपनी बात को काफी छिपा लेते हैं।' उन्होंने आगे कहा, '..लेकिन यह मेरा पूरी तरह मानना है। मैंने यह तब भी कहा था जब उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, या जब वह टेस्ट से रिटायर हुए.. ठीक उसी तरह, धोनी क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो उसे कोई ग्रैंड नहीं बनाएंगे। एक दिन आपको एहसास होगा कि धोनी रिटायर हो गए हैं। वह चुपचाप संन्यास लेंगे। यही कारण है कि मेरी अंदरुनी भावनाएं भी यही कहती हैं कि उनकी भारत की महत्वाकांक्षाएं खत्म हो सकती हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि धोनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सितंबर-अक्टूबर, अक्टूबर-नवंबर में दिखेंगे। हो सकता है, अगर वह आईपीएल में शानदार सीजन बिताएं तो यह भी हो सकता है। मुझे फिर भी लगता है कि धोनी इससे ऊपर हैं।' भोगले ने आगे कहा कि धोनी अब भी अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अब भी विश्वास करता हूं कि धोनी सीएसके से खेलने के लिए बेताब होंगे। पिछले साल एक आईपीएल मैच के आखिर में मैं उनसे मिला और उनसे पूछा कि आपको चेन्नै में फैंस थाला कहते हैं और आप रांची के हैं तो कैसा महसूस होता है तब उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि लोग आपसे कितना प्यार करते हैं और कितना सम्मान है।'

कोरोनावायरस के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने गाना गाया, कहा- साथ मिलकर लड़ेंगे और हार नहीं मानेंगे March 28, 2020 at 01:32AM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस ने दुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे अब तक 27,610 लोगों की मौत हो चुकी, जबकि संक्रमण के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व की एक तिहाई आबादी घरों में बंद है। ऐसे मुश्किल समय में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक सकारात्मक गाना गाया है। उनके इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते ही यह गाना वायरल हो गया। ब्रावो के गाने के बोल- वी नॉट गिविंग अप (हम हार नहीं मानेंगे) हैं।ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी-20 खेले हैं।

गाने के जरिए ब्रावो ने लोगों को सावधानी बरतने और घर में रहने की अपील भी की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘वी नॉट गिविंग अप। इस महामारी के दौरान मेरी दुआएं उन लोगों को साथ हैं, जो इससे लड़ रहे। आओ हम सब साथ मिलकर इस प्रकोप से लड़ते हैं। इस महामारी में एक सकारात्मक गाना।’’

ईश सोढ़ी ने रैप सॉन्ग गाया

इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी रैप सॉन्ग गाकर कोरोना के खिलाफ जागरुकता का संदेश दिया था। उन्होंने गाने के जरिए सेल्फ आइसोलेशन के महत्व को बताया। सोढ़ी के गाने के बोल हैं, ‘‘मास्क लगा है... कोरोनावायरस, प्लीज मुझे मत देना कोरोनावायरस, मुझे अभी क्रिकेट खेलना है कोरोनावायरस।’’

##

कपिल देव, सचिन और विराट ने भी जागरुकता संदेश दिया
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई दिग्गज कोरोनावायरस के खिलाफ जागरुकता का संदेश दे चुके हैं। कपिल देव ने कहा था, ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’ वहीं, सचिन ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने हम सभी से ये विनती की है कि अगले 21 दिनों तक हम सब अपने घरों से न निकलें। फिर भी बहुत लोग इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में हम सबका ये कर्तव्य है कि हम घरों में रहें और यह समय अपने परिवार के साथ बिताएं और कोरोनावायरस का खात्मा करें।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो

USA में करियर बनाना चाहते हैं दक्षिण अफ्रीका के डेन पिएट March 28, 2020 at 01:01AM

जोहानिसबर्गसाउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पिएट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने करियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं और उनका सपना एक दिन इस असोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 9 मैच खेल चुके पिएट अगले कुछ महीने में अमेरिका जाएंगे जहां उन्हें माइनर लीग टी20 टूर्नमेंट खेलना है। उन्होंने क्रिकइन्फो से कहा, ‘अमेरिका को पिछले साल ही वनडे टीम का दर्जा मिला है। मैने सुबह करार किया लेकिन कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा। आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका लेकिन यह कठिन फैसला था।’ पिएट ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में निकट भविष्य में उनके लिए जगह दिख नहीं रही है और यह भी उनके फैसले की एक वजह थी।

पॉन्टिंग ने शेयर की पुरानी टी-शर्टी की तस्वीर, वायरल हुई March 28, 2020 at 12:25AM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते सारी लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। हर बड़ा खिलाड़ी भी घर पर हैं। इस दौरान खिलाड़ी किसी तरह अपने फैंस से सोशल मीडिया से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भी शनिवार को अपना अनुभव शेयर किया है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने कप्तान के रूप में अपने डेब्यू टेस्ट मैच की जर्सी साझा की है। इस शर्ट पर उस टीम के पूर्व साथियों ने संदेश लिखे हैं और साइन किए हैं। पॉन्टिंग ने टि्वटर पर लिखा, 'जब मैंने अपने पहले टेस्ट की कप्तानी की तो साथी खिलाड़ियों ने इस शर्ट पर साइन किए और संदेश लिखे। मुझे याद है कि इस टेस्ट में डेमियन मार्टिन और डैरेन लैहमेन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पॉन्टिंग की कप्तानी में कुल 77 टेस्ट मैचों में से 48 में जीत हासिल की। वहीं वनडे इंटरनैशनल में पॉन्टिंग ने 228 मैचों में कप्तानी की जिसमें से टीम ने 162 मैचों में जीत दर्ज की। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार (2003 और 2007) वर्ल्ड कप जीता। क्या हुआ था उस मैच मेंपॉन्टिंग ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तान टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ की थी। 8 से 12 मार्च 2004 के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 197 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मैथ्यू हेडन, डेमियन मार्टिन और डेरेन लेहमन ने शतक लगाए थे।

ब्रावो ने कोविड-19 के खिलाफ लिखा गाना- हम हार नहीं मानेंगे March 27, 2020 at 11:37PM

नई दिल्लीपूरे विश्व का इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायस के कारण बुरा हाल है ऐसे में विंडीज के क्रिकेटर डव्यान ब्रावो ने लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक गाना गाया है। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर इस गाने को पोस्ट किया है कि जिसके शब्द हैं व नॉट गिविंग अप, (हम हार नहीं मानेंगे)। ब्रावो ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘वी नॉट गिविंग अप। इस महामारी में मेरी दुआ उन लोगों को साथ जो इससे लड़ रहे हैं। आओ एक साथ मिलकर लड़ते हैं। इस महामारी में एक सकारात्मक गाना।’ इस गाने में ब्रावो ने लोगों सो सावधानी बरतने की अपील की है और घरों में रहने को कहा है। गाने के बोल कुछ हैं- यह एक बुरा वक्त है। यह एक दुख देने वाली परिस्थिति है। सब बंद है। यह बहुत बुरा है। दुनिया में सब फाइटर हैं और हम यूं हार नहीं मानेंगे। चैंपियन गाना हुआ था फेमस इससे पहले ब्रावो का चैंपियन गीत काफी पसंद किया गया था। 2016 में वेस्टइंडीज ने जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब भी ब्रावो ने चैंपियन गाकर लोगों का मनोरंजन किया था। इस गीत में उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी दिग्गज खिलाड़ियों को चैंपियन बताया था।

इरफान का टिकटॉक, 'पगार बढ़ाओ पुलिसवालों की' March 27, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज भी इन दिनों क्वॉरनटाइन में वक्त बिता रहे हैं। इरफान इस वक्त में भी अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं और खूब टिकटॉक विडियो बना रहे हैं। अपने ताजा विडियो में वह एक फिल्मी डायलॉग दोहराते नजर आ रहे हैं। इरफान इस विडियो में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ का डॉयलॉग चल रहा है। पठान ने अमिताभ बच्चन का यह स्टाइल कॉपी किया है। इरफान जिस डायलॉग पर ऐ्क्टिंग कर रहे हैं वह अमिताभ की मशहूर फिल्म अग्निपथ का है। इरफान ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'पुलिस बल के लिए बहुत सम्मान है। कोरोना वायरस के समय वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। नियमों का पालन करके आप उनका समर्थन दीजिए।' इरफान इन दिनों टिकटॉक पर कई विडियो बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भाई युसुफ के साथ भी एक विडियो साझा किया था। इसमें में यूसुफ एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और इरफान उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं जिस पर यूसुफ उन्हें 'अजनबी' बताते हैं। इरफान ने इस विडियो में अमरीश पुरी जबकि राजकुमार के किरदार को यूसुफ ने निभाया।

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ी बहुत थक गए थे, 10 महीने से लगातार खेल रहे, वायरस के कारण अच्छा आराम मिला: कोच शास्त्री March 27, 2020 at 10:43PM

खेल डेस्क. दूनियाभर के सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण विश्व की एक तिहाई आबादी अपने घरों में रहने को मजबूर है। भारत में भी 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम को भी घर में रहना पड़ रहा है। इसको लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह आराम खिलाड़ियों के लिए अच्छा है। वैसे भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के बाद बुरी तरह थक गई थी। टीम 10 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रही है। वहीं, शास्त्री ने भी वर्ल्ड कप 2019 के बाद सिर्फ 10 या 11 दिन ही घर में गुजारे थे।

कोरोनावायरस के कारण विश्व के लगभग सभी खेल टाले या रद्द कर दिए गए हैं। इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। वहीं, 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। इस पर अब भी संकट मंडरा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 और 18 मार्च को होने वाले दो वनडे रद्द कर दिए गए।

‘खिलाड़ियों के लिए यह समय तैयार होने का है’
शास्त्री ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल आथर्टन, नासिर हुसैन और रोब की से स्काई स्पोर्ट्स पोटकास्ट पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘यह आराम बिल्कुल भी गलत नहीं है, क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के बाद खिलाड़ियों को मानसिक थकान, शारीरिक फिटनेस और कई चोटें आईं थीं, जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस दौरे पर टीम ने 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेली थी। सभी खिलाड़ियों के पास यह समय फिर से पूरी सक्रियता के साथ तैयार होने का है।’’

‘खिलाड़ियों के लिए लॉकडाउन स्वागत योग्य’
मुख्य कोच शास्त्री ने कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में घर पर समय बिताना कठिन है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा, ‘‘कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेले हैं। आप सोच सकते हैं कि उनकी क्या हालत होगी। खासकर टी-20 खेलने के बाद टेस्ट खेलना और साथ में सभी यात्राएं। वर्ल्ड कप के बाद से हमने लगातार यात्राएं की हैं। पहले वेस्टइंडीज की यात्रा की। इसके बाद घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंबी सीरीज खेली, जिसके बाद न्यूजीलैंड का पूरा दौरा किया।’’

कोरोना से दुनिया में अब तक 27,365 मौतें
दुनियाभर के 195देश में कोरोनावायरस से शनिवारसुबह तक 27हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 97 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इटली, स्पेन और फ्रांस में 16,267 लोगों ने जान गंवाई है। यह दुनियाभर में हुई कुल मौतों का लगभग 60% है। भारत में अब तक 904 मामले सामने आए, जिसमें से 23 की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां करीब 160से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (बीच में) के साथ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (दाएं)।

मौजूदा ब्रेक भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा विश्राम: शास्त्री March 27, 2020 at 08:50PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के मुख्य कोच का मानना है कि कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया मानों रुक जाने से भारतीय टीम को मिला यह विश्राम ‘स्वागत योग्य’ है जिसने पिछले साल मई में विश्व कप के बाद से महज 10-11 दिन घर पर बिताए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में सारे खेल बंद हैं। शास्त्री ने कहा, ‘यह विश्राम बुरा नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के आखिर में थकान हावी होने लगी थी। शारीरिक और मानसिक थकान और चोटें।’ वह स्काय स्पोटर्स पॉडकास्टपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे। शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी इस समय का इस्तेमाल तरोताजा होने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले दस महीने में हमने काफी क्रिकेट खेला है जिसकी थकान अब दिखने लगी थी। मैं और सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य इंग्लैंड में विश्व कप के लिए 23 मई को निकले थे और अब तक 10 या 11 दिन ही घर पर रुक सके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी तीनों प्रारूप खेल रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि वे कितने थके होंगे। टेस्ट से टी20 क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढालना और इतनी यात्रा करना आसान नहीं है।’ विश्व कप के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज गई और लंबी घरेलू सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली। इसके बाद न्यूजीलैंड का पूरा दौरा किया। भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन है और शास्त्री ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद उनके खिलाड़ियों को अनुमान हो गया था कि ऐसा कुछ होगा। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान यात्रा में होने के कारण हमें लग गया था कि ऐसा कुछ होगा। बीमारी उसी समय फैलना शुरू हुई थी। दूसरा वनडे रद्द होने के बाद हम समझ गए कि लॉकडाउन जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम न्यूजीलैंड से लौटे तो शुक्र है कि हम सही समय पर लौट गए । उस समय वहां दो ही मामले थे लेकिन अब 300 हैं । वह हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग और जांच का पहला दिन था।’ शास्त्री ने कहा, ‘ऐसे समय में हम सभी का फर्ज है कि लोगों को जागरूक बनाएं। क्रिकेट इस समय दिमाग मे होना भी नहीं चाहिए। विराट ने संदेश दिया है, दूसरे भी दे रहे हैं। उन्हें पता है कि मामला गंभीर है और अभी क्रिकेट जरूरी नहीं है।’

क्वॉरनटाइन: अनुष्का ने विराट को दिया नया हेयरकट, कोहली बोले शानदार March 27, 2020 at 09:10PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण सारे देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के चलते इन दिनों क्वारनटाइन में हैं। क्वारनटाइन के दौरान ही उन्होंने एक नया स्टाइलिस्ट से हेयरकट करवाया। यह स्टाइलिस्ट कोई नहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं। बॉलिवुड स्टार ने विराट को नया हेयरकट दिया है। इसका विडियो खुद अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। विराट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्वॉरनटाइन आपके साथ यह करता है।' और इसमें अनुष्का विराट के पीछे खड़ी हंसती हुई नजर आ रही हैं। विराट ने कहा आप यह होने देते हैं। आपका हेयरकट किचन की कैंची से किया जा रहा है। यह कपल हेयरकट के बारे में बात कर रहा है। और आखिर में विराट कहते हैं, 'मेरी बीवी ने मुझे दिया शानदार हेयरकट।' विडियो के आखिर में विराट का नया हेयरकट साफ नजर आता है। विराट और अनुष्का लगातार लोगों से घर पर ही रहने का अनुरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को भी विराट ने टि्वटर पर विडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को गंभीरता से लेने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा था, 'मैं विराट कोहली आपसे एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक भारतीय होने के नाते बात कर रहा हूं। जो कुछ मैंने बीते कुछ दिनों में देखा, भीड़, सड़क पर घूमते लोग। कर्फ्यू, लॉकडाउन का पालन नहीं करना। इससे मुझे लगा कि हम इस लड़ाई को बहुत ही साधारण तरीके से देख रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई उतनी साधारण नहीं है, जितनी दिखती है। इसलिए मेरी आज आप सभी से यही विनती है कि आप सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। सरकार ने हमें जो भी दिशा निर्देश दिए हैं उसे पूरी ईमानदारी से मानें। यह सोचें कि अगर आपकी लापरवाही से आपके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो आपको कैसा महसूस होगा।

नर्स के लिए गाना सुनकर रो पड़े लिवरपूल के कोच क्लॉप March 27, 2020 at 08:50PM

लंदनयूरोपियन चैंपियन इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप कोरोनावायरस मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों के लिए गाए गए एक गाने को सुनकर अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। यू वील नेवर वॉक अलोन (आप अकेले नहीं चलेंगे) शीर्षक से यह गाना क्लब द्वारा गाया गया, जिसका विडियो देखते हुए क्लॉप के आंखों में आंसू आ गए। ईएसएपीएनएफसी ने क्लॉप के हवाले से कहा, ‘यह कहने के लिए मेरी अंग्रेजी ज्यादा अच्छी नहीं है। यह असाधारण और यह बहुत अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘कल मुझे अस्पताल के गहन चिकित्सा क्षेत्र (आईसीयू) के बाहर से एक विडियो मिला। उस विडियो में जब नर्सों ने गाना शुरू किया कि आप आप अकेले नहीं चलेंगे तो फिर उस गाने को सुनते ही मेरे आंखों से आंसू आने लगे।’ कोच ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है। लेकिन यह सब कुछ दिखाता है क्योंकि ये लोग न केवल काम करते हैं बल्कि इनके पास अच्छी भावना भी है। वे दूसरे लोगों की मदद करते हैं और हमें भी इसकी आदत डालने की जरूरत है क्योंकि आमतौर पर हमारी अपनी समस्याएं होती हैं।’ लिवरपूल की टीम 1990 के बाद से पहली बार क्ल्ब लीग खिताब जीतने के महज दो ही जीत दूर है। लेकिन कोरोनावायरस के कारण पूरे इंग्लैंड में 30 अप्रैल तक फुटबॉल निलंबित है। क्लॉप ने कहा, ‘हमारे पास करने के लिए बहुत सारी चीजें थीं और बहुत सी चीजें हैं जिनके बारे में मैंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं सोचा था।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में कोई भी नहीं जानता था कि ऐसी नौबत आएगी। इसलिए इससे लड़ने का केवल एक ही तरीका है कि हम इन खिलाड़ियों के लिए जितना संभव हो सके व्यवस्थित करें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ उतना ही किया जाए जितना कि हम इसे हल कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘फिर हमने खिलाड़ियों को घर भेज दिया और खुद भी घर चले गए तथा अब हम अभी भी घर में हैं।’