Friday, April 24, 2020

भारत दौरे के लिए रियायत देगी ऑस्ट्रेलिया सरकार April 24, 2020 at 08:10PM

मेलबर्न कोरोना वायरस महामारी के कारण 30 करोड़ डॉलर का नुकसान झेल रहे (Cricket Australia) को आर्थिक संकट से निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के आखिर में भारतीय टीम के दौरे () के लिए यात्रा पाबंदियों () में रियायत दे सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वैश्विक लॉकडाउन (Lockdown in Australia) के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही नहीं उसने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ की भी छंटनी कर दी है। भारतीय टीम के दिसंबर जनवरी के दौरे से उसे राहत मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं अभी 30 सितंबर तक सील है लेकिन यात्रा संबंधी पाबंदियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) दौरे के लिए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में छूट देने पर विचार कर रही है ताकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान से बचाया जा सके। रिपोर्ट में कहा गया, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस संदर्भ में सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वित्तीय चक्र में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद थी जिसमें बड़ी रकम प्रसारण अधिकारों (Broadcast Rights in Cricket) से मिलती है। क्रिकेट अगर सिर्फ टीवी के लिए भी होता है तो उसे पांच करोड़ डॉलर का ही नुकसान होगा। भारतीय टीम का दौरा अगर रद्द होता है तो नुकसान भारी होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों की बहाली के लिए हर विकल्प पर विचार कर रही है।
  1. कब होना है?भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरान दिसंबर 2020 से शुरू होगा।
  2. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने टेस्ट मैचों की सीरीज होगी?भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
  3. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली टेस्ट सीरीज में कौन जीता था?भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले दौरे पर 2-1 से हराकर इतिहास रचा था।

डिप्रेशन में चाहता था कार ऐक्सीडेंट: AUS खिलाड़ी April 24, 2020 at 08:12PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अवसाद (Depression) के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह एक बार तो वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 एकदिवसीय, 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 4 टेस्ट खेलने वाले 33 साल के हेनरिक्स का 2017 में अवसाद का इलाज हुआ था। बता दें हेनरिक्स दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डिप्रेशन की बात कबूली है। उनसे पहले पिछले साल ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने स्वास्थ्य संबंधी ऐसी ही समस्याओं के चलते छह महीने का ब्रेक लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियन्स (MI) का प्रतिनिधित्व करने वाले हेनरिक्स ने 'ओडिनेरोली स्पीकिंग पोडकास्ट' से कहा, 'अगर आप गूगल पर अवसाद के लक्षणों को देखेंगे तो मैं सभी से बुरी तरह से ग्रसित था।' उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मैं बिस्तर पर पड़ा रहता था और खुद ही अलग-अलग दवाइयों को लेने के बारे में सोचता रहता था। मैं सोचता था कि किसे फोन करूं?' उन्होंने बताया कि एक बार तस्मानिया के खिलाफ मैच के बाद घर लौटते समय वह अपनी कार को दुर्घटनाग्रस्त करना चाहते थे।इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे याद है मैं कार में था और 110 की गति से कार चला रहा था। मैं सोच रहा था कि कार को ऐसे मोडू़ की किसी खंभे या दूसरी चीज से टकरा जाए।' हेनरिक्स ने कहा, 'मैंने अपनी योजना को हालांकि बदल दिया क्योंकि मैं अपने परिवार और टीम को दुखी नहीं देखना चाहता था। मैं अपनी टीम को दो दिनों के लिए मैदान पर 10 खिलाड़ियों के साथ नहीं छोड़ सकता था।' बीते साल अक्टूबर-नवंबर में कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी मानसिक तनाव से उबरने के लिए छुट्टियों पर जाने का फैसला लिया था। तब ऑस्ट्रेलिया टीम के साइक्लॉजिस्ट ने बताया था, 'ग्लेन मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। नतीजतन उन्होंने खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। ग्लेन ने इस मामले में पहल करते हुए इन समस्याओं को पहचाना और सपॉर्टिंग स्टाफ से बात की।' इस ब्रेक के करीब 6 महीने बाद इस खिलाड़ी ने खेलों में वापसी कर ली थी।

लॉकडाउन में रमजान पर यह बोले इरफान पठान April 24, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली रमजान का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में दुनिया भर में मुसलमान रोजा (उपवास) रखते हैं और इबादत करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने इस महीने की सभी को मुबारक दी है। इरफान ने एक वीडियो के जरिए लोगों को घर पर ही रहकर नमाज और कुरान पढ़ने की सलाह दी है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है और इरफान ने लोगों से इसका पालन करने को कहा है। इरफान ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि रमजान का यह महीना बहुत मुश्किल से गुजरने वाला है। रब की ओर से इम्तिहान लिए जाएंगे। तो मैं कहूंगा कि यह इम्तिहान नहीं मौका है। मौका अपनी इबादतों में बढ़ोतरी करने का।' उन्होंने आगे कहा, ' कई बार काम के साथ रोजा रखते हुए इबादतें पूरी नहीं हो पातीं इस बार लॉकडाउन के दौरान हम घर में रहेंगे, अगर हम घर में रहेंगे तो हमारे पास वक्त बहुत होगा इबादतें करने का, ज्यादा नमाज और कुरान शरीफ पढ़ने का, हदीसें सुनकर उन पर अमल करने का। अच्छे काम करने का और अपने कमियों पर काबू करने का।' इरफान ने कहा कि रोजे का सबसे बड़ा पहलू भूखा रहना नहीं होता, बल्कि अपनी बुराइयों अपनी खामियों पर काबू रखना है। घर पर रहेंगे तो ये सब बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर रमजान न कभी आया है और न कभी आएगा। अगर हम इस सोच के साथ रोजा रखेंगे तो ये रमजान का महीना बहुत ही खूबसूरत तरीके से गुजरेगा।' इससे पहले भी इरफान ने एक वीडियो में लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यह मत सोचो कि मस्जिद से जाने से मना किया जा रहा है। बल्कि यह सोचो कि हर घर को मस्जिद बनाया जा रहा है।

विराट कोहली और डिविलियर्स पीड़ितों के लिए रकम जुटाएंगे, आईपीएल में जिन बैट से शतक जमाए थे उनकी नीलामी करेंगे April 24, 2020 at 07:15PM

कोहली और एबी डिविलियर्सने आरसीबी की ओर से 2016 में शतकीय पारियां खेली थीं। अब कोहली ने ग्लव्स और बैट जबकि डिविलियर्स नेअपनी जर्सी, ग्लव्स और बैट नीलामी के लिए द. अफ्रीका की एक वेबसाइट पर ऑनलाइन डालने का फैसला किया है। इससे मिलने वाला पैसा डिविलियर्स के फाउंडेशन में जाएगा, जिससे कोरोना पीड़ितों कीमदद की जाएगी।विराट और डिविलियर्स ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान इसकी घोषणा की। दोनों खिलाड़ियों ने अपने फैन्स को लॉकडाउन का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील भी की।

डिविलिर्स ने चैट के दौरान कहा कि आईपीएल 2016 की एक मैच में हम दोनों शतक लगाया था। हमारी बल्लेबाजी शानदारी रही थी। मैं वो पारी हमेशा याद रखूंगा। कोराना पीड़ितों की मदद के लिए मैं अब उस मैच में इस्तेमाल किए गए बल्ले और जर्सी को नीलाम करने जा रहा हूं। इससे जो भी पैसे मिलेंगे उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बांटा जाएगा।

महामारी में जितना संभव हो सके मदद करूंगा: कोहली

कोहली ने फैन्स को लाइव चैट में बताया कि वे उस सीजन में इस्तेमाल किया बैट नीलाम करेंगे जिसमें उन्होंने 900 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिर कभी इतने रन बना पाऊंगा। उन्होंने अपने ग्लव्स भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए नीलाम करने का ऐलान किया। कोहली ने कहा कि इस महामारी में जितना संभव हो सके मदद करूंगा।

4 साल पहले एक ही मैच में कोहली और डिविलियर्स ने शतक लगाया था
14 मई 2016 को आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में विराट और डिविलियर्स दोनों ने ही शतकीय पारी खेली थी। कोहली ने 109 तो डिविलियर्स ने 129 रन बनाए थे। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात लायंस को 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि गुजरात लायंस की टीम 18.4 ओवर में 108 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। आरसीबी ने यह 144 रन से यह मैच जीता था। आईपीएल मैच की एक ही पारी में दो बल्लेबाजों का शतक लगाना काफी खास माना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने कोरोना पीड़ितों के लिए अपने बैट, ग्लवस और जर्सी निलाम करने की घोषणा की। दोनों ने चार साल पहले आईपीएल मैच की एक ही पारी में शतक बनाए थे।

डिविलियर्स से चैट- किसे 'माय लव' बोल रहे विराट April 24, 2020 at 06:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलियर्स () इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साथ खेलते हैं। दोनों की ऑन ऐंड ऑफ द फील्ड दोस्ती बहुत अच्छी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में दोनों काफी समय से साथ खेल रहे हैं। दोनों मैदान पर काफी मस्ती करते रहे हैं। ऐसे वक्त में जब कोविड-19 (Covid- 19) बीमारी के कारण आईपीएल फिलहाल नहीं हो रहा है और सभी खिलाड़ी घर पर ही हैं तो वे तकनीक से जरिए एक-दूसरे से और अपने फैंस के साथ मुखातिब हो रहे हैं। शुक्रवार (24 अप्रैल) को दोनों खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान एक दूसरे से बात की। दोनों आईपीएल को लेकर चर्चा कर रहे थे कि तभी विराट ने बीच में रुककर प्यार से ऊपर देखते हुए कहा, 'थैंक्स माय लव!' जाहिर सी बात है कि यह उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कहा होगा। विराट के इस प्यारे अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है। दरअसल विराट जब बात कर रहे थे कि तभी लाइट ऑन होती है, विराट ऊपर देखते हैं और थैक्स माय लव कहते हैं। लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का मुंबई में अपने घर में हैं। कुछ दिन पहले जब विराट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे तभी लाइव कॉमेंट में अनुष्का का कॉमेंट वायरल हो गया था। अनुष्का ने कॉमेंट किया था- 'चलो चलो... डिनर टाइम'। विराट ने यह भी कहा कि वह जब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं तब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम को नहीं छोड़ेंगे। आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी ट्रोफी नहीं जीत पाया। विराट 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं और डि विलियर्स को भी 9 साल इस टीम के साथ हो गए हैं। कोहली ने कहा कि खिताब जीतना अब भी उनका लक्ष्य है, लेकिन परिणाम जो भी हो वह टीम को नहीं छोड़ेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह शानदार सफर रहा है। एक साथ टीम में रहकर आईपीएल जीतना हमारा सपना है। ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है, जहां मुझे टीम छोड़ने के बारे में सोचना पड़ सकता है।' इन दोनों ने इस अवसर पर भारत और साउथ अफ्रीका की संयुक्त वनडे टीम का भी चयन किया। इस टीम में उन्होंने सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, जैक कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा को रखा।
  1. आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं विराट कोहली?आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हैं विराट कोहली
  2. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कहां रहते हैं?विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के अपने घर में रहते हैं।

खो-खो कैप्टन नसरीन को मुश्किलों में ₹1 लाख की मदद April 24, 2020 at 06:24PM

नई दिल्लीपिछले साल दिसंबर में साउथ एशियाई खेलों (SAG) में जब नसरीन ने अपनी कप्तानी में भारत को खो-खो के खेल में स्वर्ण पदक दिलाया था, तो को उम्मीद जगी थी अब उनके और उनके परिवार का भाग्य उदय होगा। लेकिन थोड़े ही दिनों में यह जीत की खुशी इस चैंपियन खिलाड़ी को वापस संघर्ष के पथ पर ले आई है। कोविड- 19 (Covid- 19) के चलते देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) है और ऐसे में नसरीन और उनके परिवार के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। हालांकि जब मीडिया में नसरीन की चुनौतियों की खबरों ने जोर पकड़ा तो भारतीय खो-खो महासंघ () उनकी मदद के लिए आगे आया है। भारतीय खो-खो महासंघ (KKFI) ने कोविड-19 महामारी में आर्थिक परेशानी का सामना कर रही भारतीय महिला टीम की कप्तान नसरीन शेख को एक लाख रुपये की मदद की है। 23 साल की इस खिलाड़ी ने 2019 दक्षिण एशियाई खेलों (SAG) में देश को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नसरीन को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) से छात्रावृति मिलती है। नसरीन के पिता दैनिक बाजार में बर्तन बेचने का कारोबार करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले काफी समय से वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया। केकेएफआई अधिकारियों को जब नसरीन के बारे में पता चला तो उन्होंने इस खिलाड़ी के बैंक खाते में एक लाख रुपये हस्तांतरित किए। केकेएफआई के महासचिव एमएस त्यागी ने कहा, 'हम हमेशा खिलाड़ियों और योग्य प्रतिभाओं का समर्थन करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी को ऐसी अभूतपूर्व स्थिति में कठिन समय का सामना करना पड़ा।' त्यागी ने कहा कि केकेएफआई ने स्थानीय स्वंयसेवकों की मदद से कई अन्य खिलाड़ियों और बेघरों को भोजन के पैकेट मुहैया कराए हैं।

लॉकडाउन में एंग्जाइटी से जूझ रहे नेमार, कहा-फुटबॉल को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हूं April 24, 2020 at 06:03PM

रियो डि जेनेरो। पीएसजी के फुटबॉलर नेमार लॉकडाउन के कारण अपने देश ब्राजील में हैं। इस दौरान वे एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं। नेमार ने कहा, ‘मैं क्लब का माहौल, टूर्नामेंट, मैदान सभी कुछ बहुत मिस कर रहा हूं। मैं फुटबॉल को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हूं। हमें अभी तक नहीं पता कि वापसी कब कर सकेंगे।’

रोनाल्डो अगले हफ्ते इटली लौट सकते हैं

इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी ए के 2019-20 सीजन को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। फिर भी लीग के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले हफ्ते इटली लौट सकते हैं। फिलहाल वे पुर्तगाल में गृहनगर मेडेरा में हैं। लीग का अंतिम मैच 9 मार्च को खेला गया था।
नेमार को एक सीजन के लिए 415 करोड़ रु. का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर बार्सिलोना जा सकते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें 245 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 2013 से 2017 तक वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का ही हिस्सा थे। फ्रेंच क्लब पीएसजी रुकने के लिए उन्हें एक हफ्ते का 5.66 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्हें एक सीजन के लिए 415 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है।
इस सीजन में नेमार ने 18 गोल दागे
वहीं, बार्सिलोना जाने पर एक सीजन के 170 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। नेमार ने 2017 में पीएसजी से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उसके बाद से वो न तो चैंपियंस लीग जीत पाए हैं और न ही कोई व्यक्तिगत अवॉर्ड। बार्सिलोना के साथ 2015 में वो चैंपियंस लीग विजेता बने थे। इस सीजन में उन्होंने पीएसजी के लिए 18 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार लॉकडान के दौरान अपने देश ब्राजील में हैं। वे एंग्जाइटी की समस्या का सामना कर रहे हैं।

IPL पर पाक चल रहा चाल, 'नहीं टालेंगे एशिया कप' April 24, 2020 at 05:41PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई हैं। लेकिन इनके शुरू होने से पहले ही इर्द-गिर्द चलने वाली हलचल शुरू हो गई है। कोविड-19 के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन टाल दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई ने इसे अभी तक रद्द नहीं किया। शायद उसे उम्मीद है कि माहौल ठीक होने के बाद इस लीग का आयोजन करवाया जा सकता है। पर सवाल यह है कि आखिर यह विंडो बनेगी कब? और मौजूदा परिस्थितियों में जो विंडो बनती नजर आ रही है वही बवाल का असली मुद्दा है। IPL को मिल सकती है विंडोअसल में यह चर्चा चल रही है सब ठीक रहने पर सितंबर या दिसंबर में आईपीएल (IPL) का आयोजन हो सकता है। 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है और इससे पहले विंडो मिलने पर आईपीएल खेला जा सकता है। और असल, परेशानी यहीं है। पाकिस्तान की मेजबानी में सितंबर में यूएई में एशिया कप खेला जाना है और पीसीबी एशिया कप की मेजबानी छोड़ना नहीं चाहता। एशिया कप टालने के पक्ष में नहीं है PCBपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार यह कह रहा है कि वह लीग के लिए एशिया कप नहीं टालेगा और न ही टाइम स्लॉट खाली करेगा। वह किसी एक टीम के लिए, यहां उसे भारत ही समझिए, टूर्नमेंट टालने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान आईपीएल (IPL) आयोजन में अड़ंगा लगा सकता है। एशिया कप (Asia Cup) जिसका आयोजन दरअसल, पाकिस्तान में होना था, को भारत की आपत्ति के बाद यूएई शिफ्ट किया गया। हालांकि मेजबानी पाकिस्तान की है लेकिन जगह उसकी नहीं। लेकिन एक सवाल यह भी है कि भारत एशिया कप का सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेटर होगा, यह बात किसी से छुपी नहीं है। PCB का पैतरा दबाव की पॉलीटिक्स बिना भारत के एशिया कप करवाने का कोई लाभ ही नहीं तो पीसीबी मुख्यत: दबाव की पॉलीटिक्स कर रहा है। दूसरा, आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर तो खेलते नहीं और उसके खिलाड़ियों के आर्थिक हित भी इससे प्रभावित नहीं होते। और, शायद उसे यह भी लग रहा हो कि जब हमारे खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होते तो इसके लिए ज्यादा फिक्रमंद क्यों हुआ जाए। दूसरी ओर, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आईपीएल को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है। बोर्ड ने पहले 15 अप्रैल और अनिश्चितकाल के लिए इस सीजन को टाल दिया है। बोर्ड इस बात से वाकिफ है कि आगे भी स्लॉट मिलना कितना मुश्किल होगा। T20 वर्ल्ड कप पर भी हैं संकट के बादल कोविड-19 (Covid- 19) के चलते कई सीरीज रद्द हुई हैं आईसीसी की बैठक में यह तय हुआ है कि जहां तक हो सकेगा 2023 तक के एफटीपी की सीरीज का आयोजन करवाया जाएगा। हालांकि इस बीमारी के चलते टी20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल हैं और अगर भारत में हालात ठीक होते हैं और ऑस्ट्रेलिया, जो कि पहले से ही 30 सितंबर तक आवागमन बंद कर चुका है, में परिस्थितियों में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो उस स्लॉट में भी आईपीएल करवाया जा सकता है। सुनील गावसकर का सुझाव दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने भी यही सुझाव दिया था। एक टीवी चैनल में उन्होंने कहा था कि आईपीएल वर्ल्ड कप से पहले करवाया जा सकता है और टी20 वर्ल्ड कप को इस बार भारत में करवाया जा सकता है। वहीं एशिया कप दिसंबर में खेला जा सकता है। ऐसे में तीनों टूर्नमेंट के लिए समय निकल सकता है। पर पीसीबी तो एशिया कप का समय बदलने को तैयार है नहीं। IPL या एशिया कप? तो फिर, बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल या फिर एशिया कप? और उससे भी बड़ा सवाल उस दौरान तक क्या परिस्थितियां बनती हैं। महामारी क्या रुख लेती है? दुनिया के हालात कैसे होते हैं? याद रखिए मैदान पर खेल की वापसी इस समय सबसे आखिरी प्राथमिकताओं में होगी, फिलहाल लोगों की जान अहम है। और सब ठीक होने के बाद भी खेल की वापसी कैसी होती है, किन हालात में खेल खेला जाएगा, ये सब भी काफी अहम सवाल हैं।

बीसीसीआई का आईसीसी को सुझाव, कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होने तक चैंपियनशिप स्थगित हो April 24, 2020 at 05:29PM

बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने का सुझाव दिया है। आईसीसी चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम 360 प्वाइंट के साथ टॉप पर हैऔर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की प्रबल दावेदार है।टीम ने 9 मैच में से 7 जीते और दो हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है, उसने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 2 हारे और एक ड्रॉ खेला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। आईसीसी ने गुरुवार को कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की थी। बीसीसीआई ने सुझाव दिया था कि वर्ल्ड चैंपियनशिप स्थगित कर दी जाए क्योंकि 2023 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में बदलाव की योजना है।

बैठक में यह फैसलाकिया गया था कि टेस्ट चैंपियनशिप और पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग को लेकर चर्चा के लिए बाद में बैठक की जाएगी। समझा जाता है कि बैठक में भारत एकमात्र बोर्ड था, जिसने स्थिति सामान्य होने तक टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने की बात कही थी।

मनोहर दो महीने और रह सकते हैं चेयरमैन
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर को कार्यकाल में दो महीने का विस्तार मिल सकता है, क्योंकि महामारी के कारण जून में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक टलने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आईसीसी को अगस्त में नया चेयरमैन मिले। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह ले सकते हैं।

आईसीसी की बैठक में एफटीपी में बदलाव पर सहमति बनी थी

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) ने कोविड-19 को देखते हुए एफटीपीमें 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई। टेली कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में फैसला लिया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग पर बाद में निर्णय होगा। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि एफटीपी की समीक्षा करनी होगी और जितने भी टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं। उन्हें फिर से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम 360 प्वाइंट के साथ टॉप पर है। टीम ने 9 मैच में से 7 जीते और दो हारे हैं।

बीसीसीआई का आईसीसी को सुझाव, कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होने तक चैंपियनशिप स्थगित हो April 24, 2020 at 05:29PM

बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने का सुझाव दिया है। आईसीसी चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम 360 प्वाइंट के साथ टॉप पर हैऔर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की प्रबल दावेदार है।टीम ने 9 मैच में से 7 जीते और दो हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है, उसने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 2 हारे और एक ड्रॉ खेला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। आईसीसी ने गुरुवार को कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की थी। बीसीसीआई ने सुझाव दिया था कि वर्ल्ड चैंपियनशिप स्थगित कर दी जाए क्योंकि 2023 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में बदलाव की योजना है।

बैठक में यह फैसलाकिया गया था कि टेस्ट चैंपियनशिप और पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग को लेकर चर्चा के लिए बाद में बैठक की जाएगी। समझा जाता है कि बैठक में भारत एकमात्र बोर्ड था, जिसने स्थिति सामान्य होने तक टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने की बात कही थी।

मनोहर दो महीने और रह सकते हैं चेयरमैन
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर को कार्यकाल में दो महीने का विस्तार मिल सकता है, क्योंकि महामारी के कारण जून में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक टलने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आईसीसी को अगस्त में नया चेयरमैन मिले। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह ले सकते हैं।

आईसीसी की बैठक में एफटीपी में बदलाव पर सहमति बनी थी

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) ने कोविड-19 को देखते हुए एफटीपीमें 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई। टेली कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में फैसला लिया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग पर बाद में निर्णय होगा। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि एफटीपी की समीक्षा करनी होगी और जितने भी टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं। उन्हें फिर से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम 360 प्वाइंट के साथ टॉप पर है। टीम ने 9 मैच में से 7 जीते और दो हारे हैं।

क्रिकेट में बॉल टैंपरिंग को मिल सकती है इजाजत April 24, 2020 at 04:46PM

नई दिल्ली क्या क्रिकेट में '' (Ball Tampering) को एक अलग तरीके से वैध बनाया जाएगा? सुनकर चौंकिए मत, क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते एक खास तरीके से गेंद को कृत्रिम चीज के जरिए चमकाने की इजाजत देने पर विचार किया जा सकता है। जैसा कि क्रिकेट प्रशसंकों को पता है, इस खेल में बॉल को चमकाने के लिए खिलाड़ी अपनी लार या थूक का इस्तेमाल करते हैं और क्रिकेट के खेल में यह एक आम चलन रहा है, लेकिन मौजूदा समय में जो महामारी फैली है उसके कारण क्रिकेटरों को इससे सावधान होना होगा। लेकिन बोलरों के सामने अब समस्या यह है कि इसके बिना गेंद स्विंग कराने का काम उनके लिए अब मुश्किल हो जाएगा। ऐसे होगी 'टैंपरिंग' थूक या लार जैसी चीज ना लगा पाने की सूरत में बॉल को चमकाने के लिए अब कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने पर विचार किया जा सकता है, जो कि अंपायरों की निगरानी में होगा। इसे दूसरे शब्दों में इसे गेंद से छेड़खानी की इजाजत देना भी कह सकते हैं। एक प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासक अंपायरों की निगरानी में गेंद को चमकाने के लिए आर्टिफिशल पदार्थ के इस्तेमाल की इजाजत देने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। नियमों के तहत फिलहाल ये गेंद से छेड़खानी के दायरे में आता है। लंबे फॉर्मेट में यह मुमकिनखासकर टेस्ट क्रिकेट में गेंद की चमक काफी अहम होती है क्योंकि इससे गेंदबाजों को गेंद स्विंग और रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है। अगर क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में इस ऑप्शन को मंजूरी मिल जाती है तो यह बड़ी अजीब बात होगी क्योंकि गेंद पर रेगमाल रगड़ने की कोशिश में ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 2018 में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था और क्रिकेट जगत में उन्हें विलेन की तरह पेश किया गया। चीफ एग्जेक्यूटिव्स ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आईसीसी के चीफ एग्जेक्यूटिव्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग के बाद इसकी मेडिकल कमिटी के प्रमुख पीटर हारकोर्ड ने अपडेट जारी किया। इसमें कहा गया,'हमारा अगला कदम इंटरनैशनल क्रिकेट की बहाली का रोडमैप तैयार करना है। इसमें ये देखना होगा कि क्या क्या कदम उठाने होंगे। इसमें खिलाड़ियों की तैयारी से लेकर सरकार की पाबंदियां और दिशा-निर्देश शामिल होंगे।' वेंकटेश प्रसाद भी समर्थन में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, 'खेल बहाल होने पर कुछ समय के लिए सिर्फ पसीने का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बढ़कर है।'

डिप्रेशन में था दिग्गज, करता था बच्चों जैसी हरकतें April 24, 2020 at 03:13AM

मैड्रिड () बार्सिलोना (Barcelona) की तरफ से खेलते समय एक बार इतने अधिक अवसादग्रस्त हो गए थे कि उन्हें चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था। उनकी मां के अनुसार स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि उनका 25 साल का बेटा अपने माता-पिता के साथ सोने के लिए कह रहा था। इनिस्ता ने अपनी बीमारी को रॉकटेन टीवी वृत्तचित्र में किया है जो गुरुवार को जारी हुआ। इसके उन्होंने बार्सिलोना छोड़कर 2018 में जापानी क्लब विसेल कोबे (Vissel Kobe) से जुड़ने के बारे में भी बताया है। पेप गार्डियोला के नेतृत्व में 2009 में चैंपियंस लीग जीतने के बाद इनिस्ता चोट से जूझ रहे थे और ऐसे में उनके मित्र दानी जार्क का 26 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इनिस्ता ने कहा, ‘दिन गुजर रहे थे और मुझे लग रहा था कि कोई सुधार नहीं हो रहा है। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। हर तरफ अंधेरा नजर आ रहा था।’ जार्क के निधन के बारे में इनिस्ता ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा झटका था जिससे मैं बुरी तरह टूट गया। मैं खुद को बहुत कमजोर महसूस करने लगा क्योंकि मैं स्वस्थ नहीं था।’ इनिस्ता के अवसाद के पलों को उनकी मां मारिया लुजैन और पिता जोस एंटोनियो ने भी बयां किया। मारिया ने कहा, ‘एक रात को मैंने देखा कि हम नीचे सो रहे थे और वह वहां आया और उसने कहा, ‘मां क्या मैं यहां आपके साथ सो सकता हूं।’ उनके पिता जोसा एंटोनियो ने कहा, ‘तब मैं सोच में पड़ गया। मेरा 25 साल का बेटा आधी रात को हमारे पास आकर हमारे साथ सोने की बात कर रहा है मतलब वह स्वस्थ नहीं है। उसने कहा कि ‘मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं डैड’ मैंने पूछा क्या हुआ, ‘उसने कहा पता नहीं, मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं।’ उनके पिता ने कहा, ‘एक ऐसा दौर आया जब मैंने सोचा कि उसे फुटबॉल खेलना छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण था।’ इनिस्ता ने इसके बाद मनोचिकित्सक की सहायता ली और फिर वह स्वस्थ हो गए। उनके रहते हुए स्पेन ने 2010 में विश्व कप भी जीता था।

आईसीसी में बड़ा बदलाव, यह लेंगे शशांक की जगह April 24, 2020 at 01:55AM

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन () को कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण (ICC) बोर्ड की बैठक टलने की पूरी संभावना को देखते हुए कार्यकाल में दो साल का विस्तार मिल सकता है। ऐसी प्रबल संभावना है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस (Colin Graves) उनकी जगह लेंगे। समझा जाता है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर तीसरी बार दो साल का कार्यकाल विस्तार नहीं चाहते। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘यह तय है कि मनोहर जा रहे हैं लेकिन अभी दो महीने और उन्हें पद पर रहना होगा। जून में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक होती नहीं दिख रही। हो सकता है कि अगस्त में आईसीसी को नया चेयरमैन मिले।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हालांकि विदर्भ के मनोहर को लेकर चिंतित है जिनका रवैया कइयों को भारतीय बोर्ड के खिलाफ लगता है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘जब तक मनोहर आधिकारिक रूप से हट नहीं जाते, हम कुछ नहीं कह सकते। जब हटेंगे, तभी विश्वास होगा। अभी उनका एक कार्यकाल बाकी है। ऐन मौके पर वह पद पर बने रहने का फैसला लेते हैं तो हालात अलग होंगे।’ हॉन्गकॉन्ग के इमरान ख्वाजा का नाम भी इस पद की दौड़ में था लेकिन समझा जाता है कि उन्हें पूर्णकालिक सदस्यों का समर्थन नहीं है। सूत्रों का कहना है कि ग्रावेस को सभी प्रमुख टेस्ट देशों का समर्थन हासिल है। बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज उनकी दावेदारी के पक्ष में है। भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं हालांकि बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है।’ समझा जाता है कि मनोहर की तुलना में ग्रावेस के साथ बीसीसीआई (BCCI) के संबंध अच्छे रहेंगे। मनोहर पर आरोप लगता रहा है कि एन. श्रीनिवासन के समय में उन्होंने भारतीय हितों की अनदेखी की।

बॉल टेम्परिंग नियमों में बदलाव की तैयारी, लाल गेंद को चमकाने के लिए लार की जगह आर्टिफिशियल पदार्थ का इस्तेमाल होगा April 24, 2020 at 02:11AM

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण आने वाले वक्त में क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संक्रमण की आशंका को देखते हुए लाल बॉल को चमकाने के लिए अब लार की जगह आर्टिफिशियल पदार्थ के इस्तेमाल को मंजूरी दी जा सकती है। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रक्रिया कीनिगरानी अंपायर करेगा। आईसीसी के मौजूदा नियमों के मुताबिक, आर्टिफिशियल पदार्थ से गेंद चमकाना बॉल टेम्परिंग माना जाता है। यानी इस तरह से बॉल टेम्परिंग को अब आने वाले वक्त में वैध किया जा सकता है।

कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लार से गेंद चमकाने के मुद्दे को आईसीसी की मेडिकल कमेटी के प्रमुख पीटर हरकोर्ट ने बैठक में उठाया था। हरकोर्ट ने कहा, ‘‘हमारा अगला कदम इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए एक अच्छा रोडमैप तैयार करना है। इसमें उन सभी बदलावों को शामिल किया जाएगा, जो क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए जरूरी हैं।’’

टेस्ट क्रिकेट में बगैर चमक के गेंदबाजी करना मुश्किल
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी कहा था कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि सफेद गेंद से बॉलिंग करना तो ठीक रहेगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट बहुत कठिन हो जाएगा। यदि आप गेंद को 80 ओवर तक ठीक से नही रखेंगे, तो बॉल की चमक जाने के बाद यह बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो जाएगी।’’ वहीं,भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने गेंद पर लार नहीं लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘‘क्रिकेट शुरूहोने के साथ ही कुछ समय के लिए सिर्फ पसीने का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। लार का इस्तेमाल करना घातक हो सकता है।’’

बॉल टेम्परिंग के कारण स्मिथ-वॉर्नर पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगा था
दक्षिण अफ्रीका में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्च 2018 में बॉल टेम्परिंग के कारण शर्मसार होना पड़ा था। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों की आलोचना की थी। केपटाउन टेस्ट में हुई इस घटना के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगा था, जबकि कैमरून बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए निलंबित किया गया था।यह तीनों खिलाड़ी सैंडपेपर का इस्तेमाल करके गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को मार्च 2018 में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था। तब टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। -फाइल फोटो

इंग्लैंड में 1 जुलाई तक क्रिकेट नहीं, महिला टीम का दौरा स्थगित April 24, 2020 at 12:50AM

लंदनभारतीय महिला टीम का 25 जून से शुरू होने वाला इंग्लैंड का दौरा अस्थाई रूप से स्थगित हो गया, क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण कम से कम एक जुलाई तक देश में पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित कर दिया। भारतीय महिला टीम को दो सप्ताह के संक्षिप्त दौरे के दौरान चार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे जो नौ जुलाई को समाप्त होते। भारत को टांटन और ब्रिस्टल में टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के अलावा वारेस्टर, चेल्म्सफोर्ड, कैंटबरी और होव में चार वनडे खेलने थे। ईसीबी ने स्पष्ट किया कि काउंटी चैम्पियनशिप सत्र में नौ दौर के मुकाबले नहीं होंगे लेकिन ‘लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट को संशोधित कार्यक्रम’ के अनुसार आयोजित किया जाएगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘हमें थोड़ी उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में कुछ क्रिकेट खेल पाएंगे। हम विश्वव्यापी संकट में घिरे हैं और पेशेवर खेल खेलने से कहीं ज्यादा हमारी प्राथमिकता कमजोर और अहम कामगारों, पूरे समाज को बचाने की होगी।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए, आसान शब्दों में कहा जाए तो जब तक खेलना सुरक्षित नहीं होगा, तब तक कोई क्रिकेट नहीं होगा। हम अपने कार्यक्रम में तभी आगे बढ़ेंगे जब सरकारी दिशानिर्देश इसकी अनुमति देंगे।’ इंग्लैंड की पुरूष और महिला टीमों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र जुलाई से शुरू होकर सितंबर के अंत तक कराया जाएगा जिसमें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज और भारत के खिलाफ पूरी महिला सीरीज (वाइटैलिटी टी20 और रॉयल लंदन वनडे) दोनों अपने निर्धारित कार्यक्रम से हट जाएंगी। हैरिसन ने कहा, ‘हमारी योजना है कि खेलने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय मैचों को जितना संभव हो, सत्र में उतना देर से कराएं।’ वहीं ‘द हंड्रेड’ पर बोर्ड की अतिरिक्त बैठक अगले बुधवार को होगी।

बर्थडे बॉय सचिन ने छुए मां के पैर, मिला खास गिफ्ट April 24, 2020 at 01:11AM

नई दिल्‍लीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर () आज 47 वर्ष के हो गए। सचिन ने 47वें जन्मदिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद के साथ की। उन्होंने बर्थडे पर सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें गिफ्ट में गणपति बप्‍पा की खूबसूरत मूर्ति दी। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के मुश्किल वक्त में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। सचिन तेंडुलकर ने मां का आशीर्वाद लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- मां के आशीर्वाद के साथ मेरे दिन की शुरुआत हुई। उन्होंने मुझे गणपति बप्पा की तस्वीर उपहार के रूप में मुझे दी। बिलकुल अनमोल। उल्लेखनीय है कि बहुत कम ऐसा हुआ होगा, जब सचिन तेंडुलकर अपने बर्थडे पर अपनी फैमिली के साथ रहे होंगे। क्रिकेट करियर के दौरान टूर में व्यस्तता तो जगजाहिर है। उल्लेखनी है कि सचिन का जन्मदिन आमतौर पर काफी ग्रैंड तरीके से मनाया जाता है। इसमें कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होती हैं, लेकिन इस बार हालात अलग हैं और इसी वजह से सचिन ने सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया है। दुनिया भर में फैले कोविड19 और देश में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर सचिन ने ऐसा निर्णया लिया है। इस बार लॉकडाउन के चलते सचिन इंडोर हैं लेकिन उन्होंने घर में भी जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। वह चाहते हैं कि हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए और ऐसे में जब दुनिया एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है, जन्मदिन मनाने का कोई मतलब नहीं बनता।

सौरभ गांगुली की सलाह से पार्थिव को वापसी का भरोसा April 24, 2020 at 12:14AM

नई दिल्ली एक ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के संन्यास की लगातार अटकलें चल रही हों। लेकिन दूसरी ओर भारतीय टीम में इस एक स्थान के लिए संघर्ष लगातार कड़ा होता जा रहा है। टेस्ट वनडे और टी20 में ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच में ही संघर्ष नहीं है। इस रेस में धोनी से सीनियर रहे दो विकेटकीपर बल्लेबाज भी अभी अपना-अपना मौका तलाश रहे हैं। ये खिलाड़ी हैं और दिनेश कार्तिक। दिनेश कार्तिक भी वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया से बाहर रहे हैं। इसके अलावा पार्थिव पटेल साउथ अफ्रीका दौरे (2018) पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग XI का हिस्सा थे। दोनों ही खिलाड़ियों को अभी भी अपनी टीम में वापसी की आस है। पार्थिव पटेल हाल ही में एक यूट्यूब शो 'काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स' में आए तो उन्होंने यह साफ कर दिया कि अभी भी टीम इंडिया में वापसी की भूख उनमें बाकी है। अपनी वापसी के लिए यह लेफ्टहैंडर बल्लेबाज पूर्व कप्तान की सलाह पर भी काम कर रहा है। इस शो में पार्थिव ने बताया कि दादा ने उन्हें कुछ ऐसा करने की सलाह दी है, जिससे लोग उनको नोटिस करें। पार्थिव ने बताया, 'मैं घरेलू क्रिकेट में खूब रन कर रहा था। इस दौरान एक बार मुझे एयरपोर्ट पर गांगुली मिल गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरा सीजन कैसा रहा, तो मैंने कहा कि मैंने इस बार 700+ रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि ये तो हर साल करता है कुछ ऐसा कर कि तू ज्यादा नोटिस हो। या तो सीजन में 1000 रन कर और टीम को ट्रोफी दिलवा। इससे लोग तुझे नोटिस करेंगे।' पटेल ने कहा, 'यह बात अपने आप में बड़ी प्रेरणा है। चाहे मैं आईपीएल खेल रहा हूं या टेस्ट क्रिकेट, रणजी ट्रोफी या फिर क्लब क्रिकेट का कोई मैच। मैं मैदान पर वक्त बिताना पसंद करता हूं। मेरे अंदर रनों की भूख अभी बाकी है।'

पाकिस्तान ने फिर कहा- एशिया कप को टालकर आईपीएल के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी, टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा April 23, 2020 at 11:54PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस महीने में दूसरी बार एशिया कप और आईपीएल को लेकर बयान दिया है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने एक चैनल से कहा कि एशिया कप को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। कोरोनोवायरस महामारी जैसा संकट टल गया तो एशिया कप सितंबर में यूएई में ही होगा। इस टूर्नामेंट को टालकर आईपीएल के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी। इससे पहले 14 अप्रैल को यही बात पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने भी कही थी। दरअसल, 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।

सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अब एशिया कप रद्द होने पर सितंबर या फिर नवंबर-दिसंबर के बीच आईपीएल कराने पर विचार कर रही है। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। पहले एशिया कप पाकिस्तान में ही होना था, लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे यूएई में शिफ्ट किया गया। यह टूर्नामेंट अब भी पाकिस्तान की मेजबानी में ही होना है।

‘एशिया कप को लेकर कोई भी बदलाव मंजूर नहीं’
वसीम ने कहा, ‘‘हमारा रुख एकदम साफ है। एशिया कप सितंबर में ही होगा। उस समय यदि सेहत से जुड़ा कोई गंभीर मामला होने पर ही इसमें कोई बदलाव किया जा सकता है। आईपीएल के लिए यदि एशिया कप के शेड्यूल में कोई बदलाव किया गया तो यह हमें मंजूर नहीं होगा। मैंने सुना है कि एशिया कप को नवंबर-दिसंबर में शिफ्ट करने की बात चल रही है, लेकिन यह हमारे लिए संभव नहीं है। किसी एक सदस्य देश के लिए एशिया कप में बदलाव की कवायद सही नहीं है। हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।’’

‘एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है’
इससे पहले पीसीबी ने एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया था। इसमें एहसान मनी ने कहा था, ‘‘मैंने इन सभी अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना भी है, लेकिन अभी यह याद रखना होगा कि एशिया कप का होना या नहीं होना, भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इस टूर्नामेंट से और भी कई सारे देश जुड़े हुए हैं।’’

एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार एशिया कप फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार खिताब जीता था।

पंड्या बंधुओं बेड पर खेल रहे हैं टेबल टेनिस, वीडियो वायरल April 23, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से क्रिकेट ठहर गया है। सभी टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में क्रिकेटर घरों में हैं। () भी इस वक्त परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उनके भाई और ऑलराउंडर () ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें दोनों भाई मस्ती करते देखे जा सकते है। भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंडया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है। 29 वर्षीय पंड्या ने एक अलग तरह से टेबल टेनिस खेलते हुए पोस्ट किया है। इसमें वह अपने भाई हार्दिक के साथ बेडरूम में टीटी खेल रहे हैं। दोनों भाइयों ने डबल बेड को टेबल बनाया गया है और कंबल को लपेटकर उसे नेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें दोनों भाई हाथों को रैकेट बनाकर खेल रहे हैं। क्रुणाल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- '#PandyaBros एक तरह के खेल में ऐक्शन में। @hardikpandya93 और मैं हमेशा एक दूसरे के साथ मुकाबला करते रहते हैं। आपको क्या लगता है यह राउंड कौन जीता होगा?' इस पोस्ट पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मुनफ पटेल ने रिप्लाइ किया- 'बेईमानी नहीं, केपी (क्रुणाल पंड्या)।'

IPL के लिए एशिया कप में बदलाव मंजूर नहीं: PCB April 23, 2020 at 11:43PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराने के लिए () के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर ऐतराज जताएगा। खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू होने की स्थिति में एशिया कप टी20 टूर्नमेंट यूएई में सितंबर में ही होगा। उन्होंने जीटीवी समाचार चैनल से कहा, 'हमारा रुख एकदम साफ है। एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है।आईपीएल के लिए इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि एशिया कप नवंबर दिसंबर में कराने पर बात हो रही है, जो हमारे लिए मुमकिन नहीं है। यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिए रास्ता बनाने की कवायद है, जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।' खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है। खान ने कहा कि गुरुवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कॉन्फ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया।

मैदान पर आईसक्रीम की तरह हैं महेंद्र सिंह धोनी: शेन वॉटसन April 23, 2020 at 11:12PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन () ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2018 सीजन के फाइनल को याद किया। चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए वॉटसन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वॉटसन ने इस मैच को याद करते हुए () के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। क्रिकेट.डॉट.एयू से एक पॉडकास्ट में बात किया। उन्होंने कहा, 'फाइनल में लगाई गई सेंचुरी बहुत खास थी- खास तौर पर उस समय स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के साथ काम करने का अपना अलग अनुभव था। मैंने जितने भी कोच के साथ काम किया है उनमें वह सबसे शानदार हैं। फ्लेमिंग को क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है- उनकी मानसिक रूप से बेहद सुलझे हुए हैं और मैन-मैनेजमेंट भी उनका बहुत अच्छा है।' चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि पहली बार धोनी के साथ खेलना और उन्हें समझना बहुत अच्छा रहा। इस धमाकेदार ऑलराउंडर ने कहा, 'पहली बार धोनी के काम करने के बारे में बोलूं। तो, जब आप उनके खिलाफ खेलते हो, तो वह आपको आसानी से कुछ हासिल नहीं करने देते। वह मैदान पर आईसक्रीम की तरह हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन उन्हें जानना, उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। क्रिकेट के इतने चोटी के लोगों से मिलना अच्छा रहा।'

संदिग्ध बैठकों पर नोटिस का जवाब दें मलिक: पीसीबी April 23, 2020 at 09:10PM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान देश में किसी भी क्रिकेट गतिविधि का हिस्सा नहीं बन सकते क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () को ब्रिटेन में हुई कुछ बैठकों की जानकारी मुहैया नहीं करा सके हैं। देश की निचली अदालत ने हालांकि मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध के फैसले को बदल दिया था। में एक सूत्र ने कहा कि मलिक ने अभी तक 2013 में उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है, जिसमें उनसे उन बैठकों की जानकारी मांगी गई थी, जो उन्होंने 2000 में प्रतिबंधित होने के बाद की थीं। सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'मलिक ने अभी तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है, इसलिए पीसीबी और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें स्पष्ट बयान देने के इच्छुक नहीं हैं कि मलिक को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही।' सूत्र ने कहा, 'बोर्ड ने 2000 में उन्हें प्रतिबंधित किया था और इसके बाद ब्रिटेन में उनकी कुछ बैठकें हुई थीं, जिसकी जानकारी आईसीसी के पास है जिससे इन बैठकों के उद्देश्यों पर संदेह पैदा हुआ।' मलिक ने बुधवार को देश के क्रिकेट प्रशासकों से मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था ताकि वह कोचिंग का अपना सपना पूरा कर सकें।

दिनेश कार्तिक ने कहा- खाली स्टेडियम में खेलकर ही बड़े हुए, हमारे लिए यह नई बात नहीं April 23, 2020 at 10:18PM

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें खाली स्टेडियम में आईपीएल या अन्य मैच खेलने को लेकर कोई परेशानी नहीं है। कार्तिक ने कहा कि कई भारतीय खिलाड़ी खाली स्टेडियम में ही खेलकर बड़े होते हैं, इसलिए यह उनके लिए बड़ी बात नहीं है। दरअसल, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने 14 अप्रैल को ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से 15 अप्रैल तक टाला गया था। आईपीएल का दिसंबर से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। कई दिग्गज अनुमान लगा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के ही कराया जा सकता है।

कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर चैटिंग की। इस दौरान कार्तिक ने कहा, ‘‘हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, इसलिए यह निश्चित तौर पर थोड़ा अजीब होगा। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेलकर बड़े हुए हैं।’’

‘कमेंटेटर्स की टिप्पणी से कई खिलाड़ी आहत होते हैं’
कई बार क्रिकेट कमेंटेटर खिलाड़ियों के प्रति विवादास्पद टिप्पणी कर देते हैं। इस पर कार्तिक ने कहा, ‘‘कमेंटेटर्स खिलाड़ी के तौर पर किसी के बारे में बात करते हैं, तो कई बार उन प्लेयर्स को बुरा लगता है। वे आहत होते हैं। मुझे लगता है इसमें एक और बात यह भी है कि वे आपके बारे बात नहीं करेंगे, मतलब आप इतने योग्य नहीं हो। मुझे इयान चैपल (पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) का एक इंटरव्यू याद है, जिसमें एक खिलाड़ी उनसे आकर पूछता है कि आपने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा। इस पर चैपल ने कहा था कि तुम्हारा काम खेलना है और मेरा काम बात करना। चलो अपना अपना काम करते हैं।’’

ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम में धोनी को नहीं चुन पाने का अफसोस
एक दिन पहले ही कार्तिक ने आईपीएल की अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम चुनी थी। इस टीम को चुनने के साथ यह शर्त थी कि वह सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं, जिनके साथ वह खेले हों। कार्तिक आईपीएल के अपने सफर में अब तक 6 टीम के लिए खेल चुके हैं। वे चेन्नई के लिए नहीं खेल सके। ऐसे में कार्तिक ने अपनी टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने इसके लिए अफसोस भी जताया था।

ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, ग्लेन मैकग्रा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क औरयुजवेंद्र चहल।

‘चेन्नई ने मेरी जगह धोनी को चुना, मुझे इस बात का अब तक दुख है’
आईपीएल के 13 साल के इतिहास में दिनेश कार्तिक 6 टीमों के साथ खेले, लेकिन कभी भी अपनी घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेल सके। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस पर कार्तिक ने कहा, ‘‘2008 में मुझे भरोसा था कि मैं देश और चेन्नई के लिए खेल रहा हूं, इसलिए सीएसके मुझे जरूर चुनेगी। मुझे कप्तान बनाएंगे या नहीं, बस यही सवाल मेरे मन में चल रहा था। हालांकि, चेन्नई ने धोनी को सबसे पहले 6 करोड़ रुपए में खरीदा। मुझे इस बात का बहुत दुख हुआ था। मुझे उम्मीद थी कि बाद में कभी मुझे चुनेंगे, लेकिन 13 साल से मैं चेन्नई के बुलावे का इंतजार कर रहा हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के 13 साल के इतिहास में दिनेश कार्तिक 6 टीमों के साथ खेले, लेकिन कभी भी अपनी घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेल सके। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जबकि कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन हैं। -फाइल फोटो

कोचों की ऑनलाइन ट्रेनिंग में पोर्न ने बिगाड़ा खेल April 23, 2020 at 09:15PM

हैदराबाददेश के उदीयमान कोच गुरुवार को दिग्गज बैडमिंटन कोचों से एक खास ऑनलाइन कोचिंग ले रहे थे कि इस दौरान उनकी लाइव मीटिंग ऐप पर अचानक पोर्न तस्वीर दिखने लगी, जिससे अप्रिय स्थिति पैदा हो गई और इस ट्रेनिंग सत्र को यहीं खत्म करना पड़ा। कोचों की इस मीटिंग में राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद, इंडोनेशियाई कोच अगुस द्वी सांतासो और नमरीह सुरोतो समेत 700 से ज्यादा कोच शामिल थे। दोपहर करीब 12.40 बजे इस ऑनलाइन मीटिंग में यह हरकत हुई तो सभी असहज हो गए। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) जूम ऐप पर 21 दिन का खास ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहे हैं। हाल के कुछ दिनों में जूम ऐप की सुरक्षा को लेकर दुनिया भर में सवाल उठे हैं। गृह मंत्रालय (MHA) ने 20 अप्रैल को यूजर्स को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बारे में चेताया था। लॉकडाउन के इन दिनों में देश भर के कई स्कूल भी छात्रों को ऑनलाइन क्लास देने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मीटिंग में हिस्सा लेने वाले कई कोचों ने हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को इस बारे में बताया, जब ये तस्वीरें स्क्रीन पर आईं तो इंडोनेशियाई कोच सांतोसो कुछ बता रहे थे, तब अचानक एक हल्का सा गैप आया और यह आपत्तिजनक तस्वीर स्क्रीन पर आ गई। इसके तुरंत बाद ही गोपीचंद ने इस ऑनलाइन मीटिंग से लॉग आउट कर लिया। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने इस स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि जूम ऐप पर जारी यह ऑनलाइन सेशन हैक नहीं हुआ था। उसने इस तकनीकी खामी मानते हुए कहा है कि SAI का आईटी विभाग मामले की जांच कर रहा है।