Sunday, September 12, 2021

विराट कोहली देंगे इस्तीफा? वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा हो सकते हैं भारतीय कप्तान September 12, 2021 at 03:44PM

नई दिल्ली टीम इंडिया की वाइट बॉल स्क्रिप्ट में आने वाले महीनों में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, वर्तमान कप्तान विराट कोहली के अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद वनडे और टी20 के कप्तानी से हटने की संभावना है, जिसके बाद रोहित शर्मा के कप्तान बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि विराट कोहली (32) जो वर्तमान में सभी प्रारूपों में टीम को लीड करते हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, ने रोहित शर्मा (34) के साथ नेतृत्व की जिम्मेदारियों को साझा करने का फैसला किया है। कोहली लंबे समय से इसपर चर्चा कर रहे थे विराट कोहली ने बीते कुछ महीनों में रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। खासकर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत के बाद, जो कोहली के पिता बनने के साथ-साथ भारत को मिली थी। जहां यह घटनाक्रम पूरे मीडिया और सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाला है, वहीं बीसीसीआई भी इस मौके के लिए अपनी कमर कस रही है। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का विराट की बल्लेबाजी पर असर TOI के सूत्रों ने खुलासा किया, तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली के बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। कोहली को भी लगता है कि सभी फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक गति की आवश्यकता है। वैसे भी 2022 और 2023 के बीच भारत दो वर्ल्ड कप (वनडे और टी-20) खेलने हैं, ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है। 2018 से लेकर अबतक विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कुछ ऐतिहासिक टेस्ट जीत में भारत का नेतृत्व किया और उनकी टीम अब दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसी ही उपलब्धि दोहराने के कगार पर है, अगर भारत आने वाले महीनों में उस दौरे पर सफल होता है। टीम को देने के लिए विराट के पास अभी बहुत कुछ है सूत्रों ने बताया कि विराट ने यह भी महसूस किया कि सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में उनकी समग्र जिम्मेदारियां उनकी बल्लेबाजी पर भारी पड़ रही हैं। उन्हें स्पेस और फ्रेशनेश की जरूरत है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए अभी बहुत कुछ है। अगर रोहित वाइट बॉल के लिए कप्तान के रूप में कार्यभार संभालते हैं, तो विराट टेस्ट में भारत का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं और अपनी टी 20 और एक दिवसीय बल्लेबाजी पर भी काम कर सकते हैं। वह अभी सिर्फ 32 साल के हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी आसानी से कम से कम 5-6 साल टॉप क्रिकेट खेलेंगे। रोहित की कप्तानी के लिए यही सही समय टीओआई के सूत्र ने कहा, 'अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं और टी-20 की कप्तानी के रेकॉर्ड में भी किसी से पीछे नहीं हैं। रोहित को अगर वाइट बॉल कैप्टन के रूप में कभी कमान संभालनी होती तो यही वह समय है। वैसे भी अगर रोहित कप्तान बनते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा होगा क्योंकि रोहित और विराट की एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी है।'

चक दे गर्ल्स को भास्कर का सलाम:दैनिक भास्कर समूह ने महिला हॉकी टीम को सम्मानित किया, 26 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि से नवाजा September 12, 2021 at 03:24PM

US ओपन: जब जोकोविच से हिसाब चुकता करने के बाद कोर्ट पर ही लेट गए मेदवेदेव September 12, 2021 at 02:52PM

न्यूयॉर्क आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए यूएस ओपन के मेन्स सिंगल्स फाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताब के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को रूस के डेनिल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में (6-4, 6-4, 6-4) हरा दिया। 2.30 घंटे चले इस मुकाबले को जीतने के बाद मेदवेदेव थककर कोर्ट पर लेट भी गए थे। इसी हार के साथ नोवाक जोकोविच एक ही साल के चारों ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने के रेकॉर्ड से चूक गए। जब कोर्ट पर थक कर लेट गए मेदवेदेव यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए हुए थे जबकि जोकोविच लगातार दबाव में ही दिखाई दिए। करीब ढाई घंटे तक चले इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच हर सेट में डेनिल मेदवेदेव से पीछे ही रहे। जब मैच खत्म हो गया और मेदवेदेव जीत गए तो वह कोर्ट पर ही थक कर लेट गए। मेदवेदेव के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की उम्मीद में मैदान पर उतरे जोकोविच अपने लय में नजर नहीं आए, जिसका फायदा रूस के खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने उठाया और लगातार तीनों सेट (6-4, 6-4, 6-4) जीत लिए। आपको बता दें कि तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 25 वर्षीय मेदवेदेव के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। मेदवेदेव ने जोकोविच से ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल का हिसाब किया चुकता इसी साल की शुरुआत में मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां नोवाक जोकोविच ने उन्हें खिताब जीतने से रोक दिया था। अब साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में डेनिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन का खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच को इतिहास रचने से रोक दिया। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि मेदवेदेव ने जोकोविच के साथ अपना हिसाब चुकता कर लिया।

टूट गया नोवाक जोकोविच का 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना, डेनिल मेदवेदेव ने फाइनल में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया September 12, 2021 at 02:21PM

न्यूयॉर्क यूएस ओपन में मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में रूस के डेनिल मेदवेदेव ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। वहीं, इस हार के साथ ही नोवाक जोकोविच का 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना फिलहाल टूट गया। मेदवेदेव ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम और जोकोविच से हिसाब किया चुकता 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की उम्मीद में मैदान पर उतरे जोकोविच अपने लय में नजर नहीं आए और लगातार तीनों सेट (6-4, 6-4, 6-4) गंवा दिए। वहीं, तीसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे 25 वर्षीय मेदवेदेव के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसी साल की शुरुआत में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे जहां नोवाक जोकोविच ने उन्हें खिताब जीतने से रोक दिया था। अब साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में डेनिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन का खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच को इतिहास रचने से रोक दिया। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि मेदवेदेव ने जोकोविच के साथ अपना हिसाब चुकता कर लिया। ...और टूट गया जोकोविच का सपना अगर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन फाइनल का यह मैच जीतते तो वह पुरुषों में सबसे अधिक सिंगल्स का ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते, लेकिन रूस के डेनिल मेदवेदेव ने जोकोविच का यह सपना तोड़ दिया। फिलहाल नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ 20-20 ग्रैंड स्लैम जीतकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। कैलेंडर स्लैम का सपना भी रह गया अधूरा जोकोविच ने इससे पहले इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था। अगर वह यूएस ओपन जीत जाते तो एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले यानी कैलेंडर स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते। फिलहाल पुरुषों में एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब आखिरी बार रॉड लेवर ने जीता था। लेवर ने यह उपलब्धि 1962 और 1969 में हासिल की थी। वहीं, महिलाओं में स्टेफी ग्राफ ने साल 1988 में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था। 9वीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जोकोविच 34 वर्षीय जोकोविच ओवरऑल 31वीं बार जबकि यूएस ओपन के फाइनल में 9वीं बार पहुंचे थे। उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की भी बराबरी की थी। जोकोविच ने सेमीफाइनल में ज्वेरेव को दी थी शिकस्त नोवाक ने सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया था। सेमीफाइनल जीतने के साथ जोकोविच का इस सीजन जीत का रेकॉर्ड 27-0 हो गया था। दूसरी ओर मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स एगर एलियासिमे को 6-4, 7-6, 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी।

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री बुधवार को यूके से हो सकते हैं रवाना, बशर्ते... September 12, 2021 at 06:58AM

मैनचेस्टर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ साथी भरत अरुण और आर श्रीधर के बुधवार को भारत रवाना होने की उम्मीद है। हलाांकि इससे पहले उनकी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ जाए। शास्त्री ओवल में चौथे टेस्ट से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे जिसके बाद से वह चार सितंबर से पृथकवास में हैं। उनका अरुण और श्रीधर के साथ 10 दिन का क्वारंटीन सोमवार को खत्म होने की उम्मीद है। हालांकि इन तीनों को ब्रिटेन से भारत के लिए रवाना होने से पहले आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आने की जरूरत होगी। फिर उनके इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुबई में कड़े 'बायो-बबल' से जुड़ने की उम्मीद है जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप अभियान के लिए इकट्ठा होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'रवि, श्रीधर और अरुण को कोई समस्या नहीं है और उन्हें कोई ज्यादा लक्षण नहीं है। वे सोमवार को अपना आरटी-पीसीआर परीक्षण कराएंगे और अगर सब ठीक रहता है तो वे रवानगी की पूर्व निर्धारित तारीख पर रवाना हो सकते हैं जो 15 सितंबर है। अंतिम फैसला चिकित्सीय टीम द्वारा लिया जाएगा।' इस बीच भारतीय दल के अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्य सोमवार दोपहर को कमर्शियल फ्लाइट से दुबई से होते हुए भारत पहुंचेंगे। आठ सितंबर को पॉजिटिव आने वाले जूनियर फिजियो योगेश परमार कुछ और दिन पृथकवास में रहेंगे और क्वारंटीन पूरा होने पर ही स्वदेश रवाना होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि विराट कोहली ने संक्रमण के डर से अपनी टीम को मैदान पर उतारने से इनकार कर दिया था। इस एकमात्र टेस्ट के अगले साल जुलाई में होने की संभावना है लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से संपर्क किया है ताकि उसकी विवाद समिति द्वारा इस मुद्दे का जल्द निपटारा कर दिया जाए।

फैंस के लिए निराश एंडरसन, बोले सीरीज सही तरीके से खत्म नहीं हुई September 12, 2021 at 07:00AM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बात से ‘निराश’ हैं कि उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया, जिससे रोमांचक सीरीज का अंत समय से पहले हो गया। एंडरसन ने कहा कि यह सीरीज बेहतर तरीके से खत्म होनी चाहिए थी। भारतीय खेमे के सहायक फिजियो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में हुई जांच में हालांकि सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। यह 39 वर्षीय गेंदबाज इस बात को लेकर भी चिंतित है कि उसे अपने घरेलू मैदान (ओल्ड ट्रैफर्ड) पर एक और टेस्ट मैच खेलने को मिलेगा या नहीं। एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘मैं लंकाशर क्रिकेट में हर किसी के अलावा इस सीरीज के सही अंजाम को देखने के लिए टिकटों / ट्रेनों / होटलों के लिए भुगतान करने वाले प्रशंसकों के लिए निराश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह किसी समय फिर से खेला जाएगा। मैं आशा करता हूं कि मुझे अपने घरेलू मैदान पर एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिलेगा, जिससे मुझे काफी लगाव है।’ कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाते है तो उन्हें 10 दिनों तक इंग्लैंड में पृथकवास में रहना होगा। टेस्ट मैच के रद्द होने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई रवाना हो गये। एंडरसन ने 166 टेस्ट में 632 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।

सचिन या धोनी? सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री पद के लिए इस दिग्गज क्रिकेटर को दिया वोट September 12, 2021 at 06:42AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों आईपीएल 2021 के यूएई लेग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से आईपीएल खेलने वाले रैना ने कई बार अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। रैना ने हाल में आरजे रौनक (RJ Rounac) को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में रैना से जब पूछा जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) एक इलेक्शन में खड़े होते हैं। एक वोट से इनमें से कोई भी प्राइम मिनिस्टर बनने वाला है। और वो एक वोट आपका है। किसको जाएगा वो वोट। इसपर रैना का जवाब होता है धोनी को। फिर आरजे पूछता है कि तेंडुलकर को आप...। इस पर रैना कहते हैं कि हां तो वो भी खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान को वोट तो देना ही पड़ेगा ना।' सीएसके ने मौजूदा सीजन की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है। उसने इस सीजन अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है। 10 अंक लेकर धोनी की टीम प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है। सीएसके के बाद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना चाहेंगे रैना रैना से जब दूसरा सवाल यह पूछा जाता है कि यदि आईपीएल में चेन्नई के अलावा किसी अन्य टीम से उन्हें खेलने का मौका मिले तो वह कौन सी टीम होगी? इसपर यूपी के इस क्रिकेटर ने कहा कि निश्चिततौर पर दिल्ली की ओर से खेलना चाहूंगा। क्योंकि दिल्ली मेरे घर यानी मुरादनगर से पास में है। रैना का इंटरनैशनल क्रिकट करियर रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक के साथ 768 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 5615 रन दर्ज है। इस दौरान इस वामहस्त बल्लेबाज ने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 में रैना ने 1605 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।

असगर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आक्रामक बयान से बचने की दी नसीहत, जानें क्या है मामला September 12, 2021 at 05:14AM

काबुल अफगानिस्तान के ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन की इस टिप्पणी के लिए कड़ी आलोचना की कि इस युद्धग्रस्त देश का आगामी टी20 विश्व कप में खेलना असंभव है। असगर ने कहा कि परिस्थितियों को जाने बिना उन्हें आक्रामक बयान नहीं देना चाहिए। पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि तालिबान ने महिलाओं को क्रिकेट खेलने से रोक दिया है और ऐसे में अफगानिस्तान जैसी टीम के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल होगा। अफगान ने पेन को लिखे गए खुले पत्र में कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार देश की टीम को न सिर्फ आगामी टी20 विश्व कप बल्कि आईसीसी के अन्य टूर्नामेंटों में खेलने का भी अधिकार है। अफगान ने कहा, 'क्रिकेट में इस स्तर पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है। अफगानिस्तान क्रिकेट में कम सुविधाओं वाला देश है, उसके पास आधारभूत ढांचा नहीं है, इसके बावजूद अभी हम जहां हैं और शीर्ष 10 देशों से कंधे से कंधा मिलाकर खेल रहे हैं उसके दृढ़ संकल्प, जुनून और प्रतिभा की जरूरत पड़ती है।' बकौल अफगान, 'इसलिए आपको आक्रामक बयान देने से बचना चाहिए जिसके परिणामस्वरूप अफगान क्रिकेट अलग थलग पड़ सकता है।' इस 34 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में अब क्रिकेट नंबर एक खेल है और लगभग तीन करोड़ अफगानिस्तानी उसका अनुसरण करते हैं। अफगान ने लिखा, 'इससे पता चलता है कि या तो आप परिस्थितियों से अनजान हैं या विरोधाभास में ऐसा बयान दे रहे हैं। कुछ भी हो आप अफगान क्रिकेट और पिछले एक दशक में कड़ी मेहनत से जो कुछ हासिल किया उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं।'

धवन के सपॉर्ट में उतरे फारुख इंजीनियर, कहा- मुझे नहीं लगता कि शिखर जैसे दमखम वाले खिलाड़ी को ट्रायल पर होना चाहिए September 12, 2021 at 04:57AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होगा। विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल रहे। एक ओर जहां 4 साल बाद आर अश्विन की लिमिटेड ओवर्स टीम में वापसी हुई वहीं दूसरी ओर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या को जगह नहीं मिली। धवन की जगह केएल राहुल को तरजीह मिली वहीं चहल की जगह राहुल चाहर को टीम इंडिया में शामिल किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर का कहना है कि वह धवन के टीम में नहीं होने से हैरान हैं। फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ' शिखर धवन … ठीक है, मैं हैरान हूं कि उन्हें बाहर कर दिया गया है क्योंकि वो पहले भी वापस आए हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं के लिए ये इतनी बड़ी समस्या है कि धवन जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है, जो कि एक है बड़ी निराशा, क्योंकि वो एक बल्लेबाज के रूप में किसी भी इंटरनैशनल टीम में चलेंगे। उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और मुझे नहीं लगता कि उनके जैसे कैलिबर के खिलाड़ी को ट्रायल पर होना चाहिए।' धवन ने मौजूदा आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने हाल में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी। धवन की निजी लाइफ भी इस समय डिस्टर्ब है। हाल में धवन और आयशा मुखर्जी की तलाक की खबरें भी सामने आईं। बकौल इंजीनियर, ' लेकिन आप किसे ड्रॉप करेंगे? केएल ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है। रोहित शर्मा इस समय अपनी फॉर्म के टॉप पर हैं। फिर भी मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी टीम है। मुझे लगता है कि हमारे पास टी20 विश्व कप जीतने का मौका है।' टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर बनाया है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के 3 खिताब अपने नाम किए हैं।

देखें: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 लाइव स्कोर September 12, 2021 at 04:26AM

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20 लाइव स्कोर

बीसीसीआई के फैसले से हैरान जडेजा ने पूछे सवाल- रातोंरात मेंटॉर की जरूरत क्यों पड़ी? September 12, 2021 at 03:58AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया का मेंटोर नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में आयोजित होगा। धोनी (MS Dhoni) के मेंटॉर बनाए जाने की घोषणा बीसीसीआई सचिन जय शाह ने की थी। इन सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने जडेजा (Ajay Jadeja on BCCI) ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि धोनी को मेंटॉर नियुक्त किए जाने के पीछे क्या लॉजिक है। बकौल जडेजा, ' मेरे लिए यह समझ से परे है। वहां टीम को वर्ल्ड नंबर वन बनाने वाला कोच है तो रातोंरात आपको मेंटॉर की क्यों जरूरत पड़ी? यह मेरे लिए थोड़ा हैरान करने वाला फैसला है।' धोनी ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। जडेजा ने कहा, ' मेरा लिए यह समझना असंभव है। मैं पिछले दो दिन से इसके बारे में सोच रहा हूं। मैं एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं, उनके पास कमाल की समझ है। वह काफी उपयोगी भी साबित हो सकते हैं। मैं उस ओर नहीं जा रहा हूं। यह रविंद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे से आगे भेजने जैसा है। व्यक्ति इसको लेकर यह सोचे कि आखिर यह क्यों हुआ।' पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी। भारतीय स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएंगे। 'मुझसे बड़ा ही कोई धोनी का फैन होगा' जडेजा के मुताबिक, ' मैं हैरान हूं। मुझसे बड़ा ही शायद कोई एमएस धोनी का फैन हो। मुझे लगता है कि एमएस धोनी पहले कप्तान थे जिन्होंने खुद जाने से पहले एक कप्तान तैयार किया और वह जरूरत पड़ने पर अपने हिसाब से परिवर्तन करते रहते थे।' कोहली की कप्तानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतना चाहेगी टीम इंडिया भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में अब तक कोई आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। ऐसे में कोहली इस विश्व कप को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आएंगे। धोनी के टीम से जुड़ने से युवा खिलाड़ियों के लिए फायदा होगा जो पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलेंगे।

आईपीएल के लिए पत्नी संग दुबई पहुंचे कैप्टन कोहली, अनुष्का ने कहा- हम यहां हैं... September 12, 2021 at 03:06AM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के दूसरे हाफ के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा संग दुबई पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। अनुष्का (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ' बाय यूके, आप हमेशा की तरह शानदार थे।' दुबई पहुंचने के बाद भारतीय ऐक्ट्रेस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टैग कर लिखा, ' हम यहां हैं! दुबई।' इससे पहले आरसीबी ने भी ट्वीट कर कोहली (Virat Kohli landed Dubai) और पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)के फोटो के साथ उनके दुबई पहुंचने की पुष्टि की थी। दोनों खिलाड़ी रविवार को दुबई पहुंचे। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय मैनचेस्टर (Manchester) से सीधे दुबई पहुंच रहे हैं। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए अपनी अपनी फ्रैंचाइजी से जुड़ रहे हैं। आरसीबी (RCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' जिस खबर का आप इंतजार कर रहे थे: किंग कोहली और मियां मैजिक दुबई में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।' मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शनिवार को यूएई पहुंचे इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी यूएई पहुंचे। मुंबई ने अपने खिलाड़ियों को शनिवार को बुला लिया था जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रविवार सुबह पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन भी रविवार को दुबई पहुंचे। यूके से आने वाले खिलाड़ियों को 6 दिन रहना होगा क्वारंटीन बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया है यूके से आने वाले सभी खिलाड़ियों को 6 दिन अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। इसके बाद वह टीम के बायो बबल में प्रवेश करेंगे। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।

क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को IPL 2021 में खेलने से रोका ? जानें क्या कहते हैं सबा करीम September 12, 2021 at 02:03AM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। भारतीय खेमे में कोरोना के प्रकोप के कारण मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द कर दिया गया। मैच तो रद्द हो गया लेकिन कहीं न कहीं इससे मेजबान बोर्ड और बीसीसीआई के रिश्ते में दरारें पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस सीरीज के नतीजे के लिए आईसीसी (ICC) का दरवाजा खटखटाया है। यहीं नहीं अब इंग्लैंड के कुछ बड़े खिलाड़ियों विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और टी20 में वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने के यूएई लेग से अपना नाम भी वापस ले लिया है। इंग्लिश खिलाड़ियों के पीछे हटने से अटकलों का बाजार गर्म है। मीडिया में खबरें अब ये आर रही हैं कि कहीं ईसीबी ने तो अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से पीछे हटने के लिए बाध्य नहीं किया। हालांकि इन खिलाड़ियों के पीछे हटने से पहले मोईन अली आईपीएल में खेलने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम () से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या इंग्लिश खिलाड़ियों के आईपीएल में नहीं खेलने की वजह ईसीबी है, इसपर उन्होंने कहा, ' हम जो भी सुन या बोल रहे हैं ये सभी अटकलबाजी है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल से बाहर होने का फैसला लिया है।' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इयोन मोर्गन और कुछ अन्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में खेलते हुए हम देखेंगे। बकौल सबा करीम, ' यदि ऐसा कुछ होता तो इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) क्यों खेलने के लिए आते। इसके अलावा इंग्लैंड के कई अन्य खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने के लिए अपनी अपनी फ्रैंचाइजी से जुड़ रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि यह सही बात है।

भारतीय मीडिया में विराट कोहली के खिलाफ 'गंदा खेल' चल रहा है: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट September 12, 2021 at 02:00AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि भारतीय मीडिया में विराट कोहली को 'डर्टी गेम' का शिकार बनाया जा रहा है। बट ने कहा कि कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड में शानदार टेस्ट सीरीज खेली है। और जल्द ही अहम टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इस कप्तानी के विवाद को शुरू करने का समय नहीं है। सलमान बट से भारतीय मीडिया में चल रहीं उन खबरों के बारे में पूछा जा गया था जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली के लिए कुछ फैसलों से सहमत नहीं था। इसके अलावा अगर भारत यूएई में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है तो कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान ने कहा, 'क्या आप इस खबर की टाइमिंग देख रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे कोई समस्या नहीं है कि बोर्ड कैसे सोचता है। यह उनका आकलन है कि उनकी नजर में कौन टीम को आगे ले जा सकता है.... लेकिन क्या यह इन सब बातों पर विचार करने का वक्त है? अब यह कहा जा रहा है कि विराट कोहली की कप्तानी खतरे में है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में एक सीरीज खेली। उन्होंने टीम की अच्छी तरह कप्तानी है।' बट ने कहा, 'टीम सिलेक्शन को लेकर उनकी आलोचना होती रही लेकिन वह लगातार अपनी टीम को सपॉर्ट करते रहे और इसके एवज में टीम ने उनका शानदार साथ दिया। टीम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रही है। टीम हर फॉर्मेट में टॉप पर है और वर्ल्ड कप आने वाला है, तो इस तरह की खबरें मीडिया में आना और कुछ नहीं बल्कि डर्टी गेम है।' सीमित ओवरों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के रेकॉर्ड की तुलना के सवाल पर बट ने सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि रोहित बहुत अच्छे कप्तान हैं लेकिन सभी प्रारूपों में विराट की जीत का औसत भी अच्छा है। सलमान बट ने आगे कहा, 'मैंने पहले भी कहा है रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं। वह बहुत कामयाब रहे हैं। लेकिन यह वक्त इन सब बातों का नहीं है। ट्रोफियां मायने रखती हैं। मैं इससे सहमत हूं। लेकिन आप यह देखिए कि उन्होंने (कोहली) औसतन कितने मैच जीते हैं। और दुनियाभर में वह कितने कामयाब रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह इस पर चर्चा करने का सही समय है। कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ अच्छा किया है। यह खबर गलत इरादे से फैलाई गई है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।'

कौन बनेगा करोड़पति-13:अमिताभ बच्चन के शो में पहुंचे ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश, बिग बी ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के लगाए नारे; वीडियो वायरल September 12, 2021 at 01:14AM

ईसीबी ने ICCसे हस्तक्षेप की मांग:भारत के खिलाफ रद्द हुए पांचवें टेस्ट मैच के समाधान के लिए आईसीसी को पत्र लिखा; विवाद समाधान समिति ले सकता फैसला September 12, 2021 at 12:58AM

तंजानिया ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, दूसरी बार 200 के अंतर से जीता मैच September 12, 2021 at 01:09AM

नई दिल्ली तंजानिया की महिलाओं ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर (ICC 2021) के 11 मैच में तजानिया ने मोजाम्बिक की महिला टीम को 200 के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही तंजानिया की टीम 200 या इससे अधिक रन से 2 बार जीत दर्ज करने वाली विश्व की पहली महिला टीम बन गई है। तंजानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में मोजाम्बिक की टीम 12 .5 ओवर में सिर्फ 28 रन पर ढेर हो गई। तंजानिया की ओर से मवाडी स्वीडी ने 48 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए जबकि ओपनर फातुमा किबासु ने 62 रन की पारी खेली। किबासु ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके लगाए वहीं स्वीडी ने 11 चौके जड़े। मोजाम्बिक ओर से गेंदबाजों ने 35 अतिरिक्त रन लुटाए जिसमें 30 वाइड रन शामिल थे। उसकी ओर से क्रिस्टिना मागिया ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। मोजाम्बिक का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोजाम्बिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसकी आधी टीम 15 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। ओपनर पाल्मिरा कुइनिका और कप्तान ओल्गा अर्नाल्डो मातसोलो ने सबसे अधिक एक समान 6-6 रन बनाए। मोजाम्बिक का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। तंजानिया की ओर से पेसर पिराइस कामुन्या ने 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं नासरा सैदी और सोफिया जिरोम के खाते में दो दो विकेट गए। स्वीडी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूगांडा के नाम है सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रेकॉर्ड इससे पहले तंजानिया ने साल 2009 में माली की महिला क्रिकेट टीम को 268 रनों ने शिकस्त दी थी। महिला टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में ओवरऑल ये 5वां मौका है जब किसी टीम ने 200 या इससे अधिक के अंतर से मैच जीता हो। यूगांडा के नाम सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है जिसने साल 2019 में माली पर 304 रन से जीत दर्ज की थी।

कोविड-19 और बुक लॉन्च विवाद पर रवि शास्त्री ने दिया जवाब, बोले पूरा देश तो खुला हुआ है September 12, 2021 at 12:55AM

टीम इंडिया के मुख्य कोच ने अपने ऊपर लगे उन आरोपों को जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि उनके बुक लॉन्च कार्यक्रम में वह कोविड-19 के शिकार हो गए। शास्त्री के बाद टीम इंडिया के सपॉर्ट स्टाफ के तीन सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया। इसके बाद इंग्लैंड मीडिया के एक धड़े ने रवि शास्त्री पर बुक लॉन्च के कार्यक्रम का आयोजन करवाने पर निशाना साधा। यह कार्यक्रम 1 सितंबर को हुआ था। भारतीय मीडिया में भी ऐसी खबरें थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई भी कोच शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से काफी नाराज है। अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि पूरा यूनाइटेड किंगडम 'खुला' हुआ है और वहां किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों के जवाब में कहा, 'पूरा देश खुला हुआ है। पहले टेस्ट से भी कुछ भी हो सकता था।' शास्त्री के अलावा बोलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर नितिन पटेल को चौथे टेस्ट से ही आइसोलेशन में भेज दिया गया था। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट से पहले सहायक फिजियो योगेश परमार भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर शास्त्री ने कोहली ऐंड कंपनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के दर्शकों ने काफी लंबे समय बाद इतना अच्छा क्रिकेट देखा होगा और बेशक किसी भारतीय टीम की ओर से। यह कोविड का समय है लेकिन काफी अच्छा खेल हुआ। टेम्स नदी के दोनों ओर भारतीय टीम ने खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।' यहां ध्यान देने की बात है कि शास्त्री का इशारा लॉर्ड्स और ओवल में भारतीय टीम के प्रदर्शन से था। भारत ने दोनों मैदानों पर जीत हासिल की। लंदन शहर से बहती है टेम्स नदी, इसके एक ओर ओवल है और दूसरी ओर लॉर्ड्स का मैदान है। इंग्लैंड में जीत हासिल करने से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत थी। शास्त्री ने कहा, 'किसी भी टीम ने कोविड में ऐसा खेल नहीं दिखाया जैसा भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में दिखाया। यहां किसी भी विशेषज्ञ से पूछ लें।'

PM मोदी ने पैरालिंपिक मेडलिस्ट से क्या किए सवाल, जानिए:अवनि से पूछा- गोल्ड लाने के बाद भी मैदान में डटी रही, फिर ब्रॉन्ज जीता, यह कैसे किया; कृष्णा से पूछा- माता-पिता के लिए क्या कार्यक्रम बना रहे? September 12, 2021 at 12:44AM

OPINION: टेस्ट क्रिकेट या आईपीएल.. बेयरस्टो, वोक्स और मलान के फैसले से उठा बड़ा सवाल September 11, 2021 at 11:32PM

नई दिल्लीमैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड को 5वां टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश परमार कोविड-19 का शिकार हो गए। 24 घंटे के ड्रामे के बाद रोमांचक टेस्ट सीरीज का दुखद अंत हुआ। मैच रद्द घोषित किया गया, लेकिन कहीं न कहीं इससे इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते के बीच लकीर खींच दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान ने 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे हाफ से अपना नाम वापस ले लिया। ये सभी खिलाड़ी न केवल भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं, बल्कि सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐशज सीरीज में भी खेलेंगे। इन सभी ने आईपीएल की जगह फैमिली के साथ वक्त बिताने का निर्णय लिया। इसका सबसे बड़ा कारण कोविड-19 के चलते क्वारंटीन में अधिक समय बिताना भी है। हालांकि, पूरे मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वह यह कि क्रिकेट में सबसे अधिक अधिक रोमांचक माना जाने वाला क्रिकेट फॉर्मेट T20 पर क्या टेस्ट भारी पड़ रहा है? भारतीय कप्तान विराट कोहली से पूछेंगे तो निसंदेह वह टेस्ट को सबसे अधिक तवज्जो देंगे। कुछ ऐसा ही माहौल फिलहाल क्रिकेट की धुरी माने जाने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों में भी है। वे लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट से कहीं ऊपर टेस्ट क्रिकेट को रखते हैं। 5 दिनों तक चलने वाले टेस्ट को रियल क्रिकेट भी कहा जाता है। यहां 4 पारियों में टीम के हर खिलाड़ी को अपना जौहर दिखाने का बराबर मौका मिलता है। टी-20 की पॉपुलैरिटी 2006-07 के बाद से अचानक काफी बढ़ी है। खासकर भारत के IPL, ऑस्ट्रेलिया के BBL, कैरेबियाई CPL और पाकिस्तान PSL लीगों ने खिलाड़ियों को खूब लुभाया है। कुछ सीनियर क्रिकेटरों का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा। इंग्लैंड के पूर्व स्टीव हार्मिसन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट रद्द होने के बाद कहा था कि यहीं से टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरुआत है। हालांकि, उनके इस बयान से इंग्लैंड के ही कई सीनियर क्रिकेटर शायद ही इत्तेफाक रखें। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि फैंस भी हर वर्ष होने वाले एशेज सीरीज का इंतजार करते हैं। मैदान के अंदर गेंद और बल्ले के बीच कांटे की भिड़ंत, खिलाड़ियों में नोकझोंक की ढेरों कहानियां हैं। दूसरी ओर, मैदान से बाहर पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम के लिए माइंड गेम खेलते दिखाई देते हैं तो फैंस का जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही माहौल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में भी होता है। टी-20 क्रिकेट ने लीग के रूप में दुनियाभर में बहुत तेजी से पांव पसारा तो टेस्ट को जिंदा रखने के लिए डे-नाइट मैच का रुख करना पड़ा। पहला डे-नाइट टेस्ट न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर 2015 में खेला गया था। इससे क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में रोमांच तो लौटा, लेकिन पिछले 6 सालों में सिर्फ 16 टेस्ट ही खेले गए हैं। यानी औसतन हर वर्ष 2 से 3 टेस्ट मैच ही हुए। भारत ने अब तक कुल 3 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं।

आप सभी से मुझे प्रेरणा मिलती है...: जानें, पीएम मोदी ने पैरा-ऐथलीटों मुलाकात में किससे क्या कहा September 11, 2021 at 11:29PM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए और उन्हें शाबासी देते हुए कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए देखकर वह प्रेरित महसूस कर रहे थे। भारत ने तोक्यो पैरालिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक सहित अभूतपूर्व 19 पदक जीते और इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि भारत के स्टार पैरा खिलाड़ी देश को काफी कुछ दे सकते हैं और उनसे अपील की कि वे खेल के मैदान के बाहर भी बदलाव लाने के लिए भूमिका निभाएं। मोदी ने गुरुवार को पैरा खिलाड़ियों से मुलाकात की जिसका वीडियो रविवार को सार्वजनिक किया गया। उन्होंने इसमें कहा, ‘मुझे आप सभी से प्रेरणा मिलती है।’ खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को अपना निजी सामान और आटोग्राफ वाला स्टोल दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपने हारी हुई मानसिकता को हरा दिया, बहुत बड़ी बात है।’ मोदी ने कहा, ‘आपकी छोटी चीजें भी देश को काफी प्रेरित कर सकती हैं, आप आगे देश को कैसे प्रेरित करोगे। आप स्कूलों आदि में जा सकते हो। खेल की दुनिया के अलावा आप देश के लिए कुछ और भी कर सकते हो और बदलाव लाने में मदद कर सकते हो।’ मोदी ने खिलाड़ियों के समर्थन का वादा किया और कहा कि पूरा देश खेल जगत के उत्कृष्टता हासिल करने के सपने को साझा करता है। उन्होंने कहा, ‘आप काफी कुछ दे सकते हैं... भविष्य उज्जवल है। मैं हमेशा आपका साथ देने के लिए मौजूद हूं, आपका सपना हमारा सपना है और इसे साकार करने के लिए जो भी करना होगा मैं करूंगा।’ प्रधानमंत्री ने तोक्यो 2020 पैरालिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की नाश्ते पर अपने निवास पर मेजबानी की। मोदी ने स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्ण नागर से अपने पदक को कोविड-19 योद्धाओं को समर्पित करने के विचार के बारे में पूछा। मोदी ने कहा, ‘यह बात मेरे दिल को छू गई लेकिन जब आपने यह किया तो आप क्या सोच रहे थे?’ नागर ने कहा, ‘मैंने देखा कि स्वास्थ्यकर्मी अपनी परवाह किए बगैर अपना काम कर रहे हैं, इसी से प्रेरित होकर मैंने ऐसा कहा।’ रजत पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने खुलासा किया कि खेलों के दौरान उन्हें वायरल संक्रमण और बुखार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘इसके कारण मेरा पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा। यह मुश्किल दिन था लेकिन मैंने विदाई के दौरान आपके शब्दों के बारे में सोचा और उस दिन मैं आपसे मुलाकात करने वाले लोगों में शामिल नहीं थी। इसलिए मैंने फैसला किया कि आपसे मिलने के लिए मैं कुछ भी करूंगी। मैंने साथ ही सोचा कि शायद यह मेरा एकमात्र मौका है।’ मोदी ने कहा, ‘कभी नकारात्मक मत सोचो, आप जाइंट किलर हो।’ मोदी ने बातचीत के दौरान रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। पैरालिंपिक का आयोजन तोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच किया गया जहां भारत ने अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा। भारत के 54 खिलाड़ियों ने नौ खेलों में हिस्सा लिया। भारत ने पांच स्वर्ण के अलावा आठ रजत और छह कांस्य पदक भी जीते। प्रधानमंत्री ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों की उपलब्धि से देश में खेल संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को कोचिंग देने को लेकर कार्यशाला के आयोजन की जरूरत है, एक किताब भी लिखी जा सकती है।’ इस दौरान स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाली 19 साल की निशानेबाज अवनि लेखरा, भारत के महानतम पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया और निशानेबाज सिंहराज अधाना और मनीष नरवाल के अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके पूर्ववर्ती किरन रिजिजू भी मौजूद थे। खेलों में स्वर्ण और दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला अवनि ने कहा, ‘जैसा कि आपने विदाई के दौरान कहा था, अपना सर्वश्रेष्ठ देना और कोई दबाव मत लेना, मैंने खेलों के दौरान यही किया। इस पर कायम रहने से ही पदक मिले।’ ओलिंपिक में हिस्सा लेकर लौटे खिलाड़ियों की तरह प्रधानमंत्री ने पैरा खिलाड़ियों को भी सलाह दी कि वे सफलता को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दें और हार को अपने मन को परेशान ना करने दें। पैरा खिलाड़ियों ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके साथ बैठकर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उनके लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इस सत्र के दौरान 2004 एथेंस खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले झाझरिया ने कहा कि यूनान की राजधानी में उनके प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए उनकी मां को अपने जेवर बेचने पड़े थे। उन्होंने इस तरह तब से आए बदलाव के बारे में बताया। भारत ने 1968 में पदार्पण के बाद से 2016 रियो पैरालिंपिक खेलों तक 12 पदक जीते थे। तोक्यो में भारत 162 देशों में 24वें स्थान पर रहा। खिलाड़ियों के लिए यह हैरानी भरा रहा कि प्रधानमंत्री को अतीत में उन्होंने जिन मुश्किल हालातों का सामना किया उसकी भी जानकारी थी।

शेन वॉर्न बोले, कोहली की टीम बेस्ट भारतीय बैटिंग लाइन अप नहीं September 11, 2021 at 11:36PM

नई दिल्लीशेन वॉर्न का मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप उसके आसपास भी नहीं है जिसके खिलाफ वह अकसर खेला करते थे। उस बैटिंग ऑर्डर में वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को कई जानकार सर्वकालिक-सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम कहते हैं। हालांकि यह टीम नियमित तौर पर टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी हद तक अपनी गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर रही है। टीम की बल्लेबाजी काफी चिंता का विषय बनी रही है। साल 2020 से लेकर अभी तक भारतीय टीम की बल्लेबाजी औसत 25.4 की रही है। बड़ी टीमों की बात करें तो सिर्फ वेस्टइंडीज ही भारत से पीछे है। 90s के भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाज टेस्ट रन सर्वोच्च औसत स्ट्राइक रेट 100s 50s
सचिन तेंडुलकर 200 15921 248* 53.79 54.1 51 68
राहुल द्रविड़ 164 13228 270 52.31 42.5 36 63
वीवीएस लक्ष्मण 134 8781 281 45.97 49.4 17 56
वीरेंदर सहवाग 104 8456 319 49.34 82.2 23 32
सौरभ गांगुली 113 7212 239 42.17 51.3 16 35
वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, 'इनकी बल्लेबाजी कहीं भी द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण, तेंडुलकर, सहवाग जितनी मजबूत नहीं है। विराट कोहली अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं भी हैं तो सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल जरूर हैं। लेकिन जब आप टॉप 5 में सहवाग, गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण, तेंडुलकर को देखते हैं, तो वह अलग बात थी। तो आप यह नहीं कह सकते तो कि कोहली की टीम सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजी टीम है।'
बल्लेबाज टेस्ट रन सर्वोच्च औसत स्ट्राइक रेट 100s 50s
विराट कोहली 96 7765 254* 51.08 56.5 27 27
चेतेश्वर पुजारा 90 6494 206* 45.41 44.3 18 31
अजिंक्य रहाणे 78 4756 188 39.63 49.2 12 24
रोहित शर्मा 43 3047 212 46.87 55.5 8 14
केएल राहुल 40 2321 199 35.16 54.1 6 12
90 और 2000 के उस दौर के भारतीय बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो फैब 5 कही जाने वाले इन खिलाड़ियों ने अपने बल्ले के दम पर भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाईं। हालांकि उस समय भारतीय पेस बोलिंग अटैक इतना मजबूत नहीं हुआ करता था। लेकिन बल्लेबाजी क्रम कमाल का था। इस बैटिंग में सहवाग का धमाका था। द्रविड़ का ठहराव था। सचिन की क्लास थी। लक्ष्मण की कलाई का जादू था। और फिर सौरभ गांगुली का ड्राइव था। कुल मिलाकर एक पूरी पीढ़ी इस बैटिंग ऑर्डर को देखकर बड़ी और प्रेरित हुई। आंकड़ों की बात करें तो इन पांचों ने कुल मिलाकर 715 टेस्ट मैचों में 53788 रन बनाए। औसत रहा 49.07 का और। शतक रहे 143 और 254 अर्धशतक भी बने। पंत अगले सुपर स्टार वॉर्न ने कहा कि विदेशों में भारत की जीत की बड़ी वजह उसका शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है हालांकि उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बल्लेबाजी योगदान की भी तारीफ की। उनकी नजर में फिलहाल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये तीनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण का भविष्य का सुपरस्टार बताया। विराट कोहली और ऋषभ पंत हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। रोहित शर्मा ने जरूर कुछ उपयोगी पारियां खेलीं। भारत सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और मैनचेस्टर टेस्ट मैच फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले, इस साल की शुरुआत में पंत की कमाल की बल्लेबाजी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जितवाई थी। वॉर्न ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा दो सबसे अलग खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने की राह पर हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये उनके तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारतीय टीम को न सिर्फ भारत बल्कि हर परिस्थिति में जीत के काबिल बनाया है।'

अब तक फेल रही धोनी-शास्त्री-विराट की तिकड़ी:2 वनडे और 1 टी-20 वर्ल्ड कप में तीनों एक साथ कर चुके हैं काम, टीम इंडिया तीनों के सेमीफाइनल में हारी September 11, 2021 at 11:41PM

पैरालिंपिक के पदकवीरों का PM ने किया सम्मान:PM मोदी ने कहा- आपने टोक्यो में देश में नाम ऊंचा किया, 130 करोड़ देशवासी आपके साथ हैं September 11, 2021 at 08:11PM