Monday, August 10, 2020

फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह की हालत गंभीर, ब्लड में ऑक्सीजन लेवल सामान्य से काफी कम; मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया August 10, 2020 at 07:21PM

भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह की हालत खराब होती जा रही है। सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंदीप के ब्लड में ऑक्सीजन लेवल सामान्य से काफी कम हो गया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के हेल्थ अपडेट के मुताबिक, मंदीप को एसएस स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है।

मंदीप कोरोना संक्रमित होने वाले हॉकी टीम के छठे खिलाड़ी हैं। पूरी टीम 4 अगस्त से बेंगलुरु में साई सेंटर में क्वारैंटाइन है। टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी को लेकर 20 अगस्त से नेशनल कैंप शुरू होना है।

सभी संक्रमित खिलाड़ियों की दिन में 4 बार जांच हो रही
इससे पहले ही भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। साई के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। सभी की दिन में 4 बार सभी जरूरी जांचे की जा रही हैं।

मंदीप में नहीं दिखे थे कोरोना के लक्षण
साई ने बयान जारी कर बताया था कि मंदीप समेत 20 पुरुष खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था। सोमवार को ही मंदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे।

अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने घर लौटे थे
टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से भारतीय हॉकी टीम का ट्रेनिंग कैंप मार्च में बेंगलुरु के साई सेंटर में चल रहा था। इसी दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया और सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में ही फंस गए थे। एहतियातन साई ने कैंप को भी बंद कर दिया था।

इसके बाद अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। सभी खिलाड़ियों को दोबारा जुलाई में कैंप के लिए आना था, लेकिन कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे टाल दिया गया था।

कैंप में 32 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी मौजूद
साई की मंजूरी के बाद सभी खिलाड़ी 4 अगस्त से कैंप में शामिल हुए थे। तभी से सभी खिलाड़ी दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन में हैं। इसी दौरान खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। कैंप के लिए पुरुष टीम के 32 और महिला टीम के 25 खिलाड़ी साई सेंटर में मौजूद हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अर्जेंटीना, स्पेन के साथ पूल-ए में रखा गया
एक साल के लिए टाले गए टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। इसी दिन महिला टीम भी अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं।

टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई से होना था, जिसे कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंदीप सिंह समेत 20 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। सोमवार को ही मंदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। - फाइल फोटो

सुरेश रैना ने गुदवाए 3 टैटू, बताई दिल की बात August 10, 2020 at 07:05PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टायलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज (Suresh Raina) ने पहली बार अपने हाथों पर टैटू बनाए हैं। इससे पहले रैना के शरीर पर कभी कोई टैटू नहीं देखा गया। लेकिन हाल ही में इस सीनियर बल्लेबाज ने अपने दोनों हाथ की कलाइयों और बाइसेप्स पर ( Tattoos) तीन टैटू बनवाए हैं। 33 वर्षीय रैना ने अपन इन टैटूओं में किसी भगवान या लक का आकार नहीं बनवाया है बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के नाम स्टाइयलिश ढंग से गुदवाए हैं। रैना ने अपने इन टैटू का एक फोटो और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये मुझे जीने का कारण देते हैं।' बता दें रैना इन दिनों यूएई में होने जा रहे आईपीआई की तैयारियों में मशगूल हैं। वह आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से ही वह प्रैक्टिस नियमित प्रैक्टिस पर जा रहे हैं। बीच-बीच में सोशल मीडिया पर वह अपनी प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस साल मार्च में आयोजित होने वाली इस लीग को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब इसे यूएई में स्वस्थ माहौल में बायो-सिक्यॉर बबल तैयार कर आयोजित करने की योजना है।

16 साल पहले खिताब जीतने वाली रूस की कुज्नेत्सोवा ने नाम वापस लिया; नडाल, फेडरर और बार्टी पहले ही हट चुके August 10, 2020 at 06:50PM

कोरोनावायरस के कारण टेनिस ग्रैंड स्लैम यूस ओपन से लगातार बड़े खिलाड़ी नाम वापस लेते जा रहा हैं। 16 साल पहले 2004 में खिताब जीतने वाली रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने भी इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। न्यूयॉर्क में इस साल यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होगा।

इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल, महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, स्विटजरलैंड के वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर और निक किर्गियोस भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं।

महामारी ने सारा प्लान चौपट कर दिया: कुज्नेत्सोवा
2009 में फ्रेंच ओपन जीत चुकीं कुज्नेत्सोवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कोरोनावायरस के कारण हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट (यूएस ओपन) से हटने का फैसला लेना मेरे लिए काफी कठिन है। मैं इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, लेकिन मैं माफी चाहती हूं कि महामारी से सारा प्लान चौपट कर दिया। उम्मीद करती हूं कि अगले ग्रैंड स्लैम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।’’

पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।

विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो चुका है। 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, 28 जून से होने वाला विंबलडन टल चुका है। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन रद्द किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने 2004 में यूएस ओपन खिताब जीता था। 2009 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। -फाइल फोटो

कभी IPL को अश्लील कहते थे रामदेव, अब स्पॉन्सर! August 10, 2020 at 06:03PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उसने EOI भी जारी कर दी है। आईसीसी के इस साल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में योगगुरु (Baba Ramdev) की कंपनी (Patanjali in ) भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने एसके तिजारावाला ने इस बात पर मुहर भी लगा दी। हालांकि इस बार रामदेव की कंपनी का आईपीएल में काफी दिलचस्पी दिखी है। लेकिन वह हमेशा से इस क्रिकेट लीग के पक्ष में रहे हों ऐसा नहीं है। बाबा रामदेव आईपीएल को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता चुके हैं। रामदेव ने कहा था कि चीयरलीडर्स के चलते यह खेल अश्लील हो गया है। उन्होंने कहा था कि देश में जुआ और सट्टा बाजार बढ़ रहा है। अब बाबा रामदेव और उनकी कंपनी का आईपीएल में दिलचस्पी दिखाना यानी पूर्व के बयानों पर यूटर्न है। हाल ही में आईपीएल की मुख्य प्रायोजक कंपनी वीवो ने इस लीग से इस साल के लिए अपना नाता तोड़ लिया है। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल के 13वें अडिशन के लिए कोई नया स्पॉन्सर तलाश रहा है। इस बोली में पतंजलि ने शामिल होने की इच्छा जताई है। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने स्पॉन्सरशिप में शामिल होने की पुष्टि भी की है। हालांकि कंपनी की ओर से इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

मास्क को लेकर रविंद्र जडेजा की महिला पुलिसकर्मी से बहस August 10, 2020 at 06:09PM

राजकोट भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा () एक नए विवाद में फंस गए हैं। खबर है कि जडेजा और उनकी पत्नी ने राजकोट में एक लेडी कॉस्टेबल के साथ बहसबाजी की, जिन्होंने कथित रूप से उन्हें मास्क न पहनने के लिए रोका था। हेड कॉन्सटेबल सोनल गोसाई जो महिला पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं उन्होंने जडेजा और उनकी पत्नी को रीवाबा को रात 9 बजे के करीब किसनपाड़ा चौक के पास रोका। खबर है कि जब जडेजा से उनका लाइसेंस मांगा गया और उन्हें मास्क न पहनने के लिए फाइन भरने को कहा गया तो दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। सूत्रों का कहना है कि जडेजा ने पुलिस से कहा है कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। सूत्रों के अनुसार गोसाई को बाद में स्ट्रेस के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बारे में जब डेप्युटी कमिश्नर मनोहरसिंह जडेजा से बात हुई तो उन्होंने कहा, 'जडेजा और कॉन्सटेबल दोनों ने बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है। आधिकारिक तौर पर दोनों में से किसी ने शिकायत नहीं दर्ज की है। जहां तक मेरी जानकारी है जडेजा ने मास्क पहना हुआ था और हम जांच कर रहे हैं कि उनकी पत्नी ने मास्क पहना था या नहीं।' हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि जडेजा ने शायद मास्क पहना था और उनकी बीवी ने मास्क नहीं पहना था और साथ ही उनकी कार में 2-3 लोग और भी सवार थे।

पिछले साल खेल रत्न पाने वाली पैरालिंपिक दीपा मलिक ने कहा- टोक्यो गेम्स में भारत डबल डिजिट में मेडल जीतेगा August 10, 2020 at 05:46PM

पिछले साल खेल रत्न सम्मान पाने वाली पूर्व एथलीट दीपा मलिक ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार रहेगा। देश के चैम्यियन एथलीट डबल डिजिट में मेडल जीतेंगे। कोरोना के कारण एक साल के लिए टला टोक्यो ओलिंपिक अब 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 में होगा।

दीपा ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ चैट शो में यह बात कही। दीपा मलिक ने 2016 में रियो पैरालिंपिक में शॉट पुट की एफ-53 कैटेगरी में रजत पदक जीता था। दीपा हाल में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष चुनी गई हैं।

रियो पैरालिंपिक में 19 खिलाड़ियों ने दोगुने पदक जीते थे
उन्होंने कहा, ‘‘रियो ओलिंपिक में हमारी टीम में 19 खिलाड़ी थे। तब हमने दोगुने पदक 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीते थे। 2018 (एशियाई पैरा खेलों में) में हमारी टीम में 194 सदस्य थे और हमने 72 पदक जीते थे। अब टोक्यो में भारत पैरालिंपिक में डबल डिजिट में मेडल जीतेगा।’’

दीपा और बजरंग पुनिया को साथ मिला था खेल सम्मान
पिछले साल दीपा मलिक को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुना गया था। उनके अलावा रेसलर बजरंग पूनिया को भी यह सम्मान मिला था। पूनिया ने एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा समेत 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शॉट पुट प्लेयर दीपा मलिक ने रियो पैरालिंपिक में गोले को 4.61 मीटर की दूरी तक फेंककर रजत पदक जीता था। -फाइल फोटो

भारतीय अंपायर अनंत पद्मनाभन अंपायरों के इंटरनेशनल पैनल में शामिल, आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग कर चुके August 10, 2020 at 05:21PM

भारत के घरेलू अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन (50) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों की इंटरनेशनल पैनल में शामिल हो गए हैं। हाल ही में युवा अंपायर नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में जगह मिली है। अनंत पद्मनाभन आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करते हैं। पिछले रणजी फाइनल में वे अंपायर रह चुके हैं।

अनंत पद्मनाभन अब शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा के साथ इस पैनल में चौथे भारतीय होंगे। इंटरनेशनल पैनल के अंपायर वनडे और टी-20 के अलावा जूनियर वर्ल्ड कप में अंपायरिंग कर सकते हैं।

पद्मनाभम 105 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके
केरल के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनंत पद्मनाभन ने 105 फर्स्ट क्लास मैच में 344 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। मैं जानता था कि यह मुझे जरूर मिलेगा। मैं देश के लिए नहीं खेल सका, इसका थोड़ा दुख है। भारतीय पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपना दबदबा (आईसीसी में) कामय रखा है।’’

नितिन एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय
वहीं, अंपायरों के एलीट पैनल में नितिन से पहले श्रीनिवास वैंकटराघवन और सुंदरम रवि शामिल रह चुके हैं। नितिन को 3 टेस्ट, 24 वनडे और 16 टी-20 के अलावा 57 फर्स्ट क्लास मैच में अंपायरिंग का अनुभव है। यह सम्मान पाने वाले नितिन तीसरे भारतीय अंपायर हैं। रवि पिछले साल ही पैनल से बाहर हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केरल के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनंत पद्मनाभन ने 105 फर्स्ट क्लास मैच में 344 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा- इसका मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। -फाइल फोटो

रोनाल्डो-मेसी हर मिनट गोल औसत के मामले में टॉप-5 से बाहर; अटलांटा के म्यूरिल सीजन के सबसे तेज स्ट्राइकर, हर 61 मिनट में गोल कर रहे August 10, 2020 at 04:37PM

कोरोना के कारण इस साल यूरोप की पांच बड़ी फुटबॉल लीग ला लिगा (स्पेन), सीरी-ए (इटली), लीग-1 (फ्रांस), बुंदेसलीगा (जर्मनी) और प्रीमियर लीग (इंग्लैंड) करीब तीन महीने तक प्रभावित हुईं। हालांकि, इतने लंबे ब्रेक के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, किलियन एम्बाप्पे जैसे खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार वापसी की।

2019-20 सीजन में सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में भी यही खिलाड़ी सबसे ऊपर नजर आएंगे। लेकिन हर मिनट गोल दागने के औसत की बात करें, तो इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम ऊपर हैं, जबकि मेसी और रोनाल्डो टॉप-5 से भी बाहर हैं।

इस लिस्ट में उन 10 खिलाड़ियों को रखा गया है, जिनका प्रति मिनट गोल औसत सबसे बेहतर है और इस सीजन में यूरोप के टॉप-5 क्लब में से किसी एक की तरफ से खेलते हुए इन्होंने कम से कम 10 गोल भी किए हैं।

मेसी प्रति मिनट गोल औसत के मामले में टॉप-10 में भी नहीं

बार्सिलोना को चैम्पियंस लीग में लगातार 13वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने वाले मेसी इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। लेकिन यूरोप की फुटबॉल लीग में प्रति मिनट गोल औसत के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों में उनका नाम नहीं। वे इस लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं। मेसी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में हर 115 मिनट में गोल कर रहे हैं।

1. लुइस म्यूरिल

इस लिस्ट में इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए के क्लब अटलांटा की ओर से खेलने वाले लुइस म्यूरिल हैं। उन्होंने हर 69 मिनट में एक गोल किया। इस खिलाड़ी ने सीरी-ए के इस सीजन में 34 मैच खेले। इस दौरान वे 1244 मिनट मैदान पर रहे और 18 गोल किए।

लुइस म्यूरिल ने इस सीजन में सीरी-ए में 18 गोल किए।

2. रॉबर्ट लेवेंडोस्की
जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवेंडोस्की प्रति मिनट गोल औसत के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। लेवेंडोस्की ने बुंदेसलीगा के 31 मैच में 34 गोल किए। इस दौरान वे 2761 मिनट मैदान पर रहे। इस लिहाज से उन्होंने हर 81 मिनट में गोल किया।

रॉबर्ट लेवेंडोस्की इस सीजन में चैम्पियंस लीग के 7 मैच में 13 गोल कर चुके हैं।

3. अर्लिंग हालंद
जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंट के स्ट्राइकर अर्लिंग हालंद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2019-20 सीजन में लेवेंडोस्की की तरह औसतन हर 81 मिनट में एक गोल किया। हालांकि, गोल करने के मामले में लेवेंडोस्की से पीछे हैं। उन्होंने बुंदेसलीगा के 15 मैच में 13 गोल किए।

जनवरी में डॉर्टमुंड में शामिल होने के बाद से अर्लिंग हालंद ने 826 मिनट में 13 गोल किए। यानी औसतन हर 63.5 मिनट में एक गोल।

4. किलियन एम्बाप्पे
फ्रांसीसी क्लब पीएसजी की तरफ से खेलने वाले 21 साल के किलियन एम्बाप्पे को उभरता हुआ खिलाड़ी माना जा रहा है। उन्होंने 2019-20 में पीएसजी के लिए 20 मैच में 18 गोल किए। वहीं, उन्होंने लीग में हर 84 मिनट में एक गोल किया।

किलियन एम्बाप्पे की बदौलत इस सीजन में पीएसजी ने रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच कप जीता।

5. सीरो इमोबाइल
इटैलियन क्लब लाजियो के सीरो इमोबाइल इस सीजन में यूरोप की टॉप-5 लीग में सबसे ज्यादा 36 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वे सीरी-ए के इस सीजन में अपने क्लब की तरफ से 38 में से 37 मैच में उतरे और औसतन हर मैच में क्लब के लिए गोल किया। इमोबाइल ने इस सीजन में 3176 मिनट बिताते हुए औसतन हर 88 मिनट में गोल किया।

6. सर्जियो एग्यूरो
प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी की ओर से खेलने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी सर्जियो एग्यूरो ने इस सीजन में हर 91 मिनट में गोल किया। इस मामले में वे आर्सेनल के पियरे एमरिक, लीसेस्टर के जैमी वार्डी और लिवरपूल के मोहम्मद सालेह से आगे हैं। उन्होंने 24 मैच में 16 गोल किए और इस दौरान 1456 मिनट मैदान पर रहे।

7. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
35 साल के युवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2019-20 सीजन में सीरी-ए के 33 मैच में 31 गोल किए। उन्होंने औसतन हर 94 मिनट में एक गोल किया। यूरोप के टॉप-5 लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सिर्फ सीरो इमोबाइल और रॉबर्ट लेवेंडोस्की ही उनसे आगे हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल लीग सीरी-ए में सबसे तेज 50 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 61 मैच में 50 गोल किए हैं।

8. टीमो वर्नर
टीमो वर्नर जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के क्लब आरबी लिपजिग की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने इस सीजन में 34 मैच में 28 गोल किए। इस सीजन में वे 2808 मिनट मैदान पर रहे और औसतन हर 100 मिनट में एक गोल किया।

9. नेमार
चोट के कारण नेमार इस सीजन में पीएसजी की तरफ से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने 1322 मिनट खेलते हुए 13 गोल किए यानी औसतन हर 101 मिनट में एक गोल किया।

10. माउरो इकार्डी
फ्रांसीसी क्लब पीएसजी की ओर से खेलने वाले माउरी इकार्डी इस सीजन में 1269 मिनट मैदान पर रहे और इस दौरान 20 मैच में गोल किए। सीजन में उनका प्रति मिनट गोल औसत 105 मिनट रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस सीजन में सीरी-ए में 31 गोल किए। प्रति मिनट गोल औसत के आधार पर वे सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने औसतन हर 94 मिनट में एक गोल किया। -फाइल

आईसीसी की बैठक में भारत बनाम पाकिस्तान August 10, 2020 at 04:56PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू करनी है। लेकिन भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 'जंग' के चलते गवर्निंग बॉडी इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही है। आईसीसी के कुछ सदस्य और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () चाहता है कि आईसीसी का नया चेयरपर्सन दो-तिहाई बहुमत के आधार पर चुना जाए वहीं ज्यादातर सदस्य- जिसमे भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं- का मानना है कि यह प्रक्रिया सामान्य बहुमत के आधार पर ही होनी चाहिए। सोमवार को इस मुद्दे पर आईसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई। टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक का नतीजा कोई नहीं निकला। सूत्रों का कहना है, 'आईसीसी में 17 वोट हैं। दो तिहाई का अर्थ होगा कि जीतने वाले को 12 वोट मिलें वहीं साधारण बहुमत में 9 वोट हासिल करने वाला जीत जाएगा।' गवर्निंग बॉडी के 11 सदस्य जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और सात अन्य एक ओर हैं तथा अंतरिम चेयरमैन इमरान ख्वाजा, स्वतंत्र निदेशक इंद्रा नूयी, तीन असोसिएट सदस्य और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरी ओर हैं। मामले को करीब से देख रहे एक शख्स ने बताया, 'असल में, आईसीसी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। अब यह पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला करना चाहते हैं।' चुनाव प्रक्रिया किस तरह हो इस पर आईसीसी में कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है। इस पर सूत्रों ने कहा, 'ऐसी परिस्थित में बोर्ड एक साधारण बहुमत से एक रेजोल्यूशन पास कर सकता है। यह आईसीसी के संविधान का हिस्सा है। तो वे अगर चाहें तो इस मसले को सुलझा सकते हैं।'

नया कॉन्ट्रैक्ट दिसंबर तक के लिए होगा; 2021 आईपीएल के लिए नीलामी भी नहीं होगी, मौजूदा खिलाड़ियों के साथ ही टीमें खेलेंगी August 10, 2020 at 04:06PM

बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए निविदा मंगाई है। 14 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी और 18 अगस्त को नए स्पॉन्सर का नाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि नया स्पॉन्सर 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए रहेगा। इसमें यह स्पष्ट किया है कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को स्पॉन्सरशिप देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं होगा। कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ रुपए से अधिक का होना चाहिए।

2021 आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन नहीं होगा
बोर्ड ने 2021 में मेगा ऑक्शन को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। कोविड-19 के चलते ऑक्शन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। इस बार कोई नीलामी नहीं होगी। ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी को इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगला सीजन खेलना होगा। आईपीएल का मौजूदा सीजन 10 नवंबर को खत्म होगा। अगले सीजन के लिए बोर्ड के पास सिर्फ साढ़े चार महीने का समय होगा।

पतंजलि हो सकती है नई टाइटल स्पॉन्सर
आईपीएल के नए टाइटल स्पॉन्सर की रेस में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी आ गई है। भारत-चीन विवाद के बीच मोबाइल कंपनी वीवो ने मौजूदा सीजन के स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया था। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, ‘हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं। यह लोकल फॉर वोकल और भारतीय ब्रांड को ग्लोबल बनाने का अच्छा प्लेटफॉर्म है।’

18 अगस्त तक नया स्पॉन्सर तय हो जाएगा
पतंजलि का टर्नओवर लगभग 10,500 करोड़ रुपए का है। 2018-19 में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 8,329 करोड़ रुपए था। बोर्ड ने कहा कि 18 अगस्त तक नया स्पॉन्सर तय हो जाएगा। टाइटल स्पॉन्सरशिप से बोर्ड को हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते हैं। वीवो सिर्फ मौजूदा सीजन के लिए हटी है, क्योंकि उसका करार 2022 तक है। ऐसे में उसके साथ अगले सीजन से 2023 तक के लिए नया करार होने की संभावना है। पतंजलि के अलावा स्पॉन्सरशिप की रेस में अमेजन, ड्रीम-11, बायजू सहित कई कंपनियां हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का मौजूदा सीजन 10 नवंबर को खत्म होगा। अगले सीजन के लिए बोर्ड के पास सिर्फ साढ़े चार महीने का समय होगा। -फाइल फोटो

30% खिलाड़ियों ने कहा कि वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं, 53% ने माना कि उन्हें क्लब-गवर्निंग बाॅडी से फंड नहीं मिलता August 10, 2020 at 02:55PM

ब्रिटेन की एलीट महिला खिलाड़ियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। 30% खिलाड़ियों ने माना कि वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं। उन्हें सेक्सिज्म का शिकार होना पड़ा है। यह सब निष्कर्ष बीबीसी के महिला खिलाड़ियों पर हुए सर्वे में निकला है।

यह सर्वे 39 खेलों की 1068 खिलाड़ियों के बीच हुआ, जिसमें से 537 ने जवाब दिए। 160 खिलाड़ियों ने कहा कि वे कभी ना कभी ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। यह पिछले सर्वे की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।

पुरुष खिलाड़ियों के समान सपोर्ट नहीं मिलता लेकिन 22% ने माना पुरुषों के बराबर 100% फंडिंग मिलती है

  • 53.3% ने कहा कि उन्हें क्लब या गवर्निंग बाॅडी से फंड नहीं मिलता है। 21.9% ने कहा कि उन्हें 100 फीसदी फंडिंग होती है।
  • 48.5% ने माना कि उन्हें गवर्निंग बाॅडी से पुरुषों के समान सपोर्ट नहीं मिलता। 45.3% ने कहा समान व्यवहार होता है।
  • 84% को लगता है कि उन्हें प्रतिभा के अनुसार पर्याप्त भुगतान नहीं किया जाता और न ही उस हिसाब से प्राइज मनी दी जाती है।
  • 36% महिलाओं ने कहा कि मां बनने के बाद कमबैक करने के लिए उन्हें क्लब या एसोसिएशन से सपोर्ट नहीं मिलेगा।

खिलाड़ियों ने मीडिया कवरेज पर सवाल उठाए

  • 85% ने माना मीडिया महिला स्पोर्ट्स को प्रमोट नहीं करता।
  • 93% ने कहा कि 5 साल में महिला स्पोर्ट्स के 5 कवरेज में सुधार नहीं हुआ है।
  • 86% ने माना कि मीडिया पुरुष-महिला स्पोर्ट्स की अलग-अलग कवरेज रिपोर्ट करता है।

35% खिलाड़ी देरी से फैमिली स्टार्ट करती हैं

  • 60% को लगता है कि पीरियड्स के कारण प्रदर्शन प्रभावित होता है। पीरियड्स के कारण उन्होंने प्रैक्टिस और टूर्नामेंट छोड़ दिए।
  • 40% महिला खिलाड़ी कोच से पीरियड्स को लेकर चर्चा करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं।

65% ने खेल में सेक्सिज्म अनुभव किया है लेकिन सिर्फ 10% ने रिपोर्ट किया

  • 20% को खेल में रेसिज्म का सामना करना पड़ा जबकि 77% को कभी नहीं।
  • 78% अपनी बॉडी इमेज को लेकर कॉन्शियस हैं, 20% काे ऐसा नहीं लगता।
  • 21% को लगता है कि कोरोना के बाद उन्हें खेल छोड़ना पड़ सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
53.3% खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें क्लब या गवर्निंग बाॅडी से फंड नहीं मिलता है। 21.9% ने कहा कि उन्हें 100 फीसदी फंडिंग होती है।

कान्हा के आगमन से पहले सब शुभ ही शुभः राजस्थान में सियासी सुलह; बोर्ड को IPL के लिए बाबा का सहारा; कोरोना वैक्सीन का काउंटडाउन शुरू August 10, 2020 at 02:42PM

आज 11 अगस्त। साल का 224वां दिन। हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद कृष्णपक्ष सप्तमी। कल जन्माष्टमी है। पूरा दिन ‘जय कन्हैया लाल की’ की गूंज रहने वाली है। कान्हा आने वाले हैं। साथ अपने अच्छी खबरें भी ला रहे हैं। माहौल तो आज से ही बनना शुरू हो गया है। चारों ओर शुभ ही शुभ है।

देश के कुछ इलाकों में आज रात से कृष्ण जन्मोत्सव की धूम शुरू हो जाएगी। और तो और, बुधवार को कोरोना के खिलाफ दुनिया का पहला रूसी वैक्सीन भी आ सकता है। उसकी उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी है। यानी कोरोना से आजादी ज्यादा दिन दूर नहीं है।

चार दिन बाद हम और आप भारत की आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाएंगे। लेकिन, आज का दिन दादर नगर हवेली के लिए बहुत खास है। करीब 60 साल पहले आज ही के दिन यह केंद्रशासित प्रदेश पुर्तगाल से आजाद होकर भारत में शामिल हुआ था।

आइये नजर डालते हैं, आज की सुर्खियों पर। पहली खबर, कांग्रेस के लिए राहत देने वाली है। राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी और आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुआ सियासी संकट अब सुलह तक पहुंच गया है।

1. राहुल-प्रियंका से मिले सचिन; हालात सुधरेंगे लेकिन ब्रेक के बाद...

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले सियासी हलचल ने गति पकड़ ली है। कांग्रेस में बगावत का परचम फहरा रहे सचिन पायलट सोमवार को दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी से मिले। डेढ़ घंटे बातचीत हुई। बंद दरवाजे से अच्छी खबर यह आई कि कांग्रेस सचिन पायलट की वापसी का फार्मूला तलाश रही है। यह तय है कि अशोक गहलोत की कुर्सी सुरक्षित है। अब सचिन किन शर्तों पर मानते हैं, यह आने वाले दिनों में दिलचस्प नजारे प्रस्तुत कर सकता है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद के बारे में फिलहाल कोई बात नहीं होगी।

राजस्थान के सियासी फॉर्मूले की इनसाइड स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

2. सुना है सुशांत सुसाइड केस में मीडिया ट्रायल से डर गई है रिया

सुशांत सिंह सुसाइड केस में ईडी के सामने पेश होने की बारी रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत की थी। ईडी के सामने रिया की चार दिन में यह दूसरी बार पेशी थी। इसके बाद सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी बुलावा भेजा गया। सीधे-सीधे पूछ भी लिया कि रिया के पास खर्च करने के लिए पैसा कहां से आता था। यानी बात घूम-फिरकर वहीं आ गई, जहां दो दिन पहले छूटी थी। सुशांत के रूम मेट सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। यह सब चल ही रहा था कि खबर आई कि रिया फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। याचिका में उसने कहा कि मामले में मीडिया ट्रायल चल रहा है। सुशांत की मौत के लिए मीडिया रिया को दोषी ठहरा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

3. अब बाबा रामदेव भी उतरेंगे क्रिकेट के पिच पर

कोई परेशानी में हो और बाबा रामदेव मदद न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। अब बाबा ने क्रिकेट बोर्ड के तारणहार बनने की तैयारी दिखाई है। खबरें आ रही हैं कि चीन विरोधी सेंटीमेंट के चलते क्रिकेट बोर्ड ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप का नाता तोड़ लिया है। अब तो बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद भी आईपीएल-2020 के स्पॉन्सरशिप टाइटल के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है। वैसे भी बोर्ड के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। समय भी नहीं है। अगले महीने आईपीएल शुरू होना है और 6 अगस्त को ही वीवो से नाता तोड़ दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

4. लेकिन, राजनीति का मौसम बताने वाले पासवान पर भी नजर रखें

सब जानते हैं कि रामविलास पासवान राजनीति का मौसम बताने वाले ऐसे वैज्ञानिक हैं जो मौके की नजाकत को भांपकर अपने रुख से भविष्यवाणी करते हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा के ठीक पहले रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वे बिहार में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसे एनडीए में फूट के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। खैर, जानने-बूझने वाले कह रहे हैं कि यह सीटों के बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए जोर-आजमाइश वाला बयान भी हो सकता है। लेकिन, नजर तो रखनी ही पड़ेगी, पासवान कुछ भी कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

5. आइये अब देखते हैं अगस्त का दूसरा मंगलवार आपके लिए क्या मंगल लेकर आया है?

  • एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इन 4 राशि वालों के काम तो पूरे होंगे, लेकिन कुछ कामों में रुकावटें भी आ सकती हैं।

पढ़ें अपना राशिफल

  • टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज के अनुसार 12 में से 8 राशियों के लिए दिन शुभफल देने वाला रह सकता है। वहीं, 4 राशियों के लिए दिन निजी संबंधों में कुछ खटास और विरोध पैदा करने वाला या करियर में तनाव देने वाला रह सकता है।

पढ़ें अपना टैरो राशिफल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Krishna Janmashtami|Corona Vaccine Russia News Update|Baba Ramdev's Patanjali| IPL 2020 | Rajasthan political drama | Ashok Gehlot vs Sachin Pilot | Today's Rashifal

हर महीने 16.2 लाख बार सर्च होने वाले कोहली मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर; टीम इंडिया भी टॉप पर, सर्चिंग 2.4 लाख यानी भारतीय कप्तान से 8 गुना कम August 10, 2020 at 01:02AM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर हैं। एक ऑनलाइन रिसर्च फर्म एसईएम रश की स्टडी में यह खुलासा हुआ। स्टडी के मुताबिक, कोहली को इस साल जनवरी से जून के बीच हर महीने औसतन 16.2 लाख बार सर्च किया गया। इसी दौरान टीम इंडिया को ऑनलाइन 2.4 लाख बार सर्च किया गया। यानी कोहली टीम इंडिया से 8 गुना ज्यादा पॉपुलर हैं।

इस स्टडी के मुताबिक, विराट के बाद रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे सबसे पॉपुलर क्रिकेटर हैं। उन्हें जनवरी से जून के बीच हर महीने औसतन 9.7 लाख बार सर्च किया गया। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्हें हर महीने 9.4 लाख बार सर्च किया गया।

सचिन से ज्यादा पॉपुलर पंड्या

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज मैक्के (9.1 लाख), जोश रिचर्ड्स (7.1 लाख), हार्दिक पंड्या (6.7 लाख), सचिन तेंदुलकर (5.4 लाख), क्रिस मैथ्यूज (4.1 लाख) और श्रेयस अय्यर (3.4लाख) को सर्च किया गया है।

पॉपुलैरिटी के मामले में इंग्लैंड टीम दूसरे स्थान पर
ऑनलाइन रिसर्च फर्म की स्टडी के हिसाब से लोकप्रियता के मामले में इंग्लैंड टीम (.66 लाख) की सर्चिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (.33 लाख), वेस्टइंडीज (.29 लाख), पाकिस्तान (.23 लाख), साउथ अफ्रीका(.16 लाख), बांग्लादेश(.12 लाख), न्यूजीलैंड(.12 लाख), श्रीलंका (.09 लाख), आयरलैंड (.09 लाख), अफगानिस्तान (.05 लाख) और जिम्बाब्वे (.03 लाख) को हर महीने सर्च किया गया।

युवराज, धवन से ज्यादा मंधाना को सर्च किया गया
पॉपुलैरिटी के मामले में महिला क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं। स्टडी के मुताबिक, भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी को पिछले 6 महीने में युवराज सिंह और शिखर धवन से ज्यादा सर्च किया गया। मंधाना पॉपुलैरिटी लिस्ट में 12वें और पेरी 20वें स्थान पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन रिसर्च फर्म एसईएम की स्टडी के मुताबिक, रोहित शर्मा को इस साल जनवरी से जून के बीच हर महीने औसतन 9.7 लाख बार सर्च किया गया। -फाइल

बटलर ‘संपूर्ण खिलाड़ी’, टेस्ट टीम में हमेशा जगह मिले: वॉर्न August 10, 2020 at 12:52AM

मैनचेस्टरऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ‘संपूर्ण खिलाड़ी’ की तरह हैं, जिन्हे इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नियमित तौर पर जगह मिलनी चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब विकेटकीपिंग के कारण बटलर की काफी आलोचना हुई थी लेकिन 29 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में मुश्किल समय में 75 रन बनाने के अलावा क्रिस वोक्स के साथ छठे विकेट की 139 साझेदारी कर टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई। बटलर ने यह साझेदारी उस वक्त की जब जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 117 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘उनको (बटलर) हमेशा टीम में होना चाहिए। जोस एक बहुत अच्छे और विश्वसनीय विकेटकीपर हैं, लेकिन कभी-कभार, आपके बुरे दिन होते हैं। मैनचेस्टर में स्थिति इतनी आसान भी नहीं थी।’ पढ़ें, इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘जोस को अपनी क्षमताओं, खासकर बल्लेबाजी के कारण, हमेशा आपकी टीम में होना चाहिए। उनकी विकेटकीपिंग भी ठीक है, वह शांत रहते हैं और उनमें टीम का नेतृत्व करने वाले गुण हैं। वह संपूर्ण खिलाड़ी की तरह हैं।’ बटलर की बल्लेबाजी से प्रभावित वॉर्न ने कहा, ‘उन्हें खुद पर भरोसा था कि वह टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल सकते हैं और उनकी इस बात ने मुझे काफी प्रभावित किया।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी की, जिसमें उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह लय हासिल करने के बारे में था और जोस वनडे मुकाबले की तरह खेले। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी देखा है जब वह इस तरह खेलते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।’

गंभीर की सलाह कैसे आई इस युवा क्रिकेटर के काम August 10, 2020 at 12:46AM

अमित कुमार, नई दिल्ली दिल्ली के उभरते क्रिकेटर ने बताया है कि दिग्गज ओपनर और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर की सलाह किस तरह उनके काम आई। साल 2011 में नैनीताल के रामनगर (उत्तराखंड) से दिल्ली आए अनुज रावत का सपना क्रिकेटर बनने का ही था। उस समय उत्तराखंड में कई तरह की सुविधाएं नहीं होने के कारण अनुज के पिता, जो हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा विकेटकीपर बल्लेबाज बने, ने उन्हें दिल्ली भेजा। अनुज ट्रायल के लिए गए और दिल्ली जूनियर टीम में उनका चयन हो गया। साल 2017 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वह अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार खेलने को तैयार हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने दिसंबर 2019 में नीलामी में 80 लाख में खरीदा था। पढ़ें, 20 वर्षीय अनुज ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से विशेष बातचीत में कहा, 'मैं एक विकेटकीपर बल्लेबाज हूं। जब मैं दिल्ली के लिए पदार्पण कर रहा था तो बेहद नर्वस था। इशांत भैया (शर्मा) ने आकर कहा- आज तुम खेलोगे, तैयार रहना। साथ में गौतम भैया (गंभीर) भी थे। इशांत और गौतम भैया के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक सम्मान की बात थी। वे दोनों मुझे एक छोटे भाई की तरह मानते थे।' उन्होंने कहा, 'उन्हें पता था कि मैं नर्वस हूं लेकिन दोनों ने मुझे प्रेरित किया। यह वास्तव में अच्छा लगता है जब आपको ऐसे सहायक सीनियर मिलते हैं जो खेल के दिग्गज भी होते हैं।' अनुज ने कहा, 'गौतम भैया (गंभीर) स्लिप में फील्डिंग करते थे और मुझे हर गेंद के बाद निर्देश देते थे। वह बताते थे कि मुझे स्टंप्स से कितनी दूरी रखनी चाहिए, ताकि गेंद मेरे पास आसानी से पहुंच सके। उन्होंने मुझे एक बात सिखाई - 'हमेशा अपने गेंदबाजों को अच्छी तरह से जानो'। आप जितना अधिक अपने गेंदबाजों के साथ अभ्यास करेंगे, आप उतने ही बेहतर बनेंगे। जब इशांत भैया गेंदबाजी करते, तो वह मुझे स्टंप और लेग मूवमेंट से दूरी बनाए रखने के बारे में मार्गदर्शन देते। उन्होंने मुझे सिखाया है कि विकेटों के पीछे कैसे आश्वस्त रहें। स्लिप में फील्डिंग करते समय उन्होंने कहा कि हमेशा शांत रहें। आश्वस्त रहें, गेंद और उसकी मूवमेंट को ध्यान से देखें।' साल 2018 में अंडर-19 एशियन कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अनुज ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पेसर इशांत शर्मा की कप्तानी में दिल्ली टीम से किया। उनके साथ टीम में दिग्गज गौतम गंभीर, इशांत, नवदीप सैनी, नीतीश राणा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ी शामिल थे। वह आईपीएल की तैयारियों में लगे हैं। उन्होंने कहा, 'यह एक सपने जैसा लगता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजस्थान रॉयल्स जैसी बड़ी टीम मुझे खरीदेगी। लॉकडाउन से पहले मैंने राजस्थान टीम के दो कैंप में हिस्सा लिया। यह बहुत अच्छा अनुभव था। कोच और सपॉर्ट स्टाफ ने मेरी बहुत मदद की है। कैंप के दौरान मैं रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन से मिला। उनसे बात करना वास्तव में काफी अच्छा अनुभव था।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'मैं एक विकेटकीपर हूं लेकिन किसी भी मौके को हासिल करने के लिए तैयार हूं। टीम में एक बल्लेबाज या फील्डर के तौर पर भी खेलने को तैयार हूं। यह मेरे लिए सीखने का एक बहुत बड़ा अनुभव है। राजस्थान रॉयल्स में स्टार खिलाड़ी हैं। उनके पास स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज हैं। मैं हर खिलाड़ी से सीखना चाहता हूं। जब मैं जोस से मिलूंगा, उनके अनुभव के बारे में पूछूंगा और उनसे विकेटकीपिंग के टिप्स लूंगा।' अनुज अपने भाई के साथ दिल्ली के उत्तम नगर में किराए के फ्लैट में रहते हैं। वह COVID-19 महामारी के कारण सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं और नियमित अभ्यास के लिए वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी या अपने स्कूल के मैदान में जाते हैं।

IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप के जरिए पतंजलि साधना चाहती है बड़ा निशाना August 10, 2020 at 12:04AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () 2020 इस बार जरा और ज्यादा 'देसी' हो सकता है। उपभोक्ता सामाना बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल के टाइटल स्पॉन्सर्स की दौड़ में शामिल हो गई है। चीनी कंपनी वीवो के जाने के बाद पतंजलि अपने लिए एक मौका देख रही है। कंपनी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। कंपनी के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। तिजारावाला ने कहा, 'हम इस बारे में सोच रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल की बात है। यह एक भारत ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाने की बात है और उसके लिए यही प्लैटफॉर्म है। हम इस दिशा में भी सोच रहे हैं।' पतंजलि को ज्यादा फायदा ब्रांड स्टेटरजिस्ट हरीश बिजूर कहते हैं, 'पतंजलि अगर टाइटल स्पॉन्सर बनता है तो इसमें आईपीएल से ज्यादा उसका फायदा है। पतंजलि अगर स्पॉन्सरशिप हासिल कर लेती है तो इसे राष्ट्रीयता से जोड़ा जाएगा क्योंकि इस समय चीन के खिलाफ देशभर में बड़ा भारी माहौल है।' हालांकि आईपीएल खाली मैदान में खेला जाएगा और वह भी देश से बाहर लेकिन आईपीएल के टीवी के दर्शकों की संख्या करोड़ों में है। कंपनियां जानती हैं कि यह काफी देखा जाता है और इसलिए इस इवेंट में विज्ञापन देकर अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जाती है। क्या है मामला पिछले सप्ताह बीसीसीआई और वीवो ने साल 2020 के आईपीएल सीजन के लिए अलग होने का फैसला किया था। इस साल का सीजन 19 सिंतबर से यूएई में खेला जाना है। देश में चीनी उत्पादों के इस्तेमाल के खिलाफ बने माहौल के चलते ऐसा हुआ। आईपीएल में टाइटल स्पॉन्सरशिप से होने वाली सालाना कमाई बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी के बीच आधी-आधी बांटी जाती है। वीवो ने साल 2018-2022 तक के पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। यानी एक साल का करीब 440 करोड़ रुपये।

भारत बिकाऊ नहीं- ध्यानचंद का हिटलर को करारा जवाब August 09, 2020 at 10:45PM

नई दिल्ली अगस्त की 15 तारीख भारतीय इतिहास में बहुत मायने रखती है। लेकिन 1947 से 11 साल पहले भारतीय झंडा दुनिया के किसी दूसरे कोने में सबसे ऊंचा लहराया जा रहा था। जर्मनी में। साल 1936 के ओलिंपिंक में टीम के खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द एक अलग ही रोमांच था। इसकी वजह थी बर्लिन के पैक स्टेडियम में उनका दमदार प्रदर्शन। फ्रांस को सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम का जादू का सामना करना पड़ा। खास तौर पर का, जिन्होंने टीम के 10 में से चार गोल किए। भारतीय टीम ने यूरोपीय पावरहाऊस को बुरी तरह शिकस्त दी। अब फाइनल में भारत का सामना मेजबान जर्मनी से था। तारीख थी 15 अगस्त। भारतीय कैंप में उत्साह का नहीं बल्कि डर और चिंता का माहौल था। इसकी वजह था एडोल्फ हिटलर। वह 40 हजार दर्शकों के साथ ओलिंपिक का फाइनल देखने आने वाला था। फाइनल मुकाबले के दिन मेजर ध्यानचंद ने एक बार फिर जादुई खेल दिखाया और भारत ने हॉकी में लगातार तीसरा ओलिंपिक गोल्ड जीता। भारतीय हॉकी टीम के पू्र्व कोच सैयद अली सिबतैन नकवी ने बताया, 'यह दादा ध्यानचंद थे, जिन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था। उन्होंने 1936 के ओलिंपिक फाइनल में 6 गोल किए और भारत ने मैच 8-1 से जीता। ने दादा को सैल्यू किया और उन्हें जर्मन सेना जॉइन करने का ऑफर दिया।' नकवी ने बताया, 'पुरस्कार वितरण के मौके पर दादा कुछ नहीं बोले और पूरा स्टेडियम भी पूरी तरह शांत था। सभी को इस बात का डर था कि अगर ध्यानचंद ने ऑफर ठुकरा दिया तो तानाशाह उन्हें गोली मार सकता है। दादा ने मुझे बताया था कि उन्होंने हिटलर को जवाब बंद आंखों लेकिन भारतीय सैनिक की एक बुलंद आवाज में जवाब दिया था 'भारत बिकाऊ नहीं है।' सारा स्टेडियम तब हैरान रह गया जब हिटलर ने हाथ मिलाने के बजाय उन्हें सैल्यूट किया और कहा, 'जर्मन राष्ट्र आपको अपने देश भारत और राष्ट्रवाद के लिए सैल्यूट करता है। हिटलर ने ही उन्हें हॉकी का जादूगर का टाइटल दिया था। ऐसे खिलाड़ी सदियों में एक बार पैदा होते हैं।' आईएएनएस से इनपुट

कैरेबियन प्रीमियर लीग- जानें पूरा शेड्यूल और टाइमिंग August 09, 2020 at 09:51PM

नई दिल्ली इस साल का कैरेबियन प्रीमियर लीग () 18 अगस्त से शुरू होगा। लीग का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। यह सीजन त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में होगा। सीजन के सभी मैच सिर्फ दो स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में सेमीफाइनल समेत कुल 23 मैच होंगे। वहीं क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में 10 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नमेंट बंद दरवाजे में खेला जाएगा। इसमें कोई दर्शक नहीं होगा। साथ ही बायो सिक्योर बबल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यह सब कोविड-19 के चलते होगा। जानें सीपीएल के बारे में सब कुछ टीमों की संख्या- 6
  • बारबेडोस त्रिडे्ंटस
  • गयाना अमेजन वॉरियर्स
  • जमैका तलावास
  • सैंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स
  • सैंट लूसिया जोउक्स
  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
किन मैदानों पर होगा टूर्नमेंट
  • ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी
  • क्वींन पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन)
पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार) ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी मंगलवार 18 अगस्त, 7:30pm ट्रिबांगो नाइट राइडर्स v गयाना अमेजन वॉरियर्स बुधवार 19 अगस्त, 3:00am बारबेडोस त्रिडेंट्स v सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स बुधवार 19 अगस्त, 7:30pm जमैका तलावास v सैंट लूसिया जोउक्स गुरुवार 20 अगस्त, 3:00am गयाना अमेजन वॉरियर्स v सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स गुरुवार 20 अगस्त, 7:30pm सैंट लूसिया जोउक्स v बारबेडोस त्रिडेंट्स शुक्रवार 21 अगस्त, 3:00am ट्रिबांगो नाइट राइडर्स v जमैका तलावास शनिवार 22 अगस्त, 7:30pm सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स v सैंट लूसिया जोउक्स रविवार 22 अगस्त, 3:00am गयाना अमेजन वॉरियर्स v जमैका तलावास रविवार 23 अगस्त, 7:30pm ट्रिबांगो नाइट राइडर्स v बारबेडोस त्रिडेंट्स सोमवार 24 अगस्त, 3:00am गयाना अमेजन वॉरियर्स v सैंट लूसिया जोउक्स क्वींस पार्क ओवल मंगलवार 25 अगस्त, 7:30pm सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स vs बारबेडोस त्रिडेंट्स बुधवार 25 अगस्त, 3:00am जमैका तलावास v गयाना अमेजन वॉरियर्स बुधवार 26 अगस्त 7:30pm सैंट लूसिया जोउक्स v त्रिनबागो नाइट राइडर्स गुरुवार 26 अगस्त, 3:00am बारबेडोस त्रिडेंट्स v जमैका तलावास गुरुवार 27 अगस्त, 7:30pm सैंट लूसिया जोउक्स v सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स शुक्रवार 27 अगस्त, 3:00am गयाना अमेजन वॉरियर्स v त्रिनबागो नाइट राइडर्स शनिवार 29 अगस्त, 7:30pm बारबेडोस त्रिडेंट्स v त्रिनबागो नाइट राइडर्स रविवार 29 अगस्त, 3:00am सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स v जमैका तलावास रविवार 30 अगस्त, 7:30pm बारबेडोस त्रिडेंट्स v सैंट लूसिया जोउक्स सोमवार 30 अगस्त, 3:00am सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स v गयाना अमेजन वॉरियर्स ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी मंगलवार 1 सितंबर, 7:30pm जमैका तलावास v त्रिनबागो नाइट राइडर्स बुधवार 1 सितंबर , 3:00am गयाना अमेजन वॉरियर्स v बारबेडोस त्रिडेंट्स बुधवार 2 सितंबर , 7:30pm ट्रिबांगो नाइट राइडर्स v सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स गुरुवार 2 सितंबर , 3:00am सैंट लूसिया जोउक्स v गयाना अमेजन वॉरियर्स गुरुवार 3 सितंबर , 7:30pm जमैका तलावास v सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स शुक्रवार 3 सितंबर , 3:00am बारबेडोस त्रिडेंट्स v गयाना अमेजन वॉरियर्स शनिवार 5 सितंबर , 7:30pm ट्रिबांगो नाइट राइडर्स v सैंट लूसिया जोउक्स रविवार 5 सितंबर , 3:00am जमैका तलावास v बारबेडोस त्रिडेंट्स रविवार 6 सितंबर , 7:30pm सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स v त्रिनबागो नाइट राइडर्स सोमवार 6 सितंबर , 3:00am सैंट लूसिया जोउक्स v जमैका तलावास मंगलवार 8 सितंबर , TBC सेमीफाइनल 1 (1st v 4th) मंगलवार 8 सितंबर , TBC सेमीफाइनल 2 (2nd vs 3rd) गुरुवार 10 सितंबर , TBC फाइनल

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर, अब भी सीरीज जीत सकती है: इंजमाम August 09, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान को इंग्लैंड से बेहतर टीम बताते हुए कहा है कि अजहर अली की टीम में पहले टेस्ट में हार से उबरकर वापसी करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला जीतने की क्षमता है।पाकिस्तान की टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले टेस्ट के अंतिम दिन मजबूत स्थिति में थी लेकिन जो बटलर और क्रिस वोक्स की उम्दा पारियों से टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट में 8830 रन और 378 एक दिवसीय मैचों में 11739 रन बनाने वाले 50 साल के इंजमाम ने कहा कि जीत की स्थिति में होने के बावजूद पाकिस्तान को हारते हुए देखना निराशाजनक था लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी के लिए अपने देश की टीम का समर्थन किया। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और हमें पहला टेस्ट जीतना चाहिए था। यह काफी निराशाजनक है लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान अब भी सीरीज जीत सकता है।’ पाकिस्तान ने पहली पारी में 107 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में टीम 169 रन पर ढेर हो गई थी जिससे इंग्लैंड को 277 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 117 रन हो गया था लेकिन बटलर और वोक्स ने 139 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। इंजमाम ने कहा कि टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहिए था जो दूसरी पारी में बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त होने के बाद निराश लग रहे थे। दूसरा टेस्ट साउथम्पटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा।

बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोना वायरस पॉजिटिव August 09, 2020 at 11:00PM

ढाकाबांग्लादेश के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। हुसैन ने पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया। हुसैन को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर होने का भी पता चला था। रविवार को कोविड-19 परीक्षण का नतीजा आने के बाद हुसैन अपने घर में ही पृथकवास से गुजर रहे हैं। ‘द डेली स्टार’ ने हुसैन के हवाले से कहा, ‘मेरे पिता इससे पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘बाद में मैंने भी कुछ लक्षणों का अनुभव किया और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। मैं अब तक ठीक हूं और घर में क्वॉरनटीन से गुजर रहा हूं।’ हुसैन ने कहा, ‘मेरी पत्नी और बच्चे हालांकि नेगेटिव पाए गए हैं।’ हुसैन को उम्मीद है कि वह इस बीमारी से उबरने के बाद इस साल घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे। पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल जून में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले हफ्ते बांग्लादेश फुटबॉल टीम के 18 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे।

अख्तर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम को लेकर कहा- आप बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन खुद को मैच विनर साबित किए बिना नाम नहीं होगा August 09, 2020 at 10:35PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि बाबर आजम को अगर अपना नाम कमाना है, तो मैच विनर खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित करना होगा। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 69 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है।

अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट में शान मसूद अनलकी थे, लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया था। अशद शफीक रन आउट हो गए, यह उनकी गलती थी। लेकिन आजम को तो बेहतर करना था, क्योंकि आप इस तरह से नाम नहीं कमा सकते। आप अच्छे खिलाड़ी हो सकते हो, लेकिन खुद को मैच विनर खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने के बाद ही आपका नाम होगा।

इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आजम की तारीफ की थी और कहा था कि उनको ज्यादा तवज्जो दी जानी चाहिए।

नासिर हुसैन ने बाबर के लिए सम्मान की मांग की थी
हुसैन ने कहा था कि वे (बाबर) विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जितने काबिल बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें उस तरह की अटेंशन नहीं मिलती, जिसके वह हकदार हैं। अगर आजम की जगह कोहली खेल रहे होते, तो हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की बात कर रहा होता।

2018 से उनका टेस्ट में औसत करीब 68 और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, एलीगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट) के बारे में बात करता है। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम इसका हिस्सा हैं।

न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट खेलने के कारण आजम को पहचान नहीं मिली: हुसैन

उन्होंने तब कहा था कि पाकिस्तान के न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट खेलने के कारण भी आजम के प्रदर्शन पर किसी की नजर नहीं जाती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम ज्यादातर मुकाबले यूएई में खेल रही है। जहां इस बल्लेबाज को कोई नहीं देख रहा। पाकिस्तान एक तरह से भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा है। वह इससे बाहर नहीं आ रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ी न तो आईपीएल खेल रहे और न ही भारत के खिलाफ सीरीज।
दूसरा टेस्ट साउथैंप्टन में गुरुवार से

पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट 3 विकेट से जीतने के बाद इंग्लैंड 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा टेस्ट साउथैंप्टन के एजिस बाउल में गुरुवार से शुरू होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 69 और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए थे। - फाइल

'कप्तान की बेवकूफियां'- अली पर बरसे पाक दिग्गज August 09, 2020 at 08:55PM

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली दिग्गजों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान मैच के ज्यादातर हिस्से में मेजबान पर हावी था लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में अहम मौकों पर की गई गलतियों की वजह से वह मैच हार गया। पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली की रणनीति सवालों के घेरे में है। कई बड़े खिलाड़ियों ने अली की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अजहर ने अहम मौकों पर चूक की जिसके चलते पाकिस्तान को तश्तरी में सजा मैच गंवाना पड़ा।

एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, 3 दिन बाद टीम को क्वार्टर फाइनल में लिपजिग के खिलाफ उतरना है August 09, 2020 at 08:49PM

चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल से पहले ही एटलेटिको मैड्रिड के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम को 3 दिन बाद ही आरबी लिपजिग के खिलाफ मैदान में उतरना है। क्लब ने सोमवार को दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने की पुष्टि की।

क्लब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दो दिन पहले यूईएफए प्रोटोकॉल के तहत क्वार्टर फाइनल से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर टेस्ट कराया गया। इसमें दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों खिलाड़ी अपने घर में सेल्फ आइसोलेट हैं। हमने पुर्तगाल और स्पेन की हेल्थ अथॉरिटी के अलावा यूईएफए को इसकी जानकारी दे दी है।

संक्रमितों के संपर्क में आए खिलाड़ियों का दोबारा कोरोना टेस्ट होगा

क्लब ने आगे कहा कि हम प्रोटोकॉल के तहत कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों के सपंर्क में आने वाले टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट करा रहे हैं। साथ ही लिस्बन में टीम के ट्रेनिंग कैंप और ट्रैवल शेड्यूल में भी बदलाव किया जाएगा। टीम के नए ट्रेनिंग शेड्यूल को लेकर यूईएफए के साथ बातचीत चल रही है।

पहली बार क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में होंगे
कोरोना के कारण पहली बार लीग में क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में होंगे। इससे पहले हर टीम को लेग-1 का मैच अपने मैदान और लेग-2 का मुकाबला विपक्षी टीम के घर में खेलना होता था। वहीं, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच लिस्बन में ही खेले जाएंगे। एटलेटिको मैड्रिड ने 12 मार्च को डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

चैम्पियंस लीग का फाइनल 23 अगस्त को
चैम्पियंस लीग का फाइनल 23 अगस्त को लिस्बन में खेला जाएगा। वहीं, चारों क्वार्टर फाइनल 12 से 15 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। लीग का सेमीफाइनल 18 और 19 अगस्त को होगा।क्वार्टर फाइनल लाइन अप

मैच टीमें तारीख
1 अटलांटा vs पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 12 अगस्त
2 आरबी जिपजिग vs एटलेटिको मैड्रिड 13 अगस्त
3 बार्सिलोना vs बायर्न म्यूनिख 14 अगस्त
4 मैन. सिटी vs लियोन 15 अगस्त


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एटलेटिको मैड्रिड ने मार्च में डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल को हराकर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। -फाइल

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह कोरोना वायरस पॉजिटिव August 09, 2020 at 08:03PM

नई दिल्लीभारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह (Mandeep Singh) कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इस घातक बीमारी से संक्रमित होने वाले छठे राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी (Corona Positive Hockey Players) हैं। भारतीय खेल प्राधिरकण (SAI) ने सोमवार को यह जानकारी दी। जालंधर के 25 साल के मनदीप में इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं और बेंगलुरू में पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। बेंगलुरु के साइ केंद्र में 20 अगस्त से राष्ट्रीय शिविर शुरू (Hockey National Camp) होना है। साइ ने बयान में कहा, ‘भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मनदीप सिंह का बेंगलुरू में साइ के नैशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय शिविर से पहले 20 अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड परीक्षण (आरटी पीसीआर) किया गया और यह पॉजिटिव आया है। लेकिन उसमें लक्षण (Covid-19 Symptoms) नहीं दिख रहे हैं।’ भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह और चार अन्य खिलाड़ी एक महीने के ब्रेक के बाद साइ केंद्र लौटने पर पिछले हफ्ते पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाए गए थे। डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैगफ्लिकर वरूण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक अन्य चार खिलाड़ी हैं जो पॉजिटिव पाए गए हैं। साइ के डॉक्टरों के अनुसार सभी खिलाड़ियों में मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे ठीक हैं। इन्हें बेंगलुरु के नैशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया है। इससे पहले खिलाड़ी कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण केंद्र में दो महीने से अधिक समय तक फंसे रहे। ब्रेक से वापस लौटने पर खिलाड़ियों को केंद्र पर ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने से पहले अनिवार्य पृथकवास से गुजरना था। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।