Tuesday, March 16, 2021

भारत दौरे पर इंग्लैंड के 2 कप्तानों की सेंचुरी:मोर्गन 100 टी-20 खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने, रूट ने भी चेन्नई में खेला था 100वां टेस्ट; दोनों को जीत मिली March 16, 2021 at 07:42PM

यादव को टीम से बाहर करने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा यह कोई तैयारी नहीं March 16, 2021 at 07:07PM

नई दिल्ली गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20I मैच से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ड्रॉप () करने के फैसले की काफी आलोचना की है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। भारत ने मैच सात विकेट से आसानी से जीत लिया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अगले ही मैच में यादव को टीम से बाहर कर दिया गया। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की इस बात के लिए आलोचना की वह बैंच स्ट्रैंथ (Team India) को नहीं आजमा रही है। गंभीर ने कहा, 'सोचिए अगर आपके किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए, तो आपने सूर्यकुमार यादव (Yadav) को कितना आजमाया है? आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कितना देखा है? मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई भी चोटिल न हो लेकिन अगर ऐसा हो जाए और आपको किसी को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करवानी हो। उदाहरण के लिए श्रेयस अय्यर के लिए कोई रिप्लेसमेंट होना चाहिए, तो वह कौन होगा?' गौतम गंभीर (Gambhir) टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम की आलोचना की। वर्ल्ड कप इस साल के आखिर में भारत में ही खेला जाना है। गंभीर ने कहा, 'कम से कम जिसे आपने टीम में शामिल किया है उसे देखिए तो सही। उसे तीन-चार मैचों में मौका दीजिए। इसके बाद कोई फैसला कीजिए। अगर वह अच्छा करते हैं तो आपके पास ऐसे खिलाड़ी का बैकअप हो जाएगा जो पहले से नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है। अगर आपने किसी को सीरीज में शामिल किया है तो उसे मौके दीजिए और देखिए कि वह भविष्य में आपको क्या दे सकता है। हम तैयारियों की बात करते रहते हैं लेकिन यह वर्ल्ड कप की कोई तैयारी नहीं लगती। यह उन्हीं खिलाड़ियों को बार-बार आजमाने की बात है जिन्हें आप इतने साल से देखते चले आए हैं।'

मां का सपना पूरा करने को शुरू किया बैडमिंटन आज दिग्गजों में होती है साइना की गिनती March 16, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली दुनिया की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार (Saina Nehwal) आज यानी 17 मार्च 2021 को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। भारत की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक साइना ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने भारत को बैडमिंटन में नई पहचान दिलाई और आज उनकी गिनती दुनिया के दिग्गजों में होती है। हरियाणा के हिसार में जन्मी साइना ने साल 2012 में लंदन में खेले गए ओलिंपिक गेम्स (London Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वह ओलिंपिक में महिला या पुरुष के किसी भी वर्ग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। इसके बाद वह महिला एकल रैंकिंग्स में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी भी बनीं। पढ़ें, देश में खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) अवॉर्ड से सम्मानित साइना को पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है। वह अर्जुन अवॉर्डी भी हैं। साइना के पिता हरवीर सिंह चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत थे, जिसके बाद उनका ट्रांसफर हैदराबाद में हो गया। हरवीर भी बैडमिंटन खेलते थे। साइना की मां उषा स्टेट लेवल की बैडमिंटन चैंपियन रही थीं और वह अपनी बेटी के लिए भी ऐसा ही चाहती थीं कि वह इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए। हालांकि साइना ने ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया और मां का सपना भी पूरा किया। साइना ने भारतीय बैडमिंटन में कई मेडल जीते। वह प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप (All England Championships) के फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। साल 2006 में साइना ने अंडर-19 का नैशनल खिताब अपने नाम किया। 2008 में वर्ल्ड जूनियर का टाइटल जीतकर रेकॉर्ड बनाया। साल 2009 में बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी साइना ने अगले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फिर दो साल बाद कमाल किया और ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। साल 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना ने महिला सिंगल्स के अलावा मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड जीता। उन्होंने अब तक अपने करियर में 24 इंटरनैशनल खिताब जीते हैं जिसमें 11 सुपर सीरीज शामिल हैं।

प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन:सिटी के रोड्रिगो एमबीए कर रहे, विलारियल से खेलने के समय कॉलेज न छूटे इसलिए यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रहते थे March 16, 2021 at 06:27PM

क्रिकेट में आज: दुनिया को हैरान कर श्रीलंका ने रचा था इतिहास, बना था वर्ल्ड चैंपियन March 16, 2021 at 06:03PM

नई दिल्ली पाकिस्तान का शहर लाहौर...मार्च की 17 तारीख, साल 1996। शहर के गद्दाफी स्टेडियम में दो टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला था। यह कोई आम मैच नहीं था। यह था क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल। इस फाइनल में एक टीम ऑस्ट्रेलिया थी जो 1987 का वर्ल्ड कप जीत चुकी थी। मजबूत और पूरा दमखम रखने वाली टीम। दूसरी ओर थी श्रीलंका। श्रीलंका जिसे वर्ल्ड कप से पहले किसी ने कोई चांस नहीं दिया था। कोई उसे इस लायक नहीं समझ रहा था कि यहां तक पहुंच पाएगी। लेकिन श्रीलंका खिताबी मुकाबले में थी। टूर्नमेंट से पहले वह छुपा रुस्तम थी और टूर्नमेंट खत्म होने के बाद चैंपियन। टूर्नमेंट से पहले श्रीलंका को 1 फीसदी ही जीत का दावेदार माना जा रहा था। श्रीलंका ने पूरे टूर्नमेंट में सभी को हैरान किया। सनथ जयसूर्या और रमेश कालूविताराना की सलामी जोड़ी विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा देती। कोच डेव वॉटमोर और कप्तान राणातुंगा की इस रणनीति ने क्रिकेट को नया आयाम दिया। और उसके बाद अरविंद डि सिल्वा का आक्रामक अनुभव मुश्किल में टीम को पार लगाता। वैसे ही जैसे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने किया। फाइनल में श्रीलंका के कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इससे पहले कोई भी टीम रनों का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप नहीं जीती थी। लेकिन श्रीलंका इस टूर्नमेंट में सब कुछ पहली बार करने जा रही थी। मार्क टेलर के 74 और रिकी पॉन्टिंग के 45 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 241 का स्कोर बनाया। यह उस वक्त का अच्छा स्कोर माना जाता था। डि सिल्वा ने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए 9 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट, साथ ही दो कैच भी लपके। लेकिन डि सिल्वा का एक और कमाल अभी बाकी था... श्रीलंका ने 23 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए। और फिर दुनिया ने देखा अरविंद डि सिल्वा का जलवा। आज भी डि सिल्वा को श्रीलंका क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। और 17 मार्च का वह दिन डि सिल्वा के नाम था। उन्होंने आसंका गुरुसिंहा (65) के साथ मिलकर 125 रन की भागीदारी की। और फिर राणातुंगा (47) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। डि सिल्वा 107 रन बनाकर नाबाद रहे। हर टीम के लिए एक टूर्नमेंट, एक मैच ऐसा होता है जो उसके क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल देता है, श्रीलंका के लिए वह टूर्नमेंट और मैच 1996 का विश्व कप था। 1981 में टेस्ट मैच खेलना शुरू करने वाली श्रीलंका की टीम 1996 में चैंपियन थी। इसके बाद साल 2007 और 2011 के फाइनल में पहुंची। अर्जुन राणातुंगा श्रीलंका के महानतम कप्तान कहे जाते हैं। उन्होंने टीम में आत्मविश्वास जगाया। 1996 में ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में अपने मुकाबले खेलने नहीं गई थी। सुरक्षा कारणों को बहाना बनाया गया। राणातुंगा ने इसके बाद ही कहा था कि वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना चाहते हैं। यह अपने आप में अनोखी बात थी।

पहले पटखनी दी फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया:पंजाब के पहलवान संदीप सिंह मान ने एशियन ट्रायल में नरसिंह यादव और अमित धनखड़ को हराया March 16, 2021 at 05:56PM

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप:भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी सहित एक सपोर्ट स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव; साइना और परुपल्ली कश्यप ने व्यवस्था पर उठाए सवाल March 16, 2021 at 05:47PM

हिमा दास डिस्क्वॉलिफाइ, धनलक्ष्मी ने दुती को पछाड़कर 100 मीटर का गोल्ड जीता March 16, 2021 at 05:33PM

पटियालाएस धनलक्ष्मी ने राष्ट्रीय रेकॉर्ड धारक दुती चंद को पछाड़कर फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब जीता। गलत शुरुआत करने के कारण डिस्क्वॉलिफाइ हो गईं। तमिलनाडु की 22 साल की धनलक्ष्मी मंगलवार को पटियाला के एनआईएस परिसर में 11.39 सेकंड के समय के साथ ओडिशा की दुती (11.58 सेकंड) को पछाड़कर चैंपियनशिप की सबसे तेज महिला धावक बनीं। तमिलनाडु की ही अर्चना सुसींद्रन ने 11.76 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पढ़ें, इससे पहले अपने पसंदीदा 400 मीटर की जगह 100 और 200 मीटर में चुनौती पेश कर रहीं हिमा गलत शुरुआत के कारण डिस्क्वॉलिफाइ हो गईं। बहुप्रतीक्षित महिला 100 मीटर का फाइनल हालांकि उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। हिमा जहां डिस्क्वॉलिफाइ हो गईं तो वहीं दुती और धनलक्ष्मी 11.15 सेकंड के ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग स्तर के करीब भी नहीं पहुंच सकीं। धनलक्ष्मी ने सोमवार को 11.38 सेकंड के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। वह फाइनल में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकीं। दुती भी सोमवार के 11.51 सेकंड के प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकीं। पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने 10.32 सेकंड के समय के साथ पुरुष 100 मीटर दौड़ का खिताब जीता। तमिलनाडु के एलाकियादासन कन्नड़ा (10.43 सेकंड) दूसरे जबकि महाराष्ट्र के सतीश कृष्णकुमार (10.56 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय रेकॉर्ड धारक ओडिशा के अमिया कुमार मलिक ने 10.75 सेकंड के समय के साथ सातवां स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन स्तर 10.05 सेकंड है। कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहीं अनुभवी एमआर पूवम्मा ने 53.57 सेकंड के समय के साथ महिला 400 मीटर वर्ग का खिताब जीता।

लगातार फ्लॉप होने के बाद भी राहुल को कप्तान कोहली का साथ, बोले वह चैंपियन प्लेयर बने रहेंगे हमारी पहली पसंद March 16, 2021 at 04:28PM

अहमदाबाद केएल राहुल पिछली चार टी20 इंटरनैशनल पारियों में तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। एक बार उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया है। इसके बाद उनकी तकनीक और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनका पूरा समर्थन किया है। शुक्रवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के तीसरे मैच के बाद कोहली ने राहुल को 'चैंपियन प्लेयर' बताया। उन्होंने कहा कि सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए राहुल पहली पसंद बने रहेंगे। भारत को शुक्रवार को हुए मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राहुल खाता नहीं खोल पाए और रोहित शर्मा (15) के अलावा पिछले मैच के हीरो रहे ईशान किशन (4) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 24 के स्कोर पर भारत के चोटी के तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। राहुल का फॉर्म खराब राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ बीते तीन मैचों में 1, 0, 0 का स्कोर बनाया है। कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीरो पर आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में भी खाता नहीं खोल पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दो मैचों में 73 और 77 रन की नाबाद पारियां खेली हैं। उनका मानना है कि यह चंद गेंदों की बात है। उन्होंने कहा, 'मैं भी दो दिन पहले तक खराब दौर से गुजर रहा था। राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी है। वह टॉप ऑर्डर में रोहित के साथ हमारा अहम खिलाड़ी है। इस फॉर्मेट में पांच-छह गेंदों की बात है।' इंग्लैंड ने की सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कोहली ने 46 रन की अपनी पारी से भारत को मुश्किल से निकाला। उन्होंने कहा कि नई गेंद का सामना करना मुश्किल था। खास तौर पर मार्क वुड को जो लगातार 145-150 की गति से गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली ने कहा, 'आप ऐसी पारी खेलना चाहते हैं जिससे टीम को मदद मिले। नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करनेा थोड़ा मुश्किल था। उनके गेंदबाज सही एरिया में बोलिंग कर रहे थे।' कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाज सही एरिया में बोलिंग कर रहे थे और अपनी गति की वजह से वे अधिक प्रभावी बन गए थे।' मैं लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करना चाहता था भारतीय बल्लेबाज कोई साझेदारी नहीं बना पाए। इस पर कोहली ने कहा, 'हम बहुत कम साझेदारी बना पाए, मेरे लिए जरूरी था मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करूं। मेरी कोशिश थी कि सेट होकर बल्लेबाजी करूं तो एक ठीक-ठाक स्कोर हासिल किया जाए।' भारतीय कप्तान ने हार्दिक पंड्या के बारे में कहा, 'हम हार्दिक को गेंद से थोड़ी अधिक जिम्मेदारी देना चाहते हैं। बल्ले से वह क्या कर सकते हैं यह तो हम सब जानते ही हैं।'

Ind Vs Eng T20: पिच की लाल मिट्टी ने कराई भारतीय बल्लेबाजों की फजीहत, जानिए क्यों March 16, 2021 at 03:54PM

अहमदाबादमैन ऑफ द मैच जोश बटलर (नाबाद 83) के करियर की बेस्ट पारी के दम पर इंग्लैंड () ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। खैर, यह तो रही मैच की बात। अब बात करते हैं कि जिस मैदान पर भारत के शुरुआती 4 विकेट 64 रन पर गिर गए, उसी पर आखिर इंग्लैंड ने कैसे दो विकेट खोकर ही मैदान मार लिया। सबसे पहले तो बता दें कि पहले दोनों मैच के लिए उपयोग में लाई गई पिच स्लो थी, जहां पहले भारत ने गच्चा खाया और फिर इंग्लैंड ने। इस तरह सीरीज हो गई थी 1-1 से बराबर। अब बात करते हैं तीसरे टी-20 की पिच के बारे में। यह पिच थोड़ी अलग थी और लाल मिट्टी से बनी हुई है। इसकी खासियत यह थी कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करती है और बाद यानी दूसरी पारी में स्पिनरों को। एक लाइन में कहा जाए तो पहली पारी में बैटिंग मुश्किल थी, क्योंकि शुरुआती 10 ओवर तक तो गेंद गिरने के बाद काफी तेजी से आती है। इंग्लैंड ने इसी का फायदा उठाया। टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने वाली इयोन मोर्गन की टीम के तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने शुरुआत से ही पेस 145-150 km/h तक रखी। इसका इंग्लैंड को फायदा भी हुआ। केएल राहुल को जिस गेंद पर मार्क वुड ने बोल्ड किया वह भारतीय ओपनर की उम्मीद से कहीं तेज थी, जबकि एक्सपर्ट का मानना था कि पिच तेज है तो गेंदबाज स्लोअर से चौंकाने की कोशिश करेंगे। अंग्रेज गेंदबाजों ने इसका पूरी तरह उल्टा किया, जो शायद भारतीय प्लानिंग में नहीं रहा हो। टॉम करन की जगह टीम में शामिल हुए मार्क वुड ने पहले राहुल (0) को चलता किया और फिर रोहित शर्मा (15) को उनके प्रिय पुल शॉट पर ही गच्चा दे दिया। पेस और बाउंस के लिए जाने जाने वाले क्रिस जॉर्डन ने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ने वाले ईशान किशन (4) को पवेलियन भेजा। देखा जाए तो भारतीय पारी के सभी 5 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। मार्क वुड ने 3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट क्रिस जॉर्डन की झोली में गए। यही कमाल भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार नहीं दोहरा सके। मैच में बटलर ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। टी20 में उनकी यह बेस्ट पारी है। बटलर ने 52 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर पांच चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।

India Vs England 3rd T20 : मार्क वुड के पेस और बाउंस के आगे विराट कोहली के शेर क्यों हुए ढेर ? जानें March 16, 2021 at 03:30PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) के सामने भारतीय बल्लेबाज असहाय नजर आए। मेहमान इंग्लिश टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में भारत () को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2 -1 की बढ़त बना ली है। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते रहे। नतीजतन भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश पेसर्स की तेज और उछाल वाली गेंदों पर गच्चा खा गए और एक के बाद सस्ते में एक अपना विकेट गंवाते चले गए। पढ़ें : 31 वर्षीय दाएं हाथ के पेसर वुड ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की। अगली गेंद उन्होंने 150 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार से फिर फुलर लेंथ फेंकी जिसपर रोहित ने सिंगल चुराया। पढ़ें : तीसरी गेंद पर वुड ने केएल राहुल (KL Rahul) को पविलियन भेज दिया। राहुल इस गेंदबाज की बैक ऑफ लेंथ गेंद को अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाए और बॉल बैट और पैड के बीच में से विकेट पर जा लगी। वुड ने रोहित को जिस गेंद पर आउट किया उसकी गति 146.5km/h थी। पढ़ें : वुड के तीसरे शिकार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे। इस तरह भारत ने जो 6 विकेट गंवाए उसमें 5 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे जबकि पंत रनआउट हुए। मौजूदा सीरीज में वुड ने 2 मैचों में अब तक 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वुड की सफल होने की सबसे बड़ी खासियत तेज गति के साथ उनकी सटीक गेंदबाजी रही। तीसरे टी20 में उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। पहले टी20 में आर्चर ने बरपाया था कहर भारतीय बल्लेबाजों ने पहले टी20 में भी कुछ इसी तरह से अपना विकेट गंवाए थे। अंतर सिर्फ इतना था कि पहले मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। आर्चर ने उस मैच में सबसे अधिक 3 विकेट निकाले थे। भारतीय टीम 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। उसके सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके थे। भारतीय पेसर्स विकेट के लिए तरसे जिस पिच पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लगातार विकेट चटका रहे हैं वहीं भारतीय पेसर्स को एक विकेट लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और शार्दुल ठाकुर तीन मैचों में क्रमश: एक और दो विकेट ही ले पाए हैं। भारतीय टीम को इस बारे में काफी सोच विचार करना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 18 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

राहुल को कोहली का सपोर्ट:भारतीय कप्तान विराट ने कहा- लोकेश राहुल हमारे चैम्पियन प्लेयर, रोहित के साथ ओपनिंग करते रहेंगे March 16, 2021 at 02:36PM

9 साल बाद ओलिंपिक में भारतीय आर्चरी टीम:ट्रायल में टॉप पर रहने वाले प्रवीण जाधव बोले- आर्चरी ही मेरा जीवन, अर्जुन की तरह पहले ओलिंपिक में मेडल पर तीर चलाना है March 16, 2021 at 02:31PM

टीम इंडिया की हार का एनालिसिस:टर्निंग ट्रैक पर पेस के आगे फेल हुआ भारत का टॉप आर्डर, दोनों पावर-प्ले में पावरलेस खेल से गंवाया मैच March 16, 2021 at 03:22PM

ला लीगा : मेसी के 'डबल' से बार्सिलोना ने हुएस्का को 4-1 से दी मात March 15, 2021 at 11:39PM

मैड्रिड स्टार फुटबॉलर (Lionel Messi) के दो गोलों की मदद से एफसी बार्सिलोना ने ला लीगा मुकाबले में हुएस्का को 4-1 से शिकस्त दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के साथ अंकों का फासला कम कर लिया है। बार्सिलोना की ओर से मेसी ने मैच के 13वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से कुछ समय पहले ग्रिजमैन ने 35वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ के खत्म होने तक बार्सिलोना ने हुएस्का से 2-0 की बढ़त बना ली थी। पढ़ें, दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हुएस्का ने वापसी की और राफा मीर ने शानदार गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की। इसके बाद बार्सिलोना की ओर से ऑस्कर मिनगुएजा ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और हुएस्का पर दबाव बढ़ाया। बढ़त लेने के बाद बार्सिलोना पर इस बढ़त को कायम रखने की चुनौती थी और हुएस्का बराबरी करने की कोशिश कर रहा था। हुएस्का जहां बढ़त कम करने की कोशिश कर रहा था तो वहीं मेसी ने 90वें मिनट में एक और गोल कर बार्सिलोना को 4-1 से आगे कर दिया। हुएस्का इसके बाद कोई गोल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद बार्सिलोना के 27 मैचों में 59 अंक हो गए हैं और उसका 27 मैचों में 63 अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के साथ फासला चार अंकों का रह गया है।

WI vs SL: तीसरे वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए श्रीलंका टीम पर लगा जुर्माना March 15, 2021 at 11:19PM

दुबईवेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के हरफनमौला धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई। श्रीलंका को इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने जुर्माना लगाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिए प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक अंक का दंड भी मिलता है। श्रीलंका पर दो अंकों का दंड लगाया गया है।’ पढ़ें, गुणतिलका को इसी मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बयान में कहा गया, ‘गुणतिलका को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा , हरकत या हाव भाव के प्रयोग से संबंधित है।’ आईसीसी ने कहा, ‘इसके साथ ही गुणतिलका के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया।’ यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 35वें ओवर की है जब पूरन के आउट होने पर गुणतिलका ने अपशब्दों का प्रयोग किया।

भास्कर एक्सक्लूसिव:T-20 मैच देखने दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश से आए दर्शक निराश, अहमदाबाद पहुंचने के बाद पता चला कि मैच तो बिना दर्शकों के होना है March 15, 2021 at 10:53PM

भारत vs इंग्लैंड वनडे सीरीज:तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को मिल सकती है जगह; पृथ्वी और पडिक्कल को और इंतजार करना होगा March 15, 2021 at 10:48PM

IND vs ENG: इंग्लैंड के वनडे सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पंड्या को मिल सकता है मौका March 15, 2021 at 10:53PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज जारी है। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच वनडे इंटरनैशनल की सीरीज होगी। जल्द ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy) के समाप्त होने के बाद कुछ नए नाम 50 ओवरों के प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। कृष्णा ने इस घरेलू टूर्नमेंट में 14 विकेट लिए। हमारे सहयोगी क्रिकबज की खबर के मुताबिक कृष्णा को इस प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। कृष्णा टीम में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और टी. नटराजन के साथ शामिल हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन के साथ अपनी शादी के बाद छुट्टियां बढ़ा सकते हैं। वहीं साथ ही कुछ अच्छे प्रदर्शनों के दम पर क्रुणाल पंड्या भी वनडे इंटरनैशनल टीम का हिस्सा हो सकते हैं। विजय हजारे टूर्नमेंट में उन्होंने दो शतक और दो ही अर्धशतक लगाए। हालांकि माना जा रहा है कि शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। इसके साथ ही देवदत्त पडिक्कल के लिए भी यह रहा फिलहाल संभव नजर नहीं आ रही। टीम में ओपनिंग पोजीशन को लेकर बहुत कड़ा संघर्ष चल रहा है। केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन और शुभमन गिल इस पोजीशन के दावेदार हैं। सीरीज के तीनों वनडे मैच पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे। इसके साथ ही सीरीज में 21 विकेट लेने वाले शिवम शर्मा और 19 विकेट अपने नाम करने वाले अरजान नाग्वास्वाल्ला के नाम पर भी विचार होने की संभावना नहीं है। साथ ही रविंद्र जडेजा भी अभी उंगली की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं और उनका चुना जाना भी मुश्किल है।

बुमराह-संजना की शादी का वीडियो आया सामने, वरमाला पहनाने से पहले हुई क्या बात? March 15, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने गोवा में खास दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई। इस बीच उनकी शादी के कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जस्सी नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है। यह वीडियो क्लिप बुमराह और संजना की शादी की है, जब वे एक दूसरे के गले में वरमाला पहना रहे हैं। पढ़ें, वीडियो में नजर आ रहा है कि संजना माला पहनाने से पहले बुमराह से कुछ कहती हैं। दोनों ही मुस्कुराते हुए एक दूसरे के गले में फिर माला पहनाते हैं। पेसर बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद 'बायो-बबल' तोड़ा जिसके लिए वह अहमदाबाद में थे। तब ही से कयास लगाए जाने लगे कि वह अब शादी करने जा रहे हैं। इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर और न्यूज रिपोर्टर ने काफी मेहनत की ताकि बुमराह की होने वाली पत्नी का नाम पता चल सके। हालांकि बुमराह ने इसे काफी 'गुप्त' रखने की कोशिश की।

वनडे, टी-20 में वापसी नहीं करना चाहते अश्विन:भारतीय स्पिनर ने कहा- छोटे फॉर्मेट में वापसी के सवाल पर हंसी आती है, अभी जिस मुकाम पर हूं उसमें सुकून है March 15, 2021 at 09:54PM

POLL: क्या भारत को तीसरे T20I में रोहित शर्मा को मौका देना चाहिए? March 15, 2021 at 09:09PM

POLL: क्या भारत को तीसरे T20I में रोहित शर्मा को मौका देना चाहिए

‘बेनूर’ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी सिंधु March 15, 2021 at 09:28PM

बर्मिंगमवर्ल्ड चैंपियन स्विस ओपन फाइनल में मिली हार को भुलाकर बुधवार से यहां शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सितारों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। सिंधु को स्विस ओपन (Swiss Open) फाइनल में स्पेन की कैरालिना मारिन ने एकतरफा मुकाबले में हराया था। तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन ने चोट के कारण इस टूर्नमेंट से नाम वापिस ले लिया है। चीन, कोरिया और चीनी ताइपे के खिलाड़ी भी इस सुपर-1000 टूर्नमेंट में नहीं खेलेंगे जो तोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन दौर का हिस्सा नहीं है। इससे टूर्नमेंट की रौनक कुछ कम हो गई है लेकिन इससे भारत के 19 सदस्यीय दल को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला है। पढ़ें, भारत के लिए प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के अलावा यहां कोई खिताब नहीं जीत सका है। दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी साइना नेहवाल 2015 में उपविजेता रही थीं। सिंधु यहां 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंचीं लेकिन उनके अलावा कोई और भारतीय आगे नहीं बढ़ सका। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगी लेकिन साइना अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। वह पिछले दो साल में सिर्फ दो बार क्वॉर्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी। अन्य भारतीयों में दुनिया के पूर्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत और युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन में अच्छा प्रदर्शन किया और वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना पहले दौर में मलेशिया की सोनिया चिया से होगा जबकि क्वार्टर फाइनल में वह जापान की अकाने यामागुची से भिड़ सकती है। लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता साइना का सामना पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा। पुरुष एकल में श्रीकांत पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से खेलेंगे। विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बी साई प्रणीत फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव का सामना करेंगे। वह अगले दौर में विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ सकते हैं जिन्होंने हाल ही में स्विस ओपन और थाईलैंड ओपन जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप का सामना पहले दौर में जापान के केंतो मोमोता से होगा जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। एच एस प्रणय की टक्कर मलेशिया के डारेन लियू से होगी। समीर वर्मा का सामना ब्राजील के यगोर कोल्हो से होगा। वहीं लक्ष्य सेन थाइलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से खेलेंगे। पुरुष युगल में सात्विक और चिराग का सामना फ्रांस के इलोइ एडम और जूलियन मेइयो से होगा। वहीं अश्विनी पोनप्पा और सात्विक मिश्रित युगल में जापान के युकी कानेको और मिसाकी मत्सुतोमो से खेलेंगे। महिला युगल में अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी का सामना थाइलैंड की बेनियापा ऐमसार्ड और नुंताकार्न ऐमसार्ड से होगा।

माइकल होल्डिंग बने बेस्ट पंडित:पूर्व विंडीज क्रिकेटर को ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवॉर्ड से नवाजा गया, ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट किया था March 15, 2021 at 09:19PM

किशन के खेल से होगी इंग्लिश खेमे में खलबली, रोहित की हो सकती है वापसी March 15, 2021 at 08:15PM

अहमदाबाददूसरे मैच में शानदार जीत के बाद सीरीज में बराबरी करने से आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 'बेखौफ बल्लेबाजी' के अपने नए फलसफे पर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England T20I) तीसरे टी20 मैच में भी अमल करेगी। सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के साथ इंग्लैंड के जेहन में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का निशान छोड़ा है उससे इंग्लिश खेमे में खलबली जरूर होगी। पिछले मैच में 32 गेंद में 56 रन बनाकर टीम की जीत की नींव तैयार करने वाले ईशान (Ishan) पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी होंगी। इसके अलावा पिछली पांच पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान विराट कोहली के फॉर्म में लौटने से मेजबान टीम का आत्मविश्वास बढ़ा। बोलिंग अटैक संतुलित हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली। चोट से लौटने के बाद भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) पूरी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपने वेरिएशंस से प्रभावित कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं, लेकिन वो एक मैच विनर बोलर हैं और कभी भी विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं। लौट सकते हैं मार्क वुड दूसरी ओर चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेल सके मार्क वुड (Mark Wood) अब वापसी कर सकते हैं। वहीं स्पिनिंग ट्रैक की संभावना को देखते हुए कप्तान इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) अपने अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे। मोईन (Moeen) अपनी फिरकी बोलिंग के अलावा बैटिंग मे भी ऑप्शन देते हैं। लौटेगा हिटमैन! भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी हालांकि नियमित ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है। क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित (Rohit) के लौटने से केएल राहुल को बाहर बैठना होगा। वैसे भी राहुल (KL Rahul) पिछली दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं। भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही कॉम्बिनेशन तलाशना है। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल इंग्लैंड: जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुरन, मोईन अली,मार्क वुड, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर