Saturday, July 3, 2021

पाकिस्तान v/s इंग्लैंड वनडे सीरीज:बाबर के पास सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का मौका; एशिया में नंबर-1 कोहली का रिकॉर्ड तोड़ना लगभग तय July 03, 2021 at 03:41PM

यूरो कप: डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराया, मारी सेमीफाइनल में एंट्री July 03, 2021 at 08:50AM

बाकूडेनमार्क ने यूरो कप-2021 के तीसरे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हरा दिया। बाकू में विनर डेनमार्क के लिए थॉमस डेलाने और कैस्पर डोलबर्ग ने गोल दागे, जबकि चेक के लिए इकलौता गोल पैट्रिक स्किक ने किया। मैच में डेनमार्क ने करिश्माई शुरुआत की। थॉमस डेलाने ने महज 5वें मिनट में ही गोल दाग दिया और टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। इससे पहले कि गणराज्य के खिलाफ पहले गोल को उतार पाते उसके लिए कैस्पर ने 42वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया। अब बढ़त 2-0 की हो गई थी, जबकि 49वें मिनट में चेक गणराज्य के लिए पैट्रिक ने गोल जरूर दागा, लेकिन टीम की वापसी नहीं करा सके। दो हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने के बाद डेनमार्क ने अब अपने आखिरी तीन मैच जीतने में 10 गोल किए हैं। चौंकाने वाली परिस्थितियों के बीच जब क्रिश्चियन एरिक्सन को पिच पर कार्डियक अरेस्ट हुआ था। तीन हफ्ते बाद वे 1992 को दोहराने का सपना देख रहे हैं जब डेनमार्क ने क्वॉलिफाइंग भी नहीं होने के बावजूद यूरोपीय चैम्पियनशिप जीती थी।

कप्तान मिताली राज की रेकॉर्ड पारी, आखिरी वनडे में भारतीय महिलाओं की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत July 03, 2021 at 08:30AM

वॉरचेस्टरकप्तान मिताली राज (75 नाबाद) की रेकॉर्ड पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड की महिला टीम को 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। इससे पहले दीप्ति शर्मा (3/47) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 219 रनों पर रोक दिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 46.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच मिताली ने विजयी चौका जड़ा। न्यू रोड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत को 47 ओवरों में जीत के लिए 220 रन चाहिए थे। उसकी शुरुआत दमदार रही। ओपनर शेफाली वर्मा (19) और स्मृति मंधाना (49) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवरों में 46 रन जोड़े। शेफाली कोकेट क्रॉस ने नाइट के हाथों कैच आउट कराया। जबकि स्मृति को सारा ग्लेन ने LBW किया। इसके बाद निरतंर अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे, लेकिन एक छोर पर मिताली ने पैर जमाए रखा। उन्होंने 86 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। यह उनका इस तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। दूसरी ओर, भारत की यह सम्मानजनक विदाई रही, क्योंकि उसे शुरुआत दो मैचों में हार मिली थी और सीरीज खोना पड़ा था। मिताली बनीं महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटरकप्तान मिताली राज इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़ कर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस 38 साल की खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते समय पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर चौका लगा एडवर्ड के 10,273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड की पारी का रोमांचइससे पहले दीप्ति शर्मा (3/47) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 219 रनों पर रोक दिया। बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ और मैच को 47 ओवर कराने का फैसला लिया गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड को 47 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से नताली स्काइवर ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। भारत की तरफ से दीप्ति के अलावा पूनम यादव, स्नेह राणा, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की शरूआत अच्छी नहीं रही उसने टैमी ब्यूमोंट (0) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। इसके बाद लॉरेन विनफिल्ड हिल और कप्तान हीदर नाइट ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, विनफिल्ड (36) रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद नाइट और नताली ने जोड़ी जमाई लेकिन नाइट अर्धशतक बनाने से पहले ही आउट हो गईं। उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए। उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि, नताली ने इसके बाद पारी संभाली लेकिन वह भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकीं। इंग्लैंड की पारी में सोफिया डंक्ली ने 28 और एमी एलेन जोन्स ने 17 रन बनाए जबकि कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

रोजर फेडरर ने दर्ज की विंबलडन में 104वीं जीत, 18वीं बार प्री-क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह July 03, 2021 at 08:10AM

लंदनरोजर फेडरर विंबलडन में अंतिम ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरून नोरी पर चार सेट की जीत के साथ शनिवार को 18वीं बार विंबलडन के अंतिम 16 में पहुंचे। आठ बार के चैंपियन फेडरर ने 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से जीत हासिल की और अपने करियर में 69वीं बार ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में जगह बना ली। अगले पांच सप्ताह में 40 साल के होने वाले फेडरर ने जीत के बाद कहा- सुनने के लिए यह एक अच्छी स्थिति है। यह मुझे साबित करता है कि अब भी मेरे अंदर खेल बचा हुआ है। यह विशेष है क्योंकि मैं लगभग 40 वर्ष का हूं - इस समय यह सब एक बोनस है और मैं देखूंगा कि मैं यहां कितनी दूर जा सकता हूं। फेडरर ओपन एरा में विंबलडन में 16 के दौर में पहुंचने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं (1969 में पंचो गोंजालेस (41) और 1975 में केन रोजवेल (40) के बाद)। वह शनिवार के मैच को सीधे सेटों में लपेट सकते थे जब उन्होंने तीसरे सेट के 11वें गेम में दो ब्रेक पॉइंट मिले। फेडरर 48 ने अपना 104 वां विंबलडन मैच जीता। क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना सोमवार को इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा। बेरेटिनी और सोनेगो चौथे दौर में सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी और 23वीं सीड लोरेंजो सोनेगो अपने-अपने मुकाबले जीत विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। बेरेटिनी ने स्लोवेनिया के अल्जाज बेडेने को एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। यह मुकाबला बारिश के कारण एक घंटे 31 मिनट तक रुका रहा था। इस बीच, इटली के ही सोनेगो ने ऑस्ट्रेलिा के जेम्स डकवर्थ को एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।

दीपिका कुमारी ने 3 गोल्ड जीत बढ़ाया था देश का मान, अब सीएम सोरेन ने दिया 50 लाख रुयये इनाम July 03, 2021 at 02:53AM

रांचीझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले महीने पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली राज्य की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये जबकि रजत पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। पेरिस में दीपिका के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला टीम की तीरंदाज अंकिता भक्त और कोमोलिका बारी को भी उन्होंने 20-20 लाख रुपये जबकि कोच पूर्णिमा माहतो को 12 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम में चुनी गई निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के लिए पांच-पांच लाख रुपये की पुरस्कार की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘मुख्यमंत्री ने हमारे चैंपियनों के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें दीपिका को 50 लाख रुपये, अंकिता और कोमोलिका को 20-20 लाख रुपये, सलीमा और निक्की को पांच पांच लाख रुपये तथा कोच (तीरंदाजी) पूर्णिमा महतो को 12 लाख रुपये नकद दिए जाएगें।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने ओलिंपिक पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए भी नकद पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें स्वर्ण पदक के लिए दो करोड़ रुपये, रजत पदक के लिए एक करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।’ मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खिलाड़ियों और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पूर्णिमा महतो से ऑनलाइन बातचीत भी की। स्टार भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पिछले महीने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक की हैट्रिक के बाद वैश्विक रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था। रांची की 27 साल की इस खिलाड़ी ने 2012 के बाद पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की। उन्होंने महिला व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित जोड़ी तीन रिकर्व स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किए थे।

मिताली राज ने रचा इतिहास, इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनीं July 03, 2021 at 07:26AM

नई दिल्ली भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा। 38 वर्षीय राज ने वर्सेस्टर में तीसरे वनडे में भारतीय पारी के 24वें ओवर में एडवर्ड्स के 10273 के स्कोर को पीछो छोड़ा। वह तेज गेंदबाज नट साइवर की गेंद पर चौका लगाकर मील के पत्थर तक पहुंची। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 12 जुलाई, 2017 को एकदिवसीय विश्व कप के 11वें सत्र के लीग चरण के दौरान मिताली राज एडवर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए महिला एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वह प्रारूप में 6000 रन पार करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं। उनके 57 अर्द्धशतक, जिनमें से दो मौजूदा बहु-प्रारूप सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो पारियों में आए। राज ने सितंबर 2019 में T20I क्रिकेट छोड़ दिया और 37.52 के औसत और 96.33 के स्ट्राइक रेट से 2364 रन के साथ प्रमुख रन-स्कोरर की सूची में नंबर 7 पर हैं। उनके नाम टेस्ट में 11 मैचों में 44.60 की औसत से 669 रन दर्ज हैं और वह भारत की महिला खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं। महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय भारतीयों में सबसे अधिक हैं। पिछले महीने भारत के क्रिकेटर के रूप में 22 साल पूरे करने वाले राज महिला वनडे में सबसे सफल कप्तान बनने से एक जीत दूर हैं।

सानिया और माटेक-सैंड्स की जोड़ी हारी, विंबलडन महिला युगल में सफर समाप्त July 03, 2021 at 06:08AM

लंदनभारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक-सैंड्स शनिवार को यहां महिला युगल के दूसरे दौर में लगातार सेट में हारकर विंबलडन से बाहर हो गयी। तीन साल के बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रही सानिया और उनकी जोड़ीदार को वेरोनिका कुडरमेतोवा और एलेना वेस्नीना की रूस की जोड़ी से एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। सानिया हालांकि मिश्रित युगल के जरिए टूर्नामेंट में बनीं हुई है, जहां उनकी और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी दूसरे दौर का मैच खेलेगी।

झारखंड के प्लेयर्स के लिए CM की बड़ी घोषणा:तीरंदाजी वर्ल्ड कप में देश को 3 गोल्ड मेडल जिताने वाली दीपिका कुमारी को 50 लाख रु का पुरस्कार.; ओलिंपिक में गोल्ड जितने वालों को 2 करोड़ रु देने का ऐलान July 03, 2021 at 07:18AM

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का साथी कौन? पूर्व क्रिकेटर ने सुझाए विराट को ये दो नाम July 03, 2021 at 05:55AM

कोलकाताभारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि शुभमन गिल को चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ता है तो मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल के बीच चयन होना चाहिए। शुभमन का चोट के कारण चार अगस्त को होने वाले पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। इस बारे में भी चर्चा चल रही है कि भारतीय टीम बैकअप रख सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि शुभमन की चोट को लेकर आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। फिलहाल बस इतनी जानकारी है कि शुभमन को पैर में चोट लगी है। दासगुप्ता ने कहा कि मयंक ओपनर के रूप में पहली पसंद होने चाहिए क्योंकि वह इंग्लिश वातावरण के अनुकूल हैं। उन्होंने कहा, ‘मयंक और राहुल के रूप में टीम के पास दो विकल्प हैं। मैं मयंक को पहली पसंद मानता हूं क्योंकि भले ही उन्होंने दो या तीन खराब पारी खेली हैं लेकिन ओवरऑल उनका टेस्ट करियर प्रभावित रहा है।’ दासगुप्ता ने कहा, ‘लोकेश राहुल कर्नाटक या भारत के लिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते आए हैं। लेकिन राहुल जिस तरह सीमित ओवर में खेलते हैं उनकी तकनीक बदल गई है और वह आक्रामक हो गए हैं। उनका आक्रामक तकनीक में सुधार हुआ है लेकिन डिफेंसिव तकनीक इतनी ज्यादा बेहतर नहीं है।’

जब विश्व कप-2007 से बाहर होने के बाद द्रविड़ ने दिखाई थी धोनी-इरफान को फिल्म July 03, 2021 at 04:32AM

मुंबईटीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में गए राहुल द्रविड़ के पास भविष्य के चैंपियन बनाने का मौका है। दूसरी ओर, इरफान पठान ने खुलासा किया है कि वह कितने पॉजिटिव इंसान हैं। विश्व कप-2007 में हार के बाद उन्होंने टीम को फिल्म दिखाई थी। लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि द्रविड़ के ऊपर कोई दबाव होगा। उनके पास इंडियन क्रिकेट के लिए भविष्य के चैंपियन बनाने का मौका होगा। यह जरूरी नहीं की सभी को इस सीरीज में खेलने का मौका मिले। लेकिन द्रविड़ के साथ समय बिताने और उनका अनुभव साझा करने से इन खिलाड़ियों का भविष्य संवरेगा।’ भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, ‘द्रविड़ साफ चर्चा करते हैं। जब वह टीम इंडिया के कप्तान थे, उस वक्त भी द्रविड़ युवाओं के साथ काफी स्पष्ट थे। अगर किसी को कोई परेशानी होती थी तो वो उनसे जाकर आराम से बात कर सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे वेस्टइंडीज में हुए 2007 विश्व कप का एक छोटा का किस्सा याद है। द्रविड़ मेरे और महेंद्र सिंह धोनी के पास आए और कहा कि सभी लोग दुखी हैं, हमें फिल्म देखने के लिए चलना चाहिए।’ भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। पठान ने कहा, ‘हम लोग फिल्म देखने गए और द्रविड़ ने कहा कि हां, हम लोग विश्व कप हार गए हैं। लेकिन यह यहां खत्म नहीं हो रहा है। जीवन बड़ा है और हम कल वापसी करेंगे। द्रविड़ का ऐसा चरित्र था। वह क्रिकेटरों के दिमाग को सकारात्मकता से भर देते थे।’ (आईएएनएस से इनपुट के साथ)

साक्षी ने धोनी की विंटेज कार कलेक्शन की दिखाई झलक, फैंस बोले- हमारे माही कहां हैं? July 03, 2021 at 02:56AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं। हालांकि धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) ठीक इसके उलट हैं। साक्षी सोशल मीडिया पर लगातार खुद की और पति धोनी व बेटी जीवा (Ziva Dhoni) की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी इस समय शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे हैं। धोनी के गृहनगर रांची में 7 एकड़ में फार्महाउस है। इस फार्महाउस में धोनी की कई लग्जरी कारें और उनके पालतू जानवर रहते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करने वाले कैप्टन कूल माही की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी फैमिली में हाल में शामिल हुआ स्कॉटलैंड से आया शेटलैंड पोनी नस्ल का भूरे रंग का घोड़ा घास चरता हुआ दिखाई दे रहा है। घोड़ा फॉर्महाउस के अंदर उस जगह पर घास चर रहा है जहां धोनी की विंटेज कारों () का शोरूम सा गैरेज है। वीडियो में की कलेक्शन दिखाई दे रहा है जिसमें तीन कारें ब्लैक, ब्ल्यू और रेड कलर की खड़ी हैं। साक्षी की ओर से अपलोड किए गए इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वे धोनी की विंटेज कारों को देख काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, ' किसी ने कार कलेक्शन को देखा क्या? दूसरे ने लिखा, ' वॉव, माही भाई का कार कलेक्शन...।' धोनी के पास इन कारों का है कलेक्शन धोनी बाइक के शौकिन हैं। उन्हें कभी कभी रांची की सड़कों पर बाइक पर का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो धोनी के पास विंटेज कारों में पोर्श 911, पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एएम और फेरारी 599 जीटीओ के अलावा अन्य कई लग्जरी कारें जिसमें निशान जोंगा, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रकहॉक, लैंड रोवर फ्रीलांडर 2 और ऑडी क्यू 7 हैं।

BCCI ने किया घरेलू सत्र का ऐलान, खेले जाएंगे 2100 से ज्यादा मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल July 03, 2021 at 01:38AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रतिष्ठित रणजी ट्रोफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा जिसकी घोषणा शनिवार को की गयी। बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्रोफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रोफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था। इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा और विजय हजारे ट्रोफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रोफी का आयोजन होगा।’ सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। प्रतिष्ठित रणजी ट्रोफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा। विजय हजारे ट्रोफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है।’

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन July 03, 2021 at 01:13AM

लंदन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को शनिवार को तुरंत प्रभाव से क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है। उन पर भेदभावपूर्ण ट्वीट को लेकर लगाया गया निलंबन पूरा हो गया है। वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे। रॉबिन्सन पर 3200 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया था। एक स्वतंत्र पैनल क्रिकेट अनुशासन आयोग ने 30 जून को मामले की सुनवाई की। ईसीबी ने एक बयान में कहा , 'रॉबिन्सन ने 2012 से 2014 के बीच किए गए कई अपमानजनक ट्वीट को लेकर ईसीबी के दिशा निर्देश 3.3 और 3.4 के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। उस समय वह 18 और 20 वर्ष के थे।' इसमें कहा गया , '30 जून को सुनवाई के बाद पैनल ने तय किया कि उन पर आठ मैचों का निलंबन लगाया जाए जिनमें से पांच दो साल के लिए निलंबित होंगे।' पैनल ने इंग्लैंड टीम से रॉबिन्सन के निलंबन और वाइटलिटी ब्लास्ट के दो मैचों को गिना। उसके बाद उन्हें खेलने की अनुमति दी गई। पैनल के अध्यक्ष मार्क मिलिकेन स्मिथ थे जबकि क्लेयर टेलर और अनुराग सिंह इसके दो सदस्य थे। रॉबिन्सन ने कहा , 'मैं उन ट्वीट को लेकर शर्मिंदा हूं और माफी मांग चुका हूं। मेरे पेशेवर कैरियर में मेरे और परिवार के लिए यह सबसे कठिन समय था। मैं इससे आगे बढ़ना चाहता हूं और अपने अनुभव से दूसरों की मदद करना चाहता हूं।' भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी।

वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान टी-20:10 मिनट में वेस्टइंडीज की 2 महिला क्रिकेटर मैदान पर बेहोश होकर गिरीं, अस्पताल में भर्ती कराया July 03, 2021 at 01:53AM

इस सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट होंगे:BCCI ने किया ऐलान-अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले, कोरोना के कारण पिछले सीजन में 3 टूर्नामेंट ही हुए थे July 03, 2021 at 01:28AM

भारत का अपमान करने वाले रणतुंगा की श्रीलंका के नाम शर्मनाक रेकॉर्ड, हारे हैं इतने मैच July 03, 2021 at 01:35AM

नई दिल्लीटीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका में है। टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसा अनुभवी खिलाड़ी है तो पृथ्वी साव और ईशान किशन जैसे यंगस्टर भी हैं। लेकिन, न जाने क्यों श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने यह कहते हुए हैरान कर दिया कि दौरे पर गई टीम दूसरी श्रेणी की है और इससे श्रीलंका का अपमान हो रहा है। हालांकि, देखा जाए तो इंग्लैंड में सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन किसी दूसरी श्रेणी की टीम से अधिक नहीं है। इंग्लैंड में श्रीलंकाई टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। रिजल्ट यह रहा कि उसके नाम वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच हारने का शर्मनाम रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। श्रीलंका ने वनडे में 428 मैच हारे हैं, जबकि कुल 860 मैच खेले हैं। 390 मैचों में उसे जीत मिली है। हालांकि, यह रेकॉर्ड पहले भारत के नाम था, जिसने 427 वनडे गंवाए हैं। रोचक बात यह है कि भारत 427 मैच हारकर भी श्रीलंका से कहीं बेहतर है, क्योंकि उसने श्रीलंका के 860 मैचों की तुलना में 993 मैच खेले हैं, जिनके बीच 100 मैचों से अधिक का अंतर है। भारत की जीत का प्रतिशत 54.67 है, जबकि श्रीलंका का 47.69 ही है। भारत की जीत का रेकॉर्ड श्रीलंका ही नहीं इंग्लैंड (52.88%), न्यूजीलैंड (48.63%), पाकिस्तान (54.16%) और वेस्टइंडीज (51.25) से कहीं बेहतर है। खैर, श्रीलंका को भारत से सीरीज खेलने से पहले आखिरी टी-20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 4 जुलाई को ब्रिस्टल में खेलना है। रणतुंगा ही नहीं, बल्कि श्रीलंका के फैन भी चाहेंगे कि यह मुकाबला जीतकर श्रीलंका दौरे का सुखद अंत करे।

उभरती हुई महाशक्ति भारत के सामने हम हो सकते हैं कमजोर: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कोच July 02, 2021 at 11:38PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट भारत को महिला क्रिकेट में उभरती हुई ताकत माना है। उन्होंने कहा कि घरेलू सीरीज से पहले प्रैक्टिस की कमी उन्हें कमजोर बना सकती है। दोनों टीमें 19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेंगी । मोट ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘भारत क्रिकेट में उदीयमान महाशक्ति है। उसके पास बेहतरीन खिलाड़ी है और वह कठिन प्रतिद्वंद्वी है।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय वे इंग्लैंड में खेल रहे हैं । हम थोड़े कमजोर हो सकते हैं क्योंकि हमने हाल ही में उतना क्रिकेट नहीं खेला है।’ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। भारत की शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का पहला सत्र भी खेलेंगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। उसके दस में से नौ खिलाड़ियों ने ‘द हंड्रेड’ से भी नाम वापस ले लिया।

41 साल के हुए हरभजन सिंह:टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं भज्जी, 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे July 02, 2021 at 11:50PM

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा:भारतीय खिलाड़ी 18 दिन क्वारैंटाइन के बाद मस्ती करते दिखे, कोच द्रविड़ बोले- अब खुले में घूमने का मजा ले रहे हैं July 03, 2021 at 12:28AM

कोहली 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं और साथियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं: राहुल July 02, 2021 at 11:28PM

लंदन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मानते हैं कि टीम के कप्तान (Virat Kohli) 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं और उनमें साथी खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की गजब की क्षमता है। राहुल ने ‘फोर्ब्स इंडिया’ के लिए एक वीडियो में कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ और उनकी अगुआई में खेलकर पता चला कि वह अलग तरह के कप्तान हैं। वह बहुत जुनूनी व्यक्ति हैं। वह 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं। आपका सर्वश्रेष्ठ 100 प्रतिशत ही संभव है लेकिन वह 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनमें अन्य 10 खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उन्हें 100 से 200 प्रतिशत काम कराने की गजब की क्षमता है।’ राहुल (KL Rahul) साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इसमें न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर आलोचना हुई थी क्योंकि वह अभी तक एक भी आईसीसी ट्रोफी (ICC Trophy) हासिल नहीं कर पाए हैं। कोहली की अगुआई में भारत 2017 चैंपियंस ट्रोफी और 2019 विश्व कप जीतने में असफल रहा था। भारतीय टीम अब मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो चार अगस्त से शुरू हो रही है।

हाई लेवल एनर्जी के साथ ठुमका लगाते धनश्री का डांस VIDEO वायरल, फैंस बोले-चहल कहां हैं? July 03, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। धनश्री इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपनी डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं। धनश्री ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस का वीडियो अपलोड किया जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। चहल की पत्नी और कोरियाग्राफर धनश्री इस वीडियो में सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के गाने पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में धनश्री के डांस मूव्स काफी फास्ट हैं। वह हाई लेवल एनर्जी के साथ इस वीडियो में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। पत्नी की इस डांस वीडियो को देख पति चहल भी कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। चहल ने कॉमेंट बॉक्स में दो रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए। दो घंटे में इस वीडियो को 4 लाख 37 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने कॉमेंट के जरिए धनश्री से पूछा- ' चहल कहां हैं ?' अधिकतर फैंस ने आग वाली इमोजी पोस्ट कर वीडियो को शानदार बताया। धनश्री के इंस्टग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह एक डेंटिस्ट भी हैं। चहल और धनश्री ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी की थी। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं चहल इस समय चहल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंका में 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी। इस सीरीज में चहल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की स्पिन जोड़ी को लंबे समय बाद एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।

'हैप्पी बर्थडे भज्जी पाजी... मस्त रहो...खुश रहो! लॉर्ड्स पे कॉलिंगवुड को एक हाथ से छक्का हमें याद रहेगा' July 02, 2021 at 10:46PM

भज्जी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, पूर्व बल्लेबाजी मोहम्मद कैफ, विरेंदर सहवाग और सुरेश रैना आदि शामिल हैं।

Harbhajan Singh Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह आज (03 जुलाई 2021) अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट ले चुके भज्जी के उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


'हैप्पी बर्थडे भज्जी पाजी... मस्त रहो...खुश रहो! लॉर्ड्स पे कॉलिंगवुड को एक हाथ से छक्का हमें याद रहेगा'

भज्जी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, पूर्व बल्लेबाजी मोहम्मद कैफ, विरेंदर सहवाग और सुरेश रैना आदि शामिल हैं।



गिल की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान: आकाश चोपड़ा July 02, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में बिझड़ना भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है परंतु रिपोर्ट्स के हिसाब से शुभमन गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अलग हिस्सा) स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। आकाश चोपड़ा के एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने बताया कि शुभमन गिल की इंजरी भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि शुभमन का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रदर्शन ठीक था। 'शुभमन गिल को चोट लगी है, यह अच्छी खबर नहीं है। मैंने सोचा था कि शुभमन गिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ठीक प्रदर्शन किया था और वे अब पहला टेस्ट भी खेलेंगे पर अब ऐसा नहीं हो सकता है।' पूर्व भारतीय टीम के ओपनर की चोट इतनी गंभीर है कि वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जो की और एख महीने दूरी पर है। रिपोर्ट्स के हिसाब से वे ये पांच मैच वाली पूरी सीरीज ही शायद नहीं खेल पाएं जो 4 अगस्त से शुरू होने वाली है।