Saturday, February 26, 2022

LIVE: दूसरे टी20 के लिए भारत और श्रीलंका की टीम तैयार, लेकिन बारिश बिगाड़ सकती है खेल February 26, 2022 at 01:20AM

धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच को 62 रन से जीता था। दूसरे मैच में जीत, सीरीज में भारतीय टीम को अजेय बढ़त दिला देगी। धर्मशाला में भारतीय टीम का यह तीसरा टी20 मुकाबला है। टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी, वहीं बारिश की वजह से दूसरा मैच नहीं हो सका था। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। इसके लिए टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा, लेकिन बारिश की वजह से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीमेंभारत के साथ ही श्रीलंका की टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव के बाद रितुराज गायकवाड़ भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस समेत कई नाम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। स्पिनर गेंदबाज महीश तीक्ष्णा भी नहीं खेल रहे हैं। 10 मैच से अजेय भारतीय टीमटी20 इंटरनैशनल मैच में भारतीय टीम को आखिरी हार 2021 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से खेले सभी 10 मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। टीम ने पिछले दो द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका को क्लीन स्वीप होने से बचना है तो अपने खेल के स्तर को काफी ऊपर उठाना होगा। बारिश बिगाड़ सकती है खेलधर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर मैचों के दौरान अक्सर बारिश खेल बिगाड़ती रही है। ऐसा इस मैच में भी हो सकता है। यहां अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें तीन में बारिश की वजह से रद्द करने पड़े या बेनतीजा रहे। मैच के दौरान तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। टी20 रैंकिंग्स
  • भारत - 1
  • श्रीलंका -10
आमने सामने
  • कुल मैच - 23
  • भारत जीता - 15
  • श्रीलंका जीता - 7
  • नो रिजल्ट - 1
संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलका, पाथुम निसांका, चरिथ असालंका,जनिथ लियानागे, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा

यूक्रेन के सपोर्ट में आया पोलैंड, नहीं खेलेगा रूस के साथ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर February 26, 2022 at 01:20AM

नई दिल्ली: यूक्रेन पर हमले (Russia attacks Ukraine) के विरोध में पोलैंड ने रूस (Poland vs Russia football match) के साथ फुटबॉल मैच खेलने से इनकार कर दिया है। 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर का प्लेऑफ मुकाबला (FIFA World Cup qualifier 2022) 24 मार्च को रूस की राजधानी मॉस्को में होना था। मगर मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए पोलैंड ने यूक्रेन के सपोर्ट में यह कदम उठाना जरूरी समझा। पोलैंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलेस्जा ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पूरी टीम ने इसका सपोर्ट किया है। स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने भी इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'यह सही फैसला है! मैं उस स्थिति में रूसी राष्ट्रीय टीम के साथ मैच खेलने की कल्पना नहीं कर सकता जब यूक्रेन में सशस्त्र आक्रमण जारी है। रूसी फुटबॉलर और प्रशंसक इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन हम यह दिखावा नहीं कर सकते कि कुछ भी नहीं हो रहा है। बुंडेसलीगा के दिग्गज बायर्न म्यूनिख स्ट्राइकर लेवानडॉस्की को साल 2021 फीफा बेस्ट फुटबॉलर अवॉर्ड मिला था। 33 वर्षीय चैंपियन फुटबॉलर ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। लेवानडॉस्की ने पोलिश में ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘खेल में जो कुछ भी होता है, वह युद्ध के विपरीत है। स्वतंत्रता और शांति को महत्व देने वाले सभी लोगों के लिए यूक्रेन का साथ देने का समय है।’ कुलेस्जा की माने तो पोलैंड फुटबॉल एसोसिएशन स्वीडन और चेक गणराज्य से भी संपर्क में है। स्वीडन और चेक गणराज्य के बीच मुकाबले का विजेता ही रूस और पोलैंड के बीच जीतने वाली टीम से खेलता, जिसके बाद विनिंग टीम ही साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करती। एक अलग बयान में, पोलिश टीम ने कहा, 'हम, पोलैंड राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर फैसला किया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता के परिणामस्वरूप, प्ले-ऑफ का बहिष्कार करेंगे।

विराट के 100वें टेस्ट में नहीं होंगे दर्शक:कोरोना के कारण लिया गया फैसला, मोहाली में खेला जाएगा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला February 26, 2022 at 12:54AM

कार दौड़ते नजर आए जूनियर पंड्या, हार्दिक ने तस्वीर शेयर कर यूं लुटाया बेटे पर प्यार February 25, 2022 at 11:51PM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर (Hardik Pandya) का कारों के प्रति प्यार किसी से नहीं छिपा है। वह अपने पूर्व साथी एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह लग्जरी कारों के शौकीन माने जाते हैं। उन्हें कारों के प्रति कुछ ऐसा ही प्यार अपने बेटे में भी देखने को मिला है। उन्होंने बेटे अगस्त्य (Hardik Pandya Son Agastya) की टॉय कार दौड़ाते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- कारों के लिए खास प्यार जारी है...। तस्वीर में वह खुद भी दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वह फिलहाल फिटनेस वजहों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। अक्सर वह बेटे अगस्त्य की तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को इस विश्वास के साथ टीम में चुना गया था कि वह बॉलिंग करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह न केवल बॉल, बल्कि बल्ले से भी कमाल करने में असफल रहे थे। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और फिर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान के वक्त जब इस बारे में चीफ सिलेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हार्दिक को डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें इंटरनेशल टीम में लिया जाएगा। हार्दिक इस IPL सीरीज नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते दिखाई देंगे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था, जबकि गुजरात ने इस ऑलराउंडर को 15 करोड़ में टीम से जोड़ा था। वह टीम के कप्तानी करते दिख सकते हैं।

NZ vs SA: गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला February 25, 2022 at 09:42PM

क्राइस्टचर्च: निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी के बाद कागिसो रबादा की धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 157 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने वाले दक्षिण अफ्रीका () ने इससे पहले केशव महाराज (36) और मार्को जेनसन (37) के बीच नौवें विकेट की 62 रन की साझेदारी की बदौलत पहली पारी में 364 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक जड़ा और फिर काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 54 रन बनाए। दूसरे छोर पर डेरिल मिशेल 29 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर चुके हैं। देखें स्कोरकार्ड- न्यूजीलैंड की टीम अब भी दक्षिण अफ्रीका से 207 (South Africa) रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। दूसरे दिन पहला और आखिरी घंटा छोड़कर बाकी दिन दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा। टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 238 रन से की लेकिन न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 60 रन पर चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम का स्कोर सात विकेट पर 298 रन कर दिया। जेनसन और महाराज ने हालांकि नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज सेरेल इर्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 108 रन बनाए। हेगले ओवल के इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट की दो पारियों में 95 और 111 रन ही बना सकी थी। रबादा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरा। इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (00) को विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच कराके के बाद पांचवें ओवर में विल यंग (03) को भी उनके हाथों लपकवाकर मेजबान टीम का स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया। दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर जेनसन का शिकार बने जबकि इस तेज गेंदबाज ने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले हेनरी निकोल्स (39) को भी इर्वी के हाथों कैच कराया। रबादा ने टॉम ब्लंडेल (06) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन किया। मिशेल और ग्रैंडहोम ने हालांकि इसके बाद अर्धशतकीय साझेदारी करके दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी।

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट:पहली पारी में अफ्रीका ने बनाए 364 रन; न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन तक 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं February 25, 2022 at 11:24PM