Friday, August 20, 2021

जूनियर वर्ल्ड रेसिलंग चैंपियनशिप:भारतीय महिला टीम ओवर ऑल तीसरे स्थान पर रही; पुरुष फ्री स्टाइल में एक सिल्वर सहित 6 मेडल जीते August 20, 2021 at 07:07PM

IPL 2021 से पहले 'धोनी सर' से बैटिंग का टिप्स ले रहा CSK का ओपनर, देखें वीडियो August 20, 2021 at 06:34PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है। धोनी सहित बल्लेबाज सुरेश रैना, तेज गेंदबाज दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और युवा (Rituraj Gaikwad) भी यूएई पहुंच चुके हैं। माही को हमेशा की तरह यूएई में भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान युवाओं को टिप्स देते हुए देखा गया। सीएसके ने एक प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी नेट्स में रितुराज को बैटिंग से संबंधित कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। सीएसके टीम इस समय दुबई में आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से होगा। सीएसके की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में सुपरकिंग्स के खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ साथ हंसी मजाक भी कर रहे हैं। धोनी नेट्स में गायकवाड़ के नजदीक खड़े होकर उन्हें बैटिंग के अहम गुर सीखा रहे हैं। वीडियो को नजदीक से देखने पर पता चलता है कि कैप्टन कूल उन्हें यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि डिफेंसिव शॉट खेलने की बजाए कैसे गेंद को अपने पास आने देनी चाहिए। 7 मैचों में बनाए 196 रन रितुराज के लिए साल 2020 सीजन बेहतरीन रहा था। उन्होंने साल 2021 की शुरुआत अच्छी नहीं की थी। हालांकि बाद में उन्होंने कुछ अच्छी पारियों जरूर खेली। गायकवाड़ ने 7 मैचों में 196 रन बनाए। आगामी आईपीएल में रितुराज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग में अहम जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। सेलेक्टर्स की रहेगी नजर रितुराज इस सीजन इस टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे। हाल में गायकवाड़ का भारत ए के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रितुराज के लिए टॉनिक का काम कर सकता है। रितुराज ने श्रीलंका दौरे पर 2 टी20 मैच खेले 24 वर्षीय रितुराज ने पिछले महीने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर 2 टी20 मैच खेले थे। हालांकि इस दौरान वह कुल 35 रन ही बना सके। आईपीएल के यूएई लेग में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 सितंबर को करेगी।

बुमराह के साथ बदजुबानी कर रहे थे एंडरसन:लॉर्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज की बाउंसर से डर गए थे एंडरसन, अश्विन ने बताई पर्दे के पीछे की पूरी कहानी August 20, 2021 at 06:34PM

65 दिन बाद वाइफ से मिलने पर लंदन की गलियों में डांस करने लगा भारतीय क्रिकेटर, वीडियो वायरल August 20, 2021 at 05:32PM

नई दिल्ली टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में डेब्यू का बाट जोह रहे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इनदिनों में इंग्लैंड में हैं। श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार को इंग्लैंड का टिकट मिला, जहां पर कोहली एंड कंपनी मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार और ओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) को इंग्लैंड जाना पड़ा है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल में अपना क्वारंटीन समय भी पूरा कर लिया है। दोनों लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय कैंप से जुड़ गए। क्वारंटीन के बाद सूर्यकुमार यादव पत्नी देविका शेट्टी (Devisha Shetty) से 65 दिन बाद मिले। पत्नी से मिलने के बाद यादव अपनी खुशी नहीं रोक सके और लंदन की गलियों में डांस करने लगे। सूर्यकुमार ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। 30 वर्षीय सूर्यकुमार कापत्नी संग डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार जब श्रीलंका दौरे पर गए थे उस समय उनकी पत्नी साथ में नहीं थीं। फैंस को यह वीडियो खूब रास आ रहा है। सूर्यकुमार ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' 65 दिन बाद...लंदन की गलियों में देविका शेट्टी के साथ डांस।' सूर्यकुमार जब आईपीएल 2021 के पहले हाफ में खेल रहे थे तब देविशा मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) के बायो बबल में उनके साथ थीं। श्रीलंका दौरे पर वनडे में बने मैन ऑफ द सीरीज श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 62 की औसत से 124 रन बनाए थे। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। हालांकि टी20 सीरीज में उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। सीरीज के दूसरे टी20 में सूर्यकुमार को आराम दिया गया था जबकि तीसरे मैच से पहले भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद वह क्वारंटीन में चले गए थे। कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया 25 अगस्त से हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

डेब्यू मैच में हैटट्रिक, अब आईपीएल की इस टीम की बोलिंग को देंगे धार August 20, 2021 at 05:19PM

नई दिल्ली पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज नाथन एलिस के साथ आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का करार किया है। उन्हें जाय रिचर्डसन या राइले मेरेडिथ में से किसी एक के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। दाएं हाथ के इस तेज गति के गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। एलिस ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह के बाद मेहदी हसन और मुस्ताफिरजुर रहमान को आउट किया था। एलिस ने पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के तीसरे मैच की आखिरी तीन गेंदों पर अपनी हैटट्रिक पूरी की थी। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया। के सीईओ सतीश मेनन ने नाथन एलिस को टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि भी की। उन्होंने हमारे सहयोगी क्रिकबज को यह भी बताया कि जल्द ही दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम की भी घोषणा की जाएगी। सतीश मेनन ने कहा, 'हमें बुधवार (18 अगस्त) तक जाय और राइले की फिटनेस के बारे में जानकारी नहीं थी। वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हो पाएंगे इस बात की जानकारी हमें सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही मिल पाई। हमने एलिस को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। हम जल्द ही दूसरे रिप्लेसमेंट के नाम की भी घोषणा करेंगे।' नाथन एलिस अब पंजाब की टीम का हिस्सा होंगे जिसमें मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं। वह पंजाब के लिए नई गेंद के साथ-साथ डेथ बोलिंग भी संभाल सकते हैं। नाथन एलिस ने कुल मिलाकर 33 टी20 मुकाबले खेले हैं और उसमें 38 विकेट लिए हैं।

लॉर्ड्स के बाद क्या टीम इंडिया कर पाएगी हेडिंग्ले में कमाल? 19 साल से नहीं हुआ ऐसा August 20, 2021 at 04:27PM

नई दिल्ली लॉर्ड्स टेस्ट में मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड (IND v ENG 3rd Test) के खिलाफ 25 अगस्त से हेडिंग्ले में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम 19 साल बाद फिर इस मैदान पर जीत दर्ज करन पाएगी? टीम इंडिया के पास इस मैदान पर हैटट्रिक जीत का मौका है। टीम इंडिया ( Test) ने इस मैदान पर अभी तक कुी 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। भारत ने यहां 1986 और 2002 में टेस्ट मैच अपने नाम किया था। इससे पहले 1979 में भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ खेला था वहीं 1952, 1959 और 1967 में टीम इंडिया को हार मिली थी। सौरव गांगुली (Sorav Ganguly) की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2002 में मेजबान टीम को पारी और 46 रन से हराया था। ऐसे में कोहली एंड कंपनी के पास इस मैदान पर भारत को लगातार तीसरे टेस्ट में जीत दिलाने का शानदार मौका है। तब महज 67 रन पर ढेर हो गई थी इंग्लैंड की टीम मेजबान इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था। एशेज सीरीज के तहत खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि बाद में दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शानदार शतक के दम पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। मौजूदा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पहली बार हेडिंग्ले में उतरेंगे मौजूदा भारतीय टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी अभी तक हेडिंग्ले में टेस्ट मैच नहीं खेला है। यहां तक की कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहली बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के पास सीरीज में बढ़त को दोगुना करने का मौका भारतीय टीम के पास मौजूदा दौरे पर सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट एंड कंपनी को 151 रन से रौंदा था।

सचिन-लारा से नहीं सहवाग से लगता था डर:मुरलीधरन ने कहा- तेंदुलकर रन बनाने में समझदारी दिखाते थे, लेकिन वीरू बड़े-बड़े शॉट्स खेलते थे August 20, 2021 at 04:55PM

सांसद हो तो ऐसा... गौतम गंभीर के एक रुपया वाले 'जन रसाई' के फैन हुए लोग, यूं कर रहे तारीफ August 20, 2021 at 07:20AM

पूर्वी दिल्ली के सांसद और बीजेपी के नेता गौतम गंभीर ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के पटपड़गंज इलाके में तीसरी ‘जन रसोई’ की शुरुआत की, जहां महज एक रुपया में गरीबों को खाना मिलेगा। गंभीर ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी तीसरी ‘जन रसोई’ 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई इससे मजबूत होगी।’ उनके इस साहसिक काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के एक रुपया में भोजन वाले अभियान जन रसोई की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगोंं ने तो उनकी तारीफ में यहां ट्विटर पर तक लिखा कि सांसद तो गंभीर जैसा ही होना चाहिए।


सांसद हो तो ऐसा... गौतम गंभीर के एक रुपया वाले 'जन रसाई' के फैन हुए लोग, यूं कर रहे तारीफ

पूर्वी दिल्ली के सांसद और बीजेपी के नेता गौतम गंभीर ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के पटपड़गंज इलाके में तीसरी ‘जन रसोई’ की शुरुआत की, जहां महज एक रुपया में गरीबों को खाना मिलेगा। गंभीर ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी तीसरी ‘जन रसोई’ 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई इससे मजबूत होगी।’ उनके इस साहसिक काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है...



लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों नहीं मिला मौका? आर. अश्विन ने खुद दिया जवाब August 20, 2021 at 02:59AM

लंदनभारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि लंदन की गर्मी को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया था लेकिन मैच के दिन बारिश ने अंतिम एकादश में जगह बनाने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत इसके बाद चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर कायम रहा। यह रणनीति कारगर साबित हुई। तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए और भारत को 151 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। अश्विन ने भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ अपने यूट्यूब कार्यक्रम में कहा, ‘मैच के लिए मौसम की भविष्यवाणी क्या थी? तेज गर्मी की भविष्यवाणी की गयी थी। मजेदार बात यह है कि मैच से पहले कह रहे थे, लू चल रही है, नींगा रेडिया इरूंगा (मतलब लू चल रही है। आप तैयार रहना। आप खेल सकते हो।)।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम नाश्ते के लिए आए तो बारिश हो रही थी। मौसम हमारे हाथ में नहीं है।’ अश्विन ने यह बात इस संदर्भ में कही कि उनके नहीं चुने जाने का कारण मौसम रहा। श्रीधर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को अंतिम एकादश से बाहर रखना आसान नहीं है।’ लॉर्ड्स में 151 रन की जीत पर इन दोनों ने सहमति जतायी कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी की भूमिका अहम रही। अश्विन ने मयंक अग्रवाल के नेट्स पर चोटिल होने के संदर्भ में कहा, ‘राहुल को मौका मिला और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके इसका पूरा फायदा उठाया।’ श्रीधर ने कहा, ‘राहुल श्रृंखला में चौथे सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरा था लेकिन उसकी तैयारियां शानदार थी। उसने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड में रन बनाने का तरीका ढूंढ लिया है। यहां तक कि 2018 में भी उसने ओवल में शतक लगाया था।’ अश्विन ने रोहित के रक्षात्मक खेल की प्रशंसा की जबकि श्रीधर ने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में सफल होने के लिए काफी अभ्यास किया।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड August 20, 2021 at 07:44AM

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

सेक्स है जीत का मंत्र... ओलिंपिक चैंपियन रशियन ऐथलीट का सनसनीखेज दावा August 20, 2021 at 06:05AM

नई दिल्लीरूस की टॉप ऐथलीट अला शिश्किना के एक बयान से हंगामा मचा हुआ है। लगातार 3 ओलिंपिक में स्विमिंग का गोल्ड जीतने वाली अला ने अपनी सफलता के राज का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सेक्स से उन्हें ऊर्जा मिलती है और इससे ही वह अपनी बेस्ट दे पाती हैं। उनके इस बयान ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। अला शिश्किना ने 2012 लंदन, 2016 रियो के बाद 2020 तोक्यो आलिंपिक में लगातार 3 गोल्ड मेडल जीतते हुए अपना नाम महान ऐथलीटों में शामिल करवा लिया है। उन्हें मौजूदा समय में दुनिया के टॉप ऐथलीट में गिना जाता है। अला ने सेक्स को बेस्ट फिजिकल एक्सरसाइज बताया है, जिससे मैदान पर ऐथलीटों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा- स्पर्धा से ठीक पहले सेक्स विदआउट आर्गेज्म किया जाए तो उससे मसल्स स्ट्रेंथ में इजाफा होता है। यही नहीं, इसके अलावा टेस्टोस्टेरॉन भी किसी भी खिलाड़ी के स्पोर्ट्स अग्रेशन के लिए मददगार होता है। उन्होंने बताया कि वह किसी भी टूर्नामेंट से पहले डॉक्टर्स की सलाह लेती हैं। वह रिसर्च और साइंस पर भी काफी भरोसा करती हैं। 'सफलता का राज सेक्स' पर भी उन्होंने डॉक्टर से बात की थी। अला ने बताया कि साइंटिफिक कम्युनिटी का मानना है कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में कम समय में अच्छा प्रदर्शन करना है तो गेम से पहले सेक्स फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि हालांकि वह इसे प्राथमिकता नहीं देती हैं।

एक रुपये में खाना... गौतम गंभीर की जन रसोई के कायल हुए हरभजन, वीडियो शेयर दागा सैल्यूट August 20, 2021 at 05:24AM

नई दिल्ली पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अपनी कई खासियतों के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट करियर के दौरान उनकी छवि दबंग खिलाड़ी की थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर भी उनसे भिड़ने से कतराते थे। जब उन्होंने संन्यास लिया तो विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों को लेकर बेबाकी से बयान देते रहते हैं। इसके अलावा वह बेहद साफ-पाक दिलवाले की भी छवि है। शहीदों के परिवार की मदद करना हो या फिर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में लोगों की मदद, सभी नेक कामों में वह आगे बढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। अब उन्होंने गरीबों को महत एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की ठानी है। वह अपने संसदीय क्षेत्र पूर्व दिल्ली में पहले से ही दो रसोई चला रहे थे, जहां महज एक रुपये में खाना मिल रहा था। अब उन्होंने शुक्रवार को तीसरी जन रसोई की शुरुआत की है। गंभीर की यह रसोई ईस्ट दिल्ली में ही विनोद नगर में शुरू हुई है, जो हर दिन एक हजार लोगों को खाना खिलाएगी। इससे पहले दिसंबर 2020 में गांधीनगर और फरवरी 2021 में न्यू अशोकनगर में एक-एक ‘जन रसोई' की शुरुआत की थी। उनके इस नेक काम की तारीफ में उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम है। आप इसी तरह से लोगों का पेट भरते रहिए। आपके काम को सैल्यूट है। भज्जी के अलावा भी ढेरों लोगों ने गौतम गंभीर के काम की तारीफ की है। भूख के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: गंभीर गंभीर ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी तीसरी ‘जन रसोई’ 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई इससे मजबूत होगी।’ क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए गंभीर ने कहा कि इस रसोईघर का उद्देश्य गरीबों को सम्मान के साथ पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम एक रुपया प्रतीक के रूप में लेते हैं। हमारे स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी यहां आकर भरपेट भोजन कर सके।’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी कुछ और जन रसोई खोलने की उनकी योजना है। गंभीर ने कहा, ‘पटपड़गंज विधानसभा को दिल्ली सरकार लगातार नजरअंदाज करती रही है और इस क्षेत्र में कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है। यहां झुग्गियों में रहने वाले लोग तनाव में रहते हैं लेकिन उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती। उनके पुनर्वास को लेकर भी राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं है।’

मनिका-साथियान ने बुडापेस्ट में मिश्रित युगल खिताब जीता August 20, 2021 at 02:23AM

बुडापेस्टभारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और जी साथियान ने शुक्रवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर चैम्पियनशिप में हंगरी के डोरा मादारास्ज और नंडोर एस्केकी की जोड़ी को 3-1 से हराकर मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने हंगरी की जोड़ी को 11-9, 9-11, 12-10, 11-6 से हराया। यह मनिका और साथियान के लिए यादगार जीत रही क्योंकि दोनों एक साथ मिश्रित युगल नहीं खेलते हैं। मनिका ने अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल के साथ एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीता था और हाल में यह जोड़ी एक साथ तोक्यो ओलिंपिक में खेली थी। एकल रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज मनिका ने यहां सेमीफाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं 150वीं रैंकिंग पर काबिज एक अन्य भारतीय श्रीजा अकुला ने भी प्रभावित किया जिन्हें मनिका ने क्वॉर्टर फाइनल में हराया। साथियान के लिए भी यह अच्छा नतीजा रहा जो तोक्यो ओलिंपिक की एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गये थे।

टी-20 वर्ल्ड कप की प्लानिंग में जुटे विराट:सौरव गांगुली और जय शाह के साथ की मीटिंग, टूर्नामेंट से पहले भारत इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेलेगा August 20, 2021 at 04:36AM

टोक्यो में एक बार फिर मेडल जीतने की उम्मीद:पैरालिंपिक में दिखेंगे वर्ल्ड चैंपियन रह चुके जेवलिन थ्रोअर नवदीप; PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, 4 सितंबर को होगा मुकाबला August 19, 2021 at 08:34PM

कोहली से इंग्लैंड में मिले गांगुली-जय शाह, तैयार हुआ T20 विश्व कप का रोडमैप August 20, 2021 at 01:48AM

नई दिल्लीभारतीय टीम का पूरा ध्यान अभी इंग्लैंड में मौजूदा टेस्ट सीरीज को जीतने पर लगा है लेकिन कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी आगामी टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में जीत से कोहली पर से काफी दबाव कम हुआ है लेकिन वह जानते हैं कि कप्तानी में उनका भविष्य काफी हद तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर निर्भर है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करनी है। पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान के साथ औपचारिक बैठक की जिसमें टी20 विश्व कप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, बीसीसीआई के अधिकारियों ने कोहली से मुलाकात की लेकिन उनके बीच बातचीत का ब्योरा देना उचित नहीं होगा। लेकिन टी20 विश्व कप में बहुत कम समय बचा है तथा भारत को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से पहले कोई मैच (सीमित ओवरों का) नहीं खेलना है, इसलिए यह चर्चा काफी हद तक इस प्रतियोगिता के लिये खाका तैयार करने से ही जुड़ी रही।’ भारत 14 सितंबर तक टेस्ट सीरीज में खेलेगा और इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में अपनी संबंधित फ्रैंचाइजी टीमों के साथ व्यस्त हो जाएंगे। ऐसे में अधिकारियों का कोहली से बात करना कोई आश्चर्यजनक नहीं है।

अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप:शैली सिंह लॉन्ग जंप के फाइनल में पहुंचीं; 400 मीटर मिक्स्ड रिले में भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता August 20, 2021 at 02:33AM

कराटे स्टंट ने ली जान:खुले ग्राउंड पर आग के साथ स्टंट के दौरान झुलसा कराटे कोच, तमिलनाडु की है घटना August 20, 2021 at 02:36AM

इस गेंद पर सचिन खाते थे गच्चा.. 800 टेस्ट विकेट लेने वाले बोलर ने बताई मास्टर ब्लास्टर की कमजोरी August 20, 2021 at 02:07AM

नई दिल्लीदुनिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज मुथेया मुरलीधरन ने दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की खामियों को लेकर बात की है। मुरलीधरन ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि सचिन तेंडुलकर ऑफ स्पिन के खिलाफ थोड़ा संघर्ष करते थे। यह उनकी कमजोरी थी। लेग स्पिन को वह बहुत खुलकर खेलते थे लेकिन ऑफ स्पिन वह इतना अधिक सहज नहीं थे। क्योंकि मैंने भी उन्हें कई बार आउट किया है। उन्होंने साथ कही कहा- मेरे अलावा कम प्रतिभाशाली ऑफ स्पिनर्स ने भी उन्हें आउट किया है। हालांकि मैंने उनसे इस बारे में कभी पूछा नहीं क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं और मैं उनसे यह नहीं पूछ सकता। लेकिन मुझे लगता है कि ऑफ स्पिन के खिलाफ उनकी थोड़ी कमजोरी थे। 'सचिन पढ़ लेते थे दूसरा'मुरलीधरन से जब पूछा गया कि उनका 'दूसरा' कौन सबसे अच्छा पढ़ लेते थे तो उन्होंने सचिन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि सचिन बेशक इसे अच्छी तरह समझते थे। हालांकि मुरलीधरन की नजर में राहुल द्रविड़ दूसरा को नहीं समझ पाते थे। टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर भी दो ऐसे बल्लेबाज थे जो दूसरा को समझ लेते थे। वहीं वीरेंदर सहवाग के बारे में उन्होंने कहा कि वह कभी पढ़ लेते थे और कभी नहीं लेकिन उनकी तकनीक पूरी तरह अलग थी।

CSK ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की, इस अंदाज में दिखे धोनी, सुरेश रैना और दीपक चाहर August 20, 2021 at 01:26AM

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिनों तक निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य सदस्य गत 13 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें महदें सिंह धोनी और सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।


CSK Begin Training: चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की, इस अंदाज में दिखे धोनी, सुरेश रैना और दीपक चाहर

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिनों तक निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य सदस्य गत 13 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की।



मुंबई से होगी पहली भिड़ंत
मुंबई से होगी पहली भिड़ंत

आईपीएल 2021 को मई में फ्रेंचाइजों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्थगित किया था। अब इसके दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से होगी जहां दुबई में चेन्नई का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। आईपीएल के 13 मैच दुबई, 10 शारजाह और आठ अबु धाबी में होंगे।



दूसरे टेस्ट में बारिश ने अश्विन से मौका छीना:भारतीय ऑफ स्पिनर को मैच के लिए तैयार रहने को कहा गया था, मौसम बदलने के बाद फैसला बदला August 20, 2021 at 01:46AM

सचिन तेंडुलकर नहीं, इस इंडियन से खौफ खाते थे मुथैया मुरलीधरन, खोले राज August 20, 2021 at 12:12AM

नई दिल्ली श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने दो बल्लेबाजों का नाम लिया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें चुनौतीपूर्ण लगता था। इसमें सचिन तेंडुलकर का नाम नहीं है। मुरलीधरन ने कहा कि मुश्किल मुख्य रूप से किसी खास दिन पर निर्भर करती है। मुरलीधरन ने कहा कि कभी-कभी किसी बल्लेबाज का दिन होता था और वह हमारे खिलाफ रन बनाता था। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने कहा कि वीरेंदर सहवाग और ब्रायन लारा दो ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें गेदबाजी करना उन्हें मुश्किल लगता था। उन्होंने कहा, 'सहवाग इसलिए क्योंकि वह अच्छे से समझता था कि वह मैं क्या गेंदबाजी कर रहा हूं।' उन्होंने आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा, 'आपने उस दिन बताया था कि वीरेंदर गेंद को पढ़ नहीं पा रहे थे लेकिन अलग स्टाइल में खेल रहे थे जो उनके लिए काफी फायदेमंद था।' इसके अलावा उन्होंने ब्रायन लारा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा ने एक बार सिंहली स्पोर्ट्स क्लब पर कमाल की पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था लेकिन वेस्टइंडीज की टीम पारी से हार गई थी। उन्होंने लारा की तारीफ करते हुए कहा, 'ब्रायन बहुत आसानी से खुद को एजस्ट कर लेते थे। कैसी भी गेंद हो वह अच्छी पोजीशन में आकर खेलते थे।' उन्होंने सहवाग के बारे में कहा कि वह काफी आक्रामक थे। उन्होंने कहा, 'हम सहवाग के लिए डिफेंसिव फील्ड रखते थे और उसी में उन्हें आउट करने की कोशिश करते थे। लेकिन सहवाग यह सोचते थे कि अगर वह 2 घंटे क्रीज पर टिक गए तो 150 रन बना देंगे। और अगर वह पूरा दिन खेल जाएं तो 300 रन बना जाएं। वह इसी नजरिए के साथ उतरते थे।' मुरली ने कहा, 'सहवाग शतक के बारे में नहीं सोचते थे। वह 98 के स्कोर पर भी सिक्स मारने की कोशिश करते थे। वह आक्रामक बल्लेबाजी ही करना पसंद करते थे।' सचिन को आउट करना बहुत मुश्किल, पर वह नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे मुरलीधरन ने सचिन के बारे में कहा कि उन्हें गेंदबाजी करते हुए कोई डर नहीं था। उन्होंने कहा, 'सचिन महान बल्लेबाज थे लेकिन उन्हें गेंदबाजी करते हुए डर नहीं लगता था क्योंकि वह आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे। लेकिन सहवाग आपको नुकसान पहुंचा सकते थे। हां, सचिन को आउट करना बहुत मुश्किल था। क्योंकि वह अपना विकेट बचाकर रखते थे। वह गेंद को अच्छे से समझते थे।' सहवाग ने कहा था सिर्फ मुरली से लगता था डर वहीं दूसरी ओर वीरेंदर सहवाग ने कहा था कि उन्हें सिर्फ एक ही गेंदबाज से डर लगता था और वह मुरलीधरन थे। उन्होंने कहा कि मुरलीधरन की गेंदबाजी समझने में उन्हें काफी परेशानी होती थी। 'ऑफ स्पिन थी सचिन की कमजोरी' मुरलीधरन ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि सचिन तेंडुलकर ऑफ स्पिन के खिलाफ थोड़ा संघर्ष करते थे। यह उनकी कमजोरी थी। लेग स्पिन को वह बहुत खुलकर खेलते थे लेकिन ऑफ स्पिन वह इतना अधिक सहज नहीं थे। क्योंकि मैंने भी उन्हें कई बार आउट किया है। इसके अलावा कम प्रतिभाशाली ऑफ स्पिनर्स ने भी उन्हें आउट किया है। हालांकि मैंने उनसे इस बारे में कभी पूछा नहीं क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं और मैं उनसे यह नहीं पूछ सकता। लेकिन मुझे लगता है कि ऑफ स्पिन के खिलाफ उनकी थोड़ी कमजोरी थे।' 'सचिन पढ़ लेते थे दूसरा'मुरलीधरन से जब पूछा गया कि उनका 'दूसरा' कौन सबसे अच्छा पढ़ लेते थे तो उन्होंने सचिन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि सचिन बेशक इसे अच्छी तरह समझते थे। हालांकि मुरलीधरन की नजर में राहुल द्रविड़ दूसरा को नहीं समझ पाते थे। टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर भी दो ऐसे बल्लेबाज थे जो दूसरा को समझ लेते थे। वहीं वीरेंदर सहवाग के बारे में उन्होंने कहा कि वह कभी पढ़ लेते थे और कभी नहीं लेकिन उनकी तकनीक पूरी तरह अलग थी।

सचिन-द्रविड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं विराट:केविन पीटरसन ने कहा- भारतीय कप्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट सबकुछ, विदेशी परिस्थितियों में भी देते हैं जीत को महत्व August 19, 2021 at 11:58PM