Wednesday, January 22, 2020

जानें, कहां होगा महिला वनडे विश्व कप का फाइनल January 22, 2020 at 09:20PM

ऑकलैंडक्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पर अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। एक दिवसीय विश्व कप छह फरवरी से सात मार्च तक छह शहरों में खेला जाएगा। ऑकलैंड के अलावा वेलिंगटन, हैमिल्टन, टौरंगा, डुनेडिन और क्राइस्टचर्च में मैच होंगे। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप सीईओ आंद्रिया नेलसन ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ मैदानों पर खेले जाएं।’ भारत की वनडे कप्तान मिताली राज ने कहा कि दुनिया भर में महिला क्रिकेट को लेकर रूचि बढ़ना अच्छी बात है। उन्होंने कहा, ‘देश के लिए खेलने का अहसास हमेशा खास होता है। न्यू जीलैंड जैसे खूबसूरत देश में खेलने को लेकर हम सभी रोमांचित हैं।’ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह उसी दिशा में एक प्रयास है।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन: चोटिल सानिया टूर्नमेंट से बाहर January 22, 2020 at 09:05PM

मेलबर्नमातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा। सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनैशनल युगल खिताब जीता था। दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा। अभ्यास के दौरान सानिया के दाहिने पैर में चोट लगी है। वह दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी है। सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया। सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउटलेना पड़ा। दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी। उन्हें मिश्रित युगल से भी नाम वापिस लेना पड़ा जिसमें उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ खेलना था। मिश्रित युगल में भारत की चुनौती लिएंडर पेस पेश करेंगे जो 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के साथ खेलेंगे। उन्हें पहले दौर में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी स्टोर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैंस से खेलना है।

क्रोएशिया की डोना पहली बार तीसरे दौर में; दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मुगुरुजा, बेलिंडा और मेदवेदेव भी जीते January 22, 2020 at 09:07PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन गुरुवार का खेल बारिश, तेज हवाओं और धुंध के कारण करीब 4 घंटे की देरी से शुरू हुआ। क्रोएशिया की डोना वेकिस टूर्नामेंट में पहली बार तीसरे दौर तक पहुंची। उन्होंने फ्रांस की एलिज कॉर्नेट को 6-4, 6-2 से हराया। इनके अलावा महिला सिंगल्स में दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन कीगार्बिन मुगुरुजा, दुनिया की नंबर-2 चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गईं। वहीं, पुरुष सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनियल मेदवेदेव ने भी जीत दर्ज की।

महिला सिंगल्स में गार्बिन को मैच में ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमजानोविच ने कड़ी टक्कर दी। तीन सेट तक चले मुकाबले में उन्होंने अजला को 6-3, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी। गार्बिन ने 2017 में विम्बलडन और 2016 में फ्रैंच ओपन जीता था। कैरोलिना ने जर्मनी की लौरा सीजमंद को 6-3, 6-3 से हराया। वर्ल्ड नंबर-7 स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने लात्विया की जेलेना ओस्तापेनको को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।

मेदवेदेव दूसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे
पुरुष सिंगल्स में चौथी बार टूर्नामेंट में उतरे मेदवेदेव ने स्पेन के पेदरो मार्टिनेज को 7-5, 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। वे दूसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। पिछली बार वे चौथे दौर में ही बाहर हो गए थे। वहीं, 256वीं रैंकिंग प्राप्त लात्विया के इर्नेस्ट्स गुल्बीज ने वर्ल्ड नंबर-55 स्लोवेनिया के अल्जाज बेदेने को 7-5, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची।

सानिया मिर्जा टूर्नामेंट से बाहर, पिंडली की चोट के कारण डबल्स के पहले राउंड का मैच बीच में ही छोड़ा January 22, 2020 at 09:03PM

खेल डेस्क. सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं। वे आज डबल्स के पहले मैच में यूक्रेन की अपनी जोड़ीदार नादिया किचेनॉक के साथ कोर्ट पर उतरीं थी। उनका मुकाबला शिनयून हैनऔर लिन जू की चाइनीज जोड़ी से था। मैच के दौरान ही सानिया की पिंडली की चोट उभर आई, इसलिए उन्होंने मुकाबला बीच में छोड़ने का फैसला किया। जिस वक्त वे मैच से हटीं, उस समय चाइनीज जोड़ी 6-2 से एक सेट जीत चुकी थीऔर दूसरेमें 1-0 से आगे थी।

सानिया को प्रैक्टिस के दौरान दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी थी। इसलिए वे मैच में पट्टी बांधकर उतरी थीं। इससे उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी। सानिया ने पहले सेट के बाद मेडिकल टाइम आउट भी लिया था। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला।दूसरे सेट का पहला गेम हारने के बाद उन्होंने हटने का फैसला किया।

रोहन बोपन्ना अब नादिया किचेनॉक के साथ मिक्स्ड डबल्स में उतरेंगे

इससे पहले सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स से हटने का फैसला किया था। उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ उतरना था। अब बोपन्ना यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ दावेदारी पेश करेंगे। दो साल के ब्रेक के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते ही नादिया के साथ होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता। इन दोनों ने जैंग-पैंग शुआई की चाइनीज जोड़ी को 6-4,6-4 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी है।
Sania Mirza Injury | Sania Mira calf Injury Australian Open Latest News and Updates; Sania Mirza pulls out of mixed doubles

विलियमसन के सपॉर्ट में उतरे कोहली, दिया ये बयान January 22, 2020 at 08:15PM

ऑकलैंडभारतीय कप्तान ने न्यू जीलैंड के कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन करने पर सवाल हमेशा उठते हैं लेकिन कप्तान का आकलन हमेशा नतीजों के आधार पर नहीं किया जा सकता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट में न्यू जीलैंड की शर्मनाक हार के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। न्यू जीलैंड को उस सीरीज में 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी। ब्रेंडन मैकलम ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अब उन्हें कप्तानी में मजा नहीं आ रहा और उन्हें कम से कम टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। विलियमसन ने खुद कहा है कि वह नए कप्तान के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा टीम हित में विश्वास रखता हूं। यदि ऐसा लगता है कि नया कप्तान टीम के लिए अच्छा होगा तो मैं इसके लिए हमेशा तैयार हूं।’ पढ़ें- तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान कोहली ने कहा कि कई बार लोग टीम की विफलता का ठीकर तुरंत कप्तान पर फोड़ देते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बातें अक्सर होती है जब भी टीम खराब प्रदर्शन कर रही होती है। यह तीनों प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी का हिस्सा है। मैं अपना फोकस इसी पर रखता हूं कि टीम के लिए क्या कर सकता हूं और उसे कैसे आगे ले जा सकता हूं।’ पढ़ें- उन्होंने पहले टी20 मैच से पूर्व कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कप्तानी का आकलन हमेशा नतीजों से किया जा सकता है। आप टीम को कैसे एकजुट करते हैं और कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं। मेरा मानना है कि केन यह काम बखूबी कर रहा है।’ कोहली ने कहा, ‘टीम में उनका सम्मान है और उन्हें साथी खिलाड़ियों का भरोसा हासिल है। वह काफी चतुर क्रिकेटर हैं। टीम खराब खेलती है तो यह टीम की नाकामी है, कप्तान अकेले की नहीं।’

T20: न्यू जीलैंड में भारत कितना भारी? यहां है जवाब January 22, 2020 at 08:16PM

नई दिल्लीवर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर इस कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। भारतीय टीम कीवियों को उनके घर में ही चुनौती पेश करने पहुंची है। मुकाबले की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, जिसमें कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया का रेकॉर्ड सबसे खराब है। लेकिन इस रेकॉर्ड में इस सीरीज के दौरान कुछ सुधार लाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला। कीवी अपने कंडीशंस में बहुत ही खतरनाक होते हैं। स्विंग और सीम को मदद करती वहां की पिचों पर उसके पेसर्स आग बरसाते हैं। लेकिन टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट की वजह से कीवी टीम में शामिल नहीं हैं। नए चेहरों से करेंगे सरप्राइज इन तीन मुख्य पेसर्स के नहीं होने की वजह से कीवियों का पेस अटैक थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा होगा, लेकिन मेजबान खेमे ने भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाने का पूरा इंतजाम कर रखा है। न्यू जीलैंड की टीम में हैमिश बैनेट को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपना पिछला इंटरनैशनल मुकाबला साल 2017 में खेला था। 32 साल के बैनेट न्यू जीलैंड की ओर से एक टेस्ट और 16 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनैशनल का उन्हें कोई अनुभव नहीं है। इस सीजन टी20 सुपर स्मैश में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट (14) लेने वाले 6 फुट 2 इंच लंबे बैनेट भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल डेब्यू कर सकते हैं। पढ़ें- साउदी पर ज्यादा जिम्मेदारीबैनेट को अनुभवी टीम साउदी का साथ मिलेगा। इन दोनों के अलावा ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगलीन के रूप में दो युवा पेसर्स भी टीम में होंगे। टिकनर को अभी तक केवल तीन टी20 इंटरनैशनल का अनुभव है, जबकि स्कॉट 9 टी20 के अलावा न्यू जीलैंड की ओर से 2 वनडे भी खेल चुके हैं। इन दोनों के पास अनुभव भले ही कम हो, लेकिन ये अपनी गति से भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाने की ताकत रखते हैं। टीम के बोलिंग अटैक की अगुआई साउदी ही निभाएंगे। पिछले साल साउदी ने न्यू जीलैंड के सभी टी20 इंटरनैशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 9 में कप्तानी भी की, क्योंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल थे या फिर उन्हें विश्राम दिया गया था। पढ़ें- छाने को बेताब होंगे बुमराहन्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 में भारतीय बोलर्स ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। पूर्व पेसर इरफान पठान और चोटिल चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक 5-5 विकेट झटके हैं। इरफान ने चार मैच में इतने विकेट लिए, जबकि भुवी ने छह मैच में यह आंकड़ा छुआ। मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बोलर जसप्रीत बुमराह इस बार टीम के पेस अटैक की अगुआई करेंगे। उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ अभी तक चार विकेट लिए हैं, लेकिन इसमें से एक भी विकेट कीवी धरती पर नहीं रहा है। कीवी धरती पर बुमराह ने अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है। पिछले साल वह टीम के न्यू जीलैंड गए थे, लेकिन वहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। पेस की मददगार न्यू जीलैंड की पिचों पर बोलिंग करने के लिए बुमराह जरूर बेताब होंगे। पढ़ें- दोनों का अटैक बराबरबुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर भी पेसर्स के रूप में शामिल हैं। शमी जहां बहुत अनुभवी हैं वहीं नवदीप और शार्दुल कीवी टीम में शामिल टिकनर और स्कॉट की तरह युवा और कम अनुभवी हैं। दोनों टीमों के पेस अटैक की तुलना करें तो दोनों ही बराबरी पर नजर आ रहे हैं, जहां बुमराह और बैनेट बल्लेबाजों को सरप्राइज करने को तैयार हैं, वहीं साउदी की तरह शमी के कंधों पर विपक्षी बल्लेबाजों पर एक छोर से दबाव बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। नंबर्स गेम...
  • 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं , लेकिन न्यू जीलैंड में उन्होंने अभी तक एक भी टी20 नहीं खेला है
  • 87 रन हाईएस्ट स्कोर है का कीवी धरती पर किसी भी फॉर्मेट में

क्रिकेटर का ट्वीट वायरल: पाक जा रहा हूं, दुआओं में याद रखना January 22, 2020 at 07:20PM

नई दिल्लीतमाम चर्चा-परिचर्चा और मान-मनौवल के बाद आखिरकार बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। पाकिस्तान ने जहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का वादा किया है तो बांग्लादेश ने तीन टी-20, एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज को एक साथ न खेलकर टुकड़ों में खेलने का फैसला किया। इन सब के बीच रोचक बात तो यह है कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान रवाना होने से ठीक पहले एक ट्वीट किया, जिसकी चर्चा जोरों पर है। इस गेंदबाज ने अपने रवाना होने की जानकारी के साथ लोगों से दुआ की अपील भी की। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान जा रहा हूं, हमें दुआओं में याद रखना...। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके साथ कई अन्य क्रिकेटर भी दिख रहे हैं। इसके बाद जहां पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों ने उनका स्वागत करते हुए अपने देश को सुरक्षित बताया तो कुछ फैन्स ने सुरक्षा पर भरोसा नहीं होने की वजह से टीम के दौरा करने पर हैरानी जताई है। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि पाकिस्तान जाना 'वन वे टिकट' है, वहां सुरक्षा का कोई भरोसा नहीं है। भाई आप लोग बहादुर हो, लेकिन यह सच है। एक अन्य फैन ने लिखा- भगवान आप सभी को आतंकवादियों से सुरक्षा करे। एक फैन ने लिखा- आपको शुभकामनाएं...। उम्मीद है सबकुछ अच्छा होगा और आप सभी सुरक्षित लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी से अप्रैल के बीच में 3 टी-20, एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज 24 से 17 जनवरी तक खेली जाएगी, जबकि पहला टेस्ट 7 से 11 फरवरी के बीच होगा। इसके बाद बांग्लादेश एक तीन अप्रैल को एक मात्र वनडे मैच खेलने के लिए पाकिस्तान वापस जाएगा और इस वनडे के बाद दूसरा टेस्ट मैच पांच से 9 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंट से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज January 22, 2020 at 07:16PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत 3 के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोहम्मद शादाब ने खिलाफ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं, अजहरुद्दीन ने आरोप को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वे शादाब के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे।

अजहरुद्दीन ने वीडियो शेयर कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए किया जा रहा है। मैं कानूनी सलाह के बाद 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज कराउंगा।’’

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक और रद्द कराईं
शादाब की औरंगाबाद में दानिश टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी है। उन्होंने एफआईआर में कहा कि अजहरुद्दीन के पर्सनल असिस्टेंट मुजीब खान ने नवंबर 2019 में पूर्व क्रिकेटर समेत कई लोगों के लिए कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक और रद्द कराई गई थीं। जिनकी कीमत 20.96 लाख रुपए थी। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान की बात कही थी, जो अब तक नहीं किया।

शिकायत के मुताबिक, मुजीब के सहयोगी सुदेश अवक्कल ने एक ईमेल भेजकर कहा था कि 10.6 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं, लेकिन यह रुपए शादाब को नहीं मिले। इसके बाद 24 नवंबर को मुजीब और सुदेश ने एक चेक की फोटो वॉट्सअप पर भेजी थी। लेकिन यह चेक भी शादाब को नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- आरोप बेबुनियाद है। -फाइल

पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन पर FIR, यह है आरोप January 22, 2020 at 06:25PM

औरंगाबादपूर्व भारतीय कप्तान सहित 3 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज किया गया है। इन सभी पर एक ट्रैवल एजेंट को धोखा देने का आरोप है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मामला ट्रैवल एजेंट मोहम्मद शाहबाद 20 लाख रुपये के धोखाधड़ी से जुड़ा है। इन तीनों के खिलाफ फिलहाल जांच जारी है। दूसरी ओर, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने इस सभी आरोपों को फेक बताया है और आरोप लगाने वालों के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'औरंगाबाद में मेरे खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर की मैं कड़ी आलोचना करता हूं। मैं अपनी कानूनी टीम से परामर्श कर रहा हूं और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करूंगा। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम की ओर से 99 टेस्ट और 334 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 6215 और वनडे में 9378 रन बनाए। उन्होंने 47 टेस्ट और 174 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की। डेब्यू करते हुए लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम है।

रोनाल्डो ने इस साल 4 मैच में 7 गोल दागे, युवेंट्स की रोमा पर जीत; ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में गोल से बार्सिलोना जीता January 22, 2020 at 06:39PM

खेल डेस्क. इटली के फुटबॉल लीग सीरी ए में युवेंट्स ने गुरुवार को रोमा टीम को 3-1 से हरा दिया। तुरिन में खेले गए मैच में पहला गोल युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 26वें मिनट में किया। इसी के साथ इस साल उनके 4 मैच में 7 गोल हो गए। वहीं, स्पेनिश लीग ‘ला लीग’ में बुधवार को एंटोइन ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से बार्सिलोना ने आइबीआ टीम को 2-1 से हराया।

युवेंट्स के लिए रोनाल्डो के अलावा रोड्रिगो बेंटांकुर ने 38वें और लियोनार्डो बोनुकी ने 45+2वें मिनट में गोल किए। रोमा का एकमात्र स्कोर युवेंट्स के गोलकीपर जियानलुगी बफन के आत्मघाती गोल (50वें मिनट) से हुआ। वहीं, आइबीआ में खेले गए मैच में बार्सिलोना के लिए ग्रिजमैन ने 72वें और 90+4वें मिनट में दो गोल किए। जबकि आइबीआ के जोसेप काबाली मार्टिन ने 9वें मिनट में गोल किया था।

बार्सिलोना और युवेंट्स अंक तालिका में शीर्ष पर

युवेंट्स ने पिछले 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वह सीरी ए की अंक तालिका में 51 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर काबिज है। टीम ने 20 में से 16 मैच जीते, 1 में हार मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, रोमा 38 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। उसने 20 में से 11 मुकाबले जीते हैं। 4 में हार मिली, 5 मैच ड्रॉ रहे। ला लीगा की अंक तालिका में बार्सिलोना 43 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। उसने 20 में से 13 मैच जीते, 3 में उसे हार मिली। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।

रोनाल्डो ने पिछले 8 मैच में 12 गोल किए
रोनाल्डो ने लगातार 8वें मैच में स्कोर किया है। इनमें उन्होंने 12 गोल दागे। वे लीग में 17 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं। हाल ही में रोनाल्डो को यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) की चैम्पियंस लीग ‘टीम ऑफ द ईयर’ में शामिल किया गया था। उन्हें 14वीं बार टीम में जगह मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 26वें मिनट में किया।

पैसे के लिए करते हैं तारीफ: सहवाग से भिड़े शोएब January 22, 2020 at 05:58PM

नई दिल्लीदुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने फिर एक भारतीय क्रिकेटर को निशाना बनाया है। उन्होंने इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तिहरा शतक लगाने वाले पर आरोप लगाया कि वह शोएब की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं। साथ ही ही पाक बोलर ने कहा, 'समझना चाहिए कि मैं किसी के 4 खबरें लिखने से स्टार नहीं बना हूं। मैंने 15 वर्ष क्रिकेट खेली है और इज्जत कमाई है। जहां तक सहवाग की बात है तो बता दूं कि जितना उनके सिर पर बाल हैं उससे अधिक मेरे पास माल (पैसा) है।' अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो शेयर करते हुए शोएब ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बातों को महत्व दिया जाता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको मेरी बात समझ नहीं आती है। वह सोचते हैं कि मैं पैसे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करता हूं। मैं आरोप लगाने वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या भारत दुनिया की नंबर वन टीम नहीं है.. क्या विराट कोहली नंबर वन बैट्समैन नहीं हैं... अगर हैं तो उनकी तारीफ करने में क्या हर्ज है।' सहवाग को जवाब देना चाहता हूं इसके साथ ही उन्होंने सहवाग की बात करते हुए कहा, 'मैं एक विडियो देख रहा था जिसमें सहवाग अपने फनी अंदाज में कह रहे हैं कि मैं पैसे कमाने के लिए भारत की तारीफ करता हूं... वह कभी सीरियस नहीं होते हैं.. उन्होंने यह मजाकिया अंदाज में कहा था। लेकिन मैं उन्हें जवाब दे दूं कि मेरे प्रशंसक भारत में हैं। जब मैं बांग्लादेश जाता हूं तो मुझे देखने के लिए ट्रैफिक रुक जाता है। ऑस्ट्रेलिया में मैं 10 सेकंड भी अकेले नहीं रह सकता फैन घेर लेते हैं। इसलिए बता दूं कि सहवाग आपके सिर पर जितने बाल नहीं हैं, उससे अधिक मेरे पास माल है।' साथ ही की सहवाग से मिन्नतेंइसके साथ ही शोएब ने मिन्नतें भी कीं। उन्होंने सहवाग से कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं तो इस कॉमेंट को फनी तरीके से लेना.. बुरा नहीं मानना... मुझे पता है आप ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन मैं जवाब देना चाहता था। हम क्रिकेटर हैं हमें देश की सीमाओं में बंधकर नहीं रहना चाहिए। लोगों ने लकीरें खींच दी हैं तो क्या क्रिकेट में भी ऐसा होगा। मुझे स्टीव स्मिथ और जो रूट भी पसंद है तो विराट और रोहित की भी तारीफ करता हूं। यूट्यूब पर अब मेरे फास्टेस्ट 2 मीलियन फैन होने वाले हैं तो लोग परेशान क्यों हैं? मैं क्रिकेट की बात करता हूं न कि राजनीति की।' क्या है पूरा मामलादरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों के भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ करने के सवाल पर कहा था कि इससे उनका ही फायदा होता है। वे ऐसा करके पैसे बनाते हैं। इस बात का जवाब अब शोएब अख्तर ने दिया है।

अफगानिस्तान के गफारी लगातार दो मैच में 5+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी January 22, 2020 at 04:53PM

खेल डेस्क. अफगानिस्तान के शफीकुल्ला गफारी ने यूएई के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर पांच विकेट लिए। वे यूथ क्रिकेट में लगातार दो वनडे में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, उन्होंने पिछले शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 रन पर 6 विकेट लिए थे। अफगानिस्तान ने बुधवार को यूएई को 160 रन से हराया।

यह अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से अफगानिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने ओपनर इब्राहिम जादरान (87) और रहमनुल्ला (78) की शानदार पारियों की मदद से 6 विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया। जवाब में यूएई की टीम 32.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफगानिस्तान के शफीकुल्ला गफारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले दो मैच में 11 विकेट लिए।

रात में 102° बुखार, अगले दिन जड़ी ट्रिपल सेंचुरी January 22, 2020 at 04:46PM

मुंबईयूपी के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सरफराज ने खुलासा किया कि सोमवार रात को उन्हें 102 डिग्री बुखार था। इसके बावजूद उन्होंने सहवाग के अंदाज में बैटिंग की और छक्के से ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। उन्होंने कहा, 'मेरी तबियत 2-3 दिन से खराब ही थी। फिर भी टीम हित के लिए मुझे लगा कि अगर मैं मैदान पर उतरा और एक छोर पर टिका रहा तो मैच का पलड़ा हमारी तरफ झुक सकता है। दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन तबीयत थोड़ी सी ठीक थी लेकिन लंच के बाद फिर बुखार आ गया लेकिन मैंने हार नहीं मानी और टीम के लिए मैदान पर टिका रहा।' वानखेड़े में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के ऐहसास के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'बगल में ही आजाद मैदान है जहां मैंने अपनी आधी जिंदगी क्रिकेट खेलकर गुजारी है। मैं जब भी वानखेड़े स्टेडियम को देखता था तो मैं सोचता था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि एक दिन लोग मुझे इस मैदान में जोर-जोर से चियर करेंगे। आज वह दिन आ भी गया। हालांकि मुझे ऐसा नहीं लगा था कि ट्रिपल सेंचुरी बना पाऊंगा।’ मुंबई के पिछले ट्रिपल सेंचुरियन थे रोहितप्रथम श्रेणी क्रिकेट में छठे नंबर पर खेलते हुए किसी प्रथम श्रेणी बल्लेबाज ने सिर्फ तीसरी बार तिहरा शतक जड़ा है। रणजी ट्राफी के इतिहास में वह करुण नायर के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। सरफराज से पहले मुंबई की ओर से पिछला तिहरा शतक दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (2009 में 309 रन) ने जड़ा था। 29 साल बादरणजी ट्रोफी में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले मुंबई के कुल 8वें बल्लेबाज बने हैं सरफराज। उन्होंने जिस वानखेड़े स्टेडियम में नॉटआउट 301 रन की पारी खेली, उस मैदान में 1991 के बाद यह पहला मौका है जब मुंबई के लिए किसी बल्लेबाज ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी। इस मैदान में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले मुंबई के पिछले बल्लेबाज संजय मांजरेकर थे जिन्होंने 377 रन की कप्तानी पारी हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रोफी के सेमीफाइनल मैच में खेली थी। देखने को मिला करिश्माऐसा बहुत कम होता है कि चार दिन के फर्स्ट क्लास मैच में कोई टीम 600 प्लस का स्कोर खड़ा करने के बावजूद पहली पारी में बढ़त लेने में नाकाम रहे। यह दुर्लभ घटना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई-यूपी मैच में घटी। यूपी ने अपनी पहली पारी 625/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। बुधवार को 353/5 के स्कोर से आगे खेलने उतरी मुंबई टीम को पहली पारी की बढ़त दिलाने का काम किया 22 साल के सरफराज की साहसिक पारी ने। सहवाग की स्टाइल में 250 और 300 उन्होंने 633 मिनट की बैटिंग में फर्स्ट क्लास करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के साथ ही मुंबई के लिए मैच से 3 पॉइंट्स सुनिश्चित किए। सरफराज ने अपने 250 और 300 रन सिक्स जड़कर पूरे किए। मुंबई ने इस युवा बल्लेबाज की ट्रिपल सेंचुरी पूरी होते ही अपनी पहली पारी 688/7 के स्कोर पर घोषित कर दी जिसके बाद अंपायर्स ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।

भारत 4 मैदानों पर टी-20 खेलेगा; टॉरंगा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 100% मैच जीती, वेलिंगटन में रन चेज बेहतर January 22, 2020 at 04:51PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच कल होगा। यह ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड, तीसरा 29 को हैमिल्टन, चौथा 31 को वेलिंगटन और पांचवां टी-20 2 फरवरी को माउंट मॉनगनुई (टॉरंगा) में होगा। टॉरंगा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 में से 7 (100%) मैच जीती है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, वेलिंगटन में रन चेज करने वाली टीम कुल 12 में से 7 मैच जीती। 5 में उसे हार मिली।

भारत की मजबूती
वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही फॉर्म में चल रहे हैं। फिलहाल यही टीम की मजबूती है। इनके जल्दी आउट होते ही मध्यक्रम भी सरेंडर करता नजर आता है। पिछली 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 61 की औसत से 183 रन बनाए थे। वहीं, रोहित ने 57 की औसत से 171 रन और राहुल ने 48.66 की औसत से 146 रन बनाए थे।

भारत की कमजोरी
भारतीय स्पिनर पिछली कुछ सीरीज से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वे रन भी ज्यादा दे रहे हैंऔर विकेट लेने में भी नाकाम रहे। पिछली 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका मिला। जिसमें दोनों ने मिलकर तीनों मैच में सिर्फ 7 ही विकेट लिए। इसके लिए उन्होंने 58 ओवर में 325 रन लुटाए थे।

चारों मैदान के आंकड़े

ऑकलैंड

  • कुल टी-20 :20
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती :9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 8
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 168
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 149
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

हैमिल्टन

  • कुल टी-20 : 11
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती :6
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 172
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर :160
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

वेलिंगटन

  • कुल टी-20 : 12
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 160
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर :133
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

माउंट मॉनगनुई

  • कुल टी-20 :8
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती :7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 181
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर :145
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में हुए 5 मुकाबलों में भारत को 1 में ही जीत मिली, जबकि 4 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।

चोटिल धवन की जगह सैमसन को मौका
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक भारतीय ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को 16 सदस्यीय टीम में चुना गया। जबकि 3 वनडे की सीरीज के लिए धवन की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। पहला वनडे 5 फरवरी को खेला जाएगा।

टी-20 टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

वनडे टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs New Zealand T20 Series 2020; Ind Vs Nz Head To Head Records and Stats On Auckland, Hamilton, Wellington, Mount Maunganui

मानव ठक्कर ने खेल के लिए 12 साल की उम्र में घर छोड़ा; टेटे दूसरा सबसे तेज खेल इसलिए अर्चना कामथ को यह पसंद January 22, 2020 at 04:06PM

खेल डेस्क. हाल ही में इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने वर्ल्ड रैंकिंग जारी की थी। इसमें भारत के मानव ठक्कर अंडर-21 में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने। वे अंडर-18 में भी टॉप पर पहुंच चुके हैं। अंडर-21 गर्ल्स कैटेगरी में अर्चना कामथ दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं। 19 साल के मानव और 20 साल की अर्चना पुर्तगाल में ओलिंपिक क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में हैं। पुरुष टीम का मुकाबला लग्जमबर्ग और महिला टीम का स्वीडन से होगा।

स्केटिंग और जिम्नास्टिक में भी मेडल जीत चुके हैं मानव

सवाल: अंडर-18 के बाद अब अंडर-21 में नंबर-1, ऐसे में क्या दबाव बढ़ गया है?
जवाब: मैं दोनों रैकिंग में नंबर-1 बनने वाला पहला भारतीय हूं। इसे मैंने उपलब्धि के दौर पर लिया है, दबाव के तौर पर नहीं। मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं और अपने खेल पर ध्यान देता हूं।

सवाल: आपने टेबल टेनिस की शुरुआत कैसे की? इस खेल को ही क्यों चुना?
जवाब: मैं बचपन में स्केटिंग करता था। मैंने जिला स्तरीय टूर्नामेंट में स्केटिंग में मेडल भी जीते। इसके बाद जिम्नास्टिक में भी जिला और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में मेडल जीते। मेरे पेरेंट्स डॉक्टर हैं। उन्होंने कॉलेज लेवल पर टेबल टेनिस में मेडल जीते थे। ऐसे में मुझे यह खेल उन्हीं से मिला है। मैंने 6 साल की उम्र से यह खेल खेलना शुरू कर दिया था। कभी-कभी उनके साथ खेलता था। कुछ समय बाद मेरा इसी में मन लग गया और बाकी खेल छोड़ दिए।

सवाल: 2017 में अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग शुरू हुई। इससे क्या बदलाव आया?
जवाब: अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग ने मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने में बहुत मदद की। इसके कारण मुझे टॉप खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। कई ओलिंपियन खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला। उन्हें बारीकी से देखने का अवसर मिला कि वे मैचों के लिए कैसे तैयार होते हैं, कैसे खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखते हैं। मीडिया और कैमरे के सामने खुद को कैसे प्रजेंट करते हैं। दुनिया के बेस्ट कोच से कोचिंग लेने का मौका भी मिला।

सवाल: टेबल टेनिस में आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
जवाब: मुझे टेबल टेनिस के लिए 12 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा। मैं अकेला बच्चा हूं और कोई भाई-बहन नहीं है। ऐसे में पेरेंट्स के लिए भी यह काफी मुश्किल रहा। मैं राजकोट (गुजरात) से हूं। खेल में रुचि देखते हुए पेरेंट्स ने अजमेर स्थित पीएसपीबी एकेडमी में एडमिशन करवा दिया। मैं वहीं हॉस्टल में रहता। अकेले यात्रा करनी पड़ती। पढ़ाई और प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाना पड़ता। कोई गाइडेंस देने वाला नहीं था। मम्मी-पापा की याद आने पर खूब रोता। शाकाहारी होने के कारण भी काफी समस्या होती थी। लेकिन प्रोटीन को पूरा करने के लिए मैंने अंडे-चिकन खाना शुरू कर दिया था।

कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मणिका को हरा चुकी हैं अर्चना

सवाल: आप यूथ ओलिंपिक गेम्स के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। ऐसे में क्या दबाव बढ़ गया?
जवाब: यूथ ओलिंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचना मेरे लिए सपने के पूरा होने जैसा है। इसने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ऐसे प्रदर्शन से भविष्य के लिए मोटिवेशन मिलता है।

सवाल: आपने टेबल टेनिस की शुरुआत कैसे की? इस खेल को ही क्यों चुना?
जवाब: खेल से मेरे पेरेंट्स का दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है। मेरे पापा आंखों के डॉक्टर हैं। एक बार छुटि्टयों में मैं और मेरा भाई अंकल के घर मैंगलूर गए थे। वहां पर अंकल ने टेबल टेनिस के बारे में बताया। उनके घर पर टेबल टेनिस बोर्ड था। उन्होंने ही हमें खेलना सिखाया। सच कहूं तो शुरुआत में मुझसे ज्यादा मेरे भाई को यह खेल पसंद आया था। वह जब भी फ्री होता, तो मुझे टेटे खेलने बुला लेता। मुझे यह खेल इसलिए भी बहुत पसंद है क्योंकि यह दुनिया का दूसरा सबसे तेज खेल है। इसमें स्किल की बहुत जरूरत होती है।

सवाल: अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग से आपके खेल में क्या बदलाव आया? सीनियर नेशनल में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट मणिका बत्रा को हराया था। उनके लिए क्या रणनीति बनाई थी?
जवाब: लीग में मुझे दुनिया के टॉप रैकिंग के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। मणिका मेरी प्रेरणा स्त्रोत रही हैं। उनसे सीनियर नेशनल और लीग में खेलने का मौका मिला, मैं जीतने में सफल रही। उनके लिए कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी। सिर्फ अपने नेचुरल खेल पर ही फोकस किया।

सवाल: टेबल टेनिस में आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
जवाब: मुझे सबसे ज्यादा संघर्ष यूथ ओलिंपिक के क्वालिफाइंग के दौरान करना पड़ा। मैं अंत में जाकर क्वालिफाई कर पाई। ऐसे में मैं काफी निराश भी हो गई थी। लेकिन फेडरेशन और कोच ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा।

सवाल: आप खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं?
जवाब: हमें ट्रैवल ज्यादा करना पड़ता है। ऐसे में शेड्यूल में उसके मुताबिक परिवर्तन होता है। लेकिन सामान्य दिनों में 3 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को अभ्यास करती है। इसके बीच के समय में फिटनेस सेशन ज्वाइन करती हूं। वहीं मानसिक रूप से स्ट्राॅन्ग रहने के लिए पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानव ठक्कर ने कहा- मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं और अपने खेल पर ध्यान देता हूं। -फाइल

थाइलैंड ओपन: श्रीकांत और समीर पहले ही दौर में हारे January 21, 2020 at 07:55PM

बैंकॉकभारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा थाइलैंड मास्टर्स बैडमिंटन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। वर्मा को महज 39 मिनट तक चले मैच में मलयेशिया के ली जि जिया ने 21-16, 21-15 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो ने 12-21, 21-14, 21-12 से शिकस्त दी। यह इस सत्र में लगातार तीसरी बार श्रीकांत की पहले दौर में हार थी। उम्मीद थी कि श्रीकांत यहां कुछ कमाल कर सकेंगे और अपने फॉर्म में लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। साइना नेहवाल और एच एस प्रणॉय के मुकाबले दिन में होंगे। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म भी बहुत अच्छी नहीं चल रही है।

बुशफायर चैरिटी मैच: सचिन-पॉन्टिंग में हुई ये बातें January 21, 2020 at 10:50PM

नई दिल्लीसचिन तेंडुलकर ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से मदद के लिए हो रहे चैरिटी मैच में वह सही कारण से जुड़े है और उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों को मदद मिल सकेगी। तेंडुलकर और वेस्ट इंडीज के कर्टनी वाल्श सितारों से सजी रिकी पॉन्टिंग एकादश और शेन वॉर्न एकादश के कोच होंगे। तेंडुलकर ने ट्वीट किया, ‘मैंने सही टीम और सही कारण चुना। उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से ऑस्ट्रेलिया में पीड़ितों और वन्य जीवों की मदद हो सकेगी।’ इससे पहले पॉन्टिंग ने एक ट्वीट में तेंडुलकर को टैग करते हुए लिखा था, ‘बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंडुलकर का होना कितनी अच्छी बात है जिसने अपना समय इस काम के लिए निकाला। कोचिंग के लिए सही टीम भी चुनी।’ कई क्रिकेटर आग से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। वॉर्न और जैफ थॉमसन ने अपनी बैगी ग्रीन कैप भी नीलाम की। क्रिस लिन , ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शार्ट ने कहा कि वे बिग बैश लीग में हर छक्के पर ढाई सौ डालर चैरिटी में देंगे।

बड़े शॉट खेलने के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज का यह प्लान January 21, 2020 at 11:46PM

दुबईदमखम की कमी को पूरा करने के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज अपने बल्ले की रफ्तार बढ़ाने पर मेहनत कर रही है ताकि महिला टी20 विश्व कप में बड़े शॉट लगा सके। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से पहले उनका लक्ष्य बैकफुट पर अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना भी है। उन्होंने ‘रोड टू द टी20 विश्व कप’ पॉडकॉस्ट में कहा, ‘मैं अपने बैकफुट पर काम कर रही हूं और अपने बल्ले की रफ्तार बढाने की भी कोशिश कर रही हूं। आप मेरी कद काठी देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे भीतर छक्के लगाने की ताकत नहीं है लेकिन मैं इस पर काम कर रही हूं।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2018 में पदार्पण करने के बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं। भारतीय टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में पहला मैच खेलेगी। रोड्रिग्ज ने कहा कि उनकी टीम को मेजबान के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। उन्होंने कहा , ‘ऑस्ट्रेलिया में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वह उसी तरह की टीम है और मेरी पसंदीदा भी। यह कौशल से ज्यादा दिमाग का मुकाबला है।’ विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 31 जनवरी से त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अच्छी तादाद में दर्शकों के आने की उम्मीद है। रोड्रिग्ज ने कहा, ‘हम जहां भी जाते हैं, भारतीय समर्थकों और प्रशंसकों के रहते घर से दूर महसूस नहीं होता।उम्मीद है कि वहां भी ऐसा ही होगा।’

बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत जरूरी: रानी January 21, 2020 at 09:40PM

बेंगलुरुभारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने बुधवार को कहा कि न्यू जीलैंड और ब्रिटेन जैसी ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन ओलिंपिक की बेहतर तैयारी साबित होगा। रानी ने इस सत्र के पहले दौरे के लिए ऑकलैंड रवाना होने से पहले यह बात कही। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैच और ब्रिटेन के खिलाफ एक मैच खेलेगी। रानी ने कहा , ‘हम न्यू जीलैंड (रैंकिंग छह) और ब्रिटेन (रैंकिंग पांच) जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इससे ओलंपिक की तैयारी मजबूत होगी। कठिन टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत काफी मायने रखती है।’ भारत को न्यू जीलैंड की डेवलपमेंट टीम से 25 जनवरी को खेलना है। इसके बाद 27 और 29 जनवरी को न्यू जीलैंड की राष्ट्रीय टीमों से और चार फरवरी को ब्रिटेन से खेलना है। रानी ने कहा कि विश्लेषण कोच यानेके शोपमैन के अनुभव का टीम को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा , ‘यह अद्भुत है कि वह हमारे शिविर से जुड़ी। उन्हें हमारी टीम के बारे में काफी कुछ पता है और उनके साथ काम करके मजा आ रहा है।’

भारत के दिविज डबल्स के दूसरे राउंड में, सानिया-किचेनॉक की जोड़ी का पहला मुकाबला कल January 21, 2020 at 11:40PM

खेल डेस्क. भारत केदिविज शरण बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार अर्टेम सिटेक के साथ स्पेन के पाब्लो बस्ता और पुर्तगाल के जोओ सोउसा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4,7-5 से हराया। मैचएक घंटे 28 मिनट चला।दिविज के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वे कतर ओपन के डबल्स के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। वहीं, ऑकलैंड ओपन में भी दिविज-सिटेक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई थी।

सानिया मिर्जा गुरुवार को 3 साल बादऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने डबल्स अभियान की शुरुआत करेंगी। पहले मुकाबले में सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनॉककी जोड़ी का सामना चीन कीहैन-लिन ज़ू से होगा। पिछले हफ्ते ही सानिया ने अपनीजोड़ीदार के साथ होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था। इन दोनों ने जैंग-पैंग शुआई की चाइनीजजोड़ी को 6-4,6-4 से हराया था। सानिया मां बनने के दो साल बाद किसी टूर्नामेंट में उतरी थीं।

मंगलवार को भारत के टॉप सीड प्रजनेश ऑस्ट्रेलयन ओपन से बाहर हुए

इससे पहले भारत के टॉप सीड प्रजनेश गुणेश्वरण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में बाहर हो गए थे। उन्हें जापान के 144वीं रैंकिंग तासुमा इटो ने 6-4 6-2 7-5 से हराया। प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का मुख्य दौर खेल रहे थे। अगर वे यह मैच जीतते तो उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होता। वे क्वालिफायर्स का फाइनल हारने के बाद भी कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणटूर्नामेंट के मुख्य दौर में पहुंचेथे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australian Open 2020; Divij Sharan and Artem Sitak Enter Second round at Australian Open Men Doubles 2020

रवि शास्त्री ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम January 21, 2020 at 10:40PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आगामी वनडे सीरीज काफी अहम हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने टीम इंडिया के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मामलों पर बात की। उन्होंने कहा, इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है। यहां ‘हम’ की बात होती है। यहां सभी एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं, क्योंकि जीत टीम की होती है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप जीतना ही टीम का लक्ष्य है। -फाइल

वनडे टीम में शामिल होने के एक दिन बाद पृथ्वी शॉ ने 35 गेंद पर 48 रन बनाए, भारत-ए ने न्यूजीलैंड-ए को 5 विकेट से हराया January 21, 2020 at 10:00PM

खेल डेस्क. भारत-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। बुधवार को लिंकलॉन में खेले गए मुकाबले में भारत-ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड-ए की टीम 48.3 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जबाव में भारत-ए ने 29.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। उसके लिए पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्होंने 35 गेंद की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

पृथ्वी का चयन एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए हुआ। उन्हें चोटिल शिखर धवन की जगह मौका मिला है। पृथ्वी ने इससे पहले अभ्यास मैच में 100 गेंद पर 150 रन की पारी खेली थी। वे नवंबर 2018 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके। पिछला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

टी-20 टीम में शामिल होने वाले सैमसन ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए
टी-20 टीम में शामिल होने वाले संजू सैमसन ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने 29 गेंद पर 29 रन, शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 30 रन, विजय शंकर ने 25 गेंद पर नाबाद 20 रन और क्रुणाल पंड्या ने 13 गेंद पर नाबाद 15 रन की पारी खेली। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा सफल रहे। उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। खलील अहमद और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली। विजय शंकर और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पृथ्वी ने 35 गेंद की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

जानें, कब और कहां खेला जाएगा इंडोर विश्व कप January 21, 2020 at 09:50PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया इंडोर क्रिकेट विश्व कप के 11वें सत्र की मेजबानी 10 से 17 अक्टूबर तक करेगा। यह टूर्नमेंट मेलबर्न के अत्याधुनिक इंडोर क्रिकेट स्टेडियम कासे स्टेडियम और सिटीपावर सेंटर पर खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया महिला और पुरुष दोनों वर्गों में मौजूदा चैम्पियन है। इस टूर्नमेंट में दस देशों की टीमें चार वर्गों अंडर 21 पुरुष और महिला, ओपन पुरुष और महिला में खेलेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कार्यकारी महाप्रबंधक (कम्युनिटी क्रिकेट) बेलिंडा क्लार्क ने कहा, ‘हम 2020 इंडोर विश्व कप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की अगवानी करेंगे। इसे लेकर हम काफी रोमांचित है।’

आर्सेनल 64 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेला, फिर भी अंक तालिका में 6 स्थान ऊपर चेल्सी को 2-2 की बराबरी पर रोका January 21, 2020 at 09:28PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में मंगलवार देर रात आर्सेनल की टीम ने चेल्सी के 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। चेल्सी के होमग्राउंड स्टैमफोर्ड ब्रीज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आर्सेनल की टीम 64 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेली। उसके डिफेंडर डेविड लुईज को 26वें मिनट में रेफरी ने रेड कार्ड दिखा दिया। वे मैच से बाहर हो गए। लुईस पहले चेल्सी के लिए खेलते थे। मैच में जब तक वे मैदान पर रहे दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। दर्शक उनके बाहर होने पर जश्न मनाते दिखाई दिए।

मैच का पहला गोल चेल्सी के जोर्गिन्हो ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर किया। हाफटाइम तक चेल्सी 1-0 से आगे था। हाफटाइम के बाद आर्सेनल के युवा खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाई। उन्होंने डिफेंड के साथ-साथ लगातार अटैक भी किए। 64वें मिनट में गैब्रियल मार्सिनेली ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। 84वें मिनट में चेल्सी के कप्तान सीजर एजपिलिकुएटा ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। ऐसा लग रहा था कि चेल्सी मैच जीत जाएगा, तभी 87वें मिनट में हेक्टर बेलेरियन ने बाएं पैर से गोल कर मैच को 2-2 से बराबर कर दिया।

सर्जियो अगुएरो ने मैनचेस्टर सिटी के लिए इकलौता गोल किया।

अगुएरो ने आर्सेनल को जीत दिलाई
दूसरी ओर, मैनचेस्टर सिटी ने सीजन की 14वीं जीत दर्ज की। उसने शेफील्ड यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। सिटी के लिए अनुभवी सर्जियो अगुएरो ने इकलौता गोल किया। केविन डी ब्रुईने उनके लिए असिस्ट किया। वे तीन सीजन में 15 से ज्याद असिस्ट करने वाले प्रीमियर लीग इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्सेनल की टीम अंक तालिका में 10वें और चेल्सी चौथे स्थान पर है।